रिया चक्रवर्ती के साथ लिव इन में आते ही परिवार से दूर हो गए थे सुशांत, इन सेलेब्स की भी रही फैमिली से अनबन

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनका परिवार सीबीआई जांच की मांग को तेज कर चुका है। सुशांत के पिता केके सिंह और उनकी बहनें अपने भाई को खोने के गम से उबर नहीं पा रही हैं। सुशांत पिता के इकलौते बेटे तो बहनों के इकलौते भाई थे। परिवार उनसे बेहद प्यार करता था लेकिन सुशांत जिंदा रहते हुए अपने परिवार से करीबी बनाकर नहीं रख पाए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब से रिया चक्रवर्ती सुशांत की लाइफ में आई थीं तब से वह अपने परिवार से दूर हो गए थे।लिव इन पार्टनर रिया सुशांत को उनके पिता, बहनों और जीजा से मिलने नहीं देती थीं। कुछ दिनों पहले यह बात भी सामने आई थी कि पिछले साल सुशांत के पिता ने रिया से गुहार लगाई थी कि सुशांत की फोन पर उनसे बात करवा दें। सुशांत को घरवालों से मिलना तो दूर बात तक करना अलाउड नहीं था।

सुशांत को था परिवार से दूर होने का गम।

कुछ दिनों पहले सुशांत की डायरी के कुछ पन्ने सामने आए थे जिनमें उनका यह गम छलका था कि वह परिवार से दूर हैं और उन्होंने लिखा था कि वह इस दूरी को खत्म करेंगे। हालांकि, सुशांत का यह सपना तो पूरा नहीं हो पाया और अपने परिवार से संबंध सुधारने से पहले ही वह चल बसे लेकिन बॉलीवुड में ऐसे कई सेलेब्स हैं जिनके परिवार से उनके विवाद खुलकर सामने आ गए। नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स पर…

अमीषा पटेल

अमीषा ने पिता को भेज दिया था लीगल नोटिस।

अमीषा ने अपने परिवार पर उनकी कमाई का गलत इस्तेमाल करने का आरोप चुकी हैं। उन्होंने अपने पिता के खिलाफ 12 करोड़ के हर्जाने का मुकदमा दायर कर दिया था। ये लड़ाई तब और बदतर हो गई, जब अमीषा के रिश्ते डायरेक्टर विक्रम भट्ट से जुड़े।

अमीषा ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, 'मेरी मम्मी-पापा नहीं चाहते थे कि मैं विक्रम से मिलूं या फिर उससे शादी करूं। वो चाहते थे कि मेरी शादी किसी पैसे वाले आदमी से हो। जब मैंने उनसे अपने पैसों के बारे में पूछा तो वो मुझसे झगड़ने। इतना ही नहीं, एक बार उन्होंने मुझे सुबह 4 बजे विक्रम के साथ देख लिया तो मां ने मेरी चप्पल से पिटाई कर दी थी। इसके बाद अक्सर वे मेरी पिटाई चप्पल से करने लगी थी। रोज-रोज की पिटाई से तंग आकर मैंने घर छोड़ दिया।'

प्रतीक बब्बर

प्रतीक ने छोड़ दिया था 'बब्बर' सरनेम।

प्रतीक के अपने पिता राज बब्बर के साथ संबंध एक समय अच्छे नहीं रहे थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि बचपन में उनके पिता ने कभी उनका हाल-चाल जानने की भी कोशिश नहीं की। वो हमेशा अपने दूसरे परिवार के साथ बिजी रहे। जिसके बाद प्रतीक ने अपना सरनेम ‘बब्बर’ छोड़ने का फैसला किया, ताकि सबको पता चल जाए कि उनके और राज बब्बर के बीच कुछ भी नॉर्मल नहीं है। हालांकि, बाद में परिस्थितियां बदलीं और प्रतीक ने सारे गिले-शिकवे भुलाकर राज बब्बर से अपने रिश्ते सुधारे।

दरअसल, प्रतीक एक समय ड्रग एडिक्शन में फंस गए थे तब राज बब्बर ने उन्हें संभाला और यही नतीजा रहा कि दोनों के रिश्ते सुधर गए। 2019 में राज बब्बर ने धूमधाम से प्रतीक की शादी सान्या सागर के साथ धूमधाम से की थी।

फैजल खान

फैजल ने लगाए थे आमिर पर कई आरोप।

आमिर के भाई फैजल खान को तो आप जानते ही होंगे। वो आमिर के साथ फिल्म 'मेला' (2000) में नजर आए थे। कुछ फिल्मों में काम करने के बाद फैजल इंडस्ट्री में कामयाबी हासिल नहीं कर पाए। कहा जाता है कि इसकी वजह से वे अपना मानसिक संतुलन खो बैठे थे और एक दिन बिना बताए घर से भाग गए थे। हालांकि, कुछ दिनों बाद फैजल वापस लौट आए थे। लौटने के बाद उन्होंने अपने भाई आमिर पर कई आरोप लगाए थे।

