स्टन गन थ्योरी वायरल, बिजली के झटके देने वाली गन से पैरालाइज्ड कर ली गई सुशांत की जान; सुब्रमण्यम स्वामी ने की एनआईए जांच की मांग

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को दो महीने बीतने वाले हैं। हर दिन कोई नई थ्योरी सामने आती है, जिसमें मौत की वजह का अंदाजा लगाया जाता है। अब स्टन गन थ्योरी सामने आई है, जिसे एक यूजर ने सोशल मीडिया पर डाला। इसके बाद यह थ्योरी वायरल हो गई। यूजर ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे और भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को टैग किया।

सांसद स्वामी ने कोट किया ट्वीट

यूजर ने लिखा- आज मैंने स्टन गन के बारे में पढ़ा और यह भी जाना कि इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है। यह भी देखा कि इनसे किस तरह के निशान शरीर पर पड़ते हैं। एकदम वैसे ही निशान हैं भाइयों (जैसे सुशांत की बॉडी पर थे)। उन लोगों ने पैरालाइज्ड करने के लिए स्टन गन का ही इस्तेमाल किया। इसके बाद हैशटैग अरेस्ट रिया लिखा गया है।

इस ट्वीट के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने मामले की जांच एनआईए से किए जाने की मांग की। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि क्या यह गन अरब सागर की सीमा से लगने वाले किसी देश से भेजी गई थी? एनआईए को इसकी जांच करनी चाहिए।

मेडिकल स्टूडेंट ने सबसे पहले दी यह थ्योरी

जिस स्टनगन थ्योरी ने सोशल मीडिया पर हर किसी को हैरत में डाल दिया है, वह अमेरिका के इंटरनल मेडिसिन में प्रैक्टिशनर डॉक्टर राजू बाधवा ने पोस्ट की थी। उन्होंने कहा था कि सुशांत के मामले में स्टन गन का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने सुशांत की गर्दन की बाईं ओर पड़े जलने के निशान का जिक्र करते हुए अपनी थ्योरी को पुष्ट करने की कोशिश भी की है। उन्होंने लिखा- इसी तरह से स्टन गन का इस्तेमाल अमेरिका के एक नेवी सील अफसर को मारने के लिए किया गया था। ऐसा दिखाने की कोशिश की गई थी कि उसने आत्महत्या की है। लेकिन, फॉरेंसिक जांच करने वालों ने हत्यारों को पकड़ लिया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh rajput Case stun gun theory gose viral Subramanian Swamy demands NIA inquiry

https://ift.tt/2XOrZrh
मुंबई पुलिस ने बंद नहीं की मामले की जांच, रिया को क्लीनचिट भी नहीं दी गई; केस के सिलसिले में ही हुई डीसीपी और रिया के बीच बातचीत

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस सूत्रों के जरिए यह जानकारी सामने आई है कि उनकी ओर से कभी भी इस मामले की जांच बंद नहीं की गई थी। उन्होंने कभी रिया को क्लीन चिट नहीं दी। यही वजह है कि रिया को दो बार बुलाकर पूछताछ की गई थी।

कॉल डिटेल्स के मुताबिक, डीसीपी जोन 9 अभिषेक त्रिमुखे ने रिया चक्रवर्ती को 2 कॉल्स किए थे, उन्हें 2 कॉल्स आए भी थे और अभिषेक त्रिमुखे की तरफ से एक मैसेज रिया चक्रवर्ती को गया था। डीसीपी त्रिमुखे की इसी कॉल रिकॉर्ड को लेकर मीडिया के एक वर्ग में सवाल उठाए जा रहे हैं। इस पर मुंबई पुलिस सूत्रों की ओर से बताया गया कि ये कॉल इसी इन्वेस्टिगेशन से जुड़े हुए थे।

मेल आईडी देकर रिया से कुछ डॉक्यूमेंट भेजने को कहा गया था

त्रिमुखे ने रिया को एक मेल आईडी देकर कुछ डॉक्यूमेंट भेजने के लिए भी कहा था। 19 जून 2020 को रिया ने मुंबई पुलिस को अपना पहला बयान दर्ज करवाया था। इसके बाद 21 जून 2020 को पहली बार डीसीपी त्रिमुखे ने रिया चक्रवर्ती को पहली बार काॅल किया था। इसी दौरान उन्होंने dcpzone9-mum@mahapolice.gov.in मेल आईडी दी थी। 2 दिनों तक जब रिया ने कोई जवाब नहीं दिया तो डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने उन्हें वापस कॉल कर जानकारी साझा करने के लिए कहा। बाद में रिया ने मुंबई पुलिस को एक मेल किया जिसमें सुशांत से जुड़ी कुछ जानकारी साझा की गई थी।

चाभी वाले ने कहा- उसे कमरे में घुसने ही नहीं दिया गया
सुशांत मामले में मुंबई पुलिस ने जिस चाभी वाले का बयान दर्ज किया है उसने अपने बयान में कहा कि उसे कमरे में जाने ही नहीं दिया गया था। उसे सिद्धार्थ पिठानी ने बुलाया था। चाभी वाले ने जैसे ही कमरे का दरवाजा अनलॉक किया, वैसे ही उन्हें नीचे भेज दिया गया। सिद्धार्थ और दीपेश सावंत कमरे के अंदर गए। मुंबई पुलिस की मानें तो उनके पास दर्ज बयान में सिद्धार्थ पिठानी और दीपेश सावंत ने बताया कि सुशांत की डेडबॉडी पंखे से लटकी थी।

मीतू के कहने पर बॉडी को नीचे उतारा था
मुंबई पुलिस को दिए बयान में सिद्धार्थ ने बताया कि मीतू को फोन कर उन्होंने सुशांत के फंदे से लटके होने की जानकारी दी थी और उनके कहने पर ही डेड बॉडी को नीचे उतारा था। मीतू ने यह भी कहा था कि वे यह चेक करें कि सुशांत की सांसें चल रही हैं या नहीं। जिसके बाद सिद्धार्थ और दीपेश सावंत ने सुशांत की डेडबॉडी नीचे उतारी थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

यह तस्वीर रिया चक्रवती के मुंबई के ईडी ऑफिस से बाहर आने के दौरान की है। रिया से बांद्रा पुलिस दो बार पूछताछ कर चुकी है।

https://ift.tt/3kDC3Ny
फिल्म 'गुंजन सक्सेना' में नकारात्मक चित्रण किए जाने को लेकर भारतीय वायुसेना नाखुश, सेंसर बोर्ड को पत्र लिखकर आपत्ति जताई

