'दिल बेचारा' की रिलीज से पहले क्रिटिक्स पर भड़के चेतन भगत, एक के बाद एक नौ ट्वीट करते हुए बोले- ज्यादा समझदार ना बनें और बकवास बिल्कुल ना लिखें

लेखक चेतन भगत ने मंगलवार को एक के बाद एक 9 ट्वीट्स करते हुए सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' को लेकर फिल्म आलोचकों को ओवरस्मार्ट नहीं बनने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने क्रिटिक्स से निष्पक्षता के साथ काम करने और बकवास नहीं लिखने की नसीहत भी दी।'दिल बेचारा' 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

अपने ट्वीट्स में चेतन ने अंग्रेजी बोलने वाले कुछ क्रिटिक्स को निशाने पर लेते हुए बताया कि ये लोग दिखते तो भारतीय हैं, लेकिन अंदर से अंग्रेज हैं और भारतीयों से इन्हें नफरत है। ये लोग अपने स्वनिर्मित और छोटे शहरों से आए लोगों से नफरत की नजर से देखते हैं। चेतन ने बड़े सितारों से ऐसे लोगों को संरक्षण नहीं देने की अपील भी की।

चेतन ने अपने ट्वीट्स में ये सब लिखा

पहला ट्वीटः 'अभिनेताओं के अलावा अन्य लोग भी एक फिल्म का हिस्सा होते हैं और उसे बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जिस तरह से उनके साथ व्यवहार किया जाता है वो भी मायने रखता है।'

दूसरा ट्वीटः 'एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री बहुत कठिन है जहां केवल अस्तित्व बचाना ही एक बड़ी जीत है। सबकी अपनी यात्रा होती है। लोगों को ग्रेड में रखने से केवल अनावश्यक चिंता और दबाव बढ़ता है। अगर आप ने खुद को बचा लिया? तो मेरे लिए आप एक स्टार हैं।'

##

तीसरा ट्वीटः'इस हफ्ते सुशांत की आखिरी फिल्म रिलीज होगी। ऐसे में मैं अभी उन सभी घमंडी और खुद को उच्च समझने वाले क्रिटिक्स से कहना चाहूंगा कि समझदारी से लिखें। ज्यादा समझदारना बनें। बिल्कुल बकवास ना लिखें। निष्पक्ष और समझदार बनें। अपनी गंदी चालें चलने की कोशिश ना करें। आप कई लोगों का जीवन बर्बाद कर चुके हैं। अब रुक जाओ। हम देख रहे हैं।'

##

चौथा ट्वीटः'उन मीडिया संस्थानों के लिए जो इन घमंडी क्रिटिक्स को नियुक्त करते हैं- ऐसे अभिजात्य लोगों को काम पर रखना गलत व्यापार रणनीति है, जो भारत को नहीं समझते और सोचते हैं कि वे भारतीयों से बेहतर हैं। ऐसे बाहर से भूरे दिखने वाले लेकिन अंदर से गोरे लोग सुनिश्चित करेंगे कि आपका संगठन दिवालिया हो जाए। कई पहले ही हो चुके हैं।'

##

पांचवां ट्वीटः 'यहां एक ऐसा आलोचक भी है, जिसने मेरे करियर को बर्बाद करने की कोशिश की और हर उस चीज पर विष उगला, मैं जिससे जुड़ा था। उसने सुशांत को डुबोने की भी पूरी कोशिश की। उसे नफरत है a) खुद के दम पर आगे बढ़े लोगों से b) कम अंग्रेजीदां और ज्यादा देसी लोगों से c) छोटे शहरों के आत्मविश्वासी भारतीयों से। मैं सितारों से गुजारिश करता हूं कि वे उसे संरक्षण ना दें।'

##

छठा ट्वीटः 'भारतीय ऐसे लोगों से प्रमाणित होने पसंद करते हैं, जो अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं। उनके लिए ये सबसे बड़ी प्रशंसा है। यहीं से कुछ क्रिटिक्स ने अपनी पहचान बनाई है। वे अच्छी अंग्रेजी बोलते थे, लेकिन दुष्ट लोग थे। वे बाहर से भूरे रंग के और अंदर से गोरे हैं, जिन्हें भारतीयों से नफरत है।'

सातवां ट्वीटः इस ट्वीट में उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी में फिल्म की तारीफ लिखी।'मां कसम, मजा आ गया आपकी मस्त पिक्चर देख के' /'शुद्ध आकाश। आपकी शानदार फिल्म देखकर मुझे बहुत खुशी मिली।'
दोनों लाइनों का अर्थ लगभग एकसमान है। लेकिन अधिकांश भारतीय, यहां तक कि बड़े सितारे भी दूसरी वाली सुनना चाहते हैं। इसलिए ये दुष्ट आलोचक महत्वपूर्ण हो गए। अब इस परिपाटी को खत्म करो।

आठवां ट्वीटः 'प्रिय सितारों, आप दसियों शायद सैकड़ों करोड़ रुपए बनाते हैं। एक अरब लोगों का देश आपसे प्यार करता है। क्या इतना काफी नहीं है? क्या आपको सचमुच कपटी, अंग्रेजी बोलने वाले दुष्ट आलोचकों से मान्यता की जरूरत है, जिसने मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों को लेकर एक स्टार को मरने के लिए प्रेरित किया? उसे संरक्षण देना बंद करें, प्लीज।'

नौवां ट्वीटः 'रेडियो, यूट्यूब और ब्लॉग्ज पर कई बेहतरीन फिल्म क्रिटिक्स हैं, लेकिन उन्हें उतनी अहमियत नहीं दी जाती, जितनी कपटी, अंग्रेजी बोलने वालों को दी जाती है। 1947 में अंग्रेज हमें छोड़कर चले गए थे, सिर्फ आपकी जानकारी के लिए।'

चेतन भगत के लिखे नॉवेल्स पर हैलो, काय-पो-चे, टू स्टेट्स, हाफ गर्लफ्रेंड और थ्री इडियट्स जैसी फिल्में बन चुकी हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Chetan Bhagat angry on snob critics ahead of Dil Bechara's release : writes Don't act oversmart. Don't write rubbish. Be fair and sensible.

https://ift.tt/30BixrG
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेन्द्र की राह पर चल पड़े सलमान खान, यह बात पिछली 4 पोस्ट से साबित होती है

सलमान खान लॉकडाउन के पहले से पनवेल वाले फॉर्म हाउस में ही हैं। पहले उनके साथ बहन अर्पिता, जैकलीन फर्नांडीज भी थीं, लेकिन अब केवल यूलिया वंतूर हैं। इस बीच सलमान ने सोशल मीडिया पर खेती-किसानी से जुड़ी कुछ फोटो पोस्ट कीं। इसके बाद से ही वे सुर्खियों में हैं। पिछली पोस्ट में उन्हें धान का रोपा लगाते देखा गया, जिसके बाद यह चर्चा होने लगी है कि वे भी धर्मेन्द्र के नक्शे कदम पर हैं।

