बीते साल करन जाैहर के घर हुई थी पार्टी, तब लगे थे ड्रग्स लेने के आरोप, अब फॉरेंसिक टीम कर रही है वीडियो की जांच

सुशांत डेथ केस में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद एनसीबी की जांच जारी है। इस जांच की आंच कई ए-लिस्टर सितारों तक पहुंच तक पहुंच रही है। इसमें सबसे बड़ा नाम दीपिका पादुकोण का है। दीपिका पर ड्रग्स लेने के आरोप लग रहे हैं और इसके सबूत में उनकी एक पुरानी चैट का हवाला दिया जा रहा है। इसमें वह क्वान कंपनी की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से ड्रग्स मांग रही हैं। जांच के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो दीपिका को पूछताछ के लिए बुला सकती है। इसी बीच, बीते साल 28 जुलाई को करन जौहर के घर में की गई हाउस पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस पार्टी में बॉलीवुड के यंग सेलेब्स जुटे थे। सेलेब्स पर आरोप हैं कि वे इस पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल कर रहे थे।

कौन था इस पार्टी में?

करन के घर हुई पार्टी में दीपिका पादुकाेण, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, शाहिद कपूर, वरुण धवन, जोया अख्तर, विकी कौशल, अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर के साथ अन्य लोग मौजूद थे। ये वीडियो खुद प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करन जाैहर ने शूट कर सोशल मीडिया पर डाला था। उस वक्त भी इस पार्टी में ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर आरोप लगाए गए थे।

विकी कौशल और करन जौहर ने दी थी सफाई

विकी कौशल से जब पार्टी में ड्रग्स लेने की बात पूछी गई थी तो उन्होंने इस पार्टी के पीछे की कहानी बताई थी। उन्होंने कहा था कि 28 जुलाई की रात को करन का फोन आया कि घर पर आ जाओ, चिल करते हैं। साथ में बैठेंगे, इसलिए वहां हम गए थे। लेकिन मेरी हालत कुछ ज्यादा अच्छी नहीं थी। क्योंकि मैं तीन दिन पहले ही डेंगू से रिकवर हुआ था। वहीं, करन ने कहा था कि पार्टी में मौजूद सभी सेलेब्स एक हफ्ते की कड़ी मेहनत के बाद एन्जॉय कर रहे थे। अगर वहां ड्रग्स जैसा कुछ होता तो मैं खुद वीडियो शूट करके अपलोड क्यों करता। वहां सब लोग अच्छा म्यूजिक सुन रहे थे और खाना खा रहे थे।

फॉरेंसिक टीम कर रही है वीडियो की जांच

बहरहाल, अब एक साल बाद बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद इस वीडियो की जांच शुरू हाे गई है। फॉरेंसिक टीम इस वीडियो की जांच कर रही है और कुछ ही दिनों में अपनी रिपोर्ट जारी करेगी। वहीं, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को भी रिपोर्ट का इंतजार है। ताकि वह ड्रग्स का सेवन करने वाले बॉलीवुड के ए-लिस्टर्स पर अपना शिकंजा कस सके।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

The party was held at Karan Jaihar's house last year, when he was accused of taking drugs, now the forensic team is investigating

https://ift.tt/2FSSwxH
इन चैट्स को झुठला नहीं सकती दीपिका पादुकोण, संबंध स्थापित हुआ तो गंभीर धाराओं में दर्ज हो सकता है केस, हो सकती है गिरफ्तारी

टॉप 3 में रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम ड्रग्स केस में सामने आ रहा है। 2017 में उनके और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के बीच ड्रग्स को लेकर व्हाट्स ऐप पर हुई बातचीत अब दैनिक भास्कर के हाथ भी लगी है।
इनमें दीपिका, करिश्मा से हशीश(हैश) ड्रग्स मांगती हुई नजर आ रही है, जबकि सामने से करिश्मा कहती है कि, हैश नहीं वीड(गांजा) है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि दीपिका यह ड्रग्स अपने लिए मांग रही थीं या किसी और के लिए। इसमें ड्रग्स की मात्रा भी स्पष्ट नहीं है।

दीपिका और करिश्मा के बीच हुई चैट का जो कंटेंट सामने आया है वह साबित करता है कि दोनों ड्रग्स की बातचीत को लेकर कंफर्टेबल हैं।

28 अक्टूबर 2017 की सुबह 10:03 बजे दीपिका करिश्मा को लिखती हैं,'क्या तुम्हारे पास माल है?'

10:05 बजे, करिश्मा लिखती हैं,'मेरे पास है, लेकिन घर में है। मैं बांद्रा में हूं।'

10:05 बजे, अगले चैट में करिश्मा लिखती हैं,'क्या मैं अमित से कहूं, अगर तुम्हें चाहिए तो।'

10:07 बजे, दीपिका लिखती हैं,'Yes!! Pllleeeeasssee..'(यह साबित करता है कि वह इसे लेने के लिए कितनी उत्सुक हैं।)

10:08 बजे, करिश्मा लिखती हैं,"अमित के पास है। वह उसे लेकर आ रहा है।' (अमित कोई ड्रग पैडलर या करिश्मा और दीपिका के संपर्क में रहने वाला शख्स हो सकता है।)

10:12 बजे, दीपिका लिखती हैं,'हैश ना?' अगले चैट में वे लिखती हैं, 'वीड(गांजा) नहीं न?' (यहां हैश का मतलब हशीश से है।)

