ड्रग्स केस में नाम आने के बाद जमकर ट्रोल हो रहीं दीपिका पादुकोण, यूजर्स बोले- जेएनयू की बजाय नशा मुक्ति केंद्र जाना चाहिए था

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इस केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस केस में दीपिका पादुकोण का नाम भी सामने आ चुका है, जिसका खुलासा उनकी और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के बीच हुई ड्रग चैट से हुआ। जिसके बाद अब सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें ड्रग एडिक्ट बता रहे हैं।

ड्रग चैट का खुलासा होने के बाद से दीपिका सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गईं और ट्विटर पर #चरसी दीपिका पादुकोण ट्रेंड करने लगा। इस दौरान लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए उनका मजाक उड़ाया। साथ ही उनकी फिल्मों के सीन और डायलॉग पर आधारित मीम्स भी शेयर किए।

बयान जारी कर सकती हैं दीपिका

सूत्रों के मुताबिक इस मामले में नाम सामने आने के बाद दीपिका पादुकोण अपनी लीगल टीम से सलाह ले रही हैं और कहा जा रहा है कि वे अपना बयान जारी कर सकती है। दूसरी ओर, एनसीबी की टीम मंगलवार को दीपिका की मैनेजेर करिश्मा प्रकाश, टैलेंट मैनेजर जया साहा और श्रुति मोदी से पूछताछ करेगी। दीपिका की भूमिका को लेकर एनसीबी ने अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

यूजर्स ने उड़ाया दीपिका का मजाक

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Deepika Padukone, who is being trolled after getting name in drugs case, users said - should have gone to drug addiction center instead of JNU

https://ift.tt/3iT20Yd
फिल्म अभिनेत्री आशालता वाबगांवकर का सातारा में निधन, सीरियल शूट के दौरान हुईं थीं कोरोना संक्रमित ; 'जंजीर' में बनी थीं अमिताभ बच्चन की मां

मराठी और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस आशालता वाबगांवकर का मंगलवार को 83 साल की उम्र में निधन हो गया। वे कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से महाराष्ट्र के सातारा में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थीं। मंगलवार सुबह करीब 4.45 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली।

शूटिंग के लिए सातारा जाने के बाद कोरोना संक्रमित हुईं थी
परिवार के अनुसार, वे सातारा में अपने मराठी सीरियल 'आई कलुबाई' की शूटिंग करने पहुंची थीं। यहां कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उनका टेस्ट करवाया गया। संक्रमण की पुष्टि और सांस लेने में दिक्कत के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया था। कोरोना की वजह से आशालता का अंतिम संस्कार सतारा में ही किया जाएगा।

ऐसी थी आशालता की पर्सनल लाइफ
31 मई, 1941 को गोवा में पैदा हुईं आशालता एक मराठी गायिका, नाटककार और फिल्म अभिनेत्री के रूप में प्रसिद्ध थीं। उनकी स्कूलिंग मुंबई के सेंट कोलंबो हाई स्कूल, गिरगांव में हुई थी। 12वीं के बाद कुछ समय तक उन्होंने मंत्रालय में पार्ट टाइम काम भी किया। इसी दौरान उन्होंने आर्ट में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी। उन्होंने नाथीबाई दामोदर ठाकरे महिला विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में एमए किया था। उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो के मुंबई केंद्र पर कुछ कोंकणी गाने भी गाए।

बॉलीवुड में आशालता का सफर
आशालता ने 100 से ज्यादा हिन्दी और मराठी फिल्मों में काम किया। बॉलीवुड में पहली बार वे बासु चटर्जी की फिल्म 'अपने पराए' में नजर आईं। इसके लिए उन्हें 'बंगाल क्रिटिक्स अवार्ड' और बेस्ट सह कलाकार का फिल्मफेयर मिला था। फिल्म 'जंजीर' में उन्होंने अमिताभ बच्चन की सौतेली मां का किरदार निभाया था। आशालता ने अंकुश, अपने पराए, आहिस्ता आहिस्ता, शौकीन, वो सात दिन, नमक हलाल और यादों की कसम समेत कई शानदार हिन्दी फिल्मों में काम किया।

मराठी नाट्य जगत में भी आशालता का बड़ा नाम
'द गोवा हिंदू एसोसिएशन' द्वारा प्रस्तुत नाटक 'संगीत सेनशैकोलोल' में रेवती की भूमिका में आशालता ने अपनी नाटकीय करियर की शुरुआत की। मराठी नाटक 'मत्स्यगंधा' आशालता के अभिनय करियर में एक मील का पत्थर साबित हुआ। इसमें उन्होंने 'गार्द सबभोति चली सजनी तू तर चफकली', 'अर्थशुन्य बोसे मझला कला जीवन' गीत भी गाया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

31 मई, 1941 को गोवा में पैदा हुईं आशालता वाबगांवकर ने कई मराठी सीरियलों में भी काम किया था।- फाइल फोटो

https://ift.tt/3hU6Ov3
दीपिका के ड्रग्स कनेक्शन पर कंगना ने कहा- डिप्रेशन इसी का नतीजा, ट्विटर यूजर ने लिखा- आप डिप्रेशन पीड़ितों को कलंकित कर रहीं

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस से जुड़े ड्रग्स मामले में दीपिका पादुकोण का नाम सामने आया है। इस पर कंगना रनोट ने उन पर तंज कसा, जिसे लेकर एक ट्विटर यूजर ने उनकी क्लास लगा दी है। कंगना ने लिखा था, "'मेरे बाद दोहराएं, डिप्रेशन नशीली दवाओं के सेवन का ही नतीजा होता है। तथाकथित हाई सोसायटी के धनी स्टार बच्चे, जो बड़े क्लासी होने का दावा करते हैं और अच्छी परवरिश पाते हैं, अपने मैनेजर से पूछते हैं, "माल है क्या?"

