मॉडलिंग भी कर चुकी हैं सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति, अब बिजनेसवुमन बनकर कैलिफोर्निया में चलाती हैं स्कूल

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनका परिवार चट्टान की तरह खड़े होकर उनके लिए इंसाफ मांग रहा है। इसमें सबसे मजबूत फैमिली मेंबर के तौर पर श्वेता सिंह कीर्ति उभरी हैं। श्वेता सुशांत की छोटी बहन हैं जिन्होंने मौत के मामले में सीबीआई जांच के लिए सोशल मीडिया पर लगातार मुहिम चलाई।

श्वेता की मुहिम रंग लाई और केस मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस के बाद आखिरकार सीबीआई को सौंप दिया गया। केस सीबीआई के पास जाने के बाद श्वेता ने राहत की सांस ली है हालांकि उन्हें लगता है कि यह पहला पड़ाव है और भाई को न्याय दिलाने के लिए उन्हें लंबी लड़ाई लड़नी है।

भाई की मौत का सच सामने लाने के लिए श्वेता जी जान से जुटी हुई हैं। इस बीच हम नजर डालते हैं उनकी लाइफ से जुड़े कुछ फैक्ट्स पर…

मलडीहा गांव में हुआ जन्म

10 नवंबर 1987 को श्वेता का जन्म बिहार के मलडीहा गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम कृष्णकांत सिंह और मां का नाम उषा सिंह है । पिता सरकारी कर्मचारी तो मां एक हाउसवाइफ थीं जिनका अब देहांत हो चुका है। सुशांत श्वेता के इकलौते भाई थे। वहीं उनकी तीन बहनें हैं जिनके नाम रानी, प्रियंका और मीतू हैं। श्वेता ने अपनी प्रारंभिक स्कूलिंग सेंट करेन हाई स्कूल, पटना से की।

बहन मीतू, प्रियंका, रानी, पिता केके सिंह और भाई सुशांत के साथ श्वेता।

फैशन और मॉडलिंग में बनाया करियर

श्वेता का बचपन से लगाव मॉडलिंग और फैशन की तरफ रहा। यही वजह है कि उन्होंने चेन्नई के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन में दाखिला लिया और फिर फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन करने के लिए वह द आर्ट इंस्टिट्यूट ऑफ कैलिफोर्निया-सेन फ्रांसिस्को चली गईं।

इसके बाद उन्होंने फैशन और डिजाइनिंग में द आर्ट इंस्टिट्यूट ऑफ कैलिफोर्निया से एक और कोर्स किया। इसके बाद सेन जोस स्टेट यूनिवर्सिटी, कैलिफोर्निया से ही श्वेता ने मास्टर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई पूरी की। ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद श्वेता ने बतौर ब्यूटी कंसल्टेंट जानी-मानी ब्रांड लोरियल में काम करना शुरू कर दिया।

इसके बाद वह सेलिब्रिटी फैशन लिमिटेड कंपनी के साथ बतौर डिजाइनर और कोर्पोरेट प्रेजेंटर जुड़ीं।इसके अलावा श्वेता ने फ्रीलांस मॉडल के तौर पर भी काम किया है। मौजूदा समय में श्वेता खुद एक बिजनेसवुमेन बन चुकी हैं। उन्होंने बच्चों के लिए लिवरमोर, कैलिफोर्निया में एक नर्सरी स्कूल भी खोला है जिसका नाम 'दमारा किड्स' है।

अमेरिका में ही सेटल्ड हैं श्वेता

श्वेता की शादी 20 जून 2007 को विशाल कीर्ति से पटना, बिहार में हुई थी। दोनों ने लंबी डेटिंग के बाद एक-दूसरे को हमसफर बनाया था।

श्वेता की शादी का फोटो जिसमें सुशांत भी नजर आ रहे हैं।

विशाल कैलिफोर्निया बेस्ड बिजनेसमैन हैं और लंबे समय से वहीं सेटल्ड हैं। कपल के दो बच्चे हैं। दोनों एक बेटी और एक बेटे के माता-पिता हैं।

श्वेता का परिवार।

32 साल की श्वेता बिजनेसवुमेन बनने से पहले 'बर्कले प्लेहाउस और 'पवित्र हलकट्टी' जैसी अन्य कई आर्गेनाइजेशन के साथ काम कर चुकी हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Facts about sushant singh rajput's sister shweta singh kirti

https://ift.tt/3gn4XOt
'खाली-पीली' के टीजर को भी लाइक से ज्यादा मिल रहे डिसलाइक, ट्रेड पंडित बोले- स्‍टार किड्स को लेकर नफरत का माहौल चरम पर

सोमवार को इंडस्‍ट्री के दो और स्‍टार किड्स अनन्‍या पांडे और ईशान खट्टर की अपकमिंग फिल्म ‘खाली पीली’ का टीजर आया। जिसे यूट्यूब पर अपलोड होने के 24 घंटों के दौरान इसे दो मिलियन से ज्यादा व्‍यूज मिल गए। लेकिन खास बात ये है कि अब तक उसे करीब 65 हजार लाइक्स ही मिले हैं, जबकि साढ़े छह लाख से ज्यादा डिसलाइक मिले हैं। ऐसा ही कुछ ‘सड़क 2’ के ट्रेलर के साथ भी कुछ हफ्ते पहले हुआ था।

‘सड़क 2’ के ट्रेलर को 12 अगस्‍त से लेकर अब तक छह करोड़ 79 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज मिले हैं। जिसमें लाइक करने वालों की तादाद छह लाख 88 हजार है, तो डिसलाइक करने वालों की संख्‍या 12 मिलियन यानी एक करोड़ 20 लाख है।

स्टार किड्स को लेकर बढ़ी नफरत

ट्रेड पंडितों का कहना है कि स्‍टार किड्स के प्रति लोगों में नफरत का माहौल चरम पर है। कंटेंट अगर अच्‍छा हो तो भी लोग उसे नापसंद ही कर रहे हैं। अनन्‍या पांडे की ‘खाली पीली’ मूल रूप से साउथ स्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘टैक्‍सी ड्राइवर’ से इंस्‍पायर्ड बताई जा रही है, जो साउथ में बड़ी हिट रही है।
‘खाली पीली’ के टीजर को सिने जानकारों ने ठीक ठाक करार दिया है। इसके बावजूद ट्रेलर को बेशुमार लोगों ने डिसलाइक किया। वजह सिर्फ यही कि फिल्‍म के दोनों सितारे स्‍टार किड्स हैं।

अनन्या-आलिया समेत परिजनों ने चुप्पी साधी

दैनिक भास्‍कर ने इस मसले पर अनन्‍या-आलिया भट्ट, उनकी टीम व उनके परिवार सबसे संपर्क कर उनकी प्रतिक्रियाएं जानने की कोशिश कीं। मगर सबने चुप्‍पी साधे रखी। अनन्‍या के पिता चंकी पांडे को भी कई बार कॉल व मैसेजेज किए, मगर उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया।

करीबियों ने किया उनका बचाव

हालांकि उनके करीबियों ने बताया कि इस वक्‍त वे कुछ भी कहें ट्रोल ही किए जाएंगे। जैसा कि हाल में वरुण धवन के साथ हुआ था। उन्‍होंने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट से सुशांत सिंह राजपूत मामले की सीबीआई जांच की मांग की और वो ट्रोल हो गए। स्‍टार किड्स पर लोगों की नाराजगी जायज नहीं है। उन्‍होंने भी अपना खून पसीना इस फील्‍ड को दिया है। फिर उनके खिलाफ नफरत का आलम क्‍यों।

