कोरोना संक्रमित होने के बाद सोशल मीडिया पर बच्चन परिवार की सलामती की दुआएं कर रहे लोग, शेयर कर रहे मजेदार मैसेजेस और मीम्स

महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक शनिवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे, वहीं रविवार को उनकी बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी सलामती की दुआएं मांगने का सिलसिला शुरू हो गया। यूजर्स तरह-तरह के मैसेज, फोटोज और मीम्स शेयर करते हुए बच्चन परिवार की सलामती की दुआएं कर रहे हैं।

इस दौरान एक मैसेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे अमिताभ बच्चन की फिल्मों के नामों को जोड़कर बनाया गया है। इस मैसेज में कुल 24 फिल्मों के नाम हैं, जिनमें से 23 फिल्में सिर्फ अमिताभ की हैं।

वायरल हो रहा ये मैसेज

"लो जी 'महान' अमिताभ बच्चन जैसी 'दीवार' को भी कोरोना हो गया और यहां तुम सब 'हेरा फेरी' करके बीस रुपये का मास्क पहनकर 'मर्द' बने घूम रहे हो। बेटा ये 'अग्निपथ' है जो घर पर रूकेगा वही 'शहंशाह' बनेगा, नहीं तो सोच लो कहीं 'डॉन' बनने के चक्कर में 'लावारिस' या 'अजूबा' न बन जाओ। 'नसीब' कितना भी अच्छा क्यों ना हो, 'खुदा गवाह' है कि किसी भी 'देशप्रेमी' को बचाने कोई 'सूर्यवंशम' नहीं आएगा।

अगर कोरोना की 'जंजीर' तोड़नी है तो 'याराना' और 'दोस्ताना' बाद में निभा लेना, फिलहाल इसे 'आखिरी रास्ता' समझकर 'मजबूर' बन 'चुपके-चुपके' चलना है। फिर मत कहना कि 'मिस्टर नटवरलाल' ने बताया नहीं। वैसे भी 'अंधा कानून' 'काला पानी' जैसी सजा दे रहा है। जिससे तकदीर 'लाल बादशाह' जैसी नहीं, 'शराबी' की आंखें जैसी लाल होना तय है।"

##

##

##

##

##

##

##

##

##

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

वायरल मैसेज जिसे अमिताभ बच्चन की फिल्मों के नाम की मदद से बनाया गया है।

After Amitabh Bachchan and Abhishek Bachchan, Aishwarya Rai Bachchan and her daughter Aaradhya also tested positive for the novel coronavirus.

https://ift.tt/2ZUIUII
हेमा मालिनी ने कोरोना पॉजिटिव होने की अफवाह के बाद जारी किया वीडियो मैसेज, बोलीं- मैं पूरी तरह से ठीक हूं

शनिवार रात अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने के बादसे ही कई बड़े सेलेब्स के भी संक्रमित होने की खबरें काफी वायरल हो रही हैं। नीतू सिंह, करन जौहर, रणवीर कपूर के बाद खबरें थीं कि हेमा मालिनी भी संक्रमित हो चुकी हैं। हालांकि ये खबरें झूठी साबित हुईं। इसपर अब एक्ट्रेस ने खुद एक वीडियो मैसेज जारी कर अपने ठीक होने की जानकारी दी है।

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने रविवार सुबह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा, 'हैलो, राधे राधे। कुछ लोग मेरे बारे में न्यूज सुनकर काफी परेशान हैं। ऐसा कुछ भी नहीं है। मैं भगवान कृष्ण के आशीर्वाद से पूरी तरह से ठीक हूं'।

इस वीडियो को शेयर करते हुए हेमा लिखती हैं, 'सभी प्रिय, इनती फिक्र दिखाने के लिए शुक्रिया। मैं भगवान कृष्ण के आशीर्वाद से पूरी तरह ठीक हूं। राधे राधे। आप सभी घर पर रहें, और सुरक्षित रहें'।

ईशा ने ट्वीट से किया कन्फर्म

शनिवार शाम हेमा के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर के बाद ईशा देओल ने रविवार सुबह किए एक ट्वीट में लिखा है- 'मेरी मां हेमा मालिनी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उनकी सेहत को लेकर जो भी खबरें चल रही हैं, वे पूरी तरह गलत हैं। कृपया इन अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया न दें। आप सभी के प्यार और चिंता के लिए बेहद शुक्रिया। ईशा ने यही संदेश अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है'।

##

कोरोना की चपेट में ये सेलेब्स

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के बाद हाल ही में आई एश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या की स्वॉब रिपोर्ट में दोनों संक्रमित पाए गए हैं। इनके अलावा अनुपम खेर की मां दुलारी भी रविवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं। साथ ही अनुपम के घर के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी खुद अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दी। उन्होंने बताया कि उनके भाई, भाभी और भतीजी में भी हल्के लक्षण पाए गए हैं। जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

After the rumor of Hema Malini being Corona positive, the actress released a video message saying, I am completely fine

https://ift.tt/2C1ZqPm
धर्मेंद्र ने इमोशनल नोट में लिखा- 'मुझे तुम्हारे साहस पर भरोसा है छोटे भाई', जया से बोले- 'सबकुछ ठीक होगा मेरे बहादुर बच्चे'

अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। शनिवार रात खुद बिग बी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। इसके बाद से उनके चाहने वाले लगातार उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं। बिग बी के खास दोस्त और अभिनेता धर्मेंद्र ने भी उनके लिए दुआ की है और भावुक पोस्ट में अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं।

84 साल के धर्मेंद्र ने इमोशनल होते हुए लिखा है, "अमित, जल्दी ठीक हो जाओ। मुझे तुम्हारे साहस पर भरोसा है छोटे भाई।" इसके आगे वे बिग बी की पत्नी जया बच्चन को हिम्मत बंधाते हुए लिखते हैं, "वे एक या दो दिन में ठीक हो जाएंगे। जया चिंता मत करो। सबकुछ ठीक होगा मेरे बहादुर बच्चे। खुद पर और घर में मौजूद बाकी लोगों पर ध्यान दो। ढेर सारा प्यार, अपना ध्यान रखना।"

