'दिल बेचारा' का प्रीमियर शुक्रवार शाम 7.30 बजे होगा, एआर रहमान और तमाम गायकों ने सुशांत को दिया म्यूजिकल ट्रिब्यूट

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का प्रीमियर 24 जुलाई शुक्रवार को शाम 7.30 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा। फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा समेत अन्य सितारों ने इस बारे में बुधवार को सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की। सुशांत की आखिरी फिल्म होने की वजह लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार है।

फिल्म की रिलीज के बारे में जानकारी देते हुए इन सेलेब्स ने लिखा, 'हम हर किसी के लिए इसे और भी खास बनाना चाहते हैं। तारीख और समय लॉक कर लीजिए। चलो इसे सभी साथ मिलकर देखते हैं। फिल्म का प्रीमियर, एक ही समय, अलग-अलग जगहों पर (आपके घरों में) लेकिन एक दर्शक के रूप में। ये #सुशांत सिंह राजपूत के लिए है।'

आगे उन्होंने लिखा, 'दिल बेचारा का प्रीमियर 24 जुलाई को भारत में डिज्नी+हॉटस्टार पर और अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में हॉटस्टार पर सब्सक्राइबर्स और नॉन-सब्सक्राइबर्स के लिए भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे।'

एआर रहमान ने टीम के साथ दिया म्यूजिकल ट्रिब्यूट

फिल्म के संगीतकार एआर रहमान ने अपनी टीम और कई सिंगर्स के साथ मिलकर सुशांत को एक म्यूजिकल ट्रिब्यूट दिया है, जिसका वीडियो भी बुधवार को ही लॉन्च किया गया। इस वीडियो में रहमान के साथ एआर आमीन और रहीमा रहमान भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावामोहित चौहान, श्रेया घोषाल, अरिजीत सिंह, साशा तिरुपति, जोनिता गांधी, हृदय गट्टानी और सुनिधि चौहान जैसे सिंगर्स ने भी इसमें हिस्सा लिया है।

साहिल वैद्य बोले- मेरे भाई, दोस्त और गाइड के लिए श्रद्धांजलि

इस वीडियो की रिलीज के बारे में बताताहुए फिल्म के एक्टर साहिल वैद्य ने लिखा, 'ये संगीतमय श्रद्धांजलि मेरे भाई, एक दोस्त और एक मार्गदर्शक सुशांत सिंह राजपूत के लिए है। आप भी अपना प्यार दिखाएं और इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी और सोनी म्यूजिक इंडिया पर देखें।'

##

फिल्म के गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने इस म्यूजिकल ट्रिब्यूट के बारे में जानकारी देते हुएलिखा, 'इसे उसे समर्पित कर रहे हैं, जिसने अपना पूरा जीवन अच्छे से जिया। ये है #सुशांत सिंह राजपूत के लिए एक संगीतमयी श्रद्धांजलि।' उधर डिज्नी+हॉटस्टारने इसके बारे में बताते हुए लिखा, 'ये हमारे दिल में हमेशा के लिए रहने वाला है। हमारे प्रिय सुशांत सिंह राजपूत के लिए एक संगीतमयी श्रद्धांजलि।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Dil Bechara to premiere on 24th July on Disney+ Hotstar in India for Subscribers and Non-Subscribers at 7:30 PM (IST), AR Rahman and team gives Sushant a musical tribute

https://ift.tt/39kXVbq
असफल शादियों पर ट्रोलर ने कसा तंज- एक बीवी नहीं संभली, चले हैं ज्ञान बांटने, अनुराग कश्यप ने दिया करारा जवाब

बॉलीवुड सेलेब्स का सोशल मीडिया पर ट्रोल होना कोई नई बात नहीं है। हाल ही में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप को एक ट्रोलर ने उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर ट्रोल किया जिसका उन्होंने भी करारा जवाब दिया। अनुराग की किसी ट्वीट पर एक ट्रोलर ने रिप्लाई करते हुए लिखा, एक बीवी नहीं संभली, चले हैं ज्ञान बांटने।

इस पर अनुराग ने जवाब देते हुए लिखा, औरतों को संभालना नहीं पड़ता, वो खुद को संभाल सकती हैं और तुमको और तुम्हारे खानदान को भी। जब नहीं जमा, वो चली गई, गुलाम नहीं थी किसी की, कि मैं बांध के रखता। बाकी आपका माहौल ठीक है ना।

अनुराग के हो चुकेदो तलाक

अनुराग कश्यप की दो शादियां टूट चुकी हैं। उनकी पहली शादी आरती बजाज से 1997 में हुई थी और 2009 में दोनों का तलाक हो गया। बाद में अनुराग ने एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन से2011 मेंशादी की। लेकिन ये शादी भी लंबे वक्त तक नहीं चल पाई और 2015 में दोनों अलग हो गए।

47 साल के अनुराग पिछले दो सालों से अपने से 20 साल छोटी शुभ्रा शेट्टी को डेट करने की खबरों के चलते सुर्खियों में हैं।

कंगना पर हमला बोल रहे हैं अनुराग

अनुराग इन दिनों सोशल मीडिया पर कंगना रनोट पर लगातार हमला बोल रहे हैं जिन्होंने बॉलीवुड में नेपोटिज्म के खिलाफमोर्चा बुलंद कर रखा है।

अनुराग ने पिछले दिनों मणिकर्णिका की रिलीज के दौरान कंगना के दिए इंटरव्यू का एक लिंक शेयर करते हुए कहा था, कंगना कभी मेरी बेहद अच्छी दोस्त हुआ करती थी लेकिन उनके इस नए रूप में मैं नहीं पहचानता।