ट्विटर यूजर ने लिखा- आप डिप्रेशन पीडि़तों को कलंकित कर रहीं

कंगना पर भड़कते हुए स्नेहला राशिद नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा, "हैलो डॉक्टर रनोट। डिप्रेशन ड्रग्स एब्यूज का परिणाम या रईस बच्चों का सिंड्रोम नहीं है। ये काल्पनिक कनेक्शन बनाकर आप डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों को कलंकित कर रही हैं और उनकी मदद मांगने की हिम्मत को तोड़ रही हैं।"

##

कंगना ने भी किया पलटवार

स्नेहला के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कंगना ने लिखा, "मैंने सिर्फ दीपिका की मानसिक बीमारी वाले केस के बारे में बात की थी। जब आप डिप्रेशन में होते हैं तो आप दिमाग के साथ नहीं खेल सकते और ड्रग्स लेने लगते हैं, जैसे उसने लिया। मैंने उस पर्टिकुलर केस के बारे में बात की थी और उसके नाम का जिक्र करते हुए उसका उदाहरण दिया था। लेकिन मैं जानती हूं कि तुम समझ न पाने का दिखावा करोगी।"

##

दीपिका ने अपनी मैनेजर से मंगाई थी ड्रग

रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा है कि ड्रग कनेक्शन की जांच कर रही एनसीबी की टीम ने दीपिका और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के बीच एक लंबी चैट री-स्टोर की है। इसमें दीपिका, करिश्मा से ड्रग्स की डिमांड कर रही है। इसमें अमित और शैल नाम के दो लोगों का नाम भी है। अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि अमित और शैल कौन हैं। दावा किया जा रहा है कि इस चैट में दीपिका का कोडनेम D और करिश्मा का कोडनेम K है। (पढ़ें पूरी खबर)

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कंगना रनोट ने दीपिका पादुकोण पर तंज कसते हुए लिखा था- मेरे बाद दोहराएं, डिप्रेशन नशीली दवाओं के सेवन का ही नतीजा होता है।

https://ift.tt/3hMsmK0
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश समेत 4 से आज एनसीबी करेगी पूछताछ, रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत आज हो रही है खत्म

सुशांत सिंह राजपूत की मौत में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद अब हर दिन इस केस से जुड़े नए खुलासे हो रहे हैं। बॉलीवुड के कई बड़े नामे अब इस केस से जुड़ रहे हैं। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के बीच हुई ड्रग चैट सामने आने के बाद अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मंगलवार को करिश्मा से पूछताछ करने जा रही है। सोमवार शाम को उन्हें समन भेजा गया है। रिया की मैंनेजर जया साहा के साथ भी करिश्मा के ड्रग चैट मिले थे। सोमवार को जया से चार घंटे की पूछताछ हुई। आज फिर एक बार जया और श्रुति मोदी के साथ क्वान टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के डायरेक्टर ध्रुव से भी पूछताछ करेगी।

रिया और दीपिका की मैंनेजर दोनों एक ही कंपनी में करती हैं काम

दोनों सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी क्वान में काम करती हैं। ये कंपनी सेलिब्रिटीज को टैलेंट मैनेजर मुहैया करवाती है। इसी के जरिये वो दीपिका पादुकोण को मैनेज करती है। करिश्मा, जया साहा की क्वान टैलेंट मैनेजमेंट में जूनियर है। सूत्रों के मुताबिक, करिश्मा से पूछताछ के बाद इस सप्ताह के अंत तक दीपिका से भी पूछताछ हो सकती है। मंगलवार को एक्ट्रेस या उनकी लीगल टीम की और से इस मामले को लेकर सफाई सामने आ सकती है।

आज खत्म हो रही रिया की न्यायिक हिरासत

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या से जुड़े ड्रग्स के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही है। भायखला जेल से आज उनकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी होनी है। अब रिया को जमानत मिल पाएगी या उनकी न्यायिक हिरासत और बढ़ेगी, इस पर कोर्ट फैसला लेगा। सूत्रों की माने तो आज भी एनसीबी कोर्ट में उनकी जमानत का विरोध करेगी। वहीं उनके वकील सतीश मानशिंदे आज फिर एक बार उनकी जमानत के लिए प्रयास कर सकते हैं। बता दें कि रिया चक्रवर्ती को 8 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था और 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। रिया के साथ उनके भाई शोविक की जमानत पर भी आज ही फैसला होना है।

