सुप्रीम कोर्ट रिया चक्रवर्ती की याचिका पर कल देगा फैसला, रिया ने की थी केस को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 19 अगस्त को सुनवाई करेगा। कल इस बात का फैसला हो जाएगा कि सुशांत की मौत की जांच मुंबई पुलिस, बिहार, सीबीआई में से कौन करेगा। सुप्रीम कोर्ट में रिया की ओर से दायर की गई याचिका पर जस्टिस हृषिकेश रॉय अपना फैसला सुनाएंगे। सुनवाई सुबह 11 बजे से होगी।

सुशांत सिंह राजपूत के केस में अब तक हुआ ये

14 जून को सुशांत सिंह ने अपने बांद्रा स्थित माउंट ब्लॉक के अपार्टमेंट में फांसी लगा ली थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने इस केस काे सुसाइड केस बताकर जांच शुरू की थी।

25 जुलाई को सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीवनगर थाने में रिया चक्रवर्ती सहित 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर लिखवाई थी। जिन पर सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाने और 15 करोड़ के हेर-फेर का आरोप था।

29 जुलाई को इस एफआईआर के जवाब में रिया चक्रवर्ती ने वकील सतीश मानशिंदे को हायर किया और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। जिसमें कहा था कि पटना में दायर केस को मुंबई ट्रांसफर किया जाए।

7 अगस्त को रिया चक्रवर्ती ईडी के दफ्तर पहुंची। टीम ने सोमवार को रिया, भाई शोविक, पिता इंद्रजीत और सुशांत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से 10 घंटे पूछताछ की।

11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने रिया की याचिका पर सुनवाई की थी। इसके पहले रिया ने मीडिया ट्रायल को गलत बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका भी लगाई थी।

13 अगस्त तक सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों (बिहार पुलिस, महाराष्ट्र पुलिस, सीबीआई और ईडी) को अपनी दलीलों पर लिखित नोट जमा करवाने का आदेश दिया था और फैसला सुरक्षित रख लिया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Supreme Court will give verdict tomorrow on Rhea Chakraborty’s plea to transfer sushant singh rajput case investigation from Patna to Mumbai

https://ift.tt/3kWBvm4
कर्नाटक हाईकोर्ट ने उस याचिका को खारिज किया, जिसमें संजय दत्त को KGF-2 में काम करने से रोकने की मांग की गई थी

कर्नाटक हाई कोर्ट ने सोमवार को अभिनेता संजय दत्त के खिलाफ दायर उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसे उन्हें अपकमिंग फिल्म KGF : चैप्टर-2 में काम करने से रोकने की मांग करते हुए लगाया गया था। इसके पीछे याचिकाकर्ता शख्स का कहना था कि संजय दत्त को गैरकानूनी तरीके से हथियार रखने के जुर्म में सजा हुई थी।

याचिका को खारिज करते हुए मुख्य न्यायाधीश अभय ओका ने अपनी टिप्पणी में कहा, 'कौन सा कानून कहता है कि एक व्यक्ति जो किसी अपराध में दोषी पाया गया हो और जिसे सजा सुनाई जा चुकी हो, उसे किसी फिल्म में काम करने से रोका जा सकता है?'

आर्म्स एक्ट में हुई थी सजा

संजय दत्त को 1993 मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट केस में गैर कानूनी रूप से हथियार (एके-56) रखने के जुर्म में आर्म्स एक्ट के तहत छह साल की सजा सुनाई थी। हालांकि बाद में सजा को घटाकर पांच साल कर दिया गया था। मई 2013 में उन्होंने पुलिस के सामने समर्पण किया था और फरवरी 2016 में सजा पूरी होने से 3 महीने पहले ही उन्हें रिहा कर दिया गया।

2018 में रिलीज हुआ था पहला पार्ट

'KGF: चैप्टर 2' साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'KGF: चैप्टर 1' का सीक्वल है, जिसमें अभिनेता यश ने प्रमुख भूमिका भूमिका निभाई थी। फिल्म के पहले पार्ट का निर्देशन प्रशांत नील ने किया था और इसमें श्रीनिधि शेट्टी ने भी प्रमुख भूमिका निभाई थी।

विलेन अधीरा का किरदार निभाएंगे संजय

फिल्म के दूसरे पार्ट में संजय 'अधीरा' के रूप में मुख्य विलेन का किरदार निभाते दिखेंगे। वे अपने हिस्से की ज्यादातर शूटिंग पहले ही पूरी कर चुके हैं। अगर लॉकडाउन नहीं होता तो फिल्म की शूटिंग कब की पूरी हो चुकी होती।

संजय की बीमारी की वजह से टली शूटिंग

होम्बाले फिल्म्स के क्रिएटिव एग्जेक्यूटिव प्रोड्यूसर कार्तिक गौड़ा ने पिछले हफ्ते खुलासा करते हुए बताया था कि सिर्फ 24 दिन की फिल्म की शूटिंग बाकी है। जिसे इसी हफ्ते शुरू होना था। लेकिन संजय दत्त को लंग कैंसर पता चलने के बाद फिल्म की शूटिंग टल गई।

काम से ब्रेक लेने की जानकारी दी थी

संजय दत्त ने 11 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि वे मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए कुछ दिनों तक काम से ब्रेक ले रहे हैं। उन्होंने अपने फैंस से चिंता नहीं करने के लिए कहा था। हालांकि उसी रात खबर आई कि वे लंग कैंसर से जूझ रहे हैं। जिसके ट्रीटमेंट के लिए वे जल्द ही अमेरिका या सिंगापुर जा सकते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

The Karnataka High Court dismissed the petition seeking a restriction on Sanjay Dutt from working in KGF Chapter-2.

https://ift.tt/3az06bM
एक्टर ने दो-तीन साल में 30-35 करोड़ रुपए कमाए थे, न वे आर्थिक तंगी में थे और न ही उन्हें काम मिलने में दिक्कत हो रही थी

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने पिछले दो-तीन साल में 30 से 35 करोड़ रुपए की कमाई अपने प्रोजेक्ट्स के जरिए की थी। रिपोर्ट्स में यह दावा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सूत्रों के हवाले से किया जा रहा है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि अभिनेता को काम मिलने में भी कोई दिक्कत नहीं हो रही थी। ईडी रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्डरिंग केस में जांच कर रहा है।

सुशांत आर्थिक तंगी में नहीं थे

इंडिया टुडे की रिपोर्ट में ईडी के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि वे किसी तरह की आर्थिक तंगी में नहीं थे और न ही उनके पास काम को लेकर कोई क्राइसिस था। पिछले दिनों ईडी ने सुशांत की टैलेंट मैनेजर रहीं जयंती साहा का बयान दर्ज किया। उन्होंने बताया कि कि सुशांत ने पिछले दो-तीन साल में अलग-अलग प्रोजेक्ट्स से 30-35 करोड़ रुपए कमाए थे। एजेंसी के सूत्रों की मानें तो उनका यह दावा बैंक की ओर से दिए गए स्टेटमेंट्स और डॉक्युमेंट्स का समर्थन करता है। जयंती साहा क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के लिए काम करती हैं।

रिया की ओर से डॉक्युमेंट सौंपे गए

रिपोर्ट की मानें तो ईडी अभिनेता के काम संबंधी भुगतान का एनालिसिस करेगा और फिर उसकी तुलना खर्चों और निवेशों के साथ करेगा। रिया चक्रवर्ती के टैक्स कंसलटेंट रितेश मोदी ने एक्ट्रेस के टैक्स और निवेश संबंधी डॉक्युमेंट्स ईडी को सौंप दिए हैं। ईडी इन डॉक्युमेंट को एनालाइज करने जा रहा है और इसके लिए रितेश शाह और रितेश मोदी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। सुशांत के सीए रहे संदीप श्रीधर को भी समन भेजा जाएगा।

