कंगना रनोट मुंबई एयरपोर्ट से निकलीं; एयरपोर्ट पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम, शिवसेना के कार्यकर्ता काले झंडे और बैनर लेकर पहुंचे, नारेबाजी कर रहे

एक्ट्रेस कंगना रनोट मुंबई पहुंच गई हैं। एयरपोर्ट पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। उधर, उनके समर्थक में कई लोग सामने आए हैं। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के समर्थक एयरपोर्ट पर मौजूद हैं। उधर, शिवसेना के कई समर्थक हाथों में काले झंडे और बैनर लेकर पहुंचे हैं।

उनकी सुरक्षा में मुंबई पुलिस के फिल्ड मार्शल, सीआईएसएफ और मुंबई पुलिस के 24 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं। आरपीआई के कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर उनके समर्थन में लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। कंगना के साथ उनकी बहन भी हैं।

इससे पहले बुधवार सुबह को बीएमसी ने अवैध निर्माण को लेकर कंगना के ऑफिस पर बुलडोजर चलाया है। सुबह 10.30 बजे शुरू हुई यह कार्रवाई दोपहर 12.40 बजे तक चली। इस कार्रवाई के दौरान ऑफिस के बाहरी हिस्से से बालकनी और अंदर के बने निर्माण को बुरी तरह से तोड़ा गया है। इस दौरान आसपास रहने वाले कुछ लोगों ने इस तोड़फोड़ का विरोध भी किया। हालांकि, बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। मामले में अगली सुनवाई गुरुवार 3 बजे होगी।

शरद पवार ने कहा- यह कार्रवाई गैर जरुरी थी
इस बीच राकांपा प्रमुख शरद पवार ने इस कार्रवाई पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मुंबई में और भी अवैध निर्माण हैं और यह कार्रवाई गैर जरुरी है। यह देखना होगा कि बीएमसी ने यह फैसला क्यों लिया है। इस कार्रवाई से कंगना को बोलने का मौका मिला है। भाजपा नेता आशीष शेलार ने इसे बदले की भावना से की गई कार्रवाई करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह शहर नियोजन के कारण की गई कारवाई नहीं है। हम इसका विरोध करते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana Ranaut Manikarnika Office Demolition Latest News Updates | Karni Sena and Ramdas Athawale Reaches Mumbai Airport

https://ift.tt/35iKB7e
सुशांत की बहन ने लिखा- आप जो करते हो वो पलटकर वापस जरूर आता है, एक्ट्रेस का सपोर्ट करने वाले बॉलीवुड सेलेब्स को भी जवाब दिया

सुशांत सिंह राजपूत मौत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मंगलवार को उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद अभिनेता की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर कई ट्वीट्स करते हुए इसे कर्मों का फल बताया। इसके साथ ही उन्होंने रिया के समर्थन में बॉलीवुड सेलेब्स के छेड़े अभियान का जवाब भी दिया।

रिया की गिरफ्तारी के बाद किए अपने ट्वीट में श्वेता सिंह कीर्ति ने कर्मों से जुड़ा एक नोट शेयर करते हुए लिखा, 'चिंता मत करो, धैर्य रखो! अंततः सारी सच्चाई सामने आएगी। विरोधियों और पैड पीआर पर बिल्कुल भी ध्यान मत दो। एनसीबी, सीबीआई और ईडी ये तीनों बहुत अच्छे से काम कर रही हैं और इन पर भरोसा रखें। और मेरा भी विश्वास करें, #भगवान हमारे साथ है।'

कर्म का फल जरूर वापस आता है

उन्होंने जो नोट शेयर किया उस पर लिखा था, 'कर्म, आप जो करते हो, वो अप्रत्याशित तरीके से आपके पास वापस आ जाएगा। इसलिए केवल वही दें, जिसे वापस लेने में आपको कोई दिक्कत ना हो।' इसके जरिए उन्होंने बताने की कोशिश की कि रिया के साथ जो हो रहा है वो सब उनके कर्मों का फल है।

समझ आ रही है समर्थन के पीछे की वजह

इसके बाद किए एक अन्य ट्वीट में श्वेता ने अंग्रेजी का एक मुहावरा इस्तेमाल करते हुए लिखा, 'हम अपने दिमाग का उपयोग करते हुए ये आसानी से पता लगा सकते हैं कि ड्रग एंगल के बाहर आने के बाद अचानक इतने सारे समर्थक क्यों सामने आ गए हैं। निश्चिंत रहें हम बेवकूफ नहीं हैं, बस पूरी सच्चाई सामने आने का इंतजार कर रहे हैं और फिर हम देखेंगे कि ये सभी समर्थक कहां हैं।'

##

भाई सुशांत सिंह राजपूत के साथ श्वेता सिंह कीर्ति।

मृतक पर आरोप लगाने को शर्मनाक बताया

एक अन्य ट्वीट में अभिनेता की बहन ने लिखा, 'मरे हुए इंसान बोल नहीं सकते, इसलिए मृतक को दोष दे दो, शर्म की बात है।#WorldUnitedForSSRJustice'

##

आओ सही के लिए लड़ाई करते हैं

इसके बाद सेलेब्स को उन्हीं की भाषा में जवाब देते हुए श्वेता ने एक नोट शेयर करते हुए लिखा, 'गुलाब लाल होते हैं, वॉयलेट्स नीले होते हैं, आओ सही के लिए लड़ाई करते हैं, आप और मैं'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने रिया पर तंज मारते हुए लिखा कि 'कर्म, आप जो करते हो, वो अप्रत्याशित तरीके से आपके पास वापस आ जाएगा।'

https://ift.tt/3bFOnIT
अनुराग कश्यप ने खुद माना कि सुशांत के साथ काम नहीं करना चाहता था क्योंकि वह प्रॉब्लमैटिक था, शेयर की सुशांत की मैनेजर से हुई चैट

