ckpatel1982.blogspot.com
‘Pray’ Recalls Unlikely Bond Between Faith, Hollywood
ketu1982.blogspot.com
12 दिन में टूटने की कगार पर पहुंची पूनम पांडे की शादी, पति को एक्ट्रेस संग मारपीट और शोषण के आरोप में किया गया गिरफ्तार

10 सितंबर को अपने बॉयफ्रेंड सैम बॉम्‍बे से चुपचाप शादी करने वाली पूनम पांडे की शादी टूटने की कगार पर पहुंच चुकी है। सोमवार देर शाम उनके पति सैम बॉम्‍बे को एक्ट्रेस संग मारपीट, उत्पीड़न और धमकी देने के आरोप में गोवा की कानाकोना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि यह कपल इन दिनों गोवा में हनीमून पर है। एक्ट्रेस यहां किसी फिल्म की शूटिंग भी कर रही थीं।

पूनम पांडे का पति पर आरोप
कानाकोना पुलिस थाने के इंस्‍पेक्‍टर तुकाराम चव्हाण के मुताबिक पूनम ने अपनी शिकायत में कहा है कि सोमवार की रात उनके पति ने उन्‍हें शारीरिक शोषण किया और मारपीट की। इतना ही नहीं, पूनम ने यह भी कहा कि सैम बॉम्‍बे ने उन्‍हें अंजाम भुगतने की भी धमकी दी है। इंस्पेक्टर तुकाराम ने बताया कि एक्ट्रेस के सिर और पीठ पर गंभीर चोट आई है। माना जा रहा है कि उन्हें बेल्ट जैसी किसी चीज से मारा गया है।

बुधवार को कोर्ट में किया जाएगा पेश
पूनम की शिकायत के बाद उनके पति सैम बॉम्‍बे को मेडिकल टेस्ट के बाद आईपीसी की धारा 354 ए, 323, 324 और 506 (2) के गिरफ्तार किया गया है। इनमें से कुछ धाराएं गैर जमानती हैं। बुधवार को उन्हें स्थानीय कोर्ट में पेश किया जाएगा।

कार में पकड़ी गई थी

लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने पूनम और उनके प्रेमी सैम को हिरासत में लिया था। मनाही होने के बावजूद दोनों सड़क पर कार में घूमने निकले थे, हालांकि पूनम ने अगले ही दिन ऐसी किसी भी घटना से इंकार किया था और इसे सिरे से खारिज किया था।

शादी का ऐलान एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया में किया था

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

पूनम पांडे ने शादी के बाद सोशल मीडिया में इसका ऐलान किया था।

https://ift.tt/32UuZp4
‘Pray’ Recalls Unlikely Bond Between Faith, Hollywood
https://ift.tt/3mKxeTt
वकील ने जारी किया स्टेटमेंट- मेरे क्लाइंट सलमान खान का क्वॉन से कोई लेना-देना नहीं, मीडिया उनके बारे में ऐसी खबरें न दिखाए

एनसीबी की पूछताछ और जांच के दौरान कई सारे ए-लिस्टर्स के नाम ड्रग्स कनेकशन में सामने आए हैं। इसी बीच जया साहा, जिस क्वॉन टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी की मैनेजर हैं उसका कनेक्शन सलमान खान से भी जुड़ने की बात सामने आई थी। अब सलमान के लॉयर ने एक स्टेटमेंट जारी कर इस मामले में उनका पक्ष रखा है। जिसमें यह कहा गया है सलमान का क्वॉन से कोई लेना-देना नहीं है।

