जल्द फाइनल रिपोर्ट पेश कर सकती है सीबीआई, नितेश राणे ने कहा-उन्हें दिशा की मौत का सच पता है; सीबीआई के सामने करेंगे खुलासा

3 महीने बीत जाने के बावजूद अभी तक यह गुत्थी अनसुलझी है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत हत्या थी या आत्महत्या। मुंबई पुलिस द्वारा एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद से यह मामला बिहार पुलिस, ईडी, सीबीआई और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो तक पहुंच चुका है।

सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आ रही है कि सीबीआई अगले कुछ दिनों में इस केस से जुड़ी फाइनल जांच रिपोर्ट पेश कर सकती है। वे एम्स की फाइनल मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। 17 तारीख को दिल्ली में एम्स डॉक्टरों की एक फाइनल बैठक होने जा रही है। माना जा रहा है कि सीबीआई इस मामले में सुसाइड के एंगल को ही लेकर आगे बढ़ रही है। अब तक उन्हें हत्या या किसी भी तरह की साजिश के संकेत नहीं मिले हैं। इस बीच आज भी कुछ लोगों को पूछताछ के लिए सीबीआई डीआरडीओ गेस्टहाउस बुला सकती है।

इस बीच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) ने इस मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार सदस्यों में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती भी शामिल हैं। दोनों 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं। दोनों की निचली अदालत में दो बार जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। बेल के लिए अब उनके पास हाईकोर्ट का विकल्प बचता है। हालांकि, 6 दिनों से जेल में रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा है कि उनके क्लाइंट(रिया और शोविक) जमानत के लिए जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं। सोमवार दोपहर मानशिंदे को रिया और शोविक की रद्द हुई जमानत के फैसले की कॉपी प्राप्त हुई है। माना जा रहा है कि आज या कल तक वे हाईकोर्ट का रुख कर सकते हैं।

नितेश राणे ने कहा उन्हें दिशा की मौत का सच पता है

महाराष्ट्र के कद्दावर नेता नारायण राणे के बेटे और भाजपा नेता नितेश राणे ने रिपब्लिक भारत न्यूज चैनल को एक इंटरव्यू इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें दिशा सालियान की मृत्यु का सच पता है, लेकिन वो चाहते हैं कि दिशा के बॉयफ्रेंड रोहन खुद सामने आकर सच सबको बताएं। नितेश राणे ने कहा कि जो रोहन राय सबूतों को छिपा रहा है वो मेरे पास है। अगर रोहन सीबीआई को सच नहीं बताएगा तो मैं बताऊंगा। उन्होंने सवाल उठाया है कि जो दिशा के साथ रहता था रोहन वो गायब क्यों है? जब दिशा गिरी तो रोहन वहां 25 मिनट के बाद क्यों आया? पार्टी में दिशा को बुलाया गया था लेकिन वो नहीं जाना चाहती थी।

आप मुंबई आओ, मैं आपको सुरक्षा दूंगा

राणे ने कहा कि मैं रोहन राय को बताना चाहता हूं कि आप मुंबई आओ। डरो मत, मैं आपको सुरक्षा दूंगा। सब कुछ सच-सच आप एजेंसी को बताओ। उन्होंने कहा कि रोहन राय से पूछताछ हुई तो सब कुछ सामने आ जाएगा, 8 जून की पार्टी में एक नेता भी था मौजूद। इसी दिन दिशा की मौत हुई थी। उस पार्टी में एक बिल्डर, दो एक्टर, एक एक्टर का भाई और एक बड़ा नेता भी शामिल था। दिशा की मौत के एक सप्ताह बाद 14 जून को बांद्रा स्थित फ्लैट में सुशांत का शव लटका हुआ मिला था।

नितेश राणे के अनुसार, 'सुशांत सिंह राजपूत 8 जून के बाद काफी परेशान थे। 8 तारीख को ऐसे कौन से लोग पार्टी में मौजूद थे, जिनको बचाने के लिए सरकार इतनी मेहनत कर रही है ? सिर्फ रिया के लिए सरकार इतनी मेहनत नहीं करती।'

दिशा के आत्महत्या नहीं करने का दावा किया

नितेश राणे ने कहा है कि दिशा सालियान का मर्डर हुआ है, 'मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि दिशा ने आत्महत्या नहीं की है। अगर यह आत्महत्या है तो रोहन, उसके दोस्तों, पड़ोसियों और वॉचमैन घबराए हुए क्यों हैं?' नितेश राणे ने सीबीआई जांच की तारीफ करते हुए कहा है कि, उन्हें इस बात की खुशी है कि यह सही दिशा में बढ़ रही है और जल्द ही सच सबके सामने होगा।

लोनावाला वाले फार्महाउस से बरामद हुईं कई चीजें

कुछ दिनों पहले की गई रेड में एनसीबी को सुशांत के लोनावला वाले फार्महाउस से कई चीजें बरामद हुई हैं। इनमें एक डॉक्टर के पर्चे, दवाइयां, कृत्रिम हुक्का, कुछ संदिग्ध नशीला पदार्थ मिला है। फार्महाउस के कर्मचारियों ने बॉलीवुड के कुछ कलाकारों के यहां आने और पार्टीज में शामिल होने की पुष्टि की है।

फार्महाउस से कई आर्टिफिशियल हुक्के बरामद हुए हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

CBI may soon submit final report, Nitesh Rane said - He knows the truth of Disha's death; Will reveal in front of CBI

https://ift.tt/3muBk2j
आर माधवन दुबई में सौ लोगों के साथ कर रहे वेब सीरीज ‘सेवेंथ सेंस’ की शूटिंग, अक्षय कुमार की फिल्म 'आंखें' में उनके कैरेक्‍टर से आया टाइटल का आइडिया

