नीना गुप्ता बोलीं- 'बधाई हो' ने मेरी जिंदगी बदल दी, अब मसाबा की मां बनने की उम्र है मैं बच्‍चे कहां से पैदा करूं

नीना ने ‘बधाई हो’ से अपनी दूसरी पारी की दमदार शुरूआत की है। वे एक बार फिर से अपने पहले प्‍यार यानी फिल्‍मों को पूरा वक्‍त दे रहीं हैं। इन दिनों वे अपनी फिल्म 'मसाबा-मसाबा' को लेकर चर्चा में है, जो कि एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। ये फिल्म उनकी और उनकी बेटी मसाबा की स्टोरी पर बेस्ड है। इस मौके पर उन्‍होंने अपनी जिंदगी की कुछ दिलचस्‍प यादें भास्कर के साथ शेयर कीं।

दोबारा प्‍यार के बंधन में कैसे बंधी?

नीना- हम प्‍लेन में मिले थे। मैं लंदन से मुंबई आ रही थी। प्‍लेन दिल्‍ली होते हुए मुंबई आ रही थी। वो दिल्‍ली बेस्‍ड हैं। वहीं से उन्‍हेांने सेम फ्लाइट मुंबई के लिए ली। ये किस्‍मत की ही बात थी। तभी मैं किस्‍मत में काफी यकीन करती हूं। वो पीछे वाली सीट पर थे। मेरी बगल में एक लेडी थी। लेडी ने उनसे सीट एक्‍सचेंज की। वो मेरे बगल में आ बैठे।

वो दिन है और आज का दिन है, वो हमेशा मुझे सुनाते रहते हैं, 'तूने मुझे फंसाया।' उस पर मैं उनसे कहती हूं कि 'मैंने कहां फंसाया, तुमने ऐसा किया।' हालांकि अब मैं नहीं लड़ती। कह देती हूं, 'हां फंसाया। तुम दुखी हो तो जाओ, तुम सुखी हो तो रहो।' ऐसी मीठी नोंकझोंक होती रहती है।

‘बधाई हो’ में आपके किरदार ने गुड न्‍यूज दी थी। असल जिंदगी में भी ऐसा कोई प्‍लान?

नीना- अरे नहीं। अब मसाबा के बच्‍चे पैदा करने का टाइम आ रहा है। मैं कहां से बच्‍चे पैदा करूं?

क्‍या कभी आप भी ऑडिशंस में रिजेक्‍ट हुईं हैं हाल फिलहाल में?

नीना- जी हां। सच कहूं तो ज्‍यादातर ऑडिशनों में मैं फेल हो जाती हूं। ‘बधाई हो’ के लिए मैंने ऑडिशन नहीं दिया था। बहुत सी फिल्‍मों का खासकर फॉरेन प्रोडक्‍शंस में जब कभी ऑडिशन देती रही, उनमें नहीं होता रहा। पता नहीं ऐसा क्‍यों रहा? अब क्‍या ही बोलूं, जिसे कास्‍ट करना होगा करेगा। बाकी लोगों ने मेरी एक्टिंग तो देख ही ली है। शक्‍ल सोशल मीडिया पर देख ही लेते हैं। और क्‍या देखना है?

‘जाने भी दो यारो’ इतनी बड़ी हिट रहेगी कोई अंदाजा था?

नीना- 'ना-ना। कतई नहीं। वो तो बड़ी गरीबी में बनी हुई फिल्‍म थी। किसी के पास पैसा नहीं था तब। ऑटो रिक्‍शा पकड़कर शूट करने जाती थी। अपना खाना बनाकर ले जाती थी। कन्वेंस के पैसे भी नहीं होते थे। एनडीएफसी की फिल्‍म थी। काफी कम बजट था। तब मैं न्‍यूकमर थी। फिर भी पहली ही फिल्‍म में कमाल के एक्‍टर्स के साथ काम करने को मिला। आज जब देखती हूं तो पाती हूं कि हमने कभी ऐसा एक्‍सपेक्‍ट नहीं किया था।'

किस फिल्‍म ने दोबारा से जिंदगी बदलकर रख दी?