वकील ने मीडिया पर साधा निशाना

सलमान के वकील आनंद देसाई की ओर से जारी इस स्टेटमेंट में कहा गया है- कुछ मीडिया सेक्शन मेरे क्लाइंट और इंडिया के लीडिंग एक्टर सलमान खान को लेकर यह बताया जा रहा है कि उनका क्वॉन टैलेंट मैंनेजमेंट कंपनी में शेयर है। मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि उनकी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से, क्वॉन या इसके किसी समूह में कोई हिस्सेदारी नहीं है। साथ ही यह अनुरोध करते हैं कि मीडिया हमारे मुवक्किल के बारे में झूठी खबरें पब्लिश करने से परहेज करे।

सुशांत के केस से खुलते जा रहे हैं तार

बॉलीवुड के ड्रग्स का कनेक्शन लगातार सामने आता जा रहा है। सुशांत की मौत के बाद से लगातार सलमान सहित 8 बॉलीवुड सेलेब्स फैन्स के निशाने पर हैं। इन पर बिहार में केस भी दर्ज किया गया था। जब एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती और जया साहा से पूछताछ की तो दोनों ने क्वॉन टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी से जुड़े कई नाम लिए। सलमान का कनेक्शन भी इसी कंपनी से होना बताया जा रहा था, जिसके बाद उनकी ओर से यह लीगल स्टेटमेंट जारी किया गया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Salman Khan lawyer issued statement clarifying that his client not related to KWAN Talent Management Agency in any way

https://ift.tt/3iUuLUe
बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा-बुलडोजर चलाने वाले अधिकारी और संजय राउत को भी बनाया जाए पार्टी, सुनवाई बुधवार के लिए टली

कंगना रनोट के पाली हिल्स वाले ऑफिस में तोड़फोड़ को लेकर एक्ट्रेस की और से बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर याचिका पर अब बुधवार 11.30 बजे सुनवाई होगी। आज सुनवाई के दौरान बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस मामले में एक्ट्रेस के ऑफिस पर बुलडोजर चलाने का आदेश देने वाले अधिकारी और शिवसेना के राज्यसभा से सांसद संजय निरुपम को पक्षकार बनाने की बात कही है। कंगना की तरफ से संजय राउत के उखाड़ दिया वाले बयान कि सीडी हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान दी गई थी जिसके बाद हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया है।

इससे पहले कंगना ने बॉम्बे हाई कोर्ट में बीएमसी के हलफनामे पर अपना जवाब दाखिल करते हुए कहा था कि उनके दफ्तर पर की गई बीएमसी की कार्रवाई पक्षपातपूर्ण थी। उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि जब कार्रवाई हुई, उस दौरान उनके दफ्तर में कोई निर्माण कार्य चल रहा था। वहीं दूसरी तरफ बीएमसी अवैध निर्माण का कोई भी सबूत पेश नहीं कर पाई है।

इससे पहले अभिनेत्री कंगना रनोट ने सोमवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के उन आरोपों से इनकार किया कि उनकी ओर से पाली हिल वाले ऑफिस में अवैध ढांचागत बदलाव किया गया था। इस बंगले के कुछ हिस्सों को बीएमसी ने 9 सितंबर को तोड़ दिया था। जिसके बाद एक्ट्रेस ने हाई कोर्ट का रुख किया था। अदालत ने इस मामले में कंगना से 14 सितंबर को और बीएमसी से 18 सितंबर को जवाब मांगा था। एक्ट्रेस की और से सोमवार को सप्लीमेंट्री एफिडेविट दायर किया गया था।

उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि तोड़फोड़ को अवैध घोषित करने और बीएमसी द्वारा मुआवजे के तौर पर दो करोड़ रुपये की मांग वाली उनकी याचिका कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है। हलफनामे में उन्होंने कहा, “मैं इस बात से इनकार करती हूं कि मैंने गैरकानूनी रूप से कुछ जोड़ा या बदलाव किया जैसा कि आरोप लगाया गया है।”

