'पछताओगे' का फीमेल वर्जन हुआ रिलीज, नोरा फतेही ने पहना हॉलीवुड की नैटली पोर्टमैन से इंस्‍पायर्ड आउटफिट

विक्‍की कौशल पिछले साल ‘पछताओगे’ के सिंगल में नजर आए थे। अब उसका फीमेल वर्जन आया है। जो कि 14 अगस्‍त को रिलीज हो चुका है। इसके डायरेक्‍टर रजित देव ने बताया कि इसमें जो आउटफिट नोरा ने पहना है, वो हॉलीवुड की नैटली पोर्टमैन से इंस्‍पायर्ड है, जिसे नैटली पोर्टमैन ने ‘ब्‍लैक स्‍वॉन’ फिल्‍म में पहना था।

रवि ने बताया, 'यह एक ऐसी लड़की की कहानी है, जिसने एक रिश्ते को सब कुछ दे दिया, लेकिन आखिरी में उसे धोखा मिलता है। इसकी शुरुआत नोरा द्वारा एक सफेद पोशाक दान करने से होती है जो पवित्रता और मासूमियत का प्रतीक है। इन्हीं भावनाओं के साथ उसने अपना रिश्ता शुरू किया था, लेकिन बदले में जब वो विश्वासघात का सामना करती है, तो गुस्सा, नफरत और निराशा प्यार पर हावी हो जाते हैं।'

'इस गीत को एक साल पहले बनाया गया था। मेरी चुनौती ऐसी चीज के साथ आने की थी जो पहले के वीडियो से अलग होनी चाहिए। इसलिए मैंने बॉक्स से बाहर जाने के बारे में सोचा। अमूर्त कलात्मक के माध्यम से दृश्य कहानी। व्याख्याएं जो मैंने चुनी हैं। वो प्रेम, ह्रदय और आत्म-मुक्ति की पूरी कलात्मक व्याख्या है।'

रवि ने आगे कहा, 'नोरा चाहती थीं कि भाव बहुत सूक्ष्म और सभी आंखों में रहें। मैंने उनके शरीर के माध्यम से भावनाओं को दिखाने के लिए एक समकालीन नृत्य रूप चुना। हर फ्रेम। गीत में एक भावना है। उसने शूटिंग से पहले चार दिनों तक रिहर्सल किया। वो बहुत मेहनती है और हर बार जब वह नृत्य करती है, तो वो चमकती है। वो मेरी प्रतिभा का समर्थन करती है और उसके साथ काम करना हमेशा खुशी की बात होती है।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

डायरेक्‍टर रजित देव के साथ नोरा फतेही।

https://ift.tt/3kPm0ME
बॉलीवुड के नेपोटिज्म पर लगातार हमलावर कंगना रनोट की मां आशा ने करवाया 1 लाख 15 हजार महामृत्युंजय मंत्र का जाप

कंगना रनोट की मां ने आशा रनोट ने उनकी सुरक्षा के लिए मनाली स्थित घर पर विशेष पूजा का आयोजन किया। जिसकी एक झलक उनकी टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर की। टीम ने लिखा- मां ने एक लाख 15 हजार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करवाया है। गौरतलब है कि पिछले 2 महीने से कंगना लगातार सुशांत सिंह राजपूत की मौत की असली वजह जानने के लिए सोशल मीडिया के जरिए आवाज बुलंद कर रही हैं।

परिवार ने साथ बैठकर की पूजा

कंगना की टीम के अनुसार यह पूजा रविवार को संपन्न हुई। जिसके बाद हुए हवन-पूजन में उनकी मां आशा, बहन रंगोली और उनका बेटा पृथ्वीराज भी नजर आया। कंगना की टीम के अलावा उनकी बहन रंगोली ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेटे के साथ फोटो शेयर की।

##

नेपोटिज्म पर लगातार हमलावर हैं कंगना

कंगना सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही लगातार नेपोटिज्म और बॉलीवुड के ग्रुपिज्म, फेवरिटिज्म पर हमलावर हैं। उन्होंने तापसी, जान्हवी, आलिया, महेश भट्‌ट, करन जौहर पर लगातार निशाना साधा हुआ है। वे सोशल मीडिया के जरिए इन सबको आड़े हाथों लिए हुए हैं। जिसके चलते बॉलीवुड में कई लोग उनके खिलाफ हो गए हैं।

सोनाक्षी ने भी किया पलटवार

पिछले दो महीने से ट्विटर से दूर सोनाक्षी सिन्हा ने एक इंटरव्यू में कंगना पर निशाना साधा है। बिना नाम लिए उन्होंने कहा -"मुझे हैरानी होती है कि नेपोटिज्म शब्द इस्तेमाल करने और फिर उसे सेंसेशन बनाने के पीछे वह इंसान है, जिसकी बहन उसका काम संभालती है। मुझे उसे इतना इम्पोर्टेन्स देना सही नहीं लगता और न ही मैं देने वाली हूं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana Ranaut's mother Asha organised Mahamrityunjaya mantra Jaap for safety of her daughter

https://ift.tt/3434y1i
एसपी बालासुब्रमण्यम के बेटे चरन एसपी ने वीडियो जारी कर बताया, डॉक्टर्स को पहचानने लगे हैं, लेकिन अभी भी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं

पिछले 11 दिनों से हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमण से जूझ रहे सिंगर एसपी बाला सुब्रमण्यम का हेल्थ अपडेट उनके बेटे ने दिया है। चरन एसपी ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि एसपीबी की रिकवरी को लेकर डॉक्टर्स आश्वस्त हैं, हालांकि इसमें कुछ महीने लग जाएंगे। चरन ने कहा उन्हें एक्सक्लूसिव आईसीयू में रखा गया है। अच्छी खबर है कि वे डॉक्टरों को पहचान रहे हैं और थम्सअप साइन दिखा रहे हैं। उन्हें सांस लेने में थोड़ी आसानी हुई है लेकिन वे अभी भी लाइफ सपोर्ट पर हैं।

एसपी की पत्नी सावित्री भी थीं कोरोना पॉजिटिव

वीडियो के आखिर में चरण ने अपनी मां सावित्री के बारे में भी बात की। एसपी की वाइफ को भी कोरोनवायरस संकमण था। चरन ने कहा- मेरी मां पहले से काफी बेहतर हैं। उन्हें मंगलवार या बुधवार तक छुट्टी दी जा सकती है। यह एक अच्छा संकेत है। मुझे यकीन है कि मेरे पिता भी जल्द से जल्द उनका अनुसरण करेंगे। आप सभी के प्यार के लिए फिर से धन्यवाद।

5 अगस्त को कोरोना पाॅजिटिव आए थे एसपी

5 अगस्त से चेन्नई के एक हॉस्पिटल में एडमिट एसपी की सेहत अचानक बिगड़ गई थी। 13 अगस्त की रात में एक्सपर्ट मेडिकल टीम की सलाह के आधार पर उन्हें आईसीयू में ले जाया गया। जहां वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। एसपी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर बताया था कि उन्हें कोरोनावायरस के बहुत ही माइल्ड सिंपटम्स हैं। जिसके बाद उन्होंने टेस्ट करवाया था, जो पॉजिटिव आया। डॉक्टर्स ने उन्हें होम क्वारैंटाइन होने की सलाह दी थी, लेकिन वे अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हॉस्पिटल में ही रहे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

SP BalaSubramaniam son Charan SP released health update video about singer saying he is still on life support system

https://ift.tt/2DOD5pv
फिल्म में झूठ बेचने को लेकर मेकर्स पर भड़कीं रिटायर्ड विंग कमांडर, बोलीं- रचनात्मक स्वतंत्रता के नाम पर आप कुछ भी नहीं दिखा सकते

जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म 'गुंजन सक्सेस: द करगिल गर्ल' हाल ही में एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो चुकी है। हालांकि फिल्म में भारतीय वायुसेना की नकारात्मक छवि दिखाने को लेकर विवाद हो रहा है। वायुसेना ने तो इसे लेकर पहले ही आपत्ति जता दी थी, अब एक रिटायर्ड विंग कमांडर ने भी करण जौहर और धर्मा प्रोडक्शन पर झूठ बेचने को लेकर निशाना साधा है।

भारतीय वायुसेना में 15 साल तक सेवाएं दे चुकीं विंग कमांडर नम्रता चांडी (रिटायर्ड) का कहना है कि फिल्म में रचनात्मकता के नाम पर गलत तथ्य दिखाए गए हैं और ये फिल्म एक महिला पायलट की यात्रा को नकारात्मक रूप में दिखाती है। उन्होंने करन जौहर पर झूठ बेचने का आरोप भी लगाया।

रचनात्मक आजादी के नाम पर आप कुछ भी नहीं दिखा सकते

आउटलुक को दिए इंटरव्यू में चांडी ने कहा, 'मैंने बहुत थोड़ी उम्मीदों के साथ फिल्म को देखा। बहुत कम फिल्में सच के साथ न्याय करती हैं। फिल्म मेकर्स डिस्क्लेमर जारी करते हैं और रचनात्मक स्वतंत्रता की आड़ में बचकर निकल जाते हैं। लेकिन सिनेमाई लाइसेंस और रचनात्मक आजादी 'कभी खुशी कभी गम' जैसे बबल गम सिनेमा पर लागू किया जा सकता है। लेकिन इसका दायरा पूर्णत: नियमों और प्रोटोकॉल से स्थापित भारतीय वायुसेना जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों तक नहीं बढ़ाया जा सकता।'

'मुझे ये नहीं पता कि गुंजन ने क्रू रूम के अपने अनुभव के बारे में फिल्म के रिसर्चर्स से क्या कहा होगा। लेकिन ये बात मैं पूरी दृढ़ता से कह सकती हूं कि जिस किसी ने भी यूनिफॉर्म पहनी हो या गुंजन की तरह 5-6 साल तक सेवाएं दी हों, वो मेकर्स को वहां के बारे में इस तरह का बचकाना परिदृश्य नहीं बताएगा।'

'शुरुआत में जरूर कुछ कठिनाइयां थीं'

'मैंने खुद एक हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में सेवाएं दी हैं और जैसा कि फिल्म में बताया गया है, उस तरह के बुरे बर्ताव और दुर्व्यवहार का सामना मैंने कभी नहीं किया है। वर्दी वाले पुरुष वास्तव में सच्चे सज्जन और पेशेवर होते हैं। महिला अधिकारियों को सहज और अनुकूल बनाने के लिए वे हर संभव कोशिश करते हैं। हां, शुरुआत में कुछ कठिनाइयां जरूर थीं, जैसे चेंजिंग रूम्स नहीं थे या विशेष लेडीज टॉयलेट्स नहीं थे। इसके बाद भी पुरुषों ने हमारे लिए जगह बनाई।'

