नहीं रहे तमिल टेलीविजन स्टार वादिवेल बालाजी, 45 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से चेन्नई में हुआ निधन

तमिल टेलीविजन स्टार और मशहूर कॉमेडियन वादिवेल बालाजी का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से चेन्नई में निधन हो गया। वे 45 साल के थे और उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और बेटी हैं। उनके आकस्मिक निधन से तमिल फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी और लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

बताया जा रहा है कि 15 दिन पहले उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां पर वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। हालांकि बाद में आर्थिक दिक्कतें आने पर उन्हें सरकारी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था।

हार्ट अटैक के बाद उन्हें लकवा भी मार गया था। ऐसी रिपोर्ट्स भी हैं कि लॉकडाउन की वजह से एक्टर आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे थे। वादिवेल कुछ तमिल फिल्मों का हिस्सा भी रहे हैं। वे फेमस कॉमेडियन वादिवेलु की मिमिक्री करने के लिए भी पहचाने जाते थे। एक शो में तो खुद वादिवेलु ने भी बहुत अच्छी तरह से अपनी नकल उतारने को लेकर वादिवेल बालाजी की तारीफ की थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Comedian Vadivel Balaji passes away at 45 due to heart attack in Chennai, He was recently admitted to a private hospital after suffering a cardiac arrest

https://ift.tt/3m7Is4j
कंगना की कश्मीरी हिंदुओं पर फिल्म बनाने की घोषणा का अशोक पंडित ने स्वागत किया, बोले- भीगा हुआ इंसान बारिश से नहीं डरता

कंगना रनोट के मुंबई स्थित दफ्तर में बुधवार को हुई तोड़फोड़ के बाद एक्ट्रेस ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि इस घटना से मैंने कश्मीरी पंडितों के दर्द को महसूस किया है और मैं उन पर भी एक फिल्म बनाने का वचन देती हूं। उनके इस वादे को लेकर कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले फिल्म मेकर अशोक पंडित ने उन्हें शुक्रिया कहा है।

सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर करते हुए पंडित ने लिखा कि, '#कश्मीर में हुए हमारे नरसंहार को लेकर अपनी चिंता जताने के लिए आपका धन्यवाद कंगना। हमें यकीन है कि सबसे बड़ी मानवीय त्रासदियों में से एक #कश्मीरी हिंदुओं को लेकर आपकी फिल्म इस मुद्दे को बिल्कुल सही ढंग से चित्रित करेगी। 'भीगा हुआ इंसान बारिश से नहीं डरता।'

अशोक बोले- कंगना रनोट का शुक्रगुजार हूं

अपने वीडियो में पंडित ने कहा, 'मैं कंगना रनोट जी का बहुत-बहुत शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने हमारी पूरी कौम कश्मीरी हिंदुओं की त्रासदी, उनके दुख, उनके पलायन, उनके नरसंहार को लेकर अपने आप को आइडेंटिफाई किया और उनके दुख को जताया। इसी त्रासदी को लेकर इसी ट्रेजडी को लेकर जो कि दुनिया की बहुत बड़ी ट्रेजडी है, उन्होंने जो फिल्म बनाने की इच्छा जताई, हम उनके साथ हैं।'

मजाक उड़ाने वालों के लिए तमाचा होगी फिल्म

आगे उन्होंने कहा, 'मुझे इस बात का यकीन है कि ये फिल्म जिस दिन रिलीज होगी, ये पूरे देश-विदेश में हमारी इस त्रासदी को सही रूप से पेश करेगी। और वो सारे फिल्म मेकर्स जिन्होंने हमारी त्रासदी का मजाक उड़ाया है, ये उनके लिए भी एक बहुत बड़ा तमाचा होगी। शुक्रिया कंगना जी।

कंगना बोलीं- मेरी मामूली जिंदगी के मायने बदल दिए

कंगना ने अशोक पंडित के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि, 'धन्यवाद अशोक जी आपने मुझमें जो विश्वास दिखाया मेरी मामूली सी जिंदगी को मायने दिए।'

##

कंगना ने कहा- कश्मीर पर फिल्म बनाऊंगी

इससे पहले अपने ऑफिस में हुई तोड़फोड़ के बाद कंगना ने एक वीडियो शेयर कर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के प्रति अपना गुस्सा जताया था। साथ ही कहा था कि 'मुझे लगता है कि तुमने मुझ पर बहुत बड़ा अहसान किया है क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी, पर आज मैंने महसूस किया है। और आज मैं इस देश को वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी और अपने देशवासियों को जगाऊंगी।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अशोक पंडित ने कहा कि मुझे यकीन है कि सबसे बड़ी मानवीय त्रासदियों में से एक #कश्मीरी हिंदुओं को लेकर आपकी फिल्म इस मुद्दे को बिल्कुल सही ढंग से चित्रित करेगी।

https://ift.tt/3mbule6
परेश रावल नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के चेयरपर्सन बने, कहा- नया काम चुनौतीभरा है पर मजा आएगा

