आज तय होगा पटना में दर्ज केस मुंबई ट्रांसफर होगा या सीबीआई के पास रहेगा; सुबह 11 बजे अदालत सुना सकती है फैसला

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की उस याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुना सकता है, जिसमें सुशांत के पिता केके सिंह की ओर से पटना में दर्ज कराए गए मामले को मुंबई स्थानांतरित करने की अपील की गई है। इसी के साथ यह स्पष्ट हो जाएगा कि इस मामले की जांच मुंबई पुलिस करेगी या सीबीआई।

रिया की ओर से वरिष्ठ वकील श्याम दीवान और बिहार सरकार की ओर से वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह पैरवी कर रहे हैं। वहीं, सुशांत के पिता की ओर से वरिष्ठ वकील विकास सिंह और महाराष्ट्र सरकार की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी पैरवी कर रहे हैं। इस मामले में सीबीआई, केंद्र सरकार, महाराष्ट्र सरकार और बिहार सरकार भी पक्षकार हैं। सभी ने 13 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में लिखित जवाब दाखिल किया है।

न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय सुबह 11 बजे यह फैसला सुनाएंगे। रिया द्वारा मामले को स्थानांतरित करने के लिए दायर की गई याचिका का बिहार सरकार और सुशांत सिंह के पिता के. के. सिंह विरोध कर रहे हैं।

बिहार सरकार ने यह कहा
बिहार सरकार ने इस मामले में शीर्ष अदालत से कहा था कि 'राजनीतिक प्रभाव' की वजह से मुंबई पुलिस ने अभिनेता सुशांत के मामले में प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की है और इसके साथ ही उसने इस मामले में बिहार पुलिस को भी कोई सहयोग नहीं दिया है।

केंद्र सरकार का पक्ष
केंद्र ने सीबीआई और ईडी से मामले की जांच के लिए शीर्ष अदालत की मंजूरी मांगी है। केंद्र ने शीर्ष अदालत को बताया कि बिहार सरकार द्वारा किए गए अनुरोध पर सीबीआई ने पहले ही एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का पक्ष
रिया ने लिखित तौर पर में सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि पटना एफआईआर को एक जीरो एफआईआर माना जाना चाहिए और इसे मुंबई पुलिस को ट्रांसफर कर देना चाहिए।
इसके साथ ही रिया ने जोर देकर कहा है कि राजपूत के पिता ने उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं।

उन्होंने कहा है कि इस तरह के उदाहरण में अधिक से अधिक जो किया जा सकता है, वह यह है कि 'जीरो एफआईआर' के तौर पर दर्ज मामले को अधिकार क्षेत्र वाले पुलिस स्टेशन को भेज दिया जाना चाहिए।

रिया का यह भी कहना है कि बिहार में जांच पूरी तरह से अवैध है और इस तरह की अवैध कार्यवाही को सीबीआई को हस्तांतरित नहीं किया जा सकता है।

सुशांत के पिता की ओर से दलील
सुशांत सिंह राजपूत के पिता के. के. सिंह ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि रिया ने पहले ही मामले से जुड़े गवाहों को प्रभावित करना शुरू कर दिया है और सीबीआई जांच पर भी यू-टर्न ले लिया है। के. के. सिंह के वकील ने दलील दी है कि रिया भी इस मामले की सीबीआई जांच चाहती थी, फिर वह अब इसके खिलाफ क्यों हैं?

केंद्र ने कहा-सीबीआई जांच के लिए उपयुक्त मामला
केंद्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलील दी है कि यह सीबीआई जांच के लिए एक बिल्कुल उपयुक्त मामला है। मेहता ने सवाल किया कि मुंबई पुलिस ने 56 लोगों को कैसे बुलाया और उनके बयान दर्ज किए, क्योंकि वे पूछताछ की कार्यवाही के तहत ऐसा नहीं कर सकते। उन्होंने अदालत से कहा कि मुंबई पुलिस ने कभी भी जांच के लिए प्राथमिकी दर्ज नहीं की।

मेहता ने जोर देकर कहा कि ईडी ने पहले ही जांच शुरू कर दी है और एक केंद्रीय एजेंसी द्वारा मामला दर्ज करने के बाद दूसरी केंद्रीय एजेंसी (सीबीआई) भी मामले में शामिल होनी चाहिए।

फैसले से पहले बहन ने यह कहा

आज के फैसले से पहले सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने गीता के एक श्लोक के साथ महाभारत की एक तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। इसपर लिखा है,‘अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलो!'