इसपर कंगना की टीम ने जवाब देते हुए अनुराग को मिनी महेश भट्ट की संज्ञा दे दी थी। इसके बाद अनुराग ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वह जल्द ही कुछ चौंकाने वाले खुलासे करेंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Anurag Kashyap shuts down troll who took a dig at his unsuccessful marriages

https://ift.tt/30C6vyj
Hollywood: रेवेन सिमोन ने मिरांडा मैडे से शादी पर कीं बात
https://ift.tt/2WFlq9V
Hollywood: रेवेन सिमोन ने मिरांडा मैडे से शादी पर कीं बात Hollywood: रेवेन सिमोन ने मिरांडा मैडे से शादी पर कीं बात
म्यूजिक एप्स पर गीतकारों को क्रेडिट नहीं देने पर भड़के स्वानंद किरकिरे, मनोज मुंतशिर बोले- याचना नहीं अब रण होगा, चलिए मिल के लड़ते हैं

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जहां इडस्ट्री में नेपोटिज्म का मुद्दा गर्माया हुआ है, वहीं इसी बीचथ्री इडियट्स और पीके जैसी फिल्मों के गीतकार स्वानंद किरकिरे ने ऑनलाइन म्यूजिक एप्स पर गीतकारों को क्रेडिट नहीं दिए जाने का मामला उठाया है। इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर कई ट्विट्स किए हैं, जिसके बाद मनोज मुंतशिर और वरुण ग्रोवर जैसे गीतकारों समेत आम यूजर्स ने भी उनका समर्थन किया है।

स्वानंद किरकिरे ने 18 जुलाई को एक म्यूजिक एप पर उपलब्ध फिल्म 'दिल बेचारा' एल्बम के कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर करते हुए लिखा था, 'इन म्यूज़िक एप्स पर तो लिरिक राइटर का नाम लिखने का रिवाज ही नहीं है। जो thumbnail निर्माता ने दिया उस पर महीन अक्षरों में लिखा है, पर अंदर जैसे हर गाने पर संगीतकार का नाम है, गीतकार का नहीं। बोल प्रिंट तो किए हैं, नाम नहीं कर पाये।' खास बात ये है कि इस फिल्म के गाने किरकिरे ने नहीं बल्कि अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।

कई बड़ी फिल्मों के स्क्रीनशॉट शेयर किए

इसके बाद 21 जुलाई को किए अपने ट्वीट में किरकिरे ने एक म्यूजिक एप पर मौजूद कुछ अन्य फिल्मों के गानों की लिस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'क्या कल हो ना हो, रॉकस्टार, थ्री इडियट्स, गैंग्स ऑफ वासेपुर... तेरी मिट्टी (सिंगल) में गीत लेखक का नाम नहीं होना चाहिए? आप खुद देख लीजिए नामों निशान नहीं है।बाक़ी एप्स के शॉट्स कल लगाऊँगा।'

##

'हम क्रेडिट की बात कर रहे हैं, अवॉर्ड्स की नहीं'

एक यूजर ने जब दिग्गज गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी और शैलेंद्र का नाम लेकर कहा कि उन्हें कोई बड़ा अवॉर्ड नहीं मिला था। तो उसे जवाब देते हुए किरकिरे ने लिखा, 'हम लोग क्रेडिट की बात कर रहे हैं अवॉर्ड्स की नहीं। यहां तक कि मजरूह साहब और शैलेंद्र साहब भी इन म्यूजिक कंपनियों के एप के एल्गोरिदम का हिस्सा नहीं हैं।'

##
##

जावेद-गुलजार को क्रेडिट नहीं दे रहे,हम किस खेत की मूली हैं?

इसके बाद बुधवार को किए ट्वीट में किरकिरे ने लिखा, 'यहां अलग-अलग समय की 3 कल्ट फिल्मों तीसरी कसम (शैलेंद्र), लगान (जावेद अख्तर) और ओमकारा (गुलजार) के एल्बम के स्क्रीनशॉट्स लेकर लगाए हैं। अगर इन्हीं का नाम नहीं दे रहे तो हम किस खेत की मूली हैं?'

##

मनोज मुंतशिर बोले- याचना नहीं अब स्वाभिमान के लिए रण होगा

बुधवार को एक अन्य गीतकार मनोज मुंतशिर ने किरकिरे के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'ये सिर्फ़ @spotify के साथ नहीं है भाई, अमेजन म्यूजिक, एपल म्यूजिक, हंगामा, गाना, जियो सावन किसी ने भी हमें पहचान देना ज़रूरी नहीं समझा। ख़ैर अब आपने आवाज़ उठा ही दी है, तो मुझे दिनकर के शब्द याद आ रहे हैं, "याचना नहीं अब रण होगा"। चलिए मिल के लड़ते हैं स्वाभिमान के लिए।'

##

फिल्म समीक्षक के ट्वीट को री-ट्वीट करने से हुई शुरुआत

इससे पहले उन्होंने वरिष्ठ फिल्म समीक्षक अजय ब्रह्मात्मज के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए इस मुहिम की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'क्या आप अपनी प्रिय फिल्मों और वेब सीरीज के लेखक व गीतकार के नामों पर गौर करते हैं? हमें कलाकार, निर्देशक और निर्माता के नाम तो याद रहते हैं, लेकिन हम लेखकों और गीतकारों के नाम की परवाह नहीं करते। पोस्टर, ट्रेलर और प्रचार में उनका उल्लेख नहीं किया जाता। क्यों?' इसके साथ किरकिरे ने लिखा, 'जरूरी बात जरूर देखें सुने सोचें'।

##

वरुण ग्रोवर और सागर देसाई का उदाहरण दिया

इसके बाद 18 जुलाई को किरकिरे ने एक अन्य गीतकार और लेखक वरुण ग्रोवर के ट्वीट को री-ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने साल 2014 में आई फिल्म #आंखों देखी के गानों में बतौर गीतकार क्रेडिट नहीं मिलने की जानकारी दी थी। इसे शेयर करते हुए किरकिरे ने लिखा था, 'संगीत कंपनी आसानी से रचनाकारों के नामों का उल्लेख करना भूल गई। धुन और शब्द हवा से आए क्या? वरुण ग्रोवर और सागर देसाई दोनों के नाम गायब हैं। इसी गैर जिम्मेदाराना बर्ताव की बात कर रहे थे हम।'