इसके जवाब में 10:14 बजे, करिश्मा लिखती हैं,'तुम कितनी बजे कोको आ रही हो?'(कोको कोई क्लब, रेस्त्रां या किसी के घर का उपनाम हो सकता है।)

10:15 बजे, दीपिका लिखती हैं, '11:30 या 12 बजे तक'

10:15 बजे, दीपिका आगे लिखती हैं,'शैल* कितनी बजे तक वहां पहुंच जाएगी?(शैल स्पष्ट नहीं है कौन है।)

इसपर करिश्मा लिखती हैं,'मुझे लगता है कि उसने कहा 11:30 था, क्योंकि उसे 12 बजे किसी दूसरी जगह पर पहुंचना था।

ऐसे करिश्मा से होते हुए दीपिका तक पहुंचा ड्रग्स का मामला
दीपिका की मैंनेजर के रूप में काम करने वाली करिश्मा प्रकाश क्वान नाम की एक सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी में काम करती हैं। यह कंपनी 40 से ज्यादा बॉलीवुड सेलेब्रिटीज और नामचीन हस्तियों को टैलेंट मैनेजर मुहैया करवाती है। रिया चक्रवर्ती की मैनेजर जया साहा भी इसी कंपनी के लिए काम करती हैं और वे करिश्मा की सीनियर हैं। एनसीबी, सीबीआई और ईडी की टीम जया से कई बार पूछताछ कर चुकी है। सोमवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा शुरू की गई पूछताछ मंगलवार को भी जारी है।

सूत्रों के मुताबिक, जया और करिश्मा के बीच एनसीबी को ड्रग्स की कुछ चैट मिली थी, जिसके बाद जांच एजेंसी ने इस मामले में गहनता से पड़ताल शुरू की और यह मामला दीपिका तक पहुंचा। करिश्मा को नारकोटिक्स विभाग ने समन कर पूछताछ के लिए बुला लिया है और माना जा रहा है कि इस सप्ताह के अंत तक दीपिका को भी समन भेजा जा सकता है। इन तीनों को आमने-सामने बैठकर पूछताछ की जा सकती है।

ऐसे एक्सट्रैक्ट हुए होंगे दीपिका के ये चैट
करिश्मा और दीपिका पादुकोण के बीच यह ड्रग चैट 28 अक्टूबर 2017 की है। पुलिस विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर दैनिक भास्कर को बताया कि चैट के फॉरमेट को देख कहा जा सकता है कि यह दीपिका के ओरिजनल चैट हो सकते हैं। इन चैट के नीचे लिखे सोर्स यह साबित करते हैं कि यह एक्ट्रेस या उनकी मैंनेजर के मोबाइल फोन से नहीं बल्कि एक अन्य तकनीक से सॉफ्टवेयर की सहायता से एक्सट्रैक्ट किए गए हैं। आमतौर पर केंद्रीय जांच एजेंसीज या कुछ बड़ी डिटेक्टिव एजेंसीज इस तरह की चैट को एक्सट्रैक्ट कर सकती हैं। इसमें दोनों पार्टीज को इसकी भनक नहीं लगती है।

कंगना ने दीपिका पर तंज कसा, लिखा- "माल है क्या"

दीपिका का ड्रग कनेक्शन चैट सामने आने के बाद कंगना रनोट तुरंत ही इस मामले में कूद पड़ीं और उन्होंने ट्वीट करके दीपिका पर तंज कसा। कंगना ने लिखा है - ''मेरे बाद दोहराएं, डिप्रेशन नशीली दवाओं के सेवन का ही नतीजा होता है। तथाकथित हाई सोसायटी के धनी स्टार बच्चे, जो बड़े क्लासी होने का दावा करते हैं और अच्छी परवरिश पाते हैं, अपने मैनेजर से पूछते हैं, "माल है क्या?"

इन गंभीर धाराओं में दर्ज हो सकता है केस

ड्रग्स के साथ संबंध मिलने पर दीपिका और उनकी मैंनेजर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत इन धाराओं में केस हो सकता है।

सेक्शन 8(c): जानबूझकर कोई ऐसी संपत्ति खरीदना या उसका इस्तेमाल करना,जो इस कानून का उल्लंघन हो।

सेक्शन 20(b)(ii):कोई कम मात्रा में प्रतिबंधित ड्रग्स बनाता, अपने पास रखता, बेचता, खरीदता या इस्तेमाल करते पाया जाता है

सेक्शन 29: आपराधिक साजिश रचने और किसी को ड्रग्स लेने के लिए उकसाने के दोषी पाए जाने पर भी सजा का प्रावधान है।

सेक्शन 22: ड्रग्स की कम क्वालिटी के लिए एक साल, से ज्यादा क्वालिटी के केस में 10 साल और कमर्शियल क्वालिटी के लिए 20 साल तक की सजा दी जा सकती है।

सेक्शन 27A: प्रतिबंधित ड्रग्स से जुड़े एक्टिविटी को बढ़ावा देने या इसमें मदद करने के लिए कम से कम 10 साल की और अधिकतम 20 साल की सजा का प्रावधान। कोर्ट चाहे तो 2 लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना भी वसूल सकती है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

इन ड्रग्स चैट के आधार पर एनसीबी दीपिका पादुकोण(बाएं) को जल्द पूछताछ के लिए बुला सकती है।

https://ift.tt/35XOxuk
कभी जेएनयू जाने के बदले 5 करोड़ लेने के लगे आरोप तो कभी कंगना रनोट ने उन्हें डिप्रेशन का धंधा चलाने वाली बताया

