‘Robin’s Wish’ Reveals the Roots of an Iconic Clown’s Tears
https://ift.tt/32GzP87
ckpatel1982.blogspot.com
पेट पालने के लिए सड़क पर करतब दिखाती नजर आईं थी 85 साल की वॉरियर दादी, सोनू सूद ने खुलवाई उनकी सेल्फ-डिफेंस अकादमी

पुणे के हड़पसर में रहने वाली शांता पवार उर्फ वॉरियर दादी के लिए मार्शल आर्ट और सेल्फ-डिफेंस अकादमी खोलने के वादे को अभिनेता सोनू सूद ने पूरा कर दिया है। रविवार को दादी ने अपनी अकादमी में बच्चों और महिलाओं को ट्रेनिंग दी। जुलाई में 85 वर्षीय दादी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें वे पेट पालने के लिए सड़क पर लाठी-काठी करतब दिखाती नजर आईं थीं। इसी वीडियो को देखकर अभिनेता सोनू सूद ने उनके लिए मार्शल आर्ट अकादमी खोलने का ऐलान किया था, जिसे अब पूरा किया है।

दादी ने सोनू सूद के नाम पर खोली अकादमी
वॉरियर दादी ने सोनू सूद के लिए आभार जताया और उन्हीं के नाम पर मार्शल आर्ट्स स्कूल का नाम रख दिया है। दादी ने सूद को धन्यवाद जताते हुए कहा, ‘‘नमस्कार सोनू सूद बेटे को...मेरा जो अरमान था इस लाठी-काठी के लिए बच्चों को सिखाने का, वो पूरा हो गया है और वो अरमान मेरा सोनू सूद बेटे ने पूरा किया है।.... और उसका नाम मैं रखने वाली हूं सोनू सूद। मैं बहुत ही खुश हूं....नमस्कार करती हूं....।’’

दादी ने अपनी अकादमी में महिलाओं और बच्चों को ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है।

मुझे लगा उन्हें एक प्लेटफॉर्म मिलना चाहिए: सोनू सूद
इससे पहले अभिनेता सोनू सूद ने कहा था,‘‘जब आप ऐसे टैलेंट को देखते हैं, आप चाहते हैं कि यह दूसरे लोगों तक भी पहुंचे। इस उम्र में वह महिला इतने लोगों को प्रेरित कर सकती है, जिसमें लोग यह कहते सुने जाते हैं कि मेरी तो उम्र हो गई है, मुझे कुछ नहीं करना। मैंने सोचा कि उन्हें एक प्लेटफॉर्म मिलना चाहिए और इस टैलेंट को आगे बढ़ाने के लिए स्कूल से बेहतर क्या हो सकता है।’’

पुणे के हड़पसर में दादी इसी झोपड़ी में रहती हैं।

मैं चाहता था दादी के नाम पर हो स्कूल: सूद
अकादमी का नाम सोनू सूद रखे जाने पर अभिनेता ने कहा- मैं चाहता था कि स्कूल का नाम उनके (दादी) नाम पर हो, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह इसे सोनू सूद मार्शल आर्ट्स स्कूल कहेंगी। जब मैंने पहली बार उनको इसका आइडिया दिया तो वो बहुत ही उत्साहित होकर कहने लगीं कि वह हमेशा अपना एक ट्रेनिंग स्कूल खोलना चाहती थीं। इसलिए हम लोग उसका खर्च उठा रहे हैं और दादी अपने स्टूडेंट से मामूली फीस लेकर कमाई कर सकती हैं और अपनी जिंदगी गुजार सकती हैं। वह चाहती थीं कि ओपनिंग के लिए मैं जाऊं। वो मुझे बेटा कहती हैं। मैंने उनसे वीडियो कॉल से संपर्क किया था। मुझे मुंबई में बहुत सारा काम था। और खुलकर कहता हूं कि यह उनका स्कूल है और मैं उनके बड़े दिन पर पहुंचकर उनसे यह अटेंशन नहीं लेना चाहता था।

पुणे के हड़पसर आकर गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दादी को आर्थिक मदद दी थी।

गृह मंत्री देशमुख ने साड़ी के साथ दी 1 लाख रु की आर्थिक मदद
शांता पवार का वायरल वीडियो गृह मंत्री अनिल देशमुख तक भी पहुंचा था, जिसके बाद उन्होंने पुणे आकर शांता को एक साड़ी और 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद भी दी थी। महिला ने यहां गृह मंत्री अनिल देशमुख को कुछ करतब करके भी दिखाए। इस बारे में गृहमंत्री ने कहा था- इनका सोशल मीडिया में वायरल वीडियो मेरे पास तक पहुंचा था और मेरे मन में इनसे मिलने की इच्छा थी, इसलिए मैं आज इनसे मिलने इनके घर तक आया हूं।

रितेश देशमुख ने दादी का वीडियो शेयर कर उन्हें मदद देने की बात कही थी ..