नीना- 'बधाई हो' उस फिल्‍म ने मेरी इमेज बदलकर रख दी। उससे पहले मेकर्स मेरे बारे में सोच ही नहीं पाते थे। वो इसलिए कि मीडिया ने मेरी इमेज ही कुछ ऐसी बना दी थी। इमेज के हिसाब से ही रोल मिलते थे। पहले काम मांगने में झिझक होती थी। अब पूरे आत्‍मविश्‍वास के सा‍थ काम मांगती हूं।

मैं तो अमित शर्मा से बोला करती हूं कि वो जो बोलेंगे, वो करूंगी। जूते तक साफ कर लिया करूंगी। कुछ भी कर लिया करूंगी, क्‍योंकि उस इंसान ने मेरी जिंदगी बदल दी। वो बेचारे हालांकि नीना मैम, नीना मैम करते रहते हैं। उस इंसान के लिए मेरे मन में इतनी कृतज्ञता है कि क्‍या कहूं, इसलिए भी उस फिल्‍म से मुझे बहुत प्‍यार है। मेरे ख्‍याल से वो मेरे करियर की सबसे बेहतरीन की गई और देखी हुई फिल्‍म है।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Now is the age to become a mother of Masaba, where can I produce children: Nina Gupta

https://ift.tt/2RbKlyE
डायरेक्शन में उतरेंग नवाज की फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' के प्रोड्यूसर राजेश भाटिया, अगली फिल्म 'द इंश्योरेंस- कर्मा विल गेट यू' से शुरू करेंगे नई पारी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' और 'बोले चूड़ियां' के प्रोड्यूसर राजेश भाटिया अब बतौर राइटर-डायरेक्टर नई इनिंग की शुरुआत करने जा रहे हैं। उनकी फिल्म का नाम 'द इंश्योरेंस - कर्मा विल गेट यू' होगा। जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।

लंदन और भारत में सेट इस फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कर्म के कानून में विश्वास करता है। वो मानता है, जैसा आप करोगे वैसे पाओगे। यह आम आदमी से संबंधित है। य फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के मिशन के बारे में है जो घोटालों का पर्दाफाश करता है और आम लोगों को उनका इंश्योरेंस दिलाने में मदद करता है।

तीन साल पहले आय़ा था फिल्म का आइडिया

इससे पहले कई विज्ञापन फिल्मों का निर्देशन कर चुके राजेश भाटिया ने इस फिल्म को लेकर बताया, 'मैं कर्म में दृढ़ता से विश्वास करता हूं और मुझे इस फिल्म का आईडिया 3 साल पहले आया था, मैं तब से इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहा था।

'यह एक कहानी है जो स्पष्ट रूप से कर्म के बारे में बोलती है। आप जो बो रहे हैं आप वही काटेंगे। मेरे आसपास के अनुभवों ने मुझे पटकथा पर निर्माण करने में बहुत मदद की है। लॉकडाउन ने मेरी टीम और मुझे इसे हार्ड बाउंड स्क्रिप्ट को लॉक करने में मदद की।'

लंदन में 48 दिन का शूटिंग शेड्यूल रखा जाएगा

भाटिया के मुताबिक 'हमने प्री-प्रोडक्शन पर काम करना शुरू कर दिया है। मैं हमेशा मानता हूं कि यदि प्रोजेक्ट के लिए प्री-प्रोडक्शन ठीक से किया जाता है, तो शूटिंग बहुत सहज हो जाती है। यह एक महत्वाकांक्षी और महंगा प्रोजेक्ट है, जिसमें VFX भी शामिल हैं। इसलिए, हमारे पास कुछ स्थापित नाम वाले एक्टर होंगे, जिनकी घोषणा जल्द ही की जाएगी।'

भाटिया की पिछली फिल्मों की तरह ही इस फिल्म के लिए भी लंदन में 48 दिनों का शूटिंग शेड्यूल रखा जाएगा। राजेश भाटिया की 'बोले चूड़ियां' नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तमन्ना भाटिया अभिनीत फिल्म है, जो जल्द ही एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Rajesh Bhatia will start new journey as a director with upcoming film 'The Insurance- Karma Will Get You'

https://ift.tt/3bNFs8v
अमिताभ बच्चन समेत 7 रसूखदारों के अवैध निर्माण को बिना कार्रवाई के किया नियमित, मनीष मल्होत्रा को नोटिस भेज हफ्तेभर में मांगा जवाब

कंगना रनोट के मुंबई स्थित दफ्तर में सिर्फ एक दिन के नोटिस पर तोड़फोड़ की कार्रवाई को लेकर बीएमसी सुर्खियों में है। वहीं दूसरी तरफ उसने अमिताभ बच्चन समेत 7 रसूखदारों के अवैध निर्माण पर कार्रवाई को महीनों तक लटकाए रखने के बाद नियमित कर दिया था। जिसका खुलासा दक्षिण मनपा द्वारा आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को भेजे एक पत्र के जरिए हुआ है। उधर मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को भी बीएमसी ने एक नोटिस भेजा है।

जानकारी के मुताबिक गोरेगांव पूर्व में 7 बंगले हैं। जिन्हें लेकर अमिताभ बच्चन, राजकुमार हिरानी, ओबेरॉय रियालिटी, पंकज बलानी, हरेश खंडेलवाल, संजय व्यास और हरेश जगतानी ऐसे 7 लोगों को मंजूर प्लान में पाई गई अनियमितता को पहले जैसा करने के लिए 7 दिसंबर 2016 में नोटिस भेजा गया था। लेकिन कानूनी प्रक्रिया मई 2017 तक चलती रही।

