मुंबई पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की सुशांत की फाइनल फॉरेन्सिक रिपोर्ट्स, न जहर खाया न हाथापाई हुई

सुशांत सिंह राजपूत की फॉरेंसिक रिपोर्ट आखिरकार सामने आ गई है। इससे पहले उनकी विसरा रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें 'फाउल प्ले' नहीं दिखाया गया था। अब कलिना फॉरेंसिक लैब से टॉक्सिकोलॉजी, लिटिगेशन मार्क, नेल सैम्पलिंग, स्टमक वॉश की रिपोर्ट भी आई हैं। इन रिपोर्ट्स में भी सुशांत के साथ किसी तरह के फाउल प्ले होने की बात सामने नहीं आई है। ये रिपोर्ट मुंबई पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में पेश कर दी है।

न ही जहर खाया न हाथापाई हुई

डीएनए की एक खबर के अनुसार सुशांत के स्टमक वॉश की रिपोर्ट से यह स्पष्ट है कि सुशांत को न तो कोई जहरीली चीज दी गई थी और न ही उन्होंने जहर जैसी कोई चीज ली थी। जबकि नाखून से लिए सैम्पल की रिपोर्ट में कहा गया है कि मौत के वक्त उन्होंने कोई स्ट्रगल नहीं किया था। आत्महत्या के बाद उनके मुंह से निकला झाग उनके कपड़ों पर गिर गया, जो सूखने के बाद सफेद दाग जैसा लग रहा था। लिगचर रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत के साथ कोई चोट या हाथापाई नहीं हुई थी।

मामले में अब तक हुआ यह

सुशांत डेथ मिस्ट्री की जांच अब सीबीआई कर रही है। जिसने एक दिन पहले सुशांत के परिवार से फरीदाबाद में पूछताछ की। वहीं ईडी मुंबई में रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार, श्रुति मोदी, सिद्धार्थ पिठानी, सुशांत की बहन मीतू सिंह से पूछताछ कर रही है। सुप्रीम कोर्ट में रिया के वकील द्वारा दायर की गई दो याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर कई वॉट्सऐप चैट के स्क्रीन शॉट्स, रिया के वीडियो वायरल हो रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant's final forensic reports filed by Mumbai Police in Supreme Court, no poison eaten or scuffled

https://ift.tt/3kzPQVq
अमिताभ-अनुपम से लेकर शिल्पा शेट्टी तक कई सेलेब्स ने दी शुभकामनाएं, जावेद अख्तर से हुई गलती तो डिलीट करना पड़ा पहला ट्वीट

देश में मंगलवार को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है, हालांकि पंचांग भेद के कारण इसे बुधवार को भी मनाया जाएगा। इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स ने भी देशवासियों को इस त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं। इस दौरान अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, शिल्पा शेट्टी, कंगना रनोट समेत कई सितारों ने सोशल मीडिया पर बधाई संदेश शेयर किए हैं।

बधाई देने वाले सेलेब्स में मशहूर लेखक व गीतकार जावेद अख्तर भी शामिल हैं। हालांकि ऐसा करने के लिए उन्हें दो बार ट्वीट करना पड़ा। दरअसल पहले ट्वीट के दौरान उनसे गलती हो गई और उन्होंने 'Happy Janmash' लिख दिया। ट्वीट में जन्माष्टमी की अधूरी स्पेलिंग देख लोग नाराज हो गए और उन्हें ट्रोल करने लगे। जिसके बाद उन्होंने वो ट्वीट डिलीट कर दिया।

इस ट्वीट में अख्तर ने 'हैप्पी जन्माष्टमी' की जगह 'हैप्पी जन्माष' लिख दिया था। जिसके बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया।

अख्तर ने नए ट्वीट में बताया कृष्ण का उपदेश

इसके बाद किए एक अन्य ट्वीट में अख्तर ने श्रीकृष्ण और अर्जुन के बीच हुए संवाद को बताते हुए लिखा, 'उन्होंने (श्रीकृष्ण) कहा था, अर्जुन जीवन से यूं गुजर जैसे पत्ता पानी पर तैरता है, कि एक और तो वो पूरा पानी में होता है और दूसरी और पूरा सूखा। सभी भाइयों और बहनों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।'

अमिताभ बच्चन ने भी दी शुभकामनाएं

##

अनुपम खेर ने कहा- श्रीकृष्ण का आशीर्वाद बना रहे

##

शिल्पा शेट्टी ने पिछले साल की फोटोज शेयर कीं

##

अंकिता लोखंडे ने श्रीकृष्ण को प्रेमी, मित्र और दिव्य गुरु बताया

##

कंगना रनोट ने द्वारिका को पसंदीदा जगह बताया

##

अनुष्का शेट्टी ने लिखा- जय श्री कृष्ण

##

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बचपन का फोटो शेयर किया

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Amitabh Bachchan, Anupam Kher, Javed Akhtar and many other celebs wishes on Janmashtami Lord Krishna's birth, Javed Akhtar delets his first tweet after trolling by users

https://ift.tt/31HHwds
खुद का नाम घसीटे जाने से नाराज हुए सूरज पंचोली, मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में खुद का नाम घसीटे जाने से नाराज अभिनेता सूरज पंचोली ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। सूरज चाहते हैं कि उनका मानसिक शोषण करने वालों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।

7 पन्नों की शिकायत में सूरज ने आरोप लगाया है कि वे दिशा सालियान को नहीं जानते थे और न ही उनकी कभी उनसे मुलाकात हुई है। उनकी मौत के साथ नाम जोड़कर मीडिया और सोशल मीडिया पर मनगढंत और फर्जी खबरें चलाई जा रही हैं। अपनी शिकायत में सूरज ने कुछ बड़े मीडिया हाउस और यूट्यूब चैनलों के नाम भी लिखे हैं। फिलहाल वर्सोवा पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और अगर इसमें सच्चाई मिलती है तो एफआईआर दर्ज कर पूछताछ शुरू कर सकती है।

