जिस ग्रुप में दीपिका ने लिखा था 'माल है क्या' उसकी एडमिन निकली एक्ट्रेस, करिश्मा ने भी किए कई बड़े खुलासे

ड्रग्स मामले में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। 2017 के जिस व्हाट्स ऐप ग्रुप में दीपिका ने 'हैश'(हसीश) और 'माल है क्या?' जैसी लाइन लिखी थी। अब यह खुलासा हुआ है कि वे इस ग्रुप की एडमिन भी थीं। दीपिका के अलावा करिश्मा और जया साहा भी इसकी एडमिन थीं। कुछ महीने पहले डिलीट हुए इस ग्रुप में कई नामचीन सितारे और उनके मैंनेजर जुड़े हुए थे। जांच एजेंसी को इस ग्रुप की कई ड्रग चैट मिली है, जिसके आधार पर एनसीबी एक सिंडीकेट चलाने का केस दर्ज कर सकती है।

ग्रुप में कुल 12 मेंबर्स थे

सूत्र यह भी बताते हैं कि इस ग्रुप में कुल 12 मेंबर हैं, दीपिका के अलावा 2 अन्य सदस्य भी इसके एडमिन हैं। करिश्मा ने अपनी पूछताछ में बताया कि वह जाया साहा के अंडर काम करती थी और दीपिका को लेकर उनसे कई बार बातचीत हुई। जया और दीपिका की आपस में मुलाकात भी करिश्मा ने ही करवाई थी। सूत्र के अनुसार करिश्मा ने दीपिका के लिए ड्रग्स खरीदने की बात को स्वीकार कर लिया है। इस ग्रुप की चैट यह साबित करती हैं कि कई सेलेब्रिटीज ड्रग्स की खरीदारी अपने स्टाफ या मैनेजर के जरिए करते थे।

करिश्मा प्रकाश ने माना-दीपिका ने उन्हें इस ग्रुप में शामिल किया

एनसीबी आज दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से भी पूछताछ कर रही है। उसने ड्रग्स से जुड़े किसी भी मामले में शामिल होने से साफ मना किया है। सूत्रों के मुताबिक, करिश्मा से जैसे ही पूछताछ शुरू हुई वह फूट-फूट कर रोने लगी। एनसीबी ने उसके इस ग्रुप में शामिल होने के सबूत रखे तो उसने एक्ट्रेस को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। सूत्रों की माने तो करिश्मा ने बताया कि इस ग्रुप में दीपिका ने ही उन्हें जबरदस्ती शामिल किया था।

इस ग्रुप में दीपिका और करिश्मा प्रकाश के बीच बातचीत हुई थी सार्वजनिक

दोनों के बीच हुई बातचीत ..

सुबह 10:04 बजे: दीपिका करिश्मा को लिखती हैं, 'क्या तुम्हारे पास माल है?'

10:05 बजे: करिश्मा लिखती हैं, 'मेरे पास है, लेकिन घर में है। मैं बांद्रा में हूं।'

10:05 बजे: अगले चैट में करिश्मा लिखती हैं, 'क्या मैं अमित से कहूं, अगर तुम्हें चाहिए तो।' (अमित कौन है, यह साफ नहीं है।)

10:07 बजे: दीपिका लिखती हैं, 'Yes!! Pllleeeeasssee..'

10:08 बजे: करिश्मा लिखती हैं, "अमित के पास है। वह उसे लेकर आ रहा है।'

10:12 बजे: दीपिका लिखती हैं, 'हैश न?' अगले चैट में वे लिखती हैं, 'वीड (गांजा) नहीं।'

10:14 बजे: करिश्मा लिखती हैं, 'तुम कितने बजे कोको आ रही हो?' (कोको मुंबई का एक बार है।)

10:15 बजे: दीपिका लिखती हैं, '11:30 या 12 बजे तक'।

10:15 बजे: दीपिका आगे लिखती हैं, 'शैल* कितने बजे तक वहां पहुंच जाएगी? (शैल कौन है, यह साफ नहीं है।)

10:16 बजे: करिश्मा लिखती हैं, ‘मुझे लगता है कि उसने 11:30 कहा था, क्योंकि उसे 12 बजे किसी दूसरी जगह पर पहुंचना था।’

यह तस्वीर अक्टूबर 2017 की मुंबई के कोको बार के बाहर की है, जो यह साबित करती है कि दीपिका अकसर यहां आया करती थीं। दीपिका ने अपनी चैट में इस बार का जिक्र किया है।

इन गंभीर धाराओं में केस दर्ज हो सकता है

सेक्शन 8(c): जानबूझकर कोई ऐसी संपत्ति खरीदना या उसका इस्तेमाल करना,जो इस कानून का उल्लंघन हो।

सेक्शन 20(b)(ii): अगर कोई कम मात्रा में प्रतिबंधित ड्रग्स बनाता, अपने पास रखता, बेचता, खरीदता या इस्तेमाल करते पाया जाता है।

सेक्शन 29: साजिश रचने और किसी को ड्रग्स लेने के लिए उकसाने के दोषी पाए जाने पर भी सजा का प्रावधान है।

सेक्शन 22: ड्रग्स की कम क्वांटिटी के लिए एक साल, ज्यादा क्वांटिटी के केस में 10 साल और कमर्शियल क्वांटिटी के लिए 20 साल तक की सजा दी जा सकती है।

सेक्शन 27A: प्रतिबंधित ड्रग्स से जुड़ी एक्टिविटी को बढ़ावा देने या इसमें मदद करने के लिए कम से कम 10 साल की और अधिकतम 20 साल की सजा का प्रावधान। कोर्ट चाहे तो दो लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना भी वसूल सकती है।

