अनुराग कश्यप का खुलासा- सुशांत ने मेरी कई फिल्में ठुकराईं, क्योंकि वे किसी आउटसाइडर की जगह यशराज और धर्मा के साथ काम करना चाहते थे

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और इनसाइडर-आउटसाइडर को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इसी बीच फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने खुलासा करते हुए बताया है कि उन्होंने सुशांत को कुछ फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन उन्होंने एक आउटसाइडर की जगह यशराज और धर्मा प्रोडक्शन जैसे बड़े बैनर्स से जुड़ने में रुचि दिखाई।

न्यूज चैनल एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में सुशांत से हुई पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए अनुराग ने कहा, 'मैं 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के लिए कास्ट कर रहा था। तब मैं पहली बार सुशांत से मिला था। हमारी कास्टिंग खत्म हो चुकी थी। मुकेश छाबड़ा (कास्टिंग डायरेक्टर) मेरे ऑफिस से ही काम करते थे। सुशांत आया को हमने कहा तू बिहार का लड़का है, पहले मिलता तो मैं तुझे फिल्म में काम देता।

'काय पो चे' के लिए अनुराग ने सुझाया था नाम

अनुराग के मुताबिक उन दिनों अभिषेक कपूर 'काय-पो-चे' के लिए कास्टिंग कर रहे थे और वो उस रोल के लिए खासतौर पर किसी टेलीविजन स्टार को खोज रहे थे। मैंने उन्हें सुशांत के बारे में बताया और कहा कि तुम इस बारे में एकता कपूर से बात करो, वो तुम्हारी कजिन भी है, वो तुम्हें बताएगी कि सुशांत कैसा है। आगे चलकर यही सुशांत की डेब्यू फिल्म बनी। फिर उन्हें पीके में भी रोल मिल गया।

सुशांत को लेकर शुरू हुई थी'हंसी तो फंसी'

इसके बाद कश्यप ने साल 2014 में अपने को-प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'हंसी तो फंसी' का जिक्र छेड़ते हुए कहा, हम फैंटम फिल्म्स की शुरुआत कर रहे थे, उस वक्त हमने 'हंसी तो फंसी' सुशांत के साथ शुरू की थी। इसके बाद हम परिणीति (चोपड़ा) के पास गए... उस वक्त वो यशराज फिल्म्स (YRF) के साथ काम कर रही थीं। इसी बीच सुशांत भी YRF के पास गया और उनसे बात की, उन्होंने उसे बुलाया और डील देते हुए कहा कि आप 'शुद्ध देसी रोमांस' करो।

'शुद्ध देसी रोमांस' के लिए'हंसी तो फंसी' को छोड़ा

आगे अनुराग ने बताया, 'यशराज फिल्म्स ने उसे बुलाया और कहा, हम आपको एक डील देंगे। आप 'शुद्ध देसी रोमांस' करो। सुशांत जो मुकेश के साथ मेरे ऑफिस में बैठता था, हम सब साथ बैठते थे, उसने YRF के साथ फिल्म साइन कर ली और एक आउटसाइडर की फिल्म 'हंसी तो फंसी' को छोड़ दिया, क्योंकि उसको प्रमाणिकता YRF से चाहिए थी। ये हर किसी एक्टर के साथ है, इसलिए मैं कोई शिकायत नहीं कर रहा हूं। इसके बाद हमने वो फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बनाई।'

स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया

उन्होंने आगे कहा, 'इसके कुछ साल बाद सुशांत फिर आने लगा।साल 2016 में एमएस धोनी की रिलीज से पहले मैंने एक स्क्रिप्ट लिखी थी। मुकेश एकबार फिर उसके पास गया और उससे कहा कि अनुराग ने एक स्क्रिप्ट लिखी है और वो एक ऐसे स्टार एक्टर को खोज रहा है, जो यूपी से बाहर का हो। सुशांत ने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी, इसके बाद धोनी रिलीज हुई और फिल्म सुपरहिट हो गई। इसके बाद कभी सुशांत ने पलटकर मुझे फोन नहीं किया। मैं निराश नहीं हुआ, मैं आगे बढ़ गया और फिर मैंने 'मुक्काबाज' बनाई।'

हर आउटसाइडर बड़े बैनर से जुड़ना चाहता है

अनुराग ने कहा, 'मुझे इसकी आदत पड़ चुकी है। क्योंकि जब भी कोई बाहरी इंडस्ट्री में आता है तो वो YRF या धर्मा प्रोडक्शन्स या भंसाली जैसे बड़े बैनर्स के साथ काम करते हुए पहचान बनाना चाहता है। सुशांत भी उन्हीं में से एक था। आप उस तरह का वेलिडेशन चाहते हो, और इसके लिए कोई आपको दोष नहीं दे रहा। ये पसंद आपकी है तो आपको ही इससे निपटना भी होगा। लड़का बहुत प्रतिभाशाली था, लेकिन उस वक्त उसने मेरी फिल्म को छोड़कर 'ड्राइव' को चुना था, क्योंकि वो धर्मा प्रोडक्शन्स के साथ काम करने के लिए मरा जा रहा था।'

बता दें कि सुशांत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। मुकेश छाबड़ा के डायरेक्शन में बनी उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का प्रीमियर आज (शुक्रवार, 24 जुलाई) शाम 7.30 बजे से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अनुराग कश्यप ने बताया कि जब वे सुशांत से पहली बार मिले थे तो वे उन्हें 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में लेना चाहते थे, लेकिन तब तक उनकी कास्टिंग पूरी हो चुकी थी।

https://ift.tt/2Bsy0BT
कंगना ने कहा, अंकिता लोखंडे ने बताया था कि बॉलीवुड में प्रताड़ित महसूस करते थे सुशांत, अपनी इमेज को लेकर बेहद संवेदनशील थे

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना ने बॉलीवुड में सक्रिय मूवी माफिया के खिलाफ कमर कस ली है। उन्होंने नेपोटिज्म, फेवरटिज्म और बॉलीवुड में सक्रिय कैंपों की तानाशाही पर भी सवाल उठाए हैं। वह सोशल मीडिया के अलावा कई मीडिया इंटरव्यूज में भी सुशांत की मौत के मुद्दे को उठाकर उन्हें न्याय दिलाने की बात कह रही हैं। एक नए इंटरव्यू में उन्होंने अब सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के हवाले से कहा है कि सुशांत बॉलीवुड में प्रताड़ित महसूस करते थे।

इमेज को लेकर संवेदनशील थे सुशांत

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा, सुशांत की मौत के बाद उन्हें बेहतर तरीके से जानने के लिए मैंने अपनी दोस्त और मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी की को-स्टार अंकिता लोखंडे को कॉल किया था। जब मेरी अंकिता से बात हुई तो वह शुरुआत से ही कहती रही कि सुशांत ने इतनी प्रताड़ना झेली कि वो उसे और बर्दाश्त नहीं कर पाए।सुशांत ने बॉलीवुड में कई ऑडिशन और रिजेक्शन झेलने के बाद जगह बनाई थी। इतने सफल स्टार होने के बावजूद भी सुशांत के पैर जमीन पर रहे लेकिन अपनी इमेज को लेकर वह बेहद संवेदनशील थे।लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं और उनके प्रति कैसा नजरिया रखते हैं, इससे उन्हें बहुत फर्क पड़ता था।

