सुशांत की गर्लफ्रेंड पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप साबित हुआ तो हो सकती है 10 साल की सजा

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना में एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती समेत छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की एफआईआर दर्ज कराई है। इसके बाद राजीव नगर पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 306, 341, 342, 380, 406 और 420 के तहत एफआईआर दर्ज हो गई।

इससे यह मामला और ज्यादा पेचीदा हो गया। सवाल उठ रहे हैं कि क्या वाकई में रिया ने सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया? यह जांच का विषय है, और पुलिस इसका जवाब तलाश रही है, लेकिन किसी के आत्महत्या करने पर उसे उकसाने का आरोप कैसे साबित होता है और इसमें सजा कितनी है?

क्या है आत्महत्या के लिए उकसाना?

इंडियन पीनल कोड यानी भारतीय दंड संहिता के सेक्शन 306 के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति आत्महत्या करता है और उसे यदि किसी ने इसेक लिए दुष्प्रेरित किया/ उकसाया है तो उसे दंडित किया जा सकता है।

आरोप सिद्ध होने पर दोषी को अधिकतम दस वर्ष जेल और आर्थिक दंड किया जाता है। आम तौर पर दोषी से वसूला गया जुर्माना मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के तौर पर दिया जाता है।

आईपीसी में आत्महत्या के लिए उकसाने वाले की व्याख्या सेक्शन 108 में दी गई है। उकसावे में किसी को दुष्प्रेरित करना, साजिश में शामिल होना या किसी अपराध में साथ देना शामिल है।

यह कितना गंभीर अपराध है?

इस आरोप के तहत किसी को गिरफ्तार किए जाने पर उसकी जमानत सेशंस कोर्ट से होती है। यह एक संज्ञेय (कॉग्निजेबल), गैर-जमानती और नॉन-कम्पाउंडेबल (समझौता नहीं हो सकता) अपराध है।

कॉग्निजेबल अपराध में पुलिस अधिकारी को गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से अरेस्ट वारंट की आवश्यकता नहीं होती। गैर-जमानती अपराध में आरोपी को जमानत सिर्फ कोर्ट से ही मिल सकती है।

नॉन-कम्पाउंडेबल अपराध में कोई शिकायतकर्ता अपनी शिकायत वापस नहीं ले सकता। इसमें आरोपी और शिकायत करने वालों में कोई समझौता नहीं हो सकता।

तो क्या आत्महत्या के लिए उकसाना भी हत्या है?

नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने 1997 में एक फैसले में कहा था कि भले ही आरोपी की मंशा किसी व्यक्ति को आत्महत्या के लिए उकसाने की हो, इसे हत्या नहीं माना जा सकता।

भले ही दोनों मामलों में मंशा एक ही है कि उस व्यक्ति की मौत होना चाहिए। हालांकि, दोनों अलग-अलग अपराध माने जाएंगे। इसे हत्या नहीं माना जाएगा।

यदि ए ने बी को उकसाया कि वह डी की हत्या करने के लिए सी को उकसाएं तो भी हत्या का मामला सिर्फ सी पर चलेगा। बी और ए पर उकसाने का ही आरोप लगेगा।

हत्या होने पर जिसने हत्या की है, वह ही आरोपी होगा। उसे इसके लिए उकसाने वाले व्यक्ति पर अन्य सेक्शन के तहत सजा होगी। हत्या के आरोपी की तरह नहीं।

सुशांत के मामले में कोर्ट कैसे तय करेगा कि रिया ने उसे उकसाया?

आत्महत्या के लिए उकसाने के किसी भी मामले में दो फेक्टर जरूरी है। पहला यह कि किसी ने आत्महत्या की हो और दूसरा, किसी ने मंशा के तहत उसे आत्महत्या के लिए उकसाया है।

यहां सुशांत ने आत्महत्या की है। लिहाजा पहला फेक्टर सही है। लेकिन, दूसरे फेक्टर के तहत यह साबित करना जरूरी है कि रिया ने ही सुशांत को ऐसा करने के लिए उकसाया।

कोर्ट तथ्यों की जांच करेगा और देखेगा कि रिया की मंशा क्या थी? क्या वह चाहती थी कि सुशांत आत्महत्या कर लें। यदि ऐसा नहीं हुआ तो उसे दोषी नहीं माना जाएगा।

लेकिन कोर्ट किसी की मंशा कैसे तय कर सकता है?

सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले में कहा था कि किसी ने कह दिया कि "जाओ और मर जाओ' और वह व्यक्ति मर गया तो इसे आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी नहीं माना जा सकता।

इससे स्पष्ट है कि किसी को गुस्से में या झल्लाहट में कुछ कह देना आत्महत्या के लिए उकसाना नहीं है। इस तरह के मामले में किसी आरोपी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता।

ऐसे मामले में आरोपी की मंशा देखी जाएगी। उसका सामान्य बर्ताव देखा जाएगा। यदि हमेशा वह इसी तरह के शब्द बोलता रहा हो तो उसे दोषी नहीं माना जाएगा।

2017 के एक फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि उकसावे के लिए आरोपी का अपराध से जुड़ा होना जरूरी है। यदि सिर्फ आशंका है तो उसे दोषी नहीं करार दिया जा सकता।

इसी तरह यदि आत्महत्या करने वाला भावनात्मक रूप से आम लोगों के मुकाबले कमजोर है, तो आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला कमजोर हो जाता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput Girlfriend Rhea Chakraborty News Update; Know What Is Maximum Punishment

https://ift.tt/2D41syP
'दिल बेचारा' में सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त बने साहिल वैद बोले- अब करन जौहर मैसेज का रिप्लाई नहीं करते, मैं भविष्य को लेकर चिंतित हूं

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से फिल्ममेकर करन जौहर नेपोटिज्म और इन साइडर्स बनाम आउट साइडर्स विवाद में घिरे हुए हैं। अब इस कॉन्ट्रोवर्सी अभिनेता साहिल वैद का रिएक्शन सामने आया है, जो सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' में उनके दोस्त की भूमिका में नजर आए थे। उनकी मानें तो सुशांत की मौत के बाद वे काफी डरे हुए हैं और अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

