बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी बेटी को नहीं बनाना चाहती थीं हीरोइन, जाह्नवी की डेब्यू फिल्म की रिलीज से पांच महीने पहले हो गया था निधन

13 अगस्त को श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी है। अगर आज वह हमारे बीच होतीं तो उनका 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट हो रहा होता लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था। 2018 में 54 साल की उम्र में श्रीदेवी दुनिया को अलविदा कह गईं।

श्रीदेवी अपनी बड़ी बेटी जान्हवी की डेब्यू फिल्म धड़क की रिलीज भी नहीं देख पाई थीं। यह फिल्म जुलाई 2018 में रिलीज हुई थी जबकि श्रीदेवी का निधन इससे पांच महीने पहले 24 फरवरी को हो गया था।

बचपन में बोनी कपूर और श्रीदेवी के साथ खुशी और जान्हवी।

श्रीदेवी नहीं चाहती थीं जान्हवी फिल्मों में आएं

दिलचस्प बात ये है कि बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार और पांच भाषाओं में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकीं श्रीदेवी नहीं चाहती थीं कि उनकी जान्हवी फिल्मों में आएं।

जान्हवी ने खुद इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में किया था। जान्हवी ने कहा था,'मां को लगता था कि मैं भोली हूं, मोटी चमड़ी की नहीं। मुझसे ज्यादा उन्हें भरोसा था कि खुशी के लिए फिल्मी दुनिया ज्यादा ठीक रहेगी। मां मेरे लिए रिलैक्स्ड लाइफ चाहती थीं। वह धड़क के सेट पर कभी नहीं आईं। जब उन्होंने फिल्म के कुछ सीन्स देखे तो काफी खुश हुईं। इन्हें देखकर उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हें अभी बहुत सुधार करना है। साथ ही फिल्म के दूसरे हिस्से मैं उन्होंने मुझे सलाह दी थी कि मैं मेकअप ना लगाऊं।'

खुशी, बोनी कपूर, श्रीदेवी और जान्हवी।

फ्लॉप थी धड़क

धड़क जान्हवी की बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म थी। यह मराठी ब्लॉकबस्टर फिल्म सैराट की हिंदी रीमेक थी जो 2016 में रिलीज़ हुई थी। दर्शकों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया था। हालांकि, धड़क सैराट के मुकाबले फीकी साबित हुई थी। यह फ्लॉप फिल्म थी। फिल्म में जान्हवी के साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर नजर आए थे।

'धड़क' में जान्हवी के अंदाज।

खुशी भी कर रहीं तैयारी

जान्हवी की दूसरी फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल' 12 अगस्त, 2020 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इससे पहले जान्हवी इसी साल आई जोया अख्तर की शॉर्ट फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' में नजर आई थीं। वहीं, उनकी छोटी बहन खुशी भी बॉलीवुड में आने की तैयारी में जुटी हैं। खुशी न्यूयॉर्क के एक्टिंग स्कूल से कोर्स कर रही हैं। इसके बाद उन्हें फिल्मों में करण जौहर लॉन्च कर सकते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sridevi didn’t want Jahnvi Kapoor to enter Bollywood

https://ift.tt/2Fm8Vdx
आइलैंड और प्राइवेट जेट खरीदना चाहती थीं रिया, होटल्स की मालकिन बनने का सपना भी देख रही थीं, वायरल हो रहा वीडियोसुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग के एंगल से जांच कर रहा है। अभिनेता के पिता ने उन पर और उनके परिवार पर बेटे के खाते से 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी का आरोप लगाया है। इस बीच एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने बड़े-बड़े सपनों के बारे में बता रही हैं।एक पुराने इंटरव्यू की क्लिप में जब रिया से पूछा गया कि वे अपनी लाइफ में क्या-क्या हासिल करना चाहती हैं? तो जवाब में उन्होंने कहा था, "मैं आइलैंड खरीदना चाहती हूं, मैं प्राइवेट जेट खरीदना चाहती हूं और मैं चाहती हूं कि मेरे अपने होटल हों। मुझे होटल बहुत पसंद हैं।" यह कहने के बाद रिया हंसने लगती हैं।सोशल मीडिया पर जमकर हो रहीं ट्रोलरिया का वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, "आपके पास पैसा है तो खरीदो, किसी और के पैसे से नहीं।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "जल्दी ही वह एक फाइव स्टार होटल में शिफ्ट होगी। हम भारत के लोग तुम्हारा बिल भरेंगे। होटल का नाम है जेल। रहना, खाना, सब फ्री।" एक यूजर का कमेंट है, "अब वह कहेगी कि मैं लॉयर का भुगतान करना चाहती हूं।" एक यूजर ने कहा, "सब मिलेगा, लेकिन जेल में जो सपने आएंगे, उनमें।"दो साल में रिया ने कर ली थी बहुत तरक्कीरिया चक्रवर्ती ने दो साल में खूब तरक्की की। उनके आईटीआर (इनकम टैक्स रिटर्न) की डिटेल के मुताबिक, 2017-18 में उन्होंने अपनी कमाई 18.85 लाख रुपए दर्शाई थी। जबकि 2018-19 में उन्होंने अपनी कमाई 18.35 लाख रुपए दिखाई थी। इसके बावजूद इन दो सालों में वे सुशांत की कंपनी में 76 लाख रुपए की शेयर होल्डर बन गईं।इतना ही नहीं, इन दो सालों में उन्होंने दो प्रॉपर्टी बेचकर करीब एक करोड़ तीन लाख रुपए कमाए। सूत्र यह भी बताते हैं कि 2018 और उसके बाद रिया ने तीन प्रॉपर्टी खरीदी हैं। इनमें से एक खार इलाके में, दूसरी जुहू और तीसरी नवी मुंबई में है। इन तीनों प्रॉपर्टी की सामूहिक रूप से बाजार कीमत करीब 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है।पहले भी वायरल हुआ रिया का वीडियोइससे पहले भी रिया का एक वीडियो वायरल हुआ था। उसमें वे खुद को गुंडों की ताई बताती नजर आई थीं। वीडियो में वे मुंबई की लोकल भाषा में बात कर रही थीं। वे कह रही थीं, "अपुन ताई है। अपुन को पता है कि ऐसे छोटा-मोटा गुंडा लोग को कैसे मेनुपुलेट करना है। इसलिए अपना ब्वॉयफ्रेंड भी गुंडा है। गुंडे के माफिक समझता है अपने आपको।" हालांकि, जब इस वीडियो की वजह से उन्हें ट्रोल किया गया तो उन्होंने इसे स्टैंडअप कॉमेडी बताया था।सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...1. सुशांत डेथ केस:अभिनेता के फैमिली वकील विकास सिंह ने सिद्धार्थ पिठानी को बताया इंटेलिजेंट क्रिमिनल, बोले- उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए तो असली सच्चाई सामने आ जाएगी2. सुशांत केस में ईडी की जांच:अभिनेता के खाते से भरी जा रही थी उनकी एक एक्स-गर्लफ्रेंड के फ्लैट की किश्त, वह गर्लफ्रेंड अब भी उसी फ्लैट में रह रही है3. सुशांत की डायरी के पन्नों की पूरी कहानी:मौत के 58 दिन बाद पहली बार सामने आए 15 पन्ने, इनमें लिखा था- परिवार के साथ रहेंगे, कोई भी उनसे न छूटने पाए, इसका ध्यान रखेंगे4. सुशांत डेथ केस में नया दावा:सुशांत से झगड़े के बाद रिया ने महेश भट्ट को 16 बार फोन किया था, इस बीच अभिनेता से उनकी एक बार भी बात नहीं हुई5. सुशांत केस में बड़ा दावा:मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया- मौत से कुछ दिन पहले अभिनेता की रिया के साथ मारपीट हुई थी, एक-दूसरे के परिवार को लेकर हुआ था झगड़ाDownload Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Todayप्रवर्तन निदेशालय ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग का केस दर्ज किया है।https://ift.tt/3aiHBIA
कॉल डिटेल्स से खुलासा- कई बॉलीवुड सेलेब्स के संपर्क में थीं रिया चक्रवर्ती, उन्होंने आमिर खान को भी फोन लगाया था: रिपोर्ट्स

सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती के कॉल रिकॉर्ड्स से इस बात का खुलासा हुआ है कि वे बॉलीवुड के कई सेलेब्स से संपर्क में थीं। जिनमें आमिर खान, महेश भट्ट, श्रद्धा कपूर, रकुलप्रीत सिंह और राणा दग्गुबाती समेत कई अन्य स्टार्स का नाम भी शामिल है। सुशांत मौत मामले में सीबीआई के अलावा प्रवर्तन निदेशालय भी जांच कर रहा है।

एक प्रमुख समाचार एजेंसी ने रिया की कॉल डिटेल्स की जानकारी देते हुए बताया कि रिया ने एक बार आमिर खान को फोन किया था, बदले में उनके नंबर से रिया को तीन SMS मिले थे। इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने एजेंसी से इस बात की पुष्टि की जिस नंबर से रिया को मैसेज मिले हैं वो आमिर का ही है।

रकुलप्रीत और आदित्य रॉय कपूर से भी बात हुई

कॉल डिटेल्स रिपोर्ट से ये खुलासा भी हुआ है कि रिया ने रकुल प्रीत सिंह को 30 बार कॉल किया था। जबकि रकुल ने उन्हें 14 बार फोन लगाया था। रिया आशिकी-2 फेम एक्टर आदित्य रॉय कपूर के संपर्क में थीं, उन्होंने आदि को 16 बार कॉल किया था। आदि ने उन्हें 7 बार फोन किया था।

श्रद्धा कपूर को तीन बार फोन लगाया था
इसके अलावा श्रद्धा कपूर को रिया ने 3 बार फोन लगाया था, जबकि श्रद्धा ने उन्हें दो बार फोन किया था। कॉल डिटेल्स से मिली जानकारी के मुताबिक रिया बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती के संपर्क में भी जिन्हें उन्होंने सात बार फोन किया था, और दग्गुबाती ने उन्हें चार बार कॉल किया था।

सरोज खान को भी तीन बार फोन लगाया था
रिया मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान के संपर्क में भी थीं। उन्होंने सरोज को तीन बार फोन किया था, जबकि सरोज ने उन्हें दो बार फोन लगाया था। सरोज का निधन बीते महीने 3 जुलाई को हो गया था। रिया ने 'सोनू के टीटू की स्वीटी' फेम सनी सिंह से भी कई बार बात की थी।

महेश भट्ट से 16 बार बात हुई थी
इसके अलावा कॉल रिकॉर्ड्स से ये भी पता चला है कि रिया और महेश भट्ट के बीच इस साल जनवरी में 16 बार बात हुई थी। जिसमें से रिया ने उन्हें 9 बार फोन लगाया था, वहीं महेश ने उन्हें सात बार कॉल किया था।

ईडी ने जब्त कर लिए थे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस

इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 10 अगस्त को रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत और भाई शोविक से करीब साढ़े 10 घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान ईडी ने इन तीनों के चार मोबाइल हैंडसेट जब्त कर लिए थे। इनमे दो फोन रिया के थे और एक-एक उनके पिता और भाई के। दो आईपेड और एक लैपटॉप भी ईडी ने कब्जे में लिया। ये सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिए गए थे।

ईडी ने रिया से दो बार और शोविक से तीन बार पूछताछ की

ईडी की ओर से रिया चक्रवर्ती से दो राउंड में लगभग 19 घंटे की पूछताछ हो चुकी है। वहीं, उनके भाई शोविक से तीन राउंड में करीब 33 घंटे की पूछताछ हुई। ईडी से जुड़े सूत्रों की मानें तो दोनों भाई-बहन जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे और सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे थे। यही वजह है कि उनसे पूछताछ में इतना ज्यादा समय लगा। इनके अलावा ईडी ने सुशांत की एक्स बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी, दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और बहन मीतू सिंह से भी सवाल-जवाब कर चुकी है।

सिद्धार्थ पिठानी ज्यादा कुछ नहीं बता सके

ईडी ने सुशांत के फ्लैट-मेट और दोस्त रहे सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ की है। हालांकि सूत्रों की मानें तो वे ज्यादा कुछ नहीं बता सके। सोमवार दोपहर वे ईडी दफ्तर पहुंचे और आधी रात तक उनसे पूछताछ होती रही। पिठानी सुशांत के क्रिएटिव मैनेजर भी थे। वे उन्हें उनके वर्चुअल रियलिटी पर बेस्ड प्रोजेक्ट के लिए कंटेंट जनरेट करने में मदद कर रहे थे।

श्रुति बोलीं- रिया ले रही थीं सुशांत के सभी फैसले

पूछताछ के दौरान सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी ने ईडी के अधिकारियों को बताया कि सुशांत के हर तरह के फैसले रिया द्वारा लिए गए थे। फिर चाहे वह उनके बिजनेस से जुड़े हों या कोई और। श्रुति ने अपने बयान में कहा है कि मैंने कोई अवैध लेन-देन नही किया है। जब से रिया सुशांत की जिंदगी में आई है, जब से सुशांत की जिंदगी से जुड़े सभी बड़े फैसले रिया ही ले रही थीं।

रिया चक्रवर्ती से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. सुशांत केस में बड़ा दावा:मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया- मौत से कुछ दिन पहले अभिनेता की रिया के साथ मारपीट हुई थी, एक-दूसरे के परिवार को लेकर हुआ था झगड़ा

2. सुशांत डेथ केस में नया दावा:सुशांत से झगड़े के बाद रिया ने महेश भट्ट को 16 बार फोन किया था, इस बीच अभिनेता से उनकी एक बार भी बात नहीं हुई

3. रिया के ITR से चौंकाने वाला खुलासा:दो साल में 37 लाख रुपए की कमाई, फिर भी 76 लाख रुपए के शेयर खरीदे, एक करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी बेची

4. रिया की प्रॉपर्टी से जुड़ी इनसाइड स्टोरी:रिया चक्रवर्ती की 3 करोड़ की प्रॉपर्टी की जांच कर रहा ईडी, 2018 और उसके बाद खरीदे गए ये तीनों फ्लैट्स

5. रिया की कॉल डिटेल से खुलासा:रिया ने सुशांत से दोगुने ज्यादा फोन उनके हाउस मैनेजर सैमुअल को किए, बांद्रा के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से भी चार बार बातचीत हुई

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिया की कॉल डिटेल्स से पता चला है कि उन्होंने एक बार आमिर खान को फोन किया था। जिसके बाद अभिनेता ने उन्हें तीन एसएमएस किए थे।

https://ift.tt/2CovPzV
पाकिस्तानी म्यूजिक प्रोड्यूसर जोजी का दावा - 2011 में आए गाने 'रब्बा हो..' की धुन चुराकर बनाया है सड़क 2 का गाना 'इश्क कमाल..'

सड़क 2... रिलीज से पहले ही मुसीबत में है। फिल्म को डायरेक्ट करने वाले महेश भट्‌ट पर नेपाेटिज्म, सुशांत राजपूत की गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती को उनके खिलाफ भड़काने के आरोप हैं। ट्रेलर रिलीज होते ही विश्व हिंदू परिषद ने हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचाने का आरोप लगाया है। फिल्म के ट्रेलर को भी यू-ट्यूब पर सबसे ज्यादा डिस्लाइक्स मिले हैं। अब इस पर नई मुसीबत ये आन पड़ी कि पाकिस्तानी म्यूजिक डायरेक्टर शेजान सलीम ने म्यूजिक चुराने का आरोप भी लगा दिया है।

जोजी ने ट्वीट किया वीडियो

शेजान को जोजी के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे सड़क 2 के ट्रेलर का वही हिस्सा प्ले करते हैं, जिसमें इश्क कमाल गाना चल रहा है। वहीं दूसरी और वे सितम्बर 2011 में यू-ट्यूब पर अपलोड किए गए गाने रब्बा हो को भी प्ले करते हैं। फिर लोगों से कहते हैं कि आप ही बताएं इसका क्या करें। एक गीत जिसे मैंने पाकिस्तान में बनाया और 2011 में लॉन्च किया। इस बारे में बात करते हैं दोस्तों। शेजान ने इसमें फॉक्स स्टार को भी टैग किया है।

ऐसी है फिल्म सड़क2 की कहानी

सड़क 2, साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म सड़क के आगे की कहानी है। इसमें संजय दत्त एक ट्रेवल एजेंट की भूमिका में हैं। आलिया भट्ट एक ऐसी लड़की के किरदार में हैं जिसने कुछ नकली लोगों की वजह से किसी अपने को खो दिया है। आदित्य रॉय कपूर उनके प्रेमी बने हैं जो जेल से बाहर आए हैं। आलिया बदला लेने संजय दत्त को ट्रेवलिंग के लिए बुक करती हैं और उनके साथ आदित्य भी होते हैं। सफर के दौरान आलिया और आदित्य के बीच रोमांटिक लव स्टोरी और संजय दत्त का इमोशनल एंगल दिखाया है।

संजय भी आलिया की जंग में शामिल हो जाते हैं और किस तरह बदला लेंगे ये दिखाया जाएगा। फिल्म को पहले सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था मगर लॉकडाउन और सिनेमाघर बंद होने पर इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जा रहा है। यह 28 अगस्त को रिलीज हो रही है।

सड़क 2 से जुड़ी ये खबर भी पढ़ सकते हैं...