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद अब हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। दीपिका पादुकोण और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के बीच हुई ड्रग चैट सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) दीपिका से इसी हफ्ते पूछताछ कर सकती है।

इस खुलासे के बाद दीपिका ट्रोल हो रही हैं। वैसे ये पहला मौका नहीं है जब दीपिका चर्चा में हैं। इससे पहले भी कई मौके आए हैं जिन्हें उन्हें विवादों में ला दिया है।

जेएनयू विजिट पर हुआ था विवाद

इसी साल की शुरुआत में दीपिका अपनी फिल्म छपाक के प्रमोशन के लिए जेएनयू गई थीं। इस दौरान यहां पर लेफ्टिस्ट छात्रों का प्रदर्शन चल रहा था। यहां पर उन्हें जेएनयू के छात्र रहे कन्हैया कुमार का समर्थन भी मिला था, जिसने फरवरी 2016 में जेएनयू कैंपस में संसद हमले के आरोपी अफजल गुरू की मौत पर दुख जाहिर किया था। इसी वजह से दीपिका की जेएनयू विजिट पर विवाद हो गया था।

जेएनयू विजिट के दौरान दीपिका।

पूर्व रॉ अफसर एनके सूद ने दीपिका पर आरोप लगाया था कि उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी के कहने पर जेएनयू प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया था। इसके लिए उन्हें बाकायदा 5 करोड़ रुपए भी मिले थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूद ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर इस साल की शुरुआत में यह वीडियो अपलोड किया था। सूद ने वीडियो में कहा कि दीपिका पादुकोण के कनेक्शन पाकिस्तानी नागरिक अनील मुसर्रत से हैं। 51 साल का अनील मैनचेस्टर में रहता है और रियल एस्टेट का कारोबारी है।

अनुराग कश्यप ने किया था सपोर्ट

दीपिका के जेएनयू विजिट का नतीजा उनकी फिल्म छपाक को भुगतना पड़ा था। सोशल मीडिया पर #BoycottChhapaak ट्रेंड होने लगा था जिसके बाद फिल्ममेकर अनुराग कश्यप उनके समर्थन में उतरे थे।

दीपिका के सपोर्ट में अनुराग का ट्वीट।

अनुराग ने ट्विटर पर दीपिका को टैग करते हुए लिखा था, "महिला प्रजाति मजबूत है, थी और रहेगी। 'छपाक' पहले दिन के सभी शो। हिंसा के खिलाफ खड़े सभी लोग बुक माय शो पर जाइए और हमारी खामोशी का परिचय दीजिए, जो धमाकेदार होगी।"

डिप्रेशन थ्योरी पर कंगना ने उठाए थे सवाल

दीपिका कई इंटरव्यू में डिप्रेशन से जूझने की कहानी शेयर कर चुकी हैं। उन्होंने बताया था कि 2008 में उन्हें डिप्रेशन के लक्षण देखने को मिलने लगे थे। बकौल दीपिका, फरवरी मध्य की बात की है। काफी लंबे कामकाजी दिन के बाद मैं बेहोश हो गई थी। अगले दिन जब मैं जागी तो मेरे अंदर एक खालीपन था और बस रोने का मन कर रहा था।

डिप्रेशन के बारे में बोलते हुए दीपिका कई बार पब्लिकली रो भी पड़ी हैं।

यह मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दौर हो सकता था। मैंने अपनी चार सबसे यादगार फिल्मों में काम किया था। मेरा परिवार बहुत सपोर्टिव था और मैं एक ऐसे इंसान को डेट कर रही थी, जो आगे चलकर मेरा पति बना। मेरे पास उस तरह से महसूस करने का कोई कारण नहीं था, फिर भी मैं कर रही थी। मैं पूरे टाइम थकी और उदास महसूस करती थी। हर दिन जागना जैसे बहुत बड़ी मशक्कत होती थी। मैं पूरे समय सोना चाहती थी। जब मैं सो जाती थी तो मुझे असलियत का सामना नहीं करना होता था।

खुद डिप्रेशन से जूझने के बाद दीपिका ने 2015 में लिव लव लाफ फाउंडेशन की स्थापना की थी। इस फाउंडेशन में मेंटल हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम चलाए जाते हैं। साथ ही डिप्रेशन से जूझने वालों की मदद की जाती है। लेकिन दीपिका की डिप्रेशन थ्योरी और उनका यह फाउंडेशन कंगना रनोट के गले नहीं उतरता।

एक इंटरव्यू में कंगना ने दीपिका पर कटाक्ष करते हुए उन्हें डिप्रेशन का धंधा चलाने वाली बताया था। इसके बाद कंगना ने कहा था, ''दीपिका पादुकोण अचानक 2015-16 में कहती हैं कि 2008 में मुझे धोखा दिया गया था, जिसका डिप्रेशन मुझे आज हो गया है। 8 साल बाद? बीच में उनके अफेयर भी चल रहे हैं, वो अच्छे से काम भी कर रही हैं। वो बाहर जाकर सजती-संवरती भी हैं। सब कुछ होता है। शादी भी हो रही है। लेकिन डिप्रेशन साथ में है।"

कंगना का सवाल- यह कैसा डिप्रेशन?