सुशांत सिंह राजपूत का बॉलीवुड ने बायकॉट कर दिया था। यह बात उनकी मौत के 85 दिनों के बाद कन्फर्म होने लगी है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब एंटी मोदी गैंग के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने इस बात को स्वीकार किया है कि वे सुशांत के साथ काम नहीं करना चाहते थे। अनुराग ने ट्विटर पर कुछ स्क्रीन शॉट्स शेयर किए हैं।

मौत से 3 हफ्ते पहले की बातचीत

पहले स्क्रीन शॉट को शेयर करते हुए अनुराग ने लिखा है- मैं ऐसा करने के लिए माफी चाहता हूं। लेकिन यह सुशांत की मौत से 3 हफ्ते पहले हुई चैट है। उनके मैनेजर के साथ जो 22 मई को हुई थी। अभी तक इसे ओपन नहीं किया, लेकिन अब इसकी जरूरत है। हां ये सच है, मैं अपने निजी कारणों के चलते उसके साथ काम नहीं करना चाहता था। हालांकि चैट में मैनेजर के नाम को छिपा दिया है।

चैट में लिखी हैं ये बातें

मैनेजर- मैं जानता हूं कि आपको यह पसंद नहीं कि लोग एक्टर्स सजेस्ट करें। लेकिन मैं ऐसा कर सकता हूं ये मेरा मानना है। प्लीज, सुशांत को अपने दिमाग में रखिए। अगर आप मानते हैं कि वो कहीं भी आपके साथ फिट हो सकता है। एक ऑडियंस के नाते मैं आप दोनों को कुछ अद्भुत करते हुए देखना पसंद करूंगा।

अनुराग - वह बहुत प्रॉब्लमैटिक आदमी है, मैं उसे तब से जानता हूं जब उसने शुरुआत की थी। और उसे पहली फिल्म काई पो छे में लिया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Anurag Kashyap shared screenshot where he revealed why he didn't want to work with sushant singh rajput

https://ift.tt/3k12Ou9
मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़ने से पहले कंगना रनोट ने रास्ते में मंदिर के दर्शन किए, आत्मविश्वास से भरपूर नजर आईं

मुंबई की तुलना पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर) से करने के बाद शुरू हुए विवाद के बीच एक्ट्रेस कंगना रनोट आज मुंबई आ रही हैं। इसके लिए वे सुबह हिमाचल प्रदेश के मंडी स्थित अपने घर से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुईं। जहां से उन्हें मुंबई की फ्लाइट पकडना थी। चंडीगढ़ जाने के दौरान उन्होंने रास्ते में रुककर एक मंदिर के दर्शन भी किए।

कंगना ने हमीरपुर जिले के कोठी एरिया में रुकते हुए उस मंदिर के दर्शन किए। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वाई श्रेणी की सुरक्षा के बीच कंगना उस मंदिर के दर्शन करती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके साथ उनकी बड़ी बहन रंगोली भी दिखाई दे रही हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया।

 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana Ranaut offered prayers at a temple in Kothi area of Hamirpur district earlier today to en route of Chandigarh from Mandi District.

https://ift.tt/2GIFN0O
तेलुगु टीवी एक्ट्रेस कोंडापल्ली श्रावणी ने दी जान, परिवार का आरोप बॉयफ्रेंड देवराज रेड्‌डी की धमकियों से तंग आकर उठाया कदम

तेलुगु टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस कोंडापल्ली श्रावणी ने सुसाइड कर लिया। परिवार का आरोप है कि श्रावणी ने यह कदम तब उठाया जब हैदराबाद पुलिस ने उसकी शिकायत पर एक्शन नहीं लिया। परिवार के अनुसार श्रावणी टिकटॉक पर मिले एक व्यक्ति देवराज रेड्डी द्वारा किए जा रहे शोषण से तंग आ चुकी थीं। 26 साल की श्रावणी ने मधुनगर हैदराबाद स्थित अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।

मंगलवार रात कमरा बंद कर लिया था

मंगलवार को श्रावणी अपने कमरे में गईं और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था। परिवार ने सोचा कि वे शायद नहा रही हों, लेकिन जब काफी देर तक श्रावणी बाहर नहीं आईं तो सबने मिलकर दरवाजा तोड़ा और उन्हें फांसी पर लटका हुआ पाया। श्रावणी को हॉस्पिटल ले गए लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताई अलग ही कहानी

परिवार ने आरोप लगाया है कि श्रावणी ने यह कदम तब उठाया जब वे अपने कथित बॉयफ्रेंड देवराज रेड्‌डी से मिल रही धमकियों से तंग आ गईं थीं। हालांकि पुलिस ने अपने ऊपर लगाए आरोपों को खारिज किया है कि उन्होंने देवराज पर कोई एक्शन नहीं लिया। पुलिस के अधिकारी नरसिम्हा रेड्‌डी के अनुसार परिवार श्रावणी और देवराज के रिश्तों से खुश नहीं था। श्रावणी की इस बात पर मंगलवार की रात अपनी मां और भाई से बहस हुई थी। हालांकि परिवार के आरोप के बाद पुलिस की एक टीम आंध्रप्रदेश के कंकिडा शहर से देवराज को अरेस्ट करने गई है।
परिवार का यह भी आरोप है कि देवराज, श्रावणी से पहले भी एक लाख रुपए लेकर फोटो डिलीट करने राजी हुआ था। वह और पैसों की मांग कर रहा था। श्रावणी इससे परेशान थी, इसके बाद उसने 22 जून को फिर से शिकायत दर्ज कराई थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Telugu TV actress Kondapalli Shravani commited sucide after threatened by tiktoker boyfriend devraj reddy

https://ift.tt/3bDMLj7
कंगना रनोट की ऑफिस को ध्वस्त होते देख फूटा जनता का आक्रोश, बोले- 'ये सिर्फ ऑफिस को तोड़ना नहीं बल्कि महाराष्ट्र में लोकतंत्र का हत्या भी है'

अपनी बेबाक बातों से सुर्खियों में रहने वाली कंगना रनोट के पाली हिल स्थित ऑफिस को ध्वस्त किया जा रहा है। मंगलवार को एक्ट्रेस की ऑफिस के बाहर बीएमसी ने अवैध निर्माण का नोटिस लगाया था जिसके बाद आज कंगना मुंबई भी पहुंच चुकी हैं। ऑफिस को तोड़ने का काम शुरू हो चुका है जिसे देखकर लोगों का गुस्सा साफ नजर आ रहा है। कुछ लोगों का मानना है कि सरकार के खिलाफ कंगना के बयानों को देखते हुए उनकी प्रॉपर्टी पर निशाना साधा जा रहा है वहीं कुछ भड़के लोगों ने जनतंत्र, महाराष्ट्र पुलिस और कानून पर सवाल उठाने शुरू कर दिए।

लोकतंत्र का अंत..

