नारायण राणे ने कहा-शिवसेना के बयान से शक पैदा हो रहा है, संजय राउत इस मामले में अडंगा लगा रहे हैं

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद नारायण राणे ने फिर एक बार सवाल उठाते हुए शिवसेना पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि शिवसेना के बयान से शक पैदा होता है। मुंबई पुलिस मामले की दबाव में जांच कर रही है। इतना ही नहीं उन्होंने इसे फिर एक बार हत्या करार दिया है।

एक समाचार चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा,"सुशांत को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जांच होनी चाहिए। सुशांत और दिशा सालियान के मामले में संबंध है।" भाजपा नेता ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट में केस जाने से उम्मीद बढ़ गई है।

संजय राउत इस मामले में अडंगा लगा रहे हैं
न्यूज चैनल से बात करते हुए राणे ने कहा, ''इस केस में शिवसेना के नेता- संजय राउत अडंगा लगा रहे हैं। वो ऐसा क्यों कर रहे हैं? उनके ऐसा करने से मुझे डाउट हो जाता है इनका भी कुछ इस केस से जुड़ाव है। जांच के लिए आए बिहार पुलिस के एसपी को क्वारैंटाइन करने की कोई जरूरत नहीं थी। जैसी ही मुंबई में वे आए उनको क्यों अरेस्ट किया गया? इसका मतलब इस केस में किसी तरह की बात बाहर नहीं जाए इसके लिए बंदोबस्त मुंबई पुलिस कर रही थी।''

जब आदित्य ठाकरे का मामले से तालुक नहीं तो वे क्यों बोल रहे हैं
राज्य के एक मंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मैंने 'आदित्य ठाकरे' का नाम नहीं लिया है। जब उनका मामले से ताल्लुक नहीं है तो वे क्यों बोल रहे हैं। मुंबई पुलिस दबाव में जांच कर रही है और सीबीआई जांच से सच सामने आ जाएगा।

पहले लगाया था सुशांत की हत्या का आरोप
इससे पहले पांच अगस्त को नारायण ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की है, उनकी हत्या हुई है। महाराष्ट्र सरकार मामले में किसी को बचाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने दावा किया था कि 13 जून की रात सुशांत के घर पार्टी हुई थी। इस पार्टी में महाराष्ट्र के एक मंत्री मौजूद थे। पार्टी खत्म होने के बाद मंत्री उनके घर से गए और फिर सुबह सुशांत का शव मिला।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

नारायण राणे एक निजी न्यूज चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे-फाइल फोटो।

https://ift.tt/3gWlb2h
दीपिका से असिन तक कई एक्ट्रेसेस के साथ रहे कैप्टन कूल के अफेयर के चर्चे, सबसे खास दोस्तों में से एक हैं जॉन अब्राहम

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल के नाम से फेमस महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार शाम को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इस बारे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी, जिसमें कि उन्होंने 'मैं पल दो पल का शायर हूं' गाने के साथ अपने यादगार क्रिकेटिंग मोमेंट्स दिखाए। धोनी का बॉलीवुड से गहरा नाता रहा है। साक्षी के साथ शादी से पहले उनका नाम कई एक्ट्रेसेस से जुड़ा था, तो वहीं जॉन अब्राहम आज भी उनके सबसे अच्छे दोस्तों में से एक हैं।

धोनी का नाम साल 2007 और 2008 के दौरान एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ जुड़ा था। उस वक्त माही टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद बहुत बड़े स्टार बन चुके थे, और दीपिका बॉलीवुड की नई सेंसेशन थीं। शुरुआती मुलाकातों के बाद दोनों को कई जगहों पर साथ देखा जाने लगा, धोनी के बुलावे पर दीपिका धोनी को चीयर करने के लिए एक मैच को देखने भी गई थीं। धोनी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीपिका को अपना क्रश भी बताया था। दोनों ने एकबार साथ में रैंपवॉक भी की थी। हालांकि कुछ वक्त बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया।

रायलक्ष्मी के साथ जुड़ा नाम

इसके बाद साल 2009 में धोनी का नाम साउथ एक्ट्रेस रायलक्ष्मी के साथ जुड़ा। एक्ट्रेस ने खुद इस बात को स्वीकार किया था, हालांकि ये रिलेशनशिप भी ज्यादा नहीं चल सकी। धोनी ने इस बारे में कभी कुछ नहीं कहा।

असिन के साथ भी जुड़ा नाम

इसके सालभर बाद धोनी का नाम एक अन्य एक्ट्रेस और फिल्म गजनी फेम असिन के साथ जुड़ा। उस वक्त ये दोनों एक ही क्लोदिंग ब्रांड के लिए मॉडलिंग कर रहे थे। साल 2010 में IPL सेमीफाइनल से पहले धोनी को एक्ट्रेस के लोखंडवाला स्थित घर पर भी देखा गया था। जिसके बाद धोनी को वहां देखने के लिए भीड़ भी जमा हो गई थी।

जॉन अब्राहम से है पक्की दोस्ती

बॉलीवुड में जॉन अब्राहम माही के सबसे अच्छे दोस्त हैं। धोनी ने एक बार खुलासा किया था कि उन्होंने जॉन अब्राहम की हेयरस्टाइल को देखकर अपने लंबे बाल रखे थे। इनकी दोस्ती की वजह बाइक्स को लेकर दोनों का एक जैसा क्रेज है। इसके अलावा धोनी की तरह ही जॉन को भी फुटबॉल का काफी शौक है। जॉन बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी सेलिब्रिटी हैं, जिन्हें धोनी ने अपनी शादी में बुलाया था। इन दोनों को कई बार साथ-साथ बाइक राइडिंग करते हुए भी देखा जा चुका है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