रिया ने भी लिया है कई एक्ट्रेस के नाम
एनसीबी को अब तक रिया से पूछताछ में काफी अहम जानकारियां मिली हैं। सूत्रों के मुताबिक, ड्रग्स केस में रिया ने अभिनेत्री सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और डिजाइनर सिमोन खंबाटा समेत तमाम सेलेब्स के नाम लिए थे। हालांकि, एनसीबी ने जांच के उन विशिष्ट पहलुओं का ब्योरा नहीं दिया, जिसमें इन तीन बॉलीवुड और ग्लैमर वर्ल्ड सेलेब्स के नाम सामने आए। इसलिए इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि नशीले पदार्थों की जांच में उनकी किस हद तक संलिप्तता हो सकती है।

अबतक इस मामले में 20 से ज्यादा लोग हुए गिरफ्तार
सुशांत सिंह केस से जुड़े ड्रग्स मामले में एनसीबी अब तक 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें सुशांत की पूर्व प्रेमिका रिया चक्रवर्ती और उनका भाई शोविक के अलावा कई ड्रग पैडलर, नार्को-डीलर और आपूर्तिकर्ता शामिल हैं। पिछले दिनों मुंबई की एक विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक और चार अन्य की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. अब आगे राहत मिलने तक रिया चक्रवर्ती मुंबई की भायखला जेल में ही रहेंगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

दीपिका पादुकोण अपनी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के साथ।

https://ift.tt/2FO4UPC
फिल्म 'खाली पीली' में जबरदस्त एक्शन करती नजर आएंगी अनन्या पांडे, एक्शन डायरेक्टर बोले- बिना बॉडी डबल के स्टंट करके उसने हमें चौंका दिया

अपकमिंग फिल्म 'खाली पीली' के जरिए अनन्या पांडे ने एक्शन की फील्ड में भी कदम रख रही हैं। 'खाली पीली' के एक्शन डायरेक्टर परवेज शेख ने खुलासा करते हुए बताया है कि अनन्या ने बॉडी डबल का उपयोग किए बिना कैमरे पर एक्शन परफॉर्मेंस दी है।

परवेज ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, 'जब हमने इसे बनाने का फैसला किया था, तब 'खाली पीली' एक एक्शन फिल्म नहीं थी लेकिन जैसे-जैसे हम शूटिंग के साथ आगे बढ़ते गए, हमने कुछ एक्शन सीक्वेंस करने का फैसला किया।'

सोचा था अनन्या नहीं कर पाएगी

अनन्या की परफॉर्मेंस के बारे में परवेज ने कहा, 'अनन्या का एक विशेष एक्शन सीन था, मैंने सोचा था कि वो ये नहीं कर पाएगी, क्योंकि यह दृश्य एक फ्री रन के साथ शुरू होता है। उसके बाद सिंगल शॉट में गुंडों पर कूदना होता है। यदि यह गलत हो जाता, तो कंधे के टूटने या गर्दन में फ्रैक्चर होने की बहुत अधिक आशंका थी, लेकिन उन्होंने अप्रत्याशित रूप से एक्शन करके सभी को चौंका दिया। उसकी झलक ट्रेलर में देखी जा सकती है।'

'खाली पीली' के एक्शन डायरेक्टर परवेज शेख।

खुद ही किया इंटेंस सीन

आगे उन्होंने बताया 'क्लाइमेक्स में एक अन्य एक्शन सीक्वेंस है। जिसे एक हार्नेस की मदद से किया जाना था और अनन्या ने एक बार फिर से एक्शन किया और पूरी यूनिट ने उनके लिए ताली बजाई, क्योंकि यह एक इंटेंस सीन था। वहां उन्हें उड़ना था और कार पर खुद को ढकेलना था और यह भी सुनिश्चित करना था कि कार का कांच टूटकर नीचे गिरना चाहिए। आमतौर पर, बॉडी डबल द्वारा यह किया जाता है लेकिन अनन्या ने इसे अपने ऊपर लिया और यह सीन किया।'

अनन्या इन दिनों दीपिका पादुकोण और सिद्धान्त चतुर्वेदी के साथ शकुन बत्रा की आगामी फिल्म के लिए गोवा में शूटिंग कर रही हैं और इसके बाद वे विजय देवरकोंडा के साथ 'फाइटर' नामक अपने पहले पैन-इंडिया प्रोजेक्ट पर काम करेंगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Ananya Pandey will be seen doing tremendous action in the film 'Khali Yellow', the action director said - she surprised us by doing a stunt without a body double.

https://ift.tt/32VD3G9
पहली बार सामने आया दीपिका पादुकोण का नाम, दावा- एक्ट्रेस ने चैट पर 'माल है क्या' लिखकर अपनी मैनेजर करिश्मा से ड्रग्स मंगाई थी

सुशांत केस की जांच में सीधे तौर पर बड़े सितारों के ड्रग्स कनेक्शन सामने आ रहे हैं। सोमवार शाम को एक और बड़ा नाम एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का आया है। दो टीवी चैनलों (आजतक और रिपब्लिक) ने इस मामले में तीन साल पुरानी चैट के हवाले से दीपिका पादुकोण के भी ड्रग्स कनेक्शन होने का दावा किया है। एनसीबी ने इस संबंध में दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को पूछताछ के लिए समन भेजा है क्योंकि दीपिका ने करिश्मा के जरिये ही ड्रग्स मंगाई थी।

