पीओके से मुंबई की तुलना पर भड़के बॉलीवुड सेलेब्स; रेणुका शहाणे ने बताया बेहद घटिया, उर्मिला बोलीं- सिर्फ अहसानफरामोश ही ऐसा कर सकते हैं

सनसनीखेज बयान देकर सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस कंगना रनोट ने गुरुवार को एक ट्वीट करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत पर निशाना साधा था। इस दौरान उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी। जिसके बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों उनके इस बयान पर आपत्ति जताते हुए अपने-अपने तरीके से विरोध किया है। रेणुका शहाणे ने कंगना से पूछा कि आपने इतनी घटिया तुलना कैसे कर दी?

रेणुका शहाणे ने अपने ट्वीट में लिखा, 'प्रिय टीम कंगना मुंबई वो शहर है जहां बॉलीवुड स्टार बनने का आपका सपना पूरा हुआ है, आपसे इस शानदार शहर के प्रति कुछ सम्मान दिखाने की उम्मीद की जाती है। ये घटिया है कि आपने पीओके के साथ मुंबई की तुलना कैसे कर दी।' इसके बाद उन्होंने गुस्से मे लाल इमोजी के साथ मराठी में लिखा, 'उछलती हुई जीभ और वाहवाही...'

कंगना बोलीं- आप भी मेरे मांस का इंतजार कर रही थीं

रेणुका के ट्वीट के बाद कंगना ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा, 'प्रिय रेणुका जी जब किसी सरकार के खराब प्रशासन की आलोचना की जाती है, तो वो प्रशासित होने वाली जगह भी उसी के बराबर होती है। मुझे भरोसा नहीं हो रहा कि आप इतनी भोली हैं, क्या आप भी खून के प्यासे गिद्धों की तरह इंतजार कर रही थीं कि मेरे मांस का एक टुकड़ा मिल जाए? आपसे बेहतर की उम्मीद थी।'

##

रेणुका बोलीं- आपकी तुलना बिल्कुल गलत थी

इसके बाद रेणुका ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा, 'प्रिय टीम कंगना मैं भी सरकार की आलोचना के लिए तैयार हूं। लेकिन 'मुंबई में पीओके की तरह महसूस हो रहा है' ये मुझे मुंबई और पीओके के बीच सीधी तुलना की तरह लगा। आपकी ये तुलना वास्तव में एक खराब अंदाज में थी। एक मुंबईकर होने के नाते मुझे ये पसंद नहीं आया। शायद ये मेरा भोलापन ही हो कि मैंने आपसे कुछ बेहतर की उम्मीद की थी।' इसके बाद कंगना ने लिखा, पीओके भी हिंदुस्तान है, केवल सरकार ही अलग है और इससे ही सारा फर्क पड़ता है।'

##

उर्मिला ने बताया अहसानफरामोश

कंगना के बयान को लेकर भड़कीं उर्मिला ने लिखा, 'महाराष्ट्र भारत का सांस्कृतिक और बौद्धिक चेहरा है... ये महान शिवाजी महाराज की भूमि है। मुंबई ने लाखों भारतीयों का पेट भरा है और उन्हें नाम, पैसा और शोहरत दी है। सिर्फ अहसानफरामोश ही इसकी तुलना पीओके से कर सकते हैं। हैरान और गुस्से में हूं। #अब बस बहुत हुआ #आमची मुंबई #मुंबई मेरी जान #जय महाराष्ट्र'

 ##

दीया मिर्जा

 ##

रितेश देशमुख

##

मीरा चोपड़ा

##

कंगना ने पीओके से की थी मुंबई की तुलना

कंगना ने गुरुवार को किए अपने ट्वीट में शिवसेना सांसद संजय राउत पर मुंबई लौटकर नहीं आने की धमकी देने का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस ने लिखा था, 'शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मुंबई लौटकर मत आना, मुंबई की गलियों में आजादी के नारे लगने के बाद अब खुली धमकियां, मुंबई क्यों पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तरह लग रही है?'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रेणुका शहाणे ने कंगना के बयान का विरोध किया तो कंगना बोलीं शायद आप भी खून के प्यासे गिद्धों की तरह मेरे मांस के टुकड़े का इंतजार कर रही थीं।

https://ift.tt/2DrC8Da
डॉ. सुजैन वॉकर ने कहा- सुशांत को यकीन होने लगा था कि वे अब ठीक नहीं हो सकते, वे अपनी बीमारी को लेकर लापरवाह थे

सुशांत सिंह राजपूत की साइकोथेरेपिस्ट रहीं डॉ. सुजैन वॉकर की मानें तो वे अपनी मां के बेहद करीब थे। हालांकि, मां के निधन के बाद भी वे पिता केके सिंह के क्लोज नहीं हो सके। मुंबई पुलिस को दिया सुजैन का बयान मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने यह दावा भी किया कि सुशांत को यह यकीन होने लगा था कि वे अब ठीक नहीं हो सकते। डॉक्टर के मुताबिक, सुशांत बाइपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहे थे।

2013-14 में बिगड़ गई थी हालत

सुजैन ने अपने बयान में कहा, "सुशांत की एंग्जाइटी 2013-14 में काफी बढ़ गई थी। अटेंशन डेफिसिट हाइपर एक्टिविटी डिसऑर्डर (एडीएचडी) के ट्रीटमेंट के दौरान कंसंट्रेशन बढ़ाने के लिए वे सप्ताह में दो बार एडरॉल दवा लेते थे। वे बहुत शर्मीले थे। इसके चलते उनके साथी उन्हें चिढ़ाते थे। जब वे 15-16 साल के थे, तब पैनिक अटैक से उनकी मां का निधन हो गया था। उनके बताए अनुसार वे अपनी मां के बहुत करीब थे। मां के निधन के बाद वे अपनी बहनों के करीब आए। लेकिन मुझे वे पिता के करीब नहीं दिखे। सुशांत स्पेस, एस्ट्रोनॉमी और फिजिक्स के बारे में डिस्कशन करते थे।"

