जुनून और जिद से भरी नारी, चुनौतियों पर पड़ी भारी; फिल्म में खल रही जान्हवी की आंखों की उदासी

यह फिल्‍म उस बहादुर महिला की कहानी है, जो कारगिल जंग के दौरान भारतीय एयरफोर्स के पायलट दल में शामिल एकमात्र महिला थी। हालांकि अब ये संख्या बढ़कर 1600 से ज्यादा हो चुकी है। गुंजन का सफर जिद और जुनून के रथ पर सवार रहा है। अपने पिता से उसे उम्‍मीदों का दामन कभी न छोड़ने की सीख मिली।

फिल्म में बताया गया है कि शादी और रसोई की जिम्मेदारियों तक सीमित सोच रखने वाले समाज और सिस्‍टम से जूझते हुए गुंजन किस तरह इतिहास रचती है। करन जौहर ने इस अहम कहानी को कहने की जिम्‍मेदारी नवोदित डायरेक्‍टर शरण शर्मा और एक फिल्‍म पुरानी जान्हवी कपूर को सौंपी। साथ ही उन्हें पंकज त्र‍िपाठी, विनीत कुमार सिंह, मानव विज और आएशा रजा मिश्रा जैसे अनुभवी कलाकारों का साथ भी मिला।

पंकज त्रिपाठी फिल्म में गुंजन सक्‍सेना के पिता के रोल में हैं। जिन्होंने अपनी सहज भाव भंगिमाओं से एक प्रगतिशील सोच वाले पिता के रोल को एकबार फिर जीवंत किया है। इससे पहले 'बरेली की बर्फी' में उन्‍होंने कृति सैनन के पिता के तौर पर चौंकाया था। यहां भी वो कूल डैड बने हैं।
बच्‍चों खासकर बेटियों की बेहतर परवरिश की सीख उनके किरदार से मिल सकती है। फिल्‍म बाप-बेटी के रिश्‍तों के संसार में दस्‍तक तो देती है, मगर उसकी गहनता में नहीं जा पाती। हालांकि इससे फिल्‍म को एक अलग चमक मिल सकती थी।

फ्लाइट कमांडेंट दिलीप सिंह की पुरूषवादी सोच को विनीत कुमार सिंह ने अच्छे से पेश किया है। कमांडिंग अफसर बने मानव विज के चेहरे में सख्‍ती नजर आती है। वे भी अपने काम को बेहतर कर गए हैं। हालांकि गुंजन बनीं जान्हवी कपूर और उनके भाई बने अंगद बेदी दोनों अपना असर छोड़ने में असफल रहे हैं, ऐसा शायद फिल्‍म की राइटिंग की वजह से भी हुआ है।

डायरेक्‍टर शरण शर्मा ने किरदारों को अंडरप्‍ले करने के चक्‍कर में कई जगह नीरस कर दिया है। गुंजन सक्‍सेना जैसी महत्‍वाकांक्षी युवती की ऊर्जा निखर कर सामने नहीं आ पाती है। जान्हवी ने बेशक वो रंग भरने की कोशिश की होगी, पर वो स्‍क्रीन पर ट्रांसलेट नहीं हो पाई। उनकी आंखों की उदासी पूरी फिल्‍म में दिखाई दे रही है, जबकि वहां चमक की दरकार थी।
फिल्म में गुंजन के आर्मी ऑफिसर भाई बने अंगद बेदी भी वो आभामंडल नहीं क्रिएट कर सके, जो एक सेना के अफसर का होता है। वो पर्दे पर ज्‍यादातर वक्‍त दीन-हीन लगे हैं।

बीते हफ्ते लोगों ने 'शकुंतला देवी' में विद्या बालन की जानदार परफॉर्मेंस देखी है। ऐसे में यहां दोनों बायोपिक के बीच तुलना होना स्‍वाभाविक है और अदाकारी में विद्या बालन जैसी परिपक्‍वता हासिल करने में जान्हवी को वक्‍त लगेगा।

फिल्म के डायलॉग भी साधारण से हैं। 'आंसू बहाने से अच्‍छा पसीना बहा लेते हैं' और 'जो मेहनत का साथ नहीं छोड़ते, किस्‍मत उनका साथ नहीं छोड़ती' जैसे डायलॉग बड़े बेसिक से हैं, इसलिए ज्यादा असर नहीं छोड़ सके। रेखा भारद्वाज ने जो गाना गाया है, वह फिल्‍म की जान है। बाकी संगीत में अमित त्रिवेदी असर पैदा करने से चूक गए।

पूरी टीम का ध्‍यान एयरफोर्स पायलट की ट्रेनिंग की तकनीकियों पर टिका रहा है। वो अच्‍छा बन पड़ा है। एसएसबी सिलेक्‍शन सेंटर का पोर्शन भी दिलचस्‍प है। कारगिल को जॉर्जिया में रीक्रि‍एट किया गया, जहां एरियल शॉट्स अच्‍छे लिए गए हैं।
'गजनी' और 'रब ने बना दी जोड़ी' जैसी फिल्‍मों में कैमरा वर्क कर चुके मानुष नंदन ने फिल्‍म को खूबसूरत बनाया है। फिल्‍म आखिरी आधे घंटे में एंगेज रखने में बहुत हद तक सफल रहती है। बाप-बेटी के खूबसूरत रिश्‍ते और सीख को भी बखूबी कैमरे में उतारा गया है। इन सबके बावजूद फिल्म की पेशकश में जरा सी कसक रह गई।