उन्होंने कहा था कि आमिर ने उन्हें घर में कैद करके रखा था। उन्हें मानसिक रूप से बीमार बताकर दवाइयां लेने को भी मजबूर किया जाता था। फैजल ने आमिर पर संपत्ति हड़पने का भी आरोप लगाया था। फैजल द्वारा आमिर पर लगाए गए इन आरोपों ने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। हालांकि, इस दौरान फैजल मानसिक बीमारी से जूझ रहे थे। हालांकि, अब फैजल ठीक हो चुके हैं और आमिर के साथ उनके रिश्ते ठीक हैं।

कंगना रनोट

कंगना के एक्टिंग करियर के खिलाफ थे पिता

एक समय कंगना की अपने पिता अमरदीप रनोट से बिलकुल नहीं बनती थी। कंगना मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती थीं लेकिन पिता इसके सख्त खिलाफ थे। वो बेटी को डॉक्टर बनाने चाहते थे।

उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई के लिए कंगना का एडमिशन चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल में कराया था। डीएवी स्कूल में कंगना को किताबों में बिल्कुल इंटरेस्ट नहीं था। कंगना उस वक्त से ही मॉडलिंग में दिलचस्पी रखती थी।

कंगना को मॉडलिंग इतनी पसंद आने लगी कि उन्होंने स्कूल जाना छोड़ दिया, और हॉस्टल से पीजी में शिफ्ट हो गईं। पिता को जब इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने कंगना की पिटाई भी की थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना के घर से भागने और फिल्मों में काम करने की वजह से कंगना के पिता ने उनसे सालों तक बात नहीं की थी। हालांकि, अब बेटी की सफलता से पिता बेहद खुश हैं और दोनों के बीच कोई गिला-शिकवा नहीं है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bollywood Celebrities Who Have Bad Relations With Their Family

https://ift.tt/33VE0z3
9 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए 74 साल के सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत गंभीर, चेन्नई के हॉस्पिटल में आईसीयू में शिफ्ट किए गए

एसपी बाला सुब्रमण्यम की हालत बिगड़ गई है। कोरोना वायरस संक्रमण के माइल्ड सिम्पटम्स के बाद हॉस्पिटल में एडमिट हुए एसपी को आईसीयू में एडमिट किया गया है। वे चेन्नई में हैं। हॉस्पिटल द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 13 अगस्त की देर रात एसपी की हालत खराब हो गई। डॉक्टर्स की एक टीम उन पर लगातार नजर बनाए हुए है।

एसपी का पूरा नाम श्रीपति पंडितराध्युला बालासुब्रमण्यम है। बालू के उपनाम से मशहूर एसपी ने 16 भारतीय भाषाओं में 40 हजार से ज्यादा गाने रिकॉर्ड कर चुके हैं। 2011 में उन्हें पद्म भूषण अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।

5 अगस्त को कोरोना पाॅजिटिव आए थे एसपी

इंडिया टुडे की खबर के अनुसार बुलेटिन में कहा गया है कि - 5 अगस्त से हॉस्पिटल में एडमिट एसपी की सेहत अचानक बिगड़ गई है। 13 अगस्त की रात में उनकी हालत खराब हो गई थी। एक्सपर्ट मेडिकल टीम की सलाह के आधार पर उन्हें आईसीयू में ले जाया गया है। जहां वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

8 दिन पहले हॉस्पिटल में बनाया था वीडियो

एसपी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर बताया था कि उन्हें कोरोनावायरस के बहुत ही माइल्ड सिम्पटम्स हैं। जिसके बाद उन्होंने टेस्ट करवाया था, जो पॉजिटिव आया। डॉक्टर्स ने उन्हें होम क्वारैंटाइन होने की सलाह दी थी, लेकिन वे अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हॉस्पिटल में ही रह रहे हैं। तब उन्होंने यह भी कहा था कि वे दो दिन बाद घर वापस आ जाएंगे।

मैं ठीक हूं मुझे कॉल न करें

वीडियो में एसपी ने कहा था- दो-तीन दिनों से मुझे थोड़ी परेशानी हो रही थी। सर्दी और बुखार भी था। मैं इसे आसानी से नहीं लेना चाहता था। जब जांच करवाने के लिए अस्पताल गया तो डॉक्टरों ने कहा कि यह कोरोना का हल्का मामला है। उन्होंने मुझे घर पर रहने और दवा लेने के लिए कहा। लेकिन, मैं ऐसा नहीं करना चाहता था क्योंकि मेरा परिवार बहुत चिंतित है। मैं अस्पताल में भर्ती हो गया। दो दिनों में मैं ठीक हो जाऊंगा। मैं यहां आराम करने के लिए आया हूं, इसलिए आप सभी का कॉल नहीं रिसीव कर सकता। मेरी चिंता के लिए धन्यवाद।