बीएमसी ने अपने हलफनामे में कही थी यह बात
बीएमसी ने पिछले हफ्ते अपने वकील जोएल कार्लोस के जरिये रनोट की याचिका के जवाब में न्यायमूर्ति एस जे कथावाला की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष हलफनामा दायर किया था। नगर निकाय ने कहा था कि अभिनेत्री ने इमारत में बिना इजाजत अहम ढांचागत बदलाव किये थे। उसने कहा कि बीएमसी अधिकारी नौ सितंबर को उन बदलावों को तोड़ने के दौरान सिर्फ नियमों का पालन कर रहे थे। नगर निकाय ने उच्च न्यायालय से अनुरोध किया था कि वह रनौत की याचिका को रद्द कर दे और उन पर याचिका दायर करने का जुर्माना भी लगाए जो कि न्यायिक प्रक्रिया का “दुरुपयोग” थी।

कंगना ने अपने हलफनामे में कही थी यह बात
वहीं रनोट ने बीएमसी के जवाब के बाद अपने हलफनामे में कहा कि नगर निकाय ने पर्याप्त समय दिये बिना उनकी संपत्ति के हिस्से को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर वैधानिक प्रक्रिया का दुरुपयोग किया है। उन्होंने पहले कहा था कि बीएमसी ने उन्हें तोड़फोड़ के नोटिस का जवाब देने के लिये सिर्फ 24 घंटे का वक्त दिया और उसके नोटिस पर उनके जवाब को जल्दबाजी में खारिज कर दिया।

रनोट ने कहा कि बीएमसी ने नौ सितंबर को उनके खिलाफ पक्षपातपूर्ण कार्रवाई की क्योंकि बीएमसी ने उनके बंगले के बगल में स्थिति फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के बंगले में कथित अवैध बदलावों को लेकर उन्हें भी नोटिस जारी किया था लेकिन मल्होत्रा को नोटिस का जवाब देने के लिये सात दिनों का वक्त दिया गया। उच्च न्यायालय द्वारा कंगना की याचिका पर अंतिम सुनवाई मंगलवार को किये जाने की उम्मीद है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

स बंगले के कुछ हिस्सों को बीएमसी ने 9 सितंबर को तोड़ दिया था।

https://ift.tt/2EovuOH
मणिकर्णिका से 80 प्रतिशत सीन कटने से मायूस हो गए थे सोनू सूद, इन सेलेब्स के रोल पर भी कई फिल्मों में चल चुकी कैंची

एक्टर सोनू सूद ने खुलासा किया है कि 2019 में आई मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी में उनके 80 प्रतिशत सीन काट दिए गए थे जिसके कारण उन्होंने फिल्म छोड़ दी थी। सोनू ने कहा कि इस बात से बेहद मायूस हो गए थे क्योंकि उन्होंने अपने किरदार पर काफी मेहनत की थी।

उन्होंने यह फैसला कंगना के डायरेक्टर बनने के बाद लिया था। सोनू बोले- वह मेरी अच्छी दोस्त है लेकिन मैं उस तरह से शूटिंग करने में कंफर्टेबल नहीं था जिस तरह से वह मुझसे करवाना चाहती है।

वैसे, सोनू के अलावा और भी कई एक्टर्स हैं जिन्होंने अपने किरदार पर बहुत मेहनत की लेकिन फिर जब फिल्म रिलीज हुई तो उनके रोल कटे हुए नजर आए। आइए नजर डालते हैं ऐसे ही सेलेब्स पर...

जग्गा जासूस में गोविंदा

रणबीर कपूर और कटरीना कैफ स्टारर जग्गा जासूस में गोविंदा ने भी कैमियो किया था लेकिन इसे फिल्म में नहीं रखा गया था। इस बात से गोविंदा काफी अपसेट हो गए थे। उन्होंने कहा था कि एक एक्टर के तौर पर मैंने अपना काम किया बाकी सब डायरेक्टर के हाथ में होता है। 2017 में आई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।