गुंजन सक्‍सेना: द कारगिल गर्ल
कलाकार- जान्हवी कपूर, पंकज त्रिपाठी, विनीत कुमार सिंह, मानव विज
अवधि- 1 घंटा 51 मिनट
स्‍टार- 3/5
कहां देखें- ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Gunjan Saxena The Kargil Girl movie review : Janhvi Kapoor playes a woman full of passion and stubbornness, faced with challenges; The sadness of Janhvi's eyes is disturbing in the film

https://ift.tt/2PDHuxG
सुशांत की एक्स गर्लफ्रैंड अंकिता लोखंडे ने शेयर की होने वाली ननद के जुड़वा बच्चों की फोटो, लिखा- नई जिंदगी की शुरुआत हुई

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद आखिरकार उनकी पूर्व गर्लफ्रैंड अंकिता लोखंडे को मुस्कुराने की वजह मिल गई है। अंकिता के मंगेतर विकी जैन की बहन वर्षा जैन जुड़वां बच्चों की मां बनी हैं। अंकिता ने इन ट्विंस की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि हमारे परिवार में खुशियां आई हैं। नई जिंदगी की शुरुआत हुई है।

जुड़वा का नाम रखा अबीर और अबीरा

अंकिता ने फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इसमें दोनों जुड़वां बच्चे उनकी गोदी में नजर आ रहे हैं। एक लड़का है और दूसरा लड़की। इनका नाम अबीर और अबीरा रखा गया है। फोटो में अंकिता ब्लैक ड्रेस में हैं और मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। अंकिता ने अपनी पोस्ट में लिखा- वेलकम अबीर और अबीरा।

वर्षा के काफी करीब हैं अंकिता

अंकिता, विकी के साथ 4 साल से रिलेशनशिप में हैं। विकी की बहन वर्षा की शादी अभिषेक श्रीवास्तव से हुई है, जो कि पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। अंकिता विकी की बहन वर्षा के काफी करीब हैं और दोनों को कई बार एक साथ देखा गया है। बात अगर अंकिता और सुशांत के रिश्ते की करें तो वे दोनों 7 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे। सुशांत की मौत के बाद से अंकिता उनके परिवार के साथ ही न्याय की मांग करती नजर आ रही हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Ankita Lokhande shared a photo of newborn twins children of vicky jain's sister

https://ift.tt/3kyOxps
मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया- मौत से कुछ दिन पहले अभिनेता की रिया के साथ मारपीट हुई थी, एक-दूसरे के परिवार को लेकर हुआ था झगड़ा

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में अभिनेता और उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को लेकर नया खुलासा हुआ है। मुंबई पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मौत से कुछ दिन पहले सुशांत का रिया से बहुत बड़ा झगड़ा हुआ था। इस दौरान दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी, जिसके बाद रिया घर छोड़कर चली गई थीं और उन्होंने सुशांत का नंबर ब्लॉक कर दिया था। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच यह झगड़ा एक-दूसरे के परिवार को लेकर हुआ था।

पहले भी पुलिस रिया-सुशांत के रिश्ते पर बात कर चुकी

कुछ दिनों पहले मुंबई पुलिस के कमिश्नर ने रिया और सुशांत के रिश्ते को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि रिया 8 जून को सुशांत का घर छोड़कर चली गई थीं। क्योंकि वे खुद डिप्रेशन में थीं और उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी। उनके मुताबिक, रिया से दो बार हुई पूछताछ में यह बात निकलकर सामने आई थी कि सुशांत के साथ उनके रिश्ते में दिक्कत चल रही थी। रिया ने पुलिस को सुशांत की मानसिक बीमारी के बारे में बताया था और उनके प्रिस्क्रिप्शन भी दिए थे।

8 जून के बाद नहीं हुई थी रिया-सुशांत की बात

पिछले दिनों सुशांत सिंह राजपूत का कॉल डिटेल रिकॉर्ड सामने आया था। इसके मुताबिक, 8 जून से 14 जून को अभिनेता के सुसाइड करने तक रिया से उनकी एक बार भी बात नहीं हुई थी। यहां तक कि दोनों के बीच किसी तरह का मैसेज भी एक्सचेंज नहीं हुआ था। 8 से 14 जून के बीच सुशांत ने सिर्फ दो आउटगोइंग कॉल लगाए थे। दोनों उनकी बहनों के लिए थे। वहीं, इस दौरान उनके कुल 9 इनकमिंग कॉल थे।

सुशांत की बहन को बुलाकर चली गई थीं रिया

करीब 10 दिन पहले बिहार पुलिस से पूछताछ में सुशांत की बहन मीतू ने भी अपने भाई और रिया के बीच हुए झगड़े की बात कही थी। मीतू ने बताया था कि 8 जून को रिया ने उन्हें कॉल करके कहा था कि उनकी सुशांत से लड़ाई हो गई है। इसके बाद वे सुशांत से मिलने उनके बांद्रा स्थित घर गईं और उनके साथ कुछ दिन रहीं।

सुशांत ने मीतू को बताया था कि रिया से उनकी लड़ाई हुई, जिसके बाद वह घर छोड़कर चली गई। इस दौरान रिया अपने साथ सुशांत का भी कुछ सामान ले गई थीं। रिया ने जाते वक्त यह भी कहा कि शायद वे अब कभी नहीं लौटेंगी। मीतू के मुताबिक, वे 8 से 12 जून तक सुशांत के साथ रुकी थीं। लेकिन बच्चे छोटे होने की वजह से उन्हें 12 जून को अपने घर वापस लौटना पड़ा था।

