अंकिता लोखंडे बोलीं- मैंने कभी नहीं कहा कि उनकी हत्या हुई है, रिया पर सवाल उठाते हुए पूछा- आप उनके लिए डॉक्टर्स से भी बात करती थीं और ड्रग्स का इंतजाम भी करती थीं?

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद हाल ही में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हो गई। जिसके बाद अभिनेता की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर एक लंबा सा नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने सुशांत को ड्रग्स देने के मामले में नाम लिए बिना रिया की भूमिका पर सवाल उठाए, साथ ही ये भी बताया कि वे क्यों इसे एक्ट्रेस के कर्मों का फल मानती हैं।

बुधवार की रात शेयर किए बड़े से नोट में अंकिता ने बताया कि मैंने कभी नहीं कहा कि सुशांत की हत्या हुई है। मैंने हमेशा बस उनके लिए न्याय की मांगा है। अंकिता ने लिखा कि मैं सुशांत के परिवार के साथ खड़ी हूं और हम इतनी शिष्टता बनाए रखें कि एक-दूसरे पर निजी हमले ना करें।

अपनी पोस्ट में अंकिता ने लिखा, 'मैं फिर से स्पष्ट कर रही हूं, समय विशेष और मीडिया द्वारा फिर से मुझसे पूछे जाने की वजह से कि मुझे क्या लगता है ये हत्या है या आत्महत्या?'

'मैंने कभी नहीं कहा कि यह हत्या है या कोई विशेष रूप से इसके लिए जिम्मेदार है। मैंने हमेशा अपने दिवंगत दोस्त सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की मांग की है और शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी रही हूं और यही कहा है कि जांच एजेंसियों द्वारा सच्चाई सामने लाई जानी चाहिए।'

'एक महाराष्ट्रीयन और एक भारतीय नागरिक होने के नाते मुझे महाराष्ट्र राज्य सरकार/पुलिस और केंद्र सरकार के विभागों पर पूरा भरोसा है।'

आपत्तिजनक भाषा का जवाब नहीं दिया

'हालांकि जब मेरे लिए 'सौतन' और 'विधवा' जैसे कुछ शब्दों का उपयोग किया गया, जिसके बारे में सबको पता है। मैंने कभी उसका भी जवाब नहीं दिया। मैं केवल सुशांत सिंह राजपूत और साल 2016 तक उनके मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताने के लिए आगे आई थी।'

इसके बाद उन्होंने रिया का नाम लिए बिना उन्हें संबोधित करते हुए लिखा, 'प्रिय नफरत करने वालों, चलिए मान लेते हैं कि आपको अपने दोस्त के बारे में सबकुछ पता होगा कि उसके जीवन और रिलेशनशिप में क्या चल रहा है। खुशी है कि आखिरकार जाग गए, लेकिन काश आप जल्दी जाग गए होते और अपने दोस्त को किसी भी तरह की नशीली दवा नहीं लेने की सलाह देते अगर सुशांत ऐसा करता था तो। खासकर तब जब वो उसकी मानसिक स्थिति के बारे में बहुत अच्छे से जानती थीं कि वो सार्वजनिक रूप से ये कह रही हैं कि वो अवसाद में था।'

'क्या उसे एक डिप्रेस्ड आदमी को ड्रग्स का सेवन करने देना चाहिए था? इससे कैसे मदद मिल रही थी? इससे उसकी हालत उस स्तर तक बिगड़ जाएगी, जो एक व्यक्ति को उस एक्शन को लेने पर मजबूर करेगी, जो कथित रूप से सुशांत ने ले लिया। उस वक्त वही उनकी सबसे करीबी व्यक्ति थी।'

'एक तरफ वे कहती हैं कि सुशांत के अनुरोध पर उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए वे सभी डॉक्टरों के साथ समन्वय कर रही थीं, और दूसरी तरफ वे उनके लिए ड्रग्स लाने का इंतजाम भी कर रही थीं।'

'क्या कोई जो किसी को बेहद गहराई से प्यार करने का दावा करता है, दूसरे व्यक्ति को ड्रग्स लेने की अनुमति देगा खासकर जब वो उसकी मानसिक अवस्था और स्थिति की जानकारी रखने का दावा भी करता है?'

'क्या आप ऐसा करेंगे? मुझे नहीं लगता कि कोई भी ऐसा करेगा। तो क्यों नहीं इस काम को घोर लापरवाही और गैर जिम्मेदारी से किए गए काम के रूप में देखा नहीं जा सकता? '

'उनके अनुसार, उन्होंने सुशांत के परिवार को उनके चल रहे इलाज के बारे में सूचना दे दी थी, लेकिन क्या उसने कभी उन्हें उसके ड्रग्स लेने के बारे में जानकारी दी थी? मुझे यकीन है कि उसने नहीं दी थी, क्योंकि शायद उसे खुद भी ड्रग्स लेने में मजा आ रहा था। और यही कारण है जो मुझे लगता है कि यही कर्म/भाग्य है।'

'उस अज्ञात के लिए छोटी सी सलाह, 'आप अपने दोस्त की रक्षा की और मैं परिवार के साथ खड़ी हूं'। लेकिन इतनी शिष्टता तो बनाए रखें कि एक-दूसरे को लेकर निजी ना हों, चाहे प्रत्यक्ष रूप से हो या अप्रत्यक्ष रूप से।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput Ex Girlfriend Ankita Lokhande posts a long note for 'Dear Haters': Says Should Rhea have allowed a depressed man to consume drugs?

https://ift.tt/2RczapC
हाईकोर्ट में गुरुवार दोपहर 3 बजे सुनवाई, राज्यपाल कोश्यारी ने मुख्यमंत्री के सलाहकार से रिपोर्ट तलब की; एक्ट्रेस अपने ऑफिस जाएंगी

एक्ट्रेस कंगना रनोट के पाली स्थित दफ्तर में तोड़फोड़ की कार्रवाई के संबंध में गुरुवार दोपहर तीन बजे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। ऑफिस धराशाही होने के तुरंत बाद कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। डिवीजन बेंच में शामिल न्यायाधीश एसजे कथावाला और आरआई छगला ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की कार्रवाई पर रोक (स्टे) लगा दी और मामले पर गुरुवार को सुनवाई करने की बात कही थी। एक्ट्रेस आज अपने ऑफिस भी पहुंच सकती हैं। वे यहां तोड़फोड़ से हुए नुकसान काे देखेंगी। इस बीच, यह जानकारी सामने आ रही है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने इस मामले में मुख्यमंत्री के सलाहकार से जवाब तलब किया है। वे इस कार्रवाई की रिपोर्ट केंद्र को भी भेज सकते हैं।

