सुशांत की तरह ही इन 10 स्टार्स की आत्महत्या के बाद नहीं बरामद हुआ था सुसाइड नोट, 9 ने फांसी लगाकर दी थी जान; आज भी अनसुलझी है इनकी मौत की पहेली

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को बांद्रा के एक फ्लैट में पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। अभिनेता की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती समेत बॉलीवुड के कई नामचीन लोगों पर आरोप लगे। सुशांत के पिता ने भी अभिनेत्री के खिलाफ केस दर्ज करवाया। मुंबई और बिहार पुलिस ने जांच शुरू की और ईडी और सीबीआई के हाथ में केस आ गया है। अभिनेता की हत्या की बात भी सोशल मीडिया में जोर पर है।

फिल्मों की चकाचौंध दुनिया को अलविदा कहकर सुसाइड करने वाले सुशांत सिंह राजपूत अकेले सितारे नहीं थे। उनसे पहले कई नामचीन हस्तियों ने अपने करियर के पीक पर होते हुए डिप्रेशन की वजह से जान दे दी थी। आज हम ऐसे ही कुछ टीवी और फिल्म के कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने फंदे लगा कार जान दी और उनके पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ।

जिया खान: 3 जून 2013 को जिया खान का शव पंखे से लटका हुआ मिला था। उनके कमरे से किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था। इस हत्या या आत्महत्या के आरोप में एक्टर आदित्य पांचोली के बेटे सूरज पांचोली को गिरफ्तार भी किया गया था। मरने से पहले जिया खान ने आखिरी बार सूरज से ही बात की थी।

प्रत्यूषा बनर्जी: बालिका वधु फेम टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी ने 1 अप्रैल 2016 को आत्महत्या कर ली थी। 24 साल की प्रत्युषा का शव उनके कमरे में पंखे से लटकता हुआ मिला था। पुलिस को शव के पास से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था। प्रत्युषा की मौत में उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह का नाम घसीटा गया।

सिल्क स्मिता: बोल्ड किरदार की वजह से फेमस हुई साउथ की एक्ट्रेस विजयलक्ष्मी वदलापति उर्फ सिल्क स्मिता भी 23 सितंबर 1996 में अपने घर में मृत मिली थीं। उस दौर में कहा गया कि सिल्क ने फिल्मों में काम नहीं मिलने के कारण आत्महत्या की है। उनके घर से भी किसी तरह का कोई नोट बरामद हुआ था। इतने साल बीतने के बाद भी उनकी मौत की सही वजह आज तक सामने नहीं आ पाई है।

नागा झांसी: यह तेलुगू फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री थीं। नागा झांसी ने हैदराबाद में मौजूद अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। नागा झांसी का शव पंखे से लटका हुआ मिला था। इनके कमरे से भी कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ था। नागा की मौत के मामले में पुलिस ने परिवार की शिकायत पर परिवार द्वारा झांसी की आत्महत्या के लिए उनके बॉयफ्रेंड सूर्या तेजा को जिम्मेदार ठहराया गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था।

निरोशा: तेलुगू टीवी जगत का बड़ा नाम रही निरोशा ने 23 साल की उम्र में अपने बॉयफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बात करते हुए फांसी लगाकर अपनी जान ले ली थी। निरोशा के घर से भी कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था। हालांकि, परिवार ने बाद में पुलिस को बताया था कि निरोश ने खराब तबियत की वजह से जान दी है।

कुशल पंजाबी: 42 वर्षीय अभिनेता ने 26 दिसंबर 2019 की रात को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुशल की मौत के बाद खबरें आईं कि उनका और उनकी पत्नी के बीच संबंध कुछ ठीक नहीं चल रहे थे। अलग होने की वजह से कुशल डिप्रेशन में थे। कुशल की मौत के लिए उनकी पत्नी ऑड्रे डोलहेन को भी जिम्मेदार ठहराया गया।

नफीसा जोसेफ: 29 जुलाई, 2004 को फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स रह चुकी नफीसा जोसेफ ने मुंबई के वर्सोवा स्थित फ्लैट में पंखे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उस दौरान वे सिर्फ 26 साल की थीं। नफीसा सुभाष घई की फिल्म ‘ताल’ में कैमियो रोल में भी नजर आई थीं। घर से किसी तरह का कोई नोट नहीं मिलने के बाद नफीसा की मौत में उनके बॉयफ्रेंड गौतम खंडूजा का नाम उछाला गया था।

