इंजीनियरिंग छोड़ फिल्मों में आई थीं रिया, 8 साल में लगातार 7 फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी बना ली करोड़ों की प्रॉपर्टी

14 जून 2020 को जब से सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सामने आई है तब से केवल एक ही नाम हर तरफ सुनने को मिल रहा है और वो है रिया चक्रवर्ती का। इससे पहले रिया की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की इतनी चर्चा कभी नहीं हुई जितनी अभी हो रही है।

रिया पिछले एक साल से सुशांत की लिव इन पार्टनर थीं। उनपर सुशांत के परिवार ने अपने बेटे को सुसाइड के लिए उकसाने और उसके साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। आरोपों की जांच सीबीआई कर रही है लेकिन सुशांत की संदिग्ध मौत में सबसे ज्यादा रिया चक्रवर्ती ही निशाने पर हैं।

ऐसे में जानते हैं रिया की जिंदगी और काम से जुड़ी कुछ खास बातें -

हरियाणा के अंबाला में पली-बढ़ी हैं रिया

रिया का जन्म बेंगलुरु में हुआ। इंद्रजीत चक्रवर्ती और संध्या चक्रवर्ती के घर 1 जुलाई, 1992 में जन्मी रिया ने अपनी स्कूलिंग अंबाला कैंट के आर्मी पब्लिक स्कूल से की। रिया के पिता बंगाली तो मां कोंकणी हैं। रिया ने पिता आर्मी में डॉक्टर हैं जबकि मां हाउसवाइफ हैं।

रिया का एक भाई है जिसका नाम शोविक है। इन चारों पर ही सुशांत के परिवार ने आत्महत्या के लिए उकसाने, आपराधिक षड्यंत्र रचने, चोरी, धोखाधड़ी और धमकी देने के आरोपों के साथ केस दर्ज करवाया है।

रिया का परिवार: पिता इंद्रजीत,मां संध्या और भाई शोविक के साथ रिया।

इंजीनियरिंग छोड़ बनीं एक्ट्रेस

रिया ने ग्लैमर जगत में एमटीवी के रियलिटी शो 'टीन दीवा' के जरिए कदम रखा था। वह इसमें फर्स्ट रनर अप बनी थीं। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में एमटीवी का वीडियो जॉकी बनने के लिए ऑडिशन दिया और सिलेक्ट हो गईं।

एमटीवी पर रिया ने कई शो होस्ट किए हैं।

रिया ने वीजे रहते हुए 'एमटीवी वास्सअप', 'कॉलेज बीट' और 'एमटीवी गॉन इन 60 सेकंड्स' होस्ट किया। इसी दौरान उनके मन में एक्टर बनने का सपना जागा। तब वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थीं लेकिन इंजीनियर बनने में उनकी कोई रूचि नहीं थी तो उन्होंने इंजीनियरिंग छोड़ एक्टिंग की तरफ रुख किया।

फ्लॉप साबित हुआ फिल्मी करियर

रिया ने यशराज फिल्म्स की 2010 में आई फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन उन्हें लीड रोल के लिए रिजेक्ट कर दिया गया था। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

रिया को अपना पहला ब्रेक 2012 में तेलुगू फिल्म 'तुनेगा तुनेगा' के जरिए मिला। इस फिल्म में उन्होंने निधि नाम की लड़की का किरदार निभाया। फिल्म फ्लॉप साबित हुई लेकिन इसके तुरंत बाद 2013 में रिया अपना बॉलीवुड ब्रेक पाने में सफल रहीं। उन्हें फिल्म मेरे डैड की मारुति में जसलीन का रोल निभाने का मौका मिला लेकिन यह भी फ्लॉप ही रही।

तीन साल तक खाली बैठीं रहीं

2014 में आई रिया की तीसरी फिल्म सोनाली केबल भी सुपरफ्लॉप रही। इसका नतीजा ये हुआ कि रिया को तीन साल तक खाली बैठना पड़ा।

2017 में उन्हें ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ और ‘दोबारा: सी योर ईविल’ जैसी फिल्मों में कैमियो मिला मगर यह फिल्में भी फ्लॉप रहीं। इसके बाद 2017 में आई बैंक चोर और 2018 में आई जलेबी में रिया को बतौर हीरोइन पूरा रोल करने का मौका दिया गया लेकिन वो उसमें भी नाकाम साबित हुईं और इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांगा। इसके बाद से रिया कोई फिल्म में नजर नहीं आई हैं।

कुल मिलाकर देखा जाए तो 8 सालों में रिया का फिल्मी करियर किसी भी मुकाम तक नहीं पहुंच पाया। रिया और सुशांत को लेकर रूमी जाफरी एक फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे थे जिसकी शूटिंग इसी साल मई में शुरू होने वाली थी लेकिन लॉकडाउन के चलते ऐसा नहीं हो सका और फिर सुशांत के चले जाने के बाद यह फिल्म अब कभी नहीं बन पाएगी।

रिया के इंस्टाग्राम पर 2.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

10-15 लाख है सालाना कमाई

28 साल की रिया के पिछले दो सालों के आईटीआर पर नजर डालें तो उनकी सालाना कमाई 10-15 लाख रुपए के बीच है लेकिन उनके पास मुंबई में करोड़ों की दो प्रॉपर्टी है। यह प्रॉपर्टी रिया ने कैसे बनाई ईडी इस मामले की जांच कर रही है। रिया पर सुशांत के 15 करोड़ रुपए की हेरा फेरी करने का भी आरोप है।

ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए मिलते हैं सिर्फ 3 लाख से 5 लाख

दैनिकभास्कर ने जब बॉलीवुड के ट्रेड एनालिस्ट से रिया की प्रति फिल्म फीस जाननी चाही तो उन्होंने बताया कि यह 25-30 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होगी। वहीं, एड गुरुओं के मुताबिक, ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए रिया को 3 लाख से 5 लाख रुपए ही मिलते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिया प्रति फिल्म 25 से 30 लाख रुपए चार्ज करती हैं। जबकि, ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए उन्हें 3 लाख से 5 लाख रुपए ही मिलते हैं।

https://ift.tt/2F67ShK
सुशांत हो या समीर, दिशा हो या फिर प्रेक्षा . . . सब कुछ पाकर भी टूट गए, खुद से हारे और पीछे छोड़ गए अधूरी कहानियां

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की दुनिया बाहर से जितनी चकाचौंध भरी दिखाई देती है, अंदर से यह उतनी ही खोखली होती है। इस इंडस्ट्री में काम करने वाले सेलेब्स या तो डिप्रेशन से जूझते देखते जाते हैं या फिर गला काट प्रतिस्पर्धा के बीच खुद को अकेला पाकर मौत को गले लगाना बेहद समझते हैं।

पर्दे पर हर मुश्किल से जूझने और जिंदगी का फलसफा सिखाने वाले ये कलाकार असल जिंदगी में परेशानियों के आगे झुक जाते हैं और आत्महत्या जैसा कदम उठाकर अपने परिवार और चाहने वालों को जिंदगी भर का गम दे जाते हैं।

उम्र का एंगल: सुसाइड करने वाले 25 से 45 साल के बीच

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की बात की जाए तो मौजूदा समय में यहां आत्महत्या के मामले तेजी से बढ़े हैं। 2019-20 में टीवी जगत में पांच और बॉलीवुड में दो बड़े सुसाइड के मामले देखने को मिले। एक और बड़ी बात यह देखने को मिली कि सभी सेलेब्स की उम्र 25 साल से 45 साल के बीच थी।

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आत्महत्या के बड़े मामले

बॉलीवुड में सुसाइड

टीवी वर्ल्ड में सुसाइड

सुशांत सिंह राजपूत (2020)

समीर शर्मा (2020)

दिशा सालियान (2020)

प्रेक्षा मेहता (2020)

जिया खान (2013)

मनमीत ग्रेवाल (2020)

नफीसा जोसेफ (2004)

सेजल शर्मा (2020)

सिल्क स्मिता (1996)

कुशल पंजाबी (2019)

दिव्या भारती (1993)