'कभी-कभी जब मैं कपड़े बदलती थी तो मेरे अधिकारी भाई पर्दे के बाहर खड़े होकर पहरा देते थे। 15 साल के मेरे पूरे करियर में कभी मेरा अपमान नहीं हुआ या बदसलूकी नहीं की गई।'

'किसी मूर्ख को भी ये बात पता होगी'

आगे उन्होंने कहा, 'फिल्म एक सीन ऐसा भी है, जिसमें आर्मी मेजर गुंजन सक्सेना के कैरेक्टर से पूछता है, 'तुम ज्वॉइन करोगी'। जबकि एक अल्पबुद्धि मनुष्य को भी ये बात पता होगी कि अगर आप एक बार कमीशन्ड अधिकारी बन गए तो फिर आप भारत के संविधान के प्रति प्रतिबद्ध हो जाते हैं। कृपया लोगों को इस बात की कल्पना भी ना करने दें कि आदेशों की अवहेलना भी संभव है।'

'मैं और मेरी महिला सहकर्मी हैरान हैं'

'फिल्म में जो कुछ भी दिखाया गया है और जो संदेश दिया जा रहा है उसे देखकर मैं और मेरी महिला सहकर्मी हैरान हैं और दुखी हैं। सोशल मीडिया कभी-कभी तथ्यों को इस तरह से बताता है जिससे वीरता पुरस्कारों का महत्व कम हो जाता है। गुंजन सक्सेना को शौर्य चक्र मिलने की खबर पूरी तरह गलत है।'

'मैं दोहराती हूं कि हममें से किसी के पास गुंजन के खिलाफ कुछ नहीं है। फिल्म में महिला ऑफिसर्स को जिस तरह से दिखाया गया है, हमारी सबसे बड़ी आपत्ति उसी को लेकर है। मेरी साथी महिला अधिकारी और मैं वर्षों से हमारे पुरुष सहकर्मियों का बचाव करते रहे हैं। उन्होंने हमारा स्वागत किया और बराबरी से सम्मान दिया। हमने कठिन रास्ते के बाद भी सीखा, लेकिन साथ में एक-दूसरे के लिए सद्भाव और सम्मान की भावना भी रही।'

जान्हवी को ऐसी फिल्मों से बचने की सलाह दी

'फिल्म में लीड रोल निभाने वाली जान्हवी कपूर को सलाह देते हुए उन्होंने कहा, 'बेचारी जान्हवी कपूर, उसे हम औरतों को बेचारी और दयनीय बताने से बचना चाहिए। लेडी मैं आपको सलाह देना चाहती हूं, कि यदि आप एक गौरवान्वित भारतीय महिला हैं तो फिर कभी इस तरह की फिल्म ना करें। भारतीय पेशेवर महिलाओं और पुरुषों को इस तरह नकारात्मक रोशनी में दिखाना बंद करें।'

'सेना की छवि को धूमिल करने की अनुमति कभी ना दूं'

आखिरी में उन्होंने कहा, 'मैंने बतौर हेलीकॉप्टर पायलट पूरे 15 साल गुजारे हैं, और खुद को भारतीय वायुसेना की बेहद गौरवशाली अनुभवी कह सकती हूं। ऐसा कोई रास्ता नहीं है कि मैं रचनात्मकता और सिनेमाई लाइसेंस के कारण इस तरह सेना की छवि को धूमिल करने की अनुमति दे दूंगी।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

गुंजन सक्सेना के साथ फिल्म की एक्ट्रेस जान्हवी कपूर।

https://ift.tt/3g3ldE6
कैंसर की खबरों के बीच दूसरी बार लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती हुए 61 साल के संजू, 8 दिन पहले सांस लेने में तकलीफ के बाद पहुंचे थे अस्पताल

अभिनेता संजय दत्त रविवार को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती हुए। बताया जा रहा है कि अस्पताल में 61 वर्षीय अभिनेता के कुछ टेस्ट हुए और फिर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। इससे पहले शनिवार को वे छोटी बहन प्रिया दत्त के साथ कोकिलाबेन हॉस्पिटल के बाहर नजर आए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो एडवांस स्टेज के लंग कैंसर से जूझ रहे संजू के कुछ टेस्ट कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भी किए गए हैं।

8 दिन बाद दूसरी बार लीलावती में

8 दिन के अंतराल से संजय दत्त का लीलावती हॉस्पिटल में यह दूसरा दौरा था। इससे पहले 8 अगस्त की रात सांस लेने में तकलीफ और ऑक्सीजन लेवल कम होने के चलते वे लीलावती हॉस्पिटल पहुंचे थे और दो दिन तक भर्ती रहे थे। वहां उनका कोविड-19 टेस्ट किया गया था, जो निगेटिव आया था। इसी दौरान उनके कुछ और टेस्ट भी हुए और उन्हें चौथी स्टेज के लंग कैंसर की बात सामने आई। सोमवार (10 अगस्त) को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।

