क्या सुशांत मामले में सीबीआई जांच का आदेश कानूनन सही है? महाराष्ट्र सरकार ऐसी फंसी कि जवाब भी नहीं मांग सकती; जांच में देरी से सबूत खत्म होने का खतरा

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मसला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा। केंद्र सरकार ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में कहा कि बिहार सरकार के अनुरोध को स्वीकार कर जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। नोटिफिकेशन भी जारी हो गया।

लेकिन, इस पर कई सवाल उठ रहे हैं। क्या यह कानूनन सही है? क्या सीबीआई राज्य सरकार की अनुमति के बिना मुंबई में जांच शुरू कर सकती है? अब महाराष्ट्र सरकार को क्या करना चाहिए? इन सवालों का जवाब तलाशने में मदद की वरिष्ठ सरकारी वकील उज्जवल निकम ने। आइए, जानते हैं क्या कहा उन्होंने-

शुरुआत में स्थापित कलाकारों पर उठी थीं अंगुलियां

सुशांत ने 13 जून 2020 को आत्महत्या की। आत्महत्या के कारणों को लेकर एक ही बात सामने आई। बॉलीवुड में काम कर रहे कुछ सीनियर, स्थापित कलाकारों ने जान-बूझकर ऐसे हालात पैदा किए कि सुशांत डिप्रेशन में चले गए। उन्हें आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा। इस तरह देश को एक अच्छा कलाकार गंवाना पड़ा, शुरुआत में ऐसा ही लग रहा था।

पटना में एफआईआर के बाद बदल गई जांच की दिशा

महाराष्ट्र पुलिस ने सीआरपीसी के सेक्शन 174 के तहत जांच शुरू की। कुछ मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया। बॉलीवुड में खान मंडली का वर्चस्व है। सुशांत की मौत के लिए खान मंडली ही जिम्मेदार हैं, यह चर्चा सोशल मीडिया पर पसरने लगी थी।

सुशांत की मौत के 45 दिन बाद उनके पिता कृष्णकुमार सिंह ने बिहार की राजधानी पटना के एक पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की। सुशांत के साथ रहने वाली उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर उन्होंने संदेह जताया और गंभीर आरोप लगाए। एफआईआर दर्ज करने के बाद बिहार पुलिस जांच के लिए मुंबई पहुंची।

रिया चक्रवर्ती ईडी के दफ्तर पहुंचीं; सुशांत की बिजनेस मैनेजर से भी पूछताछ होगी

महाराष्ट्र पुलिस की भूमिका पर उठा संदेह

मुंबई पुलिस के रवैये से लगा जैसे बिहार पुलिस को इस केस की जांच का अधिकार ही नहीं है। उसका स्टैंड भी यही था। वहीं, बिहार पुलिस ने आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस सहयोग नहीं कर रही। इस वजह से बिहार पुलिस महानिदेशक ने एक आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को मुंबई भेजा। यहां बीएमसी ने कोरोना नियमावली का हवाला देकर उन्हें क्वारैंटाइन में भेज दिया।

इसे आधार बनाकर अंग्रेजी और हिंदी न्यूज चैनल्स ने इस प्रकरण में कुछ तो काला है, मुंबई पुलिस कुछ छिपा रही है, ऐसा संदेह जनता के मन में बिठाया। इसका परिणाम यह हुआ कि सुशांत सिंह ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उन्हें ऐसा करने के लिए उकसाया गया, यह चर्चा पूरे देश में शुरू हो गई। सोशल मीडिया से नेट यूजर्स यह खोज लाए कि सुशांत तो आत्महत्या कर ही नहीं सकते, उनकी जरूर हत्या हुई होगी।

सुशांत की मौत के मुद्दे पर बिहार और महाराष्ट्र में टकराव; सीबीआई जांच का क्या?

दिशा सालियान की आत्महत्या का केस भी जुड़ गया

इस बीच, सुशांत सिंह की फाइनेंस मैनेजर रह चुकीं दिशा सालियान की आत्महत्या को भी फिल्म अभिनेता की आत्महत्या से जोड़ा गया। एक अंग्रेजी चैनल ने तो कुछ लोगों को बुलाकर जवाब ही मांग लिए। वास्तविकता में जो पुलिस को करना था, वह काम न्यूज चैनल्स ने अपने हाथों में ले लिया।

सुशांत के दोस्तों ने कैमरों के सामने अपनी-अपनी कहानियां सुनाईं। सुशांत ने कहा था कि दिशा की आत्महत्या के बाद मुझे ये लोग जिंदा नहीं छोड़ेंगे, ऐसा भी उसके दोस्त बोले। हकीकत तो यह है कि सुशांत की आत्महत्या के समय किसी ने ऐसा नहीं बोला था।

##

बिहार के पुलिस महानिदेशक ने पकड़ा मैदान

बिहार के पुलिस महानिदेशक तो खुद ही मैदान में उतर आए। उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी न्यूज चैनल्स को इंटरव्यू का सिलसिला शुरू कर दिया। संदिग्ध आरोपी रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि सुशांत प्रकरण में जांच का अधिकार बिहार पुलिस को नहीं है। महाराष्ट्र पुलिस ही इसकी जांच कर सकती है। यह होने पर बिहार पुलिस महानिदेशक ने महाराष्ट्र पुलिस पर बमबारी शुरू कर दी है। मुंबई पुलिस रिया की भाषा बोल रही है, यह भ्रम उन्होंने जनता में बनाया। मुंबई पुलिस किसी के डर से कुछ छिपा रही है, ऐसा आरोप उन्होंने लगाया। इस आरोप का फायदा उठाकर कुछ राजनेताओं ने विरोधी पार्टियों पर कीचड़ उछालना शुरू कर दिया है।

केंद्र ने बिहार सरकार की सिफारिश मानी

जांच को लेकर आरोप-प्रत्यारोप चल ही रहे थे, जब बिहार सरकार ने सुशांत की आत्महत्या की जांच सीबीआई को सौंपने की सिफारिश केंद्र को कर दी। केंद्र ने भी सुप्रीम कोर्ट में शपथ-पत्र देकर कहा कि हम यह जांच सीबीआई को सौंप रहे हैं। केंद्र ने तत्काल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया। सुप्रीम कोर्ट में जब सुनवाई शुरू हुई तो उसने एक हफ्ते में महाराष्ट्र और बिहार की पुलिस के साथ ही केंद्र सरकार को शपथ पत्र दाखिल करने को कहा है।

मुंबई और बिहार पुलिस के बीच विवाद पर क्या कहता है कानूनी पक्ष?

दो राज्यों में शत्रुता देश के लिए अच्छी नहीं

कानून का विद्यार्थी होने के नाते यह प्रकरण कुछ मुद्दे उठाता है। महत्वपूर्ण यह है कि कुछ लोग बिहार विरुद्ध महाराष्ट्र पुलिस के बीच शत्रुता स्थापित करने में कामयाब रहे। यह शत्रुता राज्यों के लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए भी घातक है। बिहार पुलिस से यदि मुंबई पुलिस को कुछ सीखना पड़े तो उसे बंद ही करना पड़ जाएगा, ऐसे बयान भी आए। हमारी पुलिस बेस्ट, तुम्हारी नकारा, ऐसे बयान या माहौल बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन, आरोपी कहीं भी छिपकर बैठा होगा और कोई भी होगा तो भी उसे हम खोज लाएंगे, ऐसा दावा करने में बिहार के पुलिस महानिदेशक भी पीछे नहीं रहे।

क्षेत्राधिकार को लेकर क्या कहता है कानून?

