ckpatel1982.blogspot.com
अनुराग कश्यप पर एक्ट्रेस पायल घोष ने लगाए यौन शोषण के गंभीर आरोप, पीएम मोदी से मांगी मदद मांगते हुए लिखा- 'इस राक्षस का चेहरा देश को दिखाओ'

बॉलीवुड में जारी बहस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर एक्ट्रेस पायल घोष ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस ने एक तेलुगू न्यूज चैनल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान ये बड़ा खुलासा किया था। अब उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपनी आपबीती सुनाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी से मदद मांगी है।

पायल घोष में ट्विटर पर अपना इंटरव्यू शेयर करते हुए लिखा, उन्होंने काफी बुरी तरह खुद को मुझ पर फोर्स किया और बेहद बुरी तरह से। पीएमओ इंडिया, नरेंद्र मोदी जी प्लीज एक्शन लीजिए और देश को इस क्रिएटिव इंसान के पीछे छिपा हुआ राक्षस दिखाइए। मैं जानती हूं कि इससे मुझे नुकसान हो सकता है और मेरे सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है। प्लीज मदद करें।

तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं पायल घोष ने साल 2017 में पटेल की पंजाबी शादी से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर और परेश रावल जैसे सीनियर कलाकार भी थे।

कंगना भी आई पायल के सपोर्ट में

अनुराग कश्यप के साथ बीते दो दिन से ट्विटर पर भिड़ रहीं कंगना रनोट भी पायल के सपोर्ट में उतर आई हैं। उन्होंने पायल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है कि, हर आवाज मायने रखती है। इसके साथ ही कंगना #MeToo और #ArrestAnuragKashyap हैशटेग भी शेयर किए हैं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Actress Payal Ghosh accused Anurag Kashyap for serious allegations of sexual abuse, asking for help from Narendra Modi said - ''et the country see the demon'

https://ift.tt/33I6s5F
रणवीर सिंह को लेकर बॉम्बे वेलवेट बनाना चाहते थे अनुराग कश्यप, प्रोडक्शन हाउस ने कहा था-उनके साथ फिल्म बनाई तो हम पैसे नहीं देंगे

बॉलीवुड में चल रही इनसाइडर-आउटसाइडर डिबेट पर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के आ जाने से आउटसाइडर्स के पास अपना टैलेंट साबित करने के अब पहले से ज्यादा मौके हैं।

जर्नलिस्ट फाय डिसूजा से बातचीत में अनुराग ने इस बात का जिक्र भी किया कि अनिल कपूर की फैमिली से कनेक्शन रखने के बावजूद रणवीर सिंह को अपने करियर के शुरुआती दौर में अच्छी-खासी स्ट्रगल करनी पड़ी थी।

दरअसल, अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर और रणवीर के पिता जगजीत सिंह भवनानी कजिन हैं। इस नाते वे अनिल कपूर के भी रिश्तेदार हैं।

अनुराग ने कहा, रणवीर ने शैतान के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन वो रिजेक्ट हो गए थे। मैं उन्हें बॉम्बे वेलवेट में कास्ट करना चाहता था लेकिन इसमें बहुत मुश्किलें आईं। फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे स्टूडियो ने मेरी बात पर यकीन नहीं किया और कहा कि अगर मैं रणवीर के साथ फिल्म बनाता हूं तो वो मुझे पैसा नहीं देंगे। तो मेरे पास अपने प्रोडक्शन हाउस से ही दो कहानियां हैं कि रणवीर को रिजेक्ट कर दिया गया था, लेकिन अब वह स्टार हैं।

रणबीर कपूर के साथ बनाई फिल्म

रणवीर सिंह को ना ले पाने के बाद अनुराग ने रणबीर कपूर को लेकर 2015 में बॉम्बे वेलवेट बनाई जिसमें अनुष्का शर्मा ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी और क्रिटिक्स ने भी इसकी जमकर आलोचना की थी।

नेपोटिज्म डिबेट से पॉइंटलेस

अनुराग ने इस इंटरव्यू में बॉलीवुड में चल रही नेपोटिज्म डिबेट पर बात की। उन्होंने कहा, नेपोटिज्म की डिबेट वर्ष 2000 के आसपास ठीक थी। इस वक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म आने के बाद यह डिबेट निराधार है। ओटीटी पर कई मौके हैं और आउटसाइडर्स आ रहे हैं। एक वक्त था जब मैंने और कंगना ने नेपोटिज्म के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। जब क्वीन बन रही थी तो उस फिल्म पर कितने लोगों ने फिल्म पर भरोसा जताया था? किसी ने नहीं। हमने फिल्म बनाई और जंग जीती। इस इंडस्ट्री में भी बाकी बिजनेस की तरह पहले अपने लोगों को सपोर्ट किया जाता था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Ranveer Singh was Anurag Kashyap’s choice for Bombay Velvet

https://ift.tt/2ZP66ZG
मीना कुमारी के सौतेले बेटे ने कंगना रनोट को बताया अनपढ़, बोले-मां के तीन तलाक और हलाला की झूठी बात फैला रही एक्ट्रेस

कंगना रनोट आए दिन बॉलीवुड स्टार्स को लेकर विवादित स्टेटमेंट्स दे रही हैं। पिछले दिनों उर्मिला मातोंडकर को सॉफ्ट पोर्न स्टार कह देने के बाद वह काफी चर्चा में आ गई थीं। अब उन्होंने मीना कुमारी को लेकर कुछ विवादित बातें कह दीं हैं जो कि उनके परिवार को नागवार गुजर रही हैं। कंगना ने एक इंटरव्यू में कह दिया कि मीना कुमारी को तीन तलाक और हलाला से गुजरना पड़ा था।