ट्रेलर रिलीज:संजय दत्त स्टारर फिल्म 'सड़क 2' का ट्रेलर रिलीज, विश्व हिंदू परिषद ने लगाए महेश भट्ट पर हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने के आरोप

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

शेजान सलीम को जोजी के नाम से भी जाना जाता है

https://ift.tt/31LyFHP
पार्टियों का शौकीन है रिया चक्रवर्ती का भाई शोविक, 23 साल की उम्र में ही बन गया सुशांत की दो कंपनियों का डायरेक्टर

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके पिता केके सिंह ने बेटे की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के साथ उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती और भाई शोविक पर आत्महत्या के लिए उकसाने, आपराधिक षड्यंत्र रचने, चोरी, धोखाधड़ी और धमकी देने के आरोपों के साथ केस दर्ज करवाया है। मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है और तभी से यह पूरा परिवार चर्चा में है।

वहीं, रिया और उनके भाई शोविक पर सुशांत के 15 करोड़ रुपए हड़पने का भी आरोप है जिसकी जांच ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) कर रहा है। रिया के बारे में तो आए दिन कुछ ना कुछ सुनने को मिल ही रहा है लेकिन उनके छोटे भाई शोविक के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में आज हम खंगालते हैं शोविक का बैकग्राउंड और जानते हैं उनसे जुड़े कुछ फैक्ट्स…

बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से पूरी की एजुकेशन

शोविक चक्रवर्ती परिवार के सबसे छोटे सदस्य हैं। उनका जन्म बेंगलुरु में 28 अगस्त, 1996 को हुआ था। शोविक के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती आर्मी में डॉक्टर थे जिसकी वजह से उनका समय-समय पर कई जगहों पर ट्रांसफर होता रहता था। यही वजह है कि शोविक की प्रारंभिक स्कूलिंग अंबाला के आर्मी पब्लिक स्कूल में हुई। यहीं उनकी बहन रिया ने भी पढ़ाई की।

फाइनेंस की पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहते थे शोविक।

इसके बाद पूरा परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया। यहां शोविक ने बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से आगे की पढ़ाई पूरी की। शोविक फाइनेंस की पढ़ाई के लिए आगे विदेश जाना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं सका। लेकिन रिया जब सुशांत के साथ लिव इन रिलेशन में आईं तो शोविक की जैसे किस्मत चमक गई।

23 साल की उम्र में बने दो कंपनियों के डायरेक्टर

रिया ने सितंबर 2019 में सुशांत के पैसों पर दो कंपनियां शुरू कीं जिसके डायरेक्टर 23 साल की उम्र में शोविक बन गए। इन दो कंपनियों के नाम फ्रंट इंडिया फाउंडेशन फॉर वर्ल्ड और विविड रेज रियलटी प्राइवेट लिमिटेड हैं।

विविड रेज रियलटी में वेबसाइट मेंटेनेंस और मल्टीमीडिया प्रेजेंटेशन पर काम होता है जबकि फ्रंट इंडिया फाउंडेशन फॉर वर्ल्ड एक नॉन प्रोफिटेबल ऑर्गेनाइजेशन है जो कि गरीबों की मदद के लिए बनाया गया था। ईडी को शोविक और रिया द्वारा इन्हीं दो कंपनियों के जरिए सुशांत का पैसा हड़पने का शक है जिसकी जांच अभी जारी है।

शोविक रिया से चार साल छोटे हैं।

मॉडल को डेट कर रहे शोविक

शोविक की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह जमीला कलकत्तावाला नाम की एक मॉडल को डेट कर रहे हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब सुशांत और रिया की एक पुरानी तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई थी। इन तस्वीरों में शोविक जमीला के साथ नजर आ रहे थे।

24 साल के शोविक को पार्टियों का भी बहुत शौक है। इसका अंदाजा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से निकाला जा सकता है। शोविक ने इंस्टाग्राम पर ज्यादातर तस्वीरें दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए शेयर की हैं। एक दिलचस्प बात ये भी है कि दो-तीन साल पहले ज्यादातर गोवा में पार्टी करने वाले शोविक रिया के सुशांत से जुड़ने के बाद इटली और यूके की ट्रिप पर दोस्तों के साथ जाने लगे थे।

सुशांत-रिया के साथ वायरल हुई थी शोविक-जमीला की फोटो।

सुशांत के लिए लिखी थी पोस्ट

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले शोविक ने अपनी पिछली पोस्ट सुशांत के लिए लिखी थी। उन्होंने 24 जुलाई को सुशांत के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, 'मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि तुम अब यहां नहीं हो। तुम्हारी वो छोटी-छोटी बातों पर प्यारी मुस्कुराहट। तुम प्यार में यकीन करते थे और उस प्यार को सभी के साथ बांटते थे। तुम्हारे जाने का गम कभी कम नहीं होगा। पहले मैं तुम्हें देखता था, लेकिन अब मैं आसमान में देखूंगा और पता है तुम्हें देखने के लिए मुझे किसी टेलिस्कोप की जरूरत नहीं है क्योंकि तुम सबसे बड़े और चमकते सितारे हो'। मुझे पता है तुम अब बेहतर जगह हो। हालांकि मेरा मन ये कभी नहीं मानेगा कि तुम अब हमारे साथ नहीं हो। इस पोस्ट पर शोविक को काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिया और उनके भाई शोविक पर सुशांत के 15 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप है।

https://ift.tt/31Mg1j4
अभिनेता के फैमिली वकील विकास सिंह ने सिद्धार्थ पिठानी को बताया इंटेलिजेंट क्रिमिनल, बोले- उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए तो असली सच्चाई सामने आ जाएगी

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने सुशांत के दोस्त और फ्लैट-मेट रहे सिद्धार्थ पिठानी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने इस मामले में पिठानी को बेहद संदिग्ध और इंटेलिजेंट क्रिमिनल बताया है। सिंह की मानें तो पिठानी पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के पहले तक अभिनेता के परिवार के संपर्क में थे और उनकी मदद करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन जैसे ही एफआईआर हुई, वे रिया की मदद करने लगे।

न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, विकास ने कहा, "एफआईआर दर्ज होने के बाद उसका (पिठानी) व्यवहार, उसका रिया को मेल करना, जो कि नामजद आरोपी है। इस मामले में एक नामजद आरोपी की मदद करना यह दिखाता है कि दोनों के बीच कोई कॉम्पिलिसिटी है। हिरासत में लेकर पूछताछ होने के बाद असली सच्चाई सामने आएगी।"

सुशांत के गले पर खुदकुशी जैसा निशान नहीं : विकास सिंह

इससे पहले बुधवार को एबीपी न्यूज से बातचीत में विकास सिंह ने सुशांत की मौत को हत्या बताया था। उन्होंने कहा था कि जब किसी ने सुशांत को फंदे पर लटका नहीं देखा तो यह यकीन कैसे कर लिया जाए कि उन्होंने खुदकुशी की। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि सुशांत के गले पर जो निशान मिला है, वह किसी कपड़े का नहीं लगता। बल्कि वह बेल्ट जैसा निशान है। सिंह ने पूरे मामले में सिद्धार्थ पिठानी की भूमिका संदिग्ध बताई और कई सवाल उठाए:-