जान्हवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' आज (बुधवार) नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। लेकिन इससे पहले फिल्म को लेकर एक विवाद हो गया है। भारतीय वायुसेना ने फिल्म में 'अनुचित रूप से नकारात्मक चित्रण' किए जाने को लेकर फिल्म सेंसर बोर्ड को एक शिकायती पत्र लिखा है।

वायुसेना ने सेंसर बोर्ड के अलावा नेटफ्लिक्स और धर्मा प्रोडक्शन्स को भेजे इस पत्र में लिखा कि शुरुआती समझौते के अनुसार 'धर्मा प्रोडक्शन्स ने इस बात पर सहमति दी थी कि भारतीय वायु सेना (IAF) को प्रमाणिकता के साथ प्रस्तुत किया जाएगा, और यह भी सुनिश्चित करने का भरोसा दिया था कि फिल्म से अगली पीढ़ी के वायुसेना अधिकारियों को प्रेरित करने में मदद मिलेगी।'

फिल्म में वायुसेना का अनुचित चित्रण

'हालांकि हाल ही में जब फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया, तो यह देखा गया कि फिल्म और उसके ट्रेलर के कुछ सीन्स और संवाद, जिन्हें देखने के लिए हमारे ऑफिस में भेजा गया था, वे भारतीय वायुसेना का एक अनुचित और नकारात्मक अंदाज में चित्रण कर रहे हैं।'

महिमामंडित करने के लिए भ्रामक तथ्य बताए

भारतीय वायुसेना द्वारा इस पत्र में लिखा गया, 'एक्स फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना के किरदार को महिमामंडित करने के लिए मेसर्स धर्मा प्रोडक्शन्स ने फिल्म में कुछ ऐसी परिस्थितियां प्रस्तुत कीं हैं, जो ना केवल भ्रामक हैं बल्कि भारतीय वायुसेना की कार्य संस्कृति को अनुचित खासकर महिलाओं के खिलाफ दिखा रही है।'

वायुसेना में लिंगभेद नहीं

अपने पत्र में वायुसेना ने कहा, 'सेवा के रूप में यह सुनिश्चित किया गया है कि संगठन लिंग के आधार पर तटस्थ है, जहां पुरुष और महिला कर्मचारियों दोनों को हमेशा समान रूप से अवसर प्रदान किए गए हैं।' अपने पत्र के साथ वायुसेना ने फिल्म के उन सीन्स और संवादों की स्क्रिप्ट के सारांश को भी संलग्न किया, जिन्हें लिंग पूर्वाग्रह के कारण आपत्तिजनक माना गया है।

धर्मा प्रोडक्शन को भी इस बारे में बता दिया था

पत्र में ये भी कहा गया है कि करन जौहर के स्वामित्व वाली धर्मा प्रोडक्शन्स को भी फिल्म के आपत्तिजनक हिस्से के बारे में बता दिया गया था। साथ ही उन्हें हटाने या संशोधित करने की सलाह भी दी गई थी। हालांकि, प्रोडक्शन हाउस ने उन दृश्यों को नहीं हटाया है, पर उसने फिल्म की रिलीज के बाद उसके रनअप के दौरान डिस्क्लेमर चलाने की योजना का प्रस्ताव दिया है।

इस बारे में वायुसेना ने कहा है कि ऐसा लगता है भारतीय वायुसेना के बारे में गलत तथ्यों की प्रस्तुति को रोकने के लिए मात्र एक मीडिया प्लान और डिस्क्लेमर पर्याप्त नहीं होगा। वायुसेना ने कहा, 'उपरोक्त को देखकर, दृश्यों को संशोधित किए जाने या उन्हें डिलीट किए जाने के बाद ही फिल्म की रिलीज को लेकर अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के बारे में विचार किया जाएगा।'

युद्ध में उड़ान भरने वाली पहली महिला हैं गुंजन

धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी इस फिल्म की कहानी भारतीय वायु सेना की पहली महिला पायलट गुंजन सक्सेना के संघर्ष की कहानी पर आधारित है, जो 1999 में हुए कारगिल संघर्ष का हिस्सा थीं। वे युद्ध में उड़ान भरने वाली पहली महिला पायलटों में से एक हैं। जिन्होंने करगिल युद्ध के दौरान घायल सैनिकों को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जिसके बाद लड़ाई के दौरान साहस दिखाने के लिए उन्हें शौर्य वीर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

IAF shoots letter to censor board objecting to its 'undue negative portrayal' in movie Gunjan Saxena

https://ift.tt/2DKA1KT
तैमूर के बाद दूसरी बार मां बनने वाली हैं करीना कपूर खान, सैफ की पीआर टीम ने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट

करीना कपूर खान और सैफ के बेटे तैमूर अली खान इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा और चर्चित स्टारकिड्स में से एक हैं। तैमूर के बाद अब पटौदी खानदान में फिर एक बार किसी बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है क्योंकि सैफ- करीना अपने दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं। जी हां, सैफ अली खान की पीआर टीम द्वारा करीना की प्रेंग्नेंसी की खबरों को कन्फर्म करते हुए बताया गया है कि जल्द ही तैमूर बड़े भाई बनने वाले हैं।

सैफ अली खान की पीआर टीम द्वारा 12 अगस्त को अनाउंसमेंट कर बताया गया है कि सैफ- करीना दूसरे बच्चे की तैयारी में हैं। टीम द्वारा लिखा गया, 'हमे ये घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हम अपने परिवार में एक और शख्स को जोड़ने जा रहे हैं। शुक्रिया आप सभी की शुभकामना और सपोर्ट के लिए- सैफ और करीना।

दो साल पहले ही सैफ-करीना ने कर ली थी दूसरे बच्चे की प्लानिंग।

लगातार आ रही थीं करीना के प्रेंग्नेंट होने की खबरें

करीना कपूर की प्रेग्नेंसी की खबरें इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं जिनपर अब पीआर टीम ने कन्फर्मेशन दे दिया है। करीना ने भी साल 2018 में दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो और सैफ दो सालों बाद यानि 2020 में अपने दूसरे बच्चे की प्लानिंग करेंगे। इसपर हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार करीना के पिता रणधीर कपूर ने कहा कि वो इस बारे में नहीं जानते मगर बच्चे दो होने चाहिए। रणधीर ने कहा, 'उम्मीद करता हूं कि ये सच हो। मैं तो बहुत खुश होऊंगा। दो बच्चे तो होने चाहिए जिससे एक दूसरे को कंपनी मिल सके'।