अब तक कोरोना संक्रमित मिले सेलेब्स

बॉलीवुड और मनोरंजन इंडस्ट्री के कई सेलेब्स कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जिनमें बच्चन परिवार, अनुपम खेर का परिवार, मोरानी परिवार, किरन कुमार, कनिका कपूर, पार्थ समथान, राजामौली का परिवार, मोहेना सिंह, जगन्नाथ निवांगुने, श्रेनु पारिख सहित कई बड़े नाम शामिल हैं। इनमें से कई सेलेब्स संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

एसपी बालासुब्रमण्यम से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

सेलेब्स में कोरोना:सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, वीडियो जारी कर बोले- मैं ठीक हूं, लेकिन हॉस्पिटल में रेस्ट के लिए आया हूं

अपने साथ हुए भेदभाव पर बोले बालासुब्रमण्यम- मेरा फोन सिक्योरिटी ने रख लिया, जबकि 'स्टार्स' सेल्फी ले रहे थे

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Singer SP Balasubrahmanyam tested corona positive is critical and shifted to the ICU

https://ift.tt/2Y0GFUp
अभिनेता के जीजा ने बताई उस भयानक दिन की कहानी, लिखा- जब खबर मिली, तब अमेरिका में रात के 2 बज रहे थे, श्वेता को रोते देख मेरा दिल टूट गया था

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को दो महीने का वक्त बीत चुका है। 14 जून की दोपहर वे बांद्रा स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। दो महीने बाद सुशांत के जीजा विशाल कीर्ति ने अभिनेता की मौत वाले दिन की कहानी ब्लॉग पर साझा की है और बताया है कि जब उन्होंने पत्नी श्वेता को फोन पर बात करते वक्त रोते हुए देखा तो उनका दिल टूट गया था। विशाल के मुताबिक, उस रात (अमेरिका में उस वक्त रात के दो बज रहे थे) उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई।

विशाल ने लिखा है कि अमेरिका में उस वक्त रात के दो बज रहे थे, जब उन्हें सुशांत की मौत की खबर मिली थी। वे लिखते हैं- हम गहरी नींद में थे। यूएस में शनिवार (13 जून) की रात थी और भारत में रविवार (14 जून) की दोपहर। मैं वीक-नाइट में आमतौर पर अपने फोन को एयरप्लेन मोड में रखकर सोता हूं। ताकि आधी रात मुझे किसी तरह का डिस्टरबेंस न हो। मेरी पत्नी अपने फोन को वाइब्रेट मोड पर रखती है। हालांकि, वीकेंड में कभी-कभी मैं अपने फोन को एयरप्लेन मोड की बजाय वाइब्रेट मोड में छोड़ देता हूं।

रात दो बजे (भारत में दिन के ढाई बजे) के आसपास लगातार कॉल आ रहे थे। फोन बेड से दूर था। इसलिए मुझे कोई आइडिया नहीं था कि कौन फोन कर रहा था। लेकिन मैं लगातार वाइब्रेशन महसूस कर रहा था। मैं परेशान होकर उठा और चैक किया तो मेरी दुनिया जैसे लडख़ड़ा गई। किसी से बात करता, उससे पहले ही मैंने स्क्रीन पर फ्लैश हो रहे टेक्स्ट मैसेज पढ़े। फैमिली मेंबर्स समेत कई लोग हमसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे। कई दोस्त पूछ रहे थे कि क्या यह अफवाह थी।

मैंने न्यूज चैक की और यह देखकर एकदम घबरा गया कि सुशांत ने अपनी जान ले ली। मैं श्वेता के फोन की ओर दौड़ा, जो कि बेड के दूसरी ओर था। मैंने देखा कि उसमें ढेर सारे मैसेज और कॉल्स थे। तब मैंने जिंदगी के सबसे मुश्किल कामों में से एक किया। मैंने श्वेता को खबर दी। मैं उसका रिएक्शन और उसका अपनी रानी दी (सुशांत की बड़ी बहन) से पहली बातचीत भूल नहीं सकता। फोन पर बात करते हुए उसे रोते देखा तो मेरा दिल टूट गया था। उस रात हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई।

