Hollywood: अभिनेता पैट्रिक स्टिवर्ट के संस्मरण का ऐलान Hollywood: अभिनेता पैट्रिक स्टिवर्ट के संस्मरण का ऐलान
Hollywood: अभिनेता पैट्रिक स्टिवर्ट के संस्मरण का ऐलान
https://ift.tt/2YUvm0R
आलिया की मां ने घर के स्वीमिंग पूल में तैरते सांप का वीडियो शेयर किया, नीतू कपूर ने दिया डरावना रिप्लाय

वेटरन एक्ट्रेस और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर दो वीडियो शेयर किए, जिसमें उन्होंने अपने घर के स्वीमिंग पूल में तैर रहे एक सांप को दिखाया। उन्होंने बताया कि हमन उसे कुछ नहीं किया और उसे झाड़ियों में चले जाने दिया। वीडियो को देख नीतू कपूर ने इसे डरावना बताया।

पहला वीडियो शेयर करते हुए सोनी ने लिखा, 'आज हमारे स्वीमिंग पूल में एक मेहमान आया था। पहले पानी पीना चाहता था और फिर डुबकी लगाने के लिए गहराई में चला गया। इसके बाद हमने उसे झाड़ियों में जाने दिया।' वहीं दूसरे वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'पानी में सांप पार्ट-2'।

वीडियो पर कमेंट करते हुए नीतू कपूर ने लिखा, 'यह डरावना है'। जिसके बाद सोनी ने बताया, 'नीतू पिछले 9 सालों में ये पहला मौका है जब मैंने पहली बार यहां सांप देखा है।'

दिव्या सेठ ने बताया ये जहरीला नहीं होता

इस सांप को लेकर एक्ट्रेस दिव्या सेठ शाह और सोनी राजदान के बीच भी बात हुई। दिव्या ने बताया, 'ये सिर्फ पानी वाला सांप है, बिल्कुल भी खतरनाक नहीं होता।' तो सोनी ने पूछा, 'दिव्या तुम्हें सांपों के बारे में जानकारी है? मुझे लगता था कि पानी वाले सांप खतरनाक होते हैं। वैसे, खुश हूं, अगर ऐसा है तो।' इसके बाद दिव्या ने लिखा, 'सोनी वे जहरीले नहीं होते और उनके जहर वाले दांत भी नहीं होते हैं।'

##

शेयर किया था सड़क-2 का पोस्टर

इससे पहले सोनी ने हाल ही में अपनी बेटी आलिया की अपकमिंग फिल्म 'सड़क-2' का पोस्टर अपनी इंस्टा वॉल पर शेयर करते हुए इस फिल्म से जुड़ी जानकारी शेयर की थी।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

(फोटो/वीडियो सोनी राजदान की इंस्टाग्राम वॉल से साभार)

https://ift.tt/31ASHpT
बिहार की साइकिल गर्ल ज्योति कुमारी पर बनेगी 'आत्मनिर्भर' फिल्म, खुद निभाएंगी लीड रोल

लॉकडाउन के चलते कई प्रवासी मजदूरों ने अपने घरों तक पहुंचने के लिए लंबे सफर तय किए हैं। इन्हीं में से एक हैं ज्योति कुमारी जिन्होंने अपने जख्मी पिता को घर पहुंचाने के लिए 1200 किलोमीटर साइकिल चलाई थी। ज्योति के इस कारनामे को अब एक फिल्म के जरिए दर्शकों तक पहुंचाया जाएगा जिसमें खुद ज्योति ही लीड रोल निभा रही हैं।