जॉन अब्राहम एकमात्र बॉलीवुड स्टार हैं जिन्हें धोनी ने अपनी शादी में बुलाया था।

https://ift.tt/2DPhwoR
अभिनेता की पार्थिव देह के पास काले बैग के साथ दिखा एक शख्स, नीचे उतर कर मिस्ट्री गर्ल से मिला और फिर उसके हाथ से बैग गायब हो गयासुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच दो केंद्रीय एजेंसियां सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रही हैं। इस बीच एक न्यूज चैनल ने अभिनेता की मौत वाले दिन के कुछ अनसीन वीडियो मिलने का दावा किया है, जिनमें नजर आ रहे एक आदमी और एक महिला को संदिग्ध बताया जा रहा है। इस आदमी और मिस्ट्री वुमन को लेकर सुशांत के परिवार ने सवाल उठाया है।वीडियो में क्या दिखाई दे रहा?रिपब्लिक टीवी द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में ब्लैक ड्रेस में एक आदमी सुशांत की पार्थिव देह के पास काला बैग पकड़े नजर आ रहा है। इसने लाइट पिंक कलर की कैप लगाई हुई है। इसे सुशांत का हाउस मैनेजर दीपेश सावंत बताया जा रहा है। इस आदमी को बैग थामे सीढिय़ों से उतरते भी देखा जाता है।इसी वीडियो में ब्लू और व्हाइट रंग की स्ट्रिप्ड शर्ट पहने एक लड़की भी सुशांत के बिल्डिंग कंपाउंड दौड़ती नजर आती है। वह जाकर इस ब्लैक ड्रेस वाले शख्स से मिलती है और कुछ बात करती है। इसके बाद ब्लैक ड्रेस वाले शख्स के हाथ से बैग गायब नजर आता है। खास बात यह है कि जिस समय यह सब हो रहा होता है, तब मुंबई पुलिस भी वहीं मौजूद रहती है।क्या है परिवार का सवाल?वीडियो देखने के बाद सुशांत के फैमिली वकील विकास सिंह ने संदिग्ध शख्स, बैग और महिला की पहचान को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, "अगर कोई आदमी घर से कुछ लेकर जा रहा है तो यह संदिग्ध है। अगर वह किसी लड़की से बात करता है, जो बाद में गायब हो जाती है। यह बहुत ही संदिग्ध है। उस लड़की की पहचान की जानी चाहिए।" विकास सिंह ने इसे लेकर मुंबई पुलिस को भी घेरा है। उनका कहना है कि मुंबई पुलिस की मौजूदगी में कैसे एक अनजान शख्स और महिला क्राइम सीन में आ-जा सकती है। उन्होंने संदेह जताया है कि कहीं यह सब सबूत मिटाने के लिए तो नहीं किया गया?सिंह ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर उठाया सवालविकास सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाया है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में सिंह ने कहा, "मैंने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देखी है। इसमें मौत का समय नहीं लिखा है, जो कि बहुत ही जरूरी जानकारी है। उसे मारकर लटकाया गया या वह लटककर मरा? यह सब मौत के समय से ही स्पष्ट होता है।"सिंह ने आगे कहा, "सबूत गायब होने से सीबीआई का काम मुश्किल होगा। मुंबई पुलिस बहुत सक्षम है, लेकिन इस मामले में वह फिसल गई। कहा जा रहा है कि सुशांत ने सुबह जूस पिया था। लेकिन किसी ने भी उन्हें जूस पीते नहीं देखा। ऐसे में पोस्टमॉर्टम में दी गई समय की डिटेल से ही पता चलेगा कि कहीं उनकी मौत एक रात पहले तो नहीं हुई? कूपर अस्पताल से तो किसी को भी आसानी से कोई भी सर्टिफिकेट मिल जाता है। यह बहुत बदनाम हॉस्पिटल है। सुशांत को पोस्टमॉर्टम के लिए वहां ले जाना संदिग्ध है।"सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...सुशांत डेथ केस:अब खुद को सुशांत की गर्लफ्रेंड बता रहीं रिया चक्रवर्ती, उनकी मौत से दो महीने पहले अफेयर की बात से कर रही थीं इनकारसुशांत केस में मुंबई पुलिस पर बड़ा आरोप:सुशांत की मौत के 24 दिन बाद उनका फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजा, फोन के लिए ईडी ने चार लेटर लिखे, लेकिन नहीं दिया गयासोशल मीडिया पर वापसी:सुशांत सिंह राजपूत की मौत के दो महीने बाद करन जौहर ने की पहली पोस्ट, ट्रोलिंग से परेशान होकर हुए थे इस प्लेटफॉर्म से दूरDownload Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Todayसुशांत सिंह राजपूत की पार्थिव देह के पास ब्लैक ड्रेस में नजर आए शख्स का नाम दीपेश सावंत बताया जा रहा है, जो अभिनेता का हाउस मैनेजर था। महिला की पहचान अभी भी नहीं हो सकी है।https://ift.tt/320rpb2
'सड़क 2' के ट्रेलर के बाद अब 'तुम से ही' गाने को भी झेलना पड़ा सुशांत के फैंस का आक्रोश, लाइक्स के मुकाबले तीन गुना ज्यादा डिस्लाइक