लेकिन, कानून ऐसा कहता है कि जिस जगह अपराध घटित होता है, वहां की कोर्ट को ही मुकदमा चलाने का अधिकार है। सुशांत ने आत्महत्या मुंबई में की है, जिससे उसे आत्महत्या के लिए उकसाया गया या उसकी हत्या हुई, यह फैसला करने का अधिकार सिर्फ मुंबई की कोर्ट को है। लेकिन सुशांत सिंह के वकील कह रहे हैं कि इस गुनाह का कुछ हिस्सा पटना में भी घटित हुआ। वैसे, तो यह तर्क ही हास्यास्पद है। आज तक की परंपरा यह रही है कि जिस जगह गुनाह हुआ है, वहीं की पुलिस जांच करती है। यदि दूसरी जगह की पुलिस कोई मामला दर्ज करती है तो वह जांच के लिए उसी जगह भेजती है, जहां गुनाह हुआ है। लेकिन सुशांत के पिता ने मुंबई पुलिस पर विश्वास नहीं किया और बिहार पुलिस में शिकायत दाखिल की।

महाराष्ट्र पुलिस ने स्थिति स्पष्ट नहीं की, जिससे बिगड़े हालात

महाराष्ट्र पुलिस ने कभी भी और कहीं भी अपना पक्ष ऑन रिकॉर्ड नहीं रखा। इस वजह से लोगों को लगा कि बिहार पुलिस ही सच बोल रही है। मुंबई पुलिस की इमेज खराब होगी, ऐसी बयानबाजी शुरू हो गई। ऐसे तो यदि कल को कोई गुनाह महाराष्ट्र में हुआ और अपराधी बिहार भाग गया तो बिहार की पुलिस महाराष्ट्र का सहयोग नहीं करेगी। ऐसे में यह विवाद सही समय पर खत्म होना चाहिए था। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। जिस समय बिहार के पुलिस महानिदेशक न्यूज चैनल्स को इंटरव्यू दे रहे थे, तब उन्हें बिहार सरकार की सहमति थी। बिहार सरकार की सहमति राजनीति से प्रेरित है, ऐसा आरोप महाराष्ट्र के कई नेताओं ने लगाया है।

जांच में देर होने पर सबूत नष्ट होते जाते हैं

सुशांत और दिशा, दोनों ने ही कोई सुसाइड नोट या आत्महत्या क्यों की, यह बताने वाले पत्र नहीं छोड़े। इस वजह से अजब-गजब तर्क सामने आ रहे हैं। सुशांत या दिशा की आत्महत्या वाकई में आत्महत्या है या किसी ने उन्हें इसके लिए उकसाया है, यह बात पुलिस जांच से ही स्पष्ट हो सकती है। न्यायशास्त्र कहता है कि जब जांच में देर होती है तो सबूत भी नष्ट होते जाते हैं। दिशा की आत्महत्या के बाद सुशांत की प्रतिक्रिया क्या थी, उनके बर्ताव या व्यवहार में कोई फर्क आया था क्या, यह जांच पुलिस को करनी थी। सुशांत सिंह डिप्रेशन में चला गया था और कुछ गोलियां ले रहा था, ऐसा काउंसलर्स ने बताया है। सुशांत किस वजह से डिप्रेशन में था, मानसिक तनाव में क्यों था, इसके संबंध में कोई जांच नहीं की गई है।

कानून के सामने खड़े हो गए हैं कई प्रश्न

रिया चक्रवर्ती ने अपनी याचिका में कहा है कि सुशांत की आत्महत्या की जांच का अधिकार बिहार पुलिस को नहीं बल्कि महाराष्ट्र पुलिस को है। आज यह प्रकरण सीबीआई को सौंपा जा चुका है, ऐसे में रिया की याचिका का क्या औचित्य रह जाता है? आखिर, रिया ने याचिका में सीबीआई के संबंध में कोई भी सवाल नहीं उठाया है। रिया ने तो शुरुआत में ही भारत के गृहमंत्री को पत्र लिखकर मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का अनुरोध किया था। जांच करने का अधिकार सीबीआई को नहीं है, यह महाराष्ट्र सरकार कह सकती है। दरअसल, सीबीआई की स्थापना दिल्ली स्पेशल पुलिस एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत हुई है। इसके सेक्शन-6 के अनुसार किसी भी मामले की जांच हाथ में लेने से पहले सीबीआई को संंबंधित राज्य की सहमति लेनी होती है। बिहार सरकार को सुशांत की आत्महत्या की जांच का अधिकार नहीं है तो ऐसे में उसकी सिफारिश वैध है क्या? नहीं है तो क्या केंद्र सरकार महाराष्ट्र से पूछे बिना जांच सीबीआई को सौंप सकती है? ऐसे कई प्रश्न कानून के सामने हैं। यानी इसके लिए महाराष्ट्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करनी होगी। लेकिन, यदि ऐसा किया तो सवाल उठेगा कि मुंबई पुलिस किसे बचाने के लिए इतनी भागदौड़ कर रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Ujjawal Nikam News | Sushant Singh Rajput Suicide CBI Investigation Update | Senior lawyer Ujjawal Nikam Speaks To Dainik Bhaskar Over Sushant Death Case

https://ift.tt/2PwtZQn
अब शूटिंग सेट पर जा सकेंगे 65 साल से अधिक उम्र के टीवी और फिल्म एक्टर्स, बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा लगाए प्रतिबंध को हटाया

बॉम्बे हाई कोर्ट ने शुक्रवार का सीनियर आर्टिस्ट के लिए राहत भरा फैसला दिया है। शुक्रवार को आई इस खबर के अनुसार कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी किए गए उस निर्देश को खारिज कर दिया है। जिसमें यह कहा गया था कि कोरोनावायरस संक्रमण के चलते 65 साल से ऊपर के कलाकार और क्रू मेम्बर्स का शूटिंग सेट और आउटडोर शूट पर जाना प्रतिबंधित है। कोर्ट ने इस मामले में दायर की गई दो याचिकाओं पर सुनवाई की।

कोर्ट ने कहा कि प्रतिबंध भेदभाव पूर्ण फैसला

कोर्ट ने अपने फैसले के दौरान ये सवाल भी पूछा कि केवल टीवी और फिल्म कलाकारों को ही क्यों प्रतिबंधित किया, जबकि 65 वर्ष से अधिक आयु के अन्य क्षेत्रों में काम करने वालों को अपनी दुकानों पर बैठने की अनुमति दी गई है। राज्य सरकार का यह निर्णय भेदभाव पूर्ण लग रहा है। बेंच ने यह भी कहा कि किसी व्यक्ति को उसकी आजीविका से वंचित नहीं किया जा सकता है। वरिष्ठ वकील शरण जगतियानी पहले बेंच को बताया था कि फिल्म और टीवी कलाकारों पर राज्य के प्रतिबंध बिना किसी उचित आवेदन और बिना किसी कानून के आधार पर लगाए गए थे।

