मुंबई पुलिस का दावा- कपड़ों समेत मिला था दिशा सालियान का शव, पंचनामे के वक्त उसके माता-पिता भी वहां मौजूद थे

मुंबई पुलिस ने उन खबरों को पूरी तरह गलत बताया है कि जिसमें कहा जा रहा था कि सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के वक्त उनके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। इस मामले में मुंबई पुलिस की तरफ से एक अधिकारी ने बयान जारी करते हुए ऐसी खबरों का खंडन किया।

मुंबई पुलिस के जोन 11 के DCP विशाल ठाकुर ने बताया, 'यह स्पष्ट कहना है कि दिशा सालियान की बॉडी नग्न मिलने को लेकर चल रहीं सभी रिपोर्ट्स झूठी हैं। इस घटना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची थी और शव का पंचनामा किया था। उसके माता-पिता भी मौके पर थे।'
आगे उन्होंने कहा, 'दिशा ने आखिरी कॉल अपनी दोस्त अंकिता को किया था, जिसका बयान दर्ज किया जा चुका है। अबतक 20-25 लोगों के बयान लिए जा चुके हैं।'

पीएम रिपोर्ट के आधार पर किया गया था दावा

इससे पहले शनिवार को दिशा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कई खबरों में ये दावा किया गया था कि जिस वक्त दिशा की मौत हुई उस वक्त उनके शरीर पर बिल्कुल भी कपड़े नहीं थे। साथ ही ऑटोप्सी रिपोर्ट में उनके प्राइवेट पार्ट्स में चोट के निशान मिलने की बात भी कही गई थी। इसके अलावा ये भी कहा गया था कि पोस्टमार्टम उनकी मृत्यु के दो दिन बाद किया गया था।

8 जून को हुई थी दिशा की मौत

दिशा सालियान की मौत 8 जून को मुंबई के मलाड इलाके में स्थित एक बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरकर हुई थी। उनके पास कोई सुसाइड लेटर बरामद नहीं हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था। वहीं इसके ठीक हफ्तेभर बाद यानी 14 जून को सुशांत की मौत भी हो गई थी। जिसके बाद से ही लोग इन दोनों की मौत के बीच कनेक्शन होने का आशंका जाहिर कर रहे हैं।

वायरल हुआ था वीडियो

शनिवार को दिशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसमें ये दावा किया जा रहा था कि ये वीडियो दिशा की मौत से एक घंटे पहले का है। वीडियो में दिशा अपने दोस्तों के साथ डांस करती दिखीं थीं। यह भी दावा किया जा रहा था कि इस वीडियो को 8 जून की रात 11 बजकर 48 मिनट पर दिशा ने अपने दोस्तों के वॉट्सएप ग्रुप में पोस्ट किया था। इसके करीब एक घंटे के बाद उन्होंने सुसाइड कर लिया था।

मां बोलीं- बेटी के बारे में सबकुछ गलत चल रहा

इससे पहले शनिवार की सुबह ही दिशा की मां वसंती सालियान ने इंडिया टुडे ग्रुप के एक न्यूज चैनल से बात की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि 'मेरी बेटी को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया पर जो कुछ भी कहा जा रहा है, वो सभी बातें गलत और अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं हैं।'

उन्होंने आगे कहा कि दिशा केस में मुंबई पुलिस लगातार अपना काम अच्छे तरीके से कर रही है। हमने पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखी थी, जिसमें ऐसी कोई बात सामने नहीं आई जो हमें अब बताई जा रही हैं।

पिता ने लगाया छवि खराब करने का आरोप

इससे पहले दिशा के पिता सतीश सालियान ने मुंबई पुलिस से शिकायत करते हुए कहा था कि उनकी बेटी के नाम को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को लेकर सोशल मीडिया पर गलत और आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया जा रहे हैं। दिशा की मां ने भी सोशल मीडिया पर चल रही उन बातों को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें ये कहा जा रहा था कि दिशा मौत के दिन पार्टी कर थीं और वहां उनका रेप हुआ था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

दिशा सालियान की मौत 8 जून को मुंबई के मलाड स्थित एक बिल्डिंग से गिरकर हो गई थी। पुलिस ने जांच के बाद इसे आत्महत्या बताया था।

https://ift.tt/2F1BwEF
ईडी को अभिनेता के खातों में नहीं मिले 15 करोड़ रुपए, शक- रिया और उनके भाई शोविक ने फर्जी शेल कंपनियों के जरिए ट्रांसफर की रकम

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग मामले की जांच कर रहा है। अभिनेता के पिता केके सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके खाते से 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी हुई है। हालांकि, ईडी से जुड़े सूत्रों ने इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है। कहा जा रहा है कि ईडी को सुशांत के खातों में 15 करोड़ रुपए नहीं मिले। हालांकि, जांच में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा का मामला जरूर सामने आया है।

ईडी को शक- फर्जी शेल कंपनी के जरिए हुए पैसे ट्रांसफर

ईडी को संदेह है कि सुशांत के खाते से जो पैसा ट्रांसफर हुआ है, वह फर्जी शेल कंपनी के जरिए किया गया है। सूत्र बताते हैं कि इन शेल कंपनियों का ताल्लुक रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक से है। इस बीच शनिवार को ईडी ने शोविक से पूछताछ की, जो 18 घंटे से ज्यादा समय तक चली। यह सुशांत के किसी भी केस में अब तक की सबसे लंबी पूछताछ है। शोविक शनिवार सुबह 11 बजे ईडी ऑफिस पहुंचे थे और रविवार सुबह करीब 6:25 बजे वहां से घर के लिए रवाना हुए।