करन जौहर मैसेज का रिप्लाई नहीं करते

साहिल ने करन जौहर के साथ 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में काम किया है। लेकिन सुशांत की मौत के बाद हालात ये हैं कि वे करन जौहर को मैसेज भी करते हैं तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिलता। वे कहते हैं, "मैं अब करन जौहर को मैसेज भी करता हूं तो रिप्लाई नहीं आता। इस वक्त मेरा भी हाथ थामने की जरूरत है। सुशांत केस में भी बहुत डरा हुआ हूं। जो बात (नेपोटिज्म) हो रही है, यदि वह सच है तो मेरा भी फ्यूचर खतरे में है।"

करन जौहर को दी क्लीन हिट

इस बातचीत में साहिल ने करन जौहर को क्लीन चिट दी और कहा कि वे सुशांत के असली गुनहगार नहीं हैं। बल्कि इस मामले में विलेन कोई और है, जो छुपा हुआ है। उनका कहना है कि वे किसी और के किए की सजा किसी और को नही मिलने देंगे। क्योंकि जितने सुशांत आउटसाइडर थे, उतने ही वे भी हैं। उनके मुताबिक, उनके साथ कभी कोई भेदभाव नहीं हुआ। जिन प्रोडक्शन हाउस धर्मा और यशराज आदि को टारगेट किया जा रहा है, उन्होंने उन्हें फिल्में दी हैं।

'क्या ऑडियंस के बायकॉट का डर नहीं'

जब साहिल से पूछा गया कि क्या उन्हें इस बात का डर नहीं है कि नेपोटिज्म विवाद में करन जौहर का पक्ष लेने की वजह से ऑडियंस उन्हें बायकॉट कर सकती है तो उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि मैं सच बोल रहा हूं। और अगर ऑडियंस मुझे प्यार करती है तो वह हमेशा मेरा समर्थन करेगी।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput's Co-Actor From Dil Bechara Sahil Vaid He Is Scared For His Future

https://ift.tt/2EAG9FJ
बचपन से ही पैसे इकट्ठे करके लंगर लगाते थे सोनू सूद, मां- बाप से मिली मदद करने की सीख का ताउम्र करते रहेंगे पालन

लॉकडाउन के फेज में अपनी मददगार प्रवृत्ति से सोनू सूद में लोग ‘मसीहा’ ढूंढने लगे हैं।आज सोनू 47 साल के हो रहे हैं। इस खास मौके पर उन्‍होंने दैनिक भास्‍कर से अपनी मुहिम, जन्मदिन और बचपन से जुड़ी खास बातचीत शेयर की हैं।

लॉकडाउन के दौरान सबसे मुश्किल मदद कौन सी थी?

हर रोज ही चुनौती रही है। खासकर तब, जब इतने सारे लोगों की आपसे अपेक्षाएं रहती हैं। भगवान की कृपा से सब अच्‍छा ही रहा है अब तक। 177 लेडीज को भेजना सबसे मुश्किल था। वह इसलिए कि ट्रैवलिंग का इश्‍यू था। प्राइवेट गाड़ियां करवाईं थी हम लोगों ने। फ्लाइट्स के लिए एयरपोर्ट खुलवाना बड़ा मुश्किल था। कोचीन और भुवनेश्‍वर का एयरपोर्ट खुलवाया था हम लोगों ने, जब हमने 177 लेडीज को रेस्‍क्यू किया था। फिर अभी जो किर्गीस्‍तान से 1500 मेडिकल स्‍टूडेंट्स को निकाला है, वह बड़ा मुश्किल था। जितने इंटरनेशनल इवेक्‍यूएशंस हैं, वो बड़े चैलेंजिंग रहे हैं। अभी फिलीपींस, मॉस्‍को, उज्‍बेकिस्‍तान और रशिया से भी लोग अप्रोच कर रहे हैं आने के लिए।

कम उम्र में अकेले या दोस्तों के साथ मिलकर किसी की मदद की हो?

मैं लंगर बहुत लगाता रहा हूं आज तक। पैसे इकट्ठे कर मीठे जल के छबीले लगाते थे। वो चीज शुरू से ही थी। पेरेंट्स से ही सीखा था। मदर-फादर सब यही कहते रहे थे कि मदद करते रहो। जो भी हाथ आगे फैलाए उसकी तो यकीनन मदद करो। यह बचपन से करने की वजह से आज यहां तक आदतें बरकरार हैं। मुझे लगता है भगवान ने यह शक्ति प्रदान की है। मैं चाहता हूं कि वह आगे भी ऐसा ही जोश मुझमें भरता रहे और मैं यूं ही मदद करता रहूं।

कॉलेज या बचपन में जन्मदिन कैसे मनाते थे

मेरे ख्‍याल से मैं कॉलेज में जरा चुपचाप सा रहने वाला शख्‍स था। वह इसलिए‍ कि उसी कॉलेज में मेरी मां प्रोफेसर थीं तो और ज्‍यादा डिसीप्लिन से चलता था। मेरी मदर जरूर कहा करती थीं कि उन स्‍टूडेंट्स की जरूर हेल्‍प किया करो, जो फीसेज अफोर्ड नहीं कर सकते। अगर वो किसी तरह का काम करना चाहते हैं तो उनकी जरूर हेल्‍प करो। आज मेरे पेरेंट्स तो नहीं रहे, मगर मैं हमेशा इस चीज की गुहार लगाता रहा हूं कि मुझे गर्व है कि उन्‍होंने जो सीख दी, उनकी वजह से मैं यहां तक पहुंच पाया।

वाइफ सोनाली और बेटे ईशान अयान कैसे सरप्राइस देते रहे हैं?

हैंडमेड कार्ड बनाते रहे हैं। उन पर बड़ी अच्‍छी अच्‍छी मेमरीज लिखेंगे। उनका कोलाज बनाते रहे हैं। मेरी वाइफ केक बहुत अच्‍छा बनाती हैं। ये छोटी-छोटी चीजें मेरा दिन बना देती हैं। इस बार भी वही है। घर पर ही रहूंगा। फैमिली के साथ ही टाइम बिताने का प्‍लान है। उम्‍मीद है कि इस बार भी बड़ा मजेदार दिन गुजरने वाला है।

जॉब देने के लिए अपने एप्प में और क्या आप ऐड करने वाले हैं?