सुशांत को समझाती थीं अंकिता

कंगना ने आगे कहा, एक बात अंकिता ने सुशांत को लेकर और कहीजब वह नए थे तो ट्विटर देखते थे और फैन्स से लड़ भी लेते थे कि तुम मेरे बारे में ऐसा कैसे सोच रहे हो? तुमने मेरे बारे में ऐसा क्यों कहा? मैं ऐसा आदमी नहीं हूं, जैसा तुम सोच रहे हो। तब अंकिता उनसे कहती थी कि ये तो होगा ना, हर किसी का तुम्हारे प्रति नजरिया अलग हो सकता है, तुम इतना क्यों सोचते हो? लेकिन सुशांत नहीं मानते थे और वह परेशान हो जाया करते थे। अंकिता ने मुझसे आगे कहा, काफी समय बीतने के बाद, बुरे पीआर, गुटबाजी और प्रताड़ना को वह झेल नहीं पाए और फिर ये सब हो गया।

अंकिता को कंगना-सुशांत में लगी थी समानता

कंगना आगे कहती हैं, अंकिता ने मुझसे कहा था कि सुशांत काफी हद तक आपकी तरह है-इंटेलेक्चुअल, गॉसिप से दूर रहने वाले और काम में डूबा रहने वाले लेकिन वो बस चाहते थे कि बॉलीवुड उन्हें अपना ले। उनके अंदर वो छोटे-शहर वाली पर्सनालिटी जिंदा थी।

कंगना आगे बोलीं,हम जैसे लोग जो आउटसाइडर हैं वो चाहते हैं कि बॉलीवुड में उन्हें स्वीकारा जाए।जब मैंने बॉलीवुड में कदम रखा था तो मैंने भी यहां के परिवेश में ढलने की बहुत कोशिश की। मैं भी एक ऐसे दौर से गुजरी जब मैंने अपने बाल स्ट्रेट कर लिए, अपने लिप्स को बोटॉक्स से ठीक करवाया। रास्कल जैसी फिल्में करनी शुरू कर दी। बिकिनी पहनी क्योंकि मैं चाहती थी कि मुझे स्वीकारा जाए। मुझे अवॉर्ड मिलें लेकिन यह सब काम नहीं आया। मैं तब भी बी-ग्रेड एक्ट्रेस थी और मुझे नहीं स्वीकारा गया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana Ranaut says Ankita Lokhande told her Sushant Singh Rajput suffered ‘so much humiliation

https://ift.tt/39B0J4l
'सांड की आंख' फिल्म में अकेले लीड रोल निभाना चाहती थीं कंगना रनोट, अनुराग कश्यप बोले- 'उसने डायरेक्टर से कहानी बदलने को कहा था'

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म सांड की आंख फिल्म कास्टिंग के चलते कई बार चर्चा में आ चुकी है। फिल्म में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने शूटर दादियों को किरदार निभाया था जिसके बाद कंगना की बहन रंगोली ने सही उम्र की एक्ट्रेस ना लेने पर मेकर्स पर कई आरोप लगाए थे। अब अनुराग कश्यप ने खुलासा करते हुए बताया है कि जब डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी ने कंगना को फिल्म ऑफर की थी तो उन्होंने फिल्म में अकेले लीड रोल निभाने की इच्छा जताई थी। ऐसा ना करने पर उन्होंने फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था।

कंगना रनोट और अनुराग कश्यप इन दिनों ट्वीटरमें जारी बहस में पड़े हुए हैं। अब हाल ही में एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग कश्यप ने कंगना पर आरोप लगाते हुए कहा कि तुषार हीरानंदानी ने सबसे पहले कंगना को सांड की आंख फिल्म ऑफर की थी। नरेशन के बाद कंगना को भी कहानी काफी पसंद आई मगर उन्होंने इसे करने की कुछ शर्तें रखी थीं। उन्होंने कहा था कि फिल्म में दो लीड के बजाय केवल सोलो लीड कर उसे सिर्फ यंग दिखाया जाए। आगे अनुराग ने कहा कि कंगना कि सभी फिल्म उसी के बारे में होती हैं। वो खुदको बड़ी स्टार समझती है।

कंगना ने फिल्म ठुकराने की बताई थी अलग वजह

तापसी पन्नू से पहले ये फिल्म कंगना को ऑफर की गई थी मगर उन्होंने इसे ठुकराते हुए बताया था कि इस फिल्म के साथ न्याय तभी होगा जब फिल्म में सही उम्र की एक्ट्रेस ली जाएगी। इस बारे में रंगोली ने लिखा था, विकास बहल और डायरेक्टर ने फिल्म कंगना को ऑफर की थी मगर उन्होंने साफ कहा कि कोई ज्यादा उम्र की एक्ट्रेस कास्ट करो। उन्हें अभी भी लगता है कि राम्या कृष्णन और नीना गुप्ता जी बेहतर ऑप्शन होते। हालांकि अनुराग कश्यप की माने तो फिल्म छोड़ने के पीछे कंगना की कोई और वजह ही थी।

सोशल मीडिया पर जारी बहस

लगातार बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म और पक्षपात का मुद्दा उठा रहीं कंगना पर अनराग ने निशाना साधा है। उन्होंने हाल ही में ट्विटर पर एक पुरानेइंटरव्यू का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, कल कंगना का इंटरव्यू देखा। एक समय में मेरी बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थी। मेरी हर फिल्म में आकर मेरा हौंसला भी बढ़ाती थी। लेकिन इस नई कंगना को मैं नहीं जानता। और अभी उसका यह डरावना इंटरव्यू भी देखा जो मणिकर्णिका की रिलीज के बिलकुल बाद का है

अपने सभी निर्देशकों को जो गाली देती है , जो एडिट में बैठ कर , सभी सह कलाकारों के रोल काटती है । जिसके साथ उसके कोई भी पुराने निर्देशक जो सभी कंगना को सराहते थे , उसके साथ काम करने से दूर भागते हैं । यह ताक़त जो कंगना को लगता है उसने कमायी है, दूसरों को दबाने की ..

आगे दूसरे ट्वीट में अनुराग ने लिखा, अपने सभी निर्देशकों को जो गाली देती है, जो एडिट में बैठकर सभी सह-कलाकारों के रोल काटती है। जिसके कोई भी पुराने निर्देशक जो सभी कंगना को सराहते थे, उसके साथ काम करने से दूर भागते हैं। यह ताकत जो कंगना को लगता है उसने कमायी है, दूसरों को दबाने की, उस कंगना को आइना ना दिखा के और उसे सिर पे चढ़ा के, आप उसी को खत्म कर रहें हैं। मुझे और कुछ नहीं कहना है। क्या बकवास कर रही है? और कुछ भी बेसिरपैर बोल रही है। इन सब का अंत यहीं होगा। और चूंकि मैं उसे बहुत मानता हूं यह कंगना मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रही है।

##

अनुराग कश्यप के ट्वीट सामने आते ही कंगना ने भी उन्हें जवाब देते हुए लिखा, 'ये हैं मिनी महेश भट्ट जो कंगना से कह रहे हैं कि वो पूरी तरह अकेली है और फेक लोगों से घिरी हुई है जो उसका इस्तेमाल कर रहे हैं। एंटी नेशनल, शहरी नक्सल जैसे ये आतंकवादियों को बचाते थे अब मूवी माफिया को बचा रहे हैं'। इसके बाद से ही ट्वीटर पर दोनों एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana Ranot, Anurag Kashyap wanted to play the lead role alone in the film 'Sand ki aankh' - He asked the director to change the story.

https://ift.tt/2OSskUW
कंगना रनोट ने वकील के जरिए भेजा मुंबई पुलिस के समन का जवाब, लिखा- अभी नहीं आ सकती, प्लीज सवाल भेज दिए जाएं

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में गुरुवार को मुंबई पुलिस ने कंगना रनोट को समन भेजा था। उन्हें 27 जुलाई से 31 जुलाई के बीच किसी भी दिन सुबह 11 बजे बांद्रा पुलिस स्टेशन में पहुंच कर अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया था। अब एक्ट्रेस ने अपने वकील ईशकरण सिंह भंडारी के जरिए समन का जवाब भेजा है और पुलिस से पूछताछ के सवाल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।

क्या लिखा पुलिस को भेजे लेटर में?