फिल्म मेकर्स इस बात को मान चुके हैं कि अगले कुछ महीने उन्हें कोरोना के साथ ही जीना होगा। ऐसे में वो उन देशों में जाकर शूटिंग कर रहे हैं, जहां कोरोना के मामले कम हैं या फिर जहां स्‍थानीय प्रशासन कास्ट और क्रू की काफी मदद कर रहा है। इसी वजह से अक्षय कुमार ग्‍लासगो में हैं और दीपिका गोवा में शूटिंग कर रही हैं। अब खबरें हैं कि आर. माधवन दुबई के एक आईलैंड में अपने अपकमिंग वेब शो की शूटिंग कर रहे हैं।

माधवन वहां वेब शो 'सेवेंथ सेंस' की शूटिंग कर रहे हैं और उनके साथ सौ लोगों की टीम भी वहां मौजूद है। इस वेब सीरीज को जिब्रान नूरानी ने लिखा है। इस बारे में बताते हुए जिब्रान ने कहा, 'यह क्‍लासिक मर्डर मिस्‍ट्री वाला वेब शो है। जैसी आगाथा क्रिस्‍टी और अन्य लेखकों की किताबों पर बेस्‍ड फिल्‍में होती थीं।'

'गुमनाम' जैसी मर्डर मिस्ट्री देखने को मिलेगी

आगे उन्होंने कहा, 'मर्डर हो गया है, पर किसने किया, वही बात पता करना है। जैसे फिल्म ‘गुमनाम’ थी। बहुत सारे सस्‍पेक्‍ट हैं। खून किसने किया है, उसकी खोज का मामला है। ये नौ एपिसोड की सीरीज होगी। जिसमें माधवन के अलावा विजय राज, आशिम गुलाटी मुख्‍य भूमिकाओं में नजर आएंगे। ईशा कोप्पिकर भी बोर्ड पर आई हैं। कुल सौ लोगों की टीम सेट पर हैं। सब तीन चरणों में यहां आए हैं।'

माधवन की सातवीं इंद्रिय सक्रिय रहेगी

आगे नूरानी ने बताया 'कहानी से ऐसी फीलिंग देने की कोशिश है कि लगे कि हम कोरोना के बाद की कहानी कह रहे हैं। यहां पूरा 52 दिनों का शेड्यूल है। इसका टाइटिल गौरांग दोषी की फिल्म ‘आंखें’ में अक्षय कुमार के कैरेक्‍टर से आया था। उसमें उस किरदार की छठी इंद्री सक्रिय रहती है। जबकि इसमें मेन लीड माधवन सर के कैरेक्‍टर की सातवीं इंद्रिय सक्रिय रहती है। वेब शो को करण डायरेक्‍ट कर रहे हैं।'

पहली बार हो रही वर्ल्ड आईलैंड पर शूटिंग

नूरानी ने कहा, 'माधवन सर तो पूरी फैमिली के साथ आए हैं। उनके बेटे यहां पर पढ़ाई भी कर रहे हैं। इसकी शूटिंग दुबई के सभी प्रमुख स्‍थानों पर हो रही है। रॉयल ऑपेरा थिएटर मुख्य केंद्र है। फिर दुबई में वर्ल्‍ड आईलैंड है वहां भी शूटिंग हो रही है। यह पहली बार है, जब वर्ल्‍ड आईलैंड पर कोई शूट कर रहा है। यहां हिंदी फिल्‍मों की शूटिंग अब तक नहीं हुई थी।'

वेब शो 'सेवेंथ सेंस' की टीम।

दुबई सरकार से मिल रही मदद

उन्होंने बताया, 'यह भी एक मानव निर्मित द्वीप है, जैसे पाम अटलांटिस है। वैसे ही यह वर्ल्‍ड आईलैंड है। यह अभी निर्माणाधीन है। 25 प्रतिशत ही बना है। वहीं शूट हो रही है। शहर से दूर है। दुबई सरकार से काफी हेल्‍प मिल रही है। टिकट से लेकर टेस्टिंग तक सब वो करवा रहे हैं।'

'दुबई की गामा कंपनी से कोलैबोरेट किया है। कैमरा, लेंस, ग्रिप्‍स सब वो मुहैया करवा रहे हैं। मुनीर अवान, मंध भंडारी और अमेय नार्वेकर एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं। यहां के एक्‍सीलेंसी हैं सोहेल मोहम्‍मद अल जरूनी। उनका साथ भी मिला है। उनका संरक्षण फिल्‍म को मिला हुआ है।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

दुबई में ‘सेवेंथ सेंस’ के सेट पर मौजूद कलाकार और अन्य क्रू मेंबर्स।

https://ift.tt/3iuZCqg
जॉन अब्राहम को पसंद आया वेब सीरीज में डिनो मारिया का काम, अगले सीजन में विलेन बनने को भी हैं तैयार

फिल्म शूटिंग बंद होने की वजह से ज्यादातर स्टार्स इन दिनों अलग-अलग तरह की फिल्में और वेब शोज देखकर अपनी क्रिएटिविटी बढ़ा रहे हैं। जॉन अब्राहम ने हाल ही में वेब सीरीज 'हॉस्टेजेस' का दूसरा सीजन दूसरा सीजन देखा है। जिसमें उन्हें अपने दोस्त डीनो मोरिया का काम बेहद पसंद आया है, जिन्होंने इसमें खलनायक की भूमिका निभाई है।