जी स्टूडियोज के सीईओ ने दी प्रतिक्रिया

उधर 'खाली-पीली' को प्रोड्यूस और डिस्‍ट्रीब्‍यूट कर रही कंपनी जी स्‍टूडियोज के सीईओ शारिक पटेल ने जरूर डिसलाइक मसले पर प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने कहा, 'हमारे टीजर को जबरदस्‍त सराहना मिली है। उसे लेकर पॉजिटिव माहौल है। यदि कुछ लोग किसी तरह के एजेंडे को ट्रोल कर रहे हैं, तो यह उनकी मर्जी है। हमने इस फिल्म को बहुत दिल से और कड़ी मेहनत के साथ बनाया है, और हम इसे जारी रखेंगे। 'खाली-पीली' के साथ इस जुनूनी सवारी को स्‍टार्ट करने के लिए हम बहुत उत्‍साहित हैं।'

उधर ट्रेड पंडितों का कहना है कि मौजूदा माहौल को देखते हुए साफ है कि फिल्‍म रिलीज से पहले इंटरव्‍यूज के लिए भी स्‍टार किड्स ना निकलें। वो इसलिए कि उनके ईमानदार जवाब को भी मौजूदा सेंटिमेंट के तहत फेक ही करार दिया जाएगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

'खाली-पीली' के टीजर को यूट्यूब पर रिलीज होने के 24 घंटों के दौरान 65 हजार लाइक्स के मुकाबले 6.5 लाख से ज्यादा डिसलाइक्स मिले हैं।

https://ift.tt/2ECfFDu
सुब्रमण्यम स्वामी का ट्वीट- सुशांत को जहर देकर मारा गया, पकड़ में न आए इसलिए ऑटोप्सी को लेट किया गया

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच जारी है। सीबीआई अब तक सुशांत के घर पर काम करने वाले सभी लोग और उनके पूर्व अकाउंटेंट रजत मेवाती से पूछताछ कर चुकी है। इस बीच, भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत को जहर देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि हत्यारों और उनकी पहुंच की शैतानी मानसिकता धीरे-धीरे सामने आ रही है। ऑटोप्सी को जानबूझकर जबरन लेट किया गया ताकि सुशांत सिंह के पेट में जहर घुल जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जो जिम्मेदार हैं उन पर नकेल कसने की जरूरत है।

सुब्रमण्यम स्वामी का ट्वीट:

सुशांत की मौत से जोड़ा था दुबई कनेक्शन

इससे पहले सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत की मौत का दुबई कनेक्शन बताया था। सोमवार को स्वामी ने ट्वीट कर लिखा था, "जैसे एम्स के डाक्टर्स को सुनंदा पुष्कर के पेट में असली जहर मिला था। वैसा श्रीदेवी और सुशांत के केस में नहीं हुआ। उन्होंने आगे लिखा, सुशांत ने मौत के दिन दुबई के ड्रग डीलर अयाश खान ने उनसे मुलाकात की थी? आखिर क्यों?"

##

रिया और महेश भट्ट पर उठाया था सवाल
इससे पहले स्वामी ने एक और ट्वीट कर रिया चक्रवर्ती पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, अगर रिया चक्रवर्ती ऐसे बयान देती हैं, जिनका महेश भट्ट से हुई बातचीत से विरोधाभास हुआ तो सच्चाई तक पहुंचने के लिए उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ करने के अलावा कोई रास्ता नहीं रहेगा।

##

स्वामी ने की थी सीबीआई जांच की मांग
सुशांत सिंह के परिवार के सदस्यों समेत स्वामी उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब सीबीआई जांच कर रही है। अभी तक सीबीआई ने सुशांत के करीबियों और हाउस स्टाफ से पूछताछ की है। हालांकि, अभी सुशांत की गर्लफ्रेंड से पूछताछ नहीं हुई है।

मौत को बॉलीवुड का 'वॉटरगेट' और 'वॉटर लू' बता चुके स्वामी

इससे पहले 16 अगस्त को सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सुशांत की मौत के मामले को बॉलीवुड का 'वॉटरगेट' और 'वॉटर लू' करार दिया था। उन्होंने मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा था, "सुशांत सिंह राजपूत की हत्या बॉलीवुड, मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार के लिए वाटर लू और वाटरगेट है। अपनी सीट बेल्ट बांध लीजिए, क्योंकि जब तक दोषी को सजा नहीं मिल जाती, तब तक हम अपनी कोशिश नहीं छोड़ेंगे।" बता दें कि वाटरगेट घोटाला अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन से जुड़ा था। यह घटना 70 के दशक की है। रिचर्ड निक्सन पर जासूसी कराने का आरोप लगा था। अमेरिका के अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने इस घटना को उजागर किया था, जिसके बाद निक्सन को इस्तीफा देना पड़ा था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (बाएं) ने सुशांत की मौत की सीबीआई से जांच की मांग की थी।

https://ift.tt/3li6s4r
क्रिकेटर सुरेश रैना ने सुशांत की याद में एक वीडियो पोस्ट किया, साथ में लिखा- भाई आप हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहोगे

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को लेकर क्रिकेटर सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया है। जिसके जरिए उन्होंने दिवंगत अभिनेता को याद करते हुए सरकार पर पूरा भरोसा जताया है।

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'भाई आप हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहोगे। आपके फैन्स आपको किसी भी अन्य के मुकाबले बहुत याद करते हैं। मुझे अपनी सरकार और उसके नेताओं पर पूरा भरोसा है, कि वे आपको न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आप एक सच्ची प्रेरणा हैं।' अपनी इस पोस्ट को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया।

रैना ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें सोफे पर रखे उनके आईपैड पर सुशांत की फोटो दिखाई दे रही है और बैकग्राउंड में सुशांत की फिल्म 'केदारनाथ' का गाना 'जां निसार' सुनाई दे रहा है। अपनी पोस्ट में उन्होंने #GlobalPrayersforSSR #JusticeforSSR जैसे हैशटैग्स भी लगाए।

इससे पहले 19 अगस्त को सुशांत के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए रैना ने लिखा था, 'ये अब भी चोट पहुंचाता है, लेकिन मुझे पता है मेरे भाई सच्चाई जरूर सामने आएगी। #JusticeforSushantSingRajput'

##

14 जून को सुशांत की मौत की खबर सामने आने के बाद रैना ने फिल्म 'एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी' से उनका फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'सुशांत सिंह राजपूत के बारे में सुनकर झटका लगा, उनसे कई बार मिला था, क्योंकि माही की बायोपिक के लिए उन्होंने कई बार हमारे साथ समय बिताया था। हमने एक हैंडसम, हमेशा मुस्कुराते रहने वाले अभिनेता को खो दिया। ओम शांति #sushantsinghrajput'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुरेश रैना के मुताबिक एमएस धोनी की बायोपिक के वक्त सुशांत से कई बार मुलाकातें हुई थीं।

https://ift.tt/32r3wtH
फैमिली वकील ने कंगना पर लगाया था अपना एजेंडा चलाने का आरोप, सुशांत की बहन श्वेता ने उन्हें वॉरियर बताया और कहा- आप हमारी ताकत हैं

सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए लगातार लड़ रहीं कंगना रनोट को अभिनेता की बहन श्वेता सिंह कीर्ति का सपोर्ट मिला है। श्वेता ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह कंगना पर बोले गए हमले को लेकर सफाई दे रहे हैं।

कैप्शन में श्वेता ने लिखा है, "मैं भाई के सभी योद्धाओं को सलाम करती हूं। आप सब हमारी ताकत हैं और हर तरह से असली हीरो हैं। फिलहाल हमारा लक्ष्य असली कॉज के लिए एकजुट होकर रहना होना चाहिए। एकता और समझदारी का आग्रह करती हूं।"