##

कई लोग कर चुके हैं मदद का ऐलान
शांता बाई पवार सीता-गीता और शेरनी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। फिलहाल, वे पुणे के एक झोपड़ी में रहकर अपना पेट पाल रही हैं। रातों-रात वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें बॉलीवुड समेत पुणे के पुलिस कमिश्नर से भी खूब सराहना मिली। अभिनेता रितेश देशमुख की टीम ने भी उनकी मदद की। इसके अलावा कई लोग दादी को आर्थिक मदद पहुंचा चुके हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

दादी ने यह अकादमी अभिनेता सोनू सूद को समर्पित करते हुए इसे उनका नाम दिया है।

https://ift.tt/3aYpPup
65 करोड़ में हुई वरुण- सारा की फिल्म 'कुली नं 1' की डील, ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर होगी रिलीज

वरुण धवन की अगली फिल्‍म ‘कुली नंबर 1’ अमेजन प्राइम पर आ रही है। सितम्बर के पहले हफ्ते में इसकी आधिकारिक घोषणा भी की जाएगी। अमेजन प्राइम वीडियो के संबंधित विभाग में काम करने वालों ने इसकी पुष्टि कर दी है। उन्‍होंने बताया है कि दरअसल अभी अमेजन ने साउथ की कई फिल्‍मों को एक्‍वॉयर किया है। फिलहाल उनका ध्‍यान ‘मिर्जापुर 2’ की अनाउंसमेंट और प्रोमोशन पर केंद्रित है। ऐसे में वो ‘कुली नंबर वन’ की अनाउंसमेंट नहीं कर रहे हैं।

थिएटर में फिल्म रिलीज करना चाहते थे वाशु भगनानी

उधर, फिल्‍म के निर्माता वाशु भगनानी के साथ काम करने वालों ने कहा कि वो आखिरी समय तक सिनेमाघर वालों के संपर्क में थे। वो चाहते थे कि फिल्‍म सिनेमाघरों में ही रिलीज हो। इसके लिए बातचीत चल भी रही थी, पर सिनेमाघर वालों से वो अपनी मर्जी के ‘नंबर ऑफ शोज’ चाह रहे थे। उस पर तो बात बन गई। वाशु ने एक और डिमांड रखी कि अगर सिनेमाघरों में शुरूआती दो हफ्तों में ऑडिएंस नहीं आती तो सिनेमाघर वाले उन पर कोई दबाव नहीं डालेंगे। वो आजाद होंगे कि वो अपनी फिल्‍म ओटीटी और सैटेलाइट पर बेच सकें। इस मसले पर दोनों पक्षों पर बात नहीं बनी। तब वाशु भगनानी ने इस फिल्‍म को अमेजन प्राइम पर लाना तय कर दिया।

अमेजन प्राइम से फिल्‍में एक्‍वॉयर करने वाले विभाग के लोगों ने बताया कि वाशु के साथ उनकी बातचीत ‘शकुंतला देवी’ की रिलीज होते ही शुरू हो गई थी। ‘शकुंतला देवी’ तो 50 करोड़ में खरीदी गई। ‘कुली नंबर 1’ के लिए 65 करोड़ रुपए दिए गए हैं। इस तरह अमेजन पर इस साल की यह सबसे महंगी बिकने वाली फिल्‍म बन गई। ‘गुलाबो सिताबो’ के लिए इस प्लेटफॉर्म ने 40 से 45 करोड़ खर्चे थे।

भुज और लक्ष्मी बॉम्ब की हुई बड़ी डील

बाकी डिजिटल प्‍लेटफॉर्म ने भी महत्‍तम सीमारेखा 75 करोड़ तय की हुई है। सिर्फ अक्षय कुमार की ‘लक्ष्‍मी बॉम्‍ब’ और अजय देवगन की ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया।

डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार वालों ने विद्युत जामवाल की ‘खुदा हाफिज’ को 10 करोड़ दिए। नेटफ्लक्सि इंडिया की गुंजन सक्‍सेना बायोपिक की डील 50 करोड़ रही। आलिया की फिल्‍म ‘सड़क2’ के लिए 70 करोड़ तो लूटकेस भी 10 करोड़ में बिकी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

amazon prime deals with Varun- Sara's film Coolie No 1 for 65 crores, will be released on OTT platform

https://ift.tt/3goSNVu
सोनू ने कहा- परीक्षा जरूरी है लेकिन युवा कंधों की हिफ़ाज़त भी, विश्व में सबकुछ प्रकृति के सामने ठहर गया तो परीक्षा भी टालना चाहिए

कोरोनावायरस संक्रमण देश में रफ्तार पकड़ चुका है। पूरे देश में स्कूल कॉलेज बंद हैं। लेकिन सरकार ने मेडिकल और इंजीनियरिंग के लिए एंट्रेंस एग्जाम JEE-NEET को करवाने का फैसला लिया है। ऐसे में इसका विरोध भी उतनी रफ्तार से हो रहा है। सोनू सूद ने भी इन एग्जाम्स को टालने कई ट्वीट्स किए हैं। ताकि इनमें शामिल होने वाले करीब 26 लाख बच्चों को संक्रमण का खतरा न हो।

परीक्षा कैंसिल मत करो, बस तीन महीने टाल दो

सोनू ने कहा था- मैं भी इंजीनियर हूं। लेकिन हम परीक्षा रद्द करने नहीं कह रहे हैं। हम केवल स्टूडेंट्स को दो-तीन महीने देने की बात कर रहे हैं। ताकि चीजें सामान्य हो जाएं, खास तौर पर बिहार जैसे राज्यों के लिए। हालांकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी जानकारी मौजूद है। जबकि एग्जाम 13 सितंबर को होगा।

सोनू लगातार ट्वीट करते हुए इस परीक्षाओं को टालने के संबंध में अपनी बात रख रहे हैं। सोनू ने पहले ट्वीट में लिखा है- मेरी सरकार से रिक्वेस्ट है मौजूदा हालात को देखते हुए नीट और जेईई एग्जाम्स को टाल दे। कोरोना संक्रमण के कारण हमें स्टूडेंट्स के बारे में सोचना चाहिए। उनकी जान का खतरा नहीं उठाना चाहिए। परीक्षाएं टाल देनी चाहिए।

##

सोनू सूद ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रवासी मजदूरों की तरह स्टूडेंट्स को परीक्षा केन्द्रों तक सुरक्षित पहुंचाने की बात कही है। लेकिन, तब जब परीक्षाएं होती हैं। इसके पहले वे परीक्षा टालने के पक्षधर हैं। लेकिन सरकार शायद सोनू की बात मानने के मूड में नजर नहीं आ रही है। नेशनल टेस्ट एजेंसी ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

