कोर्ट के फैसले के बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने भी खुशी जताई; अक्षय कुमार ने लिखा- सच की हमेशा जीत होती है, कंगना ने कहा- मानवता की जीत हुई सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से CBI जांच को हरी झंडी मिलने के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स और टीवी कलाकारों ने भी खुशी जताई है। अदालत के फैसले के बाद कंगना रनोट, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, कृति सेनन, अशोक पंडित, रणवीर शौरी समेत कई सेलेब्स ने ट्वीट करते हुए फैसले का समर्थन किया। अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई को जांच का निर्देश दिया है। सत्य की जीत हमेशा होती है।' वहीं अनुपम खेर ने लिखा, 'जय हो.. जय हो.. जय हो.. #CBIForSSR #justiceforSushanthSinghRajput' अनुपम खेर की प्रतिक्रिया ## कंगना ने लिखा- मानवता की जीत हुई कंगना ने फैसले पर खुशी जताते हुए लिखा, 'मानवता की जीत हुई, SSR योद्धाओं में से हर एक को बधाई, पहली बार मुझे सामूहिक चेतना की ऐसी प्रबल शक्ति महसूस हुई है, अद्भुत।# CBITakesOver' ## फिल्म मेकर अशोक पंडित ## कृति ने फैसले को उम्मीद की किरण बताया ## सोनल चौहान ## परिणीति चोपड़ा ## रकुलप्रीत सिंह संजीदा शेख ## रेसलर गीता फोगाट ने भी फैसले पर खुशी जताई ## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Bollywood celebs cheered after court verdict; Akshay Kumar writes - May the truth always prevail, Kangana said - Humanity wins, congratulations to each one of SSR warriors https://ift.tt/3hc4P5A
सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से CBI जांच को हरी झंडी मिलने के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स और टीवी कलाकारों ने भी खुशी जताई है। अदालत के फैसले के बाद कंगना रनोट, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, कृति सेनन, अशोक पंडित, रणवीर शौरी समेत कई सेलेब्स ने ट्वीट करते हुए फैसले का समर्थन किया।
अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई को जांच का निर्देश दिया है। सत्य की जीत हमेशा होती है।' वहीं अनुपम खेर ने लिखा, 'जय हो.. जय हो.. जय हो..
#CBIForSSR #justiceforSushanthSinghRajput'
अनुपम खेर की प्रतिक्रिया
##कंगना ने लिखा- मानवता की जीत हुई
कंगना ने फैसले पर खुशी जताते हुए लिखा, 'मानवता की जीत हुई, SSR योद्धाओं में से हर एक को बधाई, पहली बार मुझे सामूहिक चेतना की ऐसी प्रबल शक्ति महसूस हुई है, अद्भुत।# CBITakesOver'
##फिल्म मेकर अशोक पंडित
##कृति ने फैसले को उम्मीद की किरण बताया
##सोनल चौहान
##परिणीति चोपड़ा
##रकुलप्रीत सिंह

संजीदा शेख
##रेसलर गीता फोगाट ने भी फैसले पर खुशी जताई
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/317oka6
via


Comments
Post a Comment
hi wite for you