विक्की कौशल ने यशराज स्टूडियो पहुंचकर आदित्य चोपड़ा से मुलाकात की, जल्द ही शुरू करेंगे कॉमेडी फिल्म की तैयारी

पिछले महीने की 21 तारीख को दैनिक भास्‍कर ने खबर ब्रेक की थी कि लॉकडाउन के दौरान विक्‍की कौशल और यशराज फिल्म्स के बीच एक फिल्म को लेकर डील हो गई है। हालांकि फिल्‍म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना तो अब भी बाकी है, मगर इससे जुड़े एक और डेवलपमेंट का पता चला है। जिसके मुताबिक विक्‍की जल्द ही इस फिल्‍म की तैयारी शुरू करने वाले हैं।

इसी फिल्म के सिलसिले में विक्की मंगलवार को यशराज स्टूडियो पहुंचे, जहां उन्होंने आदित्‍य चोपड़ा से मुलाकात भी की। विक्की के स्‍टूडियो कैंपस में होने की तस्‍वीरें भी सामने आई हैं। ट्रेड सूत्रों का कहना है कि दोनों के बीच एक फॉर्मल मीटिंग हुई। जिसके बाद विक्‍की अब बहुत जल्‍द फिल्‍म की तैयारी में जुट जाएंगे।

अक्टूबर से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

आदि ने फिल्म को लेकर विक्की पर पूरा भरोसा जताया है। उन्‍हें लगता है कि यह फिल्म YRF 'प्रोजेक्ट 50' का हिस्सा है- जो भारत में भारत के पहले और एकमात्र एकीकृत स्टूडियो के 50 साल के जश्न का हिस्सा है। सूत्रों का कहना है, अक्टूबर में फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले विक्की YRF में बड़े पैमाने पर प्रिपेरशन वर्क करेंगे। इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए प्रोडक्शन हाउस ने सभी सुरक्षा उपायों को तैयार करने के लिए भी प्लानिंग कर ली है।

विजय कृष्ण आचार्य करेंगे डायरेक्शन

विक्की नियमित रूप से आदि के साथ फिल्म और अपनी भूमिका को लेकर नोट्स शेयर कर रहे हैं और वे इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित भी हैं। सोर्सेस के मुताबिक ये एक सिचुएशनल कॉमेडी फिल्‍म होगी। फिल्‍म का डायरेक्‍शन विजय कृष्‍ण आचार्य करेंगे। अब तक 'टशन', 'धूम-3' और 'ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान' जैसी एक्‍शन फिल्‍में डायरेक्‍ट कर चुके विजय कृष्‍ण आचार्य के लिए कॉमेडी जॉनर की ये पहली फिल्‍म होगी।

आदि के फैसले से मिली विजय को फिल्म

बताया जा रहा है कि इस फिल्म का डायरेक्शन विजय आचार्य से कराने का आइडिया आदि का ही था, जो कि एक एक्‍शन डायरेक्‍टर से कॉमेडी फिल्‍म कराने के इच्छुक हैं। वो इसे एक्‍शन फिल्‍में करते रहने वाले डायरेक्‍टर के नजरिए से पेश करना चाहते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

विक्की की फिल्म 'सरदार उधम सिंह' 15 जनवरी 2021 में रिलीज होगी। उधमसिंह ने जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए 13 मार्च 1940 को लन्दन जाकर जनरल डायर को गोली मारी थी।

https://ift.tt/30OSn6g
14 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'खुदा हाफिज', लाइव नजर आएंगे विद्युत जामवाल

विद्युत जामवाल की फिल्‍म ‘खुदा हाफिज’ का प्रीमियर इस शुक्रवार (14 अगस्त) को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार पर होने जा रहा है। इस खास मौके पर विद्युत प्‍लेटफॉर्म पर लाइव मौजूद रहेंगे और फिल्म से जुड़ा अपना एक्सपीरियंस शेयर करेंगे।

विद्युत अपने फैंस और फिल्म देखने वालों के साथ इंटरेक्‍ट करते हुए बताएंगे कि उज्‍बेकिस्‍तान और लखनऊ की किन-किन खूबसूरत लोकेशनों पर फिल्‍म की शूटिंग हुई है।