धर्मेन्द्र भी फिल्मों के बाद फार्महाउस पर खेती किसानी करते हैं। धर्मेन्द्र फार्महाउस के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Salman Khan walking on the path of Bollywood's He-Man Dharmendra in farming, these 4 post are proof

https://ift.tt/2ZNpW8a
राजीव मसंद से पूछताछ कर रही मुंबई पुलिस, फिल्म क्रिटिक पर किसी के इशारे पर सुशांत के खिलाफ निगेटिव आर्टिकल लिखने का आरोप

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में फिल्म क्रिटिक और वरिष्ठ पत्रकार राजीव मसंद से पूछताछ की जा रही है। इसके लिए वे सुबह करीब 11:50 बजे बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे। मामले की जांच में लगे तीन पुलिस ऑफिसर उनसे पूछताछ कर रहे हैं।

मसंद पर सुशांत के खिलाफ निगेटिव आर्टिकल लिखने का आरोप

सूत्रों के मुताबिक, सुशांत के करीबियों ने पूछताछ में आरोप लगाया है कि राजीव मसंद सुशांत की फिल्मों को निगेटिव रिव्यू देते थे। साथ ही वे किसी के इशारे पर उनके खिलाफ निगेटिव ब्लाइंड आर्टिकल भी लिख रहे थे। सुशांत इसे लेकर दुखी और परेशान रहते थे।

बताया जा रहा है कि पुलिस इस मामले में मसंद का पक्ष जानना चाहती है और यह भी पता कर रही है कि क्या वाकई वे किसी के इशारे पर काम कर रहे थे? सुशांत को लेकर लिखे गए उनके आर्टिकल का सोर्स क्या था?

कंगना ने पूछा था- राजीव मसंद को समन क्यों नहीं भेजते?

शनिवार को कंगना रनोट ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में मुंबई पुलिस से पूछा था कि सुशांत मामले में आदित्य चोपड़ा, महेश भट्ट, करन जौहर और राजीव मसंद को समन क्यों नहीं भेजा गया ? उन्होंने कहा था, "मैं यह नहीं कहती कि कोई यह चाहता था कि सुशांत मर जाएं। लेकिन उनकी बर्बादी जरूर चाहते थे। ये लोग इमोशनल गिद्ध हैं। वे लोगों को लिंच होते देखना चाहते हैं। महेश भट्ट अपनी फिल्मों के जरिए आज तक परवीन बाबी की बीमारी बेचते आ रहे हैं। मुंबई पुलिस आदित्य चोपड़ा, महेश भट्ट, करन जौहर और राजीव मसंद को समन क्यों नहीं भेजती? क्या इसलिए कि ये चारों पावरफुल हैं।"

अपूर्व असरानी और मनोज बाजपेयी भी उठा चुके मसंद पर सवाल

पिछले दिनों फिल्ममेकर और एडिटर अपूर्व असरानी और अभिनेता मनोज बाजपेयी भी राजीव मसंद पर सवाल उठा चुके हैं। यह तब की बात है, जब सुशांत के खिलाफ निगेटिव बातों को लेकर केआरके पर निशाना साधा जा रहा था।

तब अपूर्व असरानी ने अपने एक ट्वीट में लिखा था, "केआरके जैसे सॉफ्ट टार्गेट पर अटैक करना, जबकि पावरफुल ब्लाइंड आइटम एक्सपर्ट पर चुप रहना सरासर पाखंड है। केआरके में कम से कम इतनी हिम्मत तो है कि वे अपना नजरिया नाम के साथ रखते हैं। सुशांत सिंह राजपूत के खिलाफ राजीव मसंद के ब्लाइंड आइटम शातिर और कायराना हैं। सिलेक्टिव मत बनो।"

इसी तरह मनोज बाजपेयी ने राजीव मसंद पर निशाना साधते हुए लिखा था, "आलोचना के साथ निर्दोष प्रतिभाओं को चोट पहुंचाने वाले पत्रकारों को सिलेक्टिव तरीके से बाहर करना पाखंड है। मैं राजीव मसंद के ब्लाइंड आइटम पढ़कर दुखी हूं।"

20 जून को सोशल मीडिया यूजर ने उठाया था सवाल

माया नाम की एक सोशल मीडिया यूजर ने राजीव मसंद पर सबसे पहले सवाल उठाया था। उन्होंने 20 जून को मसंद के दो ब्लाइंड आइटम के प्रिंट शॉट साझा भी किए थे, जिनमें बिना नाम लिए सुशांत को मीटू में घसीटा गया था।

माया ने अपने ट्वीट में लिखा था, "एक आदमी पूरी तरह जांच से और यह एक्सप्लेन करने से बच गया कि आखिर क्यों उसने सुशांत सिंह राजपूत के साथ ऐसा किया था। वह है राजीव मसंद। उसने बिना नाम लिए सुशांत के खिलाफ घाटियां बातें लिखीं। उसने सुशांत को स्कर्ट चेजर (लड़कियों को फंसाने वाला) तक कहा था। मैंने कुछ स्क्रीन शॉट पोस्ट किए हैं।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput Suicide Case: Mumbai Police interrogation of film critic Rajeev Masand

https://ift.tt/2CQPxnG
पुराना घर किराए पर देकर करीना और तैमूर के साथ नए आशियाने में शिफ्ट होने जा रहे हैं सैफ अली खान, रिनोवेशन के लिए खुद लगा रहे हैं चक्कर

सैफ अली खान जल्द ही अपने परिवार के साथ एक नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं। इसकी वजह उनके मौजूदा घर में स्पेस की कमी होना बताया जा रहा है। पटौदी खानदान काफी बड़ा है और अक्सर उनके घर में मेहमान आते रहते हैं। उनके नए घर की तलाश पूरी हो चुकी है और जल्द ही सैफ करीना कपूर और तैमूर के साथ वहां रहने पहुंचेंगे। फिलहाल नए आशियाने में रिनोवेशन का काम जारी है जो सैफ अपनी देखरेख में करवा रहे हैं।

सैफ अली खान फिलहाल अपने परिवार के साथ बांद्रा इलाके की फॉर्च्यून बिल्डिंग में रह रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनका नया घर ठीइस बिल्डिंग के सामने है। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार सैफ खुद अपने नए घर के चक्कर लगाकर वहां का रिनोवेशन पूरा करवा रहे हैं।सैफ ने बताया, 'हमारा नया घर अभी रिनोवेट हो रहा है जिसके चलते मैं आसपास घूमता रहता हूं। मैं इस समय को अपने परिवार के साथ एंजॉय कर रहा हूं। मेरी बहन सोहा और उनके पति कुणाल कभी-कभी हमारे घर आते हैं और अक्सर मेरे बच्चे सारा और इब्राहिम भी आते रहते हैं। मेरी दूसरी बहन सबा भी अब मुंबई आ चुकी है। सिर्फ मेरी मां (शर्मिला टैगोर) दिल्ली में किराए के अपार्टमेंट में हैं क्योंकि जब उनका घर बन रहा था तो लॉकडाउन हो गया। फिलहाल वो भी दिल्ली में अपने घर का रिनोवेशन करवा रही हैं।