ऐसे करिश्मा से होते हुए दीपिका तक पहुंचा ड्रग्स का मामला
दीपिका की मैनेजर के रूप में काम करने वाली करिश्मा प्रकाश ‘क्वान’ नाम की एक सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी में काम करती हैं। यह कंपनी 40 से ज्यादा बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को टैलेंट मैनेजर मुहैया करवाती है। रिया चक्रवर्ती की मैनेजर जया साहा भी इसी कंपनी के लिए काम करती हैं। जया, करिश्मा की सीनियर हैं। एनसीबी, सीबीआई और ईडी की टीम जया से कई बार पूछताछ कर चुकी है। जांच के दौरान एनसीबी को जया और करिश्मा के बीच हुई चैट का पता चला। इसी के बाद मामला दीपिका तक पहुंचा।

ऐसे एक्सट्रैक्ट हुई दीपिका की वॉट्सऐप चैट
पुलिस विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर दैनिक भास्कर को बताया कि चैट के फॉर्मेट को देखकर कहा जा सकता है कि यह दीपिका के ओरिजनल चैट हो सकते हैं। इन चैट के नीचे लिखे सोर्स यह साबित करते हैं कि यह एक्ट्रेस या उनकी मैनेजर के मोबाइल फोन से नहीं, बल्कि एक सॉफ्टवेयर की मदद से एक्सट्रैक्ट किए गए हैं। आमतौर पर केंद्रीय जांच एजेंसियां इस तरह की चैट को इसी तरीके से एक्सट्रैक्ट कर सकती हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

जांच में सामने आया है कि यह ग्रुप 2017 में बना था और कुछ महीने पहले डिलीट कर दिया गया है।

https://ift.tt/364FesD
एसपी के निधन की खबर से दुखी हुए सलमान खान बोले - मेरा दिल टूट गया, आप अपनी संगीत की निर्विवाद विरासत में हमेशा जिंदा हो

सलमान की आवाज, एसपीबी अब इस दुनिया में नहीं रहे। बालासुब्रमण्यम के निधन की खबर सुनकर सलमान खान बेहद दुखी हो गए। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- एसपी सर के बारे में सुनकर दिल टूट गया... आप हमेशा संगीत की अपनी निर्विवाद विरासत में रहेंगे। सलमान के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के दूसरे कलाकारों ने भी उन्हें सोाशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी।

##

 ##
 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Salman Khan and others bollywood Celebs paid tribute on social media to SP Balasubramaniam

https://ift.tt/2HwSmg4
एनसीबी के अधिकारी ने कहा- चैट लीक होने से कमजोर हो रहा सेलिब्रिटीज के खिलाफ केस, ऐसा न होता तो बड़ा मामला बनता

बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण, नम्रता शिरोडकर और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा समेत कई सेलेब्स के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच जारी है। लेकिन एनसीबी की मानें तो सेलेब्स और उनके मैनेजर्स के बीच की चैट वायरल होने से उनका केस कमजोर हो रहा है। साथ ही वे इस बात से परेशान हैं कि आखिर जांच के बीच ये चैट वायरल कौन कर रहा है?

'चैट लीक होने से ड्रग सरगना अलर्ट हो गए होंगे'

दैनिक भास्कर से बातचीत ने एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया, "जांच में ड्रग सरगनाओं के साथ बड़े नामों के संबंध की बात सामने आई है। एनसीबी उस दिशा में काफी करीब पहुंच गई थी। हम दबिश करने ही वाले थे कि स्क्रीनशॉट बाहर आ गए। इसके चलते ड्रग सरगना और बड़े नाम अलर्ट हो गए होंगे।"

चैट बाहर न आते तो सेलेब्स पर बड़ा केस बनता

अधिकारी ने आगे कहा, "अगर स्‍क्रीन शॉट्स बाहर नहीं आए होते तो सेलेब्स पर बड़ा केस बनाकर आगे की कार्रवाई होती। लेकिन अभी सिर्फ ड्रग्स कंज्‍यूम करने का केस बन पा रहा है। ऐसे में सेलेब्स कल को कोर्ट में माफीनामा देकर निकल गए तो उन्हें जेल नहीं हो पाएगी।"

सेलेब्स कंजप्शन के साथ ट्रैफिकिंग का भी हिस्‍सा

एनसीबी के अधिकारी ने बताया, "इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि सेलेब्स न केवल ड्रग्स कंज्यूम कर रहे हैं। बल्कि ड्रग्स ट्रैफिकिंग सिंडिकेट का भी हिस्‍सा रहे हैं। सेलेब्स की मांग पर उनके मैनेजर उन्हें ड्रग्स मुहैया करवाते रहे हैं। लेकिन सवाल यह है कि कि मैनेजर्स ड्रग्स का इंतजाम कहां से करते थे? अब आलम यह है कि बाकी पैडलर्स अंडरग्राउंड हो चुके हैं।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

एनसीबी दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से शनिवार को पूछताछ करेगी। रकुल प्रीत सिंह को शुक्रवार को सवाल-जवाब के लिए बुलाया गया।

https://ift.tt/3j3eZqi
परिवार के वकील विकास सिंह का दावा- एम्स के डॉक्टर ने मुझसे कहा था कि सुशांत ने सुसाइड नहीं किया है, बल्कि उन्हें गला घोंटकर मारा गया है

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुए तीन महीने से ज्यादा वक्त गुजर चुका है, लेकिन इसके पीछे की वजह का खुलासा अबतक नहीं हो सका है। शुरुआत में मुंबई पुलिस द्वारा जांच किए जाने के बाद ये मामला सीबीआई के पास चला गया। हालांकि वो भी अब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है। इसी बीच सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने अभिनेता की मौत को लेकर एक नया दावा किया है।

विकास सिंह का कहना है कि एम्स के एक डॉक्टर ने उन्हें बताया था कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उन्हें गला घोंटकर मारा गया है। हालांकि एम्स की टीम के एक डॉक्टर ने उनके दावे का खंडन किया है।