कंगना के वकील सिद्दीकी ने दलील देते हुए बीएमसी की कार्रवाई को गैरकानूनी, मनमानी, दुर्भावनापूर्ण और न्याय के सिद्धांतों का उल्लंघन बताया। हाईकोर्ट ने बीएमसी को निर्देश दिया कि वह 9 सितंबर को तोड़फाेड़ के आदेश को चुनौती देने वाली कंगना की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करें। जब तक स्टे ऑर्डर आया, तब तक कंगना के कार्यालय परिसर एक बड़ा हिस्सा गिराया जा चुका था। बीएमसी कार्यकारी अभियंता ने यह कहते हुए कार्रवाई का आदेश दिया कि वह पूरी तरह आश्वस्त हैं कि अवैध निर्माण किया गया है।

सामने आया बीएमसी का दोहरा रवैया
कंगना के ऑफिस को तोड़ने से पहले सोमवार को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के बंगले पर अवैध निर्माण को लेकर ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया गया था। बीएमसी ने उन्हें 7 दिन का समय दिया था और कंगना को सिर्फ 24 घंटे का वक्त दिया गया। नोटिस में मल्होत्रा के बंगले में अवैध निर्माण कार्य की बात कही गई है।

सीएम ठाकरे और बॉलीवुड पर लगातार हमलावर हैं कंगना
अभिनेत्री कंगना बुधवार को चंडीगढ़ से मुंबई पहुंची। इसी दौरान हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। कंगना के ऑफिस को गिराए जाने के कुछ घंटे के अंदर ही ट्विटर युद्ध छिड़ गया और राजनैतिक गलियारों में भी माहौल गरमा गया। कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा- ‘उद्धव ठाकरे और करण जौहर गैंग, आओ तुम मेरे वर्क प्लेस को तोड़ दो। मेरा घर तोड़ो, फिर मेरा चेहरा और शरीर तोड़ो। मैं चाहती हूं कि दुनिया साफतौर पर देखे कि तुम क्या करोगे। मैं मरूं या जीऊं, मैं तुम्हारी बेपरवाही को बेनकाब कर दूंगी।’

इससे पहले एक अन्य ट्वीट में कंगना ने कहा- ‘बीते 24 घंटे में मेरे ऑफिस को अचानक अवैध घोषित कर दिया गया। फर्नीचर और लाइट समेत सब कुछ तोड़ दिया था। अब मुझे धमकियां मिल रही हैं कि वे मेरे घर आएंगे और इसे भी तोड़ देंगे। मुझे खुशी है कि फिल्म माफिया की पसंदीदा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री पर मेरा फैसला सही था।’

राकांपा ने कार्रवाई से झाड़ा पल्ला
बीएमसी की कार्रवाई शिवसेना सरकार पर उल्टे दांव की तरह पड़ती नजर आ रही है। महाराष्ट्र में शिवसेना की गठबंधन सरकार में सहयोगी दल कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने इस विवाद से पल्ला झाड़ लिया है। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि बीएमसी की कार्रवाई ने अनावश्यक रूप से कंगना को बोलने का मौका दे दिया है। मुंबई में कई अन्य अवैध निर्माण हैं। यह देखने की जरूरत है कि अधिकारियों ने यह निर्णय क्यों लिया। उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि मुंबई पुलिस सुरक्षा के लिए काम करती है।

कंगना के समर्थन में आगे आई भाजपा
विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने इसे महाराष्ट्र सरकार द्वारा ‘कायरता और प्रतिशोध का एक कार्य’ कहा। बीएमसी की कार्रवाई पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर अवैध निर्माण है तो जरूर कार्रवाई होनी चाहिए। किसी ने आपके खिलाफ बात कही, इसलिए अगर आप तब कार्रवाई करते हो तो ये कायरता है, बदले की भावना है और महाराष्ट्र में इस तरह की भावना का कोई सम्मान नहीं हो सकता।

शिवसेना सांसद और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने कहा- ‘मैंने कंगना रनोट को कभी धमकी नहीं दी। मैंने मुंबई को पीओके के साथ तुलना करने पर अपना गुस्सा जाहिर किया था। मामला खत्म हो गया है और उनका मुंबई में रहने के लिए स्वागत है।’

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

बीएमसी ने अभिनेत्री कंगना रनोट के बांद्रा के पाली हिल राेड स्थित बंगले में अवैध हिस्से काे बुधवार काे ताेड़ दिया था। जब तक स्टे ऑर्डर आया, तब तक एक बड़ा हिस्सा गिराया जा चुका था।- फाइल फोटो।

https://ift.tt/2GLHlqS
गिरफ्तार रिया और शोविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, जेल में ऐसे कटी एक्ट्रेस की पहली रात

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक की जमानत अर्जी पर आज मुंबई की सेशन कोर्ट सुनवाई करेगी। रिया को 14 दिन की जेल हुई है। रिया को बुधवार सुबह एनसीबी के लॉकअप से भायखला जेल में शिफ्ट किया। एक्ट्रेस ने भायखला जेल के बैरेक नंबर 1 के लॉकअप में पहली रात बिताई। सूत्रों के अनुसार, यह बैरक शीना बोरा हत्याकांड में गिरफ्तार इंद्राणी मुखर्जी की बैरेक के ठीक बगल में है। एनसीबी ने रिया को मंगलवार को गिरफ्तार किया था। इसके बाद देर शाम कोर्ट में पेशी हुई। निचली अदालत ने जमानत याचिका खारिज करते हुए 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

बुधवार को रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी। रिया चक्रवर्ती के वकील मानशिंदे ने कहा, 'रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर 10 सितंबर को मुंबई की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होगी।"

गौरतलब है कि ये ड्रग्स एंगल भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत से ही जुड़ा है। 14 जून 2020 को सुशांत का शव बांद्रा स्थित फ्लैट में मिला था। शुरुआत में इस केस को नेपोटिज्म से जोड़ते हुए आत्महत्या बताया गया था लेकिन बाद में इस केस में कई अलग एंगल भी सामने आए और ये जांच बिहार पुलिस से होते हुए सीबीआई के पास पहुंची। फिलहाल सुशांत केस में एनसीबी के साथ ही सीबीआई और ईडी भी जांच कर रही है।

ऐसा रहा रिया का भायखला जेल में पहला दिन

सूत्रों की माने तो रिया को बुधवार पूरे दिन जनरल बैरक में रखा गया है, हालांकि देर शाम उन्हें बैरक नंबर एक में शिफ्ट कर दिया गया।

पहला दिन होने के कारण रिया चक्रवर्ती ने सिर्फ जेल कर्मचारियों से बात की और पूरे रात अपने बैरक में ही रहीं। सूत्रों की माने तो एक्ट्रेस रात में कई बार उठीं और ठीक से सो नहीं सकी।

इससे पहले बुधवार दोपहर तक, जेल के डॉक्‍टर ने रिया का टेस्‍ट किया और उनका ब्‍लड प्रेशर, शुगर लेवल और पल्‍स चेक की। चेकअप में सब कुछ नार्मल आने के बाद एक्ट्रेस को आराम करने के लिए भेज दिया गया।

बैरक में एक कंबल, तकिया और सफेद चद्दर के साथ डेंटल किट और हर दिन के जरूरी सामान उन्हें दिए गए। एक्ट्रेस ने जेल कर्मचारियों से कुछ किताब पढ़ने के लिए मांगी है।