##

मास्क लगाए बिना निकलने पर हुए थे ट्रोल

लॉकडाउन के दौरान सैफ अली खान करीना और तैमूर को लेकर मरीन ड्राइव की सैर पर निकले थे। घर से बाहर बच्चे को ले जाने और मास्क ना लगाने पर एक्टर और उनके परिवार को काफी ट्रोल किया गया था। इस बारे में बात करते हुए सैफ ने मुंबई मिरर को बताया, 'ये पहली बार था जब हम टिम को लेकर बाहर निकले थे क्योंकि वो तीन महीनों से घर में बंद था। हमने मास्क लगाए थे लेकिन वो जगह सूनसान थी इसीलिए हमने मास्क उतारे थे। जैसे ही हमने अपने आस-पास लोग देखे और हमसे कहा गया कि बच्चों को बाहर नहीं लाना है तो हमने दोबारा मास्क पहन लिए और निकल गए'।

मास्क लगाए बाहर निकले थे सैफ, करीना और तैमूर

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Saif Ali Khan is going to shift to new house with Kareena and Taimur in rented apratment in bandra

https://ift.tt/2ZNpQ0i
ब्लॉग में दुआओं के लिए फैन्स का आभार जताया, बोले- उससे ज्यादा करने का मन करता है जिसकी इजाजत शरीर देता है

मुंबई के नानावटी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में अमिताभ बच्चन का आज (मंगलवार को) 11वां दिन है। वहां उनका कोरोना का इलाज चल रहा है। इसके बाद भी वे सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़े हुए हैं। सोमवार रात उन्होंने फैन्स के नाम ब्लॉग पोस्ट लिखी। जिसमें उन्होंने कहा कि आप सब लोग लगातार अपनी प्रार्थनाएं और चिंताएं जता रहे हैं और मैं सिर्फ आपके हाथ जोड़ रहा हूं।

ब्लॉग की शुरुआत में महानायक ने रोज की तरह कुछ फैन्स को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, मेरा प्यार और शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं। इसके बाद उन्होंने लिखा, 'यही अगले की शांति और अनिश्चितता है... यही जीवन की प्रकृति का आश्चर्य है... यही हमारे सामने प्रत्येक क्षण, और हमारे हर जीवित दिन हमारे सामने आता है...'

'बीत चुके सामान्य दिनों में कभी आकलन करने की आदत या बैठकर सोचा नहीं कि वो कौन से विचार हैं जो हमें परेशान करते हैं... लेकिन अब वे नियमितता के साथ ऐसा करते हैं, ताकि उस खाली वक्त का इस्तेमाल कर सकें। वे बैठते हैं, सोचते हैं और वहां देखते हैं जहां कभी नहीं देखा।'

'इन परिस्थितियों में विचार अधिक गति और स्पष्टता के साथ दौड़ते हैं, जो कि पहले हमें दुविधा डाल देते थे। वे हमेशा से वहीं थे, लेकिन बस उनकी मौजूदगी को मन के द्वारा शांत रखा जाता था क्योंकि उसके पास करने के लिए बहुत सी सक्रिय चीजें थीं... जो कि अब निष्क्रिय पड़ गई हैं। मन अब पहले से स्वतंत्र है... यह अब पहले से कहीं ज्यादा विचार कर रहा है... और मैं उत्सुक हूं कि अगर वो सही है, स्वीकार करने योग्य उचित है या नहीं।'

'एक भटकता मन अपनी जटिल अनिश्चितताओं की वजह से अक्सर हमें ऐसी मंजिलों की ओर ले जाता है जिसे कभी-कभी आप देखना या सुनना नहीं चाहते हैं... लेकिन फिर भी आप करते हैं... इस बात का संभावित परिणाम ये होता है कि जो भी चीजें हमारे आसपास हैं हम पर जोर से वार करती हैं... इसे अनदेखा करना अच्छा विचार नहीं माना जाएगा...'

'इसलिए आप इसके आगे झुक जाते हैं.. इसे सहन करते हैं... इसे जी जाते हैं... उस वक्त उससे प्यार करते हैं... दूसरों के साथ इससे खेलते हैं... इसे दूर रखना चाहते हैं, लेकिन इसे पकड़े रहो, इसे गले लगाओ और स्वीकार करो... पर कभी भी इसकी उपस्थिति को मिटाने में सक्षम नहीं होना चाहिए।'

'तब उस समय वहां विचारकों और दूरदर्शी लोगों की प्रशंसा है... लेखक, कवि, दार्शनिक, वैज्ञानिक जो अपनी उच्च बुद्धिमत्ता के साथ खुद के लिए और अक्सर मानवता की भलाई के लिए खेलते हैं। ये ऐसा खेल है जिसमें हम जैसे आम लोग हिस्सा नहीं लेते हैं... ये हमारे लिए अलौकिक है... लेकिन जो चीज उन्हें विचार प्रक्रिया में उकसाती है, वह प्रतिभा का रहस्य है...'

'वक्त आज मस्तिष्क के गुरुत्व को फैलाने की स्वतंत्रता देता है.... हमें इस काम में शामिल होने का अवसर शायद कभी नहीं मिले, लेकिन परिस्थिति को देखते हुए, मैं यह मानना चाहूंगा कि हम में से हर किसी में... हर व्यक्ति विशेष में वो इच्छाशक्ति है और वो सब बनने की क्षमता है, जिस पर वे विश्वास करते हैं...।'

'अस्पताल के कमरे में मन बहलाने की स्थिति में... बेचैनी लगातार प्रतिक्रियाएं खोजती रहती है... एक कनेक्ट के लिए... किसी चीज का उत्तर देने के लिए... उससे थोड़ा ज्यादा करने के लिए जिसका आदेश हालत देती है।'

'कई बार जब आप इसे पा लेते हैं... या जब आप खाली दीवारों पर यूं ही खाली विचारों के साथ घूरते हैं... और आप प्रार्थना करते हैं कि वे जीवन के अस्तित्व, प्रतिक्रिया और साथ से भरे हों...'

'मुझे पता है... आप सब लोग हर घंटे अपनी प्रार्थनाओं और चिंताओं को भेज रहे हैं... और मैं सिर्फ हाथ जोड़ रहा हूं... '

हेल्थ अपडेट

77 साल के अमिताभ और उनके 44 वर्षीय बेटे अभिषेक 11 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती हो गए थे। इसके 6 दिन बाद 17 जुलाई को बहू ऐश्वर्या (46) और पोती आराध्या (8) को भी तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल ले जाया गया था।

18 जुलाई केहेल्थ अपडेट के मुताबिक, चारों की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। बिग बी और अभिषेक को आज या कल में नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है।

यह भी कहा जा रहा है कि बच्चन परिवार के चारों सदस्यों को इसी हफ्ते अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। सभी का इलाज डॉ. बर्वे और डॉ. अंसारी की निगरानी में हो रहा है। ये दोनों डॉक्टर ही लंबे समय से बच्चन परिवार के मेडिकल कंसल्टेंट हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Amitabh Bachchan says All of you push your prayers and concern each hour I know .. and I have only folded hands ..

https://ift.tt/2CPUa1t
तापसी, स्वरा, ऋचा का सपोर्ट ना मिलने पर भड़कीं कंगना, बोलीं-तीनों पर घर के बिल भरने का प्रेशर इसलिए बॉलीवुड में दुश्मन नहीं बनाना चाहती हैं