महाराष्ट्र सरकार ने लगाई थी रोक

महाराष्ट्र गवर्नमेंट ने फिल्म और टीवी शूट को फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी थी, लेकिन इसमें 10 साल से कम और 65 साल से अधिक उम्र के कलाकारों को सेट पर आने से रोक दिया था। इससे क्रू के सीनियर मेम्बर्स के लिए एक बड़ी चुनौती थी कि वे अपनी आजीविका कैसे चलाएंगे। इस फैसले ने फिल्म और टीवी क्रू के लिए भी चिंता पैदा कर दी थी कि वे अपने काम में निरंतरता कैसे बनाए रख पाएंगे, जहां सीनियर एक्टर्स शामिल थे या कहानी का हिस्सा थे।

हालांकि इसके पहले राज्य सरकार ने कोर्ट से कहा था कि प्रतिबंध स्थायी नहीं है और 31 जुलाई को नए अनलॉक दिशा-निर्देशों के साथ बदल सकता है।

IMPPA ने भी लगाई थी कोर्ट से गुहार

पिछले महीने, इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) ने राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। इससे पहले भी विनोद पांडे द्वारा दायर एक याचिका में उन हजारों सदस्यों के काम की बात रखी गई थी। जो फिल्मों और टीवी धारावाहिकों के साथ-साथ शॉर्ट फिल्मों और अन्य प्रोजेक्ट्स का प्रोडक्शन करते हैं। इसलिए एज लिमिट नियम को खत्म करने की अपील की गई थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bombay High Court allowed to all above 65 years age working in entertainment industry to work on film set

https://ift.tt/2XE1lBd
बयान दर्ज करवाने ईडी के दफ्तर पहुंची रिया चक्रवर्ती, मीडिया से बचाते नजर आए भाई शोविक

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही रिया चक्रवर्ती पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए जा रहे हैं। इस केस को अब ईडी द्वारा संभाला जा रहा है जिसके लिए रिया चक्रवर्ती, भाई शौविक चक्रवर्ती और उनके माता- पिता समेत कुछ अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। शुक्रवार को ईडी ने रिया की पूछताछ पोस्टपोन करने की अर्जी खारिज कर दी है जिसके बाद एक्ट्रेस और उनका भाई बयान दर्ज करवाने ईडी के दफ्तर पहुंचे हैं।

मुंबई पुलिस ने रिया चक्रवर्ती से करीब 9 घंटे पूछताछ की थी जिसके बाद ये पहली बार है जब रिया अपना स्टेटमेंट दर्ज करवाने ईडी के दफ्तर आई हैं।

रिया ने एन्फोर्समेंस डिपार्टमेंट को सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई तक ये पूछताछ टालने की अर्जी दी थी मगर डिपार्टमेंट द्वारा इसे खारिज करके उन्हें आज ही बुलाया गया है। रिया ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में उनकी याचिका पर फैसला आने तक उनके बयान न लिए जाएं।

रिया पर सुशांत के खाते से 15 करोड़ निकाल कर अपनी कंपनी में इन्वेस्ट करवाने का आरोप है। इससे जुड़े कई और सवाल आज उनसे पूछे जाएंगे। इसके अलावा रिया पर आरोप लगाए गए थे कि कम इनकम होने के बावजूद उन्होंने दो बड़ी प्रॉपर्टी खरीदी हैं।

रिया के अलावा इस मामले में उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, उनके बिजनेस मैनेजर सेमुअल मिरांडा, पर्सनल मैनेजर श्रुति मोदी और अन्य लोगों से भी पूछताछ की जाएगी। सुशांत के हाउस कीपिंग मैनेजर सेमुअल का बयान गुरुवार को दर्ज किया जा चुका है।

(फोटो क्रेडिट- एएनआई, विरल भयानी, मानव मंगलानी)

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Rhea Chakraborty reached ED office to record statement, brother Shouvik seen protecting her from media

https://ift.tt/33wOy7z
भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक ने की खुदकुशी, मौत से पहले फेसबुक लाइव आकर रोते हुए आत्महत्या का संकेत दिया था

टीवी अभिनेता समीर शर्मा के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक की सुसाइड की खबर सामने आई है। 40 साल की अनुपमा ने 2 अगस्त को मुंबई के दहीसर इलाके में अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। हालांकि, खबर समीर शर्मा की मौत के बाद मीडिया में आई।

अनुपमा ने मौत को गले लगाने से पहले फेसबुक पर लाइव आकर अपनी बात रखी थी और आत्महत्या का संकेत दिया था। इसके करीब 26 मिनट बाद उनकी लास्ट पोस्ट फेसबुक पर आई, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘‘बाय बाय गुड नाइट।’’

मौत के बाद सहानुभूति दिखाने वालों को फटकार लगाई थी

1 अगस्त को रात 11:54 बजे अनुपमा फेसबुक पर 10 मिनट 4 सेकंड के लिए लाइव आईं। इस दौरान वे रो रही थीं और उन लोगों को फटकार लगा रही थीं, जो किसी के मरने के बाद उसके प्रति सहानुभूति दिखाते हैं। अनुपमा ने कहा- नमस्ते। मैं अपनी बातें फेसबुक पर शेयर करने आई हूं। मैं प्रायः देखती हूं कि किसी की मौत हो जाती है, तो लोग उसके बारे में बहुत सी बातें करने लगते हैं। जैसे कि अरे पहले कुछ बताया नहीं, बताते तो कुछ हल निकलता। कुछ तो करते, कुछ तो होता। ये सब कहने की बात है।

कोई किसी की प्रॉब्लम सॉल्व नहीं करता है। आप खुद आजमा कर देखो। पहली बात तो यह है कि ऐसे कदम लोग तब उठाते हैं, जब हर तरह से थक जाते हैं। दिमाग काम करना बंद कर देता है और कोई वक्त पर आकर खड़ा नहीं होता है, मदद नहीं करता है। आप कभी किसी को आजमाकर देखो, बोल के देखो कि हमारी यह प्रॉब्लम है, यह वजह है, इसके चलते हम आत्महत्या करने जा रहे हैं। आप मेरे दोस्त हो, इसलिए मैं आपको बताकर जा रही हूं। ताकि आप दुनिया को बता सको कि उसका कारण यह है।

मैंने बहुत करीब से देखा है और समझा है इन बातों को कि जिसको आप अपना खास दोस्त समझकर बात शेयर करेंगे, वो उसे सीधा न लेकर, उल्टा लेते हैं। वो यह कहते हैं कि आप यह मुझे क्यों बता रहे हो? मुझे क्यों सुना रहे हो? मुझे क्यों घसीट रहे हो? अगर आपको कुछ हुआ तो मैं फंस जाऊंगा। उसके मरने के बाद वही लोग दुनियाभर में ढिंढोरा पीटते हैं कि यार मुझे तो पता ही नहीं था। पता होता तो मैं यह करता, मैं वह करता।

