Twitter पर ट्रेंड कर रहा #ArrestRhea हैशटैग, यूजर्स बोले - रिया दीदी के लिए खास दिन, ईडी ऑफिस में उनका फैमिली री-यूनियन है रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को एक बार फिर ईडी ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ईडी ने पिछले चार दिन में रिया को दूसरी बार और भाई शोविक को तीसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया है। इस पूछताछ के खुलासे जैसे-जैसे बाहर आ रहे हैं वैसे-वैसे लोगों में उनके लिए गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इसी गुस्से का नतीजा #ArrestRhea हैशटैग के रूप में सामने आ रहा है। ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे इस हैशटैग में अब तक 85 हजार से ज्यादा ट्वीट्स किए जा चुके हैं और यह इंडिया ट्रेंडिंग में दूसरे नंबर पर है। स्पेशल आईपीएस ऑफिसर की मौजूदगी में होगी पूछताछ सोशल मीडिया पर रिया और उनकी फैमिली गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है। लोग यहां तक कह रहे हैं अब किस चीज का इंतजार है। सोशल मीडिया पर ही यह बात भी सामने आई है कि रिया से दूसरी पूछताछ के लिए अब स्पेशल आईपीएस ऑफिसर नुपूर प्रसाद, जिन्हें नो फियर प्रसाद के नाम से भी जाना जाता है, को अपॉइंट किया गया है। क्योंकि पिछली पूछताछ के दौरान रिया ने ईडी को कई सवालों के जवाब ढंग से नहीं दिए थे। ## ## ## ## ## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today #ArrestRhea hashtag trending on top in social media, users said - Today is a special day for Rhea Didi as her family re-union in ED office https://ift.tt/3gHMiOA
रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को एक बार फिर ईडी ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ईडी ने पिछले चार दिन में रिया को दूसरी बार और भाई शोविक को तीसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया है। इस पूछताछ के खुलासे जैसे-जैसे बाहर आ रहे हैं वैसे-वैसे लोगों में उनके लिए गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इसी गुस्से का नतीजा #ArrestRhea हैशटैग के रूप में सामने आ रहा है। ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे इस हैशटैग में अब तक 85 हजार से ज्यादा ट्वीट्स किए जा चुके हैं और यह इंडिया ट्रेंडिंग में दूसरे नंबर पर है।
स्पेशल आईपीएस ऑफिसर की मौजूदगी में होगी पूछताछ
सोशल मीडिया पर रिया और उनकी फैमिली गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है। लोग यहां तक कह रहे हैं अब किस चीज का इंतजार है। सोशल मीडिया पर ही यह बात भी सामने आई है कि रिया से दूसरी पूछताछ के लिए अब स्पेशल आईपीएस ऑफिसर नुपूर प्रसाद, जिन्हें नो फियर प्रसाद के नाम से भी जाना जाता है, को अपॉइंट किया गया है। क्योंकि पिछली पूछताछ के दौरान रिया ने ईडी को कई सवालों के जवाब ढंग से नहीं दिए थे।
## ## ## ## ##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kqSnRE
via


Comments
Post a Comment
hi wite for you