सच्ची घटनाओं से प्रेरित है फिल्म

इस फिल्म में बताया जाएगा कि किस तरह एक आम आदमी उज्‍बेकिस्‍तान में फंसी अपनी पत्नी को सुरक्षित वापस लाने के लिए वहां जाता है और उसे बचाने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा देता है। यह हैदराबाद के एक कपल की सत्‍य घटनाओं पर आधारित है।
फिल्‍म में उनके अलावा शिवालिका ओबेरॉय, अन्नू कपूर, अहाना कुमरा और शिव पंडित भी नजर आएंगे। ये फिल्म फारुख कबीर द्वारा लिखित और निर्देशित की गई है। इसके प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक (पैनोरमा स्टूडियो इंटरनेशनल) और म्यूथून द्वारा निर्मित है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Khuda Hafiz' to be released on OTT platform on August 14, Vidyut Jamwal will be seen live

https://ift.tt/2XUw3Gt
‘Sputnik’ Finds Fresh Ways to Reinvent the ‘Alien’ Template
ketu1982.blogspot.com
‘Sputnik’ Finds Fresh Ways to Reinvent the ‘Alien’ Template
https://ift.tt/2CmvBt5
ckpatel1982.blogspot.com
अभिनेता ने की थी 2020 की बड़ी प्लानिंग, बनाना चाहते थे राइटर्स का पूल; फिल्मों की स्क्रिप्ट, बॉलीवुड, हॉलीवुड और कंपनी के बारे में लिखी थी डिटेल

सुशांत सिंह राजपूत की एक डायरी के कुछ पन्ने हमारे हाथ लगे हैं। इन पन्नों को देख ऐसा लग रहा है कि सुशांत ने आने वाले समय के लिए एक लंबी प्लानिंग की थी। इन पन्नों में सुशांत ने साल 2020 में करने वाले कामों को लिखा था। सुशांत ने इनमें से एक पन्ने पर लिखा था,"मैं चाहता हूं कि लोग मुझे समझें।" इन पन्नों में सुशांत ने अपनी बहन प्रियंका का नाम भी लिखा है।

इन पन्नों में सुशांत ने फ्लो चार्ट बनाकर अपनी जरुरत और पब्लिक प्रेजेंस का खाका दर्शाया था। डायरी के यह पन्ने देख अब सवाल उठ रहे हैं कि जो शख्स इतनी लंबी प्लानिंग कर रहा था वह कैसे सुसाइड कर सकता है।

डायरी के इन पन्नों में सुशांत ने अपनी फिल्मों की स्क्रिप्ट, बॉलीवुड, हॉलीवुड और कंपनी के बारे में लिखा है। दर्शकों में सीन का प्रभाव जमाने के लिए क्‍या उपाय करने चाहिए और वह खुद उसके लिए किस तरह तैयारी करेंगे? इन बातों का भी जिक्र इन पन्नों में किया गया है।

राइटर्स का एक पूल बनाना चाहते सुशांत
डायरी के पन्नों को देख ऐसा लगता है कि सुशांत सिंह राजपूत फिल्म इंडस्ट्री में राइटर्स का एक पूल बनाना चाहते थे। ताकि अच्छे राइटर्स के जरिए अच्छी स्क्रिप्ट्स सामने आएं। इसके साथ ही इसमें ये भी प्लान है कि कैसे फिल्मों को आगे ले जाया जाए। डायरी के इन पन्नों में सुशांत ने अपनी हॉलीवुड जाने की पूरी प्लानिंग लिखी थी। इसके अलावा स्टार्टअप में निवेश की बात, परिवार के किस सदस्य को क्या जिम्मेदारी देनी है यह बातें और कंपनी को किस ऊंचाई तक ले जाना है यह सारी प्लानिंग लिखी थी।

डायरी के इन पन्नों में सुशांत ने लिखा है कि उन्हें अपने एक्टिंग करियर को सवारने के लिए अपने ऊपर क्या काम करना चाहिए। इसमें आगे उन्होंने लिखा है कि कम के दौरान क्या क्या परेशानियां हो सकती हैं?

]

सुशांत ने इनमें लिखा कि आप जो कहते हैं वह उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना आप करते हैं। डायरी के पन्नों में सुशांत ने अपनी बहन प्रियंका का भी नाम लिखा है और यह कहा है कि वह इस टीम को हैंडल करेंगे। सुशांत ने लिखा है कि अपनी लाइन को याद मत करो उन्हें महसूस करो और फिर उसे कैमरे के सामने बोल दो।

रिया ने भी जारी किया था डायरी का एक पेज
इससे पहले रिया चक्रवर्ती के वकील की तरफ से सोशल मीडिया पर एक डायरी का पन्ना वायरल किया गया था, जिसमें सुशांत की हैंडराइटिंग में रिया के परिवार वालों के लिए तारीफ लिखी नजर आ रही थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पन्ने पर सबसे ऊपर लिखा है 'आभार सूची' जिसके बाद कई लोगों का सुशांत ने आभार व्यक्त किया, जिनमें रिया चक्रवर्ती के परिवार वालों के नाम थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