प्रत्यूषा बनर्जी (2016)

गुरु दत्त(1964)

कुलजीत रंधावा (2006)

बॉलीवुड में अब तक सुसाइड के बड़े मामले

1) सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला 50 दिन बीतने के बाद भी गरमाया हुआ है। बीती 14 जून को जब सुशांत अपने बांद्रा स्थित फ्लेट में पंखे से लटके मिले तो इसे पुलिस ने सुसाइड करार दिया और कहा कि वह डिप्रेशन में थे। लेकिन, अब उनकी मौत को सुसाइड नहीं माना जा रहा है। जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। वहीं, सुशांत के परिवार ने गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर सुसाइड के लिए उकसाने और धोखाधड़ी के आरोप भी लगाए हैं।

2) दिशा सालियान

14 जून को सुशांत के सुसाइड से पहले 8 जून को उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत की खबर ने सबको चौंका दिया था। कहा गया कि दिशा ने 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। लेकिन इस मामले को सुशांत की मौत से जोड़कर देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि दिशा का मर्डर किया गया था। मुंबई पुलिस मामले की जांच नए सिरे से कर रही है।

3) जिया खान

3 जून, 2013 को जिया खान का शव पंखे से लटका हुआ मिला था। पुलिस ने इसे सुसाइड करार दिया था और उनके ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार भी किया था। मरने से पहले जिया खान ने आखिरी बार सूरज से ही बात की थी। इस मामले में भी स्थितियां काफी संदिग्ध थीं और जिया की मां अब तक मानती है कि उनकी बेटी को मारा गया है।

4) सिल्क स्मिता

बोल्ड किरदार की वजह से फेमस हुई साउथ की एक्ट्रेस विजयलक्ष्मी वदलापति उर्फ सिल्क स्मिता भी 23 सितंबर 1996 में अपने घर में मृत मिली थीं। कहा गया था कि सिल्क ने फिल्मों में काम नहीं मिलने के कारण आत्महत्या कर ली। सुसाइड करने से चंद घंटे पहले सिल्क स्मिता ने कन्नड़ एक्टर और अपने दोस्त रविचंद्रन को फोन किया था। इसके कुछ घंटों बाद ही पता चला कि सिल्क स्मिता ने जान दे दी थी।

5) नफीसा जोसेफ

29 जुलाई, 2004 को फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स रह चुकी नफीसा जोसेफ ने मुंबई के वर्सोवा स्थित फ्लैट में पंखे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। नफीसा सुभाष घई की फिल्म ‘ताल’ में कैमियो रोल में भी नजर आई थीं। घर से किसी तरह का कोई नोट नहीं मिलने के बाद नफीसा की मौत में उनके बॉयफ्रेंड गौतम खंडूजा का नाम उछाला गया था।

6) दिव्या भारती

दिव्या की मौत काफी संदेहास्पद थी। पति साजिद नाडियाडवाला के मुताबिक, दिव्या ने मुंबई में पांचवे फ्लोर पर स्थित अपार्टमेंट से छलांग लगा ली थी। ये घटना 5 अप्रैल 1993 को हुई थी और तब दिव्या केवल 19 साल की थीं। इतनी उम्र में दिव्या ने 14 फिल्मों में काम भी कर लिया था। दीवाना और विश्वात्मा जैसी हिट फिल्में देने वाली दिव्या भारती की मौत दुर्घटना थी, सुसाइड या मर्डर, यह आज तक पता नहीं चल सका।

7) गुरु दत्त

बॉलीवुड को ‘प्यासा’ जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाले अभिनेता गुरु दत्त और फिल्म निर्देशक 10 अक्टूबर, 1964 को मुंबई के पेड्डर रोड इलाके में स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत मिले थे। गुरु दत्त को शराब की लत लग गई थी। कहा जाता है कि अल्कोहल के साथ उन्होंने स्लीपिंग पिल्स का ओवरडोज लिया और उनकी मौत हो गई। उनकी मौत आत्महत्या थी या एक्सीडेंट, यह गुत्थी अब तक अनसुलझी ही है।

टीवी जगत में सुसाइड के बड़े मामले

1) समीर शर्मा

'सास भी कभी बहू थी' और 'कहानी घर-घर की' सीरियल से मशहूर हुए टीवी एक्टर समीर शर्मा 6 अगस्त, 2020 को मुंबई में मृत मिले थे। उनका शव किराए के फ्लैट की रसोई के पंखे से लटका मिला। 44 साल के समीर शर्मा की खुदकुशी के पीछे की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन अंदेशा है कि वह डिप्रेशन से गुजर रहे थे। 2014 में वे फिल्म 'हंसी तो फंसी' में भी नजर आए थे।

2) प्रेक्षा मेहता

'क्राइम पेट्रोल', 'लाल इश्क' और 'मेरी दुर्गा' जैसे शोज की एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने सोमवार 25 मई की रात इंदौर में आत्महत्या की थी। प्रेक्षा ने सुसाइड नोट में लिखा था, ‘‘मेरे टूटे हुए सपनों ने मेरे कॉन्फिडेंस का दम तोड़ दिया है। मैं मरे हुए सपनों के साथ नहीं जी सकती। इस निगेटिविटी के साथ रहना मुश्किल है। पिछले एक साल से मैंने बहुत कोशिश की। अब मैं थक गई हूं।’’

3) मनमीत ग्रेवाल

32 साल के टीवी एक्टर मनमीत ग्रेवाल ने 15 मई को आत्महत्या कर ली थी। मनमीत के सुसाइड के कारणों के पीछे आर्थिक परेशानी थी। उनके दोस्त मंजीत सिंह ने एक बातचीत में बताया था कि कुछ दिन पहले ही मनमीत के दोस्त ने भी पंखे से लटककर आत्महत्या की थी। वह भी आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। दोनों ने फॉरेन ट्रिप के लिए लोन लिया था और वे इसका भुगतान नहीं कर पा रहे थे।

4) कुशल पंजाबी

कुशल ने 26 दिसंबर 2019 की रात को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। कुशल की मौत के बाद खबरें आईं कि उनका और उनकी पत्नी के बीच संबंध कुछ ठीक नहीं चल रहे थे। अलग होने की वजह से कुशल डिप्रेशन में थे। कुशल की मौत के लिए उनकी पत्नी ऑड्रे डोलहेन को भी जिम्मेदार ठहराया गया।

5) सेजल शर्मा

सीरियल 'दिल तो हैप्पी है जी' फेम एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने 24 जनवरी, 2020 को मुंबई स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट में उन्होंने निजी कारणों को सुसाइड की वजह बताया था। सेजल मानसिक तनाव से भी गुजर रही थीं।

6) प्रत्यूषा बैनर्जी

बालिका वधू फेम टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बैनर्जी ने 1 अप्रैल 2016 को आत्महत्या कर ली थी। प्रत्यूषा का शव उनके कमरे में पंखे से लटकता हुआ मिला था। पुलिस को शव के पास से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था। प्रत्यूषा की मौत में उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह की भूमिका को संदिग्ध बताया गया।

7) कुलजीत रंधावा

1 जनवरी 1976 को पश्चिम बंगाल के रानीगंज में जन्मी कुलजीत रंधावा को बतौर सफल टीवी एक्ट्रेस और मॉडल के तौर पर जाना जाता था। टीवी सीरीज 'स्पेशल स्क्वायड' और 'C.A.T.S.' से उन्होंने पहचान बनाई थी। 2006 में 30 साल की उम्र में उन्होंने जुहू स्थित अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी। अपने सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा था, 'मैं जिंदगी के दबाव को झेल नहीं पा रही हूं, इसलिए सुसाइड का कदम उठा रही हूं।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

From Guru Dutt to Sushant, Jia and Pratyusha Banerjee took their lives at their young age

https://ift.tt/31t2Gfk
ऑक्सीजन लेवल कम होने और बेचैनी के बाद उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, पहला कोविड टेस्ट निगेटिव आया

