'सांड की आंख' फिल्म में अकेले लीड रोल निभाना चाहती थीं कंगना रनोट, अनुराग कश्यप बोले- 'उसने डायरेक्टर से कहानी बदलने को कहा था' साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म सांड की आंख फिल्म कास्टिंग के चलते कई बार चर्चा में आ चुकी है। फिल्म में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने शूटर दादियों को किरदार निभाया था जिसके बाद कंगना की बहन रंगोली ने सही उम्र की एक्ट्रेस ना लेने पर मेकर्स पर कई आरोप लगाए थे। अब अनुराग कश्यप ने खुलासा करते हुए बताया है कि जब डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी ने कंगना को फिल्म ऑफर की थी तो उन्होंने फिल्म में अकेले लीड रोल निभाने की इच्छा जताई थी। ऐसा ना करने पर उन्होंने फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था। कंगना रनोट और अनुराग कश्यप इन दिनों ट्वीटरमें जारी बहस में पड़े हुए हैं। अब हाल ही में एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग कश्यप ने कंगना पर आरोप लगाते हुए कहा कि तुषार हीरानंदानी ने सबसे पहले कंगना को सांड की आंख फिल्म ऑफर की थी। नरेशन के बाद कंगना को भी कहानी काफी पसंद आई मगर उन्होंने इसे करने की कुछ शर्तें रखी थीं। उन्होंने कहा था कि फिल्म में दो लीड के बजाय केवल सोलो लीड कर उसे सिर्फ यंग दिखाया जाए। आगे अनुराग ने कहा कि कंगना कि सभी फिल्म उसी के बारे में होती हैं। वो खुदको बड़ी स्टार समझती है। कंगना ने फिल्म ठुकराने की बताई थी अलग वजह तापसी पन्नू से पहले ये फिल्म कंगना को ऑफर की गई थी मगर उन्होंने इसे ठुकराते हुए बताया था कि इस फिल्म के साथ न्याय तभी होगा जब फिल्म में सही उम्र की एक्ट्रेस ली जाएगी। इस बारे में रंगोली ने लिखा था, विकास बहल और डायरेक्टर ने फिल्म कंगना को ऑफर की थी मगर उन्होंने साफ कहा कि कोई ज्यादा उम्र की एक्ट्रेस कास्ट करो। उन्हें अभी भी लगता है कि राम्या कृष्णन और नीना गुप्ता जी बेहतर ऑप्शन होते। हालांकि अनुराग कश्यप की माने तो फिल्म छोड़ने के पीछे कंगना की कोई और वजह ही थी। सोशल मीडिया पर जारी बहस लगातार बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म और पक्षपात का मुद्दा उठा रहीं कंगना पर अनराग ने निशाना साधा है। उन्होंने हाल ही में ट्विटर पर एक पुरानेइंटरव्यू का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, कल कंगना का इंटरव्यू देखा। एक समय में मेरी बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थी। मेरी हर फिल्म में आकर मेरा हौंसला भी बढ़ाती थी। लेकिन इस नई कंगना को मैं नहीं जानता। और अभी उसका यह डरावना इंटरव्यू भी देखा जो मणिकर्णिका की रिलीज के बिलकुल बाद का है अपने सभी निर्देशकों को जो गाली देती है , जो एडिट में बैठ कर , सभी सह कलाकारों के रोल काटती है । जिसके साथ उसके कोई भी पुराने निर्देशक जो सभी कंगना को सराहते थे , उसके साथ काम करने से दूर भागते हैं । यह ताक़त जो कंगना को लगता है उसने कमायी है, दूसरों को दबाने की .. आगे दूसरे ट्वीट में अनुराग ने लिखा, अपने सभी निर्देशकों को जो गाली देती है, जो एडिट में बैठकर सभी सह-कलाकारों के रोल काटती है। जिसके कोई भी पुराने निर्देशक जो सभी कंगना को सराहते थे, उसके साथ काम करने से दूर भागते हैं। यह ताकत जो कंगना को लगता है उसने कमायी है, दूसरों को दबाने की, उस कंगना को आइना ना दिखा के और उसे सिर पे चढ़ा के, आप उसी को खत्म कर रहें हैं। मुझे और कुछ नहीं कहना है। क्या बकवास कर रही है? और कुछ भी बेसिरपैर बोल रही है। इन सब का अंत यहीं होगा। और चूंकि मैं उसे बहुत मानता हूं यह कंगना मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रही है। ## अनुराग कश्यप के ट्वीट सामने आते ही कंगना ने भी उन्हें जवाब देते हुए लिखा, 'ये हैं मिनी महेश भट्ट जो कंगना से कह रहे हैं कि वो पूरी तरह अकेली है और फेक लोगों से घिरी हुई है जो उसका इस्तेमाल कर रहे हैं। एंटी नेशनल, शहरी नक्सल जैसे ये आतंकवादियों को बचाते थे अब मूवी माफिया को बचा रहे हैं'। इसके बाद से ही ट्वीटर पर दोनों एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। ## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Kangana Ranot, Anurag Kashyap wanted to play the lead role alone in the film 'Sand ki aankh' - He asked the director to change the story. https://ift.tt/2OSskUW