सिंह की मानें तो क्राइम सीन से छेड़छाड़ की गई है। आखिर क्या वजह है कि किसी ने भी सुशांत को फंदे से लटका हुआ नहीं देखा? उनके मुताबिक, सुशांत की जितनी भी फोटो सामने आई हैं, सभी में उनका शव बिस्तर पर पड़ा हुआ है।

सिंह का दूसरा सवाल है कि सिद्धार्थ पिठानी ने चाबी वाले को बुलवाया था। उन्होंने लॉक खुलवाया और पहले चाबी वाले को दरवाजे तक छुड़वाया। इसके बाद उन्होंने सुशांत के कमरे का दरवाजा खोला। आखिर क्या वजह थी कि उन्होंने चाबी वाले को पहले वहां से भेजना जरूरी समझा, जबकि लॉक खुलते ही सबसे पहले उन्हें सुशांत के कमरे में जाकर उनकी हालत देखनी चाहिए थी।

विकास सिंह ने यह सवाल भी उठाया कि अगर सिद्धार्थ पिठानी ने शव को फंदे से उतारा तो उन्होंने सुशांत की बहन मीतू के आने का इंतजार क्यों नहीं किया, जो कि उनसे 10 मिनट की दूरी पर ही रहती थीं। जबकि उनका दावा है कि जब सुशांत को फंदे से उतारा गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। ऐसे में 5-10 मिनट का इंतजार किया जा सकता था।

14 जून को घर में चार लोग मौजूद थे

14 जून को सुशांत का शव बांद्रा के जिस फ्लैट में लटका मिला था, उसमें उस वक्त चार लोग थे। सिद्धार्थ पिठानी (सुशांत के फ्लैट-मेट), दीपेश सावंत (सुशांत के दोस्त), नीरज सिंह (हाउस कीपर), केशव (कुक)। नीरज ने एक बातचीत में सुशांत की मौत से पहले की कहानी सुनाई थी। उन्होंने बताया था कि सुशांत ने सुबह नाश्ता किया था। लेकिन जब 10-10:30 बजे स्टाफ उनसे यह पूछने गया कि लंच में क्या बनाना है तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला।

करीब एक घंटे बाद सिद्धार्थ को कुछ गड़बड़ होने का संदेह हुआ और उन्होंने मीतू को फोन कर दिया और चाबी वाले को बुलाकर लॉक खुलवाया। बताया जा रहा है कि कमरे में सबसे पहले सिद्धार्थ ही गए थे और सुशांत को पंखे से लटका देख घबरा गए थे। फिर उन्होंने सुशांत को पंखे से नीचे उतारा था। इसके बाद सुशांत की बहन मीतू भी आ गईं और मुंबई पुलिस ने आकर जांच शुरू कर दी। मुंबई पुलिस भी यह बयान दे चुकी है कि उन्होंने भी सुशांत को फंदे से लटका नहीं देखा था।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. सुशांत केस में ईडी की जांच:अभिनेता के खाते से भरी जा रही थी उनकी एक एक्स-गर्लफ्रेंड के फ्लैट की किश्त, वह गर्लफ्रेंड अब भी उसी फ्लैट में रह रही है

2. सुशांत की डायरी के पन्नों की पूरी कहानी:मौत के 58 दिन बाद पहली बार सामने आए 15 पन्ने, इनमें लिखा था- परिवार के साथ रहेंगे, कोई भी उनसे न छूटने पाए, इसका ध्यान रखेंगे

3. सुशांत डेथ केस में नया दावा:सुशांत से झगड़े के बाद रिया ने महेश भट्ट को 16 बार फोन किया था, इस बीच अभिनेता से उनकी एक बार भी बात नहीं हुई

4. सुशांत केस में बड़ा दावा:मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया- मौत से कुछ दिन पहले अभिनेता की रिया के साथ मारपीट हुई थी, एक-दूसरे के परिवार को लेकर हुआ था झगड़ा

5. सुशांत केस में नया खुलासा:उनकी कंपनी का आईपी एड्रेस एक साल में 18 बार और मौत के बाद 3 बार बदला गया; आखिरी बार तब बदला, जिस दिन रिया की ईडी के सामने पहली पेशी थी

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सिद्धार्थ पिठानी की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए विकास सिंह ने कई सवाल उठाए हैं।

https://ift.tt/2PKAcbs
भाई को न्याय दिलाने के लिए बहन श्वेता ने हाथ जोड़कर कहा- निष्पक्ष जांच की मांग करना हमारा हक, सच सामने आना चाहिए

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट आज (गुरुवार) रिया चक्रवर्ती की उस याचिका पर फैसला सुना सकता है। जिससे ये पता चलेगा कि इस केस की जांच मुंबई पुलिस या सीबीआई दोनों में से कौन करेगी। कोर्ट के निर्णय से पहले सुशांत की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर लोगों से CBI जांच की मांग को लेकर एकजुट रहने की अपील की है।

वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, 'CBI जांच के लिए एक राष्ट्र के रूप में हम एकजुट खड़े हैं। निष्पक्ष जांच की मांग करना हमारा अधिकार है और हमें इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए कि सच सामने आना चाहिए। #CBIForSSR #Warriors4SSR #justiceforSushanthSinghRajput'

बोलीं- हमें सच्चाई जानने का पूरा हक

वीडियो में उन्होंने कहा, 'नमस्कार, मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति हूं और मैं आप सभी से एकसाथ खड़े होने और सुशांत के लिए CBI जांच की मांग करने का अनुरोध करती हूं। हमें सच्चाई जानने का पूरा हक है। हम चाहते हैं कि सुशांत को न्याय मिले। नहीं तो हम कभी भी किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पाएंगे और ना ही कभी शांतिपूर्ण जीवन जी पाएंगे।'

आगे उन्होंने कहा, 'तहेदिल से आप सबसे रिक्वेस्ट है कि हम एकजुट होकर सीबीआई जांच की मांग करें। क्योंकि हमें सच जानने का हक है। धन्यवाद #CBIForSSR प्लीज।' इस वीडियो को उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय, पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी टैग किया।

निष्कर्ष तक पहुंचने में हमारी मदद कीजिए

इससे पहले बुधवार देर रात किए एक ट्वीट में श्वेता ने लिखा था, 'यही समय है कि जब हमें सच का पता चल सकता है और न्याय मिल सकता है। कृपया हमारे परिवार और पूरी दुनिया को सच्चाई जानने और निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए मदद कीजिए। नहीं तो हम कभी सुकून से नहीं जी पाएंगे।'

##

कोर्ट आज सुना सकता है फैसला

सुशांत की मौत के बाद उनके पिता केके सिंह ने 25 जुलाई को पटना के राजीव नगर थाने में अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती समेत छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत कई अन्य आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। इसी केस को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग को लेकर रिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। जिस पर आज अदालत का फैसला आ सकता है। फैसले के बाद ये स्पष्ट हो जाएगा कि यह केस मुंबई पुलिस के पास रहेगा या सीबीआई के पास।

इससे पहले 11 अगस्त को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला आज के लिए सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट में रिया चक्रवर्ती द्वारा मीडिया ट्रायल रोकने की याचिका पर भी आज ही सुनवाई होगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कहा कि हमें सच्चाई जानने का पूरा हक है, वर्ना हम जीवनभर सुकून से नहीं जी पाएंगे।

https://ift.tt/30Rzpfj
अभिनेता के खाते से भरी जा रही थी उनकी एक एक्स-गर्लफ्रेंड के फ्लैट की किश्त, वह गर्लफ्रेंड अब भी उसी फ्लैट में रह रही है

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लॉन्डरिंग के एंगल से जांच कर रहा है। इस बीच एक बड़े खुलासे का दावा किया जा रहा है। एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट की मानें तो सुशांत के खाते से उनकी एक एक्स-गर्लफ्रेंड के फ्लैट की किस्त भरी जा रही थी। खास बात यह है कि वह एक्स-गर्लफ्रेंड अब भी उस फ्लैट में रह रही है। हालांकि, यह एक्स-गर्लफ्रेंड कौन है? इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है।

