अब भी 'सूर्यवंशी' का हिस्सा हैं करन जौहर, रोहित शेट्टी द्वारा फिल्म से नाम हटाए जाने की खबरें महज अफवाह

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से इंडस्ट्री में चल रहे नेपोटिज्म का मामला गर्मा गया है जिसके लिए फिल्ममेकर करन जौहर को लगातार टार्गेट किया जा रहा है। करन के विवादों में घिरने के बाद खबरें हैं कि उनका नाम रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी से हटा दिया गया है। अब रिलायंस एंटरटेनमेंट ने इन खबरों को गलत बताया है।

फिल्म से जुड़ी झूठी अफवाह उड़ने के बाद फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा, 'आवश्यक.. खबरें जिनमें बताया जा रहा है कि करन जौहर सूर्यवंशी का हिस्सा नहीं हैं गलत हैं। इसकी सफाई रिलायंस एंटरटेनमेंट ने दी है'।

रोहित शेट्टी के कॉप यूनीवर्स की फिल्म सूर्यवंशी मार्च में रिलीज की जाने वाली थी मगर कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते इसे पोसटपोन कर दिया गया है। इस फिल्म को करण जौहर, हीरू जौहर, अपूर्वा मेहता, अरुणा भाटिया और रोहित शेट्टी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। वहीं फिल्म का डायरेक्शन रोहित शेट्टी का है।

मामी फिल्म फेस्टिवल के बोर्ड से इस्तीफा दिया

करन जौहर कई सालों से मामी फिल्मफेस्टिवल के बोर्ड मेंबर रहे हैं। मगर विवादों में आने के बाद उन्होंने इसकीडायरेक्टर स्मृति किरण को इस्तीफा मेल किया है। खबरें हैं कि फेस्टिवल की चेयर पर्सन और दीपिका पादुकोण ने करन को मनाने की पूरी कोशिश की थी लेकिन वे नहीं मानें।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Karan Johar is still a part of sooryavanshi', rumors of Rohit Shetty removed his name from the film is untrue

https://ift.tt/2NLiTWV
संगीतकारों-गायकों ने शुरू किया क्रेडिट टू क्रिएटर्स कैम्पेन, सोनू निगम ने वीडियो शेयर कर बताया रामलाल के बारे में

बॉलीवुड की संगीत जगत से जुड़ी हस्तियों ने एक नया कैम्पेन शुरू किया है। जिसे क्रेडिट टू क्रिएटर्स नाम दिया गया है। इसके तहत ये सभीऐसे अनजान कलाकारों के बारे में बता रहे हैं जिनके बारे में लोगों को पता नहीं है। सोनू निगम ने इसी कड़ी में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे 1963 में रिलीज हुईफिल्म सेहरा के संगीतकार रामलाल के बारे में बता रहे हैं।

राजू सिंह से हुई शुरुआत

वीडियो में सोनू बता रहे हैं कि उन्हें उनके दोस्त राजू सिंह ने इस कैम्पेन में जोड़ा है। सोनू ने रामलाल चौधरी के बारे में बताते हुए हसरत जयपुरी से जुड़ी एक और बात बताई कि वे अनु मलिक के मामा हैं। इसके बाद उन्होंने शांतनु मोइत्रा और संदीप चौटा को भी इसके लिए टैग किया है ताकि वे भी किसी अनसंग म्यूजिकलीजेंड के बारे में जानकारी शेयर करें।

##

अनसंग जीनियस कहे जाते हैं रामलाल

बात रामलाल चौधरी की करें तो 1944 में मुंबई आए थे। बाद में उन्होंने पृथ्वी थिएटर में संगीतकार राम गांगुली के असिस्टेंट के तौर पर काम शुरू किया। 1948 में राज कपूर की डेब्यू फिल्म आग में भी रामलाल ने बांसुरी और शहनाई बजाई। रामलाल की संगीतकार के तौर पर पहली फिल्म 1950 में आई तांगावाला थी। उनके हिस्से में सेहरा और गीत गाया पत्थरों ने जैसी फिल्में हैं। रामलाल का निधन 4 जुलाई2007 में हो गया था। 