अमिताभ बच्चन से प्रभावित होने की बात करते रहे हैं धर्मेंद्र
अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने 'दोस्त', 'शोले', 'चुपके चुपके' और 'राम बलराम' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। धर्मेंद्र हमेशा ही बिग बी से प्रभावित होने की बात कहते रहे हैं। 2016 में पत्नी हेमा मालिनी के म्यूजिक एल्बम 'ड्रीम गर्ल' की लॉन्चिंग के दैरान धर्मेंद्र ने अमिताभ को बॉलीवुड का इंजन बताया था।

धर्मेंद्र ने कहा था, "वे इंडस्ट्री के इंजन है। हर कोई उनके पीछे चल रहा है। वे कभी नहीं थकते। आज वे यह कर रहे हैं, कल कुछ और करेंगे और परसों कुछ और।" धर्मेंद्र ने इसके आगे उनकी लंबी उम्र की दुआ की ही और कहा था, "भगवान उन्हें लंबी उम्र दे। वे मेरे छोटे भाईई की तरह है। वे जो भी करते हैं, वह हमारे लिए एक सबक होता है।"

अमिताभ के घर पीछे ही रहते हैं धर्मेंद्र-हेमा

इसी इवेंट में अमिताभ ने बताया था कि धर्मेंद्र और हेमा उनके घर के पीछे ही रहते हैं। लेकिन उनका मिलना बमुश्किल ही हो पाता है। बिग बी ने कहा था, "अगर मैं आवाज लगाऊं तो उनके घर तक पहुंच जाएगी। मैं अपने घर से कुछ कदम चलूंगा तो उनके घर पहुंच जाऊंगा। लेकिन हमारी ऐसी मुलाकात नहीं होती। मैं शुक्रगुजार हूं कि हेमाजी ने यह इवेंट ऑर्गेनाइज किया और हमारी मुलाकात हो गई।"

इसी तरह 2016 में फ्रेंडशिप डे पर अमिताभ ने धर्मेंद्र को बधाई दी थी। उन्होंने अपनी एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें वे फिल्म 'शोले' से अपनी और धर्मेंद्र की फोटो वाला एक फ्रेम पकड़े नजर आए थे। अमिताभ ने कैप्शन में लिखा था, "कुछ पल यादगार बन जाते हैं...हमेशा के लिए। हैप्पी फ्रेंडशिप डे।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Amitabh Bachchan Infected From Corona:Dharmendra Prays For Speedy Recovery Of Amitabh Bachchan, Writes Emotional Note

https://ift.tt/2WcpJt4
उंगली की एक्ट्रेस रेचल व्हाइट भी कोरोना पॉजिटिव, महज 24 घंटे में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी 7वीं सेलेब्रिटी हुईं संक्रमित

उंगली और हर हर ब्योमकेश जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रेचल व्हाइट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इस खबर की पुष्टि खुद रेचल ने शनिवार देर रात अपने ट्विटर हैंडल के जरिए की। रेचल होम क्वारैंटाइन हो गई हैं। महज 24 घंटे में रेचल 7वीं सेलेब्रिटी हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। इसके पहले अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, अनुपम खेर की मां दुलारी, राजू खेर और अन्य दो परिजन भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।

रेचल ने लिखा- मेरी कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने खुद को घर पर क्वारैंटाइन किया है। मुझे अपनी दुआओं में याद रखिए। मैं ठीक हो रही हूं।रेचल को उनकी फिल्म उंगली, हर हर ब्योमकेश, देवी और वनके लिए जाना जाता है।इसके अलावा वे वेबसीरीज लव लाइफ एंड स्क्रू अप्स में भी नजर आ चुकी हैं। 2018 में रेचल ने साजिद खान पर मीटू मूवमेंट के तहत शोषण के आरोप लगाए थे जिसके बाद उन्हें हाउसफुल 4 प्रोजेक्ट से अलग कर दिया गया था।

बॉलीवुड में अब तक संक्रमित पाए गए सेलेब्स

रेचल से पहले जोया मोरानी, करीम मोरानी, शजा मोरानी, किरण कुमार, शिबाशीष सरकार, मोहेना सिंह, जगन्नाथ निवांगुनेभी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। वहीं बोनी कपूर, आमिर खान, करण जौहर और रेखा का स्टाफ कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके अलावा 4 टीवी शोज की शूटिंग भी क्रू मेम्बर्स के पॉजिटिव मिलने के बाद रोक दी गई थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Actress Rachel White tested Corona positive, 7th celebrity related to film industry infected in last 24 hours

https://ift.tt/2WaHCZc
अमिताभ बच्चन का बंगला किया गया सेनिटाइज, बेशकीमती सामान और खूबसूरत इंटीरियर से आलीशान बना है बिग बी का जलसा

शनिवार शाम अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से ही बीएमसी ने उनके बंगले को सील कर दिया है। जहां एक तरफ अमिताभ और अभिषेक का ट्रीटमेंट नानावटी अस्पताल में चल रहा है वहीं दूसरी तरफ बीएमसी ने उनके बंगले जलसा को सेनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया है। इन दिनों चर्चा में चल रहा बिग बी का आलीशान बंगला अंदर से सभी लग्जरी सामान से भरा हुआ है। आइए देखते हैं जलसा की कुछ इनसाइड तस्वीरें-

अमिताभ बच्चन का बंगला जलसा जुहू में स्थित है जो लगभग 10,125 स्क्वायर फीट में बनाया गया है। ये आलीशान बंगला अमिताभ को 1982 में तोहफे में मिला था।अमिताभ बच्चन की फिल्म सत्ते पे सत्ता साल 1982 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की बेहतरीन कामयाबी के बाद फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने उन्हें ये बंगला तोहफे में दिया था। कुछ सालों बाद बिग बी अपने परिवार के साथ यहां रहने पहुंचे थे। इसके अलावा बिग बी के दो बंगले प्रतीक्षा और जनक भी हैं।