ईडी ने सुशांत के पिता का बयान दर्ज किया

ईडी ने सुशांत के पिता केके सिंह का बयान दर्ज कर लिया है। उन्होंने पटना में दर्ज एफआईआर वाली बात दोहराई और कहा कि उनके बेटे के खाते से 15 करोड़ रुपए निकाले गए हैं। ईडी ने उनसे इस बात के सबूत मांगे हैं। इससे पहले सुशांत की बहन मीतू का बयान दर्ज किया जा चुका है। रिपोर्ट्स की मानें तो दिवंगत अभिनेता के अन्य फैमिली मेंबर्स को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि बचे हुए सभी फैमिली मेंबर्स के बयान दिल्ली में दर्ज किए जा सकते हैं।

ईडी इन लोगों से भी पूछताछ कर चुकी

ईडी मनी लॉन्ड्रिंग केस में रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत के फ्लैट-मेट सिद्धार्थ पिठानी, उनकी मैनेजर श्रुति मोदी, सैमुअल मिरांडा समेत 10 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इसमें सुशांत के घर पर काम करने वाले कुछ लोग भी शामिल हैं।

सीबीआई भी मामले की जांच कर रही है

सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया पर उनके बेटे के अकाउंट से 15 करोड़ हड़पने और उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का केस पटना में दर्ज करवाया था। अब ईडी इसी संबंध में आर्थिक पहलुओं की जांच कर रही है। इसके अलावा, सीबीआई भी सुशांत केस की जांच कर रही है। टीम कई लोगों से पूछताछ भी कर चुकी है। लेकिन अभी तक सीबीआई की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है।

पंखे से लटका मिला था सुशांत का शव

सुशांत (34) का शव 14 जून को मुंबई के बांद्रा में उनके फ्लैट की छत से लटका मिला था। इसके बाद से मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अब तक कम से कम 56 व्यक्तियों के बयान दर्ज कर चुकी है। इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया पर काफी सवाल उठ रहे हैं।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. रिया चक्रवर्ती का नया दावा:एक्ट्रेस के वकील ने कहा- मौत से पहले सुशांत फोन पर रोते थे, परिवार को मुंबई बुला रहे थे, जब उनकी बहन आने को तैयार हुईं तो उन्होंने रिया को उनके घर भेज दिया

2. सुशांत की मौत का मामला:जिम पार्टनर का दावा- शाहरुख ने धोखे में रखकर अवॉर्ड शो में बुलाया और अपमानित किया था, सलमान -करण ने भी बर्बाद करने की साजिश रची

3. सुशांत की मौत में नया दावा:पूर्व मैनेजर ने कहा- सुशांत को स्टाफ ने मिलकर मारा, वे दरवाजा बंद करके नहीं सोते थे; भाई नीरज बोले- गवाहों की हत्या हो सकती है

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिपोर्ट्स की मानें तो ईडी सुशांत सिंह राजपूत के काम संबंधी भुगतान का एनालिसिस करेगा और फिर उसकी तुलना खर्चों और निवेशों के साथ करेगा।

https://ift.tt/3g8pgiG
50 साल की उम्र में चौथी बार पिता बनेंगे सैफ अली खान, शाहरुख-आमिर-अक्षय और संजय दत्त भी बन चुके ज्यादा उम्र में पेरेंट्स

50 साल की उम्र में सैफ अली खान चौथी बार पिता बनने हैं। उनकी दूसरी पत्नी करीना कपूर खान 39 साल की उम्र में दोबारा प्रेग्नेंट हैं। यह खबर सामने आते ही एक मजाकिया वीडियो वायरल हो गया है जिसे बधाई हो के एक्टर गजराज राव ने भी शेयर किया है। इस वीडियो में फिल्म 'बधाई हो' के एक सीन को सैफ अली खान की रियल लाइफ पर फिट किया गया है।

वैसे, ज्यादा उम्र में पिता बनने का ट्रेंड बॉलीवुड में नया नहीं है। इससे पहले भी कई बॉलीवुड एक्टर्स 40 साल की एज के बाद पिता बन चुके हैं।

संजय दत्त

बेटी त्रिशाला और जुड़वा बच्चों शाहरान और इकरा के साथ संजय-मान्यता।

संजय तीन बच्चों के पिता हैं। ऋचा शर्मा से उनकी पहली शादी 1987 में हुई थी जिसके बाद 1988 में संजय बेटी त्रिशाला के पिता बने। त्रिशाला अब 32 साल की हो चुकी हैं। इसके बाद संजय ने रिया पिल्लई से शादी की लेकिन इनकी कोई संतान नहीं हुई।

इसके बाद संजय ने मान्यता से 2008 में तीसरी शादी की। 2010 में मान्यता ने दो जुड़वां बच्चों शाहरान और इकरा को जन्म दिया। इस वक्त संजय की उम्र 51 साल हो चुकी थी। अब शाहरान और इकरा 10 साल के हो चुके हैं। वहीं, संजय 61 साल के हो गए हैं।

शाहरुख खान

बेटी सुहाना, बेटे आर्यन और अबराम के साथ शाहरुख-गौरी।

शाहरुख ने 1991 में गौरी छिब्बर से शादी की थी। इसके बाद दोनों 1997 में बेटे आर्यन के माता-पिता बने। वहीं, 2000 में गौरी ने बेटी सुहाना को जन्म दिया। सुहाना के जन्म के बाद शाहरुख-गौरी के घर 2013 में तीसरे बच्चे अबराम का जन्म हुआ। तब शाहरुख 48 साल के हो चुके थे।

इसे लेकर शाहरुख ने एक इंटरव्यू में कहा था कि काम में बिजी होने के चलते वह आर्यन-सुहाना के साथ उनका बचपन देख ही नहीं पाए इसलिए उन्होंने तीसरे बच्चे की प्लानिंग की। गौरी को एज ज्यादा होने की वजह से कंसीव करने में परेशानी हो रही थी इसलिए अबराम के जन्म के लिए सरोगेसी का रास्ता चुना गया।

आमिर खान

आमिर खान के बच्चे जुनैद, इरा और आजाद।

आमिर खान ने दो शादियां कीं। पहली शादी रीना दत्ता (1986) से हुई जिसके बाद बेटे जुनैद(1993) और बेटी इरा (1997) का जन्म हुआ। रीना से 2002 में तलाक लेने के बाद आमिर ने किरण राव से 2005 में शादी की।

2011 में आमिर तीसरी बार पिता बने। सरोगेसी के जरिए आमिर-किरण के बेटे आजाद राव खान का जन्म हुआ। उस वक्त आमिर की उम्र 48 साल थी।

अक्षय कुमार

बेटी नितारा और बेटे आरव के साथ अक्षय-ट्विंकल।

अक्षय कुमार ने 2001 में ट्विंकल खन्ना से शादी की जिसके बाद 2002 में बेटे आरव का जन्म हुआ। आरव के जन्म के 10 साल बाद अक्षय-ट्विंकल दोबारा पेरेंट्स बने और 2012 में उनके घर बेटी नितारा का जन्म हुआ। नितारा के जन्म के वक्त अक्षय की उम्र 45 साल थी।