इसी फोटो को आधार बनाकर सूरज पंचोली पर निशाना साधा जा रहा था। फोटो में सूरज के साथ उनकी दोस्त अनुश्री गौर है।

वायरल फोटो को आधार बनाकर सूरज का संबंध जोड़ा जा रहा था
कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें सूरज पंचोली के साथ दिशा सालियान के होने का दावा किया जा रहा था। हालांकि, इस फोटो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सूरज ने मीडिया और सोशल मीडिया पर जमकर अपना गुस्सा निकाला है। उन्होंने कहा सूरज ने एक बार फिर से यह बात कही है कि वह दिशा से कभी मिले ही नहीं। जो फोटो में दिख रही है वह उनकी दोस्त अनुश्री गौर है जो अब भारत में नहीं रहती हैं।

बिना कपड़े के बॉडी मिलने की खबरों को मुंबई पुलिस ने किया खारिज
इससे पहले मुंबई पुलिस ने उन खबरों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रह चुकीं दिशा सालियान का पार्थिव शरीर बिना कपड़ों के मिला था। मुंबई के पुलिस उपायुक्त विशाल ठाकुर ने कहा, 'दिशा सालियान की बॉडी पर कपड़े न होने की खबरें झूठी हैं।' उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का 'पंचनामा' किया। उस समय दिशा के माता-पिता भी मौके पर थे।

8 जून को हुई थी दिशा की मौत

दिशा सालियान की मौत 8 जून को मुंबई के मलाड इलाके में स्थित एक बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरकर हुई थी। उनके पास कोई सुसाइड लेटर बरामद नहीं हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था। वहीं इसके ठीक हफ्तेभर बाद यानी 14 जून को सुशांत की मौत भी हो गई थी। जिसके बाद से ही लोग इन दोनों की मौत के बीच कनेक्शन होने का आशंका जाहिर कर रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सूरज पंचोली का नाम इससे पहले अभिनेत्री जिया खान की मौत के मामले में भी सामने आ चुका है-फाइल फोटो।

https://ift.tt/2PGDBYR
ईडी ने रिया, उनके पिता और भाई के मोबाइल फोन जब्त किए, जांच में सहयोग न मिलने की वजह से लग रहा पूछताछ में इतना वक्त

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत और भाई शोविक से करीब साढ़े 10 घंटे तक पूछताछ की। वे सुबह करीब 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे और रात करीब 9:30 बजे वहां से वापस घर के लिए रवाना हुए। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रवर्तन निदेशालय ने रिया, उनके पिता और भाई के मोबाइल फोन ले लिए हैं। तीनों फोन की जांच की जाएगी। बुधवार को उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

रिया और शोविक से इतनी लंबी पूछताछ क्यों?

रिया चक्रवर्ती से दो राउंड में लगभग 19 घंटे की पूछताछ हो चुकी है। वहीं, उनके भाई शोविक से तीन राउंड में करीब 33 घंटे की पूछताछ हुई। ईडी से जुड़े सूत्रों की मानें तो दोनों भाई-बहन जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे और सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे थे। यही वजह है कि उनसे पूछताछ में इतना ज्यादा समय लगा।

कब-कब, कितनी देर हुई रिया और शोविक से पूछताछ

नाम

कब हुई पूछताछ

कितने घंटे पूछताछ हुई

रिया चक्रवर्ती

7 और 10 अगस्त

साढ़े 8 और साढ़े 10 घंटे

शोविक चक्रवर्ती

7, 8 और 10 अगस्त

5, 18 और साढ़े 10 घंटे

क्या-क्या पूछा गया?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया से सुशांत के साथ रिश्ते में आने से पहले और बाद की इनकम के सोर्स को लेकर सवाल किए गए। उनसे उनकी मूवेबल एसेट्स, ज्वेलरी, इन्वेस्टमेंट और पिछले कुछ सालों (खासकर 2019 और 2020) में उनके द्वारा खरीदी और बेची गई प्रॉपर्टी का हिसाब भी मांगा गया।

रिया के भाई शोविक और पिता इंद्रजीत से उनकी कमाई को लेकर सवाल पूछे गए। बताया जा रहा है कि ईडी को अभी तक सुशांत के पिता द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर खास सफलता हासिल नहीं हुई है। अभी भी एजेंसी इस मामले में अहम सुराग तलाश रही है।

सुशांत के पिता केके सिंह ने अपने बेटे के खाते से 15 करोड़ रुपए निकाले जाने का आरोप लगाया था। उन्होंने पटना में दर्ज कराई एफआईआर में लिखा था कि रिया के परिवार और सुशांत के साथ काम करने वाले लोगों जैसे सैमुअल मिरांडा और श्रुति मोदी द्वारा यह रकम संदिग्ध खातों में ट्रांसफर की गई है।

रिया ने लिए थे सुशांत के सभी फैसले

सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी ने ईडी के अधिकारियों को बताया कि सुशांत के हर तरह के फैसले रिया द्वारा लिए गए थे। फिर चाहे वह उनके बिजनेस से जुड़े हों या कोई और। सोमवार को उनसे ईडी ने करीब साढ़े 10 घंटे तक पूछताछ की थी। मंगलवार को भी उन्हें ईडी दफ्तर बुलाया गया।

सिद्धार्थ पिठानी ज्यादा कुछ नहीं बता सके

सोमवार को ईडी ने सुशांत के फ्लैट-मेट और दोस्त रहे सिद्धार्थ पिठानी से करीब 7 घंटे तक पूछताछ की। हालांकि, सूत्रों की मानें तो वे ज्यादा कुछ नहीं बता सके। सोमवार दोपहर वे ईडी दफ्तर पहुंचे और आधी रात तक उनसे पूछताछ होती रही। पिठानी सुशांत के क्रिएटिव मैनेजर भी थे। वे उन्हें उनके वर्चुअल रियलिटी पर बेस्ड प्रोजेक्ट के लिए कंटेंट जनरेट करने में मदद कर रहे थे। मंगलवार को उन्हें एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