'पहली मुलाकात पर घबराए हुए थे'

सुजैन के मुताबिक, जब सुशांत से उनकी पहली मुलाकात हुई थी, तब वे बहुत घबराए हुए थे। वे कहती हैं, "एंग्जाइटी को 1 से 10 के स्केल पर मापा जाए तो उनकी मेंटल कंडीशन 9 पर पहुंच गई थी।"

'रिया अच्छे से ध्यान रख रही थीं'

सुजैन ने रिया से बातचीत के आधार पर कहा कि उन्हें लगता था कि रिया अभिनेता का बहुत अच्छे से ध्यान रख रही थीं। लेकिन सुशांत खुद अपनी बीमारी को लेकर लापरवाह थे। उनके मुताबिक, जून में रिया ने उनसे बात की थी और बताया था कि सुशांत ने दवाएं लेना बंद कर दिया था और उनकी मानसिक हालत बिगड़ती जा रही है।

2013 की बात रिया ने भी कही थी

कुछ दिनों पहले रिया चक्रवर्ती ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा था कि सुशांत की तबियत 2013 में काफी बिगड़ गई थी। उनके मुताबिक, अक्टूबर 2019 में यूरोप ट्रिप के दौरान खुद सुशांत ने उन्हें यह बात बताई थी। रिया ने कहा था, "उसने बताया था कि 2013 में उसे डिप्रेशन हुआ था और तब उसने हरीश शेट्टी नाम के साइकैट्रिस्ट से मुलाकात की थी। उसके मुताबिक, तब से वह एकदम ठीक था। स्विट्ज़रलैंड में उसकी हालत और बिगड़ने लगी और हम ट्रिप बीच में ही छोड़कर भारत लौट आए थे।"

परिवार अब भी मानने को तैयार नहीं

बुधवार को सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि परिवार सुशांत के एंग्जाइटी अटैक के बारे में जानता था। लेकिन उन्हें यह यकीन नहीं कि वे डिप्रेशन में थे।

परिवार अब भी यह स्वीकार करने में झिझक महसूस कर रहा है कि सुशांत किसी तरह की मेंटल हेल्थ से गुजर रहे थे। उनका अब भी यही आरोप है कि रिया ने उन्हें ड्रग्स देकर, उन्हें अलग-थलग कर और उनके पैसे चुराकर उन्हें खुदकुशी के लिए उकसाया। सुशांत 14 जून को मुंबई स्थित अपने किराए के फ्लैट में मृत पाए गए थे। मामले की जांच सीबीआई के पास है।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1.360 डिग्री घूमा सुशांत डेथ केस:खुदकुशी की थ्योरी से शुरू हुआ मामला अब फिर वहीं पहुंचा, लेकिन एक अभिनेता की मौत बॉलीवुड को ड्रग्स मुक्त कराने का अभियान बन गई

2.सुशांत सुसाइड मामला:कुछ चैनल्स पर चल रहे 'मीडिया ट्रायल' के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे मुंबई पुलिस के पूर्व अधिकारी, पक्षपातपूर्ण और झूठी बातें फैलाने का आरोप लगाया

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत अपनी हालत के बारे में जानते थे, क्योंकि वे काफी छोटी उम्र से एंग्जाइटी का इलाज करा रहे थे : डॉ. सुजैन वॉकर

https://ift.tt/3hX6QDn
‘Tenet’ Is a Riddle Wrapped in a Mystery Blurred by Hubris
https://ift.tt/3h2l4Bj
ckpatel1982.blogspot.com
‘Tenet’ Is a Riddle Wrapped in a Mystery Blurred by Hubris
ketu1982.blogspot.com
‘आदिपुरूष’ में विलेन के रूप में नजर आएंगे सैफ अली खान, फिल्म को लेकर अजय और ओम राउत के बीच नहीं हुई कोई अनबन

कुछ हफ्ते पहले अनाउंस हुई फिल्म 'आदिपुरूष' में गुरूवार को एक और डेवलपमेंट हुआ। वो ये कि ओम राउत के डायरेक्‍शन में बन रही इस फिल्‍म में विलेन के रूप में सैफ अली खान नजर आएंगे। फिल्म में वो लंकेश यानी रावण की भूमिका में होंगे, जबकि राम के रोल में प्रभास दिखेंगे।

ओम राउत को बतौर डायरेक्‍टर पहला मौका देने वाले अजय देवगन को ओम ने क्‍यों कास्ट नहीं किया, इसको लेकर अफवाहों का बाजार गर्म था। ये भी कहा गया कि दोनों के बीच अनबन भी हो गई है, हालांकि हकीकत कुछ और ही है।

अजय देवगन के पास नहीं थीं तारीखें

अजय देवगन के करीबियों ने बताया कि अजय के पास अगले तीन साल तक डेट्स नहीं हैं। उन्‍हें 'भुज: प्राइड ऑफ इंडिया', 'मैदान', 'गंगूबाई', 'गोलमाल 5' और 'सिंघम' की अगली किश्त पूरी करनी है।
साथ ही 'आदिपुरूष' के प्रोड्यूसर-पार्टनर फिल्‍म को बड़े स्‍तर पर कई लैंग्‍वेजेज में बनाना चाहते थे। लिहाजा ओम राउत ने नॉर्थ इंडिया में भी पॉपुलर प्रभास को कहानी पिच की। उन्‍हें कहानी पसंद आई और वो बोर्ड पर आ गए।