जॉन अब्राहम ने शो और डिनो मोरिया के कैरेक्टर की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं हॉटस्टार स्पेशल के नए शो 'होस्टेजेस सीजन दो' के बारे में बहुत अच्छी बातें सुन रहा हूं, इसमें सस्पेंस, मसाला, एक्शन और भी बहुत कुछ है।

पसंद आया डिनो का काम

डिनो की तारीफ करते हुए जॉन ने बताया, 'मेरे दोस्त डिनो मोरिया ने कोल्ड-ब्लड एसासिन के रोल में बहुत अच्छा काम किया है। यह मुझे अपने उन दिनों में वापस ले गया, जब मैंने इसी तरह की 'बुरे-लड़के' की भूमिकाएं निभाईं थीं, जो करने में बेहद कठिन है, क्योंकि आपको वो अवतार अख्तियार करना पड़ता है जिससे लोग आपसे नफरत करने लगे। यह बतौर एक्टर आप की परीक्षा होती है। इसका अगर तीसरा सीजन बनता है तो मैं भी इसमें विलेन बनना स्वीकार कर लूंगा।'

इन दिनों कर रहे हल्के-फुल्के रोल

ट्रेड पंडितों ने बताया कि जॉन अब्राहम ग्रे शेड रोल में अपने आप को प्रूव करते रहे हैं। चाहे 'धूम' हो या फिर 'ऐतबार', उन्होंने ग्रे शेड रोल को बखूबी अंजाम दिया है। हाल के वर्षों में उन्होंने रॉम-कॉम जॉनर की फिल्मों में हल्के-फुल्के रोल निभाए हैं। ऐसे में फैन उन्हें उनके चिरपरिचित एक्शन और ग्रे शेड वाले रोल में देखने के इंतजार में है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या वाकई 'होस्टेजेस' के निर्माता जॉन को लेकर बड़ा दांव खेलते हैं? और क्या अगले पार्ट में वे नजर आते हैं?

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

John Abraham liked Dino Maria's work in Hostages 2, ready to play villain in next season

https://ift.tt/3hvZgOX
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के शिक्षक की भूमिका में दिखेंगे अनूप जलोटा, बोले- अब मैंने एक्टिंग को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है

भजन सम्राट अनूप जलोटा पिछले दिनों वेब सीरीज 'पाताललोक' में अभिनय करते नजर आए थे। जिसमें उनकी जमकर तारीफ हुई थी। अब वे जल्द ही जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर आधारित फिल्म 'मुगलसराय जंक्शन' में अपने अभिनय का जलवा बिखरेंगे। वे उसमें उपाध्याय के टीचर की भूमिका निभाएंगे।

फिल्म में अनूप पर एक प्रेरणात्मक गीत भी फिल्माया गया है, जिसमें वे बच्चों को राष्ट्रहित के लिए सब कुछ बलिदान कर देने की बात सिखाते नजर आएंगे। पंडित दीनदयाल पिता के देहांत के बाद राजस्थान में अपने रिश्तेदारों के घर शिक्षा लेने के लिए गए थे, वहीं के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के किरदार में अनूप जलोटा नजर आएंगे।

पंडितजी को श्रद्धांजलि है फिल्म

अपने रोल के बारे में बात करते हुए अनूप जलोटा ने बताया कि 'यह फिल्म पंडित दीनदयाल जी की जीवन यात्रा पर आधारित है। जिसमें आपको उनकी कर्मठता और मां भारती से उनका प्रेम देखने को मिलेगा। यह फिल्म पंडित जी को एक श्रद्धांजलि है। मैं उनके शिक्षक के किरदार में हूं। एक टीचर के रूप में मेरे किरदार में बहुत सिम्पलिसिटी है।'

अभिनय को गंभीरता से लेना शुरू किया

आगे उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूं कि लोग इस फिल्म को देखें और पंडित दीनदयाल जी के आदर्श विचारों को अपनाएं। अब मैंने एक्टिंग को काफी गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है। पाताल लोक के बाद से मैं कई अन्य फिल्म और वेबसीरीज में अभिनय करने वाला हूं। जल्द ही मेरे अन्य प्रोजेक्ट्स के बारे में पता चलेगा।'

फिल्म में गाना भी गाएंगे जलोटा

फिल्म 'मुगलसराय जंक्शन' का निर्देशन आशीष कुमार कश्यप ने किया है, जबकि निर्माता महावीर प्रसाद और गीता प्रसाद हैं। फिल्म का संगीत चंद्रा-सूर्या ने कम्पोज किया है। फिल्म में अनूप जलोटा भी एक प्रेरणादायक गीत गाते नजर आएंगे।

ये हैं फिल्म के अन्य सितारे

फिल्म में मोहित कनौजिया ने दीनदयाल उपाध्याय का किरदार निभाया हैं। अन्य किरदार में सीमा मोदी, योगेश वर्मा, ज्ञानेश शुक्ला, मृदुलय सिंह मेडी, डा. सुजाता चौधरी, पार्थ वर्मा, समृद्धि सिंह, आर्यमन कश्यप, अपराजिता कश्यप और आराध्या कश्यप नजर आएंगे।

फिल्म 'मुगलसराय जंक्शन' का एक फोटो।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Anup Jalota will be seen in the role of Pandit Deendayal Upadhyay's teacher, said - now I have started taking acting seriously

https://ift.tt/3bX7v5i
एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया, संजना गलरानी से भी अगले 2 दिन पुलिस करेगी पूछताछ

सैंडलवुड ड्रग्स केस में एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। उनकी पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद सोमवार को कोर्ट ने यह आदेश दिया। सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) की चार्जशीट में रागिनी का नाम मुख्य ड्रग पैडलर में शामिल है। रागिनी के अलावा एक्ट्रेस संजना गलरानी को भी इस केस में अरेस्ट किया गया था। सभी आरोपी प्रपन्ना अग्रहारा सेंट्रल जेल में हैं।