##

वरुण ग्रोवर ने भी किया सपोर्ट

उनके इस ट्वीट के जवाब में गीतकार वरुण ग्रोवर ने लिखा, 'सभी म्यूजिक एप्स सर्वसम्मति से ये मानते हैं कि गीत लेखक कोई मायने नहीं रखते। फैन्स जो इन गानों का कवर बनाते हैं, वे इन्हें लेखकों के प्रति कहीं ज्यादा सम्मान रखते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि हमेशा पूरी टीम (गीतकार, गायक, संगीतकार) को श्रेय मिले।'

##

कई सुपरहिट फिल्मों के लिए लिखे गाने

स्वानंदकिरकिरे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने गीतकार हैं, जो परिणीता, लगे रहो मुन्नाभाई, थ्री इडियट्स, पा, राजनीति, सिंघम, बर्फी, इंग्लिश-विंग्लिश, विकी डोनर, काई-पो-चे, शमिताभ, पीके और तान्हाजी समेत 50 से ज्यादा फिल्मों के लिए गाने लिख चुके हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Swanand Kirkire, Manoj Muntashir demands credit for lyricist on all online music apps for their songs.

https://ift.tt/2CTdZVF
तनु वेड्स मनू रिटर्न के सेट पर 200 लोगों के सामने कंगना ने स्वरा भास्कर को दी थी गाली, तंज कसते हुए स्वरा ने इसे बताया 'हैप्पी मैमोरी'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही इंडस्ट्री में नेपोटिज्म, पक्षपात, इनसाइडर और आउटसाइडर का मुद्दा बढ़ते ही चला जा रहा है। कंगना रनोट बेबाकी से कई बड़े सेलेब्स से जुड़े खुलासे कर उनपर आरोप लगा रही हैं। इसी बीच रिपब्लिक टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने स्वरा भास्कर, रिचा चड्ढा और तापसी पन्नू को बी ग्रेड एक्ट्रेस तक कह दिया है जिसके बाद से ही ट्वीटर पर बहस जारी है। कंगना का जवाब देते हुए अब स्वरा ने अब एक ट्वीट शेयर किया है जिसमें लिखा गया है कि कंगना ने 2014 में तनु वेड्स मनू के सेट पर स्वरा से अपशब्द कहे थे।

कंगना से सवाल करते हुए एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, 'कंगना रनोट मैम, आप इतने नखरे क्यों दिखाती हैं और आपने 200 लोगों के सामने तनू वेड्स मनू रिटर्न के सेट पर आउटसाइडर स्वरा भास्कर को गाली क्यों दी थी क्योंकि डायरेक्टर ने कहा था गुड शॉट जब उन्होंने एक बार में शॉट दिया। क्या ये आउटसाइडर्स के साथ गलत व्यवहार करना नहीं है'। इसे रीट्वीट करते हुए स्वरा ने लिखा, 'नेशनल अवॉर्ड विनर आउटसाइडर स्टार से एक जरुरतमंद आउससाइडर को..लगभग 2014। हैप्पी मैमोरी'।

स्वरा ने मांगी सुशांत के परिवार से माफी

मंगलवार को स्वरा भास्कर ने सुशांत का नाम बार-बार बहस में इस्तेमाल किए जाने पर उनके परिवार से माफी मांगने की बात कही है। उन्होंने लिखा, मुझे लगता है कि हमें सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से माफी मांगना चाहिए क्योंकि उन्होंने कई बार हमारी बहस में सुशांत का नाम सुना है। ये हमारे बारे में नहीं है। सुशांत की फिल्म जल्द आने वाली है। चलो थोड़े दयालु बनें।

##

कंगना के बयान से बढ़ा विवाद

कंगना रनोट ने रिपब्लिक टीवी को इंटरव्यू में कहा था स्वरा और तापसी जैसी एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्हें इंडस्ट्री और करन जौहर से प्यार है। अगर ऐसा है तो उन्हें आलिया भट्ट और अनन्या पांडे जितनी फिल्में क्यों नहीं दी जाती हैं। ये कहते हुए कंगना ने इन्हें बी-ग्रेड एक्ट्रेस तक कह दिया। आगे बहस में कंगना इन्हें चापलूस भी कहा गया है। कंगना के बेबाक इंटरव्यू और वीडियो के बाद उन्हें ट्वीटर पर फैंस का खूब सपोर्ट मिल रहा है जिसके चलते एक्ट्रेस इन दिनों ट्रेंड कर रही हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana abused Swara Bhaskar in front of 200 people on the set of Tanu Weds Manu Return, while swearing, Swara called it 'Happy Memory'

https://ift.tt/2DZrwLF
टीवी सीरियल निर्मात्री एकता कपूर और बालाजी प्रोडक्शन के खिलाफ मुकद्दमा, सेना का मजाक उड़ाने का आरोप

मशहूर टीवी सीरियल निर्माता एकता कपूर और उनकी कंपनी बालाजी प्रोडक्‍शन के खिलाफ बुधवार को अमृतसर की अदालत में केस दर्ज किया गया है। चीफ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट की अदालत में यह केस पंजाबी गायक सिंह बलजीत की शिकायत पर दर्ज किया गया है। गायक का आरोप है कि एकता कपूर ने एक वेब सीरीज के माध्यम से भारतीय सेना का मजाक उड़ाया है। हालांकि अभी तय नहीं हुआ है कि इस पर कोर्ट मामले की अगली सुनवाई कब करेगी।