सुशांत सिंह राजपूत के केस में अब तक हुआ ये

14 जून को सुशांत सिंह ने अपने बांद्रा स्थित माउंट ब्लॉक के अपार्टमेंट में कथित रूप से फांसी लगा ली थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने इस केस काे सुसाइड केस बताकर जांच शुरू की थी।

25 जुलाई को सुशांत के पिता केके सिंह ने बेटे की मौत के 38 दिन बाद पटना के राजीवनगर थाने में रिया चक्रवर्ती सहित 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर लिखवाई थी। जिन पर सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाने और 15 करोड़ के हेर-फेर का आरोप था।

29 जुलाई को हुई इस एफआईआर के जवाब में रिया चक्रवर्ती ने वकील सतीश मानशिंदे को हायर किया और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। जिसमें कहा था कि पटना में दायर केस को मुंबई ट्रांसफर किया जाए।

2 अगस्त को पटना एसपी विनय तिवारी जांच के लिए मुंबई पहुंचे। उनकी 4 मेंम्बर्स की टीम पहले ही पहुंच चुकी थी। लेकिन एसपी तिवारी को क्वारैंटाइन के नाम पर हिरासत में ले लिया गया था। बाद में टीम को भी जांच रोककर वापस आना पड़ा।

7 अगस्त को रिया चक्रवर्ती ईडी के दफ्तर पहुंची। टीम ने सोमवार को रिया, भाई शोविक, पिता इंद्रजीत और सुशांत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से 10 घंटे पूछताछ की।

11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने रिया की याचिका पर सुनवाई की थी। इसके पहले रिया ने मीडिया ट्रायल को गलत बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका भी लगाई थी।

13 अगस्त तक सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों (बिहार पुलिस, महाराष्ट्र पुलिस, सीबीआई और ईडी) को अपनी दलीलों पर लिखित नोट जमा करवाने का आदेश दिया था और फैसला सुरक्षित रख लिया था।

दो अन्य याचिकाएं खारिज कर चुका है सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच के संबंध में दो याचिकाओं को भी खारिज कर दिया था। इनमें एक याचिका अलका प्रिया नाम की महिला ने लगाई थी। जिसकी सुनवाई करते हुए कहा था- यह अधिकार क्षेत्र का मामला है, आप बॉम्बे हाईकोर्ट जा सकती हैं। वहीं एक लॉ स्टूडेंट की सीबीआई और एनआईए की मांग वाली याचिका पर सीजेआई एसए बोबडे ने पूछा था कि तुम कौन हो? बेंच ने कहा कि तुम एक अजनबी हो, जो इस मामले में बेवजह दखल दे रहा है। इस केस को सुशांत के पिता लड़ रहे हैं। हम तुम्हारी याचिका खारिज करते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में मीडिया ट्रायल रोकने को लेकर भी एक याचिका दायरा की है, जिसपर 21 अगस्त को सुनवाई होनी है।

https://ift.tt/3h9ENAd
फिल्म के सेट पर जाने के लिए आयुष्मान खुराना हैं बेकरार, बोले- ऐसा लगता है हम पिछले जन्म में फिल्में बना रहे थे

फिल्म अभिनेता आयुष्‍मान खुराना का कहना है कि लॉकडाउन के माहौल के बावजूद फिल्‍म इंडस्‍ट्री में नए सिरे से कामकाज शुरू हो जाना चाहिए। क्योंकि अगर लोग काम पर आने लगेंगे तो इससे उनका आत्‍मविश्‍वास काफी बढ़ जाएगा। खुराना के मुताबिक कोरोना के दौर में जीने के नए तरीकों के साथ तालमेल बैठाना जरूरी हो गया है।

आयुष्‍मान हाल ही में तीन एंडोर्समेंट कैंपेन की शूटिंग के लिए अपने होमटाउन चंडीगढ़ पहुंचे हैं। इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'अपने होमटाउन में रहते हुए मैंने कई चीजों की शूटिंग की है और मजे की बात तो यह है कि क्रू मेंबर्स भी चंडीगढ़ में ही रहते हैं, इसलिए उनके साथ शूटिंग करना बेहद आसान हो गया।'