रिया चक्रवर्ती से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. सुशांत डेथ केस में नया दावा:सुशांत से झगड़े के बाद रिया ने महेश भट्ट को 16 बार फोन किया था, इस बीच अभिनेता से उनकी एक बार भी बात नहीं हुई

2. सुशांत केस में बड़ा दावा:मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया- मौत से कुछ दिन पहले अभिनेता की रिया के साथ मारपीट हुई थी, एक-दूसरे के परिवार को लेकर हुआ था झगड़ा

3. सुशांत केस में नया खुलासा:उनकी कंपनी का आईपी एड्रेस एक साल में 18 बार और मौत के बाद 3 बार बदला गया; आखिरी बार तब बदला, जिस दिन रिया की ईडी के सामने पहली पेशी थी

4. रिया के ITR से चौंकाने वाला खुलासा:दो साल में 37 लाख रुपए की कमाई, फिर भी 76 लाख रुपए के शेयर खरीदे, एक करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी बेची

5. रिया की प्रॉपर्टी से जुड़ी इनसाइड स्टोरी:रिया चक्रवर्ती की 3 करोड़ की प्रॉपर्टी की जांच कर रहा ईडी, 2018 और उसके बाद खरीदे गए ये तीनों फ्लैट्स

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

दो चरणों में रिया चक्रवर्ती से 19 घंटे और तीन चरणों में उनके भाई शोविक से 33 घंटे की पूछताछ हो चुकी है।

https://ift.tt/3abT8JJ
रिया चक्रवर्ती ने बॉलीवुड के एक बड़े डायरेक्टर से मदद मांगी थी, रिपोर्ट्स में दावा- वो चाहती थीं कि कुछ जर्नलिस्ट उनके पक्ष में आर्टिकल लिखें

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से जारी पूछताछ के बीच एक नई खबर सामने आई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि रिया ने बॉलीवुड के एक टॉप डायरेक्टर से संपर्क कर उनसे मदद की गुहार लगाई थी, ताकि कुछ जर्नलिस्ट उनके पक्ष में आर्टिकल लिख सकें।

न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ ने ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि रिया फ्रेंडली मीडिया से अपने पक्ष में आर्टिकल लिखवाना चाहती थी। इसके लिए उसने फिल्म इंडस्ट्री के एक बड़े डायरेक्टर को फोन करते हुए मदद की गुहार भी लगाई थी। ईडी को इस बात की जानकारी रिया के फोन की गहराई से की गई जांच से मिली।

रिया ने जर्नलिस्ट्स के नंबर मांगे थे

खास बात ये है कि ये डायरेक्टर महेश भट्ट नहीं हैं। जिनसे 8 जून को सुशांत का घर छोड़ने के बाद से ही रिया लगातार संपर्क में थी। रिया के कॉल डिटेल्स से पता चला है कि 8 जून से 13 जून के बीच दोनों के बीच 16 बार बात हुई थी। ईडी सूत्रों के मुताबिक रिया ने उस डायरेक्टर को फोन करते हुए कुछ ऐसे जर्नलिस्ट के नंबर मांगे थे, जो उसके फेवर में आर्टिकल लिखकर उसका पक्ष लोगों के सामने रख सकें।

10 घंटे तक हुई थी कड़ी पूछताछ

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की टीम ने सोमवार को रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोवित चक्रवर्ती, इनके पिता इन्द्रजीत चक्रवर्ती और मैनेजर श्रुति मोदी से 10 घंटे तक कड़ी पूछताछ की। सोमवार को ही पहली बार सुशांत के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी से तकरीबन 6 घंटे की पूछताछ हुई।

आय का स्रोत बताने में असफल रहीं रिया

ईडी की अबतक हुई पूछताछ में रिया चक्रवर्ती अपनी आय का स्रोत बताने में असफल रही हैं। ये भी पता चला है कि उनके इन्कम टैक्स रिटर्न में होम लोन पर मिलने वाली छूट का जिक्र भी नहीं है, जिसके बाद उनकी अचल संपत्ति के स्रोत पर भी सवालिया निशान लग गए हैं।

परिवार की मांग- मर्डर के नजरिए से हो मामले की जांच

इससे पहले सोमवार शाम सीबीआई की टीम ने हरियाणा के फरीदाबाद में सुशांत के पिता केके सिंह, उनकी दोनों बहन मीतू और प्रियंका सिंह के बयान दर्ज किए। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत की बहन ने कहा कि सीबीआई को सुशांत केस की जांच सुसाइड के लिए उकसाने को लेकर नहीं बल्कि मर्डर के नजरिए से करनी चाहिए। सुशांत के पिता ने भी मर्डर का आरोप लगाया है।

14 जून को हुई थी सुशांत की मौत

सुशांत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी थी, जिसके बाद से मुंबई पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही थी। वहीं, पटना में सुशांत के पिता द्वारा एफआईआर दर्ज करवाने के बाद बिहार पुलिस की एक टीम भी इस मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची थी। अब यह मामला सीबीआई के पास है। वहीं, दूसरी ओर इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय भी अपनी जांच में जुटी हुई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

8 जून को सुशांत का घर छोड़ने के बाद से ही रिया चक्रवर्ती लगातार महेश भट्ट के संपर्क में थीं। हालांकि मदद के लिए उन्होंने एक अन्य डायरेक्टर को संपर्क किया था। जिनके नाम का खुलासा नहीं हुआ है।

https://ift.tt/2XNPhNU
ईडी ऑफिस में सुशांत की मैनेजर श्रुति मोदी से तीसरी बार, रूममेट सिद्धार्थ पिठानी से दूसरी बार पूछताछ जारी; आज ही बहन का बयान भी होना है दर्ज

सुशांत सिंह राजपूत केस में आर्थिक पहलू की जांच करने वाली प्रवर्तन निदेशालय की टीम मंगलवार को भी उनकी मैनेजर श्रुति मोदी और उनके रूममेट सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ कर रही है। मोदी से इससे पहले 7 अगस्त और 10 अगस्त को भी पूछताछ हुई थी। वहीं सिद्धार्थ से सोमवार को पूछताछ हुई थी।