1982 में तोहफे में मिला था जलसा।

दो मंजिला बंगला और बिग बी को देखने के लिए हर रोज कई फैंस आते हैं। हर शाम जलसा के बाहर बिग बी की एक झलक पाने के लिए कई लोग खड़े रहते हैं। हर रविवार बिग बी फैंस को अपनी झलक दिखाने बाहर भी आते हैं। हालांकि महामारी के चलते ये पूरी तरह से रुका हुआ है। सिक्योरिटी के चलते बंगले की दीवारें काफी ऊंची बनाई गई हैं। वहीं गेट लकड़ी का बनाया हुआ है।

हर रविवार फैंस से करते हैं मुलाकात।

इस घर में बिग बी अपनी वाइफ जया बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन, पोती आराध्या के साथ रहते हैं। श्वेता बच्चन भी अक्सर खास मौकों पर इस घर में समय बिताने आती हैं।

हर फेस्टिवल घर में मनाते हैं।

सोशल मीडिया पर एक्टिव बिग बी त्यौहार और कुछ गैदरिंग की तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं जिनमें उनका आलीशान लिविंग रूम और घर के अन्य हिस्से देखे जा सकते हैं।

अमिताभ बच्चन का लिविंग रूम।

बिग बी के घर के लिविंग रूम की एक दीवार उन्होंने अपनी यादों के नाम किया है जिसमें उनके पिता हरिवंश राय बच्चन और परिवार के अन्य सदस्यों की यादगार तस्वीरें सजी हैं। इसकी दूसरी तरफ वाली दीवार में एक शेल्फ में ज्ञान का खजाना यानि किताबें रखी गई हैं।

यादों से सजी दीवार।

घर के इंटीरियर को कुछ एंटीक, बेशकीमती और लग्जरी चीजों से सजाया गया है। घर के कुछ हिस्सों में फुडन फ्लोरिंग भी देखने मिलती है।

घर का हर सामान लग्जरी।

जलसा का गार्डन भी काफी हरा भरा बनाया गया है। अक्सर बिग बी यहां पेपर पढ़ते और वाइफ के साथ बैठते हैं। दीवाली के मौके पर भी वो अपने परिवार के साथ यहीं फुलझड़ी जलाकर सेलिब्रेशन करते हैं।

जलसा के गार्डन में दीवाली मनाते बिग बी।

अमिताभ के बंगलो जलसा, प्रतीक्षा और जनक को फिलहाल पूरी तरह से सील कर दिया गया है। साथ ही तीनों जगहों को कंटोनमेंट जोन बनाया गया है। सेनिटाइजेश की प्रक्रिया अभी जारी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Amitabh Bachchan's bungalow jalsa is made of luxury furnishings and beautiful interior

https://ift.tt/3iQZvpE
38 साल पहले जुलाई के महीने में ही 62 दिन के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे अमिताभ, जीने की जिद के आगे मौत ने टेक दिए थे घुटने

कोरोना वायरस से संक्रमण के बाद महानायक अमिताभ बच्चन मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। उनकी हालत स्थिर है और ऑक्सीजल लेवल भी सामान्य बताया जा रहा है। इस बीच दुनियाभर में उनके चाहने वाले उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। 38 साल पहले भी वह जुलाई का महीना ही था, जब बिग बी गंभीर रूप से घायल हुए थे और उन्हें 62 दिन अस्पताल में बिताने पड़े थे। तब जिंदगी जीने की उनकी जिद के आगे मौत ने भी घुटने टेक दिए थे।

डालते हैं उन 62 दिनों की कहानी पर एक नजर:-

24 जुलाई 1982 को हुआ था हादसा
अमिताभ के साथ ये हादसा 24 जुलाई, 1982 को बेंगलुरु में हुआ था। फिल्म 'कुली' ले एक फाइट सीन की शूटिंग चल रही थी। इसमें पुनीत इस्सर का घूंसा अमिताभ के मुंह पर लगना था, जिससे वे एक टेबल पर गिरते हैं।

मनमोहन देसाई के निर्देशन में बनी 'कुली' 2 दिसंबर 1983 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।

सीन के लिए बॉडी डबल के सहारे की बात कही गई थी, लेकिन अमिताभ इसे खुद करने पर जोर दिया। ताकि सीन रियल लगे। सबकुछ के मुताबिक हुआ और सीन पूरी तरह रियल लगा। लोगों ने तालियां बजाईं और अमिताभ भी मुस्कुराए। लेकिन तभी उनके पेट में हल्का दर्द शुरू हुआ। टेबल का एक कोना उनके पेट में बुरी तरह चुभ गया था।

सभी को लगा मामूली चोट है

सभी को ये चोट मामूली लग रही थी, क्योंकि खून की एक बूंद भी नहीं निकली थी। अमिताभ होटल में आराम करने चले गए, लेकिन दर्द कम नहीं हुआ। अगले दिन यानी 25 जुलाई को यह दर्द कम होने की बजाय बढ़ गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। एक्स-रे हुआ, लेकिन डॉक्टर्स को कुछ समझ नहीं आया और अमिताभ को नींद की गोली देकर सुला दिया गया।

खबर मिलते ही मां तेजी, पत्नी जया और भाई अजिताभ बेंगलुरु पहुंचे। वे उन्हें वो उन्हें मुंबई लाना चाहते थे, लेकिन डॉक्टर्स ने इजाजत नहीं दी। तीसरे दिन यानी 26 जुलाई को अमिताभ की स्थिति और बिगड़ गई।

इसी बीच वेलोर के जाने-माने सर्जन एचएस भट्ट किसी काम से हॉस्पिटल में आए हुए थे। जब यूनिट ने उनसे बहुत आग्रह किया तो वे अमिताभ का केस स्टडी करने के लिए तैयार हो गए। रिपोर्ट देखने के बाद उन्होंने कहा कि यदि आज दवाओं से अमिताभ की हालत नहीं सुधरी तो कल ऑपरेशन करना पड़ेगा।