कंगना हमारे खानदान की साख पर धब्बा लगा रही

कंगना की इन बातों पर मीना कुमारी के सौतेले बेटे ताजदार अमरोही ने आपत्ति जताई है। नवभारत टाइम्स को दिए इंटरव्यू में ताजदार कंगना पर भड़क गए और उन्होंने उनकी बातों को गलत बताते हुए कहा, ''हमारे खानदान और मीना कुमारी की एक गुडविल है और कंगना जैसी बेवकूफ लड़की हमारी साख पर धब्बा लगा रही है।

-कंगना ने एक टीवी चैनल से बातचीत में मेरी मां का नाम लिया और कहा कि उनका हलाला हुआ था। उन्हें इस बात का कोई आइडिया नहीं है मीना कुमारी और मेरे अब्बू कमाल अमरोही दोनों ही शिया मुस्लिम थे और शिया मुस्लिमों में हलाला होता ही नहीं है।

-मैं कई बार इस बात पर सफाई दे चुका हूं और अब फिर यह बात दोहरा रहा हूं। मेरी मां के बारे में बार-बार एक ही बात सुनकर मुझे दुख होता है। कंगना अगर नेशनल टेलीविजन पर ऐसी बातें बोल रही है तो उसे पहले पूरी पड़ताल कर लेनी चाहिए।

-कंगना ने मेरी मां और पिता के रिश्ते पर सवाल उठाकर जो आघात परिवार को दिया है, वह असहनीय है। किसी के परिवार के बारे में नेगेटिव स्टेटमेंट देने से पहले सच्चाई जान लेनी चाहिए। कंगना को झूठी बातें नहीं कहनी चाहिए और हमारे परिवार से माफी मांगनी चाहिए। इससे लोगों की गलतफहमियां दूर होंगी।''

कंगना को कहा अनपढ़

ताजदार ने गुस्से में कंगना की एजुकेशन पर सवाल उठा दिए। उन्होंने कहा, ''कंगना कहती है कि उसने 15 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था, इसका मतलब है कि उसने अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की। वह अनपढ़ है, पढ़ी-लिखी नहीं है इसलिए मैं उसके खिलाफ कोई लीगल एक्शन नहीं ले रहा हूं। वरना, मैं उसके खिलाफ मानहानि का दावा करता। वह वुमन कार्ड खेलकर खबरों में आती रहती है।''

मीना कुमारी ने 1952 में डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर कमाल अमरोही से शादी की थी। उस वक्त कमाल पहले से शादीशुदा और तीन बच्चों के पिता थे। शादी के वक्त मीना 19 तो अमरोही 34 साल के थे। 31 मार्च, 1972 को मीना कुमारी की लिवर सिरोसिस से मौत हो गई थी। तब वह 38 साल की थीं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana Ranaut's statement about Meena Kumari has left Taajdar Amrohi, step-son of the yesteryear actress upset

https://ift.tt/3cfreO4
बोले- वे लंबे समय तक वीड का सेवन करते रहे और इस बारे में पूरी दुनिया जानती है, हो सकता है मंत्री बनने के बाद छोड़ दिया हो

बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन की जांच की मांग कर रहे रवि किशन पर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने निशाना साधा है। उनका दावा है कि रवि वीड का सेवन करते थे। लेकिन इसके किए उन्होंने कभी उन्हें जज नहीं किया। रवि ने सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स कनेक्शन में रिया चक्रवर्ती समेत कई लोगों की गिरफ्तारी पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की तारीफ की थी। उन्होंने दावा किया था कि भारत में ड्रग्स चीन और पाकिस्तान के रास्ते आता है। साथ ही कहा था कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री भी इससे प्रभावित है।

'रवि किशन ने लंबे समय तक वीड का सेवन किया'

अनुराग कश्यप ने पत्रकार फाय डिसूजा से बातचीत में कहा- रवि किशन ने मेरी लास्ट फिल्म मुक्काबाज में काम किया था। वे जय शिव शंकर, जय बम भोले, जय शिव शंभू बोलकर दिन की शुरुआत करते थे। वे उन लोगों में से हैं, जो लंबे समय तक वीड का सेवन करते थे। यह जिंदगी है। इस बारे में सब जानते हैं। पूरी दुनिया जानती है। एक भी इंसान ऐसा नहीं है, जो यह नहीं जानता हो कि रवि किशन स्मोकिंग करते थे।

हो सकता है कि अब उन्होंने यह छोड़ दिया हो। क्योंकि वे मंत्री बन गए हैं। हो सकता है कि अब वे साफ-सुथरे हो गए हों? लेकिन क्या आप इसे ड्रग्स में शामिल करेंगे? नहीं, मैं रवि किशन को जज नहीं कर रहा हूं। क्योंकि मैं वीड को ड्रग्स में शामिल नहीं करता।

वे स्मोक करते थे। वे हमेशा लेते रहे हैं और उन्होंने अपना काम बखूबी किया है। लेकिन इसने उन्हें खराब नहीं बनाया। उन्हें मोन्स्टर नहीं बनाया। यह ऐसा कुछ नहीं था, जिसे लोग ड्रग्स से जोड़ते। इसलिए जब वे इस बारे में बात करते हैं और एकतरफा पक्ष लेते हैं तो मुझे इससे दिक्कत है।