इससे पहले दोपहर में श्रद्धा कपूर का नाम भी पहली बार सामने आया था, जबकि सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह पर उंगलियां उठ रही हैं। अब तक छानबीन में सुशांत की टैलेंट मैनेजर रही जया साहा की भूमिका बतौर मास्टर माइंड सामने आ रही है। श्रद्धा कपूर की भूमिका वाली वॉट्सऐप चैट में भी सीधे तौर पर जया की भूमिका नजर आ रही है। जया साहा की कंपनी क्वान कंपनी करीब 45 बॉलीवुड एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के लिए काम करती रही हैं।

दीपिका ने अपनी मैनेजर करिश्मा से मंगाई थी हैश

रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा है कि ड्रग कनेक्शन की जांच कर रही एनसीबी की टीम ने दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और दीपिका के बीच एक चैट रिस्टोर करने में सफलता पाई है। इसमें दीपिका, करिश्मा से ड्रग्स की डिमांड कर रही है।

दावा किया जा रहा है कि इस चैट में दीपिका का कोडनेम D और करिश्मा का कोडनेम K है।

करिश्मा (K) और दीपिका (D) के बीच 28 अक्टूबर 2017 की चैट :

सुबह 10:03 बजे, (+91-992-------) 'D' लिखती हैं : K...क्या तुम्हारे पास माल है ?

10:05 बजे, (+91-961-------) 'K' लिखती हैं: मेरे पास है, लेकिन घर में है। मैं बांद्रा में हूं….

10:05 बजे, K लिखती हैं: क्या मैं अमित से कहूं, अगर तुम्हें चाहिए तो

10:07 बजे, D लिखती है: Yes!! Pllleeeeasssee

10:08 बजे, K लिखती हैं: अमित* के पास है. वह उसे लेकर आ रहा है ()

10:12बजे, D लिखती हैं: हैश ना?

10:12 बजे, D लिखती हैं: नहीं वीड

10:14 बजे, K लिखती हैं: तुम कितनी बजे KoKo आ रही हो

10:15 बजे, D लिखती हैं: 11:30/12 बजे

10:15 बजे, D लिखती हैं: शैल* कितनी बजे तक वहां पहुंच जाएगी?

K लिखती हैं : मुझे लगता है कि उसने कहा था 11:30 , क्योंकि उसे 12 बजे किसी दूसरी जगह पर पहुंचना था

* अमित और शैल कौन है यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

कंगना ने कसा दीपिका पर तंज

दीपिका का ड्रग कनेक्शन चैट सामने आने के बाद कंगना रनोट फिर से उग्र हो उठी और उन्होंने ट्वीट करके दीपिका पर तंज कसा। कंगना ने लिखा है - ''मेरे बाद दोहराएं, डिप्रेशन नशीली दवाओं के सेवन का ही नतीजा होता है। तथाकथित हाई सोसायटी के धनी स्टार बच्चे, जो बड़े क्लासी होने का दावा करते हैं और अच्छी परवरिश पाते हैं, अपने मैनेजर से पूछते हैं, "माल है क्या?"

ऐसा है जया साहा का बैकग्राउंड

जया साहा दिल्ली से हैं। बेंगलुरु से स्कूलिंग के बाद नोएडा से एडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग में मास्टर्स करने के बाद मुंबई आ गई थीं। इसके बाद जया ने 24/7 कस्टमर प्राइवेट लिमिटेड में काम किया। दूसरी कंपनी विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड थी। जया 2010 से क्वान एंटरटेनमेंट एंड मार्केटिंग सॉल्यूशन के लिए काम करती हैं।

ईडी ने जब पहली बार जया को पूछताछ के लिए बुलाया था, उसके बाद से जया ने सोशल मीडिया के सारे प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक प्रोफाइल लॉक कर दिए हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

दो टीवी चैनलों ने इस मामले में एक चैट के हवाले से दीपिका पादुकोण की भूमिका होने का दावा किया है। -फाइल फोटो

https://ift.tt/2Ep4Ghg
मौत से 5 दिन पहले सुशांत ने बहन मीतू को किया था SOS, कहा था- मुझे डर लगा रहा है, मुझे मार देंगे

कमोबेश पहेली बन चुका सुशांत डेथ केस, हर दिन नए खुलासे के साथ सुर्खियों में वापस लौट रहा है। इसी मामले में हुआ एक अहम खुलासा है सुशांत के एसओएस (SOS) का। जो उन्होंने मौत से 5 दिन पहले यानी 9 जून को अपनी बहन मीतू सिंह को किया था। सुशांत ने कहा था- मुझे डर लग रहा है, मुझे मार देंगे।

सुशांत की यह चिंता उनकी सुरक्षा को लेकर तब हुई जब रिया 8 जून को उनका घर छोड़कर और लैपटॉप, कैमरा, हार्ड ड्राइव जैसी चीजें अपने साथ लेकर चली गईं थीं।

बहन को बताया था- वे लोग फंसा देंगे मुझे

टाइम्स नाउ की खबर के अनुसार इस मैसेज में सुशांत ने पहले यह मेंशन किया था कि उन्होंने रिया को भी कई बार कॉल करने की कोशिश की थी। लेकिन रिया ने उनका कॉल रिसीव नहीं किया। इसमें लिखा था- मेरा उससे बात करना बहुत जरूरी है क्योंकि मुझे डर है कि वे लोग मुझे किसी चीज में फंसा देंगे।