जेल में कोई बेड नहीं होता इसलिए एक्ट्रेस जमीन पर ही सोई। शाम 5 बजे उन्हें खाने के लिए चावल, दाल और दो रोटी के साथ कद्दू की सब्जी भी दी गई थी।

जेल में इंद्राणी मुखर्जी की अच्छी पहचान बन चुकी है, कैदी मंजुला की मौत के बाद 2017 में इंद्राणी के नेतृत्व में जेल में प्रदर्शन हुआ था। इसलिए माना जा रहा है कि रिया के जेल में आने के बाद उन्होंने रिया से भी मिलने का प्रयास किया है।

रिया के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं निखिल द्विवेदी
रिया को भले ही सुशांत की मौत का जिम्मेदार माना जा रहा है लेकिन एक्टर-प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने एक्ट्रेस के समर्थन में आगे आये। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा-"रिया मैं तुम्हें जानता तो नहीं हूं, मैं यह भी नहीं जानता कि तुम किस तरह की इंसान हो, शायद तुम उससे भी खराब हो जितना खराब तुम्हें दिखाया जा रहा है, शायद ऐसा नहीं भी हो, लेकिन मैं इतना जानता हूं कि जिस तरह तुम्हें दोषी दिखाया जा रहा है वह गलत है, ऐसे कोई देश बिहेव नहीं करता है। जब ये यब खत्म हो जाएगा तो हम आपके साथ काम करना चाहेंगे।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Rhea Showik Chakraborty Hearing Update | Sushant Singh Rajput Case Latest News Updates: Rhea Chakraborty Sessions Court Bail Hearing Today

https://ift.tt/2GLAnCe
बियर ग्रिल्स के शो में रोप लैडर पर चढ़ाई के दौरान चोटिल होते दिखाई देंगे अक्षय कुमार, चोट को बताएंगे- स्‍मृति चिन्‍ह

अक्षय कुमार जल्द ही बियर ग्रिल्स के शो 'इन टू द वाइल्ड' में उनके साथ स्टंट्स करते नजर आएंगे। इस शो का प्रसारण इसी हफ्ते डिस्कवरी चैनल पर होगा। जिसका स्टंट्स से भरा ट्रेलर अभिनेता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसमें वे रोप लैडर से चढ़ाई करते भी दिखाई देंगे।

रोप लैडर की मदद से पुल पर सफलतापूर्वक उतरने पर अक्षय ने कहा, 'मैंने कभी इस पर चढ़ाई नहीं की थी। मैं बहुत सी सीढ़ियां चढ़ चुका हूं, लेकिन कभी एक फुट आगे नहीं, एक फुट पीछे। यह पहली बार था, जब मैंने यह करने की कोशिश की।' आगे उन्होंने बताया, 'चढ़ाई बहुत अच्छी थी। वास्तव में खुद का आनंद लिया। कुछ नया सीखा, कैसे चढ़ना है। एक पैर आगे, एक पैर पीछे, यह कुछ नया है जो मैंने सीखा।'

चोटिल भी हुए अक्षय

हालांकि ऐसा करने के दौरान वे चोटिल भी हो गए। इस चोट के बारे में आम दर्शक शो को देखने के बाद ही जान पाएंगे। उस चोट की ओर इशारा करते हुए अक्षय शो में उसे एक स्मृति चिन्ह बताएंगे। इस शो की शूटिंग बांदीपुर टाइगर रिजर्व में हुई थी।

ग्लासगो में कर रहे शूटिंग

बता दें कि अक्षय कुमार इन दिनों स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में अपनी फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग कर रहे हैं। इस दौरान बुधवार को उनके जन्मदिन के मौके पर फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी रिवील किया गया।

 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Akshay Kumar who was injured during the climb on the rope ladder, said it is a memento during shooting for Into The Wild With Bear Grylls

https://ift.tt/3m6W7sp
जेल के 10x10 के इस बैरक में अटैच बाथरूम होता है, मग में मिलता है पीने का पानी; जमीन पर बिस्तर खुद ही लगाना होता है

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस से जुड़े ड्रग्स मामले में अरेस्ट हुईं रिया चक्रवर्ती को मुंबई की भायखला महिला जेल में शिफ्ट किया गया है। इस जेल में रिया को अलग बैरक दिया गया। जेल मैन्युअल के मुताबिक, नए कैदी को अस्थायी तौर पर जो बैरक दिया जाता है, उसे क्वारैंटाइन बैरक कहते हैं। अगर रिया को जमानत नहीं मिलती है तो उन्हें परमानेंट बैरक दिया जाएगा।

कैसा होता है ये बैरक?
यह बैरक 10 बाय 10 या ज्यादा से ज्यादा 15 का होता है। इसमें बाथरूम अटैच रहता है। पीने के पानी की व्यवस्था मग या मटके में करके रखी जाती है। कमरे में एक सीलिंग फैन होता है।

बैरक में एक तकिया, एक चटाई, उस पर बिछाने के लिए एक बिस्तर, ओढ़ने के लिए एक चादर होती है। कैदी को खुद ही जमीन पर अपना बिस्तर लगाना होता है। कैदी को हमेशा जेल का खाना मिलता है। लेकिन विचाराधीन कैदी को घर का खाना भी मिल सकता है। एनसीबी के लॉकअप में भी रिया के लिए यही व्यवस्था थी।

क्या कहते हैं रिया पर लगाए गए सेक्शन

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया को सेक्शन 8 (C), 20 (B) (ii), 27(A), 28 & 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 8 (C) प्रतिबंधित ड्रग्स को गैर कानूनी तरीके खरीदने और उसके इस्तेमाल करने पर लगाया जाता है, जो रिया के केस में साबित हो चुका है। वो ड्रग्स खरीदती थीं और इसके लिए सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत और अपने भाई शोविक का इस्तेमाल करती थीं। इस सेक्शन के तहत उन्हें कम से कम 10 साल की सजा हो सकती है।

सेक्शन 20 (B) (ii) गांजे के ट्रांसपोर्टेशन करने से जुड़ा है, लेकिन इसमें जमानत मिल सकती है।

सेक्शन 27 ( A) सबसे महत्वपूर्ण है, जो कि रिया की गले की हड्डी बन गया है। इसके तहत न तो उन्हें NCB की कोर्ट से जमानत मिली, न ही सेशन कोर्ट से राहत मिलती दिख रही है। यह किसी भी आरोपी द्वारा ड्रग्स या नशीला पदार्थ अपने पास रखने, बेचने और इसके लिए फाइनेंस मुहैया कराने पर लगाया है। इसके तहत आरोपी को 10 साल तक की सजा हो सकती है।

सेक्शन 28 आपराधिक कृत्य/ गैर कानूनी कार्य से जुड़ा है, जबकि सेक्शन 29 आपराधिक साजिश रचने के लिए लगाया जाता है।