सोहेल खान

बेटे निर्वाण और योहान के साथ सोहेल और सीमा।

सोहेल ने सीमा खान से 1998 में शादी की थी। 2000 में उनके बेटे निर्वाण का जन्म हुआ लेकिन सोहेल और सीमा एक और बच्चा चाहते थे जिसके चलते उन्होंने आईवीएफ तकनीक का सहारा लिया और 2011 में दूसरे बेटे योहान का जन्म हुआ। तब सोहेल की उम्र 42 साल थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

बेटे इब्राहिम, बेटी सारा और बेटे तैमूर के साथ सैफ अली खान।

https://ift.tt/2Y9AA7S
रिया ने इस्तेमाल कर सुशांत को फेंक दिया था, अपने कारनामों को छिपाने के लिए स्टाफ को बदला; प्रियंका पर गलत ढंग से छूने के आरोप पर यह सफाई दी

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बयानबाजी का दौरान जारी है। मंगलवार को रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने रिया की ओर से बयान जारी कर कहा कि बिहार में चुनाव से पहले कई नेताओं ने मामले का लाभ उठाने की कोशिश की है। इसके अलावा उन्होंने उनकी बहन पर भी कई गंभीर आरोप लगाये थे।

इसपर पलटवार करते हुए सुशांत के पिता केके सिंह भी सामने आये और रिया चक्रवर्ती पर कई गंभीर आरोप लागाये। उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह को पंखे से झूलते किसी ने देखा। उन्होंने सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठीनी पर भी सवाल उठाए। सुशांत के पिता के वकील ने कहा कि जो पिठानी एफआईआर दर्ज होने से पहले परिवार के साथ था वो भी बाद में पलट गया। उन्होंने रिया पर भी सुशांत को यूज करने का आरोप लगाया है।

बहन प्रियंका पर लगे आरोप पर यह कहा
सोमवार सुबह रिया के वकील ने एक बयान जारी कर कहा कि अप्रैल 2019 की एक रात रिया और प्रियंका एक पार्टी के लिए बाहर गए थे। प्रिंयका जिन्होंने बहुत ज्यादा शराब पी ली थी वो मर्दों और औरतों के साथ अजीब बर्ताव कर रही थीं। इसपर रिया ने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें सुशांत के घर वापस चलना चाहिए। वापसी की बात कहने पर भी वह शराब पीती रहीं जबकि रिया वापस आ गईं क्योंकि उन्हें अगले दिन शूट पर जाना था। रिया सुशांत के कमरे में सोई हुई थीं जब वह अचानक जाग गईं क्योंकि उन्होंने पाया कि प्रियंका उनके बिस्तर में सो रही हैं और उन्हें गलत तरीके से छू रही हैं। इस आरोप पर विकास सिंह ने कहा कि रिया झूठी बातें प्रचारित कर रही है। यह जिस दिन की बात कर रही हैं वह पार्टी एक दिन पहले हुई थी। हमारे पास इसका सही प्रूफ है और समय पड़ने पर हम सामने रखेंगे।

विकास सिंह का कहना है कि रिया ने पहले दिन से ही बहन प्रियंका को सुशांत से अलग करने का प्रयास किया। ऐसे आरोप लगाकर वे परिवार की छवि खराब करना चाह रही हैं। उन्होंने सुशांत के अंतिम संस्कार के बारे में कहा कि इसमें भी रिया को नहीं बुलाया गया और वो खुद भी नहीं आई ऐसा आखिर क्यों? साथ ही उन्होंने कहा कि जब रिया, सुशांत को छोड़ कर गई तो दावा वगैरह की सारी जानकारी परिजनों को उन्होंने क्यों नहीं दी?

अपने कारनामों को छिपाने के लिए रिया ने स्टाफ बदला

विकास सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि रिया चक्रवर्ती ने अपने कारनामों को छुपाने के लिए करके सभी स्टाफ को बदल दिया था। उन्होंने कहा कि सुशांत एक कमरे में सोते रहते थे और दूसरे कमरे में रिया अन्य लोगों के साथ पार्टी करती थी।

रिया ने सुशांत का इस्तेमाल किया और जरूरत खत्म होने पर उन्हें फेंक दिया
सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने मंगलवार को कहा कि कोर्ट के फैसले से पहले रिया चक्रवर्ती ने जो बयान दिया है, यह सहानुभूति प्राप्त करने की कोशिश है। इससे उनको सहानुभूति नहीं मिलेगी, इससे उनका रवैया स्पष्ट हो रहा है कि उन्होंने कैसे सुशांत का इस्तेमाल किया और जब जरूरत खत्म हो गई तो फेंक दिया। रिया को लेकर विकास सिंह ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज काफी विवेकवान होते हैं लिहाजा उन पर ऐसे हथकंडों का कोर्ट पर कोई असर नहीं होगा। विकास ने कहा कि रिया की ओर से सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आने से पहले इस तरह की बयानबाजी का ही जवाब देने को हमे प्रेस मीडिया से मुखातिब होना पड़ा है।

जरुरत पड़ने पर रिया को गिरफ्तार कर सकती है ईडी
रिया की ओर से बोला जा रहा है कि ईडी ने उन्हें अरेस्ट नहीं किया है, इसका मतलब है कि उन्हें कुछ नहीं मिला है यह बिल्कुल गलत है। अगर ईडी को लगेगा कि उन्हें अरेस्ट करना है तो वह उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है। अभी जो भी जाँच चल रही है उसपर न तो रिया कुछ बोल सकती है और न ही हम कुछ बोल सकते हैं और न ही किसी का बोलना सही है।

मुंबई पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप
विकास सिंह ने कहा कि सुशांत मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ी लापरवाही बरती है। आत्महत्या मामले में सबसे पहले उस जगह को पुलिस सिक्योर करती है जहां घटना हुई। मुंबई पुलिस ने ऐसा नहीं किया। घटना के बाद घर में लोगों का आना-जाना लगा रहा। पुलिस ने यह जांच नहीं की कि सुशांत को जिस पंखे से लटका बताया गया वह उसका वजन संभाल सकता था या नहीं।

आत्महत्या नहीं यह एक प्लान तरीके से की गई हत्या है
उन्होंने आगे कहा कि यह आत्महत्या है ही नहीं। सुशांत की हत्या हुई है। अगर किसी को फंदे से लटककर मरना होता तो वह स्टूल पर चढ़कर ऐसा करता। बेड पर चढ़कर ऐसा नहीं करता। क्या सुशांत बेड से कूदकर फंदे से लटक गया? कोई भी व्यक्ति चाहे जितना भी आत्महत्या के लिए व्याकुल क्यों न हो वह बेड पर चढ़कर फंदे से नहीं लटक सकता। छटपटाहट होने पर वह रूक जाएगा।

मीडिया की तरह पुलिस को काम करना चाहिए था
विकास सिंह ने कहा कि किसी ने सुशांत को फंदे से लटका नहीं देखा। मीडिया ने जिस तरह तथ्यों को सामने लाया वैसा काम मुंबई पुलिस को करना चाहिए था, लेकिन मुंबई पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई। रिया गलत बयान देकर लोगों का सहानुभूति लेना चाहती है।

आदित्य ठाकरे के नाम हमने कभी नहीं लिया

विकास सिंह ने यह भी कहा कि हमने अपनी एफआईआर में आदित्य ठाकरे के नाम की चर्चा भी नहीं की है। वह जानती हैं या नहीं यह मुझे नहीं पता, लेकिन वह बार-बार उनका नाम क्यों ले रही हैं। 'चोर की दाढ़ी में तिनक होता है' यह समझ नहीं आ रहा कि वे आदित्य ठाकरे का नाम क्यों ले रही हैं?