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही इंडस्ट्री में जारी नेपोटिज्म का मुद्दा गर्म है। एक्टर की मौत से आक्रोश में आए लोगों ने अब स्टार किड्स की फिल्मों को बायकॉट करना शुरू कर दिया है। जान्हवी कपूर की गुंजन सक्सेना के बाद अब आलिया भट्ट की सड़क 2 पर लोग जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर के बाद अब उसके पहले गाने तुमसे ही को लोगों ने लाइक से तीन गुना ज्यादा डिस्लाइक कर दिया है।

सड़क 2 फिल्म का रोमांटिक ट्रेक तुमसे ही 15 अगस्त को रिलीज कर दिया गया है। अंकित तिवारी के कंपोजीशन में बने गाने को जहां अंकित तिवारी और लीना बोस ने आवाज दी है वहीं लिरिक्स शब्बीर अहमद ने तैयार की है। ये एक रोमांटिक सॉन्ग है जिसे आलिया और आदित्य पर फिल्माया गया है।

तुम से ही गाना रिलीज होते ही सुशांत की मौत का गुस्सा इसके कमेंट और लाइक सेक्शन में देखने मिल रहा है। इसे अब तक 2.3 मिलियन बार देखा जा चुका है जिसमें 50 हजार लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और 1.9 मिलियन लोगों ने इसे नापसंद किया है।

तुम से ही गाने को मिले लाइक्स के मुकाबले तीन गुना डिस्लाइक्स।

सड़क 2 का ट्रेलर दुनिया में तीसरा सबसे ज्यादा नापसंद किया गया वीडियो

तुम से ही गाने से पहले सड़क 2 के ट्रेलर को जनता का आक्रोश झेलना पड़ा। इसे अब तक 10 मिलियन से ज्यादा डिस्लाइक मिल चुके हैं जिसके बाद ये गाना दुनिया भर के सबसे ज्यादा नापसंद किए जाने वाले वीडियोज की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गया है।

10 मिलियन डिस्लाइक पाकर तीसरा सबसे ज्यादा नापसंंद किया जाने वाला वीडियो।

पूजा भट्ट ने दिया रिएक्शन

ट्रेलर को लगातार नापसंद किया जाता देख पूजा भट्ट ने अपना नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ट्विटर के जरिए लिखा, नफरत करो, बहस करो, झूठ बोलो। बाय- कूट (बायकॉट), दोस्त मत रखो, ट्रेंड करो, सबसे ऊपर। क्यों नहीं। होट बोट के लिए आपको जो करना बेहतर लगे वो करिए।

महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म सड़क 2 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 28 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में आलिया भट्ट, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, गुलशन ग्रोवर, जीशू सेनगुप्ता अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा भी हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

After the trailer of 'Sadak 2', now the song tum se hi also had to face the wrath of Sushant's fans, three times more dislikes than likes

https://ift.tt/348fUkz
गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा-राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले के हिसाब से काम करेगी

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार काम करेगी। गृहमंत्री शनिवार को गोंदिया जिले के दौरे पर थे। इसी दौरान उन्होंने यह बातें कहीं है।

उन्होंने कहा, "सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सभी पक्षों द्वारा हलफनामे प्रस्तुत किए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अगले सप्ताह अपना फैसला देगा और फिर हम उसी के अनुसार काम करेंगे।"

सीबीआई ने दर्ज किया है केस

बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पटना से मामले में जांच को स्थानांतरित करने के लिए बिहार सरकार की सिफारिश को स्वीकार करने के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ सुशांत की मौत के संबंध में एक एफआईआर दर्ज की है।

पटना में सुशांत राजपूत के पिता केके सिंह ने आत्महत्या और धोखाधड़ी से संबंधित धारा के तहत एक शिकायत दर्ज करवाई थी। अभिनेता को 14 जून को उनके मुंबई स्थित आवास पर मृत पाया गया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

गृहमंत्री इससे पहले सीबीआई जांच की मांग का विरोध करते रहे हैं-फाइल फोटो।

https://ift.tt/3h2NKLl
जब लताजी ने धोनी से कहा था- देश को आपके खेल की जरूरत है और ये मेरी भी रिक्वेस्ट है, रिटायरमेंट का विचार भी आप मन में मत लाइए

धोनी ने संन्यास ले लिया। इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से। अब माही मैदान पर टीम इंडिया की ब्लू ब्रिगेड का हिस्सा नहीं हाेंगे। क्रिकेट के हर फैन को धोनी के रिटायरमेंट की खबर ने दुखी कर दिया है। इन सबके बीच क्रिकेट की बड़ी प्रशंसक माने जाने वालीं स्वरकोकिला यानि लता मंगेशकर के रिएक्शन का हर किसी को इंतजार है। क्योंकि ठीक साल भर पहले लताजी ने धोनी से रिटायरमेंट न लेने की अपील की थी।

लताजी ने कहा था- कृपया ऐसा मत सोचिए

11 जुलाई 2019 को किए इस ट्वीट में लता जी ने लिखा था- नमस्कार, एमएस धोनी जी। आजकल मैं सुन रही हूं कि आप रिटायर होना चाहते हैं। कृपया ऐसा मत सोचिए। देश को आपके खेल की जरूरत है। और ये मेरी भी रिक्वेस्ट है कि रिटायरमेंट का विचार भी आप मन में मत लाईए। उस वक्त लताजी की यह रिक्वेस्ट धोनी तक पहुंच गई थी और उन्होंने संन्यास का ऐलान नहीं किया था।

साल भर पहले से चर्चाएं हुई थीं शुरू

पिछले 6 महीनों से भारतीय क्रिकेट टीम को कोई भी मैच नहीं हुआ है और धोनी की टीम इंडिया में वापसी को लेकर भी कई बार बहस होती रही है। ऐसे में उन्होंने रिटायरमेंट का फैसला लेकर फिर हैरान कर दिया। दरअसल 2019 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद से ही धोनी के संन्यास की खबरें आ रही थीं। जिस पर लताजी ने यह रिएक्शन दिया था।

बॉलीवुड के अन्य सेलेब्स के रिएक्शन

##
 ##
 ##
 ##
 ##

धोनी के रिटायरमेंट से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं..

