फिल्म इंडस्ट्री करन जौहर और उसके पापा की नहीं, वाहियात फिल्में बनाईं और ड्रग्स कल्चर लाए; पैसा-नाम तो दाऊद ने भी कमाया

शिवसेना से विवाद के बीच कंगना रनोट ने मंगलवार को फिल्ममेकर करन जौहर पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री को उन्होंने या उनके पापा ने नहीं बनाया। इसके बाद एक्टर-प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी से उनकी जमकर बहस हुई।

कंगना और निखिल की बहस समाजवादी पार्टी के डिजिटल मीडिया को-ऑर्डिनेटर मनीष जगन अग्रवाल के ट्वीट के बाद शुरू हुई। इस ट्वीट में मनीष ने कंगना पर आरोप लगाया था कि वे दूसरों को गाली देकर और उन पर निशाना साधकर आगे बढ़ना चाहती हैं। मनीष ने यह भी लिखा था कि इंडस्ट्री को करन जौहर जैसे फिल्म निर्माताओं ने सामूहिक मेहनत से खड़ा किया है।

कंगना के 4 ट्वीट

 ##
 ##
 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सोशल मीडिया पर कंगना रनोट और निखिल द्विवेदी के बीच की फाइट सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल के ट्वीट पर एक्ट्रेस के रिप्लाई के बाद शुरू हुई।

https://ift.tt/3bYmQm8
विवेक ओबेरॉय की ससुराल में सीसीबी ने ली तलाशी, केस दर्ज होने के बाद से ही अंडरग्राउंड हैं साले आदित्य अल्वा, फोन भी कर लिया बंद

सैंडलवुड ड्रग्स केस में पिछले दिनों 7 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। सेंट्रल क्राइम ब्यूरो सीसीबी पुलिस ने मंगलवार को आदित्य अल्वा के घर तलाशी लेने का सर्च वारंट जारी किया। जिसके बाद हेब्बल स्थित हाउस ऑफ लाइव्स यानी कर्नाटक के पूर्व मंत्री जीवराज अल्वा के घर पर तलाशी ली गई। गौरतलब है आदित्य को ड्रग्स सिंडिकेट में आरोपी बनाया गया है। आदित्य बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय के साले हैं।

अब तक पुलिस की पहुंच से दूर है आदित्य

आदित्य के बारे में सीसीबी के सोर्स का कहना है कि उनका मुख्य आरोपियों के साथ काफी नजदीकी संबंध है और वे तीन पार्टियों में गए भी थे। कोट्टनपेट पुलिस स्टेशन में दर्ज किए गए ड्रग केस में आदित्य को भी आरोपी बनाया गया है। आदित्य ने इसके अलावा कई और पार्टियों में भी हिस्सा लिया था, जहां रागिनी भी थी। यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आदित्य को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन अब तक वे नाकाम हैं।

21 अगस्त से चल रहा है मामला

ऐसा कहा जा रहा है कि आदित्य अपने छिपने की जगह बदलता रहता है और इसके पहले ही उसने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया था। सैंडलवुड ड्रग स्कैंडल की यह कहानी तब सामने आई थी, जब प्रोड्यूसर- डायरेक्टर इंद्रजीत लंकेश ने सीसीबी के सामने आकर इस बात की जानकारी दी थी कि कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स का काम चल रहा है। लंकेश ने 15 लोगों के नाम लिए थे।

दो एक्ट्रेस से कस्टडी में

सोमवार को बैंगलुरू कोर्ट ने ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं संजना गलरानी को 3 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है। 11 दिन पहले रागिनी, संजना के अलावा लूम पेपर सांबा, राहुल, नियाज रांका, वीरेन, रविशंकर को ड्रग केस के कनेक्शन के तहत अरेस्ट किया गया है। इन सभी से पूछताछ जारी है। इसके अलावा ईडी भी हवाला एंगल से केस की जांच शुरू कर चुका है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

CCB conducts search at Aditya Alva's residence, Aditya is underground since the Sandalwood Drug case was filed

https://ift.tt/3htAlM1
63 साल के अनिल कपूर को तेज रफ्तार में दौड़ते देख इम्प्रेस हुए जमैका के ओलंपिक विनर योहान ब्लेक, लिखा- 'अच्छे लग रहे हौ मेरे दोस्त'

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर हमेशा से ही अपने फुर्तीले अंदाज और एवरग्रीन फिटनेस से लोगों को इम्प्रेस करते आए हैं। अनिल की फिटनेस देखकर अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है कि एक्टर 63 साल के हो चुके हैं। एक्टर हमेशा से ही अपनी फिटनेस को प्राथमिकता देते आए हैं जिसका नमूना हाल ही में उन्होंने शेयर किया है। वर्कआउट के दौरान अपने ट्रेनर के कहने पर अनिल ने तेज रफ्तार में दौड़ लगाई है जिसे देखकर जमैका के ओलंपिक विनर योहान भी उनकी सराहना करने से नहीं रुक पाए।

अनिल कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने ट्रेनर मार्क मीड के साथ बीच पर रनिंग करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अनिल ने ट्रेनर के कहने पर तेजी से दौड़ लगाकर हर किसी को हैरान कर दिया है। इसे शेयर करते हुए मलंग एक्टर ने लिखा, 'लॉकडाउन के दौरान मैं बीच के सपने देख रहा था, कहीं निकलने का सपना देख रहा था। आखिरकार मैं बीच पर पहुंच गया और मेरे ट्रेनर मार्क ने मुझे बहुत तेजी से दौड़ाया। फिटनेस हमेशा सबसे पहले आती है। ये लोकेशन नहीं डेडीकेशन के बारे में है'।