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput Father Lawyer | Vikas Singh On Rhea Chakraborty Over Bollywood Actor Sushant Singh Rajput Death

https://ift.tt/2DTTlFN
नसीरुद्दीन शाह ने बहस को बकवास कहा और कंगना को कम पढ़ी-लिखी बताया, एक्ट्रेस का जवाब- इतने महान कलाकार की तो गालियां भी प्रसाद

वेटरन एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से इंडस्ट्री में शुरू हुई इनसाइडर-आउटसाइडर की बहस को बकवास बताया है। उनका कहना है कि यहां किसी तरह का कोई मूवी माफिया नहीं है। साथ ही सुशांत की मौत को बेहद दुखद घटना बताते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसका इस्तेमाल भी अपने निजी हित के लिए कर रहे हैं।

नसीरुद्दीन शाह ने ये बातें इंडिया टुडे टेलीविजन को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहीं। कंगना रनोट का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि एक कम पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस क्या बोल रही है, इसे जानने में किसी को कोई रुचि नहीं है। कंगना ने उनके आरोपों पर कहा कि महान कलाकार की गालियां भी प्रसाद की तरह होती हैं।

सुशांत का भविष्य उज्ज्वल था

सुशांत की मौत के बारे में बात करते हुए नसीर बोले, 'ये दुखद है, बेहद दुखद है। जब उस युवक की मौत हुई, तो मुझे गहरा दुख पहुंचा। मैं उन्हें जानता तो नहीं था, लेकिन उनका भविष्य बेहद उज्ज्वल था और ये एक तरह से जीवन की बर्बादी थी। लेकिन मैं उस बकवास के पीछे भागने के लिए परेशान नहीं हुआ, जो कि बहुत सारे लोगों द्वारा गंभीरता से कही जा रही है।'

'हर वो व्यक्ति जिसके दिमाग और दिल में फिल्म इंडस्ट्री के प्रति थोड़ी सी भी निराशा है, वो सीधे मीडिया में जाकर उल्टी कर रहा है। ये बेहद घिनौना है। मेरा मतलब है इन शिकायतों को अपने तक ही रखो, किसी को रुचि नहीं है।'

इशारों में कंगना पर साधा निशाना

कंगना का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए नसीर ने कहा, 'एक कम पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस जिसने सुशांत को न्याय दिलाने के लिए इसे खुद से जोड़ लिया है, उसके विचार जानने में किसी को दिलचस्पी नहीं है। अगर इस मामले में न्याय किए जाने की जरूरत है तो मुझे लगता है कि हमें कानूनी प्रक्रिया में भरोसा रखने की आवश्यकता है। और अगर इससे हमें कोई मतलब नहीं है तो हमें उसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है।'

इनसाइडर-आउटसाइडर विवाद बकवास

आगे उन्होंने कहा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा कि इनसाइडर-आउटसाइडर को लेकर ये क्या बेवकूफी चल रही है। मेरा मतलब है कि ये पूरी तरह से बकवास है और हमें इसका कोई अंत निकालना चाहिए। ये गोबर है। मैंने एक अभिनेता के रूप में यहां एक खुशहाल और सुरक्षित जीवन जिया है, तो मैं क्यों नहीं अपने बेटे को इसी पेशे में जाने के लिए प्रोत्साहित करूंगा। कोई उद्योगपति, कोई वकील, कोई डॉक्टर या कोई और ऐसा क्यों नहीं करेगा?'

नेपोटिज्म एक बिंदु तक ही पहुंचाता है

'आप कहना चाहते हैं कि नुसरत फतेह अली खान के वंशजों गायक नहीं बनना चाहिए? क्योंकि वे एक स्टार थे और जहां तक हम लोगों ने देखा है, कई पीढ़ियों से ये साबित होता रहा है कि भाई-भतीजावाद आपको एक निश्चित बिंदु तक तो पहुंचा देता है, लेकिन उसके बाद आपको अपने दम पर होते हैं और उसके बाद अगर आप अपने दम पर आगे नहीं बढ़ सकते तो फिर कितने भी संपर्क आपकी मदद नहीं कर सकते हैं।'

अभिनेता बनने के लिए पता होना चाहिए ये बात

आगे उन्होंने कहा, 'अभिनेता बनने के लिए शहर में आने वाले हर शख्स को पता होना चाहिए कि उसे आगे एक लंबा, कठिन और संघर्षों से भरा रास्ता तय करना है। जिसमें उसके बने रहने का एकमात्र तरीका है कि वो अपने काम को लगातार सीखता रहे।'

मूवी माफिया जैसी कोई चीज नहीं

इस बारे में उन्होंने कहा, 'इंडस्ट्री में माफिया जैसी बात कुछ कल्पनाशील दिमागों की उपज है। स्वाभाविक रूप से मैं उन लोगों को वरीयत दूंगा जिन्हें मैं पसंद करता हूं और जिन लोगों के साथ मैं अच्छा काम करता हूं। अगर वे भी फेमस हो जाते हैं या वे फेमस लोगों के बच्चे हैं तो इसमें उनकी गलती कैसे है। यहां कोई माफिया नहीं है। मुझे कभी अपने काम में कभी किसी तरह की अड़चन महसूस नहीं हुई। पिछले 40-45 सालों के दौरान मैंने अपने पेशे में बहुत धीमी प्रगति की है, लेकिन मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि कोई बाधा है जो मुझे उस जगह पर जाने से रोक रही है, जहां मुझे होना चाहिए।'

कंगना बोलीं- महान कलाकार की गालियां भी प्रसाद

नसीन की ओर से की गई टिप्पणी को लेकर कंगना रनोट ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दो ट्वीट करते हुए उन्हें जवाब दिया। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'नसीर जी आपका धन्यवाद, आपने मेरे सभी अवॉर्ड्स और उपलब्धियों का वजन बढ़ा दिया जो कि नेपोटिज्म के पैमाने पर मेरी समकालीनों में से किसी के पास नहीं है। मुझे इसकी आदत है लेकिन क्या आप मुझसे ये सब कहेंगे, अगर मैं प्रकाश पादुकोण या अनिल कपूर की बेटी होती।'

दूसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा, 'नसीर जी एक महान कलाकार हैं, इतने महान कलाकार की तो गालियां भी भगवान के प्रसाद की तरह हैं। बल्कि मैं सिनेमा और हमारे क्राफ्ट को लेकर हमारे बीच पिछले साल हुई उस अद्भुत बातचीत को देखना चाहूंगी, जब आपने मुझसे कहा था कि आप मेरी कितनी सराहना करते हैं।' अपने इस ट्वीट में उन्होंने उस वीडियो का लिंक भी शेयर किया।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कंगना को कम पढ़ा-लिखा बताते हुए नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि उनकी बातों में किसी की दिलचस्पी नहीं है।

https://ift.tt/3h2TKDY
कंगना ने कहा- साजिश करके सुशांत का कॅरियर बर्बाद किया, पाकिस्तान को सपोर्ट किया और सेना के खिलाफ फिल्म बनाई; भारत सरकार पद्मश्री अवॉर्ड वापस ले

कंगना रनोट ने एक बार फिर करन जौहर पर निशाना साधा है। ट्विटर पर एक ट्वीट शेयर करते हुए कंगना ने करन को साजिशकर्ता, एंटीनेशनल बताया है। साथ ही उन्होंने यह भी मांग की है कि भारत सरकार उन्हें दिया गया अपना पद्मश्री अवॉर्ड वापस ले। कंगना ने एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए उनके करियर को बर्बाद करने का आरोप भी लगाया है।