जिसको आप बहुत खास दोस्त समझेंगे, वही दोस्त आपके ऊपर उंगली उठा देते हैं। दूसरी बात आप खुद को ऐसा बनाओ कि आपके ऊपर हर कोई विश्वास करे, लेकिन आप कभी किसी के ऊपर विश्वास मत करना। ये सीख मैंने इस दुनिया में पाई है।

तीसरी बात है कि अपनी तकलीफें, अपनी प्रॉब्लम किसी से शेयर मत करो। किसी को अपना दोस्त मत समझो। कोई किसी का दोस्त नहीं है। सब झूठे हैं, सब मक्कार हैं। आपकी बातों को मजाक बनाया जाएगा। आपकी हंसी उड़ाई जाएगी। दुनिया में यही चीज होती है। मैंने ये सब बहुत करीब से देखा है। बहुत सारा अनुभव पाया है। इसीलिए मैं आज शेयर कर रही हूं।

जब आप किसी से फोन पर अपनी बात शेयर करेंगे तो उसे रिकॉर्ड करके एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में फॉरवर्ड किया जाता है। ये सुनो, यह ये बोल रही थी। इस तरह से मजाक बनाया जाता है। आप किसी से दिल की बात शेयर करो, वह उसे दस जगह पहुंचाता है कि ये देखो, यह ये बातें बोल रही थी। मतलब आप मरते वक्त भी अपनी बात किसी से शेयर करो तो उस वक्त भी इंसान आपको नीचा दिखाने से, आपकी बेइज्जती करने से बाज नहीं आते हैं।

अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया

वीडियो के आखिरी में अनुपमा अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार बता रही हैं। वे कह रही हैं- आज अगर मैं मर जाती हूं तो मेरी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है। उसकी जिम्मेदार मैं खुद ही हूं। अगर कोई हालात पैदा हुए हैं तो उसकी जिम्मेदार मैं खुद हूं, दूसरा कोई नहीं है। उसमें पुलिस, मीडिया, समाज किसी के ऊपर उंगली उठाए कि वह दोस्त था, उसने कुछ कहा होगा या वो भाई था, उसने कुछ कहा होगा।

अगर किसी ने कुछ कहा, किसी ने कुछ किया तो हालात हमने खुद पैदा किए, हमने वो मौका दिया तो हम दूसरे के ऊपर क्यों उंगली उठाएं? उसके जिम्मेदार हम खुद हैं। हम किसी और को क्यों दोषी ठहराएं? बस यही कहना था। आप सबका शुक्रिया कि आप सबने मुझे सुना। अब मैं कहां तक सही हूं, कहां तक गलत हूं? ये तो आप लोग निर्णय करोगे। लेकिन मैंने जो कुछ भी कहा है, सोच समझकर कहा है। बाकी बाय-बाय..सब लोग खुश रहिए।

एक्ट्रेस ने सुसाइड नोट भी छोड़ा

एक्ट्रेस ने घर में सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसके मुताबिक, उन्होंने आर्थिक तंगी के चलते इतना बड़ा कदम उठाया। इसमें उन्होंने मनीष झा नाम के एक आदमी को भी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। अनुपमा ने आरोप लगाया है कि इस आदमी ने मई में उनकी टू-व्हीलर ली थी, जिसे इसने बाद में लौटाने से इनकार कर दिया।

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मौत से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं...

1. एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में 2 महीने में चौथी खुदकुशी:'सास भी कभी बहू थी' और 'कहानी घर-घर की' के एक्टर समीर शर्मा ने किचन में फांसी लगाकर जान दी, 8 दिन से इस ओर इशारा कर रहे थे

2. अजीब संयोग:समीर ने जिन तीन अमेरिकी खगोलशास्त्रियों को टैग किए थे अपने आखिरी ट्वीट, सुशांत सिंह राजपूत भी फॉलो करते थे उन्हें

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अनुपमा पाठक ने कई भोजपुरी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है।

https://ift.tt/33ArYej
सूरज पंचोली ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मेरी मां को लगता है कि मैं कोई गलत कदम ना उठा लूं, कुछ लोगों की वजह से मैं सुसाइड करने को मजबूर हो जाऊंगा'

दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नाम जुड़ने पर सूरज पंचोली भड़क गए हैं। उन्होंने उन खबरों पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा है कि वो सुशांत की मौत से एक दिन पहले उनके साथ पार्टी नहीं कर रहे थे। उन्हें केस में झूठा फंसाया जा रहा है जिसकी वजह से उनका परिवार बेहद परेशान है। सूरज जिया खान के सुसाइड केस में भी आरोपी रह चुके हैं और उन्होंने कहा कि वो ये नहीं जानते कि सुशांत ने सुसाइड किया या नहीं लेकिन ऐसे ही चलता रहा तो कुछ लोगों की वजह से वह जरूर सुसाइड करने को मजबूर हो जाएंगे।

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में सूरज ने कहा, ‘मैं पॉजिटिव रहने की कोशिश कर रहा हूं, मैं परिवार से अपनी परेशानी डिस्कस नहीं करता क्योंकि वह मेरी वजह से पहले से ही स्ट्रेस में हैं और हमेशा मेरे बारे में ही सोचते रहते हैं। यहां तक कि मेरी मां को लगता है कि मैं कोई गलत कदम ना उठा लूं। वह कई बार मुझसे बात करने की कोशिश करती हैं। सुशांत की मौत के बाद भी उन्होंने मुझसे कहा, ‘सूरज तुम्हारे दिमाग में जो कुछ भी हो, हमें बताओ, हमसे बात करो। चुप मत रहो।’

इंडस्ट्री में नहीं मिल रहा काम

सूरज ने आगे कहा, ‘मैं इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहा हूं। मैं इतनी जल्दी हार नहीं मानूंगा क्योंकि फिल्में मेरा सपना है, मेरा पैशन हैं। लोगों को लगता है मुझे बिना कुछ किए ही फिल्म मिल गई लेकिन ऐसा नहीं है। मैंने अपनी पहली फिल्म पाने के लिए बहुत मेहनत की थी। जो लोग मेरे बारे में बात कर रहे हैं, उनके अंदर कुछ इंसानियत होनी चाहिए क्योंकि ये सही नहीं है। वो मेरी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं। मुझे लोग फिल्मों में काम देने से बच रहे हैं।’

‘दिशा के साथ नहीं की कोई पार्टी’

इससे पहले सूरज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया था जिसमें कहा जा रहा है कि सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान मौत से पहले एक पार्टी में गई थीं जिसमें सूरज भी मौजूद थे। सूरज की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी जिसे उसी पार्टी का बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि फोटो में सूरज के साथ पोज दे रही लड़की दिशा हैं। सूरज ने सफाई देते हुए कहा है, ‘यह लड़की दिशा नहीं मेरी फ्रेंड अनुश्री गौर है जो कि इंडिया में रहती भी नहीं है। यह तस्वीर 2016 की है।’

29 साल के सूरज आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे हैं। 2013 में सूरज पर अपनी गर्लफ्रेंड जिया खान को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोपों के चलते जेल की हवा खानी पड़ी थी। उन्होंने 2015 में सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म हीरो से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Suraj Pancholi said, 'I will be forced to commit suicide due to some people'.