कंगना ने हौसला अफजाई के लिए कहा- शुक्रिया

कंगना रनोट ने हौसला अफजाई के लिए श्वेता का शुक्रिया अदा किया है। एक्ट्रेस ने श्वेता के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा है, "शुक्रिया श्वेता दी। शुक्रिया आपके इतने अच्छे शब्दों के लिए। हमेशा की तरह संदिग्ध हरकत कर रहे हैं। मेरे खिलाफ सभी अफवाहों को विफल करने के लिए शुक्रिया।"

##

क्या था विकास सिंह का हमला

पिछले दिनों विकास सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान कंगना रनोट को लेकर कहा था, "वे सिर्फ अपना एजेंडा चला रही हैं और उन लोगों पर निशाना साध रही हैं, जिनके साथ उनके पर्सनल इश्यूज हैं। वे अपनी ही ट्रिप पर जा रही हैं। परिवार की ओर से दर्ज कराई एफआईआर का इन दावों से कोई लेना-देना नहीं है। सुशांत भेदभाव का शिकार हुए होंगे। लेकिन इस केस में यह जांच का प्राइमरी कोर्स नहीं हो सकता। इसका छोटा-मोटा योगदान हो सकता है। लेकिन मुख्य केस यह है कि रिया और उनकी गैंग ने कैसे सुशांत को एक्सप्लॉयट किया और उन्हें खत्म कर दिया?"

सिंह ने एक अन्य इंटरव्यू में कहा था, "वे (कंगना) जो मुद्दा (नेपोटिज्म) उठा रही हैं, वह सही है। वे इंडस्ट्री की सामान्य समस्या के बारे में बात कर रही हैं। सुशांत भी इससे (नेपोटिज्म) जूझे होंगे। लेकिन कंगना न सुशांत की दोस्त हैं और न ही उनका प्रतिनिधित्व कर रही हैं। वे सुशांत का कुछ भी नहीं कर रही हैं। जो कर रही हैं, वह सिर्फ अपने लिए रही हैं।" इसके बाद सोशल मीडिया पर कंगना रनोट को ट्रोल किया जाने लगा था। साथ ही उन्हें बायकॉट करने की मांग भी उठने लगी थी।

बाद में सफाई में सिंह ने क्या कहा

एक इंटरव्यू में विकास सिंह ने अपने बयान पर सफाई दी और कहा, "मुझे या किसी को भी कंगना से कोई शिकायत नहीं है। कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले भेदभाव के बारे में स्पष्ट रूप से बात की है। सुशांत भी इसके विक्टिम रहे होंगे। मैंने सिर्फ इतना कहा था कि सुशांत की मौत की वजह उस वक्त यह (भेदभाव) नहीं लग रही थी। लेकिन अगर इसे लेकर कोई डायरेक्ट लिंक निकलती है तो सीबीआई उसकी भी जांच करेगी।

कंगना रनोट की ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

सुशांत के परिवार के निशाने पर कंगना:अभिनेता के फैमिली वकील ने कहा- 'कंगना न सुशांत की दोस्त और न ही प्रतिनिधि, वे सिर्फ अपना एजेंडा चला रहीं', एक्ट्रेस बोली- बिकाऊ मीडिया से सावधान

कंगना के निशाने पर अमिताभ:सुशांत केस और राम मंदिर भूमि पूजन पर अमिताभ की चुप्पी पर कंगना ने उठाया सवाल, कहा- यह माफिया का डर है

कंगना का बड़ा हमला:दीपिका को बताया डिप्रेशन का धंधा करने वाली, बोलीं- यह कैसा डिप्रेशन, जिसमें वो सजसंवर रहीं, शादी भी कर रहीं? आमिर-अनुष्का पर भी निशाना

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

श्वेता सिंह कीर्ति के समर्थन के बाद कंगना रनोट ने उनका शुक्रिया अदा किया है।

https://ift.tt/2ExOFW1
सामने आई सुशांत की मौत के दिन उनके घर जाने वाली मिस्ट्री गर्ल, बोली-फेक न्यूज फैलाना बंद करें लोग

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के दिन उनके घर जाने वाली मिस्ट्री गर्ल का राज खुल गया है। 14 जून के एक वीडियो में ब्लू और व्हाइट रंग की स्ट्रिप्ड शर्ट पहने एक लड़की सुशांत सिंह राजपूत के घर में घुसती हुई नजर आई थी। अब यह खुलासा हुआ है कि यह लड़की रिया चक्रवर्ती की फ्रेंड शिबानी दांडेकर हैं। शिबानी ने सामने आकर सच बताया है। शिबानी और अभिनेता फरहान अख्तर के बीच भी रिश्ते की बात सामने आती रही हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, 'ये मैं नहीं हूं और ये सिमोन भी नहीं है। शक करने से पहले कृपया फैक्ट चैक कर लें। ये सुशांत सिंह राजपूत की पीआर पर्सन और असिस्टेंट राधिका निहलानी हैं। फेक न्यूज को फैलाना बंद करें। बहुत हो गया। मेरी खामोशी आपको इस बात की इजाजत नहीं देती है कि आप झूठ और घृणा ना फैलाएं।'

एक वीडियो के आधार पर उठाया जा रहा था सवाल

रिपब्लिक टीवी द्वारा जारी एक वीडियो में ब्लू और व्हाइट रंग की स्ट्रिप्ड शर्ट पहने एक लड़की भी सुशांत के बिल्डिंग कम्पाउंड में दौड़ती नजर आती है। वह जाकर इस ब्लैक ड्रेस वाले शख्स से मिलती है और कुछ बात करती है। इसके बाद ब्लैक ड्रेस वाले व्यक्ति के हाथ से बैग गायब नजर आता है। खास बात यह है कि जिस समय यह सब हो रहा होता है, तब मुंबई पुलिस भी वहीं मौजूद रहती है।

सुशांत के पिता के वकील ने भी उठाया था सवाल

वीडियो देखने के बाद सुशांत की फैमिली वकील विकास सिंह ने महिला की पहचान को लेकर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था, "अगर कोई आदमी घर से कुछ लेकर जा रहा है तो यह संदिग्ध है। अगर वह किसी लड़की से बात करता है, जो बाद में गायब हो जाती है। यह बहुत ही संदिग्ध है। उस लड़की की पहचान की जानी चाहिए।" विकास सिंह ने इसे लेकर मुंबई पुलिस को भी घेरा था। उनका कहना था कि मुंबई पुलिस की मौजूदगी में कैसे एक अनजान शख्स और महिला क्राइम सीन में आ-जा सकती है। उन्होंने संदेह जताया कि कहीं यह सब सबूत मिटाने के लिए तो नहीं किया गया?