बाहुबली 2 में तमन्ना भाटिया

बाहुबली 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 1600 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म में प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबती और तमन्ना भाटिया ने मुख्य भूमिका निभाई थी। लेकिन फिल्म से तमन्ना का रोल काफी ज्यादा काटा गया था जिसके कारण वह निराश हो गई थीं। वह फिल्म में चंद मिनटों के लिए थीं और उनका कोई डायलॉग भी नहीं था।

ऐ दिल है मुश्किल में फवाद खान

2016 में करन जौहर द्वारा निर्देशित ऐ दिल है मुश्किल विवादों में आ गई थी क्योंकि इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान एक अहम भूमिका में नजर आ रहे थे। उरी हमले के बाद पाक एक्टर्स के बॉलीवुड में बैन की मांग उठने लगी थी जिसके नतीजतन करन ने फिल्म से फवाद का रोल काटकर छोटा कर दिया था। पहले जहां वो अनुष्का के लव इंटरेस्ट में नजर आने वाले थे वहीं, विवाद के बाद उनके रोल को केवल कैमियो में तब्दील कर दिया गया था।

रईस में माहिरा खान

फवाद खान के अलावा पाक एक्ट्रेस माहिरा खान को भी रोल कटने का दर्द झेलना पड़ा था। वह 2017 में आई रईस में शाहरुख खान के अपोजिट नजर आई थीं। दोनों के बीच कई रोमांटिक सीन्स फिल्माए गए थे लेकिन पाक एक्टर्स के खिलाफ बढ़ते विरोध को देखकर उनके रोल को भी फिल्म में छोटा कर दिया था। माहिरा को फिल्म के प्रमोशन का हिस्सा भी नहीं बनाया गया था और शाहरुख ने देश के कई हिस्सों में अकेले प्रमोशन की कमान संभाली थी।

रंगून में कंगना रनोट

कंगना ने 2017 में आई रंगून में बेहतरीन परफॉरमेंस दी थी। हालांकि, वह इस बात पर भड़क गई थीं कि फिल्म से उनके कुछ बेहतरीन सीन्स काट दिए गए थे और उनका स्क्रीन टाइम काफी कम कर दिया था। फिल्म में उनके अलावा सैफ अली खान और शाहिद कपूर नजर आए थे। फिल्म फ्लॉप रही थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bollywood actors whose roles were cut from films

https://ift.tt/3hQmPlx
राधे में होंगे साउथ सिनेमा के कई बड़े स्टार, पैन इंडिया ऑडियंस तक पहुंचने फिल्म को बना रहे मल्टीस्टारर

सलमान खान ने अपनी फिल्म राधे : योर मोस्ट वॉन्टेड भाई को मल्टीस्टारर बनाने का फैसला लिया है। लेकिन इसमें बॉलीवुड नहीं तमिल इंडस्ट्री के कई एक्टर्स होंगे। यह फैसला उन्होंने साउथ मार्केट में अपना जलवा बनाने के लिए लिया है। इससे पहले उन्होंने दबंग 3 में कन्नड़ इंडस्ट्री के किच्चा सुदीप को कास्ट किया था, जिसके बाद फिल्म ने साउथ में उन्हें अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिला था।

इन एक्टर्स का नाम आया सामने

राधे के डायरेक्टर प्रभुदेवा ने फिल्म के फ्लोर पर जाने से पहले इस बात को ध्यान में रखा था कि राधे को साउथ के दर्शकों के लिए भी बनाया जाएगा। मिडडे की रिपोर्ट के अनुसार राधे में अब तक साउथ इंडस्ट्री के जो बड़े नाम जुड़ चुके हैं उनमें भरत श्रीनिवासन, मेघा आकाश, कॉमेडियन नर्रा श्रीनू शामिल हैं। इसके अलावा सलमान ने साउथ के मशहूर एक्शन डायरेक्टर अनबू अरिवू भी फिल्म के लिए कास्ट किए गए हैं।