धोनी का इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट:39 साल के धोनी बोले- प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया, अब मुझे रिटायर समझें; कोहली ने कहा- हर चीज के लिए शुक्रिया कप्तान!

माही के रिटायरमेंट पर प्रतिक्रियाएं:धोनी के रिटायरमेंट पर सहवाग ने लिखा- ओम फिनिशाय नमः, शोएब बोले- क्रिकेट की कहानी आपके बिना अधूरी रहेगी

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

धोनी ने रिटायरमेंट का ऐलान 1976 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'कभी-कभी' में मुकेश के गाए गाने 'मैं पल दो पल का शायर हूं..' पर अपनी फोटोज का वीडियो कोलाज बनाकर किया।

https://ift.tt/3iL8oAd
बाबा रामदेव बोले- ये आजादी हमने इसीलिए पाई कि सभी को न्याय मिले, सुशांत को न्याय दिलाने के लिए उनका परिवार दर-दर ठोकर खा रहा

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर संदेह जताते हुए उन्हें इंसाफ दिलाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। शनिवार को योग गुरु बाबा रामदेव ने भी अभिनेता के परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग उठाई। योग गुरु ने हरिद्वार स्थित पतंजलि योग पीठ में सुशांत की आत्मा की शांति के लिए एक यज्ञ किया।

15 अगस्त पर बाबा रामदेव ने एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा,"मैंने श्री सुशांत जी के परिजन से बात की। उनका दर्द सुना तो मेरी भी रूह कांप उठी, हम सब पतंजलि में उस दिवंगत आत्मा के लिये प्रार्थना कर रहे हैं, सुशांत राजपूत और उनके परिजन को न्याय मिले।"

बाबा रामदेव का ट्वीट

वीडियो में बाबा रामदेव ने कहा, "आज हम स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं और ये आजादी हमने इसीलिए पाई है ताकि सभी को न्याय मिले। किसी के लिए भी अन्याय न हो। सभी को जीने के लिए सुखद जीवन मिले। सुशांत के जीवन को कातिलों ने छीन लिया। अब कम से कम उसकी दिवंगत आत्मा को न्याय मिल जाए। उस परिवार को तो न्याय मिल जाए जो दर-दर की ठोकरें खा रहा है। हम लोग यही प्रार्थना करते हैं कि जल्द से जल्द सुशांत को न्याय मिले।"

सुशांत के लिए हुई ग्लोबल प्रेयर

आज ही सुशांत की बहन ने एक ग्लोबल प्रेयर का आयोजन किया। सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने #GlobalPrayersForSSR में शामिल होने की अपील लोगों से की है। इस अपील का असर ट्विटर पर देखने को भी मिल रहा है। हजारों लोग सोशल मीडिया में सुशांत की मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आवाज उठा रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

हरिद्वार स्थित पतंजलि योग पीठ पर आज सुशांत के लिए बाबा रामदेव ने यज्ञ किया था।

https://ift.tt/2DTPMiI
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के दो महीने बाद करन जौहर ने की पहली पोस्ट, ट्रोलिंग से परेशान होकर हुए थे इस प्लेटफॉर्म से दूर

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया से गायब हुए करन जौहर ने दो महीने बाद वापसी कर ली है। शनिवार दोपहर उन्होंने तिरंगे की फोटो साझा की और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। करन ने कैप्शन में लिखा है, "हमारे महान देश के लिए, जो संस्कृति, विरासत और इतिहास का खजाना है। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। जय हिंद।" करन की पोस्ट को दो घंटे के अंदर 61 हजार से ज्यादा व्यू मिले। हालांकि, कमेंट चुनिंदा लोगों के ही आए। क्योंकि उन्होंने अपने कमेंट सेक्शन को लिमिटेड कर रखा है।

14 जून को आई थी करन की पिछली पोस्ट

इससे पहले करन जौहर ने 14 जून को सुशांत की मौत के बाद पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने दिवंगत अभिनेता को याद किया था। करन ने लिखा था- पिछले एक साल से तुम्हारे संपर्क में नहीं रहने पर मैं खुद को दोषी मानता हूं। मैंने कई बार ऐसा महसूस किया है कि आपको अपनी बातें साझा करने के लिए कई बार लोगों की जरूरत रहती है। लेकिन कहीं न कहीं मैं इस बात को अपने जीवन में नहीं उतार सका। अब मैं वह गलती दोबारा नहीं करूंगा।

हम बहुत ऊर्जावान और शोरगुल वाले समय में हैं, फिर भी बेहद अलग-थलग हैं। हम में से कुछ इन चुप्पियों के सामने झुक जाते हैं और उम्मीद छोड़ देते हैं। इसलिए हमें सिर्फ रिश्ते ही नहीं बनाने हैं, बल्कि साथ में उनका लगातार पोषण भी करना है।

