ड्रग्स एंगल आने के बाद जांच में एनसीबी भी शामिल हुई, रिया से जल्द पूछताछ हो सकती है; सुशांत के करीबियों से आज फिर सवाल-जवाब होंगे एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआई जांच का आज छठा दिन है। रिया चक्रवर्ती और सुशांत के बीच ड्रग्स को लेकर हुई चैट सामने आने के बाद पांचवीं जांच एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी इस जांच में शामिल हो गई है। एनसीबी के डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने जल्द इस मामले में जांच शुरू करने की बात कही है। माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में एनसीबी की टीम रिया से पूछताछ कर सकती है। उधर, रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने ड्रग्स की थ्योरी को खारिज करते हुए बुधवार को कहा कि इस मामले में रिया किसी भी जांच से गुजरने को तैयार हैं। उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया के वॉट्सऐप से डिलीट की गई चैट सीबीआई के साथ-साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को भी सौंपी है। इस चैट रिकॉर्ड को रिया के मोबाइल फोन से रिकवर किया गया है। ईडी ने इसे 10 अगस्त को जब्त किया था। इसमें रिया की तरफ से ड्रग्स की बात किए जाने का जिक्र है। डिलीट चैट में इन बातों का जिक्र रिया की तरफ से हार्ड ड्रग एमडीएम की बात की गई है। यह पार्टी ड्रग है जो मुंबई में आसानी से मिल जाती है। सैमुअल मिरांडा ने रिया से कहा था- हैलो रिया, सारा स्टफ लगभग खत्म हो गया है। एक चैट में जया साहा ने रिया से कहा था- पानी, चाय या कॉफी में चार ड्रॉप डालकर उसे देनी हैं। फिर 40 मिनट लगेंगे। ड्रग्स कनेक्शन पर सुशांत की बहन ने ने कहा- यह अपराध है रिया के ड्रग्स कनेक्शन पर बुधवार को सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्विटर पर लिखा है कि ये अपराध है। सीबीआई को इस पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए। सिद्धार्थ पिठानी से रात डेढ़ बजे तक पूछताछ सीबीआई ने मंगलवार को सुशांत केस से जुड़े जुड़े 6 लोगों से पूछताछ की। इनमें सुशांत के रूममेट रहे सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज और केशव बचनेर, हाउसकीपिंग स्टाफ सैमुअल मिरांडा, सीए रजत मेवाती और संदीप श्रीधर शामिल हैं। पिठानी से रात डेढ़ बजे तक सवाल-जवाब किए गए। सीए श्रीधर से 10 घंटे तक पूछताछ हुई है। केशव से पहली बार सवाल-जवाब किए गए। इनमें से कुछ लोगों को आज फिर तलब किया गया है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की बीते 5 दिनों की जांच में सिद्धार्थ पिठानी सबसे बड़ा संदिग्ध रहा है। सीबीआई उससे 4 बार पूछताछ कर चुकी है। सीबीआई आज रिया को समन भेज सकती है जांच एजेंसी ने सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले 2 डॉक्टर्स से भी बात की है। माना जा रहा है पोस्टमार्टम टीम से जुड़े 3 और डॉक्टर्स से आज पूछताछ की जा सकती है। सीबीआई आज रिया और उनके परिवार को भी पूछताछ का समन भेज सकती है। संदीप सिंह को ईडी समन भेजेगा सुशांत केस में उनके कथित दोस्त संदीप सिंह से जल्द पूछताछ होगी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) संदीप सिंह को जल्द समन भेजेगा। सुशांत की मौत के बाद संदीप सिंह अचानक पिक्चर में आए थे और घर से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक देखे गए थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सीबीआई की टीम मुंबई के डीआरडीओ गेस्ट हाउस में रुकी हुई है। सुशांत केस से जुड़े लोगों को गेस्ट हाउस बुलाकर ही पूछताछ की जा रही है। https://ift.tt/3jhXdPA

https://ift.tt/3jhXdPA

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआई जांच का आज छठा दिन है। रिया चक्रवर्ती और सुशांत के बीच ड्रग्स को लेकर हुई चैट सामने आने के बाद पांचवीं जांच एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी इस जांच में शामिल हो गई है। एनसीबी के डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने जल्द इस मामले में जांच शुरू करने की बात कही है।

माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में एनसीबी की टीम रिया से पूछताछ कर सकती है। उधर, रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने ड्रग्स की थ्योरी को खारिज करते हुए बुधवार को कहा कि इस मामले में रिया किसी भी जांच से गुजरने को तैयार हैं। उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं ली।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया के वॉट्सऐप से डिलीट की गई चैट सीबीआई के साथ-साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को भी सौंपी है। इस चैट रिकॉर्ड को रिया के मोबाइल फोन से रिकवर किया गया है। ईडी ने इसे 10 अगस्त को जब्त किया था। इसमें रिया की तरफ से ड्रग्स की बात किए जाने का जिक्र है।

डिलीट चैट में इन बातों का जिक्र

  • रिया की तरफ से हार्ड ड्रग एमडीएम की बात की गई है। यह पार्टी ड्रग है जो मुंबई में आसानी से मिल जाती है।
  • सैमुअल मिरांडा ने रिया से कहा था- हैलो रिया, सारा स्टफ लगभग खत्म हो गया है।
  • एक चैट में जया साहा ने रिया से कहा था- पानी, चाय या कॉफी में चार ड्रॉप डालकर उसे देनी हैं। फिर 40 मिनट लगेंगे।

ड्रग्स कनेक्शन पर सुशांत की बहन ने ने कहा- यह अपराध है
रिया के ड्रग्स कनेक्शन पर बुधवार को सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्विटर पर लिखा है कि ये अपराध है। सीबीआई को इस पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए।

सिद्धार्थ पिठानी से रात डेढ़ बजे तक पूछताछ
सीबीआई ने मंगलवार को सुशांत केस से जुड़े जुड़े 6 लोगों से पूछताछ की। इनमें सुशांत के रूममेट रहे सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज और केशव बचनेर, हाउसकीपिंग स्टाफ सैमुअल मिरांडा, सीए रजत मेवाती और संदीप श्रीधर शामिल हैं।

पिठानी से रात डेढ़ बजे तक सवाल-जवाब किए गए। सीए श्रीधर से 10 घंटे तक पूछताछ हुई है। केशव से पहली बार सवाल-जवाब किए गए। इनमें से कुछ लोगों को आज फिर तलब किया गया है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की बीते 5 दिनों की जांच में सिद्धार्थ पिठानी सबसे बड़ा संदिग्ध रहा है। सीबीआई उससे 4 बार पूछताछ कर चुकी है।

सीबीआई आज रिया को समन भेज सकती है
जांच एजेंसी ने सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले 2 डॉक्टर्स से भी बात की है। माना जा रहा है पोस्टमार्टम टीम से जुड़े 3 और डॉक्टर्स से आज पूछताछ की जा सकती है। सीबीआई आज रिया और उनके परिवार को भी पूछताछ का समन भेज सकती है।

संदीप सिंह को ईडी समन भेजेगा
सुशांत केस में उनके कथित दोस्त संदीप सिंह से जल्द पूछताछ होगी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) संदीप सिंह को जल्द समन भेजेगा। सुशांत की मौत के बाद संदीप सिंह अचानक पिक्चर में आए थे और घर से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक देखे गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीबीआई की टीम मुंबई के डीआरडीओ गेस्ट हाउस में रुकी हुई है। सुशांत केस से जुड़े लोगों को गेस्ट हाउस बुलाकर ही पूछताछ की जा रही है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YzHrI8
via

0 Comments