कंगना की प्रॉपर्टी को गिरते देख ट्विटर पर लोगों ने #DeathOfDemocracy ट्रेंड करवा दिया है। इस हैशटैग के साथ अब तक 4.24 लाख लोग ट्वीट कर चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, 'महाराष्ट्र सरकार का ये एक शर्मनाक कदम है। ये महाराष्ट्र सरकार के ताबूत की आखिरी कील होगी। ये सिर्फ कंगना के ऑफिस को तोड़ना नहीं बल्कि महाराष्ट्र में लोकतंत्र का हत्या भी है'।

दूसरे यूजर ने लिखा, 'न्याय के लिए खड़े होने वाले सेलिब्रिटी भी सुरक्षित नहीं है, तो ऐसे लोगों और शिवसेना जैसी सरकार के रहते सोचिए एक आम आदमी जिसे न्याय चाहिए उसकी कंडीशन क्या होगी'।

##

महाराष्ट्र की शिव सेना सरकार ने टेरर कंपनी शुरू की है सुशांत सिंह राजपूत के मर्डर के दोषियों को बचाने के लिए। शेम ऑन बीएमसी। कंगना लोकतंत्र की मौत देखने मुंबई आई है। भगवान जानते हैं कि वो किसको बचा रहे हैं।

##

बॉलीवुड की चुप्पी चिंताजनक

एक यूजर ने बॉलीवुड सेलेब्स की खामोशी पर सवाल उठाते हुए लिखा, अक्षय कुमार, अजय देवगन, सोनू सूद, पूरा भारत आपको सपोर्ट करता है और आपकी फिल्मों को बढ़ चढ़कर देखने जाता है.. लेकिन कंगना की ऑफिस पर आप लोगों की खामोशी बहुत चिंता जनक है।

##

'बॉलीवुड स्टार खुद को नायक, टाइगर, शहंशाह, सिंघम, खिलाड़ी और दबंग कहते हैं लेकिन अपनी ही इंडस्ट्री की एक महिला के लिए आवाज नहीं उठा सकते जिसका घर तोड़ा जा रहा है। वो भी इसलिए क्योंकि उसने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ बोला है। बीएमसी को शर्म आनी चाहिए। कंगना को इंसाफ चाहिए। लोकतंत्र का अंत'।

##

आम जनता को अपनी बात रखने का डर…

एक यूजर ने लिखा, सर आज हर इंडियन और आम आदमी को डर हो गया है जो अपनी बात रखना चाहता है। आज जिस तरह हाईकोर्ट की बात ना मानकर बीएमसी ने कार्यवाही की आज लोकतंत्र की हत्या हो गई है। मुंबई में क्या सरकार के खिलाफ बोलने पर कोर्ट की वैल्यू भी खत्म हो जाती है??

##

ऑफिस तोड़कर हौंसला नहीं तोड़ पाओगे..

कंगना के समर्थन में एक यूजर ने लिखा, गुंडा राज, लोकतंत्र का अपमान। ऑफिस तोड़कर हौंसला नहीं तोड़ पाओगे। भारत कंगना रनोट के साथ है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Public outrage over Kangana Ranaut's office being demolished, some told it is a death of democracy and some raised questions for Maharashtra government

https://ift.tt/2FjqFGx
कंगना ने ऑफिस पर 48 करोड़ रुपए खर्च किए, 10 साल पहले देखा था सपना, इसे टूटते देख बोलीं- महाराष्ट्र के गौरव के लिए खून देने का वादा है

कंगना रनोट के खिलाफ बीएमसी की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को उनके ऑफिस (मणिकर्णिका फिल्म्स) पर अवैध निर्माण का नोटिस लगाने के बाद बुधवार को बीएमसी ने इसे तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की। पाली हिल स्थित ऑफिस का निर्माण लागत करीब 48 करोड़ रुपए बताई जाती है। कंगना की बहन रंगोली के मुताबिक, इसका सपना उन्होंने 10 साल पहले देखा था।

महाराष्ट्र के गौरव के लिए खून देने का वादा: कंगना

एक्ट्रेस ने उनके दफ्तर को तोड़े जाने की जानकारी ट्विटर पर दी। उन्होंने लिखा है, "जैसे ही मैं मुंबई दर्शन के लिए एयरपोर्ट रवाना हुई, महाराष्ट्र सरकार और उनके गुंडों ने अवैध तरीके से मेरी प्रॉपर्टी को तोड़ना शुरू कर दिया। मैंने महाराष्ट्र के गौरव के लिए अपना खून देने का वादा किया है। यह कुछ भी नहीं है, सबकुछ ले लो। लेकिन मेरा साहस हमेशा बढ़ेगा।"

बीएमसी की तुलना बाबर से की

कंगना ने एक अन्य ट्वीट में अपने ऑफिस को राम मंदिर और बीएमसी को बाबर कहा। उन्होंने लिखा है, "मणिकर्णिका फिल्म्स में पहली फिल्म 'अयोध्या' की घोषणा हुई। यह मेरे लिए एक इमारत नहीं, राम मंदिर ही है। आज वहां बाबर आया है। आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा। राम मंदिर फिर टूटेगा, मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा।जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम।"

