लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम कर मसीहा बने सोनू सूद अभी भी आम आदमी की मदद के हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। वह सबकी मदद करते हैं और ज्यादातर किसी को मना नहीं करते लेकिन इस बीच कुछ लोग उनसे अजीबोगरीब डिमांड भी कर बैठते हैं। सोनू के एक फैन ने ऐसी ही एक डिमांड रखी जिसे सोनू ने बड़े ही दिलचस्प तरीके से ठुकरा दिया।
फैन ने सोनू से डिमांड करते हुए लिखा, सोनू सर क्या आप मुझे एक प्ले स्टेशन 4 भेज सकते हैं। मेरे आसपास के सभी बच्चे गेम्स खेलकर लॉकडाउन एन्जॉय कर रहे हैं। सर क्या आप प्लीज मेरी मदद करेंगे।
सोनू ने ठुकरा दी डिमांड
सोनू ने इस फैन की ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, अगर आपके पास प्ले स्टेशन 4 नहीं है तो आप सुखी हैं। कुछ किताबें खरीदिए और पढ़िए। मैं आपके लिए इनकी व्यवस्था करवा सकता हूं।
फैन्स ने की सराहना
सोनू के इस जवाब पर अन्य फैन्स ने उनकी सराहना की और लिखा, बहुत सही सर। वीडियो गेम्स खेलना सही नहीं। इन्हें कभी नहीं खेलना चाहिए। इसके बजाए मैदान में जाकर कोई खेल खेलना चाहिए।
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'वीडियो गेम्स जरूरत की चीज नहीं है'। एक्टर करणवीर बोहरा ने लिखा, 'हाहाहा। सुपर सही जवाब'।
पहली भी लोगों ने की फनी फरमाइश
इससे पहले एक महिला ने ट्विटर पर सोनू से कहा था, 'सोनू क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं? मैं पिछले ढाई महीने से पार्लर नहीं गई हूं। प्लीज मेरी हेल्प कीजिए मुझे सैलून पहुंचा दीजिए।'
सोनू ने रिप्लाई में लिखा था, 'सैलून जाकर क्या करोगे? सैलून वालों को तो मैं गांव छोड़ आया। उसके पीछे-पीछे गांव जाना है तो बोलो।'
##इससे पहले ट्विटर पर एक महिला ने सोनू से अजीबोगरीब डिमांड करते हुए लिखा था, '@सोनू सूद, मैं जनता कर्फ्यू से लॉकडाउन 4 तक अपने पति के साथ रह रही हूं। या तो उन्हें या फिर मुझे मेरी मां के घर पहुंचा दीजिए प्लीज। मैं अब उनके साथ और ज्यादा नहीं रह सकती। सोनू ने महिला की परेशानी का बड़ा मजेदार हल निकाला और फनी जवाब दिया।'
सोनू ने महिला को जवाब देते हुए लिखा, 'मेरे पास आपके लिए इससे बेहतर प्लान है। मैं आप दोनों को गोवा भेज देता हूं, क्या कहती हैं?'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30wgCpu
via
0 Comments
hi wite for you