रामोजी फिल्‍मसिटी में हो सकती है शूटिंग

'आदिपुरूष' की शूटिंग हैदराबाद की रामोजी फिल्‍म सिटी में होगी। वो इसलिए कि मुंबई की फिल्‍म सिटी या बाकी लोकेशनों पर उनके नजदीकी कैंपस में होटल नहीं हैं, जहां सभी कास्‍ट और क्रू एक ही जगह पर क्वारैंटाइन रहकर फिर लोकेशन पर जाकर शूट कर सकें। जैसे ‘बेलबॉटम’ वाले इन दिनों 'ग्‍लासगो' में कर पा रहे हैं।

होगा 'तान्‍हाजी' वाला वीएफएक्‍स एक्‍सपीरिएंस

उधर, ओम राउत के करीबियों ने बताया कि 'आदिपुरूष' में तान्‍हाजी के मुकाबले ज्‍यादा वीएफएक्‍स रहेंगे। इसको लेकर ओम राउत प्रेशर में नहीं हैं। वो इसलिए कि 'तान्‍हाजी' की शूट के दौरान उन्‍हें वीएफएक्‍स का काफी अनुभव हो चुका है, जो वे इस प्रोजेक्‍ट पर आजमाएंगे।

सैफ और प्रभास की तारीखों का मिलन

प्रभास के अपोजिट रावण के रोल के लिए मेकर्स को सधे हुए कलाकार की दरकार थी। ‘तान्‍हाजी’ के चलते ओम राउत और सैफ के संबंध अच्छे हैं। ऐसे में ओम के इस ऑफर को सैफ मना नहीं कर सके। यहां तक कि ओम राउत ने सैफ के उस बयान को भी नजरअंदाज कर दिया, जो उन्होंने ‘तान्‍हाजी’ की रिलीज के बाद दिया था कि फिल्‍म में इतिहास से छेड़छाड़ हुई थी।
ट्रेड पंडितों का कहना है कि सैफ अच्छे एक्‍टर हैं, पर उनके कैलिबर के स्‍तर के प्रोजेक्‍ट उन्‍हें नहीं मिल रहे हैं। ‘तान्‍हाजी’ के अलावा उनके पास कोई बड़ा प्रोजेक्‍ट नहीं था। इसलिए भी उन्‍होंने यह करना स्‍वीकारा।

सैफ बोले- प्रभास के साथ लड़ने का इंतजार

बहरहाल सैफ ने कहा, 'मैं ओमी दादा के साथ फिर से काम करने के लिए रोमांचित हूं। उनके पास इस कहानी में जान डालने के लिए वास्तव में एक बड़ा विजन और टेक्नोलॉजी का ज्ञान है। उन्होंने जिस तरह से 'तान्हाजी' को शूट किया, वो मुझे सिनेमा के अत्याधुनिक युग से एक अलग स्तर पर लेकर गया, और इस बार वे हम सबको एक अलग नया अनुभव देने जा रहे हैं। यह एक असाधारण प्रोजेक्ट है और इसका हिस्सा बनकर मैं रोमांचित हूं। मैं शक्तिशाली प्रभास के साथ तलवारें लड़ाने और विलेन की भूमिका निभाने के लिए इंतजार कर रहा हूं।'

प्रभास बोले- फिल्म को लेकर उत्साहित हूं

प्रभास ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, 'मैं सैफ अली खान के साथ काम करने के लिए अति उत्साहित हूं और मैं इतने महान कलाकार के साथ बड़े पर्दे पर आने के लिए बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।'

ओम राउत ने कहा- हमें एक दमदार विलेन की जरूरत थी

ओम राउत के मुताबिक, 'हमारे महाकाव्य में सबसे दमदार विलेन की भूमिका निभाने के लिए हमें एक शानदार अभिनेता की आवश्यकता थी। व्यक्तिगत रूप से मैं हर दिन उनके साथ काम करने का आनंद लेता हूं। मैं उनके साथ इस रोमांचक यात्रा को आगे बढ़ता देख पा रहा हूं।'

भूषण ने कहा- सैफ किरदार को और आगे ले जाएंगे

निर्माता भूषण कुमार कहते हैं, 'सैफ ने तान्हाजी में उदयभान के रूप में अपने जोरदार किरदार के साथ हम सभी पर गहरा प्रभाव छोड़ा था। 'आदिपुरूष' में वे अपने किरदार को और ऊंचे स्तर पर ले जाते नजर आएंगे। प्रभास के साथ अच्छाई और बुराई की इस लड़ाई के बीच में वही एक सही विकल्प है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Saif Ali Khan will be seen as a villain in 'Adipurush', There is no conflict between Ajay and Om Raut regarding the film.

https://ift.tt/355qQQC
खुदकुशी की थ्योरी से शुरू हुआ मामला अब फिर वहीं पहुंचा, लेकिन एक अभिनेता की मौत बॉलीवुड को ड्रग्स मुक्त कराने का अभियान बन गई

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को ढाई महीना हो गया है। मामला 360 डिग्री घूमकर खुदकुशी की थ्योरी पर ही लौट आया है। इस दौरान मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ा और दो राज्यों की पुलिस और सरकारें आमने-सामने आ गईं। तीन केंद्रीय जांच एजेंसियों (ईडी, सीबीआई और एनसीबी) ने अपनी ताकत झोंक दी। नेपोटिज्म, मनी लॉन्डरिंग, हत्या और ड्रग्स कनेक्शन तक के एंगल सामने आए। इसके साथ ही एक अभिनेता की मौत पूरे बॉलीवुड को ड्रग्स मुक्त कराने का अभियान बन गई। ड्रग्स पैडलर गिरफ्तार हो रहे हैं और बॉलीवुड सेलेब्स के ड्रग्स टेस्ट की मांग उठ रही है। सुशांत की मौत का मामला किन मोड़ों से गुजरा, डालते हैं उस पर एक नजर:-