बांद्रा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर के नाम भेजे गए इस पत्र में भंडारी ने लिखा है- हमारी क्लाइंट (कंगना रनोट) को आपका नोटिस मिल गया है और वे सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत से संबंधित एडीआर नं. 43/20 की इन्वेस्टिगेशन में हर संभव मदद करने को तैयार हैं। हालांकि, हमारी क्लाइंट मनाली गई थीं और लॉकडाउन का पालन करते हुए 17 मार्च 2020 से अपने मनाली स्थित घर में रह रही हैं। इसलिए वे कोरोनावायरस संकट के बीच यात्रा नहीं कर पाएंगी।

लेटर में आगे लिखा है- उन्होंने अनुरोध किया है कि आप उन्हें वे संबंधित सवाल भेज दें, जिनके जवाब उनसे जानने की जरूरत है। उन्होंने यह निवेदन भी किया है कि अगर संभव हो तो आपका कोई ऑफिसर मनाली, हिमाचल प्रदेश जाकर हमारे क्लाइंट से पूछताछ कर सकता है। अगर आप मनाली आने में असमर्थ हैं तो हमें इस बारे में अवगत कराएं। ताकि हम उनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड कराने के लिए किसी इलेक्ट्रॉनिक मीडियम का अरेंजमेंट कर सकें। इस अनुरोध पर आपकी मंजूरी सराहनीय होगी।

3 जुलाई को भी भेजा गया था समन?

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इससे पहले 3 जुलाई को पुलिस समन लेकर कंगना रनोट के मुंबई स्थित घर पहुंची थी। 4 जुलाई को उन्हें स्टेटमेंट रिकॉर्ड कराना था। लेकिन कंगना की मैनेजर अमृता दत्त ने लेटर स्वीकार करने से इनकार कर दिया। जब पुलिस ने उनसे एक्ट्रेस का कॉन्टेक्ट नंबर मांगा तो मैनेजर ने अपनी ही डिटेल दे दी थी।

पुराने समन की खबर का खंडन कर चुकीं कंगना

बुधवार को कंगना रनोट की टीम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से 3 जुलाई को समन मिलने की बात का खंडन किया गया था। उन्होंने लिखा था, "कंगना को कोई फॉर्मल समन नहीं मिला है। रंगोली (कंगना की बहन) पिछले दो सप्ताह से पुलिस को यह बताने के लिए मैसेज कर रही हैं कि कंगना अपना बयान दर्ज कराना चाहती हैं। लेकिन मुंबई पुलिस की ओर से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है।" इस ट्वीट के साथ रंगोली द्वारा मुंबई पुलिस को भेजे गए व्हाट्सऐप मैसेज का स्क्रीन शॉट भी साझा किया गया है।

कंगना ने पूछताछ क्यों?

कंगना रनोट सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही यह दावा कर रही हैं कि अभिनेता ने बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म और कैम्पबाजी से परेशान होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया। इस नेपोटिज्म और कैम्पबाजी के लिए वे खुलकर करन जौहर को जिम्मेदार ठहरा चुकी हैं।

पिछले दिनों एक इंटरव्यू में उन्होंने करन के अलावा आदित्य चोपड़ा, राजीव समंद और महेश भट्ट का नाम भी कैम्पबाजी करने वाले लोगों में जोड़ा था और सवाल उठाया था कि मुंबई पुलिस इनसे पूछताछ क्यों नहीं करती। इतना ही नहीं, कंगना यह तक कह चुकी हैं कि अगर वे अपने दावे साबित नहीं कर पाएंगी तो अपना पद्मश्री सरकार को वापस करने के लिए तैयार हैं।

अब तक लगभग 40 लोगों के बयान दर्ज

मामले में अब तक लगभग 40 लोगों से पूछताछ हो चुकी है। मंगलवार को फिल्म क्रिटिक राजीव समंद के बाद गुरुवार को फिल्ममेकर रूमी जाफरी को पुलिस स्टेशन बुलाया गया था। दूसरी ओर सुशांत मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग लगातार उठ रही है।

अभिनेता के फैन्स के साथ-साथ कगना रनोट, अभिनेत्री और सांसद रूपा गांगुली, अभिनेता शेखर सुमन और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी भी यह मांग कर चुके हैं। स्वामी ने इस संदर्भ में पीएम मोदी को पत्र भी लिखा है। साथ एडवोकेट ईशकरण सिंह भंडारी को मामले के तथ्य जांचने की जिम्मेदारी भी सौंपी है।

कंगना रनोट की ये खबरें भी पढ़ सकते हैं:-

आदित्य चोपड़ा पर कंगना रनोट का बड़ा आरोप:एक्ट्रेस का दावा- 'सुल्तान' का ऑफर ठुकराने की बात मीडिया में कही तो प्रोड्यूसर ने दी थी धमकी, कहा था- अब तुम खत्म

वार-पलटवार:नगमा ने पोस्टर शेयर कर नेपोटिज्म के खिलाफ कंगना के अभियान को पाखंड बताया, उनकी टीम ने जवाब देते हुए कहा- झूठ फैलाना बंद करो

इंडस्ट्री में बहस:स्वरा से अपशब्द कहने के आरोप पर कंगना की ऑनस्क्रीन मां नवनी परिहार ने दिया रिएक्शन, बताया तनु वेड्स मनू के सेट पर कैसा था कंगना का व्यवहार

बॉलीवुड में घमासान:स्वरा भास्कर ने किया पलटवार, कहा-अगर कंगना को सुशांत के लिए न्याय मांगना होता तो वह इसे अपना पर्सनल एजेंडा नहीं बनातीं

दोस्ती की खातिर:अनुराग कश्यप बोले- मैंने कंगना और तापसी के बीच सुलह कराने की कोशिश की थी, दोनों के बीच विवाद की जड़ पुराने इंटरव्यू में पूछा गया एक सवाल

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कंगना रनोट के वकील ने अपने लेटर में लिखा है कि उनकी क्लाइंट सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए पुलिस की हर संभव मदद करने को तैयार हैं।

https://ift.tt/3jEfbwL
बिग बी की फर्जी हेल्थ अपडेट पर अशोक पंडित ने दिया था रिएक्शन, अब सफाई में बोले- मुझे एक चैनल ने यह खबर दी थी

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने अपने उस रिएक्शन पर सफाई दी है, जो उन्होंने अमिताभ बच्चन के कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आने की खबरों दिया था। दरअसल, गुरुवार को एक न्यूज चैनल ने दावा किया था बिग बी का कोविड टेस्ट निगेटिव आया है और वे पूरी तरह ठीक हैं। इस पर जब चैनल ने पंडित से रिएक्शन मांगा तो उन्होंने इसे न केवल इंडस्ट्री, बल्कि पूरे देश और अमिताभ बच्चन के फैन्स के लिए बहुत अच्छी खबर बताया था।

हालांकि, बाद में अमिताभ बच्चन ने चैनल की खबर को फर्जी और गैरजिम्मेदाराना बता दिया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, "यह खबर गलत, गैरजिम्मेदाराना, फर्जी और ऐसा झूठ है, जिसे कभी सुधारा नहीं जा सकता।"

पंडित ने सफाई में क्या कहा?