https://ift.tt/2XDgqDc
मुंबई पुलिस के कहने पर किसी से बात नहीं कर रहे सैमुअल मिरांडा और उनका परिवार, स्टिंग ऑपरेशन में पड़ोसियों ने किया खुलासा

सुशांत सिंह राजपूत मामले में आए दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि रिया ने सुशांत के सभी पुराने वर्कर्स को रिप्लेस कर अपने जानकार लोगों को सुशांत के इर्द गिर्द काम पर रख दिया था जिसमें सैमुअल मिरांडा भी शामिल थे। सुशांत के हाउस कीपिंग मैनेजर सैमुअल से हाल ही में ईडी (एन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट) द्वारा पूछताछ की है हालांकि उन्होंने मीडिया के सामने कोई बातचीत नहीं की है। इसी दौरान जानकारी मिली है कि उन्हें मुंबई पुलिस ने इस मामले में किसी से चर्चा ना करने को कहा था।

हाल ही में रिपब्लिक टीवी द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में हाउस मैनेजर सैमुअल के पड़ोसियों ने बताया कि उन्हें और उनके परिवार वालों को पुलिस ने चुप रहने को कहा है। उनके पड़ोसी निकोल का कहना है कि सैमुअल के अंकल ने उन्हें कॉल किया था जिसके बाद उनके पिता ने बताया कि पुलिस ने उन्हें लोगों से बात करने के लिए मना किया है। दूसरी तरफ सैमुअल के घर के करीब स्थित दुकान वाले का भी कहना है कि सैमुअल और उनका परिवार पिछले कुछ दिनों से बाहर नहीं दिखा है। सैमुअल को रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के लिए रखा था।

ईडी में हुई 7 घंटे पूछताछ

गुरुवार को सैमुअल मिरांडा से ईडी द्वारा पूछताछ की गई थी जिसमें उनसे रिया और उनके इन्वेस्टमेंट के बारे में भी पूछा गया। उनके अलावा रिया की मैनेजर श्रुति मोदी और परिवार वालों से भी पूछताछ होगी। रिया पर मनी लॉन्ड्रिग के आरोप लग रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस के पास सुशांत का फाइनेंस कंट्रोल था जिसका वह गलत तरीके से इस्तेमाल कर रही थीं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Samuel Miranda not speaking to anyone at the behest of Mumbai Police, neighbors revealed in sting operation

https://ift.tt/3ilEEtl
सुशांत की तरह ही इन 10 स्टार्स की आत्महत्या के बाद नहीं बरामद हुआ था सुसाइड नोट, 9 ने फांसी लगाकर दी थी जान; आज भी अनसुलझी है इनकी मौत की पहेली

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को बांद्रा के एक फ्लैट में पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। अभिनेता की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती समेत बॉलीवुड के कई नामचीन लोगों पर आरोप लगे। सुशांत के पिता ने भी अभिनेत्री के खिलाफ केस दर्ज करवाया। मुंबई और बिहार पुलिस ने जांच शुरू की और ईडी और सीबीआई के हाथ में केस आ गया है। अभिनेता की हत्या की बात भी सोशल मीडिया में जोर पर है।

फिल्मों की चकाचौंध दुनिया को अलविदा कहकर सुसाइड करने वाले सुशांत सिंह राजपूत अकेले सितारे नहीं थे। उनसे पहले कई नामचीन हस्तियों ने अपने करियर के पीक पर होते हुए डिप्रेशन की वजह से जान दे दी थी। आज हम ऐसे ही कुछ टीवी और फिल्म के कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने फंदे लगा कार जान दी और उनके पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ।

जिया खान: 3 जून 2013 को जिया खान का शव पंखे से लटका हुआ मिला था। उनके कमरे से किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था। इस हत्या या आत्महत्या के आरोप में एक्टर आदित्य पांचोली के बेटे सूरज पांचोली को गिरफ्तार भी किया गया था। मरने से पहले जिया खान ने आखिरी बार सूरज से ही बात की थी।

प्रत्यूषा बनर्जी: बालिका वधु फेम टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी ने 1 अप्रैल 2016 को आत्महत्या कर ली थी। 24 साल की प्रत्युषा का शव उनके कमरे में पंखे से लटकता हुआ मिला था। पुलिस को शव के पास से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था। प्रत्युषा की मौत में उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह का नाम घसीटा गया।

सिल्क स्मिता: बोल्ड किरदार की वजह से फेमस हुई साउथ की एक्ट्रेस विजयलक्ष्मी वदलापति उर्फ सिल्क स्मिता भी 23 सितंबर 1996 में अपने घर में मृत मिली थीं। उस दौर में कहा गया कि सिल्क ने फिल्मों में काम नहीं मिलने के कारण आत्महत्या की है। उनके घर से भी किसी तरह का कोई नोट बरामद हुआ था। इतने साल बीतने के बाद भी उनकी मौत की सही वजह आज तक सामने नहीं आ पाई है।

नागा झांसी: यह तेलुगू फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री थीं। नागा झांसी ने हैदराबाद में मौजूद अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। नागा झांसी का शव पंखे से लटका हुआ मिला था। इनके कमरे से भी कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ था। नागा की मौत के मामले में पुलिस ने परिवार की शिकायत पर परिवार द्वारा झांसी की आत्महत्या के लिए उनके बॉयफ्रेंड सूर्या तेजा को जिम्मेदार ठहराया गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था।

निरोशा: तेलुगू टीवी जगत का बड़ा नाम रही निरोशा ने 23 साल की उम्र में अपने बॉयफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बात करते हुए फांसी लगाकर अपनी जान ले ली थी। निरोशा के घर से भी कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था। हालांकि, परिवार ने बाद में पुलिस को बताया था कि निरोश ने खराब तबियत की वजह से जान दी है।

कुशल पंजाबी: 42 वर्षीय अभिनेता ने 26 दिसंबर 2019 की रात को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुशल की मौत के बाद खबरें आईं कि उनका और उनकी पत्नी के बीच संबंध कुछ ठीक नहीं चल रहे थे। अलग होने की वजह से कुशल डिप्रेशन में थे। कुशल की मौत के लिए उनकी पत्नी ऑड्रे डोलहेन को भी जिम्मेदार ठहराया गया।

नफीसा जोसेफ: 29 जुलाई, 2004 को फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स रह चुकी नफीसा जोसेफ ने मुंबई के वर्सोवा स्थित फ्लैट में पंखे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उस दौरान वे सिर्फ 26 साल की थीं। नफीसा सुभाष घई की फिल्म ‘ताल’ में कैमियो रोल में भी नजर आई थीं। घर से किसी तरह का कोई नोट नहीं मिलने के बाद नफीसा की मौत में उनके बॉयफ्रेंड गौतम खंडूजा का नाम उछाला गया था।

उदय किरण: तेलुगू फिल्‍मों के अभिनेता उदय किरण ने 5 जनवरी 2014 को अपने घर पर पंखे से लटक कर जान दे दी थी। पत्नी के मुताबिक, वे डिप्रेशन से जूझ रहे थे और मरने से पहले उन्होंने लोगों से मिलना जुलना छोड़ दिया था। उदय किरण को पहली तीन फिल्मों चित्रम, नुवू नेनू और मानासांता नुवी की सफलता से 'हैट्रिक हीरो' के रूप में जाना जाने लगा था। उदय किरण के घर से भी किसी तरह का कोई नोट नहीं मिला था।