फिल्म अभिनेता संजय दत्त को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि 61 साल के संजय दत्त को ऑक्सीजन लेवल कम होने और बेचैनी की वजह से अस्पताल लाया गया था। इसके बाद तुरंत उनका कोविड एंटीजन टेस्ट किया गया, जो निगेटिव निकला। आरटी पीसीआर के लिए उनका स्वाब टेस्ट भी किया गया है। उन्हें आईसीयू के नॉन कोविड वार्ड में रखा गया है।

अस्पताल ने कहा- वे एकदम ठीक हैं

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लीलावती हॉस्पिटल की ओर से आधिकारिक स्टेटमेंट जारी किया गया है। इसमें उन्होंने कहा है, "संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन वे मेडिकल ऑब्जरवेशन के लिए अब भी वहां भर्ती हैं। वे एकदम ठीक हैं।"

इलाज कर रहे डॉक्टर कोविड से रिकवर होकर लौटे हैं

संजय दत्त की हालत स्थिर बताई जा रही है। उनका इलाज कर रहे डॉक्टर जलील पारकर खुद भी बीते महीने कोरोना से ठीक होकर लौटे हैं। उन्होंने बताया कि संजय दत्त के कुछ जरूरी मेडिकल टेस्ट किए जा रहे हैं जिससे पता चले कि अचानक उनका ऑक्सीजन लेवल गिर कैसे गया।

केरल हादसे को लेकर किया था आखिरी ट्वीट

संजय दत्त ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं। उन्होंने आखिरी ट्वीट 7 अगस्त को रात 11:42 बजे केरल के कोझीकोड में हुए विमान हादसे को लेकर किया था। उन्होंने दुर्घटना पर दुख जताते हुए लिखा था, "एयरइंडिया फ्लाइट की ट्रेजेडी के बारे में सुन कर बहुत दुख हुआ। घायलों की जल्दी रिकवरी की प्रार्थना करता हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं।"

##

10 दिन पहले मनाया 61वां बर्थडे

29 जुलाई, 1959 को मुंबई में जन्में संजय ने 10 दिन पहले ही अपना 61वां जन्मदिन मनाया है। वे दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त और अभिनेत्री नरगिस के इकलौते बेटे हैं। संजय ने तीन शादी की है। संजय दत्त की पहली शादी एक्ट्रेस ऋचा शर्मा से (1987) हुई थी, लेकिन साल 1996 में ऋचा की ब्रेन ट्यूमर से डेथ हो गई।

इसके बाद उन्हें रिया पिल्लई का साथ मिला और दोनों ने शादी कर ली, लेकिन ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई और दोनों ने तलाक ले लिया (1998 - 2005)। रिया से अलग होने के बाद संजय ने मान्यता से तीसरी शादी (2008) की, जिनसे उनके 2 जुड़वां बच्चे शाहजान और इकरा हैं।

28 अगस्त को रिलीज होगी नई फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म 'सड़क 2' 28 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। महेश भट्ट के निर्देशन में बनी इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा पूजा भट्ट, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर भी नजर आएंगे।

मां की बीमारी के दौरान ड्रग के आदी हो गए थे संजू

संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में कहा था, "मैंने उस टाइम ड्रग लेना शुरू किया था, जब मेरी मां (नरगिस) के कैंसर का ट्रीटमेंट चल रहा था। फिल्म 'रॉकी' की शूटिंग चल रही थी और मैं ड्रग का आदी हो गया था। मुझे याद है, एक बार मैंने 1 किलो हेरोइन जूतों में रखकर ट्रेवल किया था और उस टाइम मेरी दोनों बहनें भी मेरे साथ फ्लाइट में थीं।"

बॉलीवुड में बढ़ रहा कोरोना और सांस की तकलीफ

मुंबई में बढ़ते कोरोना संक्रमण से फिल्मी सितारे भी नहीं बच पा रहे। जया बच्चन को छोड़ अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार कोरोना से पीड़ित रहा। अभिषेक बच्चन 28 दिनों के बाद आज ही ठीक होकर घर लौटे हैं। इससे पहले सिंगर कनिका कपूर, एक्टर पूरब कोहली, डायरेक्टर करीम मोरानी और उनका परिवार भी कोरोना संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं। सांस संबंधी परेशानी के कारण ऋषि कपूर चल बसे। उनके पहले कैंसर से इरफान खान और बीते दिनों कार्डियक अरेस्ट से सरोज खान का निधन हो गया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

9 जुलाई, 1959 को मुंबई में जन्में संजय ने 10 दिन पहले ही अपना 61वां जन्मदिन मनाया है। वे दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त और अभिनेत्री नरगिस के इकलौते बेटे हैं। -फाइल फोटो

https://ift.tt/3gHwmvw
सुशांत के साथ हुए चैट किए सार्वजनिक, इनमें बहन से नाराज नजर आ रहे हैं अभिनेता; विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाते आए नजर

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में लगातार आरोप झेल रही रिया चक्रवर्ती की ओर से अब लगातार अलग-अलग ढंग से सफाई पेश की जा रही है। शनिवार को उनकी लीगल टीम की ओर से उनके और सुशांत के बीच हुई व्हॉट्स ऐप चैट सार्वजनिक की गई। जिसमें दोनों सुशांत की बहन प्रियंका को लेकर बातें कर रहे हैं। इन चैट्स को देख ऐसा लगता है कि रिया और उनकी बहनों के बीच संबंध काफी अच्छे थे। इन चैट्स को सार्वजनिक करने के पीछे छवि को सही दिखाना भी एक बड़ी वजह माना जा रहा है। इन चैट्स में लिखी बातों से साबित होता है कि सुशांत और उनके परिवार के बीच सब ठीक नहीं चल रहा था।

इस चैट में रिया और उनके परिवार की तारीफ करते नजर आ रहे हैं सुशांत।

सुशांत और रिया का चैट

इस वॉट्सऐप चैट में पहले तो दोनों बेहद ही आराम से बात करते हैं। ये चैट दोनों के बीच शाम 6 बजकर 8 मिनट से 6 बजकर 14 मिनट के बीच हुई थी। हालांकि, तारीख, महीना और साल स्पष्ट नहीं है। इसके बाद सुशांत एक के बाद एक अपनी बहन को लेकर कई बातें रिया को बताते हैं। सुशांत पहले रिया को मैसेज करते हैं और उसमें लिखते है।

'तुम्हारा परिवार बहुत शानदार है। सर (रिया के पिता) बहुत सही हैं। शौविक सहानुभूति से भरा हुआ है और तुम भी जो कि मेरी हो, इन जरूरी बदलावों के पीछे तुम एक पर्याप्त कारण हो। तुम सभी के आसपास रहना मेरे लिए खुशी की बात होगी। चीयर्स मेरी दोस्त, मेरी रॉकस्टार बनने के लिए।'

इसमें बहन को लेकर रिया से चिंता दिखा रहे हैं सुशांत।

'तुम प्लीज मुस्कराती रहो, तुम इसमें बहुत अच्छी लगती हो। मैं अब सोने की कोशिश करता हूं। काश मुझे जमीला जैसा कोई सपना आए। कितना अच्छा होगा ना? टाटा...'