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bollywood musicians started credit to Creators campaign, Sonu Nigam shared video about Ramlal Choudahry

https://ift.tt/2ZthgT8
तारीफ: एससीए अध्यक्ष ने कहा, जडेजा सभी प्रारूपों में भरोसेमंद खिलाड़ी
क्रिकेट: न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोच फुल्टन का इस्तीफा, केंटरबरी के साथ जुड़ेंगे
क्रिकेट: शेफील्ड शील्ड से ड्यूक हटा, उपयोग में लाई जाएगी कुकाबुरा गेंद
शोक: वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सर एवर्टन वीक्स का 95 साल की उम्र में निधन, खेल जगत में शोक की लहर
Hollywood: अभिनेता पैट्रिक स्टिवर्ट के संस्मरण का ऐलान Hollywood: अभिनेता पैट्रिक स्टिवर्ट के संस्मरण का ऐलान
Hollywood: अभिनेता पैट्रिक स्टिवर्ट के संस्मरण का ऐलान
https://ift.tt/2YUvm0R
आलिया की मां ने घर के स्वीमिंग पूल में तैरते सांप का वीडियो शेयर किया, नीतू कपूर ने दिया डरावना रिप्लाय

वेटरन एक्ट्रेस और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर दो वीडियो शेयर किए, जिसमें उन्होंने अपने घर के स्वीमिंग पूल में तैर रहे एक सांप को दिखाया। उन्होंने बताया कि हमन उसे कुछ नहीं किया और उसे झाड़ियों में चले जाने दिया। वीडियो को देख नीतू कपूर ने इसे डरावना बताया।

पहला वीडियो शेयर करते हुए सोनी ने लिखा, 'आज हमारे स्वीमिंग पूल में एक मेहमान आया था। पहले पानी पीना चाहता था और फिर डुबकी लगाने के लिए गहराई में चला गया। इसके बाद हमने उसे झाड़ियों में जाने दिया।' वहीं दूसरे वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'पानी में सांप पार्ट-2'।

वीडियो पर कमेंट करते हुए नीतू कपूर ने लिखा, 'यह डरावना है'। जिसके बाद सोनी ने बताया, 'नीतू पिछले 9 सालों में ये पहला मौका है जब मैंने पहली बार यहां सांप देखा है।'

दिव्या सेठ ने बताया ये जहरीला नहीं होता

इस सांप को लेकर एक्ट्रेस दिव्या सेठ शाह और सोनी राजदान के बीच भी बात हुई। दिव्या ने बताया, 'ये सिर्फ पानी वाला सांप है, बिल्कुल भी खतरनाक नहीं होता।' तो सोनी ने पूछा, 'दिव्या तुम्हें सांपों के बारे में जानकारी है? मुझे लगता था कि पानी वाले सांप खतरनाक होते हैं। वैसे, खुश हूं, अगर ऐसा है तो।' इसके बाद दिव्या ने लिखा, 'सोनी वे जहरीले नहीं होते और उनके जहर वाले दांत भी नहीं होते हैं।'

##

शेयर किया था सड़क-2 का पोस्टर

इससे पहले सोनी ने हाल ही में अपनी बेटी आलिया की अपकमिंग फिल्म 'सड़क-2' का पोस्टर अपनी इंस्टा वॉल पर शेयर करते हुए इस फिल्म से जुड़ी जानकारी शेयर की थी।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

(फोटो/वीडियो सोनी राजदान की इंस्टाग्राम वॉल से साभार)

https://ift.tt/31ASHpT
बिहार की साइकिल गर्ल ज्योति कुमारी पर बनेगी 'आत्मनिर्भर' फिल्म, खुद निभाएंगी लीड रोल

लॉकडाउन के चलते कई प्रवासी मजदूरों ने अपने घरों तक पहुंचने के लिए लंबे सफर तय किए हैं। इन्हीं में से एक हैं ज्योति कुमारी जिन्होंने अपने जख्मी पिता को घर पहुंचाने के लिए 1200 किलोमीटर साइकिल चलाई थी। ज्योति के इस कारनामे को अब एक फिल्म के जरिए दर्शकों तक पहुंचाया जाएगा जिसमें खुद ज्योति ही लीड रोल निभा रही हैं।

शाइन शर्मा जल्द ही ज्योति की कहानी को दिखाने के लिए आत्मनिर्भर फिल्म डायरेक्टर करने जा रहे हैं। फिल्म की कहानी ज्योति के गुरुग्राम से बिहार तक के सफरमें आई दिक्कतों पर बनाई जाएगी। इसे हिंदी, इंग्लिश और मैथिली भाषा में बनाया जाएगा। फिल्म को डायरेक्टकरने के साथ शाइन ने अपने दोस्तों मिराज, फैरोज और सजित नाम्बियर के साथ इसे प्रोड्यूस भी किया है। इसे वीमेकफिल्म के बैनर तले बनाया जाएगा।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक आत्मनिर्भर फिल्म को असल लोकेशन पर ही फिल्माया जाएगा हालांकि ये डॉक्यूमेंट्री नहीं होगी। इस सफर के बारे में ज्योति कुमारी ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, अगर मैं इस सफर पर नहीं निकलती तो मेरे पिता भूख से मर जाते। लॉकडाउन के बाद परेशानियां बढ़ गई थीं। मकान मालिक हमें घर से भगाना चाहते थे। हमारे किराया ना देने पर उन्होंने दो बार पॉवर भी काट दिया था। मेरे पिता के पास कोई इनकम नहीं थी हमें किसी तरह घर पहुंचना था।