अनुराग ने अपने ड्रग्स लेने की बात भी मानी

इस बातचीत में अनुराग कश्यप ने यह भी माना कि वे ड्रग्स लेते थे। उनके मुताबिक, उनकी फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' पर बैन लगने के बाद वे काफी परेशान रहने लगे थे। इसके अलावा आरती बजाज के साथ उनकी शादी भी टूट गई थी। परेशानी के इस दौर में वे ड्रग्स लेने लगे थे और इससे उन्हें शर्म भी महसूस होती थी। अनुराग कश्यप के मुताबिक, यह 2006-2008 के बीच की बात है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रवि किशन ने अनुराग कश्यप के साथ फिल्म 'मुक्काबाज' (2017) में काम किया था।

https://ift.tt/3hIbiop
एक्ट्रेस ने लिखा- 'इंडस्ट्री को 8 तरह के आतंकियों से बचाने की जरूरत', तेलुगु सिनेमा को बताया भारत की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री

कंगना रनोट की मानें तो बॉलीवुड को 8 तरह के आतंकवादियों से निजात दिलाने की जरूरत है। ये आठ आतंकवादी हैं नेपोटिज्म, ड्रग माफिया, सेक्सिज्म, धार्मिक और क्षेत्रीय आतंकवाद, फॉरेन फिल्म्स, पायरेसी, मजदूरों का शोषण, प्रतिभा का शोषण। कंगना ने शनिवार को अपने एक ट्वीट में यह बात कही।

हॉलीवुड फिल्मों की रिलीज पर उठाया सवाल

कंगना ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, "सबसे अच्छी डब की गई क्षेत्रीय फिल्मों को पैन इंडिया रिलीज नहीं मिल पाती। लेकिन हॉलीवुड की डब की हुई फिल्मों को मेनस्ट्रीम रिलीज मिलना चिंता की बात है। वजह ज्यादातर हिंदी फिल्मों की खराब क्वालिटी और थिएटर स्क्रीन्स पर उनका एकाधिकार है।"

##

'सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री'

कंगना ने अपने एक अन्य ट्वीट में बॉलीवुड पर तंज कसा। उन्होंने लिखा है, "लोगों का यह मानना गलत है कि भारत की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री हिंदी फिल्म इंडस्ट्री है। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री ने सबसे ऊंचा मुकाम बना लिया है और अब यह कई भाषाओं में पूरे भारत के लिए फिल्में बना रही है। कई हिंदी फिल्में हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में शूट हो रही हैं।"

##

सभी फिल्म इंडस्ट्रीज को साथ लाने की अपील

एक्ट्रेस ने प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए लिखा, "फिल्मों में पूरे देश को साथ लाने की क्षमता है। लेकिन प्लीज इन अलग-अलग इंडस्ट्रीज को पहले साथ लाया जाए, जिनकी व्यक्तिगत पहचान है। लेकिन सामूहिक पहचान नहीं है। प्लीज इन्हें अखंड भारत की तरह साथ लाएं। हम इसे दुनिया में नंबर 1 बना देंगे।"

##

यूपी सीएम ने नई फिल्मसिटी की घोषणा की

इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में देश की सबसे खूबसूरत फिल्मसिटी बनाने का ऐलान किया है। उनके मुताबिक, वे इसके लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे के क्षेत्र को बेहतर विकल्प के तौर पर देख रहे हैं। योगी ने कहा कि नई फिल्म सिटी न केवल फिल्म निर्माताओं के लिए बेहतर विकल्प उपलब्ध कराएगी। बल्कि इससे नए रोजगार भी तैयार होंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कंगना रनोट के मुताबिक, लोगों का यह मानना गलत है कि भारत की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री हिंदी फिल्म इंडस्ट्री है।

https://ift.tt/2FzTn6A
राहिल को 'अंकल सैम' कहकर बुलाते हैं इंडस्ट्री के लोग, एनसीबी को बॉलीवुड में 'बॉस' नाम के शख्स की तलाश

सुशांत केस में ड्रग्स एंगल को लेकर जांच शुरू करने वाली नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) का शिकंजा अब बॉलीवुड पर भी कसता का रहा है। ड्रग्स मामले में कार्रवाई करते हुए एनसीबी ने कुछ दिन पहले ड्रग सप्लायर राहिल विश्राम राफत को पकड़ा है। अब इससे पूछताछ में कई बॉलीवुड के कई बड़े नामों का खुलासा हुआ है। सूत्रों की माने तो एनसीबी जल्द बॉलीवुड से जुड़े इन लोगों से पूछताछ कर सकती है।

बॉस नाम के शख्स के लिए काम करता है राहिल

जांच में सामने आया है कि ड्रग्स की दुनिया में राहिल को 'सैम अंकल' के नाम से जाना जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राहिल 'बॉस' नाम के शख्स के लिए काम करता है। बॉलीवुड से जुड़ा 'बॉस' कोई एक्टर या कोई डायरेक्‍टर या फिर कोई प्रॉड्यूसर हो सकता है। एनसीबी अगर उस तक पहुंचने में कामयाब रही तो कई बड़े चेहरों पर शिकंजा कास सकता है। रिपोर्ट की माने तो राहिल अपने इसी 'बॉस' के कहने पर सेलेब्रिटीज को मलाना क्रीम सप्लाई करता था। सूत्रों के मुताबिक, एनसीबी टीम को राहिल के मोबाइल फोन से 'बॉस' का पता चाल है।