उदय किरण: तेलुगू फिल्‍मों के अभिनेता उदय किरण ने 5 जनवरी 2014 को अपने घर पर पंखे से लटक कर जान दे दी थी। पत्नी के मुताबिक, वे डिप्रेशन से जूझ रहे थे और मरने से पहले उन्होंने लोगों से मिलना जुलना छोड़ दिया था। उदय किरण को पहली तीन फिल्मों चित्रम, नुवू नेनू और मानासांता नुवी की सफलता से 'हैट्रिक हीरो' के रूप में जाना जाने लगा था। उदय किरण के घर से भी किसी तरह का कोई नोट नहीं मिला था।

कुणाल सिंह: अभिनेता कुणाल सिंह ने 7 फरवरी 2008, को मुंबई के ओशिवारा इलाके में पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी थी। उन्होंने फिल्म 'दिल ही दिल में' से करियर की शुरुआत की थी। घर से किसी तरह का कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण यह एक आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई साजिश थी ये बात अभी तक साफ नहीं हो पाई है।

समीर शर्मा: टीवी एक्टर समीर शर्मा ने खुदकुशी कर ली है। गुरुवार को उनका शव रसोई के पंखे से लटका मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 44 साल के समीर शर्मा की खुदकुशी के पीछे की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस को उनके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि समीर शर्मा की मौत को 2-3 दिन बीत चुके हैं। जिस वक्त पुलिस समीर के फ्लैट पर पहुंची तब एक्टर की बॉडी डिकंपोज होनी शुरू हो चुकी थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput | Actors Who Commits Suicide By Hanging To Death (Updated List); Pratyusha Banerjee, Kushal Punjabi, Silk Smitha To Jiah Khan

https://ift.tt/2XACy0Z
एक गेस्टहाउस में क्वारैंटाइन किए गए पटना के एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने आजाद किया, आज रिया भी होंगी ईडी के सामने पेश

जोगेश्वरी के एक गेस्टहाउस में क्वारैंटाइन किए गए पटना के एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने आजाद कर दिया है। शुक्रवार को एक पत्र जारी कर बीएमसी की ओर से इसकी जानकारी दी गई है। तिवारी अभी भी गेस्टहाउस में ही हैं और वे आज पटना के लिए रवाना हो सकते हैं। विनय तिवारी रविवार से ही क्वारैंटाइन हैं और उनके हाथ पर इसकी मुहर भी लगाई गई है। हालांकि, आज रिहा करने के दौरान बीएमसी की ओर से बताया गया कि वे लॉकडाउन नियम का पालन करते हुए लोगों से पूछताछ कर सकते हैं। इस मामले में सीबीआई द्वारा केस दर्ज किए जाने के बाद अब माना जा रहा है एसपी अब किसी से पूछताछ नहीं करेगी। इससे पहले गुरुवार को यहां आई 4 सदस्यों की टीम वापस पटना लौट गई।

आज ही ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने अभिनेता सुशांत राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन किया है। रिया पर सुशांत के खाते से 15 करोड़ अपनी कंपनी में इन्वेस्ट करवाने का आरोप है।

पटना के आईजी ने बीएमसी कमिश्नर को लिखा था पत्र

इससे पहले पटना के आईजी ने 3 अगस्त को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) कमिश्नर इकबाल सिंह चहल को एक पत्र लिखकर लॉकडाउन नियम में छूट का आग्रह करते हुए एसपी विनय तिवारी को मुक्त करने को कहा था। इस मांग को ठुकराते हुए बीएमसी ने भी एक पत्र जारी किया था। जिसके बाद बिहार के डीजीपी ने बीएमसी के काम करने के तरीकों पर सवालियां निशान लगाया था।

बीएमसी ने ऑनलाइन माध्यम से पूछताछ करने को कहा था

पहले बीएमसी की ओर से जारी पत्र में कहा गया था कि कोरोना के इस संकट काल में मुंबई बुरी तरह से प्रभावित है और अगर बिहार पुलिस को इस मामले में कोई पूछताछ करनी है तो वे डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल कर लोगों के बयान ले सकते हैं। बीएमसी ने सलाह दी थी कि बिहार पुलिस से पूछताछ के लिए जूम, गूगल मीट, जियो मीट, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स या अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकती है।