जवाब से ईडी को संतुष्ट नहीं कर सके शोविक

प्रवर्तन निदेशालय ने शोविक से रिया चक्रवर्ती के नाम पर रजिस्टर्ड कंपनियों, फ्लैट्स, आय, खर्च और सुशांत सिंह राजपूत के खातों को लेकर पूछताछ की। इसके अलावा शोविक पर अपनी कंपनी में सुशांत के खाते से पैसा ट्रांसफर करने का आरोप है। रिपोर्ट्स की मानें तो 18 घंटे से भी ज्यादा समय तक चली पूछताछ के बावजूद शोविक ईडी को अपने जवाब से संतुष्ट नहीं कर सके। उन्होंने कई सवालों के गोलमोल जवाब दिए। इससे पहले शुक्रवार को भी शोविक से करीब 5 घंटे पूछताछ की गई थी।

सोमवार को रिया चक्रवर्ती से दोबारा पूछताछ

रिया चक्रवर्ती से शुक्रवार को लगभग साढ़े आठ घंटे तक पूछताछ हुई थी। इस दौरान वे अपने और पिता के नाम पर रजिस्टर्ड दो फ्लैट्स के बारे में स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं दे सकीं। इतना ही नहीं, अपनी आय और खर्चों पर भी वे ठीक से जवाब नहीं दे सकीं। इसलिए उन्हें ईडी ने समन भेजा है और सोमवार को फिर से उनके दफ्तर में हाजिर होने के लिए कहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस दौरान शोविक से भी पूछताछ हो सकती है।

सिद्धार्थ पिठानी ईडी के सामने हाजिर नहीं हुए

मनी लॉन्डरिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय अब तक रिया, उनके भाई शोविक और पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के अलावा एक्ट्रेस के सीए रितेश शाह और सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी से पूछताछ कर चुका है। शनिवार को सुशांत के फ्लैट-मेट और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को भी ईडी के सामने अपना बयान दर्ज कराना था। लेकिन वे वहां नहीं पहुंचे। सुशांत की मौत के बाद सिद्धार्थ मुंबई से बेंगलुरु शिफ्ट हो चुके हैं। सिद्धार्थ के मुताबिक, वे पहले इंसान थे, जिन्होंने सुशांत की डेड बॉडी सबसे पहले देखी थी। पिठानी रिया के भी खास दोस्त हैं। लेकिन एक न्यूज चैनल से बातचीत में उन्होंने इस बात से इनकार किया था।

सुशांत केस में रिया से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

सुशांत केस में करोड़ों के लेनदेन का दावा:सालभर के अंदर अभिनेता के दो सीए के खातों में ट्रांसफर हुए थे 2.63 करोड़, दो एफडी से भी दो दिन में काटे गए थे 2.5 करोड़ रुपए

सुशांत केस में ईडी की जांच:साढ़े आठ घंटे की पूछताछ में अपने दो फ्लैट्स, आय और खर्चों पर ठीक-ठीक जवाब नहीं दे सकीं रिया चक्रवर्ती, प्रवर्तन निदेशालय दोबारा करेगा पूछताछ

रिया की कॉल डिटेल से खुलासा:रिया ने सुशांत से दोगुने ज्यादा फोन उनके हाउस मैनेजर सैमुअल को किए, बांद्रा के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से भी चार बार बातचीत हुई

सुशांत के बैंक स्टेटमेंट से खुला राज:रिया चक्रवर्ती ने 5 बार पूजा-पाठ के नाम पर निकाले थे पैसे, परिवार का दावा- पैसे का इस्तेमाल सुशांत पर जादू-टोने के लिए किया गया

सुशांत सुसाइड केस:बिहार के डीजीपी का बड़ा हमला- 4 साल में सुशांत के खाते में 50 करोड़ रुपए जमा हुए थे, मुंबई पुलिस ने यह पैसा निकाले जाने की जांच क्यों नहीं की?

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय अब तक रिया, उनके भाई शोविक और पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के अलावा एक्ट्रेस के सीए रितेश शाह और सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी से पूछताछ कर चुका है।

https://ift.tt/31DdOXf
हिना खान के बाद सुरभि चंदना ने शुरू की 'नागिन 5' की शूटिंग, शरद मल्होत्रा और मोहित सेहगल भी होंगे शो का हिस्सा

एकता कपूर का अपकमिंग सुपरनेचुरल शो नागिन 5 बेहतरीन कास्टिंग के चलते पहले ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जहां एक तरफ हिना खान, मोहित मल्होत्रा और धीरज धूपर प्रोमो में नजर आकर धमाल मचा चुके हैं वहीं दूसरी तरफ शो की लीड एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने भी शूटिंग शुरू कर दी है। इसके लिए एक्ट्रेस ने अपने लुक में भी बदलाव करवाया है।