दिलो-दिमाग तरोंताजा हो गया

उन्होंने कहा, 'इतने महीनों बाद सेट पर काम करके दिलो-दिमाग तरोंताजा हो गया। अपने मन से इस वायरस के डर को बाहर निकालने और इसके साथ रहने की आदत डालने में कुछ समय लगा, लेकिन सच कहूं तो अब मैं सुरक्षा के सभी आवश्यक उपायों के साथ अपना काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।'

जरूरी कदम उठाकर काम शुरू किया जा सकता है

आयुष्मान का कहना है कि सभी जरूरी कदम उठाकर नए सिरे से कामकाज शुरू किया जा सकता है। वे कहते हैं 'अगर पूरी प्रोडक्शन टीम सुरक्षा के लिए जरूरी उपायों को अपनाए और सावधानी बरते, तो इससे बीमारी फैलने का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा। फिल्म इंडस्ट्री में एक नई शुरुआत के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा और मुझे खुशी है कि मैंने अपनी ओर से एक कोशिश की है।'

अक्टूबर में शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग

आयुष्मान के मुताबिक वे अक्‍टूबर में अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनने वाली फिल्‍म की शूटिंग शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा, 'मैं अक्टूबर में अभिषेक कपूर के साथ प्रोग्रेसिव लव स्टोरी पर आधारित फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाला हूं और एकबार फिर से फिल्म के सेट पर जाने के लिए उत्साहित हूं।'

उन्होंने कहा, 'अगली फिल्म की शूटिंग का अनुभव एक सपने की तरह ही होगा। ऐसा लगता है कि मानो हम सभी पिछले जन्म में फिल्में बना रहे थे।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

आयुष्मान खुराना अक्टूबर में अभिषेक कपूर की फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे।

https://ift.tt/3aB7bbQ
ब्वॉयफ्रेंड के साथ काम करने के लिए सुगंधा मिश्रा ने बिग बॉस को कहा ना, सुनील ग्रोवर के शो में लेंगी एंट्री

कॉमेडियन-एक्टर सुनील ग्रोवर जल्द ही टीवी शो 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' से वापसी करने जा रहे हैं। उनके अलावा शो में कुछ और कॉमेडियंस के भी एंट्री लेने की खबरें हैं, जो पिछले कई शोज में दर्शकों को हंसा चुके हैं। शो में सुगंधा मिश्रा और संकेत भोंसले को भी दर्शक एकबार फिर से देख पाएंगे। एक-दूसरे को डेट करने को लेकर ये दोनों काफी खबरों में रहे हैं। हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते के बारे में खुलकर चर्चा नहीं की।

सूत्रों की मानें तो इस शो से पहले सुगंधा को बिग बॉस के लिए भी एप्रोच किया गया था। उन्होंने शुरूआती तौर पर अपनी दिलचस्पी भी दिखाई थी हालांकि जब उन्हें 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' ऑफर हुआ तो उन्होंने तुरंत इसके लिए हामी भर दी।

बिग बॉस को ठुकराकर सुगंधा इस शो को करने के लिए इसलिए तैयार हो गईं, क्योंकि शो के मेकर्स ने सुगंधा के साथ-साथ उनके बॉयफ्रेंड संकेत भोसले को भी एप्रोच किया था। वे एक साथ काम करने के मौके को गंवाना नहीं चाहती थीं।

हमने जब इस बारे में सुगंधा मिश्रा से बात की तो उन्होंने कहा कि, 'इस बारे में मैं बस इतना कहूंगी कि मैं इस चैनल में वापस आकर वाकई बहुत खुश हूं। लॉकडाउन के बाद एक बार फिर से दर्शकों के साथ जुड़ना बहुत अच्छा है। फिल्मी मसालों से भरा 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' शो बहुत मजेदार है। एकसाथ इतने सारे प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करने का अनुभव भी बहुत शानदार है।'