जांच में अब तक ये खुलासे हुए

दो सीए के खातों में 2.63 करोड़ ट्रांसफर हुए

रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत के खाते से मई 2019 से अप्रैल 2020 के बीच 2.63 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन दो चार्टर्ड अकाउंटेंट के खातों में हुआ था। इनमें से एक का नाम संदीप श्रीधर बताया जा रहा है, जो सुशांत की मौत से पहले एक साल तक उनके लिए काम कर रहे थे।

दो एफडी से दो दिन में 2.5 करोड़ रुपए घटे

कथित-तौर पर सुशांत ने अपनी बहन रानी के लिए दो फिक्स डिपोजिट किए थे। दोनों की कुल राशि 4.5 (2.5+2 ) करोड़ रुपए थी। लेकिन दो दिन बाद ही दोनों एफडी से 2.5 (1.5+ 1) करोड़ रुपए की कटौती कर दी गई थी। 26 नवंबर 2019 को ये दोनों फिक्स डिपोजिट किए गए थे और 28 नवंबर को इन्हें तोड़कर नए फिक्स डिपोजिट एक-एक करोड़ के कर दिए गए थे। सुशांत के परिवार का आरोप है कि दोनों सीए के खातों में 2.63 करोड़ रुपए का ट्रांसफर और फिक्स डिपोजिट से 2.5 करोड़ की कटौती रिया चक्रवर्ती के इशारे पर की गई है।

खाते में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा का हिसाब मिला

सुशांत के पिता केके सिंह ने आरोप लगाया है कि बेटे के खाते से 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी हुई है। हालांकि, ईडी से जुड़े सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि उन्हें सुशांत के खातों में 15 करोड़ रुपए नहीं मिले। जांच में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा का मामला जरूर सामने आया है। ईडी को शक है कि सुशांत के खाते से जो पैसा ट्रांसफर हुआ है, वह फर्जी शेल कंपनी के जरिए किया गया। सूत्र बताते हैं कि इन शेल कंपनियों का ताल्लुक रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक से है।

रिया ने दो साल में बनाई 3 करोड़ की प्रॉपर्टी

ईडी रिया की तीन प्रॉपर्टी की जांच कर रहा है। इनमें से एक खार इलाके में, दूसरी जुहू और तीसरी नवी मुंबई में है। इन तीनों प्रॉपर्टी की सामूहिक रूप से बाजार कीमत करीब 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो रिया ने ये तीनों प्रॉपर्टी 2018 और उसके बाद खरीदी हैं। ऐसे में ईडी यह पता करने की कोशिश कर रहा है कि महज दो साल में रिया ने करोड़ों की प्रॉपर्टी कैसे खरीद ली? रिया सिर्फ अपनी खार वाली प्रॉपर्टी के बारे में ही स्पष्ट रूप से बता सकी हैं।

रिया ने एक करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी बेची

रिया चक्रवर्ती के आईटीआर (इनकम टैक्स रिटर्न) की डिटेल के मुताबिक, 2017-18 में उन्होंने अपनी कमाई 18.85 लाख रुपए दर्शाई थी। जबकि 2018-19 में उन्होंने अपनी कमाई 18.35 लाख रुपए दिखाई थी। इसके बावजूद इन दो सालों में वे सुशांत की कंपनी में 76 लाख रुपए की शेयर होल्डर बन गईं। इतना ही नहीं, इन दो सालों में उन्होंने प्रॉपर्टी बेचकर करीब एक करोड़ तीन लाख रुपए कमाए। यहां सवाल यह है कि रिया ने इतनी कम कमाई में यह सब किया कैसे?

सुशांत की कंपनी का आईपी एड्रेस कई बार बदला गया

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सुशांत की एक कंपनी का आईपी एड्रेस एक साल में 17-18 बार बदला गया था। इसे 3 बार अभिनेता की मौत के बाद बदला गया। इतना ही नहीं कंपनी का डोमेन भी बदला गया था। सुशांत की कंपनी का आईपी एड्रेस आखिरी बार 7 अगस्त को बदला गया था। यही वह दिन था, जब पहली बार रिया ईडी की पूछताछ में शामिल हुई थीं।

कंपनी सुशांत की, लेकिन दस्तखत शोविक के चलते थे

सूत्रों की मानें तो सुशांत ने अपनी 4 कंपनियों में से 2 का पेटेंट कराया था। इनमें से एक कंपनी विविड्रेज रियलिटी एक्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रिया और शोविक थे। सुशांत ने स्टार्टअप के तहत इस कंपनी को सितंबर 2019 में रजिस्टर्ड करवाया था। यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित गेमिंग कंपनी थी, जिसके पेंटट के लीगल राइट्स रिया, शोविक और सुशांत के पास हैं। अगर इस पेटेंट को बेचा जाए तो करोड़ों की कमाई हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक यह पूरा मामला संदेहास्पद है। दरअसल, इस कंपनी को सुशांत ने शुरू किया था, लेकिन इस पर मालिकाना हक और दस्तखत शोविक चक्रवर्ती के चलते थे।

रिया लेती थीं सुशांत के सभी फैसले

सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी ने ईडी के अधिकारियों को बताया कि सुशांत के हर तरह के फैसले रिया द्वारा लिए गए थे। फिर चाहे वह उनके बिजनेस से जुड़े हों या कोई और।

अब तक इनसे हो चुकी है पूछताछ

मनी लॉन्डरिंग के मामले में अब तक रिया चक्रवर्ती से दो राउंड में लगभग 19 घंटे की पूछताछ हो चुकी है। वहीं, उनके भाई शोविक से तीन राउंड में करीब 33 घंटे की पूछताछ हुई। रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से दो बार पूछताछ हो चुकी है। ईडी से जुड़े सूत्रों की मानें तो रिया और उनका परिवार जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। चक्रवर्ती परिवार के अलावा सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी, अभिनेता के फ्लैट-मेट और दोस्त रहे सिद्धार्थ पिठानी और रिया के सीए रितेश शाह से भी पूछताछ हुई है।

चक्रवर्ती परिवार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त

10 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय ने रिया और उनके परिवार के चार मोबाइल हैंडसेट जब्त कर लिए थे। इनमें दो फोन रिया के हैं और एक-एक उनके पिता और भाई के। दो आईपेड और एक लैपटॉप भी ईडी ने कब्जे में लिया थे। ये सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिए गए थे।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. सुशांत की डायरी के पन्नों की पूरी कहानी:मौत के 58 दिन बाद पहली बार सामने आए 15 पन्ने, इनमें लिखा था- परिवार के साथ रहेंगे, कोई भी उनसे न छूटने पाए, इसका ध्यान रखेंगे

2. सुशांत डेथ केस में नया दावा:सुशांत से झगड़े के बाद रिया ने महेश भट्ट को 16 बार फोन किया था, इस बीच अभिनेता से उनकी एक बार भी बात नहीं हुई

3. सुशांत केस में बड़ा दावा:मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया- मौत से कुछ दिन पहले अभिनेता की रिया के साथ मारपीट हुई थी, एक-दूसरे के परिवार को लेकर हुआ था झगड़ा

4. सुशांत केस में नया खुलासा:उनकी कंपनी का आईपी एड्रेस एक साल में 18 बार और मौत के बाद 3 बार बदला गया; आखिरी बार तब बदला, जिस दिन रिया की ईडी के सामने पहली पेशी थी

5. रिया के ITR से चौंकाने वाला खुलासा:दो साल में 37 लाख रुपए की कमाई, फिर भी 76 लाख रुपए के शेयर खरीदे, एक करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी बेची

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत के पिता केके सिंह ने आरोप लगाया है कि बेटे के खाते से 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी हुई है।

https://ift.tt/3izjLLw
सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा; ईडी ने सुशांत के बॉडीगार्ड को पूछताछ के लिए बुलाया