सुशांत की मौत के बाद भी रिया उनके फ्लैट पर नहीं गईं

14 जून की दोपहर सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा वाले फ्लैट में पंखे से लटके पाए गए थे। लेकिन रिया खबर मिलने के बावजूद वहां नहीं पहुंची थीं। इतना ही नहीं, एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, रिया ने न सुशांत के परिवार के किसी सदस्य को फोन किया और न ही उनके घरेलू स्टाफ से संपर्क करने की कोशिश की। हालांकि, अगले दिन सुबह जरूर वे कूपर हॉस्पिटल पहुंची थीं, जहां सुशांत की बॉडी का पोस्टमॉर्टम हुआ था।

रिया को सुशांत के अंतिम संस्कार से दूर रखा गया

पिछले दिनों रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने खुलासा किया था कि अभिनेत्री को सुशांत के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने दिया गया था। उनके मुताबिक, कोरोना के कारण अंतिम संस्कार में 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी। लेकिन रिया का नाम इस लिस्ट से हटा दिया गया था। ऐसी खबरें पहले भी कई बार आ चुकी हैं कि सुशांत का परिवार रिया को पसंद नहीं करता था।

रिया चक्रवर्ती से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. सुशांत केस में नया खुलासा:उनकी कंपनी का आईपी एड्रेस एक साल में 18 बार और मौत के बाद 3 बार बदला गया; आखिरी बार तब बदला, जिस दिन रिया की ईडी के सामने पहली पेशी थी

2. रिया के ITR से चौंकाने वाला खुलासा:दो साल में 37 लाख रुपए की कमाई, फिर भी 76 लाख रुपए के शेयर खरीदे, एक करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी बेची

3. रिया की प्रॉपर्टी से जुड़ी इनसाइड स्टोरी:रिया चक्रवर्ती की 3 करोड़ की प्रॉपर्टी की जांच कर रहा ईडी, 2018 और उसके बाद खरीदे गए ये तीनों फ्लैट्स

4. सुशांत केस में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला:ईडी को एक्टर के खातों में नहीं मिले 15 करोड़ रुपए, शक- रिया और उनके भाई शोविक ने फर्जी शेल कंपनियों के जरिए ट्रांसफर की रकम

5. सुशांत केस में करोड़ों के लेनदेन का दावा:सालभर के अंदर अभिनेता के दो सीए के खातों में ट्रांसफर हुए थे 2.63 करोड़, दो एफडी से भी दो दिन में काटे गए थे 2.5 करोड़ रुपए

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के बीच झगड़े की बात अभिनेता की बहन मीतू सिंह भी कह चुकी हैं।

https://ift.tt/3fKub9t
पुलिस सूत्रों का खुलासा- वो प्रोफेशनली काफी ज्यादा दबाव में थीं, कोरोना रिपोर्ट की वजह से पोस्टमार्टम में दो दिन की देरी हुई

सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस के सूत्रों का कहना है कि दिशा पर प्रोफेशनली काफी ज्यादा दबाव था, जिसके चलते उसने ये कदम उठाया था। इसके साथ ही सूत्र ने कहा कि कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट की वजह से दिशा के शव का पोस्टमार्टम होने में दो दिन की देरी हुई थी।

पुलिस सूत्र के मुताबिक, 'दफ्तर में दिशा के साथियों को काफी अच्छे क्लाइंट मिले रहे थे, लेकिन उसकी परफॉर्मेंस अच्छी नहीं चल रही थी। जिसकी वजह से वो काफी परेशान थी। इसी वजह से उसके दोस्तों ने एक पार्टी रखी थी, ताकि दिशा का मूड कुछ अच्छा हो सके।'

गिरने से पहले लंदन वाली दोस्त से बात की थी

सूत्र ने आगे बताया 'जिसके बाद मुंबई के मालवानी इलाके में दिशा अपने घर में दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थी। इसी दौरान 8 जून की रात लंदन से उसकी दोस्त का फोन आया और दिशा ने उससे काफी देर तक बात भी की। इस दौरान ऑफिस के कामों को लेकर भी बातचीत हुई, और थोड़ी देर बाद दिशा 14वीं मंजिल से गिर गई।'

टॉप और स्कर्ट में मिला था दिशा का शव

सोर्सेस के मुताबिक पुलिस को दिशा का शव लाल रंग के टॉप और ग्रे रंग की स्कर्ट में मिला था। कोरोना की वजह से दिशा का स्वैब लिया गया और कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने की बाद ही उसका पोस्टमार्टम हो सका। कोरोना की रिपोर्ट 11 जून को आई थी, जिसकी वजह से पोस्टमार्टम में दो दिन की देरी हुई थी।

मुंबई पुलिस का कहना है की सुशांत और दिशा की मौत का मामला एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है और दोनों मामलों में अब तक कोई कनेक्शन नहीं मिला है।

पुलिस ने बयान जारी कर दी थी सफाई

इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दिशा का शव न्यूड मिलने और पोस्टमार्टम कराने में जानबूझकर देरी किए जाने का दावा किया गया था। जिसके बाद रविवार को मुंबई पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा था, 'दिशा सालियान की बॉडी न्यूड मिलने को लेकर चल रहीं सभी रिपोर्ट्स झूठी हैं। इस घटना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची थी और शव का पंचनामा किया था। उसके माता-पिता भी मौके पर थे।'

पुलिस ने बताया 'दिशा ने आखिरी कॉल अपनी दोस्त अंकिता को किया था, जिसका बयान दर्ज किया जा चुका है। अब तक 20-25 लोगों के बयान लिए जा चुके हैं।'

पीएम रिपोर्ट के आधार पर किया गया था गलत दावा

पुलिस को ये सफाई इसलिए देना पड़ी थी क्योंकि शनिवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दिशा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ये दावा किया गया था कि जिस वक्त दिशा की मौत हुई, उस वक्त उनके शरीर पर बिल्कुल भी कपड़े नहीं थे। साथ ही ऑटोप्सी रिपोर्ट में उनके प्राइवेट पार्ट्स में चोट के निशान मिलने की बात भी कही गई थी। इसके अलावा ये भी दावा किया गया था कि पोस्टमार्टम उनकी मृत्यु के दो दिन बाद किया गया था।