इसके अलावा हमने संकेत भोंसले से भी बात की, जिस पर उन्होंने कहा, 'मैं सेट पर वापस आकर खुश हू। इस कठिन दौर में मुझे लोगों का मनोरंजन करने में बहुत खुशी महसूस हो रही है। मैं वास्तव में बहुत उत्साहित हूं और मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमारे इस शो को बहुत पसंद करेंगे।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sugandha Mishra rejects Bigg Boss show to work with boyfriend, Accepts show of Sunil Grover

https://ift.tt/2YcWMOF
पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर पर यशराज फिल्म्स का बड़ा दांव, अक्षय कुमार के बाद अब विक्‍की कौशल के अपोजिट फिल्म के लिए साइन किया

यशराज फिल्म्स ने विक्की कौशल के साथ बनने वाली अपनी कॉमेडी फिल्म के लिए उनके अपोजिट पूर्व मिस वर्ल्‍ड मानुषी छिल्‍लर को साइन कर लिया है। इस बारे में मंगलवार को खबरें आईं। ये यशराज के साथ मानुषी की दूसरी फिल्म होगी। वे इसी बैनर के साथ 'पृथ्वीराज चौहान' भी कर रही हैं।

खास बात ये है कि पिछले साल 18 नवंबर को अपनी पहली फिल्‍म ‘पृथ्‍वीराज चौहान’ की शूटिंग शुरू की थी। अब 18 अगस्‍त को उन्‍होंने दूसरी फिल्‍म विक्‍की कौशल के अपोजिट साइन की है। दिलचस्‍प बात है कि तीन साल पहले 18 नवंबर को उन्‍हें मिस वर्ल्‍ड का ताज भी मिला था। अब जल्‍द वो विक्‍की कौशल के साथ फिल्‍म की प्रेप पर जुड़ने वाली हैं।

ऑडिशन के बाद हुआ मानुषी का सिलेक्शन

ट्रेड एक्सपर्ट्स ने इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि, 'मानुषी छिल्‍लर आउटसाइडर हैं। इसके बाद भी यशराज उनमें काफी भरोसा कर रहा है और अपनी अहम फिल्‍मों में उन्‍हें कास्‍ट कर रहा है। विक्‍की कौशल के साथ वो पहली बार साथ नजर आएंगी। इस फिल्‍म के लिए भी मानुषी ने ‘पृथ्‍वीराज चौहान’ की तरह ऑडिशन दिया था। बहुत जल्‍द विक्‍की के साथ प्रेप पर भी जुड़ेंगी।'

'यह फिल्‍म भी यशराज के प्रोजेक्‍ट 50 का हिस्‍सा है और इसकी आधिकारिक अनाउंसमेंट 27 सितंबर को आदित्‍य चोपड़ा खुद करेंगे। निजी तौर पर उन्‍हें इस फिल्‍म से खासी उम्‍मीदें हैं।'

'पृथ्‍वीराज चौहान’ का आधे से ज्यादा शूट पूरा

'फिल्म 'पृथ्‍वीराज चौहान’ से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इसका 60 से 65 प्रतिशत हिस्‍सा शूट हो चुका है। बाकी के पोर्शन के लिए अक्षय कुमार ने अक्‍टूबर की तारीखें दी हैं। जो कि वॉर सीक्‍वेंस है और उसमें मानुषी भी हिस्‍सा होंगी। दिलचस्‍प बात ये है कि इसमें मानुषी ने बॉडी डबल का उपयोग नहीं किया है और खुद अपने एक्‍शन सीक्‍वेंसेज अंजाम दिए हैं।'

'अक्‍टूबर में वॉर सीक्‍वेंसेज के क्‍लोज शॉट शूट किए जाने हैं। यशराज ने उसे स्‍टूडियो में ही शूट करने का फैसला किया है। वाइड एंगल शॉट्स दहिसर के मैदान में फिल्‍माए गए थे। स्‍टूडियो में इन दिनों रणबीर कपूर ‘शमशेरा’ की शूटिंग कर रहे हैं। तबियत नासाज होने के चलते संजय दत्‍त ‘शमशेरा’ में हिस्‍सा नहीं ले पा रहे हैं। अक्‍टूबर में ‘पृथ्‍वीराज चौहान’ पर भी उनके शामिल होने के चांसेज कम हैं।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

मानुषी छिल्लर ने 18 नवंबर 2017 में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता जीतकर सबसे खूबसूरत महिला का ताज पहना था।

https://ift.tt/316AO1I
नसीरुद्दीन शाह बोले- अधिकांश पारंपरिक मुस्लिम परिवारों में डांस सीखना आज भी बुरा माना जाता है