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

शिबानी अभिनेता फरहान अख्तर की अच्छी दोस्त हैं और उन्होंने ट्विटर पर अपनी सफाई दी है।

https://ift.tt/3aUnDEr
जानिए कौन हैं सिद्धार्थ पिठानी जिसपर लग रहे हैं सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े कई राज छुपाने के आरोप

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच में जुटी है। इसमें सीबीआई ने सबसे पहले जिन लोगों को तलब किया है उनमें सिद्धार्थ पिठानी का नाम शामिल है। सिद्धार्थ से सीबीआई की लगातार तीन दिन से पूछताछ जारी है क्योंकि सिद्धार्थ ही वह शख्स हैं जिन्होंने सुशांत की डेड बॉडी को पंखे से नीचे उतारा था।

उनका दावा है कि 14 जून को सुशांत की लाश उनके बेडरूम के पंखे से लटकी मिली थी। सिद्धार्थ सुशांत के फ्लैटमेट थे। वह अप्रैल, 2019 से जून 2020 तक सुशांत के अपार्टमेंट में उनके साथ रह रहे थे।

जब से सुशांत की मौत हुई है तब से सिद्धार्थ किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। उनपर सुशांत की मौत को लेकर कई जानकारियां छुपाने के भी आरोप लग रहे हैं। साथ ही सुशांत के परिवार ने भी सिद्धार्थ पर आरोप लगाए हैं कि मामले में सिद्धार्थ रिया चक्रवर्ती का सपोर्ट कर रहे हैं। वह पहले रिया के खिलाफ कई बातें बता रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने पाला बदल लिया।

सिद्धार्थ के साथ सुशांत।

सिद्धार्थ ने सुशांत के परिवार पर उनका साथ देने का दबाव बनाने की भी बात कही थी। सिद्धार्थ कितने दूध के धुले हैं और कितने कसूर वार, इसका खुलासा सीबीआई की जांच में हो जाएगा। इस बीच नजर डालते हैं कि आखिर कौन हैं सिद्धार्थ और क्या है इनका बैकग्राउंड…

हैदराबाद के हैं सिद्धार्थ

27 मार्च, 1993 को जन्मे सिद्धार्थ की उम्र 27 साल है। सिद्धार्थ हैदराबाद, तेलंगाना की एक मिडिल क्लास फैमिली में पले-बढ़े हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक स्कूलिंग हैदराबाद के श्री चैतन्य जूनियर कालासला से की है। इसके बाद उन्होंने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद में दाखिला लिया जहां डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन पूरा किया।

सिद्धार्थ को बचपन से ही फिल्म मेकिंग और एक्टिंग में दिलचस्पी थी। वह हमेशा से ही फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्टर और डायरेक्टर के रूप में पहचाने जाना चाहते हैं। यही वजह है कि ग्रेजुएशन के कुछ समय बाद सिद्धार्थ मुंबई आ गए थे।

तेलुगू फिल्म में कर चुके काम

'चिरु गोदावलू' के पोस्टर पर सिद्धार्थ

कम ही लोग जानते हैं कि सिद्धार्थ एक तेलुगू फिल्म 'चिरु गोदावलू' में काम कर चुके हैं। यह फिल्म 2015 में आई थी जिसमें सिद्धार्थ सपोर्टिंग एक्टर थे।

सिद्धार्थ सुशांत के क्रिएटिव मैनेजर होने के साथ-साथ जयपुर की एक कंपनी के डायरेक्टर भी थे। उन्होंने फिल्ममेकिंग का कोर्स भी किया हुआ है ताकि आगे चलकर फिल्में बना सकें।

सिद्धार्थ को ट्रेवलिंग, रीडिंग और दोस्तों के साथ पार्टी करने का शौक है। सिद्धार्थ का फेवरेट पार्टी डेस्टिनेशन गोवा है।

रिया से है दोस्ती

सिद्धार्थ को नौकरी पर भले ही सुशांत ने रखा था लेकिन रिया चक्रवर्ती से उनकी दोस्ती गहरी रही है. इसका सबूत रिया के इंस्टाग्राम अकाउंट से मिलता है। लॉकडाउन के दौरान रिया जब सुशांत के साथ उनके घर पर रह रही थीं तो उन्होंने सिद्धार्थ को अपना क्वारैंटाइन पार्टनर कहा था।

रिया ने इस दौरान इंस्टाग्राम पर जो भी वीडियो शेयर किए थे, वो सब सिद्धार्थ पिठानी ने ही शूट किए थे। हालांकि, पुलिस जांच में पिठानी ने रिया को जानने से इनकार कर दिया था और कहा था कि वह सुशांत और रिया के पर्सनल मामले में दखल नहीं देते थे और सुशांत की मौत को लेकर वह कुछ नहीं जानते।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Facts about Sushant Singh Rajput's flatmate Sidharth Pithani

https://ift.tt/2YyCtv4
आज रिया और उसके परिवार से पूछताछ संभव, सुशांत के दिमाग की अटॉप्‍सी करवा सकती सीबीआई; मंत्री हसन मुश्रिफ ने अभिनेता के लिए की आपत्तिजनक टिप्पणी

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच का आज पाचवां दिन है। सीबीआई की 16 सदस्यों की टीम लगातार इस मामले की जांच कर रही है। इसी कड़ी में आज सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, भाई शोविक, मां संध्या और उनेक पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से भी टीम पूछताछ कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, चारों को पूछताछ के लिए समन भी किया गया है, लेकिन उनके वकील सतीश मानशिंदे ने ऐसे किसी समन मिलने से इनकार किया है। इनके अलावा आज सुशांत के बिजनेस मैंनेजर सैमुअल मिरांडा से दूसरी बार पूछताछ हो सकती है।

बता दें कि सुशांत के पिता द्वारा पटना में रिया और उसके परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। वहीं प्रवर्तन निदेशालय भी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एंगल की जांच कर रहा है।

सोमवार को हुआ घटनाक्रम

सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी और उनके कुक नीरज सिंह से मुंबई के सांताक्रूज इलाके में डीआरडीओ गेस्ट हाउस में लगातार तीसरे दिन पूछताछ की गई।

इस दौरान इन दोनों के अलावा अभिनेता के एक और निजी कर्मचारी दीपेश सावंत से भी सीबीआई ने सुशांत के रिया से ब्रेकअप के बाद के व्यवहार के बारे में पूछा।

सुशांत की इनकम और काम से जुड़े फैसले लिए या नहीं या क्या वाकई दिवंगत अभिनेता को उनके परिवार से दूर रखा गया था इस तरह के सवाल पूछे गए।

सीबीआई ने यह सवाल भी उठाए कि अभिनेता के अपने कमरे में मृत पाए जाने के तुरंत बाद पुलिस को क्यों नहीं बुलाया गया। उन्होंने पुलिस का इंतजार करने की बजाय खुद ही क्यों सुशांत का शव नीचे उतारा।

सीबीआई सोमवार को फिर एक बाद वाटरस्टोन रिसॉर्ट पहुंची और यह जानने की कोशिश की कि जब सुशांत वहां थे तो उनका व्यवहार कैसा था। सीबीआई टीम दो घंटे से अधिक समय तक यहां रही।

कूपर हॉस्पिटल जाकर सुशांत का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर्स से फिर से पूछताछ की गई और सीबीआई ने पोस्टमॉर्टम को देखा।

मनोवैज्ञानिक अटॉप्‍सी करवा सकती सीबीआई
इस मामले में सीबीआई मनोवैज्ञानिक अटॉप्‍सी भी करने की तैयारी में है। केंद्रीय जांच एजेंसी के सीएफएसएल (केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला) द्वारा किए जाने वाले इस विश्‍लेषण में राजपूत के जीवन के हर पहलू का विस्तृत अध्ययन शामिल होगा। इसमें सोशल मीडिया पर पोस्ट से लेकर वॉट्सएप चैट और परिवारों, दोस्तों और अन्य लोगों के साथ बातचीत भी होगी।

सीबीआई की टीम ने सोमवार को सुशांत के घर काम करने वाले नीरज सिंह और केशव बचनेर से 11 घंटे पूछताछ की।

पूछताछ के लिए बुलाने के दावे का रिया के वकील ने किया खंडन

अभिनेत्री के वकील सतीश मानशिंदे ने एक बयान में कहा, "प्रिय दोस्तों, रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को पूछताछ के लिए अब तक सीबीआई से कोई समन नहीं मिला है। उन्हें अभी तक ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है, ऐसा होने पर कानून का पालन करने वाले नागरिक की तरह वह और उनका परिवार ठीक वैसे ही सीबीआई के सामने पेश होंगे, जैसे वे पहले मुंबई पुलिस और ईडी के समक्ष पेश हुए थे। अटकलों की जरूरत नहीं।"

