रिया चक्रवर्ती पर सुशांत की बहन ने साधा निशाना, पूछा- अब 17,000 की ईएमआई भरने की चिंता सता रही है तो फिर देश का सबसे महंगा वकील कैसे हायर कर लिया?

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती अब मीडिया के सामने आई हैं। विभिन्न न्यूज चैनल को इंटरव्यू देकर वह अपना पक्ष रखने की कोशिश में जुटी हैं लेकिन उनकी यह कोशिश नाकाम साबित होती दिख रही है। रिया ने दो चैनल को इंटरव्यू दिए और दोनों में ही अपनी सफाई में कही बातों पर वह ट्रोल भी हो गईं।

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में रिया ने सुशांत से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया। उन्होंने अपने ऊपर लगे हर आरोप की सफाई देने की कोशिश की। हालांकि रिया द्वारा कही कुछ बातें फैन्स के अलावा सुशांत के परिवार के गले भी नहीं उतर रही हैं। हाल ही में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी रिया की कही बातों पर सवाल खड़े किए हैं और उन्हें झूठा करार दिया है।

श्वेता ने पूछा रिया से सवाल

श्वेता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर रिया के इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू की एक क्लिप शेयर की है।इस क्लिप में रिया सुशांत के पैसे हड़पकर मुंबई में प्रॉपर्टी खरीदने की बातों पर सफाई दे रही हैं।

रिया क्लिप में कह रही हैं, 'मैंने खार (मुंबई का एक इलाका) में जो प्रॉपर्टी बनाई है, उसकी कीमत 72 लाख रु. है। इसके लिए मैंने 50 लाख रु। का लोन लिया है जिसकी मैं 17,000 ईएमआई देती हूं। लेकिन अब तो मुझे ईएमआई की चिंता सता रही है क्योंकि मेरा करियर तो बर्बाद हो चुका है।'

रिया की कही इन बातों पर ही श्वेता ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अब तुम्हें 17,000 की ईएमआई की चिंता रही है लेकिन हमें ये बताइए कि फिर आपने देश के सबसे महंगे वकील को कैसे हायर किया है'? #RheaTheLiar”

सतीश मानशिंदे हैं रिया के वकील

इस मामले में रिया का पक्ष उनके वकील सतीश मानशिंदे रख रहे हैं जो कि देश के टॉप वकीलों में से एक माने जाते हैं। सतीश हाई प्रोफाइल केस लड़ने के लिए मशहूर हैं। वह 1993 के मुंबई ब्लास्ट केस में फंसे संजय दत्त का केस भी लड़ चुके हैं और वह उन्हें जमानत दिलाने में कामयाब रहे थे। उनकी फीस करोड़ों में हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput’s Sister Hits Back At Rhea Chakraborty For Worrying About Paying Rs 17K EMI But Hiring The ‘Most Expensive Lawyer’

https://ift.tt/3gGSrtr
सामने आए रिया और सुशांत के घर काम रहने वालों की ग्रुप चैट, ड्रग्स खत्म होने और उसे बाहर से मंगवाने को लेकर खुलकर हो है बात

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय की जांच में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद अब इस मामले की जांच नारकोटिक्स कंट्रो ब्यूरो कर रहा है। इस बीच रिया के कुछ और चैट सामने आए हैं, यह चैट रिया द्वारा बनाए एक व्हाट्स ऐप ग्रुप के हैं। इसमें सेमुअल मिरांडा, शोविक चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी, आयुष शर्मा ,आनंदी और दीपेश सावंत भी मेंबर हैं। ये सभी स्टफ(ड्रग्स) और सिगरेट रोल करने की बात कर रहे हैं। जो साबित करता है इनके तार ड्रग्स से जुड़े हुए थे। इस चैट में वाटर स्टोन रिजॉर्ट की भी बात हो रही है। इसमें 'ड्रग्स' की फोटो भी शेयर की गई है।

ये ग्रुप चैट जुलाई 2019 की है। नए चैट में सुशांत के घर पर होने वाली पार्टी की प्लानिंग के साथ ड्रग्स कौन सा और कितना लेना है इस पर चर्चा की गई है। इस चैट में ये भी लिखा है कि सुशांत को क्या देना है। हालांकि, इसमें सुशांत कहीं पर बात करते हुए नहीं दिख रहे हैं। इससे पहले रिया ने कुछ न्यूज चैनलों से बात करते हुए कहा था कि उन्होंने लाइफ में कभी ड्रग्स नहीं ली है और वे किसी भी टेस्ट से गुजरने को तैयार हैं।

पहली चैट: इसमें सिद्धार्थ पिठानी, आयुष शर्मा, आनंदी है। इसमें ड्रग्स को लेकर काफी लंबी चर्चा की जा रही है। रिया चक्रवर्ती ने लिखा है कि 'डूबी' चाहिए'। सुश के लिए 'डूबी' भेजो। सिद्धार्थ पिठानी कहते हैं- मिरांडा यहां पर है। डूबी एक तरह की गांजे की सिगरेट होती है। जो आम तौर पर रेव पार्टी में कॉमन मिलता है।

इसमें ड्रग्स और वाटर स्टोन रिसॉर्ट को लेकर बात हो रही है।

इस चैट में एक अन्य शख्स लिखता है,"वाटरस्टोन की जिस दिन की बुकिंग की गई थी, वह कैंसिल हो गई है।" रिया इस सदस्य से कहती हैं कि लिफ्ट का दरवाजा लॅाक कर देना। इस चैट में रिया के भाई शोविक भी शामिल हैंं।

दूसरे चैट: यह सैमुअल मिरांडा का चैट है। इसमें कोई कहता है,'अशोक को कॉल करो।' इसके जवाब में मिरांडा कहते हैं,'स्टफ' के लिए न? इसके जवाब में कोई पूछता है,'हमारे पास अब नहीं है।' जिस पर मिरांडा कहते हैं, 'ओके ठीक है।' सामने से कोई सिद्धार्थ को बताता है,'सिर्फ एक डूबी बचा है।' आगे सिद्धार्थ कहते,'अशोक किसके हवाले से कह रहे हैं कि वे मैनेज कर देंगे।' इसपर सामने से शख्स कहता है कि मैंने उसे आज लाने के लिए कहा है। इसके बाद सिद्धार्थ अशोक को कॉल करने की बात कहते हैं।