ट्वीट के जरिए किया नया दावा

विकास सिंह ने शुक्रवार सुबह किए अपने ट्वीट में लिखा, 'सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले को सीबीआई हत्या के मामले में बदलने में देरी कर रही है, इससे निराशा बढ़ रही है। एम्स टीम का हिस्सा रहे एक डॉक्टर ने मुझे बहुत पहले ही बता दिया था कि मेरे द्वारा भेजे गए फोटोज 200% इशारा कर रहे हैं कि ये मौत गला घोंटने से हुई है, ना कि आत्महत्या से।'

एम्स की टीम ने किया दावे का खंडन

उधर एम्स पैनल के प्रमुख ने सुशांत की मौत को लेकर किए विकास सिंह के दावे का खंडन किया है। न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि गर्दन के निशानों को या उनकी फोटोज देखकर किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीम अब भी इस मामले की जांच कर रही है और अभी वो भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। इसलिए लोगों को शांति और धैर्य बनाकर रखना चाहिए।

##

फाउल प्ले के सबूत नहीं मिले

इससे पहले हाल ही में सीएफएसएल (सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब) के सूत्रों के हवाले से खबर आई थी, जिसमें कहा गया था कि सुशांत की मौत में किसी तरह का कोई फाउल प्ले नहीं मिला है। बांद्रा स्थित फ्लैट में क्राइम सीन के रिक्रिएशन के बाद सीएफएसएल ने पाया कि सुशांत की मौत फांसी लगाने से हुई थी। सीएफएसएल ने सीबीआई टीम को यह रिपोर्ट दे दी है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अबतक नहीं हुई है।

सुशांत की मौत का मामला : एसआईटी ने सीबीआई के सीनियर अफसरों को अपनी रिपोर्ट सौंपी, एम्स के डॉक्टर आज सार्वजनिक कर सकते हैं अपनी फाइनल रिपोर्ट

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत के पिता केके सिंह की तरफ से विकास सिंह उनका केस लड़ रहे हैं।

https://ift.tt/33X6xm5
74 साल के गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन; 5 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव निकले थे, चेन्नई के हॉस्पिटल में 52 दिन से एडमिट थे

74 साल के सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। वे कोरोनावायरस संक्रमण से जूझ रहे थे। इस बात की जानकारी उनके बेटे चरण एसपी और एमजीएम हॉस्पिटल ने दी। 5 अगस्त को हॉस्पिटल में एडमिट हुए बालू की हालत पिछले 48 घंटों से बेहद नाजुक बनी हुई थी और वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे।

सलमान की आवाज थे एसपीबी

सलमान खान को अपनी आवाज से मशहूर करने वाले एसपी का पूरा नाम श्रीपति पंडितराध्युला बालासुब्रमण्यम है। बालू के उपनाम से मशहूर एसपी 16 भारतीय भाषाओं में 40 हजार से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए थे। 2011 में उन्हें पद्म भूषण अवॉर्ड से नवाजा गया था। उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में भी दर्ज है।

इन गानों से है एसपी की खास पहचान

गाना

फिल्म

आजा शाम होने आई

मैंने प्यार किया

हम तुम दोनों जब मिल जाएंगे

एक दूजे के लिए

हम बने तुम बने एक दूजे के लिए

एक दूजे के लिए

पहला पहला प्यार है

हम आपके हैं कौन

मेरे जीवनसाथी प्यार किए जा

एक दूजे के लिए

तेरे मेरे बीच में कैसा है ये बंधन अंजाना

एक दूजे के लिए

बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम

साजन

सच मेरे यार है, बस यही प्यार है

सागर

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

एसपी बालासुब्रमण्यम को सलमान खान की आवाज माना जाता था। 1989 में रिलीज हुई सलमान की पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में एसपी ने ही गाने गाए थे। सभी गाने सुपरहिट रहे थे। -फाइल फोटो

https://ift.tt/330EmTU
कभी एंटी ड्रग प्रोग्राम की ब्रांड एम्बेसडर बनाई गई थीं रकुल, अब खुद नशाखोरी के कनेक्शन में फंसी

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस से जुड़े ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह से पूछताछ कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती ने जांच एजेंसी के सामने उनका नाम लिया था, जिसके बाद उन्हें समन भेजा गया। तेलंगाना बीजेपी के प्रवक्ता कृष्ण सागर राव की मानें तो रकुल तेलंगाना राज्य के एंटी ड्रग प्रोग्राम की ब्रांड एम्बेसडर हैं।

रकुल का नाम आते ही साधा था राव ने निशाना

जब रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई कि रिया चक्रवर्ती ने ड्रग्स केस में रकुल प्रीत सिंह का नाम लिया है, तब कृष्ण सागर राव ने तेलंगाना की के. चंद्रशेखर राव सरकार पर सवाल उठाया था और राज्य में ड्रग नेक्सस के खिलाफ जांच की मांग की थी। उन्होंने कहा था, "विडंबना यह है कि सवालों में घिरी टॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह तेलंगाना की ब्रांड एंबेसडर है और राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रमों में नशाखोरी के खिलाफ प्रचार कर रही हैं।"

2017 में बनाया गया था ब्रांड एम्बेसडर

2017 में हैदराबाद में एक ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद कई कॉलेजों और स्कूलों के छात्रों के अलावा अभिनेता रवि तेजा, सुब्बाराजू, डायरेक्टर पुरी जगन और एक्टर-प्रोड्यूसर चार्मी कौर समेत कई टॉलीवुड पर्सनेलिटीज की जांच भी ड्रग्स मामले में की गई थी। बताया जाता है कि उस समय राज्य सरकार ने एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को प्रदेश के एंटी ड्रग प्रोग्राम का ब्रांड एम्बेसडर बनाया था।

फंसी तो मीडिया ट्रायल के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचीं

पिछले हफ्ते रकुल प्रीत सिंह अचानक से तब चर्चा में आ गईं, जब एनसीबी के सूत्रों के हवाले से दावा किया गया कि ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती ने सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा का नाम लिया है।

इसके बाद एक्ट्रेस ने मीडिया ट्रायल के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाईकोर्ट ने मीडिया को लेकर यह उम्मीद जताई थी कि वह रिया चक्रवर्ती के केस में रकुल प्रीत सिंह से संबंधित खबरों में संयम बरतेगा।