बॉलीवुड में नेपोटिज्म, आउटसाइडर-इनसाइडर का मुद्दा अब गरमाता ही जा रहा है। पिछले दिनों कंगना ने एक इंटरव्यू में तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को बी-ग्रेड एक्ट्रेस बता दिया था। जिसके बाद तापसी और स्वरा ने भी उनपर हमला बोला था। अब एक इंटरव्यू में कंगना ने फिर दोनों पर निशाना साधा है और इस डिबेट में उनका सपोर्ट ना करने पर दुख जताया है।

कंगना बोलीं-तापसी,स्वरा, ऋचापर बिल भरने का प्रेशर

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कंगना ने तापसी, स्वरा के पलटवार पर दुख जताते हुए कहा, ‘यह दुखद है। मैं नहीं जानती कि मुझे क्या कहना चाहिए लेकिन मैं उनकी जगह पर रह चुकी हूं। जो लोग बाहर से बॉलीवुड में आते हैं, हम आउटसाइडर्स को अपने पेरेंट्स के घर का कम्फर्ट नहीं मिलता है। मैं अनिल कपूर या महेश भट्ट की बेटी नहीं हूं। जब आप स्वरा भास्कर, तापसी पन्नू और ऋचा चड्ढा की बात करें तो मैं समझ सकती हूं कि उन पर अपने घर के बिल भरने का प्रेशर है। हर कोई वैसे नहीं जीना चाहता जैसे मैं जीती हूं। इसलिए मैं समझ सकती हूं कि वह (तापसी, स्वरा और ऋचा) कहां से आती हैं और उनपर कितना प्रेशर है।’

वो दुश्मन नहीं बनाना चाहतीं

कंगना ने आगे कहा, ‘मैं समझ सकती हूं कि दूसरों का यहां दुश्मनों की संख्या बढ़ाने का इरादा नहीं है लेकिन मैं उनसे बस इतना चाहती हूं कि वह कम से कम दूसरों के स्ट्रगल की इज्जत तो करें।

तापसी कहती हैं कि मेरेअजीबोगरीब एक्सपीरियंस रहे हैं। क्या मैं अजीब हूं? वो कहती हैं कि मैं एक्सट्रीमिस्ट हूं। स्वरा कहती हैं कि नेपोटिज्म पर मेरे दावे फेक हैं।

ऋचा कहती हैं कि कुछ लोग यूनिवर्स को पॉजिटिव वाइब्रेशन नहीं देते हैं। हां, बात सच है कि आसपास जो घट रहा है, मैं उससे पॉजिटिव फील नहीं करती लेकिन मेरे स्ट्रगल का असम्मान करना दूसरी बात है।’

तापसी ने फिर दिया जवाब

कंगना की बातें सुनकर तापसी पन्नू फिर चुप नहीं बैठीं और उन्होंने एक ट्वीट के जरिए कंगना पर तंज कसा। तापसी ने लिखा, हाय ऋचा और स्वरा, कोई हमारे बिल और ईएमआई को लेकर बहुत चिंतित है। कितनी दयालु इंडस्ट्री है। हमेंबी-ग्रेड स्ट्रगल के लिए कितना सम्मान मिल रहा है।

कंगना की किन बातों से शुरू हुआ विवाद?

कंगना ने अर्णब गोस्वामी को दिए इंटरव्यू में तापसी और स्वरा को बी-ग्रेड एक्ट्रेस बताया था। उन्होंने कहा था- मुझे यहां (बॉलीवुड में) रहने में घाटा ही है। क्योंकि उन्हें (मूवी माफिया) कल तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर जैसी 20 और जरूरतमंद आउटसाइडर्स मिल जाएंगी, जो कहेंगी सिर्फ कंगना को नेपोटिज्म से दिक्कत है। लेकिन हम करन जौहर से प्यार करते हैं।

अगर आप करन जौहर से प्यार करती हैं तो फिर आप दोनों बी-ग्रेड एक्ट्रेस क्यों हो? आप आलिया भट्ट और अनन्या पांडे से बेहतर दिखती हो। दोनों बहुत अच्छी एक्ट्रेस हो। आपको काम क्यों नहीं मिलता? आपकी पूरी मौजूदगी नेपोटिज्म का सबूत है।

कंगना के आरोपों पर चुप नहीं रहीं तापसी

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में तापसी ने कहा था- यह देखकर दुख होता है कि कोई उस इंडस्ट्री में बाहरी लोगों का मजाक उड़ा रहा है, जिसने हमें बहुत कुछ दिया है। उन पैरेंट्स के बारे में सोचिए, जिनके बच्चे यहां हैं। वे हमारे बारे में क्या सोचते होंगे? जैसे कि हम बुरे लोग है और बाहरी लोगों को खाने के लिए बैठे हैं।

तापसी ने कंगना के नेपोटिज्म वाले आरोप पर कहा कि उनकी कोई भी फिल्म ऐसे किसी मूवी माफिया गैंग ने प्रोड्यूस नहीं की है, जिन्हें कंगना निशाना बनाती हैं और उनकी आने वाली फिल्मों सा भी इनका कोई लेना-देना नहीं है।

बकौल तापसी- हां मुझे फिल्मों से निकाला गया और स्टार किड्स से रिप्लेस किया गया। लेकिन कंगना और उनकी बहन का मेरी कड़ी मेहनत को क्रेडिट न देना और मेरा नाम घसीटना भी उसी लेवल का हैरेसमेंट है।

यह सब इसलिए, क्योंकि मैंने उनके सुर में सुर मिलाने से इनकार कर दिया। क्योंकि मैंने आउटसाइडर्स के लिए झंडा उठाने वाली बनने से इनकार कर दिया। क्योंकि हम सभी उतने कड़वे नहीं हैं। क्योंकि मैंने किसी की मौत का फायदा निजी बदले के लिए उठाने से इनकार कर दिया और मैंने उस इंडस्ट्री का मजाक बनाने से इनकार कर दिया, जिसने हमें रोटी और पहचान दी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana Ranaut says Taapsee Pannu, Swara Bhasker, Richa Chadha have ‘bills to pay’: ‘Others may not have my inclination to gain enemies’

https://ift.tt/2OFBqnS
अपनी फिल्म से लोगों के रोल काटने वालीं कंगना के बदले बोल देख भड़के अनुराग कश्यप, जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- 'एंटी नेशन और मिनी महेश भट्ट'

सुशांत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड के बड़े खुलासे कर रहीं कंगना रनोट सुर्खियोंमें बनी हुई हैं। हाल ही में फिर एक बार नेशनल टीवी पर इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कई नामचीन हस्तियों पर बड़े आरोप लगाए हैं।कंगना ने रिपब्लिक टीवी को दिए इंटरव्यू में करन जौहर, महेश भट्ट, आदित्य चोपड़ा, जावेद अख्तर जैसे कई सेलेब्स को सुसाइड गैंग बताते हुए स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू को बी ग्रेड एक्ट्रेसतक कह दिया। इस विवादित इंटरव्यू के बाद कंगना के दोस्त रह चुके अनुराग उनपर जमकर भड़के हैं। अनुराग ने कंगना का एक पुराना इंटरव्यू भी शेयर किया जिसमें उनके बोल काफी बदले हुए हैं।