देखिए मैं सबसे टच में हूं। जितने बड़े-बड़े कॉरपोरेट्स हैं, उन सबके। उन्‍हें बड़ी तादाद में लोग चाहिए। हमारे पास बहुत लोग हैं, जिन्‍हें काम की तलाश है। जितने भी प्रवासी भाई हैं, उन सबको ब्‍लू कॉलर्ड जॉब, ह्वाइट कॉलर्ड जॉब मुहैया कराने हैं। उन्‍हें उनके मतलब के जॉब दिलवाने हैं।

इस बर्थडे पर क्‍या रेजॉल्‍यूशन ले रहे हैं सोनू?

यही कि जो मुहिम मैंने छेड़ी है, वह आगे भी यूं ही चलती रहे। जरूरतमंदों के लिए कुछ न कुछ करता रहूं। यही इस मुहिम का आइडिया है। मैं आगे ऐसा करता ही रहूंगा।

इन चार महीनों में इम्‍यून सिस्‍टम बेहतर रखने के लिए क्‍या कुछ करते रहे हैं?

मैंने शुरू से ही बहुत ध्‍यान रखा है अपने शरीर का। एक्‍सरसाइज रेगुलर करता रहा हूं। ऐसा नहीं है कि इन तीन चार महीनों में ही कुछ एडिशनल किया है। जो आज तक मैंने खुद को संभाला है, उन्‍हीं ने मेरी मदद की है आज तक।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

happy birthday sonu sood: From childhood, Sonu used to collect money and anchor it

https://ift.tt/3geTst8
ईडी ने बिहार पुलिस से एफआईआर की कॉपी मांगी, मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर सकती है; बिहार पुलिस ने भी सुशांत के बैंक अकाउंट की जांच की

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में उनकी मौत के 46 दिन बाद कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। नया डेवलपमेंट आया है कि इस केस में अब प्रवर्तन निदेशालय यानी ED भी जुड़ गया है। मुंबई और पटना पुलिस के बाद यह तीसरी एजेंसी है जो सुशांत के केस की जांच कर सकती है। ईडी ने मंगलवार को सुशांत के पिता द्वारा दर्ज एफआईआर की डीटेल मांगी है। सुशांत के पिता केके सिंह ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि रिया द्वारा सुशांत के खाते से कुल 15 करोड़ रुपये निकाले गए हैं।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार केस में हुए इस डेवलपमेंट के बारे में एक सूत्र ने कहा कि ईडी आगे की जांच के लिए FIR का एनालिसिस करेगी। बिहार पुलिस को लिखे पत्र में ईडी ने सुशांत सिंह राजपूत के सभी बैंक खातों की जानकारी भी मांगी है।

स्टार्ट अप और मनी ट्रांसफर बने जांच की वजह

सुशांत सिंह राजपूत के बैंक खाते की जानकारी लेने के लिए बिहार पुलिस गुरुवार को मुंबई के बांद्रा में कोटक महिंद्रा बैंक पहुंची। सुशांत के पिता का आरोप था कि उनके बैंक खाते से 15 करोड़ रुपये तीन अननोन बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर किए गए थे। कथित तौर पर ये अकाउंट्स रिया, उसके भाई शोविक और उसकी मां के हैं। सुशांत और रिया, जो रिलेशनशिप में रहे,उन्होंने एक साथ तीन स्टार्ट-अप में इनवेस्ट किया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Enforcement Directorate writes to Bihar police seeking copy of FIR filed in death case of Sushant Singh Rajput; may file PMLA case

https://ift.tt/33aaXqU
इरफान खान के निधन को पूरे हुए तीन महीने, पत्नी ने इमोशनल होते हुए कहा, पार्टनर मैं तुम्हें मिस करती हूं और कितने रास्तों पर अकेले चलना पड़ेगा?

29 जुलाई को इरफान खान का निधन हुए तीन महीने बीत गए लेकिन उनकी पत्नी सुतापा अभी भी उनके इस दुनिया में ना होने के गम को स्वीकार नहीं कर पाई हैं। सुतापा को इरफान की याद सताती है। इस बात का जिक्र उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर किया।

सुतापा ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, जब जिंदगी इतनी ब्लैक एंड व्हाइट नहीं थी और तब मैं तुम्हें खड़ा पाती थी। अपनी गर्दन पर कैमरा लटकाए और लेंस के जरिए देखते हुए मुझे तुम दिखाई देते थे। इरफान मेरे पार्टनर मैं तुम्हें मिस करती हूं। और कितने मील बाकी हैं। कितने रास्तों पर अकेले ही चलना पड़ेगा?'

सुतापा अक्सर इरफान को याद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इससे पहले उन्होंने लिखा था, 'यहां से बहुत दूर...गलत और सही के आगे एक खूबसूरत खाली मैदान है। जब हमारी आत्मा घास पर सुकून से लेटेगी और दुनिया बातें करते हुए थक चुकी होगी। ये बस कुछ समय की ही बात है। मिलेंगे...बातें करेंगे...दोबारा मिलने तक...।'

कोलोन इन्फेक्शन से हुआ था निधन

इरफान ने 29 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। उन्हें करीब एक सप्ताह पहले कोलोन इन्फेक्शन के चलते वहां भर्ती कराया गया था और वे आईसीयू में भर्ती थे। इरफान खान आखिरी बार 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आए थे, जो 13 मार्च को रिलीज हुई थी।

न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहे थे इरफान

मार्च 2018 में इरफान खान न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज कराने लंदन गए थे। वहां वे करीब एक साल रहे और ठीक होने के बाद अप्रैल 2019 में भारत लौटे।

वापसी के बाद उन्होंने अपनी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग राजस्थान में शुरू की और फिर आगे के शेड्यूल के लिए लंदन चले गए थे, जहां वे डॉक्टर्स के संपर्क में भी रहे।

