सोशल मीडिया पर वापस लौटीं अंकिता लोखंडे, सुशांत की याद में भगवान के सामने जलाए दीपक की फोटो शेयर की

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 14 जुलाई कोएक महीना बीत चुका है। उनके फैन्स और करीबी अब तक इस बात को मान नहीं पा रहे कि वह अब इस दुनिया में नहीं हैं। सुशांत की मौत से उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी बेहद दुखी हैं।

सुशांत की मौत के बाद वह सोशल मीडिया पर बिलकुल एक्टिव नहीं थीं लेकिन एक महीना बीतने के बाद वह सोशल मीडिया पर वापस लौट आई हैं। अंकिता ने इंस्टाग्राम पर अपनी पहली पोस्ट शेयर की।

उन्होंनेअपने घर केमंदिर की एक तस्वीर शेयर की जिसमें भगवान गणेश और साईं बाबा की मूर्ति नजर आ रही है और उसके सामने दीपकजल रहा है। अंकिता ने यह दीपकसुशांत की याद में भगवान के सामनेजलाया। अंकिता ने अपनी पोस्ट में किसी का नाम मेंशन नहीं किया लेकिन उन्होंने लिखा, 'चाइल्ड ऑफ गॉड यानी भगवान का बच्चा'।

एक यूजर ने अंकिता की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'SSR' यानी सुशांत सिंह राजपूत। दूसरे यूजर ने लिखा, 'आप मजबूत बने रहिए'। एक और यूजर ने लिखा, 'आपको ढेर सारा साहस और प्यार'।

सदमे में हैं अंकिता: सुशांत की मौत की खबर सुनकर अंकिता गहरे सदमे में आ गई थीं। सीरियल पवित्र रिश्ता में अंकिता-सुशांत के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस प्रार्थना बेहेरे ने उनकी हालत पर एक न्यूजपेपर से बातचीत में कहा था, 'अंकिता बेहद बुरे हाल में हैं और बस रोती ही रहतीहैं।' सुशांत की मौत के बाद अंकिता उनके परिवार से मिलने उनके घर भी गई थीं।

6 साल रिलेशन में थे अंकिता-सुशांत: अंकिता और सुशांत की नजदीकियां टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता के दौरान बढ़ी थीं। इसके बाद दोनों 6 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे लेकिन फिर 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। अंकिता को इस ब्रेकअप से उबरने में काफी वक्त लगा। अब वह विक्की जैन नाम के एक बिजनेसमैन के साथ रिलेशनशिप में हैं। वहीं, अंकिता से रिश्ता टूटने के बाद सुशांत का नाम कृति सैनन से जुड़ा। इसके बाद वह रिया चक्रवर्ती को डेट करने लग गए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Ankita Lokhande has a prayer on her lips a month after Sushant Singh Rajput’s death

https://ift.tt/3gZCqiC
ब्लॉग में फैन्स का शुक्रिया अदा कर लिखा- 'मैं नतमस्तक हूं', कोलकाता में उनके लिए लगातार महामृत्युंजय यज्ञ

कोविड पॉजिटिव महानायक अमिताभ बच्चन तीन दिन से नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। वे आइसोलेशन वार्ड में हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। फैन्स लगातार उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं और बिग बी भी उनका आभार मानते नहीं थक रहे हैं। सोमवार रात अपने ब्लॉग में कविता के जरिए उन्होंने सभी फैन्स का शुक्रिया अदा किया और कहा कि वे उनकी भावनाओं और प्रार्थनाओं के आगे नतमस्तक हैं।

अमिताभ ने स्थान की जगह 'कोविड वार्ड हॉस्पिटल' मेंशन करते हुए लिखा है-

प्रार्थनाओं, सदभावनाओं की मूसलाधार बारिश ने
स्नेह रूपी बंधन का बांध तोड़ दिया है,
बह गया, तर कर दिया मुझे इस अपार प्यार ने,
मेरे एकाकीपन के अंधेरे को जो तुमने,
प्रज्वलित कर दिया है
व्यक्तिगत आभार मैं व्यक्त न कर पाऊंगा ,
बस शीश झुकाके नतमस्तक हूं मैं।

अमिताभ बच्चन का ब्लॉग, जो उन्होंने सोमवार रात अपडेट किया।

कोलकाता में नॉन-स्टॉप महामृत्युंजय यज्ञ

कोलकाता में अमिताभ बच्चन के फैन्स उनके और उनके परिवार की सलामती के लिए नॉन-स्टॉप महामृत्युंजय यज्ञ कर रहे हैं। फैन्स का कहना है कि यह यज्ञ तब तक जारी रहेगा, जब तक बच्चन और उनके फैमिली मेंबर्स कोरोनावायरस से पूरी तरह रिकवर नहीं हो जाते। अमिताभ बच्चन फैन्स एसोसिएशन के सदस्य संजय पटोदिया ने अपने एक बयान में यह जानकारी दी।