कंगना ने सवाल उठाते हुए कहा था, "ऐसा कैसा डिप्रेशन होता है, जो कि 8 साल बाद होता है। क्योंकि मैं जानती हूं कि जो लोग मानसिक बीमारी से जूझ रहे होते हैं, उनकी जिंदगी का बड़ा हिस्सा डिस-फंक्शनल हो जाता है। प्रोफेशनल्स के मुताबिक, इस बात पर संदेह रहता है कि वो अपना काम पूरी क्षमता के साथ कर पाएंगे या नहीं? और इन्हें डिप्रेशन 8 साल पहले हुए ब्रेकअप का है और वो उसका बिजनेस बनाकर बैठी हुई हैं।"

ड्रग केस में नाम सामने आने के बाद भी कंगना दीपिका पर तंज मारने से पीछे नहीं हटीं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरे बाद दोहराएं, डिप्रेशन नशीली दवाओं के सेवन का ही नतीजा होता है। तथाकथित हाई सोसाइटी के धनी स्टार बच्चे, जो क्लासी होने का दावा करते हैं और अच्छी परवरिश पाते हैं, अपने मैनेजर से पूछते हैं, माल है क्या।’

दीपिका पर तंज कसते हुए कंगना का ट्वीट।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Controversy of Deepika Padukone

https://ift.tt/3kDBX7U
पायल घोष ने रिचा चड्‌ढा का लीगल नोटिस लेने से मना किया, रात 2 बजे तक ओशिवारा पुलिस स्टेशन में रहीं, लेकिन दर्ज नहीं हो पाई FIR

अनुराग कश्यप पर सेक्सुअल हरेसमेंट का आरोप लगाने वाली पायल घोष ने ऋचा चड्ढा का लीगल नोटिस स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। ऋचा ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। उन्होंने लिखा है, "लीगल नोटिस की सॉफ्ट कॉपी मिस घोष को डिलीवर हो गई है। मेरा आदमी उन्हें हार्ड कॉपी देने उनके घर गया था, जिसे उन्होंने / रिप्रेजेंटेटिव ने लेने से इनकार कर दिया।" दूसरी ओर पायल सोमवार रात करीब 2 बजे तक ओशिवरा पुलिस स्टेशन में रहीं। लेकिन अभी अनुराग के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई है। आज वे यह एफआईआर करा सकती हैं।

क्या है इस मामले में ऋचा का कनेक्शन

पायल ने अनुराग कश्यप पर आरोप लगाया है कि 2014-15 में उन्होंने उनके साथ जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश की थी। उन्होंने दावा किया कि विरोध करने के बाद अनुराग ने उनसे कहा था कि ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी और माही गिल समेत कई एक्ट्रेस उनके साथ सहज हैं।

ऋचा ने लीगल नोटिस में क्या लिखा?

ऋचा ने अपने लीगल नोटिस में लिखा है कि वे हर महिला के लिए न्याय चाहती हैं। लेकिन किसी भी महिला द्वारा उसकी आजादी का दुरुपयोग दूसरी महिलाओं के खिलाफ निराधार, गैर-वजूद, झूठे और आधारहीन आरोप लगाने के लिए नहीं किया जा सकता। ऋचा के मुताबिक, उन्होंने कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

ऋचा के बचाव में उतरे अली फजल

ऋचा चड्ढा को उनके ब्वॉयफ्रेंड अली फजल का सपोर्ट मिला है। उन्होंने ऋचा का लीगल नोटिस साझा करते हुए लिखा है, "मेरे प्यार तुम बार-बार महिलाओं के लिए खड़ी होती हो। आज तुम खुद कड़ी परीक्षा से गुजर रही हो। फिर भी तुम हमेशा की तरह मजबूत बनी हुई हो। मेरे साथी तुम्हारा लचीलापन, दयालुता और सहानुभूति लोगों के दिल को छू जाती है।"

अली के मुताबिक, ऋचा ने हमेशा बराबरी का समाज बनाने की लड़ाई लड़ी है। उनकी इस हिम्मत को कोई भी नफरत नहीं तोड़ पाई है। अपनी पोस्ट में अली ने ऋचा पर गर्व जताया है और कहा है कि वे पितृ सत्तात्मक समाज में खो चुकीं महिलाओं के लिए हमेशा आवाज उठाती रहेंगी।

##

अली ने लिखा है, "मेरा मानना है कि हर आवाज सुनी जानी चाहिए। मैं असहमति में यकीन रखता हूं। लेकिन मुझे सच्चाई और न्याय पर भी भरोसा है। मैं बोलने की आजादी के पक्ष में हूं। लेकिन जिम्मेदारी के साथ। मेरा मानना है कि हमें महिलाओं को सशक्त बनाने की जरूरत है। मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं।"

अली ने अंत में लिखा है, "मैं आज यह सिर्फ इसलिए नहीं कर रहा हूं कि तुम मेरी पार्टनर हो। बल्कि इसलिए कह रहा हूं कि तुम्हारे जैसे लोग दुनिया को बेहतर बनाते हैं। हमें तुम्हारी जरूरत है। लव यू। हमेशा तुम्हारे साथ।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

ऋचा चड्ढा ने सोमवार को पायल घोष को लीगल नोटिस भेजा था।

https://ift.tt/3hTEFUM
सिंगर ज्योतिका तांगड़ी ने घर की छत से बिखेरा आवाज का जादू, अपनी-अपनी छतों और बालकनी से लोगों ने इंजॉय किया

बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर ज्योतिका तांगड़ी ने सोमवार रात जालंधर में कपूरथला रोड इलाके राजा गार्डन स्थित अपने घर की छत से लाइव कॉन्सर्ट किया। पड़ोसी अपने घर की छतों और बालकनी में बैठकर इस कॉन्सर्ट का हिस्सा बने। ज्योतिका ने शुरुआत 'छोटी-छोटी गल्ल दा गुस्सा ना मनाया कर...' से की और फिर एक के बाद मधुर गीतों से सभी को आकर्षित किया।

ज्योतिका और उनकी टीम की तरफ से ज्योतिका के घर की छत पर सजाया गया कॉन्सर्ट।

यह है ज्योतिका की सफलता के पीछे की कहानी
22 वर्षीय ज्योतिका ने ग्रेजुएशन एसडी कॉलेज और पीजीडीसीए खालसा कॉलेज से की है। मां भावना तांगड़ी सेठ हुक्मचंद एसडी पब्लिक स्कूल में एडमिनिस्ट्रेशन में कार्यरत हैं। वर्ष 2012 में किशोर उम्र में जब ज्योतिका के होंठों से निकले सुर परवान चढ़ रहे थे, तभी सिर से उसके पिता राजीव तांगड़ी का साया उठ गया। मां भावना उस समय जीवन के दोराहे पर खड़ी थीं। उनके सामने पति के निधन के बाद परिवार चलाने और ज्योतिका के अंदर पनप रही प्रतिभा को उसके मुकाम तक पहुंचाने जैसी दो बड़ी चुनौतियां थी। चुनौती बड़ी थी, लेकिन मां ने बच्चों को अपने दर्द का अहसास नहीं होने दिया। ज्योतिका के लिए जब मुंबई अपनी बाहें फैलाए खड़ी थी, तब मां ने मंजूरी देने में एक पल भी नहीं लगाया। बल्कि, ये कहकर हौसला दिया कि जा बेटी, अब तेरी असली मंजिल मुंबई में ही है।

अपनी मां भावना के साथ सिंगर ज्योतिका। इनकी सफलता के पीछे मां के संघर्ष की कहानी बड़ी ही प्रेरणादायक है।

बॉलीवुड और पॉलीवुड में 8 गाने गा चुकीं ज्योतिका
यूट्यूब पर उनके गानों को कई मिलियन व्यूज मिले हैं। बॉलीवुड और पॉलीवुड में अब तक करीब 8 गाने गा चुकी हैं। बॉलीवुड में उनका पहला गाना फिल्म 'बहन होगी तेरी' का जय मां रहा।

2018 में मिला था बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड
उन्होंने बताया कि वह 6 साल की उम्र से गुरु धमेंद्र कत्थक से ट्रेनिंग ले रही हैं। उन्होंने हमेशा गाइड किया। उन्हें फिल्म-शादी में जरूर आना के गाने पल्लो लटकै...के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल जी सिने अवाॅर्ड 2018 से नवाजा गया था। अवाॅर्ड को लेकर खुशी जाहिर करते हुए ज्योतिका ने बताया कि यह मेरे लिए बेहद खास पल था, जो हमेशा मुझे याद रहेगा।

इन्होंने किया सहयोग
सोमवार रात के इस इवेंट को लक्ष्य मेहरा और उनकी टीम ने सहयोग देकर सफल बनाया। कॉन्सर्ट में स्टाइलिंग शैलजा और मेकओवर सग्गू महाजन ने किया। इस दौरान उनके दोस्त शान गिल, आस्था दुरेजा और अन्य पड़ोसी शामिल हुए।

बोलीं-शारीरिक दूरी का ख्याल रखना जरूरी
ज्योतिका ने कहा कि जालंधर होमटाउन होने के कारण बचपन से ही नाता रहा है, इसलिए वह अपने होम टाउन में ही कॉन्सर्ट कर रहे हैं। कोविड-19 की वजह से बने हालात के कारण शारीरिक दूरी का ख्याल रखना जरूरी है, इसलिए कॉन्सर्ट किसी ऑडिटोरियम व किसी जगह में न करके घर की छत पर किया गया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

जालंधर में अपने घर की छत से लाइव कॉन्सर्ट में पड़ोसी दर्शकों को आनंदित करती बॉलीवुड सिंगर ज्योतिका तांगड़ी।

https://ift.tt/35WcPoF
भास्कर के सवालों से बचती रही अनुराग की वकील प्रियंका, पायल के वकील नितिन ने कहा, हमारे पास सबूत हैं जो दूध का दूध, पानी का पानी कर देंगे

एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर मॉलेस्टेशन का केस दर्ज कराया है। इस मामले में दैनिक भास्कर ने पायल घोष के वकील नितिन सातपुते और अनुराग कश्यप की वकील प्रियंका खीमानी से बात करने की कोशिश की।

नितिन सातपुते ने मामले पर डिटेल में बातचीत की और कहा कि हमारे पास इलेक्ट्रॉनिक सबूत मौजूद हैं और हम दूध का दूध और पानी का पानी कर देंगे लेकिन प्रियंका खीमानी दैनिकभास्कर के सवालों से बचती नजर आईं।

5 घंटे के टालमटोल के बाद प्रियंका ने अपने पीआर से दैनिकभास्कर की रिपोर्टर ज्योति शर्मा को कॉल करवाकर कहलवाया, 'हमें जो स्टेटमेंट देना था, हमने दे दिए हैं। इसके अलावा हम मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं देंगे।'

जब रिपोर्टर ने कहा कि जब प्रियंका को बात नहीं करनी थी तो वह सीधे तौर पर ना कह देतीं तो पीआर ने कहा कि उनके पास बहुत काम है।

अनुराग की वकील प्रियंका को हमारे सवालों से कन्नी काट गईं लेकिन पायल घोष के वकील नितिन सातपुते ने बताया कि मामला कब शुरू हुआ?

