कुशाल झावेरी का बयान सामने आते ही कंगना रनोट ने फिर साधा मूवी माफिया पर निशाना, बोलीं- 'रिया चक्रवर्ती को बलि का बकरा बनाया जा रहा है'

सुशांत सिंह राजपूत मामले में आए दिन बड़े खुलासे सामने आ रहे हैं। हाल ही में फिल्म मेकर और पवित्र रिश्ता के डायरेक्टर कुशाल झावेरी ने बताया है कि मीटू में नाम आने के बाद सुशांत 4 रातों तक नहीं सोए थे। एक्टर को पता था कि उन्हें कौन टार्गेट कर रहा है मगर पुख्ता सबूत ना होने पर वो कुछ कर नहीं पाए। इस पर अब कंगना रनोट का कहना है कि सुशांत को मूवी माफियाओं द्वारा टार्गेट किया जा रहा था मगर अब रिया चक्रवर्ती को बलि का बकरा बनाया जा रहा है।

कंगना ने ट्विटर के जरिए कुशाल झावेरी का ट्वीट पोस्ट करते हुए लिखा, 'प्लीज आवाज उठाओ इससे पहले की देर हो जाए। पैसों की लालची (रिया चक्रवर्ती) सुशांत के साथ महज कुछ महीनों के लिए थी और अब उसको बलि का बकरा बनाया जा रहा है और जिन लोगों ने पूरी तैयारी से उसके दिमाग और आत्मशक्ति में चोट पहुंचाई वो खुला घूम रहे हैं'।

कुशाल झावेरी ने अपनी इंस्टा पोस्ट के जरिए बताया था कि वो साल 2018 में सुशांत के साथ रहते थे। उस समय सुशांत पर संजना सांघी द्वारा मीटू के आरोप लगाए जाने पर मीडिया द्वारा उन्हें टार्गेट किया जा रहा है हालांकि संजना ने बाद में इसपर सफाई पेश की थी। कुशाल ने बताया कि सुशांत जानते थे कि उन्हें कौन टार्गेट कर रहा है मगर उनके पास इसे साबित करने के कोई सबूत नहीं थे।

##

मूवी माफियाओं से नहीं है सुशांत के केस का लेना- देनाः केके सिंह के वकील

कंगना रनोट लगातार सुशांत मामले को इंडस्ट्री में चल रहे नेपोटिज्म, कैंप और मूवी माफिया से जोड़ रही हैं। इसपर केके सिंह के वकील ने पिंकविला से बातचीत में कहा कि सुशांत केस में सोशल मीडिया या कंगना द्वारा बताए गए तथ्यों पर जांच नहीं होगी। वो फिलहाल रिया द्वारा पैसों का इस्तेमाल किए जाने पर फोकस कर रहे हैं। इसपर कंगना ने जवाब में कहा था कि सुशांत का परिवार सिर्फ पैसों पर ध्यान दे रहा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

As soon as Kushal Zaveri's statement came out, Kangana Ranaut again targeted the movie mafia, saying - 'Rhea Chakraborty is being made a scapegoat'

https://ift.tt/30yDlBB
‘Cut Throat City’ is Spike Lee Without the Substance
ketu1982.blogspot.com
फैन ने कर दी सोनू सूद से प्ले स्टेशन भेजने की डिमांड, एक्टर ने मजेदार जवाब देकर ठुकरा दी मांग

लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम कर मसीहा बने सोनू सूद अभी भी आम आदमी की मदद के हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। वह सबकी मदद करते हैं और ज्यादातर किसी को मना नहीं करते लेकिन इस बीच कुछ लोग उनसे अजीबोगरीब डिमांड भी कर बैठते हैं। सोनू के एक फैन ने ऐसी ही एक डिमांड रखी जिसे सोनू ने बड़े ही दिलचस्प तरीके से ठुकरा दिया।

फैन ने सोनू से डिमांड करते हुए लिखा, सोनू सर क्या आप मुझे एक प्ले स्टेशन 4 भेज सकते हैं। मेरे आसपास के सभी बच्चे गेम्स खेलकर लॉकडाउन एन्जॉय कर रहे हैं। सर क्या आप प्लीज मेरी मदद करेंगे।