इन आरोपियों से भी पूछताछ जारी

उनके अलावा पार्टी आर्गनाइजर वीरेन खन्ना और बीके रविशंकर को भी दो दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। बीके रविशंकर इस मामले में गिरफ्तार होने वाला पहला आरोपी था। वह आरटीओ में काम करता था। सीसीबी ने अब तक 14 लोगों को अरेस्ट किया है। रागिनी और संजना के अलावा कर्नाटक के पूर्व मंत्री के बेटे आदित्य अल्वा, एक्टर नियाज और आदित्य के रिश्तेदार राहुल को भी गिरफ्तार किया गया है।

रागिनी ने डोप टेस्ट में की धोखे की कोशिश

रागिनी द्विवेदी ने अपने यूरीन में पानी मिलाकर ड्रग्स टेस्ट में धोखा देने की कोशिश की थी। हालांकि, डॉक्टर्स ने सैंपल में पानी की पहचान कर ली और बाद में एक्ट्रेस को पानी पिलाकर दोबारा सैंपल लिया गया। इसके पहले संजना गलरानी ने शुक्रवार को डोप टेस्ट के दौरान जमकर हंगामा किया था। संजना ने कहा था- मेरा केस से कोई लेना-देना नहीं मुझे बकरा बनाया गया है।

4 सितंबर को रागिनी की गिरफ्तारी हुई थी

सीसीबी की टीम ने रागिनी के घर छापा मारकर उन्हें हिरासत में ले लिया था। पूछताछ के बाद उसी दिन शाम गिरफ्तार कर लिया। तब से वे लगातार कस्टडी में हैं। 21 अगस्त को सैंडलवुड यानी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री का कनेक्शन सबसे पहले सामने आया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sandalwood Drugs Connection: Actress Ragini Dwivedi sent to 14-day judicial custody, Sanjana Galrani will also be questioned by police for the next 2 days

https://ift.tt/3ipGaeB
सुशांत के जीजा विशाल ने लिखा- एक पल मुस्कुराते हैं लेकिन अगले ही पल खुद से पूछते हैं भाई को खोने के बाद हमें मुस्कुराने का हक है

14 सितंबर को सुशांत को गुजरे तीन महीने बीत चुके हैं। पूरा देश उनकी मौत के सदमे से बाहर नहीं आ सका है तो उनके परिवार की हालत समझी जा सकती है। इसी बीच सुशांत के जीजा ने उन्हें याद करते हुए कुछ बातें शेयर कीं। विशाल ने लिखा- पेड पीआर गिमिक्स की जगह मैंने उस वक्त को साझा करना जरूरी समझा जो हमने सुशांत के साथ बिताया है।

विशाल ने लिखा- केस के बारे में लिखने की बजाय मैं कुछ बीती हुई चीजों के बारे में लिखूंगा। क्योंकि मैं और श्वेता इंडिया में नहीं रहते थे तो हम सुशांत से फेस टाइम और वॉट्सऐप पर बात किया करते थे। हमारे पास उसी फेस टाइम कन्वर्सेशन का एक क्यूट सा स्क्रीनशॉट है। अपने ब्लॉग में विशाल ने वॉरियर्स फॉर एसएसआर के साथ बनी अपनी एक्सटेंडेड फैमिली का भी शुक्रिया किया जो सुशांत को न्याय दिलाने के लिए साथ खड़ी है।

घाव भरने में समय भी शायद ही मदद कर पाए

विशाल ने लिखा- कभी सोचा न था, उस लॉस के तीन महीने, जो हुआ उसका आज भी भरोसा नहीं। हम अभी तक सदमे में हैं। हमारे बच्चे कुछ करते हैं तो हम हंसते हैं, लेकिन फिर एक आत्मग्लानि की लहर उठती है। ये सोचकर कि क्या अपने भाई को खोने के बाद हमें मुस्कुराने का हक है। हमें वापस नॉर्मल होने में बहुत समय लगेगा और मुझे पूरा यकीन है कि हम कभी भी पहले जैसे नहीं हो पाएंगे, लेकिन हम कोशिश करते रहेंगे और उम्मीद है कि समय मदद करेगा।

सुशांत को बताया प्रोटेक्टिव ब्रदर

विशाल ने एक किस्सा शेयर करते हुए लिखा- जब मैंने और श्वेता ने कॉलेज टाइम में डेटिंग शुरू की थी तब सुशांत एक टिपिकल प्रोटेक्टिव भाई की तरह मुझसे सवाल पूछते थे कि श्वेता को लेकर मेरा इंटेंशन क्या है। हमने उन्हें भरोसा दिलाया कि इस रिश्ते को लेकर हम सीरियस हैं। लेकिन वे तब तक नहीं माने जब तक मैं 2007 में श्वेता से शादी करने के लिए यूएस से वापस नहीं आ गया। उसके बाद तो सब इतिहास है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant's brother-in-law Vishal singh wrote on day of his third month of demise- we smile but suddenly a wave of guilt takes over

https://ift.tt/3hCPBGx
जब होली के दिन शूटिंग करने के लिए डायरेक्टर अनुराग बसु को देनी पड़ी थी रणबीर कपूर को रिश्वत, सेट पर मंगवाई थी भांग

रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा और इलियाना डी-क्रूज स्टारर बर्फी की रिलीज को 8 साल पूरे हो गए हैं। 14 सितंबर, 2012 को रिलीज हुई इस फिल्म को अनुराग बसु द्वारा निर्देशित बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है।

बर्फी को ना केवल दर्शकों का प्यार मिला था बल्कि यह 2013 में इंडिया की ओर से 85 वें ऑस्कर अकादमी अवॉर्ड्स की बेस्ट फॉरेन फिल्म केटेगरी के लिए भी भेजी गई थी। हालांकि, इस केटेगरी में तो फिल्म नॉमिनेशन पाने में नाकामयाब रही थी लेकिन इसने 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जरूर जीते थे।

बर्फी में रणबीर ने एक ऐसे लड़के बर्फी का किरदार निभाया था जो कि सुन और बोल नहीं सकता। वहीं, प्रियंका ने डिस्लेक्सिया से पीड़ित एक लड़की का किरदार निभाया था। आइए नजर डालते हैं फिल्म से जुड़े कुछ खास फैक्ट्स पर...