फेफड़े में जमा हो गया था लिक्विड

कुछ रिपोर्ट्स में लीलावती हॉस्पिटल के सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि 8 अगस्त को जब संजय दत्त हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे तो पता चला कि उनके दाहिने फेफड़े में हवा की सप्लाई नहीं हो रही है। इसके बाद सीटी स्कैन किया गया तो खुलासा हुआ कि उनके फेफड़े में फ्लूइड जमा है और दोनों फेफड़ों पर एक-एक घाव भी है। संजू को कहा गया कि यह बैक्टीरियल इन्फेक्शन, टीबी या कैंसर हो सकता है। करीब 1.5 लीटर फ्लूइड निकाला गया और दो दिन तक उन्हें अस्पताल में भर्ती रखा गया।

फिर संजय को बताई गई कैंसर की बात

जब संजय दत्त को बताया गया कि उनके फ्लूइड को जांच के लिए भेजा जाएगा तो उन्होंने कई सवाल किए। तब संजू को कहा गया कि उन्हें पीईटी स्कैन कराना होगा। 10 अगस्त को जब उनका पीईटी स्कैन होने वाला था, तब हिस्टोपैथोलॉजी विभाग ने पाया कि फ्लूइड में कैंसर सेल्स थीं। पीईटी स्कैन से इसकी पुष्टि हो गई।

इसके बाद एक काउंसलिंग सेशन हुआ और संजय दत्त को बीमारी के बारे में बता दिया गया। इसके बाद उन्हें एक ऑन्कोलोजिस्ट के पास भेजा गया, जिसने उन्हें पूरा एक्शन प्लान विस्तार से समझाया। उनसे कहा गया कि वे जहां चाहें, वहां इसका इलाज करा सकते हैं। चाहें तो विदेश भी जा सकते हैं। इसका एकमात्र इलाज कीमोथेरेपी है। इस केस में सर्जरी नहीं की जा सकती। यह चौथी स्टेज का कैंसर है।"

संजू ने मांगी है अमेरिका जाने की इजाजत

चर्चा है कि संजय दत्त ने इलाज के लिए यूएस जाने की इजाजत के लिए आवेदन कर दिया है। वे सिंगापुर भी जा सकते हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स में एक्टर के करीबी सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि यह फैसला आगे की टेस्ट रिपोर्ट के बाद लिया जाएगा।

संजय दत्त से जुडी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

संजय दत्त की बीमारी को लेकर नया दावा:उन्हें तीसरी नहीं, चौथी स्टेज का लंग कैंसर; फेफड़ों में लिक्विड जमा होने की वजह से हुई थी सांस लेने में तकलीफ

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स:संजय दत्त के पास हैं फिलहाल छह फिल्में, तीन ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार, बाकी तीन का कुछ वक्त के लिए अटकना तय

संजय दत्त के कैंसर पर अपडेट:परिवार ने संजय की बीमारी का खुलासा नहीं किया, पत्नी मान्यता ने कहा- संजू हमेशा से ही फाइटर रहे हैं, यह वक्त भी बीत जाएगा

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रविवार को लीलावती हॉस्पिटल के बाहर संजय दत्त। 8 अगस्त को इसी अस्पताल में उनके फेफड़े में जमा करीब डेढ़ किलो लिक्विड बाहर निकाला गया था।

https://ift.tt/3kQyHH6
छोटे भाई 90 साल के एहसान और 88 साल के असलम खान हुए कोरोना संक्रमित, शनिवार रात सांस लेने में तकलीफ के बाद लीलावती में भर्ती किया गया

मशहूर एक्टर दिलीप कुमार के भाईयों एहसान और असलम खान को कोरोना संक्रमण हो गया है। शनिवार की रात दोनों का ऑक्सीजन लेवल बेहद कम था। इसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। एहसान खान की उम्र 90 साल और असलम की उम्र 88 साल है।

सीपीएपी सिस्टम पर हैं दोनों भाई

हॉस्पिटल लाने के बाद दोनों भाईयों का रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ जिसमें पॉजिटिव आने के तुरंत बाद उन्हें हॉस्पिटल के कोविड 19 वार्ड में भर्ती किया गया। हॉस्पिटल से जुड़े सूत्रों के अनुसार दोनों की उम्र ज्यादा है और उन्हें सीपीएपी यानी कंटीन्यूअस पॉजिटिव एयरवे प्रेशर सिस्टम से कृत्रिम सांस दी जा रही है।

सायरा ने भी कहा-चिंता की बात नहीं

डॉ. जलील पारकर ने दिलीप कुमार के भाईयों का हेल्थ अपडेट देते हुए कहा- "दोनों भाई बाय-पैप वेंटिलेटर पर और आईसीयू में हैं। उन्हें पहले से ही ब्लड प्रेशर और हार्ट से जुड़ी बीमारियां हैं। इसलिए दोनों की हालत चिंताजनक मगर स्थिर है। सायरा बानो ने भी बताया कि चिंता करने की कोई बात नहीं है। दोनों ही जल्द ठीक हो जाएंगे। डॉ. जलील पारकर और डॉ. निखिल गोखले एहसान-असलम का इलाज कर रहे हैं।