सोनू ने ठुकरा दी डिमांड

सोनू ने इस फैन की ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, अगर आपके पास प्ले स्टेशन 4 नहीं है तो आप सुखी हैं। कुछ किताबें खरीदिए और पढ़िए। मैं आपके लिए इनकी व्यवस्था करवा सकता हूं।

फैन्स ने की सराहना

सोनू के इस जवाब पर अन्य फैन्स ने उनकी सराहना की और लिखा, बहुत सही सर। वीडियो गेम्स खेलना सही नहीं। इन्हें कभी नहीं खेलना चाहिए। इसके बजाए मैदान में जाकर कोई खेल खेलना चाहिए।

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'वीडियो गेम्स जरूरत की चीज नहीं है'। एक्टर करणवीर बोहरा ने लिखा, 'हाहाहा। सुपर सही जवाब'।

पहली भी लोगों ने की फनी फरमाइश

इससे पहले एक महिला ने ट्विटर पर सोनू से कहा था, 'सोनू क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं? मैं पिछले ढाई महीने से पार्लर नहीं गई हूं। प्लीज मेरी हेल्प कीजिए मुझे सैलून पहुंचा दीजिए।'

सोनू ने रिप्लाई में लिखा था, 'सैलून जाकर क्या करोगे? सैलून वालों को तो मैं गांव छोड़ आया। उसके पीछे-पीछे गांव जाना है तो बोलो।'

##

इससे पहले ट्विटर पर एक महिला ने सोनू से अजीबोगरीब डिमांड करते हुए लिखा था, '@सोनू सूद, मैं जनता कर्फ्यू से लॉकडाउन 4 तक अपने पति के साथ रह रही हूं। या तो उन्हें या फिर मुझे मेरी मां के घर पहुंचा दीजिए प्लीज। मैं अब उनके साथ और ज्यादा नहीं रह सकती। सोनू ने महिला की परेशानी का बड़ा मजेदार हल निकाला और फनी जवाब दिया।'

सोनू ने महिला को जवाब देते हुए लिखा, 'मेरे पास आपके लिए इससे बेहतर प्लान है। मैं आप दोनों को गोवा भेज देता हूं, क्या कहती हैं?'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sonu Sood denied a fan’s request to send over a PlayStation 4

https://ift.tt/3a5pwh8
सामने आईं राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की हल्दी और मेहंदी की फोटोज, 8 अगस्त को लेंगे फेरे

राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। सोशल मीडिया पर मिहिका और राणा की हल्दी और मेहंदी की फोटोज वायरल हो रहे हैं। जिसमें वे दोनों रस्मों के लिए तैयार होती नजर आ रही हैं। राणा और मिहिका की शादी 8 अगस्त को हैदराबाद में हो रही है। जिसमें कोरोनावायरस संक्रमण के कारण महज 30 मेहमानों को ही बुलाया गया है।

मेकअप आर्टिस्ट ने शेयर किए फोटो

मिहिका की मेकअप आर्टिस्ट ने उनकी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की हैं। जिनमें हल्दी के लिए वे पीले आउटफिट में नजर आ रही हैं। उन्होंने सीशैल से बनी जूलरी पहनी हुई है। वहीं एक और फोटो-वीडियो में वे मेहंदी के लिए रेडी होती नजर आ रही हैं। इसके पहले राणा ने लॉकडाउन के दौरान अप्रैल में ऑफिशयली इस रिश्ते की घोषणा इंस्टाग्राम पर की थी।

##

कोरोना के कारण घटी मेहमानों की संख्या

शादी के सारे कार्यक्रम हैदराबाद के रामानायडू स्टूडियो में होने वाले हैं। मेहमानों में केवल परिवार वाले और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। कार्यक्रम में 30 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे। दोस्तों और इंडस्ट्री के करीबियों को भी न्योता नहीं दिया गया है। कोरोनावायरस संक्रमण पूरी दुनिया में फैला हुआ है। ऐसे में राणा का परिवार किसी मेहमान की जिंदगी खतरे में डालना नहीं चाहते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Rana Daggubati and Miheeka Bajaj Wedding Rituals mehandi and Haldi Ceremoney Photos came out

https://ift.tt/2XBAGFb
‘Cut Throat City’ is Spike Lee Without the Substance
https://ift.tt/3fypM9i
ckpatel1982.blogspot.com
पवित्र रिश्ता के डायरेक्टर कुशाल झावेरी का खुलासा, मीटू के आरोप लगने के बाद सुशांत चार रातों तक सो नहीं पाए थे