नसीरुद्दीन शाह की अगली फिल्म 'मी रकसम' का प्रीमियर 21 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर होगा। बाप-बेटी के रिश्ते के प्रति समर्पित यह फिल्म शबाना आजमी और बाबा आजमी के पिता कैफी आजमी को श्रद्धांजलि बताई जा रही है। 'मी रकसम' का मतलब 'आई डांस' होता है।

मुस्लिम परिवारों में डांस से जुड़ी पाबंदी पर नसीर ने कहा है- 'मैं कह सकता हूं कि अधिकांश पारंपरिक मुस्लिम परिवारों में डांस सीखना आज भी निषेध है। जो बच्चे डांस करना चाहते हैं, उन्हें मेरी सलाह है कि लगातार प्रयास करें और हार न मानें।'

आगे उन्होंने कहा, 'माता-पिता की आपत्तियों को हमेशा दूर किया जा सकता है और जब डांस सीखने के अविश्वसनीय मेहनत की शुरुआत होती है तो वैसे भी वे एक छोटी बात की तरह प्रतीत होंगे। उन्हें यह पता होना चाहिए कि एक औसत दर्जे का डांसर होने के लिए भी आपको कमर तोड़ अभ्यास की जरूरत पड़ती है।'

बता दें कि बाबा आजमी के निर्देशन में बनने वाली ये पहली फिल्म है। जो कि प्यार, विश्वास और समाज के खिलाफ एक सपने को जीने पर आधारित है। फिल्म की कहानी एक पिता और उसकी युवा बेटी द्वारा साझा किए गए रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Nasiruddin Shah says Learning dance is still considered bad in most traditional Muslim families

https://ift.tt/318xfb9
इलाज के लिए फिलहाल देश से बाहर नहीं जाएंगे संजू, पत्नी मान्यता ने जारी किया स्टेटमेंट लिखा- मुंबई में ही होगा उनका प्रारंभिक उपचार

संजय दत्त, लंग कैंसर के इलाज के लिए देश से बाहर नहीं जाएंगे। उनका प्रारंभिक उपचार मुंबई में ही होगा। यह बात उनकी पत्नी मान्यता दत्त ने एक स्टेटमेंट में कही है। जो उन्होंने मंगलवार देर रात जारी किया। इसके पहले शाम को उन्हें बहन और पत्नी के साथ कोकिलाबेन हॉस्पिटल जाते हुए देखा गया था। जहां वे पैपराजी से अपने लिए दुआ करने की अपील करते दिखाई दिए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sanjay dutt not going out of India for treatment, wife Manyata released another statement and said Sanju will complete his preliminary treatment in Mumbai

https://ift.tt/3gcmlp4
हसन खान का दावा- सुशांत सिंह राजपूत का किरदार निभाऊंगा, अमेजन के लिए प्रोजेक्ट साइन किया; लोम हर्ष ने किया रिया चक्रवर्ती का बायकॉट

सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी पर बायोपिक बनाई जाएगी? दरअसल, सवाल इसलिए उठा है, क्योंकि पाकिस्तानी एक्टर हसन खान ने सोशल मीडिया पर ये घोषणा की है कि वो पर्दे पर सुशांत का किरदार निभाएंगे। वहीं दूसरी ओर फिल्ममेकर लोम हर्ष ने सुशांत की कथित गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती का बायकॉट कर दिया है। पहले लोम उन्हें अगले प्रोजेक्ट में लेने वाले थे, लेकिन सुशांत की मौत के आरोपों के बाद उन्होंने अपना फैसला बदल लिया है।

हसन ने एसएसआर के लुक को किया कॉपी

हसन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा- मुझे एक प्रोजेक्ट मिला है, जो मेरे दिल के बेहद करीब है। मैं अमेजन प्राइम वीडियो के इस प्रोजेक्ट में सुशांत सिंह राजपूत का किरदार निभाऊंगा। इसके बाद कई फैंस ने उन्हें बधाइयां दी हैं और कई ने उम्मीद जाहिर की है कि सुशांत की मौत का सच सामने आएगा।

अमेजन प्राइम ने पुष्टि नहीं की

अमेजन प्राइम ने अभी तक सुशांत सिंह की बायोपिक के बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई इस फिल्म का टीवी प्रीमियर भी हुआ था।