##

दिलीप कुमार -सायरा सुरक्षित हैं

एहसान और असलम खान अलग घर में रहते हैं। इसलिए दिलीप कुमार और सायरा बानो कोरोना संक्रमण से सुरक्षित हैं। दिलीप कुमार ने अप्रैल में अपने फैन्स से अपील करता हुए एक पोस्ट भी शेयर किया था, जिसमें लिखा था कि मैं आपसे निवेदन करता हूं कि इस कोरोना महामारी के समय में आप अपने घर पर ही सुरक्षित रहें।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Dilip Kumar's brother Ehsan and Aslam Khan admitted to the hospital after tested corona positive

https://ift.tt/3asi7IG
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा-राजपूत की हत्या बॉलीवुड, मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार के लिए वाटरलू, वाटरगेट

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में फिर एक बार मुंबई पुलिस, महाराष्ट्र सरकार और बॉलीवुड पर निशाना साधा है। उन्होंने रविवार को कहा कि सुशांत सिंह की मौत को बॉलीवुड का 'वॉटरगेट' और 'वॉटर लू' करार दिया है।

स्वामी ने रविवार को ट्वीट कर कहा, "सुशांत सिंह राजपूत की हत्या बॉलीवुड, मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार के लिए वाटर लू और वाटरगेट है। अपना सीट बेल्ट बांध लीजिए, क्योंकि जबतक दोषी को सजा नहीं मिल जाता, तब तक हम अपनी कोशिश नहीं छोड़ेंगे।"

सुब्रमण्यम स्वामी का ट्वीट ..

पहले भी सवालियां निशान लगा चुके हैं स्वामी
इससे पहले शुक्रवार को स्वामी ने दिवंगत अभिनेता के नौकर की अनुपस्थिति और सुशांत की मौत के बाद दो ऐंबुलेंस बुलाए जाने पर सवाल उठाए थे।

उन्होंने ट्वीट कर कहा था, "क्यों दो ऐंबुलेंस बुलाए गए थे? किन्होंने इसे बुलाया था? अगर मुझे सही जवाब नहीं मिलता है तो हम इस बात का अनुमान लगा सकते हैं कि क्यों एसएसआर का इमानदार नौकर लापता है। वह जिंदा है या मर गया? क्या दूसरी ऐंबुलेंस उसके लिए थी?"

स्वामी सुशांत की मौत के बाद से ही सीबीआई जांच की मांग करते रहे हैं। उन्होंने इस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी कई पत्र लिखा था। बीते सप्ताह स्वामी ने सुशांत के शव का पोस्टमार्टम करने वाले पांच डॉक्टरों को भी आड़े हाथों लिया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुब्रमण्यम स्वामी शुरू से ही सुशांत की मौत पर सवाल उठाते रहे हैं-फाइल फोटो।

https://ift.tt/2Y62cL7
भारत सरकार सुशांत को दे सकती हैं नेशनल अवॉर्ड, अभिनेता की फिल्मों के लिए अलग से फेस्टिवल की प्लानिंग भी चल रही

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को नेशनल अवॉर्ड दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूचना और प्रसारण मंत्रालय इस साल के राष्ट्रीय पुरस्कारों में अभिनेता को खास तरीके से सम्मानित कर सकता है। हालांकि, अभी तक मंत्रालय द्वारा यह तय नहीं किया गया है कि यह सम्मान किस तरह का होगा। रिपोर्ट में मिनिस्ट्री के सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि जल्दी ही मरणोपरांत देने वाले इस सम्मान का खाका तैयार किया जाएगा।

सुशांत की फिल्मों का फेस्टिवल भी हो सकता है

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में भारत सरकार के सूत्रों के हवाले से लिखा है, "सुशांत की मौत ने पूरी फिल्म बिरादरी को हिलाकर रख दिया है। मौत के बाद उन्हें जो सम्मान मिल रहा है, वह जीते जी कभी नहीं मिला। यह असंतुलन है और इसे ठीक किया जाना चाहिए। सुशांत की फिल्मों के लिए सरकार द्वारा एक सेपरेट फेस्टिवल प्लान किया जा रहा है। वहीं, नेशनल अवॉर्ड्स के दौरान उन्हें सिनेमा में अहम योगदान के लिए विशेष पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।"

कैलिफोर्निया में सुशांत को सम्मानित किया गया

शनिवार को कैलिफोर्निया स्टेट असेम्बली ने सुशांत को सोसाइटी में उनके अहम योगदान के लिए सम्मानित किया । अभिनेता की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उनका सर्टिफिकेट रिसीव किया। श्वेता ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा करते हुए लिखा था, "भारतीय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कैलिफोर्निया ने मेरे भाई सुशांत को सोसाइटी में उनके ओवरऑल कंट्रीब्यूशन के लिए सम्मानित किया। कैलिफोर्निया हमारे साथ है। क्या आप हैं? आपके सपोर्ट के लिए शुक्रिया कैलिफोर्निया।"

जीते जी सुशांत को फिल्मफेयर तक नहीं मिला

बतौर एक्टर सुशांत ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 11 साल काम किया। इनमें से शुरुआती पांच साल उन्होंने छोटे पर्दे को दिए और 6 साल तक फिल्मों के लिए काम किया। लेकिन इन 6 सालों में 11 फिल्में करने के बावजूद नेशनल अवॉर्ड तो दूर उन्हें फिल्मफेयर से तक नहीं नवाजा गया।

