अजय देवगन ने ट्वीट में नहीं किया बिग बी-अभिषेक के अलावा बाकी स्टारकास्ट का जिक्र, प्राची देसाई ने कसा तंज

6 जुलाई को फिल्म बोल बच्चन की रिलीज को 8 साल पूरे हो गए। इस मौके पर लीड एक्टर अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। अजय ने फिल्म से जुड़े कुछ बिहाइंड द सीन के फोटो शेयर किए जिसमें अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन, फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी नजर आ रहे हैं। अजय ने फोटो कैप्शन में लिखा, जब बच्चन बोलते हैं तो मैं बस सुनता हूं। (खासकर अमितजी)। बोल बच्चन के 8 साल पूरे।इस पोस्ट में उन्होंने अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और रोहित शेट्टी को टैग किया।

प्राची देसाई को रास नहीं आई पोस्ट: अजय की यह पोस्ट फिल्म में काम कर चुकीं प्राची देसाई को रास नहीं आई। उन्होंने फिल्म के बाकी एक्टर्स को याद न करने को लेकर अजय देवगन को घेरा। प्राची ने पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'अजय देवगन मुझे लगता है कि आप बाकी एक्टर्स जैसे असिन, कृष्णा अभिषेक, अर्चना पूरण सिंह, असरानी, नीरज वोरा, जीतू वर्मा आदि को मेंशन करना भूल गए। आपके अलावा, बाकी सब ने भी इस फिल्म को सफल बनाने में अपना योगदान दिया था।

##

'

ट्विटर यूजर्स ने किया सपोर्ट: अजय को आईना दिखाने के लिए ट्विटर यूजर्स ने उनकी तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, 'बहुत अच्छे प्राची! लगता है कि अजय देवगन भूल गए कि बिग बी फिल्म में केवल गाने के लिए थे। बाकियों का योगदान भूल जाना गलत है।' एक और यूजर ने लिखा, 'बिलकुल सही, सभी एक्टर्स को बराबरी से मेंशन किया जाना चाहिए।' बोल बच्चन 2012 में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुई थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Prachi Desai corrected Ajay Devgn after he missed mentioning all the cast members of Bol Bachchan in his anniversary post

https://ift.tt/3fi6RA8
पुलिस पूछताछ में संजय लीला भंसाली ने बताया, 'मैंने उन्हें किसी फिल्म से ड्रॉप या रिप्लेस नहीं किया था, उन्होंने खुद मेरी फिल्में छोड़ी थीं'

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस ने सोमवार को फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली से करीब 3 घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान पुलिस ने उनसे दिवंगत एक्टर के साथ उनके संबंधों और उन्हें फिल्मों से निकालने से जुड़े सवाल पूछे। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने उनसे 30 से ज्यादा सवाल पूछे।

पुलिस ने भंसाली से पूछा कि फिल्म 'गोलियों की रासलीला :राम-लीला' और 'बाजीराव मस्तानी' से हटाए जाने की वजह से सुशान्त डिप्रेशन में चले गए थे और इस बारे में आपकी उनसे क्या बातचीत हुई थी।जवाब में भंसाली ने बताया कि 'मैंने सुशांत को किसी फिल्म से ड्रॉप नहीं किया था और ना ही उन्हें रिप्लेस किया गया था।'

भंसाली ने कहा,'सुशान्त सिंह राजपूत से मेरी मुलाकात साल 2012 में 'सरस्वतीचंद्र' नाम के एक सीरियल की कास्टिंग के दौरान हुई थी, लेकिन सुशान्त को उस वक्त इस सीरियल के लिए कास्ट नहीं किया गया था। हालांकि मैं उनकी एक्टिंग स्किल्स से प्रभावित था।'

'मैंने दो फिल्मों के लिए संपर्क किया था'

भंसाली बोले-'साल 2013 में आई 'रामलीला' और साल 2015 में आई 'बाजीराव-मस्तानी' के लिए मैंने 2 बार सुशान्त सिंह राजपूत को एप्रोच किया था, लेकिन उस समय वो यशराज फिल्म के बैनर तले बन रही फिल्म 'पानी' की वर्कशॉप और शेड्यूल में व्यस्त थे।'

खुद सुशांत ने फिल्मों के लिए मना किया था

आगे उन्होंने कहा, 'एक डायरेक्टर के तौर पर मैं उनका पूरा अटेंशन और डेडिकेशन चाहता था, लेकिन अपने ही शेड्यूल की व्यस्तता के चलते खुद सुशांत ने इन दोनों फिल्मों के लिए मुझे मना कर दिया था। जिसके बाद मैंने उनसे फिल्मों को लेकर दोबारा कोई बात नहीं की।'

'हमारे सामान्य रिश्ते थे, वो मेरे करीबी नहीं थे'

सुशान्त को एक फिल्म अभिनेता के तौर पर मैं उसी तरह जानता था जैसे कि बाकी कलाकारों को जानता हूं। वो मेरे इतने करीबी नहीं थे कि मुझसे निजी बातें साझा करें। उनके डिप्रेशन की बात मुझे पता नहीं थी।

पिछले चार सालों में सिर्फ तीन बार मिला

सुशांत से हुई मुलाकातों को लेकर भंसाली ने कहा, 'साल 2016 के बाद सुशान्त सिंह राजपूत से मैं केवल 3 बार मिला था, वो भी सिर्फ फिल्म शोज के दौरान, लेकिन इस दौरान किसी फिल्म को करने या फिर किसी अन्य चीज पर मेरी उनसे बात नहीं हुई थी।'