पिठानी ने भी सीबीआई को यही बताया था

सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी ने भी यही बात सीबीआई को दिए अपने बयान में कही है। पिछले दिनों सामने आए बयान में पिठानी ने कहा था- सुशांत दिशा की मौत की खबर सुनकर बेहोश हो गए थे। जब होश में आए तो उन्होंने कहा था कि वे लोग मुझे मार डालेंगे। बाद में उन्होंने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की भी बात कही थी। इतना ही नहीं रिया को लगातार फोन भी लगाते रहे थे, क्योंकि वे उनका लैपटॉप, हार्ड ड्राइव और कैमरा ले गईं थीं और सबके पासवर्ड जानती थीं।

24 दिन बाद जांच को गया था फोन

सुशांत की मौत के 97 दिन बाद यह जानकारी सामने आ सकी है। मुंबई पुलिस की भूमिका इस केस की जांच में शुरू से ही संदिग्ध रही है। मुंबई पुलिस ने सुशांत का मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए 24 दिन बाद भेजा था। जिसमें केवल यह सामने आया था कि सुशांत मरने से पहले अपने बारे में गूगल कर रहे थे और मरने के तरीके खोज रहे थे।

क्या है SOS फीचर

SOS एक स्पेशल फीचर होता है। जिसमें पहले से वेरिफाई किए गए फोन के सिस्टम में लॉक या वॉल्यूम की को मल्टीपल टाइम प्रेस करने से आटोमैटिक इमरजेंसी संदेश भेजा जा सकता है। यह संदेश उसी व्यक्ति के फोन पर जाता है जिसे आप आपातकाल में सबसे पहले मदद के लिए बुलाना चाहते हों। एसओएस के जरिए फोटो या वॉइस मैसेज भेजा जा सकता है। जिससे सामने वाले को पता चल जाए कि आप कहां और किन हालात में हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput sent SOS Five days before death to his sister Meetu Singh concerning his safety

https://ift.tt/32OMney
सोनू सूद ने बताया क्यों छोड़ी थी मणिकर्णिका- मेरे 80 परसेंट सीन काट दिए गए थे, दुखी था लेकिन कुछ नहीं कह सका

मणिकर्णिका 2019 में रिलीज हो चुकी है। उस वक्त सोनू सूद भी फिल्म में अहम रोल निभा रहे थे, लेकिन बाद में बिना कुछ बोले सोनू ने फिल्म छोड़ दी थी। अब सोनू ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने यह फैसला कंगना के डायरेक्टर बनने के बाद लिया था। सोनू बोले- वह मेरी अच्छी दोस्त है लेकिन मैं उस तरह से शूटिंग करने में कंफर्टेबल नहीं था जिस तरह से वह मुझसे करवाना चाहती है।

कंगना को दुख पहुंचाना नहीं चाहता

इस बारे में सोनू ने कहा- कंगना कई सालों से मेरी बहुत अच्छी दोस्त है। इसलिए मैं उसे दुख नहीं देना चाहता था। लेकिन जब हमने मणिकर्णिका के प्रमुख हिस्सों के लिए शूटिंग कर ली थी, तो मैंने अपने निर्देशक से पूछा कि हमें फिर से शूटिंग शुरू करने की जरूरत है और उन्होंने कहा कि उन्हें एक ईमेल मिला है जिसमें कहा गया है कि वे अब इस प्रोजेक्ट का इसका हिस्सा नहीं हैं।

मुझे जो नैरेटिव दिया था वह फिल्म में था ही नहीं

सोनू ने आगे बताया- कंगना ने उनसे कहा कि वे फिल्म डायरेक्ट करना चाहती हैं और मेरा सपोर्ट चाहती हैं। मैंने कहा ठीक है लेकिन हमें उसे सेट पर वापस लाने की जरूरत है क्योंकि उसने फिल्म के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की है लेकिन उसने इसके लिए इनकार कर दिया और कहा कि वह पूरी फिल्म डायरेक्ट करेगी। इसके बाद मैंने उससे फिल्म छोड़ने कहा। इसके बाद मैंने देखा कि मेरे 80 परसेंट सीन काट दिए गए थे। जो सीन मुझे सुनाए गए थे। वे थे ही नहीं। मैंने कंगना से कहा और उसने दोस्त की तरह माना कि वह इन्हें दूसरे ढंग से शूट करना चाहती थी।

चार महीने दिए थे फिल्म को

सोनू ने बताया कि- फिर मैंने कंगना से कहा कि वह मेरी अच्छी दोस्त है लेकिन मैं उस तरह से शूटिंग करने में कंफर्टेबल नहीं हूं जिस तरह से वह मुझसे करवाना चाहती है। मैंने पहले वाली स्क्रिप्ट और डायरेक्टर के साथ काम करने हामी भरी थी। इसके बाद मैंने कभी किसी से कुछ नहीं कहा। मैंने उस फिल्म को चार महीने दिए थे। साथ ही कुछ प्रोजेक्ट्स भी छोड़ दिए थे। मुझे बहुत ज्यादा दुख था, पर मैं किसी से कुछ नहीं कह सका।