हालांकि, उन्हें दो स्क्रीन अवॉर्ड जरूर मिले थे। इसके अलावा 2017 में उन्हें 'एम.एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' के लिए मेलबोर्न में इंडियन फिल्म फेस्टिवल के दौरान बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया था। 'एम.एस. धोनी' और 'काई पो छे' के लिए वे फिल्मफेयर और आइफा के लिए नॉमिनेट हुए थे।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. सुशांत केस के नए वीडियो में दावा:एक्टर की बॉडी के पास काले बैग के साथ दिखा एक व्यक्ति, मिस्ट्री गर्ल से भी मिला और फिर उसके हाथ से बैग गायब हो गया

2. सुशांत डेथ केस:अब खुद को सुशांत की गर्लफ्रेंड बता रहीं रिया चक्रवर्ती, उनकी मौत से दो महीने पहले अफेयर की बात से कर रही थीं इनकार

3. सुशांत केस में मुंबई पुलिस पर बड़ा आरोप:सुशांत की मौत के 24 दिन बाद उनका फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजा, फोन के लिए ईडी ने चार लेटर लिखे, लेकिन नहीं दिया गया

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को दो महीने का वक्त बीत चुका है। 14 जून को वे बांद्रा, मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। -फाइल फोटो

https://ift.tt/31XEnGz
सैफ के बर्थडे बैश में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं करीना कपूर खान, पहली बार सामने आईं प्रेग्नेंसी की तस्वीरें

करीना कपूर खान दूसरी बार मां बनने वाली हैं। हाल ही में सैफ की पीआर टीम ने इस बात को कन्फर्म करते हुए जानकारी दी थी कि दोनों जल्द ही अपनी जिंदगी में एक और मेहमान को लाने वाले हैं। अब इसके बाद पहली बार करीना कपूर खान अपना बेबी बम्प के साथ नजर आई हैं।

सैफ अली खान रविवार को पूरे 50 साल के हो चुके हैं। इस खास मौके पर करीना ने अपने घर पर एक छोटी सी पार्टी का आयोजन किया था जिसमें करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा, सोहा अली खान और कुणाल खेमू भी शामिल हुए थे। इस सेलिब्रेशन की कुछ झलक भी करीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है जिनमें उनका बेबी बम्प साफ नजर आ रहा है।

सैफ अली खान ने काटा फैमिली फोटो प्रिंट किया हुआ बर्थडे केक।

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियोज के साथ एक्ट्रेस ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरी जिंदगी की चमक'। पहले वीडियो में जहां करीना और सैफ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरे स्लो मोशन वीडियो में सैफ रोमांटिक अंदाज में करीना के माथे को चूमते हुए दिख रहे हैं। करीना ने इस सेलिब्रेशन में प्रिंटेड ड्रेस पहनी हुई है और सैफ पिंक कुर्ते में हैं।

सैफ की पीआर टीम ने 14 अगस्त को करीना की प्रेग्नेंसी की खबरों को कन्फर्म किया है। बताते चलें कि सैफ और करीना ने साल 2012 में रॉयल वेडिंग की थी जिसके बाद चार साल बाद उनके घर तैमूर का जन्म हुआ। इसके चार साल बाद सैफीना दूसरे बच्चे की तैयारी में हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kareena Kapoor Khan was seen flaunting baby bump in Saif Ali Khan's birthday bash, pictures of pregnancy revealed for the first time

https://ift.tt/2Cv9uk4
महेंद्र सिंह धोनी बनने के लिए सुशांत ने 13 महीने की ट्रेनिंग ली थी, खुद बताया था किकेटर से कैसे थी उनकी समानता

महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। हालांकि, वे आईपीएल खेलते रहेंगे। चार साल पहले पर्दे पर धोनी की जिंदगी को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बखूबी जिया था। हालांकि, इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी थी। एक इंटरव्यू में अभिनेता ने बताया था कि धोनी बनने के लिए उन्होंने 13 महीने तक ट्रेनिंग ली थी। इतना ही नहीं, तैयारी के 12 महीनों में तीन बार उन्होंने खुद धोनी से मुलाकात की थी। ताकि वे उनके रहन-सहन, चाल-ढाल को सीख सकें।

सुशांत के इस इंटरव्यू के प्रमुख अंश, जो उन्होंने लाइव मिंट को दिया था...

धोनी के साथ अपनी समानता पर

मैं आपको एक उदाहरण देता हूं। जब मैं छोटा था, दोपहर में मुझे पढ़ाई करनी होती थी और शाम 4:00-5:30 का वक्त खेलने का होता था। पूरा दिन इस वक्त के आसपास ही घूमता था। हम कबड्डी, क्रिकेट, कुछ भी खेलते थे। वह डेढ़ घंटे का समय हमारे लिए 5 मिनट के बराबर था। धोनी और मैंने हमारी जिंदगी के उसी 4:00-5:30 के वक्त को जिया है। इससे मुझे पहचान महसूस हुई।

