Hollywood: मैडोना ने किया खुलासा, नई पटकथा पर कर रहीं काम Hollywood: मैडोना ने किया खुलासा, नई पटकथा पर कर रहीं काम
डिजिटल डेस्क, लॉस एंजेलिस। मशहूर गायिका मैडोना ने खुलासा किया है कि वह फिलहाल एक पटकथा पर काम कर रही हैं। मेट्रो डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रख्यात पॉप गायिका मैडोना फिल्म जुनो के लेखक डियाब्लो कोडी के साथ मिलकर काम कर रही हैं।
उन्होंने एक ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो साझा किया है जिसमें वह कोडी के साथ विचार-विमर्श करती नजर आ रही हैं। अपने पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, जब आपको कई जगह चोटें आई हो और आप घर पर फंसे हुए हो तो क्या करेंगे?
जेम्सडी आर्सी मार्वेल फिल्म को निर्देशित करने के इच्छुक
डियाब्लो के साथ किसी विषय पर स्क्रीनप्ले लिख रही हूं। इन दोनों के सामने मेज पर कई सारे पेपर्स और स्क्रिप्ट बिखरे नजर आ रहे हैं। मैडोनो को वीडियो में यह कहते सुना जा सकता है, सभी बारीकियां जरूरी हैं।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3fI9IBQ
via IFTTT
.


Comments
Post a Comment
hi wite for you