पुलिस ने सुशांत के घर से 5 डायरीज जब्त की थी।

https://ift.tt/2PLd3Wr
मौत के 58 दिन बाद पहली बार सामने आए सुशांत सिंह की डायरी के खास 15 पन्ने, हर पन्ने की अपनी एक कहानी है

सुशांत सिंह राजपूत की डायरी के कुछ पन्ने उनकी मौत के 58 दिन बाद सामने आए। इन पन्नों में उनके सपने थे। फ्यूचर की प्लानिंग्स थीं। रिश्तों की कहानी थी। सुशांत की डायरी में 2020 की प्लानिंग में सबसे अहम था उनका वो पन्ना, जिसमें सुशान्त को एहसास होने लगा था कि परिवार पीछे छूट रहा है। परिवार से दूरियां बढ़ रही हैं। लिहाजा उन्होंने प्लान किया और लिखा भी कि वो 2020 की अपनी प्लानिंग में परिवार के साथ रहेंगे। कोई भी उनसे न छूटने पाए इसका ध्यान रखेंगे।

पढ़िए हर पन्ने पर लिखी कहानी-

सुशांत की डायरी के इस पन्ने में उनकी क्रिएटिविटी की प्लानिंग नजर आती है। इसे उन्होंने पांच स्टेप्स में बांटा था। पहली स्टेप में कंपनी बनाना, दूसरी स्टेप में खुद को एक्सप्लोर करने की बात लिखी है। साथ में पीडी और श्रद्धा का नाम भी है। स्टेप 3 को 3 हिस्सों में बांटा था – पहला- स्क्रीनिंग के लिए आइडिया पर फोकस करना, दूसरा- उसे एक्जीक्यूट करना और तीसरा- लोगों से मीटिंग करने से जुड़ा था। चौथे स्टेप में – कंटेंट जनरेशन लिखा था, लेकिन फिर उसे काट दिया और इस स्टेप में इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी यानी IP को अपनी चिंता बताते हुए दो सवालिया निशान लगाए। इस पन्ने की आखिरी स्टेप में, ऊपर से काटी कंटेंट जनरेशन की बात लिखी है।

सुशांत की डायरी के इस पन्ने को उन्होंने अपने क्रिएटिव काम की चौथी स्टेप को विस्तार से फिर चार स्टेप्स में बांटकर बताया है।स्टेप 1: इसमें 3 पाइंट हैं और उनमें किसी प्रियंका और मेघा मेहता का नाम है। तीन हफ्ते के टाइम की बात लिखी है। इसमें उनके साथ काम करने वाले कंट्रीब्यूटर के नाम, स्टेकहोल्डर, कैपिटल और आईपी प्रोटेक्शन की बात है। स्टेप 2 : इसमें तीर के तीन निशान बनाए हैं । पहले निशान के साथ दुनिया के सबसे नामी राइटर्स की प्रोजेक्ट बेस के लिए पहचान करने की बात है। दूसरे के साथ सही टैलेंट की पहचान औ तीसरे में प्रियंका के नाम के आगे पीडी +श्रद्धा के नाम के साथ एक्सक्लूसिविटी शब्द का इस्तेमाल किया है। स्टेप 3 – इसमें बताया है कि परमानेंट मेंबर एक स्क्रीनिंग प्रोसेस लेकर आएंगे। इसके बाद उन्हें एक्जीक्यूट करेंगे और आखिर में लोगों से व्यक्तिगत तौर पर मिलकर टीम बनाने की बात है। स्टेप 4 – इसमें कंटेंट जनरेशन शब्द लिखकर उसके आगे दो !! चिन्ह लगाए हैं।

सुशांत की डायरी के इस पन्ने में उन्होंने एंटरटेनमेंट हेडिंग से तीन प्लानिंग की थी।पहली प्लानिंग - 2020 में हॉलीवुड और बॉलीवुड। दूसरी प्लानिंग– पहले प्रॉडक्शन हॉउस लिखा और काट दिया, फिर क्रिएटिव कंटेंट लिखा। इसे आगे दो हिस्सों – आइडिया डेवलपमेंट और प्रोडक्शन हॉउस में बांटा। आइडिया डेवलपमेंट में टॉप राइटर्स को शामिल किया और प्रोडक्शन हॉउस में एक्सपीरियंस के बारे में लिखा। इसके नीचे टीम स्ट्रक्चर भी बनाया है। इसमें राइटर और स्क्रीनिंग की योजना है। तीसरी प्लानिंग- ये सबसे महत्वपूर्ण है और इसमें इमरजेंट टेक्नोलॉजी का स्टार्टअप शुरू करनी योजना है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

sushant singh rajput dairy; revealing Stories of 15 pages

https://ift.tt/31MSxdw
स्टन गन थ्योरी वायरल, बिजली के झटके देने वाली गन से पैरालाइज्ड कर ली गई सुशांत की जान; सुब्रमण्यम स्वामी ने की एनआईए जांच की मांग