बिना कोरोना टेस्ट के मुंबई नहीं छोड़ने की बात बीएमसी ने कही थी
पहले बीएमसी ने कहा था कि अगर पटना के एसपी विनय तिवारी को क्वारैंटाइन पूरा होने से पहले मुंबई छोड़ना है तो उन्हें कोरोना का टेस्ट कराना होगा। अगर वह निगेटिव पाए जाते हैं तब ही उन्हें जाने की इजाजत होगी। इसके जवाब में बिहार पुलिस ने अदालत जाने की बात कही थी। रिया की याचिका पर सुनवाई के दौरान भी सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर टिप्पणी की थी। माना जा रहा है कि इसी दबाव में बीएमसी ने एसपी विनय तिवारी को आजाद करने का निर्णय लिया है।

सीबीआई ने भी दर्ज किया है केस

इस बीच गुरुवार को सीबीआई ने सुशांत केस में 6 आरोपियों और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें अभिनेत्री और उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इन्द्रजीत चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, उनके बिजनेस मैनेजर सेमुअल मिरांडा, पर्सनल मैनेजर श्रुति मोदी और अन्य शामिल हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

एसपी के हाथ पर क्वारैंटाइन की मुहर लगाकर एक गेस्ट हाउस में रखा गया था।

https://ift.tt/3fBoWc7
आईपीएस विनय तिवारी ने कहा- सुशांत की मौत की वजह के साथ ये जानना भी जरूरी कि आखिर छिपाया क्या जा रहा है

सुशांत सुसाइड केस की जांच के लिए बनी बिहार पुलिस की एसआईटी के लीडर एसपी सिटी पटना विनय तिवारी को बीएमसी ने 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन कर दिया है। बिहार पुलिस की डीजीपी इससे बेहद नाराज हैं और उन्होंने इसे जांच रोकने के लिए हाउस अरेस्ट करना कहा है। मुंबई में क्वारैंटाइन विनय तिवारी ने दैनिक भास्कर से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि सुशांत की मौत की वजह के साथ-साथ यह जानना भी जरूरी है कि आखिरकार क्या है, जिसे छिपाया जा रहा है। पढ़िए, आईपीएस विनय तिवारी ने क्या कहा...

सवाल: जब आपको पता चला कि सुशांत केस की जांच करनी है तो क्या तैयारी करके मुंबई आए थे?
जवाब: हमारी टीम पहले ही मुंबई आ चुकी थी और लोगों से पूछताछ शुरू कर दी थी। कई पहलुओं पर हमारी टीम काम कर रही थी। उन्हें जांच में मुंबई पुलिस का सहयोग नहीं मिल रहा था। ऐसे में मुझे आना पड़ा और उसके बाद जो हुआ सबके सामने है। हम काफी तैयारी के साथ यहां आए थे।

सवाल: आपकी जांच की लिस्ट में किन-किन के नाम थे?
जवाब: काफी नाम थे। सुशांत किन लोगों के साथ रह रहे थे। किन लोगों के साथ काम कर रहे थे। किन से उनका लेन-देन था। जिन लोगों के साथ उन्होंने काम शुरू किया था। ऐसे काफी लोगों की लिस्ट हमने बनाई थी, जिस पर हमारी टीम ने काम शुरू कर दिया था।

पटना एसपी विनय तिवारी 2 अगस्त की दोपहर मुंबई पहुंचे थे। उसी रात 11 बजे कोरोना नियमों का हवाला देते हुए बीएमसी ने उन्हें जबरन क्वारैंटाइन कर दिया।

सवाल: अपने क्वारैंटाइन पर आप क्या कहना चाहेंगे?
जवाब: मैं खुद को क्वारैंटाइन मान ही नहीं रहा हूं। मैं ऑन ड्यूटी हूं और अपना काम कर रहा हूं। गैरकानूनी तरीके से क्वारैंटाइन करके बीएमसी ने अपनी साख गिराई है। मेरी कोरोना जांच कराकर वह मुझे छोड़ सकते थे। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। महाराष्ट्र सरकार के इस कदम से लोगों के मन में सुशांत केस की जांच को लेकर संदेह पैदा हुआ है।