इसमें ड्रग्स के खत्म होने की बात कही जा रही है।

तीसरा चैट: सैमुअल मिरांडा इस ग्रुप में ड्रग्स की एक तस्वीर भी शेयर करते हैं।

सैमुअल मिरांडा द्वारा शेयर तस्वीर।

सुशांत की बहन ने भी शेयर किए ये चैट

ये चैट सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी ट्विटर पर शेयर की है। उन्होंने चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है,"ये चल क्या रहा था? ये चैट्स रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी और सैमुअल मिरांडा सहित अन्य लोगों के बीच बातचीत की हैं।"

सुशांत से मिलने से पहले ड्रग्स का कनेक्शन
रिया और जया शाह के बीच की बातचीत से भी ये साफ होता है कि रिया ने सुशांत को कुछ ड्रग्स दिया था। जिसे कॅाफी और चाय में मिक्स करने दिया जाना था। ये ड्रग्स की चैट 2017 से अप्रैल 2020 तक हुई हैं। सुशांत से मिलने से पहले रिया का ड्रग्स से कनेक्शन सामने आया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Riya and Sushant's group chat came to the fore, there is an open talk about ending the drugs and getting it from outside

https://ift.tt/3joxgOv
रिया चक्रवर्ती से आज फिर पूछताछ होगी, बहन श्वेता ने जल्द गिरफ्तार करने की मांग की; मनोचिकित्सक ने कहा- जून में दवा नहीं ले रहे थे सुशांत

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआई टीम का मुंबई में आज जांच का नौवां दिन है। एक बार फिर रिया चक्रवर्ती से डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पूछताछ हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, आज रिया को सुशांत के घर काम करने वाले नीरज सिंह, सिद्धार्थ पिठानी, केशव बचनेर और दीपेश सावंत के सामने बैठाकर सवाल पूछे जा सकते हैं। इस केस में ड्रग्स एंगल आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी आज रिया को पूछताछ के लिए समन दे सकती है।

इससे पहले शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने गोवा में ड्रग्स चैट में शामिल होटल व्यवसायी गौरव आर्य के रिसॉर्ट पर जाकर 31 अगस्त को ईडी ऑफिस में आने का समन दिया है। गौरव की तलाश में एनसीबी की टीम ने गोवा में कई जगह छापेमारी की। जल्द ही रिया का ब्लड सैंपल लिया जा सकता है। एनसीबी ने रिया के अलावा उनके भाई शौविक और उनके दोस्तों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।

रिया चक्रवर्ती ने दर्ज करवाई शिकायत
रिया से शुक्रवार को डीआरडीओ गेस्ट हाउस में शुक्रवार सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक पूछताछ हुई। मीडिया की भीड़ की वजह से उन्हें डीआरडीओ गेस्ट हाउस से निकलने के बाद सांताक्रूज पुलिस स्टेशन जाना पड़ा। रिया ने अपनी सोसाइटी के कैंपस में हंगामा करने का आरोप लगाते हुए कुछ पत्रकारों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके बाद सांताक्रूज पुलिस स्टेशन की एक टीम उन्हें एस्कॉर्ट कर घर तक छोड़ने गई।

जया ने ईडी के सामने कबूला- सुशांत को सीबीडी ऑयल लेने की सलाह दी
रिया के ड्रग चैट में नाम सामने आने के बाद ईडी ने जया साहा को पूछताछ के लिए बुलाया था। शुक्रवार को ईडी ऑफिस पहुंची जया ने सवाल-जवाब के दौरान कबूल किया है कि उन्‍होंने सुशांत को सीबीडी ऑयल लेने की सलाह दी थी। हालांकि, जया साहा ने यह भी कहा कि उन्‍होंने सीबीडी ऑयल सुशांत के कहने पर दिया था।

मनोचिकित्सक ने कहा- जून में दवाई लेना बंद कर चुके थे सुशांत
सुशांत का इलाज कर रहे डॉ. कर्सी चावड़ा ने मुंबई पुलिस के जांच अधिकारियों को बताया कि सुशांत ने जून 2020 में दवाएं लेना बंद कर दिया था, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। इससे पहले, मुंबई पुलिस द्वारा पांच मनोचिकित्सकों के बयान दर्ज किए गए थे। इनमें कर्सी चावड़ा, परवीन दादाचांजी, हरीश शेट्टी, निकिता शाह और सुसान वाकर शामिल हैं। इनमें सभी ने पुष्टि की थी कि सुशांत गंभीर डिप्रेशन से पीड़ित थे।

कूपर हॉस्पिटल जाएगी एम्स की टीम
सीबीआई की मदद कर रही एम्स की टीम ऑटाप्सी और विसरा रिपोर्ट को लेकर कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स से पूछताछ कर सकती है। सोमवार को यह टीम हॉस्पिटल जाएगी।

सुशांत की बहन ने पूछा- देश के सबसे महंगे वकील को कैसे दे रही फीस
रिया के कई टीवी चैनल्‍स पर आए इंटरव्‍यू को लेकर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने निशाना साधा। इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने कहा था- ‘खार में मेरी एक प्रॉपर्टी है, जो मैंने सुशांत से मिलने से पहले खरीदने की कोशिश में लगी थी। उसकी कीमत जो मैंने दी है, वो 74 लाख है, उसमें से 50 लाख रुपये का एचडीएफसी बैंक से लोन लिया था।’ रिया ने आगे कहा था- ‘इसका बैंक लोन अभी भी भरा जा रहा है। मुझे 50 लाख रुपये अभी देने हैं। 17 हजार रुपए मेरा ईएमआई है, जो अब मैं पता नहीं कहां से दूंगी, क्योंकि मेरी जिंदगी तो पूरी तरह से खराब चुकी है।’

रिया के इस बयान पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा- ‘आपको इस बात की चिंता है कि अब ईएमआई के 17 हजार रुपए कैसे भरेंगी? कृपया, मुझे बताइये कि आप देश के सबसे महंगे वकील को कैसे पैसे दे रही हैं, जिसे आपने केस के लिए रखा है।’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट कर रिया को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

रिया से सीबीआई ने पूछे ये 20 सवाल

अपने और सुशांत के रिश्ते के बारे में बताएं, कब और कैसे हुई आप दोनों की मुलाकात और कैसे आगे बढ़ा आपका रिश्ता?