सुशांत का दुर्भाग्यपूर्ण निधन मेरे अलावा मेरी सहानुभूति के स्तर और रिश्तों को बढ़ावा देने और उनकी रक्षा के लिए मुझे जगाने वाला साबित हुआ। मुझे उम्मीद है कि ये आप सबको भी समझ में आ गया होगा। हमें तुम्हारा मुस्कुराता चेहरा और तुम्हारा वो बड़ा सा हग हमेशा याद आएगा।

##

सुशांत की मौत के बाद हुई थी करन की ट्रोलिंग

सुशांत की मौत के बाद यह बात सामने आई थी कि वे डिप्रेशन में थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा शुरू हुई कि सुशांत बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म की वजह से डिप्रेशन में आए थे और इसे बढ़ावा देने के लिए करन जौहर को जिम्मेदार ठहराया गया। सोशल मीडिया यूजर्स ने करन को भला-बुरा कहना शुरू कर दिया। परेशान होकर जौहर ने न केवल सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी, बल्कि अपना मोबाइल नंबर तक बदल लिया था।

ट्विटर पर दोस्तों को किया था अन-फॉलो

लगातार ट्रोलिंग से परेशान होकर करन ने अपने ट्विटर अकाउंट से कई लोगों को अन-फॉलो कर दिया है, जिनमें आलिया भट्ट, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और काजोल समेत कई सेलेब्स शामिल हैं। फिलहाल करन महज 8 लोगों को ही फॉलो कर रहे हैं जिनमें उनके प्रोडक्शन हाउस से जुड़े लोगों के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी, महानायक अमिताभ बच्चन, अभिनेता अक्षय कुमार और शाहरुख खान शामिल हैं।

करन जौहर ट्विटर पर सिर्फ 8 लोगों को फॉलो कर रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

करन जौहर पर बॉलीवुड में नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगता रहा है।

https://ift.tt/3h0T7uu
देश प्रेम को पर्दे पर लाने वाले पहले स्टार थे मनोज कुमार, अक्षय कुमार ने भी 8 देश भक्ति से भरी फिल्मों में किया काम

देश भक्ति की भावना जगाने में बॉलीवुड फिल्में कभी पीछे नहीं रहीं। साथ ही इन फिल्मों में काम करने वाले स्टार्स ने भी एक से बढ़कर एक परफॉरमेंस देकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कई फिल्मी सितारे ऐसे हैं जिनके करियर में देश भक्ति से भरी फिल्मों का बेहतरीन स्थान रहा।

लोगों ने इन स्टार्स को देश भक्ति से ओत-प्रोत किरदारों में जमकर सराहा। आज नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स पर जिन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा देश भक्ति कीं।

मनोज कुमार

1967 में आई 'उपकार' में मनोज कुमार।

गुजरे जमाने के अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार ने पूरा जीवन यह संदेश देने में लगा दिया कि देश प्रेम कितना महत्वपूर्ण है। वह देशप्रेम को पर्दे पर उतारने वाले पहले स्टार थे। पूरब और पश्चिम, उपकार, शहीद और क्रांति जैसी 4 फिल्मों में दमदार अभिनय से प्रशंसकों ने उन्हें ‘भारत कुमार’ कहना शुरू कर दिया था। 2015 में उन्हें प्रतिष्ठित फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। देश भक्ति वाली फिल्मों पर इनकी पकड़ को देखते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने इनसे 'जय जवान जय किसान' नारे पर एक फिल्म बनाने का आग्रह किया था।

अक्षय कुमार

2015 में आई 'बेबी' के एक सीन में अक्षय।

अक्षय को मौजूदा दौर का मनोज कुमार कहा जाता है। उन्होंने केसरी, गोल्ड, बेबी, एयर लिफ्ट, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, हॉलिडे : ए सोल्जर इज नेवर आउट ऑफ ड्यूटी, गब्बर, रुस्तम जैसी देश भक्ति से भरपूर कुल 8 फिल्मों में काम किया।

आमिर खान

2006 में आई 'रंग दे बसंती' में आमिर खान।

साल में एक फिल्म में काम करने वाले आमिर खान ने करियर में 4 ऐसी फिल्मों में काम किया जिसमें देश भक्ति का जज्बा देखने को मिला। सरफरोश, मंगल पांडे, रंग दे बसंती, लगान में उनके काम को जमकर सराहा गया। आमिर ने फिल्मों के अलावा सामाजिक मुद्दों पर सत्यमेव जयते भी बनाया जिसे टीवी पर बेहद पसंद किया गया।

शाहरुख खान

2007 में आई 'चक दे इंडिया' में शाहरुख

किंग ऑफ रोमांस के नाम से मशहूर शाहरुख ने स्वदेस, चक दे इंडिया जैसी देश भक्ति से भरपूर फ़िल्में कीं। ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ एक हल्की-फुल्की फिल्म थी जिसके क्लाइमेक्स में देश भक्ति की झलक देखने को मिली थी। वहीं, हैप्पी न्यू ईयर, वीर-जारा में भी देश भक्ति की झलक देखने को मिली।

सन्नी देओल

2001 में आई गदर में सन्नी देओल।

सन्नी देओल एक ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने 5 बेहतरीन देश भक्ति की फिल्मों में काम किया। उनकी गरजती आवाज में जब देश भक्ति की डायलॉग स्क्रीन पर सामने आए तो दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। सन्नी ने बॉर्डर, गदर एक प्रेम कथा, इंडियन, मां तुझे सलाम, हीरोज जैसी देश भक्ति से भरपूर फिल्में दीं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Manoj Kumar was the first star to bring Desh Prem on screen, Akshay Kumar also worked in 8 films full of patriotism.