सवाल: अब मामले की जांच सीबीआई को दे दी गई है, क्या लगता है?
जवाब: मेरा मानना है कि सीबीआई की जांच के बाद वह चीजें भी सामने आएंगीं, जिन्हें छिपाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, हमारी टीम भी सारे रहस्य से पर्दा उठा देती। लेकिन, हमें जांच से रोकने के लिए मुंबई पुलिस हर मुमकिन कोशिश में लगी हुई है।

सवाल: यह प्रश्न भी उठ रहा है कि बिहार पुलिस क्यों जांच कर रही है?
जवाब: सुशांत केस में मुंबई पुलिस ने वो सब नहीं किया जो उन्हें करना चाहिए था। सुशांत पटना के रहने वाले थे, इसलिए उनके पिता ने वहां रिपोर्ट दर्ज कराई। सुशांत के पिता को मुंबई पुलिस से न्याय नहीं मिला। उनकी उम्मीद टूट रही थी, इसलिए उन्होंने पटना में एफआईआर कराई।

सवाल: यहां क्वारैंटाइन के दौरान आपको सुविधाएं अच्छी मिल रही हैं या नहीं?
जवाब: हां, सुविधाएं अच्छी मिल रही हैं। अफसर बराबर हालचाल पूछते हैं। लेकिन, मैं यहां छुट्‌टी मनाने नहीं आया हूं। मैं यहां ड्यूटी करने आया हूं, जो मुंबई पुलिस नहीं करने दे रही है। इसलिए बिलकुल भी अच्छा नहीं लग रहा है।

सवाल: आप कविताएं भी लिखते हैं, अपने इस क्वारैंटाइन पर भी कुछ लिखा है?
जवाब: अभी तो कुछ भी नहीं लिखा है, लेकिन इन सब को लेकर जो नाराजगी है, उसे कविता के माध्यम से सबके सामने लाउंगा। जल्द ही आपको मेरी अन्य कविताओं की तरह इस पूरे प्रकरण पर कविता मिलेगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

आईपीएस विनय तिवारी का ये फोटो फेसबुक पर उनका प्रोफाइल पिक्चर है।

https://ift.tt/3gAtr87
अस्पताल से डिस्चार्ज होकर 'द बिग बुल' की डबिंग करेंगे अभिषेक बच्चन, आनंद पंडित बोले- 'इस फेज में भी पॉजिटिव बातें ही कर रहे हैं'

‘ब्रीद: इनटू द शैडोज’ के बाद अभिषेक बच्‍चन की अगली फिल्‍म ‘द बिग बुल’ है, जो ओटीटी पर रिलीज होगी। इसकी डबिंग के थोड़े बहुत पोर्शन बाकी थे, मगर अभिषेक कोरोना पॉजिटिव हो गए। अभी भी वो अस्‍पताल में ही हैं। फिल्‍म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित उनके निरंतर संपर्क में रहे हैं। उनका कहना है कि अभिषेक सही ट्रीटमेंट की तरफ हैं। बहुत जल्‍द वो वापसी करेंगे।

उन्होंने कहा, '' आइसोलेशन में रहना मुश्किल है, इस बात के बावजूद कि उनके परिवार ने वायरस पर काबू पा लिया है। हालांकि, हर बार जब मैं अभिषेक से फोन पर बात करता हूं, तो वह केवल पॉजिटिव बातें ही करते हैं। जैसे वह शूट के दौरान सेट पर किया करते थे। यह देखकर बहुत अच्‍छा लगता है कि वे इस फेज को भी उम्‍मीद से गुजार रहे हैं। वह एक फाइटर हैं और जल्द ही घर लौटेंगे और सेट पर भी।

हमारी टीम उनका इंतजार कर रही हैः आनंद पंडित

पूरा उद्योग और उनके कई प्रशंसक उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। हमारी पूरी फिल्म की टीम एक धमाके के साथ उनका स्वागत करने का इंतजार करेगी। अभिषेक का वर्तमान में नानावटी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि उसके पिता अमिताभ बच्चन, पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या को नकारात्मक परीक्षण के बाद छुट्टी दे दी गई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Abhishek Bachchan will be dubbing The Big Bull after being discharged from the hospital, Anand Pandit said -'he is going through this phase with positivity'

https://ift.tt/3a2aR6d
आउटसाइडर होकर भी बॉलीवुड में अपनी किस्‍मत खुद लिखी, नवाज और आमिर रहे हैं मेंटर: ताहिर राज भसीन

