सुशांत की बहन मीतू ने शेयर की इमोशनल पोस्ट, लिखा- मां मेरी एनर्जी का सोर्स थीं, भाई मेरा गर्व था, दोनों को जल्दी खो दिया, इस दर्द को बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं सुशांत सिंह राजपूत की मौत को तीन महीने से ज्यादा बीतने को हैं लेकिन अभी तक उनके करीबी इस गम से उभर नहीं पाए हैं। हाल ही में उनकी बहन मीतू सिंह ने अपने भाई और मां को जिंदगी में जल्दी खोने के गम को साझा किया है। उन्होंने एक फैन द्वारा बनाई पेंटिंग शेयर करते हुए ट्विटर पर कुछ इमोशनल लाइनें शेयर की हैं। मीतू ने जो पेंटिंग शेयर की है, उसमें सुशांत अपनी मां से आशीष लेते दिख रहे हैं। इसके कैप्शन में मीतू ने लिखा है, 'मां मेरी एनर्जी का सोर्स थीं। मेरा भाई मेरा गर्व था। मैंने उन दोनों को बहुत जल्दी खो दिया। मैं इस दर्द को बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं।' बहन श्वेता को भी आ रही भाई की याद मीतू के साथ उनकी छोटी बहन श्वेता सिंह कीर्ति भी सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर सुशांत से जुड़ी यादें अक्सर शेयर करती रहती हैं। लेकिन, भाई को खोने का गम श्वेता को भी गमगीन बना ही देता है। यही वजह है कि पिछले दिनों श्वेता ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की बात कही थी। 17 सितंबर को उन्होंने एक पोस्ट में कहा था कि वह सोशल मीडिया से 10 दिन का ब्रेक ले रही हैं। श्वेता ने लिखा था,आप कितना भी मजबूत बनने की कोशिश करें, लेकिन उस दर्द को स्वीकार करना मुश्किल है कि अब भाई हमारे साथ नहीं है। अब हम उसे नहीं छू पाएंगे या उसके साथ हंस पाएंगे। मुझे नहीं पता कि कब तब हम इस दर्द से उबर पाएंगे। मैं दस दिन के लिए सोशल मीडिया से दूर जा रही हूं। मैं ध्यान लगाऊंगी, पूजा करूंगी। इस दर्द से बाहर निकलना जरूरी है। मां को मिस करते थे सुशांत बहन मीतू की तरह सुशांत भी अपनी मां को बेहद मिस करते थे। सुशांत की मां उषा सिंह की मौत साल 2002 में हुई थी। जनवरी 2016 में दिए एक इंटरव्यू के दौरान सुशांत ने इसे अपने जीवन का सबसे दुखद मौका बताया था। उन्होंने कहा था, 'वो एक भयानक अहसास था, जो अब भी डराता है। परिवार के किसी सदस्य की मौत से ये मेरा पहला सामना था। जब इस तरह की चीजें होती हैं तो आपको हर चीज के क्षणिक होने का पता चलता है। इस घटना ने मेरे अंदर कुछ बदल दिया। मैं वही व्यक्ति नहीं हूं जो उनके जाने से पहले था।' Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Sushant Singh Rajput’s sister Meetu Singh took to Twitter to share her pain at losing her mother and her brother at early stages of their lives https://ift.tt/3iYcAxf

https://ift.tt/3iYcAxf

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को तीन महीने से ज्यादा बीतने को हैं लेकिन अभी तक उनके करीबी इस गम से उभर नहीं पाए हैं। हाल ही में उनकी बहन मीतू सिंह ने अपने भाई और मां को जिंदगी में जल्दी खोने के गम को साझा किया है। उन्होंने एक फैन द्वारा बनाई पेंटिंग शेयर करते हुए ट्विटर पर कुछ इमोशनल लाइनें शेयर की हैं।

मीतू ने जो पेंटिंग शेयर की है, उसमें सुशांत अपनी मां से आशीष लेते दिख रहे हैं। इसके कैप्शन में मीतू ने लिखा है, 'मां मेरी एनर्जी का सोर्स थीं। मेरा भाई मेरा गर्व था। मैंने उन दोनों को बहुत जल्दी खो दिया। मैं इस दर्द को बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं।'

बहन श्वेता को भी आ रही भाई की याद

मीतू के साथ उनकी छोटी बहन श्वेता सिंह कीर्ति भी सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर सुशांत से जुड़ी यादें अक्सर शेयर करती रहती हैं। लेकिन, भाई को खोने का गम श्वेता को भी गमगीन बना ही देता है। यही वजह है कि पिछले दिनों श्वेता ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की बात कही थी।

17 सितंबर को उन्होंने एक पोस्ट में कहा था कि वह सोशल मीडिया से 10 दिन का ब्रेक ले रही हैं। श्वेता ने लिखा था,आप कितना भी मजबूत बनने की कोशिश करें, लेकिन उस दर्द को स्वीकार करना मुश्किल है कि अब भाई हमारे साथ नहीं है। अब हम उसे नहीं छू पाएंगे या उसके साथ हंस पाएंगे। मुझे नहीं पता कि कब तब हम इस दर्द से उबर पाएंगे। मैं दस दिन के लिए सोशल मीडिया से दूर जा रही हूं। मैं ध्यान लगाऊंगी, पूजा करूंगी। इस दर्द से बाहर निकलना जरूरी है।

मां को मिस करते थे सुशांत

बहन मीतू की तरह सुशांत भी अपनी मां को बेहद मिस करते थे। सुशांत की मां उषा सिंह की मौत साल 2002 में हुई थी। जनवरी 2016 में दिए एक इंटरव्यू के दौरान सुशांत ने इसे अपने जीवन का सबसे दुखद मौका बताया था।

उन्होंने कहा था, 'वो एक भयानक अहसास था, जो अब भी डराता है। परिवार के किसी सदस्य की मौत से ये मेरा पहला सामना था। जब इस तरह की चीजें होती हैं तो आपको हर चीज के क्षणिक होने का पता चलता है। इस घटना ने मेरे अंदर कुछ बदल दिया। मैं वही व्यक्ति नहीं हूं जो उनके जाने से पहले था।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant Singh Rajput’s sister Meetu Singh took to Twitter to share her pain at losing her mother and her brother at early stages of their lives


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ccYoxs
via

0 Comments