अनिल के वीडियो में ओलंपिक विनर योहान ने सराहना करते हुए लिखा, 'अच्छे लग रहे हो मेरे दोस्त'। इसके जवाब में अनिल लिखते हैं, 'शुक्रिया मेरे दोस्त। तुम्हारी तरफ से सराहना आना मेरे लिए बहुत मायने रखता है'। बताते चलें कि योहान जमैका के स्टार फर्राटा धावक हैं जो ओलंपिक विजेता रह चुके हैं। उन्होंने अपनी रफ्तार से कई स्वर्ण पदक हासिल किए हैं।

बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर दो नौजवान बच्चों के पिता हैं। 63 साल की उम्र में भी वो यंग एक्टर्स को कड़ी टक्कर देते हैं। आखिरी बार अनिल फिल्म 'मलंग' में आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी और कुणाल खेमू के साथ नजर आए हैं। फिल्म में बेहतरीन एक्शन सीन करके भी अनिल ने खूब तारीफें बटौरी थीं। अनिल का अगला प्रोजेक्ट करण जौहर की 'तख्त' फिल्म है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Seeing 63-year-old Anil Kapoor running at high speed, Jamaican Olympic winner Yohan Blake was impressed, wrote - Look good my friend

https://ift.tt/35FXEQi
एक्टिंग के लिए सितारों ने छोड़ दी इंजीनियरिंग, सुशांत ने की थी मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई, तापसी पन्नू रह चुकीं सॉफ्टवेयर इंजीनियर

15 सितंबर को दुनिया भर में वर्ल्ड इंजीनियर डे के तौर पर मनाया जाता है। बॉलीवुड में भी कई सेलेब्स हैं जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं और उसके बाद फिल्मों में आए। नजर डालते हैं ऐसे ही सेलेब्स पर...

1) सुशांत सिंह राजपूत

इस लिस्ट में सबसे ऊपर टैलेंटेड सुशांत का नाम है। 14 जून, 2020 को इस दुनिया में नहीं रहे सुशांत ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। उनकी AIEEE में सातवीं रैंक आई थी। एक्टिंग सुशांत का पहला प्यार था इसलिए वह इंजीनियरिंग छोड़ कर फिल्मों में आए।

2) आर माधवन

माधवन के पास IIT-मद्रास से टेक्नोलॉजी इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग की बैचलर्स डिग्री है लेकिन फिल्मों में दिलचस्पी के चलते उन्होंने इंजीनियरिंग में करियर नहीं बनाया। उन्हें दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम ने फिल्म ‘अलाईपायुथे’ से लॉन्च किया था।

3) सोनू सूद

सोनू ने भी फिल्मों में आने से पहले यशवंतराव चव्हाण कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, नागपुर से इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की डिग्री ली है। इसी दौरान उनका रुझान मॉडलिंग की तरफ हुआ और फिर वह इंजीनियरिंग की फील्ड छोड़ फिल्मों में आ गए। सोनू की पहली फिल्म तमिल में कालज़घर है जो कि 1999 में रिलीज हुई थी।

4) विक्की कौशल

मसान से डेब्यू करने वाले विक्की ने भी इंजीनियरिंग छोड़ फिल्मों की ओर रुख किया था। उनके पास इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री है। 2009 में मुंबई के राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से उन्होंने यह डिग्री हासिल की थी।

5) कार्तिक आर्यन

25 साल की उम्र में प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले कार्तिक का जन्म ग्वालियर में हुआ था। उन्होंने मुंबई से बायोटेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की डिग्री ली है लेकिन फिल्मों में जगह बनाने के लिए उन्होंने यह फील्ड छोड़ दी।

6) रितेश देशमुख

रितेश के पास आर्किटेक्चरल इंजीनियरिंग में बैचलर्स की डिग्री है। उन्होंने मुंबई के कमला रहेजा कॉलेज ऑफ़ आर्किटेक्चर से पढ़ाई की लेकिन फिल्मों में रूचि के चलते उन्होंने भी इंजीनियरिंग की दुनिया छोड़ दी।

7) कृति सैनन

फिल्मों में आने से पहले कृति ने भी जेपी, नोएडा से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। उन्होंने टाइगर श्रॉफ के अपोजिट हीरो-पंती से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

8) तापसी पन्नू

तापसी भी फिल्मों में आने से पहले सफल सॉफ्टवेयर इंजीनियर थीं। उन्होंने दिल्ली के 'गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी' से कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम भी किया। फिल्मों में रूचि के चलते उन्होंने यह फील्ड छोड़ी थी। बॉलीवुड में तापसी की डेब्यू फिल्म चश्मेबद्दूर थी।

9) अमीषा पटेल

अमीषा ने भी बायो-जेनेटिक में इंजीनियरिंग की हुई है। इसके बाद वह 1992 में टफ्ट्स विश्वविद्यालय में इकोनॉमिक्स की पढ़ाई के लिए मैसाचुसेट्स चली गईं। यहां उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडल हासिल किया।

इसके बाद बतौर इकोनॉमिक एनालिस्ट खंडवाला सिक्युरिटी लिमिटेड में अपना करियर शुरू किया, लेकिन यह उन्हें ज्यादा दिनों तक रास नहीं आया। इसके बाद वह भारत लौट आईं और यहां आकर सत्यदेव दुबे का थिएटर ग्रुप ज्वाइन कर लिया। अमीषा ने 2000 में कहो ना प्यार है से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bollywood Celebrities Who Were Engineers

https://ift.tt/35DMvPR
जया बच्चन के बयान से भड़कीं कंगना ने पूछा- अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता और सुशांत की जगह आपका बेटा अभिषेक होता तो भी क्या आप यही सब कहतीं?