डीआरडीओ गेस्ट हाउस के बाहर मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ है।

मंत्री हसन मुश्रीफ ने सुशांत के लिए की आपत्तिजनक टिप्पणी
सुशांत सिंह राजपूत केस में महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास अघाड़ी सरकार में मंत्री हसन मुश्रीफ ने कहा कि उन्होंने कुछ ऐसी रिपोर्ट्स पढ़ी है जिसमें कहा जा रहा है कि फिल्म अभिनेता मारिजुआना सिगरेट पीते थे और कई लड़कियों से उनके संबंध थे। उन्होंने आगे कहा कि आश्चर्य नहीं होगा अगर कोई मरणोपरांत उन्हें भारत रत्न देने की मांग कर ले। एक तरफ हमलोग कोरोना से लड़ रहे हैं, ऐसे में सोचना चाहिए कि कौन से मुद्दे को कितना महत्व दिया जाए। इतना ही नहीं हसन मुश्रीफ ने शिवसेना नेता और महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री आदित्‍य ठाकरे को सीधा लड़का कहते हुए उनका बचाव भी किया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

मुंबई के डीआरडीओ गेस्ट हाउस में सीबीआई ने अपना डेरा जमाया है और वह केस से जुड़े लोगों को पूछताछ के लिए यहां ही बुला रही है।

https://ift.tt/2QnnW16
मुकेश तिवारी ने इस बार 6 बच्चों को पढ़ाने का संकल्प लिया, बोले- उन्हें इस बात का एहसास भी नहीं होने दूंगा

अभिनेता मुकेश तिवारी सोमवार को 50 साल के हो गए। उनका जन्म 24 अगस्त 1959 को मध्यप्रदेश के सागर में हुआ था। इस मौके को उन्होंने बेहद अलग ढंग से सेलिब्रेट करते हुए इस साल 6 बच्चों को पढ़ाने का संकल्प लिया है। बर्थडे से इतर उन्होंने लॉकडाउन, नेपोटिज्म आदि विषयों पर दैनिक भास्कर के साथ खास बातचीत की। प्रस्तुत है बातचीत के प्रमुख अंश...

सवाल- सबसे पहले तो यह बताइए कि लॉकडाउन में यह 5 महीने का वक्त कैसे बीता?

मुकेश तिवारी- 'अभी भी लॉकडाउन बीत ही रहा है। इस दौरान मैंने राज कपूर की फिल्मों सहित कई पुरानी फिल्में देखी। दिनचर्या में बड़ा परिवर्तन आया है। सुबह 5:30 बजे उठ जाता हूं। उसके बाद 10 किलोमीटर वॉक करने के साथ व्यायाम करता हूं। सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि यह है कि इस दौरान मेरे अंदर बहुत ज्यादा धैर्य आ गया है, जबकि पहले छोटी-छोटी बातों से चिढ़ जाता था।'

'लॉक डाउन में मेरे हाथ से एक मलयालम फिल्म चली गई। 2 महीना पहले उसकी शूटिंग शुरू होने वाली थी, लेकिन पता चला कि वहां जाने के बाद 14 दिन क्वारैंटाइन रहना पड़ेगा। फिल्ममेकर जल्द शूट करना चाहते थे, क्योंकि बारिश में उनका सेट खराब हो रहा था। उनसे बात हुई तो मैंने कहा आप किसी और को ले लीजिए, क्योंकि एक्टर से ज्यादा सिनेमा महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने अच्छा-खासा साइनिंग अमाउंट दिया था। वैसे साइनिंग अमाउंट वापस करने की परंपरा तो नहीं है, लेकिन जब उनका साइनिंग अमाउंट वापस किया, तो वे बड़े खुश हुए। हालांकि महत्वपूर्ण रोल छूट गया, उसका दुख रहा।'

सवाल- आपने लगभग 28 वर्ष की उम्र में बॉलीवुड में एंट्री की। क्या आपको लगता है कि कम उम्र में शुरुआत करते तो और आगे जाते?

मुकेश तिवारी-'निश्चित तौर पर आगे जाने की संभावना रहती है। लेकिन मैं जिस दौर में आया, वह बदलता हुआ दौर था। मैं विलेन के तौर पर 'चाइना गेट' में आया। लेकिन धीरे-धीरे विलेन लुप्त होने शुरू हो गए थे। रोमांटिक और पारिवारिक फिल्में बनने लगी थीं। एक स्वतंत्र निर्माता की भूमिका समाप्त हो रही थी। लेकिन लकी रहा कि खांचे में बढ़ने की परंपरा समाप्त हो रही थी और मुझे पॉजिटिव-नेगेटिव और कॉमेडी अलग-अलग रोल मिलने लगे थे। यात्रा जारी है। संभावनाएं आगे भी हैं। रुचि, रुझान, प्रयत्न और प्रयास 20 साल पहले की तरह जारी है।'

सवाल- एक अभिनेता को आखिरी वक्त तक लगता है कि उसके हुनर का पूरा इस्तेमाल नहीं हो पाया। आपको क्या लगता है?

मुकेश तिवारी-'मुझे लगता है कि अभी तो मैंने टच ही किया है। अभी तो बहुत काम करना बाकी है। मैं हर दिन अपनी तैयारी करता हूं, क्योंकि मेरी प्रिपरेशन कमजोर नहीं होनी चाहिए। अगले दिन कौन-सा अवसर मिलेगा कह नहीं सकते। बहुत लोग मिलने के बाद तैयारी करते हैं। वर्षों के अनुभव ने मुझे सिखाया है कि एक सैनिक की तरह तैयार रहना चाहिए। लेकिन इस बात को कुंठा के तौर पर नहीं देखता हूं। मुझे लगता है कि रोल को ईमानदारी के साथ निभाना ही महत्वपूर्ण है। मुझे साउथ की फिल्मों ने भी बहुत सहारा दिया है। यहां संभावनाओं का खेल है। जिस दिन संभावना खत्म हो गई उस दिन समझ जाइए कि आपका पैकअप हो गया।'

सवाल- आपने कभी साल भर में 4 फिल्में कीं तो कभी 4 साल में एक फिल्म दी। आखिर ऐसे उतार-चढ़ाव के दौर को कैसे डील किया?

मुकेश तिवारी-'इस लाइन में आया था, तब यह मानकर आया था कि यह धैर्य और संयम की लाइन है। निश्चित तौर पर यह चकाचौंध की लाइन है, पर उससे प्रभावित होकर नहीं आया था। मेरा मानना है कि अगर अभिनेता में संयम नहीं है तो उसे इस लाइन में नहीं आना चाहिए। दूसरी बात मैं आलोचनात्मक रवैया रखता ही नहीं हूं। हर समय सकारात्मक रवैया अपनाता हूं। ऐसा नहीं है कि महीने के 30 दिन शूटिंग करेंगे, तभी अभिनेता हूं। महीने में 4 दिन अच्छा काम करके भी संतुष्ट रहता हूं। अपना श्रेष्ठ देना मेरा लक्ष्य है।'

सवाल- बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बातें आजकल जोर-शोर से उठ रही हैं। इन बातों से कितना इत्तेफाक रखते हैं?