इस वजह से हुई भंसाली से पूछताछ

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भंसाली ने 'गोलियों की रासलीला: राम-लीला' सुशांत को ऑफर की थी। लेकिन बाद में उन्हें रणवीर सिंह से रिप्लेस कर दिया गया। कहा जा रहा है कि ऐसा ही कुछ उन्होंने 'बाजीराव मस्तानी' के वक्त भी किया था।'बाजीराव मस्तानी' के लिए भी पहले सुशांत को अप्रोच किया गया और बाद में उन्हें हटाकर रणवीर सिंह को कास्ट कर लिया गया।

इन 8 लोगों के खिलाफ है बिहार में केस दर्ज

वकील सुधीर कुमार ओझा ने संजय लीला भंसाली के अलावा करन जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान, भूषण कुमार, एकता कपूर और दिनेश विजान के खिलाफ मुजफ्फरपुर में दर्ज कराया है।

ओझा का आरोप है कि ये लोग इरादतन सुशांत की फिल्में रिलीज नहीं होने देते थे। फिल्म से जुड़े अवॉर्ड फंक्शन और दूसरे कार्यक्रमों में सुशांत को नहीं बुलाते थे।उन्हें साइडलाइन करके रखते थे, जिससे हताश और निराश होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। ओझा के मुताबिक, आरोप साबित होते हैं तो सभी को 10 साल तक की जेल हो सकती है।

पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि

सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट में उनके आत्महत्या करने की पुष्टि हुई है। लेकिन पुलिस की जांच अभी जारी है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने आखिर सुसाइड का कदम क्यों उठाया।

अब तक 30 से ज्यादा लोगों से हो चुकी पूछताछ

14 जून को सुशांत के सुसाइड के बाद से अब तक मामले में 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ हो चुकी है। इनमें उनका हाउस स्टाफ, मैनेजर, पीआर टीम, एक्स मैनेजर, दोस्त, गर्लफ्रेंड, को-स्टार और परिवार के सदस्य भी शामिल हैं।

यशराज फिल्म्स के कुछ पूर्व अधिकारी और कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा भी बयान दर्ज करा चुके हैं। कुछ और अधिकारियों से पूछताछ होगी। शानू को भी दोबारा पुलिस स्टेशन बुलाया जा सकता है।

इनके अलावा फिल्ममेकर शेखर कपूर और एक्ट्रेस कंगना रनोट से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है। कंगना ने जहां खुलकर आरोप लगाया है कि सुशांत को बॉलीवुड का नेपोटिज्म ले डूबा तो वहीं, शेखर कपूर ने भी ऐसे ही संकेत दिए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में पुलिस ने सोमवार को डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से करीब तीन घंटों तक पूछताछ की थी।

https://ift.tt/2ZMvVbZ
Happy Birthday MSD: धोनी के लिए BCCI ने तोड़ा था ये नियम, कैप्टन कूल के इन रिकॉर्ड्स तक पहुंचना है मुश्किल
नेपोटिज्म को नहीं मानते फिल्म में सुशांत के को-स्टार दीपक कालरा, बोले- लोग सिर्फ मौके का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया। उनकी मौत के बाद नेपोटिज्म और खेमेबाजी का मुद्दा फिर गर्मा गया हैऔर लोगों ने बॉलीवुड के कई बड़े बैनरों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ रखा है। हालांकि दिल बेचारा में सुशांत के साथ नजर आने वाले एक्टर दीपक कालरा इन सब बातों से इत्तेफाक नहीं रखते। उनका कहना है कि कोई भी चीज आपको अपने सपने पूरे करने से नहीं रोक सकती।

एंटरटेनमेंट वेबसाइट कोईमोई के साथ बातचीत में नेपोटिज्म के मुद्दे पर दीपक ने कहा, 'जिंदगी जीने के दो तरीके होते हैं, या तो जो हो रहा है वो होने दो, या कुछ करो उसको बदलने के लिए। अगर नेपोटिज्म है तो है, लेकिन ये आपको अपने सपने पूरा करने से नहीं रोक सकता। ये आप पर है कि आप इसे किस तरह लेते हैं।'

खुद पर भरोसा होना चाहिए

आगे उन्होंने कहा, 'या तो आप ये कह सकते हैं कि यार यहां तो सिर्फ स्टार किड्स को मौका मिलता है, मैं तो कुछ कर ही नहीं पाउंगा। या फिर आप कह सकते हैं, उनका मौका मिलता होगा, लेकिन मैं भी बनूंगा जो मुझे बनना है। मुझे खुद पर भरोसा है। रास्ता थोड़ा मुश्किल जरूर होगा, लेकिन नामुमकिन नहीं।'

कुछ लोग फायदा उठाने की कोशिश कर रहे

सुशांत की मौत को लेकर करण जौहर, सलमान खान और आलिया भट्ट जैसे सितारों कोट्रोल किए जाने के सवाल पर दीपक ने कहा, 'मैं व्यक्तिगत रूप से उन कहानियों और आरोपों पर विश्वास नहीं करता। बहुत से लोग खराब स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर सेलेब्स सोशल मीडिया पर कमेंट सेक्शन बंद कर देते हैं या उनके अकाउंट को प्राइवेट कर देते हैं, तो ये उनकी पसंद है।'

तीन दिन पहले दीपक ने इस वीडियो को शेयर करते हुए सुशांत को याद किया था...