मुंबई पुलिस डेढ़ महीने तक बयान दर्ज करती रही

14 जून को सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा स्थित अपने किराए के अपार्टमेंट में मृत पाए गए। मुंबई पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर पहुंचते ही इसे आत्महत्या बता दिया। जबकि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।

इसी बीच कंगना रनोट ने नेपोटिज्म का राग छेड़कर मामले को आत्महत्या के लिए उकसाने के एंगल से जोड़ दिया। उन्होंने फिल्ममेकर करन जौहर को नेपोटिज्म फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया तो सोशल मीडिया पर एक मुहिम सी छिड़ गई।

कंगना रनोट ने 14 जून को यह आरोप लगाकर सनसनी फैला दी कि सुशांत की सुसाइड के पीछे करन जौहर और उनकी नेपोटिस्ट गैंग है। उन्होंने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा था कि सुशांत ने उन लोगों को जीत दिलवा दी, जो भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देते हैं। फिल्म माफिया हैं और खेमेबाजी में यकीन रखते हैं।

करन के साथ-साथ आदित्य चोपड़ा, संजय लीला भंसाली, महेश भट्ट जैसे दिग्गजों को ट्रोल किया जाने लगा। इनके साथ स्टार किड्स के बायकॉट की मांग उठने लगी।

आनन-फानन में मुंबई पुलिस ने बिना एफआईआर दर्ज किए ही पूछताछ शुरू कर दी। सुशांत के हाउस स्टाफ नीरज, केशव, सैमुअल मिरांडा से लेकर उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली, महेश भट्ट, आदित्य चोपड़ा और फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद समेत 50 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए गए।

हालांकि, इस दौरान न तो पैसे के एंगल को देखा गया, न क्राइम सीन को लॉक किया गया और न ही इस बात पर विचार किया गया कि अगर सुसाइड नोट नहीं मिला तो यह मामला कुछ और भी हो सकता है।
दिलचस्प बात यह है कि मुंबई पुलिस ने खुद भी सुशांत की डेड बॉडी को पंखे से लटका नहीं देखा था। बावजूद इसके उन्होंने इसे आत्महत्या मान लिया और अंधेरे में तीर चलाना शुरू कर दिया। यहां तक कि सुशांत के फोन को भी फोरेंसिक जांच के लिए घटना के 24 दिन बाद भेजा था।

28 जुलाई से बिहार पुलिस एक्टिव हुई

25 जुलाई को सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई और रिया चक्रवर्ती पर बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया। यह आरोप भी लगाया कि रिया, उनके पिता इंद्रजीत, मां, संध्या, भाई शोविक, सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा ने सुशांत के खाते से 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी की।

हालांकि, इस एफआईआर की जानकारी 28 जुलाई को तब सामने आई, जब पटना पुलिस की एक एसआईटी जांच के लिए मुंबई पहुंच गई। इसके बाद मुंबई पुलिस ने पूछताछ बंद कर दी। खुद को मुख्य आरोपी बनते देख रिया गायब हो गईं। उन्होंने आनन-फानन में वकील सतीश मानशिंदे के जरिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और मामले को पटना से मुंबई शिफ्ट कराने की अपील की।

केके सिंह ने 26 अगस्त को एक न्यूज चैनल को यह बयान दिया था।

इस दौरान बड़ा ड्रामा हुआ। मुंबई पुलिस पर पटना पुलिस को सहयोग न देने और रिया को मदद करने के आरोप लगे। जांच के लिए मुंबई पहुंचे पटना सिटी एसपी विनय तिवारी को जबरन क्वारैंटाइन कर दिया गया। इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की तो महाराष्ट्र सरकार भी खुलकर सामने आ गई।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नीतीश की इस सिफारिश की निंदा की और उनके साथ-साथ मुंबई पुलिस पर सवाल उठाने वालों पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया। सभी पक्षों को सुनने के बाद 19 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी।

मामले से ऐसे जुड़ा आदित्य ठाकरे का नाम

मामले में आदित्य ठाकरे का नाम घसीटा गया। भाजपा नेता नारायण राणे ने एक बयान देकर राजनीतिक हलचल को और बढ़ा दिया। उन्होंने दावा किया कि सुशांत की मौत से एक रात पहले 13 जून को अभिनेता डिनो मोरिया ने सुशांत सिंह राजपूत और कुछ राजनेताओं के लिए पार्टी रखी थी।

उनके मुताबिक, यह पार्टी पहले मोरिया के घर में हुई और फिर सुशांत के घर में। उन्होंने आरोप लगाया कि इस पार्टी में एक नेता पुत्र शामिल हुए थे, जो महाराष्ट्र सरकार में मंत्री हैं। उनका इशारा उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे की ओर था।

आदित्य ठाकरे ने अपने बयान में कहा था कि इस मामले में सड़क छाप राजनीति हो रही है। उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था।

आदित्य ने पूरे विवाद पर बयान जारी किया था और कहा था कि वे बालासाहब ठाकरे के पोते हैं, ऐसा कोई काम नहीं कर सकते, जिससे परिवार की छवि खराब हो। उन्होंने भाजपा और उसके सहयोगी दलों पर गंदी राजनीति करने और सुशांत की मौत का फायदा राजनीतिक लाभ के लिए उठाने का आरोप लगाया था।

रिया के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग का केस

31 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत, मां संध्या, भाई शोविक, सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग का केस दर्ज किया था। पूछताछ में रिया ने सुशांत के खाते से पैसे निकालने के आरोप को मनगढ़ंत और गलत बताया।