बिग बी के ट्वीट के बाद अशोक पंडित ने सफाई देते हुए लिखा, "डियर सर, चूंकि एक रेपुटेड चैनल ने फोन पर न्यूज ब्रेक की तो मुझे राहत महसूस हुई और मैंने अपनी प्रतिक्रिया दे दी। मैं अब भी आपकी और आपके पूरे परिवार की तेजी से रिकवरी के लिए उम्मीद और प्रार्थना कर रहा हूं।"

##

कोई नहीं दे रहा बिग बी की हेल्थ अपडेट

अमिताभ बच्चन 11 जुलाई को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद नानावटी हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हुए थे। अस्पताल प्रबंधन ने कहा था कि अपनी हेल्थ अपडेट खुद बिग बी सोशल मीडिया के जरिए देंगे। इसलिए उनका कोई हेल्थ बुलेटिन जारी नहीं किया जाएगा। हालांकि, 12 दिन तक अमिताभ ने कोई अपडेट नहीं दी। 13वें दिन उन्होंने पहली बार अपनी हेल्थ पर बात की, लेकिन सिर्फ उनका कोविड-19 टेस्ट निगेटिव बताने वाली खबर का खंडन किया।

क्या अस्पताल ने हेल्थ अपडेट देने से रोका?

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो अमिताभ और उनके फैमिली मेंबर्स अस्पताल के दबाव के कारण हेल्थ अपडेट नहीं दे पा रहे हैं। रिपोर्ट में अमिताभ के एक दोस्त के हवाले से लिखा है, "अस्पताल ने बच्चन परिवार को सख्त चेतावनी दी है कि वे अपने हेल्थ स्टेटस पर कोई भी जानकारी न दें। मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि उनकी स्थिति में हर दिन सुधार हो रहा है। लेकिन बच्चन साब के कोविड निगेटिव होने की खबरें गलत हैं। यह पूरी दुनिया और बच्चन परिवार के लिए मुश्किल भरा वक्त है। कृपया थोड़ी संवेदनशीलता दिखाएं।"

हॉस्पिटल प्रबंधन ने कहा- ठीक होते ही डिस्चार्ज हो जाएंगे

इस संदर्भ में जब अस्पताल के प्रवक्ता यश पंडित से बात की गई तो उन्होंने बस इतना कहा कि बिग बी जब भी ठीक होंगे, तब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। लेकिन न तो उन्होंने यह बताया कि अभी उन्हें ठीक होने में कितने दिन लग जाएंगे और न ही यह खुलासा किया कि उनकी रिकवरी कितने फीसदी हई है।

77 साल के बिग बी के अलावा उनके 44 वर्षीय बेटे अभिषेक, 46 साल की बहू ऐश्वर्या राय और 8 साल की पोती आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। अभिषेक बिग बी के साथ ही अस्पताल में भर्ती हो गए थे, जबकि ऐश्वर्या और आराध्या को 17 जुलाई को एडमिट कराया गया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अशोक पंडित ने गुरुवार को एक चैनल से बातचीत में अमिताभ की फर्जी हेल्थ अपडेट पर प्रतिक्रिया दी थी।

https://ift.tt/3hp7p8e
अक्टूबर से शुरू हो सकती है ब्रह्मास्त्र की शूटिंग : 26 दिन के बाकी शेड्यूल को दो-दो शिफ्ट में शूट करेंगे रणबीर-आलिया

फैंटेसी ड्रामा ब्रह्मास्त्र की शूटिंग अक्टूबर से दोबारा शुरू हो सकती है। डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने फिल्म के 26 दिन के बाकी शेड्यूल को दो शिफ्ट में शूट करने का प्लान तैयार किया है। इसके लिए रणबीर कपूर और आलिया भट्‌ट को दो-दो शिफ्ट में शूटिंग करनी पड़ेगी। ब्रह्मास्त्र की शूटिंग लॉकडाउन के कारण मार्च से ही रुकी हुई है।

दिसंबर तक पूरी करना चाहते हैं फिल्म

मिडडे की खबर के अनुसार अयान ने शूट शेड्यूल को दो हिस्सों मे बांट दिया है। वे गोरेगांव फिल्म सिटी में दो सेट बनाएंगे। जिसमें से एक क्रोमा बेस्ड होगा। अयान ने सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक 5-5 घंटों की शिफ्ट डिसाइड की है। करन जौहर फिल्म को जून 2021 तक रिलीज करना चाहते हैं इसलिए अयान पर फिल्म की शूटिंग दिसंबर तक पूरी करने की तैयारी में हैं।

अमिताभ को लेकर संशय

महामारी के कारण जो संकट आया है अगर वह कंट्रोल में आता है तो फिल्म अक्टूबर से निश्चित रूप से शुरू हो जाएगी। अयान के दोनों सेट पर कम से कम क्रू होगा जो गाइडलाइन्स के अनुसार ही काम करेगा। हालांकि अभी 65 साल के ज्यादा उम्र के कलाकारों का शूटिंग पर आना प्रतिबंधित है लेकिन मेकर्स को उम्मीद है कि आने वाले समय में स्थिति बदल जाएगी। जिसके बाद अमिताभ बच्चन भी टीम को जॉइन कर सकेंगे।

बात रणबीर कपूर की करें तो उन्होंने पिछले शेड्यूल में डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर सौरव गुर्जर के साथ एक्शन सीन्स की शूटिंग की थी, लेकिन अब वे अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और मौनी रॉय के साथ वाले सीन शूट करेंगे। वहीं रणबीर पर ब्रह्मास्त्र का थीम सॉन्ग भी इसी दौरान शूट किया जाएगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Shooting of Brahmastra can begin from October: Ranbir-Alia will shoot the remaining schedule of 26 days in two shifts

https://ift.tt/3jCdK24
'अवतार' समेत हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्म फ्रेंचाइजियों के सीक्वल्स की रिलीज आगे बढ़ी, अब दिसंबर 2022 में आएगी अवतार-2

कोरोनावायरस महामारी का असर साल 2009 में आई सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म 'अवतार' के सीक्वल समेत अन्य कई फिल्मों के सीक्वल की रिलीज पर भी पड़ा है। डिज्नी स्टूडियो ने हाल ही में घोषणा करते हुए बताया कि इस वजह से अवतार और स्टार वार्स जैसी फिल्मों के सीक्वल्स को एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही स्टूडियो ने 'मुलान' जैसी बड़े बजट की फिल्म की रिलीज को भी अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है।

डिज्नी के मुताबिक फिल्म 'अवतार-2' अब दिसंबर 2021 की बजाए दिसंबर 2022 में रिलीज होगी, वहीं 'स्टार वार्स' का दसवां सीक्वल दिसंबर 2022 की जगह दिसंबर 2023 में आएगा। वहीं 'अवतार' के अन्य सीक्वल्स की बात करें तो वे 2024, 2026 और 2028 में आएंगे और 'स्टार वार्स' के 2025 और 2027 में रिलीज होंगे।

इस फिल्म बाकी सीक्वल्स भी एक-दो साल के अंतराल से दिसंबर में रिलीज होने थे। इस बारे में फिल्म के निर्देशक जेम्स कैमरुन ने रिलीज में देरी होने को लेकर ट्विटर पर एक बयान जारी करते हुए बताया कि महामारी की वजह से वर्चुअल प्रोडक्शन वर्क पर असर पड़ रहा है।