सुशांत को लेकर की दीपक की कुछ अन्य पोस्ट्स

##

##

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत के साथ दीपक कालरा।

https://ift.tt/38uUvCt
इधर टिकटॉक बैन होने के बाद 18 साल की लड़की ने की आत्महत्या, उधर सुशांत की 45 साल की फैन ने जिंदगी खत्म की

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े सुसाइड के दो मामले सामने आए हैं। एक ओर जहां एक 18 साल की टिकटॉक यूजर ने आत्महत्या कर ली तो वहीं, सुशांत सिंह राजपूत की 45 साल की एक फैन डिप्रेशन में अपनी जिंदगी खत्म कर ली। पहले बात करते हैं टिकटॉक यूजर की। दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा थी और टिकटॉक पर इसकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग थी। रविवार को वह अपने कमरे में मृत पाई गई।

टिकटॉक बैन होने के बाद से डिप्रेशन में थी

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की के कमरे से सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि टिकटॉक बैन होने के बाद से वह डिप्रेशन में थी और इसी हालत में उसने यह घातक कदम उठा लिया।

लड़की की कजिन ने उसे उसके कमरे में मृत अवस्था में पाया। इसके बाद उसने अथॉरिटीज को इसकी सूचना दी। वहीं, इसी रिपोर्ट में परिवार के करीबी सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि लड़की पिछले दो-तीन महीने से डिप्रेशन में थी।

पिछले दिनों सिया कक्कड़ नाम की एक टिकटॉक यूजर की आत्महत्या का मामला सामने आया था। 16 साल की सिया ने सोशल मीडिया पर अपना डांस वीडियो साझा कर सुसाइड कर लिया था।

सुशांत सिंह राजपूत की फैन ने लगाई फांसी

सुसाइड का एक अन्य मामला सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ा हुआ है। अभिनेता की एक फैन ने फांसी लगाकर जान दे दी है। घटना 1 जुलाई की है, लेकिन मीडिया में यह खबर अब आई है। बताया जा रहा है कि मुंबई की रहने वाली 45 वर्षीय रचना सेठ पीएमसी बैंक घोटाले के बाद से डिप्रेशन में थी।

रचना ने पीएमसी में अपना अकाउंट खोल रखा था, जिसमें परिवार के लगभग 15 लाख रुपए जमा थे। डिप्रेशन से लड़ाई के दौरान वह हमेशा अपने साथ एक चुनरी रखती थी। उसके परिवार को हमेशा यह डर रहता था कि वह कोई घातक कदम न उठा ले।

मुंबई मिरर से बातचीत में रचना के पति विशाल सेठ ने बताया, "पीएमसी बैंक घोटाले के बाद से वह परेशान रह रही थी। पिछले महीने जब सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की खबर सामने आई थी तो उसकी मानसिक हालत और बदतर हो गए। पिछले कुछ सप्ताह से वह अपने साथ एक चुन्नी रख रही थी। हमें चिंता रहती थी कि वह कहीं कोई गलत कदम न उठा ले।" एक जुलाई को रात करीब 8 बजे रचना को पंखे से लटका पाया गया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

एक सर्वे के मुताबिक, हर 40 सेकंड में आत्महत्या का एक मामला सामने आ रहा है। (फाइल फोटो)

https://ift.tt/2ZA7IFK
'छपाक' फेम विक्रांत मैसी बोले- मैं एक पॉपुलर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट था, लेकिन मुझे इवेंट में इनवाइट नहीं किया गया था

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बहस जारी है। अब दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'छपाक' में नजर आए विक्रांत मैसी ने आपबीती सुनाई है। उनकी मानें तो उन्हें एक जूरी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था। लेकिन अवॉर्ड शो में उन्हें बुलाया तक नहीं गया था।

एक इंटरव्यू में विक्रांत ने कहा- मुझे याद है कि एक पॉपुलर अवॉर्ड फंक्शन में मुझे बेस्ट एक्टर के जूरी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था। लेकिन मुझे इवेंट में नहीं बुलाया गया था। क्या मुझे इसके लिए हर्ट होना चाहिए? नहीं। यह मेरे लिए मायने नहीं रखता, क्योंकि सिस्टम ही ऐसा है।

नेपोटिज्म हर जगह है
नेपोटिज्म पर चर्चा करते हुए विक्रांत ने कहा- नेपोटिज्म हर जगह है। किसी को कुछ मौके मिल सकते हैं, लेकिन आपको खुद को साबित करना होगा। कई इनसाइडर्स ऐसे हैं, जिन्हें कुछ फ्लॉप फिल्में देने के बाद फिल्मों के ऑफर नहीं मिलते। जिंदगी च्वॉइस के बारे में है।

मुझे परम्परा को तोड़कर फिल्मों में नजर आने की उम्मीद थी। इसलिए मैंने अच्छी फिल्मों को चुना और टैलेंटेड मेकर्स के साथ काम किया। फिर भले ही रोल छोटे क्यों न हों। आउटसाइडर होने की वजह से आपको कोई गाइड करने वाला नहीं होता। इसलिए आपको अपने दिमाग से ही चलना होता है। आपके पास कोई दूसरा मौका नहीं होता।