रिया से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

रिया फिर कोर्ट गईं:अदालत से कहा- 3 दिन तक महिला नहीं, पुरुष अफसरों ने पूछताछ की और गुनहगार बनने पर मजबूर किया, जेल में भी जान को खतरा है

सोशल मीडिया बहस:रिया चक्रवर्ती के समर्थन में आए सेलेब्स और लोगों पर भड़कीं काम्या पंजाबी, बोलीं- 'जो गलत है वो गलत है, इतना हल्ला क्यों'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

एनसीबी ने 8 सितंबर को रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था, उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

https://ift.tt/33fhezX
कंगना के दफ्तर पर चला बुलडोजर, प्रोड्यूसर ने कहा- कंगना ने सरकार से दुश्‍मनी की लंबी लकीर खींच ली

कंगना रनोट के मुंबई स्थित दफ्तर पर बीएमसी ने बुधवार को तोड़फोड़ की कार्रवाई की। ज्यादातर मामलों में अमूमन सोशल मीडिया आदि पर मुखर रहने वाली बॉलीवुड बिरादरी इस पूरे प्रकरण पर चुप रही। कंगना के एक प्रोड्यूसर ने बताया कि कंगना ने सरकार से दुश्‍मनी की लंबी लकीर खींच ली है। वहीं कुछ अन्य ने एक्ट्रेस के साथ हुए व्यवहार को गलत बताया।

उस प्रोड्यूसर के मुताबिक, सरकार ने एनसीबी में समीर वानखेड़े नाम के अफसर को तैनात किया है। जिनकी बॉलीवुड बिरादरी से पहले से ही खुन्‍नस रही है। जब वो इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट में थे तो तब भी टैक्‍स संबंधी मसलों पर सेलेब्‍स के साथ खासी सख्ती से पेश आते थे। अब कंगना रनोट की ड्रग्स की टेस्टिंग होनी है तो खास इसी अफसर को कमान सौंपी गई है।

गुलशन बोले- यहां गेम ऑफ थ्रोन्स खेला जा रहा

कंगना के समर्थन में बॉलीवुड बिरादरी से चुनिंदा लोगों ने ही अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कीं। गुलशन देवैया ने कहा, 'चीप टैक्टिस किसी एक झुंड तक ही सीमित नहीं है। यहां गेम ऑफ थ्रोन्‍स खेला जा रहा है। कहीं से भी इन चीजों की दरकार नहीं थी।'

अभिषेक डोगरा ने इसे पॉलिटिकल मोटिवेटेड बताया

डायरेक्‍टर अभिषेक डोगरा ने बताया, 'ये सब बदले की राजनीति चल रही है। शिव सेना की तरफ से बड़ा बचकाना कदम उठाया गया है। पूरी तरह से पॉलिटिकली मोटिवेटेड है। भारत की नागरिक होने के नाते कंगना को हक है, वो जो कुछ कहना चाहे कह सकती है।'

प्रीतिश नंदी बोले- उन्हें नॉनसेंस से दूर रहना चाहिए

प्रीतिश नंदी के मुताबिक, 'मैं उनके नेपोटिज्म वाले मसले पर उनका साथ देता हूं। मुझे भी लगता है कि आउटसाइडर्स और न्यूकमर्स को बुली किया जाता है। खासकर प्रोड्यूसर्स और एक्‍टर्स का जो पुराना गैंग है। हां, मैं कंगना के मुंबई के पीओके वाले बयान से सहमत नहीं हूं। उस पर भी नहीं कि पूरी इंडस्‍ट्री ही ड्रग एडिक्‍ट है। मुंबई दुनिया के महान शहरों में से एक है। साथ ही जिस शहर ने आपका करियर बनाया, उसे आप यूं बदनाम नहीं कर सकते। वे अच्‍छी एक्‍ट्रेस हैं, पर इन सारे नॉनसेंस से उन्‍हें दूर रहना चाहिए।'

ललित पंडित ने पूछा- बाकी पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई

म्‍यूजिक डायरेक्‍टर ललित पंडित ने भी कंगना का समर्थन और बीएमसी के कदम का विरोध किया। उन्‍होंने कहा, 'मुंबई में तो कदम-कदम पर अवैध निर्माण हैं। उन सब पर तो कोई कार्रवाई हुई नहीं कभी। शरद पवार ने ठीक ही कहा था, यह सब करने की जरूरत नहीं।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bollywood fraternity kept silent on Kangana's office matter, A producer said, pulled a long line of enemies from the government - NCB officer Sameer Vankhede will be appointed against Kangana

https://ift.tt/2Rd1wQw
शिवसेना नेता ने कहा- मैंने उन्हें कोई धमकी नहीं दी थी, मेरे लिए उनका मामला खत्म, मुंबई में रहने के लिए उनका स्वागत है

शिवसेना नेता संजय राउत की मानें तो कंगना रनोट के साथ उनका मामला खत्म हो गया है। उन्होंने एक स्टेटमेंट में कहा, "मैंने कभी कंगना रनोट को धमकी नहीं दी। मैंने बस मुंबई को पीओके से लिंक करने पर गुस्सा जताया था। बीएमसी ने उनके खिलाफ जो एक्शन लिया है, उसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं हूं। मेरे लिए मामला खत्म हो गया है। मुंबई में रहने के लिए कंगना का स्वागत है।"

6 दिन तक ऐसे छाया रहा मामला

3 सितंबर: कंगना ने मुंबई की तुलना पीओके से की

कंगना रनोट और संजय राउत के बीच का विवाद 3 सितंबर को खुलकर सामने आया था, जब एक्ट्रेस ने एक ट्वीट में आरोप लगाया कि शिवसेना नेता ने उन्हें मुंबई न आने की धमकी दी है। साथ ही लिखा कि उन्हें मुंबई पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तरह क्यों दिख रही है?

4 सितंबर: कंगना की चुनौती ने विवाद को हवा दी

कंगना ने एक ट्वीट में चुनौती दी कि वे 9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं। किसी के बाप में दम हो तो रोक ले। इस पर संजय राउत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि मुंबई मराठियों के बाप की है। शिवसेना ने कंगना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने यहां तक कह दिया कि कंगना को मुंबई में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

5 सितंबर: राउत ने कंगना को हरामखोर कहा

जब एक न्यूज चैनल के रिपोर्टर ने संजय राउत से पूछा कि कंगना 9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं और उन्होंने उन्हें रोकने की चुनौती दी है। ऐसे में वे क्या करेंगे? जवाब में राउत ने रिपोर्टर से कहा था, "आप क्या एक हरामखोर लड़की की वकालत कर रहे हैं?" कंगना ने इस बयान पर सख्त ऐतराज जताया था।

6 सितंबर: कंगना ने राउत पर निशाना साधा

कंगना रनोट ने 6 सितंबर को एक वीडियो जारी कर संजय राउत को उनकी मानसिकता के लिए घेरा। उन्होंने कहा कि देश में महिलाओं के बलात्कार और घरेलू हिंसा के लिए राउत जैसे लोगों की मानसिकता ही जिम्मेदार है, जो शोषण करने वालों को बढ़ावा देती है।