शाइन शर्मा जल्द ही ज्योति की कहानी को दिखाने के लिए आत्मनिर्भर फिल्म डायरेक्टर करने जा रहे हैं। फिल्म की कहानी ज्योति के गुरुग्राम से बिहार तक के सफरमें आई दिक्कतों पर बनाई जाएगी। इसे हिंदी, इंग्लिश और मैथिली भाषा में बनाया जाएगा। फिल्म को डायरेक्टकरने के साथ शाइन ने अपने दोस्तों मिराज, फैरोज और सजित नाम्बियर के साथ इसे प्रोड्यूस भी किया है। इसे वीमेकफिल्म के बैनर तले बनाया जाएगा।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक आत्मनिर्भर फिल्म को असल लोकेशन पर ही फिल्माया जाएगा हालांकि ये डॉक्यूमेंट्री नहीं होगी। इस सफर के बारे में ज्योति कुमारी ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, अगर मैं इस सफर पर नहीं निकलती तो मेरे पिता भूख से मर जाते। लॉकडाउन के बाद परेशानियां बढ़ गई थीं। मकान मालिक हमें घर से भगाना चाहते थे। हमारे किराया ना देने पर उन्होंने दो बार पॉवर भी काट दिया था। मेरे पिता के पास कोई इनकम नहीं थी हमें किसी तरह घर पहुंचना था।

पुरानी साइकिल खरीदकर किया 1200 किमी सफर

इस बारे में आगे ज्योति ने बताया, मैंने अपने पिता से कहा कि मैं उन्हें साइकिल से लेकर जाउंगी मगर वो नहीं माने। वो मुझसे बार-बार कह रहे थे कि मैं नहीं कर सकती। मैंने बैंक से हजार रुपए निकाले और 500 रु और जमा करके पुरानी साइकिल खरीदी। मैं हर दिन 50-60 किमी साइकिल चलाती थी। बड़े ब्रिज में साइकिल चलाना मुश्किल था। हम पेट्रोल पंप में रात गुजारते थे रास्ते में लोगों से खाना पीना मिल जाता था।

इवांका ट्रम्प ने की थी सराहना

बिहार गर्ल ज्योति कुमारी महज 15 साल की हैं। उन्होंने तेज गर्मी में अपने पिता को साइकिल पर बैठाकर गुरुग्राम से दरभंगा तक का सफर तय किया। इनके इस हौंसले को देश के अलावा विदेश से भी सराहना मिली थी। डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ने भी ज्योति की जमकर तारीफ की थी। आत्मनिर्भर फिल्म को 20 भाषाओं के सबटाइटल के साथ भी दिखाया जाएगा साथ ही विदेशी लोगों के लिए इसका टाइटल ए जर्नी ऑफ माइग्रेंट है। फिलहाल उनके पिता का किरदार निभाने वाले एक्टर की तलाश जारी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

'aatmnirbhar' film to be made on Bihar's Cycle Girl Jyoti Kumari, will play lead role herself

https://ift.tt/2NLKDuf
आत्महत्या से पहले सुशांत ने गूगल पर पढ़ी थी अपनी खबरें, अपनी इमेज को लेकर थे काफी परेशान

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड करने से पहले 14 जून को सुबह 10.15 बजे के आसपास अपने मोबाइल फोन से अपने नाम को सर्च कर रहे थे। सुशांत के मोबाइल की प्राथमिक फोरेंसिक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। इस दौरान उन्होंने कई न्यूज वेबसाइट को भी सर्च किया। कुछ न्यूज आर्टिकल पढ़ने के बाद उन्होंने इसे कुछ ही देर में मोबाइल ब्राउजर बंद कर दिया था।

अपनी छवि को लेकर परेशान थे सुशांत
इससे संकेत मिलते हैं कि सुशांत अपने बारे में छप रही खबरों को लेकर परेशान थे। उनके करीबियों ने भी पुलिस को दिए अपने बयान में इस बात का जिक्र किया है कि वे पिछले कुछ दिनों से अपने करियर और छवि को लेकर परेशान थे और उन्हें आशंका थी साजिश के तहत कुछ लोग उनकी छवि और कैरियर खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

विसरा रिपोर्ट में नहीं मिली कोई संदिग्ध गतिविधि
उनकी विसरा रिपोर्ट से भी साफ हुआ है कि फांसी लगाने के चलते ही सुशांत की जान गई। उनके शरीर में किसी तरह का संदिग्ध रसायन या जहर नहीं पाया गया। विसरा विश्लेषण के लिए जेजे अस्पताल भेज गया था। इससे पहले आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी यह साफ हुआ था की सुशांत की मौत फांसी लगाने के बाद दम घुटने के चलते हुई थी। मामले की छानबीन कर रही बांद्रा पुलिस अब तक 28 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। पुलिस सुशांत ने आत्महत्या क्यों की इसे लेकर किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है।