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को दो महीने बीतने वाले हैं। हर दिन कोई नई थ्योरी सामने आती है, जिसमें मौत की वजह का अंदाजा लगाया जाता है। अब स्टन गन थ्योरी सामने आई है, जिसे एक यूजर ने सोशल मीडिया पर डाला। इसके बाद यह थ्योरी वायरल हो गई। यूजर ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे और भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को टैग किया।

सांसद स्वामी ने कोट किया ट्वीट

यूजर ने लिखा- आज मैंने स्टन गन के बारे में पढ़ा और यह भी जाना कि इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है। यह भी देखा कि इनसे किस तरह के निशान शरीर पर पड़ते हैं। एकदम वैसे ही निशान हैं भाइयों (जैसे सुशांत की बॉडी पर थे)। उन लोगों ने पैरालाइज्ड करने के लिए स्टन गन का ही इस्तेमाल किया। इसके बाद हैशटैग अरेस्ट रिया लिखा गया है।

इस ट्वीट के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने मामले की जांच एनआईए से किए जाने की मांग की। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि क्या यह गन अरब सागर की सीमा से लगने वाले किसी देश से भेजी गई थी? एनआईए को इसकी जांच करनी चाहिए।

मेडिकल स्टूडेंट ने सबसे पहले दी यह थ्योरी

जिस स्टनगन थ्योरी ने सोशल मीडिया पर हर किसी को हैरत में डाल दिया है, वह अमेरिका के इंटरनल मेडिसिन में प्रैक्टिशनर डॉक्टर राजू बाधवा ने पोस्ट की थी। उन्होंने कहा था कि सुशांत के मामले में स्टन गन का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने सुशांत की गर्दन की बाईं ओर पड़े जलने के निशान का जिक्र करते हुए अपनी थ्योरी को पुष्ट करने की कोशिश भी की है। उन्होंने लिखा- इसी तरह से स्टन गन का इस्तेमाल अमेरिका के एक नेवी सील अफसर को मारने के लिए किया गया था। ऐसा दिखाने की कोशिश की गई थी कि उसने आत्महत्या की है। लेकिन, फॉरेंसिक जांच करने वालों ने हत्यारों को पकड़ लिया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh rajput Case stun gun theory gose viral Subramanian Swamy demands NIA inquiry

https://ift.tt/2XOrZrh
मुंबई पुलिस ने बंद नहीं की मामले की जांच, रिया को क्लीनचिट भी नहीं दी गई; केस के सिलसिले में ही हुई डीसीपी और रिया के बीच बातचीत

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस सूत्रों के जरिए यह जानकारी सामने आई है कि उनकी ओर से कभी भी इस मामले की जांच बंद नहीं की गई थी। उन्होंने कभी रिया को क्लीन चिट नहीं दी। यही वजह है कि रिया को दो बार बुलाकर पूछताछ की गई थी।

कॉल डिटेल्स के मुताबिक, डीसीपी जोन 9 अभिषेक त्रिमुखे ने रिया चक्रवर्ती को 2 कॉल्स किए थे, उन्हें 2 कॉल्स आए भी थे और अभिषेक त्रिमुखे की तरफ से एक मैसेज रिया चक्रवर्ती को गया था। डीसीपी त्रिमुखे की इसी कॉल रिकॉर्ड को लेकर मीडिया के एक वर्ग में सवाल उठाए जा रहे हैं। इस पर मुंबई पुलिस सूत्रों की ओर से बताया गया कि ये कॉल इसी इन्वेस्टिगेशन से जुड़े हुए थे।

मेल आईडी देकर रिया से कुछ डॉक्यूमेंट भेजने को कहा गया था

त्रिमुखे ने रिया को एक मेल आईडी देकर कुछ डॉक्यूमेंट भेजने के लिए भी कहा था। 19 जून 2020 को रिया ने मुंबई पुलिस को अपना पहला बयान दर्ज करवाया था। इसके बाद 21 जून 2020 को पहली बार डीसीपी त्रिमुखे ने रिया चक्रवर्ती को पहली बार काॅल किया था। इसी दौरान उन्होंने dcpzone9-mum@mahapolice.gov.in मेल आईडी दी थी। 2 दिनों तक जब रिया ने कोई जवाब नहीं दिया तो डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने उन्हें वापस कॉल कर जानकारी साझा करने के लिए कहा। बाद में रिया ने मुंबई पुलिस को एक मेल किया जिसमें सुशांत से जुड़ी कुछ जानकारी साझा की गई थी।