लोम हर्ष ने रिया का किया बायकॉट

फिल्ममेकर लोम हर्ष का मानना है कि मौजूदा हालातों में सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड को कास्ट करने से उनके फैन्स की भावनाएं आहत हो सकती हैं। उन्होंने बताया-"यह मेरी दूसरी फिल्म है। हम रिया चक्रवर्ती को इसमें शामिल करने की योजना बना रहे थे।2018 से फिल्म को लेकर बात चल रही थी। इस साल हम शूटिंग शुरू करने वाले थे, लेकिन कोरोना महामारी आ गई, इसलिए इसे टाल दिया गया।

##

जनता के फैसले का सम्मान करेंगे हम

वे आगे कहते हैं- कास्टिंग टीम और निर्माताओं ने रिया के बारे में सोचा था, लेकिन सुशांत की मौत और मौजूदा हालात को देखते हुए हमने अब रिया को फिल्म में नहीं लेने का फैसला लिया है। हम एक ऐसे देश में रहते हैं जहां के लोगों में धार्मिक मूल्य और संवेदनाएं कूट-कूटकर भरी हैं। आज हमारी भावनाएं सुशांत केसंग जुड़ी हैं, इसलिए मुझे लगता है कि हमें जनता के फैसले का सम्मान करना चाहिए। हम किसी की भी भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते हैं

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Pakistani actor Hasan Khan claims he will play Sushant Singh Rajput in a project for Amazon; Lom Harsh boycott Rhea Chakraborty

https://ift.tt/34ioLA6
‘Train to Busan Presents: Peninsula’ Is Unnecessary in Every Way
https://ift.tt/320ptj2
ckpatel1982.blogspot.com
‘Train to Busan Presents: Peninsula’ Is Unnecessary in Every Way
ketu1982.blogspot.com
सुप्रीम कोर्ट रिया चक्रवर्ती की याचिका पर कल देगा फैसला, रिया ने की थी केस को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 19 अगस्त को सुनवाई करेगा। कल इस बात का फैसला हो जाएगा कि सुशांत की मौत की जांच मुंबई पुलिस, बिहार, सीबीआई में से कौन करेगा। सुप्रीम कोर्ट में रिया की ओर से दायर की गई याचिका पर जस्टिस हृषिकेश रॉय अपना फैसला सुनाएंगे। सुनवाई सुबह 11 बजे से होगी।

सुशांत सिंह राजपूत के केस में अब तक हुआ ये

14 जून को सुशांत सिंह ने अपने बांद्रा स्थित माउंट ब्लॉक के अपार्टमेंट में फांसी लगा ली थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने इस केस काे सुसाइड केस बताकर जांच शुरू की थी।

25 जुलाई को सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीवनगर थाने में रिया चक्रवर्ती सहित 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर लिखवाई थी। जिन पर सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाने और 15 करोड़ के हेर-फेर का आरोप था।

29 जुलाई को इस एफआईआर के जवाब में रिया चक्रवर्ती ने वकील सतीश मानशिंदे को हायर किया और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। जिसमें कहा था कि पटना में दायर केस को मुंबई ट्रांसफर किया जाए।

7 अगस्त को रिया चक्रवर्ती ईडी के दफ्तर पहुंची। टीम ने सोमवार को रिया, भाई शोविक, पिता इंद्रजीत और सुशांत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से 10 घंटे पूछताछ की।

11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने रिया की याचिका पर सुनवाई की थी। इसके पहले रिया ने मीडिया ट्रायल को गलत बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका भी लगाई थी।

13 अगस्त तक सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों (बिहार पुलिस, महाराष्ट्र पुलिस, सीबीआई और ईडी) को अपनी दलीलों पर लिखित नोट जमा करवाने का आदेश दिया था और फैसला सुरक्षित रख लिया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Supreme Court will give verdict tomorrow on Rhea Chakraborty’s plea to transfer sushant singh rajput case investigation from Patna to Mumbai

https://ift.tt/3kWBvm4
कर्नाटक हाईकोर्ट ने उस याचिका को खारिज किया, जिसमें संजय दत्त को KGF-2 में काम करने से रोकने की मांग की गई थी