नागिन बनने के लिए सुरभि ने बदल लिया लुक

पिंकविला के मुताबिक सुरभि ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है। इसके लिए उन्होंने महज कुछ दिनों पहले ही हेयर स्टाइलिंग करवाकर अपना लुक बदला है जिसके बाद उन्होंने शूटिंग की है। एक्ट्रेस शो का टीजर आने के बाद ही ऑनबोर्ड आ चुकी हैं जिसके बाद से हर किसी को उनके पहले लुक का इंतजार है। बताया जा रहा है कि नागिन बनीं सुरभि का प्रोमो इस हफ्ते ही कलर्स चैनल द्वारा रिलीज किया जाएगा।

पॉपुलैरिटी देख बढ़ाया जाएगा हिना खान का रोल

इस सीजन में जहां हिना खान और मोहित मल्होत्रा नाग-नागिन बने हैं वहीं दूसरी तरफ धीरज धूपर चील के किरदार में हैं। मोहित और हिना का शो में कैमियो है मगर प्रोमो को मिले रिस्पॉन्स को देखते हुए मेकर्स दोनों ही किरदारों को शो में ज्यादा समय तक रखेंगे। हिना के किरदार को जल्द ही शो में खत्म कर सुरभि कहानी आगे ले जाएंगी।

नागिन 4 के क्लाइमेक्स एपिसोड से ही शुरू होगा नागिन 5

एकता कपूर ने हाल ही में नागिन 4 के क्लाइमेक्स की एक झलक शेयर की है जिसमें शो की सभी नागिन सुरभि ज्योति, निया शर्मा, अदा खान साथ नजर आ रही है। सभी नागिनें मिलकर नागिन बनीं हिना खान के इंतजार में हैं। रविवार 9 अगस्त को प्रसारित हो रहे नागिन 4 के क्लाइमेक्स एपिसोड के बीच से ही नागिन 5 को शुरू किया जा रहा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

After Hina Khan, Surbhi Chandna started shooting for Naagin 5, Sharad Malhotra and Mohit Sehgal will also be part of the show

https://ift.tt/3ko4wXH
सुशांत के एक्स असिस्टेंट अंकित आचार्य का दावा- कातिलों ने गला घोंटने के लिए उनके डॉग फज के बेल्ट का इस्तेमाल किया

हर दिन, हर घंटे, हर मिनट सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम कर चुके अंकित आचार्य ने एक इंटरव्यू में सुशांत की मौत को लेकर चौंकाने वाले दावों का खुलासा किया। अंकित का दावा है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनके पालतू कुत्ते फज के बेल्ट से गला घोंटकर उनकी हत्या की गई थी।

अंकित बोले- यह साफ तौर पर कत्ल है

अंकित आगे कहते हैं कि - मैं जानता था, सुशांत भैया एकदम ठीक थे। मैं मान ही नहीं सकता ये सुसाइड है। निश्चित तौर पर ये मर्डर है। चलो ठीक है यह मान भी लिया जाए कि सुशांत भैया ने खुद को फांसी पर लटकाया तो ऐसे मामलों में हमेशा यू शेप का निशान आता है। लेकिन जब कोई आपका गला घोंटता है तो यही निशान ओ शेप का हो जाता है। सुशांत भैया के केस में यह ओ शेप निशान ही मिला है। अगर यह आत्महत्या होती तो आदमी की आंखें और जीभ बाहर आ जाती है। सुशांत भैया की बॉडी में इनमें से कोई भी लक्षण नहीं था, इसलिए यकीनन यह कत्ल का मामला है।

##

फज के बेल्ट से सुशांत का गला घाेंटा

अंकित आचार्य सुशांत के साथ चौबीसों घंटे ही रहा करते थे। लेकिन रिया चक्रवर्ती ने उनके पूरे स्टाफ को चेंज कर दिया था। अंकित कहते हैं - मेरे पास अब तक सुशांत की डेड बॉडी के फोटो हैं और मैं उन पर खुद ही जांच कर रहा हूं। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि कातिलों ने फज के बेल्ट से उनका गला घोंटा है। उस बेल्ट के ही निशान हैं वो।

सीबीआई जांच होने से खुश हैं अंकित

अंकित ने आगे बताया कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत का केस सीबीआई को हैंडओवर किए जाने से वे बहुत खुश हैं। वे चाहते हैं कि केस की निष्पक्ष जांच हो और सुशांत को न्याय मिले। अंकित का कहना है - मैं चाहता हूं कि सुशांत भैया के कातिलों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput ex-assistant Ankit Acharya claimed that Sushant did not commit suicide but was murdered using his pet dog fudge belt

https://ift.tt/33NliJX
अभिनेता की बहन ने न्यूज एंकर को रियल हीरो बताया, शिवसेना ने कहा- महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने उठाया जा रहा मुद्दा

सुशांत सिंह राजपूत की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक ट्वीट करते हुए इस मामले में लगातार न्याय की मांग कर रहे टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी को रियल हीरो बताया है। उधर इसी मामले की कवरेज के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का नाम लेने को लेकर शिवसेना ने अर्नब पर सवाल उठाते हुए अपने मुखपत्र के जरिए हमला बोला है।

अर्नब को हीरो बताते हुए सुशांत की बड़ी बहन ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'हमारा असली हीरो, हम सब आपसे प्यार करते हैं अर्नब #रियल हीरो अरनब # जस्टिस फोर सुशांत सिंह राजपूत # वॉरियर्स फोर सुशांत' इसके साथ ही उन्होंने अर्नब का एक फोटो भी शेयर किया।