पवित्र रिश्ता के डायरेक्टर रह चुके कुशाल झावेरी ने सुशांत सिंह राजपूत की मेंटल स्टेट का खुलासा किया है जब वह मीटू के आरोपों को झेल रहे थे। सुशांत पर अक्टूबर 2018 में मीटू मूवमेंट के तहत सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगे थे।

मीडिया में खबरें थीं कि सुशांत ने दिल बेचारा को-स्टार संजना सांघी के साथ हैरेसमेंट किया था। झावेरी ने इस मामले पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट लिखी है जिसमें उन्होंने बताया कि इन आरोपों के बाद सुशांत कई दिनों तक रात में सो नहीं पाए थे।

बेहद परेशान थे सुशांत

कुशाल ने लिखा, 'मैं जुलाई 2018 से फरवरी 2019 तक सुशांत के साथ रहा। इस दौरान सबसे कठिन वक्त में मैंने सुशांत को तब देखा जब अक्टूबर 2018 में उनपर मीटू के आरोप लगे। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बिना किसी प्रूफ के लगातार उन्हें टारगेट कर रहा था।

उस दौरान हमने संजना सांघी से संपर्क करने की बहुत कोशिश की लेकिन वो अमेरिका में थीं तो उनसे बात नहीं हो पाई और ना ही वह इस मामले पर कोई कमेंट कर पाईं।(अजीब संयोग है)

सुशांत जानते थे कि उन्हें कौन टारगेट कर रहा है लेकिन उनके पास साबित करने के लिए कोई प्रूफ नहीं था। मुझे याद है कि सुशांत चार रातों तक सो नहीं पाए थे और पांचवें दिन जब संजना ने उनपर लगे सभी आरोपों को झुठलाते हुए मीटू आरोपों को गलत बताया था और तब सुशांत ने राहत की सांस ली थी। उन्हें लगा था कि जैसे उन्होंने कोई जंग जीत ली जो कि अब खत्म हुई है।'

संजना ने 2018 में दी थी सफाई

संजना ने 2018 में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर सफाई देते हुए कहा था, 'मैं यह बात साफ कर देना चाहती हूं कि दिल बेचारा के सेट पर मेरे साथ बदसलूकी और सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसी कोई घटना नहीं हुई थी। इन सभी आधारहीन खबरों पर अब विराम लगाइए।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

‘Sushant Singh Rajput couldn’t sleep for 4 nights Me Too allegations’: Kushal Jhaveri

https://ift.tt/2DEjhVm
8 जून के बाद गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से नहीं हुई थी कोई बात, झगड़ा हाेने के बाद रिया ने ब्लॉक कर दिया था सुशांत का नंबर

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में हर रोज हो रहे नए खुलासों के बीच गुरुवार को मीडिया के हाथ उनकी आखिरी एक हफ्ते में किए मोबाइल कॉल्स की डिटेल्स भी लग गई। जिससे पता चल रहा है कि 8 जून को सुशांत का घर छोड़ने के बाद से 14 जून को अभिनेता के सुसाइड करने तक रिया से एकबार भी उनकी बात नहीं हुई थी। इस दौरान उन्होंने रिया को मैसेज भी नहीं किया था।

इंडिया टीवी के मुताबिक सुशांत का घर छोड़ते वक्त रिया ने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया था और इसके बाद से ही दोनों के बीच कोई बात नहीं हुई। सुशांत की CDR (कॉल डिटेल्स रिपोर्ट) के अनुसार 8 से 14 जून के बीच सुशांत ने सिर्फ दो आउटगोइंग कॉल लगाए थे, दोनों उनकी बहनों को थे। वहीं इस दौरान उन्हें कुल 9 कॉल इनकमिंग आए थे।

सुशांत के परमानेंट नंबर की हैं डिटेल्स

CDR के मुताबिक सुशांत के पास आखिरी कॉल 13 जून को दोपहर 2 बजकर 22 मिनट पर आया था। ये कॉल डिटेल्स सुशांत के परमानेंट नंबर की हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि रिया के जाने के बाद उन्होंने कई नए नंबरों का भी इस्तेमाल किया था। कॉल डिटेल्स के मुताबिक रिया के नंबर के लास्ट में 647 लगा हुआ है।