गौरतलब है कि पैपराजी के पसंदीदा स्टारकिड तैमूर इस साल दिसम्बर में पूरे चार साल के होने जा रहे हैं। सैफ और करीना ने साल 2012 में शादी की थी जिसके चार साल बाद दिसम्बर में तैमूर ने जन्म लिया था। अब पटौदी खानदान के नए वारिस के आने की खबर के बाद से ही फैंस बेहद खुश हैं।

लाल सिंह चड्ढा फिल्म की शूटिंग करेंगी करीना कपूर

करीना जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की शूटिंग मार्च में चंडीगढ़ में चल रही थी मगर महामारी के चलते शूटिंग को अचानक रोकना पड़ा था। अब लद्दाख में होने वाली शूटिंग को तुर्की में किया जा रहा है जिसके लिए आमिर रवाना हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि करीना और बची हुई टीम भी कुछ दिनों बाद शूटिंग के लिए रवाना होंगे।

इसके अलावा करीना जल्द ही फिल्म ‘तख्त’ में भी नजर आने वाली हैं। करण जौहर द्वारा निर्मित इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर, अनिल कपूर और भूमि पेडनेकर भी अहम किरदार निभा रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kareena Kapoor Khan to become mother for second time after Taimur, Saif's PR team did official announcement

https://ift.tt/3gWqKxS
संजय दत्त ने ड्रग्स से छुटकारा पाने के लिए शुरू किया था वर्कआउट, जब जेल गए तो 57 साल की उम्र में सिक्स पैक एब्स बनाकर बाहर निकले

61 साल के संजय दत्त को लंग कैंसर होने की खबर से उनके फैन्स शॉक में हैं। संजय एक ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। कम उम्र में ही ड्रग्स की लत में पड़ने के बाद संजय बड़ी मुश्किल से उससे पीछा छुड़ा पाए।

9 साल तक ड्रग्स के चलते उनकी जिंदगी बर्बाद रही लेकिन एक बार जो संजय उस चंगुल से छूटे तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस घटना के बाद संजय ने खराब आदतों को अलविदा कहा और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने की ओर बढ़े।

2018 में एक इंटरव्यू में संजय ने कहा था, 'ड्रग एडिक्शन एक ऐसी लत है जिसका कोई इलाज नहीं। मैंने इससे उबरने के लिए जिम का सहारा लिया। मुझे अपने शरीर में बदलाव देखकर काफी अच्छा महसूस हुआ।'

संजय ने ड्रग एडिक्शन से उबरने के लिए लिया वर्कआउट का सहारा

90 के दशक में संजय सबसे फिट और डैशिंग एक्टर्स की लिस्ट में गिने जाते थे। एक नजर 61 साल के संजय के फिटनेस रूटीन पर...

जेल में बनाए सिक्स पैक एब्स

संजय 21 मई 2013 को साढ़े तीन साल की सजा काटने के लिए पुणे की यरवडा जेल में बंद हुए थे। तब फिटनेस फ्रीक संजय ने जेल प्रशासन से डंबल लाने की अनुमति मांगी थी लेकिन प्रशासन ने इससे इंकार कर दिया था।

ऐसी स्थिति में संजय ने डंबल के ऑप्शन के तौर पर दो बॉल्टी में पानी भर बैरक में वर्कआउट किया था। वर्कआउट शेड्यूल को स्ट्रिक्टली फॉलो कर संजय ने जेल में ही सिक्स पैक बनाए थे। 2016 में जेल से बाहर जब संजय बाहर आए थे तो उस वक्त उनकी उम्र 57 साल थी।

यह फोटो 2016 का है जब संजय जेल से बाहर आकर अपनी सिक्स-पैक एब्स दिखा रहे थे।

पानीपत के लिए बनाई थी बॉडी

संजय पिछले साल फिल्म पानीपत में अहमद शाह अब्दाली के रोल में नजर आए थे। इस रोल के लिए संजू ने जिम में काफी पसीना बहाया था क्योंकि 35 किलो का भारी कवच पहनना था। इसके लिए संजय ने कोर और मसल मेंटेनेंस पर काम किया। फिल्म के लिए संजय के इंटेंस वर्कआउट के कुछ वीडियो भी सामने आए थे।

संजय के रेगुलर वर्कआउट रूटीन की बात करें तो इसमें कार्डियो-वेस्कुलर बाइक, डंबल, क्रंचेज और एयरोबिक एक्सरसाइज शामिल हैं। साथ ही वह योगा और मेडिटेशन भी करते हैं।

डाइट में संजय ज्यादा कार्बोहायड्रेट और फैट नहीं लेते। उनकी डाइट में प्रोटीन और फाइबर की मात्रा अधिक होती है। चिकन, सलाद, फ़िश संजय पसंद करते हैं लेकिन ज्यादा नमक और फैट से भरा खाना नहीं खाते।

लॉकडाउन में भी नहीं की लापरवाही

लॉकडाउन में जिम जाना अलाउड नहीं था तो भी संजय ने फिटनेस को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरती।उन्होंने घर पर कम से कम दो घंटे वर्कआउट रूटीन फॉलो किया।

एक इंटरव्यू में संजय ने बताया था, 'डाइट और वर्कआउट प्लान तब और ज्यादा अच्छा काम करते हैं जब आप इन्हें अपनी रोजमर्रा की लाइफ का हिस्सा बना लें। मैं इन्हें डेली रूटीन से अलग नहीं मानता। यही मेरा रूटीन है इसलिए लॉकडाउन में भी कुछ नहीं बदला। बस और ज्यादा समय मिल गया।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sanjay Dutt fitness routine news and latest updates

https://ift.tt/31EmH2E
रिलीज हुई 'गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल', कुछ को पसंद आई जज्बे की कहानी तो कुछ कर रह हैं फिल्म बॉयकोट करने की मांग

जान्हवी कपूर और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। ये भारतीय एयरफोर्स पायलट दल की एकलौती और पहली कारगिल गर्ल गुंजन सक्सेना की बायोग्राफिकल फिल्म है जिसमें उनके जज्बे और जुनून की कहानी दिखाई गई है। फिल्म के रिलीज होते ही जहां एक तरफ जान्हवी की एक्टिंंग को ट्रोल किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ कारगिल के बेहतरीन सीन की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है।