सड़क पर खड़े होकर गाना सुनने का वीडियो हुआ वायरल
सुशांत सिंह राजपूत अपने फैन्स के कितना करीब थे, इसका प्रमाण आज कल वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिल रहा है। वीडियो में सुशांत सड़क पर रुककर एक लोकल सिंगर का गाना सुनते और उन्हें प्रोत्साहित करते नजर आ रहे हैं। फैन 'इश्क दी गली' गाना गा रहा है। सुशांत उनका पूरा गाना सुनते भी हैं और उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। वीडियो में सुशांत के साथ पुलिस भी वहां मौजूद नजर आ रही है।

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो..

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

जांच में सामने आया है कि 14 जून को सुशांत ने अपने फोन पर कुछ देर के लिए अपना नाम सर्च किया था-फाइल फोटो।

https://ift.tt/2Zro8jX
मनोज बाजपेयी को याद आया स्ट्रगल का दौर, कहा-'एनएसडी से 3 बार रिजेक्ट होने के बाद सुसाइड करने के करीब था'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री हिल गई है। सुशांत डिप्रेशन में थे और उन्होंने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। इसके बाद इंडस्ट्री में सेलेब्स डिप्रेशन को लेकर खुलकर अपनी बात रख रहे हैं। हाल ही में ह्युमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने अपने स्ट्रगल के दौर को याद करते हुए इस बात का खुलासा किया है कि एक दौर ऐसा था जब उनके मन में भी सुसाइड के ख्याल आते थे।

मनोज ने कहा, ‘मैं किसान का बेटा हूं, बिहार के गांव में अपने पांच भाई-बहनों के साथ पला-बढ़ा। हम साधारण जिंदगी जीते थे लेकिन जब भी शहर जाते तो थिएटर जरूर जाते थे। मैं अमिताभ बच्चन का फैन था और उनकी तरह बनना चाहता था। 9 साल की उम्र में ही मैं जानता था कि मुझे एक्टिंग ही करनी है। 17 साल का हुआ तो दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया। मैंने थिएटर करना शुरू किया लेकिन परिवार को इसके बारे में कोई आइडिया नहीं था। मैंने पिता जी को एक लैटर लिखा। वो गुस्सा नहीं हुए और मुझे 200 रु. भेजे।

मनोज ने आगे कहा, 'मैं आउटसाइडर था और नए माहौल में एडजस्ट करने की कोशिश कर रहा था। मैंने इंग्लिश सीखी। फिर मैंने एनएसडी मैं अप्लाई किया लेकिन तीन बार रिजेक्ट हुआ। मैं सुसाइड करनेके करीब था तो मेरे दोस्त मेरे पास ही सोते थे और मुझे अकेला नहीं छोड़ते थे। उसी साल मैं एक चाय की दुकान पर खड़ा था तो तिग्मांशु धूलिया मुझे ढूंढते हुए अपनी खटारा स्कूटर परआए। शेखर कपूर मुझे बैंडिट क्वीन में कास्ट करना चाहते थे। तब मुझे लगा कि मैं मुंबई जाने के लिए तैयार हूं।'

पहले शॉट के बाद सुना- 'गेट आउट': मनोज ने आगे बताया, ‘शुरुआत में सब बहुत कठिन था। पांच दोस्तों के साथ हमने चाल किराए पर ली और काम ढूंढने लगे लेकिन कोई रोल नहीं मिला। एक बार एक असिस्टेंट डायरेक्टर ने मेरी फोटो फाड़ दी और एक ही दिन में 3 प्रोजेक्ट मेरे हाथ से निकल गए। यहां तक कि मुझे अपने पहले शॉट के बाद गेट आउट तक कहा गया। मेरे पास किराए के पैसे नहीं हुआ करते थे और खाने के लिए वड़ा-पाव भी महंगा लगता था।’