रविवार सुबह से शुरू हुआ यह यज्ञ पहले शहर के बॉन्डेल गेट इलाके में बच्चन को समर्पित मंदिर (जो कि संजय पटोदिया ने ही बनवाया है) में करने की योजना बनाई गई थी। लेकिन लगातार बारिश के बाद जलभराव के कारण उन्हें जगह बदलनी पड़ी। अब यह यज्ञ मंदिर के बगल में ही मौजूद संजय के फ्लैट में हो रहा है।

सोमवार के बड़े अपडेट

सोमवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अस्पताल से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा था- अमिताभ और अभिषेक दोनों आइसोलेशन वार्ड में हैं और क्लिनिकली स्टेबल हैं। फिलहाल, उन्हें किसी खास ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं है। उनके लिए फर्स्ट लाइन मेडिकेशन ही सही है। उन्हें सपोर्टिव थेरेपी दी जा रही है। उनकी नब्ज ठीक चल रही है और भूख भी अच्छी लग रही है।"

नानावटी हॉस्पिटल के क्रिटिकल केयर सर्विस के हेड डॉ. अब्दुल समद अंसारी ने अपने स्टेटमेंट में कहा था- जब से अमिताभ में कोविड के लक्षण दिख रहे हैं, तब से संभवतः यह पांचवां दिन है। मरीजों में कोरोना का असर 10वें या 12वें दिन ज्यादा दिखता है। लेकिन सभी के साथ ऐसा नहीं होता। कई लोगों में हल्के लक्षण ही रहते हैं।

एक अन्य रिपोर्ट में अस्पताल से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा है कि अमिताभ को उनके कमजोर फेफड़ों और मेडिकल हिस्ट्री को देखते हुए नियंत्रित तरीके से इलाज दिया जा रहा था। इस बात का खास ख्याल रखा जा रहा है कि इलाज का कोई भी प्रतिकूल प्रभाव उनके फेफड़ों पर न पड़े।

एक रिपोर्ट में यह बात सामने भी आई कि अमिताभ और अभिषेक को वही खाना दिया जा रहा है, जो बाकी कोरोना मरीजों को दिया जा रहा है। डॉ. अब्दुल समद अंसारी की निगरानी में दोनों के सभी टेस्ट और जरूरी चेकअप किए जा रहे हैं।

एक रिपोर्ट में आया कि अमिताभ के 26 स्टाफ मेंबर का स्वाब टेस्ट निगेटिव आया। 'ब्रीद' में अभिषेक बच्चन के को-एक्टर अमित साध की रिपोर्ट भी निगेटिव आई।

शनिवार को पॉजिटिव आया था अमिताभ-अभिषेक का कोविड टेस्ट

शनिवार को शाम अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था। दोनों खुद कार चलाकर नानावटी अस्पताल पहुंचे थे। अमिताभ ने खुद यह जानकारी ट्विटर पर दी थी।
अमिताभ ने लिखा था, 'मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। अस्पताल में भर्ती हो चुका हूं। मेरे परिवार और स्टाफ के लोगों का टेस्ट हुआ है। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है। पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से गुजारिश है कि वे अपना टेस्ट कराएं।'

इसी तरह अभिषेक ने भी पिता और अपने कोविड पॉजिटिव होने की खबर फैन्स को दी थी और पैनिक न होने की अपील भी की थी। उन्होंने लिखा था, "आज हम दोनों, मेरे पिता और मैं कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। हम दोनों को हल्के लक्षण थे, जिसके बाद हम अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। हमने सभी जरूरी अथॉरिटीज को जानकारी दे दी है और हमारे परिवार व स्टॉफ के सदस्यों का टेस्ट कराया जा रहा है। मैं सभी से शांत रहने और पैनिक न फैलाने की गुजारिश करता हूं। धन्यवाद।'

##

रविवार को अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या भी कोविड पॉजिटिव पाई गई थीं। बीएमसी ने दोनों को घर में ही आइसोलेट किया है। अमिताभ के चारों बंगलों को सैनेटाइज किया जा चुका है।अमिताभ की पत्नी जया बच्चन, बेटी श्वेता बच्चन, नातिन नव्या नंदा और नाती अगस्त्य नंदा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सोमवार को कुछ रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई थी कि इलाज के दौरान इस बात का खास ख्याल रखा जा रहा है कि इसका कोई भी प्रतिकूल प्रभाव अमिताभ बच्चन के फेफड़ों पर न पड़े।

https://ift.tt/32fHxaD
सुशांत की गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती ने तोड़ी चुप्पी, इंस्टाग्राम पर लिखा- तुम्हें खोए 30 दिन बीत गए, लेकिन प्यार जिंदगी भर रहेगा