मुकेश तिवारी-'मैं मानता हूं कि यह आज की बनी व्यवस्था नहीं है। यह पिछले 30-40 वर्षों की बनी व्यवस्था है। यह अचानक नहीं हुआ है। हमारी इंडस्ट्री में माना जाता है कि संबंधों के आधार पर ही काम मिलता है और टैलेंट बाद में आता है। मुझे इस बात को स्वीकार करने में कोई कष्ट नहीं है।'
'यहां कोई सरकारी नियम नहीं है। यह तो इंडिविजुअल आर्ट है, इंडिविजुअल ग्रोथ है। उसकी अपनी चुनौतियां भी हैं। किसको लेना है, किसको नहीं लेना है, उसके अपने विकल्प और अपनी च्वॉइस है। लेकिन नए टैलेंट को प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए। उसे अछूत की दृष्टि से नहीं देखा जाना चाहिए।'
'जब से बॉलीवुड में कॉर्पोरेट वर्ल्ड आया है, तब से संबंधों का समाप्तिकरण हुआ है। अब इसमें मानवीय संबंधों और इमोशन की कोई वैल्यू नहीं रह गई है। कॉर्पोरेट वर्ल्ड में इमोशन का होना, मतलब बेवकूफ समझा जाता है। जबकि हम जिस कला के क्षेत्र में हैं, उसमें बिना भावनाओं के काम हो ही नहीं सकता।'
'बात ये है कि निर्णायक लोग कौन हैं। यहां निर्णायक वे लोग हैं, जो कॉर्पोरेट वर्ल्ड में बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स करके आए हैं। उन्हें सिनेमा से कोई सरोकार नहीं है। उन्हें फाइनेंस करके दो पैसे कमाने हैं। गहराई में जाकर देखें तो इस पूरी व्यवस्था में बहुत अंतर आया है। मानवीयता का क्षय हुआ है। मैं कहूंगा कि युवा वर्ग के टैलेंट को सम्मानित करना चाहिए और उन्हें उचित अवसर दिया जाना चाहिए।'

सवाल- आज के माहौल में स्टार किड्स के पोस्टर, टेलर्स और फिल्मों को लाइक से ज्यादा डिसलाइक मिल रहे हैं। क्या कहेंगे?
मुकेश तिवारी- 'मैं कहूंगा कि लोग जब आपको पसंद करते थे, हाथोंहाथ लेते थे, तब बड़े खुश होते थे। उसे अपनी सफलता मानते थे कि हमारे टैलेंट की वजह से इतने लाइक मिले हैं। अगर आज सोशल मीडिया में वही लोग पसंद नहीं कर रहे हैं तो उसे गुस्से के साथ देख रहे हैं। ऐसा दो तरफा व्यवहार नहीं चलेगा। आज जब डिसलाइक मिल रहा है तो उसे अपनी विफलता मानना पड़ेगा। उस आक्रोश को भी उतने ही सम्मान से देखा जाना चाहिए।'

सवाल- सागर की गलियों से निकलकर बॉलीवुड में एक मकाम बनाया। वहां की कौन-सी चीज मिस करते हैं?
मुकेश तिवारी-'आज भी वहां की पान की दुकान को मिस करता हूं। पहले भी पान की दुकान पर बैठता था और आज भी जब जाता हूं तो पान की दुकान पर ही बैठता हूं। हालांकि मैं पान नहीं खाता हूं। लेकिन वहां के लोगों से मिलना-जुलना होता है।'

सवाल- बर्थडे पर सबसे ज्यादा खुशी किस बात की होती है?
मुकेश तिवारी-'सच कहूं तो मुंबई में रहकर अब बर्थडे पर इतनी खुशी नहीं होती है, क्योंकि मां को और परिवार को मिस करता हूं।'

सवाल- बर्थडे सुनते ही सबसे पहले मन में क्या बात आती है?
मुकेश तिवारी-'मां के हाथ का बना आटे का हलवा। जब बचपन और युवावस्था में घर पर होता था, तब नींद खुलती थी तो उसी आटे के हलवे की खुशबू आती थी। वही आटे का हलवा प्रसाद में चढ़ता था। आज भी वही मां के हाथ से बने आटे के हलवे के खुशबू को मिस करता हूं।'

सवाल- क्या बर्थडे पर संकल्प भी लेते हैं?
मुकेश तिवारी-'जी हां, संकल्प लेता हूं। पहले स्मोकिंग करता था, दो साल पहले बर्थडे पर स्मोकिंग छोड़ दी थी। पिछले बर्थडे पर ही संकल्प लिया था कि 2 बच्चों की फीस भरूंगा, तो बिल्डिंग में काम करने वाले के दो बच्चों की फीस भरकर उन्हें पढ़ा रहा हूं। इस बर्थडे पर संकल्प लिया है कि जब सागर जाऊंगा तो ऐसे जरूरतमंद 6 बच्चों की ग्यारहवीं तक की फीस अपने पास से जमा करूंगा। हां, इस बात का उन्हें एहसास नहीं होने दूंगा कि उन्हें मैं पढ़ा रहा हूं।'

सवाल- 51वें बर्थडे को कैसे सेलिब्रेट किया?
मुकेश तिवारी-'ऐसे माहौल में सेलिब्रेशन तो नहीं कर पाया। इस बार गणपति विराजमान है तो सुबह उनका आशीर्वाद लेकर दिन की शुरुआत की थी। शिर्डी के साईं बाबा पर मेरी गहन आस्था है। उन्हें फूल चढ़ाकर अगरबत्ती लगा कर आशीर्वाद लिया। अब खुद को और ज्यादा जिम्मेदार महसूस करने लगा हूं।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

मुकेश तिवारी ने इस बर्थडे पर 6 बच्चों की ग्यारहवीं तक की फीस अपने पास से जमा कराने का संकल्प लिया है।

https://ift.tt/3gqE3p7
YRF के 50 साल पूरे होने को भव्य तरीके से सेलिब्रेट करेंगे आदित्य चोपड़ा, भारत की 22 भाषाओं में रिलीज करेंगे कंपनी का नया 'लोगो'

यशराज फिल्म्स के 50 साल पूरे होने पर आदित्य चोपड़ा इसे बड़े पैमाने पर सेलिब्रेट करने की तैयारी कर चुके हैं। 27 सितंबर को स्वर्गीय यश चोपड़ा की 88वीं जयंती पर वे ‘YRF प्रोजेक्ट 50’ का ब्ल्यूप्रिंट सामने रखेंगे। इसके साथ ही आदि अपने प्रोडक्शन हाउस के नए लोगो का अनावरण भी करेंगे।

ट्रेड पंडितों ने बताया, YRF एक विरासत वाली कंपनी है, जिसका पुराना इतिहास है। उनकी लायब्रेरी में मौजूद प्रतिष्ठित फिल्मों की संख्या काफी ज्यादा है। कंपनी ने भारत को कई सुपरस्टार दिए हैं। सुनने में यह भी आ रहा है कि नए 'लोगो' को भारत की सभी आधिकारिक भाषाओं में रिलीज किया जा सकता है।

इस ग्रैंड लोगो को लॉन्च करने के पीछे की वजह भी बताते हुए सूत्र ने बताया, 'YRF बीते 50 सालों से अखिल भारतीय स्तर पर दर्शकों का मनोरंजन करता आया है। उनकी बनाई फिल्मों ने भाषा की सीमाएं पार करते हुए समूचे देश को एंटरटेन किया है। इसी वजह से हम भारत की सभी 22 आधिकारिक भाषाओं में लोगो रिलीज किए जाने की चर्चा दबी जुबान से सुन रहे हैं। अगर इसमें सच्चाई है तो यह हर राज्य में YRF की फिल्में पसंद करने वाले दर्शकों का शुक्रिया अदा करने का एक बेहतरीन संकेत होगा।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Aditya Chopra to celebrate YRF 50 years in a grand way, to release India's new 'logo' in 22 official languages of India

https://ift.tt/3gteEuV
रांची में अभिनेता का इलाज करने वाले डॉक्टर अहमद बोले- पहली बार में सुसाइड कर लेने की बात पर यकीन करना असंभव सा लगता है

झारखंड के रांची शहर में इन दिनों कोविड-19 पेशेंट का इलाज कर रहे क्रिटिकल केअर स्पेशलिस्ट डॉ. रजी अहमद कभी सुशांत सिंह राजपूत का भी इलाज कर चुके हैं। ये बात साल 2016 की है, जब सुशांत वहां फिल्म 'एमएस धोनी' की शूटिंग के लिए पहुंचे थे।

डॉ. रजी ने जब से सुशांत के सुसाइड करने की खबर सुनी है, तब से यह बात उनके गले नहीं उतर रही है। दैनिक भास्कर के साथ खास बातचीत में उन्होंने सुशांत से जुड़ी अपनी यादें ताजा कीं।

सवाल- डॉ. साहब सबसे पहले अपना परिचय दीजिए?