इस चैट में रिया सुशांत को समझा रही है।

सुशांत के मैसेज का जवाब देते हुए रिया लिखती हैं, 'हाहा...सो जाओ मेरे प्यारे लड़के...फ्लाइट लैंड करने के बाद तुम्हें कॉल करूंगी और उम्मीद है तुम चांद पर लैंड करोगे...सो जाओ स्वीट बाबा बॉय'।

इसमें सुशांत अपनी बहन प्रियंका पर आरोप लगा रही है।

इसके बाद रिया एक बार फिर से रात को 8 बजे के आसपास मैसेज कर उनका हाल चाल लेती हैं। इसके जवाब में सुशांत की तरफ से मैसेज आता है, 'अच्छा नहीं है...मेरी बहन अब सिड भाई को विक्टिम कार्ड खेलकर मैनिपुलेट कर रही है, ताकि इस पूरी बात से ध्यान भटका कर (वही बात जिसे मैं और तुम पीछे छोड़ रहे हैं) मुझ पर आ जाए कि मैंने फिजिकली पनीशमेंट उन्हें दी। ये बहुत निराशाजनक बात है।'

इस चैट में सुशांत अपनी बहन से काफी नाराज दिख रहे हैं।

इसके बाद रिया सुशांत से कहती हैं कि वो उन्हें मीटिंग के बाद कॉल करें। फिर सुशांत एक मैसेज रिया को भेजते हैं जिसमें उन्होंने लिखा है प्रियंका के लिए। सुशांत इसमें लिखते हैं, 'तुम करो इसे, इस गिरी हुई हरकत के लिए, शराब के नशे में छेड़छाड़ में तुम विक्टिम कार्ड का गेम खेलकर उसे कवरअप करने की कोशिश कर रही हो। तो मेरी प्यारी बहन, वहां हमारी मां है और भगवान हैं, जिन्होंने मुझे सिखाया, और तुमने उस सीख के मुताबिक एक अपराध किया है। अगर तुम्हें अपने अहंकार की वजह से कुछ नजर नहीं आ रहा है तो फिर भगवान ही तुम्हारा भला करें क्योंकि मैं नहीं डरता और मैं आगे भी उस काम को जारी रखूंगा जो अब तक किया है। मैं दुनिया में जरूर बदलाव लाता रहूंगा। भगवान और प्रकृति को ही यह फैसला करने दें कि किसका काम सही है।'

(ये मैसेज शायद सुशांत ने अपनी बहन को भेजा था जो उन्होंने रिया को दिखाया)

सिड के नाम पर भी मेसेज है। इसमें लिखा है कि उसने तुम्हें मेरी आंखों के सामने हिट किया और वो सही भी था।

अगला मैसेज जो सुशांत ने लिखा था वो सिड के लिए था। इसमें सुशांत लिखते हैं, 'उन्होंने तुम्हें मेरी आंखों के सामने मारा और वो मेरी बहन ने किया जिसे लोग समझते हैं कि शराब के नशे में किया होगा और तुम उसकी विक्टिम कार्ड वाली बातों को मान भी रहे हो। प्लीज मुझे यह भी बताओ कि तुमने और मैंने ऋषिकेश बस में क्या किया था। तब तो हम दोनों बार-बार शर्मिंदा होंगे, अगर हम बहन के नजरिए से देखें तो। मैं महिलाओं की इज्जत करता हूं पर उन्होंने यह भी सिखाया है कि हमेशा सही का साथ दें और जो बराबर में है उससे डरे नहीं। क्या तुम्हें लगता है कि बहस करने वाली मेरी कोई भी बात एक परेशानी है और उनका काम सही है। भाई मैं सभी रिश्ते छोड़ दूंगा और दुनिया में पॉजिटिव बदलाव लाने के लिए जो कर रहा हूं उसमें ही लग जाऊंगा। तुम वही करो जो तुम्हें सही लगता हो। मैं समझ लूंगा'।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कहा जा रहा है कि यह चैट रिया की ओर से उनकी लीगल टीम ने सोशल मीडिया में शेयर किए हैं।

https://ift.tt/3ktwqRR
सुशांत की मौत के मामले में मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज ही नहीं की; अब उसे सीबीआई की मदद करनी होगी

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने संदिग्ध हालात में 14 जून को सुसाइड किया था। इसे लेकर महाराष्ट्र पुलिस और बिहार पुलिस अलग-अलग जांच कर रहीं थीं। हालांकि, अब बिहार सरकार की सिफारिश पर मामला सीबीआई को ट्रांसफर हो चुका है। लेकिन, मुंबई पुलिस अब भी सहयोग करती नजर नहीं आ रही। मामला सुप्रीम कोर्ट में है। अगले हफ्ते तकनीकी समस्या का हल निकलने की उम्मीद है कि अब जांच कौन करेगा? हमने सीबीआई से सीनियर एसपी पद से रिटायर हुए मुकेश साहनी से बात की। साहनी से हमने यह जानने का प्रयास किया कि सीबीआई इस मामले में किस तरह जांच आगे बढ़ाएगी।

सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया, अब आगे क्या?

सीबीआई ने 6 अगस्त को एफआईआर दर्ज की। इसमें रिया और उसके परिजनों को आरोपी बनाया है। उन पर आपराधिक साजिश रचने, आत्महत्या के लिए उकसाने और आपराधिक विश्वासघात के आरोप हैं।

सीबीआई ने एफआईआर को री-रजिस्टर किया है। उसकी जांच का दायरा बिहार पुलिस में दर्ज एफआईआर होगी। मुंबई पुलिस 45 दिन बाद भी इस मामले को एक्सीडेंटल डेथ मानकर चल रही है। उसने तो अब तक कोई एफआईआर दर्ज ही नहीं की।

सीबीआई के एडिशनल एसपी अनिल कुमार यादव को जांच अधिकारी बनाया गया है। फिलहाल, वे बिहार पुलिस की अब तक की जांच के आधार पर दस्तावेज जुटाएंगे। इसमें कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर), बैंक अकाउंट डिटेल्स आदि शामिल है।

बिहार पुलिस अब तक सुशांत के परिजनों के ही बयान ले सकी है। रिया समेत अन्य के बयान दर्ज नहीं हुए हैं। यह काम अब सीबीआई करेगी। केस सुप्रीम कोर्ट में है, लिहाजा वहां से हरी झंडी मिलने के बाद मुंबई पुलिस से बाकी सबूत जुटाए जाएंगे।

मुंबई पुलिस ने इस मामले को एक्सीडेंटल डेथ माना है। इस वजह से सीबीआई को उससे सीसीटीवी फुटेज, अब तक की गई पूछताछ के डिटेल्स, पोस्ट-मार्टम रिपोर्ट, एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री) रिपोर्ट्स जैसे सबूत लेने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

डॉक्युमेंट्स जुटाने के बाद जांच अधिकारी को एक्शन प्लान बनाना होगा। उस पर सीबीआई के आला अफसर फैसला लेंगे कि जांच की दिशा-दशा क्या होगी। इसके बाद यादव अपना काम शुरू कर देंगे। इसमें सबसे महत्वपूर्ण होगा- घटना का रीक्रिएशन।

वैसे, हर केस में 15 दिन, 30 दिन में जांच अधिकारी को प्रोग्रेस रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को देनी होती है। लेकिन, इस मामले की गंभीरता को देखकर लगता है कि हर कदम की उच्च अधिकारी समीक्षा करेंगे।

आत्महत्या के लिए उकसाया, यह साबित करने के लिए क्या जरूरी होगा?

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसलों में स्पष्ट कहा है कि आत्महत्या के लिए उकसाने का दोष तभी सिद्ध होता है जब किसी न किसी तरीके से आरोपी की मंशा साबित होती हो। इस वजह से जांच को आगे बढ़ाने में यह एक आवश्यक शर्त होगी।

एफआईआर में आरोप लगाए गए हैं कि रिया और उसके रिश्तेदारों ने सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया। जांच के जरिए सीबीआई को यह साबित करना होगा कि रिया का मोटिव (मंशा) यह था कि सुशांत सुसाइड कर लें।

फिजिकल एविडेंस के साथ-साथ सर्कमस्टेंशियल एविडेंस (परिस्थिति-आधारित साक्ष्य) जरूरी होंगे। इसके लिए रिया के रिश्तेदारों, सुशांत के दोस्तों, मिलने-जुलने वालों और उन सभी से पूछताछ होगी, जो दोनों के संबंधों के बारे में खुलकर बोल सकें।

व्यापमं घोटाले की जांच करने वाले अधिकारी को मिली सुशांत मामले की जांच

अनिल कुमार यादव, एडिशनल एसपी, सीबीआई

सीबीआई के एडिशनल एसपी अनिल कुमार यादव को सुशांत के सुसाइड केस की जांच सौंपी गई है। उन्हें जांच ब्यूरो के सबसे तेजतर्रार अफसरों में से एक माना जाता है।

कॉमनवेल्थ घोटाले की जांच के लिए पुलिस मेडल जीतने वाले अनिल कुमार यादव ने चर्चित शोपियां केस के साथ-साथ विजय माल्या केस में भी जांच की है।