https://ift.tt/2OSskUW

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म सांड की आंख फिल्म कास्टिंग के चलते कई बार चर्चा में आ चुकी है। फिल्म में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने शूटर दादियों को किरदार निभाया था जिसके बाद कंगना की बहन रंगोली ने सही उम्र की एक्ट्रेस ना लेने पर मेकर्स पर कई आरोप लगाए थे। अब अनुराग कश्यप ने खुलासा करते हुए बताया है कि जब डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी ने कंगना को फिल्म ऑफर की थी तो उन्होंने फिल्म में अकेले लीड रोल निभाने की इच्छा जताई थी। ऐसा ना करने पर उन्होंने फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था।

कंगना रनोट और अनुराग कश्यप इन दिनों ट्वीटरमें जारी बहस में पड़े हुए हैं। अब हाल ही में एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग कश्यप ने कंगना पर आरोप लगाते हुए कहा कि तुषार हीरानंदानी ने सबसे पहले कंगना को सांड की आंख फिल्म ऑफर की थी। नरेशन के बाद कंगना को भी कहानी काफी पसंद आई मगर उन्होंने इसे करने की कुछ शर्तें रखी थीं। उन्होंने कहा था कि फिल्म में दो लीड के बजाय केवल सोलो लीड कर उसे सिर्फ यंग दिखाया जाए। आगे अनुराग ने कहा कि कंगना कि सभी फिल्म उसी के बारे में होती हैं। वो खुदको बड़ी स्टार समझती है।

कंगना ने फिल्म ठुकराने की बताई थी अलग वजह

तापसी पन्नू से पहले ये फिल्म कंगना को ऑफर की गई थी मगर उन्होंने इसे ठुकराते हुए बताया था कि इस फिल्म के साथ न्याय तभी होगा जब फिल्म में सही उम्र की एक्ट्रेस ली जाएगी। इस बारे में रंगोली ने लिखा था, विकास बहल और डायरेक्टर ने फिल्म कंगना को ऑफर की थी मगर उन्होंने साफ कहा कि कोई ज्यादा उम्र की एक्ट्रेस कास्ट करो। उन्हें अभी भी लगता है कि राम्या कृष्णन और नीना गुप्ता जी बेहतर ऑप्शन होते। हालांकि अनुराग कश्यप की माने तो फिल्म छोड़ने के पीछे कंगना की कोई और वजह ही थी।

सोशल मीडिया पर जारी बहस

लगातार बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म और पक्षपात का मुद्दा उठा रहीं कंगना पर अनराग ने निशाना साधा है। उन्होंने हाल ही में ट्विटर पर एक पुरानेइंटरव्यू का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, कल कंगना का इंटरव्यू देखा। एक समय में मेरी बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थी। मेरी हर फिल्म में आकर मेरा हौंसला भी बढ़ाती थी। लेकिन इस नई कंगना को मैं नहीं जानता। और अभी उसका यह डरावना इंटरव्यू भी देखा जो मणिकर्णिका की रिलीज के बिलकुल बाद का है

अपने सभी निर्देशकों को जो गाली देती है , जो एडिट में बैठ कर , सभी सह कलाकारों के रोल काटती है । जिसके साथ उसके कोई भी पुराने निर्देशक जो सभी कंगना को सराहते थे , उसके साथ काम करने से दूर भागते हैं । यह ताक़त जो कंगना को लगता है उसने कमायी है, दूसरों को दबाने की ..

आगे दूसरे ट्वीट में अनुराग ने लिखा, अपने सभी निर्देशकों को जो गाली देती है, जो एडिट में बैठकर सभी सह-कलाकारों के रोल काटती है। जिसके कोई भी पुराने निर्देशक जो सभी कंगना को सराहते थे, उसके साथ काम करने से दूर भागते हैं। यह ताकत जो कंगना को लगता है उसने कमायी है, दूसरों को दबाने की, उस कंगना को आइना ना दिखा के और उसे सिर पे चढ़ा के, आप उसी को खत्म कर रहें हैं। मुझे और कुछ नहीं कहना है। क्या बकवास कर रही है? और कुछ भी बेसिरपैर बोल रही है। इन सब का अंत यहीं होगा। और चूंकि मैं उसे बहुत मानता हूं यह कंगना मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रही है।

##

अनुराग कश्यप के ट्वीट सामने आते ही कंगना ने भी उन्हें जवाब देते हुए लिखा, 'ये हैं मिनी महेश भट्ट जो कंगना से कह रहे हैं कि वो पूरी तरह अकेली है और फेक लोगों से घिरी हुई है जो उसका इस्तेमाल कर रहे हैं। एंटी नेशनल, शहरी नक्सल जैसे ये आतंकवादियों को बचाते थे अब मूवी माफिया को बचा रहे हैं'। इसके बाद से ही ट्वीटर पर दोनों एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranot, Anurag Kashyap wanted to play the lead role alone in the film 'Sand ki aankh' - He asked the director to change the story.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jCINuE
via

0 Comments