राधे में सलमान के अलावा रणदीप हुड्‌डा, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ भी हैं। सलमान की यह फिल्म 2020 में ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन लॉकडाउन के कारण फिल्म का काम कम्पलीट नहीं हो सका।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Salman Khan Ropes In Several South Actors For Radhe your most wanted bhai

https://ift.tt/3iTSxjn
दीपिका पादुकोण के बाद दिया मिर्जा भी एनसीबी के राडार पर, ड्रग पैडलर ने एनसीबी की पूछताछ में कहा- उनकी मैनेजर ने ड्रग खरीदा

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस से जुड़े ड्रग्स मामले में दीपिका पादुकोण के बाद अब दिया मिर्जा का नाम सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्रग पैडलर अनुज केसवानी ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की पूछताछ में 38 साल की एक्ट्रेस का नाम लिया है।

जांच एजेंसी जल्दी ही भेज सकती है समन

रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुज केशवानी ने एनसीबी को बताया कि दिया मिर्जा की मैनेजर ड्रग्स खरीदती थीं। केशवानी ने इस बात के सबूत भी दिए हैं कि 2019 में दिया की मैनेजर ने ड्रग्स खरीदी थी। मैनेजर ने दो बार ड्रग पैडलर से मुलाकात भी की थी। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पहले दिया की मैनेजर को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। इसके बाद खुद दिया को भी एनसीबी समन भेज सकती है।

'उड़ता पंजाब' के को-प्रोड्यूसर का नाम भी

ड्रग्स को केंद्र में रखकर 'उड़ता पंजाब' जैसी फिल्म बना चुके प्रोड्यूसर मधु मंतेना का नाम भी एनसीबी की पूछताछ में सामने आया है। उनका नाम जया साहा ने लिया है। मधु मंतेना ने अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाने के साथ फैंटम फिल्म्स के बैनर तले शाहिद कपूर स्टारर 'उड़ता पंजाब' का निर्माण किया था।

सोमवार को सामने आया दीपिका का नाम

दीपिका पादुकोण का नाम सोमवार को उनकी और उनकी मैनेजर करिश्मा की वॉट्सऐप चैट के सामने आने के बाद आया था। दीपिका ने चैट में करिश्मा से पूछा था- माल है क्या? उन्होंने करिश्मा से हशीश की मांग की थी। मंगलवार को एनसीबी ने करिश्मा को को पूछताछ के लिए बुलाया था। माना जा रहा है कि इसी हफ्ते दीपिका पादुकोण को भी समन भेजा जा सकता है।

दीपिका, दिया और मधु के अलावा रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान, नम्रता शिरोडकर और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा का नाम भी ड्रग्स कनेक्शन में सामने आया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिया मिर्जा की मैनेजर ड्रग पैडलर अनुज केशवानी की गर्लफ्रेंड थी।

https://ift.tt/3iSGCT1
कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद बिगड़ गई थी 61 साल की जरीना वहाब की तबियत, ऑक्सीजन पर रखना पड़ा था

दिग्गज अभिनेत्री और आदित्य पंचोली की पत्नी जरीना वहाब को पिछले सप्ताह पांच दिन तक मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती रखा गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो 61 साल की एक्ट्रेस कोविड-19 से पॉजिटिव पाई गई थीं। उनकी हालत इस कदर बिगड़ गई थी कि उन्हें ऑक्सीजन लगानी पड़ी थी। हालांकि, वेंटिलेटर की नौबत आने से पहले उनकी हालत में सुधार आना शुरू हो गया था।

जरीना को बुखार और सांस लेने में तकलीफ थी

हॉस्पिटल के डॉक्टर जलील पारकर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, "पिछले सप्ताह 14-15 सितंबर को उन्हें भर्ती कराया गया था। वे कोविड-19 से पॉजिटिव थीं। उन्हें बुखार था और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। मैंने पांच दिन तक उन्हें हर तरह का ट्रीटमेंट दिया। वे ठीक हुईं और घर चली गईं। उन्हें रविवार को डिस्चार्ज किया गया था।"