चाभी वाले ने कहा- उसे कमरे में घुसने ही नहीं दिया गया
सुशांत मामले में मुंबई पुलिस ने जिस चाभी वाले का बयान दर्ज किया है उसने अपने बयान में कहा कि उसे कमरे में जाने ही नहीं दिया गया था। उसे सिद्धार्थ पिठानी ने बुलाया था। चाभी वाले ने जैसे ही कमरे का दरवाजा अनलॉक किया, वैसे ही उन्हें नीचे भेज दिया गया। सिद्धार्थ और दीपेश सावंत कमरे के अंदर गए। मुंबई पुलिस की मानें तो उनके पास दर्ज बयान में सिद्धार्थ पिठानी और दीपेश सावंत ने बताया कि सुशांत की डेडबॉडी पंखे से लटकी थी।

मीतू के कहने पर बॉडी को नीचे उतारा था
मुंबई पुलिस को दिए बयान में सिद्धार्थ ने बताया कि मीतू को फोन कर उन्होंने सुशांत के फंदे से लटके होने की जानकारी दी थी और उनके कहने पर ही डेड बॉडी को नीचे उतारा था। मीतू ने यह भी कहा था कि वे यह चेक करें कि सुशांत की सांसें चल रही हैं या नहीं। जिसके बाद सिद्धार्थ और दीपेश सावंत ने सुशांत की डेडबॉडी नीचे उतारी थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

यह तस्वीर रिया चक्रवती के मुंबई के ईडी ऑफिस से बाहर आने के दौरान की है। रिया से बांद्रा पुलिस दो बार पूछताछ कर चुकी है।

https://ift.tt/3kDC3Ny
फिल्म 'गुंजन सक्सेना' में नकारात्मक चित्रण किए जाने को लेकर भारतीय वायुसेना नाखुश, सेंसर बोर्ड को पत्र लिखकर आपत्ति जताई

जान्हवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' आज (बुधवार) नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। लेकिन इससे पहले फिल्म को लेकर एक विवाद हो गया है। भारतीय वायुसेना ने फिल्म में 'अनुचित रूप से नकारात्मक चित्रण' किए जाने को लेकर फिल्म सेंसर बोर्ड को एक शिकायती पत्र लिखा है।

वायुसेना ने सेंसर बोर्ड के अलावा नेटफ्लिक्स और धर्मा प्रोडक्शन्स को भेजे इस पत्र में लिखा कि शुरुआती समझौते के अनुसार 'धर्मा प्रोडक्शन्स ने इस बात पर सहमति दी थी कि भारतीय वायु सेना (IAF) को प्रमाणिकता के साथ प्रस्तुत किया जाएगा, और यह भी सुनिश्चित करने का भरोसा दिया था कि फिल्म से अगली पीढ़ी के वायुसेना अधिकारियों को प्रेरित करने में मदद मिलेगी।'

फिल्म में वायुसेना का अनुचित चित्रण

'हालांकि हाल ही में जब फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया, तो यह देखा गया कि फिल्म और उसके ट्रेलर के कुछ सीन्स और संवाद, जिन्हें देखने के लिए हमारे ऑफिस में भेजा गया था, वे भारतीय वायुसेना का एक अनुचित और नकारात्मक अंदाज में चित्रण कर रहे हैं।'

महिमामंडित करने के लिए भ्रामक तथ्य बताए

भारतीय वायुसेना द्वारा इस पत्र में लिखा गया, 'एक्स फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना के किरदार को महिमामंडित करने के लिए मेसर्स धर्मा प्रोडक्शन्स ने फिल्म में कुछ ऐसी परिस्थितियां प्रस्तुत कीं हैं, जो ना केवल भ्रामक हैं बल्कि भारतीय वायुसेना की कार्य संस्कृति को अनुचित खासकर महिलाओं के खिलाफ दिखा रही है।'

वायुसेना में लिंगभेद नहीं

अपने पत्र में वायुसेना ने कहा, 'सेवा के रूप में यह सुनिश्चित किया गया है कि संगठन लिंग के आधार पर तटस्थ है, जहां पुरुष और महिला कर्मचारियों दोनों को हमेशा समान रूप से अवसर प्रदान किए गए हैं।' अपने पत्र के साथ वायुसेना ने फिल्म के उन सीन्स और संवादों की स्क्रिप्ट के सारांश को भी संलग्न किया, जिन्हें लिंग पूर्वाग्रह के कारण आपत्तिजनक माना गया है।