10 घंटे से ज्यादा समय तक हुई पूछताछ में श्रुति ने कई खुलासे किए हैं। उन्होंने ईडी अधिकारियों को उनके और सुशांत के बीच हुए कॉन्ट्रैक्ट के पेपर भी सौंपे हैं। श्रुति मोदी के बाद आज सुशांत की बहन मीतू सिंह का भी ईडी टीम बयान दर्ज करेगी।

श्रुति मोदी सुशांत की मौत के एक साल पहले से उनकी मैंनेजर थीं। वे अभिनेता के साथ रिया चक्रवर्ती का काम भी देखती थीं। मुंबई पुलिस ने भी इस मामले में उनसे दो बार पूछताछ की है।

रिया के फोन नंबरों की होगी जांच

सूत्रों के मुताबिक, मनी लॉन्ड्रिंग केस में सबूतों के लिए ईडी टीम अब अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के मोबाइल फोन की जांच करेगी। ईडी को संदेह है कि उनके फोन में पैसों के लेनदेन को लेकर कई जानकारी मिल सकती है। इससे पहले ईडी रिया से दो बार और उनके भाई से तीन बार पूछताछ कर चुकी है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने रिया, शोविक और उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के एक साल की कॉल डिटेल खंगाली है। ईडी टीम 'फोन डंप एनालिसिस' की सहायता से डिलीट डाटा फिर से निकालने का प्रयास कर रही है।

सुशांत का पैर टखने के नीचे मुड़ा हुआ था: सुब्रमण्यम स्वामी

सुशांत सिंह राजपूत मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने गंभीर आरोप लगाया है। सोमवार को एक ट्वीट में दिग्गज राजनेता ने उन पांच डॉक्टरों पर भी कटाक्ष किया है जिन्होंने सुशांत का पोस्टमार्टम किया था। स्वामी ने मंगलवार शाम को ट्वीट किया, "सीबीआई के लिए डॉ. आर.सी. कूपर म्यूनिसिपल हॉस्पिटल के पांच डॉक्टरों, जिन्होंने शव परीक्षण किया था, से पूछताछ करना उचित होगा। एम्बुलेंस कर्मचारियों के अनुसार जो सुशांत के पार्थिव शरीर को अस्पताल ले गए थे, अभिनेता के पैर उनके टखने के नीचे मुड़ गए थे (जैसे कि वह टूट गया हो।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सोमवार को श्रुति मोदी कई डॉक्यूमेंट लेकर ईडी ऑफिस पहुंचीं थी। इस दौरान उनसे करीब 10 घंटे पूछताछ की गई थी।

https://ift.tt/33ODxPc
विश्वासघात, प्रेम, अफेयर, जुनून और धोखे की कहानी है Dangerous, बिपाशा और करण की लंबे समय बाद एक साथ वापसी

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की जबरदस्त परफॉर्मेंस - MX की एक्सक्लूसिव 'Dangerous' दर्शकों में रोमांच पैदा करने वाली एक थ्रिलर फिल्म है, जो छिपे हुए रहस्यों और प्यार को बेनकाब करने की कहानी को बयां करती है। फिल्म की स्क्रिप्ट को विक्रम भट्ट ने तैयार किया है, जो थ्रिलर स्क्रिप्ट लिखने के लिए एक माहिर लेखक माने जाते हैं।

फिल्म 'Dangerous' में लंबे समय बाद स्क्रीन पर बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।

सोनाली राउत - सेक्सी सोनाली राउत MX Player के 'Dangerous' के साथ स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं। इसमें उनका बोल्ड अंदाज दिखेगा।

सोनाली आदित्य धनराज (करण सिंह ग्रोवर द्वारा अभिनीत) की पत्नी की भूमिका में दिखेंगी, जो इस थ्रिलर फिल्म की एक महत्वपूर्ण भूमिका है।

नताशा सूरी - विश्वासघात, प्रेम, अफेयर, जुनून, धोखे और विरोध की कहानी कहती MX की एक्सक्लूसिव 'Dangerous में अभिनेत्री और मॉडल नताशा सूरी बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगी। वह अपने बोल्ड अंदाज से दर्शकों का मन मोह लेंगी।

14 अगस्त से MX Player पर इस MX एक्सक्लूसिव को मुफ्त में देखें।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Dangerous, Bipasha and Karan come back together after a long time, a story of betrayal, love, affair, passion and deception

https://ift.tt/3gN1Ctg
सुशांत से झगड़े के बाद रिया ने महेश भट्ट को 16 बार फोन किया था, इस बीच अभिनेता से उनकी एक बार भी बात नहीं हुई

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि 8 जून को सुशांत से झगड़े के बाद से लेकर 13 जून के बीच रिया चक्रवर्ती और फिल्ममेकर महेश भट्ट के बीच 16 बार बात हुई थी। एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट में यह दावा प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों से मिली जानकारी के हवाले से किया गया है।

रिया के नंबर से हुए थे सभी कॉल

टाइम्स नाउ ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि ये सभी कॉल रिया के नंबर से महेश भट्ट को किए गए थे। हालांकि, उनके बीच क्या बात हुई, यह जानकारी अभी सामने आनी बाकी है। गौरतलब है कि 8 जून को रिया सुशांत से झगड़े के बाद घर छोड़कर चली गई थीं।

पहले भी मामले से महेश का नाम जुड़ चुका

सुशांत मामले में महेश भट्ट का नाम पहली बार नहीं जुड़ रहा है। सुशांत की मौत के कुछ दिन बाद ही महेश भट्ट के साथ बतौर राइटर काम करने वाली सुहृता सेनगुप्ता ने फिल्ममेकर को लेकर बड़ा दावा किया था। उनके मुताबिक, भट्ट ने सुशांत की लगातार बिगड़ती मानसिक स्थिति को देखकर कहा था कि यह एक और परवीन बॉबी है। महेश ने ही रिया चक्रवर्ती को सलाह दी थी कि वह सुशांत सिंह का साथ छोड़ दे।