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रिया या उनके फैमिली मेंबर्स ने सुशांत के पैसों का गबन किया था। लेकिन पिछले दिनों फोन क्लोनिंग से यह खुलासा जरूर हुआ था कि रिया चक्रवर्ती ने सैमुअल मिरांडा (सुशांत का हाउस मैनेजर) की मदद से सुशांत के डेबिट कार्ड के पिन हासिल कर लिए थे। मामले की जांच अभी जारी है।

ईडी की जांच में खुला ड्रग्स कनेक्शन का राज

26 अगस्त को नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया चक्रवर्ती व अन्य के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज किया। दरअसल, पिछले दिनों ईडी ने रिया चक्रवर्ती के दो फोन को क्लोन करके उससे डिलीट डाटा रिकवर किया था। इसका खुलासा एक ऐसे लेटर में हुआ, जो ईडी का आधिकारिक डॉक्यूमेंट बताया जा रहा था। क्लोनिंग के बाद रिया के चैट के रिकॉर्ड सामने आए और उसमें ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा हुआ।

रिया ने एक एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था- दुर्भाग्य से किसी के गुजर जाने के बाद हमें उसके दोष के बारे में बात करनी पड़ रही है। जी हां , सुशांत मारिजुआना का नशा करते थे। रेगुलरली पीते थे। मुझे मिलने से पहले से पीते थे। मैं उन्हें कंट्रोल करने की कोशिश करती थी। लेकिन वे अपनी पसंद की जिंदगी जीना चाहते थे।

ईडी टीम ने यह डाटा सीबीआई और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से भी शेयर किया था। एनसीबी ने ड्रग पैडलर अब्दुल बासित परिहार और जैद विलात्रा को गिरफ्तार कर लिया है। अब्दुल का कनेक्शन रिया के सहयोगी सैमुअल मिरांडा के साथ बताया जा रहा है, जो एक्ट्रेस के भाई शोविक के इशारे पर काम कर रहा था।

जैद से यह पता चला है कि वह अब्दुल बासित परिहार और सूर्यदीप मल्होत्रा के संपर्क में था। ये दोनों शोविक के संपर्क में थे। इससे पहले 27 और 28 अगस्त को ड्रग डीलर अब्बास लखानी और करण अरोड़ा की गिरफ्तारी हुई थी। दोनों के पास से गांजा भी बरामद हुआ था।

इस बीच कई नेता और सोशल मीडिया यूजर्स बॉलीवुड सेलेब्स के ड्रग टेस्ट की मांग उठा रहे हैं। एक्ट्रेस कंगना रनोट खुलकर रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और विकी कौशल से ड्रग टेस्ट कराने की अपील कर चुकी हैं। उन्होंने यह दावा भी किया है कि अगर उन्हें पुलिस प्रोटेक्शन मिले तो वे बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को उजागर करने में एनसीबी की मदद कर सकती हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput Death Case: Here Is The Whole Story From Starting To The End

https://ift.tt/32UU6GX
कंगना के इंडस्‍ट्री विरोधी बयानों पर फूटा प्रोड्यूसर्स, जूनियर आर्टिस्‍ट्स और वर्कर यूनियनों का गुस्‍सा, बोले- वो हर चीज को बढ़ा-चढ़ाकर बताती हैं

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कंगना रनोट लगातार ग्‍लैमर इंडस्‍ट्री को आड़े हाथों ले रही हैं। नेपोटिज्‍म और ग्रुपिज्‍म को लेकर पिछले दो महीनों से लगातार बयानबाजी करने के बाद हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड के 90 प्रतिशत से ज्‍यादा लोगों को ड्रग्‍स लेने वाला बता दिया। उनके इस बयान से इंडस्‍ट्री की विभिन्‍न यूनियनें और एसोसिएशन्स नाराज हो गई हैं। सबका कहना है कि कंगना ये ठीक नहीं कर रहीं हैं और इससे बॉलीवुड की छवि धूमिल हो रही है।

प्रोड्यूसर्स की सबसे प्रभावी संस्‍था 'इम्‍पा' के प्रमुख टीपी अग्रवाल ने इस बारे में कहा, 'कंगना के बयानों से बॉलीवुड को लेकर लोगों का गलत परसेप्‍शन बन रहा है। इन्वेस्‍टर्स यहां इनवेस्‍ट करने से हाथ खींच सकते हैं। जिसका सीधा नुकसान उन हजारों परिवारों को होगा जिनकी रोजी रोटी फिल्‍में, वेब शोज और सीरियल के निर्माण से जुड़ी हैं। नशा करने वाली बिरादरी मात्र 10 से 15 प्रतिशत ही होगी। लेकिन कंगना उसे बढ़ा-चढ़ा कर 90 से 99 प्रतिशत बता रहीं हैं, जो कि सरासर गलत है।'

'कंगना खुद भी आउटसाइडर हैं। पूरी इंडस्‍ट्री में 80 प्रतिशत आउटसाइडर हैं। उन सबको कभी समय से तो कभी देर से उनका ड्यू मिलता है। इम्‍पा कंगना के इस अतिश्योक्ति वाले बयान की निंदा करता है।'