आवश्यक कार्रवाई कर नियमित करवाया निर्माण

आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को भेजे पत्र में दक्षिण मनपा वॉर्ड कार्यालय के पद निर्देशित अधिकारी और सहायक अभियंता ने बताया कि अमिताभ बच्चन और अन्य लोगों को अवैध निर्माण को लेकर MRTP 53(1) कानून के तहत नोटिस जारी दिया गया था। उसके बाद उन्होंने आवश्यक कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को नियमित करवा लिया।

जानबूझकर नहीं तोड़े अवैध निर्माण

आरटीआई के जरिए जानकारी हासिल करने वाले अनिल गलगली ने मुख्यमंत्री और मनपा आयुक्त को पत्र भेजकर एमआरटीपी कानून के तहत कारवाई करते हुए अवैध निर्माण को तोड़ने की मांग की थी लेकिन कुछ नहीं हुआ। जिसके बाद गलगली का आरोप है कि मनपा ने जानबूझकर MRTP प्रक्रिया को धीमी कर दिया और इन अवैध निर्माणों को नियमित कर दिया।

मनीष मल्होत्रा को दिया हफ्तेभर का वक्त

उधर मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को भी हाल ही में बीएमसी ने नोटिस भेजा है। उन्हें अपने घर में गैरकानूनी परिवर्तन करने को लेकर कारण बताओ नोटिस दिया गया है। बीएमसी का आरोप है कि मनीष मल्होत्रा ने अपने घर के फर्स्ट फ्लोर को बिना किसी सूचना दिए ऑफिस में तब्दील किया। बीएमसी ने यह नोटिस 7 सितंबर को जारी किया है और मनीष मल्होत्रा को जवाब देने के लिए 7 दिन का समय दिया है।

बीएमसी पर लगा भेदभाव का आरोप

बीएमसी ने कंगना और मनीष मल्होत्रा दोनों को अलग-अलग समयावधि के नोटिस जारी किए। जहां मनीष मल्होत्रा को 351(1) के तहत 7 दिनों की मोहलत दी गई है वहीं कंगना को 354 के तहत केवल 1 दिन की मोहलत दी गई थी। जिसके बाद बीएमसी पर पक्षपात करने का आरोप लग रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Illegal construction of 7 people, including Amitabh Bachchan, regularized without action, sent notice to Manish Malhotra, sought reply within a week

https://ift.tt/2Facxjc
गुस्से में भूलीं कोरोना काल के नियम, न मास्क लगाया न सोशल डिस्टैंसिंग रखी; 4 दिन में मनाली वापस लौट सकती हैं कंगना

मणिकर्णिका फिल्म्स पर हुई बीएमसी की कार्रवाई के दूसरे दिन, कंगना रनोट नुकसान का जायजा लेने पहुंचीं। इस बार भी उनके साथ वाय प्लस कैटेगरी वाली सिक्योरिटी फोर्स, बहन रंगोली, वकील भी साथ थे। बदले की भावना से किए गए नुकसान पर कंगना का गुस्सा साफ झलक रहा था। लेकिन इस गुस्से की खातिर उन्होंने अपनी सेहत दांव पर लगा दी। कोरोना काल के लिए कम्पल्सरी किए गए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को उन्होंने ताक पर रख दिया।

कंगना का ऑफिस मणिकर्णिका पाली हिल में है। जहां वे करीब 10 मिनट तक रहीं। कंगना की बहन रंगोली कल की तरह आज भी बिना मास्क के नजर आईं। कंगना को भले 14 दिन क्वारैंटाइन नहीं किया गया है, लेकिन नियमों का पालन न करने पर वे फिर निशाना बन सकती हैं।

2 घंटे चली थी तोड़फोड़

9 सितंबर को करीब दो घंटे चली तोड़फोड़ के कारण कंगना के ऑफिस को पहचानना मुश्किल था। इसे बनाने में एक्ट्रेस ने करीब 48 करोड़ रुपए खर्च किए थे। दूसरे दिन वकीलों के साथ पहुंची कंगना ने इस नुकसान का अंदाजा लगाया तो यह करीब 2 करोड़ अनुमानित है।

दफ्तर तोड़े जाने के मामले में गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में बीएमसी ने अपना जवाब दाखिल किया है। इसके बाद कंगना के वकील ने कोर्ट से कुछ वक्त मांगा। मामले की सुनवाई अब 22 सितंबर को होनी है। हालांकि इस बीच कंगना पर महाराष्ट्र सीएम के लिए अपशब्द कहने पर विक्रोली पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है।