फोटो 1982 में तब की है, जब अमिताभ मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती। उस वक्त अभिषेक बच्चन 6 साल के थे।

पेट चीरने के बाद हैरान थे डॉक्टर

27 जुलाई, 1982 को डॉक्टर्स ने ऑपरेशन का फैसला लिया। उन्होंने पेट चीरकर देखा तो हैरान रह गए। अमिताभ के पेट की झिल्ली (जो पेट के अंगो को जोड़े रखती है और केमिकल्स से उन्हें बचाती है) फट चुकी थी। छोटी आंत भी फट गई थी। इस स्थिति में किसी भी इंसान का 3 से 4 घंटे जीवित रह पाना मुश्किल होता है। लेकिन अमिताभ 3 दिन तक इस कंडीशन से गुजरे।

डॉक्टर्स ने पेट की सफाई की, आंत सिली। उस वक्त अमिताभ को पहले से ही कई बीमारियां (अस्थमा, पीलिया के कारण एक किडनी भी खराब हो चुकी थी, डायबिटीज) थीं। ऐसे में वे इतने दिन इस प्रॉब्लम से कैसे लड़े ये किसी आश्चर्य से कम नहीं था।

शरीर में फैल गया था जहर, खून भी हो गया था पतला

28 जुलाई यानी ऑपरेशन के एक दिन बाद अमिताभ को निमोनिया भी हो गया। उनके शरीर में जहर फैलता जा रहा था, खून पतला हो रहा था। ब्लड डेंसिटी को सुधारने के लिए बेंगलुरु में सेल्स मौजूद नहीं थे, जिन्हें मुंबई से मंगवाया गया।

खून में सेल्स मिलाने के बाद अमिताभ की स्थिति 4 दिनों में पहली बार कुछ सुधरी थी, लेकिन अगले ही दिन फिर उनकी हालत खराब हो गई और जैसे-तैसे उन्हें संभाला गया। मीटिंग कर डॉक्टर्स ने तय किया कि अमिताभ को मुंबई ले जाना ही सही होगा, वहां बेहतर इलाज की सुविधा थी।

फाइनली, एयरबस के जरिए अमिताभ को मुंबई ले जाना तय हुआ। स्टेचर पर लेटे अमिताभ को क्रेन की मदद से एयरबस में शिफ्ट किया गया। एयरबस 31 जुलाई की सुबह करीब 5 बजे मुंबई पहुंची। बिग बी को ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल पर स्पेशल विजिलेंस वॉर्ड में रखा गया। 1 अगस्त की सुबह तक उनकी हालत में काफी सुधार था।

अमिताभ बच्चन की सलामती के लिए देशभर में दुआ और प्रार्थनाओं का दौर चला था।

फिर डॉक्टर्स ने पहली बार कहा, दवा नहीं दुआ की जरूरत

2 अगस्त को अचानक अमिताभ की कंडीशन फिर बिगड़ गई। शरीर में लगातार जहर फैल रहा था। डॉक्टर्स के मुताबिक, दोबारा ऑपरेशन करना जरूरी हो गया था। 3 घंटे तक ऑपरेशन चला और डॉक्टर्स ने पहली बार कहा कि अमिताभ की हालत नाजुक है। उन्हें दवाओं के साथ दुआओं की भी जरूरत है।

अमिताभ की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही थी। उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी। डॉक्टर्स ने इसके लिए कृत्रिम नली लगाई। अगले कुछ दिनों तक अमिताभ की सेहत में कई उतार-चढ़ाव हुए। कभी उन्हें 101 डिग्री बुखार आया तो कभी आंतों पर पस पड़ गया।

200 लोगों का खून अमिताभ को चढ़ाया गया था

हर आम-खास व्यक्ति उन्हें खून देने के तैयार था। पुनीत इस्सर की पत्नी, शम्मी कपूर की बेटी और परवीन बाबी सहित 200 लोगों का खून अमिताभ को चढ़ाया गया था। डॉक्टर्स ने यह तक कह दिया था कि अब तो कोई चमत्कार ही इन्हें बचा सकता है।

इसी के साथ देशभर में अपने चहेते स्टार के लिए लोगों ने प्रार्थनाएं करनी शुरू कर दीं। तमाम मंदिरों और धार्मिक स्थलों में लोग अमिताभ की सलामती की दुआ मांगने के लिए उमड़ पड़े। जया खुद जब प्रार्थना करने सिद्धि विनायक मंदिर गई तो देखकर हैरान रह गईं कि वहां पहले से ही हजारों लोग अमिताभ की सलामती की दुआ मांग रहे हैं, जिन्हें काबू में करने के लिए भारी मात्रा में पुलिसबल तैनात था। देशभर में कई जगह हवन हुए। यहां तक कि साउथ की एक एक्ट्रेस ने उज्जैन में अमिताभ की सलामती के लिए महामृत्युंजय जाप तक करवाया था।

तीन दिन बाद हालत में सुधार होना शुरू हुआ

2 अगस्त को हुए ऑपरेशन के तीन दिन बाद, बच्चन पहली बार फिजियोथेरेपिक मसाज, वॉकमैन पर हल्के जैज सुनने और परिवार के सदस्यों के लिए नोट लिखने के लिए बैठने में सक्षम हुए। 8 अगस्त को सोनिया गांधी दिल्ली से मुंबई उन्हें देखने पहुंचीं। बिग बी को खाने में तरल भोजन दिया गया।

सोनिया गांधी और इंदिरा गांधी अमिताभ को देखने दिल्ली से मुंबई पहुंची थीं।

अनुमान लगाया गया कि उनकी आंतों ने काम करना शुरू कर दिया है। हालांकि, डॉक्टर्स ने कहा कि उन्हें पूरी तरह खतरे से बाहर घोषित करने में अभी एक पखवाड़े का वक्त और लगेगा। हालांकि, ठीक होने के बाद करीब डेढ़ महीने तक बिग बी डॉक्टर्स की निगरानी में अस्पताल में ही रहे।