फिल्म रिलीज के बाद क्रिटिक तरण आदर्श ने इसे प्रेरणादायक बताया है। फिल्म का रिव्यू देते हुए तरण लिखते हैं, 'गुंजन सक्सेनाः इंस्पायरिंग। रेटिंग- साढ़े तीन। गुंजन सक्सेना और उनकी जज्बे से भरी कहानी को मेरा सलाम। इमोशनल हाई प्वॉइंट। स्टनिंग एरियल फोटोग्राफी। डायरेक्टर शरण शर्मा ने कॉन्फिडेंट के साथ डेब्यू किया है। गुंजन सक्सेना देखने की सलाह देता हूं'।

फिल्म की स्टारकास्ट को मिली सराहना

तरण आदर्श ने जान्हवी कपूर को एक कुशल एक्ट्रेस बताया है। उन्होंने फिल्म रिव्यू के साथ लिखा, 'गुंजन सक्सेनाः जान्हवी कपूर योग्य हैं। पंकज त्रिपाठी बेहद बेहतरीन रहे हैं। मानव विज, विनीत सिंह और अंगद बेदी फेंटेस्टिक हैं'।

##

सोशल मीडिया पर मिले जुले रिएक्शन

फिल्म में कारगिल और एयरफोर्स की कहानी बखूबी दिखाई गई है मगर कुछ तथ्यों में गड़बडी देख सोशल मीडिया पर एक यूजर ने मेकर्स को फटकार लगाई है। इंडियन एयरफोर्स में सैल्यूट करने के दौरान 45 डिग्री का एंगल रखा जाता है हालांकि फिल्म में जान्हवी गलत तरीके से सैल्यूट कर रही हैं। इसे देखकर ट्विटर यूजर ने लिखा, 'कम से कम इंडियन एयरफोर्स पर फिल्म बनाकर रिलीज करने से पहले कुछ होमवर्क तो कर लिया करो। फिल्म का सैल्यूट बिल्कुल गलत है। कुछ तो मेहनत कर लो। पीआर वाले भी सो रहे हैं। नेटफ्लिक्स क्यों पीआर के चक्कर में अपनी बैंड बजवा रहे हो'।

##

एक यूजर ने फिल्म की कास्टिंग पर सवाल उठाते हुए लिखा, एक महान और प्रेरणादायक फिल्म जिसे एक नेपोकिड ने बर्बाद कर दिया।

##

सोशल मीडिया में की जा रही फिल्म को बॉयकोट करने की मांग

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही नेपोटिज्म का मुद्दा गर्म है जिसके बाद से ही सभी स्टारकिड्स की फिल्मों को बॉयकोट करने की मांग जारी है। फिल्म रिलीज के बाद केआरके भी इस मुहिम के लिए आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने ट्विटर के जरिए फैंस से अपील करते हुए लिखा, करन जौहर द्वारा प्रोड्यूस की गई और नेपोकिड जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म आज रिलीज हो रही है। और हम लोगों के पास एक मौका है इस फिल्म को बॉयकोट कर बॉलीवुड को अपना पॉवर दिखाने का। हमें इसे जीरो व्यू फिल्म बनाना है। हमे सुशांत सिंह राजपूत के लिए इसे बॉयकोट करना चाहिए।

##

केआरके के ट्वीट को कई यूजर द्वारा समर्थन मिल रहा है जिसके बाद से ही एक बड़ा हिस्सा फिल्म को बॉयकोट करने की राह पर है। गुंजन सक्सेना से पहले आलिया भट्ट को भी बॉयकोट करने की मांग ट्विटर पर हो रही है। फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हुआ है जिसके बाद से ही हैषटैग बॉयकोट सड़क 2 ट्रेंड कर रहा है।

##
 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Gunjan Saxena: The Kargil Girl Released, some liked the story of passion , some are trying to boycott the film

https://ift.tt/2XVw0dk
राकांपा नेता माजिद मेमन ने कहा- मौत के बाद पीएम मोदी और ट्रंप से भी ज्यादा लोकप्रिय हो गए सुशांत

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को लेकर राजनीति लगातार जारी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता और वरिष्ठ वकील माजिद मेमन ने बुधवार को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के लिए कहा कि वह अपने जीवनकाल के दौरान उतने प्रसिद्ध नहीं थे, जितना कि वह मरने के बाद हो गए हैं। तीन ट्वीट कर उन्होंने मीडिया में उनकी मौत को लेकर चल रही बातों पर सवालियां निशान लगाया है।

ट्रंप से ज्यादा फेमस हुए सुशांत
पहले ट्वीट में राकांपा नेता ने कहा, 'सुशांत अपने जीवनकाल के दौरान उतने प्रसिद्ध नहीं थे जितना कि वह मौत के बाद हो गए। मीडिया में वह स्थान जिस पर आजकल वह काबिज हैं, हमारे पीएम या अमेरिका के राष्ट्रपति से कहीं अधिक है!'

मेमन ने अगले ट्वीट में कहा, 'जब कोई अपराध जांच चरण में होता है, तो गोपनीयता को बनाए रखना पड़ता है। महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र करने की प्रक्रिया में उठाए जा रहे हर कदम को सार्वजनिक करना सच्चाई और न्याय के हित पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है।'

##

हालांकि, ट्वीट पर विवाद खड़ा होने पर माजिद मेमन ने एक और ट्वीट करते हुए कहा, 'सुशांत के मेरे ट्वीट पर इतना शोर है। क्या इसका मतलब यह है कि सुशांत अपने जीवन काल के दौरान लोकप्रिय नहीं थे या उन्हें न्याय नहीं मिलना चाहिए था? हरगिज नहीं। गलतफहमी से बचा जाना चाहिए। ट्वीट किसी भी तरह से अपमान या उसे अपमानित नहीं करता है।'

##

संजय राउत ने भी की थी विवादित टिप्पणी

सुशांत की मौत को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत भी विवादास्पद टिप्पणी कर चुके हैं। उन्होंने उनके पिता पर दूसरी शादी का आरोप लगाते हुए सुशांत के इसी बात से नाराज रहने की बात कही थी। उनके इस बयान पर परिवार की ओर से उन्हें 48 घंटे में माफी मांगने का नोटिस भेजा गया है। हालांकि, राउत का कहना है ऐसे एक हजार नोटिस उन्हें इस तरह के हर रोज आते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