एक बार में एक ही डायरेक्टर के साथ करूंगा काम

सोनू ने अपने ऊपर लगाए कंगना के आरोप कि वे किसी फीमेल डायरेक्टर के साथ काम नहीं करना चाहते, का जवाब दिया कि यह उनका स्टेटमेंट नहीं था। सोनू बोले- मैंने ऐसा कभी नहीं कहा क्योंकि मैं पहले ही फराह के साथ हैप्पी न्यू ईयर कर चुका था। मैंने कहा था कि मैं दो डायरेक्टर के साथ एक ही सेट पर काम नहीं कर सकता। इस स्टैंड पर मैं हमेशा कायम रहूंगा। जो भी फिल्में मैंने की हैं करीब 80 या 90, मैंने एक बार में केवल एक ही डायरेक्टर के साथ काम किया है। यह मेरा स्टैंड है और मैं इस पर कायम रहूंगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sonu Sood revealed why he left Kangana Ranaut’s Manikarnika

https://ift.tt/2FQwag1
टशन के फ्लॉप होने पर डिप्रेशन में चली गई थीं करीना, इंडस्ट्री में 20 साल पूरे करने के बावजूद आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए देना पड़ा था ऑडिशन

21 सितंबर को 40वां बर्थडे मनाने वाली करीना कपूर खान का यह जन्‍मदिन बेहद खास है। वह दोबारा मां बनने वाली हैं। कभी मां बबिता और बहन करिश्मा के साथ फिल्मों के सेट पर चहल-कदमी करने वाली नटखट 'बेबो' ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत साल 2000 में आई फिल्म 'रिफ्यूजी' से की थी। हालांकि यह फिल्‍म हिट नहीं साबित हुई लेकिन करीना के किरदार को काफी सराहा गया।

इस फिल्‍म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद 'मुझे कुछ कहना है', 'मुझसे दोस्ती करोगे' और 'कभी खुशी कभी गम' जैसी फिल्मों से उन्होंने आसानी से खुद को कमर्शियल सिनेमा में स्थापित कर दिया।

लेकिन शायद करीना इतना करने के बाद भी चुप नहीं बैठना चाहती थीं। उनको सिर्फ शो-पीस कहने वाले आलोचकों को उन्होंने 'चमेली', 'देव' और 'ओंकारा' जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के दम पर चुप करा दिया। इसके बाद करीना ने कभी पीछे पलट कर नहीं देखा और 'जब वी मेट', 'थ्री इडियट्स' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों देकर कपूर खानदान को कामयाबी की नई पहचान दी। करीना के बारे में जानिए और भी बातें जो उन्होंने खुद कही हैं।

नेपोटिज्म पर कहा, हमने भी स्ट्रगल की है

बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से चली आ रही नेपोटिज्म डिबेट पर करीना ने कहा था, ''मुझे काम करते हुए 20 साल पूरे हो गए हैं तो यह केवल नेपोटिज्म के दम पर तो नहीं हो सकता। मैं ऐसे सुपरस्टार्स के बच्चों की लंबी लिस्ट बता सकती हूं जो कहीं नहीं पहुंच पाए। हमने भी बहुत स्ट्रगल की है। हां, ये स्ट्रगल ऐसी दिलचस्प नहीं है जैसी 10 रुपए लेकर ट्रेन में बैठकर कोई मुंबई आए।''

डिप्रेशन में चली गई थीं करीना

2008 में आई 'टशन' करीना कपूर के दिल के बेहद करीब फिल्म थी क्योंकि इसी फिल्म के दौरान उनकी सैफ अली खान से मुलाकात हुई थी। लेकिन इस फिल्म के फ्लॉप होने से बेबो काफी मायूस हो गई थीं और डिप्रेशन में चली गई थीं।

करीना ने एक इंटरव्यू में कहा था, ''जब टशन नहीं चली तो मैं बुरी तरह टूट गई थी। तकरीबन छह महीनों तक मैं डिप्रेशन में थी। मुझे भरोसा नहीं हुआ कि क्या हो गया। लेकिन जल्द ही मुझे लगा कि यही नियति थी।''

लाल सिंह चड्ढा के लिए देना पड़ा था ऑडिशन

इंडस्ट्री में 20 साल गुजार चुकी करीना को करियर में कभी ऑडिशन नहीं देना पड़ा था लेकिन लाल सिंह चड्ढा के लिए उन्होंने ऐसा करना पड़ा।

एक इंटरव्यू में करीना ने कहा था, ''आमिर 100% श्योर होना चाहते थे। तो एक दिन आमिर ने मुझे कॉल किया और कहा, मैं चाहता हूं तुम इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनो। मैंने स्क्रिप्ट सुनी और फिर इसके बाद आमिर ने दोबारा मुझे कॉल करके कहा, मैं चाहता हूं तुम कुछ सीन्स पढ़ो। तो मुझे लगा ओके मैंने ऐसा पहले कभी नहीं किया। लेकिन ये क्या है। अगर मुझे यह रोल करना है तो मुझे ऐसा करना पड़ेगा लेकिन फिर सोचा कि इसमें गलत क्या है। सैफ ने मुझे समझाया कि इसमें बुराई क्या है।''

लाल सिंह चड्ढा 2021 में रिलीज होगी जिसमें करीना के साथ आमिर खान भी मुख्य रोल में नजर आएंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kareena kapoor khan had gone into depression when Tashan flopped, know some interesting facts about her on birthday

https://ift.tt/32ORWK8
सामने आई बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस के बीच हुई ड्रग चैट, D ने वॉट्सएप पर K से पूछा था- क्या तुम्हारे पास 'माल' है?