ताहिर राज भसीन एक ऐसे ऑउटसाइडर हैं, जिनका इंडस्ट्री में कोई कनेक्शन नहीं है। उनको यशराज फिल्‍म्‍स ने तराशा और बतौर विलेन ‘मर्दानी’ से लॉन्‍च किया। उसके बाद से अपने करियर की उड़ान को देख कर ताहिर की खुशी का ठिकाना नहीं है। ‘मर्दानी’ से अपनी पहचान बनाने के बाद ताहिर ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। इस फिल्म ने उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और बेस्ट विलेन के एवार्ड दिलाए थे। इसके आगे रिलीज हुई ‘मंटो’, ‘छिछोरे’ जैसी फिल्मों में किए गए उनके परफॉर्मेंस की बदौलत उनको ‘83’ और ‘लूप लपेटा’ जैसे प्रोजेक्ट हासिल हुए। ताहिर बेहद रोमांचित है कि उसने बॉलीवुड में अपनी किस्मत खुद अपने हाथों से लिखी।

वो कहते हैं, बॉलीवुड में अब तक तय किए गए अपने सफर पर मुझे गर्व है। जब आप शून्य से शुरुआत करते हैं तो आपके काम को जो मान्यता मिलती है और जो अवसर मिलते हैं, उनकी आप कद्र करते हैं, क्योंकि यह सब आपके टैलेंट की बदौलत हासिल होता है। अब तक मैंने जो भी काम या हासिल किया है, उसे मैं अनुभवों के एक पर्सनल कोलाज की तरह देखता हूं।

तापसी पन्नू के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं

“मेरे करियर का अगला रोमांचक मोड़ पहले जितना ही चैलेंजिंग साबित होने जा रहा है। ‘लूप लपेटा’ एक थ्रिलर कॉमेडी है और इस फिल्म में तापसी जैसी बेहद प्रतिभाशाली एक्टर के साथ अपनी जोड़ी बनने को लेकर मैं बेहद उत्सुक हूं।"

ताहिर खुलासा करते हैं कि उनका सिनेमाई सफर उन्हें गर्व का अहसास कराता है। ‘वाय आरएफ’ की फिल्म मर्दानी घिसी-पिटी कास्टिंग के उलट थी और करन रस्तोगी/वाल्ट के किरदार ने मुझे चैलेंज किया कि रानी मुखर्जी जैसी आइकॉन के सामने एंटी-हीरो की भूमिका निभाते हुए मैं अपनी पूरी काबिलीयत झोंक दूं। भूमिका के अनोखेपन ने इसे मेरे लिए यादगार बना दिया। इस रोल के बाद गियर बदलते हुए ‘छिछोरे’ में हल्का-फुल्का कॉलेज ड्रामा करना और अब ‘लूप लपेटा’ में रोमांटिक लीड प्ले करना मजेदार होगा।

ताहिर यह भी बताते हैं कि उनके सबसे बड़े प्रेरणास्रोत कौन हैं। वो कहते हैं, “जिन लोगों को मैं मेंटॉर की नजर से देखता हूं, जरूरी नहीं हैं कि वे मुझसे रोजाना मिलने वाले लोग हों, बल्कि वे ऐसे चुम्बकीय आकर्षण वाले लोग हैं, जिनसे मैं कभी-कभार ही मिलता हूं। ये उनकी बातों की वजह से होता है या उनकी किसी ऐसी चीज की वजह से है, जो मुझ पर गहरा असर छोड़ती है।

आमिर खान से मिली एडवाइज

आमिर खान, जिनसे मुझे ‘मर्दानी’ के फौरन बाद मिलने का एक छोटा-सा मौका मिला था, ने कहा था कि जल्दबाजी में कभी नहीं रहना और जोखिम उठाने से कभी मत डरना। उन दिनों मुझे यह वाक्य बड़ा गूढ़ और रहस्यमय लगा था लेकिन जैसे-जैसे समय गुजर रहा है, उनकी बात के ज्यादा से ज्यादा मायने मेरे सामने खुलते जा रहे हैं।

मेरे अन्य सिनेमाई मेंटर हैं- नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जिनके साथ मैंने ‘मंटो’ में काम किया है। उनका काम मुझे यह सिखाता है कि ऑडियंस को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।‘