चार साल तककिया स्ट्रगल: मनोज आगे बोले, ‘मेरा चेहरा हीरो के लिए फिट नहीं होता था तो लोगों को लगता था कि मैं कभी बड़े परदे पर जगह नहीं बना पाऊंगा। चार साल स्ट्रगल करने के बाद मुझे महेश भट्ट की टीवी सीरीज में रोल मिला। एक एपिसोड के लिए मुझे 1500 रु. मिलते थे। इसके बाद मेरा काम नोटिस किया गया और मुझे अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म मिली और इसके बाद सत्या से मुझे बड़ा ब्रेक मिला। फिर अवॉर्ड मिले। मैंने अपना पहला घर खरीदा और जानता था कि मैं यहां जम जाऊंगा। 67 फिल्मों के बाद मैं आज यहां हूं।’

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Actor Manoj Bajpayee reveals he was close to committing suicide

https://ift.tt/3dSfYWP
विवाद: वर्ल्ड कप-2011 फिक्सिंग मामले को लेकर संगकारा और जयावर्धने से आज होगी पूछताछ
यादें: जब सचिन ने बदानी को श्रीनाथ की ट्राउजर बदलने के लिए कहा था
स्टोक्स को क्रिकेट की अच्छी समझ, सीनियर्स उनका मार्गदर्शन करेंगे : वुड
क्रिकेट वेस्टइंडीज के अधिकारी ने सिमंस को हटाने की मांग की
ICC चेयरमैन शशांक मनोहर ने अपने पद से दिया इस्तीफा
अब तक 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ, लेकिन पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 15 दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। पुलिस शुरुआती जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर इसे आत्महत्या बता रही है। जबकि सुशांत के फैन्स, परिवार के सदस्य और कुछ दिग्गज अभिनेता, पॉलिटिशियन इसे मर्डर बता रहे हैं।

मामले में काफी तेजी से प्रोग्रेस हो रही है और 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ हो चुकी है। लेकिन पुलिस के हाथ अभी ऐसा कोई सुराग नहीं लगा है, जिससे उनकी आत्महत्या की वजह पता चल सके। वहीं, दूसरी ओर उनकी मौत ने एक ऐसी लहर उठा दी ला दी है, जिससे पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री हिली हुई है।

इस रिपोर्ट में जानते हैं केस में शुरुआत से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ?

14 जून को दोपहर करीब ढाई बजे मीडिया में सुशांत के सुसाइड की खबर सामने आई। सुनकर हर कोई हैरान था। कोई यकीन नहीं कर पा रहा था कि हमेशा पॉजिटिव रहने वाले 34 साल के इस उभरते सितारे ने इस तरह मौत को गले लगा लिया। वे अपने मुंबई स्थित घर में सीलिंग फैन से लटके पाए गए थे।

14 जून को उनका पोस्टमॉर्टम हुआ और 15 जून को मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट परअभिनेता का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

सुसाइड के बाद जो सवाल उठे

कंगना रनोट ने 14 जून को यह आरोप लगाकर सनसनी फैला दी कि सुशांत की सुसाइड के पीछे करन जौहर और उनकी नेपोटिस्ट गैंग है। उन्होंने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा था कि सुशांत ने यह कदम उठाकर उन लोगों को जीत दिलवा दी, जो भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देते हैं। फिल्म माफिया हैं और खेमेबाजी में यकीन रखते हैं।

इसके बाद निर्देशक शेखर कपूर, अनुभव सिन्हा, हेयरस्टाइलिस्ट सपना भवनानी और अभिनेता रणवीर शौरी के बयान भी यही संकेत देते नजर आए कि सुशांत भाई-भतीजावाद की भेंट चढ़े हैं।

शेखर ने ट्वीट में लिखा था, "मैं जानता हूं कि तुम किस दर्द से गुजर रहे थे। मुझे पता है उन लोगों की कहानी, जिन्होंने तुम्हे इतना निराश किया कि तुम मेरे कंधे पर सिर रखकर रोते थे। काश पिछले 6 महीने में मैं तुम्हारे आसपास होता। काश तुम मुझ तक पहुंच गए होते। तुम्हारे साथ जो हुआ, वह उनके कर्मों का फल है, तुम्हारे नहीं।"

फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा ने सुशांत की मौत के बाद अपने ट्वीट में लिखा था, "बॉलीवुड के विशेषाधिकार प्राप्त क्लब को आज रात बैठकर गंभीरता से सोचना चाहिए।" इसके आगे उन्होंने लिखा था, "अब मुझसे विस्तार से बताने के लिए न कहें।"

##

सुशांत सिंह राजपूत की हेयरस्टाइलिस्ट सपना भवनानी ने अपने ट्वीट में यह खुलासा किया था कि पिछले कुछ सालों से सुशांत जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रहे थे। उन्होंने बॉलीवुड पर बरसते हुए लिखा था, "इंडस्ट्री से कोई भी उनके साथ खड़ा नहीं हुआ और न ही किसी ने मदद के हाथ बढ़ाए। आज उनके बारे में की गई पोस्ट यह दिखाती है कि इंडस्ट्री वाकई कितनी उथली है। यहां कोई आपका दोस्त नहीं है।"

##

रणवीर शौरी ने अपने ट्वीट में इशारा किया था कि सुशांत नेपोटिज्म की मार झेल रहे थे। उन्होंने लिखा था, "उन्होंने जो कदम उठाया, उसके लिए किसी और को दोषी ठहराना ठीक नहीं होगा। वे हाई स्टेक्स गेम खेल रहे थे, जिसमें जीतना था या सबकुछ हार जाना था। लेकिन बॉलीवुड के इन स्वघोषित गेट कीपर्स के बारे में कुछ कहना होगा।"

##

सुशांत के कजिन और भाजपा विधायक नीरज सिंह बबलू ने इसे हत्या बताया है। उनके मुताबिक, सुशांत उनमें से नहीं थे, जो इस तरह का कदम उठाएं।

14 जून को जब सुशांत की पार्थिव देह की फोटो सोशल मीडिया पर आईं तो महाराष्ट्र सरकार ने इन्हें शेयर करने पर पाबंदी लगा दी। इसके बाद से सवाल उठ रहा है कि आखिर ऐसा क्यों किया गया? भाजपा नेता और एक्ट्रेस रूपा गांगुली ने भी इसे लेकर सवाल उठाया है और सीबीआई जांच की मांग की है।

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने दावा किया कि ‘छिछोरे’ के बाद सुशांत ने 7 फिल्में साइन की थीं, जो छह महीने के अंदर उनके हाथ से निकल गईं? लेकिन अभी तक किसी को इन 7 फिल्मों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

सोशल मीडिया यूजर्स भी लगातार सुशांत के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। वे आरोप लगा रहे हैं कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनका मर्डर हुआ था। सबूत के तौर पर कुछ वीडियो साझा किए जा रहे हैं।

##

##

कॉमेडियन और अभिनेता शेखर सुमन का मानना भी सुशांत को नेपोटिज्म गैंग ने आत्महत्या के लिए मजबूर किया है। उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।

इस बहस का असर क्या हुआ?

बिहार के मुजफ्फरपुर में 8 बॉलीवुड सेलेब्स के खिलाफ केस दर्ज हुआ। वकील सुधीर कुमार ओझा ने यह केस करन जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान, संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, एकता कपूर और दिनेश विजान के खिलाफ दर्ज कराया है। ओझा ने जो आरोप लगाए हैं, अगर वे साबित हो जाते हैं तो सभी को 10 साल तक की जेल हो सकती है।

##

जयश्री शर्मा श्रीकांत नाम की फेसबुक यूजर ने सलमान खान, यशराज फिल्म्स और करन जौहर के बायकॉट के लिए ऑनलाइन पिटीशन साइन कराई। महज 24 घंटे में इसे 16.85 लाख से ज्यादा लोगों ने साइन किया।

करन जौहर ने ट्विटर पर 8 लोगों (नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, शाहरुख खान और 4 ऑफिस मेंबर्स) को छोड़कर सबको अनफॉलो कर दिया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के कमेंट सेक्शन को लॉक कर दिया और मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज यानी मामी फिल्म फेस्टिवल के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया।

करन के बाद आलिया भट्ट, करीना कपूर, सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, अनन्या पांडे और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भी इंस्टाग्राम पर अपना कमेंट सेक्शन आम यूजर्स के लिए लॉक कर दिया।