आज से ठीक एक महीने पहले 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली थी। सुशांत की मौत की खबर से हर कोई अभी तक सदमे में है। यह सदमा शायद उनकी कथित गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती को भी उतना ही है जितना उनके परिवार और फैन्स को। सुशांत के जाने के महीने भर बाद रिया ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट और फोटोज के जरिए सुशांत को खोने का दर्द बयां किया है।

रिया की पोस्ट में दिखा दर्द

सुशांत के साथ मस्ती भरे मूड की दो फोटो शेयर करते हुए रिया ने लिखा- "अभी भी अपने इमोशन्स से जूझ रही हूं। मेरे दिल में कभी न भर पाने वाला एक खालीपन है। तुम ही थे जिसने मुझे प्यार, उस की ताकत पर विश्वास दिलाया। तुमने मुझे सिखाया कि कैसे एक सरल सा मैथ्स का फॉर्मूला जीवन के अर्थ को समझा सकता है और मैं तुमसे वादा करती हूं कि मुझे तुमसे ही हर दिन सीखते रहना है। मैं कभी भी तुम्हारे साथ यहां नहीं आऊंगी।

मुझे पता है कि तुम अब और अधिक शांति वाली जगह में हो। चांद, तारे, आकाशगंगाएँ खुली बांहों के साथ तुम जैसे सबसे बड़े फिजिसिस्ट का स्वागत करेंगे। संवेदना और खुशियों से भरे आकाश में अब तुम एक चमकते सितारे हो। मैं अपने शूटिंग स्टार का इंतजार करूंगी प्रतीक्षा करूंगा जो तुम्हें मुझ तक वापस लाने की मेरी दुआ कुबूल कर सके।

दुनिया ने देखा है तुम सबसे अच्छे इंसान थे। मेरे शब्द हमारे प्यार को बता पाने के काबिल नहीं हैं। और मुझे लगता है कि तुम सच में इसका मतलब जानते थे जब तुमने कहा था कि यह हम दोनों से परे है। तुम खुले दिल से सबको पसंद करते थे, और अब तुमने मुझे दिखा दिया है कि हमारा प्यार वास्तव में सच में बढ़ता ही जा रहा है।

शांति से रहो सुशी। तुम्हें खोए हुए 30 दिन बीत गए, लेकिन प्यार करने का एक पूरा जीवन बाकी है... हमेशा मुझसे जुड़े रहना। अनंत की ओर, और उसके बाद भी।"

एक दिन पहले ही बदली वॉट्सऐप डीपी

इसके अलावा रिया ने एक दिन पहले हीअपनी वॉट्सऐप डीपी पर उनके साथ वाली एक फोटो लगाई है। जिसमें वे दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं।जो फोटो रिया ने अपनी डीपी में लगाई है वह उन्होंने या सुशांत ने पहले कहीं भी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की थी। रिया के पीछे दिख रही विंडो से लग रहा है कि यह फोटो प्लेन में ली गई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

One Month For Sushant Singh Rajput Suicide| Rhea Chakraborty pennd emotional note for late Sushant Singh Rajput after one month his death

https://ift.tt/32gSMQ8
ड्राइवर हुआ संक्रमित, एक्ट्रेस समेत परिवार के अन्य सदस्य और स्टाफ मेंबर्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई

एक्ट्रेस सारा अली खान के घर पर भी कोरोना पहुंच गया है। एक्ट्रेस के मुताबिक उनका ड्राइवर कोरोना संक्रमित पाया गया है। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने सोमवार रात शेयर की अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में दी। उन्होंने बताया कि मेरे परिवार और घर के बाकी स्टाफ ने भी अपनी जांच करा ली है, और सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

इंस्टाग्राम पर शेयर की अपनी पोस्ट में सारा ने लिखा, 'मैं आपको सूचित करना चाहती हूं कि हमारे ड्राइवर की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद इस बारे में तुरंत BMC (बृहन्नमुंबई महानगर पालिका) को सतर्क कर दिया गया और उसे क्वारैंटाइन सेंटर भेज दिया गया।

मेरी और मेरेपरिवार समेत अन्य स्टाफ की रिपोर्ट नेगेटिव

आगे उन्होंने लिखा, 'मैं, मेरे परिवार और घर पर मौजूद अन्य कर्मचारियों, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। साथ ही हम आवश्यक सावधानियां भी बरतेंगे। BMC द्वारा की गई सभी तरह की मदद और मार्गदर्शन के लिए मेरे और मेरे परिवार की तरफ से ईमानदारी से उनका धन्यवाद। सभी सुरक्षित रहें।' सारा अपनी मां अमृता सिंहऔर भाई इब्राहिम के साथ मुंबई स्थित घर में रहती हैं।

अमिताभ-अभिषेक और अनुपम खेर की मां हुईं संक्रमित

इससे पहले शनिवार को महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहीं अगले दिनउनकी बहूऐश्वर्या और पोती आराध्या में भी कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए। जिसके बाद उन्हें घर पर ही क्वारैंटाइन किया गया।