7 सितंबर: राउत ने स्टेटमेंट पर सफाई दी

संजय राउत ने एक इंटरव्यू में अपने हरामखोर वाले स्टेटमेंट पर सफाई दी और कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया। वे तो कंगना नॉटी बता रहे थे। इसी रोज केंद्र सरकार ने कगना को Y केटेगरी सुरक्षा दी तो शिवसेना ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया था।

8 सितंबर : कंगना को बीएमसी का नोटिस

कंगना रनोट के पाली हिल स्थित ऑफिस पर बीएमसी की टीम ने छापा मारा। गेट पर अवैध निर्माण का नोटिस चस्पा किया और 24 घंटे में उनसे जवाब मांगा गया। इसी रोज महाराष्ट्र सरकार ने कंगना के खिलाफ ड्रग्स की जांच के आदेश भी दिए।

9 सितंबर: कंगना का ऑफिस तोड़ा गया

बीएमसी की टीम ने कंगना रनोट के ऑफिस पर बुलडोजर चला दिया। अंदर भी तोड़फोड़ की गई। कंगना भारी सुरक्षा के बीच मुंबई पहुंचीं और एक वीडियो जारी कर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा, "आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा।"

कंगना रनोट विवाद से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. बॉलीवुड में कंगना के साथ कौन:अकेले शिवसेना और सरकार से भिड़ीं कंगना रनोट, पूरे बॉलीवुड में सिवाय अनुपम खेर और प्रसून जोशी के एक भी बड़ा सितारा उनके साथ खड़ा नहीं हुआ

2. कंगना का ऑफिस बीएमसी ने तोड़ा:एक्ट्रेस ने ऑफिस पर 48 करोड़ रुपए खर्च किए थे, 15 साल पहले देखा था सपना, इसे टूटते देख बोलीं- महाराष्ट्र के गौरव के लिए खून देने का वादा है

3. कंगना vs शिवसेना:एयरपोर्ट पर नारेबाजी के बीच घर पहुंचीं कंगना, कहा- उद्धव ठाकरे! आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा, यह वक्त का पहिया है, याद रखना

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

3 सितंबर को कंगना रनोट के उस बयान के साथ संजय राउत का विवाद शुरू हुआ था, जिसमें उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी।

https://ift.tt/2R7lufd
कंगना के मनाली से मुंबई तक की पूरी कहानी 10 तस्वीरों की जुबानी, कहीं समर्थन में तो कहीं विरोध में हुई नारेबाजी

अपने ऐलान के मुताबिक, एक्ट्रेस कंगना रनोत 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा में मनाली से चंडीगढ़ होते हुए मुंबई पहुंच गई है। उनके इस सफर में अलग-अलग शहरों में कई घटनाएं देखने को मिलीं। हम 10 तस्वीरों के माध्यम से उनके मनाली वाले घर से मुंबई वाले घर तक के सफर की जानकारी देने जा रहे हैं।

चार गाड़ियों के काफिले के साथ एक्ट्रेस मोहाली से अपने गांव के लिए निकली।

मंगलवार
शाम 6.00 बजे: अभिनेत्री कंगना रनोत मंगलवार शाम को मनाली से अपनी बहन और 11 सुरक्षाकर्मियों के साथ 3 गाड़ी में अपने पैतृक गांव भांबला पहुंची। यहां उनका दूसरा कोविड टेस्ट किया गया। जिसकी रिपोर्ट देर रात नेगेटिव आई।

मीडियाकर्मियों और गांव के लोगों को देख मुस्कराती हुई एक्ट्रेस कंगना रनोत।

बुधवार
सुबह 5.00 बजे: एक्ट्रेस पूरी सुरक्षा में भांबला से हिमाचल के हमीरपुर जिले में स्थित कुलदेवी अंबिका देवी के कोठी स्थित छोटे से मंदिर में माथा टेकने पहुंची। इस दौरान वह कड़ी सुरक्षा के बीच कुछ क्षणों के लिए यहां पर रुकीं और मंदिर में माथा टेका। मंदिर के पुजारी के मुताबिक, एक्ट्रेस ने मां से प्रार्थना की कि उनका मुंबई जाने का सफर बेहतर हो और इस दौरान उनके जीवन में जो कुछ चल रहा है वह सब ठीक हो जाए।

अपनी कुल देवी के मंदिर में पूजा करती हुई एक्ट्रेस कंगना।

सुबह 5.30 बजे: कंगना का काफिला हिमाचल से सड़क मार्ग के जरिए चंडीगढ़ के लिए निकला। कुराली में पंजाब पुलिस की एक जिप्सी उनका इंतजार कर रही थी। इस जिप्सी से उन्हें चंडीगढ़ एयरपोर्ट तक एस्कॉर्ट किया गया।

पंजाब पुलिस की एक टीम उन्हें स्कॉट कर एयरपोर्ट तक लेकर आई।

सुबह 10.30 बजे: कमांडो से घिरीं और सफेद साड़ी पहने कंगना चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंची तो वहां मौजूद लोग उन्हें झांसी की रानी कहकर पुकारने लगे। इस पर एक्ट्रेस मुस्कुरा दीं और हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन किया।

मोहाली एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस के समर्थन में लगे नारे।

सुबह 11.00 बजे: एयरपोर्ट पर कंगना की एक झलक पाने के लिए भीड़ बेकरार दिखी। भीड़ को देखते हुए उन्हें एयरपोर्ट में डिपार्चर की बजाए अराइवल गेट से अंदर ले जाया गया। इस दौरान मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने किसी से बात नहीं की।

एक्ट्रेस अपनी बहन के साथ चंडीगढ़ के मोहाली एयरपोर्ट पर।

सुबह 11.40 बजे: कंगना अपनी बहन के साथ सारी औपचारिकताएं पूरी कर प्लेन में दाखिल हुईं। वे जैसे ही प्लेन में घुसी उसमें बैठे यात्रियों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान कई लोगों ने अपने मोबाइल में अपनी तस्वीरें भी कैद की। प्लेन में मौजूद कुछ मीडिया कर्मियों ने उनसे बात का भी प्रयास किया।

कंगना पूरी फ्लाइट में मोबाइल पर वीडियो देखती रहीं।

दोपहर 12.20 बजे: इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट मुंबई के लिए रवाना हुईं। इस दौरान प्लेन में सबसे आगे एक्ट्रेस कॉकपिट के करीब चेहरे पर मास्क और फेस शील्ड लगाकर बैठीं रहीं। एक्ट्रेस लगातार अपने फोन पर कुछ वीडियो देख रहीं थीं। रास्ते में कुछ मीडियाकर्मियों ने उनसे बात करने की रिक्वेस्ट की, जिसे एक्ट्रेस की बहन की ओर से मना कर दिया गया।

मुंबई में कंगना के समर्थन में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