24 सितंबर को मिली थी अस्पताल से छुट्टी, कहा था- खत्म हुई मौत से लड़ाई

24 सितंबर को आखिरकार अमिताभ को ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिल गई। लोगों की बेकाबू भीड़ उनका इंतजार कर रही थी। ठीक होने पर अपने प्रशंसकों का धन्यवाद देते हुए अमिताभ ने कहा था, "जिंदगी और मौत के बीच यह एक भयावह अग्नि परीक्षा थी। दो महीने का अस्पताल प्रवास और मौत से लड़ाई खत्म हो चुकी है। अब मैं मौत पर विजय पाकर अपने घर लौट रहा हूं।"

घर लौटे अमिताभ का उनकी मां तेजी बच्चन ने तिलक लगाकर वेलकम किया था।

घर पहुंचकर उन्होंने हाथ हिलाकर अपने शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया। इस वास्तविक सीन को ही फिल्म 'कुली' के अंतिम सीन के तौर पर इस्तेमाल किया गया था।

डॉक्टर्स ने कर दिया था मृत घोषित

एक इंटरव्यू में उस दौरान की स्थिति का खुलासा करते हुए अमिताभ ने कहा था- डॉक्टर्स ने मुझे मेडिकली मृत घोषित कर दिया था। जया आईसीयू रूम के बाहर खड़ी सब देख रही थीं। डॉक्टर ने कोशिश बंद कर दी थी, तभी जया चिल्लाई मैंने अभी उनके पैर के अंगूठे हिलते देखे हैं, प्लीज कोशिश करते रहिए। डॉक्टर्स ने मेरे पैर की मालिश करनी शुरू की और मेरे अंदर फिर जान आ गई।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Amitabh Bachchan Covid Positive: When Amitabh Bachchan Admitted In Hospital For 62 Days

https://ift.tt/3end7Fy
अमिताभ और अनुपम खेर के परिवार के सदस्यों के संक्रमित होने पर भाजपा का राज्य सरकार पर निशाना, कहा-राज्य के हाल बेहद चिंताजनक

अभिनेता अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन और अभिनेता अनुपम खेर के परिवार के सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब इस मुद्दे को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है।

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इस मुद्दे को उठाते हुए महाराष्ट्र सरकार को ट्विटर पर घेरा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है-"महाराष्ट्र में कोविड की स्थिति बिल्कुल भी अच्छी नहीं है। सभी मामले एक चिंताजनक स्थिति दर्शाते हैं। पुणे और मुंबई में मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। अमिताभ बच्चन के बाद, अब अनुपम खेर के परिवार के सदस्यों में भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।"

अमित मालवीय का ट्वीट..

बीजेपी नेता राम कदम ने ट्विटर पर महानायक के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए लिखा है...

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फिल्म 'पिंक' के एक सीन में अभिनेता अमिताभ बच्चन मास्क पहने हुए-प्रतीकात्मक फोटो।

https://ift.tt/2DzztXS
लिवर ट्रीटमेंट, एक्सीडेंट तो कभी रूटीन चेकअप के लिए, अमिताभ के अस्पताल जाते ही थम जाती हैं फैंस की सांसें

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से ही पूरे देश में सनसनी सी मच गई है। बिग बी के साथ उनके बेटे अमिभेष बच्चन भी नानावटी अस्पताल में कोविड-19 का इलाज करवाने के लिए भर्ती हुए हैं। इससे पहले भी बिग बी कोकई बार गंभीर समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया जा चुका है।

कोरोना के इलाज के पहले अमिताभ को 15 अक्टूबर 2019 को मुंबई के नानावटी अस्पताल में किडनी ट्रीटमेंट के लिए एडमिट करवाया गया था। हालांकि इस खबर को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था। बिग बी के मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत ने उनके एडमिट होने को रूटीन चेकअप की शक्ल दी थी। बिग बी के एडमिट होने के बाद केबीसी 11 की शूटिंग बीच में ही अचानक रोकनी पड़ी थी। लगभग 3 दिनों के ट्रीटमेंट के बाद बिग बी को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया था।

बिग बी ने शेयर की थी अस्पताल से तस्वीर।

9 फरवरी 2018 में भी बिग बी को रूटीन चेकअप के लिए लीलावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। ठीक इसी दिन 2018 में बिग बी की फिल्म 102 नॉट आउट का ट्रेलर रिलीज किया गया था। बताया गया था कि उन्हें गर्दन और रीढ़ में दर्द की समस्या थी। अमिताभ बच्चन अक्सर रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल जाते रहते हैं।

अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर जाने हुए बिग बी।

साल 2012 में भी, सर्जरी के कारण, उन्हें 12 दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें 200 लोगों ने रक्तदान किया था। एक इंटरव्यू के दौरान बिग बी ने बताया था कि उस दौरान रक्तदान करने वालों में से एक को हेपेटाइटिस बी था। यही उसके साथ भी हुआ। उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 में एक रूटीन चेकअप में यह बात सामने आई थी कि मेरा लिवर संक्रमित है। बता दें कि अमिताभ बच्चन अपने लिवर के केवल 25 प्रतिशत हिस्से के साथ जीवित हैं।

बिग बी को अस्पताल ले जाते हुए जूनियर बच्चन।

2008 में हुए थे लीलावटी में भर्ती

साल 2008 में भी अमिताभ के बर्थडे के चंद दिनों बाद 11 अक्टूबर को उन्हें लीलावटी अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। उन्हें लगातार एबडॉमिनल में दर्द की शिकायत थी।

श्वेता बच्चन और अभिषेक के साथ बिग बी।

1982 में हुआ था गंभीर हादसा

26 जुलाई 1982 को ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन एक एक्शन सीन के दौरान घायल हो गये थे। सीन की शूटिंग शुरू होते ही बच्चन साहब गलत टाइमिंग पर जंप कर बैठे। इस वजह से पुनीत इस्सर का जो मुक्का बिग बी को छू कर निकलना था, वो तेजी से लग गया। इतना ही नहीं, पास में पड़ी टेबल भी उनके पेट पर लग गई थी।नके पेट की झिल्ली (जो पेट के अंगो को जोड़े रखती है और केमिकल्स से उन्हें बचाती है) और छोटी अंत फट चुकी थी। बेंगलुरु में उनकी सर्जरी की गई थी।