रिया के जाने के बाद सुशांत की बहन आ गई थीं

8 जून को हुए झगड़े के बाद रिया सुशांत का घर छोड़कर चली गई थीं और इसी दिन सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान ने खुदकुशी भी की थी। रिया के वहां से जाने के बाद सुशांत की बड़ी बहन मीतू उनके घर पर आ गई थीं, वे 12 जून तक रही थीं।

बिहार पुलिस की टीम पटना लौटी

सुशांत मौत मामले में जांच के लिए पटना से मुंबई आए बिहार पुलिस के चारों अधिकारी गुरुवार को वापस लौट गए। सुशांत के पिता द्वारा 25 जुलाई को पटना में रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराए जाने के बाद ये चारों जांच के सिलसिले में मुंबई आए थे। हालांकि पटना के CSP विनय तिवारी अभी मुंबई में ही क्वारैंटाइन रहेंगे।

##

मिरिंडा से लगातार दूसरे दिन हुई पूछताछ

इसी केस के सिलसिले में रिया चक्रवर्ती के सहयोगी सैमुअल मिरिंडा से आज लगातार दूसरे दिन मुंबई स्थित प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस में पूछताछ की गई। उधर, ईडी इसी मामले में शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ करेगा।

##

सीबीआई को मिली जांच की जिम्मेदारी

इससे पहले बुधवार को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में काफी अहम मोड़ आए और केंद्र सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। उधर, ईडी इस मामले में शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी।

सुप्रीम कोर्ट ने रिया को सुरक्षा देने से इनकार किया

बुधवार को ही एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा, 'एक गिफ्टेड और टैलेंटेड आर्टिस्ट चला गया। असामान्य हालात में उनकी मौत हुई। सच्चाई सामने आनी चाहिए।' बिहार पुलिस के केस में सुप्रीम कोर्ट ने रिया को प्रोटेक्शन देने से भी मना कर दिया। बिहार पुलिस की टीम रिया से पूछताछ करने मुंबई गई है, लेकिन रिया सामने नहीं आ रहीं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत की कॉल डिटेल्स रिपोर्ट के मुताबिक 8 जून को उनका घर छोड़कर जाने के बाद से रिया से उनकी कोई बातचीत नहीं हुई थी।

https://ift.tt/31oLl7f
समीर ने जिन तीन अमेरिकी खगोलशास्त्रियों को टैग किए थे अपने आखिरी ट्वीट, सुशांत सिंह राजपूत भी फॉलो करते थे उन्हें

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए गुरुवार का दिन एक और बुरी खबर लेकर आया, जब पता चला कि टीवी एक्टर और मॉडल समीर शर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। समीर के ट्विटर अकाउंट को देखने से पता चल रहा है कि उन्होंने आखिरी ट्वीट करीब ढाई महीने पहले किए थे। जिनमें उन्होंने अमेरिका के फेमस खगोलशास्त्रियों से कुछ सवाल पूछे थे।

समीर के आखिरी ट्वीट्स में खास बात ये है कि ये ट्वीट उन्होंने जिन तीन खगोलशास्त्रियों को टैग किए थे, उन तीनों को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी फॉलो करते थे। सुशांत की तरह ही समीर को भी चांद-तारों और ब्रह्मांड के बारे में काफी रुचि थी। समीर ने अपने आखिरी ट्वीट इस साल 13 मई को किए थे। इससे पिछला ट्वीट उन्होंने पिछले साल सितंबर में किया था।

ब्रह्मांड को लेकर पूछा था सवाल

समीर ने न्यूयॉर्क शहर के तीन खगोलशास्त्रियों को टैग करते हुए पूछा था... 'बस सोच रहा था कि क्या यह संभव है कि ब्रह्मांड प्रकाश की गति के मुकाबले ज्यादा तेजी से विस्तार कर रहा है और वास्तव में बिग बैंग के समय में वापस जा रहा है और दोबारा विस्तार कर रहा है और इस प्रकार टाइम लूप्स के साथ एक ऐसी अनंत जगह बना रहा है जो हमारे ब्रह्मांड के साथ और अनंत बिग बैंग और अनंत ब्रह्मांडों के साथ क्या यहां मौजूद अन्य अनंत ब्रह्मांडों में से एक है? यूं ही पूछ रहा हूं...'