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक और जनहित याचिका दायर की गई है। इसमें सुशांत की मौत की जांच सिर्फ सीबीआई से करवाने की अपील की है। अदालत ने याचिका स्वीकार कर ली है और आज इस पर कोई निर्णय दे सकती है। भाजपा नेता और अधिवक्ता अजय अग्रवाल की इस जनहित याचिका पर मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे, जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस वी रामासुब्रमण्यन की तीन सदस्यीय बेंच सुनवाई करेगी।

सुशांत के बॉडीगार्ड से पूछताछ करेगी ईडी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुशांत के बॉडीगार्ड को आज पूछताछ के लिए उनके मुंबई स्थित ऑफिस में बुलाया है। बॉडीगार्ड ने सुशांत के साथ कई साल तक काम किया था। ईडी उनसे राजपूत के फाइनेंस और उससे जुड़ी अनियमितताओं के बारे में जानकारी लेगी। इससे पहले रिया और उनके भाई-पिता से ईडी ने पूछताछ की थी। सुशांत की एक्स बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी, फ्लैटमेड सिद्धार्थ पिठानी और बहन मीतू सिंह से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है।

इससे पहले खारिज हो चुकी है दो याचिकाएं
हालांकि, शीर्ष अदालत इससे पहले 30 जुलाई और 7 अगस्त को इसी तरह की अलका प्रिया और मुंबई के लाॅ स्टूडेंट द्विवेन्द्र देवतादीन दुबे की जनहित याचिकाएं खारिज कर चुकी हैं। कोर्ट ने 7 अगस्त को द्विवेन्द्र देवतादीन दुबे की याचिका खारिज करते हुए कहा था- सुशांत के पिता इस मामले को आगे बढ़ा रहे हैं। ऐसी कोई वजह नहीं है कि वह इसे ठीक से आगे नहीं बढ़ाएंगे। इस मामले में आप एक अनजान व्यक्ति हैं और आप अनावश्यक ही इसमें आ रहे हैं। हम इसकी अनुमति नहीं देंगे।

बांद्रा में फांसी पर लटका मिला था सुशांत का शव
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (34) का शव 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में स्थित उनके फ्लैट की छत से लटका मिला था। इसके बाद से ही मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अब तक कम से कम 56 व्यक्तियों के बयान दर्ज कर चुकी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (34) का शव 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में स्थित उनके फ्लैट की छत से लटका मिला था।- फाइल फोटो।

https://ift.tt/33QRvjv
पटना से मुंबई केस ट्रांसफर करने की रिया की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा, सुशांत की बहन श्वेता ने कहा- सच सामने लाने में हमारी मदद करें

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच को लेकर उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुना सकता है। रिया ने खुद के खिलाफ पटना में दर्ज हुए केस को मुंबई ट्रांसफर करने की अपील की है। कोर्ट का फैसला केस को सीबीआई को देने या केस को मुंबई ट्रांसफर करने को लेकर आना है।

इससे पहले 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए सभी पक्षों को सुना था और अपना फैसला आज के लिए सुरक्षित रखा था। आज इस केस से जुड़े सभी पक्षों यानी रिया, सुशांत के परिवार, बिहार और महाराष्ट्र पुलिस से अपनी लिखित दलीलों को जमा करवाने के लिए कहा था। कोर्ट में आज ही रिया चक्रवर्ती द्वारा मीडिया ट्रायल रोकने की याचिका पर भी सुनवाई होनी है।

सुशांत की बहन ने की सीबीआई जांच की वकालत
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर सीबीआई जांच के लिए मांग करते हुए अपनी आवाज उठाई है। श्वेता ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट किया है जिसमें वो हाथ में वाइट बोर्ड लिए नजर आईं। इस बोर्ड पर लिखा था- मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह राजपूत हूं और मैं सीबीआई जांच की मांग करती हूं।

श्वेता ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- ये वो समय है जब हमें सच्चाई का पता लगाकर न्याय पाना है। सच क्या है ये सामने लाने में हमारी और हमारे परिवार की मदद करें वरना हम कभी भी शांति से जी नहीं सकेंगे। अपनी आवाज उठाएं और सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग करें।

सुनवाई के दौरान रिया की दलील
मंगलवार को रिया ने कोर्ट में दलील दी कि सुशांत के पिता की एफआईआर का पटना में किसी अपराध से कोई कनेक्शन नहीं है। मामला एकतरफा है। राज्य इसमें भारी दखल दे रहा है। बिहार पुलिस ने कहा कि मुंबई पुलिस राजनीतिक दबाव में तथ्यों को छिपा रही है।

सुशांत के पिता ने मुंबई पुलिस की जांच पर उठाए सवाल
मंगलवार को सुशांत के पिता की तरफ से वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने जस्टिस हृषिकेश रॉय के समक्ष दलील दी थी कि परिवार को मुंबई पुलिस की जांच पर कोई भरोसा नहीं है। मुंबई पुलिस को रिया चक्रवर्ती की भूमिका पर पहले ही जांच करनी चाहिए थी, लेकिन वे कुछ और ही कर रहे थे। सुशांत के परिवार ने कभी उसकी बॉडी को फांसी के फंदे से लटकते हुए नहीं देखा है और इससे शक पैदा होता है।

उन्होंने तर्क देते हुए कहा- सबसे बड़ी बात यह है कि मेरे मुवक्किल ने अपना बेटा खोया है। मुंबई पुलिस ने सुशांत के पिता की बात को न मानते हुए जांच को पूरी तरह से एक अलग दिशा में लेकर गए। उन्होंने आगे कहा था- उनकी बेटी ने भी शव को तब देखा जब उसे कथित तौर पर नीचे उतारा जा चुका था। परिवार में किसी ने भी बॉडी को फंदे से लटकते हुए नहीं देखा।

इसलिए पटना में केस दर्ज करने का अधिकार
सिंह ने दलील देते हुए यह भी कहा कि सुशांत के शोषण, विश्वास का आपराधिक उल्लंघन और धोखाधड़ी के सभी परिणामों का खुलासा पटना में ही हुआ। इसलिए पटना पुलिस के पास सीआरपीसी की धारा 179 के तहत एफआईआर दर्ज करने का अधिकार है। मामले में पहले ही कई दिनों की देरी हो चुकी है। अगर अभी और देर होगी तो सबूत नष्ट हो जाएंगे। अगर रिया सीबीआई जांच चाहती थी तो कोर्ट को पहले ही इस पर मंजूरी दे देनी चाहिए थी और यह सुनिश्चित करना चाहिए था कि सीबीआई अधिकारियों पर होम क्वारैंटाइन का नियम लागू न हो।

बिहार चुनाव के लिए हो रहा ये सब: महाराष्ट्र सरकार
महाराष्ट्र सरकार के प्रतिनिधि वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि बिहार सरकार इस मामले में राज्य चुनाव से पहले केवल राजनीतिक लाभ लेना चाहती है। सीबीआई जांच के लिए राज्य की सहमति जरूरी है और इसके अलावा अपवाद स्वरूप यह केवल हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की अनुमति से हो सकता है।

ट्रांसफर याचिका के संबंध में मामलों का उछालना आश्चर्यजनक था, क्योंकि सभी रिपोर्टर, एंकर, वकील-न्यायाधीश और निर्णायक समिति बन गए। मैं नहीं जानता कि उनकी मौत हत्या थी या आत्महत्या, लेकिन मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि सीआरपीसी की हत्या जरूर हुई है। कानून और व्यवस्था विशेष रूप से राज्य के अधीन है और पीड़ित या आरोपी इस पर निर्णय नहीं ले सकता कि मामले की जांच कहां होगी।

सिद्धार्थ पिठानी पर गहराया संदेह
सुशांत के पिता के वकील ने कहा कि सिद्धार्थ पिठानी सबसे बड़ा संदिग्ध है। सुशांत सिंह राजपूत केस में उनके पिता के वकील विकास सिंह ने दावा किया कि सिद्धार्थ पिठानी सबसे बड़ा संदिग्ध है, ये खुदकुशी नहीं हत्या का केस है। एक बड़ी बात कही है, उन्होंने कहा कि कॉन्सपिरेसी थ्योरी के हिसाब से देखें तो ये भी हो सकता है कि सुशांत को पहले बेहोश किया गया हो।