कर्नाटक हाई कोर्ट ने सोमवार को अभिनेता संजय दत्त के खिलाफ दायर उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसे उन्हें अपकमिंग फिल्म KGF : चैप्टर-2 में काम करने से रोकने की मांग करते हुए लगाया गया था। इसके पीछे याचिकाकर्ता शख्स का कहना था कि संजय दत्त को गैरकानूनी तरीके से हथियार रखने के जुर्म में सजा हुई थी।

याचिका को खारिज करते हुए मुख्य न्यायाधीश अभय ओका ने अपनी टिप्पणी में कहा, 'कौन सा कानून कहता है कि एक व्यक्ति जो किसी अपराध में दोषी पाया गया हो और जिसे सजा सुनाई जा चुकी हो, उसे किसी फिल्म में काम करने से रोका जा सकता है?'

आर्म्स एक्ट में हुई थी सजा

संजय दत्त को 1993 मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट केस में गैर कानूनी रूप से हथियार (एके-56) रखने के जुर्म में आर्म्स एक्ट के तहत छह साल की सजा सुनाई थी। हालांकि बाद में सजा को घटाकर पांच साल कर दिया गया था। मई 2013 में उन्होंने पुलिस के सामने समर्पण किया था और फरवरी 2016 में सजा पूरी होने से 3 महीने पहले ही उन्हें रिहा कर दिया गया।

2018 में रिलीज हुआ था पहला पार्ट

'KGF: चैप्टर 2' साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'KGF: चैप्टर 1' का सीक्वल है, जिसमें अभिनेता यश ने प्रमुख भूमिका भूमिका निभाई थी। फिल्म के पहले पार्ट का निर्देशन प्रशांत नील ने किया था और इसमें श्रीनिधि शेट्टी ने भी प्रमुख भूमिका निभाई थी।

विलेन अधीरा का किरदार निभाएंगे संजय

फिल्म के दूसरे पार्ट में संजय 'अधीरा' के रूप में मुख्य विलेन का किरदार निभाते दिखेंगे। वे अपने हिस्से की ज्यादातर शूटिंग पहले ही पूरी कर चुके हैं। अगर लॉकडाउन नहीं होता तो फिल्म की शूटिंग कब की पूरी हो चुकी होती।

संजय की बीमारी की वजह से टली शूटिंग

होम्बाले फिल्म्स के क्रिएटिव एग्जेक्यूटिव प्रोड्यूसर कार्तिक गौड़ा ने पिछले हफ्ते खुलासा करते हुए बताया था कि सिर्फ 24 दिन की फिल्म की शूटिंग बाकी है। जिसे इसी हफ्ते शुरू होना था। लेकिन संजय दत्त को लंग कैंसर पता चलने के बाद फिल्म की शूटिंग टल गई।

काम से ब्रेक लेने की जानकारी दी थी

संजय दत्त ने 11 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि वे मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए कुछ दिनों तक काम से ब्रेक ले रहे हैं। उन्होंने अपने फैंस से चिंता नहीं करने के लिए कहा था। हालांकि उसी रात खबर आई कि वे लंग कैंसर से जूझ रहे हैं। जिसके ट्रीटमेंट के लिए वे जल्द ही अमेरिका या सिंगापुर जा सकते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

The Karnataka High Court dismissed the petition seeking a restriction on Sanjay Dutt from working in KGF Chapter-2.

https://ift.tt/3az06bM
एक्टर ने दो-तीन साल में 30-35 करोड़ रुपए कमाए थे, न वे आर्थिक तंगी में थे और न ही उन्हें काम मिलने में दिक्कत हो रही थी

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने पिछले दो-तीन साल में 30 से 35 करोड़ रुपए की कमाई अपने प्रोजेक्ट्स के जरिए की थी। रिपोर्ट्स में यह दावा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सूत्रों के हवाले से किया जा रहा है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि अभिनेता को काम मिलने में भी कोई दिक्कत नहीं हो रही थी। ईडी रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्डरिंग केस में जांच कर रहा है।