एक्ट्रेस कंगना रनोट ने राज्यसभा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन को जवाब देते हुए उन पर पलटवार किया है। कंगना ने श्वेता और अभिषेक का नाम लेते हुए उनसे पूछा कि अगर आपकी बेटी के साथ भी वो सब होता जो मेरे साथ हुआ या अगर आपका बेटा भी फांसी लगा लेता तो क्या आप यही कहतीं।

कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, 'जया जी क्या आप यही बात कहतीं अगर मेरी जगह पर आपकी बेटी श्वेता को टीनेज में पीटा गया होता, ड्रग्स दी गई होती और उसका शोषण हुआ होता। क्या तब भी आप यही चीज कहतीं अगर अभिषेक लगातार बुलिंग और उत्पीड़न की शिकायत करते रहते, और एक दिन वे फांसी पर झूलते हुए मिलते? थोड़ी हमदर्दी हमारे साथ भी दिखाइये।'

जया ने कंगना पर साधा था निशाना

इससे पहले मंगलवार सुबह जया बच्चन ने राज्यसभा में नाम लिए बिना कंगना रनोट और रवि किशन पर निशाना साधा था। उन्होंने ड्रग्स मामले में बॉलीवुड को बदनाम किए जाने और उसे गटर बताए जाने पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था, 'जिन लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री से नाम कमाया, वे इसे गटर बता रहे हैं। मैं इससे बिल्कुल सहमत नहीं हूं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई ऐसे लोग हैं जो सबसे ज्यादा टैक्स भरते हैं, इसके बावजूद उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।'

जया ने आगे कहा था, 'सरकार को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के साथ खड़े रहना चाहिए। क्योंकि ये इंडस्ट्री हमेशा सरकार की मदद के लिए आगे आती है, सरकार जो भी अच्छे काम करती है, इंडस्ट्री के लोग इस बारे में बात करते हैं, उनकी मदद करते हैं। अगर कोई राष्ट्रीय आपदा आती है तो ये लोग आकर पैसा देता हैं, अपनी सेवाएं देते हैं। ये बहुत बहुत जरूरी है कि सरकार इस इंडस्ट्री की मदद करे और इसकी हत्या ना करें।'

'सिर्फ कुछ लोगों की वजह से आप इस इंडस्ट्री की छवि को बर्बाद नहीं कर सकते। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी इस इंडस्ट्री का नाम, सम्मान और मान्यता है। कल मुझे बहुत शर्मिंदगी हुई जब लोकसभा में हमारे एक सदस्य ने जो कि खुद भी फिल्म इंडस्ट्री से है, मैं उनका नाम नहीं लूंगी, लेकिन उन्होंने इंडस्ट्री के खिलाफ बातें की। ये शर्मनाक है। जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं। गलत बात है। इंडस्ट्री को सरकार से सुरक्षा और समर्थन की जरूरत है।'

##

कंगना ने बॉलीवुड को कहा था गटर

इससे पहले 26 अगस्त की शाम को किए एक ट्वीट में कंगना ने बॉलीवुड को गटर बताया था और प्रधानमंत्री से इसे साफ करने की गुहार लगाई थी। अपने ट्वीट में कंगना ने लिखा था, 'अगर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बॉलीवुड में घुसता है, कई ए लिस्टर्स सलाखों के पीछे होंगे। अगर खून की जांच की जाती है तो कई चौंकाने वाले खुलासे भी सामने आएंगे। उम्मीद है प्रधानमंत्री कार्यालय स्वच्छ भारत मिशन के तहत उस गटर को भी साफ करेंगे जिसे बॉलीवुड कहा जाता है।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Angry at Jaya Bachchan's statement, Kangana asked- If you had my son Abhishek in place of my daughter Shweta and Sushant, would you have said the same thing?

https://ift.tt/2Ruct0c
वायरल वीडियो में सुशांत के साथ स्मोकिंग करती दिखीं सारा, 'केदारनाथ' के प्रमोशन के वक्त फार्महाउस पर जाते थे दोनों

ड्रग सिंडिकेट में नाम की चर्चा के बीच सारा अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनके फार्महाउस पर स्मोकिंग करती नजर आ रही हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों ड्रग्स से बनी सिगरेट पी रहे हैं या फिर उनके हाथ में नॉर्मल सिगरेट है? बताया जा रहा है कि फार्महाउस के एक स्टाफ मेंबर ने ही यह वीडियो ड्रोन की मदद से बनाया था। कहा जा रहा है कि इस वीडियो के बाद सारा की मुश्किल बढ़ सकती है।

'केदारनाथ' के प्रमोशन के दौरान का वीडियो

वीडियो तब का बताया जा रहा है कि जब सुशांत और सारा अपनी फिल्म 'केदारनाथ'(2018) के प्रमोशन में व्यस्त थे। कथित तौर पर दोनों फिल्म के प्रमोशन के बाद अक्सर लोनावला में पावना लेक के किनारे बने इस फार्महाउस पर जाते थे।

फार्महाउस के केयरटेकर रहे रईस ने भी एक बातचीत में बताया था, "सारा ने 2018 में सुशांत सर के साथ फार्महाउस पर आना शुरू किया था। वे जब भी आते थे, तीन से चार दिन रुकते थे। दिसंबर 2018 में अपनी थाइलैंड ट्रिप से लौटने के बाद सुशांत सर और सारा मैम एयरपोर्ट से सीधे फार्महाउस आए थे। उस वक्त रात के करीब 10 या 11 बज रहे थे। उनके साथ उनके दोस्त भी थे।"

एनसीबी के सामने रिया ने लिया सारा का नाम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को दिए 20 पेज लंबे स्टेटमेंट में 25 बॉलीवुड सेलेब्स के नामों का खुलासा किया है। उन्होंने माना है कि सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा ने ड्रग्स लिया है।