फिल्मों की रिलीज टलने को लेकर वाल्ट डिज्नी स्टूडियोज के प्रवक्ता ने एक बयान जारी करते हुए कहा, 'इस वैश्विक स्वास्थ्य संकट के दौरान बात जब ये होती है कि हम फिल्मों को किस तरह रिलीज करेंगे, तो पिछले कुछ महीनों में यह स्पष्ट हो गया है पत्थर पर कुछ भी तय नहीं किया जा सकता, और इसके साथ ही आज हम फिल्म 'मुलान' को रिलीज करने की योजना को रोक रहे हैं क्योंकि हमने ये आकलन किया है कि हम इस फिल्म को दर्शकों तक सबसे प्रभावी रूप में कैसे ला सकते हैं।'

फिल्म 'मुलान' कि रिलीज को इससे पहले भी दो बार टाला जा चुका है। इसकी पिछली रिलीज 21 अगस्त रखी गई थी, हालांकि अब ये फिल्म इस तारीख पर भी रिलीज नहीं होगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

जेम्स केमरुन के निर्देशन में बनी फिल्म 'अवतार' साल 2009 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म हॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है।

https://ift.tt/2WSDygt
फिल्मों के काम कर चुकी 85 वर्षीय महिला सड़कों पर करतब दिखाकर पेट पालने को मजबूर, मदद के लिए आगे आए अभिनेता रितेश देशमुख

पुणे में जारी लॉकडाउन के बीच गुरुवार को एक बुजुर्ग महिला पेट पालने के लिए सड़कों पर करतब दिखाती हुई नजर आईं। कहा जा रहा है कि महिला बॉलीवुड में सह-कलाकार रही हैं और उन्होंने 'गीता और सीता' और 'शेरनी' जैसी हिन्दी फिल्मों में काम किया है। उनके करतब दिखाने का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल फोन से बनाया और सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया।

मजबूरी में सड़कों पर दिखा रही हैं करतब
महिला की पहचान 85 वर्षीय शांताबाई पवार के रूप में हुई है। ये शहर के हड़पसर इलाके में एक झोपड़पट्टी में रहती हैं। शांताबाई ने बताया कि उनके घर के हाल ठीक नहीं होने और लॉकडाउन में कोई काम नहीं मिलने के कारण वे सड़कों पर करतब दिखाकर अपना पेट पालने को मजबूर हैं।

हड़पसर में अपनी झोपड़ी के बाहर खड़ी महिला।

मदद के लिए आगे आये अभिनेता रितेश देशमुख
शांताबाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते हुए अभिनेता रितेश देशमुख तक पहुंचा और उन्होंने ट्विटर संदेश जारी कर उनकी मदद का वादा किया। अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखा है,"कृपया क्या कोई मुझे इनकी कांटेक्ट डिटेल दे सकता है।" अभिनेता ने एक और ट्वीट कर लिखा,"आपका शुक्रिया, हमने इस अज्जी मां से संपर्क किया है।"

अभिनेता रितेश देशमुख का ट्वीट ...

पुणे पुलिस कमिश्नर ने भी हुनर को सलाम किया

जो वीडियो सामने आया है उसमें शांताबाई लकड़ी की दो स्टिक के सहारे करतब दिखाती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पुणे पुलिस के कमिश्नर के वेंकटेश ने भी इस वीडियो को ट्वीट कर लिखा है,"हुनर की कोई सीमा नहीं होती।"

पुणे पुलिस कमिश्नर का ट्वीट...

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

किसी शख्स ने महिला कलाकार का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

https://ift.tt/2OSKg1S
'मणिकर्णिका' के प्रोड्यूसर कमल जैन से सुशांत ने कहा था- आप मेरे साथ एक बड़ी फिल्म बनाइए, मुझे सबने बैन कर दिया है

कंगना रनोट की मानें तो सुशांत सिंह राजपूत को बॉलीवुड में सभी ने बैन कर दिया था और उन्होंने प्रोड्यूसर कमल जैन से उनके साथ एक बड़ी फिल्म बनाने की गुहार लगाई थी। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में यह दावा खुद कमल से हुई बातचीत के हवाले से किया है। कंगना के मुताबिक, उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका' के प्रोड्यूसर कमल जैन ने सुशांत के साथ 'एस.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में काम किया था।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कंगना ने कहा, "सुशांत की मौत के बाद मैंने कमल जी से बात की थी। उन्होंने मुझे बताया था कि कुछ दिन पहले सुशांत ने उनसे बात की थी और उनके साथ एक बड़ी फिल्म बनाने की अपील की थी। कमलजी ने मुझे बताया था कि सुशांत कह रहे थे, 'कमलजी आपको मेरे साथ एक बड़ी फिल्म का ऐलान करना होगा। सभी ने मुझे बैन कर दिया है।' तब से मैं उनकी परिस्थिति को लेकर क्यूरियस थी।"

सुशांत की मौत के बाद पहला रिएक्शन क्या था?

जब कंगना से यह सवाल किया गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि वे बाकी लोगों की तरह सुशांत को भी फॉलो नहीं करती थीं। लेकिन जब उनकी मौत के बारे में सुना तो वे हैरान रह गई थीं। वे कहती हैं, "मेरे लिए उस वक्त वे एक स्टार थे, जो बहुत ही होनहार और टैलेंटेड थे।"

कंगना के मुताबिक, वे सुशांत से कभी नहीं मिलीं। लेकिन किसी न किसी तरह दोनों हमेशा एक-दूसरे के क्लोज थे। कंगना ने उदाहरण देते हुए कहा, "जब वे नए थे तो हमारे एक कॉमन फ्रेंड थे संदीप सिंह। यहां तक कि वे अंकिता लोखंडे के साथ मेरे एक बर्थडे पर भी आए थे। मुझे याद है कि उस रात मैंने सिर्फ अंकिता से बात की थी, उनसे नहीं। बाद में मुझे पता चला कि वे 'राम लीला' (संजय लीला भंसाली की फिल्म) कर रह थे और फिर वे इससे बाहर हो गए थे। मुझे सारी अपडेट मिलती थी।"

कंगना की मानें तो वे यह नहीं कह सकतीं कि सुशांत ने आकर उन्हें सबकुछ बताया। बल्कि उन्होंने उन्हें लेकर अपना परसेप्शन बनाया। वे कहती हैं, "सुशांत फंस गए थे। जैसे कि अभिमन्यु को चक्रव्यूह में घेरा जाता है।"

अभिषेक कपूर ने कहा था- सुशांत शहीद हो गए हैं

कंगना बताती हैं कि, जब उन्होंने सुशांत की मौत के बाद उनके साथ काम कर चुके अभिषेक कपूर से बात की तो उन्होंने कहा था, 'वह शहीद हो गया।' कंगना ने इस दौरान अभिषेक के एक इंटरव्यू का हवाला भी दिया और कहा, "एक इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा था कि जब उन्होंने 'केदारनाथ' में सुशांत के साथ काम किया तो वे 'काई पो छे' वाले सुशांत नहीं थे। वे बदल चुका थे। वे घुट गए थे। इससे पहले कि वे (इनसाइडर्स) उनका गला घोंटते, उन्होंने खुद अपना गला घोंट लिया।"