शिवसेना ने अर्नब पर हमला बोला

महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ पार्टी शिवसेना ने रविवार को अपने मुखपत्र 'सामना' के जरिए अर्नब पर हमला बोला। अखबार के संपादक और शिवसेना नेता संजय राउत ने लिखा, 'मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर न्यूज एंकर अर्नब गोस्वामी के अशिष्ट हमले को देखने के बाद NCP (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) सुप्रीमो शरद पवार ने मुझे फोन किया था और कहा था कि एक समाचार चैनल पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के खिलाफ इस तरह की अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कैसे कर सकता है, वो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं और मुख्यमंत्री सिर्फ एक व्यक्ति नहीं होता है, बल्कि एक संस्था होती है।'

पवार ने कहा था- अच्छा संदेश नहीं जा रहा

राउत के मुताबिक पवार ने उनसे फोन पर कहा कि 'इस तरह की बातों से अच्छा संदेश नहीं जा रहा और ऐसा लग रहा है कि इस मामले में सरकार क्या कर रही है?' राउत ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि वो चैनल मुख्यमंत्री के खिलाफ अशिष्ट भाषा में जहर उगल रहा है और उसे सहन किया जा रहा है, क्योंकि उस चैनल को महाराष्ट्री की राजनीतिक पार्टियों का समर्थन मिला हुआ है। इस केस में सुशांत सिर्फ माध्यम हैं और इस कवरेज का असली मकसद उद्धव ठाकरे सरकार को बदनाम करना है।

बिहार और दिल्ली पर राजनीति का अरोप लगाया

राउत ने कहा, 'सुशांत सिंह राजपूत मौत को लेकर बिहार और दिल्ली में जिस तरह की राजनीति हो रही है, मेरा मानना है कि ये महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ रची गई साजिश है। मुंबई पुलिस एक सक्षम फोर्स है और सच्चाई सामने लाने की पूरी कोशिश कर रही है।' इसके अलावा उन्होंने लिखा कि किसी प्रकरण का राजनीतिकरण करना है, इसके लिए सीबीआई, ईडी जैसी केंद्रीय संस्थाओं का उपयोग करना, ये सब झकझोर कर रख देने वाला है।

##

शिवसेना ने बिहार पुलिस पर सवाल उठाए

इसके साथ ही शिवसेना ने बिहार पुलिस पर भी सवाल उठाते हुए अर्नब को दिए बिहार पुलिस के DGP गुप्तेश्वर पांडेय के इंटरव्यू को पुलिस बल के लिए निर्धारित अनुशासन का उल्लंघन करने वाला और मुंबई पुलिस की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला बताया है। पार्टी के मुताबिक सुशांत मौत मामले में बिहार पुलिस का दखल गैर जरूरी है। सेना के लेख में यह भी कहा गया है कि सुशांत की मौत का राजनीतिकरण किया गया है और ये स्पष्ट रूप से आत्महत्या का मामला था।

ईडी अबतक कर चुका कई लोगों से पूछताछ

सुशांत मौत मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी मनी लॉन्डरिंग के एंगल से जांच कर रहा है। विभाग ने शुक्रवार को एक्ट्रेस को पूछताछ के लिए बुलाया था और उनसे लगभग साढ़े आठ घंटे सवाल-जवाब किए थे। इसके बाद शनिवार को उनके भाई शोविक को बुलाया गया और उनसे करीब 20 घंटे तक पूछताछ चली। शनिवार को दोपहर करीब 12.30 बजे ईडी ऑफिस पहुंचे शोविक रविवार सुबह 6.40 पर ही वहां से निकल पाए थे। इस केस में ईडी रिया के सीए रितेश शाह, सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी और सुशांत के फ्लैट मेट सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ कर चुका है।

सोमवार को फिर होगी रिया से पूछताछ

शुक्रवार को पूछताछ में रिया कई सवालों के ठीक से जवाब नहीं दे पाई थीं। मसलन वे अपने और अपने पिता इंद्रजीत के नाम पर रजिस्टर्ड दो फ्लैट्स के बारे में साफ-साफ कुछ नहीं बता पाईं। अपनी आय और खर्चों को लेकर भी वे स्थिति स्पष्ट नहीं कर सकीं। यही वजह है कि प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें सोमवार को फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि रिया से आगे के सवाल शोविक से हुई पूछताछ के आधार पर किए जाएंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

शिवसेना सांसद संजय राउत ने सुशांत मामले में चल रही मीडिया कवरेज को राजनीति से प्रेरित बताते हुए इसके पीछे महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया।

https://ift.tt/3fDOAwR
उनकी हालत अभी स्थिर, रात भर में कोई गंभीर लक्षण नहीं; उनकी पत्नी और बच्चे चार महीने से दुबई में फंसे हैं

मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती संजय दत्त की हालत स्थिर बताई जा रही है। रिपोर्ट्स में 61 साल के अभिनेता के एक रिश्तेदार के हवाले से लिखा गया है कि उनमें किसी तरह के गंभीर लक्षण नहीं हैं। वे ठीक हैं। कुछ रुटीन चैकअप के लिए वे वहां भर्ती हैं। जैसे ही ये चैकअप पूरे हो जाएंगे, वे अस्पताल से घर पहुंच जाएंगे। शनिवार रात सांस लेने में हुई तकलीफ के बाद संजू अस्पताल में भर्ती हुए थे।