एडवोकेट प्रकाश दीप कौर ने बताया कि उनके मुवक्किल गायक सिंह बलजीत ने एकता कपूर, उनके पिता जितेंद्र कपूर और महासभा कपूर के खिलाफ मजीठा रोड थाने में एक शिकायत भी दी हैl शिकायतकर्ता बलजीत का कहना है कि बालाजी का अर्थ श्री हनुमान जी हैं और इस नाम के बैनर तले भारतीय सेना पर अश्लील वेब सीरीज तैयार किया जाना बेहद शर्मनाक हैl इसे देश का कोई भी नागरिक बर्दाश्त नहीं कर सकता।

इस बारे में बलजीत सिंह और उनकी वकील प्रकाश कौर का कहना है कि एकता कपूर के खिलाफ यह मुकद्दमा उन्होंने कई आर्मी ऑफिसर से बात करने के बाद दायर किया है। अमृतसर के कोर्ट में केस रजिस्‍टर हो जाने से अब एकता कपूर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। गायक बलजीत सिंह ने एकता कपूर के इस सीरियल पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की है। साथ ही हिंदू संगठनों से आह्वान किया है कि एकता प्रोडक्शन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

बालाजी प्रोडक्शन की मालिक एकता कपूर और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने वाले पंजाबी गायक बलजीत सिंह (दाएं)।

https://ift.tt/2WKpTIg
फिल्ममेकर और दोस्‍त सुधीर मिश्रा ने बताया- 'बॉलीवुड' टर्म से क्रिएटिविटी कम और धंधे की बू ज्‍यादा आती है, उससे अलग हुए हैं इंडस्‍ट्री नहीं छोड़ी

सोशल मीडिया पर फिल्‍म मेकर अनुभव सिन्‍हा ने पोस्‍ट किया कि वे ‘बॉलीवुड से रिजाइन’ कर रहे हैं। इससे उनके चाहने वालों में चिंता और उत्सुकता का माहौल बन गया कि आखिर इसका क्‍या मतलब है। अनुभव के इस फैसले का अनुराग कश्यप, हंसल मेहता और सुधीर मिश्रा ने भी सपोर्ट किया। अब सुधीर मिश्रा ने दैनिक भास्कर को इसके मायने बताए। उन्‍होंने कहा- ’बॉलीवुड से रिजाइन’ का मतलब इंडस्‍ट्री छोड़ना नहीं है।

तेल साबुन बेचकर फिल्में बनाने वालों से दिक्कत

सुधीर ने कहा- अनुभव, मैं या कोई और.. ऐसा कुछ नहीं कर रहा है। इसका मतलब सीधा सा है। फिल्‍म इंडस्‍ट्री को 'बॉलीवुड' टर्म से नवाजा नहीं जाना चाहिए। ऐसा करके हम हिंदुस्तानी सिनेमा का अपमान कर रहे हैं। सिर्फ बॉलीवुड शब्द बोलकर हम पूर्वी हिंदुस्‍तान के सत्‍यजित रे से लेकर केरल के अडूर गोपालाकृष्‍णन के काम की जगहंसाई कर रहे हैं। इंडस्‍ट्री से रिजाइन करने की बात नहीं है। हमें बॉलीवुड टर्म से दिक्कत है। एक तरह से उन लोगों से परेशानी है, जो तेल साबुन बेचते हैं और साइड में फिल्‍में बनाते हैं।

सुधीर आगे कहते हैं- हम पर जानू बरूआ, भूपेन हजारिका से लेकर राज कपूर, के आसिफ, गुरुदत्त, तमिल डायरेक्‍टर भारतन का बहुत असर है। हम चाहते हैं कि इंडस्‍ट्री की पहचान हिंदुस्तानियत से हो। आंध्रा का फ्लेवर राम गोपाल वर्मा लेकर आते हैं हिंदी सिनेमा में। बॉलीवुड जो टर्म है, उसका क्रिएटिविटी से ताल्लुक कम, धंधे से ज्‍यादा है। धंधा भी हो, मगर क्रिएटिविटी हाशिए पर न जाए। उमेश कुलकर्णी हैं महाराष्‍ट्र में, जो बहुत अच्‍छा कर रहे हैं। ‘बॉलीवुड से रिजाइन’ का मतलब जिस तरह का सिनेमा श्याम बेनेगल, गोविंद निहलानी, सत्यजित रे बनाया करते थे उसकी ओर जाओ। अच्‍छे गीतकार लाओ, वैसा सिनेमा आए।

नेपोटिज्म नहीं टैलेंट पर ही फोकस रहे

नेपोटिज्म पर अपनी राय रखते हुए मिश्रा बोले- जो आपस के झगडे हैं, नेपोटिज्म और ग्रुपिज्म का, उन सब से दूर होने की जरूरत है। आखिर में टैलेंट ही काम आता है। उस पर फोकस हो। मेरे तो बच्चे नहीं हैं, तो मैं कल को नेपोटिज्म बिजनेस से दूर ही रहूं। पर अगर रहते तो क्‍या मैं उनको मौका नहीं देता। किसी भी पार्टी में देख लो सारे नेताओं के बच्चे पॉलिटिक्स में हैं। जयंत सिन्‍हा घूम-घाम कर आ गए हैं पार्टी में। मुंबई के सारे डॉक्‍टर के बच्चे डॉक्‍टर हैं।

हम ग्रुपिज्म के कंट्रोल से बाहर

इंडस्ट्री में चल रही गुटबाजी पर सुधीर ने बताया- जहां तक ग्रुपिज्म का सवाल है तो मैं कभी उससे कंट्रोल नहीं हुआ। अनुभव कभी नहीं हुआ। अनुराग नहीं हुआ। मनोज बाजपेयी ने क्‍या 22 सालों से सफलता हासिल नहीं की है। तथाकथित स्‍टार से उनका करियर लंबा चलेगा। स्टार्स की चमक दस सालों में फीकी हो जाएगी। यह बात जरूर है कि कॉमर्स बहुत सारी चीजों को निर्धारित करता है। जो नॉन कमर्शियल लोग हैं, उनको थोड़ी बहुत तकलीफ होती है। शाहरुख खान तो आउटसाइडर हैं। 25 साल से स्‍टार हैं। सलमान स्क्रिप्ट राइटर के बेटे हैं। सलीम खान साहब अपने जमाने में पॉवरफुल थे। पर जब सलमान खड़े हुए थे, तब सलीम साहब उतने पॉवरफुल नहीं थे।