8 जून को हुई थी दिशा की मौत

दिशा सालियान की मौत 8 जून को मुंबई के मलाड इलाके में स्थित एक बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरकर हुई थी। उनके पास कोई सुसाइड लेटर बरामद नहीं हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था। वहीं इसके ठीक हफ्तेभर बाद यानी 14 जून को सुशांत की मौत भी हो गई थी। जिसके बाद से ही लोग इन दोनों की मौत के बीच कनेक्शन होने का आशंका जाहिर कर रहे हैं।

वायरल हुआ था वीडियो

शनिवार से दिशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें ये दावा किया जा रहा था कि ये वीडियो दिशा की मौत से एक घंटे पहले का है। वीडियो में दिशा अपने दोस्तों के साथ डांस करती दिखीं थीं। यह भी दावा किया जा रहा था कि इस वीडियो को 8 जून की रात 11 बजकर 48 मिनट पर दिशा ने अपने दोस्तों के वॉट्सऐप ग्रुप में पोस्ट किया था। इसके करीब एक घंटे के बाद उन्होंने सुसाइड कर लिया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

दिशा सालियान की मौत 8 जून को मुंबई के मलाड स्थित एक बिल्डिंग से गिरकर हो गई थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि वो काफी ज्यादा दबाव में थी।

https://ift.tt/33M7EH0
तीन घंटे में होने वाला पोस्टमॉर्टम महज 90 मिनट में कैसे हो गया, सुब्रमण्यम ने ट्वीट कर कहा - सीबीआई कूपर हॉस्पिटल के 5 डॉक्टर्स की टीम से भी पूछताछ करे

सुशांत की मौत पर एक और नया खुलासा सामने आया है। सीबीआई जांच, पीएमओ से हस्तक्षेप की मांग और वकील ईशकरण भंडारी को नियुक्त करने वाले सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट के जरिए सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डॉ. कूपर हॉस्पिटल की टीम से भी पूछताछ करने की मांग की है। स्वामी का कहना है कि सुशांत के शव को अस्पताल ले जाने वाले एम्बुलेंस कर्मचारियों के अनुसार उनका पैर टखने के नीचे मुड़ गया था जैसे कि वह टूट गया हो।

90 मिनट में हुआ था पोस्टमॉर्टम

इंडिया टुडे की खबर के अनुसार सुशांत का पोस्टमॉर्टम 90 मिनट में हो गया था। जांच करने के बाद उनका विसरा सुरक्षित रखा गया था। आम तौर पर एक पोस्टमॉर्टम में 2 से 3 घंटे लगते हैं। लेकिन सुशांत के केस में डॉक्टर्स ने कहा था कि इस तरह की कोई लिमिट तय नहीं है। इतना ही नहीं मुंबई पुलिस के अधिकारियों के इशारे पर सुशांत का पोस्टमॉर्टम सूर्योदय के बाद किया गया।

ड्राइवर ने किए चौंकाने वाले खुलासे

सुशांत की बॉडी ले जाने वाले एम्बुलेंस ड्राइवर ने उनकी मौत के 56 दिन बात बयान दिया कि सुशांत का शरीर पीला पड़ गया था। उनके पैर मुड़े हुए थे और उनके पैरों पर निशान थे। ड्राइवर ने बताया कि बॉडी को देखकर सब कुछ संदेहास्पद लग रहा था। आत्महत्या के मामले में शरीर का पीला पड़ना सामान्य बात नहीं है। न ही इस तरह के मामलों में पैर मुड़ते हैं।

ये थी कूपर के डॉक्टर्स की रिपोर्ट

सुशांत की फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को 5 डॉक्टर्स की टीम ने तैयार किया था। रिपोर्ट में कहा गया था कि सुशांत की मौत फांसी लगाने के बाद दम घुटने से हुई है। यह सवाल खड़े हो रहे थे कि किसी ने सुशांत को गला दबाकर मारा है। पर जांच में ऐसा कुछ नहीं आया था। सुशांत के शरीर पर भी कोई स्ट्रगलिंग मार्क्स (जोर जबरदस्ती के निशान) नहीं मिले और न ही नाखून से कुछ मिला था।

सुशांत से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं...

सुशांत डेथ केस:सुशांत के एक्स असिस्टेंट अंकित आचार्य का दावा- एक्टर का गला घोंटने के लिए उनके डॉग फज की बेल्ट का इस्तेमाल किया गया

सुशांत केस में ईडी की जांच:रिया और उसकी फैमिली से ईडी की पूछताछ जारी, एक्ट्रेस की सुप्रीम कोर्ट में याचिका- मीडिया में मुझे सुशांत की मौत का दोषी ठहराने की कोशिशें हो रहीं

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Subramanian Swamy demanded- CBI should also inquire team of 5 doctors of Cooper Hospital who did autopsy of Sushant singh rajput

https://ift.tt/2XL7608
दो साल में 37 लाख रुपए की कमाई, फिर भी 76 लाख रुपए के शेयर खरीदे, एक करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी बेची

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में मनी लॉन्डरिंग का आरोप झेल रहीं रिया चक्रवर्ती की आईटीआर (इनकम टैक्स रिटर्न्स) की डिटेल से हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है। इसके मुताबिक, 2017-18 में रिया ने अपनी कमाई 18.85 लाख रुपए दर्शाई थी। जबकि 2018-19 में उन्होंने अपनी कमाई 18.35 लाख रुपए दिखाई थी। इसके बावजूद इन दोनों सालों में उन्होंने जो निवेश किया था, वह कमाई से बहुत ज्यादा है। प्रवर्तन निदेशालय रिया की इस अतिरिक्त कमाई के सोर्स का पता लगाने की कोशिश कर रहा है।