इन तीन खगोलशास्त्रियों को किया था टैग

समीर ने ये तीनों ट्वीट डॉ मिशियो काकू, नील डीग्रास टाइसन और जेना लेविन को टैग करते हुए किए थे। इन तीनों खगोलशास्त्रियों को सुशांत सिंह राजपूत भी फॉलो किया करते थे। जिन्होंने 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

समीर ने जिन तीन खगोलशास्त्रियों को अपना आखिरी ट्वीट टैग किया था, उन तीनों को सुशांत भी फॉलो करते थे।

दो दिन पहले लगाई थी फांसी

रिपोर्ट्स के अनुसार समीर की बॉडी की हालत को देखने से लग रहा है कि अभिनेता ने दो दिन पहले सोमवार को आत्महत्या कर ली थी। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान पुलिस डिप्टी कमिश्नर विशाल ठाकुर ने बताया कि, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, इसलिए कारण स्पष्ट नहीं है।

चौकीदार ने देखी लटकी हुई डेडबॉडी

बुधवार रात को नाइट ड्यूटी के दौरान चौकीदार ने उनकी लटकी डेडबॉडी को देखा और सोसायटी लोगों के लोगों को खबर की। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घर का दरवाजा फायर ब्रिगेड की मदद से खोला गया क्योंकि वह अंदर से बंद था।

घर का दरवाजा अंदर से बंद था

मलाड पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर जॉर्ज फर्नांडीज ने कहा, "मौके पर मिले एविडेंस को देखते हुए अभी एक्सीडेंटल मौत का मामला दर्ज किया गया है और डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जैसे ही रिपोर्ट्स आएंगी उसके अनुसार आगे की जांच शुरू करेंगे।"

दिल्ली के रहने वाले थे समीर

समीर शर्मा मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले थे। पढ़ाई पूरी करने के बाद वे बैंगलुरु चल गए थे और उन्होंने वहां पहले एड एजेंसी में काम किया था। इसके बाद वे एक्टिंग की दुनिया में किस्मत आजमाने मुंबई आ गए थे। समीर ने अचला शर्मा से शादी की थी और बताया जा रहा है कि वे कुछ समय से अलग रह रहे थे।

इन शोज में नजर आए थे समीर

समीर ने 'दिल क्या चाहता है', 'कहानी घर घर की', 'ये रिश्ते हैं प्यार के', 'लेफ्ट राइट लेफ्ट', 'ज्योति', 'गीत हुई सबसे पराई', 'वो रहने वाली महलों की', 'इस प्यार को क्या नाम दूं?' समेत कई टीवी सीरियल्स में काम किया था। इसके अलावा वे फिल्म 'हंसी तो फंसी' और 'इत्तेफाक' मूवी में भी नजर आए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

समीर ने 'दिल क्या चाहता है', 'कहानी घर घर की', 'ये रिश्ते हैं प्यार के', 'लेफ्ट राइट लेफ्ट', 'इस प्यार को क्या नाम दूं?' समेत कई टीवी सीरियल्स में काम किया था।

https://ift.tt/33xmAsk
सुशांत-दिशा की मौत पर गहराया मर्डर का शक तो सपनों के टूटने से दुखी टीवी एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने कर ली थी आत्महत्या

कोरोना महामारी के चलते देश में मार्च में लगे लॉकडाउन के बाद सेलेब्स के मौत को गले लगाने का सिलसिला जारी है। सास भी कभी बहू थी और कहानी घर-घर की सीरियल से मशहूर टीवी इंडस्ट्री के एक्टर समीर शर्मा ने बुधवार रात आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 44 साल के समीर ने मलाड स्थित अपने किराये के फ्लैट में अपने घर के किचन में पंखे में कपड़ा बांधकर फांसी लगा ली।

समीर ने आत्महत्या क्यों की, इस बात की जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है लेकिन समीर के डिप्रेशन में होने की बात सामने आ रही है। समीर से पहले पिछले पांच महीनों में कई और सेलेब्स ने मौत को गले लगाया है। ज्यादातर करियर और जिंदगी को लेकर परेशान थे। पर्दे पर हर मुश्किल से जूझने और जिंदगी का फलसफा सिखाने वाले ये कलाकर असल जिंदगी में परेशानियों के आगे झुक गए। जान गंवाने वालों में बॉलीवुड, टीवी, तमिल और कन्नड़ इंडस्ट्री के कलाकार शामिल हैं।