दोपहर 2.30 बजे: तकरीबन दो घंटे के सफर में पूरा कल प्लेन ढाई बजे के आसपास मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर पहुंचा। एयरपोर्ट के बहार भी भारी हलचल देखने को मिली। आरपीआई आठवले और करणी सेना के कार्यकर्ता, एक्ट्रेस के सपोर्ट में एयरपोर्ट के मुख्य द्वार पर मौजूद थे। वहीं शिवसेना के 500 से ज्यादा समर्थक और कार्यकर्ता हाथ में तख्तियां लेकर वहां पहुंचे और अभिनेत्री के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। हंगामा देख मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

खार स्थित घर पर प्रवेश करती हुई एक्ट्रेस कंगना रनोत।

दोपहर 2.50 बजे: एक्ट्रेस और उनकी बहन को एयरपोर्ट के गेट नंबर 4 से पहले से मौके पर पहुंची हुई सिक्यूरिटी के साथ एक स्पेशल टेक्सी में एयरपोर्ट से बाहर ले जाया गया और तकरीबन 3.20 बजे वे अपने खार स्थित घर घर पर पहुंची। उनके घर के बाहर मीडिया का भारी जमावड़ा था। उन्हें घर के अंदर प्रवेश करवाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

घर से एक्ट्रेस ने सीएम उद्धव ठाकरे के लिए कड़े शब्दों में सन्देश जारी किया।

दोपहर 3.40 बजे: अभिनेत्री ने अपने घर पहुंचकर एक वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा। कंगना रनौत ने कहा, 'उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है, तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है। तुमने बहुत बड़ा एहसान किया है। मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी। आज मुझे इस बात का एहसास हुआ है। आज मैं वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी। अपने देशवासियों को जगाऊंगी।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

चंडीगढ़ के मोहाली एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस को इस तरह सुरक्षा घेरे में अंदर प्रवेश करवाया गया।

https://ift.tt/33eRX91
अकेले शिवसेना और सरकार से भिड़ीं कंगना रनोट, पूरे बॉलीवुड में सिवाय अनुपम खेर और प्रसून जोशी के एक भी बड़ा सितारा उनके साथ खड़ा नहीं हुआ

रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद उनके सपोर्ट में उतरे ज्यादातर बॉलीवुड सेलेब्स कंगना रनोट के खिलाफ हुई बीएमसी की कार्रवाई पर चुप रहे। कंगना के ऑफिस पर बीएमसी का बुलडोजर चलता रहा, वे अकेली ही शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार से लड़ती रहीं, लेकिन बॉलीवुड के चुप्पी साधकर बैठे रहे। यहां तक की फेमिनिज्म की बात करने वालों ने भी कोई रिएक्शन नहीं दिया। दैनिक भास्कर ने जब कंगना के साथ काम कर चुके लोगों से रिएक्शन मांगा तो उन्होंने कोई भी कमेंट करने से इनकार कर दिया।

सेलेब्स, जिनका सपोर्ट कंगना को मिला

कंगना को डायरेक्टर अभिषेक डोगरा और फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री समेत कुछ गिने-चुने सेलेब्स का ही साथ मिला। दैनिक भास्कर से बातचीत में अभिषेक डोगरा ने कहा, "शिवसेना ने जो किया वह बहुत ही बचकाना काम है। यह पूरी तरह पॉलिटिक्स है। भारत की नागरिक होने के नाते कंगना को बोलने की पूरी आजादी है।"

अनुपम खेर ने कार्रवाई को गलत बताया

अनुपम ने अपने ट्वीट में लिखा है, "गलत गलत गलत। इसको बुलडोजर नहीं, बॉलीडोजर कहते है। किसी का घरोंदा इस बेरहमी से तोड़ना बिल्कुल गलत है। इसका सबसे बड़ा प्रभाव या प्रहार कंगना के घर पर नहीं, बल्कि मुंबई की जमीन और जमीर पर हुआ है। अफसोस अफसोस अफसोस है।"

विवेक अग्निहोत्री ने मातोश्री पर सवाल उठाया

फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने खुलकर बीएमसी की कार्रवाई को गलत बताया। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। इनमें से एक में उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री पर सवाल उठाया। उन्होंने लिखा, "क्या बीएमसी एक एफिडेविट पब्लिश कर यह कह सकता है कि मातोश्री की एक-एक इंच जमीन नियमों के अनुरूप है और एक इंच भी अवैध रूप से अतिक्रमण की हुई नहीं है।"

##

इसके अलावा एक कटाक्ष भरे शेर से भी भी बीएमसी पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है, "नॉटी या तो जीने दे बीएमसी के मिस-मैनेजमेंट में, या वो जगह बता दें जो इलीगल न हो।" गौरतलब है कि संजय राउत ने जब कंगना को हरामखोर कहा तो सफाई देते हुए इसका मतलब नॉटी बताया था।

##

रेणुका ने बीएमसी की कार्रवाई को गलत बताया

रेणुका शहाणे ने कंगना के खिलाफ हुई बीएमसी की कार्रवाई को गलत बताया है। उन्होंने लिखा है, "हालांकि, मुझे कंगना का मुंबई को पीओके बताने वाला कमेंट अच्छा नहीं लगा था। लेकिन मैं बीएमसी द्वारा बदले की भावना से डिमॉलिशन से हैरान हूं। आपको इतना नीचे जाने की जरूरत नहीं है।" इसके आगे उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम ऑफिस से हस्तक्षेप करने की अपील की है। उन्होंने लिखा है, "हम एक महामारी से निपट रहे हैं। ऐसे में क्या हमें इस गैरजरूरी नौटंकी की जरूरत है?"

##

दिया मिर्जा ने बीएमसी की कार्रवाई की निंदा करते हुए लिखा है, "कंगना का मुंबई की तुलना पीओके से करना मंजूर नहीं है। लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनके ऑफिस में अचानक पहुंचकर तोड़फोड़ करना संदिग्ध है। अभी क्यों? अगर इतनी अनियमितताएं थीं तो अब आप यह सब क्यों कर रहे हैं?

##

सोनल चौहान ने लिखा है, "मैं किसी के सपने को तोड़ने का समर्थन नहीं करती। मैं कंगना रनोट के ऑफिस को तोड़ने का समर्थन नहीं करती। जो गलत है, वह गलत है।"

##

अभिनेता मनोज जोशी ने कंगना के सपोर्ट में लिखा है, "हिम्मत कैसे तोड़ोगे?" वहीं, एक्ट्रेस कोएना मित्रा का ट्वीट है, "कुछ महिलाओं को आग से डर लगता है, कुछ खुद आग बन जाती हैं। स्वैग से स्वागर करो क्वीन का।"

##
 ##

सुहेल सेठ ने लिखा- निंदनीय और घिनौनी कार्रवाई

ऑथर और अभिनेता सुहेल सेठ ने बीएमसी की कार्रवाई पर सवाल उठाया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, "निंदनीय और घिनौनी। यही कंगना रनोट के खिलाफ बीएमसी की कार्रवाई है। दुख है कि गवर्नमेंट बॉडी इस तरह का व्यवहार करती हैं। और क्या कोई मुझे बता सकता है कि मुंबई में कितनी इलीगल बिल्डिंग मौजूद हैं, जिन्हें हाथ भी नहीं लगाया गया।"