रिया के निवेश और संपत्ति में जो बढ़त हुई वह इस प्रकार है:-

2018-19 में रिया के फिक्स एसेट 9 लाख रुपए तक पहुंच गए थे, जो इससे पहले महज 96 हजार रुपए के थे।

2017-18 में रिया की कमाई 18.85 लाख रुपए थी। लेकिन उन्होंने 34 लाख रुपए के शेयर खरीदे थे। यह उन्होंने कैसा किया? ईडी यह पता लगाने का कोशिश कर रहा है।

2018-19 में रिया का शेयर होल्डर फंड 34 लाख से बढ़कर 42 लाख तक पहुंच गया। यानी दो साल में रिया ने 76 लाख रुपए के शेयर खरीदे।

रिया के एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक में फिक्स डिपॉजिट्स की जांच भी ईडी कर रहा है।

आईटीआर में 2017 से 2019 के बीच हुए किसी बड़े ट्रांजेक्शन की जानकारी नहीं है।

दो साल में रिया ने एक करोड़ की प्रॉपर्टी बेची

आईटीआर से जो चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, वह यह कि रिया ने 2017-18 में प्रॉपर्टी बेचकर 45 लाख रुपए कमाए थे। जबकि 2018-19 में उन्होंने 58 लाख रुपए की प्रॉपर्टी बेची थी। दोनों साल का हिसाब जोड़े तो रिया ने एक करोड़ तीन लाख रुपए की प्रॉपर्टी बेची थी। हालांकि, दो साल में महज 37.2 लाख रुपए कमाकर उन्होंने यह प्रॉपर्टी कैसे बनाई थी, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। ईडी ने रिया से प्रॉपर्टीज के पेपर्स मांगे हैं।

सुशांत की दो कंपनियों की जांच हो चुकी है

रिपोर्ट्स की मानें तो ईडी ने सुशांत की दो कंपनियों की जांच पूरी कर ली है। उनकी एक कंपनी हरियाणा के पते पर रजिस्टर्ड है, जिसकी जांच अभी होनी बाकी है। ईडी रिया, उनके पिता इंद्रजीत और भाई शोविक चक्रवर्ती से पूछताछ कर रहा है। लेकिन उन्होंने अब तक संतोषजनक जवाब नहीं दिए। मामले में रिया के सीए रितेश शाह, सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और फ्लैट-मेट रहे सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ की जा रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput Suicide Case: Rhea Chakraborty's ITR Details Reveals Shocking Things About Her Income And Expenditure

https://ift.tt/2PBY2WQ
संजय दत्त को अस्पताल से छुट्टी मिली, 8 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था

फिल्म अभिनेता संजय दत्त को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उन्हें 8 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था। जिसके बाद वहां उनका कोविड-19 टेस्ट भी हुआ था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

इससे एक दिन पहले यानी रविवार को संजय के करीबी दोस्त और फिल्म डायरेक्टर अजय अरोड़ा ऊर्फ बिट्टू ने दैनिक भास्कर को बताया था कि 'संजू को कोई बड़ी समस्या नहीं है। मौसम बदलने की वजह से उन्हें थोड़ी तकलीफ हुई थी। हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद उन्होंने सोचा कि क्‍यों ना बाकी टेस्‍ट भी करवा लिए जाएं। लिहाजा, उन्‍होंने कोविड की जांच भी करवा ली, जो निगेटिव निकली है।'

मुंबई में अकेले हैं संजू बाबा

संजय दत्त मुंबई में अकेले ही रह रहे हैं। उनकी पत्नी मान्यता और दोनों बच्चे इकरा और शाहरान मार्च में लॉकडाउन लगने के बाद से दुबई में हैं। हालांकि, फोन कॉल और ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग के जरिए वे लगातार उनके संपर्क में हैं।

पहला कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था

शनिवार को जब संजय दत्त अस्पताल पहुंचे तो आनन-फानन में उनका कोरोना एंटीजन टेस्ट किया गया, जो निगेटिव आया था। इसके बाद आरटी पीसीआर के लिए उनका स्वाब टेस्ट भी किया गया था। उन्हें आईसीयू के नॉन कोविड वार्ड में रखा गया था। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि जब वे अस्पताल पहुंचे, तो उनका ऑक्सीजन लेवल कम था और उन्हें बेचैनी हो रही थी।

संजू ने ट्विटर पर दी थी हेल्थ अपडेट

संजय दत्त ने उसी रात ट्विटर पर अपनी हेल्थ अपडेट देते हुए लिखा था, 'मैं सभी को यह बताना चाहता हूं कि मैं एकदम ठीक हूं। फिलहाल मेडिकल ऑब्जरवेशन में हूं और मेरी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है। लीलावती हॉस्पिटल के डॉक्टर्स, नर्सेस और स्टाफ की मदद से मैं एक या दो दिन में घर पहुंच जाऊंगा। आप सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सोमवार को घर पहुंचे संजय दत्त। उन्हें 8 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया था।

https://ift.tt/3kwvfBm
Fast and furious 9 movie trailer
किसी ने किया रेप तो किसी ने की करोड़ों की हेरा-फेरी, जब गंभीर अपराधों में दोषी पाए जाने पर सेलेब्स ने खाई जेल की हवा

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की एफआईआर दर्ज कराई है। रिया पर सुशांत के 15 करोड़ रुपए हड़पने के आरोप भी हैं जिनकी जांच ईडी कर रही है।