एक किलो मनाला क्रीम के साथ पकड़ा गया था राहिल
राहिल विश्राम को गुरुवार रात को एनसीबी की टीम ने एक किलो हाई क्वालिटी नशीली ड्रग्स(मनाला क्रीम) और 4 लाख रुपए कैश के साथ मुंबई से पकड़ा है। जांच टीम को राहिल का संबंध शोविक और कैजान इब्राहिम से मिला है। सिटी क्राइम ब्रांच पुलिस ने शनिवार को ड्रग केस में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसका नाम है किशोर अमन उर्फ किशोर शेट्टी। किशोर पर ड्रग खरीदने और रखने का आरोप लगा है और अब इस मामले में उनसे पूछताछ की जाएगी।

करण जौहर के घर हुई पार्टी के वीडियो की फॉरेंसिक जांच जारी
इस बीच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने फिल्म निर्माता करण जौहर के घर पर हुई एक पार्टी के वीडियो की फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है। टीम यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि जो वीडियो सामने आया है वह कितना सही है। कहीं उसमें कोई छेड़छाड़ तो नहीं हुई है या उस पार्टी में अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा द्वारा लगाए आरोप में कितनी सच्चाई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सूत्रों के मुताबिक, एनसीबी टीम को राहिल के मोबाइल फोन से 'बॉस' का पता चाल है। 

https://ift.tt/33X8CyD
अध्ययन सुमन बोले, 2016 में कंगना रनोट के खिलाफ इंटरव्यू देने पर मुझे फ्रस्ट्रेटेड, निकम्मा और एक सुपरस्टार को बदनाम करने वाला व्यक्ति कहा गया था

कंगना रनोट ने अपने करियर के शुरुआती सालों में बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन को डेट किया था। दोनों का एक साल में ही ब्रेकअप हो गया था। दोनों का रिश्ता काफी खराब मोड़ पर आकर खत्म हुआ था और इसके बाद दोनों टच में नहीं रहे।

कंगना को लेकर 2016 में अध्ययन ने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने उनपर कई आरोप लगाए थे। अध्ययन ने दावा किया था कि कंगना ड्रग्स लिया करती थीं और उन्होंने उनपर भी कोकीन लेने का दबाव बनाया था। साथ ही कहा था कि कंगना उन्हें फिजिकली और मेंटली टॉर्चर करती हैं।

हाल ही में जब कंगना ने दावा किया कि 90 प्रतिशत बॉलीवुड सेलेब्स ड्रग्स लेते हैं तो महाराष्ट्र सरकार ने कंगना के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया। उन्होंने अध्ययन द्वारा 2016 में दिए गए इंटरव्यू को आधार बनाते हुए कहा कि कंगना के खिलाफ ड्रग्स लेने की जांच की जाएगी।

अध्ययन ने कहा, मेरी बेइज्जती हुई

अब अध्ययन ने इंडिया टीवी को एक इंटरव्यू दिया है और कंगना के बारे में काफी बातें कहीं हैं। अध्ययन ने कहा, ''जब मैंने 2016 में वो इंटरव्यू दिया था तो मुझे असफल, फ्रस्ट्रेटेड, निकम्मा और एक सुपरस्टार को बदनाम करने वाला व्यक्ति बता दिया गया था और मेरी बेइज्जती की गई थी।

पिछले 12 सालों में मैंने कंगना को फॉलो नहीं किया और ना ही उनके टच में हूं। वह पॉपुलर और सक्सेसफुल एक्टर हैं। अगर वह पब्लिक के सामने आकर इतनी सारी बातें कह रही हैं तो मुझे भरोसा है कि इसका कुछ उद्देश्य होगा। मुझे लगता है, उन्हें पब्लिसिटी की जरूरत नहीं है। शायद उनके अंदर गुस्सा है और वह कुछ कहना चाहती हैं इसलिए सब कुछ बोल रही हैं। यह उनका ओपिनियन है और मैं उसकी इज्जत करता हूं।

अब मेरा कंगना से कोई रिश्ता नहीं है। हालांकि, जिंदगी हमें उस मोड़ पर ले आई है कि हम एक-दूसरे के खिलाफ नहीं बल्कि एक ही साइड पर खड़े हैं। अगर मेरे पिता ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय मांगा है तो कंगना भी वही कर रही हैं।''

अध्ययन ने कहा था-मुझे इस मामले में ना घसीटें

इससे पहले अध्ययन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में उन्होंने हाथ जोड़ते हुए विनती की थी कि उन्हें ड्रग्स मामले में ना घसीटा जाए।

अध्ययन ने कहा, ''मुझे जो कुछ भी कहना था मैं 2016 में कह चुका। इसका नतीजा ये हुआ था कि नेशनल टेलीविजन पर मेरा और मेरे परिवार का मजाक बनाया गया। अब मैं वो मामला भूल गया हूं और जिंदगी में आगे बढ़ गया हूं। मैं आप सबके हाथ जोड़ता हूं। प्लीज मुझे अपने काले अतीत में और नहीं धकेलिए। मैं बहुत मुश्किलों से गुजरा हूं। मेरा कंगना से अब कोई रिश्ता नहीं है और अब ना कभी होगा। लेकिन हम-दोनों ही कॉज के लिए लड़ रहे हैं और वो ये है कि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिले।''