धर्मा प्रोडक्शन को भी इस बारे में बता दिया था

पत्र में ये भी कहा गया है कि करन जौहर के स्वामित्व वाली धर्मा प्रोडक्शन्स को भी फिल्म के आपत्तिजनक हिस्से के बारे में बता दिया गया था। साथ ही उन्हें हटाने या संशोधित करने की सलाह भी दी गई थी। हालांकि, प्रोडक्शन हाउस ने उन दृश्यों को नहीं हटाया है, पर उसने फिल्म की रिलीज के बाद उसके रनअप के दौरान डिस्क्लेमर चलाने की योजना का प्रस्ताव दिया है।

इस बारे में वायुसेना ने कहा है कि ऐसा लगता है भारतीय वायुसेना के बारे में गलत तथ्यों की प्रस्तुति को रोकने के लिए मात्र एक मीडिया प्लान और डिस्क्लेमर पर्याप्त नहीं होगा। वायुसेना ने कहा, 'उपरोक्त को देखकर, दृश्यों को संशोधित किए जाने या उन्हें डिलीट किए जाने के बाद ही फिल्म की रिलीज को लेकर अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के बारे में विचार किया जाएगा।'

युद्ध में उड़ान भरने वाली पहली महिला हैं गुंजन

धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी इस फिल्म की कहानी भारतीय वायु सेना की पहली महिला पायलट गुंजन सक्सेना के संघर्ष की कहानी पर आधारित है, जो 1999 में हुए कारगिल संघर्ष का हिस्सा थीं। वे युद्ध में उड़ान भरने वाली पहली महिला पायलटों में से एक हैं। जिन्होंने करगिल युद्ध के दौरान घायल सैनिकों को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जिसके बाद लड़ाई के दौरान साहस दिखाने के लिए उन्हें शौर्य वीर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

IAF shoots letter to censor board objecting to its 'undue negative portrayal' in movie Gunjan Saxena

https://ift.tt/2DKA1KT
तैमूर के बाद दूसरी बार मां बनने वाली हैं करीना कपूर खान, सैफ की पीआर टीम ने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट

करीना कपूर खान और सैफ के बेटे तैमूर अली खान इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा और चर्चित स्टारकिड्स में से एक हैं। तैमूर के बाद अब पटौदी खानदान में फिर एक बार किसी बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है क्योंकि सैफ- करीना अपने दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं। जी हां, सैफ अली खान की पीआर टीम द्वारा करीना की प्रेंग्नेंसी की खबरों को कन्फर्म करते हुए बताया गया है कि जल्द ही तैमूर बड़े भाई बनने वाले हैं।

सैफ अली खान की पीआर टीम द्वारा 12 अगस्त को अनाउंसमेंट कर बताया गया है कि सैफ- करीना दूसरे बच्चे की तैयारी में हैं। टीम द्वारा लिखा गया, 'हमे ये घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हम अपने परिवार में एक और शख्स को जोड़ने जा रहे हैं। शुक्रिया आप सभी की शुभकामना और सपोर्ट के लिए- सैफ और करीना।

दो साल पहले ही सैफ-करीना ने कर ली थी दूसरे बच्चे की प्लानिंग।

लगातार आ रही थीं करीना के प्रेंग्नेंट होने की खबरें

करीना कपूर की प्रेग्नेंसी की खबरें इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं जिनपर अब पीआर टीम ने कन्फर्मेशन दे दिया है। करीना ने भी साल 2018 में दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो और सैफ दो सालों बाद यानि 2020 में अपने दूसरे बच्चे की प्लानिंग करेंगे। इसपर हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार करीना के पिता रणधीर कपूर ने कहा कि वो इस बारे में नहीं जानते मगर बच्चे दो होने चाहिए। रणधीर ने कहा, 'उम्मीद करता हूं कि ये सच हो। मैं तो बहुत खुश होऊंगा। दो बच्चे तो होने चाहिए जिससे एक दूसरे को कंपनी मिल सके'।

गौरतलब है कि पैपराजी के पसंदीदा स्टारकिड तैमूर इस साल दिसम्बर में पूरे चार साल के होने जा रहे हैं। सैफ और करीना ने साल 2012 में शादी की थी जिसके चार साल बाद दिसम्बर में तैमूर ने जन्म लिया था। अब पटौदी खानदान के नए वारिस के आने की खबर के बाद से ही फैंस बेहद खुश हैं।

लाल सिंह चड्ढा फिल्म की शूटिंग करेंगी करीना कपूर

करीना जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की शूटिंग मार्च में चंडीगढ़ में चल रही थी मगर महामारी के चलते शूटिंग को अचानक रोकना पड़ा था। अब लद्दाख में होने वाली शूटिंग को तुर्की में किया जा रहा है जिसके लिए आमिर रवाना हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि करीना और बची हुई टीम भी कुछ दिनों बाद शूटिंग के लिए रवाना होंगे।