'अब टेस्ट निगेटिव आने की जरूरत नहीं'

जब डॉ. जलील पारकर से पूछा गया कि क्या डिस्चार्ज होने से पहले जरीना का टेस्ट निगेटिव आ गया था? तो जवाब में उन्होंने कहा, "अब हमें कोविड-19 की नेगेटिविटी की जरूरत नहीं है। यह नियम पहले था। अगर वे पॉजिटिव हैं, तब भी हम उन्हें घर भेज सकते हैं। बस आपको कोविड-19 से पॉजिटिव पाए जाने के बाद पहले दिन से ही 14 दिनों के लिए होम आइसोलेट होने की जरूरत होती है। वे बेहतर थीं, इसलिए हमने उन्हें घर भेज दिया।"

आखिरी बार 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में दिखी थीं

जरीना आखिरी बार इसी साल की शुरुआत में रिलीज हुई वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में नजर आई थीं। हिंदी के अलावा उन्हें मलयालम, तेलुगु और तमिल फिल्मों के लिए भी जाना जाता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Zarina Wahab was discharged from hospital five days after she tested positive for coronavirus

https://ift.tt/3hVRoq2
बचाव में उतरे पूर्व असिस्टेंट का खुलासा- एक यंग एक्ट्रेस ने खुद पल्लू गिराकर मांगा था काम, 'कास्टिंग काउच' के लिए भी थी तैयार

अनुराग कश्यप पर सेक्सुअल हैरासमेंट के आरोप लगने के बाद इंडस्ट्री के कई लोग उनके बचाव में सामने आए हैं। जिनमें उनकी दोनों पूर्व पत्नियों के साथ ही उनकी फिल्मों की एक्ट्रेसेस और उनके साथी फिल्ममेकर्स भी शामिल हैं। अब अनुराग के पूर्व असिस्टेंट ने उनका बचाव करते हुए 16 साल पुराना वो किस्सा सोशल मीडिया पर साझा किया है, जब एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस काम के बदले उन्हें सेक्सुअल फेवर देने को तैयार थी।

अनुराग से जुड़ा ये खुलासा जयदीप सरकार नाम के शख्स ने उन पर आरोप लगने के बाद शेयर किया। लगातार छह ट्वीट करते हुए उन्होंने बताया कि साल 2004 में जब वे अनुराग कश्यप के असिस्टेंट के रूप में काम कर रहे थे। तब एक नई एक्ट्रेस ने रोल के बदले अनुराग को फेवर देने की बात कही थी। लेकिन फिल्ममेकर ने उन्हें ससम्मान मना कर दिया था।

एक्ट्रेस ने अनुराग से मिलने के लिए आग्रह किया

पहले ट्वीट में जयदीप ने लिखा, 'इस कहानी को सुनाने का सही समय यही है। मैं 2004 में अनुराग कश्यप का एक असिस्टेंट था। मैं 'गुलाल' के लिए दूसरे क्रम की कास्टिंग देख रहा था और कई एक्टर्स से मिल रहा था। एक युवा अभिनेत्री, जो कि वास्तव में इस फिल्म का एक हिस्सा बनना चाहती थी, उसने मुझसे आग्रह किया कि वो अनुराग से मिलना चाहती है।'

इशारों में 'फेवर्स' देने की बात कही

अगले ट्वीट में उन्होंने बताया, 'उसने थोड़ी देर इंतजार किया, इतने में अनुराग एक नरेशन पूरा करने के बाद उससे मिलने के लिए तैयार हो गए। युवा अभिनेत्री ने शायद ये कल्पना कर रखी थी कि 'कास्टिंग काउच' ही रोल पाने का एकमात्र तरीका होता है। इसी वजह से उसने मौखिक रूप से कुछ 'फेवर्स' का देने की कोशिश भी की।'