बीएमसी ने 14 दिन के होम क्वारैंटाइन मुद्दे पर नहीं घेरा

कंगना का ऑफिस तहस-नहस किए जाने के बाद शिवसेना के मुखपत्र में फिर से पलटवार किया गया है। जिसमें यह लिखा है- उखाड़ दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना 14 सितंबर तक वापस मनाली जा सकती हैं। इसलिए उन्हें बीएमसी ने 14 दिन के होम क्वारैंटाइन मुद्दे पर नहीं घेरा, वरना आज उनका ऑफिस पहुंचना लगभग असंभव था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कंगना का ऑफिस मणिकर्णिका पाली हिल में है, जहां वे करीब 10 मिनट तक रहीं।

https://ift.tt/3bHjggi
ड्रग्स केस में कंगना रनोट के एक्स-बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन बोले- मैं हाथ जोड़ता हूं प्लीज मुझे फिर से काले अतीत की ओर मत धकेलिए

कंगना रनोट और शिवसेना के बीच विवाद गहरा गया है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने पिछले दिनों कहा कि कंगना के ड्रग्स लेने की जांच की जाएगी। इसके लिए उनके एक्स-बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन (शेखर सुमन का बेटा) के एक इंटरव्यू को आधार बनाया है। यह खबर सामने आते ही अध्ययन परेशान हो गए हैं।

अध्ययन बोले-मुझे इस मामले में ना घसीटें

अध्ययन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने हाथ जोड़ते हुए विनती की है कि उन्हें इस मामले में ना घसीटा जाए।

अध्ययन ने कहा, ''मुझे जो कुछ भी कहना था मैं 2016 में कह चुका। इसका नतीजा ये हुआ था कि नेशनल टेलीविजन पर मेरा और मेरे परिवार का मजाक बनाया गया। अब मैं वो मामला भूल गया हूं और जिंदगी में आगे बढ़ गया हूं। मैं आप सबके हाथ जोड़ता हूं। प्लीज मुझे अपने काले अतीत में और नहीं धकेलिए। मैं बहुत मुश्किलों से गुजरा हूं। मेरा कंगना से अब कोई रिश्ता नहीं है और अब ना कभी होगा। लेकिन हम-दोनों ही कॉज के लिए लड़ रहे हैं और वो ये है कि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिले।''

2016 में कंगना पर अध्ययन ने लगाए थे आरोप

एक्स-बॉयफ्रेंड अध्ययन ने कंगना पर कई आरोप लगाए थे। यह इंटरव्यू अध्ययन ने 2016 में डीएनए अखबार को दिया था। उन्होंने बताया था कि रिलेशनशिप के दौरान कंगना ने उन्हें फिजिकली और इमोशनली खूब टॉर्चर किया। कंगना उन्हें पीटती थीं, गालियां देती थीं, इतना ही नहीं सैंडल तक फेंककर मार चुकी हैं।

कंगना ने कहा था-'चलो कोकीन लेते हैं'

अध्ययन ने कहा था, 'साल 2008 के मार्च में होटल 'द लीला' में कंगना ने अपनी बर्थडे पार्टी रखी थी। इस पार्टी में उन्होंने साथ काम करने वाले सभी दोस्तों और करीबियों को बुलाया था। उस पार्टी में कंगना ने मुझसे कहा कि चलो आज रात कोकीन लेते हैं। इससे पहले मैंने उसके साथ कुछेक बार हैश पिया था, मुझे वह पसंद नहीं आया था, इसलिए मैंने कोकीन लेने से मना कर दिया था। मुझे याद है कि उस रात इसी बात को लेकर मेरा उससे काफी झगड़ा हुआ था।'

एक साल में हुआ ब्रेकअप

अध्ययन 'राज-2' में कंगना के साथ काम कर चुके हैं। दोनों का अफेयर चला। लेकिन एक साल में ब्रेकअप हो गया। अध्ययन आखिरी बार 2016 में फिल्म 'इश्क क्लिक' में नजर आए थे। एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अध्ययन ने कहा था- ''मैं कंगना को पूरी तरह से भूल चुका हूं। मेरी लाइफ में जो कुछ भी बुरा हुआ उसे भूलकर मैं आगे बढ़ गया हूं। कंगना के साथ मैं अपनी रिलेशनशिप को याद भी नहीं करना चाहता''।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Please don't drag my name: Adhyayan Suman on Maharashtra government's decision to probe Kangana Ranaut's alleged drug links

https://ift.tt/3hbRWry
नहीं रहे तमिल टेलीविजन स्टार वादिवेल बालाजी, 45 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से चेन्नई में हुआ निधन

तमिल टेलीविजन स्टार और मशहूर कॉमेडियन वादिवेल बालाजी का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से चेन्नई में निधन हो गया। वे 45 साल के थे और उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और बेटी हैं। उनके आकस्मिक निधन से तमिल फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी और लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