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस से जुड़े ड्रग्स मामले में जारी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच में कई बड़े बॉलीवुड सेलेब्स फंसने नजर आ रहे हैं। इस मामले में हाल ही में सारा अली खान और श्रद्धा कपूर का नाम सामने आया है। वहीं सोमवार को इस कुछ न्यूज चैनलों ने कई बड़े बॉलीवुड सेलेब्स के बीच ड्रग्स को लेकर हुई वॉट्सएप चैट का खुलासा भी किया।

इन ड्रग चैट्स में जिन बॉलीवुड सेलेब्स के नाम सामने आए हैं, उनके नाम S,N,D,K से शुरू होते हैं। ये सभी ड्रग्स को लेकर आपस में वॉट्सऐप के जरिए बात कर रहे हैं। रिपब्लिक टीवी ने जिन दो टॉप एक्ट्रेसेस के बीच ड्रग्स चैट दिखाई है, उनके नाम D और K से शुरू होते हैं।

बताया जा रहा है कि इनमें से D अक्षर वाली एक्ट्रेस वर्तमान की टॉप एक्ट्रेस है, वहीं K अक्षर वाली एक्ट्रेस 90s के जमाने की टॉप एक्ट्रेस है। दोनों के बीच हुई ये बातचीत 28 अक्टूबर 2017 की बताई जा रही है।

D ने K से पूछा क्या तुम्हारे पास 'माल' है?

सुबह 10.03 बजे- (+91-992-------) D ने लिखा- K क्या तुम्हारे पास 'माल' है?
सुबह 10.05 बजे- (+91-961-------) K ने लिखा- है, लेकिन घर पर है। मैं अभी बांद्रा में हूं।
सुबह 10.05 बजे- K ने लिखा- अगर तुम्हें चाहिए तो मैं अमित से बोल देती हूं।
सुबह 10.07 बजे- D ने लिखा- हां, जरूर।
सुबह 10.08 बजे- K ने लिखा- अमित के पास है, वो ला रहा है।
सुबह 10.12 बजे- D ने लिखा- 'हैश' ला रहा है ना?
सुबह 10.12 बजे- D ने लिखा- 'वीड' नहीं चाहिए।
सुबह 10.14 बजे- K ने लिखा- तुम कोको के यहां कितनी बजे आ रही हो?
सुबह 10.15 बजे- D ने लिखा- 11.30 से 12 के बीच
सुबह 10.15 बजे- D ने लिखा- शैल वहां कब तक रहेगी?
K ने लिखा- मुझे लगता है उसने 11.30 तक का कहा है, क्योंकि उसे 12 बजे कहीं और पहुंचना है।

अन्य चैट में N,J और S से हुई बातें

वहीं टाइम्स नाऊ के हाथ लगी पर एक अन्य चैट में N, J और S अक्षर से शुरू होने वाली एक्ट्रेसेस के बीच बातचीत हुई है। जिसमें N ने J से कहा- तुमने मुझसे अच्छी MD (ड्रग्स) देने का वादा किया था। हम लोग पार्टी करेंगे। बदले में J ने S से कहा- तुम मुझे पेडलर कैसे बना सकती हो। मैं CBD ऑइल भेज रही हूं।

##

ड्रग्स केस में रिया समेत 20 लोग गिरफ्तार

ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती 8 सितंबर को गिरफ्तार हुई थीं। उसके बाद से वे मुंबई की भायखला जेल में बंद हैं। 2 बार उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। रिया पर आरोप हैं कि वे सुशांत के लिए ड्रग्स अरेंज करती थीं। दावा है कि रिया ने करीब 25 बॉलीवुड सेलेब्स का नाम एनसीबी के सामने लिया है, जो ड्रग्स का सेवन करते हैं।

एनसीबी ने इस मामले में अब तक रिया और उनके भाई शोविक समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें सुशांत के स्टाफ के लोग और कुछ ड्रग्स पैडलर भी शामिल हैं। सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा रिया के वॉट्सऐप चैट सामने आने के बाद हुआ था। चैट में ड्रग्स खरीदने की बातचीत पता चली थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Drug chats on WhatsApp among Bollywood's top actresses surfaced, D asked K- you have Maal?

https://ift.tt/2FRAR9o
ड्रग्स केस में श्रद्धा कपूर का नाम आने से हैरान हुए उनके फैंस, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कहा- वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस से जुड़े ड्रग्स मामले में सारा अली खान के बाद अब श्रद्धा कपूर का नाम भी आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया ने इन दोनों एक्ट्रेस का नाम नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को दिए अपने बयान में लिया है। जिसके बाद एनसीबी जल्दी ही उन्हें समन भेज सकती है।

ड्रग्स मामले में श्रद्धा का नाम आने से उनके फैंस हैरान रह गए। इसी वजह से सोमवार को उनका नाम सोशल मीडिया ट्रेंड करने लगा। इस दौरान यूजर्स ने उन्हें लेकर तरह-तरह के कमेंट्स किए। जहां कुछ यूजर्स ने उनको सपोर्ट किया तो कुछ ने फनी कमेंट्स के जरिए उनका मजाक उड़ाया। एक यूजर ने फिल्म 'दंगल' में आमिर के डायलॉग की तर्ज पर शक्ति कपूर का फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 'म्हारी छोरियों, छोरों से कम है के'।

