जुबानी जंग, वार-पलटवार, y+ कैटेगरी की सुरक्षा, बीएमसी की मर्णिकर्णिका फिल्म्स के ऑफिस पर तोड़-फोड़.... इस पूरे घटनाक्रम के बीच कंगना रनोट मुंबई पहुंच चुकी हैं। मुंबई पहुंचते ही एयरपोर्ट पर ही भारी हंगामे के बीच कंगना को सीधे प्लेन से उतार कर खार स्थित घर भेज दिया गया।
बताया जा रहा है कि बीएमसी ने उन्हें 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन किया है । क्या कंगना बीएमसी के खिलाफ कोर्ट में अपील करेंगी। सुशांत केस के बहाने शिवसेना, महाराष्ट्र सरकार और बॉलीवुड के बीच बेबाक तेवर वाली कंगना का मनाली से मुंबई तक का 5:30 घंटे का सफर और माहौल फोटोज़ में ।
खार स्थित घर पहुंचने के बाद कंगना ने 44 सेकंड का वीडियो जारी किया। घर पहुंचते ही उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चुनौती दी। कहा, ‘आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा, जय महाराष्ट्र!
मुंबई एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते शिवसेना की कामगार सेना, रामदास आठवले की रिपब्लिक पार्टी और करणी सेना के लोग। सवाल यह है कि क्या बीएमसी इन पर कोविड 19 एसओपी के उल्लंघन पर कार्रवाई करेगी?
कंगना रनोट को केंद्र सरकार ने वाय प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है। छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर उनकी सुरक्षा के लिए भारी बंदोबस्त किया था। लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। मुंबई पुलिस और सीआरपीएफ की फोर्स भी तैनात थी।
शिवसेना ने कंगना के विरोध के लिए अपने सैकड़ों कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर जमा कर रखे थे। दूसरी ओर कंगना के समर्थन में करणी सेना की महिला कार्यकर्ताओं झंडे - पोस्टर लिए डटीं थीं। दोनों ही पक्षों ने कंगना के विरोध और समर्थन में खूब नारे लगाए।
कंगना रनोट मनाली से मंडी होते हुए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचीं थीं। सुबह 11:30 बजे उन्हें एयरपोर्ट पर ही स्पेशल सिक्योरिटी में लाया गया था। बहन रंगोली भी कंगना के साथ मुंबई रवाना हुईं हैं।
मंडी से चंडीगढ़ जाते हुए कंगना ने रास्ते में रुककर हमीरपुर जिले के कोठी एरिया में आने वाले देवी मां के मंदिर पर माथा टेका। उनसे यहां मीडिया ने आगे के सफर के बारे में सवाल किया गया तो कंगना मुस्कुराते हुए निकल गईं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3he8GhG
via
0 Comments
hi wite for you