इसके अलावा शनिवार को अभिनेत्री रेखा के बंगले का एकसिक्योरिटी गार्ड भी कोरोना पॉजिटिव मिला था। शनिवार को आई इस खबर के बाद बीएमसी ने रेखा के बंगले को सील कर दिया था।उधर अभिनेता अनुपम खेर ने भी रविवार को अपनी मां समेत परिवार के चार सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी।

आमिर-करण समेतअन्य सेलेब्स का स्टाफ भी हो चुका संक्रमित

बीते महीने आमिर खान के हाउस स्टाफ के कुछ सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बारे में आमिर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी। वहीं इससे पहले फिल्ममेकर करण जौहर के स्टाफ के दो सदस्य भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।

इन दोनों के अलावा बोनी कपूर के स्टाफ मेंबर्स भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। मलाइका अरोड़ा की बिल्डिंग भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण कंटेनमेंट जोन घोषित की जा चुकी है। अन्य सेलेब्स में जोया मोरानी, करीम मोरानी, शजा मोरानी, किरण कुमार, कनिका कपूर और मोहेना सिंह भी कोरोना संक्रमित होने के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

सारा अपने भाई और मां के साथ रहती हैं

##

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sara Ali Khan Driver Tests Positive For Coronavirus : Actress and Other family members undergo test and results are Negative

https://ift.tt/38VZZ9f
पोस्ट में अमिताभ को बताया रेडिएंट लाइफ केयर का बोर्ड मेंबर, कंपनी ने तथ्यों के साथ दावों को नकारा

कोरोनावायरस संक्रमण के बाद महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उनके फैमिली मेंबर्स, दोस्त, कलीग्स और फैन्स लगातार उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं। वहीं, एक भ्रामक पोस्ट भी वॉट्सऐप और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

क्या है वायरल: वायरल पोस्ट में लिखा है- अमिताभ और अभिषेक बच्चन दोनों कोरोना असिम्प्टोटिक हैं और उनकी हालत बेहतर है। उनके पास जुहू में तीन बंगले हैं, जिनमें 18 कमरे हैं। यहां तक कि एक कमरे में मिनी आईसीयू है और 2 डॉक्टर्स 24 घंटे वहां रहते हैं। लेकिन, उन्होंने खुद को नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया और सीनियर बच्चन अपने हर ट्वीट में नानावटी और इसके डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। उन्होंने रेडिएंट ग्रुप में इन्वेस्ट किया है और इसके बोर्ड मेंबर भी हैं, जो कि नानावटी का ही है। यह हॉस्पिटल भारी भरकम बिल बनाता है, 10 में से 7 को कोरोना पॉजिटिव बताता है और मरीजों को जरूरत से ज्यादा लम्बे समय तक भर्ती रखता है। नानावटी की छवि को चमकाने के लिए बेहतरीन स्क्रिप्ट और एक्टिंग।

रेडिएंट ने सामने आकर किया दावों खंडन

पोस्ट वायरल होने के बाद रेडिएंट लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड ने स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने दैनिक भास्कर को भेजे ओपन लेटर में लिखा- मैं सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन के संबंध में वायरल एक झूठी खबर को लेकर आपसे संपर्क कर रहा हूं, जो COVID-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं।

अटैच्ड वॉट्सऐप मैसेज में ये झूठे दावे किए गए

अमिताभ बच्चन रेडिएंट लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड मेंबर हैं।

वो असिम्प्टोटिक हैं।

उन्होंनेएक वीडियो में नानावटी हॉस्पिटल की तारीफ की।

इसके आगे रेडिएंट की ओर से इन दावों के खंडन में तथ्य सामने रखे गए। उन्होंने लिखा- यह गलत जानकारी फैलाई जा रही है। यहां रेडिएंट लाइफ केयर की ऑफिशियल वेबसाइट है, जिसमें सभी बोर्ड मेंबर्स के नाम मेंशन हैं।

एमसीए पोर्टल https://ift.tt/3iYDZzi के मुताबिक, कंपनी के 6 डायरेक्टर हैं।

संजय ओमप्रकाश नायर

महेंद्र लोधा

नारायण शेषाद्री

अभय सोई

प्रशांत कुमार

प्राची सिंह

( एमसीए की वेबसाइट्स: https://ift.tt/1RR9kyA
https://ift.tt/2OoCMU0) DIN (07657048) के साथ रेडिएंट में अमिताभ बच्चन की कोई डायरेक्टरशिप नहीं है।

भ्रामक जानकारी: अमिताभ बच्चन असिम्प्टोटिक हैं।
हकीकत: अमिताभ बच्चन में लगातार हल्के लक्षण देखे जा रहे हैं और वे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। सभी अस्पतालों के डॉक्टर्स यह कह चुके हैं कि 65 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों में अगर हल्के लक्षण दिखाई देते हैं तो उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जाना चाहिए।