##

सोनू बुधवार को किए एक ट्वीट में सरकार से एक बार फिर अपील करते हुए लिखा है- एक और ट्वीट में सोनू ने लिखा है- यह सिर्फ छात्रों की परीक्षा की घड़ी नहीं है। यह सरकार की भी परीक्षा की घड़ी है। 60 दिनों के लिए #JEE_NEET को स्थगित करके सरकार को अवसर मिला है। उन मुस्कुराहटों को वापस लाओ। छात्र और सरकार इस समय का उपयोग करें।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sonu sood requested to government of India to postpone the NEET- JEE exams

https://ift.tt/32ucaav
रिया चक्रवर्ती की ड्रग्स कनेक्शन से जुड़ी चैट सामने आने पर सुशांत की बहन श्वेता ने कहा, 'यह गंभीर अपराध है, सीबीआई को तुरंत एक्शन लेना चाहिए'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आया है। हाल ही में रिया चक्रवर्ती की ड्रग्स कनेक्शन से जुड़ी चैट सामने आई है। इसमें वे गौरव नाम के एक व्यक्ति से ड्रग्स को लेकर बात कर रही हैं। इस खुलासे के बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति और जीजा विशाल कीर्ति ने अपना रिएक्शन दिया है।

श्वेता ने ट्विटर पर लिखा, 'यह गंभीर अपराध है। सीबीआई को इस पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए।'

वहीं विशाल कीर्ति ने एक न्यूज चैनल की खबर देखकर लिखा, अब पता चला कि रिया और उसके साथ मिले अन्य साजिशकर्ता सुशांत को कॉफी में मिलाकर ड्रग्स दे रहे थे।

##

परिवार के वकील ने भी दिया रिएक्शन

रिया की चैट वायरल होने के बाद सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने भी रिएक्शन दिया है। उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, 'एफआईआर में हमने कहा था कि सुशांत को ड्रग का ओवरडोज दिया जाता था। हमें लगता था कि कोई ड्रग होगी जो डॉक्टर ने सुझाई होगी लेकिन यह खुलासा होश उड़ाने वाला है। इसका मतलब है कि सुशांत को हार्डकोर ड्रग्स दिए जा रहे थे जो कि किसी का दिमाग कंट्रोल करने के लिए दिए जाते हैं।'

2017 से शुरू हुआ ड्रग्स का सिलसिला

रिया के चार चैट वायरल हुए हैं जो यह साबित करते हैं कि रिया की लाइफ में 2017 में ड्रग्स की एंट्री हुई और वह 2020 तक चल रही है। हालांकि, ताजा चैट में यह क्लियर नहीं है कि रिया ड्रग्स को अपने लिए मांग रही थीं या फिर किसी और को देने के लिए।

जब्त किए मोबाइल फोन की जांच से हुआ खुलासा

10 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया और उनके परिवार के 4 मोबाइल हैंडसेट जब्त किए थे। इनमें दो फोन रिया के हैं और एक-एक उनके पिता और भाई का है। दो आईपेड और एक लैपटॉप भी ईडी ने कब्जे में लिया था। ये सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिए गए थे। दावा किया जा रहा है कि इसी जांच के दौरान ड्रग्स एंगल का खुलासा हुआ है।

सुशांत के कुक नीरज ने भी ड्रग्स की बात कही थी

इससे पहले सुशांत के कुक नीरज सिंह के हवाले से न्यूज चैनल ने दावा किया था कि सुशांत ड्रग्स की सिगरेट पिया करते थे। मौत के कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अभिनेता के लिए मारिजुआना के सिगरेट रोल किए थे। उसने यह भी कहा कि सुशांत, रिया मैडम और उनके बाकी दोस्त एक साथ मिलकर पार्टी किया करते थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput’s sister, brother-in-law shocked by drug angle in his death, demand immediate action

https://ift.tt/2ECUb9C
रिया चक्रवर्ती और श्रुति मोदी के बीच हुई वॉट्सएप चैट से खुलासा, अभिनेता ने मारिजुआना का नशा छोड़ने का वादा किया था

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में मंगलवार को रिया के कुछ पुराने वॉट्सएप चैट के सामने आने से केस में ड्रग्स एंगल का खुलासा हुआ था। अब एक दिन बाद रिया का एक अन्य वॉट्सएप चैट सामने आया है। जिसमें वे सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी से बात कर रही हैं। इस चैट से पता चला है कि सुशांत मारिजुआना (चरस) छोड़ना चाहते थे और श्रुति इसमें उनकी मदद कर रही थीं।

इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में दोनों के बीच जनवरी 2020 में हुई इस वॉट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। जिसमें एक ऐसी घटना का जिक्र भी है, जब एक मुलाकात के दौरान सुशांत रोने लगे थे और उन्होंने अपने दोस्त से घर से चले जाने के लिए कहा था।

दोनों के बीच इस तरह हुई बातचीत

श्रुति- 'सुबह वो रो रहा था। उसने सिद्धू को घर वापस जाने के लिए कहा। वो आज मदद और इलाज चाह रहा है। चलो केरसी (मनोचिकित्सक केरसी चावड़ा) से मिलने चलते हैं। हम सभी उसकी बहुत अच्छी देखभाल कर रहे हैं और उसे समय पर दवाइयां भी दे रहे हैं, लेकिन उसे फायदा नहीं हो रहा है। उसे मारिजुआना लेना पूरी तरह बंद करना होगा और उसने कहा है कि कल से वो इसे छोड़ भी चुका है।'
रिया- हां
श्रुति- 'वो सोने चला गया है। मैं भी एक दिन के लिए जा रही हूं। सुबह 11 बजे साहिल को आरोग्य निधि जाना है ना'।