कंगना रनोट ने उठाया था भट्ट की काउंसलिंग पर सवाल

पिछले महीने कंगना रनोट ने महेश भट्ट पर हमला बोला था। दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने महेश भट्ट पर सवाल उठाया कि उनके खुद के बच्चे डिप्रेशन से जूझ रहे हैं, ऐसे में रिया ने उन्हें सुशांत का काउंसलर कैसे बना दिया? कंगना की टीम ने इसी ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा था, "इस बात को सामने लाने के लिए आपका धन्यवाद। पूजा ने कहा था कि वह शराब की लत से परेशान है। शाहीन भी डिप्रेशन में रह चुकी है। आलिया ने एंग्जाइटी की बात कही थी और बेटा राहुल आतंकी गतिविधियों में लिप्त था तो वो (महेश भट्ट) सुशांत की काउंसलिंग कैसे कर रहा था?"

8 जून के बाद सुशांत से रिया की कोई बात नहीं हुई

पिछले दिनों सुशांत सिंह राजपूत का कॉल डिटेल रिकॉर्ड सामने आया था। इसके मुताबिक, 8 जून से 14 जून को अभिनेता के सुसाइड करने तक रिया से उनकी एक बार भी बात नहीं हुई थी। यहां तक कि दोनों के बीच किसी तरह का मैसेज भी एक्सचेंज नहीं हुआ था। 8 से 14 जून के बीच सुशांत ने सिर्फ दो आउटगोइंग कॉल लगाए थे। दोनों उनकी बहनों के लिए थे। वहीं, इस दौरान उनके कुल 9 इनकमिंग कॉल थे।

पूरे साल में सुशांत से सिर्फ 147 बार बात हुई

पूरे साल में सुशांत से रिया की बात सिर्फ 147 बार हुई थी। इनमें से 94 बार रिया ने उन्हें फोन किया और 51 बार सुशांत का फोन उनके पास आया था। यह खुलासा पिछले दिनों रिया चक्रवर्ती की कॉल डिटेल से हुआ था। दोनों के बीच दो मैसेज एक्सचेंज हुए थे।

सुशांत से भी ज्यादा बात उनके हाउस मैनेजर से की

रिया की कॉल डिटेल से जो चौंकाने वाली बात सामने आई, वह है रिया का सुशांत से ज्यादा उनके हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को कॉल करना। रिया ने सैमुअल को 259 बार अपने फोन से कॉल किया था, जबकि 28 बार सैमुअल का कॉल उनके पास आया था। दोनों के बीच कुल 289 (मैसेज के जरिए समेत) बार बात हुई थी। इतना ही नहीं सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी से रिया की 808 बार बात हुई थी।

सुशांत की मौत के बाद भी रिया उनके फ्लैट पर नहीं गईं

14 जून की दोपहर सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा वाले फ्लैट में पंखे से लटके पाए गए थे। लेकिन रिया खबर मिलने के बावजूद वहां नहीं पहुंची थीं। इतना ही नहीं, एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, रिया ने न सुशांत के परिवार के किसी सदस्य को फोन किया और न ही उनके घरेलू स्टाफ से संपर्क करने की कोशिश की। हालांकि, अगले दिन सुबह जरूर वे कूपर हॉस्पिटल पहुंची थीं, जहां सुशांत की बॉडी का पोस्टमॉर्टम हुआ था।

रिया चक्रवर्ती से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. सुशांत केस में बड़ा दावा:मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया- मौत से कुछ दिन पहले अभिनेता की रिया के साथ मारपीट हुई थी, एक-दूसरे के परिवार को लेकर हुआ था झगड़ा

2. सुशांत केस में नया खुलासा:उनकी कंपनी का आईपी एड्रेस एक साल में 18 बार और मौत के बाद 3 बार बदला गया; आखिरी बार तब बदला, जिस दिन रिया की ईडी के सामने पहली पेशी थी

3. रिया के ITR से चौंकाने वाला खुलासा:दो साल में 37 लाख रुपए की कमाई, फिर भी 76 लाख रुपए के शेयर खरीदे, एक करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी बेची

4. रिया की प्रॉपर्टी से जुड़ी इनसाइड स्टोरी:रिया चक्रवर्ती की 3 करोड़ की प्रॉपर्टी की जांच कर रहा ईडी, 2018 और उसके बाद खरीदे गए ये तीनों फ्लैट्स

5. रिया की कॉल डिटेल से खुलासा:रिया ने सुशांत से दोगुने ज्यादा फोन उनके हाउस मैनेजर सैमुअल को किए, बांद्रा के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से भी चार बार बातचीत हुई

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

8 जून को सुशांत से झगड़े के बाद रिया ने उनसे एक बार भी बात नहीं की थी।

https://ift.tt/2PHsjnc
पिता केके सिंह ने रिया और श्रुति मोदी को मैसेज भेजे थे, कहा था- बेटे से एक बार बात करवा दो; सामने आए वॉट्सऐप स्क्रीनशॉट

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। ताजा मामले में उनके पिता केके सिंह ने कुछ वॉट्सऐप मैसेज जारी किए हैं। 29 नवंबर 2019 को सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती को ये मैसेज भेजे थे। इसमें उन्होंने रिया को लिखा था कि वे सुशांत से उनकी एक बार बात करा दें।

यह मैसेज सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती को किया था। रिया ने यह मैसेज पढ़ा लेकिन इसका जवाब नहीं दिया।

पिता ने रिया से यह बात कही थी
इसमें सुशांत के पिता ने लिखा- जब तुम जान गई कि मैं सुशांत का पापा हूं तो बात क्यों नहीं की। आखिर बात क्या है? फ्रेंड बनकर उसका देखभाल और उसका इलाज करवा रही हो तो मेरा भी फर्ज बनता है कि सुशांत के बारे में सारी जानकारी मुझे भी रहे। इसलिए कॉल कर मुझे भी सारी जानकारी दो।