नितिन ने बताया, ‘मामला दिसंबर 2014 और जनवरी 2015 के बीच का है। अनुराग ने पायल को ऑफिस पर बुलाया और उस समय नहीं मिलकर उन्हें दोबारा बुलाया। पायल मिलने पहुंचीं तो अनुराग ने कहा कि आप कपड़े उतारो। उसके बाद उन्हें गलत तरीके से टच करने लगे जिसका पायल ने विरोध किया और बोलीं कि आप क्या कर रहे हैं। फिर अनुराग कहने लगे यह बहुत ही आम बात है, अगर आप इसके लिए दिमागी तौर पर तैयार नहीं है तो फिर बाद में आएं।

अनुराग ने पायल से ये भी कहा कि मेरे पास तमाम लोग हैं जो इस तरह की चीजें करते हैं और उनको किसी भी तरह की प्रॉब्लम नहीं होती। शायद आप प्रिपेयर्ड नहीं हो तो आप प्रिपेयर्ड हो जाओ फिर दोबारा आना। उसके बाद पायल वहां से निकल गई। वह बहुत ज्यादा सदमे में थी।

-पायल ने घर जाकर फैमिली को बताया, मगर घरवालों ने कहा अभी तुम्हारा करियर शुरू होने जा रहा है। तुम इस तरह के विवाद में मत पड़ो। इस तरह की चीजें होती रहती हैं। मगर अब पायल शिकायत करने के लिए तैयार है और इस केस में उसके पास सबूत भी है। अगर बात इस बात की हो रही है कि पायल अब तक कुछ क्यों नहीं कहा, इसकी वजह यह थी कि उन्हें अपना मुंह बंद करने के लिए लगातार प्रेशराइज किया जा रहा था।

-सोशल मीडिया पर पायल ने अपनी आपबीती सुनाई जिसके बाद हमारी बातचीत हुई और मैंने उन्हें समझाया कि सोशल मीडिया पर बोलने से कुछ नहीं होता। आपको उसके लिए लड़ना होता है और मोलेस्टेशन जैसे गुनाहों के लिए सजा होती है।’

जब मीटू मूवमेंट शुरू हुआ था, उस वक्त भी पायल ने सामने आकर कुछ क्यों नहीं कहा?

नितिन सातपुते ने कहा, ‘जितनी लड़कियों ने मीटू के दौरान अपनी आवाज उठाई। उनमें से विनता नंदा, तनुश्री दत्ता और डांसर दिव्या कोटियन ने ही कंप्लेंट दर्ज कराई थी। इसके अलावा कुछ लोगों ने कराने की कोशिश की थी तो उनके मुंह बंद करा दिए थे।’

अब तक जितने भी मीटू केसेस कराए गए हैं, उनमें से अब तक किसी को भी न्याय नहीं मिला है। इसके पीछे की वजह क्या है?

नितिन बोले, ‘विनता नंदा की बात करें तो अभी भी केस चल रहा है और तनुश्री दत्ता की बात करें तो यह घटना कई लोगों के बीच घटी थी लेकिन किसी ने भी आगे आकर तनुश्री के हक में गवाही देने से इनकार कर दिया।

-नाना पाटेकर जैसी शख्सियत और गणेश आचार्य जैसे बड़े कोरियोग्राफर के खिलाफ लोग कुछ भी कहने से डरते हैं। यही कारण है यह सभी मामले अब तक कोर्ट में है। जहां तक बात सजा की है तो कोर्ट जब तक 100% यह नहीं देख लेती कि सामने वाला गुनहगार है और उसके खिलाफ सारे सबूत हैं तब तक वह सजा नहीं देती। यह मामला अलग है क्योंकि इसमें इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस हैं जिसे रिट्रीव करने की कोशिश की जा रही है।’

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Anurag Kashyap's lawyer Priyanka avoids questions about the case, payal ghosh's lawyer said, we have enough evidences against the filmmaker

https://ift.tt/3hSsurB
ड्रग्स केस में नाम आने के बाद जमकर ट्रोल हो रहीं दीपिका पादुकोण, यूजर्स बोले- जेएनयू की बजाय नशा मुक्ति केंद्र जाना चाहिए था

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इस केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस केस में दीपिका पादुकोण का नाम भी सामने आ चुका है, जिसका खुलासा उनकी और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के बीच हुई ड्रग चैट से हुआ। जिसके बाद अब सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें ड्रग एडिक्ट बता रहे हैं।

ड्रग चैट का खुलासा होने के बाद से दीपिका सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गईं और ट्विटर पर #चरसी दीपिका पादुकोण ट्रेंड करने लगा। इस दौरान लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए उनका मजाक उड़ाया। साथ ही उनकी फिल्मों के सीन और डायलॉग पर आधारित मीम्स भी शेयर किए।