इस बातचीत के दौरान जिस साहिल की बात हो रही है वो सुशांत का बॉडीगार्ड था और उसे जिस आरोग्यनिधि में जाना है वो मुंबई के पश्चिमी उपनगरीय इलाके का एक अस्पताल है।

ड्रग डीलर से मांगी थी नशीली दवाएं

इससे पहले मंगलवार को जो चार चैट सामने आई थीं, वो मार्च 2017 की थी और उसमें रिया चक्रवर्ती और गौरव नाम के एक शख्स के बीच ड्रग्स को लेकर बात हुई थीं। रिया कहती हैं, 'अगर हम हार्ड ड्रग्स की बात करें, तो मैंने ज्यादा ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया है। मैंने एक बार MDMA की कोशिश की थी। क्या तुम्हारे पास MD है?'

एक अन्य चैट जो अप्रैल 2020 में सैमुएल मिरांडा और रिया के बीच का है, इस चैट में सैमुएल मिरांडा कहता है, 'हाय रिया, स्टफ लगभग खत्म हो चुका है।' इसके बाद मिरांडा रिया से पूछता है, 'क्या हम ये शोविक के दोस्त से ले सकते हैं?, लेकिन उसके पास सिर्फ ‘हैश' और ‘बड’ है।' ये दोनों ही नॉर्मल ड्रग्स माने जा रहे हैं। एक चैट में जया साहा ने रिया से कहा था- पानी, चाय या कॉफी में 4 ड्रॉप डालकर उसे देनी हैं। फिर 40 मिनट लगेंगे।

श्वेता ने इसे बड़ा अपराध बताया

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्विटर पर लिखा है कि 'ये एक गंभीर अपराध है। सीबीआई को इस पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए।'

##

वकील का दावा- रिया ने कभी ड्रग्स नहीं ली

रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने ड्रग कनेक्शन को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। मानशिंदे ने कहा कि रिया ने जिंदगी में कभी भी ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया है। उन्होंने यह भी कहा कि रिया अपना ब्लड टेस्ट करवाने को भी तैयार हैं।

##

जब्त किए मोबाइल फोन की जांच से हुआ खुलासा

10 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया और उनके परिवार के 4 मोबाइल हैंडसेट जब्त किए थे। इनमें दो फोन रिया के हैं और एक-एक उनके पिता और भाई का है। दो आईपेड और एक लैपटॉप भी ईडी ने कब्जे में लिया था। ये सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिए गए थे। दावा किया जा रहा है कि इसी जांच के दौरान ड्रग्स एंगल का खुलासा हुआ है। ईडी ने अब ड्रग्स एंगल की और तह तक जाने के लिए सभी दस्तावेज और सबूत सीबीआई और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सौंप दिए हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिया की डिलीट की गई चैट प्रवर्तन निदेशालय ने रिट्रीव की है। जिसमें हार्ड ड्रग MDM का जिक्र है। यह पार्टी ड्रग है जो मुंबई में आसानी से मिलती है।

https://ift.tt/2CYXc3I
रिया चक्रवर्ती की वॉट्सऐप चैट की दूसरी किरदार जया साहा को ईडी का समन, ड्रग एंगल से जांच करने दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को सुशांत सिंह राजपूत की मौत में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी जांच के मामले में टैलेंट मैनेजर जया साहा को दोबारा पूछताछ के लिए है। साहा Kwann टैलेंट एजेंसी में एडवाइजर और सुशांत की गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती के लिए टैलेंट मैनेजमेंट का काम देख रही थीं। ईडी के सूत्र ने कहा कि एजेंसी उससे ड्रग एंगल के बारे में पूछताछ करना चाहती है, जो वॉट्सऐप चैट के लीक होने के बाद सामने आया है।

जया अब क्यों निशाने पर

रिया चक्रवर्ती की डिलीट की गई चैट्स में मिला दूसरा किरदार जया साहा ही हैं। जया से चैट के कुछ ऐसे हिस्से सामने आए हैं, जिसमें यह शक हो रहा है कि रिया पिछले साल नवंबर से सुशांत को कोई ड्रग दे रही थीं। एक चैट में जया साहा ने रिया से यह कहा था- पानी, चाय या कॉफी में चार ड्रॉप्स डालकर उसे (संभवत: सुशांत को) देना है। फिर 40 मिनट लगेगा। इसी जया से रिया ने 14 जून यानी सुशांत की मौत की खबर मिलने के तुरंत बाद यानी दोपहर करीब ढाई बजे बात की थी।

ऐसा है जया साहा का बैकग्राउंड

जया साहा दिल्ली से हैं। बैंगलुरु से स्कूलिंग के बाद नोएडा से एडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग में मास्टर्स करने के बाद मुंबई आ गई थीं। इसके बाद जया ने 24/7 कस्टमर प्राइवेट लिमिटेड में काम किया। दूसरी कंपनी विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड थी। जया फिलहाल क्वान एंटरटेनमेंट एंड मार्केटिंग सॉल्यूशन के लिए काम करती हैं। जिसमें वे 2010 से जुड़ी हैं।

ईडी ने जब पहली बार जया को पूछताछ के लिए बुलाया था, तब से जया ने सोशल मीडिया के सारे प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक प्रोफाइल लॉक कर दिए हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Know more about Jaya Saha|ED summoned again to Jaya Saha the second character of Rhea's WhatsApp deleted chat

https://ift.tt/2Ywto64
सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है अनन्या पांडे और ईशान खट्टर की फिल्म 'खाली-पीली', गांधी जयंती पर लाने की तैयारी