बातचीत में कई बार साड़ी का पल्लू गिरा दिया

आगे उन्होंने लिखा, 'लेकिन जब अनुराग ने विनम्रता से उसे नजरअंदाज किया, तो उसने एक-दो बार धीरे से अपनी साड़ी का पल्लू गिरा दिया। जिसके बाद अनुराग उठ गए और उससे ऐसा नहीं करने का अनुरोध किया। उन्होंने एक्ट्रेस से कहा तुम्हें अगर तुम फिट बैठोगी तो ही तुम्हें मौका मिलेगा और इसके अलावा कुछ काम नहीं आएगा।'

अनुराग निराश होकर चले गए

आगे उन्होंने बताया, 'इतना कहते हुए वे निराश होकर कमरे से बाहर चले गए। मैंने जो कुछ देखा था उससे मुझे झटका लगा था, लेकिन मैंने लड़की के प्रति सम्मान और सहानुभूति लिए एक हीरो को इस स्थिति से बाहर निकलते हुए देखा था। बाद में उन्होंने मुझे बताया कि वो निराश थे, क्योंकि कई युवा महिलाएं सोचती हैं कि यही वो एकमात्र तरीका है जिससे वे काम पा सकती हैं।'

कई महिलाएं इंडस्ट्री के बारे में यही सोचती हैं

अगले ट्वीट में जयदीप ने लिखा, 'मैं महिला को दोष नहीं देता, उनके जैसी कई इस इंडस्ट्री में आती हैं, यह मानते हुए कि यही वो तरीका है, जिससे आपको फिल्म में काम मिलता है। और हो सकता है कि ये सच भी हो, काफी हद तक जो कि काम के किसी अन्य क्षेत्र में होता है।'

अनुराग ने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया

आखिरी ट्वीट में जयदीप ने लिखा, 'लेकिन अनुराग के साथ काम करके, विशेष रूप से कास्टिंग के मामले में एक चीज जो मैंने हमेशा महसूस की वो ये कि वे महिलाओं का बहुत सम्मान करते हैं।'

पायल घोष ने लगाए हैं अनुराग पर आरोप

अनुराग पर हाल ही में पायल घोष नाम की एक एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पायल के मुताबिक साल 2014-15 के दौरान जब वे अनुराग के यारी रोड स्थित घर पर गई थीं, तो उन्होंने उनके साथ जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश की थी। उस वक्त अनुराग अपनी फिल्म 'बॉम्बे वेल्वेट' बना रहे थे। हालांकि फिल्म मेकर ने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए एक्ट्रेस के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Anurag Kashyap’s former assistant says director got disappointed when actress drop her sari pallu for role, She tried suggesting a few ‘favours’ verbally.

https://ift.tt/3kylwte
कोरोना से रिकवरी के बाद प्लाज्मा डोनेट करेंगे अर्जुन कपूर, पॉजिटिव होने के 45वें दिन हो सकेगी प्रोसेस पूरी

6 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव आए अर्जुन कपूर ठीक होने के बाद अब अपना प्लाज्मा डोनेट करेंगे। अर्जुन को इस काम के लिए अभी और इंतजार करना होगा। पॉजिटिव होने के दिन से 45वें दिन वे प्लाज्मा डोनेट कर सकेंगे। इसके लिए उन्होंने मुंबई के ही सिटी हॉस्पिटल जाने का फैसला लिया है।

प्लाज्मा डोनेट कर बचाएंगे लाइफ

अर्जुन ने 6 सितंबर को सोशल मीडिया के जरिए अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर शेयर की थी। इसके बाद वे होम क्वारैंटाइन हैं। अर्जुन कपूर को एसिम्प्टोमैटिक लक्षण थे। स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार अर्जुन से जुड़े एक मेडिकल सूत्र ने बताया कि यह सही खबर है। लेकिन जब तक उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाती है। तब तक वे पूरी सावधानी के साथ रह रहे हैं।