https://ift.tt/3kKcPNv
जब एक एक्ट्रेस ने भगत सिंह को डाकू बताया तो मनोज कुमार ने बनाई थी फिल्म 'शहीद', बोले- मुझे भगत सिंह की मां के पैर छूने का सौभाग्य मिला था

'हर नागरिक का कर्तव्य है कि यह आजादी जो कइयों के बलिदान के बाद हासिल हुई है, इसे बचाने के किए वे भी बलिदान देने को तैयार रहें। लेकिन हम सोचते हैं कि हम सिक्योर हैं।' यह कहना है 83 साल के अभिनेता मनोज कुमार का, जिन्हें उनकी देशभक्ति से भरी फिल्मों के चलते भारत कुमार के नाम से भी जाना जाता है। दैनिक भास्कर से खास बातचीत में उन्होंने अपनी जिंदगी के कुछ अनुभव साझा किए, जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़े हुए हैं।

जब एक एक्ट्रेस ने भगत सिंह को डाकू बताया

मनोज कुमार कहते हैं- गुलामी में हम पर जो बीता, देश पर जो बीता, वह आज के दौर के लोगों ने नहीं देखा। जो देश की खातिर फंदे पर झूले , जिन्होंने लाठियां खाईं, जिन्होंने काला पानी की सजा काटी, उनकी जीवनी स्कूल-कॉलेज में पढ़ने के लिए नहीं मिलीं। एक बात बताता हूं, लेकिन यह किसी की निंदा नहीं है। मैं एक फिल्म की शूटिंग कर रहा था और मेरे साथ जानी-मानी हीरोइन थीं। शॉट के बीच में मुझे टाइम मिलता था तो लिखने बैठ जाता था। लंच टाइम में भी लिखता था।

उन्होंने मुझसे पूछा कि आप क्या लिख रहे हैं? मैंने कहा कि भगत सिंह पर कहानी लिख रहा हूं। मैंने उनसे पूछा- आप जानती हैं कि भगत सिंह कौन थे? उन्होंने कहा- जाहिरतौर पर जानती हूं। वे डाकू थे। उसी वक्त मैंने फैसला कर लिया कि अब तह फिल्म जरूर बनाऊंगा। फिर मैंने अपने मित्र केवल कश्यप के साथ मिलकर फिल्म 'शहीद' बनाई, तब लोगों को पता चला कि भगत सिंह कौन थे।

भगत सिंह की मां के पैर छूने का सौभाग्य मिला

बकौल मनोज- मैं 1956 में मुंबई आया। शिवाजी पार्क में रहता था। पता लगा कि वीर सावरकर जी नजदीक में ही रहते हैं। कई बार उनसे मिलने गया तो उनके पांव दबाने का मौका मिला। मैं पंजाब में गांव गया तो भगत सिंह की माता जी के पांव छूने को मिले। उनके लिए हॉस्पिटल भी गया। बटुकेश्वर दत्त से मिला।

मैंने 1947 का बंटवारा देखा है। जानता हूं कि लाहौर से दिल्ली आते वक्त हमारे घर वालों का कैसे कत्ल कर दिया गया था? कैसे हम लाशों के बीच खून से लथपथ होकर घर से रिफ्यूजी कैंप में आए थे? हमारे तन-मन पर बीती है। आज की पीढ़ी को जितने जतन से यह सब दिखाना चाहिए, हम नहीं दिखा पाए।

हमारी सरकारों ने भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, अशफाक उल्लाह खान जैसे क्रांतिकारियों के बारे में बच्चों को पढ़ने नहीं दिया। बच्चों ने तो यही सुना है कि दे दी हमें आजादी बिना खडग़ बिना ढाल। वे समझते हैं कि उन्हें ऐसे आजादी ऐसे ही मिल गई। बलिदान से जो आजादी हासिल की है, उसे कायम रखना, उसको अच्छा बनाना चाहिए। इसके लिए अगर बलिदान देना पड़े, तो भी हमें हिचकना नहीं चाहिए।

मैं कहता हूं कि जो विपक्षी पार्टियां हैं, उन्हें सरकार से सवाल करना चाहिए। संसद में करें, विधानसभा में सवाल करें। सेना पर तो शक न करें। आज सेना पर शक होता है, जनरल की बात पर शक होता है, इससे उनका मनोबल टूटता है। वे बर्फ की चट्टानों पर रात-दिन ठिठुर कर हमारी रक्षा करते हैं, तब हम चैन से सोते हैं। फिर उनकी बहादुरी, उनकी दिलेरी पर शक क्यों करना?

हम सैनिक नहीं बन सकते तो कम से कम सैनिक की जय करने वाले तो बनें। कभी-कभी लगता है कि अभी इस देश में बहुत से जयचंद हैं, जो पृथ्वीराज चौहान को धोखा देते हैं। 'जीवन जिएं तो ऐसा जिएं कि जिसमें कुछ आस तो हो, कृष्ण की थोड़ी लीला हो राम का कुछ बनवास तो हो।'

मनोज कुमार का पसंदीदा गीत

मनोज ने बताया- यह फिल्म 'तलाक' (1958) का गाना है। इसमें राजेंद्र कुमार, कामिनी कदम थीं। हनी ईरानी की पहली पिक्चर थी। महेश कौल इसके डायरेक्टर थे। गीत के बोल महाकवि प्रदीप के थे, जो इस प्रकार हैं:-