परेश रावल को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है। परेश रावल ने कहा कि नया काम चुनौतियों से भरा है, पर मजा आएगा। केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मशहूर एक्टर और पद्मश्री परेश रावल को एनएसडी का चेयरमैन बनाया है। हम एनएसडी परिवार में उनका स्वागत करते हैं। हमें भरोसा है कि उनके नेतृत्व में एनएसडी नई ऊंचाइयों को छुएगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Veteran actor Paresh Rawal appointed as next Chairman of National School of Drama by President Ram Nath Kovind

https://ift.tt/2FfTrrQ
खाली-पीली के सॉन्ग बेयॉन्से शरमा जाएगी से मेकर्स को हटाना पड़ेगा पॉप स्टार का नाम, क्योंकि अपने नाम को ट्रेडमार्क करवा चुकी हैं बेयॉन्से

ईशान खट्‌टर और अनन्या पांडे की फिल्म 'खाली-पीली' पहले से ही ट्रोलर्स के निशाने पर है, दो-दो स्टार किड्स के कारण। दो और मुसीबतों को मेकर्स ने खुद ही बुलावा दिया। फिल्म का गाना बेयॉन्से शरमा जाएगी... इन दोनों मुसीबतों की जड़ निकला। वो ऐसे कि पहले तो ये गाना रंगभेद को बढ़ावा देता है दूसरा गाने में इस्तेमाल किया गया बेयॉन्से का नाम। मेकर्स ने पॉप स्टार की परमिशन के बिना यह गाना बना डाला।

ब्लैक लाइव्स मैटर के दौर में की गलती

खाली पीली जी प्लेक्स पर 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। सॉन्ग के रिलीज होते ही पहले तो ट्रोलर्स ने इस गाने को ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट के दौर में जमकर कोसा। और अब ट्रेडमार्क यूज करने को लेकर लीगल एक्शन की तलवार भी लटक रही है। ऐसे में मेकर्स ने इस गाने को री-राइट करने की तैयारी कर ली है।

दरअसल बेयॉन्से ने करीब दस साल पहले अपने नाम का ट्रेडमार्क रजिस्टर करवा लिया था। इतना ही नहीं उन्होंने इसके लिए एक लम्बी कानूनी लड़ाई भी लड़ी थी। अपने नाम के अलावा वे बेटी ब्लू ईवी के नाम का कॉपीराइट केस भी जीत चुकी हैं। मिडडे की खबर के अनुसार अभी तक इस मामले में बेयॉन्से या प्रोड्यूसर्स की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Khaali Peeli Song Beyonce Sharma Jayagi Makers To Remove Pop Star's Name Because Beyonce Has Trademarked Her Name

https://ift.tt/32dwPkr
Mughalsarai Junction
https://ift.tt/eA8V8J
कंगना रनोट से पहले कपिल शर्मा और शाहरुख खान पर भी गिर चुकी बीएमसी की गाज, अवैध निर्माण के नाम पर की थी कार्रवाई

9 सितंबर को कंगना रनोट के हिमाचल से मुंबई पहुंचने से पहले बीएमसी ने उनके मुंबई ऑफिस में अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की। बीएमसी ने दफ्तर में दो घंटे तोड़फोड़ की। कंगना का दफ्तर मुंबई के बांद्रा में पाली हिल इलाके में है। उन्होंने 48 करोड़ रुपए खर्च कर बनवाया है।

यहां उनके प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स का ऑफिस है। यह कार्रवाई कंगना के उस बयान का नतीजा है जिसमें उन्होंने कुछ दिन पहले मुंबई की तुलना पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) से कर दी थी।

तोड़फोड़ के बाद कंगना के ऑफिस का हाल

कंगना के इस बयान से शिवसेना भड़क गई थी और ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें सबक सिखाने के लिए ऑफिस तुड़वाने की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से तिलमिलाई कंगना ने बीएमसी को बाबर की आर्मी करार दिया और अपने ऑफिस को उन्होंने मंदिर कहा जिसे वह दोबारा बनवाएंगी। वैसे ये पहला मौका नहीं है जब सेलेब्स बीएमसी के निशाने पर आए हों। इससे पहले भी सेलेब्स के खिलाफ बीएमसी सख्त कार्रवाई कर चुकी है।

कपिल शर्मा

2016 में कपिल शर्मा ने नरेंद्र मोदी से करप्शन की शिकायत की थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था "मैं पिछले पांच साल से 15 करोड़ रुपए टैक्स भर रहा हूं। लेकिन मुझे ऑफिस बनाने के लिए बीएमसी को 5 लाख की घूस देनी होगी।"क्या ये हैं अच्छे दिन? कपिल के कमेंट्स के बाद महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने कहा था कि पूरी जानकारी दें।

कपिल ने बीएमसी अधिकारियों द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत नरेंद्र मोदी से की थी।

उधर, बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) ने दावा किया था कि एक्टर को गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन के लिए नोटिस भेजा गया था, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। वे जहां ऑफिस बना रहे थे, उस जगह का कॉमर्शियल इस्तेमाल नहीं हो सकता है।

बीएमसी ने इस मामले में 16 जुलाई को उन्हें एक नोटिस भेजा था और काम रोकने के लिए कहा था। उसके बाद भी कपिल ने निर्माण जारी रखा। जिसके बाद 4 अगस्त, 2016 को वर्सोवा स्थित कपिल शर्मा के बंगले के बगल में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया था।