फिल्म में श्रुति गुप्ता के किरदार के लिए कटरीना कैफ पहली चॉइस थीं। उन्होंने फिल्म के लिए हामी भी भर दी थी लेकिन डेट्स ना होने की वजह से उन्हें यह फिल्म छोड़नी पड़ी थी। बाद में इलियाना ने उनकी जगह ली जिनकी यह पहली बॉलीवुड फिल्म थी। बॉलीवुड से पहले वह तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में जाना-माना नाम थीं।

यह पहली ऐसी फिल्म थी जिसकी डबिंग भी इलियाना ने खुद की थी। इससे पहले उनकी डबिंग कोई और करता था।

इलियाना का लुक डायरेक्टर अनुराग बसु की मां के 70 के दशक के लुक से प्रेरित था।

फिल्म में रणबीर का किरदार चार्ली चैपलिन और मिस्टर बीन से प्रेरित था। बर्फी के किरदार के लिए अनुराग के मन में केवल रणबीर का ही नाम था।

अनुराग ने फिल्म की शूटिंग होली के दिन भी रखी थी जिस दिन कोई स्टार काम नहीं करना चाहता था। ऐसे में अनुराग ने क्रू और रणबीर को एक रिश्वत का लालच देकर सेट पर बुलाया था। उन्होंने सबसे कहा था कि अगर होली पर शूटिंग करने के लिए सेट पर आएंगे तो वह सबको भांग की ट्रीट देंगे। जब सब शूट पर आए तो ऐसा ही हुआ और सेट पर बोतलों में भरकर भांग रखी गई।

एक ऑफबीट फिल्म होने के बावजूद फिल्म 100 करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब साबित हुई थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

8 years of barfi: unknown facts about ranbir kapoor and priyanka chopra's movie

https://ift.tt/2ZBNZ9x
ड्रग्स के बारे में बातचीत के लिए अपनी मां का फोन इस्तेमाल करती थीं रिया चक्रवर्ती, एक्ट्रेस ने यह फोन ईडी ऑफिस में जमा नहीं किया था

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस से जुड़े ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती को लेकर नया दावा सामने आया है। रिपोर्ट्स में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि रिया ड्रग्स के बारे में बात करने के लिए अपनी मां संध्या चक्रवर्ती का मोबाइल फोन इस्तेमाल करती थीं। कहा जा रहा है कि जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया से उनके फोन जमा करने को कहा था, तब उन्होंने यह फोन उन्हें नहीं दिया था।

एनसीबी को रिया के घर से मिला फोन

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी को रिया की मां का फोन उनके घर से मिला था। इस फोन के जरिए वे अपने दोस्तों और अन्य लोगों के संपर्क में थीं। इसी फोन के जरिए वे कई वॉट्सऐप ग्रुप से भी जुड़ी हुई थीं। इन ग्रुप्स के कई सदस्य अब एनसीबी की राडार पर हैं।

ड्रग्स का मामला ईडी की जांच में सामने आया था

ईडी ने मनी लॉन्डरिंग केस की जांच के दौरान रिया चक्रवर्ती के मोबाइल फोन सीज कर लिए थे। जांच के दौरान एजेंसी ने एक्ट्रेस की कई चैट रिलीज की। वॉट्सऐप पर जया साहा, श्रुति मोदी, सैमुअल मिरांडा और गौरव आर्या के साथ रिया की चैट से ड्रग्स कन्ट्रोवर्सी का अंदेशा हुआ। इसके बाद एनसीबी ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। बाद में रिया को सुशांत के लिए लिए ड्रग्स अरेंज करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

भायखला जेल में बंद हैं रिया चक्रवर्ती

रिया चक्रवर्ती 9 सितंबर से मुंबई की भायखला जेल में बंद हैं। लोअर और सेशन कोर्ट से उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। एक्ट्रेस के वकील सतीश मानशिंदे का कहना है कि बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत की अपील को लेकर वे जल्दबाजी नहीं करना चाहते। इस बीच खबर यह भी है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रिया के खिलाफ नया केस दर्ज कर सकता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिया चक्रवर्ती 8 सितंबर को अरेस्ट हुई थीं और 9 सितंबर को उन्हें भायखला जेल में शिफ्ट कर दिया गया था।

https://ift.tt/3hrc5tF
कांग्रेस प्रवक्ता ने गिनाया कंगना की सुरक्षा का बजट, एक्ट्रेस बोली- अगर आईबी की रिपोर्ट खराब आई तो यह अपग्रेड भी हो सकती है

कंगना रनोट की मानें तो केंद्र सरकार द्वारा उन्हें दी गई Y- कैटेगरी की सुरक्षा अपग्रेड भी की जा सकती है। उन्होंने यह दावा सुप्रीम कोर्ट के वकील और कांग्रेस प्रवक्ता बृजेश कलप्पा के उस ट्वीट पर करारा जवाब देते हुए किया, जिसमें उन्होंने उनकी सुरक्षा कैटेगरी को लेकर सवाल उठाया था।

कलप्पा ने ट्वीट लिखा था, "एक इंसान के लिए Y- कैटेगरी की सिक्युरिटी का खर्च 10 लाख रुपए प्रति महीने से ज्यादा होता है। यह पैसा टैक्स पेयर्स से आता है। अब कंगना हिमाचल प्रादेश (पीओके से दूर) में सुरक्षित हैं। क्या मोदी उन्हें दी गई सुरक्षा हटाएंगे?"