रिया ने सुशांत की दोस्त और पूर्व मैनेजर रोहिणी अय्यर का नाम भी लिया है। हालांकि, कुछ अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो एनसीबी ने इस दावे का खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि उनके सामने किसी बॉलीवुड सेलेब्स का नाम नहीं आया है।

फार्महाउस से मिला ड्रग्स लेने का सामान

सोमवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सुशांत के फार्महाउस पर छापा मारा। इस दौरान उन्हें वहां से दवाएं, एशट्रे और हुक्का जैसी चीजें मिली हैं, जो ड्रग्स लेने के काम आती हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत यहां रिया चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा और अन्य लोगों के साथ पार्टी किया करते थे। ये पार्टियां तब भी होती थीं, जब सुशांत डिप्रेशन में थे। सुशांत ने यह फार्महाउस किराए पर लिया था और इसके लिए हर महीने 2.5-3.0 लाख रुपए चुकाते थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी के सामने ड्रग्स लेने वालों में सारा अली खान के नाम का जिक्र किया है।

https://ift.tt/3hr6B2c
सोनू सूद से कहा- पूरे आंध्र को दिखा दें कि दुनिया क्यों आपको 'मसीहा' मानती है, अभिनेता बोले- प्रशांत के परिवार से कहो वो चिंता ना करें मैं उनके साथ हूं

देश में लॉकडाउन शुरू होने के बाद से जरूरतमंदों की मदद करके देशभर में लोगों के दिलों में जगह बना चुके अभिनेता सोनू सूद अब एक टॉलीवुड आर्टिस्ट की मदद के लिए आगे आए हैं। प्रशांत नाम के इस कलाकार का एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद उसके दोस्तों में सोशल मीडिया के जरिए सूद से मदद की गुहार लगाई थी। सोनू ने उन्हें जवाब देते हुए बताया कि डॉक्टरों से बात हो गई है, वे जल्द ही अपने पैरों पर खड़े होंगे।'

सोनू सूद से मदद मांगते हुए आशीष नाम के शख्स ने लिखा, 'सोनू सूद सर, हमारे दोस्त प्रशांत का एक्सीडेंट हो गया था और उसकी हालत बेहद गंभीर है। आपने टॉलीवुड कलाकारों पर हमेशा अपना प्यार बरसाया है। हम चाहते हैं कि आप उसकी जान बचाएं और पूरे आंध्र को ये दिखा दें कि क्यों ये दुनिया आपको 'मसीहा' कहती है। हमें आपकी मदद की जरूरत है, सर परिवार में एकमात्र वो ही कमाने वाला शख्स है।'

सूद बोले- सबकी दुआएं उसके साथ हैं

अभिनेता ने उस ट्वीट के जवाब में लिखा, 'प्रशांत के परिवार से बोलिये कि वो चिंता ना करें, मैं उनके साथ हूं। पूरे आंध्र की बधाई और टॉलीवुड इंडस्ट्री की दुआएं उनके साथ हैं। डॉक्टरों से बात हो गई है, जल्द ही वे अपने पैरों पर खड़े होंगे।'

पूरा परिवार उस पर निर्भर है

सोनू को जो वीडियो टैग किया गया, उसमें प्रशांत के बारे में जानकारी भी दी गई। उसमें बताया गया कि 'हैलो एवरीवन, वो प्रशांत है, TFTDDA के प्रतिभाशाली डांसर्स में से एक। कई फिल्मों में काम कर चुका है। दुर्भाग्य से तीन दिन पहले वो एक दुर्घटना का शिकार हो गया। फिलहाल उसकी हालत गंभीर है। वो एक गरीब परिवार से आता है और पूरा परिवार उस पर निर्भर है। इसलिए हम आपसे निवेदन करते हैं कि उसकी मदद के लिए आगे आएं। आप एक प्रतिभाशाली डांसर की जान बचा सकते हैं।'

दोस्तों ने भी हाथ जोड़कर मांगी मदद

वहीं वीडियो में प्रशांत के दोस्तों ने कहा, 'हैलो फ्रेंड्स, हम तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े डांसर्स हैं। तीन दिन पहले हमारा एक दोस्त प्रशांत दुर्घटना का शिकार हो गया। वो अपने घर में अकेला कमाने वाला है। वो कई बड़े कोरियोग्राफर्स और कई बड़े साउथ इंडियन आर्टिस्ट्स के साथ भी काम कर चुका है और इस वक्त अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती है। उसकी स्थिति बेहद गंभीर है। इसलिए प्रशांत की जान बचाने के लिए हम आगे आए हैं और हमें उम्मीद है कि लोग प्रशांत की जान बचाने में हमारी मदद करेंगे।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

एक्सीडेंट की वजह से प्रशांत की हालत बेहद गंभीर है। जिसके बाद सोनू सूद उनकी मदद के लिए आगे आए हैं।

https://ift.tt/3mm4vV1
फेसबुक के नाम से शिवसेना की फर्जी खबर को सच मान बैठी कंगना, एक घंटे बाद समझ आया तो सफाई दी

लगातार शिवसेना पर हमलावर कंगना रनोट सोमवार रात एक ऐसी वेबसाइट की खबर को सच मान बैठीं, जो फिक्शन स्टोरी बनाती है। द फॉक्सी नाम की वेबसाइट ने शिवसेना की ताजा गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए फिक्शन खबर बनाई थी, जिसकी हेडलाइन थी, "फेसबुक ने 'खुद को शिवसेना के गुंडों से सुरक्षित रखें' फीचर लॉन्च किया।" कंगना ने वेबसाइट के ट्वीट को री-ट्वीट किया और फेसबुक का शुक्रिया अदा भी कर दिया।

एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा था, "शुक्रिया फेसबुक। लोकतंत्र में फ्री स्पीच को प्रोटेक्ट किया जाना चाहिए। लोगों को कोविड-19 वायरस की तरह ही सोनिया सेना के गुंडों से बचने की जरूरत है। इस बात को समझने के लिए शुक्रिया। बहुत अच्छा किया।"

एक घंटे बाद समझीं वेबसाइट की हकीकत

हालांकि, एक घंटे बाद कंगना रनोट को वेबसाइट की हकीकत समझ आई तो उन्होंने सफाई दी। वे लिखती हैं, "मैंने जो खबर टैग की, उसका अकाउंट स्पष्ट रूप से कहता है कि यह एक फिक्शन न्यूज सोर्स है। यह सरकाज्म और शटायर के लिए है।" कंगना को इसके लिए ट्रोल भी किया जा रहा था, जिसके जवाब में उन्होंने लिखा, "सभी मंदबुद्धि एक्साइटेड हो गए हैं। बैठ जाइए प्लीज।"

##

शिवसेना पर कंगना हमला

एक्ट्रेस के मनाली लौटने के बाद महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब ने उन्हें धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर कंगना को मुंबई पीओके लगती है, तो उन्हें अपना बोरिया बिस्तर समेट लेना चाहिए।

जवाब में कंगना ने शिवसेना पर निशाना साधा और लिखा, "आपको कैसे लगा कि आप इस तरह से डिक्टेट कर सकते हैं? हो सकता है कि यह आपका और आपकी सोनिया सेना का सत्ता से बाहर होने का समय हो? नहीं? क्या यह पॉलिटिक्स, पावर में कॉमन नहीं है। सत्ता की गतिशीलता हमेशा बदलती रहती है। आपको कैसे लगा कि यह आपकी स्थाई जगह है?"

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

मुंबई की तुलना पीओके से करने के बाद कंगना रनोट और शिवसेना के बीच का विवाद थम नहीं रहा है।

https://ift.tt/2ZUsktF
सुशांत के दोस्त युवराज ने कहा- सेट पर और पार्टियों में कोकीन सामान्य बात है, बॉलीवुड में सिगरेट की तरह पी जाती है वीड

सुशांत सिंह राजपूत के करीबी मित्र और अभिनेता-निर्माता युवराज एस. सिंह ने कहा है कि बॉलीवुड में ड्रग कल्चर न केवल प्रचलित है, बल्कि यह तो इस इंडस्ट्री में कदम रखने का एक तरीका भी है। उन्होंने दावा किया कि अधिकांश ए-लिस्टेड अभिनेता कोकीन के आदी हैं।

युवराज ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, "1970 के दशक से ही ड्रग्स चलन में हैं। उस समय इतना ज्यादा एक्सपोजर या सोशल मीडिया नहीं था। लेकिन अब है। इसीलिए इसका खुलासा हो रहा है। फिल्म उद्योग में कई लोग हैं जो कोकीन लेते हैं। कई अभिनेता और फिल्म निर्माता हैं जो ड्रग्स के रैकेट में काम कर रहे हैं।"

बॉलीवुड में वीड सिगरेट की तरह होता है इस्तेमाल

'बेईमान लव' फिल्म के अभिनेता ने इंडस्ट्री में प्रचलित ड्रग्स को लेकर कहा, "वीड सिगरेट की तरह है। कैमरा पर्सन से लेकर तकनीशियन तक सेट पर सभी लोग सामान्य रूप से वीड लेते हैं। बॉलीवुड पार्टियों की मुख्य ड्रग कोकीन है। इसके अलावा एमडीएमए है, जिसे एलएसडी या एसिड भी कहा जाता है। कैटामाइन भी होती है। ये बहुत हार्ड ड्रग्स हैं, इनका असर 15 से 20 घंटे तक रहता है। मैं तो कहूंगा कि इंडस्ट्री में 5 से 8 एक्टर्स ऐसे हैं जिनके लिए ड्रग्स छोड़ना बहुत जरूरी है, नहीं तो ये लोग मर जाएंगे।"

कई बार ड्रग्स की पेशकश की गई
उन्होंने कहा, "मुझे कई बार ड्रग्स की पेशकश की गई है। यह बहुत सामान्य है। बहुत लोग ड्रग्स लेते हैं, पार्टियों में जाते हैं। वास्तव में इससे लोगों को काम मिल रहा है। यदि आप सही लोगों, सही अभिनेता-अभिनेत्री और निर्देशक के साथ ड्रग्स लेते हैं तो आप एक लॉबी और एक कनेक्शन बनाते हैं। इंडस्ट्री में ऐसी ही मानसिकता काम करती है। वे लोग एक वातावरण बनाते हैं और उसी में काम करना पसंद करते हैं।"

करण जौहर के घर की पार्टी पर उठाया सवाल

यह पूछे जाने पर कि क्या वह ड्रग्स लेने वाले नामों का खुलासा कर सकते हैं, इस पर अभिनेता ने कहा, "ज्यादातर लोग ऐसा करते हैं। मैंने सचमुच सभी को ऐसा करते हुए देखा है। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। वह एक ड्रग पार्टी थी।" युवराज ने यह बात पिछले साल करण जौहर के घर पर हुई पार्टी के वीडियो के संदर्भ में कही। युवराज ने आगे कहा, "आप कह सकते हैं कि शीर्ष 10 या 15 ए-लिस्टर्स कोकीन के बहुत अधिक आदी हैं।"