फिर समन मिलने की बात से इनकार करती रहीं

गुरुवार सुबह तक रकुल प्रीत सिंह कह रही थीं कि उन्हें एनसीबी की ओर से समन नहीं मिला है। हालांकि, बाद में NCB ने बताया कि रकुलप्रीत ने समन मिलने की बात मान ली है। उन्होंने अपना एड्रेस भी अपडेट करवा दिया है। इससे पहले समन नहीं मिलने की बात पर NCB ने कहा था कि एक्ट्रेस से कई प्लेटफॉर्म्स के जरिए कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं हो पाई। उन्हें फोन भी किया गया, लेकिन रेस्पॉन्स नहीं मिला।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

पूछताछ के लिए सुबह करीब 10:30 बजे रकुल प्रीत सिंह एनसीबी के दफ्तर पहुंच गई थीं।

https://ift.tt/3kLEOvp
40,000 से ज्यादा गाने गा चुके हैं मौत से लड़ रहे एसपी बालासुब्रमणयम, कभी 12 घंटे में रिकॉर्ड किए थे 21 गाने, सलमान के लिए एक से बढ़कर एक गाने गाए

5 अगस्त से कोरोना संक्रमण से जूझ रहे 74 साल के सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत क्रिटिकल है। फैन्स उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। बाला बॉलीवुड में सलमान खान की आवाज के तौर पर जाने जाते थे।

तकरीबन एक दशक तक उन्होंने सलमान के एक से बढ़कर एक गाने गाए। मैंने प्यार किया के गाने दिल दीवाना के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला था।

वहीं, हम आपके हैं कौन में लता मंगेशकर के साथ उनका गाया गाना दीदी तेरा देवर दीवाना आज भी दर्शकों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। जिस तरह किशोर कुमार को कभी राजेश खन्ना की आवाज माना जाता था, उसी तरह बाला ने बॉलीवुड में सलमान की आवाज बनकर खूब नाम कमाया। आइए जानते हैं बाला की लाइफ के कुछ फैक्ट्स…

बालासुब्रमण्यम का जन्म 4 जून, 1946 को नेल्लौर,आंध्र प्रदेश में हुआ था। 15 दिसंबर, 1966 में उन्होंने बतौर प्लेबैक सिंगर तेलुगू फिल्म श्री श्री श्री मर्यादा रामन्ना से डेब्यू किया था।

एसपी को 1980 में आई फिल्म संकराभारनाम से अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिली। इस फिल्म में सिंगिंग के लिए उन्हें अपना पहला नेशनल अवॉर्ड मिला था।

उन्होंने 50 साल के सिंगिंग करियर में तेलुगू, तमिल, कन्नड़, हिंदी और मलयालम ने तकरीबन 40,000 गाने गाए हैं।

कन्नड़ कंपोजर उपेंद्र कुमार के लिए एसपी ने 12 घंटों में 21 गाने गाए थे। इसी वजह से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में भी दर्ज है। एक समय में एसपी कई भाषाओं में 16-17 गाने एक दिन में रिकॉर्ड करते थे। कई बार तो वह 17 घंटे तक लगातार गाने गाते थे।

बालासुब्रमणयम ने 1992 में एआर रहमान के साथ रोजा में पहली बार काम किया था। इस फिल्म के तीनों वर्जन के लिए बाला ने गाने गाए थे। इसके बाद दोनों ने कई फिल्मों के लिए साथ में काम किया।

सिंगर होने के साथ-साथ बाला ने तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी भाषा की 40 से ज्यादा फिल्मों में म्यूजिक डायरेक्टर का काम भी किया है।

90 के दशक में बाला जब सिल्वर स्क्रीन पर सलमान की आवाज बन चुके थे तब उन्होंने अपने सिंगिंग करियर से ब्रेक ले लिया क्योंकि वह फुल टाइम एक्टिंग में हाथ आजमाना चाहते थे। इसके बाद उन्होंने तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में तकरीबन 72 फिल्मों में काम किया

15 साल के सिंगिंग ब्रेक के बाद बाला ने 2013 में बतौर सिंगर चेन्नई एक्सप्रेस का टाइटल ट्रैक गाया जिसे शाहरुख खान पर फिल्माया गया था।

2011 में उन्हें पद्म भूषण अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Facts about playback singer SP Balasubrahmanyam

https://ift.tt/306vuue
रिया ने कोर्ट से कहा- मेरे ड्रग्स केस की जांच भी सीबीआई को ट्रांसफर कर दीजिए, ये एनसीबी के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में जेल में बंद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने इस केस की जांच भी सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग की है। एक्ट्रेस के वकील ने गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान इस बारे में अपील की। उन्होंने कहा कि ये केस नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकार क्षेत्र में नहीं है, इसलिए इसे सीबीआई को सौंपा जाना चाहिए।

रिया और उनके छोटे भाई शोविक के वकील सतीश मानशिंदे ने सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट से कहा कि 'केस (सुशांत मौत) को सीबीआई को ट्रांसफर करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर, इससे जुड़े भविष्य के सभी मामले भी सीबीआई के पास जाना चाहिए।' रिया पिछले 17 दिनों से जेल में हैं।

लगी धाराएं ड्रग्स की बड़ी मात्रा के लिए हैं

एनसीबी ने रिया और शोविक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जिसे लेकर सतीश मानशिंदे ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट की धारा 27A के अंतर्गत ड्रग्स को लाना-ले जाना और उसके संग्रह को वित्त पोषण करना अवैध है। लेकिन ये कानून ड्रग्स के व्यवसायिक इस्तेमाल को लेकर है ना कि छोटी मात्रा के लिए है।