यह मैसेज सुशांत के पिता ने श्रुति मोदी को किया था। श्रुति मोदी रिया और सुशांत दोनों की मैनेजर थीं।

श्रुति मोदी से भी की थी बेटे से बात करवाने की अपील
29 नवंबर 2019 को ही सुशांत के पिता ने उनकी मैनेजर श्रुति मोदी को भी एक मैसेज किया था। इसमें उन्होंने लिखा था- मैं जानता हूं कि सुशांत के सारे कर्ज और उसे भी तुम ही देखती हो। वह अभी किस स्थिति में हैं, इसके लिए बात करना चाह रहा हूं। सुशांत से बात हुई थी तो उसने कह रहा था कि मैं बहुत परेशान हूं। अब तुम सोचो कि एक पिता को कितनी चिंता होगी उसके लिए। इसलिए तुमसे बात करना चाह रहा था। अब तुम बात नहीं कर रही हो तो मैं मुंबई आना चाहता हूं। फ्लाइट का टिकट भेज दो।

परिवार ने सीबीआई को बताया कि मर्डर के नजरिए से मामले की जांच हो
सोमवार शाम को हरियाणा के फरीदाबाद में सीबीआई की टीम ने सुशांत के पिता केके सिंह, उनकी दोनों बहन मीतू और प्रियंका सिंह के बयान दर्ज किए। सीबीआई के एडिशनल एसपी अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में टीम उनके घर पहुंची। यहां करीब 2 घंटे पूरे परिवार से बात की। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत की बहन ने कहा कि सीबीआई को सुशांत केस की सुसाइड के लिए उकसाने के लिए नहीं बल्कि मर्डर के नजरिए से करनी चाहिए। सुशांत के पिता ने भी मर्डर का आरोप लगाया है।

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई में स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी थी, जिसके बाद से मुंबई पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही थी। वहीं, पटना में सुशांत के पिता द्वारा एफआईआर दर्ज करवाने के बाद बिहार पुलिस की एक टीम भी इस मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची थी। अब यह मामला सीबीआई के पास है। वहीं, दूसरी ओर इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय भी अपनी जांच में जुटी हुई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

इस मैसेज को सुशांत के पिता ने 29 नवंबर 2019 को रिया को भेजा था।

https://ift.tt/3fNc1Ue
रिया की दो याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, मुंबई केस ट्रांसफर करने की है मांग; अभिनेत्री ने कहा-चुनाव के कारण बनाया जा रहा बलि का बकरा

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। उनकी गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। इसमें रिया ने सुशांत के पिता के.के सिंह द्वारा पटना में दर्ज केस को मुंबई ट्रांसफर करने की गुहार लगाई है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट बिहार, महाराष्ट्र, केंद्र सरकार और सुशांत सिंह राजपूत के पिता के दाखिल जवाबों पर फैसला सुनाएगी।

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की टीम ने सोमवार को रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोवित चक्रवर्ती, इनके पिता इन्द्रजीत चक्रवर्ती, मैनेजर श्रुति मोदी से 10 घंटे की कड़ी पूछताछ की। सोमवार को ही पहली बार सुशांत के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी से तकरीबन 6 घंटे की पूछताछ हुई है।

चुनाव के मद्देनजर मुझे बलि का बकरा बनाया जा रहा: रिया
सोमवार को रिया ने मीडिया ट्रायल को अनुचित बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दायर की है। रिया ने शीर्ष अदालत से यह सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया कि उसे इस साल के अंत में होने वाले बिहार चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक एजेंडे के तहत बलि का बकरा न बनाया जाए। इसमें रिया ने मीडिया ट्रायल को रोकने की गुहार भी लगाई है।

सीबीआई को जांच ट्रांसफर करना गैरकानूनी
याचिका में कहा गया है कि बिहार पुलिस द्वारा सीबीआई को जांच स्थानांतरित करना गैरकानूनी है। हालांकि, याचिकाकर्ता ने दोहराया कि अगर अदालत ने इस मामले को सीबीआई को भेजा, तो भी उसे कोई आपत्ति नहीं है, मगर कानूनी तौर पर अधिकार क्षेत्र मुंबई में अदालतों के पास रहना चाहिए, न कि पटना में।

अन्य अभिनेताओं के मौत पर किसी ने चर्चा भी नहीं की
रिया ने दलील दी कि अभिनेता आशुतोष भाकरे और समीर शर्मा ने भी पिछले 30 दिनों में सुशांत की तरह आत्महत्या कर ली थी, लेकिन इन दोनों मामलों के बारे में मीडिया में कानाफूसी भी नहीं हुई।

मीडिया गवाहों की जांच और जिरह कर रहा
रिया ने यह भी कहा कि मीडिया चैनल सभी गवाहों की जांच और जिरह कर रहे हैं। याचिकाकर्ता को पहले से ही मीडिया द्वारा दोषी ठहराया गया है और सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु में फोल-प्ले की स्थापना की गई है। हलफनामें में कहा गया है कि रिया के अधिकारों का चरम आघात और उनकी निजता का उल्लंघन किया जा रहा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

देश की सबसे बड़ी अदालत में सुशांत सिंह राजपूत के केस पर दोपहर बाद सुनवाई संभव है।

https://ift.tt/2CkkHEa
हंसल मेहता करेंगे फिल्म का डायरेक्शन, लीड रोल निभाने को लेकर मनोज बाजपेयी से अबतक नहीं बनी बात

हाल ही में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए यूपी के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के कैरेक्‍टर का जिन्‍न मनोज बाजपेयी का पीछा नहीं छोड़ रहा है। पहले संदीप कपूर ने उन्‍हें अपनी फिल्‍म में बतौर विकास दुबे कास्‍ट करने की बात कही थी। वहीं अब उनके एक अन्य करीबी प्रोड्यूसर शैलेष आर.सिंह ने विकास दुबे पर फिल्म बनाने के राइट्स ले लिए हैं।