मेरा पास सबूत नहीं, इसलिए नहीं बता रहा हूं नाम

वे नाम क्यों नहीं बता रहे? इसे लेकर युवराज ने कहा, "मैं जानता हूं कि ये लोग (ड्रग्स) का सेवन करते हैं, लेकिन मेरे पास इसे साबित करने के लिए सबूत या तस्वीरें नहीं हैं। वे मुझ पर एक काउंटर केस दर्ज कर सकते हैं। मैं अपना नाम इसमें नहीं लाना चाहता और फिर वे प्रतिशोध लेने के लिए कई तरीके आजमाएंगे। वे वितरकों से कहेंगे कि मेरी फिल्में रिलीज न करें।" युवराज ने संकेत दिया कि शीर्ष 10 से 15 एक्टर्स में अक्षय कुमार को छोड़कर सभी ड्रग्स लेते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

युवराज ने संकेत दिया कि शीर्ष 10 से 15 एक्टर्स में अक्षय कुमार को छोड़कर सभी ड्रग्स लेते हैं।

https://ift.tt/35Bxkqp
जल्द फाइनल रिपोर्ट पेश कर सकती है सीबीआई, नितेश राणे ने कहा-उन्हें दिशा की मौत का सच पता है; सीबीआई के सामने करेंगे खुलासा

3 महीने बीत जाने के बावजूद अभी तक यह गुत्थी अनसुलझी है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत हत्या थी या आत्महत्या। मुंबई पुलिस द्वारा एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद से यह मामला बिहार पुलिस, ईडी, सीबीआई और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो तक पहुंच चुका है।

सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आ रही है कि सीबीआई अगले कुछ दिनों में इस केस से जुड़ी फाइनल जांच रिपोर्ट पेश कर सकती है। वे एम्स की फाइनल मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। 17 तारीख को दिल्ली में एम्स डॉक्टरों की एक फाइनल बैठक होने जा रही है। माना जा रहा है कि सीबीआई इस मामले में सुसाइड के एंगल को ही लेकर आगे बढ़ रही है। अब तक उन्हें हत्या या किसी भी तरह की साजिश के संकेत नहीं मिले हैं। इस बीच आज भी कुछ लोगों को पूछताछ के लिए सीबीआई डीआरडीओ गेस्टहाउस बुला सकती है।

इस बीच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) ने इस मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार सदस्यों में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती भी शामिल हैं। दोनों 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं। दोनों की निचली अदालत में दो बार जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। बेल के लिए अब उनके पास हाईकोर्ट का विकल्प बचता है। हालांकि, 6 दिनों से जेल में रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा है कि उनके क्लाइंट(रिया और शोविक) जमानत के लिए जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं। सोमवार दोपहर मानशिंदे को रिया और शोविक की रद्द हुई जमानत के फैसले की कॉपी प्राप्त हुई है। माना जा रहा है कि आज या कल तक वे हाईकोर्ट का रुख कर सकते हैं।

नितेश राणे ने कहा उन्हें दिशा की मौत का सच पता है

महाराष्ट्र के कद्दावर नेता नारायण राणे के बेटे और भाजपा नेता नितेश राणे ने रिपब्लिक भारत न्यूज चैनल को एक इंटरव्यू इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें दिशा सालियान की मृत्यु का सच पता है, लेकिन वो चाहते हैं कि दिशा के बॉयफ्रेंड रोहन खुद सामने आकर सच सबको बताएं। नितेश राणे ने कहा कि जो रोहन राय सबूतों को छिपा रहा है वो मेरे पास है। अगर रोहन सीबीआई को सच नहीं बताएगा तो मैं बताऊंगा। उन्होंने सवाल उठाया है कि जो दिशा के साथ रहता था रोहन वो गायब क्यों है? जब दिशा गिरी तो रोहन वहां 25 मिनट के बाद क्यों आया? पार्टी में दिशा को बुलाया गया था लेकिन वो नहीं जाना चाहती थी।

आप मुंबई आओ, मैं आपको सुरक्षा दूंगा

राणे ने कहा कि मैं रोहन राय को बताना चाहता हूं कि आप मुंबई आओ। डरो मत, मैं आपको सुरक्षा दूंगा। सब कुछ सच-सच आप एजेंसी को बताओ। उन्होंने कहा कि रोहन राय से पूछताछ हुई तो सब कुछ सामने आ जाएगा, 8 जून की पार्टी में एक नेता भी था मौजूद। इसी दिन दिशा की मौत हुई थी। उस पार्टी में एक बिल्डर, दो एक्टर, एक एक्टर का भाई और एक बड़ा नेता भी शामिल था। दिशा की मौत के एक सप्ताह बाद 14 जून को बांद्रा स्थित फ्लैट में सुशांत का शव लटका हुआ मिला था।

नितेश राणे के अनुसार, 'सुशांत सिंह राजपूत 8 जून के बाद काफी परेशान थे। 8 तारीख को ऐसे कौन से लोग पार्टी में मौजूद थे, जिनको बचाने के लिए सरकार इतनी मेहनत कर रही है ? सिर्फ रिया के लिए सरकार इतनी मेहनत नहीं करती।'

दिशा के आत्महत्या नहीं करने का दावा किया

नितेश राणे ने कहा है कि दिशा सालियान का मर्डर हुआ है, 'मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि दिशा ने आत्महत्या नहीं की है। अगर यह आत्महत्या है तो रोहन, उसके दोस्तों, पड़ोसियों और वॉचमैन घबराए हुए क्यों हैं?' नितेश राणे ने सीबीआई जांच की तारीफ करते हुए कहा है कि, उन्हें इस बात की खुशी है कि यह सही दिशा में बढ़ रही है और जल्द ही सच सबके सामने होगा।

लोनावाला वाले फार्महाउस से बरामद हुईं कई चीजें

कुछ दिनों पहले की गई रेड में एनसीबी को सुशांत के लोनावला वाले फार्महाउस से कई चीजें बरामद हुई हैं। इनमें एक डॉक्टर के पर्चे, दवाइयां, कृत्रिम हुक्का, कुछ संदिग्ध नशीला पदार्थ मिला है। फार्महाउस के कर्मचारियों ने बॉलीवुड के कुछ कलाकारों के यहां आने और पार्टीज में शामिल होने की पुष्टि की है।