मेरी अच्छी दोस्त थी कंगनाः अनुराग कश्यप

अनुराग ने ट्विटर पर फिल्म मणिकर्णिका से पहले दिया हुआ कंगना का एक इंटरव्यू शेयर किया है जिसमें उन्होंने रोल काटने का निर्णय डायरेक्टर का बताया है क्योंकि उन्होंने खुद मणिकर्णिका डायरेक्ट करते हुए लोगों के रोल काटे थे। वीडियो केसाथ अनुराग लिखते हैं,कल कंगना का इंटरव्यू देखा। एक समय में मेरी बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थी। मेरी हर फिल्म में आकर मेरा हौंसला भी बढ़ाती थी। लेकिन इस नई कंगना को मैं नहीं जानता। और अभी उसका यह डरावना इंटरव्यू भी देखा जो मणिकर्णिका की रिलीज के बिलकुल बाद का है

एक दूसरे ट्वीट में अनुराग लिखते हैं, अपने सभी निर्देशकों को जो गाली देती है, जो एडिट में बैठकरसभी सह-कलाकारों के रोल काटती है। जिसके कोई भी पुराने निर्देशक जो सभी कंगना को सराहते थे, उसके साथ काम करने से दूर भागते हैं। यह ताकत जो कंगना को लगता है उसने कमायी है, दूसरों को दबाने की, उस कंगना को आइना ना दिखा के और उसे सिर पे चढ़ा के, आप उसी को खत्म कर रहें हैं। मुझे और कुछ नहीं कहना है। क्या बकवास कर रही है? और कुछ भी बेसिरपैर बोल रही है। इन सब का अंत यहीं होगा। और चूंकि मैं उसे बहुत मानता हूं यह कंगना मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रही है।

##

'बाकी बोलें ना बोलें मैं बोलूंगाकंगना। बहुत हो गया। और अगर यह तुम्हारे घरवालों को भी नहीं दिखता और तुम्हारे दोस्तों को भी नहीं दिखता तो फिर एक ही सच है किहर कोई तुम्हारा इस्तेमाल कर रहा है और तुम्हारा अपना आज कोई नहीं है। बाकी तुम्हारी मर्जी, मुझे जो गाली बकनी है बको'।

##

अनुराग कश्यप केट्वीट सामने आते ही कंगना ने भी उन्हें जवाब देते हुए लिखा, 'ये हैं मिनी महेश भट्ट जो कंगना से कह रहे हैं कि वो पूरी तरह अकेली है और फेक लोगों से घिरी हुई है जो उसका इस्तेमाल कर रहे हैं। एंटी नेशनल, शहरी नक्सल जैसे ये आतंकवादियों को बचाते थे अब मूवी माफिया को बचा रहे हैं'।

##

कंगना रनोट की डायरेक्टोरियल फिल्म 'मणिकर्णिका' साल 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की मेकिंग के दौरान कई लोगों ने उनपर आरोप लगाए थे कि कंगना फिल्म से अन्य एक्टर्स के रोल काट रही हैं।सोनू सूद भी इस फिल्म का हिस्सा थे मगर बाद में एक महीने की शूटिंग होने के बाद उन्होंने परेशान होकर फिल्म छोड़ दी थी। बताया गया था कि कंगना ने कई लोगों को फिल्म में क्रेडिट भी नहीं दिया था। इस बारे में उनका कहना था कि फिल्म के निर्णय लेना डायरेक्टर का काम है दूसरों को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ अब कंगना इसी तरह के आरोप दूसरे सेलेब्स पर लगा रही हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Anurag Kashyap gets furious after seeing Kangana replacing people in films and now putting allegation in other, in response, the actress called him - Anti Nation and Mini Mahesh Bhatt

https://ift.tt/2WDpR5a
लॉकडाउन में यशराज फिल्म्स ने विक्‍की कौशल को किया 'लॉक', जल्द उन्हें लेकर बनाएंगे एक सिचुएशनल कॉमेडी फिल्म

इस हफ्ते का आगाज बड़े प्रॉडक्‍शन हाऊस की घोषणाओं से हुआ है। रविवार को साउथ की पचास साल पुरानी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ने दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ फिल्म की अनाउंसमेंट की थीं। सोमवार को पता चला कि यशराज ने विक्‍की कौशल के साथ एक बड़ी फिल्‍म साइन की है। ट्रेड सूत्रों से लेकर विक्‍की कौशल के करीबियों ने इस बात की पुष्टि की है।

सूत्रों ने बताया कि ये एक सिचुएशनल कॉमेडी फिल्‍म होगी लेकिन 'डबल धमाल' व 'गोलमाल' के मिजाज की बिल्‍कुल नहीं होगी। ये कुछ वैसी होगी जैसी ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्में होती थीं। लॉकडाउन के दौरान इस फिल्म को लेकर विक्‍की कौशल से बातें हो रही थीं। इस बात की पुष्टि भी की गई है।

विक्की के करियर की पहली कॉमेडी फिल्म होगी

विक्‍की कौशल के करियर की यह पहली कॉमेडी फिल्‍म होगी। प्रोडक्‍शन हाऊस को उनकी कॉमिक टाइमिंग में निखार दिखा है। तभी वो विक्‍की पर कॉमेडी का दांव लगा रहे हैं। फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट यशराज स्‍टूडियो की अपनी ही है। उसे इनहाऊस ही डेवलप करवाया गया है।

अगले एक-दो महीने में होगी फिल्म की घोषणा

फिल्‍म की अनाउंसमेंट इस माहौल में नहीं की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि इसे अगस्‍त या सितंबर में ऑफिशियली अनाउंस किया जाएगा। ट्रेड पंडितों ने यह भी बताया, 'वॉर जैसी स्‍टाइलाइज एक्‍शन फिल्‍म देने के बाद यशराज की एक और पेशकश 'शमशेरा' है जो कि एक्‍शन फिल्‍म है। साथ ही पृथ्‍वीराज चौहान में भी ऐतिहासिक वॉर ड्रॉमा है। लिहाजा, प्रोडक्‍शन हाऊस की तरफ से सिने प्रेमियों को कॉमेडी की सौगात दी जा रही है।

डायरेक्टर का नाम नहीं हुआ फाइनल

फिल्म 'उरी' से विक्‍की की पहचान एक्‍शन हीरो के तौर पर स्‍थापित हुई थी, मगर वे खुद को स्‍टीरियोटाइप नहीं रखना चाहते। तभी वे कॉमेडी में हाथ आजमा रहे हैं। फिल्‍म का डायरेक्‍टर कौन होगा, इस बात का फैसला अभी नहीं हुआ है। हालांकि शरत कटारिया, विजय कृष्‍ण आचार्य और सिद्धार्थ आनंद प्रोडक्‍शन हाऊस के इनहाउस टैलेंट रहे हैं। विजय अब तक एक्‍शन फिल्‍में देते रहे हैं। ऐसे में दम लगा के हईशा और सुई-धागा जैसी सिचुएशनल कॉमेडी देने वाले शरत कटारिया का नाम फाइनल हो सकता है।