अनन्या पांडे और ईशान खट्टर जल्द ही फिल्म खाली-पीली में साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का टीजर भी मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया है जिसे लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ रही है। टीजर को लाइक्स से ज्यादा डिस्लाइक्स मिल रहे हैं। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि इस फिल्म को सिनेमाघर खुलने तक पोस्टपोन करने की बजाय अब सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।

मकबूल खान के निर्देशन में बनी खाली-पीली को भी सड़क 2 की ही तरह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा सकता है। इसपर अभी चर्चा जारी है। मेकर्स इसे 2 अक्टूबर गांधी जयंती के खास मौके पर रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म को जी स्टूडियो ने को-प्रोड्यूस किया है। अगर सब ठीक रहा तो फिल्म को जी स्टूडियो के ही होमग्रोन प्रोडक्शन पर सीधे रिलीज किया जाएगा।

हाल ही में आई पिंकलिवा की रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से लिखा गया है, 'खाली पीली फिल्म के लिए बैनर ने गांधी जयंती की डेट लॉक कर दी है। जी स्टूडियो इसे अपने ही प्लेटफॉर्म पर एक्सक्लूसिवली स्ट्रीम करेगा। फिल्म का अभी दो दिनों का पैच वर्क बचा हुआ है जिसपर डिजिटल रिलीज से पहले काम किया जाएगा। पूरी टीम ने इसकी तैयारी कर ली है'।

##

एक दिन की शूटिंग अब भी बची है

फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किए जाने से पहले कुछ पैच जोड़ने होंगे जिसके लिए स्टारकास्ट को एक दिन की शूटिंग करनी होगी। इस बारे में सोर्स ने बताया, टीम को एक या दो दिन की शूटिंग करनी पड़ेगी। अनन्या और ईशान जल्द ही इन सीन्स को जल्द शूट करेंगे। हो सका तो शूटिंग सितम्बर के पहले हफ्ते में होगी। फिल्म की शूटिंग मुंबई में ही की जाएगी सभी सुरक्षा और सावधानी रखते हुए।

टीजर को मिले लाइक्स से ज्यादा डिस्लाइक्स

खाली पीली फिल्म का टीजर 23 अगस्त को रिलीज हुआ है जिसे अब तक 45 लाख बार देखा गया है। इसे 1 लाख लोगों ने लाइक और 1.2 मिलियन लोखों ने डिस्लाइक किया है। इससे पहले आलिया भट्ट और संजय दत्त की फिल्म सड़क 2 के ट्रेलर को भी फैंस की नाराजगी झेलनी पड़ी थी। ये सिलसिला सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद शुरू हुआ था। कुछ लोगों का मानना है कि इंडस्ट्री में नेपोटिज्म के चलते नए टैलेंट को जगह नहीं मिल पाती जिसके बाद से ही स्टारकिड्स की फिल्मों को लगातार नापसंद किया जा रहा है।

अली अब्बास जफर, हिमांशू किशन और जी स्टूडियो के प्रोडक्शन में बनी फिल्म खाली पीली दो किरदारों की कहानी है। अनन्या पांडे एक बहुत तेज लड़की के किरदार में हैं और दूसरी तरफ ईशान खट्टर एक टैक्सी ड्राइवर बने हैं। अनन्या ने चोरी की है जिसके बाद उनके पीछे कुछ लोग हैं। भागते हुए उनकी मुलाकात ईशान से होती है जो उनकी मदद करते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Ananya Pandey and Ishaan Khattar's film 'Khali-Pili' can be released directly on the OTT platform, preparing to bring Gandhi Jayanti

https://ift.tt/3hzLkUU
रिया चक्रवर्ती से लेकर संजय दत्त तक, जब ड्रग एडिक्शन की वजह से बदनाम हुए ये 9 बॉलीवुड सेलेब्स

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अब ड्रग्स की एंट्री हो गई है। उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर आरोप है कि वो ड्रग्स लिया करती थीं। रिया के कुछ व्हाट्सएप चैट भी सामने आए हैं जिनमें वो ड्रग्स लेने की बात स्वीकार कर रही हैं।

ऐसे में मामले की जांच में अब नारकोटिक्स विभाग भी जुड़ गया है जो कि जल्द ही रिया से पूछताछ करने की तैयारी में है। वैसे ये पहला मौका नहीं है।

इससे पहले बॉलीवुड के कई सेलेब्स ड्रग्स लेने के चलते बदनामी झेल चुके हैं। आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स पर…

1) संजय दत्त

स्कूल के दिनों में ही संजय दत्त ड्रग्स लेने लगे थे। 1981 में उनकी मां नरगिस की डेथ के बाद संजय की ड्रग्स की लत और ज्यादा बढ़ गई थी। 1981 में संजय की पहली फिल्म 'रॉकी' रिलीज़ हुई, जब उनकी उम्र 22 साल की थी। फिर विधाता (1982) सुपरहिट रही।

एक तरफ उनके करियर की शुरुआत शानदार रही तो दूसरी तरफ ड्रग्स रखने के केस में 1982 में उन्हें 5 महीनों की जेल हुई थी। तब पिता सुनील दत्त ने उन्हें मुश्किल दौर से उबारा था। इससे छुटकारा पाने के लिए सुनील दत्त ने यूएस के रिहैब सेंटर में स्पेशल ट्रीटमेंट दिलवाया था।

इसके लगभग तीन साल बाद 1985 में संजय दत्त फिल्म 'जान की बाजी' से बॉलीवुड में वापसी कर पाए थे। संजय तकरीबन नौ साल तक ड्रग एडिक्शन की वजह से परेशान रहे थे।