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Adhyayan Suman Reacts To His 2016 Viral Interview Where He Spoke About Kangana Ranaut, ‘I Was Accused Of Wanting To Defame A Superstar’

https://ift.tt/32JC0J6
सुशांत की बहन मीतू ने शेयर की इमोशनल पोस्ट, लिखा- मां मेरी एनर्जी का सोर्स थीं, भाई मेरा गर्व था, दोनों को जल्दी खो दिया, इस दर्द को बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को तीन महीने से ज्यादा बीतने को हैं लेकिन अभी तक उनके करीबी इस गम से उभर नहीं पाए हैं। हाल ही में उनकी बहन मीतू सिंह ने अपने भाई और मां को जिंदगी में जल्दी खोने के गम को साझा किया है। उन्होंने एक फैन द्वारा बनाई पेंटिंग शेयर करते हुए ट्विटर पर कुछ इमोशनल लाइनें शेयर की हैं।

मीतू ने जो पेंटिंग शेयर की है, उसमें सुशांत अपनी मां से आशीष लेते दिख रहे हैं। इसके कैप्शन में मीतू ने लिखा है, 'मां मेरी एनर्जी का सोर्स थीं। मेरा भाई मेरा गर्व था। मैंने उन दोनों को बहुत जल्दी खो दिया। मैं इस दर्द को बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं।'

बहन श्वेता को भी आ रही भाई की याद

मीतू के साथ उनकी छोटी बहन श्वेता सिंह कीर्ति भी सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर सुशांत से जुड़ी यादें अक्सर शेयर करती रहती हैं। लेकिन, भाई को खोने का गम श्वेता को भी गमगीन बना ही देता है। यही वजह है कि पिछले दिनों श्वेता ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की बात कही थी।

17 सितंबर को उन्होंने एक पोस्ट में कहा था कि वह सोशल मीडिया से 10 दिन का ब्रेक ले रही हैं। श्वेता ने लिखा था,आप कितना भी मजबूत बनने की कोशिश करें, लेकिन उस दर्द को स्वीकार करना मुश्किल है कि अब भाई हमारे साथ नहीं है। अब हम उसे नहीं छू पाएंगे या उसके साथ हंस पाएंगे। मुझे नहीं पता कि कब तब हम इस दर्द से उबर पाएंगे। मैं दस दिन के लिए सोशल मीडिया से दूर जा रही हूं। मैं ध्यान लगाऊंगी, पूजा करूंगी। इस दर्द से बाहर निकलना जरूरी है।

मां को मिस करते थे सुशांत

बहन मीतू की तरह सुशांत भी अपनी मां को बेहद मिस करते थे। सुशांत की मां उषा सिंह की मौत साल 2002 में हुई थी। जनवरी 2016 में दिए एक इंटरव्यू के दौरान सुशांत ने इसे अपने जीवन का सबसे दुखद मौका बताया था।

उन्होंने कहा था, 'वो एक भयानक अहसास था, जो अब भी डराता है। परिवार के किसी सदस्य की मौत से ये मेरा पहला सामना था। जब इस तरह की चीजें होती हैं तो आपको हर चीज के क्षणिक होने का पता चलता है। इस घटना ने मेरे अंदर कुछ बदल दिया। मैं वही व्यक्ति नहीं हूं जो उनके जाने से पहले था।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput’s sister Meetu Singh took to Twitter to share her pain at losing her mother and her brother at early stages of their lives

https://ift.tt/3iYcAxf
एक्ट्रेस ने शेयर की अपनी फेवरेट फोटो, लिखा- मां रोमांटिक पोज देना चाहती थी, लेकिन पापा को अजीब लग रहा था

कंगना रनोट ने ट्विटर पर अपने पैरेंट्स की एक फोटो साझा की है, जिसमें वे साथ-साथ पोज दे रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "अपने पैरेंट्स की सबसे पसंदीदा फोटोज में से एक। मां कुछ रोमांटिक होकर फोटो खिंचवाना चाहती थीं और पापा को यह कुछ अजीब लग रहा था। हाहा। लव लेटर और आंखों से रोमांस करने वाले जमाने की जनरेशन। दिलचस्प।" बीते 16 दिन में यह पहली बार है, जब एक्ट्रेस ने किसी पर निशाना साधने की बजाय खूबसूरत यादों से जुड़ी फोटो साझा की है।

कंगना के लिए ऐसे रहे बीते 16 दिन

3. सितंबर को मुंबई की तुलना पीओके से कर विवाद को जन्म दिया। आरोप लगाया कि संजय राउत ने उन्हें मुंबई न आने की धमकी दी है।

4 सितंबर को कंगना ने संजय राउत और शिवसेना को धमकी दी कि वे 9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं, किसी के बाप में दम हो तो रोक ले।

5 सितंबर को पालघर लिंचिंग और सुशांत मामले को लेकर मुंबई पुलिस की निंदा की। इसी रोज शिवसेना नेता संजय राउत ने उन्हें हरामखोर कहा।

6 सितंबर को कंगना संजय राउत पर बरसीं और कहा कि देश में महिलाओं के बलात्कार और घरेलू हिंसा के लिए राउत जैसे लोगों की मानसिकता ही जिम्मेदार है।

7 सितंबर को कंगना ने बिना नाम लिए दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि एम्स ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में खुदकुशी की संभावना से इनकार किया है। उन्होंने हत्या की आशंका जताई है। डिप्रेशन गैंग वाले कहां हैं? इसी रोज बीएमसी पर उनके पड़ोसियों को धमकाने का आरोप लगाया।