सुशांत सिंह राजपूत

1) पहले सुसाइड, अब मर्डर का शक

सुशांत सिंह राजपूत का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। 14 जून को जब सुशांत अपने मुंबई स्थित फ्लेट में मृत मिले तो इसे पुलिस ने सुसाइड करार दिया और कहा कि वह डिप्रेशन में थे। लेकिन, 50 दिन से ज्यादा बीतते-बीतते अब सुशांत की मौत को सुसाइड नहीं माना जा रहा है। मर्डर होने के अंदेशे के चलते अब जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। वहीं, सुशांत के परिवार ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर सुसाइड के लिए उकसाने और धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं।

दिशा सालियान

2) दिशा सालियान की मौत की मिस्ट्री

14 जून को सुशांत के सुसाइड से पहले 8 जून को उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत की खबर ने सबको चौंका दिया था। कहा गया कि दिशा ने 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। लेकिन इस मामले को सुशांत की मौत से जोड़कर देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि दिशा का मर्डर किया गया था। मुंबई पुलिस मामले की जांच नए सिरे से कर रही है।

सुशील गोवड़ा

3) कन्नड़ एक्टर सुशील गोवड़ा ने दी जान

कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री के एक्टर सुशील गोवड़ा ने 8 जुलाई को आत्महत्या कर ली थी। 30 साल के सुशील ने अपने घर मांड्या कर्नाटक में जान दी। सुशील ने यह कदम क्यों उठाया यह खुलासा भी नहीं हो सका है। सुशील टीवी शो अंथापुरा में लीड रोल प्ले कर रहे थे।

श्रीधर

4) सड़ गई थीं एक्टर भाई-बहन की लाशें

चेन्नई में तमिल एक्टर श्रीधर और उनकी बहन जया कल्याणी ने भी आत्महत्या कर ली थी। दोनों का करियर एक्टिंग ही थी। पैसों की तंगी के कारण उन्होंने यह कदम उठाया था। घटना का पता पड़ोसियों को तब चला जब एक्टर के घर से बदबू आने लगी। 6 जून को सामने आई इस खबर के बाद पुलिस ने मामले की जांच की।

चांदना वीके

5) बॉयफ्रेंड के कारण चांदना ने दी जान

कमर्शियल ऐड में नजर आईं कन्नड़ एक्ट्रेस और टीवी एंकर चांदना वीके ने भी मौत को गले लगा लिया था। घटना 28 मई की थी जो करीब हफ्ते भर बाद वायरल हुई थी। चांदना ने आत्महत्या जैसा कदम ब्वॉयफ्रेंड दिनेश गोवडा के शादी से इनकार करने के बाद उठाया। उन्होंने जहर खाकर जान दी। मरने से पहले चांदना ने एक वीडियो बनाया, जिसमें वे कहती दिखी थीं, ‘‘तुमने कहा था कि अगर मैं मर जाऊं तो तुम्हारे लिए अच्छा होगा। मैं अपनी जिंदगी खत्म कर रही हूं और इसकी वजह तुम हो दिनेश।’’

प्रेक्षा मेहता

6) सपनों के टूटने का दुख था प्रेक्षा मेहता को

'क्राइम पेट्रोल', 'लाल इश्क' और 'मेरी दुर्गा' जैसे शोज की एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने सोमवार 25 मई की रात इंदौर में आत्महत्या की थी। 25 साल की प्रेक्षा ने सुसाइड नोट में लिखा था, ‘‘मेरे टूटे हुए सपनों ने मेरे कॉन्फिडेंस का दम तोड़ दिया है। मैं मरे हुए सपनों के साथ नहीं जी सकती। इस निगेटिविटी के साथ रहना मुश्किल है। पिछले एक साल से मैंने बहुत कोशिश की। अब मैं थक गई हूं।’’