बताया जा रहा है कि 15 दिन पहले उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां पर वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। हालांकि बाद में आर्थिक दिक्कतें आने पर उन्हें सरकारी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था।

हार्ट अटैक के बाद उन्हें लकवा भी मार गया था। ऐसी रिपोर्ट्स भी हैं कि लॉकडाउन की वजह से एक्टर आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे थे। वादिवेल कुछ तमिल फिल्मों का हिस्सा भी रहे हैं। वे फेमस कॉमेडियन वादिवेलु की मिमिक्री करने के लिए भी पहचाने जाते थे। एक शो में तो खुद वादिवेलु ने भी बहुत अच्छी तरह से अपनी नकल उतारने को लेकर वादिवेल बालाजी की तारीफ की थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Comedian Vadivel Balaji passes away at 45 due to heart attack in Chennai, He was recently admitted to a private hospital after suffering a cardiac arrest

https://ift.tt/3m7Is4j
कंगना की कश्मीरी हिंदुओं पर फिल्म बनाने की घोषणा का अशोक पंडित ने स्वागत किया, बोले- भीगा हुआ इंसान बारिश से नहीं डरता

कंगना रनोट के मुंबई स्थित दफ्तर में बुधवार को हुई तोड़फोड़ के बाद एक्ट्रेस ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि इस घटना से मैंने कश्मीरी पंडितों के दर्द को महसूस किया है और मैं उन पर भी एक फिल्म बनाने का वचन देती हूं। उनके इस वादे को लेकर कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले फिल्म मेकर अशोक पंडित ने उन्हें शुक्रिया कहा है।

सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर करते हुए पंडित ने लिखा कि, '#कश्मीर में हुए हमारे नरसंहार को लेकर अपनी चिंता जताने के लिए आपका धन्यवाद कंगना। हमें यकीन है कि सबसे बड़ी मानवीय त्रासदियों में से एक #कश्मीरी हिंदुओं को लेकर आपकी फिल्म इस मुद्दे को बिल्कुल सही ढंग से चित्रित करेगी। 'भीगा हुआ इंसान बारिश से नहीं डरता।'

अशोक बोले- कंगना रनोट का शुक्रगुजार हूं

अपने वीडियो में पंडित ने कहा, 'मैं कंगना रनोट जी का बहुत-बहुत शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने हमारी पूरी कौम कश्मीरी हिंदुओं की त्रासदी, उनके दुख, उनके पलायन, उनके नरसंहार को लेकर अपने आप को आइडेंटिफाई किया और उनके दुख को जताया। इसी त्रासदी को लेकर इसी ट्रेजडी को लेकर जो कि दुनिया की बहुत बड़ी ट्रेजडी है, उन्होंने जो फिल्म बनाने की इच्छा जताई, हम उनके साथ हैं।'

मजाक उड़ाने वालों के लिए तमाचा होगी फिल्म

आगे उन्होंने कहा, 'मुझे इस बात का यकीन है कि ये फिल्म जिस दिन रिलीज होगी, ये पूरे देश-विदेश में हमारी इस त्रासदी को सही रूप से पेश करेगी। और वो सारे फिल्म मेकर्स जिन्होंने हमारी त्रासदी का मजाक उड़ाया है, ये उनके लिए भी एक बहुत बड़ा तमाचा होगी। शुक्रिया कंगना जी।

कंगना बोलीं- मेरी मामूली जिंदगी के मायने बदल दिए

कंगना ने अशोक पंडित के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि, 'धन्यवाद अशोक जी आपने मुझमें जो विश्वास दिखाया मेरी मामूली सी जिंदगी को मायने दिए।'

##

कंगना ने कहा- कश्मीर पर फिल्म बनाऊंगी

इससे पहले अपने ऑफिस में हुई तोड़फोड़ के बाद कंगना ने एक वीडियो शेयर कर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के प्रति अपना गुस्सा जताया था। साथ ही कहा था कि 'मुझे लगता है कि तुमने मुझ पर बहुत बड़ा अहसान किया है क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी, पर आज मैंने महसूस किया है। और आज मैं इस देश को वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी और अपने देशवासियों को जगाऊंगी।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अशोक पंडित ने कहा कि मुझे यकीन है कि सबसे बड़ी मानवीय त्रासदियों में से एक #कश्मीरी हिंदुओं को लेकर आपकी फिल्म इस मुद्दे को बिल्कुल सही ढंग से चित्रित करेगी।

https://ift.tt/3mbule6
परेश रावल नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के चेयरपर्सन बने, कहा- नया काम चुनौतीभरा है पर मजा आएगा