शाहरुख खान

शाहरुख पर 2015 में उनके पड़ोसियों ने अतिक्रमण करने का आरोप लगाया था। दरअसल, शाहरुख के बंगले मन्नत के पास एक रैंप स्थित था जिसपर शाहरुख बीते कई सालों से अपनी वैनिटी वैन पार्क करते थे।

मन्नत के बाहर रैंप हटाने का काम करता बीएमसी।

पड़ोसियों का कहना था कि शाहरुख की वैन की वजह से एक महत्वपूर्ण रास्ता बंद हो गया, जिससे होकर वे बैंडस्टैंड के माउंट मैरी चर्च में जाया करते थे। लोगों की शिकायत के बाद बीएमसी ने 14 फरवरी, 2015 को इस रैंप को तोड़ दिया था और शाहरुख से 1.95 लाख रु. का जुर्माना भी वसूला था।

अरशद वारसी

2017 में अरशद भी बीएमसी के निशाने पर आए थे। बीएमसी ने अरशद के बंगले के कुछ हिस्सों को गिरा दिया था। अरशद के बंगले पर चार महीने पुरानी शिकायत के बाद कार्रवाई की गई थी जो कि उन्हीं के सोसाइटी मेंबर्स ने की थी। बीएमसी ने अरशद को पहले नोटिस भेजा था लेकिन कोई जवाब ना मिलने पर बंगले का एक हिस्सा गिरा दिया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kapil Sharma to Shah Rukh Khan, several others have had to face BMC's wrath too

https://ift.tt/35tprUd
अंकिता की पोस्ट पर भड़कीं शिबानी दांडेकर, बोलीं- खुद तो सुशांत के साथ अपने रिश्ते को नहीं बचा सकीं अब 2 सेकंड की प्रसिद्धि के लिए ये सब कर रहीं

ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस की भूमिका पर सवाल उठाए थे। जिसके बाद फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर ने उनकी पोस्ट को अजीबोगरीब बताते हुए रिया का बचाव किया है।

अंकिता को जवाब देते हुए शिबानी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'कल रात अंकिता लोखंडे द्वारा पोस्ट किए विचित्र लेटर का जवाब, पितृसत्ता की इस राजकुमारी ने खुद सुशांत के साथ अपने रिश्ते की समस्याओं को तो स्पष्ट रूप से कभी नहीं निपटाया। वो दो सेकंड की प्रसिद्धि चाहती है और रिया को निशाना बनाकर और विच-हंट में प्रमुख भूमिका निभाकर उसे वो मिल भी रही है।'

'सुशांत रिया से प्यार करता था'

आगे शिबानी ने लिखा, 'पितृसत्ता की इस व्यवस्था को पहचानने की बजाय, अंकिता जैसी महिलाएं गाजे-बाजे के साथ उस पर सवार हो गईं और उसका इस्तेमाल अपने स्वयं के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए करते हुए सदियों से हुए काम को नष्ट कर दिया। अंकिता आपको जो स्वीकार करना चाहिए वो ये है कि... सुशांत को रिया से प्यार करता था।'

शिबानी दांडेकर ने इंस्टा स्टोरी पर अंकिता को जवाब दिया

'इन सबके पीछे अंकिता ही है'

इसके अलावा ट्विटर पर भी एक ट्वीट का जवाब देते हुए शिबानी ने लिखा, 'यह महिला स्पष्ट रूप से 2 सेकंड की प्रसिद्धि चाहती है और रिया को निशाना बनाते हुए अपना नाम करना चाहती है। क्योंकि वो खुद सुशांत के साथ अपने रिश्ते की दिक्कतों को कभी नहीं निपटा सकी... वही इसे पीछे से चला रही है और उसकी पहचान उजागर करना बेहद जरूरी है।'

अंकिता ने उठाए थे रिया की भूमिका पर सवाल

इससे पहले बुधवार की रात सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने अभिनेता को ड्रग्स देने के मामले में रिया की भूमिका पर सवाल उठाए थे। उन्होंने पूछा था कि एक तरफ आप कहते हो कि सुशांत का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं था, ऐसे में उन्हें रोकने की बजाय आप उनके लिए ड्रग्स का इंतजाम क्यों कर रही थीं। अंकिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि आपने सुशांत के परिवार को उनके ड्रग्स लेने के बारे में भी नहीं बताया होगा, क्योंकि आप खुद उसके मजे ले रही थीं।

##

यूजर्स बोले- फरहान के अलावा तुम्हारी कुछ पहचान नहीं

अंकिता को निशाना बनाए जाने से नाराज सोशल मीडिया यूजर्स ने शिबानी दांडेकर को जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि अंकिता तुमसे ज्यादा फेमस है और 50 साल के फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड होने के अलावा तुम्हारी कुछ पहचान नहीं है। शायद तुम पब्लिसिटी के लिए उनको निशाने पर ले रही हो।

##
 ##
 ##
 ##
 ##

शिबानी पहले भी कर चुकीं रिया का समर्थन

इससे कुछ दिन पहले भी शिबानी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए रिया के खिलाफ चल रहे मीडिया ट्रायल का विरोध किया था। उन्होंने लिखा था कि मीडिया रिया के परिवार के साथ गिद्धों की तरह व्यवहार कर रहा है। उसका कसूर क्या था? उसने किसी लड़के से प्यार किया, उसके बुरे दिनों में उसका ख्याल रखा। उसके (सुशांत) साथ रहने के लिए उसने (रिया) अपनी दुनिया छोड़ दी। फिर जब सुशांत ने अपनी जिंदगी खत्म कर दी, तो उसे सूली पर चढ़ाया जा रहा है। हम क्या बन गए हैं?