इसके अलावा यादव ने मध्यप्रदेश के व्यापमं घोटाले की जांच भी की है। इसमें मेडिकल स्टूडेंट नम्रता डामोर सुसाइड केस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की जांच शामिल है।

आइए, जानते हैं अब तक क्या-क्या हुआ इस मामले में

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित फ्लैट पर फांसी लगा ली थी। इसकी जांच मुंबई पुलिस कर रही थी। इस बीच, सुशांत के पिता केके सिंह ने 25 जुलाई को बिहार के पटना में एक एफआईआर फाइल की।

बिहार पुलिस की एफआईआर में रिया और उसके रिश्तेदारों पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप हैं। साथ ही सुशांत के खाते से 15 करोड़ रुपए गलत तरीके से निकालने के आरोप भी लगाए हैं। इसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है।

जब बिहार पुलिस ने जांच शुरू की तो रिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई। कहा कि पटना में दर्ज केस की जांच मुंबई ट्रांसफर की जाए। इस बीच, बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी और केंद्र ने इसे मंजूरी भी दे दी।

बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में आरोप लगाए कि मुंबई पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रही है। न तो फॉरेंसिक रिपोर्ट्स मुहैया करा रही है और न ही सीसीटीवी फुटेज। इसे सीबीआई को जांच सौंपने का आधार भी बताया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

CBI Former Officer On Sushant Singh Rajput Death Probe Case | Mumbai Police Didn't File In Death Probe Of Sushant

https://ift.tt/31w1nMF
पहली बार इतने दिन तक अस्पताल में भर्ती रहे अभिषेक, डिस्चार्ज हुए तो अमिताभ ने में लिखा- घर में स्वागत है भय्यू

अभिषेक बच्चन का लास्ट कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है और वे 28 दिन बाद घर लौटे हैं। यह पहला मौका है, जब अभिषेक इतने दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे। उनकी घर वापसी पर पिता अमिताभ बच्चन ने उनका स्वागत किया है। बिग बी ने अभिषेक के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा है, "घर में स्वागत है भय्यू। ईश्वर की महिमा अपरमपार है।"

अभिषेक के लौटने की खुशी ब्लॉग में भी साझा की

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में भी अभिषेक के घर लौटने की खुशी जाहिर की है। उन्होंने लिखा है, "अभिषेक का कोविड टेस्ट निगेटिव आया है। अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं और घर आ रहे हैं। इस वक्त दिमाग में और कुछ नहीं आ रहा है, बस परिवार के साथ और प्यार का भाव ही आ रहा है। फिर वापस आऊंगा।"

अभिषेक को अस्पताल में छोड़ते वक्त उदास हो गए थे बिग बी

77 साल के अमिताभ और 44 वर्षीय अभिषेक 11 जुलाई को एक साथ अस्पताल में भर्ती हुए थे। 22 दिन तक आइसोलेशन वार्ड में रहने के बाद अमिताभ 2 अगस्त को डिस्चार्ज हो गए थे। लेकिन अभिषेक का टेस्ट निगेटिव आया था और उन्हें अस्पताल में ही रुकना पड़ा था। अगले दिन अपने ब्लॉग में अभिषेक को याद कर अमिताभ उदास हो गए थे। उन्होंने लिखा था, "कोरोना वायरस से मुक्ती के बाद अस्पताल से वापस आना बहुत खुशी की बात है, लेकिन अभिषेक के लिए बुरा लग रहा है, वे अभी भी मेडिकल केयर में हैं।"

प्रसून जोशी की कविता से बढ़ाया था अभिषेक का हौसला
दो दिन पहले अमिताभ ने प्रसून जोशी की एक कविता साझा कर अभिषेक का हौसला बढ़ाया था। उन्होंने कविता के साथ एक फोटो भी साझा की थी, जिसमें वे कोरोनावायरस को लात मारते नजर आ रहे थे। फ्रेम में अभिषेक भी दिखाई दे रहे थे। अमिताभ ने कैप्शन में लिखा था-

धरा हिला, गगन गुंजा
नदी बहा, पवन चला
विजय तेरी हो जय तेरी
ज्योति सी जला-जला
भुजा-भुजा फड़क-फड़क
रक्त में धड़क-धड़क
धनुष उठा प्रहार कर
तू सबसे पहले वार कर
अग्नि सा धधक-धधक
हिरण सा सजग-सजग
सिंह सी दहाड़ कर
शंख सी पुकार कर
रुके न तू थके न तू
झुके न तू थमे न तू
सदा चले रुके न तू
रुके न तू झुके न तू

रचयिता:कवि प्रसून जोशी

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Amitabh Bachchan Welcomes Abhishek Bachchan On Returning Home From Hospital After 28 days

https://ift.tt/3kpPlx3
सामने आया मौत से पहले का वीडियो, मंगेतर और दोस्तों के साथ पार्टी करती हुई नजर आ रही हैं दिशा

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस को दिशा सालियान की मौत से जोड़ते हुए बीते काफी समय से मीडिया में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इन सबके बीच शनिवार को दिशा का एक वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है। रिपोर्ट्स की माने तो यह वीडियो उसकी मौत से एक घंटे पहले का है। वीडियो में दिशा अपने दोस्तों के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इससे पहले दिशा की मां ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि वह अपनी मौत के दिन अपने मंगेतर के साथ एक दोस्त के घर पर छोटे से गेट-टू-गेदर में गई थी।

दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो 8 जून की रात रात 11 बजकर 48 मिनट पर दिशा द्वारा अपने दोस्तों के वॉट्सऐप ग्रुप में पोस्ट किया गया था। इसके तकरीबन एक घंटे के भीतर उन्होंने सुसाइड कर लिया था। वीडियो में दिशा के साथ उनके मंगेतर रोहन भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिशा काफी खुश नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया में अब सवाल पूछा जा रहा कि जब वे इतनी खुश थीं तो उन्होंने सुसाइड क्यों किया?

मां ने भी लगाया है इस मामले को बेवजह तूल देने का आरोप
इंडिया टुडे से बात करते हुए दिशा के मां वसंती सालियान ने कहा कि मेरी बेटी को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया पर बहुत कुछ कहा जा रहा है, लेकिन सच तो ये है कि वो सभी बातें गलत और अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि दिशा के केस को मालवानी पुलिस देख रही है और इस मामले में दो बार बयान लिए गए हैं। हमारे पास सभी जरूरी दस्तावेज और रिकॉर्ड हैं। मुंबई पुलिस लगातार अपना काम अच्छे ठंग से कर रही हैं क्योंकि हमने पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखी थी,जिसमें ऐसी कोई बात सामने नहीं आई जो हमें अब बताई जा रही हैं। हमें मुंबई पुलिस पर पूरा यकीन है।

पार्टी पर ये बोलीं दिशा की मां

वसंती ने कहा- 'पार्टी को लेकर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो सब झूठे हैं। दिशा और रोहन 4 जून को एक बार मलाड गए थे। हमने सीसीटीवी की फुटेज भी देखी है। यहां तक की दिशा ने मुझे बताया कि वो कभी नहीं गई। जब भी मैंने उसे कॉल किया वो हमेशा घर पर ही थी। यहां तक की इससे पहले कोई पार्टी नहीं थी। दिशा का बर्थडे 26 मई को आता है और उसके भाई जैसे दोस्त इंद्रनील का बर्थडे 25 मई को, हर साल दोनों साथ में सेलिब्रेट करते हैं। लेकिन इश साल लॉकडाउन के कारण वो सेलिब्रेट नहीं कर सके। इसलिए उसकी मौत से पहले वाली रात उन्होंने पार्टी की। कहूं तो ये पार्टी भी नहीं थी इसमें केवल 6 दोस्त थे, ये छोटा सा गेट टू गेदर था।'