ये हैं कंगना के आरोप

इस ट्वीट में कंगना ने लिखा है- मैं करन जौहर का पद्मश्री अवॉर्ड वापस लेने के लिए भारत सरकार से अनुरोध करती हूं। उन्होंने मुझे खुले तौर पर धमकाया है। मुझे एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर इंडस्ट्री छोड़ने के लिए कहा। सुशांत के करियर को बर्बाद करने की साजिश रची। उन्होंने उरी लड़ाई के दौरान पाकिस्तान का समर्थन किया और अब हमारी सेना के खिलाफ एंटीनेशनल फिल्म बनाई।

गुंजन सक्सेना पर बनी फिल्म से उठा है विवाद

कंगना ने सौम्या दीप्ता के एक ट्वीट काे री-ट्वीट किया। जिसमें लिखा है- उधमपुर एयरफोर्स बेस में फ्लाइट लेफ्टिनेंट श्रीविद्या राजन गुंजन सक्सेना की कोर्स-मेट थीं। उन्होंने ही यह बताया है कि वे खुद कारगिल की उड़ान भरने वाली पहली महिला थीं न कि गुंजन। वे यह भी पुष्टि करती हैं कि फिल्म में दिखाए गए हैंड रेसलिंग का सीन पूरी तरह झूठ है। वह दावा करती हैं कि गुंजन सक्सेना फैक्ट्स को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana Ranaut Requested indian Govt to take back padmashri award from karan johar for doing anti national activities

https://ift.tt/3h5UI2g
एक्ट्रेस के वकील ने कहा- मौत से पहले सुशांत फोन पर रोते थे, परिवार को मुंबई बुला रहे थे, जब उनकी बहन आने को तैयार हुईं तो उन्होंने रिया को उनके घर भेज दिया

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में रिया चक्रवर्ती ने अपने वकील सतीश मानशिंदे के जरिए नया और हैरान करने वाला दावा किया है। एक अंग्रेजी मैगजीन से हुई मानशिंदे की बातचीत के मुताबिक, मौत से पहले सुशांत बहुत परेशान थे। वे लगातार रो रहे थे और अपने परिवार को साथ रहने के लिए बुला रहे थे। 8 जून को जब उनकी बड़ी बहन मीतू साथ आकर रहने के लिए तैयार हो गईं तो अभिनेता ने रिया को उनके घर भेज दिया था।

'सुशांत अपने परिवार को मुंबई बुला रहे थे'

इंडिया टुडे से बातचीत में मानशिंदे ने कहा- सुशांत अपने परिवार को मुंबई बुला रहे थे, ताकि यह बता सकें कि उन्होंने मुंबई छोड़ने का फैसला कर लिया है। उन्होंने उनसे मिलने की रिक्वेस्ट की। सुशांत कई दिन तक उन्हें कॉल करते रहे और फोन पर लगातार रोते रहे। तब कहीं जाकर उनकी बहन मीतू 8 जून को उनके पास आने को तैयार हुईं।

इसके बाद सुशांत ने रिया से आग्रह किया कि वे कुछ समय के लिए अपने पैरेंट्स के पास जाकर रहें। रिया एंग्जाइटी और पैनिक अटैक से जूझ रही थीं, जिसे सुशांत के व्यवहार ने और बढ़ा दिया था। भले ही रिया अपने परिवार के पास जाना चाहती थीं, लेकिन वे सुशांत को छोड़ने में बिल्कुल सहज नहीं थीं।

सुशांत की बहन प्रियंका पर रिया के साथ बदसलूकी का आरोप

मानशिंदे ने इस इंटरव्यू में सुशांत की बहन प्रियंका पर रिया के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- अप्रैल 2019 की एक रात रिया और प्रियंका एक पार्टी में गई थीं। प्रियंका ने इस दौरान शराब पी और आदमियों के साथ-साथ महिलाओं के साथ भी अनुचित व्यवहार करने लगीं। इसलिए रिया ने वापस घर लौटने के लिए कहा। घर आने के बाद सुशांत और उनकी बहन ने खूब शराब पी। जबकि थकान के कारण रिया सोने चली गईं। क्योंकि उन्हें अगली सुबह शूट के लिए जाना था।

रिया सुशांत के कमरे में सो रही थीं। लेकिन तब उनकी अचानक से नींद खुल गई, जब प्रियंका उसी बिस्तर में आईं और उनके साथ छेड़छाड़ करने लगीं। रिया एकदम हैरान थीं। वे तुरंत ही कमरे से बाहर निकल गईं। इसके बाद वे सुशांत का घर छोड़कर चली गईं। बाद में उन्होंने सुशांत को उनकी बहन के दुर्व्यवहार के बारे में बताया था। इस घटना के बाद सुशांत के परिवार और रिया के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हो गए थे।

सुशांत के फैमिली वकील ने किया खंडन

सतीश मानशिंदे के आरोप का सुशांत के फैमिली वकील विकास सिंह ने खंडन किया है। उन्होंने कहा, "मेरा लिमिटेड रिस्पॉन्स यह है कि रिया गलत आरोप लगा रही हैं। सुशांत ने इस घटना के लिए बाद में अपनी बहन से माफी मांगी थी। पूरा परिवार जानता था कि यह गलत आरोप है।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिया चक्रवर्ती के वकील ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका पर एक्ट्रेस के साथ बदसलूकी करने का आरोप भी लगाया है।

https://ift.tt/3haiqKP
सोशल मीडिया पर आमिर खान के एंटी-नेशनल होने पर छिड़ी बहस, 2015 में कह चुके-'इस देश में डर लग रहा है'

अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के लिए तुर्की गए आमिर खान विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, उन्होंने वहां के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की पत्नी एमीन एर्दोगन से मुलाकात की।

15 अगस्त को हुई इस मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स आमिर को एंटी-नेशनल बता रहे हैं।

दरअसल, अर्दोआन अक्सर भारत विरोधी बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। जब भी भारत और पाकिस्तान के मामलों का जिक्र होता है, अर्दोआन पाकिस्तान के साथ खड़े नजर आते हैं।

वैसे यह पहला मौका नहीं है जब आमिर विवादों में घिरे हों। इससे पहले भी कभी विवादस्पद बयान देने तो कभी अपनी फिल्म या पर्सनल लाइफ के कारण विवादों में फंस चुके हैं। आइए नजर डालते हैं इन्हीं मामलों पर...

1)इन्टॉलरेंस बयान पर विवाद

आमिर ने कहा था-'इस देश में डर लगता है'

2015 में आमिर खान ने देश में कथित तौर पर बढ़ रहे इन्टॉलरेंस यानी असहिष्णुता के मुद्दे पर कहा था, 'अपने बच्चे को लेकर पहली बार मुझे देश में डर लग रहा है। देश का माहौल देखकर एक बार तो पत्नी किरण ने बहुत बड़ी और डरावनी बात कह दी। किरण ने पूछा कि क्या हमें देश छोड़ देना चाहिए? किरण बच्चे की हिफाजत को लेकर डर महसूस कर रही थीं।'

आमिर के इस बयान के बाद उन पर चारों तरफ से सवालों की बौछार होने लगी थी और उन्हें काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी थी। अनुपम खेर और परेश रावल जैसे बॉलीवुड स्टार्स ने भी उनका विरोध किया था।

अनुपम ने ट्विटर पर लिखा था- 'प्रिय आमिर खान, क्या आपने कभी किरण से यह पूछा कि वह किस देश जाना चाहती हैं? क्या आपने उन्हें बताया कि इस देश ने आपको आमिर खान बनाया है?