8 जून को ऐसा क्या हुआ था कि आप सुशांत सिंह राजपूत का घर छोड़कर अपने घर चलीं गईं और आपने सुशांत का नंबर भी ब्लॉक कर दिया था?

आपको सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बारे में किसने बताया? उस समय आप कहां थीं और जानकारी मिलने के बाद आपने क्या किया?

सुशांत की मौत की खबर मिलने के बाद क्या आप उनके बांद्रा स्थित घर गई थीं? अगर नहीं तो क्यों, आपकी कुछ तस्वीरें पोस्टमार्टम हाउस के बहार की आईं हैं। वहां जाने की मंजूरी किसने आपको दी थी?

सुशांत के घर में आप किस हैसियत से रह रही थीं? क्या आप उनके फायनेंस देखती थी और सुशांत के एटीएम का पिन आपको किसने और क्यों दिया था?

सुशांत के परिवार के साथ आपका रिश्ता कैसा था? उनकी बहनों और पिता के आरोप पर आपका क्या कहना है? क्या आपने 15 करोड़ रुपए का गबन किया है?

सुशांत का घर छोड़ने के बाद क्या आपने 9 से 14 जून के बीच उनसे, उनके किसी करीबी से, अभिनेता की सेहत के बारे में जानकारी ली थी।

अपने बॉलीवुड सफ़र के बारे में बताएं, कैसे बॉलीवुड में एंट्री हुई? किसी ने आपकी मदद की और क्या आज भी कोई आप का मेंटर है?

सुशांत के डिप्रेशन में होने की जानकारी आपको सबसे पहले कब मिली और उससे उन्हें निकालने में आपने अभिनेता की क्या मदद की?

सुशांत की मौत को आप क्या मानती हैं? हत्या या आत्महत्या? दोनों ही सूरत में आप किसे जिम्मेदार मानती हैं?

घर पर काम करने वालों से सुशांत के कैसे रिलेशन थे? क्या पैसों को लेकर वे बेफिक्र रहते थे या फिर खुद ही पैसे निकाल कर सबको देते थे?

उनके करीबी दोस्तों और उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकने वालों के बारे में आप क्या जानती हैं?

2017 से 2020 के बीच के आपके कुछ चैट्स सामने आए हैं। इनमें आप ड्रग्स को लेकर कुछ लोगों से बातचीत करती हुईं नजर आ रही हैं। इसपर आपकी क्या सफाई है?

सुशांत डॉक्टर के पास जाते थे या डॉक्टर घर आते थे? सुशांत कौन सी दवाईयां खाते थे, दवाइयों के पर्चे कहां हैं?

क्या सुशांत को बॉलीवुड में कोई परेशान कर रहा था? क्या कभी सुशांत की किसी से लड़ाई और झगड़ा हुआ? क्या आपको लगता है की बॉलीवुड से जुड़ा कोई उन्हें नुकसान पहुंचा सकता था?

आप क्या मुंबई पुलिस में किसी अधिकारी को जानती हैं? डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से आपकी पांच बार क्यों बात हुई?

सुशांत की कंपनियों में आपकी और आपके परिवार की क्या भूमिका थी? क्या इन कंपनियों में सिर्फ सुशांत के पैसे ही लगे हैं?

सितंबर 2019 को किसने आपको सुशांत की कंपनी में डायरेक्टर का पद संभालने के लिए कहा था? क्या आप सुशांत के प्रोफेशन से जुड़े फैसले लेती थीं?

सुशांत को आप चाय या कॉफी में मिलाकर सीबीडी क्यों देना चाहती थीं? आपने कहा है कि सुशांत ड्रग्स लेते थे? अगर वे ड्रग्स लेते थे तो आप क्या उनके लिए ड्रग्स लाती थीं?

सुशांत के परिवार द्वारा घर से आभूषण ले जाने, आत्महत्या के लिए उकसाने और परिवार से दूर रखने पर आपका क्या कहना है?

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सीबीआई टीम ने आज फिर रिया को पूछताछ के लिए डीआरडीओ गेस्ट हाउस में बुलाया है।

https://ift.tt/3lDPY6S
कुछ ने तालाबंदी में घर से काम किया, कुछ आर्थिक तंगी में पहुंचे तो कुछ मसीहा बनकर लोगों की सेवा में लगे रहे

कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 6 महीने से तालाबंदी है। इस दौरान बॉलीवुड सेलेब्स को लेकर कई बातें सामने आईं। कुछ घर में रहते हुए भी काम करते रहे तो कुछ ऐसे भी रहे, जो जॉबलेस होने कारण आर्थिक तंगी में चले गए। कुछ कोरोना और लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए लोगों की मदद कर मसीहा बन गए तो कुछ खुद कोरोना से जंग लड़ने के लिए अस्पताल तक पहुंच गए। इतना ही नहीं, दुर्भाग्यवश इस अवधि में कई बड़े सेलेब्स दुनिया को अलविदा भी कह गए। इस रिपोर्ट में ऐसे ही कुछ तथ्यों पर नजर डालते हैं:-

अक्षय कुमार: अक्षय कुमार सबसे पहले A-लिस्टर थे, जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान बाहर निकल एक ऐड शूट किया था। हालांकि, यह ऐड भारत सरकार के कैंपेन 'आत्मनिर्भर भारत' के लिए था, जिसका निर्देशन आर. बाल्की ने किया था।

अमिताभ बच्चन: बिग बी ने 'केबीसी' के नए सीजन के प्रोमो की शूटिंग लॉकडाउन के दौरान शुरू कर दी थी। इतना ही नहीं, उन्होंने शो के रजिस्ट्रेशन के सवाल भी घर से हो शूट कर प्रोडक्शन हाउस को दिए थे