टीवी एक्टर होने की वजह से मारा गया था ताना

विक्रांत की मानें तो टीवी एक्टर होने की वजह से उन्हें ताना मारा गया था। वे कहते हैं- जब आप शुरुआत करते हैं तो मांगने वाले होते हैं। सिलेक्शन करने वाले नहीं बन सकते। टीवी एक्टर्स को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता था। मुझे कहा गया था कि टीवी एक्टर्स का फिल्मों में कुछ नहीं होगा।

'लुटेरा' के ऑडिशन में हो गए थे रिजेक्ट

विक्रांत ने आगे बताया- मैंने जब फिल्म 'लुटेरा' के लिए ऑडिशन दिया था तो मुझे रिजेक्ट कर दिया गया था। लेकिन बाद में जिस एक्टर को कास्ट किया गया था, वह काम नहीं कर सका। इसलिए शूटिंग से 20 दिन पहले मेकर्स ने मुझे बुला लिया। तो यह सब किस्मत की बात है। मेरी कोशिश रंग लाई।

बॉलीवुड करियर आपके अवसरों, सिलेक्शन और टैलेंट के साथ-साथ किस्मत का खेल भी है। यह कहने की बजाय की मौका नहीं मिलता, सभी को चुनौतियों को अवसरों में बदलना चाहिए। मैं सभी मेकर्स का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझमें पोटेंशियल देखा और पर्याप्त रोल दिए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Nepotism: Vikrant Massey Says He Was Nominated For An Award But Wasn't Invited To The Event

https://ift.tt/2NWgMiY
मांसाहार छोड़ शिल्पा शेट्टी बनीं शाकाहारी, बोलीं- 'जिंदगी के 45 साल बीतने के बाद आखिरकार मैं ऐसा कर पाई'

शिल्पा शेट्टी अब शाकाहारी बन गई हैं। शिल्पा ने इस बात का खुलासा सोशल मीडिया पर किया है। उन्होंने फार्म से ऑर्गनिक सब्जियां तोड़ते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसके कैप्शन में शिल्पा ने शाकाहारी होने के फैसले के पीछे की कहानी शेयर की है।

असंभव लगता था:शिल्पा

शिल्पा ने लिखा, 'यह निर्णय मेरे लिए थोड़ा कठिन था और असंभव भी लगता था। लेकिन अब मैंने शाकाहार को पूरी तरह से अपना लिया है। प्राथमिक तौर पर मैं पर्यावरण में अपने कार्बन फुटप्रिंट्स को कम करना चाहती हूं। इन वर्षों में मैंने महसूस किया है कि भोजन के लिए पशुओं को मारने से न केवल जंगलों को नुकसान हुआ है, बल्कि कार्बन डाइऑक्साइड, मीथेन और नाइट्रो ऑक्साइड का सबसे बड़ा स्त्रोत भी यही रहा है। हमारे ग्रह जिस जलवायु परिवर्तन का सामना कर रहे हैं, उसके लिए यह प्रमुख रूप से जिम्मेदार हैं।'

शिल्पा शेट्टी ने आगे लिखा, 'शाकाहारी भोजन का पालन करना न केवल जानवरों के लिए फायदेमंद रहेगा। बल्कि यह हमें हृदय रोग, डायबिटीज और मोटापे से भी बचा सकता है। इसलिए प्रकृति को वापस देने के लिए जो बेस्ट मैं कर सकती थी मैंने उसका निर्णय कर लिया है।'

मांसाहार के बिना अधूरा था खाना

शिल्पा आगे लिखती हैं,'मैंगलोरियन होने के नाते बचपन सेमछली/चिकन के बिना हमारा खाना अधूरा माना जाता था, पहले यह आदत और बाद में लत बन गई। जब मैंने योग को अपनाया तो भी मुझे कुछ अधूरा सा लगता था। मैंने इस आदत को बदला, जिंदगी के 45 साल बीतने के बाद मैं आखिरकार ऐसा कर पाई।

'मांसाहारी होने के नाते, मेरे यू-ट्यूब चैनल पर कई डिश मांसाहारी हैं। मैं उनमें से किसी को भी डिलीट नहीं करुंगी। लेकिन आगे मैं अपना पूरा ध्यान अब शाकाहारी चीजों पर ही लगाऊंगी।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Actress Shilpa Shetty turns vegetarian

https://ift.tt/2ZFJzOn
अफवाहों से आहत दिशा सलियन के परिवार ने ऐसा करने वालों से कहा- ये आपकी बेटी के साथ होता तो कैसा महसूस करते?

सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सलियन की मौत की जांच भीचल रही है। दिशा की मौत के संबंध में सुशांत से भी पूछताछ की गई थी। लेकिन जब सुशांत ने भी आत्महत्या की तो इसके बाद कई सारी कहानियां सामने आने लगीं। जिनमें दिशा का नाम कई लोगों से जोड़ा जा रहा था। अब दिशा के परिवार ने एक नोट जारी कर कई कहानियों पर विराम लगा दिया है।

आपके साथ होता तो कैसा लगता - सलियन फैमिली

दिशा केपरिवार ने लिखा है- जो भी यह पढ़ रहा है, हो सकता है वह हमें या दिशा को जानता हो या नहीं। लेकिन हम सब में एक चीज समान है। हम सब इंसान हैं और हर चीज महसूस कर सकते हैं। इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि आप हमारा दर्द समझ रहे होंगे। हम जिसे प्यार करते थे हमने उसे खोया है। यह नुकसान हमारे लिए बहुत बड़ा है। उसकी मौत की इस मुश्किल घड़ी से निकलने में हमें वक्त लग रहा है।

लेकिन इस बीच जो सबसे ज्यादा दुखदायी है वह वे खबरें, अफवाहें, साजिशें और अटकलें हैं जो न सिर्फ गलत हैं बल्कि दिशा के परिवार को इस दुख से उबरने नहीं दे रही हैं।इस वक्त जब हम इस नुकसान के लिए दुखी हैं उस बीच सभी से एक निवेदन है कि कृपया फर्जी अफवाहों को न फैलाएं। सोशल मीडिया पर घूम रही खबरों में जिन लोगों का स्वार्थ छिपा है उनके इरादे कामयाब न होनें दें, क्योंकि वे किसी की मौत का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं।

दिशा किसी की बेटी, किसी की बहन और किसी की दोस्त थी। आपके पास भी कोई ऐसा होगा जो आपकी जिंदगी में इन सारे रिश्तों को निभा रहा होगा। उनको देखिए और फिर बताईए अगर यही सब आपके किसी प्रियजन के साथ होता है तो आप कैसा महसूस करेंगे। सहानुभूति वह मूल गुण है जो हमें मानव बनाता है। तो पहले इंसान बनें। कृपया उसी आत्मा को शांति मिलने दें। - सलियन परिवार और दोस्त।

दिशा की मौत के 6 दिन बाद सुशांत का निधन

भारती सिंह, वरुण शर्मा और दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर रहीं दिशा ने 8 जून को अपने घर की खिड़की से कूदकर जान दे दी थी। पुलिस ने सुशांत को भी दिशा की मौत के बारे में पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद 14 जून को सुशांत ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। दिशा के परिवार स्टेटमेंट तब आया है जब सोशल मीडिया पर उनके साथ सूरज पंचोली का नाम जोड़ा गया। अफवाहें थीं कि दिशा और सूरज रिलेशनशिप में थे। जबकि सूरज ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा था कि वे दिशा को जानते तक नहीं थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Disha Salian family released a note not to speculate false stories surrounding her demise

https://ift.tt/3gv3I09
आज सामने आएगा सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #DilBecharaTrailer

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर आज (6 जुलाई) को रिलीज होगा। सुशांत की आखिरी फिल्म होने की वजह से ये फिल्म दर्शकों के लिए बेहद खास हो गई है, और इसी वजह से वे बड़ी बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी और सभी तरह के दर्शकों (सब्सक्राइबर्स और नॉन-सब्सक्राइबर्स) के लिए उपलब्ध रहेगी।

'दिल बेचारा' कास्टिंग डायरेक्टर से फिल्म निर्देशक बने मुकेश छाबड़ा की पहली फिल्म है। पहले यह फिल्म 'कीजी और मैनी' नाम से बनाई जा रही थी, लेकिन फरवरी 2019 में इसका नाम बदलकर 'दिल बेचारा' कर दिया गया। यह फिल्म साल 2012 में आए जॉन ग्रीन के नॉवेल 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' पर बेस्ड है, जिस पर 2014 में हॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है।

दो बार बदली फिल्म की रिलीज डेट

मुकेश छाबड़ा निर्देशित यह फिल्म पहले 29 नवंबर 2019 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन किसी कारण से इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाते हुए 8 मई 2020 कर दी गई। इस बीच कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते लॉकडाउन घोषित हुआ और सिनेमाहॉल बंद हो गए। इसलिए यह बड़े पर्दे तक नहीं पहुंच सकी।

सुशांत की मौत के बाद फिल्म हो गई स्पेशल

14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी। एक युवा, प्रतिभाशाली और लोकप्रिय अभिनेता के इतनी कम उम्र में चले जाने से लोगों को भी बेहद दुख पहुंचा और सुशांत के लिए उनकी हमदर्दी काफी बढ़ गई। जिसके बाद लोग उनकी इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार बेसब्री से करने लगे।

ओटीटी रिलीज को लेकर विरोध भी हुआ

25 जून को फिल्म के मेकर्स ने जब इसके डिजिटल प्रीमियर की घोषणा की तो सुशांत के परिवार समेत आम लोगों ने भी इस पर आपत्ति जताई और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया। सुशांत के परिवार ने कहा था कि, 'हम फिल्म के निर्माताओं के फैसले का विरोध करते हैं। सिनेमा हॉल में रिलीज का अलग महत्व है। पता चलता है कि फिल्म कितने लोगों ने देखी? क्या रिकॉर्ड कायम किया? डिजिटल पर तो ये सब पता भी नहीं चलता है।'

संजना ने की थी विरोध ना करने की अपील

डिजिटल प्रीमियर को लेकर फैंस का गुस्सा देखने के बाद फिल्म की एक्ट्रेस संजना सांघी ने इंस्टाग्राम पर एक वॉइस मैसेज शेयर करते हुए ऐसा नहीं करने की अपील की थी। संजना ने कहा था, 'फिल्म की पूरी टीम ने ढाई साल तक अपना खूब पसीना बहाया है। बेशक फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज करने के लिए ही बनी थी लेकिन कोरोना महामारी की वजह से ऐसा नहीं हो सका।' संजना ने कहा, 'फिल्म को लेकर स्क्रीन का आकार मत देखिए, इसके बजाय दिल के आकार को जितना चाहें बड़ा बना सकते हैं, जितना चाहें प्यार और गर्व से भर सकते हैं।'