फार्महाउस से कई आर्टिफिशियल हुक्के बरामद हुए हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

CBI may soon submit final report, Nitesh Rane said - He knows the truth of Disha's death; Will reveal in front of CBI

https://ift.tt/3muBk2j
आर माधवन दुबई में सौ लोगों के साथ कर रहे वेब सीरीज ‘सेवेंथ सेंस’ की शूटिंग, अक्षय कुमार की फिल्म 'आंखें' में उनके कैरेक्‍टर से आया टाइटल का आइडिया

फिल्म मेकर्स इस बात को मान चुके हैं कि अगले कुछ महीने उन्हें कोरोना के साथ ही जीना होगा। ऐसे में वो उन देशों में जाकर शूटिंग कर रहे हैं, जहां कोरोना के मामले कम हैं या फिर जहां स्‍थानीय प्रशासन कास्ट और क्रू की काफी मदद कर रहा है। इसी वजह से अक्षय कुमार ग्‍लासगो में हैं और दीपिका गोवा में शूटिंग कर रही हैं। अब खबरें हैं कि आर. माधवन दुबई के एक आईलैंड में अपने अपकमिंग वेब शो की शूटिंग कर रहे हैं।

माधवन वहां वेब शो 'सेवेंथ सेंस' की शूटिंग कर रहे हैं और उनके साथ सौ लोगों की टीम भी वहां मौजूद है। इस वेब सीरीज को जिब्रान नूरानी ने लिखा है। इस बारे में बताते हुए जिब्रान ने कहा, 'यह क्‍लासिक मर्डर मिस्‍ट्री वाला वेब शो है। जैसी आगाथा क्रिस्‍टी और अन्य लेखकों की किताबों पर बेस्‍ड फिल्‍में होती थीं।'

'गुमनाम' जैसी मर्डर मिस्ट्री देखने को मिलेगी

आगे उन्होंने कहा, 'मर्डर हो गया है, पर किसने किया, वही बात पता करना है। जैसे फिल्म ‘गुमनाम’ थी। बहुत सारे सस्‍पेक्‍ट हैं। खून किसने किया है, उसकी खोज का मामला है। ये नौ एपिसोड की सीरीज होगी। जिसमें माधवन के अलावा विजय राज, आशिम गुलाटी मुख्‍य भूमिकाओं में नजर आएंगे। ईशा कोप्पिकर भी बोर्ड पर आई हैं। कुल सौ लोगों की टीम सेट पर हैं। सब तीन चरणों में यहां आए हैं।'

माधवन की सातवीं इंद्रिय सक्रिय रहेगी

आगे नूरानी ने बताया 'कहानी से ऐसी फीलिंग देने की कोशिश है कि लगे कि हम कोरोना के बाद की कहानी कह रहे हैं। यहां पूरा 52 दिनों का शेड्यूल है। इसका टाइटिल गौरांग दोषी की फिल्म ‘आंखें’ में अक्षय कुमार के कैरेक्‍टर से आया था। उसमें उस किरदार की छठी इंद्री सक्रिय रहती है। जबकि इसमें मेन लीड माधवन सर के कैरेक्‍टर की सातवीं इंद्रिय सक्रिय रहती है। वेब शो को करण डायरेक्‍ट कर रहे हैं।'

पहली बार हो रही वर्ल्ड आईलैंड पर शूटिंग

नूरानी ने कहा, 'माधवन सर तो पूरी फैमिली के साथ आए हैं। उनके बेटे यहां पर पढ़ाई भी कर रहे हैं। इसकी शूटिंग दुबई के सभी प्रमुख स्‍थानों पर हो रही है। रॉयल ऑपेरा थिएटर मुख्य केंद्र है। फिर दुबई में वर्ल्‍ड आईलैंड है वहां भी शूटिंग हो रही है। यह पहली बार है, जब वर्ल्‍ड आईलैंड पर कोई शूट कर रहा है। यहां हिंदी फिल्‍मों की शूटिंग अब तक नहीं हुई थी।'

वेब शो 'सेवेंथ सेंस' की टीम।

दुबई सरकार से मिल रही मदद

उन्होंने बताया, 'यह भी एक मानव निर्मित द्वीप है, जैसे पाम अटलांटिस है। वैसे ही यह वर्ल्‍ड आईलैंड है। यह अभी निर्माणाधीन है। 25 प्रतिशत ही बना है। वहीं शूट हो रही है। शहर से दूर है। दुबई सरकार से काफी हेल्‍प मिल रही है। टिकट से लेकर टेस्टिंग तक सब वो करवा रहे हैं।'

'दुबई की गामा कंपनी से कोलैबोरेट किया है। कैमरा, लेंस, ग्रिप्‍स सब वो मुहैया करवा रहे हैं। मुनीर अवान, मंध भंडारी और अमेय नार्वेकर एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं। यहां के एक्‍सीलेंसी हैं सोहेल मोहम्‍मद अल जरूनी। उनका साथ भी मिला है। उनका संरक्षण फिल्‍म को मिला हुआ है।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

दुबई में ‘सेवेंथ सेंस’ के सेट पर मौजूद कलाकार और अन्य क्रू मेंबर्स।

https://ift.tt/3iuZCqg
जॉन अब्राहम को पसंद आया वेब सीरीज में डिनो मारिया का काम, अगले सीजन में विलेन बनने को भी हैं तैयार