भ्रामकजानकारी: अमिताभ बच्चन ने अस्पताल के बारे में ट्वीट किए।
हकीकत: नानावटी हॉस्पिटल ने 12 जुलाई 2020 को स्पष्ट रूप से एक स्टेटमेंट में अपना पक्ष रखा था कि बच्चन ने भर्ती होने के बाद कोई वीडियो ट्वीट नहीं किया।

कंपनी की ओर से अंत में लिखा गया है- हम उम्मीद करते हैं और हमें विश्वास है कि आप तथ्यों के साथ जाएंगे और गलत जानकारी के साथ फैलाए जा रहे ऑनलाइन विवाद का सच सामने लाएंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Radiant Life Care Private Limited Clarified The Viral WhatsApp Message About Amitabh Bachchan Admission In Nanavati Hospital

https://ift.tt/3elKOYc
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी सात बड़ी फिल्में, सुशांत की मौत के बाद के हालात को देखते हुए बदला गया सभी का शेड्यूल

हाल ही में एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म ने सात बड़ी फिल्मों की डिजिटल रिलीज करने की घोषणा की थी। बताया जा रहा है कि इन फिल्मों की रिलीज डेट में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद काफी फेरबदल किया गया है और कंपनी बदले हालात में अपने सब्सक्राइबर्स बढ़ाने के लिएपूरी तरह तैयार है।

डिजिटली रिलीज होने वाली ये फिल्मेंअक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बम', अजय देवगन की 'भुज', आलिया भट्ट की 'सड़क-2', सुशांत सिंह राजपूत की 'दिल बेचारा', कुणाल खेमू की 'लूटकेस', विद्युत जामवाल की 'खुदा हाफिज' और अभिषेक बच्चन की 'द बिग बुल' हैं। ट्रेड पंडितों का कहना है कि सभी सातों फिल्मों की डील 1 जून तक हो चुकी थी।

पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक 24 जुलाई से फिल्मों की रिलीज का सिलसिला शुरू करना है। उसके तहत सबसे पहली फिल्म 'लूटकेस' लॉक की गई थी। उसके बाद बकरीद पर 'खुदा हाफिज' और फिर 7 अगस्त को 'दिल बेचारा' व बाकी फिल्मों का सिलसिला चलने वाला था। इंडिपेंडेंस डे को अक्षय कुमार की फिल्म को स्ट्रीम करने की योजना थी।

इसी बीच 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का देहांत हो गया, जिसके 6 दिन बाद यानी 20 जून को हुई बैठक में तय किया गया कि सबसे पहले उन्हीं की फिल्म 'दिल बेचारा' को रिलीज किया जाएगा। क्योंकि उनकी मौत के बाद उनके प्रति फैंस की भावनाएं एक अलग ऊंचाइयों को छू रही थीं। जिससे फिल्म को लेकर जबरदस्त माहौल बन गया था।

डिजिटल प्लेटफॉर्म के अधिकारियों की सोच गलत नहीं थी, क्योंकि 'दिल बेचारा' के ट्रेलर ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर सबसे ज्यादा लाइक्स पाने का हॉलीवुड फिल्म 'अवेंजर्स' का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार के अधिकारियों को उम्मीद है कि सुशांत की इस फिल्म के चलते 10 लाख नए सब्सक्राइबर उनके ऐप के साथ जुड़ सकते हैं। इससे उनके सब्सक्राइबर बेस में खासा इजाफा हो जाएगा।

बदली प्लानिंग के अनुसार 'दिल बेचारा' के एक हफ्ते बाद यानी 31 जुलाई को कुणाल खेमू की फिल्म 'लूटकेस' आएगी। इसकी वजह यह है कि फिल्म का ट्रेलर आने के बाद रिसर्च कंपनी औरमैक्स ने कहा था कि इस फिल्म को यंग ऑडियंस वैसा ही प्यार दे सकती है, जैसा उन्होंने 'गो गोवा गॉन' को दिया था। लिहाजा, डिज्नी प्लस हॉटस्टार इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड है।

'लूटकेस' की वजह से विद्युत जामवाल की फिल्म 'खुदा हाफिज' को एक हफ्ते आगे खिसकाना पड़ा और वो अब 7 अगस्त को आ सकती है। इस बात की घोषणा अगले एक-दो दिनों में की जाएगी।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आमतौर पर अक्षय कुमार की फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होती थीं और ऐसा ही कुछ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी होना था, मगर ऐन मौके पर यहां एक रणनीतिक बदलाव किया गया है। प्लेटफार्म से जुड़े अधिकारियों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि 'लक्ष्मी बम' और 'भुज' जैसी फिल्मों के लिए प्लेटफार्म थोड़ा वक्त ले सकता है और ऐसे में उन्हें सितंबर महीने में रिलीज किया जाएगा।