संजय की पत्नी और बच्चे चार महीने से दुबई में

संजय दत्त मुंबई में अकेले ही रह रहे हैं। उनकी पत्नी मान्यता और दोनों बच्चे इकरा और शाहरान मार्च में लॉकडाउन लगने के बाद से दुबई में हैं। हालांकि, फोन कॉल और फेसटाइम के जरिए वे लगातार उनके संपर्क में हैं।

पहला कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था

शनिवार को जब संजय दत्त अस्पताल पहुंचे तो आनन-फानन में उनका कोरोना एंटीजन टेस्ट किया गया, जो निगेटिव आया। इसके बाद आरटी पीसीआर के लिए उनका स्वाब टेस्ट भी किया गया था। उन्हें आईसीयू के नॉन कोविड वार्ड में रखा गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो जब वे अस्पताल पहुंचे, तब उनका ऑक्सीजन लेवल कम था और उन्हें बेचैनी हो रही थी।

संजू ने ट्विटर पर दी थी हेल्थ अपडेट

संजय दत्त ने ट्विटर पर अपनी हेल्थ अपडेट दी है। उन्होंने लिखा है, "मैं सभी को यह बताना चाहता हूं कि मैं एकदम ठीक हूं। फिलहाल मेडिकल ऑब्जरवेशन में हूं और मेरी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है। लीलावती हॉस्पिटल के डॉक्टर्स, नर्सेस और स्टाफ की मदद से मैं एक या दो दिन में घर पहुंच जाऊंगा। आप सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया।"

अस्पताल ने भी जारी किया था बयान

शनिवार रात न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा किए गए ट्वीट के मुताबिक, लीलावती हॉस्पिटल की ओर से आधिकारिक स्टेटमेंट जारी किया गया था । इसमें उन्होंने कहा था, "संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन वे मेडिकल ऑब्जरवेशन के लिए अब भी वहां भर्ती हैं। वे एकदम ठीक हैं।"

##

संजय दत्त की ये खबर भी पढ़ सकते हैं..

61 साल के संजय दत्त आईसीयू में:ऑक्सीजन लेवल कम होने और बेचैनी के बाद उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, पहला कोविड टेस्ट निगेटिव आया

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

संजय दत्त चार महीने से मुंबई में अकेले ही रह रहे हैं ।

https://ift.tt/30Gtxp9
सालभर के अंदर अभिनेता के दो सीए के खातों में ट्रांसफर हुए थे 2.63 करोड़, दो एफडी से भी दो दिन में काटे गए थे 2.5 करोड़ रुपए

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में फाइनेंस को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत के खाते से मई 2019 से अप्रैल 2020 के बीच 2.63 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन दो चार्टर्ड अकाउंटेंट के खातों में हुआ था। इनमें से एक का नाम संदीप श्रीधर बताया जा रहा है, जो सुशांत की मौत से पहले एक साल तक उनके लिए काम कर रहे थे।

दो फिक्स डिपोजिट में भी कटौती का दावा

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत ने अपनी बहन रानी के लिए दो फिक्स डिपोजिट किए थे। दोनों की कुल राशि 4.5 (2.5+2 ) करोड़ रुपए थी। लेकिन दो दिन बाद ही दोनों एफडी से 2.5 (1.5+ 1) करोड़ रुपए की कटौती कर दी गई थी। 26 नवंबर 2019 को ये दोनों फिक्स डिपोजिट किए गए थे और 28 नवंबर को इन्हें तोड़कर नए फिक्स डिपोजिट एक-एक करोड़ के कर दिए गए थे।

क्या रिया के इशारे पर हुआ यह लेनदेन?

सुशांत के परिवार का आरोप है कि दोनों सीए के खातों में 2.63 करोड़ रुपए का ट्रांसफर और फिक्स डिपोजिट से 2.5 करोड़ की कटौती रिया चक्रवर्ती के इशारे पर की गई है। हालांकि, इस बारे में न तो अभी तक किसी सीए का कोई रिएक्शन आया है और न ही रिया की ओर से सफाई दी गई है।

रिया के भाई से ईडी ने 20 घंटे पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रिया के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग का मामला दर्ज कर जांच कर रहा है। शुक्रवार को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उनसे लगभग साढ़े आठ घंटे सवाल-जवाब किए गए। शनिवार को उनके भाई शोविक को बुलाया गया और उनसे करीब 20 घंटे तक पूछताछ चली। शनिवार को ईडी ऑफिस पहुंचे शोविक रविवार सुबह ही वहां से बाहर निकल पाए। मामले में रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, सीए रितेश शाह और सुशांत के फ्लैट मेट सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ की जा चुकी है।

सोमवार को फिर होगी रिया से पूछताछ

शुक्रवार को पूछताछ में रिया कई सवालों के ठीक से जवाब नहीं दे पाई थीं। मसलन वे अपने और अपने पिता इंद्रजीत के नाम पर रजिस्टर्ड दो फ्लैट्स के बारे में साफ-साफ कुछ नहीं बता पाईं। अपनी आय और खर्चों को लेकर भी वे स्थिति स्पष्ट नहीं कर सकीं। यही वजह है कि प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें सोमवार को फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि रिया से आगे के सवाल शोविक से हुई पूछताछ के आधार पर किए जाएंगे।