'छिछोरे' की सक्सेस पार्टी के लिए गई थीं श्रद्धा

पिछले दिनों एक इंटरव्यू में सुशांत के फार्महाउस के केयर टेकर रहे रईस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि फिल्म 'छिछोरे' की सक्सेस पार्टी के लिए श्रद्धा कपूर सुशांत के फार्महाउस पर गई थीं। श्रद्धा के अलावा फिल्म के बाकी एक्टर्स भी लोनावला में पावना लेक के किनारे स्थित इस फार्महाउस पर गए थे। श्रद्धा रात 8 बजे तक वहां रुकी थीं। जबकि बाकी एक्टर्स रात 11 बजे वहां से मुंबई के लिए रवाना हुए थे।

वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है

एक यूजर ने श्रद्धा पर कमेंट करते हुए लिखा, 'ड्रग मामले में श्रद्धा का नाम सामने आने से लोग बेहद हैरान हैं। लेकिन उन्हें नहीं भूलना चाहिए... वो स्त्री है, कुछ भी कर सकती है।'

 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Social Media reactions after Shraddha Kapoor name surfaces in drugs case. Surprised users says on social media - Wo Stri hai kuchh bhi kar sakti hai

https://ift.tt/3hPhZVY
मामले में अपना नाम घसीटे जाने से नाराज ऋचा चड्ढा, पायल घोष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की

अनुराग कश्यप मामले में अपना नाम घसीटे जाने से नाराज ऋचा चड्ढा ने पायल घोष पर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पायल ने अनुराग कश्यप पर आरोप लगाया है कि 2014-15 में उन्होंने उनके साथ जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश की थी। उन्होंने दावा किया कि विरोध करने के बाद अनुराग ने उनसे कहा था कि कि ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी और माही गिल समेत कई एक्ट्रेस उनके साथ सहज हैं।

ऋचा के वकील ने जारी किया ऑफिशियल स्टेटमेंट

ऋचा चड्ढा की ओर से उनकी वकील सवीना बेदी सचर ने आधिकारिक स्टेटमेंट जारी किया है। इसमें उन्होंने लिखा है- हमारी क्लाइंट ऋचा चड्ढा हाल ही में किसी तीसरे पक्ष द्वारा उठाए गए विवाद और आरोपों में अपमानजनक तरीके से अपना नाम घसीटे जाने की निंदा करती हैं।
हालांकि, हमारी क्लाइंट का मानना है कि महिलाओं को हर कीमत पर न्याय मिलना चाहिए। ऐसे कानून हैं, जो सुनिश्चित करते हैं कि महिलाएं काम की जगह पर समान रूप से खड़ी हों और यह भी सुनिश्चित करते हैं कि यह एक सौहार्दपूर्ण कार्यस्थल हो, जहां उनकी गरिमा और स्वाभिमान सुरक्षित रहे।
किसी भी महिला द्वारा उसकी आजादी का इस्तेमाल दूसरी महिलाओं के खिलाफ निराधार, गैर-वजूद, झूठे और आधारहीन आरोप लगाने के लिए नहीं किया जा सकता। हमारी क्लाइंट ने कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उनके हित में कानूनी अधिकारों और उपचारों पर सलाह ली जाएगी।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

पायल घोष और ऋचा चड्ढा। ऋचा ने अनुराग कश्यप के साथ फिल्म 'दास देव' (2018) में काम किया है।

https://ift.tt/3kGGTZL
रोजगार के बाद अब एजुकेशन को सोनू सूद का सपोर्ट, लॉन्च किया स्कॉलिफाइ ऐप जिसमें यूजर जीत सकेंगे स्कॉलरशिप

प्रवासी मजदूरों, बेरोजगारों के लिए रोजगार और जरूरतमंदों तक हर संभव मदद पहुंचाने वाले सोनू सूद अब बच्चों के भविष्य को सुरक्षित कर रहे हैं। सोनू ने अपना स्कॉलरशिप ऐप स्कॉलिफाइ लॉन्च कर दिया है। इस ऐप की लॉन्चिंग की खबर उन्होंने ट्विटर के जरिए दी। जहां उन्होंने बताया है कि इस ऐप के जरिए यूजर्स स्कॉलरशिप जीत सकते हैं।

जुलाई में किया रोजगार ऐप लाए थे

इसके पहले सोनू ने जुलाई के आखिरी हफ्ते के दौरान ‘प्रवासी रोजगार ऐप’ लॉन्च किया था। यह प्रवासियों को नौकरी खोजने के लिए जरूरी जानकारी और सही लिंक मुहैया कराएगा।इस ऐप के जरिए 500 से ज्यादा कंपनियों में नौकरी के अवसर बताए गए हैं। जिसकी शुरुआत 23 जुलाई से हुई। इसके लिए चौबीस घंटे हेल्पलाइन के साथ-साथ दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद, कोयम्बटूर, अहमदाबाद और तिरुअनंतपुरम सहित 7 शहरों में माइग्रेशन सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

sonu sood introduced his scholarship app Scholify on twitter

https://ift.tt/35SYE3A