कंगना ने जवाब में यह लिखा

कंगना ने कलप्पा को जवाब देते हुए लिखा है, "ब्रजेश-जी सुरक्षा आप या मेरी सोच के आधार पर नहीं दी जाती। आईबी ने धमकी की जांच की। धमकी के आधार पर मेरा सिक्युरिटी ग्रेड तय किया गया। भगवान की कृपा रही तो आने वाले दिनों में यह सुरक्षा पूरी तरह हट जाएगी। या फिर आईबी की रिपोर्ट खराब आती है तो वे इसे अपग्रेड कर सकते हैं।"

##

मुंबई यात्रा से पहली मिली थी सुरक्षा

शिवसेना से विवाद के बीच कंगना 9 सितंबर को मुंबई पहुंची थीं। इससे पहले केंद्र सरकार ने उन्हें Y- कैटेगरी की सुरक्षा देने का ऐलान किया था। दरअसल, मुंबई की तुलना पीओके से करने के बाद से कंगना को शिवसेना की ओर से लगातार धमकी मिल रही थी। पार्टी के विधायक प्रताप सरनाइक ने कंगना को उनका मुंह तोड़ने की धमकी दी थी। वहीं, महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने उनके खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दायर करने की मांग की थी।

ड्रग्स मामले में बयान के बाद भी धमकी मिली थी

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में भी कंगना लगातार बयान दे रही हैं। उन्होंने बॉलीवुड के लिए बुलीवुड शब्द इस्तेमाल करते हुए कहा था, "नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बुलीवुड में ड्रग्स की जांच करे तो कई लोग सलाखों के पीछे होंगे। अगर ब्लड टेस्ट करवाए जाएं तो कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे। उम्मीद है कि केंद्र सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत बुलीवुड की गंदगी को भी साफ करेगी।" कंगना को इस बयान के बाद भी उन्हें धमकी मिली थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कंगना रनोट को 9 सितंबर को उनकी मुंबई यात्रा से पहले केंद्र सरकार ने Y- कैटेगरी की सुरक्षा दी थी।

https://ift.tt/33qZVvV
एक्टर-प्रोड्यूसर सचिन जोशी ने शिल्‍पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, एक किलो सोने की खरीदी से जुड़ा है मामला

एक्‍टर-प्रोड्यूसर सचिन जोशी ने शिल्‍पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ मुंबई के एक थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सचिन का आरोप है कि एक किलो सोना खरीद मामले में उनके साथ ठगी हुई है। इस सोने को उन्‍होंने सतयुग गोल्‍ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की गोल्‍ड स्‍कीम योजना के तहत खरीदा था। सचिन के अनुसार शिल्‍पा और राज ही इस कंपनी के प्रमुख हैं।

उधर शिल्‍पा और राज के करीबियों का दावा है कि सचिन जोशी ने ऐसा करते हुए खुद अपने लिए मुसीबत बुला ली है। क्योंकि सचिन को सोना तब तक नहीं मिलेगा, जब तक कि वो अदालत में बकाया रकम जमा नहीं करा देते। एक अंदरूनी सूत्र ने तो यहां तक कहा कि शिल्‍पा और राज ने तो पहले ही सचिन पर चेक बाउंस का केस दर्ज करवा रखा है।

कोर्ट की निगरानी में रहेगा वो सोना

सूत्र ने आगे बताया कि, '11 सितंबर को माननीय बॉम्बे हाई कोर्ट ने 7 सितंबर 2020 के उस आदेश को पलट दिया है, जिसमें सचिन जोशी को न्यायालय के पास जमा 1 किलो सोना प्राप्त करने की अनुमति दी गई थी। नए आदेश में न्यायालय ने सचिन को सोना लेने से रोकते हुए फिलहाल उसे माननीय न्यायालय की निगरानी में तब तक सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है, जब तक कि आर्बिट्रेटर दोनों पार्टियों का मसला हल नहीं कर देते।'

ये है पूरा मामला

जोशी के मुताबिक मार्च 2014 में उन्होंने सतयुग गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से 18.58 लाख रुपए में एक किलो सोना खरीदा था। उस वक्त उन्हें पांच साल की योजना के तहत रियायती दर पर एक गोल्ड कार्ड दिया गया था, और वादा किया गया कि निश्चित समयावधि खत्म होने के बाद वे इसके बदले में सोना ले सकते हैं।

निवेश के वक्त शिल्पा शेट्टी और उनके पति इसी कंपनी में प्रमुख पदों पर नियुक्त थे। मार्च 2019 में पांच साल पूरे होने के बाद जब जोशी ने उस कार्ड को भुनाने की कोशिश की तो उन्हें पता चला कि बांद्रा-कुर्ला स्थित कंपनी का ऑफिस बंद हो चुका है। इसके बाद भी वे लगातार कंपनी में संपर्क करते रहे लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सचिन जोशी ने साल 2014 में गोल्ड ट्रेडिंग करने वाली एक कंपनी से एक किलो सोना खरीदा था। उस वक्त शिल्पा शेट्टी और उनके पति कंपनी में प्रमुख पदों पर नियुक्त थे।

https://ift.tt/2GYfhAG
ड्रग्स केस में रिया खा रही जेल की हवा, तो सेक्स रैकेट में शामिल होने के आरोपों के चलते श्वेता बसु को रेस्क्यू होम में गुजारने पड़े थे 59 दिन