सलमान खान: सलमान खान लॉकडाउन लगने के बाद पनवेल स्थित अपने फार्म-हाउस पर रहे। उन्होंने इस दौरान अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया और तीन म्यूजिक वीडियो भी रिलीज किए। इतना ही नहीं, सलमान ने फ्रेश नाम से नई कंपनी भी लॉन्च की, जिसके पहले प्रोडक्ट के तौर पर सैनेटाइजर मार्केट में उतारा था।

माधुरी दीक्षित: रियलिटी शो 'डांस दीवाने' के लिए पहला प्रोमो घर से शूट किया था। शो के ऑडिशन भी वर्चुअली शुरू किए गए थे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया था कि वे घर के किसी भी कोने में अपना डांस वीडियो शूट कर भेज सकते हैं।

मनीष पॉल: एक ई-कॉमर्स कंपनी के लिए मनीष पॉल ने गेम शो 'क्या बोलती पब्लिक' वर्चुअली होस्ट किया था।

वत्सल सेठ: अभिनेता वत्सल सेठ ने लॉकडाउन के दौरान एक शॉर्ट फिल्म बनाई, जिसका नाम 'कहा तो था' है। यह फिल्म उनके और उनकी पत्नी ईशा दत्ता पर पिक्चराइज थी।

मीका सिंह : मीका सिंह ने लॉकडाउन के दौरान दो म्यूजिक वीडियो घर से ही शूट किए। इनमें से एक 'क्वारेंटाइन लव' चाहत खन्ना के साथ फिल्माया गया था। जबकि दूसरे गीत 'तुम जो मिल गए हो' में वे नताशा सूरी और प्रिया बनर्जी के साथ नजर आ रहे हैं।"

इन सबके अलावा करन जौहर, अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, अनिल कपूर, सोनम कपूर, आयुष्मान खुराना, कार्तिक आर्यन, वरुण धवन समेत कई सेलेब्स किसी न किसी बहाने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहे।

सोनू सूद: जब देश में लॉकडाउन हुआ तो प्रवासी मजदूरों को काम और जान का खतरा महसूस हुआ और वे पैदल ही अपने-अपने राज्य के लिए निकल पड़े थे। ऐसे में सोनू सूद उनके लिए मसीहा बने। सूद ने कर्नाटक, बिहार, झारखंड और यूपी जैसे राज्यों के मजदूरों को बस से उनके घर भेजा। उन्होंने ओडिशा के कुछ मजदूरों को केरल से एयर-लिफ्ट किया था। केरल से 177 लड़कियों को फ्लाइट से उड़ीसा उनके घर भेजा था। बताया जाता है कि तीन महीने के अंदर लगभग 20 हजार मजदूरों को सोनू ने उनके घर भेजा था। इतना ही नहीं, उन्होंने मुंबई के डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ को रहने के लिए अपना होटल ओपन करवा दिया था। हर दिन उन्होंने 45 हजार लोगों लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था की। रमजान के दौरान 25 हजार लोगों को अलग से भोजन कराया।

"सोनू सूद ने ग्राउंड जीरो पर जो किया, उससे वे मिसाल बन गए। उनकी ब्रांड वैल्‍यू में जोरदार इजाफा हुआ है। जो काम सरकार को करना चाहिए था, वह अकेले करते हुए अलग जगह बना ली। बाकी एक्‍टर्स की तरह वो भी पांच-सात करोड़ देकर घर में रह सकते थे। लेकिन बाहर निकल कर काम करने से उनका सितारा चमक गया। यह यकीनन प्रोफेशनल फ्रंट पर ट्रांसलेट होगा। वो मास के हीरो बन चुके हैं। सोनू की फिल्म आएगी तो यकीनन उसे दर्शकों का जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिलेगा।" - अतुल मोहन, ट्रेड एनालिस्ट

अमिताभ बच्चन: सोनू सूद की तरह अमिताभ बच्चन ने लगभग 800 प्रवासी मजदूरों को बस और हवाईजहाज से उनके घर भेजा था। ये सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से थे। इसके अलावा बिग बी की कंपनी एबी कॉरपोरेशन लिमिटेड ने हाजी अली ट्रस्ट और पीर मखदूम साहब ट्रस्ट की सहायता से हर दिन 4500 से ज्यादा फूड पैकेट्स मुंबई की अलग-अलग जगहों पर बंटवाए। उनके ऑफिस की ओर से हजार परिवारों के लिए 1000 राशन पैकेट्स (महीने-भर के लिए) भी उपलब्ध कराए गए। अलग-अलग एजेंसीज और लोकल अथॉरिटीज के साथ मिलकर अनगिनत मास्क, सैनेटाइजर्स भी बांटे। उन्होंने अस्पतालों, पुलिस स्टेशन्स, बीएमसी के ऑफिस और अंतिम संस्कार की जगहों पर 20 हजार से ज्यादा पीपीई किट्स भी दान किए।

अक्षय कुमार: अक्षय कुमार ने कोविड-19 से लड़ाई के लिए पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए का योगदान दिया। उन्होंने 3 करोड़ रुपए बीएमसी को मास्क, पीपीई और रेपिड फायर किट्स खरीदने के लिए दिए थे। मुंबई पुलिस फाउंडेशन में भी 2 करोड़ रुपए दिए और 45 लाख रुपए दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सिंटा) में जमा कराए थे। इतना ही नहीं, अक्षय इसके बाद भी जहां जरूरत पड़ी, वहां आर्थिक मदद देकर चैरिटी करते रहे।

शाहरुख खान : शाहरुख और उनकी कंपनियों ने कोरोनावायरस महामारी से प्रभावितों की खूब मदद की। उन्होंने पीएम केयर्स फंड, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के सीएम रिलीफ फंड में योगदान दिया। इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र के मेडिकल स्टाफ को 25 हजार पीपीई किट्स उपलब्ध कराई। साथ ही क्वारैंटाइन केपिसिटी बढ़ाने के लिए अपना ऑफिस बीएमसी को दे दिया था, जहां हर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराई गई थी।

सलमान खान, अजय देवगन, रोहित शेट्टी, प्रियंका चोपड़ा, विकी कौशल, वरुण धवन समेत कई अन्य सेलेब्स ने भी लॉकडाउन से प्रभावितों की मदद के लिए डोनेशन दिया था।