कई घंटे धोनी को देखा

क्रिकेटिंग स्किल पर काम शुरू करने से पहले मैंने कई घंटों तक उन्हें देखा। मेरा इरादा चीजों को पिकअप करने का था। मैं शूटिंग के दौरान उनके बारे में नहीं सोचना चाहता था। 12 महीने की तैयारी में मैंने उनसे तीन बार मुलाकात की। पहली बार मैंने उनसे सिर्फ अपनी कहानी सुनाने के लिए कहा। दूसरी बार मेरे पास 250 हाईपोथिटिकल मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन थे। तीसरी बार में मैंने उनसे स्क्रिप्ट को लेकर सवाल किए। जैसे कि आप इस वक्त क्या सोच रहे हैं? सिर्फ यह तय करने के लिए कि मैं सही दिशा में जा रहा हूं या नहीं।

किरण मोरे से 13 महीने की ट्रेनिंग ली

मैंने किरण मोरे (पूर्व भारतीय विकेट कीपर) और एक वीडियो एनालिस्ट से 13 महीने की ट्रेनिंग ली। मैंने 6 फ्रेम में हेलिकॉप्टर शॉट की प्रैक्टिस की। वे (वीडियो एनालिस्ट) एक जगह बॉलिंग मशीन लगा देते थे और मैं इस शॉट को एक दिन में 300 बार खेलता था। यह सिलसिला तब तक चलता रहा, जब तक कि शॉट एकदम सही नहीं आ गया।

2016 की चौथी सबसे कमाऊ फिल्म थी 'धोनी'

'एम.एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' 30 सितंबर 2016 को रिलीज हुई थी। यह उस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। नीरज पांडे के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म में अनुपम खेर, दिशा पाटनी और कियारा आडवाणी की भी अहम भूमिका थी।

एम.एस. धोनी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

धोनी के संन्यास पर बॉलीवुड रिएक्शन: कार्तिक आर्यन ने पूछा- हम ऐसा क्या करें कि आप अपना फैसला बदल लें, अनुपम खेर बोले- आप हमेशा हमारे दिलों पर राज करेंगे

धोनी का बॉलीवुड कनेक्शन: दीपिका से असिन तक कई एक्ट्रेसेस के साथ रहे कैप्टन कूल के अफेयर के चर्चे, सबसे खास दोस्तों में से एक हैं जॉन अब्राहम

सालभर पहले लताजी ने माही से कही थी ये बात: जब लताजी ने धोनी से कहा था- देश को आपके खेल की जरूरत है और ये मेरी भी रिक्वेस्ट है, रिटायरमेंट का विचार भी आप मन में मत लाइए

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत स्टारर 'एम.एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' 30 सितंबर 2016 को रिलीज हुई थी।

https://ift.tt/3h1qLR9
कार्तिक आर्यन ने पूछा- हम ऐसा क्या करें कि आप अपना फैसला बदल लें, अनुपम खेर बोले- आप हमेशा हमारे दिलों पर राज करेंगे

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल के नाम से फेमस महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार शाम को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। जिसके बाद बॉलीवुड के तमाम कलाकारों ने भी प्रतिक्रियाएं देते हुए धोनी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इंडस्ट्री से अनुष्का शर्मा, अनुपम खेर, कमल हासन, अभिषेक बच्चन, अनुभव सिन्हा समेत कई सेलेब्स ने अपना रिएक्शन दिया।

रणवीर सिंह ने धोनी के साथ अपने कुछ थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए उनसे हुई पहली मुलाकात के बारे में बताया। उधर अनुष्का शर्मा ने कभी ना भूलाने वाली यादें देने के लिए धोनी को धन्यवाद कहा। इसके अलावा एसएस राजामौली, अनुष्का शेट्टी, सुनील शेट्टी, रितेश देशमुख जैसे कलाकारों ने भी सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया।

अनुपम खेर

अनुष्का शर्मा

कार्तिक आर्यन

रितेश देशमुख

कमल हासन

##

अनुष्का शेट्टी

## 

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bollywood celebs reactions on MS Dhoni retirement ranveer singh, Kartik aaryan, anupam kher anushka sharma kamal haasan sonal chauhan

https://ift.tt/310Rs2L
संजू बाबा के दोस्त कमली यानी परेश घेलानी ने लिखी भावुक पोस्ट, बोले - एक और रोलर कोस्टर राइड के लिए तैयार हो जा, क्योंकि शेर है तू शेर!

संजय दत्त के लंग कैंसर की खबर उनके परिवार के साथ-साथ फैन्स और दोस्तों के लिए भी हैरान करने वाली है। शनिवार को उन्हें एक बार फिर कोकिलाबेन हॉस्पिटल के बाहर देखा गया। हालांकि परिवार ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन अब उनके जिगरी दोस्त कहे जाने वाले परेश घेलानी ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। परेश ने संजू से कहा है - एक और रोलर कोस्टर के लिए तैयार हो जा।

संजय दत्त का हौसला बढ़ाया परेश ने

परेश ने संजय दत्त को टैग करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- भाई संजू, कल्पना करना मुश्किल है कि कुछ दिन पहले ही हम इस बारे में बात कर रहे थे कि हम आगे की लाइफ कैसे इंजॉय करेंगे। हम बात कर रहे थे कि कैसे हम अब तक साथ चलने, दौड़ने, टहलने, रेंगने और जीवन की यात्रा का आनंद लेते रहे हैं। हम वहीं हैं जहां हमें होना है। मुझे अब भी विश्वास है कि दुआएं हमारे साथ हैं। मैं यह भी जानता हूं कि आगे की यात्रा उतनी ही खूबसूरत और उतनी ही रंगीन होने वाली है, जितनी यह अब तक रही है। ईश्वर हम पर हमेशा ही दयालु रहा है। नकुपेन्दा काका (लव यू मेरे भाई)।