8 सितंबर को मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख को घेरते हुए कहा कि अगर उनके खिलाफ ड्रग्स की जांच होती है तो वे बहुत खुश होंगी। दरअसल, इससे एक दिन पहले अनिल देशमुख ने कंगना के खिलाफ ड्रग्स एंगल से जांच करने के आदेश दिए थे।

9 सितंबर को बीएमसी ने कंगना का ऑफिस तोड़ा। इसी रोज वे मुंबई पहुंचीं और एक वीडियो जारी कर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। कंगना ने तू-तड़ाक वाली भाषा का इस्तेमाल करते हुए ठाकरे के लिए कहा, "आज मेरा ऑफिस टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा।"

10 सितंबर को शिवसेना पर निशाना साधा और अपने ट्वीट में लिखा, "जिस विचारधारा पर बाला साहेब ठाकरे ने शिव सेना का निर्माण किया था, आज वो सत्ता के लिए उसी विचारधारा को बेच कर शिव सेना से सोनिया सेना बन चुके हैं।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कंगना ने अपने पेरेंट्स की यह फोटो ट्विटर पर शेयर की है।

https://ift.tt/2FQZ3J7
बीएमसी ने हाईकोर्ट में कहा-एक्ट्रेस की याचिका कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग, लगना चाहिए जुर्माना

एक्ट्रेस कंगना रनोट के पाली हिल्स स्थित ऑफिस को तोड़े जाने के मामले में बृहन्मुंबई महानगरपालिका(बीएमसी) ने शुक्रवार को हाईकोर्ट में अपना हलफनामा दाखिल कर दिया है। इसमें दावा किया गया है कि अभिनेत्री की और से दायर याचिका कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है, इसलिए याचिका खारिज कर उनपर जुर्माना भी लगाना चाहिए। इससे पहले 14 सितंबर को कंगना की और से इस मामले में जवाब दायर किया गया था। मामले में अगली सुनवाई 22 सितंबर को होनी है।

9 सितंबर को पाली हिल स्थित कंगना रनोट के ऑफिस मणिकर्णिका फिल्म्स के कई हिस्सों को बीएमसी ने अवैध बताते हुए तोड़ दिया था। जिसके बाद हाईकोर्ट में कंगना रनोट की और से याचिका दायर कर इस कार्रवाई को अवैध बताते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) से 2 करोड़ रुपए का हर्जाना मांगा गया है।

हाईकोर्ट से भी अभिनेत्री को राहत देते हुए बंगले में यथास्थिति बनाने का आदेश दिया गया था, लेकिन जब तक कोर्ट ने कार्रवाई पर रोक लगाई, कंगना के वकील का दावा है तब तक बंगले को 40 फीसदी ध्वस्त किया गया था। इसमें झूमर, सोफा और दुर्लभ कलाकृतियों समेत कई कीमती संपत्ति भी शामिल है।

हलफनामे में बीएमसी ने यह कहा था

हलफनामे में कहा गया है कि रिट याचिका और उसमें मांगी गई राहत कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग करती है। इसलिए इस याचिका पर विचार नहीं किया जाना चाहिए और इसे जुर्माने के साथ खारिज किया जाना चाहिए। बीएमसी ने अपने हलफनामे में यह भी स्पष्ट किया है कि उन्होंने किस कानूनी प्रक्रिया के तहत कंगना के ऑफिस में अवैध निर्माण को तोड़ा है।

बीएमसी ने हाईकोर्ट में दिए हलफनामे में बताया कि एक्ट्रेस कंगना रनोट के ऑफिस ग्राउंड फ्लोर के टॉयलेट को अवैध तरीके से रूम में बदला गया है। ग्राउंड फ्लोर में अवैध तरीके से किचन का निर्माण किया गया। इसके अलावा पैंट्री, टॉयलेट, केबिन, पूजा घर सहित और भी कई निर्माण को गैरकानूनी तरीके से किया गया है।

14 सितंबर को मनाली लौटीं कंगना

कंगना रनोट 9 सितंबर को मुंबई पहुंची थीं। 13 सितंबर को उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मुलाकात कर उन्हें अपने साथ हुए अन्याय के बारे में बताया था। 14 सितंबर की सुबह वे मुंबई से मनाली रवाना लौट गईं हैं। अपने होमटाउन पहुंचने के बाद भी वे शिवसेना, कांग्रेस और महाराष्ट्र सरकार पर लगातार हमलावर हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana's case of breaking office: BMC said in the High Court - Kangana's petition misuse of legal process, penalty should be imposed

https://ift.tt/3mD4USW
कंगना के बयानों से फिक्रमंद नहीं है 'जयललिता' के मेकर्स, बोले- विवादों से फिल्म को नहीं होगा कोई नुकसान

कंगना रनोट अपने बयानों और स्‍टैंड के चलते लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। ऐसा करते हुए वे कइयों की आंखों की किरकिरी भी बन चुकी हैं। आमतौर पर किसी भी फिल्म के प्रोड्यूसर्स सेलिब्रेटीज से पॉलिटिकली करेक्‍ट रहने की उम्मीद करते हैं। मगर ‘जयललिता’ के मेकर्स कंगना को लेकर फिक्रमंद नहीं हैं। ना उन्‍हें चिंता है कि कंगना की मौजूदा बयानबाजियों से फिल्‍म को कोई नुकसान होगा।