मैंने किसी की मदद नहीं ली आज तक, पर अब तक खड़ा हूं। कलकत्ता मेल बनाने के बाद दिमाग खराब हुआ तो ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ बनाई, जिसमें कोई स्‍टार नहीं था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sudhir Mishra Clear about why Anubhav Sinha resign from bollywood

https://ift.tt/32Kq22u
सुशांत के बाइपोलर डिसऑर्डर से जूझने की खबरों पर बोलीं संजना सांघी, दिल बेचारा की शूटिंग के दौरान कभी ऐसा नहीं लगा, वो सेट पर बेहद फोकस्ड रहते थे

सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी स्टारर दिल बेचारा 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। यह संजना की बतौर लीड एक्ट्रेस पहली बॉलीवुड फिल्म है। अपने पहले को-एक्टर सुशांत की मौत से संजना को भी तगड़ा झटका लगा है।

सुशांत ने सुसाइड जैसा कदम क्यों उठाया, इसके पीछे की वजह तलाशी जा रही है लेकिन यह बात भी सामने आ चुकी है कि सुशांत डिप्रेशन से जूझ रहे थे। पुलिस उनकी मौत के कारणों को जानने की कोशिश कर रही है। इस सिलसिले में 40 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।

पिछले दिनों 3 साइकेट्रिस्ट के भी बयान लिए गए जो डिप्रेशन से जूझ रहे सुशांत का इलाज कर रहे थे। इसके बाद कुछ खबरें सामने आईं कि इन साइकेट्रिस्ट ने पुलिस को बताया कि सुशांत बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित थे।

सेट पर कभी खोए हुए नहीं दिखे सुशांत

इन खबरों पर संजना ने अपना रिएक्शन दिया है। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में संजना ने कहा, ''मैं सुशांत से पहली बार फिल्म 'दिल बेचारा' के सेट पर ही मिली थी, इसलिए मेरे लिए ये कह पाना बहुत मुश्किल है कि 2015 या 2016 में और फिल्म की शूटिंग दौरान वाले सुशांत में क्या फर्क था। मैंने जब सुशांत के साथ काम किया, तब ही उन्हें जाना। मुझे ऐसा कभी महसूस नहीं हुआ कि वो कहीं खोए हुए हैं क्योंकि सेट पर बेहद फोकस्ड रहा करते थे।

फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे देखकर कोई ये नहीं कह सकता कि वो एक ऐसे एक्टर हैं जिसका दिमाग कहीं और था, वो पूरी तरह से अपने किरदार में थे। वह बेहद सपोर्टिव हुआ करते थे तो मुझे उनके बारे में कुछ अलग सोचने का मौका ही नहीं मिला।

संजना ने कहा, मैंने उनके बाइपोलर डिसऑर्डर को लेकर छपी खबर नहीं पढ़ी है, मैं साइकोलॉजिस्ट नहीं हूं। काश मैं ये जान पाती कि कोई डिप्रेशन से गुजर रहा है या फिर बाइपोलर डिसऑर्डर से गुजर रहा है। मेरे पास मेरे खास दोस्त हैं, जिनके साथ मैं बड़ी हुई हूं। वो मुझे बताती हैं कि वो थेरेपी के लिए डॉक्टर्स के पास जा रही हैं। ये सुनकर मैं बस उन्हें यही कहती हूं कि मैं तुम्हारे बहुत खुश हूं।

संजना ने आगे कहा, मैं मेंटल हेल्थ के मुद्दे को बहुत ही अलग तरह से देखती हूं। खुद मैं भी इस वक्त बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही हूं तो मेरे लिए भी कुछ आसान नहीं है। मैं सुशांत की बीमारी को लेकर कुछ नहीं जानती थी और अगर वह कभी इस बारे में कुछ भी बताते तो हम इस बारे में जरूर बताते लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

मानसिक बीमारी है बाइपोलर डिसऑर्डर

बाइपोलर डिसऑर्डर एक मानसिक बीमारी है, जिसमें इंसान के व्यवहार में तेजी से बदलाव आने लगता है। इसे मैनिक डिप्रेशन भी कहते हैं। इससे ग्रसित इंसान कई बार अपने आसपास के लोगों पर विश्वास करना बंद कर देता है।

डॉक्टर्स के मुताबिक, सुशांत के मामले में भी ऐसा ही था। उन्होंने पुलिस को बताया कि सुशांत किसी भी डॉक्टर से दो या तीन बार मिलते थे और फिर उसे बदल देते थे। इसकी वजह शायद यही थी कि वे अपने डॉक्टर्स पर भरोसा नहीं करते थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Dil bechara actress Sanjana Sanghi debunks stories of Sushant Singh Rajput being bipolar

https://ift.tt/3hhsDou
प्रभास के साथ आने वाली फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को मिली 20 करोड़ की फीस, यह रकम पाने वाली भारतीय सिनेमा के इतिहास की इकलौती एक्ट्रेस

प्रभास की अगली फिल्म में कास्ट होने के साथ ही दीपिका पादुकोण भारतीय सिनेमा के इतिहास की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं। प्रभास की इस फिल्म की घोषणा 3 दिन पहले ही हुई है। दीपिका अपनी फिल्मों में में लीड एक्टर के बराबर की फीस लेती हैं, लेकिन इस फिल्म के लीड प्रभास की फीस 50 करोड़ है। दीपिका को 50 करोड़ तो नहीं लेकिन 20 करोड़ की फीस के साथ फिल्म में कास्ट किया गया है।