परेश बोले- ये जंग भी तुम जीतोगे

परेश ने एक फोटो भी शेयर किया है जिसमें लिखा है- भाई, हमने सोचा था अम्यूजमेंट पार्क को कवर कर दिया है तो यह अब बंद हो गया होगा। लेकिन मुझे लगता है कि हमने अभी तक उसे बंद नहीं किया था। तो फिर एक और रोलर कोस्टर राइड के लिए कमर कस ले। अब एक और लड़ाई शुरू हो चुकी है। लड़ाई हमें चाहिए और ये लड़ाई भी तुम्हें जीतनी होगी। हम जानते हैं कि तुम बहादुर हो, तुम इसे जीतोगे। शेर है तू शेर, लव यू मेरे भाई।

##

बायोपिक में भी थी परेश-संजू की दोस्ती

संजय दत्त की बायोपिक में परेश घेलानी का रोल विकी कौशल ने निभाया था। इसी फिल्म में दोनों की दोस्ती को भी बेहतरीन अंदाज में दिखाया गया था। संजय की लाइफ पर बनी फिल्म संजू का निर्देशन राजकुमार हीरानी ने किया था, जिसमें संजय दत्त का रोल रणबीर कपूर ने किया था। फिल्म 29 जून 2018 को रिलीज हुई थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sanjay dutt best Friend Paresh Ghelani wrote an emotional note for Sanju said - Get ready for another roller coaster ride

https://ift.tt/2E43E9Y
चारों बहनों के साथ फुल मस्ती के मूड में दिखे सुशांत, एक बहन ने उन्हें बताया एम.एस. धोनी, दूसरी ने कहा- हमें भाई पर गर्व है

सुशांत सिंह राजपूत का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी चारों बहनों रानी, प्रियंका, श्वेता और मीतू के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में हो रहे कन्वर्सेशन से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह तब का है, जब सुशांत ने फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' साइन की थी। उनकी एक बहन उन्हें महेंद्र सिंह धोनी बताती नजर आ रही है तो वहीं, एक अन्य बहन कह रही हैं कि उन्हें अपने भाई पर गर्व है। चारों भाई-बहन फुल मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं और खूब हंस रहे हैं।

लगातार वायरल ही रहे सुशांत के ओल्ड वीडियो

पिछले कुछ दिनों से सुशांत के ओल्ड वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं। शुक्रवार को उनके तीन वीडियो सामने आए थे, जिनमें से एक में वे कृष्ण भजन गाते दिखाई दे रहे थे। दूसरे वीडियो में वे अपनी बहन मीतू के साथ बाय-रोड चंडीगढ़ जाते और किशोर कुमार का गीत 'रात कली एक ख्वाब में आई' गाते दिखे थे। तीसरे वीडियो में उन्हें बहनों के साथ अपना जन्मदिन मनाते देखा जा सकता था।

परिवार पर उठ रहे सवालों के बाद आए वीडियो

कुछ दिनों पहले रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत की वॉट्सऐप चैट वायरल हुई थी। इसमें यह दिखाने की कोशिश की गई थी कि सुशांत अपनी बहन प्रियंका से नाराज थे। चैट के मुताबिक, सुशांत ने प्रियंका को दुष्ट तक कहा था। उन्होंने लिखा था, "मेरी बहन अब विक्टिम कार्ड खेलकर सिड (सिद्धार्थ पिठानी) भाई को मैनिपुलेट कर रही है, ताकि इस पूरी बात से ध्यान भटका कर (वही बात जिसे मैं और तुम पीछे छोड़ रहे हैं) मुझ पर आ जाए कि मैंने उन्हें फिजिकली पनिशमेंट दी। ये बहुत निराशाजनक बात है।"

प्रियंका, सुशांत की बहन श्वेता पहले भी दे चुकीं जवाब

रिया के वॉट्सऐप चैट पर सुशांत और प्रियंका की बहन श्वेता सिंह कीर्ति पहले भी जवाब दे चुकी हैं। उन्होंने अभिनेता के एक इंटरव्यू की वीडियो क्लिप साझा की थी, जिसमें वे अपने आपको प्रियंका के सबसे करीब बता रहे थे। श्वेता ने कैप्शन में लिखा था, "उसने स्वीकार किया कि वह अपनी बहन प्रियंका (सोनू दी) के सबसे करीब था, क्योंकि वह उसे समझती थी।"

सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

रिया के वॉट्सऐप चैट पर कड़ी प्रतिक्रिया:एक्ट्रेस का दावा- सुशांत अपनी बहन प्रियंका से नाराज थे, अभिनेता की बहन श्वेता ने वीडियो शेयर कर लिखा- वे उनके सबसे ज्यादा करीब थे

सुशांत के 3 वीडियो सामने आए:परिवार संग एन्जॉय करते, भजन गाते और कार ड्राइव करते नजर आ रहे हैं सुशांत, जो कि उनके डिप्रेशन में होने की थ्योरी को गलत साबित करते हैं

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput having gala time in this undated video which goes viral on the internet

https://ift.tt/32b6d2r