##

इसके बाद एक अन्य ट्वीट में उन्होंने मुंबई पुलिस के जवानों को बाबर की सेना बताया। उन्होंने बीएमसी की टीम और मुंबई पुलिस की फोटो साझा करते हुए लिखा है, बाबर और उसकी सेना।" वहीं, एक ट्वीट में टूटे हुए ऑफिस की इनसाइड फोटो साझा कर उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान से कर दी। उन्होंने लिखा है, "पाकिस्तान...लोकतंत्र की हत्या।"

##
 ##

फिल्म के नाम पर प्रोडक्शन हाउस

प्रोडक्शन हाउस का नाम से कंगना ने 2019 में आई अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका' के नाम पर रखा है, जो उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी। पाली हिल स्थित बंगलो नंबर पांच को पूरी तरह री-कंस्ट्रक्ट करके कंगना का ऑफिस बनाया गया है। इसे सेलिब्रेटी डिजाइनर शबनम गुप्ता ने बनाया है। कंगना का ये ऑफिस यूरोपियन स्टाइल से प्रेरित है।

कुछ साल पहले खरीदी थी बिल्डिंग

खबरों के मुताबिक, कंगना ने यह यह तीन मंजिला इमारत कुछ साल पहले खरीदी थी। इसमें 565 वर्गफीट पार्किंग एरिया अलग से है। ऑफिस को इंटीरियर डिजाइनर शबनम गुप्ता ने डिजाइन किया है। उनके मुताबिक, बिल्डिंग की हर खिड़की से हरियाली देखी जा सकती है। साथ ही इसे कुछ इस तरह से मोडिफाई किया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा रोशनी और हवा आती रहे।

प्रोडक्शन हाउस को पूरी तरह प्लास्टिक फ्री बनाया गया है। साथ ही स्टूडियो में कस्टमाइज्ड और हैंडमेड फर्नीचर का इस्तेमाल किया गया है। वुडन फ्लोर और टेक्सचर्ड वॉल के जरिए ऑफिस को एथनिक लुक दिया गया है।

10 साल पहले कंगना ने देखा था सपना

कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने इसी साल जनवरी में अपने ट्विटर हैंडल से स्टूडियो का फ्रंट लुक रिवील किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "यह मुंबई की प्राइम लोकेशन पाली हिल में कंगना का स्टूडियो है। उन्होंने 10 साल पहले यह सपना देखा था और आज हमने भी इसे देख लिया। अगर लोग ईमानदारी और सच्चाई से सबकुछ पा सकते हैं तो फिर क्यों वे छोटी-मोटी बंडलबाजी और बेईमानी करते हैं।"

2019 में किया था अपराजित अयोध्या का ऐलान

बतौर प्रोड्यूसर कंगना के बैनर की पहली फिल्म ‘अपराजित अयोध्या’ का ऐलान नवंबर 2019 में हुआ था। वे इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगी, जो राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद पर आधारित फिल्म होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी फेम केवी विजयेन्द्र प्रसाद ‘अपराजित अयोध्या’ की स्क्रिप्ट लिखेंगे।

कंगना से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

BMC की टीम ने क्रेन-हथौड़ों से एक्ट्रेस का ऑफिस तोड़ा; कंगना ने हाईकोर्ट में अर्जी लगाई, शिवसेना से कहा- याद रख बाबर, यह मंदिर फिर बनेगा

कंगना रनौट और अर्नब गोस्वामी पर शिवसेना का हमला, कहा- देशद्रोही पत्रकार, सुपारीबाज कलाकार का समर्थन करना भी 'हरामखोरी'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कंगना रनोट नेअपने ऑफिस पर बीएमसी की कार्रवाई को लेकर तीखा प्रहार किया है।

https://ift.tt/3bH222y
अक्षय कुमार के जन्मदिन पर 'बेल बॉटम' के मेकर्स ने जारी किया फिल्म का फर्स्ट लुक, ट्विटर पर फैंस ने विशेज देते हुए ट्रेंड करवाया खिलाड़ी का नाम

बॉलीवुड के खिलाड़ी नंबर वन अक्षय कुमार आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर एक्टर के चाहने वालों ने बधाई देते हुए उनके लिए ट्विटर पर हैप्पी बर्थडे अक्षय कुमार हैशटैग ट्रेंड करवा दिया है। एक्टर जल्द ही फिल्म बेल बॉटम में नजर आने वाले हैं। ऐसे में इस खास मौके पर मेकर्स ने एक्टर को तोहफा देते हुए बेल बॉटम फिल्म का पहला लुक जारी कर दिया है। सामने आए पोस्टर में अक्की एक रॉ एजेंट के किरदार में नजर आ रहे हैं।

अक्षय कुमार के साथ फिल्म बेल बॉटम मे वाणी कपूर, लारा दत्त भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। ये फिल्म रॉ के कुछ दमदार एजेंट पर बनी है जिसमें अक्षय कुमार 212 होस्टेजेस को हाइजैक से बचाने वाले एजेंट के किरदार में हैं। अब अक्षय के जन्मदिन पर फिल्म के बैनर पूजा एंटरटेनमेंट ने इसका पहला लुक जारी किया है। इंस्टाग्राम पर सामने आए पोस्टर के साथ लिखा गया है, ब'र्थडे स्पेशल। पेश है अक्षय कुमार का शिष्ट रेट्रो लुक'। पोस्टर में एक्टर एक प्लेन के सामने एविएटर ग्लासेज लगाए साइड पोज देते नजर आ रहे हैं।

फिल्म बेल बॉटम की कास्ट और टीम के अलावा अक्षय को सोशल मीडिया पर भी फैंस का प्यार मिल रहा है। जहां कुछ ने एक्टर के बेहतरीन डायलॉग के जरिए बधाई दी तो वहीं आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने सैंडआर्ट के जरिए उन्हें रोल मॉडल बताया है।

फैंस ने ट्विटर के जरिए यूं दी बधाई…….