सिने वर्कर्स फेडरेशन प्रमुख बोले- यहां सभी नशेड़ी नहीं हैं

सिने वर्कर्स यूनियन फेडरेशन के प्रमुख बीएन तिवारी भी कंगना रनोट के इस बयान को अतिरंजित मानते हैं। वो कहते हैं, 'हमारी इंडस्‍ट्री सबसे ज्‍यादा टैक्‍स देने वालों में से एक है। लोग बढ़-चढ़कर चैरिटी वर्क करते हैं। हजारों लोगों को यहां रोजगार मिलता है। बाकी सेक्‍टर्स में तो मैट्रिक पास वालों की तनख्‍वाह चंद हजार रुपयों में ही होती है, मगर यहां मैट्रिक पास मेकअप मैन से लेकर स्‍पॉट बॉय आदि की सैलरी 30 से 40 हजार रु महीना होती है। बाकी सेक्‍टर्स के मु‍काबले ये सिक्‍युरिटी देता है। ऐसे में इसके बारे में गलत जानकारी देकर इसका नुकसान करना सही नहीं है। नशा करने वाले लोग हैं। उसका मतलब ये नहीं कि हर कोई नशेड़ी है।'

स्टंट यूनियन प्रमुख ने कहा- कंगना खुद ड्रग्स लेती थीं

स्‍टंट यूनियन के प्रमुख एजाज खान कहते हैं, 'हम कंगना के बयान की निंदा करते हैं। मैं व्‍यक्तिगत तौर पर 1989 से काम कर रहा हूं। काम करते हुए मुझे 31 साल हो गए हैं, ड्रग्‍स वगैरह की बात तो दूर मैंने खुद कभी सिगरेट को हाथ नहीं लगाया। शराब का स्‍वाद कैसा होता है पता नहीं। पर कंगना जैसी एक्‍ट्रेस जो खुद ड्रग्‍स में इंवॉल्‍व रही हैं, को लगता है कि बाकी लोग भी उनकी तरह ही हैं।'

लीगल एक्शन लेगा जूनियर आर्टिस्ट एसोसिएशन

जूनियर आर्टिस्‍ट एसोसिएशन तो उस चैनल पर भी लीगल एक्‍शन लेने जा रहा है, जिसने यह कहा है कि जूनियर डांसर्स स्‍टार्स तक ड्रग्‍स की सप्‍लाई करते हैं। 70 साल पुरानी जूनियर आर्टिस्‍ट एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट हिमांशु डाभावाला ने कहा, 'हमारे संगठन में 1400 से ज्‍यादा वर्कर्स बैकग्राउंड आर्टिस्‍ट के तौर पर काम करते हैं। कई तो पिछले 70 सालों से काम कर रहे हैं। ड्रग माफिया के सप्‍लायरों के तौर पर हमें जोड़े जाने से हमारी रेप्‍युटेशन पर दाग लगा है। हमारे मेंबर्स के उन कामों में संलिप्‍त होने के सबूत हैं तो वो हमें दिखाएं, अन्‍यथा हम चैनल पर लीगल एक्‍शन लेने वाले हैं।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

हाल ही में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कंगना रनोट ने कहा था कि बॉलीवुड के 90 प्रतिशत से ज्यादा लोग ड्रग्स लेते हैं।

https://ift.tt/3lIrBF7
बेटी ने मुंह से बदबू आने की शिकायत की तो ऋषि ने सिगरेट छोड़ दी थी, अमिताभ से रहा अनकहा तनाव

अभिनेता ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं हैं। 31 अप्रैल को चिंटू जी हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। उनकी जिंदगी के कई ऐसे रोचक किस्से हैं, जो बॉलीवुड के गलियारों में खूब सुने जा सकते हैं। इनमें से कुछ का जिक्र उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड’ में किया था, जो मीना अय्यर ने लिखी और हार्पर कॉलिन्स ने प्रकाशित की है। चिंटू जी के जन्मदिन के खास मौके पर उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ रोचक किस्सों पर एक नजर डालते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

birthday special Rishi Kapoor : Some Unheard Stories Of Rishi kapoor From His Life

https://ift.tt/3lQ1WtV
साल 2021 में 'ड्राइव-इन' थिएटर लाएंगे आदित्‍य चोपड़ा, यशराज फिल्म्स के 50 साल पूरे होने के जश्न को बनाएंगे यादगार

आदित्‍य चोपड़ा आने वाले समय में दर्शकों को 'ड्राइव इन' थिएटर का एहसास दिलाने की प्लानिंग पर काम कर रहे हैं। अपना नाम गोपनीय रखने की शर्त पर उनसे जुड़े एक विश्वस्त सूत्र ने इस बारे में बताया। उसने कहा, 'आदित्य चोपड़ा चाहते हैं कि YRF के 50 साल पूरे होने के जश्न को यादगार बनाया जाए, और इसके लिए वे दुनिया भर के हिंदी सिनेमा प्रेमियों को उनकी पसंदीदा फिल्मों की पूरी खुराक देना चाहते हैं।'

आगे उस सूत्र ने कहा, 'वो अपने बैनर की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों की यादें ताजा करवाना चाहते हैं और आदि दुनिया भर के दर्शकों के साथ उनके दिल में बसी इन्हीं खास यादों का जश्न मनाना चाहते हैं। इसके लिए वे एक कस्टमाइज्ड ड्राइव-इन थिएटर एक्सपीरियंस के माध्यम से कंपनी की शानदार लाइब्रेरी को दर्शकों के सामने प्रस्तुत करेंगे।

'अपनी इस कवायद के जरिए आदि सिर्फ उन्हीं फिल्मों का प्रदर्शन करेंगे, जो लाइब्रेरी में मौजूद हैं। नई फिल्मों को थिएटर में रिलीज के स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल से गुजरना होगा, और फिर उन्हें सैटेलाइट एवं डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा।'

'सिनेमा के जादू का जश्न मनाने और दर्शकों के दिलो-दिमाग में YRF ब्रांड की फिल्मों से जुड़ी यादों को तरोताजा करने के लिए ड्राइव-इन के विचार पर अमल किया जा रहा है। उम्मीद है कि साल 2021 में इस ड्राइव-इन थिएटर प्लान की घोषणा की जाएगी।'