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस से जुड़े ड्रग्स मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती जेल में बंद हैं। रिया के खिलाफ सुशांत के पिता केके सिंह ने बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने की एफआईआर भी दर्ज है जिसकी जांच सीबीआई कर रही है। रिया पर सुशांत के 15 करोड़ रुपए हड़पने के आरोप भी हैं जिनकी जांच चल रही है।

रिया अकेली ऐसी सेलेब नहीं जिन पर कई गंभीर आरोप हैं। उनसे पहले भी कई अभिनेत्रियां गंभीर अपराधों में फंसकर जेल की हवा खा चुकी हैं। इनमें धोखाधड़ी, ड्रग ट्रैफिकिंग, सेक्स रैकेट में शामिल होने जैसे कई अपराध शामिल हैं।

प्रेरणा अरोड़ा

'पैडमैन' और 'परी' जैसी फिल्मों की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा करीब 8 महीने जेल में रहकर पिछले साल ही बाहर आई थीं। उन्हें मुंबई इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (ईओडब्ल्यू) ने 2019 में प्रोड्यूसर वाशु भगनानी से 3.16 करोड़ रुपए के फ्रॉड केस में उन्हें अरेस्ट किया था।

मोनिका बेदी

कई फिल्मों में काम कर चुकी मोनिका बेदी को गैंगस्टर अबू सलेम के साथ 2006 में फर्जी अवैध दस्तावेजों के साथ पुर्तगाल में दाखिल होने का दोषी पाया गया। लिस्बन शहर से पकड़ी गई मोनिका को 4 साल की सजा मिली। मोनिका 2010 में रिहा हो चुकी हैं, और वापस फिल्म और टीवी में काम करने की कोशिश में हैं। उन्होंने कुछ रीजनल फिल्मों के अलावा 2013-14 में आए सीरियल 'सरस्वती चंद्र' में वैंप की भूमिका अदा की थी।

पायल रोहतगी

गांधी-नेहरू परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के मामले में राजस्थान पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद से 2019 में पायल को हिरासत में लिया था। बूंदी (राजस्थान) पुलिस ने मोतीलाल नेहरु, जवाहरलाल नेहरु, इंदिरा गांधी और गांधी-नेहरू परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री (पोस्ट करने) के लिए पायल के खिलाफ 10 अक्टूबर को सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कानून के तहत मामला दर्ज किया था जिसके बाद उन्हें दिसंबर में जेल की हवा खानी पड़ी थी। बाद में पायल को जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

श्वेता बसु प्रसाद

2014 में मकड़ी फेम नेशनल अवॉर्ड विनिंग चाइल्ड आर्टिस्ट श्वेता बसु प्रसाद का नाम सेक्स रैकेट में सामने आने पर खलबली मच गई थी। हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके के एक होटल से सेक्स रैकेट चलाते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई श्वेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर रेस्क्यू होम भेज दिया था।

59 दिन रेस्क्यू होम में गुजारने के बाद श्वेता को इस मामले में हैदराबाद पुलिस से क्लीन चिट मिल गई थी। इस मामले के बाद श्वेता ने फिल्मों में कमबैक किया था। वह 2019 में आई द ताशकंद फाइल्स में भी नजर आई थीं।

ममता कुलकर्णी

केन्या के मोम्बासा में ममता कुलकर्णी को उनके पति विजय गोस्वामी उर्फ विक्की सहित पांच तस्करों के साथ गिरफ्तार किया गया था। विक्की ड्रग्स के धंधे का बड़ा माफिया बताया जाता है। 1997 में भी विक्की को दुबई में 11।5 टन मैंड्रेक्स ड्रग की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसकी अनुमानित कीमत तब 60 लाख डॉलर बताई गई थी। ममता ‘आशिक आवारा’, ‘सबसे बड़े खिलाड़ी’, ‘बाजी’, ‘वक्त हमारा है’, ‘क्रांतिवीर’ और ‘चाइनागेट’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bollywood Actresses Faced Serious Criminal Charges

https://ift.tt/3hyiCCR
एलेक्सा की आवाज बने बिग बी; अमेजन एलेक्सा से जुड़ने वाली पहली भारतीय शख्सियत बने, हिंदी में ही होगा कम्युनिकेशन

अमिताभ बच्चन जल्द ही एलेक्सा पर होंगे। अमेजन ने बिग बी के साथ एक पार्टनरशिप की घोषणा की है। जिसके तहत 2021 से यह पेड सर्विस शुरू होगी, लेकिन अगर यूजर्स इसका प्रिव्यू देखना चाहते हैं तो एलेक्सा इनेबल्ड डिवाइस में कर सकते हैं। उन्हें इतना कहना होगा- एलेक्सा, अमिताभ बच्चन को हैलो कहो। अमिताभ बच्चन एलेक्सा की आवाज बनने वाले पहले भारतीय सेलेब्रिटी हैं।

वॉइस टेक्नोलॉजी से जुड़कर एक्साइटेड हैं बिग बी

इस घोषणा के अमिताभ ने मेल किए स्टेटमेंट में कहा- टेक्नोलॉजी ने मुझे हमेशा नए रूप में ढलने का मौका दिया है। फिल्मों, टीवी शो, पॉड कास्ट और अब मैं अमेजन के साथ एलेक्सा की आवाज बनने के लिए उत्साहित हूं। वॉइस टेक्नोलॉजी के जरिए हम अपने ऑडियंस और फैन्स के साथ और ज्यादा अधिक प्रभावी ढंग से जुड़ने के लिए कुछ नया कर रहे हैं।