पुरानी साइकिल खरीदकर किया 1200 किमी सफर

इस बारे में आगे ज्योति ने बताया, मैंने अपने पिता से कहा कि मैं उन्हें साइकिल से लेकर जाउंगी मगर वो नहीं माने। वो मुझसे बार-बार कह रहे थे कि मैं नहीं कर सकती। मैंने बैंक से हजार रुपए निकाले और 500 रु और जमा करके पुरानी साइकिल खरीदी। मैं हर दिन 50-60 किमी साइकिल चलाती थी। बड़े ब्रिज में साइकिल चलाना मुश्किल था। हम पेट्रोल पंप में रात गुजारते थे रास्ते में लोगों से खाना पीना मिल जाता था।

इवांका ट्रम्प ने की थी सराहना

बिहार गर्ल ज्योति कुमारी महज 15 साल की हैं। उन्होंने तेज गर्मी में अपने पिता को साइकिल पर बैठाकर गुरुग्राम से दरभंगा तक का सफर तय किया। इनके इस हौंसले को देश के अलावा विदेश से भी सराहना मिली थी। डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ने भी ज्योति की जमकर तारीफ की थी। आत्मनिर्भर फिल्म को 20 भाषाओं के सबटाइटल के साथ भी दिखाया जाएगा साथ ही विदेशी लोगों के लिए इसका टाइटल ए जर्नी ऑफ माइग्रेंट है। फिलहाल उनके पिता का किरदार निभाने वाले एक्टर की तलाश जारी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

'aatmnirbhar' film to be made on Bihar's Cycle Girl Jyoti Kumari, will play lead role herself

https://ift.tt/2NLKDuf
आत्महत्या से पहले सुशांत ने गूगल पर पढ़ी थी अपनी खबरें, अपनी इमेज को लेकर थे काफी परेशान

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड करने से पहले 14 जून को सुबह 10.15 बजे के आसपास अपने मोबाइल फोन से अपने नाम को सर्च कर रहे थे। सुशांत के मोबाइल की प्राथमिक फोरेंसिक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। इस दौरान उन्होंने कई न्यूज वेबसाइट को भी सर्च किया। कुछ न्यूज आर्टिकल पढ़ने के बाद उन्होंने इसे कुछ ही देर में मोबाइल ब्राउजर बंद कर दिया था।

अपनी छवि को लेकर परेशान थे सुशांत
इससे संकेत मिलते हैं कि सुशांत अपने बारे में छप रही खबरों को लेकर परेशान थे। उनके करीबियों ने भी पुलिस को दिए अपने बयान में इस बात का जिक्र किया है कि वे पिछले कुछ दिनों से अपने करियर और छवि को लेकर परेशान थे और उन्हें आशंका थी साजिश के तहत कुछ लोग उनकी छवि और कैरियर खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

विसरा रिपोर्ट में नहीं मिली कोई संदिग्ध गतिविधि
उनकी विसरा रिपोर्ट से भी साफ हुआ है कि फांसी लगाने के चलते ही सुशांत की जान गई। उनके शरीर में किसी तरह का संदिग्ध रसायन या जहर नहीं पाया गया। विसरा विश्लेषण के लिए जेजे अस्पताल भेज गया था। इससे पहले आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी यह साफ हुआ था की सुशांत की मौत फांसी लगाने के बाद दम घुटने के चलते हुई थी। मामले की छानबीन कर रही बांद्रा पुलिस अब तक 28 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। पुलिस सुशांत ने आत्महत्या क्यों की इसे लेकर किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है।

सड़क पर खड़े होकर गाना सुनने का वीडियो हुआ वायरल
सुशांत सिंह राजपूत अपने फैन्स के कितना करीब थे, इसका प्रमाण आज कल वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिल रहा है। वीडियो में सुशांत सड़क पर रुककर एक लोकल सिंगर का गाना सुनते और उन्हें प्रोत्साहित करते नजर आ रहे हैं। फैन 'इश्क दी गली' गाना गा रहा है। सुशांत उनका पूरा गाना सुनते भी हैं और उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। वीडियो में सुशांत के साथ पुलिस भी वहां मौजूद नजर आ रही है।

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो..