##
 ##
 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

happy birthday akshay kymar: While giving gifts to the fans of Akshay Kumar, the makers of 'Bell Bottom' released the first look of the film, Actors trends on Twitter

https://ift.tt/33clxMp
जब लगातार फ्लॉप फिल्में दे रहे अक्षय को पत्नी ट्विंकल ने दी थी धमकी, अच्छी फिल्में करो नहीं तो हम दूसरा बच्चा पैदा नहीं करेंगे

अक्षय कुमार आज अपना 53 वां जन्मदिन मना रहे हैं। 9 सितंबर 1967 को अमृतसर, पंजाब में जन्मे अक्षय की जिंदगी में उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना अहम स्थान रखती हैं। दोनों बेहतरीन बॉन्डिंग शेयर करते हैं। ऐसे में जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं ट्विंकल और अक्षय की रिलेशनशिप से कुछ रोचक फैक्ट्स...

जब ट्विंकल को गिफ्ट में मिला पेपरवेट

कुछ साल पहले कॉफी विद करण-5 में ट्विंकल ने खुलासा किया था कि जब वह अक्षय को डेट कर रही थीं तो उन्हें गिफ्ट में पेपरवेट मिला था। अक्षय ने कहा, मैं ट्विंकल का बर्थडे भूल गया था तो कुछ खरीदने का टाइम नहीं बचा इसलिए मैंने घर में पेपरवेट को बतौर गिफ्ट पैक किया और ट्विंकल को दे दिया। ट्विंकल इस गिफ्ट को देखकर गुस्सा हो गई थी। उन्होंने अक्षय से कहा था, एक दिन, मैं चाहूंगी कि तुम इस बकवास पेपरवेट के बराबर मुझे हीरे की अंगूठी खरीदकर दोगे। अक्षय ने ट्विंकल की बात नहीं टाली और फिर उन्हें अंगूठी दिलाई।

शुरुआत में सीरियस नहीं थीं ट्विंकल

कॉफी विद करण में ही ट्विंकल ने अक्षय के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में कुछ बातें शेयर की थीं। उन्होंने कहा था, मैं उस वक्त एक लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप से बाहर आई थी और लाइफ में पहली बार चाहती थी कि एक नॉन-सीरियस टाइम पास रिलेशनशिप की शुरुआत करूं। तब मुझे अक्षय मिले, मैंने सोचा टाइम पास करने में क्या बुराई है और यह 15 दिन से ज्यादा नहीं चलेगा। मेरा यही प्लान था।

-मैं कैलगरी में थी जहां किताबें नहीं थीं, टीवी नहीं थी और मैं बोर हो रही थी इसलिए मुझे लगा कि अक्षय के साथ टाइम पास परफेक्ट है। लेकिन यह टाइम पास सीरियस रिलेशन में तब्दील हो गया। 7 जनवरी, 2001 को दोनों ने शादी कर ली और अब इस रिश्ते को 19 साल बीत चुके हैं।

जब ट्विंकल ने दी थी धमकी

जब अक्षय ट्विंकल से मिले थे तो उन्होंने एक के बाद एक 14 फ्लॉप फिल्में दी थीं। लेकिन कॉफी विद करण में अक्षय ने खुलासा किया था कि ट्विंकल के लाइफ में आने के बाद उनके अंदर फिल्मों के प्रति अप्रोच और बतौर एक्टर काफी बदलाव आए। वह पहले से काफी सेंसिबल हो गए।

-तब ट्विंकल ने कहा, मैंने अक्षय से कहा था कि अगर तुम अच्छी और सेंसिबल फिल्में नहीं करोगे तो हम दूसरा बच्चा पैदा नहीं करेंगे।

-इस बात पर अक्षय ने कहा था, मैं बता नहीं सकता कि उस दिन मेरे ऊपर क्या गुजरी थी। अक्षय और ट्विंकल के दो बच्चे हैं-एक बेटा आरव जिसका जन्म 2002 में हुआ था और एक बेटी नितारा जिसका जन्म 2012 में हुआ था।

जब विवादों में फंसी जोड़ी

2009 में अक्षय और ट्विंकल पर पब्लिकली अश्लीलता फैलाने के आरोप लगे थे। दोनों ने लैक्मे फैशन वीक में हिस्सा लिया था।

कॉफी विद करण में ट्विंकल ने खुलासा करते हुए इस वाकये के बारे में कहा था, अक्षय ने मुझे फैशन शो में इनवाइट किया था। शो शुरू होने से पहले उन्हें अक्षय ने कॉल किया था और कहा था कि मैं तुम्हारे सामने रुक जाऊंगा और तुम्हें मेरी जींस अनबटन करनी है। मैं ऐसा नहीं करना चाहती थी लेकिन अक्षय के कहने पर मैंने ऐसा कर दिया।

-इसके अगले दिन हम राष्ट्रपति भवन में थे, जहां अक्षय को पद्मश्री मिल रहा था। मुझे मेरी मां का फोन आया और उन्होंने कहा पुलिस तुम्हें ढूंढ रही है और तुम्हारा गिरफ्तारी वारंट निकला हुआ है। इसके बाद हमने हमने अपने वकील से संपर्क किया और मुझे 500 रुपए देकर जमानत मिल गई।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Happy Birthday Akshay Kumar: Know some interesting facts about the actor

https://ift.tt/3m0vOnE
शबाना, करीना, विद्या, अभय समेत कई सेलेब्स ने रिया की टी-शर्ट पर लिखा मैसेज शेयर किया, #JusticeForRhea अभियान शुरू कर एक्ट्रेस के लिए न्याय मांगा

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने मंगलवार को रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद कई बॉलीवुड सितारे उनके समर्थन में उतर आए हैं और उन्होंने एक मैसेज के साथ रिया के लिए न्याय की मांग की है।

रिया के समर्थन में शबाना आजमी, करीना कपूर, विद्या बालन, अभय देओल, अनुराग कश्यप, फरहान अख्तर, मलाइका अरोड़ा और सोनम कपूर समेत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर वो मैसेज शेयर किया। इनमें से कई ने #JusticeforRhea लिखकर रिया के लिए न्याय की मांग भी मांगा।