राजेश करीर : 'बेगूसराय' जैसे सीरियल्स के एक्टर राजेश करीर लॉकडाउन लगने के बाद इस कदर आर्थिक तंगी में पहुंच गए थे कि उन्होंने मुंबई से अपने गृह राज्य पंजाब जाने के लिए सोशल मीडिया पर 200-500 रुपए की मदद मांगी थी। करीर के मुताबिक, लॉकडाउन के कारण शूटिंग रुकी हुई थी और उन्हें इसके बाद काम मिलने की उम्मीद भी नहीं थी।

नूपुर अलंकार : 'स्वरागिनी' जैसे सीरियल्स की एक्ट्रेस नूपुर अलंकर पहले ही पुणे एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक पर प्रतिबंध लगने के बाद परेशान थीं, जहां उनका खाता था और पूरा पैसा जमा था। ऊपर से लॉकडाउन के चलते उनकी सेविंग भी खत्म हो गई थी और काम रुक चुका था। इस बीच उनकी मां बीमार हुईं तो उन्हें इलाज के फंड के लिए सोशल मीडिया पर मदद मांगनी पड़ी थी। नूपुर की फ्रेंड रेणुका शहाणे ने एक पोस्ट लिख कर उनके लिए डोनेशन का निवेदन किया था।

सोनल वेंगुर्लेकर : सोनल ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में खुलासा किया था कि उन्हें उनके शो 'ये तेरी गलियां' के प्रोड्यूसर की ओर से भुगतान नहीं किया गया। लॉकडाउन के कारण जब वे आर्थिक तंगी में पहुंची तो उन्होंने अपने मेकअप-मैन पंकज से मदद मांगी। दरअसल, सोनल ने पंकज को उनका और उनकी प्रेग्नेंट वाइफ का हाल जानने के लिए फोन किया था। लेकिन पंकज को यह पता चला कि सोनल आर्थिक तंगी में हैं तो उन्होंने उन्हें 15 हजार रुपए दिए और कहा कि वे ये पैसे उन्हें तब वापस कर दें, जब उनकी पत्नी की डिलीवरी हो।

वैशाली ठक्कर: 'ससुराल सिमर का' जैसे शोज की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर लॉकडाउन में इस कदर आर्थिक तंगी में पहुंच गई थीं कि उन्हें अपने घर इंदौर लौटना पड़ा था। वैशाली ने बताया था कि उन्हें 2019 में एक फिल्म के अलावा कोई और काम नहीं मिला था। साथ ही उनकी पूरी सेविंग लॉकडाउन में खत्म हो गई थी।

मनमीत ग्रेवाल: 'आदत से मजबूर' जैसे सीरियल्स में नजर आए मनमीत ग्रेवाल लॉकडाउन के कारण बेहद आर्थिक तंगी में पहुंच गए थे। 15 मई को उन्होंने आत्महत्या कर ली थी। 32 साल के मनमीत इंडस्ट्री छोड़ एब्रॉड शिफ्ट होना चाहते थे। लेकिन लॉकडाउन के कारण सबकुछ अटक गया था।

इरफान खान: कोलोन इंफेक्शन के चलते इरफान खान 29 अप्रैल का निधन हो गया था। 53 साल के इरफान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से भी जूझ रहे थे। उन्होंने 2018 में इस बीमारी का खुलासा किया था जिसके बाद लंदन में लंबे समय तक उनका इलाज भी चला था।

ऋषि कपूर: 67 साल के ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को निधन हो गया था। वह ल्यूकेमिया से लड़ रहे थे, जो कि एक तरह का ब्लड कैंसर होता है। अमेरिका में उनका मैरो ट्रीटमेंट चल रहा था। वह पिछले साल न्यूयॉर्क से 11 महीने के बाद इलाज कराकर लौटे थे लेकिन अप्रैल, 2020 में उनकी हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई।

वाजिद खान: 1 जून को बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान का निधन हो गया था। वे 42 साल के थे। साजिद-वाजिद की जोड़ी से पॉपुलर हुए वाजिद लंबे वक्त से किडनी की परेशानी से जूझ रहे थे। उनका मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था।

बासु चटर्जी: गुदगुदाती रोमांटिक फिल्मों के भगवान कहे जाने वाले बासु चटर्जी 4 जून को दुनिया को अलविदा कह गए थे। इंडस्ट्री में उनकी पहचान बासु दा के रूप में थी। बासु चटर्जी को छोटी सी बात, रजनीगंधा, बातों बातों में, एक रुका हुआ फैसला और चमेली की शादी जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है।

सुशांत सिंह राजपूत: 14 जून की सुबह सुशांत का शव उनके मुंबई स्थित अपार्टमेंट से मिलने पर सनसनी फैल गई थी। पहले कहा गया कि 34 साल के सुशांत ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है लेकिन बाद में मामले में हर दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं।

सरोज खान: बॉलीवुड में डांसिंग क्वीन के नाम से मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का 71 की उम्र में 3 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वे कई दिन से सांस लेने में तकलीफ के कारण बांद्रा के हॉस्पिटल में भर्ती थीं।

जगदीप: 8 जुलाई को मुंबई स्थित घर में जगदीप का इंतकाल हुआ। बताया जा रहा कि 81 साल के जगदीप लंबे समय से बीमारियों से परेशान चल रहे थे। जगदीप रमेश सिप्पी की फिल्म 'शोले' (1975) के किरदार सूरमा भोपाली के नाम से पॉपुलर थे।

निशिकांत कामत: 'मदारी', 'रॉकी हैंडसम' और 'दृश्यम' जैसी फिल्मों के निर्देशक निशिकांत कामत का निधन 17 अगस्त को हैदराबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में हुआ। वे लिवर सिरोसिस नाम की बीमारी से जूझ रहे थे।

इन सब के अलावा टैलेंट मैनेजर दिशा सालियान, मोहित बघेल, ऋतु नंदा, हरीश शाह, परवेज खान, कुमकुम, प्रेक्षा मेहता, चांदना, सुशील गोवड़ा, अनुपमा पाठक और समीर शर्मा का निधन भी लॉकडाउन के दौरान हुआ। इनमें से ज्यादातर ने आत्महत्या की।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sonu Sood Helping People | To Akshay Kumar Ajay Devgn To Salman Khan; Bollywood Celebrities COVID-19 Lockdown Work Updates

https://ift.tt/3joEwd9
18 दिनों में महज 15 लोगों ने तैयार की फीचर फिल्म 'सी यू सून', डायरेक्टर महेश नारायण ने बताया कैसे बनी फिल्म