अधिकारियों के मुताबिक 7 अगस्त को 'खुदा हाफिज' के स्ट्रीम होने के बाद उन्हें थोड़ा गैप मिल जाएगा और यह पता भी लग जाएगा कि इन फिल्मों को कितनी ऑडियंस मिली हैं। लोग इस न्यू नॉर्मल को कितना एडेप्ट कर चुके हैं। इन दोनों फिल्मों को ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकें। इन दोनों फिल्मों के लिए भी नए सब्सक्राइबर इस ऐप को डाउनलोड कर सकें। इसके लिए इंतजार करवाया जाए।

'लक्ष्मी बम' और 'भुज' के अलावा 'सड़क-2' और 'द बिग बुल' की रिलीज डेट भी अभी बतानी मुश्किल है, क्योंकि इन दोनों फिल्मों के पोस्ट प्रोडक्शन का थोड़ा काम अभी बाकी है। पूरे घटनाक्रम को देखने के बाद लग रहा है कि कंपनी ये सारा बदलाव सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उपजी स्थितियों का फायदा उठाने के लिए कर रही है। हालांकि जब इस सवाल को लेकर दैनिक भास्कर ने हॉटस्टार की टीम को संपर्क किया। तो उन्होंने इसका जवाब देने के लिए वक्त मांगा। खबर लिखे जाने तक उन जवाबों का इंतजार जारी था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Seven big films to be released on digital platform, schedule all changed after Sushant's death

https://ift.tt/3fqHVqh
सुशांत की मौत को एक महीना बीता; मुंबई पुलिस जल्द ही जांच रिपोर्ट को अंतिम रूप देगी, दावा- अभी तक कुछ भी सनसनीखेज नहीं मिला

14 जुलाई को सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुए एक महीना हो जाएगा। सुशांत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस की जांच आखिरी चरण की ओर पहुंच रही है। सोमवार को सुशांत सुसाइड केस में लेटेस्ट अपडेट आया है कि शनिवार को मुंबई पुलिस के अधिकारी जांच से जुड़ी फॉरेन्सिक टीम के 5 सदस्यों से मिले थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फॉरेन्सिक जांच रिपोर्ट अगले 15 दिन में पुलिस को सौंप दी जाएगी।

डीएनए की खबर के अनुसार पुलिस ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ती है तो कुछ और लोगों के बयान रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। इतना ही उन्हें पुलिस अगले 15 से 20 दिनों के भीतर पुलिस स्टेशन भी बुला सकती है। इसके अलावा जांच और फॉरेन्सिक सबूतों से ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया है जिसे सनसनीखेज कहा जा सकता हो।

सुशांत के आत्महत्या करने के बाद से उनके फैन्स, सेलेब्स और नेताओं ने इस केस की सीबीआई जांच की मांग उठाई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि होने के बावजूद लोगों को यह संदेह है कि सुशांत को धोखे से मारा गया है।

हाल ही में मीटू आंदोलन के दौरान तनुश्री दत्ता के वकील नितिन सतपुते ने बताया था कि भले ही प्राइमफेसी सुशांत की मौत आत्महत्या लगती है। लेकिन तर्क और जांच, इस केस में कई पहलुओं को सामने ला रहे हैं। सतपुते ने कहा कि अगर सुशांत को इंडस्ट्री में दरकिनार किया गया या निशाना बनाया गया, तो यह सही नहीं है। नेपोटिज्म उनके साथ हुए टॉर्चर के संकेत को दर्शाता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput Death| Mumbai Police finalize probe report soon; nothing sensational found yet in Sushant Singh Rajput Case

https://ift.tt/30arcRE
चार महीनों से अबुधाबी में फंसी थीं मौनी राॅय, शूटिंग प्रोजेक्ट के लिए लंदन हुईं रवाना

कोरोनावायरस के कारण देश दुनिया में लॉकडाउन लगा है। ऐसे में कई लोग महीनों से घर वापसी का इंतजार कर रहे हैं। इनमें से ही एक हैं रॉय मौनी रॉय, जो पिछले चार महीनों से अपनी दोस्त के घर अबुधाबी में फंसी हुई थीं। हालांकि वे इंडिया वापस नहीं आ रही हैं। सोमवार को उनको काम के लिए लंदन की फ्लाइट मिली। जिसकी तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जो वीडियो मौनी ने शेयर किया है उसमें वे फेस शील्ड पहने नजर आ रही हैं।

कुकिंग में हो गईं एक्सपर्ट

पिछले दिनों एक इंटरव्यू में मौनी ने कहा था कि वह अपना समय कुकिंग करके बिता रही हैं ताकि वे ट्रेडीशनल बंगाली रेसिपी बनाना सीख सकें। एक समय था जब वे किचन में जाने से भी चिढ़ जाती थीं, लेकिन अब वे एक बेहतर कुक बन गई हैं। बात अगर मौनी के अगले प्रोजेक्ट की करें तो वे अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी। जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्‌ट भी होंगे।