एनसीबी की अबतक हुई जांच को अवैध कहा

जमानत याचिका में रिया और शोविक की ओर से उनके वकील ने बताया कि अधिकार क्षेत्र के बाहर होने की वजह से ये जांच अवैध है। उन्होंने कहा, '1988 के गजट के अंतर्गत सीबीआई के पास NDPS एक्ट के तहत ड्रग्स से जुड़े मामलों की जांच करने का अधिकार भी है और इसलिए अबतक जो भी जांच की गई है वो अवैध है।'

मानसिक हालत बिगड़ने का डर बताया

साथ ही जमानत याचिका में रिया ने ये भी लिखा है कि कस्टडी आगे बढ़ने से मेरी मानसिक हालत और बिगड़ सकती है। बेल एप्लिकेशन उनके वकील सतीश मानशिंदे ने फाइल की है। उन्होंने लिखा है कि उनकी मुवक्किल निर्दोष है और एनसीबी जानबूझकर उनके ऊपर कड़े आरोप लगा रही है। उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों (एनसीबी, सीबीआई और ईडी) की जांच को रिया के खिलाफ विच हंट भी बताया।

29 तक के लिए टली सुनवाई

इस बीच बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनवाई 29 सितंबर तक के लिए आगे बढ़ा दी है और तब तक रिया चक्रवर्ती को जेल में ही रहना पड़ेगा। इस मामले में एनसीबी ने एक्ट्रेस और उनके भाई समेत कुल 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और 8 सितंबर को गिरफ्तारी के बाद से ही रिया चक्रवर्ती मुंबई की भायखला महिला जेल में बंद हैं।

जमानत याचिका में रिया के आरोप:केंद्रीय एजेंसियों की जांच को बताया उनके खिलाफ विच हंट, सुशांत की बहनों को लेकर कहा- एक्टर को उनके इरादों पर शक था

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Rhea Chakraborty NCB Interrogation | Sushant Singh Rajput Case Latest News Update: Rhea Chakraborty Says Transfer drug probe to CBI

https://ift.tt/2GcIo2z
Suheldev - The King Who Saved India
https://ift.tt/eA8V8J
पुलिस की एक टीम एक्ट्रेस के घर के बाहर तैनात, रणवीर ने एनसीबी से मांगी पूछताछ में दीपिका के साथ रहने की इजाजत

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) शनिवार को दीपिका पादुकोण से पूछताछ करेगा। इससे ठीक पहले गोवा से मुंबई लौटी एक्ट्रेस को पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दादर पुलिस स्टेशन की एक टीम प्रभादेवी इलाके में स्थित ब्यूमोंडे टावर के बाहर तैनात की गई है, जहां दीपिका और उनके पति रणवीर सिंह रहते हैं।

पूछताछ में दीपिका के साथ रहना चाहते हैं रणवीर

इस बीच खबर आ रही है कि दीपिका के पति और अभिनेता रणवीर सिंह ने जांच एजेंसी से पूछताछ के दौरान पत्नी के साथ रहने की इजाजत मांगी है। रणवीर ने अपनी अर्जी में कहा है कि दीपिका कभी-कभी घबरा जाती हैं। इसलिए उन्हें उनके साथ बने रहने की अनुमति मिलनी चाहिए।

रणवीर ने कहा- हम कानून का पालन करने वाले नागरिक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर ने अपनी अर्जी में यह हवाला दिया है कि वे कानून का पालन करने वाले लोगों में से हैं। उन्होंने लिखा है कि वे यह बात जानते हैं कि नियमों के मुताबिक, वे पूछताछ के दौरान दीपिका साथ मौजूद नहीं रह सकते। फिर भी वे एनसीबी कार्यालय के अंदर मौजूद रहने की अनुमति चाहते हैं। अभी तक एनसीबी की ओर से इस पर कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है।

गुरुवार रात गोवा से मुंबई पहुंचीं दीपिका

दीपिका पादुकोण गुरुवार रात चार्टर्ड फ्लाइट से गोवा से मुंबई पहुंची हैं। वे वहां शकुन बत्रा के निर्देशन में बन रही अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। एनसीबी का समन मिलने के बाद खुद रणवीर सिंह उन्हें लेने गोवा पहुंचे थे। इस दौरान पूरे समय रणवीर दीपिका की ढाल बने नजर आए। वे कभी उनका हाथ पकड़े रहे तो कभी उन्हें मीडिया से बचाते रहे।

पहले शुक्रवार को होनी थी पूछताछ

दीपिका पादुकोण से पहले शुक्रवार को पूछताछ होने वाली थी। लेकिन उनका कोविड-19 टेस्ट नहीं हो पाने की वजह से इसे एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका शुक्रवार को कोविड टेस्ट कराएंगी और शनिवार को एनसीबी के सामने पेश होंगी। ड्रग्स मामले में दीपिका का नाम उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश से हुई वॉट्सऐप चैट सामने आने के बाद आया था। इसमें दीपिका ने करिश्मा से हशीश की मांग की थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रणवीर सिंह के मुताबिक, उन्हें पता है कि नियमों के मुताबिक, वे दीपिका के साथ पूछताछ में शामिल नहीं हो सकते। फिर भी वे एनसीबी से इसकी इजाजत मांग रहे हैं।

https://ift.tt/2FY1Wbn
दीपिका पादुकोण पर इंडस्ट्री के 600 करोड़ रुपए का दांव लगा, इनमें 2 फिल्में और 33 ब्रांड एंडोर्समेंट शामिल

बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन में दीपिका पादुकोण का नाम सामने आने के बाद से वे लगातार चर्चा में हैं। इसका सीधा असर उनके करियर पर पड़ता नजर आता है। उन पर इंडस्ट्री के करीब 600 करोड़ रुपए का दांव लगा हुआ है। इनमें उनकी दो फिल्में और 33 ब्रांड एंडोर्समेंट शामिल हैं।

दीपिका पर लगे दांव का हिसाब-किताब

प्रोजेक्ट

कितने करोड़ का दांव

प्रोड्यूसर मधु मंतेना की अनाम फिल्म

करीब 200 करोड़ रु.

डायरेक्टर शकुन बत्रा की अनाम फिल्म

करीब 80-90 करोड़ रु.