पिता ने लगा है क्षवी खराब करने का आरोप
इससे पहले दिशा के पिता सतीश सालियान ने मुंबई पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि उनकी बेटी के नाम को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को लेकर सोशल मीडिया पर गलत और आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया जा रहे हैं जिससे उनके परिवार की छवि भी खराब हो रही है। अब अपनी बेटी को लेकर दिशा की वसंती सालियान का एक बयान सामने आया है। उन्होंने उन बातों को सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें ये कहा जा रहा था कि दिशा अपने मौत के दिन पार्टी कर थीं और उनका उसी पार्टी में रेप हुआ था।

पुलिस की जांच में अब तक यह है मौत की वजह
पुलिस जांच में सामने आया है कि दिशा काफी इमोशनल नेचर की थीं और पार्टी के दौरान वे अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर परेशान हो गईं और रोने लगी थी। इस दौरान उन्होंने अपनी दोस्त अंकिता को लंदन में फोन किया था और इसके बाद उन्होंने बिल्डिंग से छलांग लगा दी थी।

मुंबई पुलिस ने फिर से इस मामले में एक्टिव हुई
सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान का 8 जून को मुंबई की एक इमारत की 14 वीं मंजिल से गिरने के बाद निधन हो गया था। दिशा के निधन के 57 दिन बाद मुंबई पुलिस ने लोगों से उनसे जुड़ी जानकारी मांगी है। मालवानी पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि अगर किसी के पास दिशा की एक्सीडेंटल डेथ से जुड़ी जानकारी हो तो वह मलाड में मालवानी पुलिस को उपलब्ध कराए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो 8 जून की रात रात 11 बजकर 48 मिनट पर दिशा द्वारा अपने दोस्तों के वॉट्सऐप ग्रुप में पोस्ट किया गया था।

https://ift.tt/33KXbLX
28 दिन बाद निगेटिव आया अभिषेक बच्चन का कोविड टेस्ट, ट्विटर पर लिखा- मैंने कहा था न कि मैं इसे हरा दूंगा

नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती अभिषेक बच्चन का लेटेस्ट कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। जूनियर बच्चन ने यह जानकारी ट्विटर पर दी है। उन्होंने लिखा, "वादा वादा होता है। आज दोपहर मेरा कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है। मैंने आपसे कहा था कि मैं इसे हरा दूंगा। मेरे और मेरे परिवार के लिए आप सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया। नानावटी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ का बहुत-बहुत आभार।"

28 दिन बाद टेस्ट निगेटिव आया
अभिषेक बच्चन 11 जुलाई की शाम नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। तब से लेकर अब तक उन्हें 28 दिन वहां बीत चुके हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अभिषेक बच्चन 11 जुलाई की शाम नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे।

https://ift.tt/30C7Zd2
शादी के बंधन में बंधने को तैयार राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज, सेरेमनी में शामिल होने वाले 30 खास मेहमानों का होगा कोविड 19 टेस्ट

बाहुबली के भल्लालदेव उर्फ राणा दग्गुबाती शनिवार को अपनी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज से शादी करने जा रहे हैं। सात फेरे लेने से कुछ घंटो पहले एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है। साथ ही उन्होंने बताया कि वो शादी करने के लिए तैयार हैं। एक्टर की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटोर रही है।

अपने इंस्टाग्राम पर राणा ने अपने पिता डी सुरेश बाबू और अंकल वेंकटेश के साथ पोज करते हुए एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, रेडी। ये शादी हैदराबाद के रामानायडू स्टूडियो में होने वाली है।

हर मेहमान का होगा कोविड 19 टेस्ट

दुनिया में जारी महामारी के चलते इस शादी में 30 खास मेहमान ही शामिल हो सकेंगे। हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में राणा के पिता डी सुरेश ने बताया कि जो भी मेहमान इस शादी शामिल होगा उसका कोविड-19 टेस्ट करवाया जाएगा। सेरेमनी के लिए पूरी जगह को ठीक तरह से सेनिटाइज करवाया गया है। ये एक खुशी का मौका है और हम इसे सुरक्षित बनाना चाहते हैं। शादी में शामिल होने वाले 30 मेहमानों की लिस्ट में एक्ट्रेस समांथा अक्कीनैनी भी शामिल हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं सेरेमनी की तस्वीरें

6 अगस्त को दोनों की हल्दी सेरेमनी हुई थी जिसमें राणा सफेद ट्रेडिशनल लिबास में नजर आए। वहीं दूसरी तरफ दुल्हन बनने वालीं मिहिका ने पीले रंग का खूबसूरत लहंगे को फूलों और सीप से बनी जूलरी पहनी थी।

##

इसके साथ ही शुक्रवार को हुई मेहेंदी सेरेमनी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई रहीं जिसमें मिहिका गुलाबी रंग की ट्रेडिशनल ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। मिहिका एक हैदराबाद बेस्ड इंटीरियर डिजाइनर हैं। दोनों ने 12 मई को अपने रिश्ते को ऑफिशियली अनाउंस किया था।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Rana Daggubati and Mihika Bajaj wedding: Rana is ready to tie the knot, 30 special guests to attend Ceremony

https://ift.tt/33GlQBk
एक्ट्रेस ने पेज जारी किया, दावा- सुशांत ने जताया था लीलू, बेबू, सर और मैम का आभार, अपने हाथों से लिखा था उनकी डायरी में यह नोट

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में अभिनेता की गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने एक डायरी का पेज जारी किया है। इसमें रिया और उनके परिवार के प्रति कुछ लाइन लिखी हुई हैं। एक्ट्रेस की मानें तो खुद सुशांत ने अपने हाथों से उनकी डायरी में ये लाइन लिखी थीं। रिया ने यह पेज अपने वकील सतीश मानशिंदे के जरिए रिलीज किया है। इसमें सबसे ऊपर ग्रेटीट्यूड लिस्ट (आभार सूची) लिखा हुआ है। नीचे 7 पॉइंट्स में यह बताया गया है कि सुशांत किस-किसके प्रति आभारी थे। वे 7 पॉइंट्स इस प्रकार हैं:-

1. मैं अपनी जिंदगी के प्रति आभारी हूं।
2.मैं अपनी जिंदगी में लीलू के प्रति आभारी हूं।
3.मैं अपनी जिंदगी में बेबू के प्रति आभारी हूं।
4.मैं अपनी जिंदगी में सर के प्रति आभारी हूं।
5. मैं अपनी जिंदगी में मैम के प्रति आभारी हूं।
6. मैं अपनी जिंदगी में फज के प्रति आभारी हूं।
7. मैं अपनी जिंदगी में सभी तरह के प्यार के प्रति आभारी हूं।

रिया की मानें तो इस नोट में लीलू उनके भाई शोविक के लिए लिखा गया है। बेबू रिया खुद हैं। सर उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के लिए इस्तेमाल किया गया और मैम उनकी मां संध्या चक्रवर्ती के लिए लिखा गया है। फज सुशांत के पालतू कुत्ते का नाम है।

डायरी का वह पेज, जो रिया ने साझा किया।

रिया के पास सुशांत की एकमात्र संपत्ति

रिया ने एक सिपर के बारे में भी बताया है। उनके मुताबिक, उनके पास सुशांत की संपत्ति के रूप में यह ब्लैक कलर का सिपर मात्र है। इस सिपर पर अभिनेता की बड़े पर्दे पर रिलीज हुई आखिरी फिल्म 'छिछोरे' का नाम लिखा हुआ है। उन्होंने इसकी झलक मीडिया के साथ साझा की है।

रिया का इस तरह डायरी का पेज और शिपर मीडिया को दिखाना सवाल खड़ा करता है कि वे यह सब क्यों दिखा रही हैं? क्या वे लोगों के मन में यह परसेप्शन पैदा करना चाहती हैं कि वे और सुशांत एक-दूसरे के काफी करीब थे।

रिया की मानें तो उनके पास सुशांत यह सिपर मात्र है।

रिया से ईडी ने साढ़े आठ घंटे पूछताछ की

रिया और उनके परिवार पर सुशांत की फैमिली ने 15 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। ईडी ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। इस सिलसिले में शुक्रवार को उनसे साढ़े आठ घंटे तक पूछताछ हुई। इस दौरान उनकी संपत्ति, आय, खर्च, बैंक खातों की डिटेल समेत फाइनेंशियल एंगल से कई सवाल पूछे गए।