माजिद मेमन इससे पहले इंदौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं-फाइल फोटो।

https://ift.tt/2PLFVhb
फोर्स और दृश्यम जैसी फिल्मों के निर्देशक निशिकांत कामथ की तबीयत बिगड़ी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती; सेलेब्स ने मांगी दुआएं

जानेमाने फिल्म निर्देशक निशिकांत कामथ की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कामथ अतीत में लिवर सिरोसिस की बीमारी से पीड़ित रहे हैं और उनकी यही बीमारी एकबार फिर सामने आ गई है। इस बीमारी में लिवर ठीक से काम नहीं करता है।

50 साल के कामथ को मुंबई मेरी जान, फोर्स, लय भारी (मराठी), दृश्यम, रॉकी हैंडसम और मदारी जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने साल 2005 में मराठी फिल्म 'डोम्बिवली फास्ट' से निर्देशन में डेब्यू किया था। जो कि उस साल की सबसे बड़ी हिट मराठी फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म मराठी का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।

'दृश्यम' से मिली सबसे ज्यादा शोहरत

बॉलीवुड में कामथ को सबसे ज्यादा शोहरत साल 2015 में आई अजय देवगन, तबू और श्रेया सरन स्टारर फिल्म 'दृश्यम' ने दिलाई। बेहतरीन निर्देशक होने के साथ ही वे शानदार अभिनेता भी हैं और उन्होंने कई फिल्मों में एक्टिंग में भी हाथ आजमाए हैं।

कई फिल्मों में एक्टिंग भी की

वे हाथ आने दे, सतच्या आत घरात(मराठी), 404 एरर नॉट फाउंड, रॉकी हैंडसम, फुगे, डैडी, जुली-2, भावेश जोशी जैसी फिल्मों में अभिनय भी कर चुके हैं। इनमें से साल 2016 में आई अपनी फिल्म 'रॉकी हैंडसम' में उन्होंने जॉन अब्राहम के अपोजिट निगेटिव रोल निभाया था। वे आखिरी बार हर्षवर्धन कपूर स्टारर फिल्म 'भावेश जोशी' में नजर आए थे।

फिल्ममेकर्स ने की स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना

निशिकांत कामथ की तबीयत बिगड़ने की खबर आने के बाद कई फिल्ममेकर्स ने ट्वीट करते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की। इस दौरान हंसल मेहता, अशोक पंडित और राहुल ढोलकिया जैसे निर्देशकों ने ट्वीट किए।

 ##
 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

निशिकांत कामथ ने साल 2005 में एक मराठी फिल्म से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था।

https://ift.tt/31Y4n4T
परिवार ने संजय की बीमारी का खुलासा नहीं किया, पत्नी मान्यता ने हौसला बढ़ाते हुए कहा- संजू हमेशा से ही फाइटर रहे हैं, यह वक्त भी बीत जाएगा

संजय दत्त लंग कैंसर की एडवांस स्टेज में हैं। मंगलवार रात को यह खबर सामने आई तो इंडस्ट्री और परिवार सदमे में आ गया। अब संजय की पत्नी मान्यता ने एक स्टेटमेंट जारी किया है। जिसमें उन्होंने संजू के फैन्स से दुआएं करने की अपील की है। हालांकि इस स्टेटमेंट में उन्होंने खुलकर बीमारी के बारे में कुछ भी नहीं कहा है। लेकिन संजय दत्त को एक फाइटर बताया है।

मान्यता ने एक स्टेटमेंट जारी किया है। जिसमें लिखा है- मैं उन सभी का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने संजू के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं मांगी हैं। हमें इस मुसीबत की घड़ी से बाहर आने के लिए आप सबकी प्रार्थनाओं की जरूरत है। इस परिवार ने पहले भी बहुत कुछ सहन किया है, लेकिन मुझे विश्वास है कि यह वक्त भी बीत जाएगा। हालांकि आप सबसे मेरी यह गुजारिश है संजू के चाहने वाले किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। हमारी मदद करें और अपना प्यार और सहारा इसी तरह बनाए रखें। संजू हमेशा से ही फाइटर रहे हैं। और इसलिए हमारा परिवार भी लड़ता रहा है। भगवान ने इस चैलेंज को देकर एक बार फिर हमारी परीक्षा ली है। हमें आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है। हम जानते हैं हमेशा की तरह इस बार भी हम ही विजेता होंगे। इस मौके का उपयोग सकारात्मकता फैलाने के लिए करें।

पिछले 5 महीनों से दूर मान्यता मंगलवार को लौटीं

खबर के वायरल होते ही मान्यता मंगलवार को ही भारत वापस लौट आईं। संजय के दोस्त ने यह खुलासा किया था। उन्होंने कहा था- बाबा तबाह हो गया है। उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं। वे अभी अपनी मां के साथ दुबई में हैं। लेकिन इस भयानक खबर को सुनना उनके लिए बहुत मुश्किल होगा। मुंबई के लीलावती अस्पताल में संजय दत्त के कई सारे टेस्ट हुए जिनकी रिपोर्ट मंगलवार को आई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Manyata Dutt released statement about sanjay dutt helth

https://ift.tt/3fPPGWb
संजय दत्त के पास हैं फिलहाल हैं छह फिल्में, तीन ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार, बाकी तीन का कुछ वक्त के लिए अटकना तय

संजय दत्त ने मेडिकल ट्रीटमेंट की वजह से कुछ वक्त के लिए काम से ब्रेक ले लिया है। बताया जा रहा है कि वे लंग कैंसर से पीड़ित हैं और इलाज के लिए अमेरिका जा रहे हैं। संजू के ब्रेक लेने की वजह से उनकी आने वाली कई फिल्मों की मेकिंग पर असर पड़ना तय है। उनकी तबीयत ठीक होने तक ये फिल्में अटक भी सकती हैं। इनमें से कुछ तो लगभग पूरी भी हो चुकी हैं।

उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें, तो इनमें से सड़क-2 शुक्रवार 28 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रही है। ये फिल्म उनकी 1991 में आई फिल्म 'सड़क' का सीक्वल है और इस फिल्म में भी वे पुरानी फिल्म की तरह रवि का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में उनके अलावा आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर भी नजर आएंगे। इसी फिल्म के जरिए महेश भट्ट 21 साल बाद निर्देशन में उतर रहे हैं।

भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया

देशभक्ति पर आधारित ये फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आएंगे। साल 2012 में आई फिल्म 'सन ऑफ सरदार' के बाद इन तीनों की जोड़ी एकबार फिर इस फिल्म में साथ नजर आएगी। ये फिल्म भी डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। हालांकि फिलहाल इसकी रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है।

तोरबाज

संजय दत्त की एक और फिल्म 'तोरबाज' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। ये फिल्म नेटफ्लिक्स के उस पैकेज का हिस्सा है, जिसमें उसने एकसाथ 17 नए वेब शोज, फिल्‍में और अन्य कंटेंट की स्ट्रीमिंग का ऐलान किया था। ये फिल्म एक ऐसे शख्स की कहानी है जो व्यक्तिगत त्रासदी से उबरकर शरणार्थी शिविर के बच्चों के एक समूह का नेतृत्व करता है और क्रिकेट के खेल के माध्यम से उनके जीवन में परिवर्तन लाता है। इस फिल्म में उनके अलावा नरगिस फखरी और राहुल बोस भी नजर आएंगी।

KGF: चैप्टर 2

ये फिल्म साल 2018 में आई यश स्टारर सुपरहिट कन्नड़ फिल्म 'KGF: चैप्टर वन' का सीक्वल है। पांच भाषाओं में रिलीज होने वाली इस फिल्म में संजय मुख्य विलेन अधीरा के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म के निर्माता कार्तिक गौड़ा ने हाल ही में खुलासा करते हुए बताया था कि इस फिल्म का 24 दिनों की शूटिंग शेड्यूल अब भी बाकी है। हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि संजय ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की है या नहीं।

शमशेरा

रणबीर कपूर और वाणी कपूर स्टारर इस फिल्म में संजय दत्त भी नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में संजय का सिर्फ आखिरी शेड्यूल का काम ही बाकी था। जिसके लिए उन्हें दो से तीन दिन ही शूटिंग करना थी, और वो भी इसी हफ्ते शुरू होना थी, लेकिन उनकी तबीयत खराब होने की वजह से अब ऐसा नहीं हो सकेगा। यशराज के बैनर तले बन रही इस फिल्म का डायरेक्शन 'अग्निपथ' और 'ब्रदर्स' जैसी फिल्में बना चुके करण मल्होत्रा कर रहे हैं।

पृथ्वीराज

अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर इस फिल्म में संजय दत्त का भी महत्वपूर्ण रोल होगा। चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग इस साल मार्च में कोरोना महामारी की वजह से रूक गई थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sanjay Dutt currently has six films, Sadak 2, Bhuj The Pride of India, Torbaaz, KGF Chapter 2, Shamshera and Prithviraj

https://ift.tt/3kAY0N3
संजय दत्त स्टारर फिल्म 'सड़क 2' का ट्रेलर रिलीज, विश्व हिंदू परिषद ने लगाए महेश भट्ट पर हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने के आरोप

संजय दत्त की हेल्थ रिपोर्ट सामने आते ही सारे फैंस निराश हैं इसी बीच अब उनकी अपकमिंग फिल्म सड़क 2 का ट्रेलर भी सामने आ चुका है। महेश भट्ट के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर समेत कई सेलेब नजर आ रहा हैं। जहां एक तरफ दर्शक ट्रेलर को ढेर सारा प्यार दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ विश्व हिंदू परिषद ने फिल्ममेकर महेश भट्ट पर एंटी हिंदू फिल्म बनाने के आरोप लगाए हैं।

क्या होगी फिल्म की कहानी

सड़क 2 साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म सड़क के आगे की कहानी है। इसमें संजय दत्त एक ट्रेवल एंजेंट की भूमिका है। आलिया भट्ट एक ऐसी लड़की के किरदार में हैं जिसने कुछ फेक गुरुओं की वजह से किसी अपने को खो दिया है। आदित्य रॉय कपूर उनके प्रेमी बने हैं जो जेल से बाहर आए हैं।

ट्रेलर में दिखाया गया है कि आलिया भट्ट बदला लेने जाने के लिए संजय दत्त को ट्रेवलिंग के लिए बुक करती हैं और रास्ते में उनके साथ आदित्य भी शामिल होते हैं। सफर के दौरान आलिया और आदित्य के बीच रोमांटिक लव स्टोरी दिखाई गई है और संजय दत्त का इमोशनल एंगल। सफर के दौरान संजय दत्त भी आलिया की जंग में शामिल हो जाते हैं और सभी किस तरह फेक बाबाओं और कुछ हाई प्रोफाइल लोगों से बदला लेंगे ये फिल्म में दिखाया जाएगा।

विश्व हिंदू परिषद ने लगाए महेश भट्ट पर आरोप

फिल्म में हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाने वाले कुछ सीन दिखाए गए हैं जिनके खिलाफ विश्व हिंदू परिषद द्वारा सख्त एक्शन लिए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि महेष भट्ट पर परिषद ने आरोप लगाए हैं कि ये एक एंटी हिंदू फिल्म है जो हिंदू सेंटीमेंट्स को चोट पहुंचाएगी।

सड़क 2 पर लगे नेपोटिस्टिक होने के आरोप

विश्व हिंदू परिषद के स्पोकपर्सन ने सेंट्रेल गवर्नमेंट से फिल्म के खिलाफ कार्यवाही करने का निवेदन किया है। फिल्म का पोस्टर रिलीज होने के बाद भी स्पोकपर्सन विजय शंकर तिवारी ने लिखा था, "महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म सड़क में एक बार फिर हिन्दू आस्था को अपमानित किया गया है जिसे हॉटस्टार में दिखाया जाएगा, फिल्म में केवल नेपोटिज्म के प्रोडक्ट्स भरे पड़े हैं, जिन्हें महेश भट्ट आगे बढ़ा रहे हैं। केन्द्र सरकार इस पर कार्यवाही करे।"

##

फिल्म को पहले सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था मगर बाद में लॉकडाउन और सिनेमाघर बंद होने पर इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जा रहा है। सड़क 2 के अलावा 5 बड़ी फिल्म भी इस डील का हिस्सा हैं। इसे 28 अगस्त को रिलीज किया जाने वाला है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sanjay Dutt trailer film 'Sadak 2' is out now, Vishwa Hindu Parishad accuses Mahesh Bhatt of hurting Hindu faith,

https://ift.tt/2PGQthI
जब 9 साल तक कोकेन और हेरोइन के नशे में डूबकर संजय दत्त ने बर्बाद कर ली थी अपनी जिंदगी, पिता से कहा था- 'बचा लो'