क्या आपने किरण को यह बताया है कि आपने देश में इससे भी बुरे दौर को देखा है, लेकिन कभी देश छोड़ने का विचार आपके मन में नहीं आया।'

वहीं, परेश रावल ने आमिर की आलोचना करते हुए कहा था, 'भारत में रहने वाला इंसान अपनी मातृभूमि कभी नहीं छोड़ सकता। मैं आमिर के बयान से स्तब्ध हूं।'

2) शाहरुख के बारे में दिया था विवादित बयान

शाहरुख पर दिए बयान पर देनी पड़ी थी आमिर को सफाई।

साल 2003 में आमिर उस वक्त कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गए जब उन्होंने अपने ब्लॉग पर ये लाइनें लिखीं- “शाहरुख मेरे पैर चाट रहा है और मैं उसे बिस्कुट खिला रहा हूं।”

दरअसल शाहरुख, आमिर के एक पेट डॉग का नाम था। लेकिन इस बात पर इतना विवाद हुआ कि आमिर को सोशल मीडिया पर सफाई देनी पड़ी थी। इसके बाद शाहरुख और आमिर के बीच कोल्ड वॉर बढ़ा था लेकिन कुछ वक्त के बाद सब ठीक हो गया।

3) न्यूड पोस्टर पर उठे थे सवाल

'पीके' के पोस्टर में आमिर।

2014 में 'पीके' का पहला पोस्टर जब रिलीज हुआ था, उसमें आमिर न्यूड नजर आ रहे थे। गले में ट्रांजिस्टर डाले आमिर किसी रेलवे ट्रैक पर खड़े हुए थे। इस पोस्टर पर जमकर विवाद हुआ था। यहां तक की आमिर के इस पोस्टर के खिलाफ कोर्ट में भी याचिका तक दायर कर दी गई थी।

इस विवाद से 'पीके' को जमकर पब्लिसिटी मिली थी। वहीं, कोर्ट ने इस मामले पर हस्तक्षेप करने से मना कर दिया था क्योंकि वह सिनेमा की क्रिएटिविटी में कोई दखल नहीं देना चाहता था।

4) भाई ने लगाए थे आरोप

फैजल ने लगाए थे आमिर पर संपत्ति हड़पने के आरोप।

आमिर खान और उनके भाई फैजल खान के बीच विवाद भी एक बार खुलकर सामने आए थे। फैजल आमिर के साथ फिल्म 'मेला' (2000) में नजर आए थे। कुछ फिल्मों में काम करने के बाद फैजल इंडस्ट्री में कामयाबी हासिल नहीं कर पाए।

कहा जाता है कि 2007 में वे अपना मानसिक संतुलन खो बैठे थे और एक दिन बिना बताए घर से भाग गए थे। हालांकि, कुछ दिनों बाद फैजल वापस लौट आए थे। लौटने के बाद उन्होंने अपने भाई आमिर पर कई आरोप लगाए थे।

उन्होंने कहा था कि आमिर ने उन्हें घर में कैद करके रखा था। उन्हें मानसिक रूप से बीमार बताकर दवाइयां लेने को भी मजबूर किया जाता था। फैजल द्वारा आमिर पर लगाए गए इन आरोपों ने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। हालांकि, इस दौरान फैजल मानसिक बीमारी से जूझ रहे थे।

इसके बाद फैजल ने आमिर पर अपनी संपत्ति हड़पने के भी आरोप लगाए थे। लेकिन बाद में दोनों के बीच के विवाद आपसी सहमति से सुलझ गए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Superstar Aamir khan biggest controversies

https://ift.tt/316j9Hx
बीमारी और ट्रीटमेंट से ज्यादा 10 साल के जुड़वां बच्चों के लिए चिंतिंत हैं संजू, दो महीने पहले उनसे किया था उनकी ताकत बनने का वादा

फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे संजय दत्त अपनी बीमारी और इलाज से ज्यादा अपने जुड़वां बच्चों इकरा और शाहरान को लेकर चिंतित हैं। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि जब संजय दत्त को पता चला कि उन्हें चौथी स्टेज का कैंसर है तो वे पूरी तरह हिल गए। हालांकि, बाद में उन्होंने इसे स्वीकार किया और यह सोचने लगे कि इस बीमारी से कैसे उबरा जाए। उन्हें सबसे ज्यादा चिंता अपने ट्विन्स की हो रही है, जो अभी सिर्फ 10 साल के हैं।

फादर्स डे पर बच्चों से किया था उनकी ताकत बनने का वादा

एक आम पिता की तरह संजय दत्त भी अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं। दो महीने पहले फादर्स डे (21 जून) के मौके पर उन्होंने बड़ी बेटी त्रिशाला और दोनों ट्विन्स शाहरान और इकरा को लेकर अपनी भावनाएं जाहिर की थीं। संजू ने लिखा था, "पिता होना एक महान अहसास है। मेरे पिता मेरी ताकत थे और मैं आप सबके लिए भी ऐसा ही बनने का वादा करता हूं। लव यू शाहरान, इकरा और त्रिशाला।"

त्रिशाला संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं। तब त्रिशाला 8 साल की थीं, जब उनकी मां की मौत कैंसर से हो गई थी। शाहरान और इकरा संजू की तीसरी पत्नी मान्यता के बच्चे हैं। उनकी दूसरी पत्नी रिया पिल्लई थीं, जिनसे उनका रिश्ता तलाक पर खत्म हुआ था। रिया से उनकी कोई संतान नहीं है।

संजय दत्त का ट्रीटमेंट मुंबई में शुरू हुआ

जब से संजय दत्त के कैंसर की खबर मीडिया में आई, तब से यह चर्चा भी शुरू हुई कि उन्होंने इलाज के लिए यूएस या सिंगापुर जाने की इजाजत मांगी है। हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो वे अपने कीमोथेरेपी सेशन मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में लेंगे।

शनिवार को दत्त कंसलटेशन के लिए कोकिलाबेन हॉस्पिटल पहुंचे थे। रविवार को उन्हें लीलावती हॉस्पिटल के बाहर देखा गया, जहां वे तब तक कार में ही बैठे रहे, जब तक कि डॉक्टर नहीं आ गए। इसके बाद उन्होंने अपनी बहन प्रिया दत्त के साथ सीनियर पल्मोनोलोजिस्ट डॉ. जमील पारकर से मुलाकात की और काफी देर तक उनसे बात करते रहे। इसके बाद शाम करीब 5 बजे वहां से घर के लिए रवाना हो गए।

दोस्त कमली ने बढ़ाया हौसला

संजय दत्त के दोस्त कमली यानी परेश घेलानी ने उनका हौसला बढ़ाया है। रविवार को परेश ने अपनी पोस्ट में लिखा था- भाई संजू, कल्पना करना मुश्किल है कि कुछ दिन पहले ही हम इस बारे में बात कर रहे थे कि हम आगे की लाइफ कैसे एंजॉय करेंगे। हम बात कर रहे थे कि कैसे हम अब तक साथ चले, दौड़े, टहले, रेंगे और जीवन की यात्रा का आनंद लेते रहे हैं। हम वहीं हैं, जहां हमें होना है। मुझे अब भी विश्वास है कि दुआएं हमारे साथ हैं। मैं यह भी जानता हूं कि आगे की यात्रा उतनी ही खूबसूरत और उतनी ही रंगीन होने वाली है, जितनी यह अब तक रही है। ईश्वर हम पर हमेशा ही दयालु रहा है। नकुपेन्दा काका (लव यू मेरे भाई)।

##

संजय दत्त से जुडी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

दोस्त की कलम से संजू के लिए दुआ:संजू बाबा के दोस्त कमली यानी परेश घेलानी ने लिखी भावुक पोस्ट, बोले - एक और रोलर कोस्टर राइड के लिए तैयार हो जा, क्योंकि शेर है तू शेर!