अभिषेक और श्वेता के साथ बिग बी।

हादसे के बाद 4 दिन बाद उनकी हालत में कुछ सुधार हुआ था, लेकिन अगले ही दिन जब दोबारा हालत बिगड़ी तो उन्हें मुंबई लाकर ब्रीचकैंडी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। अमिताभ लगभग मौत के मुंह में जा चुके थे। हालांकि, डॉक्टर्स का प्रयास और फैन्स की दुआएं रंग लाईं और 24 सितंबर को 1982 को वे ठीक हो कर घर लौट आए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Liver treatment, accident, sometimes for routine checkup, fans stop breathing as soon as Amitabh goes to the hospital

https://ift.tt/305VFAi
अभिषेक बच्चन ने पोस्ट शेयर कर लोगों से नहीं घबराने की अपील की, बोले- मुझमें और पापा में कोरोना के हल्के लक्षण

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद रविवार सुबह अभिषेक ने सोशल मीडिया पर अपनी और अपने पिता की स्वास्थ्य की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविड के कुछ लक्षण पाए जाने के बाद हमें अस्पताल में भर्ती किया गया है, इसके साथ ही उन्होंने लोगों से नहीं घबराने और शांति बनाए रखने की अपील की।

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा, 'मैं और मेरे पिता दोनों कल कोविड-19 पॉजिटिव निकले थे। हल्के लक्षण पाए जाने के बाद हम दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। हमने इस बारे में सभी आवश्यक विभागों और अधिकारियों को सूचना दे दी है साथ ही हमारे परिवार और स्टाफ के सभी लोगों का परीक्षण भी किया जा रहा है। हम BMC (बृहन्नमुंबई महानगर पालिका) के संपर्क में हैं और उनके बताए निर्देशों का पालन कर रहे हैं। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि घबराएं नहीं और शांत रहें। धन्यवाद।'

अन्य सेलेब्स ने मांगी स्वास्थ्य की दुआएं

अभिषेक की पोस्ट पर कमेंट करते हुए रितेश देशमुख ने लिखा, 'जल्दी से ठीक हो जाओ.. भाऊ'। शिल्पा शेट्टी ने लिखा, 'जल्दी से ठीक हो जाओ भैय्यू'। अनिल कपूर ने लिखा, 'जल्दी से ठीक हो जाओ भैय्या'।
जिनिलिया ने लिखा, 'गेट वेल सून अभिषेक'। नील नितिन मुकेश ने लिखा, 'ढेर सारी दुआएं और प्यार मेरे भाई। आप दोनों के शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामनाएं।'

अमिताभ और अभिषेक पाए गए संक्रमित

इससे पहले शनिवार को अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक कोरोना संक्रमित पाए गए थे। 77 साल के अमिताभ ने इस बारे में खुद ट्वीट करते हुए बताया था। दोनों में कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं, जिसके बाद उन्हें नानावटी अस्पताल में भर्ती किया गया है। अमिताभ के परिवार के सभी लोगों और घर में रह रहे स्टाफ का भी सैम्पल लिया गया था, जिसमें से जया बच्चन, ऐश्वर्या और आराध्या की कोविड-19 एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की

अमिताभ ने ट्वीट कर खुद उन सभी लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की जो बीते 10 दिनों में उनके सम्पर्क में आए थे। शनिवार शाम अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। अस्पताल में भर्ती हो चुका हूं। मेरे परिवार और स्टाफ के लोगों का टेस्ट हुआ है। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है। पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से गुजारिश है कि वे अपना टेस्ट कराएं।'

आशंका: अभिषेक के जरिए आया वायरस

बच्चन परिवार तक कोरोना कैसे पहुंचा, इस सवाल पर सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि संभवत: अभिषेक बच्चन के बाहर जाने के कारण कोरोना परिवार तक पहुंचा है। हाल ही में अभिषेक की पहली वेब सीरीज ब्रीद लॉन्च हुई है। इस सीरीज के एडिटिंग के लिए वे अपने जुहू बंगले के नजदीकसाउंड एंड डबिंग स्टूडियो में जा रहे थे। अमिताभ घर से बिल्कुल बाहर नहीं जा रहे थे और न ही वे बाहर से आए लोगों से मिल रहे थे।

बताया जा रहा कि वहां से ही किसी संक्रमित व्यक्ति के कारण पहले अभिषेक पॉजिटिव हुए और फिर उनसे अमिताभ को भी संक्रमण हुआ होगा। यह जानकारी सामने आने के बादसाउंड एंड डबिंग स्टूडियो को सील कर दिया गया है और वहां आने वाले सभी लोगों को ट्रेस किया जा रहा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अभिषेक बच्चन ने रविवार को एक पोस्ट शेयर करते हुए लोगों से नहीं घबराने और शांति बनाए रखने की अपील की।

https://ift.tt/2W5vwR9
अनुपम खेर की मां कोरोना पॉजिटिव पाई गईं, भाई-भाभी और भतीजी ने भी हल्के लक्षण के बाद खुद को क्वारैंटाइन किया

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के ये वायरस अभिनेता अनुपम खेर के घर भी पहुंच गया है। खेर की मां दुलारी देवी समेत उनके घर के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाएगएहैं। इस बात की जानकारी खुद अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दी। उन्होंने बताया कि उनके भाई, भाभी और भतीजी में भी हल्के लक्षण पाए गए हैं। जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है।

अनुपम ने वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,'आप सबको सूचित कर रहा हूं कि मेरी मां दुलारी देवी कोरोना पॉजिटिव (हल्के लक्षण) पाई गई हैं। हमने उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया है। मेरे भाई, भाभी और भतीजी में सावधानी बरतने के बाद भी हल्के लक्षण पाए गए हैं। मैंने भी खुद का परीक्षण कराया था, और मैं नेगेटिव निकला हूं। मैंने बीएमसी को सूचना दे दी है।'