सलमान खान कैंप से सोनाक्षी सिन्हा, आयुष शर्मा, साकिब सलीम और जहीर इकबाल ने अपने ट्विटर अकांउट डिलीट कर दिए। वहीं, इसी कैम्प से जुड़े प्रोड्यूसर मुदस्सर अजीज ने इंस्टाग्राम को भी गुडबाय बोल दिया है।

उन सेलेब्स के लिए भी आवाज उठने लगी, जो सुशांत से पहले दुनिया को अलविदा कह गए। दिवंगत इंदर कुमार की पत्नी पल्लवी ने करन जौहर और शाहरुख खान पर उनके पति को काम न देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दोनों फिल्ममेकर पहले इंदर को घुमाते रहे और फिर उनका नंबर ब्लॉक कर दिया गया था।

ऑथर शेफाली वैद्य ने दिवंगत निर्मल पांडे के लिए आवाज उठाई। उन्होंने फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा पर निर्मल के साथ भेदभाव का आरोप लगाया था। शेफाली ने ट्वीट में लिखा था- निर्मल पांडे को याद कीजिए। नैनीताल के वे टैलेंटेड एक्टर, जिन्होंने 'बैंडिट क्वीन' और 'इस रात की सुबह नहीं' में काम किया था। उन्हें भी आउटसाइडर होने की वजह से सुधीर मिश्रा जैसे लोगों ने नजरअंदाज किया था। काम न होने के चलते वे टूट गए थे। 48 साल की उम्र में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया था।

हालांकि, सुधीर ने शेफाली के आरोपों का खंडन किया था और कहा था कि 'इस रात की सुबह नहीं' उन्होंने ही डायरेक्ट की थी। जबकि शेफाली का आरोप था कि इस एक फिल्म के बाद सुधीर ने निर्मल को किसी और फिल्म में कास्ट नहीं किया।

सुशांत ने आत्महत्या की या उनकी हत्या हुई? जवाब इन तीन बातों पर निर्भर

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट : 14 जून की रात 11 बजे इनिशियल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सुशांत की मौत की वजह आत्महत्या बताई गई। 25 जून को फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई। 5 डॉक्टर्स की टीम द्वारा तैयार इस रिपोर्ट में भी कहा गया है कि सुशांत की मौत फांसी लगाने के बाद दम घुटने से हुई है।

विसरा रिपोर्ट: विसरा रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र फोरेंसिक विभाग को जल्द से जल्द यह जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, मौत के बाद इंसान के अंदरूनी अंगों को सुरक्षित रख उनकी जांच की जाती है। इससे मौत का कारण पता चलता है। जांच के बाद की रिपोर्ट को ही विसरा रिपोर्ट कहा जाता है।

पुलिस जांच: पुलिस 14 जून से ही लगातार मामले की जांच कर रही है। अब तक करीब 30 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। पूछताछ का क्रम कुछ इस प्रकार चला:-

मुंबई पुलिस के लिए सुशांत की आत्महत्या वाली जगह का पंचनामा और वहां मौजूद लोगों का स्टेटमेंट बेहद अहम था। क्योंकि इन्हीं के बयानों के आधार पर सुशांत के सुसाइड की मिस्ट्री को सुलझाने में न सिर्फ अहम लीड मिल सकती है। बल्कि यह भी समझ आएगा कि आत्महत्या से पहले क्या-क्या हुआ था?

पुलिस ने पंचनामा बनाने के बाद सुशांत के साथ उसी घर में रहने वाले उनके क्रिएटिव मैनेजर सिद्धार्थ पीठानी, सामान लाने वाले दीपेश सावंत, दो रसोईया और उस चाभी बनाने वाले के बयान दर्ज किए, जिसने दरवाजा खोलने में मदद की थी।

अगली कड़ी में पुलिस ने सुशांत के पिता के. के. सिंह, दो बहनों के बयान रिकॉर्ड किए। सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी का स्टेटमेंट भी लिया गया था। क्योंकि सुसाइड से पहले वाली रात सुशांत ने उन्हें ही फोन किया था, जिसे वे इसे रिसीव नहीं कर पाए थे। इसके अलावा महेश सुशांत और उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के भी कॉमन फ्रेंड हैं। पुलिस के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि रिया से सुशांत के रिश्ते कैसे चल रहे थे?