बेसब्री से हो रहाट्रेलर काइंतजार

फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने से पहले सोमवार को ट्विटर पर #DilBecharaTrailer ट्रेंड करता रहा। सुशांत के फैन्स का कहना था कि वे इसे यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखे जाने वाला और सबसे ज्यादा लाइक पाने वाला ट्रेलर बनाकर रहेंगे। इसके लिए उन्होंने तरह-तरह के मीम्स भी शेयर किए।

##

##

##

##

##

##

##

##

##

##

##

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Dil Bechara Trailer Release Sushant Singh Rajpoot Film Sanjana Sanghi

https://ift.tt/38tuumO
भारत-चीन के गलवान घाटी में तनाव के बीच आमिर खान लद्दाख में नहीं करेंगे 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग, कारगिल में शुरू होगा अगला शेड्यूल!

भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में चल रहे तनाव का असर आमिर खान की अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' पर भी पड़ा है। आमिर ने फिल्म की लद्दाख में होने वाली शूटिंग को रद्द कर दिया है। मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर ने डायरेक्टर अद्वैत चंदन और प्रोडक्शन हाउस से बातचीत के बाद लद्दाख में शूटिंग न करने का फैसला लिया है। लद्दाख में होने वाली शूटिंग को अब कारगिल में किए जाने की संभावना है।

सूत्र के मुताबिक, मौजूदा हालात में लद्दाख में शूटिंग की संभावना नहीं दिखती। ऐसे में आमिर, अद्वैत और प्रोडक्शन हाउस शूटिंग को कारगिल में शिफ्ट करने पर विचार कर रहे हैं। फाइनल कॉल कुछ हफ्तों में ले लिया जाएगा।

कोरोना से भी डरे हैं आमिर: सूत्र ने आगे कहा, ‘कुछ दिनों पहले ही आमिर के स्टाफ मेंबर्स भी कोरोना के चपेट में आ गए थे जिसके बाद आमिर और ज्यादा डरे हुए हैं। वह कास्ट और क्रू के लिए कोविड-19 का कोई खतरा मोल लेना नहीं चाहते इसलिए वह सोच-समझकर ही दोबारा शूटिंग शुरू करने के पक्ष में हैं।’

सूत्र की मानें तो आमिर का कहना है कि जिन देशों ने कोरोना का एक दौर बीत जाने पर उसे हल्के में लेना शुरू किया तो वहां दोबारा इस वायरस ने पैर-पसार कर काफी नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया। ऐसे में वह शूटिंग में जल्दबाजी कर कोई रिस्क उठाने के पक्ष में नहीं है।

लॉकडाउन के कारण अटकी थी शूटिंग: फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ में चल रही थी लेकिन मार्च में लॉकडाउन के कारण इसे रोक देना पड़ा।फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर खान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

'फॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक: 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। ओरिजिनल फिल्म में मुख्य पात्र फॉरेस्ट का दिमाग कम काम करता है। फिर भी वह सफलता प्राप्त करता है और फेमस हो जाता है। लेकिन उसका सच्चा प्यार उसे छोड़ कर चला जाता है।

फिल्म को ऑस्कर में एक दर्जन नॉमिनेशन मिले और इसने छह अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए थे। टॉम हैंक्स को इसके लिए लगातार दूसरा बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था। फिल्म लेखक विन्सटन ग्रूम के 1986 में आए नॉवेल पर बेस्ड थी। हिंदी रीमेक में आमिर टॉम हैंक्स वाला किरदार निभाएंगे।

आमिर की आखिरी फिल्म 2018 में आई थी: आमिर खान आखिरी बार यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' में नजर आए थे। विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख की भी अहम भूमिका थीं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Aamir Khan cancels Ladakh schedule of Laal Singh Chaddha post India & China clash, may shift shoot to Kargil

https://ift.tt/38uJdOt
सुशांत पर खुलकर बोलीं संजना, बताया- सेट पर किस तरह की बातें करते थे दोनों, उनके साथ बिताए पलों को याद किया

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' में उनके अपोजिट 'रॉकस्टार' फेम संजना सांघी नजर आएंगी। संजना ही वो इंसान हैं जिन्होंने इस फिल्म के सेट पर सुशांत के साथ सबसे ज्यादा वक्त गुजारा और एक दोस्त होने के नाते उनकासपोर्ट भी किया। दैनिक भास्कर के साथ हुई खास बातचीत में संजना ने उनके साथ बिताए खास पलों को याद किया, साथ ही कहा कि वे उन्हेंहमेशा अपने दिल में संजोकर रखेंगी।

संजना के मुताबिक हम दोनों की बहुत सी बातें एक जैसी थीं। सेट पर पहले ही दिन दोनों में बहुत अच्छी दोस्ती हो गई थी। सुशान्त वैसे तो कम बोलते थे लेकिन मुझसे उनकी दोस्ती झटपट हो गई थी। सुशांत की ही तरह संजना भी अपने कॉलेज की टॉपर रह चुकी हैं। सुशांत ने फिजिक्स में टॉप किया था, तो वही संजना पॉलिटिकल साइंस की टॉपर रह चुकी हैं। सेट पर दोनों अपने-अपने किताबी ज्ञान पर घंटो बातें करते थे।