शैलेष की विकास दुबे वाली फिल्‍म को हंसल मेहता डायरेक्‍ट करेंगे। ट्रेड गलियारों में चर्चा गर्म है कि हंसल और शैलेष दोनों की मनोज से पक्की दोस्ती है और अगर वो दोनों अप्रोच करते हैं तो मनोज के लिए मना करना मुश्किल हो जाएगा। इससे पहले ये तीनों फिल्म ‘अलीगढ़’ में साथ काम कर चुके हैं।

बहरहाल अब तक दोनों में से किसी ने भी मनोज से संपर्क नहीं किया है और संदीप कपूर के दावे को मनोज गलत बता चुके हैं। अलबत्ता, इस बीच शैलेष ने दैनिक भास्‍कर से बात करते हुए कुछ सवालों के जवाब दिए हैं। जिसके प्रमुख अंश कुछ इस तरह हैं...

सवाल-अपनी फिल्म विकास दुबे में मुख्य किरदार का रोल मनोज वाजपेई को देंगे, क्योंकि वह हंसल के भी अच्छे दोस्त हैं और आपके भी?
शैलेष- कास्टिंग अभी सोची नहीं है। इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। अभी बस फिल्‍म के राइट्स की अनाउंसमेंट है।

सवाल- कितना ध्यान रखेंगे और कैसे ध्यान रखेंगे कि इसमें विकास दुबे का ग्लोरिफिकेशन ना हो?
शैलेष- इसमें ना तो विकास दुबे का महिमामंडन रहेगा और ना ही सिस्‍टम का। अब तक के करियर में मैंने कहीं किसी का कोई ग्‍लोरिफिकेशन नहीं किया।

सवाल- रिसर्च के लिए क्या विकास दुबे की फैमिली से ही बात होगी और जो राइट लिए गए हैं क्या वो उनकी फैमिली से हैं?
शैलेष- राइट्स तो जाहिर तौर पर उनकी फैमिली से ही लिए गए हैं। रिसर्च के लिए पब्लिक डोमेन की चीजों की मदद ली जाएगी। हर नजरिया यहां शामिल होगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

मनोज बाजपेयी, हंसल मेहता और फिल्म निर्माता शैलेश आर. सिंह (सबसे दाएं) की जोड़ी फिल्म 'अलीगढ़' में भी साथ काम कर चुकी है।

https://ift.tt/2DWc0jy
भूमि पेडणेकर ने लोगों से कपड़ों को रिपीट पहनने की अपील की, बोलीं- कपड़े किराए पर लेने का आइडिया मुझे बहुत पसंद आया

भूमि पेडणेकर समय-समय पर लोगों से पर्यावरण संरक्षण करने की अपील करती रहती हैं। इसके तहत वे उनसे इस दिशा में अच्छी आदतों को अपनाने की गुजारिश करती हैं। अब उन्‍होंने लोगों से एक और अच्‍छी आदत अपनाने की गुजारिश की है। उनका कहना है कि कपड़ों को रिपीट पहनने में कोई गुरेज या परहेज नहीं होना चाहिए, क्योंकि इसका नाता भी पर्यावरण संरक्षण से है।

भूमि कहती हैं, 'मैं मानती हूं कि कपड़ों को दोबारा पहनना एक अच्छी आदत है। मैं अपने कपड़ों को दोबारा पहनती हूं। मैं इस बात पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देती कि लोग मुझे एक ही कपड़े में बार-बार देखेंगे तो वे क्या सोचेंगे।'
उन्होंने कहा, 'दरअसल, एक एक्ट्रेस के तौर पर आपको हमेशा अलग और नए-नए कपड़े पहनने के लिए कहा जाता है, लेकिन सच कहूं तो इन बातों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे इस तरह के कई बिजनेस को जानने और समझने का मौका मिला, जिसमें लोग कपड़े किराये पर लेते है। यह आइडिया मुझे काफी पसंद आया! इस तरह की सोच बेमिसाल है।'

उन्होंने आगे कहा, 'निजी तौर पर भी मेरे और मेरी बहन के पास एक ही वॉडरोब है। हम अपने कपड़े एक-दूसरे के साथ शेयर करते हैं। हम अपने कपड़े दोबारा पहनते हैं और इस बात से हम दोनों को कोई परेशानी नहीं है। पिछले 2 सालों से किसी भी ब्रांड के कपड़े पहनने से पहले मैं यह जानने की कोशिश करती हूं कि वह ब्रांड क्लाइमेट के प्रति कितना सचेत है। आज इस तरह के कई ब्रांड मौजूद हैं, और उनमें से हम अपनी पसंद के ब्रांड को चुन सकते हैं।'

भूमि‍ मानती हैं कि पूरी दुनिया अब बड़े पैमाने पर सस्टेनेबिलिटी की ओर बढ़ रही है। वे कहती हैं, 'ठीक ही तो है। गौर से देखने पर आपको यह महसूस होगा कि हालात बदल रहे हैं और अब सभी ब्रांड्स सस्टेनेबिलिटी के लिए काम कर रहे हैं। आपके हाई फैशन ब्रांड्स से लेकर लग्जरी ब्रांड्स तक, सभी धीरे-धीरे और लगातार सस्टेनेबिलिटी की ओर बढ़ रहे हैं।'

'मैं उम्मीद करती हूं कि आने वाले दिनों में इस प्रक्रिया में तेजी आएगी, क्योंकि एक ग्राहक के तौर पर आपको जो चीज दी जाएगी आप उसी का इस्तेमाल करेंगे। लेकिन दुख की बात यह है कि रिसाइकल्ड और अप-साइकल्ड फैशन की वजह से कीमतों में बहुत ज्यादा अंतर हो जाता है, और हर कोई इसे अफोर्ड नहीं कर सकता।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