दीपिका के अलावा ये एक्ट्रेस भी हाईएस्ट पेड

कंगना रनोट

फीस चार्ज-27 करोड़

दीपिका पादुकोण

फीस चार्ज -26 करोड़

श्रद्धा कपूर

फीस चार्ज 23 करोड़

आलिया भट्‌ट

फीस चार्ज 22 करोड़

प्रियंका चोपड़ा

फीस चार्ज 21 करोड़

करीना कपूर खान

फीस चार्ज 20 करोड़

कटरीना कैफ

फीस चार्ज 18 करोड़

दीपिका के स्टारडम के लिए बदली कहानी

फिल्म में दीपिका वाला रोल पहले प्रभास के रोल से कम महत्व का था, लेकिन दीपिका के बोर्ड पर आने के बाद अब इसमें एक्ट्रेस के स्टारडम और फीस के अनुसार बदलाव किया जा रहा है। फिल्म का प्रोडक्शन पूजा दत्ता की वैजयंती प्रोडक्शनकर रहा है। वैजयंतीी प्रोडक्शन हाउससाउथ सिनेमा मेंअपने 50 साल पूरे कर रहाहै।डायरेक्टर नाग अश्विन की साइंस फिक्शन फिल्म वर्ल्ड वॉर 3 की कहानी पर आधारित हो सकती है। जिसे 2021 में अप्रैल से शुरू किया जाएगा।

श्रद्धा कपूरके बाद दीपिका दूसरी एक्ट्रेस

दीपिका प्रभास के साथ काम करने वालीं दूसरी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। इसके पहले श्रद्धा कपूर साहो में प्रभास के अपोजिट थीं। प्रभास की 20वीं फिल्म में भाग्यश्री भी उनके साथ नजर आने वाली हैं।फिल्म की घोषणा होते ही दीपिका और प्रभास ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो करना भी शुरू कर दिया है। दीपिका रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘83’ में नजर आएंगी। इस फिल्म की रिलीज डेट कोरोना महामारी के चलते आगे बढ़ा दी गई है। वहींप्रभास‘राधे-श्याम’ में पूजा हेगड़े के साथ नजर आएंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Deepika Padukone being paid Rs. 20 crores for Prabhas next Film which made her highest paid actress in the history of Indian cinema

https://ift.tt/2E1J2io
पोलैंड में स्टूडेंट्स को पिता की रचना गाते देख भावुक हुए अमिताभ, बोले- पहला कदम रखते ही व्रोकला शहर से प्यार हो गया था

मुंबई के नानावटी अस्पताल के कोविड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती अमिताभ बच्चन का वहां आज (बुधवार) 12वां दिन है। इससे पहले मंगलवार शाम को उन्होंने सोशल मीडिया पर पोलैंड के व्रोकला शहर का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें कुछ स्टूडेंट्स उनके पिता हरिवंशराय बच्चन की प्रसिद्ध रचना 'मधुशाला' का पाठ करते दिखे। इसी वीडियो के बारे में उन्होंने अपने ब्लॉग पर भी लिखा, और उस शहर से जुड़ी अपनी यादों को शेयर किया।

बिग बी की मानें तो वे इस वीडियो को देखने के बाद इतने इमोशनल हो गए कि अपने आंसू नहीं रोक पाए। ब्लॉग में अमिताभ ने खुद को इस बात के लिए खुशनसीब बताया कि वे हरिवंशराय बच्चन के बेटे हैं। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने पहली बार व्रोकला शहर में पैर रखा था उसी दिन उन्हें इस शहर से प्यार हो गया था। क्योंकि वहां उन्हें बेहद अपनापन मिला था।

वीडियो को देख मेरी आंखों में आंसू आ गए

अमिताभ ने ब्लॉग को शुरू करते हुए लिखा, 'व्रोकला शहर और उसके महापौर के इस काम को देख मेरी आंखों में आंसू आ गए... इस मुश्किल समय में बाबूजी के लिए इतनी ज्यादा गरिमा और सम्मान रखना मेरी भावनात्मक संतुष्टि से परे है... उनका बेटा होकर मैं भाग्यशाली महसूस करता हूं... मैं भाग्यशाली हूं जो वे अपने पीछे सम्मान और मूल्यों की इस तरह की विशाल विरासत को पीछे छोड़कर गए हैं... मैं भाग्यशाली हूं कि वे दुनियाभर के साहित्यिक मूल्यों में दिए गए विचारों और आभारों को समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं।'

'इन छात्राओं ने बाबूजी की मधुशाला का उसी धुन में पाठ किया जिस तरह मेरे पिता कवि सम्मेलनों, काव्यात्मक संगोष्ठियों में गाया करते थे और सुनाते थे... विदेशी भाषा बोलना एक मुश्किल काम है, लेकिन इसे सिर्फ बोलना ही नहीं बल्कि सुनाना और इसे इसके लेखक के अंदाज में गाना एक आश्चर्य है...'

'मुझे इस शहर से उसी वक्त प्रेम हो गया था, जब मैंने इसकी धरती पर पैर रखा था... लोगों से मिला प्यार, उनकी मेहमाननवाजी, गर्मजोशी वाला उनका साथ और एक बाहरी व्यक्ति के लिए उनका सम्मान बिल्कुल असाधारण था... उन्होंने मेरे साथ एक बाहरी, एक पर्यटक, एक आगंतुक की तरह व्यवहार नहीं किया था... उन्होंने मेरे लिए अपने घरों के दरवाजे खोल दिए थे... उन्होंने मुझे परिवार दिया... वे मेरे साथ एक हो गए...'