2) रणबीर कपूर

रणबीर ने एक इंटरव्यू में कबूला था कि स्कूल के दिनों से ही उन्होंने ड्रग्स लेना शुरू कर दिया था और जल्द ही उन्हें इसकी आदत पड़ गई थी। लेकिन अब रणबीर अपनी इस बुरी लत से छुटकारा पा चुके हैं। भले ही रणबीर ने ड्रग्स छोड़ दिया हो, लेकिन वे अब भी चेन स्मोकर हैं।

3) फरदीन खान

5 मई 2001 में कोकीन रखने के लिए फरदीन खान को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने जेल में 5 दिन बिताए। लेकिन इसके बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया। फरदीन को जेल से सीधा रिहैब्लिटेशन सेंटर भेजा गया था।

4) गीतांजलि नागपाल

90 के दशक की मॉडल गीतांजलि रैम्प पर सुष्मिता सेन जैसी प्रतिष्ठित मॉडल्स के साथ कैटवॉक करती नजर आती थी। वे ड्रग्स की इतनी आदी हो चुकी थीं कि उसे पाने के लिए एक मैड के रूप में काम किया। जिंदगी के आखिरी दिनों में वे दिल्ली की सड़कों पर भीख मांगते नजर आई थीं।

5) विजय राज

विजय राज भी ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। उन्हें 2005 में दुबई में ड्रग रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बाद में वह जमानत पर रिहा हुए थे।

6) ममता कुलकर्णी

दो हजार करोड़ रुपए के ड्रग्स रैकेट केस में ममता कुलकर्णी का नाम भी सामने आया था। बताया जाता है कि जनवरी 2016 को ड्रग्स स्मगलरों की एक अहम मीटिंग केन्या के मोंबासा की एक होटल ब्लिस में हुई थी। इसमें ममता पति विक्की गोस्वामी के साथ शामिल हुई थी। विक्की ड्रग डीलिंग का बड़ा सरगना बताया जाता है।

इस मामले में नाम सामने आने के बाद ममता ने मुंबई पुलिस को चैलेंज किया था कि वो उनके खिलाफ आरोप साबित करके दिखाए। ममता ने कहा था- मेरा बैंक बैलेंस तो एक करोड़ रुपए भी नहीं हैं। पुलिस साबित करके दिखाए कि ड्रग्स रैकेट केस में मेरा हाथ है।

7) हनी सिंह

हनी अपने शुरूआती दिनों में ड्रग्स के चंगुल में फंस गए थे। उन्हें शराब और ड्रग्स की इतनी लत पड़ गई थी कि एक साल तक रिहैब सेंटर में रहकर इलाज करवाना पड़ा था। हनी बड़ी मुश्किल से इस लत से छुटकारा पा पाए और इसका असर उनके अच्छे-खासे करियर पर भी पड़ा।

8) प्रतीक बब्बर

2017 में स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे प्रतीक ने ड्रग एडिक्ट होने की बात स्वीकार की थी। वह पांच साल तक इसकी गिरफ्त में रहे थे। प्रतीक का कहना था कि, फिल्मों का एक के बाद एक फ्लॉप होना और एक्ट्रेस एमी जैक्सन संग रोमांस के विफल होने जैसी बातों ने उन्हें नशे की ओर धकेल दिया। लेकिन अब वो रिकवर कर चुके हैं।

9) राहुल महाजन

2015 में शराब और ड्रग्स के सेवन के बाद राहुल महाजन की तबीयत खराब हो गई थी और उनके पिता प्रमोद महाजन के पर्सनल सेक्रेटरी रहे विवेक मैत्रा की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद नशीली दवा रखने और उसके सेवन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था, हालांकि बाद में उन्हें दो लाख रुपए के मुचलके पर जमानत मिल गई थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

bollywood stars and their drug addiction

https://ift.tt/3jiuB9g
मीडिया रिपोर्ट में खुलासा- एम्स डॉक्टरों का पैनल चाहता है कि सीबीआई हत्या के एंगल करे अभिनेता की मौत की जांच

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में हर रोज हो रहे नए खुलासे के बीच एम्स (ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस) ने इस मामले की जांच हत्या के एंगल से करने के लिए कहा है। इस बात का खुलासा रिपब्लिक टीवी ने एम्स सूत्रों से हुई बातचीत के आधार पर किया। साथ ही उधर सीबीआई ने एम्स की टीम को मुंबई आने के लिए भी कह दिया है।

सीबीआई ने एम्स से सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और ऑटोप्सी रिपोर्ट की जांच करते हुए उस पर राय मांगी थी। जिसके बाद एम्स ने सुशांत की फाइल की जांच के लिए पांच फोरेंसिक विशेषज्ञों का एक पैनल बनाया था।

शुक्रवार को देंगे विसरा रिपोर्ट

सूत्र ने चैनल से बातचीत में बताया, एम्स द्वारा गठित फोरेंसिक विशेषज्ञों के पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने सीबीआई की मदद करने के लिए मंगलवार को दिवंगत अभिनेता की ऑटोप्सी रिपोर्ट की जांच की थी। इसके साथ ही सुशांत की विसरा रिपोर्ट की जांच भी फोरेंसिक टीम द्वारा की जाएगी और वे अपने निष्कर्ष शुक्रवार को सीबीआई के साथ साझा करेंगे। इससे पहले सोमवार शाम को सुशांत की पोस्टमार्टम और अन्य रिपोर्ट्स को एम्स की टीम के साथ साझा किया गया था।