अनुपम ने बताया- कई दिनों से मां को भूख नहीं लग रही थी

वीडियो में अनुपम ने कहा, 'नमस्कार दोस्तों, पिछले कुछ दिनों से मेरी मां जिन्हें आप दुलारी के नाम से जानते हैं उन्हें भूख नहीं लग रही थी। कुछ भी नहीं खा रही थीं, सोती रहती थीं, तो हमने डॉक्टर की सलाह पर हमने उनका ब्लड टेस्ट करवाया जिसमें सबकुछ ठीक निकला। फिर डॉक्टर साहब ने कहा कि आप इनको सिटी स्कैन सेंटर ले जाइए और वहां पर इनका स्कैन कराइए। तो हमने स्कैन करवाया जिसमें उनका कोविड पॉजिटिव माइल्डली निकला। मैं और मेरा भाई उनके साथ थे तो हम दोनों ने भी अपना सिटी स्कैन कराया। जिसमें राजू माइल्डली पॉजिटिव निकले और मैं नेगेटिव था।'

'भाई, भाभी और भतीजी ने खुद को क्वारैंटाइन किया'

आगे उन्होंने बताया, 'फिर हमने उनकी फैमिली को भी बोला, मेरी भाभी रीमा, मेरी भतीजी वृंदा और मेरा भतीजा प्रणीत हमने उनका भी सिटी स्कैन कराया, जिसमें मेरी भाभी और भतीजी पॉजिटिव निकले माइल्डली और मेरा जो भतीजा है प्रणीत वो नेगेटिव निकला। इसके बाद मैं अपनी मां को कोकिलाबेन अस्पताल ले गया, जहां उन्होंने एडमिट करने के दौरान हमारा काफी सहयोग किया। मेरे भाई और उसके परिवार ने खुद को अपने घर में क्वारैंटाइन कर लिया है। मैंने बीएमसी को सूचना दे दी है, जो कि बहुत अच्छे तरीके से काम कर रही है। वो मेरे भाई के घर गए हैं, उनको सैनेटाइज करेंगे।'

'घर के सदस्य को भूख नहीं लगने पर उनका टेस्ट कराइए'

अनुपम ने कहा, 'मेरा फर्ज था कि मैं आप सभी को सूचित करूं, कि आपके घर में आपके घर के किसी सदस्य को खासकर आपके माता-पिता को अगर भूख नहीं लग रही है तो एक बार उनका टेस्ट करा लीजिए। क्योंकि हम बहुत दिन तक ये सोचते रहे कि भूख क्यों नहीं लग रही है। डॉक्टर्स इस दौर में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, मेरा कल वास्तविक रूप से उनका सामना हुआ। उनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम हैं। मैंने आप सभी को सूचना देने के लिए ये वीडियो बनाया। आपकी दुआएं, आपका आशीर्वाद जल्द ही मेरे परिवार को ठीक करेगा और मेरी दुआएं और मेरा प्यार उन सब लोगों के साथ है जो इस बीमारी से ग्रस्त हैं। नमस्कार।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अनुपम खेर अपनी मां दुलारी देवी के साथ। (फाइल फोटो)

https://ift.tt/2Wckv0h
हेमा मालिनी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें अफवाह, बेटी ईशा ने ट्वीट कर बताया मां और हम सब ठीक हैं

बॉलीवुड में लगातार सेलेब्रिटी कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, अनुपम खेर की मां दुलारी और भाई राजू खेर के कोरोनापॉजिटिव आने के बाद सोशल मीडिया पर कई अन्य सेलेब्स को लेकर भी अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है। इसमें नया नाम एक्ट्रेस और मथुरा सांसद हेमा मालिनी का भी जोड़ा गया। हालांकि उनकी बेटी ईशा ने इसे सिरे से खारिज कर दिया।

ईशा ने ट्वीट से किया कन्फर्म

ईशा देओलने रविवार सुबह किएएक ट्वीट में लिखा है- मेरी मां हेमा मालिनी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उनकी सेहत को लेकर जो भी खबरें चल रही हैं, वे पूरी तरह गलत हैं। कृपया इन अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया न दें। आप सभी के प्यार और चिंता के लिए बेहद शुक्रिया। ईशा ने यही संदेश अपनीइंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है।

##

अमिताभ के लिए भेजी दुआएं

इसके पहले ईशा ने अमिताभ और अभिषेक बच्चन के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर के बाद उनके लिए सोशल मीडिया के जरिए ही दुआएं भेजी थीं। ईशा ने लिखा था-वे एक योद्धा हैं। वे इससे उबर जाएंगे। वे हर जंग में जीतते रहे हैं। इस बार भी यही होगा। वे जल्द ही ठीक हो जाएंगे। मैं अमित अंकल के लिए दुआ करती हूं कि वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं और स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट आएं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Rumors of Hema Malini being Corona positive, daughter Esha tweeted, mother and we are all fine

https://ift.tt/3epBDWx
अभिषेक बच्चन के पॉजिटिव आते ही अस्थाई रूप से बंद हुआ वह स्टूडियो, जहां वे डबिंग करने जा रहे थे

अमिताभ बच्चन के बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन की कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके बाद वह डबिंग स्टूडियो अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है, जहां अभिषेक अपनी वेब सीरीज ''ब्रेथ : इंटू द शेडो' की डबिंग के लिए जा रहे थे। ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने यह खबर ट्विटर पर साझा की है।

नाहटा ने अपने ट्वीट में लिखा है, "साउंड एंड विजन डबिंग स्टूडियो को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है, क्योंकि कुछ दिन पहले अभिषेक ने वहां अपनी वेब सीरीज 'ब्रेथ : इंटू द शेडो' के डबिंग की थी।"