परेश रावल को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है। परेश रावल ने कहा कि नया काम चुनौतियों से भरा है, पर मजा आएगा। केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मशहूर एक्टर और पद्मश्री परेश रावल को एनएसडी का चेयरमैन बनाया है। हम एनएसडी परिवार में उनका स्वागत करते हैं। हमें भरोसा है कि उनके नेतृत्व में एनएसडी नई ऊंचाइयों को छुएगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Veteran actor Paresh Rawal appointed as next Chairman of National School of Drama by President Ram Nath Kovind

https://ift.tt/2FfTrrQ
खाली-पीली के सॉन्ग बेयॉन्से शरमा जाएगी से मेकर्स को हटाना पड़ेगा पॉप स्टार का नाम, क्योंकि अपने नाम को ट्रेडमार्क करवा चुकी हैं बेयॉन्से

ईशान खट्‌टर और अनन्या पांडे की फिल्म 'खाली-पीली' पहले से ही ट्रोलर्स के निशाने पर है, दो-दो स्टार किड्स के कारण। दो और मुसीबतों को मेकर्स ने खुद ही बुलावा दिया। फिल्म का गाना बेयॉन्से शरमा जाएगी... इन दोनों मुसीबतों की जड़ निकला। वो ऐसे कि पहले तो ये गाना रंगभेद को बढ़ावा देता है दूसरा गाने में इस्तेमाल किया गया बेयॉन्से का नाम। मेकर्स ने पॉप स्टार की परमिशन के बिना यह गाना बना डाला।

ब्लैक लाइव्स मैटर के दौर में की गलती

खाली पीली जी प्लेक्स पर 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। सॉन्ग के रिलीज होते ही पहले तो ट्रोलर्स ने इस गाने को ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट के दौर में जमकर कोसा। और अब ट्रेडमार्क यूज करने को लेकर लीगल एक्शन की तलवार भी लटक रही है। ऐसे में मेकर्स ने इस गाने को री-राइट करने की तैयारी कर ली है।

दरअसल बेयॉन्से ने करीब दस साल पहले अपने नाम का ट्रेडमार्क रजिस्टर करवा लिया था। इतना ही नहीं उन्होंने इसके लिए एक लम्बी कानूनी लड़ाई भी लड़ी थी। अपने नाम के अलावा वे बेटी ब्लू ईवी के नाम का कॉपीराइट केस भी जीत चुकी हैं। मिडडे की खबर के अनुसार अभी तक इस मामले में बेयॉन्से या प्रोड्यूसर्स की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Khaali Peeli Song Beyonce Sharma Jayagi Makers To Remove Pop Star's Name Because Beyonce Has Trademarked Her Name

https://ift.tt/32dwPkr
Mughalsarai Junction
https://ift.tt/eA8V8J
कंगना रनोट से पहले कपिल शर्मा और शाहरुख खान पर भी गिर चुकी बीएमसी की गाज, अवैध निर्माण के नाम पर की थी कार्रवाई

9 सितंबर को कंगना रनोट के हिमाचल से मुंबई पहुंचने से पहले बीएमसी ने उनके मुंबई ऑफिस में अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की। बीएमसी ने दफ्तर में दो घंटे तोड़फोड़ की। कंगना का दफ्तर मुंबई के बांद्रा में पाली हिल इलाके में है। उन्होंने 48 करोड़ रुपए खर्च कर बनवाया है।

यहां उनके प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स का ऑफिस है। यह कार्रवाई कंगना के उस बयान का नतीजा है जिसमें उन्होंने कुछ दिन पहले मुंबई की तुलना पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) से कर दी थी।

तोड़फोड़ के बाद कंगना के ऑफिस का हाल

कंगना के इस बयान से शिवसेना भड़क गई थी और ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें सबक सिखाने के लिए ऑफिस तुड़वाने की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से तिलमिलाई कंगना ने बीएमसी को बाबर की आर्मी करार दिया और अपने ऑफिस को उन्होंने मंदिर कहा जिसे वह दोबारा बनवाएंगी। वैसे ये पहला मौका नहीं है जब सेलेब्स बीएमसी के निशाने पर आए हों। इससे पहले भी सेलेब्स के खिलाफ बीएमसी सख्त कार्रवाई कर चुकी है।

कपिल शर्मा

2016 में कपिल शर्मा ने नरेंद्र मोदी से करप्शन की शिकायत की थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था "मैं पिछले पांच साल से 15 करोड़ रुपए टैक्स भर रहा हूं। लेकिन मुझे ऑफिस बनाने के लिए बीएमसी को 5 लाख की घूस देनी होगी।"क्या ये हैं अच्छे दिन? कपिल के कमेंट्स के बाद महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने कहा था कि पूरी जानकारी दें।

कपिल ने बीएमसी अधिकारियों द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत नरेंद्र मोदी से की थी।