जब सुशांत को लेकर कंगना की सोच बदली

कंगना आगे कहती हैं, "ईमानदारी से कहूं तो जब मैंने सुशांत के बारे में एक के बाद एक ब्लाइंड आइटम पढ़े, जिनमें उन्हें रेपिस्ट, सेक्स एडिक्ट, ड्रग्स लेने वाला और अपने डायरेक्टर्स की पिटाई करने वाला बताया गया था, तब मैंने सोचा था कि इस लड़के को क्या हो रहा है। इसे अपनी जिंदगी को कंट्रोल करने की जरूरत है। यह मेरा परसेप्शन था। लेकिन जब मामले की गहराई में गई और सुशांत के बारे में जाना तो मैं अपने आप पर शर्मिंदा थी और अपराधबोध से भर गई थी।"

'मुझे किसी के कंधे पर रखकर बंदूक चलाने की जरूरत नहीं'

पिछले दिनों तापसी पन्नू और समीर सोनी समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने कंगना अपर आरोप लगाया कि वे सुशांत की मौत का इस्तेमाल निजी बदले के लिए कर रही हैं। इसे लेकर एक्ट्रेस ने कहा, "जहां तक अपने दुश्मनों से बदला लेने की बात है तो मैं शुरुआत से ही इस बारे में खुलकर बोल रही हूं। इसके लिए मुझे किसी के कंधे पर रखकर बंदूक चलाने की जरूरत नहीं है।"

वे आगे कहती हैं, "किसी को यह कहने का अधिकार नहीं कि तुम्हे अपने दुश्मनों के बारे में बात करना बंद कर देना चाहिए, क्योंकि हम सुशांत के बारे में बात कर रहे हैं। जी हां, यह सुशांत के बारे में है। लेकिन यह मेरी जिंदगी के बारे में भी है। ये लोग अब भी मेरे खिलाफ गैंगबाजी कर रहे हैं। मैं अपने दुश्मनों के बारे में बात करूंगी। हम सुशांत को खो चुके हैं। लेकिन मुझे अपनी जिंदगी के लिए उम्मीद है। मैं इस बारे में बात करूंगी। आप मुझे नहीं कह सकते कि तुम बंद करो, क्योंकि तुम अभी तक जिंदा हो।"

बकौल कंगना, "जो लोग कह रहे हैं कि मैं अपने दुश्मनों से बदला ले रही हूं तो जाहिरतौर पर यह सही है। इसमें कोई संदेह नहीं है। मैं जीना चाहती हूं, सर्वाइव करना चाहती हूं, कुछ बड़ा करना चाहती हूं। मैं नहीं चाहती कि ये लोग मुझे अपने जाल में फंसाएं और मुझे बर्बाद कर दें। मैं उनसे लड़ने के लिए कुछ भी करूंगी।"

कुछ आउटसाइडर्स ही क्यों कंगना के खिलाफ बोल रहे?

जब कंगना से पूछा गया कि वे बॉलीवुड के दिग्गजों पर आरोप लगा रही हैं, लेकिन ऐसा क्यों है कि उनमें से कोई भी इस पर रिएक्शन नहीं दे रहा है। जबकि कुछ आउटसाइडर्स ही उनके खिलाफ बोल रहे हैं? जवाब में उन्होंने कहा, "वे अपने हाथ गंदे नहीं करने वाले। अगर वे कुछ बोलेंगे तो ट्रोल हो जाएंगे। इसलिए उन्होंने किसे भेजा? इन आउटसाइडर्स को। ताकि उन्हें पता चल सके कि किसकी जिंदगी उनके लिए मायने रखती है और किसकी नहीं?"

वे आगे कहती हैं, "अगर मैं कह हूं कि उन्हें (सुशांत को) कैसे मारा गया? तो आपको भी इस बारे में बात करनी चाहिए न। आप इस बारे में क्यों बोल रहे हो कि मैं 10 साल पहले क्या थी? यार दस साल पहले के इश्यू अलग थे। तब मुझे अंग्रेजी नहीं आती थी। मैं दुबली-पतली, घुंघराले बालों वाली बदसूरत-सी लड़की थी। लोग मेरा मजाक उड़ाते थे। लेकिन मैंने किसी को नहीं धमकाया। मेरे 10 साल पुराने वीडियो को भूल जाइए, फिलहाल सुशांत सिंह राजपूत की हत्या पर बात करिए।"

आदित्य चोपड़ा से पूछताछ को लेकर कंगना का दावा

कंगना की मानें तो सुशांत मामले में मुंबई पुलिस पहले कह रही थी कि आदित्य चोपड़ा और करन जौहर से पूछताछ की जरूरत नहीं। लेकिन जब उन्होंने उनके एक इंटरव्यू का प्रोमो देखा तो आदित्य चोपड़ा को पुलिस स्टेशन बुला लिया। वे कहती हैं, "मैंने रिपोर्ट्स में पढ़ा कि आदित्य चोपड़ा और संजय लीला भंसाली के बयानों में अंतर है। यानी कि हमारी ओर से केस मजबूत हो गया है।

भंसाली कह रहे हैं कि उन्होंने सुशांत को एक के बाद एक कुछ फिल्में ऑफर की थीं। लेकिन उन्हें उनकी फिल्में करने की इजाजत नहीं थी। जबकि आदित्य चोपड़ा कह रहे हैं कि भंसाली ने सुशांत को कोई फिल्म ऑफर नहीं की थी। अब झूठ कौन बोल रहा है? महेश भट्ट, जो कि सुशांत की जिंदगी में अजीबो-गरीब कारणों से दखलंदाजी कर रहे थे, उनसे भी पूछताछ होनी चाहिए।

करन जौहर को क्यों पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया?

मैं नहीं जानती कि आखिर क्यों मुंबई पुलिस करन जौहर को पूछताछ के लिए नहीं बुला रही है? हमारे सरकारी वकील ईशकरण सिंह भंडारी का कहना है कि उनके पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि फिल्म रिलीज करने का अधिकार हर प्रोड्यूसर के पास होता है। फिर भले ही कोई न्यूकमर के साथ फिल्म क्यों न बनाएं?

ऐसे में जब ये आर्टिकल छपते हैं कि सुशांत और उनके निगेटिव करियर ग्राफ के चलते उनकी फिल्म (ड्राइव) नहीं बिक रही है और अगर इसमें करन जौहर जौहर का हाथ नहीं है तो वे आधिकारिक बयान जारी क्यों नहीं करते? कोई भी एक्टर इसके लिए जिम्मेदार नहीं हो सकता। यहां स्क्रिप्ट राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर होते हैं, जो कहानी चुनते हैं। एक्टर का इससे कोई लेना देना नहीं।

सीबीआई जांच के लिए सुब्रमण्यम स्वामी के संपर्क में कंगना

कंगना चाहती हैं कि सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में सीबीआई जांच हो और इसे लेकर वे भाजपा से राज्यसभा सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी के संपर्क में हैं।वे कहती हैं, "जी हां, स्वामी और उनकी लीगल टीम के लोग मुझे कानूनी मदद कर रहे हैं। मैं अपनी बात आगे रखना चाहती हूं और यह सुनिशिचित करना चाहती हूं कि इन लोगों (जिन पर कंगना नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के आरोप लगा रही हैं) की जांच हो और एक तरह की जागरूकता आए।" कंगना को मुंबई पुलिस ने समन भेजा है और सूत्रों की मानें तो वे अपना बयान मेल कर सकती हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कंगना रनोट के मुताबिक, उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका' के प्रोड्यूसर कमल जैन सुशांत सिंह राजपूत के साथ 'एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' पर काम कर चुके थे।

https://ift.tt/3eUhjgn
'मिर्जापुर 2' की तैयारी अंतिम चरण पर, फाइनल डबिंग के लिए टीम के साथ स्टूडियो पहुंचे अली फजल