सुशांत आर्थिक तंगी में नहीं थे

इंडिया टुडे की रिपोर्ट में ईडी के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि वे किसी तरह की आर्थिक तंगी में नहीं थे और न ही उनके पास काम को लेकर कोई क्राइसिस था। पिछले दिनों ईडी ने सुशांत की टैलेंट मैनेजर रहीं जयंती साहा का बयान दर्ज किया। उन्होंने बताया कि कि सुशांत ने पिछले दो-तीन साल में अलग-अलग प्रोजेक्ट्स से 30-35 करोड़ रुपए कमाए थे। एजेंसी के सूत्रों की मानें तो उनका यह दावा बैंक की ओर से दिए गए स्टेटमेंट्स और डॉक्युमेंट्स का समर्थन करता है। जयंती साहा क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के लिए काम करती हैं।

रिया की ओर से डॉक्युमेंट सौंपे गए

रिपोर्ट की मानें तो ईडी अभिनेता के काम संबंधी भुगतान का एनालिसिस करेगा और फिर उसकी तुलना खर्चों और निवेशों के साथ करेगा। रिया चक्रवर्ती के टैक्स कंसलटेंट रितेश मोदी ने एक्ट्रेस के टैक्स और निवेश संबंधी डॉक्युमेंट्स ईडी को सौंप दिए हैं। ईडी इन डॉक्युमेंट को एनालाइज करने जा रहा है और इसके लिए रितेश शाह और रितेश मोदी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। सुशांत के सीए रहे संदीप श्रीधर को भी समन भेजा जाएगा।

ईडी ने सुशांत के पिता का बयान दर्ज किया

ईडी ने सुशांत के पिता केके सिंह का बयान दर्ज कर लिया है। उन्होंने पटना में दर्ज एफआईआर वाली बात दोहराई और कहा कि उनके बेटे के खाते से 15 करोड़ रुपए निकाले गए हैं। ईडी ने उनसे इस बात के सबूत मांगे हैं। इससे पहले सुशांत की बहन मीतू का बयान दर्ज किया जा चुका है। रिपोर्ट्स की मानें तो दिवंगत अभिनेता के अन्य फैमिली मेंबर्स को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि बचे हुए सभी फैमिली मेंबर्स के बयान दिल्ली में दर्ज किए जा सकते हैं।

ईडी इन लोगों से भी पूछताछ कर चुकी

ईडी मनी लॉन्ड्रिंग केस में रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत के फ्लैट-मेट सिद्धार्थ पिठानी, उनकी मैनेजर श्रुति मोदी, सैमुअल मिरांडा समेत 10 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इसमें सुशांत के घर पर काम करने वाले कुछ लोग भी शामिल हैं।

सीबीआई भी मामले की जांच कर रही है

सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया पर उनके बेटे के अकाउंट से 15 करोड़ हड़पने और उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का केस पटना में दर्ज करवाया था। अब ईडी इसी संबंध में आर्थिक पहलुओं की जांच कर रही है। इसके अलावा, सीबीआई भी सुशांत केस की जांच कर रही है। टीम कई लोगों से पूछताछ भी कर चुकी है। लेकिन अभी तक सीबीआई की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है।

पंखे से लटका मिला था सुशांत का शव

सुशांत (34) का शव 14 जून को मुंबई के बांद्रा में उनके फ्लैट की छत से लटका मिला था। इसके बाद से मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अब तक कम से कम 56 व्यक्तियों के बयान दर्ज कर चुकी है। इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया पर काफी सवाल उठ रहे हैं।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. रिया चक्रवर्ती का नया दावा:एक्ट्रेस के वकील ने कहा- मौत से पहले सुशांत फोन पर रोते थे, परिवार को मुंबई बुला रहे थे, जब उनकी बहन आने को तैयार हुईं तो उन्होंने रिया को उनके घर भेज दिया

2. सुशांत की मौत का मामला:जिम पार्टनर का दावा- शाहरुख ने धोखे में रखकर अवॉर्ड शो में बुलाया और अपमानित किया था, सलमान -करण ने भी बर्बाद करने की साजिश रची

3. सुशांत की मौत में नया दावा:पूर्व मैनेजर ने कहा- सुशांत को स्टाफ ने मिलकर मारा, वे दरवाजा बंद करके नहीं सोते थे; भाई नीरज बोले- गवाहों की हत्या हो सकती है

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिपोर्ट्स की मानें तो ईडी सुशांत सिंह राजपूत के काम संबंधी भुगतान का एनालिसिस करेगा और फिर उसकी तुलना खर्चों और निवेशों के साथ करेगा।

https://ift.tt/3g8pgiG