डॉ अहमद- 'मेरा पूरा नाम डॉ. रजी अहमद है और मैं क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट हूं। रांची, झारखंड में रहता हूं। एक डायलिसिस यूनिट भी है, उसे भी देखता हूं।'

सवाल- सुशांत सिंह राजपूत से मुलाकात कब और कैसे हुई?

डॉ अहमद- 'साल 2016 में 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' फिल्म की शूटिंग मेकॉन ग्राउंड के आसपास के एरिया में चल रही थी। वे काफी दिन यहां पर रहे, पर बहुत लोगों को पता नहीं था कि यहां पर शूटिंग चल रही है। एक दिन अर्ली मॉर्निंग मुझे फोन आया कि मुझे सुशांत को देखने जाना है। मैं थोड़ा कंफ्यूज हो गया कि सुशांत कौन है? मैं अपने किसी पेशेंट के बारे में सोच रहा था। फिर मुझे ध्यान आया कि यहां पर 'एमएस धोनी' की शूटिंग चल रही है और सुशांत को देखने की बात कह रहे हैं।'

सवाल- वो किसका फोन आया था?

डॉ अहमद- 'उन्हें देखने जाने के लिए फिल्म की यूनिट का फोन आया था। घर से जाते वक्त रास्ते में सोच रहा था कि इतने बड़े स्टार हैं, पता नहीं टैंट्रम शो करेंगे, ठीक से मिलेंगे कि नहीं मिलेंगे, देखने देंगे या नहीं। लेकिन जब सुशांत से मिला तो मेरा सारा शक दूर हो गया। वे बहुत डाउन टू अर्थ और बड़े हंबल थे। अच्छे से चेक भी करने दिया। पूछ भी रहे थे कि कैसे दवा खानी है।'

सवाल- उस समय उन्हें क्या तकलीफ हुई थी?

डॉ अहमद- 'उनको बेसिकली अपर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन हुआ था। सिंपल लैंग्वेज में कहें तो फ्रूट का माइल्ड चेस्ट इंफेक्शन और थोड़ा गले में इंफेक्शन था। सर्दी का समय था तो उन्हें हो गया था। मैंने उन्हें देखा और मेडिसिन दी। थोड़ा फॉलो किया, जिसके लिए दो-तीन बार उनसे मिला। इलाज के बाद तो उन्होंने आराम से शूट किया था। फिर उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई।'

सवाल- उनसे कितनी बार और कहां पर मिले थे?

डॉ अहमद- 'दो बार सेट पर मिला था, जबकि एक बार होटल रैडिसन ब्लू, रांची में देखने गया था। जहां पर वे ठहरे हुए थे। उनसे मुलाकात हुई, तब वे नेट प्रैक्टिस कर रहे थे। उन्हें सलाह के तौर पर बताया कि कुछ समय रेस्ट कीजिए। जब दवा वगैरह देकर सब कुछ उन्हें समझा दिया, तो उन्होंने बड़ी पोलाइटली मुझसे पूछा कि डॉक्टर साहब कितनी फीस हुई?'

'तो मैंने उनसे कहा कि मुझे फीस नहीं चाहिए... आप सिर्फ एक फोटोग्राफ मेरे साथ खिंचवा लीजिए, वही मेरी फीस होगी। उन्होंने बड़ी खुशी-खुशी मेरे साथ फोटो खिंचवाए। वो फोटो आज भी मेरे पास है। फोटो देखकर विश्वास नहीं होता कि यह आदमी आज हमारे बीच में नहीं है।'

सवाल- उनसे और क्या बातें हुई थी?

डॉ अहमद- 'उस समय उनको रांची स्थित पलामो फोर्ट के इतिहास के बारे में मोटा-मोटा बताया था। उस समय मैं 'द सीक्रेट ऑफ द पलामो फोर्ट' बुक लिख रहा था, जो अब प्रकाशित हो चुकी है। उस समय मैंने उनसे पूछा था कि अगर रांची, झारखंड पर और अच्छी स्टोरी मिले तो क्या उस पर एक्ट करना चाहेंगे? उन्होंने कहा था कि अगर अच्छी स्टोरी मिलेगी तो क्यों नहीं प्ले करेंगे।'

डॉ रजी अहमद की किताब

सवाल- आप सुशांत का इलाज कर चुके हैं। उनकी मौत की खबर कब और किससे सुनी?

डॉ अहमद- 'मैं हॉस्पिटल में ही था, चूंकि घर पर सबको पता था कि उनका ट्रीटमेंट कर चुका हूं तो जब कभी वे टीवी पर दिखाई देते थे तो घरवाले कहते थे कि देखो तुम्हारा फ्रेंड आ गया। फिलहाल घर से मम्मी का फोन आया था कि सुशांत सिंह के बारे में इस तरह से टीवी पर दिखा रहे हैं। यह खबर सुनकर मुझे लगा कि यह जोक है। उसके बाद भाई का भी मैसेज आया। तब मैंने ऑनलाइन चेक किया तो पोर्टल की न्यूज़ में पढ़ा, तब पता चला कि यह खबर सही है।'

सवाल- आपको क्या लगता है क्या वे सचमुच डिप्रेशन जैसी किसी समस्या से जूझ रहे होंगे?

डॉ अहमद- 'हां, 2016 में उनसे जो दो-तीन मुलाकाते हुई थीं, उस आधार पर कह सकता हूं कि ऐसा बिल्कुल नहीं था कि उन्हें इस तरह की प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। जितना देखा था, उस बिना पर कह सकता हूं कि वे हर चीज पर बहुत ध्यान देते थे। हर आदमी को बड़े अच्छे से ट्रीट करते थे। अब सुनने में आ रहा है कि उन्हें बाइपोलर डिसऑर्डर था, उसकी दवा चल रही थी। अगर यह किसी को होता है तो उसका मन काम में नहीं लगता है या बहुत ओवर एक्टिविटी हो जाता है। लेकिन उस समय उनमें इस तरह की कोई चीज देखने को मिली नहीं।

आगे उन्होंने कहा, 'यह बात मानना बहुत ज्यादा मुश्किल लगता है कि उन्हें इस तरह की कोई प्रॉब्लम थी। अगर इस तरह की कोई प्रॉब्लम थी तो उसका एक प्रॉपर रिकॉर्ड होना चाहिए। ऐसे केस में उनकी फैमिली को मालूम होना चाहिए था, क्योंकि इसमें जो दवा वगैरह देते हैं तो उससे ज्यादा नींद आने लगती है। अगर कोई दवा खाता है तो फैमिली को मालूम होना चाहिए कि इसकी क्या वजह है। अब पता नहीं कि यह बात उनकी फैमिली को पता थी कि नहीं।'

अबतक भरोसा नहीं हो पा रहा है

डॉ अहमद- 'आजकल उनके बारे में हर दिन एक नई चीज सुनने-पढ़ने को मिल रही है। बातों को लेकर बहुत कन्फ्यूजन हो गया है। लेकिन पहली बार में सुसाइड कर लेने की बात को मानना इम्पॉसिबल लगता है। उन्होंने सुसाइड कर लिया, आज तक इस बात पर भरोसा नहीं हो पा रहा है।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