'... मुझे उस शहर और अड़ोस-पड़ोस के लोगों की याद आती है... उनका स्वागत गर्मजोशी से भरा था और इसलिए एकबार फिर उनके बीच जाने की इच्छा है... मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही ऐसा कर सकता हूं... मुझे वहां हमेशा ऐसा लगता था जैसे मैं अपने घर पर हूं... व्रोकला आपका धन्यवाद... शहर के मेयर आपको भी धन्यवाद... और पौलेंड आपका भी धन्यवाद।'

आगे उन्होने लिखा, 'जब कभी एकांत के किनारों में मैं खुद के साथ बैठकर बात करता हूं... तो विचारों की भीड़ आ जाती है... जिनमें से कई पर ध्यान देने की जरूरत होती है लेकिन कभी नहीं दिया जाता... मैं सोचता हूं लाखों लोग मेरी तारीफ करते हैं और मैं बदले में उन्हें क्या देने में सक्षम हूं...'

'क्या कभी वापस देना दिए गए मूल्य के बदले परस्पर लेन-देन माना जा सकता है... क्या कभी वापस देना अनिवार्य हो जाता है... मैं सिर्फ देना चाहता हूं... वापस करने के लिए देना स्वार्थ की तरह देखा जाएगा... इसलिए दें, लेकिन वापस देने के बारे में सोचे बिना दें... किसी को कुछ लौटाना अपने साथ एक बदसूरत विषय भी लाता है... ‘return’ इसकी स्पेलिंग भी गलत है, टर्न करना सही नहीं है... 'रिटर्न' किसी 'टर्न' को फिर से दोहराना है... नहीं ये सही नहीं है...'

... सिर्फ किसी चीज को वापस पाने की अपेक्षा में पीछे घूमकर नहीं देखें... करो और फिर करो... आगे देखो... उसके भी आगे देखो... देखने के बारे में सोचो भी मत... बस आगे बढ़ते रहो... घूमते रहो और आगे बढ़ते जाओ, इस बारे में सोचे बिना कि अभी क्या किया गया था... जो किया गया उसका मूल्यांकन होगा बस... मूल्यांकन में बस संख्या और विभाजन और अंक और डिग्री मिलते हैं... क्या डिग्री सचमुच जीवन में 'दिए गए' का मूल्यांकन कर सकती है... क्या उसे संख्यात्मक शब्दावली से चिन्हित किया जा सकता है... बस नंबर देने के विचार ने मुझे बगावती बना दिया... मैंने जो किया वो कर दिया...

'उन बातों के बारे में फिर से पीछे मुड़कर देखना मेरी खुद की अनैतिक धुलाई होगी... मैं तो मानकों के बारे में कहने जा रहा हूं... लेकिन यह भयानक होगा... एक मानक? कोई कैसे मानक के बारे में बताने की हिम्मत कर सकता है... मानक गुणवत्ता का स्तर ग्रेड डिग्री क्षमता है... देना क्षमता नहीं हो सकती... नहीं, मेरे लिए तो नहीं... अगर मेरे दिए को ग्रेड दिया जाए तो यह मेरी आत्मा को नष्ट कर देगा... मेरी आत्मा... मेरा सबकुछ... मेरी सबसे प्रिय दोस्त और मेरे शरीर का एक हिस्सा... एक जो मेरे साथ... अनंत काल तक बाकी रहेगा...'

आगे उन्होंने लिखा, 'वे मुझे गाली देते हैं और जो मैंने नहीं किया उसके लिए मुझे शर्मसार करते हैं... उन्होंने मुझे कास्टाइज किया... शब्दकोशों की दुनिया में इस शब्द की सही स्पेलिंग नहीं लिखी गई है, लेकिन इसका अर्थ सुनाई देता है... उनकी नजर में मैंने जो किया है, उसके लिए वो मुझे सेंसर करते हैं.. वे दुर्भावना से गुमराह कर रहे हैं... उनके एजेंडे में निहित स्वार्थ भी समाहित है...'

'स्पष्टीकरण देना एक तरह से पीछे हटना है... मैं तेज गति से आगे निकलने के लिए कुछ मामलों में पीछे हट सकता हूं... लेकिन यह लड़ाई होगी... मैं कोई युद्ध मशीन नहीं हूं...'

'...इसलिए वे ऐसा करते हैं और असत्य और सुविधाजनक अप्राप्य अस्तित्व में ही रहते हैं... यहां तक कि उनकी मृगतृष्णा भी भ्रम से परे है... क्या वे धन्य हो सकते हैं... वे हमेशा खोज में ही रहेंगे और उन्हें कुछ नहीं मिलेगा...'

...दया...'प्रेम में बिना किसी बाधा के बंधन होता है... ये किसी को खोजना या पाना नहीं है... यह सीमित है... और वो यहां आपके लिए है...'

परिवार के सभी सदस्यों की हालत ठीक

मंगलवार शाम को नानावटी अस्पताल में भर्ती अमिताभ बच्चन और उनके फैमिली मेंबर्स की हालत को लेकर नया अपडेट आया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक परिवार के चारों सदस्य (अमिताभ, उनके बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या ) एकदम ठीक हैं और बुधवार को एक बार फिर उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा। ताकि पता लगाया जा सके कि वे कोविड से फ्री हुए या नहीं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Amitabh Bachchan says, I was enamoured by the City of Wroclaw from the moment i stepped onto its soil

https://ift.tt/3fPQJGH
दिल बेचारा की शूटिंग के दौरान सुशांत सिंह राजपूत पर लगे थे मीटू के आरोप, संजना सांघी ने अब दी सफाई, बोलीं- हम अपना-अपना सच जानते थे

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ने फिल्म इंडस्ट्री में कोहराम मचा दिया। उनकी मौत कई अनसुलझे सवाल छोड़ गई जिसके जवाब अब तक नहीं मिल सके हैं। इसी बीच सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है।

मेकिंग के दौरान यह फिल्म भी कम विवादों में नहीं रही थी। जब शूटिंग चल रही थी तो कई खबरें सामने आईं कि लीड एक्ट्रेस संजना सांघी ने सुशांत सिंह राजपूत और डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा पर मीटू मूवमेंट के तहत बदसलूकी और सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए।

