दिग्गज अभिनेत्री और आदित्य पंचोली की पत्नी जरीना वहाब को पिछले सप्ताह पांच दिन तक मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती रखा गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो 61 साल की एक्ट्रेस कोविड-19 से पॉजिटिव पाई गई थीं। उनकी हालत इस कदर बिगड़ गई थी कि उन्हें ऑक्सीजन लगानी पड़ी थी। हालांकि, वेंटिलेटर की नौबत आने से पहले उनकी हालत में सुधार आना शुरू हो गया था।
जरीना को बुखार और सांस लेने में तकलीफ थी
हॉस्पिटल के डॉक्टर जलील पारकर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, "पिछले सप्ताह 14-15 सितंबर को उन्हें भर्ती कराया गया था। वे कोविड-19 से पॉजिटिव थीं। उन्हें बुखार था और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। मैंने पांच दिन तक उन्हें हर तरह का ट्रीटमेंट दिया। वे ठीक हुईं और घर चली गईं। उन्हें रविवार को डिस्चार्ज किया गया था।"
'अब टेस्ट निगेटिव आने की जरूरत नहीं'
जब डॉ. जलील पारकर से पूछा गया कि क्या डिस्चार्ज होने से पहले जरीना का टेस्ट निगेटिव आ गया था? तो जवाब में उन्होंने कहा, "अब हमें कोविड-19 की नेगेटिविटी की जरूरत नहीं है। यह नियम पहले था। अगर वे पॉजिटिव हैं, तब भी हम उन्हें घर भेज सकते हैं। बस आपको कोविड-19 से पॉजिटिव पाए जाने के बाद पहले दिन से ही 14 दिनों के लिए होम आइसोलेट होने की जरूरत होती है। वे बेहतर थीं, इसलिए हमने उन्हें घर भेज दिया।"
आखिरी बार 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में दिखी थीं
जरीना आखिरी बार इसी साल की शुरुआत में रिलीज हुई वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में नजर आई थीं। हिंदी के अलावा उन्हें मलयालम, तेलुगु और तमिल फिल्मों के लिए भी जाना जाता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33N2loR
via
0 Comments
hi wite for you