बॉलीवुड इंडस्ट्री शूटिंग और पोस्‍ट प्रोडक्‍शन का काम पटरी पर लाने की तैयारी कर रही है। अली फजल और मिर्जापुर 2 की टीम कुछ दिनों से अपने घरों से ही सीरीज की डबिंग का काम कर रही थी मगर अब गुरूवार से सभी ने रिकॉर्डिंग स्‍टूडियो आना शुरू किया। अली, श्वेता त्रिपाठी और सीजन के प्रमुख सदस्यों के अलावा, प्रोडक्शन टीम के लोग भी इसमें शामिल हुए। अभिनेताओं ने सुनिश्चित किया कि वे सभी के साथ सोशल डिस्टेन्सिंग बनाए रखेंगे।

अली ने कहा, “हमने लॉकडाउन से पहले कुछ एपिसोड डब किए थे इसलिए हमने उसी मोड़ से शुरुआत की। वापस काम पर आना बहुत अच्छा था, क्योंकि यह असामान्य रूप से लंबा ब्रेक रहा है। हमने शो की शूटिंग काफी समय पहले की थी, इसलिए हमें थोड़ा समय लगा दोबारा ट्रैक पर आन में। प्रत्येक अभिनेता डबिंग के लिए आमतौर पर अपने वक्त पर आते है, लेकिन हम तब मिले, जब हम सभी का वक्त एक दूसरे के वक्त से टकरा गया था। स्टूडियो अपनी स्वच्छता के बारे में बिलकुल क्लियर है, यह एक समय में एक ही कलाकार की अनुमति देता है। हम पूरी तरह से सैनिटाइज्‍ड स्टूडियो में डबिंग करते हैं। और हमे स्टूडियो की दूसरी तरफ निर्देश दिए जाते हैं। डबिंग की प्रणाली पहले से ही एकांत में ही की जाती है। तो आइसोलेशन में काम आसानी से हुआ। "

डबिंग सेशन के दौरान मास्क लगाकर टीम के साथ पोज करते हुए अली फजल और श्वेता त्रिपाठी।

पूरे लॉकडाउन प्रशंसक हमसे सवाल करते रहेः अली

“हमें हमेशा से कम आंका गया था, लेकिन दर्शकों से हमेशा असीम प्यार मिलता रहा। लेकिन अब महामारी द्वारा नई परिस्थितियों के कारण शो में काफी देरी हो रही है। पूरे लॉकडाउन मेंप्रशंसक हमसे सवाल करते रहे हैं। हम पर उम्‍मीदें टिकी हुई हैं। महसूस कर सकते हैं और मुझे उम्मीद है कि दर्शक थोड़ा दरियादिल होंगे। पिछले वर्ष ऐसेमहान शोज सामने आए हैं कि मुझे अमेजन की विरासत का हिस्सा होने पर बहुत गर्व होगा।”

महामारी का डर सबके ऊपर घूम रहा है और विशेष रूप ये डर तब से और बढ़ गया है जब से इंडस्ट्री के दो दिग्गज कलाकार कोविड पॉजिटिव पाए गए। लेकिन अली फजल का कहना है, "डर की कोई गुंजाइश नहीं है। मैं काम पर जाने को लेकर बहुत खुश हूं। हम डर के शिकार नहीं हो सकते हैं और ना ही ये हमारा अंत है, जैसा कि हम समझ रहे है। डर से कुछ भी हासिल नहीं है। हमें स्मार्ट, स्वस्थ और बस सतर्क रहने की जरूरत है।”

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Ali Fazal arrives in studio with team for final dubbing, 'Mirzapur 2' preparations on final stage

https://ift.tt/2OQLVF9
सुशांत की मौत के बाद उनके डॉगी फज की देखभाल कर रहे हैं पिता, बहन श्वेता ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके पालतू डॉग फज की हालत खराब हो गई थी। उसने गम में खाना-पीना छोड़ दिया था और गुमसुम रहने लगा था। सुशांत के आखिरी वक्त तक फज उनके पास ही था और वह उससे बेहद प्यार करते थे। लेकिन, उनकी मौत के बाद सुशांत के फैन्स इस बात को लेकर चिंतित हो उठे कि फज की देखभाल अब कौन करेगा। खबरें तो यहां तक आईं थीं कि फज सुशांत की मौत का गम नहीं सह पाया और वह मर गया लेकिन यह बात गलत साबित हो गई है और फैन्स के लिए अब राहत की खबर है।

पिता के पास है फज

सुशांत की बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें उन्होंने यह संकेत दे दिया है कि फज अब उनके पिता के पास है और वह उसे पटना स्थित घर ले गए हैं। पिता की फज के साथ फोटो शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, डैड विद फज। इसके साथ ही उन्होंनेदिल का इमोजी भी बनाया।

फैन्स ने बरसाया प्यार

श्वेता की पोस्ट पर सुशांत के फैन्स ने जमकर प्यार बरसाया। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, बहुत प्यारी फोटो श्वेता, उम्मीद है कि फज के होने से आपके पिता बेहतर महसूस करेंगे। एक और यूजर ने लिखा,भगवान परिवार को साहस दे। आप सबको प्यार।

बहन को आती है भाई की याद

श्वेता अक्सर सोशल मीडिया पर सुशांत को याद करते हुए पोस्ट शेयर करती रहती हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने सुशांत के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'काश, मैं तुम्हें एक बार एक बार और गले लगा पाती'। इससे पहले उन्होंने सुशांत की लाइफ पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह गिटार बजाते, किताब पढ़ते, हवाई जहाज चलाते और हंसते-खिलखिलाते दिखाई दे रहे थे।

##

श्वेता ने इसे शेयर करते हुए लिखा था, 'मेरा पसंदीदा सितारा, एक दर्द इतना अनमोल, इतना करीब है कि उसके लिए आप दुनिया के हर काम को छोड़ सकते हो। एक घाव इतना गहरा, इतना गंभीर कि आप कभी भी उसे बांट नहीं कर सकते हो'। सुशांत ने 14 जून, 2020 को अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput’s sister posts pic of actor’s pet dog with their dad

https://ift.tt/2D3XO7K
डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा बोले- सुशांत की आखिरी फिल्म इस वजह से सेलिब्रेट नहीं करना चाहता, इसे मीठे के साथ कड़वे जैसा अनुभव बताया

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' का प्रीमियर आज (शुक्रवार, 24 जुलाई) शाम को होने जा रहा है। इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर और सुशांत के दोस्त मुकेश छाबड़ा ने फिल्म और दिवंगत स्टार को लेकर एक न्यूजएजेंसी से बात की। उन्होंने बताया कि ये अनुभव उनके लिए मीठे के साथ कड़वा जैसा है और सुशांत की आखिरी फिल्म होने की वजह से वे इसकी खुशियां नहीं मनाना चाहते।

बातचीत के दौरान छाबड़ा ने फिल्म की रिलीज को लेकर मन में आ रहे भावों को लेकर कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैं अभी किस मानसिक स्थिति में हूं। ये एक मिश्रित भावना है, ये मीठे के साथ कड़वे जैसी है। लोगों की प्रतिक्रियाएं जबरदस्त हैं। सुशांत के लिए उनका प्यार बहुत ज्यादा है, लेकिन मुझे सबकुछ बेहद अजीब लग रहा है।'