मनमीत ग्रेवाल

7) आर्थिक तंगी के कारण मनमीत ग्रेवाल ने की आत्महत्या

32 साल के टीवी एक्टर मनमीत ग्रेवाल ने 15 मई को आत्महत्या कर ली थी। मनमीत के सुसाइड के कारणों के पीछे उनकी पिछली पेमेंट न मिलने के चलते सामने आई आर्थिक परेशानी थी। उनके दोस्त मंजीत सिंह ने एक बातचीत में बताया था कि कुछ दिन पहले ही मनमीत के दोस्त ने भी पंखे से लटककर आत्महत्या की थी। वह भी आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। दोनों ने फॉरेन ट्रिप के लिए लोन लिया था और वे इसका भुगतान नहीं कर पा रहे थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

shocking celeb deaths in entertainment industry latest news

https://ift.tt/31rsSXE
कॉल डेटल में खुलासा-पांच दिन में 25 कॉल कर रिया ने सुशांत को चंडीगढ़ से मुंबई बुला लिया था, मेंटल एसाइलम में करवाना चाहती थी भर्ती

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में हर दिन नया खुलासा हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में धोखाधड़ी का आरोप झेल रही एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की कॉल डिटेल से खुलासा हुआ है कि वे अभिनेता को बिमारी का डर दिखाकर मेंटल एसाइलम में भेजना चाहती थीं।

यह भी जानकारी सामने आ रही है कि सुशांत इसी साल जनवरी में 20 से 24 फरवरी के बीच कार से चंडीगढ़ गए थे। वह अपनी बहन के साथ रहना चाहते थे। इन पांच दिनों के दौरान रिया ने उन्हें 25 कॉल किए थे।

सुशांत अपनी बहनों के साथ चंडीगढ़ और फिर हिमाचल प्रदेश जाना चाहते थे, लेकिन रिया ने उन्हें ब्लैकमेल करके रोका था। सुशांत रिया और उनके परिवार के बारे में अपनी बहनों को बताया था। यह भी जानकारी सामने आई है कि सुशांत मुंबई छोड़कर हिमाचल प्रदेश में कहीं रहना चाहते थे।

मेंटल हॉस्पिटल भेजना चाहती थी रिया
सूत्रों के मुताबिक, सुशांत ने नवम्बर में बहन से मदद मांगने के लिए कॉल किया था। दिसंबर में सुशांत ने नए नंबर से कॉल कर मदद की गुहार लगाई। सुशांत ने कहा कि रिया और उनका परिवार उन्हें मेंटल हॉस्पिटल में भेजने की कोशिश कर रहा है। वो मेंटल हॉस्पिटल नहीं जाना चाहते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बंदर स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी थी।

https://ift.tt/31qoHeB
अमिताभ बच्चन ने प्रसून जोशी की पंक्तियों को बाबूजी की बताया, गलती का अहसास होने पर मांगी माफी

महानायक अमिताभ बच्चन ने गुरुवार सुबह एक ट्वीट करते हुए अपनी एक गलती को लेकर माफी मांगी। बुधवार रात उन्होंने ट्विटर पर एक कविता पोस्ट की थी। जिसका रचयिता उन्होंने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को बताया था। इसी को लेकर सफाई देते हुए उन्होंने बताया कि ये रचना कवि प्रसून जोशी की है। इस ट्वीट में उनसे ट्वीट नंबर भी गलत लिखा गया था, इसके लिए भी उन्होंने सॉरी कहा।

गुरुवार सुबह किए ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'भूल सुधार : कल T3617 पर जो कविता छपी थी, उसके लेखक, बाबूजी नहीं हैं। वो गलत था। उसकी रचना, कवि प्रसून जोशी ने की है। इसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूँ।' इसके बाद उन्होंने उस पूरी कविता को शेयर किया।

'धरा हिला गगन गुंजा, नदी बहा पवन चला, विजय तेरी हो जय तेरी
ज्योति सी जला जला, भुजा भुजा फड़क फड़क, रक्त में धड़क धड़क
धनुष उठा प्रहार कर, तू सबसे पहले वार कर
अग्नि सा धधक धधक, हिरण सा सजग सजग
सिंह सी दहाड़ कर, शंख सी पुकार कर
रुके न तू थके न तू, झुके न तू थमे न तू
सदा चले रुके न तू, रुके न तू झुके न तू

रचयिता: कवि प्रसून जोशी'