संजना बोलीं- वे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते थे

सुशान्त की ही तरह संजना को भी किताबें पढ़ने का काफी शौक है। संजना कहती हैं कि सुशांत हमेशा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते थे और कहते थे कि 'तुम जिंदगी बहुत आगे जाओगी'। संजना ने कहा कि 'हम दोनों ने ही 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' फिल्म देखी हुई थी और किताब भी पढ़ रखी थी। इसी वजह से अपने-अपने कैरेक्टर को जीना हमारे लिए बहुत ही आसान और रोमांचक था।'

हमारी स्क्रिप्ट फटे हुए नॉवेल की तरह थी

फिल्म से जुड़े एक वाक्ये के बारे में संजना ने बताया कि कैसे वो और सुशांत इस फिल्म की स्क्रिप्ट को पढ़ते थे। संजना ने कहा, 'हम दोनों पढ़ाकू स्क्रिप्ट को शुरू से अंत तक एक-एक करके पढ़ते थे। हमारी स्क्रिप्ट ऐसी दिखती थी मानो सालों पुरानी फटी हुई नॉवेल हो, जिसमें पोस्ट के निशान के थे। मैं बहुत नर्वस रहती थी। लेकिन मुकेश के कहने के बाद हम सब सहज हो जाते थे।'

सुशांत की तरह मैं भी खाने की शौकीन हूं

संजना बताती हैं कि सुशांत भी उन्हीं की तरह खाने के बड़े शौकीन थे। लंच के टाइम पर पूरी टेबल खाने से भर जाती थी, लेकिन हम तीनों को खाना फर्श पर बैठकर ही खाने में अच्छा लगता था। संजना कहती हैं, 'सुशांत खाते वक्त अक्सर ये कहकर मेरा मजाक उड़ाया करते थे कि मैं कितना ज्यादा खा सकती हूं'।

शिक्षा और सिनेमा के लिए सुशांत की कही बातें अनमोल

संजना ने बताया कि एक बार खाने के दौरान ही मेरे पापा का मैसेज आया कि मैंने पॉलिटिकल साइंस में गोल्ड मेडल हासिल किया है। यह खबर सुनते ही सुशांत और डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा काफी खुश हो गए थे और उन्होंने मुझे ढेर सारी बधाइयां दी थीं। वो कहती हैं कि 'शिक्षा और सिनेमा के लिए सुशांत की कही बातें अनमोल हैं, जिसे मैंने संभाल कर रखा है'। सुशान्त की जिंदादिली और खुशमिजाज को संजना ने बहुत ही करीबी से देखा है, लेकि उनके इस तरह चले जाने से वे खुद भी हैरान हैं।

24 जुलाई को स्ट्रीम होगी 'दिल बेचारा'

'दिल बेचारा' 24 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। कास्टिंग डायरेक्टर से फिल्म निर्देशक बने मुकेश छाबड़ा की यह पहली फिल्म है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म के सभी सब्सक्राइबर्स और नॉन-सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध रहेगी। इसका मतलब ये हुआ कि इसे देखने के लिए यूजर्स को सिर्फ डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप डाउनलोड करना होगा और वे बिना किसी शुल्क के इस फिल्म को देख सकेंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी अभिनीत फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

https://ift.tt/2NUQRrU
क्या फैन ने खरीदा सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर तारा, खबर वायरल होते ही खुद फैन ने बताई सच्चाई

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को 22 दिन बीत चुके हैं। लेकिन अभी वे उनके चाहने वालों की यादों में जिंदा हैं। लोग उन्हें अपने-अपने तरीक से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी क्रम में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सुशांत की एक फैन ने उनके नाम पर तारा खरीदा है। जबकि इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है।

कहां से आई तारा खरीदने की खबर

यूएस बेस्ड रक्षा नाम की फैन ने ट्विटर पर 29 जून को स्टार रजिस्ट्री का एक सर्टिफिकेट साझा किया था। इसके कैप्शन में लिखा था, "सुशांत को हमेशा से तारों का शौक था। इसलिए मुझे एक तारे को उनका नाम देना एकदम सही लगा। मुझे हमेशा गर्व होगा कि मैंने ऐसी खूबसूरत और गंभीर आत्मा को देखा। आप हमेशा सबसे तेज चमकते रहें।"

वह ट्वीट, जो फैन ने 29 जून को किया था।

6 जुलाई को वायरल हुआ ट्वीट

6 जुलाई को रक्षा का ट्वीट वायरल हुआ और कई मीडिया रिपोर्ट्स ने डिस्क्लेमर के साथ दावा कर दिया कि फैन ने सुशांत के नाम पर तारा खरीदकर एक्टर को ट्रिब्यूट दिया है। इस दावे के पीछे की असली वजह स्टार रजिस्ट्री का वह सर्टिफिकेट है, जो फैन ने साझा किया था।