33 ब्रांड एंडोर्समेंट की डील

करीब 300 करोड़ रु.

(ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन के मुताबिक, दीपिका पादुकोण हर एंडोर्समेंट के लिए 8-12 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।)

फिल्म के प्रोड्यूसर भी ड्रग्स केस में फंसे

मधु मंतेना की फिल्म की कहानी पौराणिक कथा महाभारत की पात्र द्रौपदी से प्रेरित बताई जा रही है। हालांकि, अभी तक इसकी ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है। दीपिका के साथ मधु मंतेना खुद भी ड्रग्स विवाद में फंसे हुए हैं।

दीपिका के करियर पर पड़ेगा असर

ट्रेड एनालिस्ट और 40 साल से डिस्ट्रीब्यूशन में सक्रिय राज बंसल कहते हैं, "दीपिका के करियर पर असर पड़ेगा। वह इसलिए कि लोग इन दिनों किसान बिल की बात नहीं कर रहे हैं, इस बात की चर्चा भी नहीं हो रही है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्‍या किसने की? हर वक्त ड्रग्स से जुड़े संभावितों के नाम की माला जप रहे हैं। चूंकि, वे सेलेब्रिटी हैं, इसलिए सब हाथ धोकर पीछे पड़ गए हैं। अलबत्ता फिल्मों के कलेक्शन पर असर पड़ेगा।"

एंडोर्समेंट के स्‍तर पर नुकसान मुमकिन

ट्रेड पंडित अतुल मोहन ने कहा, "संजय दत्त भी ड्रग्स, आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त थे। बावजूद इसके दर्शकों ने उन्‍हें स्वीकार किया। लिहाजा फि‍ल्मों के फ्रंट पर दीपिका को कोई घाटा नहीं है। लेकिन हां, एंडोर्समेंट के स्‍तर पर जरूर नुकसान मुमकिन है।

अतुल मोहन इस बात पर भी जोर देते हैं कि दीपिका को जेल नहीं होगी। वो कहते हैं, "एक तो वॉट्सऐप चैट के मायने साबित करने बाकी हैं। दूसरा यह कि ड्रग्स कंज्‍यूम करने पर जेल नहीं होती। जो लोग ट्रेडिंग में लिप्त हैं, उन्‍हें जेल होगी। हां, यह जरूर देखने वाली बात होगी कि ड्रग्स मामले में नाम आने के बाद दीपिका कैसे अपने फैंस को कन्विन्स कर पाती हैं।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Deepika Padukone Stuck In Drugs Connection: Industry's 600 crore bet on the actress

https://ift.tt/308MyQp
दिव्या दत्ता ने अमिताभ बच्चन को बताया इंडस्ट्री में आने की वजह, बोलीं- उन्हीं ने रोल से डिस्कनेक्ट करना सिखाया; सलमान की मदद भी हमेशा रहेगी याद

नेशनल फिल्म अवॉर्ड विनर दिव्या दत्ता शुक्रवार को 43 साल की हो गईं। उनका जन्म 25 सितंबर 1977 को पंजाब के लुधियाना शहर में हुआ था। दिव्या के बारे में कहा जाता है कि वे जिस फिल्म में होती हैं, उस फिल्म का वजन बढ़ जाता है। अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में खुद से जुड़े रोचक किस्से साझा किए।

दिव्या का कहना है कि करियर की शुरुआत में जो अवॉर्ड, रिवार्ड और रोल हासिल नहीं कर सकी थी, उसे अब करके खुद को संतुष्ट कर रही हूं। अपने ढाई दशक से अधिक लंबे फिल्मी करियर में दिव्या का नाम कभी किसी विवाद में नहीं आया।

धर्मेंद्र जी के गांव से हूं मैं

बचपन के बारे में बताते हुए दिव्या ने कहा, 'मेरा बचपन पंजाब स्थित लुधियाना के पास एक गांव में बीता। यहीं से धर्मेंद्र जी भी हैं। यहां मेरे मम्मी-डैडी डॉक्टर थे। मेरा एक छोटा भाई है, जो अब डॉक्टर है। बहुत लकी हूं कि उस वक्त मिट्टियों में कंचे, पिट्ठू आदि खेलने से लेकर आउटडोर एक्टिविटी के मजे लिए हैं। गांव से आधे घंटे की दूरी पर लुधियाना शहर पढ़ाई करने जाती थी। इस तरह गांव और शहर की दोनों जिंदगियां बड़े करीब से देखी हैं। आज याद करती हूं तो पाती हूं कि बचपन बहुत अच्छा बीता।'

बच्चन साहब की वजह से इंडस्ट्री में आई

आगे उन्होंने बताया, 'मां-बाप डॉक्टर थे, पर सुई देखकर मैं घबराती थी। बड़ी होकर साइक्लॉजी से डिग्री ली। बच्चन साहब की बहुत बड़ी फैन थी। उनकी फिल्में देखती थी। चार साल की थी, तब अपने पड़ोसियों के बच्चों को बुलाकर अमिताभ बच्चन की फिल्म 'डॉन' का गाना खाई के पान बनारस वाला... गाया और उस पर डांस किया। बच्चों की तालियों की गड़गड़ाहट सुनकर बहुत अच्छा लगा। बच्चों को पार्टी दी।'

'उस समय बहुत छोटी थी तो मुझे नहीं पता था कि एक्टर बनना चाहती थी कि नहीं, लेकिन जब डांस और एक्टिंग करती थी, तब खुश हो जाती थी। फिर तो कुदरत ने मेरे लिए एक मौका खोला और टैलेंट हंट में शामिल हुई और एक्टिंग लाइन में आ गई।'