बयान जारी कर सकती हैं दीपिका

सूत्रों के मुताबिक इस मामले में नाम सामने आने के बाद दीपिका पादुकोण अपनी लीगल टीम से सलाह ले रही हैं और कहा जा रहा है कि वे अपना बयान जारी कर सकती है। दूसरी ओर, एनसीबी की टीम मंगलवार को दीपिका की मैनेजेर करिश्मा प्रकाश, टैलेंट मैनेजर जया साहा और श्रुति मोदी से पूछताछ करेगी। दीपिका की भूमिका को लेकर एनसीबी ने अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

यूजर्स ने उड़ाया दीपिका का मजाक

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Deepika Padukone, who is being trolled after getting name in drugs case, users said - should have gone to drug addiction center instead of JNU

https://ift.tt/3iT20Yd
फिल्म अभिनेत्री आशालता वाबगांवकर का सातारा में निधन, सीरियल शूट के दौरान हुईं थीं कोरोना संक्रमित ; 'जंजीर' में बनी थीं अमिताभ बच्चन की मां

मराठी और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस आशालता वाबगांवकर का मंगलवार को 83 साल की उम्र में निधन हो गया। वे कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से महाराष्ट्र के सातारा में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थीं। मंगलवार सुबह करीब 4.45 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली।

शूटिंग के लिए सातारा जाने के बाद कोरोना संक्रमित हुईं थी
परिवार के अनुसार, वे सातारा में अपने मराठी सीरियल 'आई कलुबाई' की शूटिंग करने पहुंची थीं। यहां कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उनका टेस्ट करवाया गया। संक्रमण की पुष्टि और सांस लेने में दिक्कत के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया था। कोरोना की वजह से आशालता का अंतिम संस्कार सतारा में ही किया जाएगा।

ऐसी थी आशालता की पर्सनल लाइफ
31 मई, 1941 को गोवा में पैदा हुईं आशालता एक मराठी गायिका, नाटककार और फिल्म अभिनेत्री के रूप में प्रसिद्ध थीं। उनकी स्कूलिंग मुंबई के सेंट कोलंबो हाई स्कूल, गिरगांव में हुई थी। 12वीं के बाद कुछ समय तक उन्होंने मंत्रालय में पार्ट टाइम काम भी किया। इसी दौरान उन्होंने आर्ट में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी। उन्होंने नाथीबाई दामोदर ठाकरे महिला विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में एमए किया था। उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो के मुंबई केंद्र पर कुछ कोंकणी गाने भी गाए।

बॉलीवुड में आशालता का सफर
आशालता ने 100 से ज्यादा हिन्दी और मराठी फिल्मों में काम किया। बॉलीवुड में पहली बार वे बासु चटर्जी की फिल्म 'अपने पराए' में नजर आईं। इसके लिए उन्हें 'बंगाल क्रिटिक्स अवार्ड' और बेस्ट सह कलाकार का फिल्मफेयर मिला था। फिल्म 'जंजीर' में उन्होंने अमिताभ बच्चन की सौतेली मां का किरदार निभाया था। आशालता ने अंकुश, अपने पराए, आहिस्ता आहिस्ता, शौकीन, वो सात दिन, नमक हलाल और यादों की कसम समेत कई शानदार हिन्दी फिल्मों में काम किया।

मराठी नाट्य जगत में भी आशालता का बड़ा नाम
'द गोवा हिंदू एसोसिएशन' द्वारा प्रस्तुत नाटक 'संगीत सेनशैकोलोल' में रेवती की भूमिका में आशालता ने अपनी नाटकीय करियर की शुरुआत की। मराठी नाटक 'मत्स्यगंधा' आशालता के अभिनय करियर में एक मील का पत्थर साबित हुआ। इसमें उन्होंने 'गार्द सबभोति चली सजनी तू तर चफकली', 'अर्थशुन्य बोसे मझला कला जीवन' गीत भी गाया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

31 मई, 1941 को गोवा में पैदा हुईं आशालता वाबगांवकर ने कई मराठी सीरियलों में भी काम किया था।- फाइल फोटो

https://ift.tt/3hU6Ov3
दीपिका के ड्रग्स कनेक्शन पर कंगना ने कहा- डिप्रेशन इसी का नतीजा, ट्विटर यूजर ने लिखा- आप डिप्रेशन पीड़ितों को कलंकित कर रहीं

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस से जुड़े ड्रग्स मामले में दीपिका पादुकोण का नाम सामने आया है। इस पर कंगना रनोट ने उन पर तंज कसा, जिसे लेकर एक ट्विटर यूजर ने उनकी क्लास लगा दी है। कंगना ने लिखा था, "'मेरे बाद दोहराएं, डिप्रेशन नशीली दवाओं के सेवन का ही नतीजा होता है। तथाकथित हाई सोसायटी के धनी स्टार बच्चे, जो बड़े क्लासी होने का दावा करते हैं और अच्छी परवरिश पाते हैं, अपने मैनेजर से पूछते हैं, "माल है क्या?"