 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Shibani Dandekar states Ankita Lokhande posts grotesque and says What you need to accept Ankita is this.. Shushant loved Rhea Period.

https://ift.tt/2R95wBq
बेबाकी के लिए मशहूर कंगना रनोट के 13 सबसे कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट्स जिन्होंने मचा दिया था हंगामा

अपने बेबाक अंदाज के कारण कंगना रनोट हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। वह किसी भी मुद्दे पर बोलने से हिचकिचाती नहीं हैं। यही वजह है कि वह आए दिन विवादों में भी फंसती रहती हैं। इन दिनों कंगना और शिवसेना आमने-सामने हैं क्योंकि बीएमसी ने मुंबई में स्थित कंगना के ऑफिस पर बुलडोजर चला दिया है।

दरअसल, कंगना ने पिछले दिनों मुंबई की तुलना पीओके से कर दी थी जिसके बाद शिवसेना ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। ऑफिस तोड़ने से तिलमिलाई कंगना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चुनौती दी। कहा, ‘आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा, जय महाराष्ट्र। उद्धव ठाकरे!

वैसे कंगना के विवादित बयानों ने हमेशा ही सुर्खियां बटोरी हैं, ऐसे में आज हम नजर डालते हैं कंगना के कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट्स पर...

कुछ दिन पहले ही कंगना ने महाराष्ट्र की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से की थी। इसके बाद उनके बयान पर विवाद हो गया था। शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना को महाराष्ट्र न आने की बात कह दी। इसके बाद कंगना ने भी कहा था कि वह 9 सितम्बर को मुंबई आ रही हैं और आ भी गईं।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल सामने आने पर कंगना ने यह बात ट्वीट की थी।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में छिड़ी नेपोटिज्म, आउटसाइडर-इनसाइडर की बहस के बीच यह बात कंगना ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कही थी।

2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद शबाना आजमी पाकिस्तान में जब परफॉर्म करने जाने वाली थीं तो कंगना ने उनके खिलाफ यह बात कही थी। हालांकि, बाद में शबाना और जावेद अख्तर ने यह परफॉरमेंस कैंसिल कर दी थी।

एक इंटरव्यू में जब कंगना से कंजर्वेटिव फैमिली में पले-बढ़े होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ये जवाब दिया था।

समाज में लड़कियों की स्थिति पर एक इंटरव्यू में कंगना ने यह बात कही थी।

कंगना हमेशा बॉलीवुड में नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं।

कंगना कॉफी विद करन के पांचवे सीजन की गेस्ट थीं। इस सीजन में उन्होंने करन जौहर पर फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म फैलाने का आरोप लगाया था और उनके सामने यह बात कही थी।

9 अगस्त 2020, को कंगना के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस तरह रणबीर कपूर पर निशाना साधा गया था।

यह बात कंगना ने सुशांत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद ट्वीट की थी।

कंगना रनोट की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी की सक्सेस को लेकर जब आलिया भट्ट ने कोई रिएक्शन देने से इनकार कर दिया था तो कंगना ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई थी।

14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले से गुस्साई कंगना ने ये रिएक्शन दिया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

एक इंटरव्यू में कंगना से जब पूछा गया था कि बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए उन्हें कितने पापड़ बेलने पड़े तो उन्होंने यह जवाब दिया था। 

https://ift.tt/3hknETw
अंकिता लोखंडे बोलीं- मैंने कभी नहीं कहा कि उनकी हत्या हुई है, रिया पर सवाल उठाते हुए पूछा- आप उनके लिए डॉक्टर्स से भी बात करती थीं और ड्रग्स का इंतजाम भी करती थीं?

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद हाल ही में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हो गई। जिसके बाद अभिनेता की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर एक लंबा सा नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने सुशांत को ड्रग्स देने के मामले में नाम लिए बिना रिया की भूमिका पर सवाल उठाए, साथ ही ये भी बताया कि वे क्यों इसे एक्ट्रेस के कर्मों का फल मानती हैं।

बुधवार की रात शेयर किए बड़े से नोट में अंकिता ने बताया कि मैंने कभी नहीं कहा कि सुशांत की हत्या हुई है। मैंने हमेशा बस उनके लिए न्याय की मांगा है। अंकिता ने लिखा कि मैं सुशांत के परिवार के साथ खड़ी हूं और हम इतनी शिष्टता बनाए रखें कि एक-दूसरे पर निजी हमले ना करें।

अपनी पोस्ट में अंकिता ने लिखा, 'मैं फिर से स्पष्ट कर रही हूं, समय विशेष और मीडिया द्वारा फिर से मुझसे पूछे जाने की वजह से कि मुझे क्या लगता है ये हत्या है या आत्महत्या?'