बचपन में मिली थी अपहरण की धमकी

आगे उन्होंने कहा, 'बचपन में किडनैप करने की धमकी वाला पत्र मिला था। तब मेरी मम्मी ने मुझे मौसी के घर भेज दिया था। उसके बाद खुद पूरे मोहल्ले और पुलिस के साथ जाकर उस चिट्ठी लिखने वाले को धर दबोचा था। दरअसल उन दिनों लोग टेररिज्म का फायदा उठाकर चिट्ठी भेजकर पैसे मांगते थे। खैर मेरी मां बहुत धाकड़ थी। चिट्ठी लिखने वाले को वक्त दिया और सबके साथ जाकर पकड़ लिया।'

पहली फिल्म के एक सीन में घबरा गई थी

'पहली फिल्म 'इश्क में जीना इश्क में मरना' में अभिनय करते हुए बचपन में देखा सपना पूरा हो रहा था, वो मेरे लिए बहुत खूबसूरत मोमेंट था। लेकिन एक शॉट देना था, जिसमे पुल के ऊपर से मुझे पानी में गिरना था। इस सीन के बारे में मुझे बताया गया तो सोच कर घबरा गई कि कैसे कूदूंगी। जब उन्हें लगा कि मैं बहुत घबरा गई हूं, तब पहली बार कैमरे के लेंस से दिखाया कि यह सीन कुछ इस तरह लेना है।'

'मेरा डुप्लीकेट पानी में कूदेगा और उसके बाद बाहर निकलते हुए मेरा सीन शूट किया जाएगा। डुप्लीकेट -1 और -2 डिग्री में ठंडे पानी में कूदे तो पूरा यूनिट उनके लिए तालियां बजा रहा था। जब वो निकला तो उसे गर्मागर्म चाय और ओढ़ने के लिए कंबल दिया गया। उसके बाद मेरा शॉट था कि मैं पानी में से निकल रही हूं।'

सलमान ने मरने की एक्टिंग करना सिखाया

'सलमान खान बड़े मददगार को-एक्टर हैं। मुझे याद है जब 'वीरगति' में मरने का एक सीन करना था, तब मुझे मरना ही नहीं आ रहा था। मैं नई-नई थी तो मुझे सांस रोकना ही नहीं आ रहा था। डायरेक्टर बोलते थे कि सांस रोको, तब मुझे घबराहट होने लगती थी। फिर तो सीन कट कर देना पड़ता था। कई बार रीटेक के बाद बोलने लगे कि इस बच्ची को तो मरना ही नहीं आ रहा है। यह बात किसी ने सलमान को बताई कि जो नई बच्ची आई है, उसे तो मरना ही नहीं आ रहा है।'

'तब सलमान का पैकअप हो गया था, लेकिन वे खासकर मुझे बताने के लिए अपना पैकअप कैंसिल करके आए और मुझसे बोले- दिव्या मैं जैसे-जैसे कर रहा हूं, वैसे-वैसे करते जाना। वे मरने की एक्टिंग करके मुझे दिखा रहे थे और उनके साथ-साथ मैं भी सीख रही थी। मुझे यह चीज हमेशा याद रहेगी कि वे बड़े हेल्पफुल और प्यारे को-एक्टर हैं।'

...उसके बाद किसी को नहीं दी अपनी आवाज

'मुझे अच्छा लगा कि किसी को अपनी आवाज दी, लेकिन उस अनुभव के बारे में विस्तार से बात नहीं करना चाहती हूं। 'कसूर' फिल्म में अपनी आवाज लीजा रे को दी थी, लेकिन इसी फिल्म में एक भूमिका मैंने भी निभाई थी, पर मेरी आवाज किसी और ने दी थी। यह मुझे बड़ा अजीब लगा था। उसके बाद मैंने कभी किसी को अपनी आवाज नहीं दी। खैर, इस फिल्म में अपनी आवाज इसलिए नहीं दे पाई कि सेम फिल्म में दो किरदारों की एक आवाज नहीं हो सकती थी।'

एम्सटर्डम में मां के साथ लड़कियों की तरह भागी

मां के साथ घूमने का रोचक अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा, 'मैं और मेरी मां एम्सटर्डम में आयोजित आईफा अवॉर्ड्स समारोह में गए थे। फुर्सत के क्षणों में दोनों हाथ में हाथ डालकर घूम रहे थे। हम लोग बिल्कुल रेड लाइट एरिया में नहीं थे, उसके बाहर थे। वहां पर घूमते वक्त मम्मी को खड़ा करके तस्वीरें लेने लगी। मुझे पता नहीं था कि वहां पर फोटो लेने की मनाही है। पीछे से आकर प्रोस्टिट्यूट कहने लगी कि यहां पर फोटो नहीं ले सकते। फिर तो हम दोनों वहां से छोटी लड़कियों की तरह भागे। हम दोनों दूर आकर खूब हंसे।'

ऋषि कपूर ने उठकर तालियां बजाई थी

'लकी हूं कि शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, इरफान खान, ऋषि कपूर जैसे बड़े बेहतरीन एक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला। सभी बड़े मददगार रहे। ऋषि कपूर के साथ तो काम करने का मेरा सपना था। पहली बार उनके साथ 'दिल्ली-6' में काम कर रही थी। मेरा पहला शॉट था और सामने ऋषि कपूर, वहीदा रहमान, ओम पुरी सहित पूरा गांव आकर बैठा था तो मैं घबरा रही थी।'

'एक तो इसमें गाली-गलौज थी और दूसरा मेरे लिए यह रोल निभाना बड़ा मुश्किल था, क्योंकि हरियाणवी लहजा था। ऊपर से पहली बार मेरा मोनोलॉग था, जिसमें दो पेज का डायलॉग था। उस समय भगवान से यही दुआ कर रही थी कि प्लीज मेरा शॉट ठीक से ओके हो जाए, नहीं तो मेरी नाक कट जाएगी, क्योंकि मेरे फेवरेट एक्टर मेरे सामने बैठे हैं। उस घबराहट में इतना अच्छा काम हुआ कि ऋषि कपूर सहित सबने उठकर मेरे लिए तालियां बजाई थीं।'

बच्चन साहब ने रोल से डिस्कनेक्ट करना सिखाया

'बच्चन साहब की वजह से बहुत लोग इंडस्ट्री में आते हैं। मैं उनके साथ 'बागबान' फिल्म में काम कर रही थी। मुझे अपने रोल से डिस्कनेक्ट करना नहीं आता था। एक दिन बहुत उदास होकर घर पहुंची। मेरी मां ने पूछा कि काम अच्छा नहीं हुआ क्या? मैंने कहा- अच्छा हुआ। फिर उदास क्यों हो?'