ट्वीट नंबर को लेकर भी हुई थी गलती

अमिताभ अपने हर ट्वीट के साथ उसकी संख्या का उल्लेख करते हैं। उस ट्वीट में कविता को शेयर करने के दौरान उनसे सिर्फ रचयिता के नाम में ही गलती नहीं हुई थी, बल्कि इसमें उन्होंने ट्वीट संख्या भी गलत लिख दी थी। इसका अहसास होते ही उन्होंने पहले इस गलती को सुधारा साथ ही माफी भी मांगी। उन्होंने लिखा, 'पिछला ट्वीट T 3617 था... ना कि 3817... सॉरी'

##

लिखा- 'अकेलेपन का बल पहचान'

इससे पिछले ट्वीट में बिग बी ने कविता की कुछ पंक्तियां शेयर की थीं। जिसके अंत में उन्होंने रचयिता के तौर पर अपने बाबूजी हरिवंश राय बच्चन का नाम hrb लिखा था।

##

कोरोना को लात मारते हुए दिखे अमिताभ

बुधवार रात ही शेयर किए एक अन्य ट्वीट में अमिताभ कोरोना वायरस को किक मारते दिखे थे। उन्होंने एक फोटो शेयर किया, जिसमें वे कोरोना वायरस को किक मारते नजर आ रहे हैं, इस फोटो में उनके करीब अभिषेक बच्चन भी खड़े हुए हैं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अमिताभ बच्चन ने कवि प्रसून जोशी की कविता को गलती से अपने बाबूजी हरिवंश राय बच्चन की बताए जाने को लेकर ट्विटर पर माफी मांगी। (फोटो/वीडियो अमिताभ बच्चन की सोशल मीडिया वॉल से साभार)

https://ift.tt/3ieewkh
सुशांत की मौत के बाद भी उनके ईमेल से छेड़छाड़ कर रही थीं गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, पासवर्ड बदलने की भी कोशिश की गई

सुशांत सिंह राजपूत मामले ने बिहार में केस दर्ज होते ही तेजी पकड़ ली है। एक्टर के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के पैसों का गलत तरीके से इस्तेमाल करने के भी आरोप लगाए हैं जिसके बाद से ही एक्ट्रेस सवालों के घेरे में हैं। अब टाइम्स नाउ की रिपोर्ट की मानें तो सुशांत की मौत के बाद भी रिया लगातार उनका ईमेल इस्तेमाल कर रही थीं।

पुलिस का संदेह है कि रिया चक्रवर्ती सुशांत की मौत के बाद भी उनका ईमेल इस्तेमाल कर उससे छेड़छाड़ कर रही थीं। बताया जा रहा है कि पुलिस का शक है कि रिया ने उनका पासवर्ड बदलने का भी प्रयास किया है। हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

रिकवर किया जा सकता है सारा डाटा

इस मामले में टाइम्स नाउ से बातचीत में पॉलिटिकल एनालिस्ट रवि श्रीवास्तव का कहना है कि हर किसी की मानना है कि रिया सुशांत के मेल और अकाउंट का इस्तेमाल कर रही थीं। लेकिन असल में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से कुछ भी हमेशा के लिए डिलीट नहीं होता है। इसे हमेशा ही रिकवर किया जा सकता है।

सुशांत ने खुद रिया को अपने पैसों और सामान पर कंट्रोल दिया था- हाउस हेल्पर नीरज।

8 जून के बाद रिया ने सुशांत को ब्लॉक कर दिया था

सुशांत के हाउस हेल्पर नीरज ने अपने स्टेटमेंट में बताया है कि रिया चक्रवर्ती 8 जून को अपना सारा सामान लेकर घर छोड़ गई थीं। अब चैनल के मुताबिक बताया जा रहा है कि 8 जून से 13 जून तक सुशांत ने रिया को कई बार कॉल लगाया था मगर ब्लॉक होने के चलते उनका कॉल कनेक्ट नहीं हो पाया। इससे पहले एक्टर की बहन ने रिया पर आरोप लगाए थे कि वो 8 जून को घर से सुशांत की दवाई, क्रेडिट कार्ड और जरुरी सामान लेकर चली गई थीं जिससे एक्टर परेशान थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

even after Sushant's death gf Rhea Chakraborty, was may Tampered his email, also tried to change the password

https://ift.tt/3icmVEF