'मैंने कभी नहीं कहा कि यह हत्या है या कोई विशेष रूप से इसके लिए जिम्मेदार है। मैंने हमेशा अपने दिवंगत दोस्त सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की मांग की है और शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी रही हूं और यही कहा है कि जांच एजेंसियों द्वारा सच्चाई सामने लाई जानी चाहिए।'

'एक महाराष्ट्रीयन और एक भारतीय नागरिक होने के नाते मुझे महाराष्ट्र राज्य सरकार/पुलिस और केंद्र सरकार के विभागों पर पूरा भरोसा है।'

आपत्तिजनक भाषा का जवाब नहीं दिया

'हालांकि जब मेरे लिए 'सौतन' और 'विधवा' जैसे कुछ शब्दों का उपयोग किया गया, जिसके बारे में सबको पता है। मैंने कभी उसका भी जवाब नहीं दिया। मैं केवल सुशांत सिंह राजपूत और साल 2016 तक उनके मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताने के लिए आगे आई थी।'

इसके बाद उन्होंने रिया का नाम लिए बिना उन्हें संबोधित करते हुए लिखा, 'प्रिय नफरत करने वालों, चलिए मान लेते हैं कि आपको अपने दोस्त के बारे में सबकुछ पता होगा कि उसके जीवन और रिलेशनशिप में क्या चल रहा है। खुशी है कि आखिरकार जाग गए, लेकिन काश आप जल्दी जाग गए होते और अपने दोस्त को किसी भी तरह की नशीली दवा नहीं लेने की सलाह देते अगर सुशांत ऐसा करता था तो। खासकर तब जब वो उसकी मानसिक स्थिति के बारे में बहुत अच्छे से जानती थीं कि वो सार्वजनिक रूप से ये कह रही हैं कि वो अवसाद में था।'

'क्या उसे एक डिप्रेस्ड आदमी को ड्रग्स का सेवन करने देना चाहिए था? इससे कैसे मदद मिल रही थी? इससे उसकी हालत उस स्तर तक बिगड़ जाएगी, जो एक व्यक्ति को उस एक्शन को लेने पर मजबूर करेगी, जो कथित रूप से सुशांत ने ले लिया। उस वक्त वही उनकी सबसे करीबी व्यक्ति थी।'

'एक तरफ वे कहती हैं कि सुशांत के अनुरोध पर उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए वे सभी डॉक्टरों के साथ समन्वय कर रही थीं, और दूसरी तरफ वे उनके लिए ड्रग्स लाने का इंतजाम भी कर रही थीं।'

'क्या कोई जो किसी को बेहद गहराई से प्यार करने का दावा करता है, दूसरे व्यक्ति को ड्रग्स लेने की अनुमति देगा खासकर जब वो उसकी मानसिक अवस्था और स्थिति की जानकारी रखने का दावा भी करता है?'

'क्या आप ऐसा करेंगे? मुझे नहीं लगता कि कोई भी ऐसा करेगा। तो क्यों नहीं इस काम को घोर लापरवाही और गैर जिम्मेदारी से किए गए काम के रूप में देखा नहीं जा सकता? '

'उनके अनुसार, उन्होंने सुशांत के परिवार को उनके चल रहे इलाज के बारे में सूचना दे दी थी, लेकिन क्या उसने कभी उन्हें उसके ड्रग्स लेने के बारे में जानकारी दी थी? मुझे यकीन है कि उसने नहीं दी थी, क्योंकि शायद उसे खुद भी ड्रग्स लेने में मजा आ रहा था। और यही कारण है जो मुझे लगता है कि यही कर्म/भाग्य है।'

'उस अज्ञात के लिए छोटी सी सलाह, 'आप अपने दोस्त की रक्षा की और मैं परिवार के साथ खड़ी हूं'। लेकिन इतनी शिष्टता तो बनाए रखें कि एक-दूसरे को लेकर निजी ना हों, चाहे प्रत्यक्ष रूप से हो या अप्रत्यक्ष रूप से।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput Ex Girlfriend Ankita Lokhande posts a long note for 'Dear Haters': Says Should Rhea have allowed a depressed man to consume drugs?

https://ift.tt/2RczapC
हाईकोर्ट में गुरुवार दोपहर 3 बजे सुनवाई, राज्यपाल कोश्यारी ने मुख्यमंत्री के सलाहकार से रिपोर्ट तलब की; एक्ट्रेस अपने ऑफिस जाएंगी