एम्स विशेषज्ञ ने हर एंगल से जांच करने की बात कही थी

इस मामले में जांच पैनल का नेतृत्व कर रहे एम्स के फोरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ सुधीर गुप्ता ने पिछले हफ्ते कहा था, 'हम हत्या होने के अलावा सभी संभावित एंगल्स से इस पूरी जांच को करेंगे।' उन्होंने कहा था, हमारी टीम राजपूत के शरीर पर चोट के पैटर्न का विश्लेषण करेगी और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के साथ उन्हें मिलाएगी। उन्होंने कहा था, 'संरक्षित विसरा की जांच की जाएगी और जो एंटी-डिप्रेसेंट राजपूत को दिए गए थे, उनका विश्लेषण भी एम्स प्रयोगशाला में किया जाएगा।'

फोरेंसिक एक्सपर्ट ने क्राइम सीन खराब करने पर हैरानी जताई थी

बीते शुक्रवार को सीबीआई ने मेडिको-लीगल ओपिनियन के लिए एम्स के फोरेंसिक विभाग से संपर्क किया था। शनिवार को रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए डॉ सुधीर गुप्ता ने क्राइम सीन को जिस तरह से खराब किया था उस पर हैरानी जताई थी। डॉक्टर गुप्ता ने कहा था कि क्राइम सीन की यथास्थिति को बरकरार नहीं रखा गया और उसे पूरी तरह बर्बाद कर दिया गया। जिससे हो सकता है कि वो जगह फोरेंसिक सबूतों की जांच के लिए अनुपयुक्त हो गई हो।

सिर्फ 20% बचा है सुशांत का विसरा

फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के सूत्रों ने खुलासा किया कि सुशांत के डीएनए, उनके खून और अन्य अंगों से लिए गए नमूनों में से करीब 80 फीसदी का इस्तेमाल मुंबई पुलिस कर चुकी है। सीबीआई यह काम बाकी बचे हुए 20 प्रतिशत विसरा से करेगी।

कूपर अस्पताल को मानवाधिकार आयोग का नोटिस

बुधवार को हुए नए घटनाक्रम में महाराष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने कूपर अस्पताल और मुंबई पुलिस को नोटिस भेजा है। इसमें रिया चक्रवर्ती को मॉर्चुरी में जाने की इजाजत देने पर सवाल उठाए गए हैं। आयोग ने अस्पताल मैनेजमेंट और पुलिस से पूछा है कि किन नियमों के तहत रिया को परमिशन दी गई थी?

14 जून को घर में पिठानी के अलावा तीन और लोग मौजूद थे

14 जून को सुशांत का शव बांद्रा के जिस फ्लैट में लटका मिला था, उसमें उस वक्त चार लोग थे। सिद्धार्थ पिठानी (सुशांत के फ्लैट-मेट), दीपेश सावंत (सुशांत के दोस्त), नीरज सिंह (हाउस कीपर) और केशव (कुक)। नीरज ने एक बातचीत में सुशांत की मौत से पहले की कहानी सुनाई थी।उसने बताया था कि सुशांत ने सुबह नाश्ता किया था। लेकिन जब 10:00-10:30 बजे स्टाफ उनसे यह पूछने गया कि लंच में क्या बनाना है तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput Death AIIMS Panel wants Investigate in homicide angle by CBI

https://ift.tt/3llhIg7
कोई चलाता है सिक्युरिटी कंपनी तो किसी ने पति के साथ मिलकर खोल रखा है गोवा में योग स्टूडियो

आजकल जमाना मल्टीटास्किंग का है इसलिए कोई एक प्रोफेशन तक ही सीमित नहीं रहना चाहता। ऐसा ही कुछ हमारे टीवी स्टार्स के साथ भी है। टीवी शो में नजर आने वाले यह सेलेब्स साइड-बिजनेस भी करते हैं। नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही पॉपुलर टीवी स्टार्स पर जो आंत्रप्रेनर भी हैं।

1) रोनित रॉय

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कसम से', 'कयामत', 'बंदिनी', 'अदालत' और '24 सीजन 2' जैसी सीरियल्स और 'खतरों के खिलाड़ी', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'बॉस', '2 स्टेट्स', 'अगली','गुड्डू रंगीला', 'डोंगरी का राजा', 'काबिल' और 'सरकार 3' जैसी फिल्मों में काम कर चुके रोनित सिक्युरिटी कंपनी चलाते हैं। उनकी कंपनी का नाम- Ace सिक्युरिटी एंड प्रोटेक्शन एजेंसी है। यह अमिताभ, सलमान, शाहरुख, आमिर समेत कई सेलेब्स को सिक्युरिटी मुहैया करा चुकी है।

2) आशका गोराडिया

पॉपुलर शो 'नागिन' में अहम किरदार निभा चुकीं आशका अब टीवी छोड़ पूरी तरह से बिजनेस वुमन बन चुकी हैं। उनकी खुद की ब्यूटी प्रोडक्ट्स की रेंज है जिसका नाम रेनी कॉस्मेटिक्स हैं। इसके अलावा आशका गोवा में पति ब्रेंट के साथ मिलकर योग स्टूडियो चलाती है जिसका नाम पीस ऑफ ब्लू योग है।

3) संजीदा शेख

'क्या होगा नम्मो का', 'एक हसीना थी', 'इश्क द रंग सफेद जैसी शोज में नजर आ चुकीं संजीदा का मुंबई में ब्यूटी सैलून है जिसका नाम संजीदा ब्यूटी पार्लर है।

4) करण कुंद्रा

एक्टर कपूर के टीवी शो 'कितनी मोहब्बत है' से टीवी पर डेब्यू करने वाले करण एक्टर होने के अलावा अच्छे होस्ट हैं। साथ ही वह कई रियलटी शो पर भी नजर आ चुके हैं। करण के बिजनेस की बात करें तो वह जालंधर में इंटरनेशनल कॉल सेंटर भी चलाते हैं। इसके अलावा करण पिता के सक्सेसफुल इन्फ्रास्ट्रक्चर के बिजनेस को भी मैनेज करते हैं। वह खुद का प्रोडक्शन हाउस भी खोलने की प्लानिंग कर रहे हैं।