रिया की टीशर्ट पर लिखी लाइन्स शेयर कीं

रिया के समर्थन में इन सितारों ने जो मैसेज शेयर किया है, उसमें पितृसत्ता के खिलाफ वही पंक्तियां लिखी हैं, जो रिया की टी-शर्ट पर लिखी थीं, जब मंगलवार को वो एनसीबी कार्यालय पहुंची थीं। सितारों के शेयर किए उस मैसेज में लिखा है, 'गुलाब लाल होते हैं, वॉयलेट्स नीले होते हैं, आओ पितृसत्ता को ध्वस्त करते हैं, मैं और तुम'।

करीना कपूर खान।

मलाइका अरोड़ा।

 ##
 ##
 ##
 ##
 ##
 ##
 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kareena Kapoor joins JusticeForRhea movement along with Shabana Azmi, Vidya Balan, Abhay Deol, Sonam Kapoor and many more

https://ift.tt/2Fbxlqp
2016 में एक्स-ब्वॉयफ्रेंड ने कंगना रनोट पर लगाए थे कई आरोप, इसी इंटरव्यू के कारण अब ड्रग केस में फंस सकती है कंगना

कंगना रनोट और शिवसेना के बीच विवाद गहरा गया है। अब महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि कंगना के ड्रग्स लेने की जांच की जाएगी। इसके लिए उनके अध्ययन सुमन (शेखर सुमन का बेटा) के एक इंटरव्यू को आधार बनाया है।

एक्स-बॉयफ्रेंड अध्ययन ने कंगना पर कई आरोप लगाए थे। यह इंटरव्यू अध्ययन ने 2016 में डीएनए अखबार को दिया था।

उन्होंने बताया था कि रिलेशनशिप के दौरान कंगना ने उन्हें फिजिकली और इमोशनली खूब टॉर्चर किया। कंगना उन्हें पीटती थीं, गालियां देती थीं, इतना ही नहीं सैंडल तक फेंककर मार चुकी हैं।

अध्ययन ने इंटरव्यू में क्या-क्या खुलासे किए थे, आइए जानते हैं...

कंगना ने कहा था-'चलो कोकीन लेते हैं'

अध्ययन ने कहा था, 'साल 2008 के मार्च में होटल 'द लीला' में कंगना ने अपनी बर्थडे पार्टी रखी थी। इस पार्टी में उन्होंने साथ काम करने वाले सभी दोस्तों और करीबियों को बुलाया था। उस पार्टी में कंगना ने मुझसे कहा कि चलो आज रात कोकीन लेते हैं। इससे पहले मैंने उसके साथ कुछेक बार हैश पिया था, मुझे वह पसंद नहीं आया था, इसलिए मैंने कोकीन लेने से मना कर दिया था। मुझे याद है कि उस रात इसी बात को लेकर मेरा उससे काफी झगड़ा हुआ था।'

‘पीटती और जलील करती थी कंगना’

अध्ययन ने इंटरव्यू में बताया था- ''कंगना मुझे पीटती और जलील करती थीं। 'काइट्स' की शूटिंग के दौरान ऋतिक ने कंगना को बर्थ-डे पर बुलाया था। मुझे भी फोन किया। मैं फूल और महंगी शैम्पेन लेकर पार्टी में पहुंचा। पार्टी में हम बैठे थे तभी ऋतिक आए।

कंगना तुरंत उठी और फूल-शैम्पेन देकर कहा, हैप्पी बर्थडे, ये मेरी तरफ से। उसने मुझे मिलवाया भी नहीं। वो ऋतिक और उनकी पत्नी के साथ बहुत फ्रेंडली हो रही थी''।

'कार में भी की थी हाथापाई'

अध्ययन आगे बोले, ''ऋतिक की बर्थ-डे पार्टी से लौटते वक्त मैं उसके साथ सीढ़ियां उतर रहा था, तभी वो पलटी और मुझे जोर से थप्पड़ मारा और गालियां देते हुए बोली, तुम मेरी सक्सेस से जलते हो। थप्पड़ इतना तेज था कि मैं रो पड़ा'।

''मैंने सोचा, पूरा मीडिया बाहर है। कैसे बाहर जाऊं? मैं बच्चे की तरह रो रहा था, उसकी बातों से कांप रहा था। उसने कहा कि मैं उसे घर छोड़ दूं। कार में फिर उसने मुझे पीटना शुरू कर दिया। मैंने ड्राइवर को कहा कि गाड़ी रोके, मैं रिक्शा से घर चला जाऊंगा। मैं सड़क के बीच खड़ा रो रहा था, उस पर चिल्ला रहा था, तुम पागल हो और वो गालियां दे रही थी''।

- मैं वो रात कभी नहीं भूल सकता। मैंने उसे घर छोड़ा तो उसने सैंडल उतारकर मुझ पर फेंकी। मेरा फोन तक दीवार पर मारकर तोड़ दिया।

'काला जादू करती थी कंगना'

अध्ययन ने कंगना पर काला जादू करने का आरोप भी लगाया था। अध्ययन ने बताया था- ''एक रात कंगना ने मुझे अपने घर बुलाया और मुझसे कुछ पूजा करने के लिए कहा, मैं रात को 11. 30 बजे पहुंचा क्योंकि 12 बजे पूजा शुरू होनी थी।

-उनके अपार्टमेंट में एक छोटा सा गेस्ट रूम था। उसमें काले पर्दे लगे थे, भगवानों की मूर्तियां थीं, आग जल रही थी और पूजा में कुछ डरावनी चीजें रखी हुई थीं। कंगना ने मुझे कुछ मंत्र बोलने के लिए कहा और मुझे उस कमरे में बंद कर दिया। मैं डर गया। मैंने वो सब नहीं किया और बाहर निकल कर कंगना से कहा कि मैंने सब किया।

-इसके बाद एक बार कंगना की एक करीबी ज्योतिष पल्लवी ने मुझे रात के 12 बजे श्मशान में जाकर कुछ चीजें फेंक कर आने को कहा। मैं बेहद डर गया था और नहीं गया।