1 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर मलयाली सुपरस्‍टार फहद फाजिल की फिल्‍म ‘सी यू सून’ आ रही है। थ्र‍िलर फिल्‍मों को चाहने वाले सोशल मीडिया पर वह खासी चर्चा में है। इसे स्‍क्रीन बेस्‍ड थ्रिलर कहा जा रहा है। पूरी फिल्‍म लॉकडाउन में बनी है। एक युवक सोशल मीडिया के जएिर ऐसी लड़की के प्‍यार में पड़ जाता है, जो अचानक गुम हो जाती है और सुसाइड का प्रयास करती है। हीरो के पास उसका कोई संपर्क नहीं है। फिर हीरो यानी फहाद फाजिल कैसे इस केस को क्रैक करते हैं, वह इसकी कहानी है। डायरेक्‍टर महेश नारायण ने इसके निर्माण का किस्‍सा दैनिक भास्‍कर से शेयर किया है।
इस फिल्म का टाइटल कैसे आया?

यह आमतौर पर इंटरनेट पर चैट का एक तकियाकलाम है। खासकर जब हम या आप बातचीत पर पूर्णविराम लगाना चाहते हैं तेा यह फ्रेज यूज किया जाता है। वहीं से टाइटल आया।

इस थ्रिलर का आईडिया कैसे आया?

मैंने अपने करियर में ज्‍यादातर थ्रि‍लर फिल्‍में ही बनाई हैं। मेरी ‘मालिक’ भी थ्रिलर ही थी। यह जरूर पहली ऐसी थ्रिलर है, जो स्‍क्रीन बेस्‍ड है। बस यही फर्क है। मेरे लिए कहानी का एंगेजिंग और सवालों से भरा होना जरूरी होता है। दर्शक सवाल करते रहें कि अगले सीन में क्‍या होगा। तभी मैं इसी जॉनर को चुनता हूं।

शूटिंग कितने दिनों में पूरी हुई?

हम लोगों ने 18 से 20 दिनों में पूरी कर ली थी।

सेट पर क्या तैयारी रहती थी?

कोविड प्रोटोकॉल तो हम सबने पूरा फॉलो किया। केरल सरकार के निर्देशों का पूरा पालन किया। सेट पर कलाकारों को मिलाकर सिर्फ 15 लोगों के क्रू की परमिशन थी।

सस्पेंस वाली कहानी में राइटर खुदकी क्यूरियोसिटी कैसे बनाए रख सकता है?

देखिए लेखक को अपनी कहानी का एंड पता होता है। पर जब वह थ्रिलर लिख रहा है तो स्‍क्रीनप्‍ले राइटिंग की बात आती है। वह स्‍टोरी राइटिंग से अलग विधा है। मैं स्‍क्रीनप्‍ले तब लिखना शुरू करता हूं, जब मुझे अपनी कहानी का अंत पता होता है। मैं फ्रेम सेट कर लेता हूं दिमाग में। कागजों पर रफ लाइन लिखता रहता हूं। उससे पता चलता रहता है।

कैसे कैरेक्टर को जीते हैं फहाद फाजिल

फहाद की खूबी है कि वह कैरेक्‍टर को बड़ी तेजी से पकड़ लेते हैं। वह अपनी रिसर्च करते हैं, पर कैरेक्‍टर से जुड़े लोगों से कम मिलते हैं। हम दोनों के बीच एक अलग रैपो भी है, जहां एक दूसरे के लिए बदलने का तैयार रहते हैं। वो मेथड एक्टिंग में यकीन रखते हैं, पर समय समय पर स्‍पॉन्‍टेनियस भी हो जाते हैं।

बॉलीवुड में किन फिल्ममेकर की फिल्म के फैन हैं?

इस पीढ़ी की बात करें तो मैं दिबाकर बनर्जी, नीरज पांडे, सुजॉय घोष और कई फिल्‍मकारों का फैन हूं। इनमें से कई मेरे बहुत अच्‍छे दोस्‍त भी हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

In 18 days, only 15 people prepared the feature film 'See You Soon', Director Mahesh Narayan told how the film was ready.

https://ift.tt/2QvvMpo
‘Fatima’ Captures Pain, Power of Staying True to One’s Faith
https://ift.tt/3jsphQF
दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2021 में सुशांत सिंह राजपूत का होगा सम्मान

सुशांत सिंह राजपूत जो प्यार, फैन फॉलोइंग और सम्मान जीते जी चाहते थे, अब वही सब उन्हें मिल रहा है। लेकिन दुर्भाग्य से उनके मरने के बाद। दादा साहब फाल्के अवॉर्ड्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर इस बात की जानकारी दी है कि दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2021 में सुशांत को मरणोपरांत सम्मानित किया जाएगा। हालांकि अवॉर्ड्स की डेट्स अभी घोषित नहीं की गई है।

बहन ने लिया था सम्मान

महीने भर पहले भी दुनिया और सिनेमा में उनके योगदान के लिए कैलिफोर्निया स्टेट असेंबली से विशेष सम्मान दिया गया था। उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उनका सर्टिफिकेट रिसीव किया। श्वेता ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा करते हुए लिखा था, "भारतीय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कैलिफोर्निया ने मेरे भाई सुशांत को सोसाइटी में उनके ओवरऑल कंट्रीब्यूशन के लिए सम्मानित किया। कैलिफोर्निया हमारे साथ है। क्या आप हैं? आपके सपोर्ट के लिए शुक्रिया कैलिफोर्निया।"

इसके पहले चली इस बात की चर्चा

सूचना और प्रसारण मंत्रालय इस साल के राष्ट्रीय पुरस्कारों में अभिनेता को खास तरीके से सम्मानित कर सकता है। हालांकि, अभी तक मंत्रालय द्वारा यह तय नहीं किया गया है कि यह सम्मान किस तरह का होगा। रिपोर्ट में मिनिस्ट्री के सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि जल्दी ही मरणोपरांत देने वाले इस सम्मान का खाका तैयार किया जाएगा।