फिल्म के प्रोड्यूसर शैलेष आर सिंह कहते हैं, 'एक तो यह न्‍यूज फैलाई जा रही है कि हमारी फिल्‍म के साथ दिग्‍गज सिनेमेटोग्राफर पीसी श्रीराम जुड़े हुए थे और उन्‍होंने कंगना के राजनीतिक स्‍टैंड की वजह से फिल्‍म को छोड़ा है। यह सरासर गलत है। हमारी फिल्‍म के सिनेमेटोग्राफर जर्मनी बेस्‍ड विशाल विट्टल हैं।'

दूसरी चीज कि पीसी श्रीराम ने खुद यह कहा है कि उन्‍हें हाल ही में एक फिल्‍म ऑफर हुई है जिसमें कंगना हैं। जबकि मेरी फिल्‍म तो ऑलरेडी 70 प्रतिशत शूट हो चुकी है। लिहाजा उनका इस फिल्‍म से उनका कोई लेना देना नहीं है।

अक्टूबर से शुरू होगी बची हुई शूटिंग

आगे उन्होंने बताया, 'फिल्म का बाकी हिस्सा हम अक्‍टूबर से शूट करने जा रहे हैं। जो कि चेन्‍नई और हैदराबाद में ही शूट होगा। पहले भी पिक्चर वहीं शूट हो रही थी। कंगना जो स्‍टैंड ले रही हैं, उससे फिल्‍म का कोई लेना देना नहीं है। वे बतौर नागरिक सुशांत मामले में अपनी राय रख रही हैं। कंगना की अपनी ओपिनियन है। वो उन्‍हें रखने का हक है। कौन किस संदर्भ में कह रहा है, वो देखने वाली बात है।'

कंगना ने ड्रग्स की बात मुझसे पूछकर नहीं कही

उन्होंने कहा, 'कंगना ने अपनी जानकारी में ड्रग्‍स वाली बात कही है। ना तो उन्‍होंने इस बारे में मुझसे पूछा या मैंने उन्हें कोई आंकड़ा दिया। मैंने कभी ड्रग्‍स नहीं लिया और मैं सिगरेट भी नहीं पीता। तो मैं नहीं जानता। कंगना का भी स्‍टेटमेंट तब का है जब वो वो पार्टियों में जाती थीं। उन दिनों तो मैं उनके साथ था नहीं।'

फिलहाल तनु सीरीज के अगले पार्ट का कोई प्लान नहीं

'तनु वेड्स मनु' के अगले पार्ट को लेकर उन्होंने कहा, 'पिछले एक साल में फिल्म के अगले पार्ट पर कोई बात नहीं हुई है। मैं तो अभी ‘जयललिता’ में व्यस्‍त हूं। आनंद एल राय ‘अतरंगी रे’ में बिजी हैं। साथ ही ‘तनु’ की फ्रेंचाइजी हर दूसरे साल पर नहीं आ रही थी। जब सही कहानी मिल जाएगी, तो वो बन जाएगी। हमने उसे इस तरह से यूज किया ही नहीं कि हर दो साल पर लाते हैं और 50 करोड़ बनाते हैं।'

हम फिल्में सौ करोड़ के बारे में सोचकर नहीं बनाते

‘जजमेंटल है क्‍या' को लेकर भी हम श्‍योर थे कि यह 30 से 40 करोड़ ही करेगी। हमने ‘अलीगढ़’ और ‘ओमेर्टा’ यह सोचकर नहीं बनाई थी कि वे सौ या दो सौ करोड़ करेगी। हम 'जयललिता' भी इसलिए बना रहे कि उनकी जर्नी बड़ी एक्‍साइटिंग थी। यकीनन वे हिंदी बेल्‍ट की नहीं है, मगर वे नेशनल पर्सनालिटी तो थी हीं।

अलग विचारधारा के लोग भी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं

'कंगना के बारे में कुछ भी कहा जाए, पर वे कमाल की एक्‍टर तो हैं हीं। वो इस पर्सनालिटी को सूट कर रही थीं। तभी हम उनके साथ काम कर रहे हैं। हंसल मेहता और कंगना की भी अलग आइडियॉलॉजी है, पर टैलेंट के तौर पर दोनों एक-दूसरे का सम्‍मान करते हैं। उसके तहत ही उन्‍होंने 'सिमरन' में साथ काम किया था। हम उनके राजनीतिक विचारों से परे हटकर फिल्‍म बना रहे हैं और सिनेमाघरों के खुलने तक रूकेंगे भी।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

'Jayalalithaa' makers not worried about Kangana's statements, Resume will shoot in South from October Kangana has shot 70 percent in Chennai and Hyderabad

https://ift.tt/33G12bo
बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं कंगना रनोट, उन पर फिलहाल इंडस्ट्री के 250 करोड़ से ज्यादा दांव पर लगे

मुंबई को पीओके बताने और ड्रग्स मामले में बॉलीवुड को घसीटने के बाद से कंगना रनोट लगातार विवादों में हैं। फिलहाल, वे मनाली में हैं। लेकिन उन्हें लौटकर मुंबई ही आना है। क्योंकि यह उनकी कर्मभूमि है। उनकी 4 फिल्में 'तेजस', 'धाकड़', थलाइवी' और 'इमली' कतार में हैं। ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन की मानें तो कंगना की हर फिल्म का एवरेज बजट (कंगना की फीस, मेकिंग, मार्केटिंग सब मिलाकर) 60-70 करोड़ रुपए पहुंच जाता है। इस हिसाब से कंगना पर बॉलीवुड का 250-300 करोड़ रुपए का दांव लगा हुआ है।