इसके साथ ही रिया पर आईपीसी की धारा 306, 341, 342, 380, 406 और 420 के तहत एफआईआर दर्ज है और अगर आरोप साबित हुए तो रिया को 10 साल तक जेल में रहना पड़ सकता है। लेकिन, रिया अकेली ऐसी सेलेब नहीं जिन पर कई गंभीर आरोप हैं। उनसे पहले भी कई सेलेब्स गंभीर अपराधों में फंसकर जेल की हवा खा चुके हैं। इनमें धोखाधड़ी, रेप, गैर-इरादतन हत्या जैसे कई अपराध शामिल हैं।

प्रेरणा अरोड़ा

'पैडमैन' और 'परी' जैसी फिल्मों की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा करीब 8 महीने जेल में रहकर पिछले साल ही बाहर आई थीं। उन्हें मुंबई इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (ईओडब्ल्यू) ने 2019 में प्रोड्यूसर वाशु भगनानी से 3.16 करोड़ रुपए के फ्रॉड केस में उन्हें अरेस्ट किया था।

संजय दत्त

तीन साल में जेल से बाहर आ गए थे संजू बाबा

1993 में मुंबई में हुए ब्लास्ट मामले में संजय दत्त को टाडा (प्रिवेंशन एक्ट) के तहत अवैध रूप से हथियार रखने के दोषी पाए गए। 2013 में उन्हें 5 साल की सजा हुई। अच्छे व्यवहार के चलते संजय दत्त 25 फरवरी 2016 को पुणे की यरवदा जेल से रिहा हो गए थे।

सलमान खान

एक ही दिन में रिहा हो गए थे सलमान।

1998 में सलमान खान काला हिरण शिकार मामले में फंसे थे। जिसके बाद अप्रैल 2018 में 5 साल की सजा सुनाई गई। जोधपुर कोर्ट से मिली सजा का एक ही दिन जेल में गुजारने के बाद सलमान खान जमानत पर रिहा हो गए। सलमान पर हिट एंड रन, आर्म्स एक्ट जैसे केस भी चलाए गए, जिनमें वे बरी हो चुके हैं।

शाइनी आहूजा

रेप के आरोप साबित होने पर तीन साल जेल में रहे शाइनी।

'लाइफ इन ए मेट्रो', 'गैंगस्टर' जैसी फिल्मों में काम कर चुके शाइनी को 2009 में नौकरानी से रेप के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था। उनपर 2008 में घर में काम करने वाली 20 साल की नौकरानी ने रेप के आरोप लगाए थे। आरोप साबित होने पर उन्हें 7 साल की सजा हुई थी। तीन साल जेल में काटने के बाद शाइनी जमानत पर रिहा भी हो गए थे लेकिन उनका फिल्मी करियर पूरी तरह बर्बाद हो गया था।

राजपाल यादव

राजपाल यादव ने तीन महीने खाई जेल की हवा

राजपाल यादव को नवंबर 2018 में 5 करोड़ का कर्ज ना चुकाने के कारण जेल हो गई थी। राजपाल और उनकी पत्नी राधा ने 2010 में बतौर निर्देशक पहली फिल्म ‘अता पता लापता’ बनाने के लिए 5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। इस मामले में दिल्ली की एक कंपनी मुरली प्रोजेक्ट्स ने राजपाल की कंपनी श्री नौरंग गोदावरी एंटरटेनमेंट के खिलाफ कर्ज नहीं चुकाने का केस दर्ज कराया था। आरोप साबित होने पर राजपाल तीन महीने तक जेल में रहे थे।

मोनिका बेदी

4 साल सलाखों के पीछे रहीं मोनिका बेदी

कई फिल्मों में काम कर चुकी मोनिका बेदी को गैंगस्टर अबू सलेम के साथ 2006 में फर्जी अवैध दस्तावेजों के साथ पुर्तगाल में दाखिल होने का दोषी पाया गया। लिस्बन शहर से पकड़ी गई मोनिका को 4 साल की सजा मिली। मोनिका 2010 में रिहा हो चुकी हैं, और वापस फिल्म और टीवी में काम करने की कोशिश में हैं। उन्होंने कुछ रीजनल फिल्मों के अलावा 2013-14 में आए सीरियल 'सरस्वतीचंद्र' में वैम्प की भूमिका अदा की थी।

सूरज पंचोली

1 महीने जेल में रहे सूरज।

सूरज पर गर्लफ्रेंड जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज हुआ था जिसके बाद उन्होंने लंबा समय जेल में बिताया था। जिया ने 3 जून 2013 में अपने मुंबई स्थित फ्लैट में सुसाइड कर लिया था जिसके बाद पुलिस ने उनके लिव इन ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को गिरफ्तार कर लिया था। सूरज को तकरीबन एक महीने बाद मुंबई हाई कोर्ट ने जमानत दे दी थी।

फरदीन खान

फरदीन ने 5 दिन जेल में काटे थे।

5 मई 2001 में कोकीन रखने के लिए फरदीन खान को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने जेल में 5 दिन बिताए। लेकिन इसके बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया। फरदीन को जेल से सीधा रिहेबलिटेशन सेंटर भेजा गया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Top bollywood celebrities who went to jail

https://ift.tt/2PBMGSP
संजय राउत ने लगाया था सुशांत के पिता पर दूसरी शादी का आरोप, नाराज परिवार ने कहा-आरोप शर्मनाक, करेंगे मानहानि का केस