हमारे विश्वस्त सूत्र ने विस्तार से बताया कि आदित्य क्यों दुनिया भर के दर्शकों के लिए इस योजना को लागू करना चाहते हैं। सूत्र ने कहा, 'कोरोनावायरस महामारी की वजह से लोग अपने-अपने घरों के भीतर कैद होकर रह गए हैं। उम्मीद है कि अगले साल लोग अपने पूरे परिवार के साथ जश्न मनाने के अवसर की तलाश करेंगे और इस महामारी के बाद के लम्हों को यादगार बनाना चाहेंगे।'

'आदि हिंदी फिल्मप्रेमियों को अपने परिवार के साथ शानदार तरीके से फिल्म देखने और अपनी यादों को ताजा करने का मौका देना चाहते हैं। इस आइडिया को दुनिया के कई देशों में अमल में लाने के लिए YRF पार्टनर्स की तलाश में भी लग गई है।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Aditya Chopra to bring 'drive-in' theater in 2021, Yash Raj Films to celebrate 50 years

https://ift.tt/2Z7QHnc
सिंगर-एक्टर्स को ड्रग सप्लाई के खुलासे के बाद एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी को समन, फिल्म मेकर का दावा- इंडस्ट्री के 15 लोग ड्रग्स कारोबार से जुड़े

सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग कनेक्शन सामने आने के बाद बॉलीवुड सवालों के घेरे में हैं। सेलेब्रिटीज और ड्रग्स के तार जोड़े जा रहे हैं। इस बीच सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स के कारोबार का खुलासा किया है। इस संबंध में एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी को क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए समन भेजा है।

क्राइम ब्रांच ने बताया कि रागिनी को ड्रग्स से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उन्होंने तुरंत आने में असमर्थता जाहिर की थी और सोमवार को आने के लिए कहा था। लेकिन, हमने उनकी मांग ठुकरा दी है और उन्हें शुक्रवार को ही पेश होने के लिए कहा है।

मेरा ड्रग्स से कोई कनेक्शन नहीं- रागिनी

समन जारी होने पर रागिनी ने गुरुवार को कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा- मैं देश का नागरिक होने के नाते अपनी जिम्मेदारियों को समझती हूं। पुलिस की पूछताछ के दौरान सहयोग करना भी मेरा कर्तव्य है। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में या जिस मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है, उससे मेरा कोई कनेक्शन नहीं है।
रागिनी का परिवार हरियाणा के रेवाड़ी से ताल्लुक रखता है। हालांकि, रागिनी बेंगलुरु में ही जन्मी हैं उन्होंने 2009 में वीरा मडाकारी से डेब्यू किया था। केम्पे गौडा, रागिनी आईपीएस, बंगारी और शिवा जैसी फिल्मों ने उन्हें शोहरत दिलाई है।

तीन लोगों की गिरफ्तारी से हुआ था खुलासा

कन्नड़ इंडस्ट्री और ड्रग्स के मामले में गुरुवार को क्राइम ब्रांच ने एक और गिरफ्तारी की है। क्राइम ब्रांच ने कहा है कि यह व्यक्ति ड्रग सप्लाई में शामिल था। इंडस्ट्री के लोगों के ड्रग्स लेने का मामला तब सामने आया था, जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कुछ दिन पहले तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान पूछताछ में पता चला था कि कन्नड़ इंडस्ट्री में एक्टर्स और सिंगर्स को ड्रग्स की सप्लाई की जाती है।

फिल्म मेकर और जर्नलिस्ट इंद्रजीत लंकेश ने दावा किया है कि उन्हें इंडस्ट्री और ड्रग्स के कनेक्शन की जानकारी है। इस सिलसिले में लंकेश को भी क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए बुलाया है। लंकेश का दावा है कि इंडस्ट्री में कम से कम 15 लोग ड्रग्स के कारोबार से जुड़े हुए हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रागिनी का परिवार हरियाणा के रेवाड़ी से ताल्लुक रखता है। हालांकि, रागिनी बेंगलुरु में ही जन्मी हैं ।

https://ift.tt/2Z1pSkA
रिया चक्रवर्ती पर बन रही फिल्म 'न्याय: द जस्टिस' की शूटिंग शुरू, सुशांत की मैनेजर श्रुति के वकील की डायरी से तैयार की स्क्रिप्ट

सोशल मीडिया और मीडिया की खबरों में पिछले ढाई महीनों से सुशांत डेथ मिस्ट्री पर कई राज खुल रहे हैं। पांच-पांच जांच एजेंसियों की जांच के चलते हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं। इसी बीच केस के दो अहम लोगों के जीवन पर फिल्में बनना शुरू हो गई हैं। सुशांत के बाद रिया चक्रवर्ती पर फिल्म बनना शुरू हो चुकी है। रिया पर बन रही इस फिल्म का टाईटल रखा गया है- न्याय द जस्टिस।

ये है फिल्म की कास्ट से जुड़ी बातें

फिल्म में टीवी अभिनेता जुबेर के खान, सुशांत सिंह राजपूत की भूमिका निभाते नजर आएंगे। वहीं एक्ट्रेस श्रेया शुक्ला को रिया चक्रवर्ती के किरदार निभाते देखा जाएगा। फिल्म का मुहूर्त 1 सितंबर को था, और शूटिंग 2 सितंबर से शुरू कर दी गई। ये फिल्म मुंबई के मड आईलैंड में शूट की जा रही है। न्याय का डायरेक्शन दिलीप गुलाटी कर रहे हैं। सुशांत का रोल निभा रहे एक्टर जुबेर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ी कुछ फोटोज भी शेयर कीं।