संजय दत्त को लंग कैंसर होने की खबर से फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैन्स मायूस हैं। सूत्रों की मानें तो संजय तीसरी स्टेज के कैंसर से जूझ रहे हैं। संजय के लिए यह दौर बेहद मुश्किल है लेकिन यह पहला मौका नहीं है जब संजय अपनी लाइफ में किसी हेल्थ प्रॉब्लम का सामना कर रहे हैं। संजय ने अपनी जिंदगी में इससे भी बुरे दौर देखे हैं जिनमें से एक वो दौर था जब उन्हें ड्रग्स की लत लग गई थी।

कम उम्र में ही ड्रग्स ले डूबी

कुछ सालों पहले सिमी ग्रेवाल के चैट शो में संजय ने उस दौर को याद किया था जब उन्हें ड्रग्स की लत लग गई थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें यह लत तब लगी थी जब वह कॉलेज में थे। उम्र 17-18 साल के बीच रही होगी। तब उनके लिए ड्रग्स ही सबकुछ थी। किसी ने उन्हें इसे एक बार ट्राय करने के लिए कहा और फिर इस लत ने उनकी जिंदगी के 9 साल बर्बाद कर दिए।

इसके बाद एक इंटरव्यू में संजय ने कहा था, ‘मैंने हर ड्रग्स का नशा किया लेकिन मुझे हेरोइन और कोकेन बहुत पसंद थीं। एक बार की बात है। मैंने एलएसडी (साइकेडेलिक ड्रग) का नशा किया हुआ था। पिताजी (सुनील दत्त) ने मुझे अपने ऑफिस बुलाया। मैंने वहां समय से पहुंच गया। वह मेरे सामने बैठे थे और मुझसे बात कर रहे थे लेकिन मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या कह रहे हैं। वह स्लो मोशन में बात कर रहे थे और मैं जी-जी कहने की कोशिश कर रहा था। अचानक मुझे लगा कि उनके सिर के ऊपर मोमबत्ती जल रही है। यह देख मैं डर गया और उन्हें बचाने के लिए कूदा कि कहीं उनका चेहरा ना जल जाए।

'यह देखकर पिताजी ने नौकर से कहा-इसको लेके जाओ, यह पागल हो गया है। आज जब मैं उस घटना के बारे में सोचता हूं तो लगता है पिताजी पर क्या बीती होगी।’

9 साल तक ली ड्रग्स

एक और इंटरव्यू में संजय ने एक और किस्सा सुनाते हुए कहा था, ‘ एक बार मैंने हेरोइन ली हुई थी और सोने चला गया। फिर भूख लगी तो उठा। सुबह का समय था। मैंने नौकर से कहा कि मुझे कुछ खाने को चाहिए।

वह मुझे देखकर रोने लगा और बोला-'आप दो दिन के बाद उठे हैं। पूरा घर जैसे मुझे देखकर पागल हो गया, सब मेरी चिंता करने लगे। मैंने अपने आपको शीशे में देखा। ड्रग्स से मेरा चेहरा सूज गया था और मुझे आभास हो गया था कि मैं मर जाऊंगा। मैं पिता जी पास गया और उनसे मदद मांगते हुए कहा-'मुझे बचा लो पापा।’

रिहेब सेंटर में रहे संजय

इसके बाद संजय ने कहा, ‘तीन हफ्तों तक मैं ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती रहा और फिर इलाज के लिए अमेरिका के एक रिहेब सेंटर चला गया। इलाज करवाकर दो साल बाद इंडिया लौटा। किसी को नहीं पता था कि मैं वापस आ रहा हूं। जब घर पहुंचा तो मेरे नौकर ने कहा कि आपसे कोई मिलना चाहता है। वह मेरा ड्रग पेडलर था।

उसने मुझसे कहा- ‘कुछ नया माल आया है, आप रख सकते हैं। यह वो समय था कि मुझे तय करना था कि मुझे क्या करना है। मुझे ड्रग्स लेनी है या ड्रग्स बेचने वाले को भगा देना है। मैंने उस व्यक्ति को भगा दिया।उस दिन मुझे लगा कि मैं ड्रग्स के खिलाफ अपनी जंग जीत चुका हूं।’

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sanjay Dutt referred to his drug phase as "nine years of hell".

https://ift.tt/2PMOE2S
परिवार ने लिखा-बदमाशों के झुंड से घिरा था सुशांत, कीचड़ उछाल कर बदनाम कर रहे हैं लोग; सबक सिखाने की दे रही हैं धमकियां

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के तकरीबन 2 महीने बाद उनके परिवार ने पहली बार 9 पेज का बयान जारी किया है। परिवार का आरोप है कि सुशांत के परिवार, जिसमें चार बहनें और एक बूढ़ा बाप है, को सबक सिखाने की धमकी दी जा रही है। एक-एक करके सबके चरित्र पर कीचड़ उछाला जा रहा है। इसके अलावा सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती और मुंबई पुलिस पर भी आरोप लगाए हैं।

सुशांत के परिवार का पत्र

सुशांत के परिवार ने फिराक जलालपुरी के एक शेर से पत्र की शुरुआत करते हुए लिखा है..

'तू इधर-उधर की ना बात कर ये बता कि काफिला क्यों लुटा, मुझे रहजनों से गिला नहीं तेरी रहबरी का सवाल है'

परिवार ने लिखा,"कुछ साल पहले की ही बात है। ना कोई सुशांत को जानता था, ना उसके परिवार को। आज सुशांत की हत्या को लेकर करोड़ों लोग व्यथित हैं और सुशांत के परिवार पर चौतरफा हमला हो रहा है।

अखबार पर अपना नाम चमकाने की गरज से कई फर्जी दोस्त-भाई-मामा बन अपनी-अपनी हांक रहें हैं। ऐसे में बताना जरूरी हो गया है कि आखिर ‘सुशांत का परिवार’ होने का मतलब क्या है?