विक्की के पिता रहे हैंयशराज के स्टंट डिजाइन

विक्की कौशल के पिता श्याम कौशल भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं। वे यशराज फिल्म्स की फिल्‍मों के लिए स्‍टंट डिजाइन करने का काम करते थे। उन्होंने प्रोडक्शन हाउस की फिल्मों जब तक है जान, मेरे ब्रदर की दुल्हन, गुंडे, काबुल एक्सप्रेस, न्यूयॉर्क, इशकजादे, औरंगजेब, धूम-3 और किल-दिल जैसी फिल्मों में यशराज के लिए काम किया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Yashraj films locked Vicky Kaushal during lockdown for a comic caper may direct Sharat Katariya

https://ift.tt/2WGDUqp
'शकुंतला देवी' की बायोपिक को लेकर बोलीं उनकी बेटी- फिल्म में मां के बहुमुखी व्यक्तित्व और जीवन के प्रति उनके उत्साह को बताया गया है

ह्यूमन कम्प्यूटर के नाम से मशहूर भारतीय गणितज्ञ 'शकुंतला देवी' की इसी नाम से बनी बायोपिक फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 31 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर होगा। इस फिल्म में विद्या बालन शकुंतला देवी की भूमिका में नजर आएंगी। वहीं सान्या मल्होत्रा उनकी बेटी अनुपमा बनर्जी की भूमिका में दिखेंगी।

अनु मेनन द्वारा निर्देशित इस फिल्म की स्क्रिप्ट उन्होंने नयनिका महतानी के साथ मिलकर लिखी है। इस बारे में बात करते हुए अनु ने कहा, 'शकुंतला देवी बनाना एक सुंदर और उत्साहपूर्ण अनुभव रहा है, जहां हमने किंवदंती के अविश्वसनीय सफर और इतने सारे पहलुओं की खोज की, जिसका हमारे पास कोई सुराग नहीं था। उनके बारे में हमने जितना देखा या पढ़ा है, उनकी जिंदगी में उससे भी बहुत कुछ अधिक था।'

तीन साल तक अनुपमा से बात की

अनु के मुताबिक, 'हमने उनकी बेटी अनुपमा से बात करते हुए लगभग तीन साल बिताए। इस दौरान अनुपमा ने अपनी मां की कहानी की कई परतें खोलीं। अनुपमा और उनके पति अजय अभय कुमार बेहद खुले मिजाज और ईमानदार रहे। हमें एक बेटी की नजर से शकुंतला को एक विशेष और अंतरंग तरीके से समझने का मौका मिला। हमें ना केवल एक अद्भुत प्रतिभा की कहानी मिली, बल्कि एक मां और बेटी के बीच एक सुंदर प्रेम कहानी भी मिली।'

शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा और उनके पति अजय अभय कुमार के साथ विद्या बालन।

मां की कहानी को लेकर हम रोमांचित हैं

फिल्म के बारे में बात करते हुए शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा बनर्जी ने कहा, 'मेरे पति और मैंने अनु मेनन और नयनिका महतानी (स्क्रिप्ट राइटर) के साथ इंस्टेंट कनेक्शन महसूस किया। हमें पता था कि मेरी अविश्वसनीय मां की कहानी के सार और भावना को कैप्चर करने के लिए हम उन पर भरोसा कर सकते हैं। हम रोमांचित हैं कि विक्रम मल्होत्रा और अबुंदंतिया ने इस प्रोजेक्ट को अपनाया और इसे आकार दिया।'

मेरी मां बहुमुखी थीं और हर चीज करती थीं

अनुपमा ने आगे कहा, 'अजय और मैं इनसे बेहतर प्रोड्यूसर्स की उम्मीद नहीं कर सकते थे। मुझे इस बात की भी खुशी है कि स्क्रिप्ट को आगे बढ़ाने में मुझे महत्वपूर्ण इनपुट देने का अवसर मिला,क्योंकि गणित के प्रति मेरी मां के जुनून और प्यार से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है, लेकिन दूसरी तरफ वे बहुमुखी थीं और हमेशा नई चीजें करना चाहती थीं।'

वे हमेशा पार्टी की जान रहीं

अनुपमा के अनुसार, 'मेरी मां को नई जगहों की यात्रा करना पसंद था और वे जी भर कर जीने में विश्वास रखती थीं। मेरी मां के आसपास कभी भी उदासी वाला माहौल नहीं होता था, वे हमेशा पार्टी की जान रहती थीं। वे सिनेमा, सिंगिंग और डांस से प्यार करती थीं। उन्हें नए-नए कपड़े पहनना पसंद था और दुनियाभर में उनके दोस्तों का सबसे बड़ा ग्रुप था।'
'संक्षेप में कहूं तो मुझे खुशी है कि यह फिल्म उनकी ऊर्जा, हंसी और उत्साह को बरकरार रखने में कामयाब रही है। मैं फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रही हूं और मुझे यकीन है कि दर्शकों को मेरी मां के बारे में अधिक जानकार मजा आएगा।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा बनर्जी के साथ विद्या बालन।

https://ift.tt/2WDBUzp
'नागिन 4' के एक्टर विजयेंद्र कुमेरिया बोले- कुछ एक्टर्स सोशल मीडिया पर बनावटी जीवन जी रहे और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए फैन्स को मूर्ख बना रहे

सीरियल 'नागिन 4' के लीड एक्टर विजयेंद्र कुमेरिया ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है। हाल ही में दैनिक भास्कर से हुईखास बातचीत में अभिनेता ने बताया कि लॉकडाउन के बाद सेट पर वापसी करना उनके लिए थोड़ा तनाव कमकरने वाला रहा, लेकिन अब वे बेफिक्र होकर काम नहीं कर सकते। साथ ही विजयेंद्र ने उन एक्टर्स पर भी निशाना साधा जो लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए फेक पिक्चर्स पोस्ट करते हैं।

विजयेंद्र कुमेरिया ने कहा, 'सेट पर फिर से लौटना स्ट्रेस फ्री तो है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमें कुछ भी करना चाहिए और सब कुछ लापरवाही से करना चाहिए। अब हम बेफिक्र होकर काम नहीं कर सकते हैं। अगर हर कोई जिम्मेदारी से अपना काम करता है तो हम इस नए सामान्य जीवन में सुरक्षित रह सकते हैं।'

'हमने सभी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए शूटिंग शुरू कर दी है। मुख्य कारण यह है कि बहुत सारे लोग दैनिक वेतन पर यहां काम करते हैं, इसलिए हम सभी को एक-दूसरे का समर्थन करने के लिए एक साथ खड़े होने की जरूरत है और मुझे गर्व महसूस होता है कि हमारी इंडस्ट्री ऐसा कर रही है।'

खुश और प्रेरित रखने के लिए व्यस्त रहना जरूरी है:

विजयेंद्र ने बताया कि कोरोनावायरस महामारी के कारण उद्योग में काम की कमी है और स्ट्रगलिंग एक्टर्स के साथ-साथ अब कई स्थापित एक्टर्स भी उम्मीद खो रहे हैं। हालांकि विजयेंद्र ने उन्हें सकारात्मक रहने का सुझाव दिया। इस बारे में उन्होंने कहा, 'अगर वे अवसाद जैसा महसूस कर रहे हैं तो मदद के लिए उन्हें अपने परिवार और दोस्तों से बात करना चाहिए। संभव हो तो मिरर एक्टिंग के जरिए अपनी एक्टिंग स्किल्स पर काम करना चाहिए, अच्छी फिल्में देखना चाहिए। इस तरह से वे अच्छा महसूस कर सकते हैं। खुश रहने के लिए व्यस्त रहना जरूरी है।'

कुछ एक्टर्स वर्चुअल बनावटी जीवन जी रहे हैं:

लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर मशहूर हस्तियों द्वारा पोस्ट किए गए फोटो या वीडियो की संख्या में भारी वृद्धि देखी गई। विजयेंद्र की मानें तो सोशल मीडिया पर ज्यादातर चीजें बनावटी हैं। वे कहते हैं, 'मेरा विश्वास करो, कुछ एक्टर्स एक वर्चुअल बनावटी जीवन जी रहे हैं और अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अपने प्रशंसकों को मूर्ख बना रहे हैं। अगर कोई पूरे श्रृंगार और भव्य पोशाक के साथ तस्वीरें पोस्ट कर रहा है, तो आपके मन में यह सवाल नहीं उठता कि ये लोग लॉकडाउन में कहां जा रहे हैं? ये काफी परेशान करने वाली बात है।'

अच्छा काम हमेशा अधिक काम और स्टारडम को आकर्षित करता है:

विजयेंद्र ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि अभिनेताओं को सोशल मीडिया पर वास्तविक रहना चाहिए ताकि उनके प्रशंसकों को अपने पसंदीदा सितारों के बारे में थोड़ा ज्यादा पता चल सके और निश्चित रूप से फैंस और फॉलोअर्स को सही संदेश दिया जाना चाहिए। मैं इस बनावटी दुनिया के सख्त खिलाफ हूं। मेरे हिसाब से अच्छा काम हमेशा अधिक काम और स्टारडम को आकर्षित करता है। जो दुनिया के लिए नकली और भव्य जीवन जीते हैं, वे अपने आपको असुरक्षित मानते हैं।'

'नागिन 4' के अलावा विजयेंद्र कुमेरिया 'उड़ान', 'सूफियाना प्यार मेरा' और 'शास्त्री सिस्टर्स' जैसे शोज का भी हिस्सा रह चुके हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Naagin 4’s Vijayendra Kumeria says some actors are living a fake life on social media and fooling fans to increase followers

https://ift.tt/2OF7pVn
साउथ के एक्शन किंग अर्जुन सरजा की एक्ट्रेस बेटी ऐश्वर्या कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से की सुरक्षित रहने की अपील

पिछले कुछ दिनों में कई सारे सेलेब्स को कोरोना संक्रमण ने अपनी चपेट में लिया है। बॉलीवुड में जहां महानायक अमिताभ बच्चन का परिवार इससे संक्रमित हुआ वहीं अब साउथ के एक्शन किंग अर्जुन सरजा की बेटी ऐश्वर्या अर्जुन कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गईं। इस बात की जानकारी उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। जिसमें उन्होंने खुद के संपर्क में आए लोगों से सुरक्षा की दृष्टि से कोरोना वायरस टेस्ट करवाने की अपील की है।

होम क्वारैंटाइन हैं ऐश्वर्या अर्जुन

ऐश्वर्या ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा है-सभी को गुडमॉर्निंग, हाल ही में मेरी कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं होम क्वारैंटाइन हूं और प्रोफेशनल मेडिकल टीम द्वारा बताए गए सारे जरूरी ट्रीटमेंट ले रही हूं। पिछले कुछ दिनों के दौरान जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया अपना ध्यान रखें। सभी लोग सुरक्षित रहें और मास्क जरूर पहनें। मैं आप सभी को जल्द ही अपनी सेहत के बारे में अपडेट करती रहूंगी।

कोरोना की चपेट में आए सेलेब्स

बात अगर सेलेब्स के कोरोना संक्रमित होने की करें तो अब तक बच्चन परिवार, अनुपम खेर का परिवार, करीम-शजा और जोया मोरानी, किरन कुमार, मोहेना कुमारी, कनिका कपूर, पार्थ समथान, श्रेनू पारिख, जगन्नाथ निवांगुने जैसे कई दिग्गज इसकी चपेट में आ चुके हैं। कई सेलेब्रिटीज को इससे मुक्ति मिल गई है, जबकि कुछ का इलाज चल रहा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

South action king Arjun Sarjaa actress daughter Aishwarya Arjun tested Covid 19 positive

https://ift.tt/30t2iNs
शेखर कपूर पर भड़के आदित्य चोपड़ा के करीबी, बोले- उन्होंने तैयारी के सालभर बाद भी आदित्य को स्क्रिप्ट का एक शब्द भी नहीं दिखाया था

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से उनकी फिल्म 'पानी' खूब चर्चा में हैं, जो शेखर कपूर के निर्देशन में यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली थी। लेकिन दुर्भाग्य से यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। सुशांत की मौत के बाद शेखर और आदित्य चोपड़ा इसके लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। ताजा अपडेट यह है कि आदित्य के करीबियों की ओर से शेखर के उस सवाल पर पलटवार किया गया है, जिसमें उनसे फिल्म बंद होने की वजह पूछी गई थी?

आदित्य के करीबियों का इशारा- शेखर की वजह से बंद हुई थी 'पानी'

रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है, "प्लीज उनसे (शेखर से) पूछिए, आदित्य चोपड़ा से क्यों? 'पानी सुशांत के साथ नहीं बनेगी', इस बयान में सुशांत के खिलाफ कुछ नहीं था। सच्चाई यह है कि तैयारी के एक साल बाद भी शेखर ने आदित्य को स्क्रिप्ट का एक शब्द भी नहीं दिखाया। इस पर सिर्फ बात ही की जा रही थी।"

सूत्रों ने आगे कहा, "इस बीच शेखर कपूर ने 'पानी' का जो बजट बताया, वह उससे परे था, जिस पर चर्चा हुई थी। आदित्य चोपड़ा ने कहा था, 'जो बजट आप दिखा रहे हो, उसमें सुशांत के साथ यह फिल्म नहीं बना सकते। इस तरह की रकम के लिए हमें शाहरुख खान की जरूरत है।' इसका मतलब यह नहीं था कि वे सुशांत के साथ काम नहीं करना चाहते थे। बल्कि जो बजट शेखर ने बताया था, वह सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म के लिए प्रैक्टिकल नहीं था।"

आदित्य ने पुलिस को दिए बयान में यह कहा था

18 जुलाई को इस मामले में आदित्य चोपड़ा से वर्सोवा पुलिस स्टेशन में करीब साढ़े चार घंटे पूछताछ हुई थी। इसमें उन्होंने 'पानी' बंद होने की वजह भी बताई थी। उन्होंने कहा था, "सुशांत से 'पानी' को लेकर मेरी कई बार बात हुई थी। लेकिन इसे लेकर शेखर और मेरी अंडरस्टैंडिंग नहीं जमी। हमारे बीच क्रिएटिव डिफ्रेंस की वजह से यह फिल्म नहीं बन पाई। इस फिल्म के लिए सुशांत ने बहुत मेहनत की थी। इसके लिए उन्होंने कई अन्य फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए थे।"

...और अब शेखर ने 'पानी' को लेकर क्या दावे किए हैं?