दो दिन पहले ही रिकवर हुईं मलाइका

अर्जुन कपूर के पॉजिटिव होने के ठीक एक दिन बाद ही मलाइका ने भी अपने पॉजिटिव होने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसके बाद वे भी होम क्वारैंटाइन रहीं। हालांकि महज 13 दिन में ही मलाइका रिकवर हो गईं हैं। वे फिलहाल घर पर ही हैं और इंडियाज बेस्ट डांसर के शो के सेट पर नहीं जा रही हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Arjun Kapoor to donate plasma after recovery from Corona

https://ift.tt/2RObhVr
बीते साल करन जाैहर के घर हुई थी पार्टी, तब लगे थे ड्रग्स लेने के आरोप, अब फॉरेंसिक टीम कर रही है वीडियो की जांच

सुशांत डेथ केस में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद एनसीबी की जांच जारी है। इस जांच की आंच कई ए-लिस्टर सितारों तक पहुंच तक पहुंच रही है। इसमें सबसे बड़ा नाम दीपिका पादुकोण का है। दीपिका पर ड्रग्स लेने के आरोप लग रहे हैं और इसके सबूत में उनकी एक पुरानी चैट का हवाला दिया जा रहा है। इसमें वह क्वान कंपनी की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से ड्रग्स मांग रही हैं। जांच के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो दीपिका को पूछताछ के लिए बुला सकती है। इसी बीच, बीते साल 28 जुलाई को करन जौहर के घर में की गई हाउस पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस पार्टी में बॉलीवुड के यंग सेलेब्स जुटे थे। सेलेब्स पर आरोप हैं कि वे इस पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल कर रहे थे।

कौन था इस पार्टी में?

करन के घर हुई पार्टी में दीपिका पादुकाेण, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, शाहिद कपूर, वरुण धवन, जोया अख्तर, विकी कौशल, अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर के साथ अन्य लोग मौजूद थे। ये वीडियो खुद प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करन जाैहर ने शूट कर सोशल मीडिया पर डाला था। उस वक्त भी इस पार्टी में ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर आरोप लगाए गए थे।

विकी कौशल और करन जौहर ने दी थी सफाई

विकी कौशल से जब पार्टी में ड्रग्स लेने की बात पूछी गई थी तो उन्होंने इस पार्टी के पीछे की कहानी बताई थी। उन्होंने कहा था कि 28 जुलाई की रात को करन का फोन आया कि घर पर आ जाओ, चिल करते हैं। साथ में बैठेंगे, इसलिए वहां हम गए थे। लेकिन मेरी हालत कुछ ज्यादा अच्छी नहीं थी। क्योंकि मैं तीन दिन पहले ही डेंगू से रिकवर हुआ था। वहीं, करन ने कहा था कि पार्टी में मौजूद सभी सेलेब्स एक हफ्ते की कड़ी मेहनत के बाद एन्जॉय कर रहे थे। अगर वहां ड्रग्स जैसा कुछ होता तो मैं खुद वीडियो शूट करके अपलोड क्यों करता। वहां सब लोग अच्छा म्यूजिक सुन रहे थे और खाना खा रहे थे।

फॉरेंसिक टीम कर रही है वीडियो की जांच

बहरहाल, अब एक साल बाद बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद इस वीडियो की जांच शुरू हाे गई है। फॉरेंसिक टीम इस वीडियो की जांच कर रही है और कुछ ही दिनों में अपनी रिपोर्ट जारी करेगी। वहीं, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को भी रिपोर्ट का इंतजार है। ताकि वह ड्रग्स का सेवन करने वाले बॉलीवुड के ए-लिस्टर्स पर अपना शिकंजा कस सके।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

The party was held at Karan Jaihar's house last year, when he was accused of taking drugs, now the forensic team is investigating

https://ift.tt/2FSSwxH