साल 2016 में रांची में डॉक्टर रजी अहमद के साथ सुशांत सिंह राजपूत।

https://ift.tt/3lcIyXP
जल्द से जल्द फिल्मों की शूटिंग शुरू करने को तैयार प्रोड्यूसर्स, मगर सिनेमाघर मालिकों की चिंताएं फिलहाल नहीं होने वाली कम

सरकार ने अनलॉक के मौजूदा हालातों में फिल्‍मों और सीरियलों की शूटिंग करने की सशर्त इजाजत दे दी है। जिसके बाद सेट पर सामाजिक दूरी के निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। साथ ही इसके लिए एक संचालन प्रक्रिया यानी एसओपी भी जारी की गई है। सरकार के इस फैसले से प्रोड्यूसर्स में खुशी है।

प्रोड्यूसर्स एसओपी के नियमों को अपने लिए फ्रेंडली बता रहे हैं। हालांकि सिनेमाघर वालों का कहना है‍ कि मौजूदा परिस्थितियों में भी अक्‍टूबर से पहले उनका काम शुरू नहीं हो सकेगा, क्योंकि हाल फिलहाल सिनेमाघर खुलने की कोई उम्मीद नहीं है।

कई फिल्मों की शूटिंग फिर से शुरू होगी

प्रोड्यूसर्स की सबसे बड़ी संस्‍था इम्‍पा के प्रमुख टीपी अग्रवाल ने बताया, 'सरकार ने मेकर्स को शूटिंग करने के लिए लचीले प्रावधान किए हैं। सुरक्षा के उपाय बरतने पर फोकस है। निर्माताओं पर अतिरिक्‍त खर्च के बोझ नहीं हैं। जैसा कि विभिन्‍न सिने वर्कर्स एसोसिएशनों ने अपने नियमों के जरिए निर्माताओं पर लाद दिया था। सिर्फ हमारे ही एसोसिएशन से 50 से 60 छोटे-बड़े प्रोजेक्‍ट की फिल्‍में अधर में लटकी हुईं थीं। वो सब फिर से शूट हो सकेंगी।'

60 प्लस एक्टर्स वाली बात अच्छी है

'शादी में जरूर आना' फेम निर्माता विनोद बच्‍चन ने भी एसओपी को प्रोड्यूसर्स फ्रेंडली बताया है। वो कहते हैं, 'खासकर 60 प्‍लस एक्‍टरों को खास ख्‍याल रखने की जो बात है, वह बड़ी अच्‍छी है। इसके लिए केंद्र सरकार का शुक्रिया अदा करता हूं।'

'लॉकडाउन और एसओपी पर स्थिति स्‍पष्‍ट न होने के चलते दर्जनों मेकर्स की फिल्‍में अटकी पड़ी थीं। मैं भी अब अपनी एक फिल्‍म 21 जनवरी से शुरू करने वाला हूं। पेंडेमिक को देखते हुए वो काम होगा। फिलहाल हम उसकी कास्टिंग पर काम कर रहे हैं। बाकी जो मेरी फिल्‍म शूट हो चुकी है, ‘गिन्‍नी वेड्स सन्‍नी’, वो नेटफ्ल‍ि‍क्‍स पर रिलीज हो रही है। उसकी रिलीज डेट जल्‍द अनाउंस हो जाएगी।'

व्यवहारिक लग रही है गाइडलाइन

तनुज गर्ग ने बताया, 'गाइडलाइन्‍स व्‍यवहारिक लग रही है। बड़े और छोटे बाकी सारे प्रोड्यूसर्स को शूट करने में आसानी होगी। अब हम नवंबर से तापसी पन्‍नू और ताहिर राज भसीन के साथ ‘लूप लपेटा’ शुरू करेंगे। शूट हो जाने पर हम रि‍लीज डेट भी अनाउंस करेंगे।'

शैलेष आर सिंह ने कहा, 'हमारा अगला प्रोजेक्‍ट तो विकास दुबे पर बेस्‍ड फिल्‍म है। उस पर हम उनकी फैमिली से राइट्स ले चुके हैं। गाइडलाइन्‍स के बाद अब इसे शुरू करना आसान होगा।'

कुछ फिल्में तुरंत शुरू हो सकती हैं

ट्रेड पंडितों ने बताया, 'सरकारी दिशानिर्देश आ चुके हैं। ऐसे में मीडियम और स्‍मॉल बजट की फिल्‍में तो तुरंत शुरू हो जाएंगी। बड़े बजट की फिल्‍मों में पृथ्‍वीराज चौहान, गंगूबाई, पठान के भी शुरू होने के चांसेज हैं। वे सब स्‍टूडियो में इंडोर में शुरू होंगी। बाकी बड़े सितारे भी शूटिंग के लिए कमर कस सकते हैं, क्‍योंकि अक्‍टूबर से वैक्‍सीन मिलना शुरू हो सकती है।

'इनफैक्‍ट पुणे के सीरम इंस्‍टीट्यूट को ड्रग्‍स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानी डीजीसीआई से अनुमति मिल गई है। उस कंपनी ने भारत में ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्‍ट्राजेनेका द्वारा विकसित की गई वैक्‍सीन के मानव ट्रायल के दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल की अनुमति मांगी थी। जाहिर है, अक्‍टूबर बाद से शूटिंग में और तेजी आएगी।'

सिनेमाघर वालों की चिंता बरकरार

फिल्‍म निर्माताओं और ट्रेड पंडितों की बातों से मल्‍टीप्‍लेक्‍स एसोसिएशन ऑफ इंडिया भी इत्‍तेफाक रखता है। उसके सेक्रेटरी ड्यानदास चपहल्‍कर कहते हैं, 'सरकार ने शूटिंग की इजाजत तो दे दी है। पर सिनेमाघरों का उसमें जिक्र नहीं है। उसकी वजह है कि जब तक फुल फ्लेज्‍ड वैक्‍सीन नहीं आती, तब तक लोग सिनेमाघरों में नहीं आएंगे।'

सिर्फ भरोसे पर सिनेमाघर नहीं खोल सकते

आगे उन्होंने कहा, 'हम भी इस वक्‍त तो सिनेमाघर खोलने के स्थिति में नहीं हैं। वो इसलिए कि जो फिल्‍में बनकर तैयार हैं, उनके निर्माता भी हमें अश्‍योरेंस नहीं दे रहे कि वो हमें नई फिल्‍में देंगे ही। उनकी ओर से यही कहा जा रहा कि आप पहले सिनेमाज ओपन करो, फिर हम कुछ बताएंगे। इस अश्‍योरेंस पर हम कैसे सिनेमाज ओपन कर सकते हैं।'

'फिलहाल हम एक अक्‍टूबर का ही वेट कर रहे हैं। तब तक भारत में वैक्‍सीन सप्‍लाई शुरू होने के पूरे चांसेज हैं। बल्‍क‍ि सितंबर से ही वैक्‍सीन मिलनी शुरू हो जाएंगी। जैसा सीरम इंस्‍टीट्यूट वालों का दावा है। साथ ही उसे डीसीजीआई से परमिशन मिल ही गई है। अच्‍छी चीज यह है कि फिल्‍मों की शूटिंग शुरू होने से नए कंटेंट की कमी नहीं रहेगी। साथ ही ओटीटी पर पहले जाने से फिल्‍मकारों को वैसा बेनिफिट नहीं हुआ है, जैसा सिनेमाघरों के विंडों पर होता था।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

प्रतीकात्मक फोटो।

https://ift.tt/2EtuxV1
‘Yes, God, Yes’ Could Make ‘Stranger Things’ Actress a Star
https://ift.tt/34t6nEV