पंखे से लटका मिला था सुशांत का शव

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (34) का शव 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में स्थित उनके मकान की छत से लटका मिला था। इसके बाद से ही मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अब तक कम से कम 56 व्यक्तियों के बयान दर्ज कर चुकी है। इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड पर काफी सवाल उठ रहे हैं और सोशल मीडिया में उनके बारे काफी बातें कही जा रही हैं। साथ ही रिया ने अपने बयान में कहा है कि वो जांच में सहयोग करेंगी।

सुशांत केस से जुड़ीं ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं:-

1. सुशांत मामले पर सियासत:शरद पवार ने कहा- सीबीआई से दिक्कत नहीं, पर मुंबई पुलिस पर 50 साल से भरोसा; पार्टी नेता बोले- मोदी से ज्यादा फेमस हो गए सुशांत

2. सुशांत की मौत का मामला:मुंबई पुलिस ने कभी बंद नहीं की इस मामले की जांच, रिया को भी नहीं दी गई क्लीनचिट; केस के सिलसिले में ही हुई डीसीपी और रिया के बीच बात

3. सुशांत के परिवार का दर्द:पिता ने 9 पेज का बयान जारी किया, लिखा- बदमाशों के झुंड से घिरा था सुशांत, पैसों के दम पर वापस आया हनी ट्रैप गैंग

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। उसने मांग की थी कि केस को पटना से मुंबई ट्रांसफर कर दिया जाए। इस पर जस्टिस हृषिकेश रॉय की बेंच को फैसला सुनाना है।

https://ift.tt/3fSPhT9
इरफान खान, ऋषि कपूर के लिए जानलेवा साबित हुई ये बीमारी, चौथे स्टेज के कैंसर से जूझ चुकी सोनाली के बचने के थे सिर्फ 30 परसेंट चांस

संजय दत्त को स्टेज थ्री का लंग कैंसर होने की खबरें सुनकर उनके फैन्स स्तब्ध हैं। खबरें हैं कि संजय इलाज के लिए अमेरिका जा सकते हैं। सब उम्मीद कर रहे हैं कि संजय का जल्द से जल्द स्वस्थ होकर इंडिया लौट आएं। वैसे, देखा जाए तो बॉलीवुड सेलेब्स के बीच कैंसर के मामले पिछले दो सालों में काफी बढ़े हैं।

इनमें से कुछ तो कैंसर से जंग जीत गए लेकिन कुछ अनलकी साबित हुए और इसकी वजह से उनकी मौत हो गई। कैंसर से पांच सेलेब्स की जान तो केवल 2020 में ही चली गई है। इनमें ऋषि कपूर, इरफान खान, ऋतु नंदा जैसे बड़े सेलेब्स के नाम भी शामिल हैं।

1) ऋषि कपूर

ऋषि कपूर ल्यूकेमिया से पीड़ित थे जो कि एक प्रकार का ब्लड कैंसर होता है।

ऋषि कपूर को कैंसर होने की पहली खबर 3 अक्टूबर 2018 को आई। भाई रणधीर कपूर ने बताया कि ऋषि सितंबर में इलाज कराने के लिए अमेरिका गए। वह ल्यूकेमिया से लड़ रहे थे, जोकि एक तरह का ब्लड कैंसर होता है। अमेरिका में उनका मैरो ट्रीटमेंट चल रहा था। वह न्यूयॉर्क से 11 महीने के बाद इलाज कराकर लौटे तो ट्वीट किया 'घर वापस आ गया'। लेकिन अप्रैल, 2020 में उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 30 अप्रैल को 67 साल की उम्र में ऋषि दुनिया को अलविदा कह गए।

2) इरफान खान

इरफान की न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर की वजह से 53 साल की उम्र में डेथ हो गई।

इरफान खान ने मार्च 2018 में खुलासा किया था कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर था। उन्होंने अपनी ट्वीट में लिखा था- ‘कभी-कभी आप एक झटके से जागते हैं। मैं दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हूं। मैंने जिंदगी में कभी समझौता नहीं किया। मैं हमेशा अपनी पसंद के लिए लड़ता रहा और आगे भी ऐसा ही करूंगा।’मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं। हम बेहतर रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे हैं।’

इसके बाद लंदन में इरफान का लंबा इलाज चला था। हालत में सुधार होने पर इरफान ने इन्हीं दो सालों के बीच अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग भी की जो कि इसी साल मार्च में रिलीज हुई थी। लेकिन इसके बाद इरफान की सेहत गिरी और 29 अप्रैल को उनकी मौत हो गई।

3) सोनाली बेंद्रे

सोनाली बेंद्रे को हाईग्रेड मेटा-स्टेटिक कैंसर था जो कि चौथी स्टेज में पहुंच गया था।

2018 में ही सोनाली बेंद्रे को हाईग्रेड मेटास्टेटिक कैंसर का पता चला था। 44 साल की सोनाली कैंसर का पता लगते ही इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो गई थीं। उनका वहां तकरीबन डेढ़ साल इलाज चला था। सोनाली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह इलाज के लिए अमेरिका गई थीं तो डॉक्टरों ने उन्हें बताया था कि उनके बचने के केवल 30 परसेंट चांस थे क्योंकि कैंसर चौथी स्टेज में पहुंच चुका था। लेकिन सोनाली ने हार नहीं मानी और आखिरकार दिसंबर 2019 में कैंसर से जंग जीतने के बाद वापस इंडिया लौट आईं।

4) राकेश रोशन

69 साल की उम्र में कैंसर को मात देने पर ऋतिक ने अपने पिता को फाइटर कहा था।

70 साल के राकेश रोशन के स्कैम्स सेल्स कार्सिनोमा से पीड़ित होने की खबर जनवरी 2019 में आई थी। यह थ्रोट कैंसर होता है। पहली ही स्टेज में कैंसर की पकड़ होने से यह कैंसर काबू में आ गया और सर्जरी से इसे हटा दिया गया। जिसके बाद राकेश रोशन अब कैंसर फ्री जिंदगी बिता रहे हैं।

5) ताहिरा कश्यप

ताहिरा को दाएं ब्रेस्ट में कैंसर के बस सर्जरी करवानी पड़ी थी लेकिन अब वह बिलकुल ठीक हैं।

आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप को 2018 में कैंसर डिटेक्ट हुआ था। उन्हें ब्रेस्ट कैंसर था जो कि स्टेज जीरो पर था। कई कीमोथेरेपी के बाद 35 साल की ताहिरा ने कैंसर से मुक्ति पा ली थी।

6) ऋतु नंदा

ऋतु नंदा 71 साल की उम्र में कैंसर से जंग हार गई थीं।

दिवंगत शोमैन राजकपूर की बेटी और ऋषि कपूर-रणधीर कपूर की बहन ऋतु नंदा का 20 जनवरी 2020 को कैंसर के चलते निधन हो गया था। वे 71 साल की थीं। ऋतु महानायक अमिताभ बच्चन की समधन थीं। उनके बेटे निखिल की शादी बिग बी की बेटी श्वेता से हुई। 1948 में जन्मी ऋतु लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस में एक्टिव थीं। उनकी शादी उद्योगपति राजन नंदा से हुई थी, जिनका निधन अगस्त 2018 में हो चुका है।

7) मोहित बघेल

27 साल के मोहित बघेल भी कैंसर से जंग हार गए थे।

22 मई 2020 को टीवी और फिल्म एक्टर मोहित बघेल का 27 साल की उम्र में निधन हो गया था। मोहित को कैंसर था। मोहित सलमान खान की फिल्म रेडी में नजर आए थे। अंतिम बार उन्हें सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी में देखा गया था।

8) दिव्या चौकसे

मरने से कुछ घंटे पहले दिव्या ने कहा था-'मैं अपनी मृत्यु शैय्या पर हूं'