सुशांत की फिल्मों का फेस्टिवल भी हो सकता है

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में भारत सरकार के सूत्रों के हवाले से लिखा है, "सुशांत की मौत ने पूरी फिल्म बिरादरी को हिलाकर रख दिया है। मौत के बाद उन्हें जो सम्मान मिल रहा है, वह जीते जी कभी नहीं मिला। यह असंतुलन है और इसे ठीक किया जाना चाहिए। सुशांत की फिल्मों के लिए सरकार द्वारा एक सेपरेट फेस्टिवल प्लान किया जा रहा है। वहीं, नेशनल अवॉर्ड्स के दौरान उन्हें सिनेमा में अहम योगदान के लिए विशेष पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।"

जीते जी सुशांत को फिल्मफेयर तक नहीं मिला

बतौर एक्टर सुशांत ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 11 साल काम किया। इनमें से शुरुआती पांच साल उन्होंने छोटे पर्दे को दिए और 6 साल तक फिल्मों के लिए काम किया। लेकिन इन 6 सालों में 11 फिल्में करने के बावजूद नेशनल अवॉर्ड तो दूर उन्हें फिल्मफेयर से तक नहीं नवाजा गया।

हालांकि, उन्हें दो स्क्रीन अवॉर्ड जरूर मिले थे। इसके अलावा 2017 में उन्हें 'एम.एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' के लिए मेलबर्न में इंडियन फिल्म फेस्टिवल के दौरान बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया था। 'एम.एस. धोनी' और 'काई पो छे' के लिए वे फिल्मफेयर और आइफा के लिए नॉमिनेट हुए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

official instagram page announced Sushant Singh Rajput to be honored at Dada Saheb Phalke International Film Festival Awards 2021

https://ift.tt/3hBz46g
टैलेंट मैनेजर जया साहा ने रिया को CBD तेल सप्लाई करने की बात नकारी, कहा-'मैंने सिर्फ सजेशन दिया था क्योंकि सुशांत डिप्रेशन में थे'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इसी बीच एक चैनल ने दावा करते हुए पिछले दिनों कहा था कि रिया चक्रवर्ती कथित तौर पर सुशांत को भारत में प्रतिबंधित CBD तेल भी दे रही थीं, जो कि एक तरह से ड्रग्स के रूप में इस्तेमाल होता है। इसकी सप्लाई रिया को उनकी टैलेंट मैनेजर जया साहा ने की थी।

लेकिन ताजा अपडेट के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जब जया साहा को समन भेजकर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने रिया और सुशांत को CBD तेल सप्लाई करने की बात से इनकार किया।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, जया ने ईडी से कहा, 'सुशांत ने मुझसे संपर्क कर बताया था कि वह डिप्रेशन से जूझ रहे हैं। मैंने उन्हें रिलैक्स के लिए CBD तेल को चाय या कॉफी में लेने की सलाह दी थी। मैं इस तेल के बारे में जानती थी क्योंकि जब मुझे डिप्रेशन हुआ तो मैंने भी इसका इस्तेमाल किया था। इससे मेरा मन शांत हो गया था और मुझे काफी रिलैक्स मिला था। मेरे एंजाइटी डिसऑर्डर कंट्रोल में आ गए थे।'

जया ने ईडी से यह भी कहा कि CBD तेल पूरी तरह से लीगल है और इसे किसी भी शॉपिंग वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

यूं हुआ ड्रग्स एंगल का खुलासा

इससे पहले मंगलवार को इस केस में उस वक्त ड्रग्स एंगल की एंट्री हो गई, जब प्रवर्तन निदेशालय ने रिया के मोबाइल से डिलीट हुए साल 2017 के कुछ चैट्स एक्सेस किए थे और इन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सौंपा था। इन चैट्स में रिया की ड्रग्स के लिए कई लोगों से हुई बातचीत का पता चला। इनमें से एक चैट में रिया ने हार्ड ड्रग एमडीएम की बात की थी। वहीं एक अन्य चैट में जया साहा ने रिया से कहा था- 'पानी, चाय या कॉफी में 4 ड्रॉप डालकर उसे देनी हैं। फिर 40 मिनट लगेंगे।'

2017 से शुरू हुआ ड्रग्स का सिलसिला

पिछले दिनों रिया के चार चैट वायरल हुए हैं जो यह साबित करते हैं कि रिया की लाइफ में 2017 में ड्रग्स की एंट्री हुई और वह 2020 तक चल रही है। हालांकि, ताजा चैट में यह क्लियर नहीं है कि रिया ड्रग्स को अपने लिए मांग रही थीं या फिर किसी और को देने के लिए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant's talent manager Jaya Saha refuses to supply CBD oil to Rhea Chakraborty

https://ift.tt/3b6EwMg
घुटने की चोट से परेशान रणदीप हुड्‌डा की हुई सर्जरी, राधे की शूटिंग के दौरान स्टंट करने में लगी थी चोट

रणदीप हुड्डा की पिछले दिनों पैर की सर्जरी हुई है। यह बात उनके पिता डॉक्टर रनबीर हुड्‌डा ने बताई। बुधवार की सुबह रणदीप हुड्डा ब्रीच कैंडी अस्पताल गए और खुद को भर्ती कराया। उसी दिन उन्होंने COVID-19 टेस्ट भी करवाया जिसका रिजल्ट निगेटिव आया। इसके बाद दिन में उनके पैर की सर्जरी की गई। फिलहाल वे हॉस्पिटल में ही एडमिट हैं। 20 अगस्त को 40 साल के हो चुके एक्टर रणदीप को मंगलवार रात कष्टदायी दर्द से गुजरना पड़ा था।

राधे की शूटिंग में लगी चोट फिर से उभरी

रणदीप की यह चोट अचानक नहीं लगी थी, जिसकी सर्जरी हुई। यह सलमान खान की फिल्म राधे की शूटिंग के वक्त हुए हादसे के कारण लगी चोट थी। दिसंबर में स्टंट सीन करने के दौरान घुटना चोटिल हुआ था, जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया था।यह स्टंट सीन एक कोरियाई टीम द्वारा डिजाइन किया गया था और 18 टेक होने के बाद उनका घुटना चोटिल हो गया था।