एक्ट्रेस कंगना रनोट के पाली स्थित दफ्तर में तोड़फोड़ की कार्रवाई के संबंध में गुरुवार दोपहर तीन बजे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। ऑफिस धराशाही होने के तुरंत बाद कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। डिवीजन बेंच में शामिल न्यायाधीश एसजे कथावाला और आरआई छगला ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की कार्रवाई पर रोक (स्टे) लगा दी और मामले पर गुरुवार को सुनवाई करने की बात कही थी। एक्ट्रेस आज अपने ऑफिस भी पहुंच सकती हैं। वे यहां तोड़फोड़ से हुए नुकसान काे देखेंगी। इस बीच, यह जानकारी सामने आ रही है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने इस मामले में मुख्यमंत्री के सलाहकार से जवाब तलब किया है। वे इस कार्रवाई की रिपोर्ट केंद्र को भी भेज सकते हैं।

कंगना के वकील सिद्दीकी ने दलील देते हुए बीएमसी की कार्रवाई को गैरकानूनी, मनमानी, दुर्भावनापूर्ण और न्याय के सिद्धांतों का उल्लंघन बताया। हाईकोर्ट ने बीएमसी को निर्देश दिया कि वह 9 सितंबर को तोड़फाेड़ के आदेश को चुनौती देने वाली कंगना की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करें। जब तक स्टे ऑर्डर आया, तब तक कंगना के कार्यालय परिसर एक बड़ा हिस्सा गिराया जा चुका था। बीएमसी कार्यकारी अभियंता ने यह कहते हुए कार्रवाई का आदेश दिया कि वह पूरी तरह आश्वस्त हैं कि अवैध निर्माण किया गया है।

सामने आया बीएमसी का दोहरा रवैया
कंगना के ऑफिस को तोड़ने से पहले सोमवार को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के बंगले पर अवैध निर्माण को लेकर ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया गया था। बीएमसी ने उन्हें 7 दिन का समय दिया था और कंगना को सिर्फ 24 घंटे का वक्त दिया गया। नोटिस में मल्होत्रा के बंगले में अवैध निर्माण कार्य की बात कही गई है।

सीएम ठाकरे और बॉलीवुड पर लगातार हमलावर हैं कंगना
अभिनेत्री कंगना बुधवार को चंडीगढ़ से मुंबई पहुंची। इसी दौरान हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। कंगना के ऑफिस को गिराए जाने के कुछ घंटे के अंदर ही ट्विटर युद्ध छिड़ गया और राजनैतिक गलियारों में भी माहौल गरमा गया। कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा- ‘उद्धव ठाकरे और करण जौहर गैंग, आओ तुम मेरे वर्क प्लेस को तोड़ दो। मेरा घर तोड़ो, फिर मेरा चेहरा और शरीर तोड़ो। मैं चाहती हूं कि दुनिया साफतौर पर देखे कि तुम क्या करोगे। मैं मरूं या जीऊं, मैं तुम्हारी बेपरवाही को बेनकाब कर दूंगी।’

इससे पहले एक अन्य ट्वीट में कंगना ने कहा- ‘बीते 24 घंटे में मेरे ऑफिस को अचानक अवैध घोषित कर दिया गया। फर्नीचर और लाइट समेत सब कुछ तोड़ दिया था। अब मुझे धमकियां मिल रही हैं कि वे मेरे घर आएंगे और इसे भी तोड़ देंगे। मुझे खुशी है कि फिल्म माफिया की पसंदीदा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री पर मेरा फैसला सही था।’

राकांपा ने कार्रवाई से झाड़ा पल्ला
बीएमसी की कार्रवाई शिवसेना सरकार पर उल्टे दांव की तरह पड़ती नजर आ रही है। महाराष्ट्र में शिवसेना की गठबंधन सरकार में सहयोगी दल कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने इस विवाद से पल्ला झाड़ लिया है। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि बीएमसी की कार्रवाई ने अनावश्यक रूप से कंगना को बोलने का मौका दे दिया है। मुंबई में कई अन्य अवैध निर्माण हैं। यह देखने की जरूरत है कि अधिकारियों ने यह निर्णय क्यों लिया। उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि मुंबई पुलिस सुरक्षा के लिए काम करती है।

कंगना के समर्थन में आगे आई भाजपा
विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने इसे महाराष्ट्र सरकार द्वारा ‘कायरता और प्रतिशोध का एक कार्य’ कहा। बीएमसी की कार्रवाई पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर अवैध निर्माण है तो जरूर कार्रवाई होनी चाहिए। किसी ने आपके खिलाफ बात कही, इसलिए अगर आप तब कार्रवाई करते हो तो ये कायरता है, बदले की भावना है और महाराष्ट्र में इस तरह की भावना का कोई सम्मान नहीं हो सकता।

शिवसेना सांसद और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने कहा- ‘मैंने कंगना रनोट को कभी धमकी नहीं दी। मैंने मुंबई को पीओके के साथ तुलना करने पर अपना गुस्सा जाहिर किया था। मामला खत्म हो गया है और उनका मुंबई में रहने के लिए स्वागत है।’

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

बीएमसी ने अभिनेत्री कंगना रनोट के बांद्रा के पाली हिल राेड स्थित बंगले में अवैध हिस्से काे बुधवार काे ताेड़ दिया था। जब तक स्टे ऑर्डर आया, तब तक एक बड़ा हिस्सा गिराया जा चुका था।- फाइल फोटो।

https://ift.tt/2GLHlqS
गिरफ्तार रिया और शोविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, जेल में ऐसे कटी एक्ट्रेस की पहली रात