संजना ने बाद में इन खबरों का खंडन करते हुए सुशांत और मुकेश को क्लीनचिट दे दी थी। फिल्म रिलीज के मौके पर उन्होंने एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर खुलकर बात की है और इस मामले पर सफाई भी दी है।

सुशांत के साथ मैं भी परेशान थी-संजना

संजना ने पिंकविला से बातचीत में कहा, सब यह सोचते हैं कि सुशांत ही इस बात से दुखी हुए थे लेकिन मैं भी बराबर परेशान थी। हम अपना-अपनासच जानते थे-सुशांत जानते थे कि वो मेरे लिए क्या मायने रखते थे और मैं जानती थी हमारी बॉन्डिंग कैसी थीऔर यही बात बेहद जरूरी भी थी। हम हर दिन शूटिंग कर रहे थे। जब एक-दो आर्टिकल सामने आए तो हमने इन्हें तवज्जो नहीं दी और इनपर ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब हर तरफ यही खबरें चलने लगीं जो कि आधारहीन थी तो मुझे इन्हें लिखने वाले लोगों और इनपर विश्वास करने वालों के लिए कोई रिस्पेक्ट नहीं बचा।

हमारी बॉन्डिंग पर नहीं पड़ा कोई असर-संजना

संजना ने आगे कहा, इन सब बातों का सुशांत और मेरी बॉन्डिंग पर कोई असर नहीं पड़ा। हमारा इंटेंशन बस यही था कि लोगों को सच पर भरोसा कैसे दिलाएं?

सोचिए कैसा लगता होगा जब दो लोग जो एक-दूसरे का इतना सम्मान करते हैं, उन्हें इस तरह की बातों पर सफाई देनी पड़े? हम यही सोचते थे कि सच को साबित कैसे करें? तब सुशांत ने एक तरकीब निकाली और उन्होंने मेरी और उनकी बातचीत के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर करने की परमिशन मुझसे मांगी। मैंने कहा, बिलकुल ऐसा कीजिए, सुशांत बोले-हो सकता है इससे कुछ मदद मिल जाए। पर्सनल जानकारी को इस तरह सबके सामने लाना दुर्भाग्यपूर्ण था लेकिन इसके अलावा हमारे पास कोई रास्ता नहीं बचा था।

सुशांत ने हमारी बातचीत के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर कर उनपर लगे सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपों को झुठलाने की कोशिश की लेकिन यह तरकीब भी काम नहीं आई।

संजना ने 2018 में भी दी थी सफाई

इसके बाद संजना ने 2018 में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर सफाई देते हुए कहा था,मैं यह बात साफ कर देना चाहती हूं कि मेरे साथ बदसलूकी और सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसी कोई घटना नहीं हुई थी। इन सभी आधारहीन खबरों पर अब विराम लगाइए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sanjana Sanghi clarify MeToo allegations against Sushant Singh Rajput

https://ift.tt/30xw0kk
सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए होगा शांतिपूर्ण प्रदर्शन, सुब्रमण्यम स्वामी के वकील ईशकरण ने की नई पहल

सुशांत सिंह मामले में भाजपा सासंद सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखकरसीबीआई जांच की मांग की है और इसके लिए वकील ईशकरण सिंह भंडारी को भी नियुक्त कर लिया है। अब वकील ईशकरण ने सुशांत के फैंस से उनको न्याय दिलाने के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर दिए जलाने की अपील की है।

इस बात की जानकारी देते हुए ईशकरण ने ट्विटर पर लिखा, 'ये निर्णय लिया गया है कि आज मेरे यूट्यूब लाइव के दौरान सुशांत को न्याय दिलाने वाले शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे और मोमबत्ती जलाएंगे। #Candle4SSR हैशटैग का इस्तेमाल करें, रात 8 बजे 22 जुलाई। इसके साथ ईशकरण ने लोगों से उन्हें तस्वीरों में टैग करने की अपील की है जिससे वो खुद इन्हें रीट्वीट कर सकें'।

कमिश्नर को लिखा था घर सील करवाने के लिए खत

सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा नियुक्त किए जाने के बाद ईशकरण ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को खत लिखा था। इसमें वकील ने उनके घर और वहां से मिले सामान को अच्छी तरह सील करने की मांग की है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत का घर सील नहीं किया गया है और पुलिस द्वारा भी इसकी घोषणा नहीं की गई थी।

##

सेलेब्स के नाम दुबई के डॉन से जुड़े हैंः सुब्रमण्यम

भाजपा के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्‌ठी मेंलिखा था कि, 'मेरे वकील ईशकरण भंडारी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर कुछ रिसर्च की है।मैंने मुंबई के अपने सूत्रों से सुना है कि इस मामले में बॉलीवुड के कई बड़े नाम दुबई के डॉन से जुडे़ हुए हैं। इसे पुलिस जांच के जरिए कवर-अप करना चाहते हैं ताकि इसे अपनी मर्जी से की गई खुदकुशी साबित किया जा सके। महाराष्ट्र सरकार के पास ऐसे कई बड़े लोगों का दबाव है, जिससे यह साबित हो जाएगा कि मिस्टर राजपूत ने खुदकुशी की है'।

##

सोशल मीडिया में हर दिन फैंस सुशांत को न्याय दिलाने के लिए नए-नए हैशटैग ट्रेंड करवा रहे हैं। सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि कुछ बड़ी हस्तियां रिया चक्रवर्ती, रूपा गांगुली, सुब्रमण्यम स्वामी और शेखर सुमन भीमामले में सीबीआई जांच करवाने के पक्ष में हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput fans will do peaceful protest to get justice and cbi inquiry, Subramanian Swamy's lawyer Ishakaran takes a new initiative

https://ift.tt/2OKrHwL