उन्होंने कहा, 'मेरे जीवन में एक बड़ा बदलाव हुआ है। यहां तक कि मैं अपनी पहली फिल्म को लेकर भी खुश नहीं हूं, मैं इसकी खुशियां नहीं मनाना चाहता, क्योंकि ये सुशांत की आखिरी फिल्म है। पहली फिल्म को लेकर आपकी भावना खुश होने वाली और उत्साहित रहने की होती है, लेकिन मेरे मामले में ये पूरी तरह से अलग है।'

'ये एक बहुत ही अजीब सी भावना है, मैं इस बारे में सोचता रहता हूं। मैं चाहता हूं कि लोग सुशांत का आकर्षण, उसकी सकारात्मकता लें और खुश रहें और सकारात्मक रहें'। कास्टिंग डायरेक्टर से फिल्म निर्देशक बने मुकेश छाबड़ा के मुताबिक सुशांत ने 'दिल बेचारा' के लिए तुरंत हां कह दी थी। उन्होंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े उनकी पहली फिल्म का हिस्सा बनने का वादा किया था। सुशांत के साथ मुकेश की दोस्ती साल 2013 में आई उनकी डेब्यू फिल्म 'काय-पो-चे' के वक्त हुई थी।

आज होगा फिल्म का प्रीमियर

इससे पहले बुधवार को एक पोस्ट शेयर करते हुए मुकेश ने बताया था कि 'दिल बेचारा' का प्रीमियर 24 जुलाई शुक्रवार को शाम 7.30 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा। इसके साथ उन्होंने लिखा था, 'हम हर किसी के लिए इसे और भी खास बनाना चाहते हैं। तारीख और समय लॉक कर लीजिए। चलो इसे सभी साथ मिलकर देखते हैं। फिल्म का प्रीमियर, एक ही समय, अलग-अलग जगहों पर (आपके घरों में) लेकिन एक दर्शक के रूप में। ये #सुशांत सिंह राजपूत के लिए है।'

'दिल बेचारा का प्रीमियर 24 जुलाई को भारत में डिज्नी+हॉटस्टार पर और अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में हॉटस्टार पर सब्सक्राइबर्स और नॉन-सब्सक्राइबर्स के लिए भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे।'

गुरुवार को शेयर किया था सुशांत का वीडियो

इससे पहले गुरुवार को छाबड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की शूटिंग के दौरान बनाया सुशांत का बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया था। जिसमें सुशांत शूटिंग के दौरान मिले खाली समय में शाहरुख की नकल उतारते नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'उसके बारे में था में बात करना बड़ा मुश्किल होता है क्योंकि वो है साथ में...'।

जो वीडियो उन्होंने शेयर किया, उसमें वे कहते हैं, 'अगर एक शब्द में सुशांत के बारे में बताऊं तो वो होगा हीरो, असली हीरो, हम लोग सेट पर अक्सर फिल्मों की बातें किया करते थे। नई पुरानी हर तरह की फिल्मों की बातें किया करते थे। फिल्म में उसके कैरेक्टर का नाम है मैनी, जो कि रजनीकांत सर का बहुत बड़ा फैन है। और कमाल की बात तो ये है कि ऑन एक्शन वो रजनीकांत सर था। और ऑन कट शाहरुख खान।'

आगे उन्होंने कहा, 'एक बार हम जमशेदपुर की सड़क पर शूट कर रहे थे, बाइक का सीन था, हमारे पास बहुत टाइम था। तो बस हमने स्पीकर मंगाए और 'ओम शांति ओम' का गाना प्ले किया। शाहरुख खान सर का गाना और सुशांत सिंह राजपूत, उसने सड़क के बीचों बीच अपना मैजिक दिखाना शुरू किया, खुद ही देख लीजिए। लेकिन अब उसके बारे में 'था' के बारे में बात करना बहुत मुश्किल है।'

फिल्म की रिलीज को लेकर शेयर की थी ये पोस्ट...

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत के साथ मुकेश की दोस्ती साल 2013 में आई उनकी डेब्यू फिल्म 'काय-पो-चे' के वक्त हुई थी।

https://ift.tt/3eUbhwf
फिर परदे पर नजर आएगी सलमान-कटरीना की पॉपुलर जोड़ी,  2021 की शुरुआत से होगी 'टाइगर 3' की तैयारी शुरू

'भारत', 'एक था टाइगर' और 'मैंने प्यार क्यों किया' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी सलमान कटरीना की जोड़ी फिर एक बार परदे पर फैंस को इम्प्रेस करने की तैयारी में है। साल 2017 में आई 'टाइगर जिंदा है' के बाद अब मेकर्स ने इसकीअगली फ्रेंचाइजी की तैयारी शुरू कर दी है जिसके लिए सलमान भी अपनी हामी भर चुके हैं।

पिंकविला के ट्रेड सोर्स के मुताबिक, 'जी हां। सलमान खान ने टाइगर 3 के लिए हामी भर दी है। वो कटरीना कैफ के साथ फिर साथ आने वाले हैं और ये एक बड़ी स्क्रीन की एक्शन से भरपूर फिल्म होने वाली है। ये प्रोजेक्ट अगले साल की शुरूआत से शुरू होने वाला है ये जितना हो सके उतना शानदार होने वाला है। सलमान और कटरीना इंडस्ट्री कीसबसे कामयाब जोड़ी में से एक है। दोनों ने साथ में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और दोनों फिर टाइगर 3 के जरिए बड़ी स्क्रीन में आने वाले हैं'।

रिपोर्ट में आगे एक अज्ञात सोर्स के हवाले से लिखा गया है कि मनीष शर्मा 'टाइगर 3' फिल्म को डायरेक्टर। आदित्य चोपड़ा टाइगर की फ्रेंचाइची को आगे बढ़ाने के लिए मनीष पर विश्वास करते हैं। मनीष के लिएसलमान खान ने भी हामी भरी है। मनीष क्रिएटिव विजन रखने वाले व्यक्ति हैं ऐसे में सलमान और आदित्य दोनों ही चाहते थे कि वो इस फिल्म का हिस्सा बनें। वो इस फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए पहली और आखिरी पसंद हैं क्योंकि अब आदित्य चाहते हैं कि उनकी फ्रेचाइजी फिल्मों की कमान कोई नया डायरेक्टर संभाले। इस प्रोजेक्ट से काफी बड़ी उम्मीदें हैं।

टाइगर फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 'एक था टाइगर' साल 2012 में रिलीज हुई थी जिसे कबीर खान ने निर्देशित किया था। वहीं दूसरी 'टाइगर जिंदा है' साल 2017 में आई जिसे अली अब्बास जफ्फर ने डायरेक्टर किया। इस फिल्म में कटरीना कैफ ने धमाकेदार एक्शन से दर्शकों का खूब दिल जीता था।

सलमान खान इस अपकमिंग फिल्म से पहले 'राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में नजर आने वाले हैं जिसकी बची हुई शूटिंग महामारी के चलते रुकी हुई है। वहीं कटरीना कैफ की फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज भी सिनेमाघर बंद होने पर रुकी हुई है। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह भी हैं। दूसरी तरफ एक्ट्रेस ने हाल ही में 'फोन भूत' की अनाउंसमेंट की है जिसमें उनके साथ ईशान खट्टरऔर सिद्धांत चतुर्वेदी भी नजर आएंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Salman-Katrina's popular pair will be seen on screen again, preparations for 'Tiger 3' will start from early 2021

https://ift.tt/2P4BZbf