इसके अलावा करीना जल्द ही फिल्म ‘तख्त’ में भी नजर आने वाली हैं। करण जौहर द्वारा निर्मित इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर, अनिल कपूर और भूमि पेडनेकर भी अहम किरदार निभा रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kareena Kapoor Khan to become mother for second time after Taimur, Saif's PR team did official announcement

https://ift.tt/3gWqKxS
संजय दत्त ने ड्रग्स से छुटकारा पाने के लिए शुरू किया था वर्कआउट, जब जेल गए तो 57 साल की उम्र में सिक्स पैक एब्स बनाकर बाहर निकले

61 साल के संजय दत्त को लंग कैंसर होने की खबर से उनके फैन्स शॉक में हैं। संजय एक ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। कम उम्र में ही ड्रग्स की लत में पड़ने के बाद संजय बड़ी मुश्किल से उससे पीछा छुड़ा पाए।

9 साल तक ड्रग्स के चलते उनकी जिंदगी बर्बाद रही लेकिन एक बार जो संजय उस चंगुल से छूटे तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस घटना के बाद संजय ने खराब आदतों को अलविदा कहा और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने की ओर बढ़े।

2018 में एक इंटरव्यू में संजय ने कहा था, 'ड्रग एडिक्शन एक ऐसी लत है जिसका कोई इलाज नहीं। मैंने इससे उबरने के लिए जिम का सहारा लिया। मुझे अपने शरीर में बदलाव देखकर काफी अच्छा महसूस हुआ।'

संजय ने ड्रग एडिक्शन से उबरने के लिए लिया वर्कआउट का सहारा

90 के दशक में संजय सबसे फिट और डैशिंग एक्टर्स की लिस्ट में गिने जाते थे। एक नजर 61 साल के संजय के फिटनेस रूटीन पर...

जेल में बनाए सिक्स पैक एब्स

संजय 21 मई 2013 को साढ़े तीन साल की सजा काटने के लिए पुणे की यरवडा जेल में बंद हुए थे। तब फिटनेस फ्रीक संजय ने जेल प्रशासन से डंबल लाने की अनुमति मांगी थी लेकिन प्रशासन ने इससे इंकार कर दिया था।

ऐसी स्थिति में संजय ने डंबल के ऑप्शन के तौर पर दो बॉल्टी में पानी भर बैरक में वर्कआउट किया था। वर्कआउट शेड्यूल को स्ट्रिक्टली फॉलो कर संजय ने जेल में ही सिक्स पैक बनाए थे। 2016 में जेल से बाहर जब संजय बाहर आए थे तो उस वक्त उनकी उम्र 57 साल थी।

यह फोटो 2016 का है जब संजय जेल से बाहर आकर अपनी सिक्स-पैक एब्स दिखा रहे थे।

पानीपत के लिए बनाई थी बॉडी

संजय पिछले साल फिल्म पानीपत में अहमद शाह अब्दाली के रोल में नजर आए थे। इस रोल के लिए संजू ने जिम में काफी पसीना बहाया था क्योंकि 35 किलो का भारी कवच पहनना था। इसके लिए संजय ने कोर और मसल मेंटेनेंस पर काम किया। फिल्म के लिए संजय के इंटेंस वर्कआउट के कुछ वीडियो भी सामने आए थे।

संजय के रेगुलर वर्कआउट रूटीन की बात करें तो इसमें कार्डियो-वेस्कुलर बाइक, डंबल, क्रंचेज और एयरोबिक एक्सरसाइज शामिल हैं। साथ ही वह योगा और मेडिटेशन भी करते हैं।

डाइट में संजय ज्यादा कार्बोहायड्रेट और फैट नहीं लेते। उनकी डाइट में प्रोटीन और फाइबर की मात्रा अधिक होती है। चिकन, सलाद, फ़िश संजय पसंद करते हैं लेकिन ज्यादा नमक और फैट से भरा खाना नहीं खाते।

लॉकडाउन में भी नहीं की लापरवाही

लॉकडाउन में जिम जाना अलाउड नहीं था तो भी संजय ने फिटनेस को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरती।उन्होंने घर पर कम से कम दो घंटे वर्कआउट रूटीन फॉलो किया।

एक इंटरव्यू में संजय ने बताया था, 'डाइट और वर्कआउट प्लान तब और ज्यादा अच्छा काम करते हैं जब आप इन्हें अपनी रोजमर्रा की लाइफ का हिस्सा बना लें। मैं इन्हें डेली रूटीन से अलग नहीं मानता। यही मेरा रूटीन है इसलिए लॉकडाउन में भी कुछ नहीं बदला। बस और ज्यादा समय मिल गया।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sanjay Dutt fitness routine news and latest updates

https://ift.tt/31EmH2E
रिलीज हुई 'गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल', कुछ को पसंद आई जज्बे की कहानी तो कुछ कर रह हैं फिल्म बॉयकोट करने की मांग