इसके बाद से वे अक्सर डॉक्टर्स का परामर्श लेने लंदन आते-जाते रहे। हालांकि,लॉकडाउन की वजह से वे मुंबई से बाहर नहीं जा पाए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sutapa Sikdar shares a emotional note for Irrfan Khan: ‘I miss you partner, how many more roads alone’

https://ift.tt/30UuGIk
रिया और उनके भाई के साथ कंपनी शुरू करने के बाद डिप्रेशन का शिकार होने लगे थे सुशांत, एक्ट्रेस के पिता के फ्लैट पर ही रजिस्टर्ड थीं कंपनियां

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद बिहार पुलिस उनके खिलाफ तेजी से सबूत जुटा रही है। इसी बीच ये जानकारी भी सामने आई है कि सुशांत की जिन दो कंपनियों में रिया और उनका भाई डायरेक्टर था, वो दोनों इन लोगों के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के पते पर रजिस्टर्ड थीं। साथ ही ये भी पता चला है कि पहली कंपनी को शुरू करने के कुछ वक्त बाद ही सुशांत डिप्रेशन का शिकार हो गए थे।

सुशांत ने रिया के साथ मिलकर दो कंपनियों 'विविडरेज रियालिटीएक्स प्राइवेट लिमिटेड' (Vividrage RhealityX Pvt Ltd) और 'फ्रंट इंडिया फोर वर्ल्ड फाउंडेशन' की शुरुआत की थी। इनमें से पहली कंपनी विवेडरेज की स्थापना सितंबर 2019 में हुई थी।

रिया ने बनवाया था भाई को डायरेक्टर

रिपोर्ट्स के मुताबिक उस वक्त रिया ने ना केवल अपने भाई शोविक चक्रवर्ती को कंपनी का डायरेक्टर बनाने के लिए सुशांत को मना लिया था, बल्कि कंपनी के नाम में अपना नाम शामिल कराने के लिए Reality की स्पेलिंग को भी 'Rhea'lity करवा दिया था।

अवसाद के बीच शोविक के साथ शुरू की नई कंपनी

रिया के साथ कंपनी शुरू करने के कुछ महीनों बाद ही सुशांत अवसाद का शिकार होने लगे। जिसका ट्रीटमेंट वे अलग-अलग डॉक्टर्स से करा रहे थे। इसी बीच जनवरी 2020 में सुशांत के इलाज के दौरान शोविक ने उनके साथ मिलकर एक और कंपनी 'फ्रंट इंडिया फोर वर्ल्ड फाउंडेशन' खोल ली।

रिया के पिता के फ्लैट पर रजिस्टर्ड थीं दोनों कंपनियां

जी न्यूज की रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दोनों कंपनियां नवी मुंबई के उल्वा स्थित एक फ्लैट के पते पर रजिस्टर्ड हैं और ये फ्लैट रिया और शौविक के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के नाम पर है।

सुशांत की मौत से पहले रिया ने दिया पद से इस्तीफा

जून महीने में सुशांत के खुदकुशी करने से कुछ दिन पहले ही रिया ने 'विविडरेज रियालिटीएक्स' में डायरेक्टर के अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि इन दोनों कंपनियों में ही सुशांत ने अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा निवेश कर रखा था।

सुशांत के पिता ने दर्ज कराया केस

सुशांत की मौत मामले में उस वक्त बिलकुल नया मोड़ आ गया, जब 26 जून रविवार को सुशांत के पिता केके सिंह ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उसके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती और दो मैनेजर सौमिल चक्रवर्ती और श्रुति मोदी के खिलाफ पटना के राजीव नगर थाने में केस दर्ज कराया। रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आत्महत्या, धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

रिया पर लगाया हेराफेरी का आरोप

सुशांत के पिता ने रिया पर अन्य आरोपों के अलावा पैसों को हड़पने का आरोप भी लगाया। पुलिस को दिए बयाने में उन्होंने बताया, 'अपने बेटे के एक बैंक खाते के स्टेटमेंट से मुझे पता चला कि पिछले एकसाल में इस खाते से करीब 15 करोड़ रुपए निकाले गए। जिन जगहों पर पैसा ट्रांसफर हुए उनका मेरे बेटे से कोई लेना-देना नहीं था। मेरे बेटे के सभी खातों की जांच की जाए कि इन बैंक खातों व क्रेडिट कार्ड से कितना पैसा रिया ने अपने परिजनों एवं सहयोगियों के साथ मिलकर धोखेबाजी एवं षड्यंत्र से ठगा है इसकी जांच भी होनी चाहिए?'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक के साथ सुशांत सिंह राजपूत।

https://ift.tt/3jWWc0w
दोस्ती की मिसाल देंगें YAARA- देखिये आज फ्रेंडशिप डे पर ZEE5 का प्रीमियर

फ्रेंडशिप डे लोगों के जीवन में कई तरह से मायने रखता है जिसे असल जिन्दगी से लेकर सिनेमा के पर्दे पर भी बखूबी दिखाया जाता है. चाहे वो ब्लैक एंड वाइट के ज़माने की फ़िल्म दोस्ती हो या शोले के जय वीरू. पर्दे की इसी परंपरा को बरकरार रखते हुए एंटरटेनमेंट से भरपूर ZEE5 ओरिजिनल ऐप पर तिग्मांशु धूलिया के निर्देशन में बनी फ़िल्म यारा( YAARA ) का प्रीमियर लॉन्च हो रहा है. जो दोस्ती की एक अविस्मरणीय कहानी को लोगों के सामने लाएगी।

क्यों देखें YAARA?

बड़े हो या छोटे हर किसी की लाइफ में दोस्ती की एक अलग जगह होती है. क्योंकि एक सच्चा दोस्त ही आपके जीवन में सुख दुःख का साथी होता है जिसके बिना जिंदगी बोरिंग लगने लगती है. ऐसे में ही हर साल 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. जो लोग दोस्ती के मौके को सेलिब्रेट करना चाहते हैं वो कोरोनावायरस, लॉकडाउन, सामाजिक दूरी, क्वारंटाइन के चलते अपने घरों में ही रहना ज्यादा बेहतर समझ रहे हैं। तो यही टाइम है कि अप घर पर बैठ कर YAARA फ़िल्म का मज़ा ले सकते हैं और साथ ही अपनी दोस्ती की यादों को ताज़ा भी कर सकते हैं.