विवादों का क्या असर हो सकता है
शिवसेना से पंगा की वजह से महाराष्ट्र में कंगना की फिल्मों का विरोध हो सकता है। लेकिन बॉलीवुड से विवाद का बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। अतुल मोहन कहते हैं, "कंगना रनोट को यह पहले से ही क्लियर था कि बड़े प्रोडक्शन हाउस उन्हें काम नहीं देंगे। इसलिए उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है। इसके अलावा वे ऐसे लोगों के साथ काम कर रही हैं, जो नॉन स्टूडियो हैं या नॉन बिग फिल्ममेकर हैं। वे सबकुछ अपने दम पर करना चाहती हैं। वे किसी पर निर्भर नहीं हैं।"

'थलाइवी' के लिए कंगना ने पिछले साल नवंबर से शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म का डायरेक्शन एल विजय का है। यह फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी।

कितनी है कंगना रनोट की प्रॉपर्टी?

कंगना की कुल संपत्ति की बात करें तो यह करीब 96 करोड़ रुपए की है। इसमें उनके तीन घर और दो करें शामिल हैं। उनकी कमाई खासकर फिल्मों और ब्रांड इडोर्समेंट से होती है।

बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं कंगना

कंगना रनोट बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस हैं। ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन के मुताबिक, कंगना एक फिल्म के लिए एवरेज 17-18 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। अपकमिंग फिल्म 'धाकड़' के लिए उन्होंने करीब 21 करोड़ रुपए लिए हैं। वहीं, जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' के लिए भी उन्होंने 21- 22 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। कंगना के बाद दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं। वे एक फिल्म के लिए 11-12 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।

ब्रांड इडोर्समेंट के लिए 3-8 करोड़ रुपए

अतुल मोहन की मानें तो बड़े स्टार्स को ब्रांड इडोर्समेंट के लिए एक साल के 3-8 करोड़ रुपए मिल जाते हैं। चूंकि कंगना बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं। ऐसे में वे बाकी एक्ट्रेसेस के मुकाबले ज्यादा चार्ज करती होंगी। 2019-20 की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना आदित्य बिरला ग्रुप के लीवा, सिग्नेचर मास्टरपीस-डिआगो, इमामी बोरोप्लस, खादिम और फैशन डिजाइनर अनिता डोगरे के ग्लोबल देसी की ब्रांड एम्बेसडर हैं।

कंगना के तीन घर

पहला घर 2013 में खरीदा।

कंगना ने मार्च 2013 में खार वेस्ट की आर्किड ब्रीज नाम की बिल्डिंग में तीन फ्लैट खरीदे थे। फ्लैट नंबर 501, 502 और 503 का एरिया क्रमशः 797, 711 और 459 वर्गफीट है। कंगना ने इन तीनों फ्लैट्स के लिए क्रमशः 5.50 करोड़, 5.25 करोड़ रुपए और 3.25 करोड़ रुपए चुकाए थे। तीनों फ्लैट्स की सामूहिक कीमत 14 करोड़ रुपए होती है।

कंगना इन फ्लैट्स की पहली मालकिन नहीं हैं। उन्होंने ये हेरिटेज एनबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड से खरीदे थे। जबकि हेरिटेज ने 2011 में यह प्रॉपर्टी निहार कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड से खरीदी थी।

2017 में मुंबई में बंगला खरीदा।

कंगना रनोट ने 2017 में पाली हिल पर तीन मंजिला इमारत खरीदी थी। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने इसके लिए 20 करोड़ रुपए चुकाए थे। उन्होंने इस बिल्डिंग को अपने ऑफिस कम स्टूडियो के रूप में डेवलप कराया, जिसका नाम मणिकर्णिका फिल्म्स रखा। इसकी खरीदी से लेकर निर्माण तक कंगना ने 48 करोड़ रुपए खर्च किए।

मनाली में 8 बेडरूम वाला बंगला।

कंगना रनोट के मनाली वाली बंगले की बाजार कीमत करीब 30 करोड़ रुपए बताई जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह 8 बेडरूम वाला बंगला एक्ट्रेस ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा था। बाकी 20 करोड़ रुपए उन्होंने इसे फिर से बनवाने में खर्च किए हैं। यह बंगला उन्होंने 2018 की शुरुआत में खरीदा था।

कंगना की दो कारें

पहली कार 21 की उम्र में खरीदी।

कंगना तब महज 21 साल की थीं, जब उन्होंने अपनी पहली कार के रूप में BMW 7- सीरीज खरीदी थी। 2008 में खरीदी गई इस कार की एक्स-शोरूम कीमत आज की तारीख में 1.35 करोड़ से 2.44 करोड़ रुपए के करीब है। हालांकि, 2008 में इसकी कीमत कुछ कम रही होगी।

दूसरी कार 2019 में खरीदी।

कंगना ने दूसरी कार 2019 में अपनी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' की रिलीज के बाद खरीदी। खासकर अपने मनाली (हिमाचल प्रदेश) वाले घर के लिए खरीदी गई मर्सिडीज बेंज जीएलई- क्लास एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 73.7 लाख रुपए से 1.25 करोड़ रुपए के बीच है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

2019 में फोर्ब्स मैगजीन ने कंगना की सालाना कमाई 17 करोड़ रुपए बताई थी। इस पर उनकी बहन रंगोली चंदेल भड़क गई थीं। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा था कि फोर्ब्स ने कंगना की जितनी कमाई बताई है, उससे ज्यादा तो वे टैक्स भरती हैं।

https://ift.tt/3mvIaod