हिंदी में होगा कम्युनिकेशन

अमिताभ एलेक्सा को आवाज देने वाले पहले इंडियन सेलेब्रिटी हैं। इससे पहले सैमुअल एल जैक्सन से एलेक्सा की आवाज बनने वाले पहले सेलेब रहे। जिसे पहली बार सितंबर 2019 में एलेक्सा सेलेब्रिटी के तौर पर परिचय करवाया गया था। जैक्सन एलेक्सा केवल अंग्रेजी यूएस में ही उपलब्ध है। अमेजन के अनाउंसमेंट के बाद यह भारत में भी अवेलेबल होगा। इसके इनिशियल डेमो से पता चलता है कि यह हिंदी में ही होगा। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि बच्चन की आवाज अंग्रेजी में भी होगी या नहीं।

एलेक्सा अमेजन इको डिवाइस, फायर टीवी स्टिक और कई थर्ड पार्टी फोन, ब्लूटूथ स्पीकर, हेडफोन, वॉच और टीवी पर उपलब्ध है। यह एंड्रॉइड पर एलेक्सा ऐप, या अमेजन ऐप के माध्यम से भी उपलब्ध है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

amitabh bachchan became the voice of Alexa; also became first Indian celebrity to join Amazon Alexa

https://ift.tt/3c37xbZ
अनुपम खेर ने 31 साल पहले आंतकियों के हाथों मारे गए पहले कश्मीरी पंडित को याद किया, बोले- यहीं से शुरू हुआ था घाटी में हिंदुओं पर अत्याचार का एक लंबा सिलसिला

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर और फिल्म मेकर अशोक पंडित ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए कश्मीर में 31 साल पहले आतंकवादियों के हाथों मारे गए समाजसेवी टीका लाल टपलू को याद किया। टपलू की हत्या के बाद से ही वहां कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का दौर शुरू हुआ था। इस दिन को कश्मीरी हिंदू शहीदी दिवस के रूप में मनाते हैं।

अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आज से 39 साल पहले 59 वर्षीय सोशल वर्कर श्री टीका लाल टपलू जी की आतंकवादियों द्वारा 14 सितंबर को श्रीनगर में हत्या कर दी गई थी।और यहाँ से शुरू हुआ था कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार का एक लंबा सिलसिला।ये घाव भले ही भर गए हो। लेकिन भूले नहीं है और भूलना चाहिए भी नहीं। #KPMartyrsDay'

एक अन्य ट्वीट में सुधारी अपनी गलती

खेर ने अपने ट्वीट में इस घटना को 39 साल पहले होना बताया था, हालांकि ये घटना 14 सितंबर 1989 को हुई थी। जिसके बाद उन्होंने अपनी गलती को सुधारने के लिए एक अन्य ट्वीट करते हुए 31 साल* लिखा।

अशोक पंडित ने भी टपलू को श्रद्धांजलि दी

फिल्म मेकर अशोक पंडित ने भी सोशल मीडिया के जरिए टपलू को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मेरे उन सभी कश्मीरी हिंदू भाई-बहनों को याद कर रहा हूं और श्रद्धांजलि दे रहा हूं, जो कि भारतीय होने की वजह से कश्मीर में मारे गए थे। जिसकी शुरुआत आज 14 सितंबर 1989 को हुई थी, जब कश्मीरी हिंदू टीका लाल टपलू को इस्लामिक कट्टरपंथियों ने उनके घर के सामने मार डाला था। #KPMartyrsday'

##

पंडित ने एक वीडियो भी शेयर किया

अशोक पंडित ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें स्लाइड्स के जरिए कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार की कहानी बताई गई है। उसमें बताया गया, '14 सितंबर 1989 बहुत सारे लोगों के लिए इस तारीख का कोई मतलब नहीं है, लेकिन निर्वासित कश्मीरी हिंदुओं/कश्मीरी पंडितों के लिए 14 सितंबर 1989 की तारीख आतंकवादियों के हाथों हुए अत्याचारों की शुरुआत की निशानी है।'

'पंडित टीका लाल टपलू जो एक प्रसिद्ध वकील थे और एक प्रमुख राजनीतिक दल के कार्यकारी सदस्य थे, इसी दिन उनकी हत्या उनके घर के बाहर आतंकवादियों ने कर दी थी। इस घटना ने वहां पीढ़ियों से शांति और सद्भाव से रह रहे पूरे समुदाय को हिला दिया था।'

'कुछ दिनों के बाद वहां उनके घरों पर नोटिस लगा दिए गए, जिनमें उनसे घाटी छोड़कर जाने के लिए कहा गया। उन लोगों ने नामों की लिस्ट बनाई गई, जिसके बाद बड़े पैमाने पर हत्याएं और बलात्कार हुए और यातनाएं दी गईं।'

'चुन-चुनकर हुई इन हत्याओं के बाद कश्मीर घाटी में हिंदुओं का नस्लीय सफाया हुआ, जिसके कारण उन्हें वहां से भागना पड़ा। 3 लाख कश्मीरी हिंदुओं को जबरन अपना घर छोड़ने और अपने ही देश में शरणार्थी के रूप में रहने के लिए मजबूर किया गया। हजारों लोगों को प्रवासी शिविरों में शरण लेना पड़ी और आज भी कई लोग वहीं रह रहे हैं।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अनुपम खेर ने 31 साल पहले 14 सितंबर 1989 को कश्मीर में मारे गए पंडित टीका लाल टपलू को श्रद्धांजलि दी।

https://ift.tt/3itqnLH