सुशांत के परिवार पर रिया के आरोप

शुक्रवार को ईडी से पूछताछ में रिया ने सुशांत के परिवार पर गंभीर आरोप लगाए। उनका दावा है कि सुशांत के फैमिली मेंबर्स उनके इंश्योरेंस और बाकी संपति को हासिल करने के लिए उन पर दबाव बना रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, रिया ने यह भी कहा कि सुशांत का परिवार अभिनेता पर उनसे अलग होने का दबाव बना रहा था। सुशांत के आईपीएस जीजा कई महीनों से एक बड़ी साजिश करने में जुटे थे।

रिया ने इस दौरान 15 करोड़ रुपए की हेरफेर के आरोप को मनगढ़ंत और गलत बताया था। उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपने अब तक के करियर में 7 फिल्में की हैं और इन्हीं की कमाई से उन्होंने अपनी जरूरत पूरी की। सुशांत उन पर पैसा खर्च करते थे, लेकिन वे अपनी मर्जी और समझ से करते थे।

और ये हैं रिया पर सुशांत के परिवार के आरोप

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह 25 जुलाई को पटना में रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा चुके हैं, जो सीबीआई को ट्रांसफर हो गई है। रिया और उनके परिवार पर सुशांत के साथ धोखाधड़ी और उनके खाते से 15 करोड़ की हेराफेरी करने का आरोप लगाया गया है।

सुशांत के बैंक खाते से जानकारी सामने आई थी कि रिया ने पांच बार पूजा-पाठ और पुजारी को देने के नाम पर लाखों रुपए निकाले थे। इसके बाद अभिनेता की बहन मीतू ने आरोप लगाया था कि रिया ने इस पैसे का इस्तेमाल उनके भाई के खिलाफ तंत्र-मंत्र करने के लिए किया था।

सुशांत के फैमिली वकील विकास सिंह यह आरोप लगा चुके हैं कि रिया ने सुशांत की बहन प्रियंका पर उन्हें मोलेस्ट करने का आरोप लगाया था, ताकि भाई-बहन के बीच दरार पड़ सके।

सुशांत केस में रिया से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

सुशांत केस में ईडी की जांच:साढ़े आठ घंटे की पूछताछ में अपने दो फ्लैट्स, आय और खर्चों पर ठीक-ठीक जवाब नहीं दे सकीं रिया चक्रवर्ती, प्रवर्तन निदेशालय दोबारा करेगा पूछताछ

रिया की कॉल डिटेल से खुलासा:रिया ने सुशांत से दोगुने ज्यादा फोन उनके हाउस मैनेजर सैमुअल को किए, बांद्रा के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से भी चार बार बातचीत हुई

सुशांत के बैंक स्टेटमेंट से खुला राज:रिया चक्रवर्ती ने 5 बार पूजा-पाठ के नाम पर निकाले थे पैसे, परिवार का दावा- पैसे का इस्तेमाल सुशांत पर जादू-टोने के लिए किया गया

सुशांत सुसाइड केस:बिहार के डीजीपी का बड़ा हमला- 4 साल में सुशांत के खाते में 50 करोड़ रुपए जमा हुए थे, मुंबई पुलिस ने यह पैसा निकाले जाने की जांच क्यों नहीं की?

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रिया के खिलाफ मनी लॉन्डिंग का मामला दर्ज कर जांच कर रहा है।

https://ift.tt/3kz925N
पुलिस ने कहा- बादशाह ने 75 लाख देकर सोशल मीडिया पर फेक फॉलोअर-लाइक्स हासिल किए, रैपर ने बयान जारी कर खुद को निर्दोष बताया

मुंबई पुलिस ने हाल ही में खुलासा किया था कि रैपर बादशाह ने सोशल मीडिया पर फेक फॉलोअर्स और लाइक बढ़ाने के लिए 75 लाख रुपए दिए हैं। जिसके बाद रैपर ने एक बयान जारी करते हुए अपने ऊपर लगे इन आरोपों को गलत बताते हुए ऐसी किसी गतिविधि में लिप्त होने से इनकार किया है। इस मामले में पुलिस बादशाह के अलावा 20 अन्य बड़े लोगों के खिलाफ भी जांच कर रही है।

बयान जारी करते हुए बादशाह ने कहा, 'समन मिलने के बाद मैंने मुंबई पुलिस से बात की है। मैंने जांच में अधिकारियों का सहयोग किया है, साथ ही अपने पास उपलब्ध सभी जानकारी उन्हें दे दी है। मैंने अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों का स्पष्ट तौर पर खंडन किया है और स्पष्ट किया है कि मैं कभी इस तरह की गतिविधियों में शामिल नहीं रहा हूं और ना ही मैं उसका समर्थन करता हूं।'

आगे उन्होंने लिखा, 'जांच प्रक्रिया कानून के अनुसार चल रही है, और मुझे इस मामले को देख रही संस्थाओं पर पूरा भरोसा है। मैं उन सभी लोगों को शुक्रिया कहना चाहूंगा जिन्होंने अपनी चिंता व्यक्त की है। ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है।'