वह दावा, जो रिपोर्ट्स में किया गया।

सर्टिफिकेट के मुताबिक, जो तारा खरादा गया, उसकी स्थिति RA22.221 है। रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में स्पष्ट रूप से लिखा गया है, "सुशांत सिंह राजपूत का नाम स्थायी रूप से रजिस्ट्री वॉल्ट में दर्ज कर लिया गया है और इसके सभी अधिकारों और विशेषाधिकारों को स्टार रजिस्टर के साथ कॉपीराइट किया गया है।"

फैन ने स्टार रजिस्ट्री का यह सर्टिफिकेट साझा किया था।

फिर फैन ने खुद बताई सच्चाई

जब ट्वीट वायरल हुआ तो फैन ने मामले पर सफाई दी और खंडन किया कि उन्होंने कोई तारा नहीं खरीदा है। फैन ने अपने ट्वीट में लिखा है, "मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैंने कोई तारा नहीं खरीदा है। क्योंकि यह ऐसी संपत्ति नहीं है, जिसे खरीदा जा सके। हालांकि, मेरा मानना है कि वेबसाइट के कहे अनुसार, मैं उनके नाम पर इसका नाम रखने में सक्षम थी। मैं सभी का आभार मानती हूं। यह अपना प्यार दिखाने का मेरा एक तरीका भर था।"

फैन का स्पष्टीकरण।

और अंत में क्यों सच लगी तारा खरीदने वाली बात?

दरअसल सुशांत को अंतरिक्ष, चांद-तारे, और गैलेक्सी देखने का बहुत शौक था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने चांद पर एक टुकड़ा भी खरीदा था, जिसे वे अपने बड़े से टेलिस्कोप से देखा करते थे। सुशांत के पिता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि चांद पर अपने टुकड़े को देखने के लिए सुशांत ने 55 लाख का टेलिस्कोप खरीदा था, जो उनके घर के लिविंग रूम में रखा रहता था। शायद यही वजह है कि लोगों को फैन के तारा खरीदने वाली बात सही लगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput fan purchase a star in space and names it after the late actor? Know the truth behind viral news

https://ift.tt/3ixDoEp
आज संजय लीला भंसाली से पूछताछ करेगी मुंबई पुलिस, दो फिल्मों में सुशांत को रणवीर सिंह से रिप्लेस करने के लग रहे आरोप

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में आज मुंबई पुलिस फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली से पूछताछ करेगी। सूत्रों की मानें तो इसके लिए भंसाली सुबह करीब 11 बजे बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचेंगे। भंसाली उन आठ लोगों में से एक हैं, जिनके खिलाफ बिहार में सुशांत को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज हुआ है।

भंसाली से पूछताछ की वजह

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भंसाली ने 'गोलियों की रासलीला: रामलीला' सुशांत को ऑफर की थी। लेकिन बाद में उन्हें रणवीर सिंह से रिप्लेस कर दिया गया। कहा जा रहा है कि ऐसा ही कुछ उन्होंने 'बाजीराव मस्तानी' के वक्त भी किया था।

'बाजीराव मस्तानी' के लिए भी पहले सुशांत को अप्रोच किया गया और बाद में उन्हें हटाकर रणवीर सिंह को कास्ट कर लिया गया। बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस भंसाली से इन दोनों फिल्मों से जुड़े पहलुओं पर पूछताछ करेगी।

इन 8 लोगों के खिलाफ है बिहार में केस दर्ज

वकील सुधीर कुमार ओझा ने संजय लीला भंसाली के अलावा करन जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान, भूषण कुमार, एकता कपूर और दिनेश विजान के खिलाफ मुजफ्फरपुर में दर्ज कराया है।

ओझा का आरोप है कि ये लोग इरादतन सुशांत की फिल्में रिलीज नहीं होने देते थे। फिल्म से जुड़े अवॉर्ड फंक्शन और दूसरे कार्यक्रमों में सुशांत को नहीं बुलाते थे।उन्हें साइडलाइन करके रखते थे, जिससे हताश और निराश होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। ओझा के मुताबिक, आरोप साबित होते हैं तो सभी को 10 साल तक की जेल हो सकती है।

पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि

सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट में उनके आत्महत्या करने की पुष्टि हुई है। लेकिन पुलिस की जांच अभी जारी है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने आखिर सुसाइड का कदम क्यों उठाया।

अब तक 30 से ज्यादा लोगों से हो चुकी पूछताछ

14 जून को सुशांत के सुसाइड के बाद से अब तक मामले में 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ हो चुकी है। इनमें उनका हाउस स्टाफ, मैनेजर, पीआर टीम, एक्स मैनेजर, दोस्त, गर्लफ्रेंड, को-स्टार और परिवार के सदस्य भी शामिल हैं।

यशराज फिल्म्स के कुछ पूर्व अधिकारी और कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा भी बयान दर्ज करा चुके हैं। कुछ और अधिकारियों से पूछताछ होगी। शानू शर्मा को भी दोबारा पुलिस स्टेशन बुलाया जा सकता है।

इनके अलावा फिल्ममेकर शेखर कपूर और एक्ट्रेस कंगना रनोट से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है। कंगना ने जहां खुलकर आरोप लगाया है कि सुशांत को बॉलीवुड का नेपोटिज्म ले डूबा तो वहीं, शेखर कपूर ने भी ऐसे ही संकेत दिए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में बिहार में जिन 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हैं, उनमें संजय लीला भंसाली भी शामिल हैं।

https://ift.tt/3f1a7QA