मैगजीन शूट के लिए गईं थीं

वहां चार दिन के लिए एक मैगजीन शूट के सिलसिले में गई थीं लेकिन तभी लॉकडाउन घोषित हो गया और मौनी के वहां से इंडिया आने के रास्ते बंद हो गए। एक इंटरव्यू में मौनी ने बताया था- 'शूट खत्म होने के बाद, मैंने दो हफ्तों तक अबू धाबी में रहने का फैसला लिया था क्योंकि वहीं मेरा अगला प्रोजेक्ट 15 अप्रैल को शूट होना था। मुझे इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि पूरी दुनिया में लॉकडाउन हो जाएगा। मैं अबू धाबी में केवल चार दिन के कपड़ों के साथ फंस गई।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Mouni Roy Finally Boarded Plane After Being Stuck in Abu Dhabi for Four Months

https://ift.tt/2Ww3wqb
दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर अपना नाम 'वेरोनिका' किया, शेयर किए फिल्म के मजेदार बिहाइंड द सीन्स

दीपिका पादुकोण, डायना पेंटी और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'कॉकटेल' को रिलीज हुए सोमवार को 8 साल पूरे हो गए। इस मौके पर फिल्म की दोनों एक्ट्रेसेस ने सोशल मीडिया पर अपनी इस फिल्म को याद किया। खासकर दीपिका ने तो ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपना नाम फिल्म में निभाए अपने किरदार के नाम पर 'वेरोनिका' कर लिया।

दीपिका ने फिल्म के 'बिहाइंड द सीन' से बना एक वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'कॉकटेल के 8 साल, अक्सर मुझसे पूछा जाता है क्या कोई ऐसा क्षण है, जिसे मैं फिर से जीना चाहूंगी... तो जवाब हां है। #8YearsOfCocktail' दीपिका ने दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना नाम वेरोनिका करने के साथ ही प्रोफाइल पिक्चर पर फिल्म के अपने फर्स्ट लुक की फोटो लगा ली।

दीपिका ने सोशल मीडिया पर अपना नाम 'वेरोनिका' कर लिया।

डायना ने जीवन के सबसे अच्छे अनुभवों में से एक बताया

फिल्म की दूसरी एक्ट्रेस डायना पेंटी ने फिल्म के कुछ फोटोज और वीडियो की एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा, 'ये सब जहां शुरू हुआ था... दिनेश विजान, होमी अदजानिया, दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान, बोमन ईरानी, डिंपल कपाडिया मुझे अपने जीवन के सबसे अच्छे अनुभवों में से एक देने के लिए आपका शुक्रिया।'

##

होमी अदजानिया ने किया था निर्देशन

इम्तियाज अली की लिखी और होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित ये रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 13 जुलाई साल 2012 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म के जरिए डायना पेंटी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था और दीपिका के करियर के लिए ये फिल्म टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई थी। फिल्म में प्रीतम का संगीत था, जो सुपरहिट साबित हुआ था।

होमी ने इसे अब तक का सबसे मजेदार और हंसाने वाला अनुभव बताया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

8 Years Of Cocktail : Deepika Padukone, Diana Penty relive 'Cocktail' memories as film turns eight, Deepika changes her name as 'Veronica' on social media

https://ift.tt/306aRNV
पिता जगदीप को याद कर जावेद ने लिखा- यही तो है 70 साल की असली कमाई, आपका नाम सूरमा भोपाली ऐसेई नईं था

8 जुलाई को कॉमेडियन और सूरमा भोपाली के नाम से मशहूर जगदीप का निधन हो गया था। जगदीप के निधन के 6 दिन बाद जावेद जाफरी ने एक लम्बा नोट लिखते हुए पिता को याद किया है। साथ ही उन सभी को शुक्रिया कहा है जो उनके दुख में शामिल रहे। जावेद ने अपने दिल की बात ट्विटर के जरिए शेयर की है। जावेद ने लिखा- उन सभी को दिल से शुक्रिया जो मेरे पिता के जाने के बाद प्यार, सराहना और दुख बांटने मेरे दर्द में शामिल हुए। इतना प्यार, इतनी इज्जत, इतनी दुआएं ...??? यही तो है 70 सालों की असली कमाई।

जावेद ने अपनी पोस्ट में आगे अपने पिता के संघर्ष को बयां किया है। जावेद लिखते हैं-10 साल की उम्र से लेकर 81 साल की उम्र तक वे फिल्मों में ही जीते थे। एक पिता जिन्होंने मुझे सकारात्मकता और प्रेरणा की हजारों कहानियों के साथ जीवन के मूल्य समझाए। गरीबी की वजह बताई। समर्पण का महत्व बताया और कला की कुशलता सिखाई। हमेशा मुस्कुराते हुए। हर किसी को जोश से भर देने वाले, और मुझे याद दिलाते हुए कि सच्ची सफलता का अनुमान लगाया जाता है कि क्या है बनिस्बत इसके कि आपके पास क्या था। आपके बारे में क्या जानते हैं, बजाए इसके कि आपको कौन जानता है।