कहनी है एक बात हमें, इस देश के पहरेदारों से।
संभल के रहना अपने घर में, छिपे हुए गद्दारों से।।
झांक रहे हैं अपने दुश्मन, अपनी ही दीवारों से।
संभल के रहना अपने घर में, छिपे हुए गद्दारों से।।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Independence Day 2020: Manoj Kumar Shares His Experience About Freedom Fighters

https://ift.tt/2Y2Wl9n
बिहार और असम के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एक-एक करोड़ देने की शपथ ली, दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने जताया आभार

अक्षय कुमार बाढ़ से जूझ रहे बिहार और असम की मदद के लिए आगे आए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने दोनों ही राज्यों के मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में एक-एक करोड़ रुपए देने की शपथ ली है। बताया जा रहा है कि 13 अगस्त को इस संदर्भ में उन्होंने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की थी। दोनों ही मुख्यमंत्रियों ने उनकी इस उदारता के लिए उनका आभार जताया और मदद के लिए उनकी सराहना की।

कोरोना काल में अक्षय ने दिन खोलकर मदद की

इससे पहले अक्षय कुमार कोविड-19 से लड़ाई के लिए पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए का योगदान दे चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 3 करोड़ रुपए बीएमसी को मास्क, पीपीई और रेपिड फायर किट्स खरीदने के लिए दिए थे। मुंबई पुलिस फाउंडेशन में भी वे 2 करोड़ रुपए जमा करा चुके हैं। इतना ही नही, उन्होंने दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सिंटा) में 45 लाख रुपए का योगदान दिया था।

पहले भी कई बार मदद के लिए आगे आए अक्षय

जनवरी 2017 में अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने कहा वो शहीद परिवारों के लिए एक ऐसी वेबसाइट या मोबाइल एप लेकर आना चाहते हैं, जिसके जरिए आम जनता भी शहीद के परिवारों की मदद कर सके। इसके बाद उन्होंने गृह मंत्रालय जाकर वहां के अफसरों से इस बारे में चर्चा की थी और इसके ढाई महीने बाद उनका सपना साकार हो गया था। अप्रैल 2017 में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 'भारत के वीर' मोबाइल एप और पोर्टल की शुरुआत की। जिसके जरिए देश का कोई भी नागरिक 1 रुपए से लेकर अपनी क्षमता के मुताबिक राशि सैनिकों की मदद के लिए दान कर सकता है। इस राशि का इस्तेमाल शहीदों के परिवार और सेना की मदद के लिए किया जाता है।

फरवरी 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हुए हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद अक्षय ने गृह मंत्रालय की ओर से फंड जुटाने के लिए बनाए गए भारत के वीर ट्रस्ट में 5 करोड़ रुपए दान किए थे।

जुलाई 2019 में असम में आई भयानक बाढ़ की वजह से जमकर तबाही मची थी। जिसके बाद अक्षय ने मुख्यमंत्री राहत कोष और काजीरंगा नेशनल पार्क के बाढ़ राहत कोष में 1-1 करोड़ रुपए दान दिए थे। उन्होंने लिखा था- 'असम में बाढ़ से हुई तबाही के बारे में जानकर दिल बेहद दुखी है। इस मुश्किल की घड़ी में मनुष्य या जानवर दोनों को ही मदद की बेहद जरूरत है। मैं सीएम राहत कोष में और काजीरंगा नेशनल पार्क के रेस्क्यू दोनों के लिए 1-1 करोड़ रुपए दान करना चाहता हूं, और दूसरों से भी मदद की अपील कर रहा हूं।'

साल 2018 में केरल में भीषण बाढ़ आई थी, उस वक्त भी अक्षय कुमार ने आगे आकर मुख्यमंत्री राहत कोष में दिल खोलकर दान दिया था। मदद का चेक उन्होंने अपने दोस्त प्रियदर्शन के हाथों केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के पास भिजवाया था। हालांकि उन्होंने कितनी रकम दान में दी थी, इस बात का खुलासा किसी ने नहीं किया।

मार्च 2020 में अक्षय ने चेन्नई में बनने वाले देश के पहले ट्रांसजेंडर शेल्टर होम के लिए 1.5 करोड़ रुपए की राशि अपनी ओर से दान में दी थी। वे ट्रांसजेंडरों पर बन रही फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' में काम भी कर रहे हैं। जिसके डायरेक्टर राघव लॉरेंस हैं।

मई 2019 में आए फैनी तूफान ने देश के विभिन्न तटीय इलाकों में जमकर तबाही मचाई थी। सबसे ज्यादा नुकसान ओडिशा को झेलना पड़ा था, उस वक्त भी अक्षय कुमार ने सीएम राहत कोष में 1 करोड़ रुपए दान दिए थे।

दिसंबर 2015 में चेन्नई शहर में आई भीषण बाढ़ ने भी जमकर तबाही मचाई थी। उस वक्त भी अक्षय ने चेन्नई बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भूमिका ट्रस्ट को 1 करोड़ रुपए दान दिए थे।

अक्षय ने पुलवामा हमले के शहीदों को 5 करोड़ देने के अलावा इसी हमले में शहीद हुए जीत राम गुर्जर की पत्नी सुंदरी देवी को 15 लाख रुपए की आर्थिक मदद भी की थी। जीत राम उनके परिवार में कमाने वाले इकलौते सदस्य थे। ये राशि अक्षय ने भारत के वीर ट्रस्ट के जरिए दी थी।