'खाने में खून मिलाती थी कंगना'

अध्ययन ने आगे कहा था, लंदन और न्यूयॉर्क में पले-बढ़े होने के कारण मैं ज्योतिष और काला जादू जैसी चीजों से हमेशा दूर रहा। मुझे याद है जब कंगना ने मेरे लिए पूजा करवानी शुरू की थी तो मैं अपनी टैरो रीडर के पास गया था।

-उन्होंने मुझे कहा था कि कोई पहाड़ी महिला मुझ पर काला जादू कर रही है। मैं जानता था वो लड़की मेरी गर्लफ्रेंड कंगना है जो कि कई पूजा करने के लिए हिमाचल जाया करती थी। कंगना लगातार सफल हो रही थी लेकिन मेरी फिल्में पिटती जा रही थीं।

अध्ययन आगे बोले, जब मेरी मां को काले जादू की बात पता चली तो उन्होंने हमारे परिवार के करीबी एक पंडितजी को बुलाया। उन्होंने मुझसे पूछा, वो (कंगना) खाना बनाती है तुम्हारे लिए? मैंने कहा, हां तो पंडितजी बोले-अपना अशुद्ध खून मिलाती है खाने में काले जादू के लिए। तब मैं कंगना के खिलाफ बोलने वाले लोगों पर विश्वास नहीं करता था और उन्हें भगा दिया करता था।

एक साल में हुआ ब्रेकअप

अध्ययन 'राज-2' में कंगना के साथ काम कर चुके हैं। दोनों का अफेयर चला। लेकिन एक साल में ब्रेकअप हो गया। अध्ययन आखिरी बार 2016 में फिल्म 'इश्क क्लिक' में नजर आए थे।

-एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अध्ययन ने कहा था- ''मैं कंगना को पूरी तरह से भूल चुका हूं। मेरी लाइफ में जो कुछ भी बुरा हुआ उसे भूलकर मैं आगे बढ़ गया हूं। कंगना के साथ मैं अपनी रिलेशनशिप को याद भी नहीं करना चाहता''।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अध्ययन और कंगना 2008-2009 के दौरान रिलेशनशिप में थे।

https://ift.tt/2R8z4iM
कुछ ही देर में भायखला जेल में शिफ्ट होंगी रिया, जमानत के लिए आज फिर अदालत जाएंगे वकील; करवटें बदलते हुए कटी बैरक में पूरी रात

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में मंगलवार देर रात एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को मंगलवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। जमानत याचिका खारिज हो जाने के बाद निचली अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जिसके बाद वे कुछ ही देर में मुंबई की भायखला जेल में शिफ्ट की जाएंगी। जेल रूल बुक के मुताबिक,शाम को जेल कैदियों की गिनती के बाद नए कैदी काे नहीं लिया जाता। इसलिए उन्हें मंगलवार रात काे एनसीबी के लॉकअप में रखा गया। सूत्रों के मुताबिक, रिया पूरी रात ठीक से सो नहीं पाई हैं। वे रात में कई बार उठीं और बैरक में टहलती हुईं नजर आईं।

मुंबई पुलिस की टीम आज एनसीबी के कुछ अधिकारियों के साथ उन्हें लेकर भायखला जेल में शिफ्ट किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, जेल के जिस बैरेक में वे रहती हैं उसे देर रात सैनिटाइज किया गया है। इस बीच आज उनके वकील सतीश मानशिंदे, सेशन कोर्ट में अभिनेत्री की जमानत याचिका फिर से दाखिल कर सकती हैं। बता दें, रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स लेने, सुशांत को ड्रग्स देने सहित कई गंभीर आरोप लगे हैं। रिया का रोल ड्रग्स के ट्रांसपोर्टेशन और जमा करने वाले सिंडिकेट के सदस्य के तौर पर दिखाया गया है, हालांकि रिया ने अपने स्टेटमेंट में ये माना है कि वो ड्रग्स का सेवन करती थीं।

मंगलवार को 3 घंटे की पूछताछ के बाद एनसीबी ने उन्हें गिरफ्तार किया था। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने मंगलवार को अपने बयान में कहा था, 'कोर्ट ने रिया चकवर्ती को 22 सितंबर तक ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है। आज (मंगलवार) रात वो यहां (एनसीबी) में रहेंगी और कल (बुधवार) सुबह उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।'

ड्रग्स मामले में यह दसवीं गिरफ्तारी है। इससे पहले रिया के भाई शाैविक, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, कर्मचारी रहे दीपेश सावंत, ड्रग पैडलर अब्देल बासित परिहार, जैद विलात्रा अाैर कैजिन इब्राहिम सहित नाै लाेग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

रिया की गिरफ्तारी पर बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि उनका ड्रग पैडलर के साथ संबंध था। एनसीबी काे रिया के खिलाफ अहम सबूत मिले हैं।

तीन एजेंसीज एक लड़की के पीछे पड़ी: सतीश मानशिंदे

वहीं गिरफ्तारी के बाद रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा कि केंद्र की तीन एजेंसियां एक महिला के पीछे इसलिए पड़ी हैं, क्योंकि वह एक ड्रग एडिक्ट शख्स से प्यार करती थीं, जिसका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं था। गलत तरीके से ली गई दवाइयों की वजह से उस शख्स ने सुसाइड कर लिया। इससे पहले बलार्ड एस्टेट में एनसीबी दफ्तर से बाहर आकर एनसीबी के वाहन में बैठते समय रिया ने वहां जुटे मीडियाकर्मियाें का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। काले लिबास में सुबह 10:30 बजे रिया एनसीबी के दफ्तर पहुंची थी।

रिया की गिरफ्तारी पर बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि उनका ड्रग पैडलर के साथ संबंध था। एनसीबी काे रिया के खिलाफ अहम सबूत मिले हैं।