अभिषेक के बाहर जाने से घर में कोरोना आया

बच्चन परिवार से जुड़े सूत्रों की मानें तो संभवत: अभिषेक बच्चन के बाहर जाने के कारण कोरोना परिवार तक पहुंचा है। क्योंकि वे ही कुछ दिनों से अपनी वेब सीरीज की डबिंग के लिए स्टूडियो जा रहे थे। जबकि अमिताभ लॉकडाउन लगने के बाद से घर बाहर नहीं निकले।

बताया जा रहा कि स्टूडियो में किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद अभिषेक पॉजिटिव हुए और फिर उनसे अमिताभ को भी संक्रमण हुआ होगा। यह जानकारी सामने आने के बाद साउंड एंड डबिंग स्टूडियो आने वाले सभी लोगों को ट्रेस किया जा रहा है।

अभिषेक ने की कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि

अभिषेक बच्चन ने खुद ट्विटर पर यह जानकारी दी थी कि वे और उनके पिता कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने लिखा था, "आज हम दोनों, मेरे पिता और मैं कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। हम दोनों को हल्के लक्षण थे, जिसके बाद हम अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। हमने सभी जरूरी अथॉरिटीज को जानकारी दे दी है और हमारे परिवार व स्टॉफ के सदस्यों का टेस्ट कराया जा रहा है। मैं सभी से शांत रहने और पैनिक न फैलाने की गुजारिश करता हूं। धन्यवाद।"

##

इससे पहले अमिताभ ने नानावटी अस्पताल में भर्ती होने की खबर दी थी, जहां उन्हें आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है। बिग बी ने लिखा था, "मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। अस्पताल में भर्ती हो चुका हूं। मेरे परिवार और स्टाफ के लोगों का टेस्ट हुआ है। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है। पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से गुजारिश है कि वे अपना टेस्ट कराएं।"

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

10 जुलाई को 'ब्रेथ' का फर्स्ट एपिसोड स्ट्रीम हुआ और 11 जुलाई को अभिषेक कोविड से पॉजिटिव पाए गए।

https://ift.tt/3el48Vx
देश कर रहा बिग बी की सेहत के लिए दुआएं, दूसरी तरफ एक्स एमेनेस्टी इंडिया के प्रमुख आकार पटेल ने उन्हें कह दिया अवसरवादी

शनिवार को अमिताभ बच्चन और अभिषेक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वे नानावटी हॉस्पिट में एडमिट हुए हैं। बिग बी ने सोशल मीडिया पर ही खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की बात शेयर की थी। एक तरफ पूरा देश जहां बिगबी की सेहत के लिए दुआएं कर रहा है, वहीं दूसरी ओर एक्स-एमेनेस्टी इंडिया चीफ आकार पटेल ने उन्हें लेकर कई विवादित ट्वीट्स किए हैं। आकार ने अमिताभ को मध्यम वर्गीयअवसरवाद के बुरे गुणों का प्रतिनिधि कहा है।

पढ़िए आकार के ट्वीट्स

आकार ने एक के बाद एक चार ट्वीट्स किए हैं जिनमें उन्होंने सेहत के लिए दुआ से इतर कई तरह की बातें लिखीं हैं। अमिताभ के साथ-साथ आकार ने अपने ट्वीट्स में अक्षय कुमार और सचिन तेंदुलकर को भी निशाना बनाया है।

पहले ट्वीट में आकार ने लिखा है- मुझे उम्मीद है कि वे अच्छे हैं और 100 तक जिएं। लेकिन यह सच है कि अमिताभ बच्चन भारतीय मध्यम वर्ग के अवसरवाद के सबसे बुरे गुणों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

दूसरे ट्वीट में आकार ने अक्षय और सचिन का नाम लिखकर कहा-अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और सचिन तेंदुलकर मध्यम वर्ग के अवसरवादी हैं। वो हमें दिखाते हैं पैसा क्लास जैसी चीज नहीं है।

लगातार किए तीसरे ट्वीट में आकार लिखते हैं-चाहे वो कितना भी पैसा कमा लें, बच्चन, अक्षय और सचिन हमेशा ही मध्यम वर्ग के ऐसे लोगों के रूप में याद रहेंगे जो तुच्छ, अवसरवादी, कुएं के मेंढक और दुनिया से बेखबर हैं। इन्हें कभी पसंद नहीं किया। सचिन का ऑटोग्राफ वाला बैट मिला था, अलग कर दिया।

चौथे ट्वीट में आकार ने अपनी बात में मीडिया को निशाना बनाया-आज शूट नहीं। कुछ कल की तलाश करेंगे। इस देश के मीडिया को चार दिनों के लिएएन्काउंटर से हटाकरबच्चन के कोरोना से जुड़ी खबरों की खोज करने कहा गया है।

विवादित बयानों के कारण बंद हो चुका है ट्विटर

देश में महत्वपूर्ण घटनाओं और व्यक्तित्वों को निशाना बनाने वाले अपमानजनक बयानों के कारण पहले भी एक केस किया गया था जिसके कारण उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था। आकार पटेल पर कथित तौर पर सरकार के खिलाफ लोगों के एक वर्ग को उकसाने के प्रयास का आरोप लगाया गया था जब उन्होंने भारत में विशिष्ट समुदायों से आग्रह किया था कि वे ब्लैक लाइव्स मैटर के सपोर्ट में सड़कों पर उतरें।

आकार पटेल देश के जानेमाने लेखक, पत्रकार व ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट हैं। उन्होंने 31 मई को अमरीकी मीडिया हाउस कोलोराडो टाइम्स रिकॉर्डर का एक वीडियो रिट्वीट किया था जिसमें अमेरिका में हो रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शन को दिखाया गया था।इस पर बेंगलुरु पुलिस ने उनपर लोगों को प्रदर्शन के लिए भड़काने और उकसाने के आरोप में धारा 505 (1) (b), 153 व 117 के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Amitabh Bachchan Corona Virus Positive| Ex- Amnesty India chief Aakar Patel notorious tweets about Amitabh Bachchan

https://ift.tt/2CrC1a1