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

जांच में सामने आया है कि 14 जून को सुशांत ने अपने फोन पर कुछ देर के लिए अपना नाम सर्च किया था-फाइल फोटो।

https://ift.tt/2Zro8jX
मनोज बाजपेयी को याद आया स्ट्रगल का दौर, कहा-'एनएसडी से 3 बार रिजेक्ट होने के बाद सुसाइड करने के करीब था'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री हिल गई है। सुशांत डिप्रेशन में थे और उन्होंने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। इसके बाद इंडस्ट्री में सेलेब्स डिप्रेशन को लेकर खुलकर अपनी बात रख रहे हैं। हाल ही में ह्युमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने अपने स्ट्रगल के दौर को याद करते हुए इस बात का खुलासा किया है कि एक दौर ऐसा था जब उनके मन में भी सुसाइड के ख्याल आते थे।

मनोज ने कहा, ‘मैं किसान का बेटा हूं, बिहार के गांव में अपने पांच भाई-बहनों के साथ पला-बढ़ा। हम साधारण जिंदगी जीते थे लेकिन जब भी शहर जाते तो थिएटर जरूर जाते थे। मैं अमिताभ बच्चन का फैन था और उनकी तरह बनना चाहता था। 9 साल की उम्र में ही मैं जानता था कि मुझे एक्टिंग ही करनी है। 17 साल का हुआ तो दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया। मैंने थिएटर करना शुरू किया लेकिन परिवार को इसके बारे में कोई आइडिया नहीं था। मैंने पिता जी को एक लैटर लिखा। वो गुस्सा नहीं हुए और मुझे 200 रु. भेजे।

मनोज ने आगे कहा, 'मैं आउटसाइडर था और नए माहौल में एडजस्ट करने की कोशिश कर रहा था। मैंने इंग्लिश सीखी। फिर मैंने एनएसडी मैं अप्लाई किया लेकिन तीन बार रिजेक्ट हुआ। मैं सुसाइड करनेके करीब था तो मेरे दोस्त मेरे पास ही सोते थे और मुझे अकेला नहीं छोड़ते थे। उसी साल मैं एक चाय की दुकान पर खड़ा था तो तिग्मांशु धूलिया मुझे ढूंढते हुए अपनी खटारा स्कूटर परआए। शेखर कपूर मुझे बैंडिट क्वीन में कास्ट करना चाहते थे। तब मुझे लगा कि मैं मुंबई जाने के लिए तैयार हूं।'

पहले शॉट के बाद सुना- 'गेट आउट': मनोज ने आगे बताया, ‘शुरुआत में सब बहुत कठिन था। पांच दोस्तों के साथ हमने चाल किराए पर ली और काम ढूंढने लगे लेकिन कोई रोल नहीं मिला। एक बार एक असिस्टेंट डायरेक्टर ने मेरी फोटो फाड़ दी और एक ही दिन में 3 प्रोजेक्ट मेरे हाथ से निकल गए। यहां तक कि मुझे अपने पहले शॉट के बाद गेट आउट तक कहा गया। मेरे पास किराए के पैसे नहीं हुआ करते थे और खाने के लिए वड़ा-पाव भी महंगा लगता था।’

चार साल तककिया स्ट्रगल: मनोज आगे बोले, ‘मेरा चेहरा हीरो के लिए फिट नहीं होता था तो लोगों को लगता था कि मैं कभी बड़े परदे पर जगह नहीं बना पाऊंगा। चार साल स्ट्रगल करने के बाद मुझे महेश भट्ट की टीवी सीरीज में रोल मिला। एक एपिसोड के लिए मुझे 1500 रु. मिलते थे। इसके बाद मेरा काम नोटिस किया गया और मुझे अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म मिली और इसके बाद सत्या से मुझे बड़ा ब्रेक मिला। फिर अवॉर्ड मिले। मैंने अपना पहला घर खरीदा और जानता था कि मैं यहां जम जाऊंगा। 67 फिल्मों के बाद मैं आज यहां हूं।’

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Actor Manoj Bajpayee reveals he was close to committing suicide

https://ift.tt/3dSfYWP
विवाद: वर्ल्ड कप-2011 फिक्सिंग मामले को लेकर संगकारा और जयावर्धने से आज होगी पूछताछ