ट्विटर यूजर ने लिखा- आप डिप्रेशन पीडि़तों को कलंकित कर रहीं

कंगना पर भड़कते हुए स्नेहला राशिद नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा, "हैलो डॉक्टर रनोट। डिप्रेशन ड्रग्स एब्यूज का परिणाम या रईस बच्चों का सिंड्रोम नहीं है। ये काल्पनिक कनेक्शन बनाकर आप डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों को कलंकित कर रही हैं और उनकी मदद मांगने की हिम्मत को तोड़ रही हैं।"

##

कंगना ने भी किया पलटवार

स्नेहला के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कंगना ने लिखा, "मैंने सिर्फ दीपिका की मानसिक बीमारी वाले केस के बारे में बात की थी। जब आप डिप्रेशन में होते हैं तो आप दिमाग के साथ नहीं खेल सकते और ड्रग्स लेने लगते हैं, जैसे उसने लिया। मैंने उस पर्टिकुलर केस के बारे में बात की थी और उसके नाम का जिक्र करते हुए उसका उदाहरण दिया था। लेकिन मैं जानती हूं कि तुम समझ न पाने का दिखावा करोगी।"

##

दीपिका ने अपनी मैनेजर से मंगाई थी ड्रग

रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा है कि ड्रग कनेक्शन की जांच कर रही एनसीबी की टीम ने दीपिका और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के बीच एक लंबी चैट री-स्टोर की है। इसमें दीपिका, करिश्मा से ड्रग्स की डिमांड कर रही है। इसमें अमित और शैल नाम के दो लोगों का नाम भी है। अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि अमित और शैल कौन हैं। दावा किया जा रहा है कि इस चैट में दीपिका का कोडनेम D और करिश्मा का कोडनेम K है। (पढ़ें पूरी खबर)

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कंगना रनोट ने दीपिका पादुकोण पर तंज कसते हुए लिखा था- मेरे बाद दोहराएं, डिप्रेशन नशीली दवाओं के सेवन का ही नतीजा होता है।

https://ift.tt/3hMsmK0
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश समेत 4 से आज एनसीबी करेगी पूछताछ, रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत आज हो रही है खत्म

सुशांत सिंह राजपूत की मौत में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद अब हर दिन इस केस से जुड़े नए खुलासे हो रहे हैं। बॉलीवुड के कई बड़े नामे अब इस केस से जुड़ रहे हैं। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के बीच हुई ड्रग चैट सामने आने के बाद अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मंगलवार को करिश्मा से पूछताछ करने जा रही है। सोमवार शाम को उन्हें समन भेजा गया है। रिया की मैंनेजर जया साहा के साथ भी करिश्मा के ड्रग चैट मिले थे। सोमवार को जया से चार घंटे की पूछताछ हुई। आज फिर एक बार जया और श्रुति मोदी के साथ क्वान टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के डायरेक्टर ध्रुव से भी पूछताछ करेगी।

रिया और दीपिका की मैंनेजर दोनों एक ही कंपनी में करती हैं काम

दोनों सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी क्वान में काम करती हैं। ये कंपनी सेलिब्रिटीज को टैलेंट मैनेजर मुहैया करवाती है। इसी के जरिये वो दीपिका पादुकोण को मैनेज करती है। करिश्मा, जया साहा की क्वान टैलेंट मैनेजमेंट में जूनियर है। सूत्रों के मुताबिक, करिश्मा से पूछताछ के बाद इस सप्ताह के अंत तक दीपिका से भी पूछताछ हो सकती है। मंगलवार को एक्ट्रेस या उनकी लीगल टीम की और से इस मामले को लेकर सफाई सामने आ सकती है।

आज खत्म हो रही रिया की न्यायिक हिरासत

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या से जुड़े ड्रग्स के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही है। भायखला जेल से आज उनकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी होनी है। अब रिया को जमानत मिल पाएगी या उनकी न्यायिक हिरासत और बढ़ेगी, इस पर कोर्ट फैसला लेगा। सूत्रों की माने तो आज भी एनसीबी कोर्ट में उनकी जमानत का विरोध करेगी। वहीं उनके वकील सतीश मानशिंदे आज फिर एक बार उनकी जमानत के लिए प्रयास कर सकते हैं। बता दें कि रिया चक्रवर्ती को 8 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था और 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। रिया के साथ उनके भाई शोविक की जमानत पर भी आज ही फैसला होना है।

रिया ने भी लिया है कई एक्ट्रेस के नाम
एनसीबी को अब तक रिया से पूछताछ में काफी अहम जानकारियां मिली हैं। सूत्रों के मुताबिक, ड्रग्स केस में रिया ने अभिनेत्री सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और डिजाइनर सिमोन खंबाटा समेत तमाम सेलेब्स के नाम लिए थे। हालांकि, एनसीबी ने जांच के उन विशिष्ट पहलुओं का ब्योरा नहीं दिया, जिसमें इन तीन बॉलीवुड और ग्लैमर वर्ल्ड सेलेब्स के नाम सामने आए। इसलिए इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि नशीले पदार्थों की जांच में उनकी किस हद तक संलिप्तता हो सकती है।

अबतक इस मामले में 20 से ज्यादा लोग हुए गिरफ्तार
सुशांत सिंह केस से जुड़े ड्रग्स मामले में एनसीबी अब तक 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें सुशांत की पूर्व प्रेमिका रिया चक्रवर्ती और उनका भाई शोविक के अलावा कई ड्रग पैडलर, नार्को-डीलर और आपूर्तिकर्ता शामिल हैं। पिछले दिनों मुंबई की एक विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक और चार अन्य की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. अब आगे राहत मिलने तक रिया चक्रवर्ती मुंबई की भायखला जेल में ही रहेंगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

दीपिका पादुकोण अपनी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के साथ।

https://ift.tt/2FO4UPC