पुलिस ने सुशांत के उस डॉक्टर का बयान भी लिया, जो उनके डिप्रेशन का इलाज कर रहा था। सुशांत के दोस्तों और नौकरों से मिली सबसे पहली लीड से साफ हो गया था कि वे डिप्रेशन में थे और मुंबई के जसलोक हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था।

पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने कास्टिंग डायरेक्टर और सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' के निर्देशक मुकेश छाबड़ा का बयान दर्ज किया। छाबड़ा से तकरीबन 7 घंटे लंबी पूछताछ चली थी। पुलिस सूत्रों की मानें तो उनसे कुछ न कुछ लीड हाथ लगी है। छाबड़ा के मुताबिक, वे सुशांत के डिप्रेशन से अनजान थे।

18 जून को मुंबई पुलिस ने रिया चक्रवर्ती से 11 घंटे पूछताछ की। उन्होंने अपने बयान में यह स्वीकार किया कि वे सुशांत के साथ रिलेशन में थीं और उनके साथ रहती थीं। उन्होंने सुशांत के कहने पर ही उनका घर छोड़ा था।

रिया के मुताबिक, सितंबर 2019 में फिल्म 'दिल बेचारा' पूरी करने के बाद से ही सुशांत में डिप्रेशन के लक्षण नजर आने लगे थे। वे उनके साथ डॉक्टर्स के पास भी गई थीं। रिया ने यह भी कहा था कि सुशांत कभी-कभी दवाएं नहीं लिया करते थे।

18 जून को सुशांत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी और पी.आर. टीम से राधिका निहलानी का बयान दर्ज किया गया। श्रुति ने बताया कि वे जुलाई 2019 से 3 फरवरी 2020 तक सुशांत के साथ थीं। उनके मुताबिक, सुशांत बॉलीवुड से हटकर विविड रेंज रियलिस्टिक वर्चुअल के वर्चुअल गेम्स की एक कंपनी बनाने की तैयारी कर रहे थे।

श्रुति ने यह भी बताया कि सुशांत नेशन इंडिया फॉर वर्ल्ड नाम से एक सामाजिक संस्था भी बनाना चाहते थे, जिसके जरिए कॉलेज स्टूडेंट्स के साथ मिलकर पर्यावरण और समाज के लिए काम करना चाहते थे। हालांकि, उन्होंने कंपनी के रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया।

18 जून को पुलिस यशराज फिल्म्स से उस कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी मांगी, जो सुशांत ने उनके साथ 2012 में किया था। 19 जून को यशराज ने निर्देश का पालन किया और कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी पुलिस को दे दी।

कॉपी में सुशांत के साथ यशराज की तीन फिल्मों का जिक्र है, जिनमें से दो 'शुद्ध देसी रोमांस' और 'ब्योमकेश बक्शी' बन चुकी थीं। तीसरी फिल्म 'पानी' थी, जो ठंडे बस्ते में चली गई थी, जिसका कारण फिल्म का ओवर बजट बताया गया।इस बीच पुलिस ने एक बार फिल्म सुशांत के क्रिएटिव मैनेजर सिद्धार्थ पीठानी और प्रोड्यूसर दोस्त संदीप सिंह से पूछताछ की।

26 जून को यशराज फिल्म्स के दो पूर्व अधिकारियों आशीष सिंह और आशीष पाटिल को पुलिस स्टेशन बुलाया गया। दोनों से उस कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने और बाहर जाने की शर्तों को लेकर पूछताछ की गई, जिसे सुशांत 2012 में साइन किया था। क्योंकि पुलिस के पास साइन किए जाने वाले एग्रीमेंट की कॉपी तो थी। लेकिन इससे सुशांत के बाहर होने वाले एग्रीमेंट की कोई कॉपी उपलब्ध नहीं कराई गई थी।

27 जून को पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा को पूछताछ के लिए बुलाया। क्योंकि उन्होंने ही सुशांत को यशराज की तीन फिल्मों के लिए कास्ट किया था।