उधर, बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) ने दावा किया था कि एक्टर को गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन के लिए नोटिस भेजा गया था, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। वे जहां ऑफिस बना रहे थे, उस जगह का कॉमर्शियल इस्तेमाल नहीं हो सकता है।

बीएमसी ने इस मामले में 16 जुलाई को उन्हें एक नोटिस भेजा था और काम रोकने के लिए कहा था। उसके बाद भी कपिल ने निर्माण जारी रखा। जिसके बाद 4 अगस्त, 2016 को वर्सोवा स्थित कपिल शर्मा के बंगले के बगल में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया था।

शाहरुख खान

शाहरुख पर 2015 में उनके पड़ोसियों ने अतिक्रमण करने का आरोप लगाया था। दरअसल, शाहरुख के बंगले मन्नत के पास एक रैंप स्थित था जिसपर शाहरुख बीते कई सालों से अपनी वैनिटी वैन पार्क करते थे।

मन्नत के बाहर रैंप हटाने का काम करता बीएमसी।

पड़ोसियों का कहना था कि शाहरुख की वैन की वजह से एक महत्वपूर्ण रास्ता बंद हो गया, जिससे होकर वे बैंडस्टैंड के माउंट मैरी चर्च में जाया करते थे। लोगों की शिकायत के बाद बीएमसी ने 14 फरवरी, 2015 को इस रैंप को तोड़ दिया था और शाहरुख से 1.95 लाख रु. का जुर्माना भी वसूला था।

अरशद वारसी

2017 में अरशद भी बीएमसी के निशाने पर आए थे। बीएमसी ने अरशद के बंगले के कुछ हिस्सों को गिरा दिया था। अरशद के बंगले पर चार महीने पुरानी शिकायत के बाद कार्रवाई की गई थी जो कि उन्हीं के सोसाइटी मेंबर्स ने की थी। बीएमसी ने अरशद को पहले नोटिस भेजा था लेकिन कोई जवाब ना मिलने पर बंगले का एक हिस्सा गिरा दिया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kapil Sharma to Shah Rukh Khan, several others have had to face BMC's wrath too

https://ift.tt/35tprUd
अंकिता की पोस्ट पर भड़कीं शिबानी दांडेकर, बोलीं- खुद तो सुशांत के साथ अपने रिश्ते को नहीं बचा सकीं अब 2 सेकंड की प्रसिद्धि के लिए ये सब कर रहीं

ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस की भूमिका पर सवाल उठाए थे। जिसके बाद फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर ने उनकी पोस्ट को अजीबोगरीब बताते हुए रिया का बचाव किया है।

अंकिता को जवाब देते हुए शिबानी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'कल रात अंकिता लोखंडे द्वारा पोस्ट किए विचित्र लेटर का जवाब, पितृसत्ता की इस राजकुमारी ने खुद सुशांत के साथ अपने रिश्ते की समस्याओं को तो स्पष्ट रूप से कभी नहीं निपटाया। वो दो सेकंड की प्रसिद्धि चाहती है और रिया को निशाना बनाकर और विच-हंट में प्रमुख भूमिका निभाकर उसे वो मिल भी रही है।'

'सुशांत रिया से प्यार करता था'

आगे शिबानी ने लिखा, 'पितृसत्ता की इस व्यवस्था को पहचानने की बजाय, अंकिता जैसी महिलाएं गाजे-बाजे के साथ उस पर सवार हो गईं और उसका इस्तेमाल अपने स्वयं के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए करते हुए सदियों से हुए काम को नष्ट कर दिया। अंकिता आपको जो स्वीकार करना चाहिए वो ये है कि... सुशांत को रिया से प्यार करता था।'

शिबानी दांडेकर ने इंस्टा स्टोरी पर अंकिता को जवाब दिया

'इन सबके पीछे अंकिता ही है'

इसके अलावा ट्विटर पर भी एक ट्वीट का जवाब देते हुए शिबानी ने लिखा, 'यह महिला स्पष्ट रूप से 2 सेकंड की प्रसिद्धि चाहती है और रिया को निशाना बनाते हुए अपना नाम करना चाहती है। क्योंकि वो खुद सुशांत के साथ अपने रिश्ते की दिक्कतों को कभी नहीं निपटा सकी... वही इसे पीछे से चला रही है और उसकी पहचान उजागर करना बेहद जरूरी है।'

अंकिता ने उठाए थे रिया की भूमिका पर सवाल

इससे पहले बुधवार की रात सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने अभिनेता को ड्रग्स देने के मामले में रिया की भूमिका पर सवाल उठाए थे। उन्होंने पूछा था कि एक तरफ आप कहते हो कि सुशांत का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं था, ऐसे में उन्हें रोकने की बजाय आप उनके लिए ड्रग्स का इंतजाम क्यों कर रही थीं। अंकिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि आपने सुशांत के परिवार को उनके ड्रग्स लेने के बारे में भी नहीं बताया होगा, क्योंकि आप खुद उसके मजे ले रही थीं।