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक की जमानत अर्जी पर आज मुंबई की सेशन कोर्ट सुनवाई करेगी। रिया को 14 दिन की जेल हुई है। रिया को बुधवार सुबह एनसीबी के लॉकअप से भायखला जेल में शिफ्ट किया। एक्ट्रेस ने भायखला जेल के बैरेक नंबर 1 के लॉकअप में पहली रात बिताई। सूत्रों के अनुसार, यह बैरक शीना बोरा हत्याकांड में गिरफ्तार इंद्राणी मुखर्जी की बैरेक के ठीक बगल में है। एनसीबी ने रिया को मंगलवार को गिरफ्तार किया था। इसके बाद देर शाम कोर्ट में पेशी हुई। निचली अदालत ने जमानत याचिका खारिज करते हुए 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

बुधवार को रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी। रिया चक्रवर्ती के वकील मानशिंदे ने कहा, 'रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर 10 सितंबर को मुंबई की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होगी।"

गौरतलब है कि ये ड्रग्स एंगल भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत से ही जुड़ा है। 14 जून 2020 को सुशांत का शव बांद्रा स्थित फ्लैट में मिला था। शुरुआत में इस केस को नेपोटिज्म से जोड़ते हुए आत्महत्या बताया गया था लेकिन बाद में इस केस में कई अलग एंगल भी सामने आए और ये जांच बिहार पुलिस से होते हुए सीबीआई के पास पहुंची। फिलहाल सुशांत केस में एनसीबी के साथ ही सीबीआई और ईडी भी जांच कर रही है।

ऐसा रहा रिया का भायखला जेल में पहला दिन

सूत्रों की माने तो रिया को बुधवार पूरे दिन जनरल बैरक में रखा गया है, हालांकि देर शाम उन्हें बैरक नंबर एक में शिफ्ट कर दिया गया।

पहला दिन होने के कारण रिया चक्रवर्ती ने सिर्फ जेल कर्मचारियों से बात की और पूरे रात अपने बैरक में ही रहीं। सूत्रों की माने तो एक्ट्रेस रात में कई बार उठीं और ठीक से सो नहीं सकी।

इससे पहले बुधवार दोपहर तक, जेल के डॉक्‍टर ने रिया का टेस्‍ट किया और उनका ब्‍लड प्रेशर, शुगर लेवल और पल्‍स चेक की। चेकअप में सब कुछ नार्मल आने के बाद एक्ट्रेस को आराम करने के लिए भेज दिया गया।

बैरक में एक कंबल, तकिया और सफेद चद्दर के साथ डेंटल किट और हर दिन के जरूरी सामान उन्हें दिए गए। एक्ट्रेस ने जेल कर्मचारियों से कुछ किताब पढ़ने के लिए मांगी है।

जेल में कोई बेड नहीं होता इसलिए एक्ट्रेस जमीन पर ही सोई। शाम 5 बजे उन्हें खाने के लिए चावल, दाल और दो रोटी के साथ कद्दू की सब्जी भी दी गई थी।

जेल में इंद्राणी मुखर्जी की अच्छी पहचान बन चुकी है, कैदी मंजुला की मौत के बाद 2017 में इंद्राणी के नेतृत्व में जेल में प्रदर्शन हुआ था। इसलिए माना जा रहा है कि रिया के जेल में आने के बाद उन्होंने रिया से भी मिलने का प्रयास किया है।

रिया के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं निखिल द्विवेदी
रिया को भले ही सुशांत की मौत का जिम्मेदार माना जा रहा है लेकिन एक्टर-प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने एक्ट्रेस के समर्थन में आगे आये। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा-"रिया मैं तुम्हें जानता तो नहीं हूं, मैं यह भी नहीं जानता कि तुम किस तरह की इंसान हो, शायद तुम उससे भी खराब हो जितना खराब तुम्हें दिखाया जा रहा है, शायद ऐसा नहीं भी हो, लेकिन मैं इतना जानता हूं कि जिस तरह तुम्हें दोषी दिखाया जा रहा है वह गलत है, ऐसे कोई देश बिहेव नहीं करता है। जब ये यब खत्म हो जाएगा तो हम आपके साथ काम करना चाहेंगे।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Rhea Showik Chakraborty Hearing Update | Sushant Singh Rajput Case Latest News Updates: Rhea Chakraborty Sessions Court Bail Hearing Today

https://ift.tt/2GLAnCe
बियर ग्रिल्स के शो में रोप लैडर पर चढ़ाई के दौरान चोटिल होते दिखाई देंगे अक्षय कुमार, चोट को बताएंगे- स्‍मृति चिन्‍ह

अक्षय कुमार जल्द ही बियर ग्रिल्स के शो 'इन टू द वाइल्ड' में उनके साथ स्टंट्स करते नजर आएंगे। इस शो का प्रसारण इसी हफ्ते डिस्कवरी चैनल पर होगा। जिसका स्टंट्स से भरा ट्रेलर अभिनेता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसमें वे रोप लैडर से चढ़ाई करते भी दिखाई देंगे।