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Despite being an outsider,Tahir Raj Bhasin wrote his own fortune in Bollywood, Nawaz and Aamir are mentors

https://ift.tt/3kjtuqR
जानिए उन 6 लोगों को जिनके नाम CBI की एफआईआर में हैं, रिया चक्रवर्ती ही इन सबको सुशांत के करीब लेकर आईं थी

सीबीआई ने बिहार पुलिस की रिक्वेस्ट पर गुरुवार को 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया और मामले की जांच अपने हाथ में ले ली। सीबीआई ने सुशांत की गर्लफ्रैंड रहीं रिया चक्रवर्ती समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। इनमें रिया के पिता इंद्रजीत, मां संध्या, भाई शोविक, सहयोगी सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी शामिल हैं। एक अज्ञात के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। ये सभी आरोपी सुशांत से तो जुड़े ही थे, इनका आपस में भी कनेक्शन रहा है।

रिया का परिवार बना बिजनेस पार्टनर

ईडी ने रिया को शुक्रवार को हाजिर होने का समन भेजा है। जिसमें उनसे सुशांत और उनके भाई शोविक के साथ दो कंपनी के आर्थिक ब्यौरे की मांग की गई है। जिनमें विविड्रेज रियलटीएक्स की निदेशक रिया चक्रवर्ती हैं और फ्रंट इंडिया फॉर वर्ल्ड में रिया के भाई शौविक को निदेशक बनाया गया था। ये कंपनियां रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के पते पर रजिस्टर्ड थीं। विविड्रेज की स्थापना सितंबर 2019 में और फ्रंट इंडिया जनवरी 2020 में रजिस्टर्ड की गई थी। इन कंपनियों में सुशांत की कमाई का बड़ा हिस्सा इनवेस्ट किया गया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिया के पिता इंद्रजीत, मां संध्या, रिया और भाई शोविक चकव्रर्ती सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर में मुख्य आरोपियों में शामिल हैं।

https://ift.tt/3gDRCCk
कुशाल झावेरी का बयान सामने आते ही कंगना रनोट ने फिर साधा मूवी माफिया पर निशाना, बोलीं- 'रिया चक्रवर्ती को बलि का बकरा बनाया जा रहा है'

सुशांत सिंह राजपूत मामले में आए दिन बड़े खुलासे सामने आ रहे हैं। हाल ही में फिल्म मेकर और पवित्र रिश्ता के डायरेक्टर कुशाल झावेरी ने बताया है कि मीटू में नाम आने के बाद सुशांत 4 रातों तक नहीं सोए थे। एक्टर को पता था कि उन्हें कौन टार्गेट कर रहा है मगर पुख्ता सबूत ना होने पर वो कुछ कर नहीं पाए। इस पर अब कंगना रनोट का कहना है कि सुशांत को मूवी माफियाओं द्वारा टार्गेट किया जा रहा था मगर अब रिया चक्रवर्ती को बलि का बकरा बनाया जा रहा है।

कंगना ने ट्विटर के जरिए कुशाल झावेरी का ट्वीट पोस्ट करते हुए लिखा, 'प्लीज आवाज उठाओ इससे पहले की देर हो जाए। पैसों की लालची (रिया चक्रवर्ती) सुशांत के साथ महज कुछ महीनों के लिए थी और अब उसको बलि का बकरा बनाया जा रहा है और जिन लोगों ने पूरी तैयारी से उसके दिमाग और आत्मशक्ति में चोट पहुंचाई वो खुला घूम रहे हैं'।

कुशाल झावेरी ने अपनी इंस्टा पोस्ट के जरिए बताया था कि वो साल 2018 में सुशांत के साथ रहते थे। उस समय सुशांत पर संजना सांघी द्वारा मीटू के आरोप लगाए जाने पर मीडिया द्वारा उन्हें टार्गेट किया जा रहा है हालांकि संजना ने बाद में इसपर सफाई पेश की थी। कुशाल ने बताया कि सुशांत जानते थे कि उन्हें कौन टार्गेट कर रहा है मगर उनके पास इसे साबित करने के कोई सबूत नहीं थे।