सूत्रों की मानें तो रिया मुंबई के पॉश इलाके में स्थित अपने दो फ्लैट्स के बारे में जानकारी नहीं दे सकीं। इनमें से एक फ्लैट खुद रिया और दूसरा उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के नाम पर रजिस्टर्ड है।इसके अलावा वे अपनी आय और खर्चों पर भी ठीक-ठीक जवाब नहीं दे पाईं।सोमवार को उनसे दोबारा पूछताछ की जाएगी।

रिया के पास छुपाने के लिए कुछ नहीं: वकील

अभिनेत्री के वकील सतीश मानशिंदे की मानें तो उन्होंने ईडी से कुछ नहीं छुपाया है। वे जांच में बराबर सहयोग कर रही हैं। पिंकविला से बातचीत में मानशिंदे ने कहा, "रिया ने पिता और भाई के साथ अपना बयान दर्ज करा दिया है। उनके पास इनकम टैक्स समेत हर चीज से जुड़े डॉक्युमेंट हैं। वे पुलिस और ईडी की पूछताछ में हमेशा सहयोग करेंगी। उनके पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है। उन्हें दोबारा बुलाया गया है, तय समय पर वे पूछताछ के लिए हाजिर हो जाएंगी।"

सुशांत केस में रिया से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

सुशांत केस में ईडी की जांच:साढ़े आठ घंटे की पूछताछ में अपने दो फ्लैट्स, आय और खर्चों पर ठीक-ठीक जवाब नहीं दे सकीं रिया चक्रवर्ती, प्रवर्तन निदेशालय दोबारा करेगा पूछताछ

रिया की कॉल डिटेल से खुलासा:रिया ने सुशांत से दोगुने ज्यादा फोन उनके हाउस मैनेजर सैमुअल को किए, बांद्रा के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से भी चार बार बातचीत हुई

सुशांत के बैंक स्टेटमेंट से खुला राज:रिया चक्रवर्ती ने 5 बार पूजा-पाठ के नाम पर निकाले थे पैसे, परिवार का दावा- पैसे का इस्तेमाल सुशांत पर जादू-टोने के लिए किया गया

सुशांत सुसाइड केस:बिहार के डीजीपी का बड़ा हमला- 4 साल में सुशांत के खाते में 50 करोड़ रुपए जमा हुए थे, मुंबई पुलिस ने यह पैसा निकाले जाने की जांच क्यों नहीं की?

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिया चक्रवर्ती का दावा है कि सुशांत सिंह राजपूत ने उनकी डायरी में मैसेज लिखा था।

https://ift.tt/2XESuzj
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का दावा, मुंबई में दर्ज केस अभी तक सीबीआई को नहीं दिया गया; पिता ने सुप्रीम कोर्ट में किया रिया की अपील का विरोध

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दावा किया है कि मुंबई में दर्ज केस अभी सीबीआई को ट्रांसफर नहीं किया गया है। आज इस मामले में राज्य सरकार की ओर से केस की स्टेट्स रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सौंपी जाएगी। बता दें कि जिस दौरान सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी की थी, तब मुंबई पुलिस में इस सिलसिले में एडीआर दाखिल किया गया था, यानि मुंबई पुलिस इस खुदकुशी को संज्ञेय अपराध नहीं मानती है।

अभी भी इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही: अनिल देशमुख
गृह मंत्री अनिल देशमुख ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि वर्तमान में मुंबई पुलिस द्वारा जांच की जा रही है, यह मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा नहीं लिया गया है, जैसा कि मीडिया द्वारा रिपोर्ट किया जा रहा है। मुंबई पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत इसमें एडीआर फाइल किया है।

सीबीआई ने पिता द्वारा पटना में दर्ज केस अपने हाथ में लिया है
उन्होंने कहा,"सीबीआई ने पटना में सुशांत सिंह के पिता द्वारा दर्ज मामले की जांच शुरू की है। केंद्र द्वारा बिहार सरकार द्वारा सीबीआई को मामला स्थानांतरित करने के प्रस्ताव को स्वीकार किए जाने के बाद ऐसा किया गया था। स्पष्ट रूप से, दो अलग-अलग मामले हैं। मुंबई पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और इसे सीबीआई ने नहीं लिया है। गेंद सुप्रीम कोर्ट के पास है, जिसने 19 अगस्त की अगली सुनवाई की तारीख तय की है।"

मुंबई पुलिस के पास इस जांच को करने का अधिकार है
देशमुख ने दोहराया कि मुंबई पुलिस पेशेवर तरीके से जांच कर रही है और यह सही दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा, "भले ही बिहार पुलिस ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 12 और 13 के तहत पटना में अपराध दर्ज किया है, लेकिन इसकी जांच और पूछताछ वही पुलिस कर सकती है, जिसके अधिकार क्षेत्र में केस दर्ज किया गया है।"

रिया की अर्जी पर सुशांत के पिता का सुप्रीम कोर्ट में जवाब
सुशांत के पिता की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में रिया की ट्रांसफर अर्जी का विरोध करते हुए कहा गया है कि रिया इस मामले से जुड़े गवाहों को प्रभावित कर सकती हैं। उन्होंने सिद्धार्थ पिठानी पर दबाव बनाया है। इसलिए रिया की अर्जी खारिज होनी चाहिए। रिया ने जब खुद सीबीआई जांच की मांग की तो अब इस मामले से परहेज क्यों कर रही हैं। इस मामले की सुनवाई 11 अगस्त को होनी है।

सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद से ही इस केस में सीबीआई जांच की मांग कई दिनों से अलग-अलग लोगों और संगठनों की ओर से की जा रही थी। सुशांत के पिता के के सिंह ने बिहार पुलिस में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 154 के तहत संज्ञेय अपराध के तौर पर यह मामला दर्ज कराया था। इसी केस को सीबीआई को दिए जाने का दावा गृह मंत्री ने किया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

गृहमंत्री अनिल देशमुख कई बार इस मामले को सीबीआई को नहीं सौंपने की बात अपनी ओर से कह चुके हैं-फाइल फोटो।

https://ift.tt/3idmgD8
दुर्घटना पर अमिताभ बच्चन ने लिखा- भयानक त्रासदी, अजय देवगन बोले- हादसे के बारे में सुनकर डिस्टर्ब हूं

केरल के कोझीकोड में हुए विमान हादसे में दोनों पायलट समेत 18 लोगों की मौत हुई है। शुक्रवार रात हुए इस हादसे में 127 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से 15 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद से हर कोई हैरान है। सभी लोग मरने वालों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और घायलों के जल्दी ठीक होने के लिए दुआ कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन और शाहरुख खान समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस दुर्घटना पर दुख जताया है।

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा है, "भयानक त्रासदी .. केरल में एयरइंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त, कोझिकोड हवाई अड्डा, भारी बारिश में लैंडिंग करते वक्त रनवे पर फिसला प्लेन .. मैं प्रार्थना करता हूं।"

अक्षय कुमार लिखते हैं, "भयावह खबर। एयरइंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट के सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सलामती की दुआ करता हूं। उन लोगों के लिए मेरी गहरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।"

##

शाहरुख खान ने दुखी होते हुए लिखा है, "एयरइंडिया फ्लाइट में मौजूद पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स के लिए मेरा कलेजा फटा जा रहा है। । शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया।"

##

संजय दत्त ने लिखा है, "एयरइंडिया फ्लाइट की ट्रेजेडी के बारे में सुन कर बहुत दुख हुआ। घायलों की जल्दी रिकवरी की प्रार्थना करता हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं।"

##

अजय देवगन लिखते हैं, "एयरइंडिया फ्लाइट ट्रेजेडी के बारे में सुनकर डिस्टर्ब हूं। फ्लाइट में सवार सभी पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स की सलामती के लिए दुआ करता हूं। उनके प्रति गहरी संवेदनाएं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।"

##

शबाना आजमी लिखती हैं, "कोझीकोड, एयरइंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त। बेहद दुखद। उन लोगों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना, जिन्होंने अपनी जान गंवाई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।"

##

अनुपम खेर ने लिखा है, "कोझीकोड में एयरइंडिया विमान की दुर्घटना के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। उन लोगों के लिए मेरा कलेजा फटा जा रहा है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के लिए प्रार्थना है। वर्ष 2020 से अनुरोध है कि अपने दिनों में कटौती करो और जल्दी निकलो...और कितना कहर मचाओगे? प्लीज बस करो!"