कुणाल सिंह: अभिनेता कुणाल सिंह ने 7 फरवरी 2008, को मुंबई के ओशिवारा इलाके में पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी थी। उन्होंने फिल्म 'दिल ही दिल में' से करियर की शुरुआत की थी। घर से किसी तरह का कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण यह एक आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई साजिश थी ये बात अभी तक साफ नहीं हो पाई है।

समीर शर्मा: टीवी एक्टर समीर शर्मा ने खुदकुशी कर ली है। गुरुवार को उनका शव रसोई के पंखे से लटका मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 44 साल के समीर शर्मा की खुदकुशी के पीछे की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस को उनके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि समीर शर्मा की मौत को 2-3 दिन बीत चुके हैं। जिस वक्त पुलिस समीर के फ्लैट पर पहुंची तब एक्टर की बॉडी डिकंपोज होनी शुरू हो चुकी थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput | Actors Who Commits Suicide By Hanging To Death (Updated List); Pratyusha Banerjee, Kushal Punjabi, Silk Smitha To Jiah Khan

https://ift.tt/2XACy0Z
एक गेस्टहाउस में क्वारैंटाइन किए गए पटना के एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने आजाद किया, आज रिया भी होंगी ईडी के सामने पेश

जोगेश्वरी के एक गेस्टहाउस में क्वारैंटाइन किए गए पटना के एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने आजाद कर दिया है। शुक्रवार को एक पत्र जारी कर बीएमसी की ओर से इसकी जानकारी दी गई है। तिवारी अभी भी गेस्टहाउस में ही हैं और वे आज पटना के लिए रवाना हो सकते हैं। विनय तिवारी रविवार से ही क्वारैंटाइन हैं और उनके हाथ पर इसकी मुहर भी लगाई गई है। हालांकि, आज रिहा करने के दौरान बीएमसी की ओर से बताया गया कि वे लॉकडाउन नियम का पालन करते हुए लोगों से पूछताछ कर सकते हैं। इस मामले में सीबीआई द्वारा केस दर्ज किए जाने के बाद अब माना जा रहा है एसपी अब किसी से पूछताछ नहीं करेगी। इससे पहले गुरुवार को यहां आई 4 सदस्यों की टीम वापस पटना लौट गई।

आज ही ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने अभिनेता सुशांत राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन किया है। रिया पर सुशांत के खाते से 15 करोड़ अपनी कंपनी में इन्वेस्ट करवाने का आरोप है।

पटना के आईजी ने बीएमसी कमिश्नर को लिखा था पत्र

इससे पहले पटना के आईजी ने 3 अगस्त को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) कमिश्नर इकबाल सिंह चहल को एक पत्र लिखकर लॉकडाउन नियम में छूट का आग्रह करते हुए एसपी विनय तिवारी को मुक्त करने को कहा था। इस मांग को ठुकराते हुए बीएमसी ने भी एक पत्र जारी किया था। जिसके बाद बिहार के डीजीपी ने बीएमसी के काम करने के तरीकों पर सवालियां निशान लगाया था।

बीएमसी ने ऑनलाइन माध्यम से पूछताछ करने को कहा था

पहले बीएमसी की ओर से जारी पत्र में कहा गया था कि कोरोना के इस संकट काल में मुंबई बुरी तरह से प्रभावित है और अगर बिहार पुलिस को इस मामले में कोई पूछताछ करनी है तो वे डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल कर लोगों के बयान ले सकते हैं। बीएमसी ने सलाह दी थी कि बिहार पुलिस से पूछताछ के लिए जूम, गूगल मीट, जियो मीट, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स या अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकती है।

बिना कोरोना टेस्ट के मुंबई नहीं छोड़ने की बात बीएमसी ने कही थी
पहले बीएमसी ने कहा था कि अगर पटना के एसपी विनय तिवारी को क्वारैंटाइन पूरा होने से पहले मुंबई छोड़ना है तो उन्हें कोरोना का टेस्ट कराना होगा। अगर वह निगेटिव पाए जाते हैं तब ही उन्हें जाने की इजाजत होगी। इसके जवाब में बिहार पुलिस ने अदालत जाने की बात कही थी। रिया की याचिका पर सुनवाई के दौरान भी सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर टिप्पणी की थी। माना जा रहा है कि इसी दबाव में बीएमसी ने एसपी विनय तिवारी को आजाद करने का निर्णय लिया है।

सीबीआई ने भी दर्ज किया है केस

इस बीच गुरुवार को सीबीआई ने सुशांत केस में 6 आरोपियों और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें अभिनेत्री और उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इन्द्रजीत चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, उनके बिजनेस मैनेजर सेमुअल मिरांडा, पर्सनल मैनेजर श्रुति मोदी और अन्य शामिल हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

एसपी के हाथ पर क्वारैंटाइन की मुहर लगाकर एक गेस्ट हाउस में रखा गया था।

https://ift.tt/3fBoWc7
आईपीएस विनय तिवारी ने कहा- सुशांत की मौत की वजह के साथ ये जानना भी जरूरी कि आखिर छिपाया क्या जा रहा है

सुशांत सुसाइड केस की जांच के लिए बनी बिहार पुलिस की एसआईटी के लीडर एसपी सिटी पटना विनय तिवारी को बीएमसी ने 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन कर दिया है। बिहार पुलिस की डीजीपी इससे बेहद नाराज हैं और उन्होंने इसे जांच रोकने के लिए हाउस अरेस्ट करना कहा है। मुंबई में क्वारैंटाइन विनय तिवारी ने दैनिक भास्कर से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि सुशांत की मौत की वजह के साथ-साथ यह जानना भी जरूरी है कि आखिरकार क्या है, जिसे छिपाया जा रहा है। पढ़िए, आईपीएस विनय तिवारी ने क्या कहा...

सवाल: जब आपको पता चला कि सुशांत केस की जांच करनी है तो क्या तैयारी करके मुंबई आए थे?
जवाब: हमारी टीम पहले ही मुंबई आ चुकी थी और लोगों से पूछताछ शुरू कर दी थी। कई पहलुओं पर हमारी टीम काम कर रही थी। उन्हें जांच में मुंबई पुलिस का सहयोग नहीं मिल रहा था। ऐसे में मुझे आना पड़ा और उसके बाद जो हुआ सबके सामने है। हम काफी तैयारी के साथ यहां आए थे।

सवाल: आपकी जांच की लिस्ट में किन-किन के नाम थे?
जवाब: काफी नाम थे। सुशांत किन लोगों के साथ रह रहे थे। किन लोगों के साथ काम कर रहे थे। किन से उनका लेन-देन था। जिन लोगों के साथ उन्होंने काम शुरू किया था। ऐसे काफी लोगों की लिस्ट हमने बनाई थी, जिस पर हमारी टीम ने काम शुरू कर दिया था।

पटना एसपी विनय तिवारी 2 अगस्त की दोपहर मुंबई पहुंचे थे। उसी रात 11 बजे कोरोना नियमों का हवाला देते हुए बीएमसी ने उन्हें जबरन क्वारैंटाइन कर दिया।