दोस्ती की मिसाल बनेगी YAARA-

'YAARA' एक क्राइम ड्रामा है जो चार कुख्यात अपराधियों के बीच की दोस्ती पर आधारित है।यह फ्रेंच फीचर फिल्म "ए गैंग स्टोरी" का लाइसेंस प्राप्त फ़िल्म है जो आपको दोस्ती के नए पैमाने तक ले कर जाएगी. इस फ़िल्म में मुख्य किरदार के रूप में विद्युत जामवाल, अमित साध , विजय वर्मा, केनी बासुमतारी, श्रुति हासन और संजय मिश्रा जैसे कई उम्दा कलाकार हैं.

YAARA की कहानी करेगी आपका भरपूर मनोरंजन-

YAARA फ़िल्म चौकड़ी गैंग के शुरू होने से लेकर खत्म होने तक की कहानी है. ये कहानी 1970 के दशक के इर्द गिर्द घूमती है जब उस समय उत्तर प्रदेश और नेपाल की सीमा के बीच तस्करी, बंदूक चलाने और डकैती का संचालन किया जाता था। इस पूरी फिल्म के केंद्र में दो किरदार है जो लाइफ टाइम फ्रेंड हैं और जिन्होंने चौकड़ी गैंग को बनाया है; फागुन (विद्युत जामवाल) और मितवा (अमित साध). इसके अलावा बाकी के मुख्य किरदारों ने इस फ़िल्म में जान बिखेरी है जो दोस्ती के एक बड़ी मिसाल बन कर सामने आएगी.

इस फ़िल्म की झलक और ट्रेलर देखें-

कोरोना में मनोरंजन का बेहतर माध्यम-

ZEE5 भारत का सबसे बड़ा ConTech (Content + Tech) ब्रांड है जिसने अपने कंटेंट से एंटरटेनमेंट की परिभाषा बदल दी है. इस प्लेटफ़ॉर्म पर 100 से ज्यादा सीरीज और भाषाओं में फिल्मों का लुत्फ़ उठा सकते हैं. ZEE5 की सबसे सफल और लोकप्रिय मूल फिल्मों और शो की लिस्ट में रंगबाज़, रंगबाज़ फिरसे, घुमकेतु, बमफाद, अभय, द फाइनल कॉल, नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड, स्टेट ऑफ़ सीएज़ 26/11, ऑटो शंकर (तमिल), शरत आज (बंगाली), गोड्स ऑफ़ धर्मपुरी, लूज़र (तेलुगु) जैसे कई शो हैं और साथ ही इस कड़ी में आने वाले समय में यारा, परीक्षा जैसे फिल्में भी जुड़ने वाली हैं जो आपके एंटरटेनमेंट का बेहतर साधन साबित हो सकते हैं.

अगर आप भी कोरोनाकाल में भी फ्रैंडशिप डे को यादगार बनाना चाहते हैं तो ZEE5 आपको निराश नहीं करेगा. फ्रैंडशिप डे के अवसर पर ZEE5 ने आज YAARA का प्रीमियर किया है जो दोस्ती की त्यौहार में चार चाँद लगा देगी.

एंटरटेन्मेंट से भरपूर इस पूरी फ़िल्म का लुत्फ़ उठाने के लिए क्लिक करें.

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

YAARA to set an example of friendship- Watch ZEE5 premiere today on Friendship Day

https://ift.tt/338XHmv
रिया चक्रवर्ती ने सुशांत को पूरी तरह कंट्रोल कर लिया था, भूत-प्रेत की कहानियों से डराकर उनका घर तक बदलवा दिया था

रिया चक्रवर्ती ने भूत-प्रेत का डर दिखाकर सुशांत सिंह राजपूत से उनका घर बदलवाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह खुलासा सुशांत की बहन मीतू सिंह ने पटना पुलिस की पूछताछ में किया। बताया जा रहा है कि पटना पुलिस ने मीतू, सुशांत के कुक और उनके करीबी दोस्त महेश शेट्टी से पूछताछ की है।

'रिया ने सुशांत को पूरी तरह कंट्रोल कर लिया था'

मीतू ने पटना पुलिस को बताया कि रिया ने सुशांत को पूरी तरह कंट्रोल में कर रखा था। मीतू ने यह भी कहा कि रिया ने सुशांत को भूत-प्रेत कहानियां सुनाईं और उनके अंदर डर पैदा कर उनका घर बदलवा दिया था। रिपोर्ट्स में मीतू के बयान के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि रिया ने सुशांत का स्टाफ तक बदलवा दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत ने 2015 में मुंबई में 20 करोड़ रुपए का पेंटहाउस खरीद लिया था। हालांकि, जहां उन्होंने सुसाइड किया, वहां वे किराए से रह रहे थे।

दोस्त महेश शेट्टी और कुक से भी हुई पूछताछ

पटना पुलिस ने सुशांत के कुक से करीब दो घंटे पूछताछ की। कुक उन लोगों में शामिल है, जो उस वक्त घर में ही मौजूद थे, जब सुशांत ने आत्महत्या की। कथिततौर पर जब काफी आवाज देने और फोन करने के बाद भी सुशांत ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो कुक ने बिल्डिंग के सिक्युरिटी गार्ड से चाबी बनाने वाले को बुलाने के लिए कहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी से पूछताछ हो चुकी है। मौत से एक रात पहले सुशांत ने शेट्टी को फोन लगाया था, लेकिन वे उनका कॉल रिसीव नहीं कर पाए थे।

सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड से हो चुकी पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से पटना पुलिस पूछताछ कर चुकी है। अंकिता ने अपने बयान में कहा कि सुशांत ने उन्हें बताया था कि रिया उन्हें हैरिस कर रही थीं। अंकिता के मुताबिक, यह तब की बात है, जब सुशांत ने उन्हें उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका' के लिए शुभकामनाएं देने के लिए मैसेज किया था।