सुशांत पर फिल्म बनाने परिवार की मंजूरी जरूरी

सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा था कि सुशांत पर कोई भी फिल्म, टीवी शो, वेब सीरीज या बुक बिना परिवार की अनुमति के नहीं बनाई जाएगी। सुशांत के परिवार से एनओसी लेने की बात पर मेकर्स ने कहा - मेरी फिल्म का मतलब यह नहीं है कि हम सुशांत केस को भुना रहे हैं। हर फिल्म असली घटना से प्रेरित होती है। जब मामला लीगल होगा तो हम कह सकते हैं कि फिल्म रिया-सुशांत केस से इंसपायर्ड है। ऐसा कहकर कोई भी फिल्म बना सकता है। गौरतलब है कि अशोक सरावगी की वाइफ सरला सरावगी इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं।

सुशांत की कहानी पर बन रहीं दो फिल्में

पिछले दिनों सुशांत सिंह राजपूत की कहानी पर दो और प्रोड्यूसर्स फिल्म बना रहे हैं। जिनमें से एक सनोज मिश्रा की शशांक है। पहले इस फिल्म में सुशांत की तरह दिखने वाले एक टिकटॉक स्टार सचिन तिवारी लीड रोल निभाने वाले थे, लेकिन उनके बिना वजह बताए फिल्म छोड़ने का विवाद भी सुर्खियों में रहा। अब, जबकि सुशांत के परिवार ने ये साफ कर दिया है कि उनकी परमिशन के बिना कोई फिल्म शूट नहीं की जा सकती, ऐसे में इन सारी फिल्मों पर विवाद खड़ा हो सकता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Lawyer Ashok Sarovgi’s wife sarla starts shooting for ‘Nyaay the Justice’ based on Sushant singh rajput and rhea chakraborty life

https://ift.tt/2Z38ThE
कम दिलचस्प नहीं शक्ति कपूर की लव स्टोरी, पत्नी शिवांगी से 18 साल की उम्र में घर से भागकर की थी शादी

कई सुपरहिट फिल्मों में विलेन और कॉमेडियन का रोल प्ले करने वाले शक्ति कपूर 3 सितंबर को 68 साल के हो गए। तकरीबन 700 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके शक्ति का एक्टिंग करियर तो बेहद सफल रहा लेकिन पर्सनल लाइफ में इन्हें भी शादी के लिए कम पापड़ नहीं बेलने पड़े थे।

शक्ति ने शिवांगी कोल्हापुरे से शादी की थी। दोनों की शादी को अब 37 साल बीत चुके हैं। जानते हैं दोनों की लव स्टोरी से जुड़े कुछ फैक्ट्स...

एक्ट्रेस थीं शक्ति की वाइफ

शक्ति की वाइफ शिवांगी कोल्हापुरे 80 के दशक में एक्ट्रेस रह चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1980 में आई फिल्म 'किस्मत' से की थी। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और रंजीता लीड रोल में थे। इस फिल्म में शक्ति कपूर ने भी काम किया था।

दोनों की पहली मुलाकात इसी फिल्म के सेट पर हुई थी। दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार। आखिर में दोनों ने शादी करने का फैसला किया।

भागकर की थी शादी

शिवांगी के माता-पिता इस शादी के लिए राजी नहीं थे। शक्ति से रिश्ते की बात सुनकर शिवांगी के पेरेंट्स ने उन्हें कमरे में बंद कर दिया था। शिवांगी बचते-बचाते घर से निकलीं और आखिर में दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला किया।

दोनों ने 1982 में भागकर शादी कर ली। जब शिवांगी ने शादी की उस वक्त उनकी उम्र 18 साल थी। इस शादी के बाद शिवांगी के माता-पिता इतने नाराज हुए कि उन्होंने उनसे बातचीत भी बंद कर दी।

शादी के बाद शिवांगी ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया और फैमिली लाइफ में बिजी हो गईं। फिर जब 19 साल की उम्र में शिवांगी बेटे सिद्धांत की मां बनीं तो उनकी मां उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में देखने आईं और फिर रिश्तों में कुछ सुधार हुआ।

प्लेबैक सिंगर भी रही है शिवांगी

शिवांगी का जन्म मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम पंढरीनाथ कोल्हापुरे और माता अनुपमा कोल्हापुरे हैं। शिवांगी ने अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगर से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी दो बहनें पद्मनी कोल्हापुरे और तेजस्वी कोल्हापुरे हैं।

शक्ति को मिला था सरप्राइज

दैनिकभास्कर को दिए इंटरव्यू में शक्ति ने पिछले साल बताया था, 'मेरा बर्थडे मनाने को लेकर मुझसे ज्यादा मेरी बीवी उत्सुक रहती है। उसने एक बार मुझे बड़े ही अनोखे तरीके से सरप्राइज दिया। वह किसी ज्योतिषी से पूछकर मेरे ग्रहों को अनुकूल बनाने वाला काफी कीमती एक रत्न लाई।

उसे अंगूठी में लगवाकर उसे मेरे बेड पर तकिए के नीचे छुपा दिया और कहने लगी कि आज अपना बैड खुद ही साफ कर लो। मैंने चादर उठाया, तो अंगूठी निकली। मैंने कहा कि ये क्या है? इसे किसने रखा है? क्या इसे भगवान ने मेरे लिए भेजा है? कहां से आई? मैंने बीवी से तमाम सवाल किए, तब वह मुस्कराते हुए बोली हैप्पी बर्थडे... यह तरीका देख मैं बहुत खुश हुआ।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Happy birthday Shakti Kapoor: he eloped to marry Shivangi Kolhapure when she was 18

https://ift.tt/351e19R