शिवसेना नेता संजय राउत ने पार्टी के मुखपत्र सामना में एक लेख के माध्यम से सुशांत के परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि पिता केके सिंह की दूसरी शादी की वजह से सुशांत परेशान थे और उनके रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे। इसके अलावा संजय राउत ने सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे पर भी निशाना साधा था। उनके इस बयान पर सुशांत के चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज सिंह ने इसे परिवार की प्रतिष्ठा पर दाग बताए हुए अखबार और संजय राउत पर मानहानि का केस करने की बात कही है।

नीरज सिंह का कहना है कि पारिवारिक मामले में इस तरह का शर्मनाक आरोप लगाना निंदनीय है। उनके पिता ने सिर्फ एक शादी की थी। नीरज सिंह ने कहा है कि सुशांत सिंह नाखुश थे, यह बात उन्हें किस ने बता दी थी। नीरज ने कहा कि लेख में सारी बातें बेबुनियाद हैं। इस मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है।

संजय राउत ने सुशांत के परिवार पर लगाए थे ये आरोप

मुखपत्र सामना के रविवार के एक कॉलम में संजय राउत ने कहा था कि सुशांत के पिता को गुमराह किया गया है जिसकी वजह से उन्होंने मुंबई में हुई घटना के लिए बिहार में एफआईआर दर्ज करवा दी थी।

पिछले कुछ सालों से सुशांत मुंबईकर थे। मुंबई ने उन्हें शोहरत दी थी और उनके स्ट्रगल के दिनों में बिहार उनके साथ नहीं खड़ा था।

सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी। कई लोग बिना किसी सबूत के मर्डर बता रहे हैं।

सुशांत की जिंदगी में दो लड़कियां आई थीं- अंकिता लोखंडे और रिया चक्रवर्ती। अंकिता ने तो सुशांत को छोड़ दिया था, लेकिन जिस रिया पर अभी आरोप लग रहे हैं, वो उनके साथ थीं। ऐसे में इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि अंकिता ने सुशांत को क्यों छोड़ा था।

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे बीजेपी के आदमी हैं और उनपर 2009 में कई चार्ज लगे थे। इस बात पर हंसी आती है कि जिसने बीजेपी की उम्मीदवारी ली है, वो अब मुंबई पुलिस पर सवाल उठा रहा है।

मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी और दूसरे राज्य को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए था।

बिहार पुलिस इंटरपोल नहीं है। सब को सच जानने का अधिकार है। लेकिन ये सच नहीं है कि सिर्फ सीबीआई या बिहार पुलिस ही इसका पता लगा सकती है।

सीबीआई केंद्रीय एजेंसी है, लेकिन वो 'स्वतंत्र और निष्पक्ष' नहीं है। आर्टिकल में कहा गया कि गोधरा हादसे के बाद गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी सीबीआई जांच के पक्ष में नहीं थे। कई राज्यों ने सीबीआई पर प्रतिबंध लगाए हैं. जब सीबीआई शारदा चिट फंड मामले की जांच के लिए पश्चिम बंगाल पहुंची थी, तो सीएम ममता बनर्जी ने न सिर्फ एजेंसी को रोका बल्कि उसके खिलाफ केस भी दर्ज किया।

सुशांत और दिशा के केस को जोड़ने से नाराज हुए संजय राउत

'सामना' के आर्टिकल में सुशांत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामलों को आपस में जोड़ने की भी आलोचना की गई। आर्टिकल में कहा गया, "दोनों मामले पूरी तरह से अलग हैं लेकिन नेता इन्हें जोड़ रहे हैं। दिशा सालियन के साथ बलात्कार का आरोप बीजेपी के एक नेता लगा रहे हैं। ऐसा करते समय उन्होंने दिशा के परिवार के बारे में सोचा नहीं होगा।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

संजय राउत (दाएं) ने आरोप लगाया था कि सुशांत सिंह राजपूत और उनके पिता के बीच संबंध अच्छे नहीं थी।

https://ift.tt/3ktfKdi
K G F 2 Trailer
सुशांत की मौत के बाद 3 बार बदला गया उनकी कंपनी का आईपी एड्रेस, आखिरी बार उस दिन चेंज हुआ, जिस दिन रिया पहली बार ईडी ऑफिस पहुंची थीं

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्डरिंग मामले की जांच कर रहा है। इसके लिए रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक, पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं। इस बीच सुशांत की कंपनी से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ रही है। एक रिपोर्ट की मानें तो एक साल के अंदर सुशांत की कंपनी का आईपी एड्रेस 18 बार बदला गया था। खास बात यह है कि इसे 3 बार अभिनेता की मौत के बाद बदला गया।

7 अगस्त को आखिरी बार बदला गया आईपी एड्रेस

इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत की कंपनी का आईपी एड्रेस आखिरी बार 7 अगस्त को बदला गया था। यही वह दिन था, जब पहली बार रिया ईडी की पूछताछ में शामिल हुई थीं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि ये आईपी एड्रेस किसने बदले? प्रवर्तन निदेशालय इस मामले की जांच भी कर रहा है।

सुशांत की एक कंपनी पर शोविक का मालिका हक

सूत्रों की मानें तो सुशांत ने अपनी चार कंपनियों में से 2 का पेटेंट कराया था। इनमें से एक कंपनी विविड्रेज रियलिटी एक्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रिया और शोविक थे। सुशांत ने स्टार्टअप के तहत इस कंपनी को सितंबर 2019 में रजिस्टर्ड करवाया था। यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित गेमिंग कंपनी थी, जिसके पेंटट के लीगल राइट्स रिया, शोविक और सुशांत के पास थे।