तब दोनों की काफी लंबी बात हुई थी और सुशांत ने बताया था कि वे रिया के साथ रिश्ते में परेशान हो चुके हैं और इससे बाहर आना चाहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकिता ने सुशांत और अपनी इस चैट के प्रिंट स्क्रीन पटना पुलिस को सौंप दिए हैं।

रिया पर इन धाराओं के तहत केस दर्ज
सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ धाराओं 341 और 342 (गलत तरीके से रोकना या बंधक बनाना), 380 (चोरी), 406 (भरोसा तोड़ना), 420 (धोखाधड़ी) और 306 (खुदकुशी के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज कराया है।

सुशांत के परिवार का बयान दर्ज करने की तैयारी में मुंबई पुलिस

रिपोर्ट्स की मानें तो इधर मुंबई पुलिस सुशांत के पिता केके सिंह, बहनें मीतू और प्रियंका सिंह समेत सभी फैमिली मेंबर्स के फुल स्टेटमेंट दर्ज करने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि पहले किन्हीं कारणों से इनके बयान दर्ज नहीं किए जा सके। लेकिन अब जबकि पटना में सुशांत के पिता ने एफआईआर दर्ज करा दी है तो मुंबई पुलिस दबाव में आ गई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Riya Chakraborty made Sushant Singh Rajput scare stories of ghosts, He was forced to change home

https://ift.tt/2EzK3yz
रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के घरवालों को नहीं दी गई थी उनके डिप्रेशन और ट्रीटमेंट की सूचना, चचेरे भाई नीरज बोले- 'उसको बरगला कर रखा होगा'

सुशांत सिंह राजपूत मामले में उनके पिता केके सिंह द्वारा बिहार में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज करवाए जाने के बाद नए ट्विस्ट आ गए हैं। चार लोगों की टीम भी इन्वेस्टिगेशन के लिए मुंबई पहुंच चुकी है और हर मुमकिन एंगल की जांच कर रही हैं। अब सुशांत के कजिन और बीजेपी एमएलए नीरज कुमार सिंह उर्फ बब्लू ने बताया कि एक्टर के परिवार को उनके डिप्रेशन या ट्रीटमेंट की कोई जानकारी नहीं थीं और ना ही कभी सुशांत ने इंडस्ट्री में चल रहे नेपोटिज्म की बात शेयर की। आखिरी मुलाकात में सुशांत ने सिर्फ अपने कुछ सपने शेयर किए थे।

हाल ही में बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सुशांत के चचेरे भाई नीरज कुमार सिंह ने बताया कि रिया ने कभी सुशांत को ट्रीटमेंट पर ले जाने से पहले परिवार को इसकी जानकारी नहीं दी थी और ना सुशांत के डिप्रेशन की घरवालों को खबर थी। उन्होंने कहा, 'हम लोगों को डिप्रेशन की सूचना नहीं थी, और ना ही किसी ने ऐसी सूचना दी कि वो डिप्रेशन में था। अगर वो डिप्रेशन में गया होगा तो उसको बरगला कर रखा गया होगा। फैमिली के कम ही लोग उसके संपर्क में थे। जब भी वो पिता से बात करता था तो नॉर्मली बात करता था। कभी इन सब चीजों का जिक्र नहीं हुआ'।

रिया सुशांत को इलाज के लिए ले जाया करती थीं इसपर नीरज ने कहा, 'रिया को सुशांत को किसी भी तरह के ट्रीटमेंट के लिए ले जाने से पहले उनके पिता की इजाजत लेनी थी। मगर ऐसा नहीं हुआ। आगे नीरज ने ये भी बताया कि सुशांत ने कभी नेपोटिज्म का जिक्र भी नहीं किया'।

सुशांत कुछ महीनों पहले ही अपने घर पटना गए थे तब नीरज की उनसे आखिरी बार मुलाकात हुई थी। इस बारे में उन्होंने बताया, 'मैं उससे पटना में मिला था। वो काफी अच्छा और खुश नजर आ रहा था। उसने अपने सपने के बारे में शेयर करते हुए बताया कि वो 100 गरीब बच्चों को नासा भेजना चाहता था। वो ऑर्गेनिक फार्मिंग भी करना चाहता था। बड़े-बड़े सपने थे उसके और बहुत कुछ करना चाहता था वो'। गौरतलब है कि इससे पहले भी नीरज सुशांत मामले में अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं।

सवालों के घेरे में रिया चक्रवर्ती

केके सिंह द्वारा केस दर्ज किए जाने के बाद से ही रिया पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। कई लोगों ने उनपर आरोप लगाए हैं कि रिया सुशांत के ट्रीटमेंट के साथ छेड़छाड़ कर रही थीं और साथ ही इस बारे में सबको बताने की धमकी भी दे रही थीं। वहीं दूसरी तरफ सुशांत की बहन मीतू ने बताया कि रिया 8 जून को सुशांत के क्रेडिट कार्ड और कुछ जरूरी सामान लेकर उन्हें छोड़कर चली गई थीं। बिहार से आई चार लोगों की टीम ने रिया से पूछताछ करना चाहा मगर महिला पुलिस उपस्थित ना होने के चलते उन्होंने इनकार कर दिया। अब जल्द ही बिहार से महिला पुलिस को बुलाकर रिया से बातचीत की जाएगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Riya Chakraborty had not given information to Sushant's family members about his depression and treatment, cousin Neeraj said - 'he must be tricked'

https://ift.tt/3hUdMkd
अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार के सदस्यों पर उनकी पत्नी का गंभीर आरोप, वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ केस

अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, उनके भाई और परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है। यह एफआईआर उनकी पत्नी पत्‍नी अंजना आनंद किशोर पांडे उर्फ आलिया सिद्दीकी की ओर से दर्ज करवाई गई है। यह एफआईआर वर्सोवा पुलिस स्टेशन में 27 जुलाई को दर्ज हुई है, लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे पहले आलिया तलाक और मेंटीनेंस भत्ते के लिए अभिनेता को कानूनी नोटिस भेज चुकी हैं।