##

मूवी माफियाओं से नहीं है सुशांत के केस का लेना- देनाः केके सिंह के वकील

कंगना रनोट लगातार सुशांत मामले को इंडस्ट्री में चल रहे नेपोटिज्म, कैंप और मूवी माफिया से जोड़ रही हैं। इसपर केके सिंह के वकील ने पिंकविला से बातचीत में कहा कि सुशांत केस में सोशल मीडिया या कंगना द्वारा बताए गए तथ्यों पर जांच नहीं होगी। वो फिलहाल रिया द्वारा पैसों का इस्तेमाल किए जाने पर फोकस कर रहे हैं। इसपर कंगना ने जवाब में कहा था कि सुशांत का परिवार सिर्फ पैसों पर ध्यान दे रहा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

As soon as Kushal Zaveri's statement came out, Kangana Ranaut again targeted the movie mafia, saying - 'Rhea Chakraborty is being made a scapegoat'

https://ift.tt/30yDlBB
‘Cut Throat City’ is Spike Lee Without the Substance
ketu1982.blogspot.com
फैन ने कर दी सोनू सूद से प्ले स्टेशन भेजने की डिमांड, एक्टर ने मजेदार जवाब देकर ठुकरा दी मांग

लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम कर मसीहा बने सोनू सूद अभी भी आम आदमी की मदद के हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। वह सबकी मदद करते हैं और ज्यादातर किसी को मना नहीं करते लेकिन इस बीच कुछ लोग उनसे अजीबोगरीब डिमांड भी कर बैठते हैं। सोनू के एक फैन ने ऐसी ही एक डिमांड रखी जिसे सोनू ने बड़े ही दिलचस्प तरीके से ठुकरा दिया।

फैन ने सोनू से डिमांड करते हुए लिखा, सोनू सर क्या आप मुझे एक प्ले स्टेशन 4 भेज सकते हैं। मेरे आसपास के सभी बच्चे गेम्स खेलकर लॉकडाउन एन्जॉय कर रहे हैं। सर क्या आप प्लीज मेरी मदद करेंगे।

सोनू ने ठुकरा दी डिमांड

सोनू ने इस फैन की ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, अगर आपके पास प्ले स्टेशन 4 नहीं है तो आप सुखी हैं। कुछ किताबें खरीदिए और पढ़िए। मैं आपके लिए इनकी व्यवस्था करवा सकता हूं।

फैन्स ने की सराहना

सोनू के इस जवाब पर अन्य फैन्स ने उनकी सराहना की और लिखा, बहुत सही सर। वीडियो गेम्स खेलना सही नहीं। इन्हें कभी नहीं खेलना चाहिए। इसके बजाए मैदान में जाकर कोई खेल खेलना चाहिए।

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'वीडियो गेम्स जरूरत की चीज नहीं है'। एक्टर करणवीर बोहरा ने लिखा, 'हाहाहा। सुपर सही जवाब'।

पहली भी लोगों ने की फनी फरमाइश

इससे पहले एक महिला ने ट्विटर पर सोनू से कहा था, 'सोनू क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं? मैं पिछले ढाई महीने से पार्लर नहीं गई हूं। प्लीज मेरी हेल्प कीजिए मुझे सैलून पहुंचा दीजिए।'

सोनू ने रिप्लाई में लिखा था, 'सैलून जाकर क्या करोगे? सैलून वालों को तो मैं गांव छोड़ आया। उसके पीछे-पीछे गांव जाना है तो बोलो।'

##

इससे पहले ट्विटर पर एक महिला ने सोनू से अजीबोगरीब डिमांड करते हुए लिखा था, '@सोनू सूद, मैं जनता कर्फ्यू से लॉकडाउन 4 तक अपने पति के साथ रह रही हूं। या तो उन्हें या फिर मुझे मेरी मां के घर पहुंचा दीजिए प्लीज। मैं अब उनके साथ और ज्यादा नहीं रह सकती। सोनू ने महिला की परेशानी का बड़ा मजेदार हल निकाला और फनी जवाब दिया।'

सोनू ने महिला को जवाब देते हुए लिखा, 'मेरे पास आपके लिए इससे बेहतर प्लान है। मैं आप दोनों को गोवा भेज देता हूं, क्या कहती हैं?'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sonu Sood denied a fan’s request to send over a PlayStation 4

https://ift.tt/3a5pwh8
सामने आईं राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की हल्दी और मेहंदी की फोटोज, 8 अगस्त को लेंगे फेरे

राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। सोशल मीडिया पर मिहिका और राणा की हल्दी और मेहंदी की फोटोज वायरल हो रहे हैं। जिसमें वे दोनों रस्मों के लिए तैयार होती नजर आ रही हैं। राणा और मिहिका की शादी 8 अगस्त को हैदराबाद में हो रही है। जिसमें कोरोनावायरस संक्रमण के कारण महज 30 मेहमानों को ही बुलाया गया है।