2020 में सबसे ज्यादा कमाने वाले बॉलीवुड एक्टर

पिछले दिनों फोर्ब्स मैगजीन ने 2020 में दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट जारी की थी। इसमें बॉलीवुड से अकेले अक्षय कुमार को जगह मिली थी। उनकी कमाई 362 करोड़ रुपए बताई गई थी और उन्हें लिस्ट में छठा स्थान मिला था। उन्होंने कमाई के मामले में लिन मैनुअल, विल स्मिथ, एडम सैंडलर और जैकी चैन जैसे विदेशी एक्टर्स को पीछे छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि उनकी ज्यादातर कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट से हुई है।

अक्षय कुमार से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

स्वतंत्रता दिवस पर बॉलीवुड सेलेब्स के संदेश:अमिताभ बच्चन ने कोरोना वॉरियर्स को सलाम कर लिखा- आज से आजाद अपना देश फिर से, अक्षय कुमार ने की रेहड़ी वालों की मदद की अपील

देश के लिए बड़ा दिल:सैनिक हो या बाढ़ के मारे गरीब, संकट के कई मौकों पर अक्षय आगे आकर दे चुके करोड़ों की मदद

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फोर्ब्स की ताजा लिस्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बॉलीवुड एक्टर हैं।

https://ift.tt/2CsCNDR
अमिताभ बच्चन ने कोरोना वॉरियर्स को सलाम कर लिखा- आज से आजाद अपना देश फिर से, अक्षय कुमार ने की रेहड़ी वालों की मदद की अपील

देशभर में स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस मौके पर सभी एक-दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं और आजादी दिलाने वाले सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन कर रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के नाम अपने संदेश छोड़े हैं।

महानायक ने किया कोविड वॉरियर्स को सलाम

महानायक अमिताभ बच्चन ने इस मौके पर एक कविता साझा की है और कोरोना वॉरियर्स के खिलाफ जंग लड़ रहे लोगों का आभार जताया है। बिग बी ने कैप्शन में लिखा है, "कोविड के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे सच्चे योद्धाओं को सलाम और आजादी के इस शुभ दिन पर शांति और समृद्धि की कामना है।" बिग बी ने कविता को 'आज से आजाद अपना देश फिर से' टाइटल दिया है।

अक्षय ने की जरूरतमंदों की मदद की अपील

अक्षय कुमार ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वे फुटपाथ पर रेहड़ी लगाने वालों, सब्जी-चाय की दुकान वालों, चौराहों पर छोटे-मोटे सामान बेचने वालों की मदद करने के लिए कह रहे हैं, जिनकी आजीविका कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते प्रभावित हुई है।

##

अक्षय ने कैप्शन में लिखा है, "हम इन सभी लोगों को जानते हैं, हम सभी की जिंदगी में इनकी अहम भूमिका है। इस स्वतंत्रता दिवस उनके लिए साथ आइए, देश के लिए साथ आइए, जिससे जितनी हो सके, उतनी मदद कीजिए। बस नजरअंदाज मत कीजिए। देखभाल का अपना तरीका साझा कीजिए। जय हिंद।"

अजय देवगन का 'तान्हाजी' सैल्यूट

अजय देवगन ने वीर जवानों को अपने अंदाज में सैल्यूट किया है। उन्होंने लिखा है, "74वें स्वतंत्रता दिवस पर हर एक वीर और अनसंग हीरो को तान्हाजी सलाम करते हैं।" इसके आगे उन्होंने अपनी फिल्म 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' का प्रमोशन किया है, जो एक मूवी चैनल पर टेलीकास्ट हो रही है।

##

अनुपम ने की देश के फलने-फूलने की कामना

अनुपम खेर ने देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा है, "हम सभी को हमारे देश भारतवर्ष के स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई। मेरी भगवान से हमेशा ये प्रार्थना रहेगी कि हमारा देश हजारों साल तक फूले-फले और प्रगति की ऊंचाइयों को हमेशा छुए। भारत माता की जय। जय हिंद। हम सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!"

##

लता मंगेशकर ने साझा किया गीत

स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने अपने गीत 'सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा' की यूट्यूब लिंक साझा कर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा है, "नमस्कार, आप सबको स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जय हिंद।"

##

इसी तरह विक्की कौशल, स्वरा भास्कर, सुनील ग्रोवर समेत कई अन्य सेलेब्स ने भी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

विक्की कौशल ने लिखा- 74वें स्वतंत्रता दिवस को शुभकामनाएं।

##

स्वरा भास्कर ने लिखा- सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।

 ##

सुनील ग्रोवर ने लिखा- स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। हमें गर्व है कि हम भारतीय हैं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

On Independence Day, Amitabh Bachchan salutes Covid Warriors, Akshay Kumar appeal to help the needy

https://ift.tt/3iIJzVI
ये हैं बॉलीवुड फिल्मों के बेहतरीन डायलॉग्स जिन्हें सुनते ही दिल में भर जाता है देशभक्ति का जोश

देश आजादी की 74वीं सालगिरह मना रहा है। कोरोना के चलते इस बार जश्न भले ही पहले जैसा ना हो लेकिन हर भारतीय के मन में जोश की लहरें उठ रही हैं। मन में जोश जगाने का काम हमारी बॉलीवुड फिल्मों के जोशीले डायलॉग्स ने खूब किया है। ऐसे में आइए नजर डालते हैं कुछ बेहतरीन देशभक्ति से भरे डायलॉग्स पर...

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

These are the best dialogues of Bollywood films, which fills patriotism on hearing

https://ift.tt/2PWntm1