रिया को ड्रग सिंडिकेट का सक्रिय सदस्य बताया गया
एनसीबी ने रिमांड कॉपी में रिया को ड्रग सिंडिकेट का सक्रिय सदस्य बताया। रिया, सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स मुहैया करवा रही थीं और पैडलर्स के संपर्क में थीं। रिमांड कॉपी में एनसीबी ने लिखा कि रिया ने ड्रग्स सीधे तौर पर नहीं खरीदे, बल्कि अपने भाई शोविक, सुशांत के दोस्त सैमुअल और स्टाफ दीपेश को ड्रग्स लाने के लिए निर्देश देती थीं। ड्रग्स के लिए पैसों के लेन-देन में रिया और सुशांत भागीदार थे।

सुशांत की बहन ने कहा- 'भगवान हमारे साथ हैं'
रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीटर पर कहा, 'भगवान हमारे साथ हैं।' एक अन्य ट्वीट पर रिया द्वारा अभिनेता पर लगाए ड्रग्स लेने के आरोप का जवाब देते हुए श्वेता ने लिखा,"मर चुके लोग नहीं बोलते, इसलिए मृत व्यक्ति पर आरोप लगाना शर्मनाक।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

यह तस्वीर मुंबई के सायन हॉस्पिटल से मेडिकल टेस्ट करवाकर लौटने के दौरान की है।

https://ift.tt/3m2xqx3
Y श्रेणी की सुरक्षा में मुंबई जाने के लिए मंडी से चंडीगढ़ के लिए निकली कंगना रनौत, कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, एक्ट्रेस ने कहा- मुझे मेरे महाराष्ट्र में आने से रोका जा रहा है

मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर(पीओके) से करने के बाद खड़े हुए विवाद के बीच Y श्रेणी की सुरक्षा में अभिनेत्री कंगना रनौत ने आज मुंबई आने का ऐलान किया है। मुंबई पहुंचते ही उनका विरोध शिवसेना समेत कई अन्य पार्टियों की और से किया जाना तय माना जा रहा है। हालांकि, इस दौरान उन्हें प्रोटेक्ट करने के लिए 11 सुरक्षाकर्मी हमेशा उनके साथ रहेंगे। इस बीच मुंबई करणी सेना ने भी उन्हें सुरक्षा देने का ऐलान किया है।

ताजा जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को उनका कोविड-19 सैंपल इन्कंनक्लूसिव (कोई नतीजा नहीं) निकला था, जिस वजह से मंडी में स्वास्थ्य विभाग को दोबारा सैंपल लेना पड़ा था। रिपोर्ट मिलने के बाद अब कंगना बुधवार तड़के मुंबई के लिए रवाना हो गईं हैं। वह अपने घर से चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से फ्लाइट से मुंबई जाएंगी। रामदास आठवले की पार्टी, आरपीआई(अ) ने भी उन्हें सुरक्षा देने की बात कही है।

कंगना ने कहा-मुझे मेरे महाराष्ट्र में आने से रोका जा रहा है

मुंबई के लिए निकलने से पहले कंगना ने एक ट्वीट कर लिखा-"रानी लक्ष्मीबाई के साहस,शौर्य और बलिदान को मैंने फिल्म के जरिए जिया है। दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्र में आने से रोका जा रहा है मै रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूंगी ना डरूंगी, ना झुकूंगी। गलत के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाती रहूंगी, जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी"

मुंबई आने पर हो सकती हैं होम क्वारेंटाइन

मुंबई की मेयर किशाेरी पेडनेकर ने कहा है कि कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार कंगना काे 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन में रहना हाेगा। हालांकि, अगर कंगना 7 दिनों के अंदर वापस जाने का टिकट दिखाती हैं तो क्वारेंटाइन से छूट मिल सकती है। इस बीच उनके बंगले के अवैध निर्माण काे ताेड़ने की तैयारी चल रही है। बृहन्मुंबई म्युनिसिपल काॅर्पाेरेशन (बीएमसी) ने अवैध निर्माण काे लेकर उनके बांद्रा के पाली हिल बंगले पर नाेटिस चस्पा किया है। इसमें 14 अवैध निर्माण का जिक्र है और कहा गया है कि बिना अनुमति के दाे बंगलाें काे एक में मिलाया गया है। टाॅयलेट काे ऑफिस केबिन में बदला गया और टाॅयलेट काे सीढ़ियाें के पास, स्टाेर रूम काे किचन, अवैध पैंट्री पहली मंजिल पर लिविंग रूम में अवैध पार्टीशन, पूजाघर में अवैध मीटिंग रूम, बालकनी काे रहने का रूम बनाया गया है। इसके साथ ही बीएमसी ने उनके मणिकर्णिका फिल्म्स ऑफिस परिसर में निर्माण पर राेक लगाते हुए इसकी अनुमति के कागजात 24 घंटे में पेश करने काे कहा है।

कंगना ने मंगलवार काे लिखा, "सोशल मीडिया पर मेरे दोस्तों ने बीएमसी के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया था, इसलिए वे आज बुल्डोजर लेकर नहीं आए। लेकिन ऑफिस में नोटिस चस्पा किया।'

ड्रग्स काे लेकर भी कंगना की जांच
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कंगना रनाैत के ड्रग लेने के मामले में जांच कराने की बात कही है। वहीं कंगना ने साेशल मीडिया पर कहा है कि जल्द ही मेरी जांच करा लें। अभिनेता शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कंगना ने उन्हें भी ड्रग लेने काे कहा था।

फडणवीस बाेेले- कंगना का बयान पुलिस का अपमान:
भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कंगना के मुंबई पुलिस से डरने वाले बयान काे पुलिस बल का अपमान बताया है। फडणवीस ने विधानसभा में कहा कि वे मुख्यमंत्री रहे हैं, इसलिए पुलिस की ताकत काे जानते हैं। लेकिन पुलिस राजनीतिक दबाव में आ सकती है। कंगना ने कहा था कि फिल्मी माफिया से कहीं ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगने लगा हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana Ranaut departs from Mandi to Chandigarh to go to Mumbai in Y category security

https://ift.tt/35kpQYS