12 जुलाई को 29 साल की एक्टर मॉडल और सिंगर दिव्या चौकसे का निधन हो गया था। दिव्या पिछले डेढ़ साल से कैंसर से जूझ रही थीं। मौत से कुछ घंटों पहले दिव्या ने अपने फैन्स के लिए एक मैसेज लिखा था। दिव्या ने अपने आखिरी संदेश में लिखा था- जो मैं कहना चाहती हूं उसके लिए शब्द काफी नहीं हैं। भले ही ढेर शब्द हों लेकिन कम हैं। मुझे गायब हुए महीनों हो गए हैं, और संदेशों की भरमार है। यह समय है कि मैं आप लोगों को बताऊं, मैं अपनी मृत्यु शैय्या पर हूं। हां यह ऐसा है, मैं मजबूत हूं। उस जिंदगी के लिए जिसमें संघर्ष नहीं। कृपया कोई सवाल नहीं करें। केवल भगवान जानता है कि आप मेरे लिए कितना मायने रखते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bollywood celebs and their battle with cancer

https://ift.tt/31PhaGm
सुशांत सिंह राजपूत के जिम पार्टनर अंगद हसीजा बोले, उनकी मौत की खबर सुनकर लगा मुझे भी ये इंडस्ट्री छोड़ देनी चाहिए

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से सभी को गहरा सदमा लगा था। खासकर वो लोग जो उन्हें करीब से जानते थे वो तो अंदर तक हिल गए थे। अभिनेता अंगद हसीजा की भी सुशांत से अच्छी दोस्ती थी, और उनके लिए भी ये खबर काफी झटका देने वाली थी। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान अंगद ने बताया कि जब उन्होंने सुशांत के सुसाइड की खबर सुनी, तो उन्हें भी लगा था कि वे भी इंडस्ट्री छोड़ दें।

अंगद ने कहा, 'मैंने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है, क्योंकि मुझे लगा कि कुछ लोग सिर्फ अपने फायदे के लिए सुशांत का नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं और यह गलत है। सुशांत और मैं 'जरा नचके दिखा' शो पर दोस्त बने थे और तब भी जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। टच-एंड-ऑफ।

आगे उन्होंने कहा 'ऐसा नहीं था कि हम हर दिन एक-दूसरे को मैसेजस किया करते थे या हर दिन बातचीत हुआ करती थी लेकिन हां, हम एक-दूसरे के संपर्क में जरूर थे। वो जल्दी ही एक स्टार बन गए, जिसके बारे में हर कोई बात कर रहा था।

ऐसा लगा जैसे मुझे इंडस्ट्री छोड़ देनी चाहिए

उन्होंने बताया, 'जब मुझे पता चला कि सुशांत उदास थे, तो मुझे लगा कि अगर उनके जैसा इतना शानदार अभिनेता भी उदास है तो मनोरंजन उद्योग में जीवन और करियर का कोई मूल्य नहीं है। ऐसा लगा कि मुझे इस इंडस्ट्री को छोड़ देना चाहिए।'

मुझे बॉलीवुड में एंट्री की कोई उम्मीद ही नहीं

वे आगे कहते हैं, 'ऐसी खबरें आ रही थीं कि वे उदास हैं, वे दवा के अधीन थे, और जाने क्या-क्या। मेरा एकमात्र विचार यही है कि अगर उनके जैसे प्रतिभाशाली और शानदार कलाकार को उद्योग की वजह से इतना नुकसान उठाना पड़ा तो मुझे तो बॉलीवुड में कदम रखने की कोई उम्मीद ही नहीं रखनी चाहिए।'

कई दिनों तक ठीक से खाना नहीं खा सका

'मैं हैरान था कि उनके जैसा जिंदादिल और ऊर्जावान व्यक्ति कैसे अपनी जान ले सकता है। मैं कई दिनों तक खाना नहीं खा सका था, क्योंकि मैं विश्वास नहीं कर पा रहा था कि वे हमारे साथ नहीं है।'

हम सभी सुशांत के लिए न्याय चाहते हैं

अंगद और सुशांत एक ही जिम में भी जाते थे। इस बारे में अंगद कहते हैं, 'जिम में भी वो पूरी तरह एनर्जेटिक रहते थे। जब भी वे आसपास रहते एक पॉजिटिव माहौल रहता था। हम एक-दूसरे की खूब टांग खिंचाई करते थे। खुश हूं कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की बातें हो रही हैं क्योंकि यकीन नहीं हो रहा कि सुशांत जैसा व्यक्ति अपनी जान ले सकता है?'

'अगर कोई उनकी मौत का दोषी है तो उसे दंडित किया जाना चाहिए और मुझे विश्वास है कि हमें यह भी पता चल जाएगा कि आखिरकार हुआ क्या था। हम सभी सुशांत के लिए न्याय चाहते हैं। वे न्याय के हकदार हैं।'

रियलिटी शो के दौरान हुई थी दोस्ती

डांस रियलिटी शो 'जरा नचके दिखा' के दूसरे सीजन के सेट पर अंगद और सुशांत की मुलाकात हुई थी, जहां वे दोनों मस्त कलंदर बॉयज टीम के प्रतिभागी थे और तभी से दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

डांस रियलिटी शो 'जरा नचके दिखा' के दूसरे सीजन के सेट पर अंगद और सुशांत की दोस्ती हुई थी।

https://ift.tt/30ORTx0
विक्की कौशल ने यशराज स्टूडियो पहुंचकर आदित्य चोपड़ा से मुलाकात की, जल्द ही शुरू करेंगे कॉमेडी फिल्म की तैयारी

पिछले महीने की 21 तारीख को दैनिक भास्‍कर ने खबर ब्रेक की थी कि लॉकडाउन के दौरान विक्‍की कौशल और यशराज फिल्म्स के बीच एक फिल्म को लेकर डील हो गई है। हालांकि फिल्‍म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना तो अब भी बाकी है, मगर इससे जुड़े एक और डेवलपमेंट का पता चला है। जिसके मुताबिक विक्‍की जल्द ही इस फिल्‍म की तैयारी शुरू करने वाले हैं।

इसी फिल्म के सिलसिले में विक्की मंगलवार को यशराज स्टूडियो पहुंचे, जहां उन्होंने आदित्‍य चोपड़ा से मुलाकात भी की। विक्की के स्‍टूडियो कैंपस में होने की तस्‍वीरें भी सामने आई हैं। ट्रेड सूत्रों का कहना है कि दोनों के बीच एक फॉर्मल मीटिंग हुई। जिसके बाद विक्‍की अब बहुत जल्‍द फिल्‍म की तैयारी में जुट जाएंगे।

अक्टूबर से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

आदि ने फिल्म को लेकर विक्की पर पूरा भरोसा जताया है। उन्‍हें लगता है कि यह फिल्म YRF 'प्रोजेक्ट 50' का हिस्सा है- जो भारत में भारत के पहले और एकमात्र एकीकृत स्टूडियो के 50 साल के जश्न का हिस्सा है। सूत्रों का कहना है, अक्टूबर में फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले विक्की YRF में बड़े पैमाने पर प्रिपेरशन वर्क करेंगे। इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए प्रोडक्शन हाउस ने सभी सुरक्षा उपायों को तैयार करने के लिए भी प्लानिंग कर ली है।

विजय कृष्ण आचार्य करेंगे डायरेक्शन

विक्की नियमित रूप से आदि के साथ फिल्म और अपनी भूमिका को लेकर नोट्स शेयर कर रहे हैं और वे इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित भी हैं। सोर्सेस के मुताबिक ये एक सिचुएशनल कॉमेडी फिल्‍म होगी। फिल्‍म का डायरेक्‍शन विजय कृष्‍ण आचार्य करेंगे। अब तक 'टशन', 'धूम-3' और 'ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान' जैसी एक्‍शन फिल्‍में डायरेक्‍ट कर चुके विजय कृष्‍ण आचार्य के लिए कॉमेडी जॉनर की ये पहली फिल्‍म होगी।

आदि के फैसले से मिली विजय को फिल्म

बताया जा रहा है कि इस फिल्म का डायरेक्शन विजय आचार्य से कराने का आइडिया आदि का ही था, जो कि एक एक्‍शन डायरेक्‍टर से कॉमेडी फिल्‍म कराने के इच्छुक हैं। वो इसे एक्‍शन फिल्‍में करते रहने वाले डायरेक्‍टर के नजरिए से पेश करना चाहते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

विक्की की फिल्म 'सरदार उधम सिंह' 15 जनवरी 2021 में रिलीज होगी। उधमसिंह ने जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए 13 मार्च 1940 को लन्दन जाकर जनरल डायर को गोली मारी थी।

https://ift.tt/30OSn6g