##

ये रिया के लिए बोले, कंगना के लिए चुप

रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा, शबाना आजमी, विद्या बालन, अभय देओल और फरहान अख्तर समेत कई सेलेब्स ने उन्हें सपोर्ट करते हुए उनकी टी-शर्ट पर लिखी हुई लाइन सोशल मीडिया पर शेयर की थी। लेकिन इन सभी सेलेब्स ने कंगना रनोट के समर्थन में या बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ कोई रिएक्शन नहीं दिया।

कंगना का बॉलीवुड को संदेश- देखो फासीवाद

कंगना ने एक ट्वीट में बॉलीवुड पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा है, "मेरे घर में किसी तरह का अवैध निर्माण नहीं था। साथ ही सरकार ने कोविड के दौर में 30 सितंबर तक के लिए तोड़फोड़ की कार्रवाई पर बैन लगाया हुआ है। बॉलीवुड देखो फासीवाद कैसा दिखता है?"

##

कंगना के बयान पर भड़के थे बॉलीवुड सेलेब्स

कंगना रनोट ने बीते गुरुवार को मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से की थी। इसके बाद रेणुका शहाणे, रितेश देशमुख, स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा, सोनू सूद, अनुभव सिन्हा, उर्मिला मातोंडकर, दिया मिर्जा और मीरा चोपड़ा समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया था।

राउत की गाली का कुछ ने ही किया था विरोध

शिवसेना सांसद संजय राउत ने जब कंगना रनोट को हरामखोर कहा, तब गिने-चुने लोगों ने इसे गलत बताने की हिम्मत दिखाई थी। इनमें स्वरा भास्कर, दिया मिर्जा और अनुभव सिन्हा जैसे सेलेब्स शामिल थे। इन सबका कहना था कि कंगना का मुंबई को पीओके कहना गलत है, लेकिन राउत को उनके लिए हरामखोर जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। दिया ने तो राउत से कंगना से माफी मांगने की गुजारिश भी की थी।

कंगना रनोट और रिया चक्रवर्ती से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

रिया के सपोर्ट में उतरे एंटी मोदी सितारे:अनुराग कश्यप, तापसी, स्वरा, शबाना समेत कई सेलेब्स ने रिया की टी-शर्ट पर लिखा मैसेज शेयर किया, #JusticeForRhea कैंपेन शुरू कर न्याय मांगा

कंगना रनोट पर गुस्सा:पीओके से मुंबई की तुलना पर भड़के बॉलीवुड सेलेब्स; रेणुका शहाणे ने बताया बेहद घटिया, उर्मिला बोलीं- सिर्फ अहसानफरामोश ही ऐसा कर सकते हैं

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana Ranaut Did Not Get Support From Them, Who Are Standing With Rhea Chakraborty After Her Arrest In Drugs Case

https://ift.tt/3ihn5vc
करणी सेना ने कहा- कंगना की बहन रंगोली के कहने पर हम कर रहे आंदोलन, देश की किसी भी नारी का अपमान नहीं सहेंगे

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' के विरोध को लेकर चर्चा में आया संगठन करणी सेना, कंगना रनोट के समर्थन में उतर आया है और उसने शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान करणी सेना के महाराष्ट्र सिटी प्रेजिडेंट जीवन सिंह सोलंकी ने बताया कि वे हर प्रकार के आंदोलन के लिए तैयार हैं और कंगना को पीछे हटने नहीं देंगे।

कंगना ने हाल ही में शिवसेना नेता संजय राउत पर मुंबई में नहीं घुसने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शहर की तुलना पीओके से की थी। जिसके बाद शुरू हुए विवाद के बाद बीएमसी ने बुधवार को उनके मुंबई स्थित ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ कर दी। अब करणी सेना ने कंगना के समर्थन में देशभर में आंदोलन करने की बात कही है।

'देश की किसी भी नारी का अपमान नहीं सहेंगे'

दैनिक भास्कर से हुई बातचीत में जीवन सिंह ने बताया कि, 'जिस तरह से शिव सेना के लोग कंगना का अपमान कर रहे हैं वो बिलकुल गलत हैं। हम अपने देश की किसी भी नारी का अपमान नहीं सहेंगे। हम मुंबई पहुंचे हैं और उन्हें पूरी तरह से सुरक्षा देने की काबिलियत रखते हैं। जिस तरह से शिव सेना और बीएमसी ने मिलकर कंगना का दफ्तर तोडा है वो पूरी तरह से गलत है। यदि हमें इस बारे में पहले से पता होता तो उसी वक्त हम ये आंदोलन छेड़ देते हालांकि अभी भी देरी नहीं हुई है। अगर उनके साथ किसी भी तरह की ऊंच-नीच होती है तो हम पूरे देश में आंदोलन करने की क्षमता रखते हैं।'

जीवन के मुताबिक उन्होंने कंगना की बहन रंगोली के कहने पर आंदोलन का फैसला किया।

'कंगना की बहन रंगोली से मेरी बात हुई है'

जीवन ने बताया की कंगना की बहन रंगोली के कहने पर वे ये सब कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'कंगना की बहन रंगोली से मेरी बात हुई है और उनके कहने पर हम ये आंदोलन कर रहे हैं। देखो आंदोलन कई तरह के होते हैं, हमें जो भी करना हैं हम कर सकते हैं। हम करणी सेना हैं पीछे हटने वालों में से नहीं हैं। कंगना राजपूत हैं और किसी भी राजपूत का अपमान हम सहन नहीं करेंगे। यदि मुंबई में हमारे लोग कम पड़ते हैं तो हम पूरे देश से अपनी सेना को बुलाकर इस आंदोलन को बड़ा करेंगे। सभी देशवासियों के साथ-साथ हम भी कंगना के साथ खड़े हैं।'

बता दें कि जनवरी 2018 में, करणी सेना ने देश भर में फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था और फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली को फिल्म का टाइटल 'पद्मावती' से 'पद्मावत' करने के लिए मजबूर किया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Karni Sena said- We agreed to the movement at the behest of Kangana's sister Rangoli Chandel and will not tolerate insult to any woman in the country.

https://ift.tt/35q1InT
कमाई के मामले में दुनिया की टॉप-100 सेलेब्रिटी में शामिल है अक्षय कुमार का नाम, फिल्मों में लेते हैं 50 परसेंट तक प्रॉफिट शेयरिंग

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। अक्षय ने लंबा संघर्ष करने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में अक्षय ने वो मुकाम हासिल किया जिसके सब सपने देखते हैं। इसी साल फोर्ब्स की वर्ल्ड हाइएस्ट पेड-100 सेलेब्रिटीज लिस्ट में भारत से सिर्फ अक्षय कुमार का नाम था। हालांकि, अक्षय की कमाई बीते एक साल में 22% घटकर 364 करोड़ रुपए (4.84 करोड़ डॉलर) रह गई थी। लिस्ट में वे 33वीं रैंक से फिसलकर 52वें नंबर पर आ गए थी। पिछले साल अक्षय की इनकम 466 करोड़ रुपए थी।