सुशांत के माता-पिता कमाकर खाने वाले लोग थे। उनके हंसते-खेलते पांच बच्चे थे। उनकी परवरिश ठीक हो इसलिए नब्बे के दशक में गांव से शहर आ गए। रोटी कमाने और बच्चों को पढ़ाने में जुट गये। एक आम भारतीय माता-पिता की तरह उन्होंने मुश्किलें खुद झेली। बच्चों को किसी बात की कमी नहीं होने दी। हौसले वाले थे सो कभी उनके सपनों पर पहरा नहीं लगाया। कहते थे कि जो कुछ दो हाथ-पैर का आदमी कर सकता है, तुम भी कर सकते हो।

सुशांत के परिवार को पहला झटका तब लगा जब मां असमय चल बसी। फैमिली मीटिंग में फैसला हुआ कि कोई नहीं कहे कि मां चली गई और परिवार बिखर गया, सो कुछ बड़ा किया जाय। सुशांत के सिनेमा में हीरो बनने की बात उसी दिन चली। अगले आठ-दस साल में वो हुआ, जो लोग सपनों में देखते हैं। लेकिन अब जो हुआ है वो दुश्मन के साथ भी ना हो।

एक नामी आदमी को ठगों-बदमाशों लालचियों का झुंड घेर लेता है। इलाके के रखवाले को कहा जाता है कि बचाने के बजाय रखवाले उसके मृत शरीर की फोटो प्रदर्शनी लगाने लगते हैं। उनकी लापरवाही से सुशांत मरा। इतने से मन नहीं भरा तो उसके मानसिक बीमारी की कहानी चला उसके चरित्र को मारने में जुट जाते हैं।

तमाशा करने वाले और तमाशा देखने वाले ये ना भूलें कि वे भी यहीं हैं। अगर यही आलम रहा तो क्या गारंटी है कि कल उनके साथ ऐसा ही नहीं होगा?

हम देश को उधर लेकर क्यों जा रहे हैं जहां अपने को जागीरदार समझने वाले अपने गुर्गों से मेहनतकशों को मरवा देते हैं और सुरक्षा के नाम पर तनख़्वाह लेने वाले खुलेआम बेशर्मी से उनके साथ लग लेते हैं?

अपने बच्चों के बारे में बताया
पिता ने अपने पत्र में अपने परिवार के बारे में बताया,"पहली बेटी में जादू था। कोई आया और चुपके से उसे पारियों के देश ले गया। दूसरी राष्ट्रीय टीम के लिए क्रिकेट खेली। तीसरे ने कानून की पढ़ाई की तो चौथे ने फैशन डिजाइन में डिप्लोमा किया। पांचवा सुशांत था। ऐसा, जिसके लिए सारी माएं मन्नत मांगती हैं। पूरी उमर, सुशांत के परिवार ने ना कभी किसी से कुछ लिया, ना कभी किसी का अहित किया। मदद करे...अग्रजों के वारिश हैं, एक अदना हिंदुस्तानी मरे, इन्हें क्यों परवाह हो?"

पैसे के दम पर 'हनी ट्रैप' गैंग बदनाम करने वापस लौटा
रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगते हुए परिवार ने लिखा,"सुशांत के परिवार का सब्र का बांध तब टूटा जब महीना बीतते-ना-बीतते महंगे वकील और नामी पीआर एजेन्सी से लैश 'हनी ट्रैप' गैंग डंके की चोट पर वापस लौटता है। सुशांत को लूटने-मारने से तसल्ली नहीं हुई सोने की स्मृति को भी अपमानित करने लगता है। उनकी बारात में रखवाले भी साफ़ा बांधे शरीक होते हैं।"

पीड़ित से कुछ मिलना नहीं इसलिए मुलजिम की ओर हो लेते हैं
पिता ने मदद की अपील करते हुए आगे कहा,"मदद करें। अग्रजों के वारिश हैं, एक अदना हिंदुस्तानी मरे, इन्हें क्यों परवाह हो? चार महीने बाद सुशांत के परिवार का भय सही साबित होता है। अंग्रेजों के दूसरे वारिस मिलते हैं। दिव्यचक्षु से देखकर बता देते हैं कि ये तो जी ऐसे हुआ है। व्यावहारिक आदमी हैं। पीड़ित से कुछ मिलना नहीं, सो मुलजिम की तरफ हो लेते हैं।"

मेरे बच्चे को पागल कहते हैं
पिता ने आरोप लगाया,"अंग्रेजों के एक और बड़े बारिश तो जालियावाला-फेम जनरल डायर को भी मात दे देते हैं। सुशांत के परिवार को कहते हैं कि तुम्हारा बच्चा पागल था, सुसाइड कर सकता था। पूरी उमर, सुशांत के परिवार ने ना कभी किसी से कुछ लिया, ना कभी किसी का अहित किया।"

'सवाल सुशांत की हत्या का है'
सुशांत के पिता ने आगे लिखा है,"सवाल सुशांत की निर्मम हत्या का है। सवाल ये भी है कि क्या महंगे वकील कानूनी पेचीदगियों से न्याय की भी हत्या कर देंगे? इससे भी बड़ा सवाल है कि अपने को ईलिट समझने वाले, अंग्रेजियत में डूबे, पीड़ितों को हिकारत से देखने वाले नकली रखवालों पर लोग क्यों भरोसा करें?"

पूरे परिवार पर उछाला जा रहा है कीचड़

परिवार ने आरोप लगाया है,"सुशांत के परिवार, जिसमें चार बहनें और एक बूढ़ा बाप है, को सबक सिखाने की धमकी दी जा रही है। एक-एक कर सबके चरित्र पर कीचड़ उछाला जा रहा है। सुशांत से उनके संबंधों पर सवाल उठाया जा रहा है।"

दो महीने पहले सुशांत ने की थी आत्महत्या

गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे। पहले इसे आत्महत्या का मामला बताया जा रहा था, लेकिन अब परिवार को इसमें हत्या की आशंका है। मुंबई पुलिस पहले से मामले की जांच कर रही थी, हालांकि सुशांत के पिता द्वारा पटना में शिकायत दर्ज कराने के बाद बिहार पुलिस ने भी अपनी जांच शुरू कर दी। हालांकि, अब उनके अनुरोध के बाद CBI ने मामले को ले लिया है।

सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती और पांच अन्य लोगों के खिलाफ उनके बेटे से पैसे ऐठने और उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए शिकायत दर्ज कराई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

यह तस्वीर सुशांत की मौत के दिन की है। निधन की जानकारी मिलते ही पूरा परिवार सदमे में आ गया था।

https://ift.tt/3ag7DMu