'खैर, मेरी उदासी को सेट पर बच्चन साहब ने भी भांप लिया। उन्हें रिलाइज हुआ कि बुरी बहू बनकर मैं बुरा फील कर रही हूं। फिर तो उन्होंने मेरे साथ मजाक-मस्ती करके हल्का फील करवाया। इलाहाबाद से उनके यहां गजक आई थी, उसे ऑफर किया। उसके बाद रोल से अपने आपको डिस्कनेक्ट करना बताया। इन लोगों ने मेरे करियर में बहुत मदद की है।'

राजकुमारी की तरह ट्रीट करवाया जाता था

'मैं खुशकिस्मत रही कि मेरा हर जन्मदिन बड़े खास तरीके से मनाया गया। खासतौर पर जब मम्मा होती थीं तो सुबह से ही तैयारियां शुरू हो जाती थीं। ज्यादातर जन्मदिन घर पर ही मनाती थी। मेरे सारे दोस्त घर पर ही आते थे। सब खूब मस्ती करते थे। बर्थडे वाले दिन घरवालों ने फील करवाया कि खुशकिस्मत लड़की हूं। मुझे राजकुमारी की तरह ट्रीट करवाया जाता था।'

'इस बार तो काफी अलग होगा। क्योंकि मेरा छोटा भतीजा बर्थडे प्लान कर रहा है। मेरे बर्थडे पर डांस करेगा। पूछ रहा है कि बुई क्या चाहिए, मैं लाकर दूंगा। लोगों का इतना प्यार और स्नेह मिलता आया है। इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है। हमारे यहां प्रचलन है कि रात को 12:00 बजे केक काटते हैं। छोटे-बड़े सभी जागते रहते हैं। सब विश करते हैं और गिफ्ट देते हैं। मेरा भाई मेरे फेवरेट गाने बजाता है। थीम पार्टी रखते हैं, इसी तरह से हम सब कपड़े वगैरह पहनते हैं।'

दिव्या दत्ता के करियर की प्रमुख फिल्में वीर-जारा, इरादा, ब्लैकमेल, बदलापुर, भाग मिल्खा भाग, स्पेशल 26, हीरोइन, दिल्ली 6, उमराव जान, लुटेरा, ब्‍लैकमेल, झलकी, चॉक एंड डस्टर, मंटो, फन्ने खां आदि रही हैं। साल 2018 में उन्‍हें फिल्‍म 'इरादा' के लिए बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था।

(जैसा दिव्या दत्ता ने उमेश कुमार उपाध्याय को बताया)

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Divya Dutta told Amitabh Bachchan the reason for coming into the industry, Bolin- he also taught to disconnect from the role; Salman's help will also always be remembered

https://ift.tt/3i0JqMx
ड्रग्स मामले में नाम आने से एक्ट्रेसेस की मार्केट वैल्यू पर पड़ेगा असर, हाथ से निकल सकते हैं कई ब्रांड्स

ड्रग्‍स मामले में बॉलीवुड से दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह जैसे चर्चित नाम उभरकर सामने आए हैं। विज्ञापन जगत में इनकी काफी डिमांड रही है। मगर ड्रग्‍स मामले में लिप्त पाए जाने के बाद एड गुरुओं का मानना है कि इन एक्ट्रेसेस की ब्रांड वैल्यू और अपकमिंग ऑफर्स पर बुरा असर पड़ेगा।

ट्रेड एक्‍सपर्ट्स के मुताबिक दीपिका के पास फिलहाल 33 से ज्‍यादा ब्रांड्स हैं। वहीं श्रद्धा के पास 13 और सारा के पास 11 ब्रांड्स हैं। लेकिन नए विवाद के बाद मौजूदा सभी ब्रांड्स भी शूट और प्रमोशन की प्रक्रियाओं को होल्‍ड पर रख रहे हैं।

दोषी साबित हुईं तो ब्रांड्स हाथ से निकल जाएंगे

इस मामले को लेकर पीयूष पांडे कहते हैं, 'दीपिका या जिसका भी नाम सामने आया है, अगर वो गुनहगार साबित होते हैं तब तो यकीनन ब्रांड्स उनके हाथ से निकल जाएंगे। हालांकि अभी सब कुछ जांच के स्तर पर ही है। इस मामले में दीपिका या किसी और कितना नुकसान होगा, वो कहना जरा जल्दबाजी होगा।'

उन्होंने कहा, 'आलिया भट्ट का ही देखें तो नेपोटिज्‍म को लेकर सोशल मीडिया के निशाने पर वे आईं, फिर भी उन्‍हें आमिर खान के साथ नया ऐड मिला ही। समझदार कंपनी तो ड्रग्‍स के मामले में जांच के खत्‍म होने का इंतजार करेगी।'

आगे से कंपनियां भी अलर्ट मोड में आ जाएंगी

आगे उन्होंने कहा, 'इस स्‍टेज की बात करें तो वैसे भी फिलहाल शूटिंग कम हो रही हैं। ऐसे में दीपिका आदि से जुड़ी कंपनियों ने अपने एंडोर्समेंट होल्‍ड पर रख लिए हैं। मेरे ख्‍याल से यह सब जब शांत हो जाएगा, तब दर्शकों की मेंटैलिटी पर सब डिपेंड करेगा। मेरी सोच कहती है कि आगे से नए कॉन्‍ट्रैक्‍ट साइन करने में कंपनियां हड़बड़ी नहीं करेंगी।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

The name of drugs will affect the market value of actresses, many brands can get out of hand advertisement industry prospects on Deepika, Sara and Shraddha

https://ift.tt/2EvfPgo