फोर्ब्स के मुताबिक, अक्षय बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर हैं। फोर्ब्स ने अक्षय को भारत के सबसे बड़े दानदाता सेलिब्रिटीज में भी शुमार किया था। उन्होंने कोरोना रिलीफ फंड में 25 करोड़ रुपए दिए थे।

अक्षय पिछले साल भी फोर्ब्स की लिस्ट में अकेले भारतीय थे

फोर्ब्स की हाइएस्ट पेड सेलेब्रिटी की लिस्ट में पिछले साल भी भारत से सिर्फ अक्षय कुमार का नाम था। पिछले साल सलमान खान बाहर हो गए थे। शाहरुख 2017 के बाद इस लिस्ट में जगह नहीं बना पाए। 2018 तक अक्षय एक फिल्म के लिए 27 करोड़ रु. चार्ज करते थे जो कि 2019 में बढ़कर 54 करोड़ पर पहुंच गई। कई फिल्मों में वह फीस ना लेकर प्रॉफिट शेयर करते हैं। रुस्तम (2016) के लिए अक्षय ने 50 परसेंट प्रॉफिट शेयरिंग की डील साइन की थी।

742 करोड़ की ब्रांड वैल्यू

डफ एंड फेल्प्स सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन स्टडी 2019 के मुताबिक, अक्षय की ब्रांड वैल्यू 742 करोड़ रु। आंकी गई थी। इस ब्रांड वैल्यू में अक्षय की प्रिंट, डिजिटल एडवर्टाइजिंग, ब्रांड इडोर्समेंट, सोशल मीडिया प्रमोशनल पार्टनरशिप से होने वाली कमाई शामिल थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय ब्रांड इडोर्समेंट के लिए 2-3 करोड़ प्रति दिन के हिसाब से फीस चार्ज करते हैं। मौजूदा समय में अक्षय तकरीबन 30 ब्रांड के साथ जुड़े हुए हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Akshay Kumar 53th birthday: latest news and updates, how actor become highest paid celebrity

https://ift.tt/3bElH30
मनाली के मंदिर में माथा टेक कर चंडीगढ़ होते हुए मुंबई पहुंचीं कंगना, आर-पार की लड़ाई के तेवर लिए ट़्वीट करती रहीं

जुबानी जंग, वार-पलटवार, y+ कैटेगरी की सुरक्षा, बीएमसी की मर्णिकर्णिका फिल्म्स के ऑफिस पर तोड़-फोड़.... इस पूरे घटनाक्रम के बीच कंगना रनोट मुंबई पहुंच चुकी हैं। मुंबई पहुंचते ही एयरपोर्ट पर ही भारी हंगामे के बीच कंगना को सीधे प्लेन से उतार कर खार स्थित घर भेज दिया गया।

बताया जा रहा है कि बीएमसी ने उन्हें 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन किया है । क्या कंगना बीएमसी के खिलाफ कोर्ट में अपील करेंगी। सुशांत केस के बहाने शिवसेना, महाराष्ट्र सरकार और बॉलीवुड के बीच बेबाक तेवर वाली कंगना का मनाली से मुंबई तक का 5:30 घंटे का सफर और माहौल फोटोज़ में ।

खार स्थित घर पहुंचने के बाद कंगना ने 44 सेकंड का वीडियो जारी किया। घर पहुंचते ही उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चुनौती दी। कहा, ‘आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा, जय महाराष्ट्र!

मुंबई एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते शिवसेना की कामगार सेना, रामदास आठवले की रिपब्लिक पार्टी और करणी सेना के लोग। सवाल यह है कि क्या बीएमसी इन पर कोविड 19 एसओपी के उल्लंघन पर कार्रवाई करेगी?

कंगना रनोट को केंद्र सरकार ने वाय प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है। छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर उनकी सुरक्षा के लिए भारी बंदोबस्त किया था। लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। मुंबई पुलिस और सीआरपीएफ की फोर्स भी तैनात थी।

शिवसेना ने कंगना के विरोध के लिए अपने सैकड़ों कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर जमा कर रखे थे। दूसरी ओर कंगना के समर्थन में करणी सेना की महिला कार्यकर्ताओं झंडे - पोस्टर लिए डटीं थीं। दोनों ही पक्षों ने कंगना के विरोध और समर्थन में खूब नारे लगाए।

कंगना रनोट मनाली से मंडी होते हुए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचीं थीं। सुबह 11:30 बजे उन्हें एयरपोर्ट पर ही स्पेशल सिक्योरिटी में लाया गया था। बहन रंगोली भी कंगना के साथ मुंबई रवाना हुईं हैं।

मंडी से चंडीगढ़ जाते हुए कंगना ने रास्ते में रुककर हमीरपुर जिले के कोठी एरिया में आने वाले देवी मां के मंदिर पर माथा टेका। उनसे यहां मीडिया ने आगे के सफर के बारे में सवाल किया गया तो कंगना मुस्कुराते हुए निकल गईं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Photos : Kangana Ranaut reached Mumbai from Manali

https://ift.tt/3m5daLy
रुंधे गले से बोलीं- अयोध्या के बाद कश्मीर पर भी फिल्म बनाऊंगी,अच्छा हुआ ये मेरे साथ हुआ, इसके कुछ मायने है

मणिकर्णिका फिल्म्स के ऑफिस को बीएमसी ने ध्वस्त कर दिया। कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले ही। शिवसेना की बदले की भावना से की गई इस हरकत और अपने सपने के टूटने पर कंगना बेहद भावुक हो गईं। पाली हिल वाले घर पहुंचकर उन्होंने एक मैसेज रिकॉर्ड किया। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के लिए और सीधे तौर पर चेतावनी दी - आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा।

वीडियो में बदल गया कंगना का लहजा

वीडियो में कंगना कह रही हैं- उद्धव ठाकरे, तुझे क्या लगता है, तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर, मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है। आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा। ये वक्त का पहिया है, याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता। मुझे लगता है कि तूने मुझपर बहुत बड़ा एहसान किया। क्योंकि मुझे पता था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी।

आज मैंने महसूस किया है। आज मैं इस देश को वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी। अब मैं देशवासियों को जगाऊंगी।

##

सपोर्ट में आए विवेक रंजन अग्निहोत्री

कंगना के साथ हुई इस घटना के बाद विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कंगना का सपोर्ट किया है। कंगना के वीडियो को शेयर करते हुए विवेक ने लिखा- अब हमारी बारी है कि हमारे साथ जो हुआ है उसका बदला लिया जाए। हमें इस नाकाबिल सरकार को ध्वस्त करना होगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Emotional Kangana Ranaut Warned to Maharashtra CM Uddhav thackeray in her latest video

https://ift.tt/2RbkR4x