##

यूजर्स बोले- फरहान के अलावा तुम्हारी कुछ पहचान नहीं

अंकिता को निशाना बनाए जाने से नाराज सोशल मीडिया यूजर्स ने शिबानी दांडेकर को जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि अंकिता तुमसे ज्यादा फेमस है और 50 साल के फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड होने के अलावा तुम्हारी कुछ पहचान नहीं है। शायद तुम पब्लिसिटी के लिए उनको निशाने पर ले रही हो।

##
 ##
 ##
 ##
 ##

शिबानी पहले भी कर चुकीं रिया का समर्थन

इससे कुछ दिन पहले भी शिबानी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए रिया के खिलाफ चल रहे मीडिया ट्रायल का विरोध किया था। उन्होंने लिखा था कि मीडिया रिया के परिवार के साथ गिद्धों की तरह व्यवहार कर रहा है। उसका कसूर क्या था? उसने किसी लड़के से प्यार किया, उसके बुरे दिनों में उसका ख्याल रखा। उसके (सुशांत) साथ रहने के लिए उसने (रिया) अपनी दुनिया छोड़ दी। फिर जब सुशांत ने अपनी जिंदगी खत्म कर दी, तो उसे सूली पर चढ़ाया जा रहा है। हम क्या बन गए हैं?

 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Shibani Dandekar states Ankita Lokhande posts grotesque and says What you need to accept Ankita is this.. Shushant loved Rhea Period.

https://ift.tt/2R95wBq
बेबाकी के लिए मशहूर कंगना रनोट के 13 सबसे कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट्स जिन्होंने मचा दिया था हंगामा

अपने बेबाक अंदाज के कारण कंगना रनोट हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। वह किसी भी मुद्दे पर बोलने से हिचकिचाती नहीं हैं। यही वजह है कि वह आए दिन विवादों में भी फंसती रहती हैं। इन दिनों कंगना और शिवसेना आमने-सामने हैं क्योंकि बीएमसी ने मुंबई में स्थित कंगना के ऑफिस पर बुलडोजर चला दिया है।

दरअसल, कंगना ने पिछले दिनों मुंबई की तुलना पीओके से कर दी थी जिसके बाद शिवसेना ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। ऑफिस तोड़ने से तिलमिलाई कंगना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चुनौती दी। कहा, ‘आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा, जय महाराष्ट्र। उद्धव ठाकरे!

वैसे कंगना के विवादित बयानों ने हमेशा ही सुर्खियां बटोरी हैं, ऐसे में आज हम नजर डालते हैं कंगना के कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट्स पर...

कुछ दिन पहले ही कंगना ने महाराष्ट्र की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से की थी। इसके बाद उनके बयान पर विवाद हो गया था। शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना को महाराष्ट्र न आने की बात कह दी। इसके बाद कंगना ने भी कहा था कि वह 9 सितम्बर को मुंबई आ रही हैं और आ भी गईं।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल सामने आने पर कंगना ने यह बात ट्वीट की थी।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में छिड़ी नेपोटिज्म, आउटसाइडर-इनसाइडर की बहस के बीच यह बात कंगना ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कही थी।

2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद शबाना आजमी पाकिस्तान में जब परफॉर्म करने जाने वाली थीं तो कंगना ने उनके खिलाफ यह बात कही थी। हालांकि, बाद में शबाना और जावेद अख्तर ने यह परफॉरमेंस कैंसिल कर दी थी।

एक इंटरव्यू में जब कंगना से कंजर्वेटिव फैमिली में पले-बढ़े होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ये जवाब दिया था।

समाज में लड़कियों की स्थिति पर एक इंटरव्यू में कंगना ने यह बात कही थी।

कंगना हमेशा बॉलीवुड में नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं।

कंगना कॉफी विद करन के पांचवे सीजन की गेस्ट थीं। इस सीजन में उन्होंने करन जौहर पर फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म फैलाने का आरोप लगाया था और उनके सामने यह बात कही थी।

9 अगस्त 2020, को कंगना के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस तरह रणबीर कपूर पर निशाना साधा गया था।

यह बात कंगना ने सुशांत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद ट्वीट की थी।

कंगना रनोट की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी की सक्सेस को लेकर जब आलिया भट्ट ने कोई रिएक्शन देने से इनकार कर दिया था तो कंगना ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई थी।

14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले से गुस्साई कंगना ने ये रिएक्शन दिया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

एक इंटरव्यू में कंगना से जब पूछा गया था कि बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए उन्हें कितने पापड़ बेलने पड़े तो उन्होंने यह जवाब दिया था। 

https://ift.tt/3hknETw