##

विवेक ओबेरॉय ने ट्वीट किया है, "2020 की एक और हृदयविदारक दुर्घटना। कोझीकोड में एयरइंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त। उन परिवारों के प्रति संवेदना, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों की जल्दी रिकवरी के लिए प्रार्थना करता हूं।"

##

इनके अलावा दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा, निमृत कौर, अदिति राव हैदरी समेत कई अन्य सेलेब्स ने भी हादसे पर दुख जताया है...

##
 ##
 ##
 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kozhikode Plane Crash: Amitabh Bachchan, Akshay Kumar To Ajay Devgn Bollywood Celebs Offer Condolences

https://ift.tt/3ihFZl9
साढ़े आठ घंटे की पूछताछ में अपने दो फ्लैट्स, आय और खर्चों पर ठीक-ठीक जवाब नहीं दे सकीं रिया चक्रवर्ती, प्रवर्तन निदेशालय दोबारा करेगा पूछताछ

शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग केस में रिया चक्रवर्ती से साढ़े आठ घंटे तक पूछताछ हुई। मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के ऑफिस में हुई इस पूछताछ में रिया कई सवालों के जवाब नहीं दे पाईं। सूत्रों के मुताबिक, वे मुंबई के पॉश इलाके में स्थित अपने दो फ्लैट्स के बारे में जानकारी नहीं दे सकीं। इनमें से एक फ्लैट खुद रिया और दूसरा उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के नाम पर रजिस्टर्ड है।

पूछताछ के दौरान रिया ने कहा कि सुशांत ने उन पर जो पैसा खर्च किया था, वह उन्होंने अपनी मर्जी से ही किया था। लेकिन जब खुद रिया से उनकी आय से ज्यादा खर्चों पर सवाल पूछा गया तो वे ठीक-ठीक जवाब नहीं दे पाईं। रिपोर्ट्स की मानें तो सोमवार को उनसे दोबारा पूछताछ की जाएगी।

वकील की सफाई- रिया के पास छुपाने के लिए कुछ नहीं

अभिनेत्री के वकील सतीश मानशिंदे की मानें तो उन्होंने ईडी से कुछ नहीं छुपाया है। वे जांच में बराबर सहयोग कर रही हैं। पिंकविला से बातचीत में मानशिंदे ने कहा, "रिया ने पिता और भाई के साथ अपना बयान दर्ज करा दिया है। उनके पास इनकम टैक्स समेत हर चीज से जुड़े डॉक्युमेंट हैं। वे पुलिस और ईडी की पूछताछ में हमेशा सहयोग करेंगी। उनके पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है। उन्हें दोबारा बुलाया गया है, तय समय पर वे पूछताछ के लिए हाजिर हो जाएंगी।"

क्या रिया ने नहीं किया जांच में सहयोग?

प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के हवाले से कई रिपोर्ट में यह लिखा गया था कि रिया ने शुक्रवार को जांच में सहयोग नहीं दिया। कभी वे बीमारी का बहाना बना रही थीं तो कभी किसी सवाल के जवाब में कह रही थीं कि उन्हें कुछ याद नहीं है। उन्होंने सुशांत के खाते से पैसे निकालने के आरोप को मनगढ़ंत और गलत बताया है। उनके मुताबिक, उन्होंने 7 फिल्में की हैं और इनसे उनकी कमाई हुई है।

सुशांत के फैमिली वकील ने दिया था गिरफ्तारी का संकेत

शुक्रवार को जब ईडी ऑफिस में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ चल रही थी, तब सुशांत के फैमिली वकील विकास सिंह ने उनकी गिरफ्तारी का संकेत दिया था। उन्होंने एक स्टेटमेंट में कहा था, "अब जबकि उन्होंने पूछताछ के लिए आगे आने का फैसला लिया है तो उन्हें सभी सवालों के जवाब सही से देने होंगे। वे ऐसा करती हैं तो उन्हें ईडी ऑफिस से जाने दिया जाएगा। लेकिन अगर उन्होंने किसी सवाल का जवाब देने से बचने की कोशिश की तो उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है।"

सुशांत के परिवार पर रिया के आरोप

ईडी से पूछताछ में रिया ने सुशांत के परिवार पर गंभीर आरोप लगाए। उनका दावा है कि सुशांत के फैमिली मेंबर्स उनके इंश्योरेंस और बाकी संपति को हासिल करने के लिए उन पर दबाव बना रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, रिया ने यह भी कहा कि सुशांत का परिवार अभिनेता पर उनसे अलग होने का दबाव बना रहा था। सुशांत के आईपीएस जीजा कई महीनों से एक बड़ी साजिश करने में जुटे थे।

पहले पूछताछ से बचना चाहती थीं रिया

ईडी ने रिया को 7 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन वे इससे बचना चाहती थीं। उन्होंने ईडी से पूछताछ टालने की गुजारिश की थी। उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में उनकी याचिका पर फैसला आने तक उनके बयान न लिए जाएं। हालांकि, उनकी इस अर्जी को ठुकरा दिया गया था। रिया पर सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए अपनी कंपनी में इन्वेस्ट करने का आरोप है।

इनसे भी हुई पूछताछ

शुक्रवार को रिया के अलावा उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती, सीए रितेश शाह और सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी के बयान भी ईडी ने रिकॉर्ड किए। शनिवार को सुशांत के फ्लैटमेट और दोस्त रहे सिद्धार्थ पिठानी को पूछताछ के लिए बुलाया गया।

31 जुलाई को दर्ज हुआ था मामला

प्रवर्तन निदेशालय ने पटना पुलिस से रिया और उनकी फैमिली के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर की कॉपी मांगी थी। इसकी स्टडी करने के बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत चार्ज लगाने का फैसला लिया। इसके बाद 31 जुलाई को निदेशालय ने रिया, उनके फैमिली मेंबर्स और अन्य 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

सुशांत के पिता ने लगाया है 15 करोड़ की हेराफेरी का आरोप

सुशांत के पिता केके सिंह ने 25 जुलाई को पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ उनके बेटे के साथ धोखाधड़ी करने और उन्हें खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज करवाया था। रिया, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती और दो मैनेजर सौमिल चक्रवर्ती और श्रुति मोदी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

उनके खिलाफ धाराओं 341 और 342 (गलत तरीके से रोकना या बंधक बनाना), 380 (चोरी), 406 (भरोसा तोड़ना), 420 (धोखाधड़ी) और 306 (खुदकुशी के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज कराया गया है। सुशांत के परिवार ने रिया पर एक्टर के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए निकालने का आरोप लगाया था।

सुशांत केस में रिया से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

रिया की कॉल डिटेल से खुलासा:रिया ने सुशांत से दोगुने ज्यादा फोन उनके हाउस मैनेजर सैमुअल को किए, बांद्रा के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से भी चार बार बातचीत हुई

सुशांत के बैंक स्टेटमेंट से खुला राज:रिया चक्रवर्ती ने 5 बार पूजा-पाठ के नाम पर निकाले थे पैसे, परिवार का दावा- पैसे का इस्तेमाल सुशांत पर जादू-टोने के लिए किया गया

सुशांत सुसाइड केस:बिहार के डीजीपी का बड़ा हमला- 4 साल में सुशांत के खाते में 50 करोड़ रुपए जमा हुए थे, मुंबई पुलिस ने यह पैसा निकाले जाने की जांच क्यों नहीं की?

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत के खाते से पैसे निकालने के आरोप को मनगढ़ंत और गलत बताया है।

https://ift.tt/3ifM8y0