रोप लैडर की मदद से पुल पर सफलतापूर्वक उतरने पर अक्षय ने कहा, 'मैंने कभी इस पर चढ़ाई नहीं की थी। मैं बहुत सी सीढ़ियां चढ़ चुका हूं, लेकिन कभी एक फुट आगे नहीं, एक फुट पीछे। यह पहली बार था, जब मैंने यह करने की कोशिश की।' आगे उन्होंने बताया, 'चढ़ाई बहुत अच्छी थी। वास्तव में खुद का आनंद लिया। कुछ नया सीखा, कैसे चढ़ना है। एक पैर आगे, एक पैर पीछे, यह कुछ नया है जो मैंने सीखा।'

चोटिल भी हुए अक्षय

हालांकि ऐसा करने के दौरान वे चोटिल भी हो गए। इस चोट के बारे में आम दर्शक शो को देखने के बाद ही जान पाएंगे। उस चोट की ओर इशारा करते हुए अक्षय शो में उसे एक स्मृति चिन्ह बताएंगे। इस शो की शूटिंग बांदीपुर टाइगर रिजर्व में हुई थी।

ग्लासगो में कर रहे शूटिंग

बता दें कि अक्षय कुमार इन दिनों स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में अपनी फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग कर रहे हैं। इस दौरान बुधवार को उनके जन्मदिन के मौके पर फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी रिवील किया गया।

 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Akshay Kumar who was injured during the climb on the rope ladder, said it is a memento during shooting for Into The Wild With Bear Grylls

https://ift.tt/3m6W7sp
जेल के 10x10 के इस बैरक में अटैच बाथरूम होता है, मग में मिलता है पीने का पानी; जमीन पर बिस्तर खुद ही लगाना होता है

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस से जुड़े ड्रग्स मामले में अरेस्ट हुईं रिया चक्रवर्ती को मुंबई की भायखला महिला जेल में शिफ्ट किया गया है। इस जेल में रिया को अलग बैरक दिया गया। जेल मैन्युअल के मुताबिक, नए कैदी को अस्थायी तौर पर जो बैरक दिया जाता है, उसे क्वारैंटाइन बैरक कहते हैं। अगर रिया को जमानत नहीं मिलती है तो उन्हें परमानेंट बैरक दिया जाएगा।

कैसा होता है ये बैरक?
यह बैरक 10 बाय 10 या ज्यादा से ज्यादा 15 का होता है। इसमें बाथरूम अटैच रहता है। पीने के पानी की व्यवस्था मग या मटके में करके रखी जाती है। कमरे में एक सीलिंग फैन होता है।

बैरक में एक तकिया, एक चटाई, उस पर बिछाने के लिए एक बिस्तर, ओढ़ने के लिए एक चादर होती है। कैदी को खुद ही जमीन पर अपना बिस्तर लगाना होता है। कैदी को हमेशा जेल का खाना मिलता है। लेकिन विचाराधीन कैदी को घर का खाना भी मिल सकता है। एनसीबी के लॉकअप में भी रिया के लिए यही व्यवस्था थी।

क्या कहते हैं रिया पर लगाए गए सेक्शन

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया को सेक्शन 8 (C), 20 (B) (ii), 27(A), 28 & 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 8 (C) प्रतिबंधित ड्रग्स को गैर कानूनी तरीके खरीदने और उसके इस्तेमाल करने पर लगाया जाता है, जो रिया के केस में साबित हो चुका है। वो ड्रग्स खरीदती थीं और इसके लिए सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत और अपने भाई शोविक का इस्तेमाल करती थीं। इस सेक्शन के तहत उन्हें कम से कम 10 साल की सजा हो सकती है।

सेक्शन 20 (B) (ii) गांजे के ट्रांसपोर्टेशन करने से जुड़ा है, लेकिन इसमें जमानत मिल सकती है।

सेक्शन 27 ( A) सबसे महत्वपूर्ण है, जो कि रिया की गले की हड्डी बन गया है। इसके तहत न तो उन्हें NCB की कोर्ट से जमानत मिली, न ही सेशन कोर्ट से राहत मिलती दिख रही है। यह किसी भी आरोपी द्वारा ड्रग्स या नशीला पदार्थ अपने पास रखने, बेचने और इसके लिए फाइनेंस मुहैया कराने पर लगाया है। इसके तहत आरोपी को 10 साल तक की सजा हो सकती है।

सेक्शन 28 आपराधिक कृत्य/ गैर कानूनी कार्य से जुड़ा है, जबकि सेक्शन 29 आपराधिक साजिश रचने के लिए लगाया जाता है।

रिया से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

रिया फिर कोर्ट गईं:अदालत से कहा- 3 दिन तक महिला नहीं, पुरुष अफसरों ने पूछताछ की और गुनहगार बनने पर मजबूर किया, जेल में भी जान को खतरा है

सोशल मीडिया बहस:रिया चक्रवर्ती के समर्थन में आए सेलेब्स और लोगों पर भड़कीं काम्या पंजाबी, बोलीं- 'जो गलत है वो गलत है, इतना हल्ला क्यों'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

एनसीबी ने 8 सितंबर को रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था, उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

https://ift.tt/33fhezX