संजय दत्त फिर पहुंचे अस्पताल:कैंसर की खबरों के बीच दूसरी बार लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती हुए 61 साल के संजू, 8 दिन पहले सांस लेने में तकलीफ के बाद पहुंचे थे अस्पताल

संजय दत्त की बीमारी को लेकर नया दावा:उन्हें तीसरी नहीं, चौथी स्टेज का लंग कैंसर; फेफड़ों में लिक्विड जमा होने की वजह से हुई थी सांस लेने में तकलीफ

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

शाहरान और इकरा संजय दत्त की तीसरी पत्नी मान्यता दत्त के जुड़वां बच्चे हैं।

https://ift.tt/3aA6saR
जिम पार्टनर का दावा- शाहरुख ने धोखे में रखकर अवॉर्ड शो में बुलाया था और अपमानित किया था, सलमान-करण ने भी उन्हें बर्बाद करने के लिए साजिश रची

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में लगातार नए-नए दावे किए जा रहे हैं। अब खुद को उनका जिम पार्टनर बताने वाले सुनील शुक्ला ने उनसे जुड़ी कुछ नई बातें बताई हैं। शुक्ला का कहना है कि सुशांत को इंडस्ट्री में लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। अपने आरोपों को लेकर उन्होंने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है, साथ ही इस केस को सीबीआई को सौंपने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आवेदन भी दायर किया है।

सुनील शुक्ला का कहना है कि सुशांत के फिल्मी करियर को खत्म करने के लिए कुछ लोगों द्वारा लगातार कोशिशें की जा रही थी। उन्होंने बताया कि किस तरह एक अवॉर्ड शो में शाहरुख ने उन्हें धोखे में रखकर बुलाया था और फिर उनका अपमान किया था। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सलमान और करन ने मिलकर उनका करियर बर्बाद करने के लिए साजिश रची थी।

सुशांत के जिम पार्टनर रहे हैं सुनील

सुनील के मुताबिक वे जिम में सुशांत के पार्टनर थे, और सुशांत उनसे अक्सर दिल की बातें शेयर किया करते थे। सुनील ने बताया कि आईफा अवॉर्ड्स के दौरान जब शाहरुख ने सुशांत को स्टेज पर बुलाकर उनका अपमान किया था। इस बात से वे बेहद आहत थे। क्योंकि शाहरुख ने उन्हें कुछ और कहकर बुलाया था।

शाहरुख ने अंधेरे में रखकर बुलाया था

सुनील ने दावा करते हुए कहा, 'आईफा अवॉर्ड्स में सुशांत जब शाहरुख और शाहिद के साथ स्टेज शेयर करने वाले थे तो शो से पहले शाहरुख ने उनसे बात की थी और उनसे कहा था कि वो स्टेज पर उनसे फिल्म 'काय पो चे' के बारे में बात करेंगे। शाहरुख ने उन्हें एक सिग्नेचर स्टेप प्रैक्टिस करके आना इतना ही कहा था। इस बुलावे के मिलने के बाद सुशांत बहुत खुश थे, कि उन्हें शाहरुख के साथ स्टेज शेयर करने के मिलेगा।'

शाहरुख के बर्ताव से आहत हुए थे सुशांत

सुनील ने आगे कहा, 'इतना ही नहीं शाहरुख ने उनसे ये भी कहा था कि वे उनसे उनके करियर और स्ट्रगल की बात करेंगे। लेकिन स्टेज पर पहुंचते ही उन्होंने उनकी बेइज्जती करना शुरू कर दिया। सुनील के मुताबिक शाहरुख के इस बर्ताव से सुशांत बहुत आहत हुए थे और उन्होंने जिम में आकर कहा था कि भाई मैं वहां गया, मेरे साथ बहुत गलत हो गया, उन्होंने मेरी बेइज्जती कर दी।'

सलमान और करन ने की साजिश

सलमान पर आरोप लगाते हुए सुनील ने कहा, 'करन जौहर ने सलमान के साथ मिलकर साजिश रची कि सुशांत को कोई फिल्म ना मिल सके। उन्होंने बताया कि करन ने सुशांत और जैकलीन को फिल्म 'ड्राइव' के लिए साइन किया था। लेकिन इस फिल्म के बीच में जैकलीन को रेस-3 में काम करने का मौका मिला। करन ने सुशांत को तो कोई और फिल्म साइन नहीं करने दी लेकिन जैकलीन को सलमान की फिल्म में काम करने दिया, जिससे ड्राइव की शूटिंग में देर हो और सुशांत का वक्त बर्बाद हो।'

ये सारे दावे खुद को सुशांत का जिम पार्टनर बताने वाले सुनील शुक्ला ने किए हैं। उनके मुताबिक ये सारी बातें सुशांत ने ही उन्हें बताई थीं। सुनील ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी लगाई है। उनके मुताबिक अपने सभी आरोपों को सिद्ध करने के लिए उन्होंने कोर्ट के सामने सबूत भी रखे हैं।

कंगना ने भी सुनील शुक्ला के आरोपों को लेकर ट्वीट किया

 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput's gym partner claims Sushant Singh Rajput was upset with Shah rukh behaviour in IIFA

https://ift.tt/3173XK2
पूर्व मैनेजर का खुलासा- सुशांत को उनके स्टाफ ने मिलकर मारा, वे कभी कमरा बंद करके नहीं सोते थे

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी हर गुजरते दिन के साथ उलझती जा रही है। सुशांत की मौत को दो महीने से ज्यादा का वक्त हो गया। हर दिन इस मामले पर नए खुलासे हो रहे हैं। अब सुशांत के पूर्व मैनेजर अंकित ने एक टीवी इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है। अंकित का कहना है कि सुशांत को उनके स्टाफ मेंबर्स ने ही मिलकर मारा है।

सुशांत कभी दरवाजा बंद करके नहीं सोते थे
अंकित ने कहा कि सुशांत सुसाइड नहीं कर सकते। क्योंकि वे एक पॉजिटिव इंसान थे। वह दूसरों को मोटिवेट करते थे। जब भी सुशांत दुखी होते थे तो वह रोने लगते थे या फिर कविताएं लिखते थे। अंकित आगे बताते हैं कि जब तक उन्होंने सुशांत के साथ काम किया एक्टर कभी भी अपने कमरे का दरवाजा बंद करके नहीं सोते थे। वह कहते हैं कि मेरे बाद दीपेश को सुशांत के यहां नौकरी मिली।

मुझे जान से मारने की मिली धमकी
अंकित कहते हैं कि अगर जिस दिन सुशांत की मौत हुई अगर उस दिन उनके स्टाफ ने उनके कमरे का दरवाजा बंद देखा था तो उसे खोला क्यों नहीं? सुशांत अपना कैलेंडर बनाते थे, जिसमें उन्होंने अपने अगले दिन के काम के बारे में लिखा होता था। उन्होंने बताया कि चार दिन पहले मेरे पास एक काॅल आई। इसमें मुझे कहा गया कि अगर मैं सुशांत केस का विटनेस बनूंगा तो मुझे जान से मार देंगे। अंकित ने यह भी बताया कि अभी तक मुंबई पुलिस की तरफ से मेरे पास कोई समन नहीं आया है। मुझसे पूछताछ भी नहीं की गई। सुशांत के साथ आखिरी मुलाकात को याद करते हुए उन्होंने कहा कि सुशांत एक शानदार इंसान से भी बढ़कर थे