वर्सोवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अभिनेता और उनके परिवार के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 323(जानबूझ कर स्वेच्छा से किसी को चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 506(धमकाना) और 34 (सामान्य इरादे से आपराधिक कृत्या) में दर्ज किया गया है।

पत्नी आलिया सिद्दकी का आरोप
आलिया सिद्दीकी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया है,"मेरी भतीजी ने मुझे बताया कि बड़ी मम्मी आप मुझे छोटे चाचा(नवाज के छोटे भाई) के साथ में मत भेजा करो वह गलत हरकत करता हैं, वह मुझे अच्छा नहीं लगते। तब मुझे पहली बार शक हुआ था।"

नवाजुद्दीन पर भाई की गली छिपाने का आरोप
आलिया सिद्दीकी ने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के छोटे भाई मिनाझुद्दीन सिद्धकी पर यह भी गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने एफआईआर में लिखा है कि उनके देवर मिनाझुद्दीन सिद्दीकी ने भी उनकी बेटी के साथ साल 2012 में लैंगिक शोषण किया है और अश्लील क्लिप दिखाई थी। आलिया ने बताया कि इस बारे में जब उसने मिनाझुद्दीन से नाराजगी व्यक्त की तो उसने उनके साथ मारपीट भी की। एफआईआर के अनुसार नवाजुद्दीन उस समय मौजूद नहीं थे। वो उस वक्त मुंबई में थे। आलिया ने एफआईआर में बताया कि उन्होंने इस बात की जानकारी नवाजुद्दीन को मुंबई में जाकर दी थी। नवाजुद्दीन ने आलिया से कहा कि उनका करियर अभी शुरू हुआ है और यह जानकारी उनके करियर पर खराब असर डाल सकती है। इस बात को घर की चार दीवारी में ही सुलझाएंगे।

सास-ससुर पर भी लगाया आरोप
इसके अलावा उन्होंने अपने ससुर फैय्याजुद्दीन, अयाजउद्दीन और अपनी सास मेहरुनिसा पर गाली-गलौज करके धमकाने का आरोप लगाया है। आलिया ने यह भी कहा है कि उनके पति और अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने उन्हें शिकायत नहीं करने के लिए कहा था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

नवाजुद्दीन की पत्नी अंजना पांडेय उर्फ जैनब सिद्दीकी उर्फ आलिया सिद्दीकी उर्फ अंजली किशोर पांडेय नाम से भी जानी जाती हैं और फिलहाल मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में रहती हैं।

https://ift.tt/3f6tYgo
बहन मीतू ने बिहार पुलिस को बताया, 8 जून को सुशांत से लड़ाई के बाद घर से कई सामान लेकर चली गई थीं रिया, कहा था-कभी नहीं लौटेंगी

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को डेढ़ महीना बीतने के बाद इस मामले में आए दिन नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं। मुंबई पुलिस सुसाइड के कारणों का पता लगाने के लिए अब तक 40 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

इस बीच सुशांत के पिता केके सिंह ने बिहार में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती और दो मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर सभी पर धोखाधड़ी और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।

एफआईआर दर्ज होने के बाद बिहार पुलिस मुंबई में जांच में जुटी है। बिहार पुलिस ने मुंबई में रहने वाली सुशांत की बहन मीतू के बयान दर्ज किए हैं। जी न्यूज के मुताबिक, मीतू ने 8 जून से लेकर 12 जून, 2020 तक की डिटेल पुलिस को दी है।

रिया से हुई थी सुशांत की लड़ाई

मीतू ने बताया है कि 8 जून को रिया ने उन्हें कॉल करके कहा था कि उनकी सुशांत से लड़ाई हो गई है। इसके बाद मीतू सुशांत से मिलने उनके बांद्रा स्थित घर गईं और उनके साथ कुछ दिन रहीं। इस दौरान सुशांत ने उन्हें बताया कि रिया से उनकी लड़ाई हुई जिसके बाद रिया घर छोड़कर चली गईं। इस दौरान रिया अपने और सुशांत के कुछ सामान भी ले गईं। रिया ने जाते वक्त यह भी कहा कि शायद वो अब कभी नहीं लौटेंगी।

मीतू ने कहा, इस बात से सुशांत बेहद अपसेट हो गए थे। मैंने उन्हें शांत करने की काफी कोशिश की। उनके साथ चार दिन रही भी लेकिन बच्चे छोटे होने की वजह से मुझे 12 जून को अपने घर वापस लौटना पड़ा। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरा भाई ऐसा कोई कदम उठा लेगा।

मीतू ने आगे बताया, 14 जून को मुझे सिद्धार्थ पिठानी का कॉल आया जिन्होंने कहा कि सुशांत अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहे और काफी समय से अपने बेडरूम में ही हैं। मैं तुरंत वहां गई, इस बीच में लगातार उन्हें कॉल करती रही लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। घर पहुंचने के बाद, हमने बेडरूम की डुप्लीकेट चाबी बनवाई और दरवाजा खोलते ही देखा कि सुशांत की बॉडी पंखे से लटकी हुई है। मैं सन्न रह गई और कुछ समझ नहीं आया कि क्या करूं। कुछ समय बाद मुंबई पुलिस आई और जांच शुरू की।

लिव इन में थे सुशांत-रिया

सुशांत और रिया तकरीबन डेढ़ साल से रिलेशनशिप में थे। वह मुंबई के बांद्रा इलाके में एक अपार्टमेंट किराए से लेकर लिव इन में रहते थे। लॉकडाउन लगने के बाद भी रिया सुशांत के साथ ही रह रही थीं लेकिन 8 जून को वह उन्हें छोड़कर अपने माता-पिता के घर गईं और 14 जून को सुशांत ने सुसाइड कर लिया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

sister Mitu tells Bihar police Rhea Chakraborty left Sushant Singh Rajput's house with his belongings after a fight

https://ift.tt/310npa7
अभिनेता के फैमिली लॉयर विकास सिंह का दावा रिया चक्रवर्ती की मदद कर रही है मुंबई पुलिस, बोले- सुप्रीम कोर्ट में केस ट्रांसफर कराने की अर्जी इस बात का सबूत

