सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना ने बॉलीवुड में सक्रिय मूवी माफिया के खिलाफ कमर कस ली है। उन्होंने नेपोटिज्म, फेवरटिज्म और बॉलीवुड में सक्रिय कैंपों की तानाशाही पर भी सवाल उठाए हैं। वह सोशल मीडिया के अलावा कई मीडिया इंटरव्यूज में भी सुशांत की मौत के मुद्दे को उठाकर उन्हें न्याय दिलाने की बात कह रही हैं। एक नए इंटरव्यू में उन्होंने अब सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के हवाले से कहा है कि सुशांत बॉलीवुड में प्रताड़ित महसूस करते थे।
इमेज को लेकर संवेदनशील थे सुशांत
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा, सुशांत की मौत के बाद उन्हें बेहतर तरीके से जानने के लिए मैंने अपनी दोस्त और मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी की को-स्टार अंकिता लोखंडे को कॉल किया था। जब मेरी अंकिता से बात हुई तो वह शुरुआत से ही कहती रही कि सुशांत ने इतनी प्रताड़ना झेली कि वो उसे और बर्दाश्त नहीं कर पाए।सुशांत ने बॉलीवुड में कई ऑडिशन और रिजेक्शन झेलने के बाद जगह बनाई थी। इतने सफल स्टार होने के बावजूद भी सुशांत के पैर जमीन पर रहे लेकिन अपनी इमेज को लेकर वह बेहद संवेदनशील थे।लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं और उनके प्रति कैसा नजरिया रखते हैं, इससे उन्हें बहुत फर्क पड़ता था।
सुशांत को समझाती थीं अंकिता
कंगना ने आगे कहा, एक बात अंकिता ने सुशांत को लेकर और कहीजब वह नए थे तो ट्विटर देखते थे और फैन्स से लड़ भी लेते थे कि तुम मेरे बारे में ऐसा कैसे सोच रहे हो? तुमने मेरे बारे में ऐसा क्यों कहा? मैं ऐसा आदमी नहीं हूं, जैसा तुम सोच रहे हो। तब अंकिता उनसे कहती थी कि ये तो होगा ना, हर किसी का तुम्हारे प्रति नजरिया अलग हो सकता है, तुम इतना क्यों सोचते हो? लेकिन सुशांत नहीं मानते थे और वह परेशान हो जाया करते थे। अंकिता ने मुझसे आगे कहा, काफी समय बीतने के बाद, बुरे पीआर, गुटबाजी और प्रताड़ना को वह झेल नहीं पाए और फिर ये सब हो गया।
अंकिता को कंगना-सुशांत में लगी थी समानता
कंगना आगे कहती हैं, अंकिता ने मुझसे कहा था कि सुशांत काफी हद तक आपकी तरह है-इंटेलेक्चुअल, गॉसिप से दूर रहने वाले और काम में डूबा रहने वाले लेकिन वो बस चाहते थे कि बॉलीवुड उन्हें अपना ले। उनके अंदर वो छोटे-शहर वाली पर्सनालिटी जिंदा थी।
कंगना आगे बोलीं,हम जैसे लोग जो आउटसाइडर हैं वो चाहते हैं कि बॉलीवुड में उन्हें स्वीकारा जाए।जब मैंने बॉलीवुड में कदम रखा था तो मैंने भी यहां के परिवेश में ढलने की बहुत कोशिश की। मैं भी एक ऐसे दौर से गुजरी जब मैंने अपने बाल स्ट्रेट कर लिए, अपने लिप्स को बोटॉक्स से ठीक करवाया। रास्कल जैसी फिल्में करनी शुरू कर दी। बिकिनी पहनी क्योंकि मैं चाहती थी कि मुझे स्वीकारा जाए। मुझे अवॉर्ड मिलें लेकिन यह सब काम नहीं आया। मैं तब भी बी-ग्रेड एक्ट्रेस थी और मुझे नहीं स्वीकारा गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EaMZ4l
via
0 Comments
hi wite for you