मेकअप आर्टिस्ट ने शेयर किए फोटो

मिहिका की मेकअप आर्टिस्ट ने उनकी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की हैं। जिनमें हल्दी के लिए वे पीले आउटफिट में नजर आ रही हैं। उन्होंने सीशैल से बनी जूलरी पहनी हुई है। वहीं एक और फोटो-वीडियो में वे मेहंदी के लिए रेडी होती नजर आ रही हैं। इसके पहले राणा ने लॉकडाउन के दौरान अप्रैल में ऑफिशयली इस रिश्ते की घोषणा इंस्टाग्राम पर की थी।

##

कोरोना के कारण घटी मेहमानों की संख्या

शादी के सारे कार्यक्रम हैदराबाद के रामानायडू स्टूडियो में होने वाले हैं। मेहमानों में केवल परिवार वाले और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। कार्यक्रम में 30 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे। दोस्तों और इंडस्ट्री के करीबियों को भी न्योता नहीं दिया गया है। कोरोनावायरस संक्रमण पूरी दुनिया में फैला हुआ है। ऐसे में राणा का परिवार किसी मेहमान की जिंदगी खतरे में डालना नहीं चाहते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Rana Daggubati and Miheeka Bajaj Wedding Rituals mehandi and Haldi Ceremoney Photos came out

https://ift.tt/2XBAGFb
‘Cut Throat City’ is Spike Lee Without the Substance
https://ift.tt/3fypM9i
ckpatel1982.blogspot.com
पवित्र रिश्ता के डायरेक्टर कुशाल झावेरी का खुलासा, मीटू के आरोप लगने के बाद सुशांत चार रातों तक सो नहीं पाए थे

पवित्र रिश्ता के डायरेक्टर रह चुके कुशाल झावेरी ने सुशांत सिंह राजपूत की मेंटल स्टेट का खुलासा किया है जब वह मीटू के आरोपों को झेल रहे थे। सुशांत पर अक्टूबर 2018 में मीटू मूवमेंट के तहत सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगे थे।

मीडिया में खबरें थीं कि सुशांत ने दिल बेचारा को-स्टार संजना सांघी के साथ हैरेसमेंट किया था। झावेरी ने इस मामले पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट लिखी है जिसमें उन्होंने बताया कि इन आरोपों के बाद सुशांत कई दिनों तक रात में सो नहीं पाए थे।

बेहद परेशान थे सुशांत

कुशाल ने लिखा, 'मैं जुलाई 2018 से फरवरी 2019 तक सुशांत के साथ रहा। इस दौरान सबसे कठिन वक्त में मैंने सुशांत को तब देखा जब अक्टूबर 2018 में उनपर मीटू के आरोप लगे। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बिना किसी प्रूफ के लगातार उन्हें टारगेट कर रहा था।

उस दौरान हमने संजना सांघी से संपर्क करने की बहुत कोशिश की लेकिन वो अमेरिका में थीं तो उनसे बात नहीं हो पाई और ना ही वह इस मामले पर कोई कमेंट कर पाईं।(अजीब संयोग है)

सुशांत जानते थे कि उन्हें कौन टारगेट कर रहा है लेकिन उनके पास साबित करने के लिए कोई प्रूफ नहीं था। मुझे याद है कि सुशांत चार रातों तक सो नहीं पाए थे और पांचवें दिन जब संजना ने उनपर लगे सभी आरोपों को झुठलाते हुए मीटू आरोपों को गलत बताया था और तब सुशांत ने राहत की सांस ली थी। उन्हें लगा था कि जैसे उन्होंने कोई जंग जीत ली जो कि अब खत्म हुई है।'

संजना ने 2018 में दी थी सफाई

संजना ने 2018 में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर सफाई देते हुए कहा था, 'मैं यह बात साफ कर देना चाहती हूं कि दिल बेचारा के सेट पर मेरे साथ बदसलूकी और सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसी कोई घटना नहीं हुई थी। इन सभी आधारहीन खबरों पर अब विराम लगाइए।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

‘Sushant Singh Rajput couldn’t sleep for 4 nights Me Too allegations’: Kushal Jhaveri

https://ift.tt/2DEjhVm