शेखर कपूर ने पिछले दिनों एक लाइव चैट में 'पानी' बंद होने के लिए आदित्य चोपड़ा को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने दावा किया था, 'प्रोड्यूसर ने कहा था कि हम सुशांत के साथ पानी नहीं बनाएंगे। पानी नहीं बनेगी।"

शेखर ने सुशांत मामले में मुंबई पुलिस को अपना बयान भी मेल किया था। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने इसमें लिखा था कि पानी' बंद होने के बाद सुशांत को काफी सदमा लगा था। वे टूटकर डिप्रेशन में चले गए थे। क्योंकि इस फिल्म के लिए उन्होंने अपने कई साल दे दिए थे और कई बड़े ऑफर भी ठुकरा दिए थे।

इससे पहले 14 जून को सुशांत की मौत के बाद शेखर ने अपने ट्वीट में ये संकेत दिए थे कि फिल्म बंद होने के बाद से वे परेशान थे । उन्होंने लिखा था, "मैं जानता हूं कि तुम किस दर्द से गुजर रहे थे। मुझे पता है उन लोगों की कहानी, जिन्होंने तुम्हे इतना निराश किया कि तुम मेरे कंधे पर सिर रखकर रोते थे। काश पिछले 6 महीने में मैं तुम्हारे आसपास होता। काश तुम मुझ तक पहुंच गए होते। तुम्हारे साथ जो हुआ, वह उनके कर्मों का फल है, तुम्हारे नहीं।"

सुशांत केस में मुंबई पुलिस को दिए शेखर कपूर और आदित्य चोपड़ा के बयान की खबरें:-
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस:फिल्ममेकर शेखर कपूर ने अपना बयान पुलिस को ईमेल से भेजा, कहा- वह टूट गया था और उसके साथ सौतेला बर्ताव हो रहा था
सुशांत सुसाइड केस:पुलिस स्टेटमेंट में आदित्य चोपड़ा ने बताई 'पानी' बंद होने की वजह, रिया चक्रवर्ती को लेकर बोले- सुशांत ने उठाया था उनके यूरोप ट्रिप का खर्च
सुशांत सुसाइड केस:यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा ने साढ़े चार घंटे पूछताछ हुई, अब तक 35 से ज्यादा लोग बयान दर्ज करा चुके हैं

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

दिसंबर 2012 में 'पानी' अनाउंस हुई थी। मार्च 2015 में इसके बंद होने की खबरें आने लगी थीं।

https://ift.tt/2CxBqUp
ट्विटर पर नं. 1 पर ट्रेंड हुआ #NationStandsWithKangana, कंगना ने खुशी जाहिर कर कहा- सुशांत को न्याय दिलाने के लिए हमें साथ खड़े होने की जरूरत

कंगना रनोट ने हाल ही में एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया और सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर सवाल उठाया। इसके बाद तापसी पन्नू, समीर सोनी जैसे सेलेब्स ने आरोप लगाया कि वे सुशांत की मौत का इस्तेमाल निजी एजेंडा सेट करने के लिए कर रही हैं। हालांकि, कंगना के फैन्स उनके साथ खड़े हैं, जिसका सबूत सोमवार को ट्विटर पर देखने को मिला। फैन्स ने अभिनेत्री के लिए #NationStandsWithKangana चलाया, जो एक नंबर पर ट्रेंड किया और शाम 5:56 बजे तक इस पर 63.5 हजार से ज्यादा ट्वीट हो चुके थे।

ट्रेंड से खुश हुईं कंगना, कहा- सुशांत के लिए हमें साथ खड़े होने की जरूरत

ट्विटर पर #NationStandsWithKangana को नंबर 1 पर देख कंगना ने खुशी जाहिर की है। साथ ही कहा है कि सुशांत को न्याय दिलाने के लिए हमें साथ खड़े होने की जरूरत है। कंगना की टीम की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा है, "यह प्यार और समर्थन देखकर कंगना बहुत खुश और आभारी हैं। दुर्भाग्य से कुछ लोग कहानी को बदलना चाहते हैं। सुशांत को न्याय दिलाने के लिए हमें साथ खड़े होने की जरूरत है।"

कंगना को रियल क्वीन बता रहे ट्विटर यूजर

इस हैशटैग के जरिए ट्विटर यूजर्स ने कंगना के प्रति अपना समर्थन जताया। एक यूजर ने उनके सपोर्ट में लिखा, "लेडी सुपरस्टार कंगना रनोट से मिलिए। द रियल क्वीन। सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं असल जिंदगी में भी।"

एक अन्य यूजर ने कोलाज साझा किया। इसमें एक ओर रणबीर कपूर, करन जौहर, आलिया भट्ट, वरुण धवन, करीना कपूर और अनन्या पांडे की फोटो लगाकर उन्हें वायरस का नाम दिया। जबकि दूसरी ओर कंगना रनोट की फोटो लगाकर उन्हें सैनेटाइजर बताया।

एक यूजर का ट्वीट है, "एक्टिंग हो या साहस। टैलेंट हो या देशभक्ति। बॉलीवुड गैंग की किसी भी सो-कॉल्ड एक्ट्रेस का कंगना से मुकाबला नहीं। उन्हें 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म के लिए मेल लीड की जरूरत होती है। लेकिन कंगना को नहीं। रानी तो रानी ही होती है।"

कंगना के ताजा इंटरव्यू और उस पर आए रिएक्शन की खबरें:-

आदित्य चोपड़ा पर कंगना रनोट का बड़ा आरोप:एक्ट्रेस का दावा- 'सुल्तान' का ऑफर ठुकराने की बात मीडिया में कही तो प्रोड्यूसर ने दी थी धमकी, कहा था- अब तुम खत्म
बड़ा बयान:रितिक से विवाद के बाद 18 ब्रांड्स से निकाली गई थीं कंगना, बोलीं- 'सिर मुंडवाकर कहीं गायब होना चाहती थी'
पलटवार:कंगना रनोट ने कहा बी-ग्रेड एक्ट्रेस तो भड़कीं तापसी पन्नू ने कसा तंज- मैं निजी बदले के लिए किसी की मौत का फायदा नहीं उठाती
सुशांत की मौत पर बवाल:कंगना रनोट पर तापसी पन्नू के बाद समीर सोनी भी भड़के, बोले- वे निजी एजेंडा सेट करने के लिए कर रहीं सुशांत की मौत इस्तेमाल
नेपोटिज्म पर बहस:सिमी ग्रेवाल ने की कंगना की बहादुरी की तारीफ, बोलीं- किसी ने मेरा करियर बर्बाद करने की कोशिश की थी, लेकिन हिम्मत न होने की वजह से मैं चुप रही

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana Ranaut's Fans Started #NationStandsWithKangana, Trends On Number 1 In India

https://ift.tt/2OHrJVW