फिल्म शूटिंग बंद होने की वजह से ज्यादातर स्टार्स इन दिनों अलग-अलग तरह की फिल्में और वेब शोज देखकर अपनी क्रिएटिविटी बढ़ा रहे हैं। जॉन अब्राहम ने हाल ही में वेब सीरीज 'हॉस्टेजेस' का दूसरा सीजन दूसरा सीजन देखा है। जिसमें उन्हें अपने दोस्त डीनो मोरिया का काम बेहद पसंद आया है, जिन्होंने इसमें खलनायक की भूमिका निभाई है।

जॉन अब्राहम ने शो और डिनो मोरिया के कैरेक्टर की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं हॉटस्टार स्पेशल के नए शो 'होस्टेजेस सीजन दो' के बारे में बहुत अच्छी बातें सुन रहा हूं, इसमें सस्पेंस, मसाला, एक्शन और भी बहुत कुछ है।

पसंद आया डिनो का काम

डिनो की तारीफ करते हुए जॉन ने बताया, 'मेरे दोस्त डिनो मोरिया ने कोल्ड-ब्लड एसासिन के रोल में बहुत अच्छा काम किया है। यह मुझे अपने उन दिनों में वापस ले गया, जब मैंने इसी तरह की 'बुरे-लड़के' की भूमिकाएं निभाईं थीं, जो करने में बेहद कठिन है, क्योंकि आपको वो अवतार अख्तियार करना पड़ता है जिससे लोग आपसे नफरत करने लगे। यह बतौर एक्टर आप की परीक्षा होती है। इसका अगर तीसरा सीजन बनता है तो मैं भी इसमें विलेन बनना स्वीकार कर लूंगा।'

इन दिनों कर रहे हल्के-फुल्के रोल

ट्रेड पंडितों ने बताया कि जॉन अब्राहम ग्रे शेड रोल में अपने आप को प्रूव करते रहे हैं। चाहे 'धूम' हो या फिर 'ऐतबार', उन्होंने ग्रे शेड रोल को बखूबी अंजाम दिया है। हाल के वर्षों में उन्होंने रॉम-कॉम जॉनर की फिल्मों में हल्के-फुल्के रोल निभाए हैं। ऐसे में फैन उन्हें उनके चिरपरिचित एक्शन और ग्रे शेड वाले रोल में देखने के इंतजार में है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या वाकई 'होस्टेजेस' के निर्माता जॉन को लेकर बड़ा दांव खेलते हैं? और क्या अगले पार्ट में वे नजर आते हैं?

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

John Abraham liked Dino Maria's work in Hostages 2, ready to play villain in next season

https://ift.tt/3hvZgOX
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के शिक्षक की भूमिका में दिखेंगे अनूप जलोटा, बोले- अब मैंने एक्टिंग को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है

भजन सम्राट अनूप जलोटा पिछले दिनों वेब सीरीज 'पाताललोक' में अभिनय करते नजर आए थे। जिसमें उनकी जमकर तारीफ हुई थी। अब वे जल्द ही जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर आधारित फिल्म 'मुगलसराय जंक्शन' में अपने अभिनय का जलवा बिखरेंगे। वे उसमें उपाध्याय के टीचर की भूमिका निभाएंगे।

फिल्म में अनूप पर एक प्रेरणात्मक गीत भी फिल्माया गया है, जिसमें वे बच्चों को राष्ट्रहित के लिए सब कुछ बलिदान कर देने की बात सिखाते नजर आएंगे। पंडित दीनदयाल पिता के देहांत के बाद राजस्थान में अपने रिश्तेदारों के घर शिक्षा लेने के लिए गए थे, वहीं के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के किरदार में अनूप जलोटा नजर आएंगे।

पंडितजी को श्रद्धांजलि है फिल्म

अपने रोल के बारे में बात करते हुए अनूप जलोटा ने बताया कि 'यह फिल्म पंडित दीनदयाल जी की जीवन यात्रा पर आधारित है। जिसमें आपको उनकी कर्मठता और मां भारती से उनका प्रेम देखने को मिलेगा। यह फिल्म पंडित जी को एक श्रद्धांजलि है। मैं उनके शिक्षक के किरदार में हूं। एक टीचर के रूप में मेरे किरदार में बहुत सिम्पलिसिटी है।'

अभिनय को गंभीरता से लेना शुरू किया

आगे उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूं कि लोग इस फिल्म को देखें और पंडित दीनदयाल जी के आदर्श विचारों को अपनाएं। अब मैंने एक्टिंग को काफी गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है। पाताल लोक के बाद से मैं कई अन्य फिल्म और वेबसीरीज में अभिनय करने वाला हूं। जल्द ही मेरे अन्य प्रोजेक्ट्स के बारे में पता चलेगा।'

फिल्म में गाना भी गाएंगे जलोटा

फिल्म 'मुगलसराय जंक्शन' का निर्देशन आशीष कुमार कश्यप ने किया है, जबकि निर्माता महावीर प्रसाद और गीता प्रसाद हैं। फिल्म का संगीत चंद्रा-सूर्या ने कम्पोज किया है। फिल्म में अनूप जलोटा भी एक प्रेरणादायक गीत गाते नजर आएंगे।

ये हैं फिल्म के अन्य सितारे

फिल्म में मोहित कनौजिया ने दीनदयाल उपाध्याय का किरदार निभाया हैं। अन्य किरदार में सीमा मोदी, योगेश वर्मा, ज्ञानेश शुक्ला, मृदुलय सिंह मेडी, डा. सुजाता चौधरी, पार्थ वर्मा, समृद्धि सिंह, आर्यमन कश्यप, अपराजिता कश्यप और आराध्या कश्यप नजर आएंगे।

फिल्म 'मुगलसराय जंक्शन' का एक फोटो।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Anup Jalota will be seen in the role of Pandit Deendayal Upadhyay's teacher, said - now I have started taking acting seriously

https://ift.tt/3bX7v5i