अगर इस पेटेंट को बेचा जाए तो करोड़ों की कमाई हो सकती है। सुशांत की आत्महत्या के बाद इस कंपनी पर लीगल राइट्स रिया और शोविक का है, जो कि बाकी बचे डायरेक्टर हैं। सूत्रों के मुताबिक यह पूरा मामला संदेहास्पद है। दरअसल, इस कंपनी को सुशांत ने शुरू किया था, लेकिन इसपर मालिकाना हक और दस्तखत शोविक चक्रवर्ती के चलते थे।

रिया ने दो साल में बनाई 3 करोड़ की प्रॉपर्टी

रिया चक्रवर्ती ने महज दो साल के अंदर 3 करोड़ की प्रॉपर्टी बना ली। इनमें से एक वन बीचएचके फ्लैट खार में हैं, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपए है। दूसरी प्रॉपर्टी जूहू में है, जहां रिया परिवार के साथ रहती हैं। इसका बाजार मूल्य करीब डेढ़ करोड़ रुपए है। जबकि तीसरी प्रॉपर्टी नवी मुंबई के उल्वा में हैं, जो 50 लाख रुपए की है।

अब तक सबसे लंबी पूछताछ रिया के भाई से हुई

मनी लॉन्डरिंग मामले में अब तक सबसे लंबी पूछताछ रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से हुई। 7 अगस्त को उनसे करीब 5 घंटे तक सवाल-जवाब हुए, जबकि 8 अगस्त को उन्हें फिर ईडी ने बुलाया और लगभग 18 घंटे की पूछताछ के बाद 9 अगस्त की सुबह लगभग 6:25 बजे उन्हें घर जाने दिया गया। यानी कि अब तक उनसे 23 घंटे से ज्यादा पूछताछ हो चुकी है। 10 अगस्त को एक बार फिर वे पूछताछ में शामिल हुए।

रिया और उनके परिवार के अलावा उनके सीए रितेश शाह और सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी से 7 अगस्त को पूछताछ हुई थी। उन्हें भी 10 अगस्त को दोबारा ईडी ऑफिस बुलाया गया। सुशांत के फ्लैटमेट और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को 8 अगस्त को ईडी दफ्तर बुलाया गया था। लेकिन वे नहीं पहुंचे। उन्हें 10 अगस्त के लिए दोबारा समन भेजा गया है। रिपोर्ट्स की मानें सुशांत के एक अन्य दोस्त संदीप सिंह को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। दोनों के बीच लेनदेन की बात भी ईडी के सामने आई है।

रिया चक्रवर्ती से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

रिया की प्रॉपर्टी से जुड़ी इनसाइड स्टोरी:रिया चक्रवर्ती की 3 करोड़ की प्रॉपर्टी की जांच कर रहा ईडी, 2018 और उसके बाद खरीदे गए ये तीनों फ्लैट्स

सुशांत केस में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला:ईडी को एक्टर के खातों में नहीं मिले 15 करोड़ रुपए, शक- रिया और उनके भाई शोविक ने फर्जी शेल कंपनियों के जरिए ट्रांसफर की रकम

सुशांत केस में करोड़ों के लेनदेन का दावा:सालभर के अंदर अभिनेता के दो सीए के खातों में ट्रांसफर हुए थे 2.63 करोड़, दो एफडी से भी दो दिन में काटे गए थे 2.5 करोड़ रुपए

सुशांत के बैंक स्टेटमेंट से खुला राज:रिया चक्रवर्ती ने 5 बार पूजा-पाठ के नाम पर निकाले थे पैसे, परिवार का दावा- पैसे का इस्तेमाल सुशांत पर जादू-टोने के लिए किया गया

सुशांत सुसाइड केस:बिहार के डीजीपी का बड़ा हमला- 4 साल में सुशांत के खाते में 50 करोड़ रुपए जमा हुए थे, मुंबई पुलिस ने यह पैसा निकाले जाने की जांच क्यों नहीं की?

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत ने अपनी 4 कंपनियों में से 2 का पेटेंट कराया था। इनमें से एक कंपनी विविड्रेज रियलिटी एक्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रिया और शोविक थे।

https://ift.tt/31wEKHY
Twitter पर ट्रेंड कर रहा #ArrestRhea हैशटैग, यूजर्स बोले - रिया दीदी के लिए खास दिन, ईडी ऑफिस में उनका फैमिली री-यूनियन है

रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को एक बार फिर ईडी ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ईडी ने पिछले चार दिन में रिया को दूसरी बार और भाई शोविक को तीसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया है। इस पूछताछ के खुलासे जैसे-जैसे बाहर आ रहे हैं वैसे-वैसे लोगों में उनके लिए गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इसी गुस्से का नतीजा #ArrestRhea हैशटैग के रूप में सामने आ रहा है। ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे इस हैशटैग में अब तक 85 हजार से ज्यादा ट्वीट्स किए जा चुके हैं और यह इंडिया ट्रेंडिंग में दूसरे नंबर पर है।

स्पेशल आईपीएस ऑफिसर की मौजूदगी में होगी पूछताछ

सोशल मीडिया पर रिया और उनकी फैमिली गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है। लोग यहां तक कह रहे हैं अब किस चीज का इंतजार है। सोशल मीडिया पर ही यह बात भी सामने आई है कि रिया से दूसरी पूछताछ के लिए अब स्पेशल आईपीएस ऑफिसर नुपूर प्रसाद, जिन्हें नो फियर प्रसाद के नाम से भी जाना जाता है, को अपॉइंट किया गया है। क्योंकि पिछली पूछताछ के दौरान रिया ने ईडी को कई सवालों के जवाब ढंग से नहीं दिए थे।

##
 ##
 ##
 ##
 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

#ArrestRhea hashtag trending on top in social media, users said - Today is a special day for Rhea Didi as her family re-union in ED office

https://ift.tt/3gHMiOA