जान्हवी कपूर और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। ये भारतीय एयरफोर्स पायलट दल की एकलौती और पहली कारगिल गर्ल गुंजन सक्सेना की बायोग्राफिकल फिल्म है जिसमें उनके जज्बे और जुनून की कहानी दिखाई गई है। फिल्म के रिलीज होते ही जहां एक तरफ जान्हवी की एक्टिंंग को ट्रोल किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ कारगिल के बेहतरीन सीन की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है।

फिल्म रिलीज के बाद क्रिटिक तरण आदर्श ने इसे प्रेरणादायक बताया है। फिल्म का रिव्यू देते हुए तरण लिखते हैं, 'गुंजन सक्सेनाः इंस्पायरिंग। रेटिंग- साढ़े तीन। गुंजन सक्सेना और उनकी जज्बे से भरी कहानी को मेरा सलाम। इमोशनल हाई प्वॉइंट। स्टनिंग एरियल फोटोग्राफी। डायरेक्टर शरण शर्मा ने कॉन्फिडेंट के साथ डेब्यू किया है। गुंजन सक्सेना देखने की सलाह देता हूं'।

फिल्म की स्टारकास्ट को मिली सराहना

तरण आदर्श ने जान्हवी कपूर को एक कुशल एक्ट्रेस बताया है। उन्होंने फिल्म रिव्यू के साथ लिखा, 'गुंजन सक्सेनाः जान्हवी कपूर योग्य हैं। पंकज त्रिपाठी बेहद बेहतरीन रहे हैं। मानव विज, विनीत सिंह और अंगद बेदी फेंटेस्टिक हैं'।

##

सोशल मीडिया पर मिले जुले रिएक्शन

फिल्म में कारगिल और एयरफोर्स की कहानी बखूबी दिखाई गई है मगर कुछ तथ्यों में गड़बडी देख सोशल मीडिया पर एक यूजर ने मेकर्स को फटकार लगाई है। इंडियन एयरफोर्स में सैल्यूट करने के दौरान 45 डिग्री का एंगल रखा जाता है हालांकि फिल्म में जान्हवी गलत तरीके से सैल्यूट कर रही हैं। इसे देखकर ट्विटर यूजर ने लिखा, 'कम से कम इंडियन एयरफोर्स पर फिल्म बनाकर रिलीज करने से पहले कुछ होमवर्क तो कर लिया करो। फिल्म का सैल्यूट बिल्कुल गलत है। कुछ तो मेहनत कर लो। पीआर वाले भी सो रहे हैं। नेटफ्लिक्स क्यों पीआर के चक्कर में अपनी बैंड बजवा रहे हो'।

##

एक यूजर ने फिल्म की कास्टिंग पर सवाल उठाते हुए लिखा, एक महान और प्रेरणादायक फिल्म जिसे एक नेपोकिड ने बर्बाद कर दिया।

##

सोशल मीडिया में की जा रही फिल्म को बॉयकोट करने की मांग

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही नेपोटिज्म का मुद्दा गर्म है जिसके बाद से ही सभी स्टारकिड्स की फिल्मों को बॉयकोट करने की मांग जारी है। फिल्म रिलीज के बाद केआरके भी इस मुहिम के लिए आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने ट्विटर के जरिए फैंस से अपील करते हुए लिखा, करन जौहर द्वारा प्रोड्यूस की गई और नेपोकिड जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म आज रिलीज हो रही है। और हम लोगों के पास एक मौका है इस फिल्म को बॉयकोट कर बॉलीवुड को अपना पॉवर दिखाने का। हमें इसे जीरो व्यू फिल्म बनाना है। हमे सुशांत सिंह राजपूत के लिए इसे बॉयकोट करना चाहिए।

##

केआरके के ट्वीट को कई यूजर द्वारा समर्थन मिल रहा है जिसके बाद से ही एक बड़ा हिस्सा फिल्म को बॉयकोट करने की राह पर है। गुंजन सक्सेना से पहले आलिया भट्ट को भी बॉयकोट करने की मांग ट्विटर पर हो रही है। फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हुआ है जिसके बाद से ही हैषटैग बॉयकोट सड़क 2 ट्रेंड कर रहा है।

##
 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Gunjan Saxena: The Kargil Girl Released, some liked the story of passion , some are trying to boycott the film

https://ift.tt/2XVw0dk