5) अर्जुन बिजलानी

'नागिन', 'मिले जब हम तुम' जैसे टीवी शो में नजर आ चुके अर्जुन का मुंबई में फेमस शराब का स्टोर है। इसके अलावा उन्होंने बॉक्स क्रिकेट लीग की टीम मुंबई टाइगर्स में भी पैसा लगाया हुआ है।

6) रक्षंदा खान

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में निगेटिव किरदार निभा चुकीं रक्षंदा सेलिब्रिटी लॉकर नाम की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाती हैं।

7) मोहित मलिक

'कुल्फी कुमार बाजेवाला' टीवी शो में मुख्य भूमिका निभा चुके मोहित को खाने का बहुत शौक है। यही वजह है कि वह मुंबई में दो फेमस रेस्त्रां के मालिक हैं।

8) रुपाली गांगुली

'साराभाई वर्सेज साराभाई' की मोनिशा यानी रुपाली अपनी एडवर्टाइजिंग एजेंसी चलाती हैं। यह एजेंसी उनके पिता अनिल गांगुली की देख-रेख में एड फिल्म्स बनाती है।

9) आमिर अली

टीवी शो 'कहानी घर-घर की' (2005) से लाइमलाइट बटोरने वाले टीवी एक्टर आमिर अली ने मुंबई में रेस्त्रां ओपन किया है। उनके इस रेस्त्रां का नाम ‘बसंती’ है। उन्होंने अपना रेस्त्रां फिल्म 'शोले' की थीम पर बनाया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

9 Indian Celebs Who Own Very Successful Businesses

https://ift.tt/32pM3Sf
ड्रग्स एंगल आने के बाद जांच में एनसीबी भी शामिल हुई, रिया से जल्द पूछताछ हो सकती है; सुशांत के करीबियों से आज फिर सवाल-जवाब होंगे

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआई जांच का आज छठा दिन है। रिया चक्रवर्ती और सुशांत के बीच ड्रग्स को लेकर हुई चैट सामने आने के बाद पांचवीं जांच एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी इस जांच में शामिल हो गई है। एनसीबी के डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने जल्द इस मामले में जांच शुरू करने की बात कही है।

माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में एनसीबी की टीम रिया से पूछताछ कर सकती है। उधर, रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने ड्रग्स की थ्योरी को खारिज करते हुए बुधवार को कहा कि इस मामले में रिया किसी भी जांच से गुजरने को तैयार हैं। उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं ली।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया के वॉट्सऐप से डिलीट की गई चैट सीबीआई के साथ-साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को भी सौंपी है। इस चैट रिकॉर्ड को रिया के मोबाइल फोन से रिकवर किया गया है। ईडी ने इसे 10 अगस्त को जब्त किया था। इसमें रिया की तरफ से ड्रग्स की बात किए जाने का जिक्र है।

डिलीट चैट में इन बातों का जिक्र

रिया की तरफ से हार्ड ड्रग एमडीएम की बात की गई है। यह पार्टी ड्रग है जो मुंबई में आसानी से मिल जाती है।

सैमुअल मिरांडा ने रिया से कहा था- हैलो रिया, सारा स्टफ लगभग खत्म हो गया है।

एक चैट में जया साहा ने रिया से कहा था- पानी, चाय या कॉफी में चार ड्रॉप डालकर उसे देनी हैं। फिर 40 मिनट लगेंगे।

ड्रग्स कनेक्शन पर सुशांत की बहन ने ने कहा- यह अपराध है
रिया के ड्रग्स कनेक्शन पर बुधवार को सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्विटर पर लिखा है कि ये अपराध है। सीबीआई को इस पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए।

सिद्धार्थ पिठानी से रात डेढ़ बजे तक पूछताछ
सीबीआई ने मंगलवार को सुशांत केस से जुड़े जुड़े 6 लोगों से पूछताछ की। इनमें सुशांत के रूममेट रहे सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज और केशव बचनेर, हाउसकीपिंग स्टाफ सैमुअल मिरांडा, सीए रजत मेवाती और संदीप श्रीधर शामिल हैं।

पिठानी से रात डेढ़ बजे तक सवाल-जवाब किए गए। सीए श्रीधर से 10 घंटे तक पूछताछ हुई है। केशव से पहली बार सवाल-जवाब किए गए। इनमें से कुछ लोगों को आज फिर तलब किया गया है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की बीते 5 दिनों की जांच में सिद्धार्थ पिठानी सबसे बड़ा संदिग्ध रहा है। सीबीआई उससे 4 बार पूछताछ कर चुकी है।

सीबीआई आज रिया को समन भेज सकती है
जांच एजेंसी ने सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले 2 डॉक्टर्स से भी बात की है। माना जा रहा है पोस्टमार्टम टीम से जुड़े 3 और डॉक्टर्स से आज पूछताछ की जा सकती है। सीबीआई आज रिया और उनके परिवार को भी पूछताछ का समन भेज सकती है।

संदीप सिंह को ईडी समन भेजेगा
सुशांत केस में उनके कथित दोस्त संदीप सिंह से जल्द पूछताछ होगी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) संदीप सिंह को जल्द समन भेजेगा। सुशांत की मौत के बाद संदीप सिंह अचानक पिक्चर में आए थे और घर से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक देखे गए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सीबीआई की टीम मुंबई के डीआरडीओ गेस्ट हाउस में रुकी हुई है। सुशांत केस से जुड़े लोगों को गेस्ट हाउस बुलाकर ही पूछताछ की जा रही है।

https://ift.tt/3jhXdPA