क्या इंसान थे, क्या सफर रहा उनका।आखिर में, मैं उनकी कही वही बात कहना चाहूंगा जो उनकी मां कहती थीं- वो मंजिल क्या, जो आसानी से तय हो, वो राही क्या जो थक कर बैठ जाए। मगर जिंदगी कभी-कभी थक कर बैठने पर मजबूर कर देती है। हौसला बुलंद होता है पर जिस्म साथ नहीं देता। उस इंसान के लिए जिसे मैं पापा कहता था। उनके लिए जिनके कई अवतारों से शब्द जाने जाते हैं। सलाम। आपका नाम सूरमा भोपाली ऐसेई नईं था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Remembering his father Jagdeep, Jaaved Jaaferi wrote an emotional note on twitter

https://ift.tt/3gYy3Vj
अनुभव सिन्हा ने सोशल मीडिया पर फिल्म को याद किया, बोले- बहुत कम फिल्में ऐसी होती हैं, जिन्हें लंबे समय तक प्यार मिलता है

फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'तुम बिन' को रिलीज हुए सोमवार को 19 साल पूरे हो गए। ये फिल्म 13 जुलाई साल 2001 में रिलीज हुई थी और बड़ी हिट साबित हुई थी। इस मौके पर सिन्हा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टशेयर करते हुए इससे जुड़ी यादें शेयर कीं। उन्होंनेबताया कि 19 साल पहले इसी दिन उनकी दुनिया बदल गई थी।

सिन्हा ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'कुछ फिल्में चलती हैं और कुछ नहीं। बहुत कम ऐसी होती हैं, जो बहुत लंबे समय तक याद रखी जाती हैं। मैं बहुत भाग्यशाली हूं जो मेरी पहली फिल्म को 19 साल से प्यार मिल रहा है और ये अब भी जारी है। 2001 में इस तारीख को मेरे लिए सबकुछ बदल गया था। हमेशा के लिए। धन्यवाद टीम। #तुम बिन'।

फिल्म में तीन हीरो और एक हीरोइन थी

फिल्म में सांदली सिन्हा ने बतौर एक्ट्रेस सबका दिल जीता था, वहीं प्रियांशु चटर्जी, राकेश बापट और हिमांशु मलिक हीरो के रूप में नजर आए थे।फिल्म के गानेजबरदस्त हिट रहे थे।इसके प्रमुख गीतों को निखिल-विनय ने संगीत दिया था। साल 2016 में 'तुम बिन-2' नाम से इस फिल्म का सीक्वल भी बना था। जिसमें नेहा शर्मा, आशिम गुलाटी और आदित्य सील ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई थीं।

तापसी पन्नू और कृति खरबंदा ने किया कमेंट

अनुभव सिन्हा की पोस्ट कमेंट करते हुए तापसी ने फिल्म का एक फेमस डायलॉग याद दिलाया। उन्होंने लिखा 'पता है तुम्हें सहारे की जरूरत नहीं है, मैं बस साथ देने आया हूं। हाय' वहीं कृति खरबंदा ने कमेंट करते हुए लिखा, 'तुम बिन जिया जाए कैसे, कैसे जिया जाए तुम बिन।'

अनुभव सिन्हा की पोस्ट पर तापसी पन्नू और कृति खरबंदा ने कमेंट किया।

राकेश ने भी फिल्म को याद किया

फिल्म के तीन हीरो में से एक राकेश बापट ने भी सोशल मीडिया इस फिल्म को याद करते हुए पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा, 'वो 13 तारीख शुक्रवार का दिन था, जिसने मेरे जीवन को हमेशा के लिए बदल दिया। #तुम बिन के 19 साल। लगभग दो दशकों से इस अथक प्रेम के लिए सभी को धन्यवाद।'

##

मुल्क, आर्टिकल 15 और थप्पड़ का निर्देशन भी किया

'तुम बिन' के बाद सिन्हा ने 'आपको पहले भी कहीं देखा है', 'दस', 'तथास्तु', 'कैश', 'रा-वन', 'तुम बिन-2', 'मुल्क', 'आर्टिकल 15' और 'थप्पड़' जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया। इनमें से सामाजिक मुद्दों पर बनी उनकी आखिरी तीनों फिल्मों के लिए उन्हें भरपूर सराहना मिली।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

बतौर निर्देशक अनुभव सिन्हा की पहली फिल्म 'तुम बिन' थी जो कि 13 जुलाई 2001 में रिलीज हुई थी।

https://ift.tt/2ZlgnwW
Hollywood: एल्विस प्रेस्ले के पोते केओ का 27 वर्ष की आयु में निधन Hollywood: एल्विस प्रेस्ले के पोते केओ का 27 वर्ष की आयु में निधन
Hollywood: एल्विस प्रेस्ले के पोते केओ का 27 वर्ष की आयु में निधन
https://ift.tt/2Onf1LK