भूमि त्रिवेदी की शिकायत से हुआ मामला का खुलासा

फेक फॉलोअर्स मामले का खुलासा तब हुआ जब इंडियन आइडल प्रतिभागी रह चुकी भूमि त्रिवेदी ने अपने नाम से चल रहे एक फर्जी अकाउंट के बारे में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच की और पाया कि कई सेलेब्रिटीज के लाखों फर्जी फॉलोवर्स पीआर एजेंसीज द्वारा वर्चुअल तरीके से तैयार किए गए हैं। जिसके बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए साइबर सेल और क्राइम ब्रांच को जांच का आदेश दिया था।

सैकड़ों सेलेब्रिटीज के अकाउंट की जांच हुई

पुलिस अब तक करीब 170 से अधिक हाई प्रोफाइल बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट की जांच कर चुकी है। इस जांच को लीड कर रहे ज्वाइंट कमिशनर विनय कुमार चौबे ने एक स्टेटमेंट जारी करके बताया था कि हमने जांच की और पाया कि फर्जी फॉलोवर्स बढ़ाने के इस खेल में करीब 54 फर्म्स शामिल हैं।

फ़्रांस की एक कंपनी से भी मांगी गई डिटेल्स

इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने फ्रांस सरकार से भी followerscart.com से जुड़े मुख्य लोगों के बारे में जानकारी मांगी है। इसी कंपनी के सहारे सेलेब्रिटीज फेक फॉलोवर्स खरीदते थे। बता दें कि जिस सेलिब्रिटीज के जितने ज्यादा फॉलोवर्स होते हैं उन्हें पेड एड के लिए उतनी ज्यादा ही रकम मिलती है जिसकी वजह से कई लोग फेक फॉलोवर्स खरीदते हैं। ऐसे फेक फॉलोवर्स को इंस्टाग्राम की भाषा मे 'Bots' कहा जाता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

मुंबई पुलिस के मुताबिक बादशाह ने 75 लाख रुपए देकर इंस्टाग्राम पर फेक फॉलोअर्स हासिल किए थे।

https://ift.tt/3a7SOeZ
मिहिका बजाज के साथ हैदराबाद में लिए 7 फेरे, सेरेमनी में पहुंचे सभी लोगों का पहले कोविड-19 टेस्ट कराया गया था

'बाहुबली' फेम भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबती ने मिहिका बजाज से शादी कर ली है। शनिवार को उनकी शादी की रस्में हैदराबाद के रामानायडू स्टूडियो में पूरी हुईं। इस क्लोज सेरेमनी में कपल के फैमिली मेंबर्स, चुनिंदा रिश्तेदार, दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोग शामिल हुए थे। समांथा अक्किनेनी नागा चैतन्य, राम चरण और अलु अर्जुन ने शादी में पहुंचकर राणा और मिहिका को बधाई दी।

राम चरण ने इंस्टाग्राम पर राणा को बधाई देते हुए लिखा था, "फाइनली मेरे हल्क (जो वे राणा को प्यार से बुलाते हैं) ने शादी कर ली। राणा दग्गुबती और मिहिका बजाज का शादीशुदा जीवन हमेशा खुशहाल रहे।"

कोविड-19 के प्रोटोकॉल का रखा गया ध्यान

शादी के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए वेन्यू पर सैनिटाइजर स्टैंड और डिस-इन्फेक्टेंट टनल्स लगाए गए थे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया गया था। बताया जा रहा है कि शादी में 30 से कम लोग शामिल हुए थे और सभी का यहां पहुंचने से पहले कोविड-19 टेस्ट कराया गया था।

ऐसा था कपल का आउटफिट

शादी के लिए राणा दग्गुबती ने व्हाइट धोती कुर्ता पहना था। वहीं, मिहिका बजाज अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किए गए लहंगे में नजर आईं। लहंगे के साथ उन्होंने लेयर्ड ज्वेलरी पहनी थी।

कई प्री-वेडिंग फंक्शन्स हुए

शादी से पहले कपल के कई प्री-वेडिंग फंक्शन्स हुए। इसमें मेहंदी, पैलिकोडुकू, गणेश पूजन और माता की चौकी शामिल है। राणा और मिहिका की रोका सेरेमनी मई में हुई थी। वहीं, जून में लग्न पत्रिकालू रिवाज किया गया, जिसके तहत दुल्हन के घर वाले दूल्हे के घर पहुंचे और फिर शादी कार्ड्स बांटना शुरू किया।

इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की फाउंडर हैं मिहिका

राणा दग्गुबती साउथ इंडियन सिनेमा और बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर्स में शामिल हैं। वहीं, उनकी पत्नी मिहिका ड्यू ड्राप डिजाइन स्टूडियो नाम की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की फाउंडर हैं। वे एक पॉपुलर ऑनलाइन इंटीरियर और आर्किटेक्ट मैगजीन में आर्टिकल भी लिखती हैं। उनकी मां बंटी बजाज का ज्वेलरी स्टोर है, जो काफी पॉपुलर है। ज्वेलरी बिजनेस इंडस्ट्री में उनका बड़ा नाम है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