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में उनके फैमिली लॉयर और सीनियर एडवोकेट विकास सिंह ने मुंबई पुलिस पर रिया चक्रवर्ती की मदद करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जो रिया चक्रवर्ती कुछ दिन पहले तक मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रही थी, अब वही रिया जांच रुकवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई। यह इस बात की ओर इशारा करता है कि मुंबई पुलिस उनकी मदद कर रही है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में विकास सिंह ने कहा, "अगर उन्होंने (रिया ने) शीर्ष अदालत का रुख किया है तो उन्हें मामले की जांच सीबीआई से कराने की अर्जी देनी चाहिए थी। पटना में एफईआर दर्ज हो चुकी है। अब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से जांच रुकवाने और केस को पटना से मुंबई शिफ्ट कराने की मांग की है। इससे ज्यादा क्या सबूत चाहिए कि मुंबई पुलिस उन्हें मदद कर रही है।"

गिरफ्तारी का खतरा देख रिया ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

पटना में अपने खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद रिया ने वकील सतीश मानशिंदे के जरिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई। इसमें उन्होंने पटना में दर्ज मामले को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है। रिपोर्ट्स की मानें तो रिया को ये कदम इसलिए उठाना पड़ा, क्योंकि केस को लेकर पटना पुलिस उन्हें तलाश रही है और उन पर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि बुधवार को जब पटना पुलिस रिया से पूछताछ के लिए उनके बताए पते पर पहुंची थी तो न तो वे वहां मिलीं और न ही उनका परिवार मिला।

सुशांत के पिता ने कराया है मामला दर्ज

25 जुलाई को सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई, जिसका खुलासा तीन दिन बाद यानी 28 जुलाई को हुआ। इसमें उन्होंने रिया चक्रवर्ती, उसके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती और दो मैनेजर सौमिल चक्रवर्ती और श्रुति मोदी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। एफआईआर में मुख्य रूप से आईपीसी की छह धाराओं 341, 342, 380, 406, 420 और 306 का जिक्र किया गया है।

सुशांत के पिता के मुताबिक, उनके बेटे को डर था कि रिया उन्हें उनकी मैनेजर दिशा सलियन के सुसाइड केस में फंसा सकती हैं। क्योंकि दिशा की मौत के बाद रिया ने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया था। उन्होंने रिया और उनके परिवार पर सुशांत को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के साथ-साथ यह आरोप भी लगाया है कि एक्ट्रेस ने सालभर के अंदर सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ निकाले थे। सिंह ने रिया और उनके परिवार पर सुशांत को डराने-धमकाने और आर्थिक इस्तेमाल के लिए बंधक बनाने जैसे कई संगीन आरोप भी लगाए हैं।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं:-

41 दिन बाद हुई FIR से सनसनी:सुशांत के पिता केके सिंह ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया को घेरा, कहा- मेरे बेटे को डर था कि रिया उसे दिशा सलियन सुसाइड केस में न फंसा दे

सुशांत सुसाइड केस:केस दर्ज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं रिया चक्रवर्ती, मामले को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग को लेकर याचिका लगाई

सुशांत सुसाइड केस:सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- मुझे क्यों लगता है कि सुशांत की हत्या हुई है, इसके पक्ष में 24 पॉइंट गिनाए; एसआईटी जांच के लिए एनजीओ की बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

विकास सिंह सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह की ओर से उनकी डेथ का केस देख रहे हैं। रिया ने वकील सतीश मानशिंदे के जरिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई है।

https://ift.tt/3176K4W
टीम में महिला न होने के कारण रिया से पूछताछ करने से रोक दिया था, अब बिहार से महिला पुलिस की टीम जाएगी मुंबई

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच में लगातार रिया चक्रवर्ती घिरती जा रही हैं। साथ ही वे अपने आपको बचाने सारे पैंतरे आजमा रही हैं। पटना में एफआईआर दर्ज होने के बाद 4 लोगों की एक टीम मुंबई पहुंची, जो रिया से भी पूछताछ करने गई थी, हालांकि टीम को यह कहकर रोक दिया गया था कि बिना महिला पुलिस के किसी भी महिला आरोपित से टीम पूछताछ नहीं कर सकती। इसलिए बिहार से इसके लिए महिला टीम को रिया से सवाल-जवाब करने के लिए भेजा जाएगा।

टीम ने की महिला पुलिस भेजने की मांग

प्रभात खबर के अनुसार मुंबई पहुंची पटना की टीम ने यह मामला बाद में राजीव नगर पुलिस तक पहुंचाया। जहां एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा से बात करके महिला पुलिस की टीम मुंबई भेजने की मांग की है। इस बीच पटना पुलिस की टीम अब तक सुशांत के नौकर दिपेश मरिंडा और गार्ड से पूछताछ कर चुकी है। महिला पुलिस के आते ही टीम रिया से आरोपों के अलावा सुशांत का सिम कार्ड बदलकर जो सिम यूज करवाया जा रहा था वह किसके नाम से लिया गया था, यह भी पूछेगी।

सुशांत के पिता के वकील कैविएट दायर करेंगे

सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में से पटना में दर्ज केस को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है। उधर, सुशांत के पिता की ओर से सीनियर एडवोकेट विकास सिंह भी कैविएट दाखिल करेंगे। विकास सिंह का कहना है कि, वे रिया की याचिका में उठाए गए हर सवाल का जवाब कोर्ट में देंगे।

मायावती ने भी की सीबीआई जांच की मांग

उधर दूसरी तरफ बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी सुशांत के केस की जांच सीबीआई से करवाने की बात कही है। मायावती ने एक ट्वीट के जरिए कहा- बिहार के युवा बॉलीवुड एक्टर सुशान्त की मौत का मामला लगातार गहराता जा रहा है। अब जांच महाराष्ट्र या बिहार पुलिस के बजाय सीबीआई ही करे तो बेहतर है। महाराष्ट्र सरकार इस पर गंभीर हो जाए।

 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bihar Police will send Women's Team to Mumbai For Questioning Rhea Chakraborty in Sushant singh rajput case

https://ift.tt/30982Ng