सुशांत की जिंदगी में रिया चक्रवर्ती के आने से पहले कौन था? वह किसके साथ थे, इस सवाल पर अंकित ने बताया कि रिया के आने से पहले, कृति मैडम थीं। मतलब कृति दीदी बोलता था मैं। उनके साथ जब था तो सुशांत डिप्रेशन में नहीं थे। उनके साथ भी हंसना, एक साथ खाना, एक साथ बातें करना, उस समय थीं। पर उसके बाद उनके साथ क्या हुआ मुझे मालूम नहीं।

गांव से लौटा तो पूरा स्टाफ नया मिला

अंकित ने बताया था कि अगस्त 2019 में रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के पूरे स्टाफ को बदल दिया था। उन्होंने कहा, 'अगस्त 2019 में जब मैं अपने गांव से वापस आया तो मुझे अचानक उनका पूरा स्टाफ बदला हुआ मिला। उनके नए बॉडीगार्ड्स ने मुझे उनके घर में घुसने तक नहीं दिया था। मुझे लगा कि रिया मैडम ने पूरे स्टाफ को बदल दिया। हालांकि उन्होंने ऐसा क्यों किया था ये मुझे नहीं पता।'

पंखे से लटका मिला था सुशांत का शव

सुशांत (34) का शव 14 जून को मुंबई के बांद्रा में उनके फ्लैट की छत से लटका मिला था। इसके बाद से मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अब तक कम से कम 56 व्यक्तियों के बयान दर्ज कर चुकी है। इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया पर काफी सवाल उठ रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिया के सुशांत की लाइफ में आने से पहले तक अंकित उनके मैनेजर हुआ करते थे। उनका दावा है कि वे सितंबर 2019 में जब गांव से लौटे तो रिया ने पूरा स्टाफ बदल दिया था। फोटो में अंकित और सुशांत हैं।-फाइल

https://ift.tt/2E8Jvzs
तुर्की पीएम की पत्नी से मीटिंग कर फंसे आमिर, सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें एंटी-नेशनल बताया, भाजपा- कांग्रेस भी आमने-सामने

अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए तुर्की गए आमिर खान विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले उन्होंने वहां के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की पत्नी एमीन एर्दोगन से मुलाकात की। 15 अगस्त को हुई इस मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। एक और जहां सोशल मीडिया यूजर्स आमिर को एंटी-नेशनल बता रहे हैं तो वहीं अभिनेता को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है।

एमीन ने शेयर की थी ट्विटर पर फोटो

आमिर से मुलाकात की फोटो एमीन ने ट्विटर पर साझा की थीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "विश्व प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता, फिल्ममेकर और डायरेक्टर आमिर खान से इस्तांबुल (तुर्की की राजधानी) में मिलकर बहुत खुशी हुई। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि आमिर ने अपनी लेटेस्ट मूवी 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग तुर्की के अलग-अलग इलाकों में करने का फैसला लिया है। मैं इसके लिए तत्पर हूं।"

मुलाकात पर विवाद क्यों?

दरअसल , रेसेप तैयप एर्दोगन इस्लामिक राष्ट्रपति हैं और हमेशा भारत विरोधी बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। जब भी भारत और पाकिस्तान के मामलों का जिक्र होता है, एर्दोगन पाक के साथ खड़े नजर आते हैं। पिछले साल जब भारत ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया था, तब उन्होंने इस कार्रवाई का विरोध किया था और पाकिस्तान का साथ दिया था।

पिछले महीने बकरीद के मौके पर एर्दोगन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से बात की थी। साथ ही उन्हें यह आश्वासन दिया था कि वे कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान का सपोर्ट करते हैं। कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जा चुका है कि तुर्की भारत में कट्टर इस्लामिक संगठनों को फंडिंग भी करता है।

सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट आ रहे

सोशल मीडिया यूजर्स आमिर खान को ट्रोल करते हुए याद दिला रहे हैं कि उन्होंने भारत के मित्र इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से मिलने से इनकार कर दिया था। लेकिन पाकिस्तान के दोस्त तुर्की की फर्स्ट लेडी से मिलने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई।

##

सिंगर मालिनी अवस्थी ने आमिर पर तंज कसते हुए लिखा है, "आमिर खान बहुत इंटेलिजेंट हैं। जब उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से न मिलने का फैसला लिया, तब उन्होंने एक स्टेटमेंट को जन्म दिया। और अब उन्होंने फिर एक स्टेटमेंट पैदा किया है तुर्की की फर्स्ट लेडी एमीन एर्दोगन से मिलकर। खैर भारत अब बहुत अच्छे से समझ चुका है। इस चैरिटी के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया आमिर खान।"

##

एक यूजर ने आमिर को एंटी-नेशनल बताते हुए लिखा, "आज के दौर में तुर्की का स्टैंड पूरी तरह भारत विरोधी है। सरकार की सलाह थी कि कि तुर्की की किसी भी तरह की यात्रा को अवॉयड करें। इस बीच भारत का एक सुपरस्टार तुर्की की प्रथम महिला से मिलता है। एंटी-नेशनल न बोलें तो क्या कहें।

##

बीजेपी ने किया विरोध, कांग्रेस का समर्थन

एमीन एर्दोगन से आमिर की मुलाकात का भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद जैसे संगठन विरोध कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस ने अभिनेता का समर्थन किया है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनू सिंघवी के एक ट्वीट के मुताबिक, आमिर खान स्वतंत्र नागरिक हैं। वे जिससे चाहें उससे मिल सकते हैं। क्योंकि न तो वे हमारे राजदूत हैं, न सांसद हैं और न ही सरकारी अधिकारी। ऐसे में उन्हें किसी से मिलने में क्यों दिक्कत होनी चाहिए। हालांकि, उन्होंने अपने ट्वीट में यह स्पष्ट किया कि वे तुर्की का विरोध करते हैं।

सिंघवी के ट्वीट पर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया का रिएक्शन आया। उन्होंने कहा कि आमिर को कुछ भी करने की पूरी स्वतंत्रता है। लेकिन क्या देश के प्रति उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है? आमिर आज जो भी हैं, वह भारतीयों के प्यार के कारण हैं। जबकि तुर्की हमेशा भारत के खिलाफ बोलता रहा है। गौरव भाटिया ने आगे यह भी कहा कि इस बात का उन्हें पूरा यकीन है कि आमिर के दिल में भारत बसता है। लेकिन वे तुर्की की प्रथम महिला से मुलाकात कैसे कर सकते हैं, जो कि वही तुर्की है, जिसने दिल्ली दंगों के दौरान कहा था कि भारत में मुसलमानों को प्रताड़ना दी जा रही है।

अगले साल रिलीज होगी 'लाल सिंह चड्ढा'

अद्वैत चंदन के निर्देशन में बन रही यह फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोनावायरस के कारण बनी परिस्थितियों के कारण यह आगे बढ़ गई है। फिल्म के राइटर अतुल कुलकर्णी ने एक बातचीत में बताया था कि यह फिल्म क्रिसमस की बजाय अगले साल रिलीज हो सकती है।

यह लगातार दूसरा साल होगा जब आमिर की कोई फिल्म रिलीज नहीं हो पाएगी। इससे पहले 2018 में उनकी 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। गौरतलब है कि 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की आधिकारिक रीमेक है। आमिर इसमें टॉम हैंक्स वाला किरदार निभाएंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

आमिर खान तुर्की अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के लिए गए हैं।

https://ift.tt/3kRNWzr