बताया जा रहा है कि राणा दग्गुबती और मिहिका बजाज की शादी में राम चरण और उनकी पत्नी समेत 30 से कम लोग शामिल हुए थे।

https://ift.tt/3ioJINL
Hollywood: मैडोना ने किया खुलासा, नई पटकथा पर कर रहीं काम Hollywood: मैडोना ने किया खुलासा, नई पटकथा पर कर रहीं काम
Hollywood: मैडोना ने किया खुलासा, नई पटकथा पर कर रहीं काम
https://ift.tt/3kr386m
कानूनी पचड़े में फंसने के बाद रुकी सूरज पंचोली की फिल्म 'हवा सिंह', सलमान खान के ऑनबोर्ड ना आने पर प्रोड्यूसरों में अनबन

सूरज पंचोली कोर्ट कचहरी के एक और मामले में फंसे हैं। उनकी अगली फिल्‍म ‘हवा सिंह’ के प्रोड्यूसरों कमलेश सिंह कुशवाहा और सैम एस फर्नांडिस में अनबन हो गई है। कमलेश सिंह कुशवाहा ने एग्रीमेंट का हवाला देते हुए सैम एस फर्नांडिस पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए हैं। जिसके बाद फिल्म अटक गई है।

कमलेश सिंह कुशवाहा ने बताया, ‘सैम ने फिल्‍म में डेढ़ करोड़ के आसपास और मैंने साढ़े सात करोड़ लगाए हैं। सैम ने शुरू से मुंहजुबानी वायदे किए कि वह सलमान खान को बतौर को-प्रोड्युसर बोर्ड पर लाएंगे। पर फिल्‍म की शूटिंग भी शुरू हो गई। एक शेड्यूल पूरा भी हो गया, मगर एसकेएफ यानी सलमान खान फि‍लम्‍स का बैनर हमारे साथ नहीं आया। सैम ने यह तक कहा था कि फिल्‍म में ‘सलमान भाई’ का एक गाना भी फिल्‍म में होगा। इन सब चीजों से फिल्‍म को मार्केट में अच्‍छे खरीदार मिल जाएंगे। इन सब वादों पर मैं फिल्‍म में इनवेस्‍ट किया। यह सब नहीं हुआ तो फिल्‍म में लगे पैसे सेक्‍योर करने के लिए मैंने सैम पर केस किया।’

कमलेष सिंह का आरोप -सलमान खान फिल्म्स के नाम पर की गई डील।

सैम ने इन आरोपों को सिरे से नकारा। उन्‍होंने दैनिक भास्‍कर से बातचीत में कहा, ‘यह सब गलत है। मैंने कभी सलमान खान के इनवॉल्‍मेंट की बात नहीं की। अगर ऐसा होता तो एग्रीमेंट में साफ तौर पर सलमान खान फिल्‍म्‍स का नाम लिखा होता। उसमें उस बैनर का नाम टेनटेटिव लिखा हुआ है। यानी ‘अंतरिम’ तौर पर। यह निश्चित नहीं था। ऐसे में वादाखिलाफी की बात नहीं है। कमलेश को पैसा मिलेगा, जब फिल्‍म रिलीज होगी, जो एग्रीमेंट में है।‘

सूरज पंचोली ने भी दैनिक भास्‍कर के साथ अपना पक्ष रखा। उन्‍होंने सिलसिलेवार तौर पर कहा,’ सैम ने कभी सलमान भाई को बोर्ड पर लाने का वादा नहीं किया। एग्रीमेंट में भी उनके बैनर का नाम ‘टेनटेटिव’ लिखा हुआ है। फिल्‍म का पोस्‍टर जरूर मेरे कहने पर सलमान भाई ने लॉन्‍च किया था। एग्रीमेंट में टेनटेटिव लिखा हुआ था, इसलिए सैम को केस में जीत हासिल हुई है।‘

सुरज पंचोली से हुई प्रोड्यूसर कमलेष की व्हॉट्सएप्प चैट।

केस हारने के मसले पर कमलेश ने कहा, ‘अभी तो केस सिर्फ पैसे सेक्‍योर करने को लेकर था। फिल्‍म रिलीज होगी तो ग्रैजुअली पैसे बंटेंगे। पर अब सैम फर्नांडिस पर चीटिंग और फॉर्जरी का केस करने जा रहा हूं। देखता हूं कि बिना मामला सॉल्‍व किए फिल्‍म कैसे बनती है।'

उधर, ट्रेड के जानकारों का कहना है कि फिल्‍म के प्रोड्यूसर ने संभवत: सूरज पंचोली को लेकर बने मौजूदा सेंटिमेंट के चलते केस किया है। केस महज एक महीने पहले किया गया है। यह देखते हुए कि अगर सुशांत मामले में आगे इनवेस्टिगेशन होती है तो कहीं सूरज पंचोली भी जांच के दायरे में न आएं। साथ ही जिस तरह बाकी स्‍टार किड्स को लेकर पब्लिक में नाराजगी है, उसकी तपिश फिल्‍म को भी न झेलनी पड़े। तभी फिलहाल तो ‘हवा सिंह’ का भविष्‍य ‘हवा’ होता नजर आ रहा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Suraj Pancholi's film 'Hawa Singh' stalled after getting caught in legal trouble, diputed amongs producer for salman khan not getting onboard

https://ift.tt/2DpZzwU