असहनीय दर्द के कारण हुई सर्जरी

रणदीप के पिता, रणबीर हुड्डा जो स्वयं एक डॉक्टर हैं। वे पूरे समय अस्पताल में उनके साथ थे। रणबीर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "वह ठीक हो रहे हैं, हमें जल्द ही उन्हें घर ले जाने की उम्मीद है। पैर की चोट कुछ समय पहले हुई थी। जो फिर से उभर आई थी और उसे बहुत दर्द हो रहा था। इसलिए उसे इस सर्जरी से गुजरना पड़ा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Randeep Hooda underwent surgery due to knee injury

https://ift.tt/2EAA8ZN
‘Stars and Strife’ Shreds Our Partisan Divide, Ignores Critical Issue
ketu1982.blogspot.com
रोहिणी अय्यर और संजना सांघी ने सुशांत को बहुत सताया था, सुशांत को लगता था कि वो एक नेक्सस का पार्ट हैं

रिया चक्रवर्ती की मानें तो संजना सांघी और रोहिणी अय्यर ने सुशांत सिंह राजपूत को बहुत परेशान किया था। उन्होंने यह दावा गुरुवार रात एक न्यूज चैनल से बातचीत में किया। सुशांत की मौत के बाद यह उनका पहला इंटरव्यू था और उनसे पूछा गया था कि क्या अभिनेता की किसी से कोई दुश्मनी थी?

आज तक से बातचीत में रिया ने कहा, "संजना सांघी और रोहिणी अय्यर ने उन्हें काफी सताया था। वो (रोहिणी अय्यर) पब्लिसिस्ट हैं और उनकी जिंदगी में दोस्त बनकर आई थीं। उन्होंने ही मुझे सुशांत से मिलाया था। लेकिन हमारा रिश्ता शुरू हुआ तो उन्होंने हमसे बात करनी बंद कर दी। फिर वो उन्हें अजीब-अजीब से मैसेज करती थीं। सुशांत को लगता था कि शायद रोहिणी अय्यर, मीटू, संजना सांघी, ये सब एक नेक्सस का पार्ट थे, जिसके पीछे कोई और हो सकता है। लेकिन उसने नहीं बताया कि कौन हो सकता है। मैं चाहती हूं कि जांच हो और यह बात पता चले।"

रिया ने संजना सांघी को जमकर घेरा

रिया ने आगे संजना सांघी को घेरते हुए कहा, "ऐसा कैसे हो सकता है कि मैं एक ऐसी एक्ट्रेस हूं, जो नई-नई फिल्म कर रही हूं। सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म कर रही हूं। मेरे नाम से उनके (सुशांत) ऊपर काम की जगह पर सेक्शुअल मिस्कंडक्ट, हैरेसमेंट जैसा गंभीर आरोप लग जाता है और मैं डेढ़ महीने तक चुप रहूंगी? चाहे मैं अमेरिका में हूं या टिम्बकटू में हूं, जो भी उनका एक्सप्लेनेशन है। आपके पास गूगल तो रहेगा ही और हर एक्टर या एक्ट्रेस अपना फोन जरूर देखते हैं। ऐसा कैसे हो सकता है कि उनके नाम से इतना बड़ी न्यूज आई होगी और उन्हें पता नहीं चला होगा?"

सुशांत की मैनेजर रहीं रोहिणी

रिपोर्ट्स की मानें तो रोहिणी अय्यर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रही हैं। वे सुशांत का पीआर भी संभालती थीं। बतौर फिल्म पत्रकार करियर की शुरुआत करने वाली रोहिणी ने बाद में रेन ड्रॉप मीडिया कंपनी की शुरुआत की। बॉलीवुड में उनकी कई बड़े कलाकारों से दोस्ती है। सुशांत की मौत के तीन दिन बाद रोहिणी ने अभिनेता के नाम लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी थी और इंडस्ट्री में खेमेबाजी करने वालों को फटकार लगाई थी।

रोहिणी ने लिखा था, "वह फेक दोस्तों, फोन कॉल्स और छोटी बातों से नफरत करता था। उसने आपकी पार्टीज ठुकराईं, आपने उसे दूर नहीं किया। उसने आपकी लॉबी रिजेक्ट की। उसे कैंप की जरुरत नहीं थी, उसके पास अपना साम्राज्य था।"

संजना सांघी 'दिल बेचारा' की एक्ट्रेस

बात संजना सांघी की करें तो उन्होंने 'रॉकस्टार' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। उन्हें 'फुकरे रिटर्न्स' में भी देखा गया था। सुशांत के साथ उनकी इकलौती फिल्म 'दिल बेचारा' है। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान मीडिया में खबर आई थी कि संजना सांघी ने सुशांत सिंह राजपूत पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। हालांकि, करीब डेढ़ महीने बाद खुद संजना ने इन खबरों को गलत बताया और कहा था कि वे यूएस में थीं, इसलिए उन्हें इस बारे में देरी से पता चल पाया।

रिया के इंटरव्यू से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. रिया चक्रवर्ती की धमकी:सुशांत केस में ड्रग डीलर से कनेक्शन का सवाल उठा तो भड़कीं रिया, बोलीं- हम सुसाइड कर लेते हैं, फिर कौन जिम्मेदार होगा

2. रिया चक्रवर्ती का कबूलनामा:एक्ट्रेस ने माना- 9 जून को सुशांत ने मैसेज कर पूछा था ‘कैसी हो बेबू’, लेकिन गुस्से में उन्होंने एक्टर का नंबर ब्लॉक कर दिया था

3. महेश भट्ट से चैट के सवाल पर रिया:एक्ट्रेस बोली- क्या मैं किसी से सलाह भी नहीं ले सकती, हां मैंने सुशांत का घर छोड़ने के बाद भट्ट साहब को मैसेज किए थे

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिया चक्रवर्ती के मुताबिक, रोहिणी अय्यर सुशांत को अजीब-अजीब मैसेज भेजती थीं।

https://ift.tt/2EsLejM
‘Stars and Strife’ Shreds Our Partisan Divide, Ignores Critical Issue
https://ift.tt/3jrMS3F
ckpatel1982.blogspot.com