सवाल: अपने क्वारैंटाइन पर आप क्या कहना चाहेंगे?
जवाब: मैं खुद को क्वारैंटाइन मान ही नहीं रहा हूं। मैं ऑन ड्यूटी हूं और अपना काम कर रहा हूं। गैरकानूनी तरीके से क्वारैंटाइन करके बीएमसी ने अपनी साख गिराई है। मेरी कोरोना जांच कराकर वह मुझे छोड़ सकते थे। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। महाराष्ट्र सरकार के इस कदम से लोगों के मन में सुशांत केस की जांच को लेकर संदेह पैदा हुआ है।

सवाल: अब मामले की जांच सीबीआई को दे दी गई है, क्या लगता है?
जवाब: मेरा मानना है कि सीबीआई की जांच के बाद वह चीजें भी सामने आएंगीं, जिन्हें छिपाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, हमारी टीम भी सारे रहस्य से पर्दा उठा देती। लेकिन, हमें जांच से रोकने के लिए मुंबई पुलिस हर मुमकिन कोशिश में लगी हुई है।

सवाल: यह प्रश्न भी उठ रहा है कि बिहार पुलिस क्यों जांच कर रही है?
जवाब: सुशांत केस में मुंबई पुलिस ने वो सब नहीं किया जो उन्हें करना चाहिए था। सुशांत पटना के रहने वाले थे, इसलिए उनके पिता ने वहां रिपोर्ट दर्ज कराई। सुशांत के पिता को मुंबई पुलिस से न्याय नहीं मिला। उनकी उम्मीद टूट रही थी, इसलिए उन्होंने पटना में एफआईआर कराई।

सवाल: यहां क्वारैंटाइन के दौरान आपको सुविधाएं अच्छी मिल रही हैं या नहीं?
जवाब: हां, सुविधाएं अच्छी मिल रही हैं। अफसर बराबर हालचाल पूछते हैं। लेकिन, मैं यहां छुट्‌टी मनाने नहीं आया हूं। मैं यहां ड्यूटी करने आया हूं, जो मुंबई पुलिस नहीं करने दे रही है। इसलिए बिलकुल भी अच्छा नहीं लग रहा है।

सवाल: आप कविताएं भी लिखते हैं, अपने इस क्वारैंटाइन पर भी कुछ लिखा है?
जवाब: अभी तो कुछ भी नहीं लिखा है, लेकिन इन सब को लेकर जो नाराजगी है, उसे कविता के माध्यम से सबके सामने लाउंगा। जल्द ही आपको मेरी अन्य कविताओं की तरह इस पूरे प्रकरण पर कविता मिलेगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

आईपीएस विनय तिवारी का ये फोटो फेसबुक पर उनका प्रोफाइल पिक्चर है।

https://ift.tt/3gAtr87
अस्पताल से डिस्चार्ज होकर 'द बिग बुल' की डबिंग करेंगे अभिषेक बच्चन, आनंद पंडित बोले- 'इस फेज में भी पॉजिटिव बातें ही कर रहे हैं'

‘ब्रीद: इनटू द शैडोज’ के बाद अभिषेक बच्‍चन की अगली फिल्‍म ‘द बिग बुल’ है, जो ओटीटी पर रिलीज होगी। इसकी डबिंग के थोड़े बहुत पोर्शन बाकी थे, मगर अभिषेक कोरोना पॉजिटिव हो गए। अभी भी वो अस्‍पताल में ही हैं। फिल्‍म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित उनके निरंतर संपर्क में रहे हैं। उनका कहना है कि अभिषेक सही ट्रीटमेंट की तरफ हैं। बहुत जल्‍द वो वापसी करेंगे।

उन्होंने कहा, '' आइसोलेशन में रहना मुश्किल है, इस बात के बावजूद कि उनके परिवार ने वायरस पर काबू पा लिया है। हालांकि, हर बार जब मैं अभिषेक से फोन पर बात करता हूं, तो वह केवल पॉजिटिव बातें ही करते हैं। जैसे वह शूट के दौरान सेट पर किया करते थे। यह देखकर बहुत अच्‍छा लगता है कि वे इस फेज को भी उम्‍मीद से गुजार रहे हैं। वह एक फाइटर हैं और जल्द ही घर लौटेंगे और सेट पर भी।

हमारी टीम उनका इंतजार कर रही हैः आनंद पंडित

पूरा उद्योग और उनके कई प्रशंसक उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। हमारी पूरी फिल्म की टीम एक धमाके के साथ उनका स्वागत करने का इंतजार करेगी। अभिषेक का वर्तमान में नानावटी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि उसके पिता अमिताभ बच्चन, पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या को नकारात्मक परीक्षण के बाद छुट्टी दे दी गई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Abhishek Bachchan will be dubbing The Big Bull after being discharged from the hospital, Anand Pandit said -'he is going through this phase with positivity'

https://ift.tt/3a2aR6d
आउटसाइडर होकर भी बॉलीवुड में अपनी किस्‍मत खुद लिखी, नवाज और आमिर रहे हैं मेंटर: ताहिर राज भसीन

ताहिर राज भसीन एक ऐसे ऑउटसाइडर हैं, जिनका इंडस्ट्री में कोई कनेक्शन नहीं है। उनको यशराज फिल्‍म्‍स ने तराशा और बतौर विलेन ‘मर्दानी’ से लॉन्‍च किया। उसके बाद से अपने करियर की उड़ान को देख कर ताहिर की खुशी का ठिकाना नहीं है। ‘मर्दानी’ से अपनी पहचान बनाने के बाद ताहिर ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। इस फिल्म ने उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और बेस्ट विलेन के एवार्ड दिलाए थे। इसके आगे रिलीज हुई ‘मंटो’, ‘छिछोरे’ जैसी फिल्मों में किए गए उनके परफॉर्मेंस की बदौलत उनको ‘83’ और ‘लूप लपेटा’ जैसे प्रोजेक्ट हासिल हुए। ताहिर बेहद रोमांचित है कि उसने बॉलीवुड में अपनी किस्मत खुद अपने हाथों से लिखी।

वो कहते हैं, बॉलीवुड में अब तक तय किए गए अपने सफर पर मुझे गर्व है। जब आप शून्य से शुरुआत करते हैं तो आपके काम को जो मान्यता मिलती है और जो अवसर मिलते हैं, उनकी आप कद्र करते हैं, क्योंकि यह सब आपके टैलेंट की बदौलत हासिल होता है। अब तक मैंने जो भी काम या हासिल किया है, उसे मैं अनुभवों के एक पर्सनल कोलाज की तरह देखता हूं।

तापसी पन्नू के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं

“मेरे करियर का अगला रोमांचक मोड़ पहले जितना ही चैलेंजिंग साबित होने जा रहा है। ‘लूप लपेटा’ एक थ्रिलर कॉमेडी है और इस फिल्म में तापसी जैसी बेहद प्रतिभाशाली एक्टर के साथ अपनी जोड़ी बनने को लेकर मैं बेहद उत्सुक हूं।"