27 जून की शाम रिया चक्रवर्ती के भाई सोविज को पुलिस ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में पूछताछ की। दरअसल, रिया और सोविज दोनों ही सुशांत की तीन स्टार्टअप कंपनीज में डायरेक्टर और एडिशनल डायरेक्टर की पोस्ट संभाल रहे थे। पुलिस इन तीनों कंपनियों में रिया और सोविज की भागीदारी और उनके इन्वेस्टमेंट की जानकारी खंगाल रही है।

सोमवार यानी 29 जून को पुलिस ने सुशांत की आखिरी फिल्म की हीरोइन संजना सांघी को पुलिस स्टेशन बुलाया था। लेकिन वे मंगलवार को पहुंच सकीं। सूत्रों की मानें तो पुलिस उनसे सुशांत की मानसिक स्थिति के बारे में जानकारी हासिल करना चाहती थी। क्योंकि आखिरी बार सुशांत के साथ उन्होंने ही फिल्म में काम किया था।

वहीं, यशराज के कॉन्ट्रैक्ट के नियम और शर्तों को समझने के लिए प्रोडक्शन हाउस के कुछ बड़े अधिकारियों से सवाल-जवाब किए जा सकते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput Suicide Case: Know what has happened in Sushant's suicide case so far?

https://ift.tt/2VyAqpq
थ्रिलर फिल्म 'बेलबॉटम' में दिखेगी अक्षय कुमार और वाणी कपूर की जोड़ी, एक्ट्रेस ने शेयर किया पहली बार साथ काम करने का एक्सपीरिएंस

फिल्म 'वॉर' के बाद वाणी कपूर की जल्द हीफिल्म 'बेलबॉटम' में नजर आने वाली हैं। इसमें वह अक्षय कुमार के साथहोंगी। वाणी कपूर अब तक यशराज बैनर की फिल्में ही करती रही हैं। ऐसा पहली बार होगा, जब वह इस बैनर के बाहर की फिल्म कर रही हैं। यह जैकी भगनानी और वासु भगनानी के प्रोडक्शन की फिल्म है जिसेरंजीत एम तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं। यह 80 के दशक में सेट है। अक्षय वाणी की एक्सक्लूसिव तस्वीर भी दैनिक भास्कर के हाथ लगी है।

जैकी भगनानी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा,' वाणी के काम में बुद्धिमता और एक असर दिखता है। मैं उनकी परफॉर्मेंसे को पसंद करता रहा हूं। हमें एक ऐसी ही फीमेल लीड चाहिए थी अपनी फिल्म में जो अक्षय सर के स्क्रीन परसोना के साथ मैच कर सके। वाणी का रोल भी बहुत मजबूत है। मुझे यकीन है। वाणी इसके साथ न्याय कर सकेंगी।'

पहली बार दिखेगी अक्षय-वाणी की जोड़ी

अक्षय कुमार के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने पर बानी कपूर बेहद उत्साहित हैं। इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं भी बहुत रोमांचित हूं कि ऐसी फिल्म का हिस्सा बनी हूं। फिल्म को लेकर हुई चंद मुलाकातों में उन्होंने मुझे काफी कंफर्टेबल कर दिया है। हम दोनों एक दूसरे को बहुत बेहतर तरीके से जान गए हैं। उम्मीद है कि स्क्रीन पर भी हम दोनों की जोड़ी बेहतर दिखेगी और लोगों को इंप्रेस कर पाएगी।

थ्रिलर फिल्म में होगी जासूसों की कहानी

फिल्म के डायरेक्टर रंजीत तिवारी ने कहा कि वाणी कपूर के ऑन बोर्ड आने से हम सब बहुत एक्साइटेड हैं। उनमें एक खास अदा है और उनका कैरेक्टर फिल्म में बड़ा ही दिलचस्प है। गौरतलब है कि इस फिल्म को असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखा है। यह एक एसपीओनाज थ्रिलर होगी। जिसमें जासूसों की हिम्मत भरी कहानी दिखाई जाएगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Akshay Kumar and Vani Kapoor to appear in thriller film Belbottom, actress shared experience of working together for the first time

https://ift.tt/3gfAjqL