भूमि पेडणेकर अक्सर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करती रहती हैं।

https://ift.tt/30Hne4C
जुनून और जिद से भरी नारी, चुनौतियों पर पड़ी भारी; फिल्म में खल रही जान्हवी की आंखों की उदासी

यह फिल्‍म उस बहादुर महिला की कहानी है, जो कारगिल जंग के दौरान भारतीय एयरफोर्स के पायलट दल में शामिल एकमात्र महिला थी। हालांकि अब ये संख्या बढ़कर 1600 से ज्यादा हो चुकी है। गुंजन का सफर जिद और जुनून के रथ पर सवार रहा है। अपने पिता से उसे उम्‍मीदों का दामन कभी न छोड़ने की सीख मिली।

फिल्म में बताया गया है कि शादी और रसोई की जिम्मेदारियों तक सीमित सोच रखने वाले समाज और सिस्‍टम से जूझते हुए गुंजन किस तरह इतिहास रचती है। करन जौहर ने इस अहम कहानी को कहने की जिम्‍मेदारी नवोदित डायरेक्‍टर शरण शर्मा और एक फिल्‍म पुरानी जान्हवी कपूर को सौंपी। साथ ही उन्हें पंकज त्र‍िपाठी, विनीत कुमार सिंह, मानव विज और आएशा रजा मिश्रा जैसे अनुभवी कलाकारों का साथ भी मिला।

पंकज त्रिपाठी फिल्म में गुंजन सक्‍सेना के पिता के रोल में हैं। जिन्होंने अपनी सहज भाव भंगिमाओं से एक प्रगतिशील सोच वाले पिता के रोल को एकबार फिर जीवंत किया है। इससे पहले 'बरेली की बर्फी' में उन्‍होंने कृति सैनन के पिता के तौर पर चौंकाया था। यहां भी वो कूल डैड बने हैं।
बच्‍चों खासकर बेटियों की बेहतर परवरिश की सीख उनके किरदार से मिल सकती है। फिल्‍म बाप-बेटी के रिश्‍तों के संसार में दस्‍तक तो देती है, मगर उसकी गहनता में नहीं जा पाती। हालांकि इससे फिल्‍म को एक अलग चमक मिल सकती थी।

फ्लाइट कमांडेंट दिलीप सिंह की पुरूषवादी सोच को विनीत कुमार सिंह ने अच्छे से पेश किया है। कमांडिंग अफसर बने मानव विज के चेहरे में सख्‍ती नजर आती है। वे भी अपने काम को बेहतर कर गए हैं। हालांकि गुंजन बनीं जान्हवी कपूर और उनके भाई बने अंगद बेदी दोनों अपना असर छोड़ने में असफल रहे हैं, ऐसा शायद फिल्‍म की राइटिंग की वजह से भी हुआ है।

डायरेक्‍टर शरण शर्मा ने किरदारों को अंडरप्‍ले करने के चक्‍कर में कई जगह नीरस कर दिया है। गुंजन सक्‍सेना जैसी महत्‍वाकांक्षी युवती की ऊर्जा निखर कर सामने नहीं आ पाती है। जान्हवी ने बेशक वो रंग भरने की कोशिश की होगी, पर वो स्‍क्रीन पर ट्रांसलेट नहीं हो पाई। उनकी आंखों की उदासी पूरी फिल्‍म में दिखाई दे रही है, जबकि वहां चमक की दरकार थी।
फिल्म में गुंजन के आर्मी ऑफिसर भाई बने अंगद बेदी भी वो आभामंडल नहीं क्रिएट कर सके, जो एक सेना के अफसर का होता है। वो पर्दे पर ज्‍यादातर वक्‍त दीन-हीन लगे हैं।

बीते हफ्ते लोगों ने 'शकुंतला देवी' में विद्या बालन की जानदार परफॉर्मेंस देखी है। ऐसे में यहां दोनों बायोपिक के बीच तुलना होना स्‍वाभाविक है और अदाकारी में विद्या बालन जैसी परिपक्‍वता हासिल करने में जान्हवी को वक्‍त लगेगा।

फिल्म के डायलॉग भी साधारण से हैं। 'आंसू बहाने से अच्‍छा पसीना बहा लेते हैं' और 'जो मेहनत का साथ नहीं छोड़ते, किस्‍मत उनका साथ नहीं छोड़ती' जैसे डायलॉग बड़े बेसिक से हैं, इसलिए ज्यादा असर नहीं छोड़ सके। रेखा भारद्वाज ने जो गाना गाया है, वह फिल्‍म की जान है। बाकी संगीत में अमित त्रिवेदी असर पैदा करने से चूक गए।

पूरी टीम का ध्‍यान एयरफोर्स पायलट की ट्रेनिंग की तकनीकियों पर टिका रहा है। वो अच्‍छा बन पड़ा है। एसएसबी सिलेक्‍शन सेंटर का पोर्शन भी दिलचस्‍प है। कारगिल को जॉर्जिया में रीक्रि‍एट किया गया, जहां एरियल शॉट्स अच्‍छे लिए गए हैं।
'गजनी' और 'रब ने बना दी जोड़ी' जैसी फिल्‍मों में कैमरा वर्क कर चुके मानुष नंदन ने फिल्‍म को खूबसूरत बनाया है। फिल्‍म आखिरी आधे घंटे में एंगेज रखने में बहुत हद तक सफल रहती है। बाप-बेटी के खूबसूरत रिश्‍ते और सीख को भी बखूबी कैमरे में उतारा गया है। इन सबके बावजूद फिल्म की पेशकश में जरा सी कसक रह गई।

गुंजन सक्‍सेना: द कारगिल गर्ल
कलाकार- जान्हवी कपूर, पंकज त्रिपाठी, विनीत कुमार सिंह, मानव विज
अवधि- 1 घंटा 51 मिनट
स्‍टार- 3/5
कहां देखें- ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Gunjan Saxena The Kargil Girl movie review : Janhvi Kapoor playes a woman full of passion and stubbornness, faced with challenges; The sadness of Janhvi's eyes is disturbing in the film

https://ift.tt/2PDHuxG