ताहिर खुलासा करते हैं कि उनका सिनेमाई सफर उन्हें गर्व का अहसास कराता है। ‘वाय आरएफ’ की फिल्म मर्दानी घिसी-पिटी कास्टिंग के उलट थी और करन रस्तोगी/वाल्ट के किरदार ने मुझे चैलेंज किया कि रानी मुखर्जी जैसी आइकॉन के सामने एंटी-हीरो की भूमिका निभाते हुए मैं अपनी पूरी काबिलीयत झोंक दूं। भूमिका के अनोखेपन ने इसे मेरे लिए यादगार बना दिया। इस रोल के बाद गियर बदलते हुए ‘छिछोरे’ में हल्का-फुल्का कॉलेज ड्रामा करना और अब ‘लूप लपेटा’ में रोमांटिक लीड प्ले करना मजेदार होगा।

ताहिर यह भी बताते हैं कि उनके सबसे बड़े प्रेरणास्रोत कौन हैं। वो कहते हैं, “जिन लोगों को मैं मेंटॉर की नजर से देखता हूं, जरूरी नहीं हैं कि वे मुझसे रोजाना मिलने वाले लोग हों, बल्कि वे ऐसे चुम्बकीय आकर्षण वाले लोग हैं, जिनसे मैं कभी-कभार ही मिलता हूं। ये उनकी बातों की वजह से होता है या उनकी किसी ऐसी चीज की वजह से है, जो मुझ पर गहरा असर छोड़ती है।

आमिर खान से मिली एडवाइज

आमिर खान, जिनसे मुझे ‘मर्दानी’ के फौरन बाद मिलने का एक छोटा-सा मौका मिला था, ने कहा था कि जल्दबाजी में कभी नहीं रहना और जोखिम उठाने से कभी मत डरना। उन दिनों मुझे यह वाक्य बड़ा गूढ़ और रहस्यमय लगा था लेकिन जैसे-जैसे समय गुजर रहा है, उनकी बात के ज्यादा से ज्यादा मायने मेरे सामने खुलते जा रहे हैं।

मेरे अन्य सिनेमाई मेंटर हैं- नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जिनके साथ मैंने ‘मंटो’ में काम किया है। उनका काम मुझे यह सिखाता है कि ऑडियंस को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।‘

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Despite being an outsider,Tahir Raj Bhasin wrote his own fortune in Bollywood, Nawaz and Aamir are mentors

https://ift.tt/3kjtuqR
जानिए उन 6 लोगों को जिनके नाम CBI की एफआईआर में हैं, रिया चक्रवर्ती ही इन सबको सुशांत के करीब लेकर आईं थी

सीबीआई ने बिहार पुलिस की रिक्वेस्ट पर गुरुवार को 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया और मामले की जांच अपने हाथ में ले ली। सीबीआई ने सुशांत की गर्लफ्रैंड रहीं रिया चक्रवर्ती समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। इनमें रिया के पिता इंद्रजीत, मां संध्या, भाई शोविक, सहयोगी सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी शामिल हैं। एक अज्ञात के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। ये सभी आरोपी सुशांत से तो जुड़े ही थे, इनका आपस में भी कनेक्शन रहा है।

रिया का परिवार बना बिजनेस पार्टनर

ईडी ने रिया को शुक्रवार को हाजिर होने का समन भेजा है। जिसमें उनसे सुशांत और उनके भाई शोविक के साथ दो कंपनी के आर्थिक ब्यौरे की मांग की गई है। जिनमें विविड्रेज रियलटीएक्स की निदेशक रिया चक्रवर्ती हैं और फ्रंट इंडिया फॉर वर्ल्ड में रिया के भाई शौविक को निदेशक बनाया गया था। ये कंपनियां रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के पते पर रजिस्टर्ड थीं। विविड्रेज की स्थापना सितंबर 2019 में और फ्रंट इंडिया जनवरी 2020 में रजिस्टर्ड की गई थी। इन कंपनियों में सुशांत की कमाई का बड़ा हिस्सा इनवेस्ट किया गया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिया के पिता इंद्रजीत, मां संध्या, रिया और भाई शोविक चकव्रर्ती सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर में मुख्य आरोपियों में शामिल हैं।

https://ift.tt/3gDRCCk
कुशाल झावेरी का बयान सामने आते ही कंगना रनोट ने फिर साधा मूवी माफिया पर निशाना, बोलीं- 'रिया चक्रवर्ती को बलि का बकरा बनाया जा रहा है'

सुशांत सिंह राजपूत मामले में आए दिन बड़े खुलासे सामने आ रहे हैं। हाल ही में फिल्म मेकर और पवित्र रिश्ता के डायरेक्टर कुशाल झावेरी ने बताया है कि मीटू में नाम आने के बाद सुशांत 4 रातों तक नहीं सोए थे। एक्टर को पता था कि उन्हें कौन टार्गेट कर रहा है मगर पुख्ता सबूत ना होने पर वो कुछ कर नहीं पाए। इस पर अब कंगना रनोट का कहना है कि सुशांत को मूवी माफियाओं द्वारा टार्गेट किया जा रहा था मगर अब रिया चक्रवर्ती को बलि का बकरा बनाया जा रहा है।

कंगना ने ट्विटर के जरिए कुशाल झावेरी का ट्वीट पोस्ट करते हुए लिखा, 'प्लीज आवाज उठाओ इससे पहले की देर हो जाए। पैसों की लालची (रिया चक्रवर्ती) सुशांत के साथ महज कुछ महीनों के लिए थी और अब उसको बलि का बकरा बनाया जा रहा है और जिन लोगों ने पूरी तैयारी से उसके दिमाग और आत्मशक्ति में चोट पहुंचाई वो खुला घूम रहे हैं'।

कुशाल झावेरी ने अपनी इंस्टा पोस्ट के जरिए बताया था कि वो साल 2018 में सुशांत के साथ रहते थे। उस समय सुशांत पर संजना सांघी द्वारा मीटू के आरोप लगाए जाने पर मीडिया द्वारा उन्हें टार्गेट किया जा रहा है हालांकि संजना ने बाद में इसपर सफाई पेश की थी। कुशाल ने बताया कि सुशांत जानते थे कि उन्हें कौन टार्गेट कर रहा है मगर उनके पास इसे साबित करने के कोई सबूत नहीं थे।

##

मूवी माफियाओं से नहीं है सुशांत के केस का लेना- देनाः केके सिंह के वकील

कंगना रनोट लगातार सुशांत मामले को इंडस्ट्री में चल रहे नेपोटिज्म, कैंप और मूवी माफिया से जोड़ रही हैं। इसपर केके सिंह के वकील ने पिंकविला से बातचीत में कहा कि सुशांत केस में सोशल मीडिया या कंगना द्वारा बताए गए तथ्यों पर जांच नहीं होगी। वो फिलहाल रिया द्वारा पैसों का इस्तेमाल किए जाने पर फोकस कर रहे हैं। इसपर कंगना ने जवाब में कहा था कि सुशांत का परिवार सिर्फ पैसों पर ध्यान दे रहा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

As soon as Kushal Zaveri's statement came out, Kangana Ranaut again targeted the movie mafia, saying - 'Rhea Chakraborty is being made a scapegoat'

https://ift.tt/30yDlBB