बच्चों को खबर देना और भी बड़ा चैलेंज था

विशाल की मानें तो खबर मिलने के बाद वे भारत आने की तैयारी में लग गए। वे लिखते हैं- पूरी रात हम जानकारी जुटाने में लगे रहे। हमें महसूस हुआ कि कोविड-19 के कारण भारत की यात्रा करना तो दूर फ्लाइट का टिकट मिलना भी मुश्किल था। एक दोस्त की मदद से हमें सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली की फ्लाइट में श्वेता के लिए 16 जून की सीट मिल गई। सुबह और भी बड़ा चैलेंज था, क्योंकि हमें अपने बच्चों, सुशांत के भांजे और भांजी को खबर देनी थी।

'दो महीने बाद भी हमारा संघर्ष जारी'

ब्लॉग के नीचे विशाल ने घटना साझा करने के पीछे की वजह बताई। उन्होंने लिखा- मैं इसे इसलिए साझा कर रहा हूं, क्योंकि उस भयानक रात को दो महीने बीत चुके हैं और हम अब भी संघर्ष कर रहे हैं। इमोशन अभी भी हाई हैं और आंखें अभी भी भीगी हुई हैं। हमने उस रात जो खोया, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। हमारी जिंदगी हमेशा वैसी ही नहीं रहेगी। हम हमेशा सोचते हैं कि ऐसा क्या हुआ? क्यों उसे बचाया नहीं जा सका? इसलिए मैं सभी से अपील करता हूं कि सच के लिए आवाज उठाते रहें। ताकि न केवल हम, बल्कि सुशांत के सभी समर्थक भी शांति पा सकें।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

यह फोटो विशाल ने ब्लॉग के साथ साझा की है। यह उनकी शादी की फोटो है, जिसमें एक रिवाज के तहत सुशांत को उन्हें उनके दुपट्टे से खीचना था। विशाल के मुताबिक, सुशांत उस दिन उन्हें इस तरह खींचते वक्त काफी अनकम्फर्टेबल थे। 

https://ift.tt/2XZTON8
मौत वाले दिन रिया ने राधिका नाम की महिला से की थी एक घंटे तक बात, एक अंजान नंबर से भी आया था कॉल

सुशांत सिंह राजपूत की मौत वाले दिन को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है। सुशांत के निधन से पहले अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने राधिका नाम की महिला से तकरीबन एक घंटे से ज्यादा समय तक बात की थी। राधिका ने रिया को एक बार और रिया ने उसे दो बार कॉल किया। दैनिक भास्कर के हाथ रिया की 14 तारीख की पूरी कॉल डिटेल लगी है। इसके अनुसार रिया ने एक अनजान शख्स से भी बात की है।

14 जून को राधिका मेहता से कब-कब बात हुई

सुशांत की मौत वाले दिन सुबह 7 बजकर 38 मिनट पर राधिका मेहता नाम की महिला ने रिया को कॉल किया था। इस दौरान दोनों के बीच 30 मिनट 55 सेकेंड लंबी बात हुई।

इसके बाद रिया ने फिर 8 बजकर 8 सेकेंड पर राधिका मेहता को कॉल किया और इस दौरान दोनों के बीच फिर 30 मिनट लंबी बातचीत हुई।

रिया ने फिर तीसरी बार राधिका को 8 बजकर 38 मिनट पर कॉल किया और इस बार दोनों के बीच 5 मिनट 41 सेकेंड बात हुई। सुशांत की मौत वाले दिन रिया ने राधिका मेहता नाम की महिला से 1 घंटा 36 सेकेंड बात की।

एक साल के बीच राधिका और रिया में हुई 280 बार हुई बातचीत

दैनिक भास्कर की पड़ताल में यह भी सामने आया है कि जिस राधिका मेहता से रिया ने 14 जून को बात की थी उससे वह पहले भी बात करती रही हैं। 1 अगस्त 2019 से 14 जून 2020 तक रिया और राधिका के बीच 280 से ज्यादा बार बात हुई है।

देखिए 14 जून की रिया की पूरी कॉल डिटेल्स (अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का नंबर 96 से शुरू हो रहा है। सुशांत की मौत के दिन रिया को 7 कॉल्स और 25 मैसेज आए। वहीं रिया ने 9 कॉल्स की)

सीरियल नंबर

इस नंबर से कॉल की गई

इस नंबर पर कॉल/मैसेज आए

तारीख

समय

अवधि(सेकेंड)

कॉल का प्रकार

13234

96XXXXXXXX(रिया)

राधिका मेहता

14-06-2020

7:38:01

1855

OUT

13235

BG-SMSALT

रिया चक्रवर्ती

14-06-2020

8:06:21

1

SMS_INC

13236

रिया चक्रवर्ती

राधिका मेहता

14-06-2020

8:08:56

1800

OUT

13237

रिया चक्रवर्ती

राधिका मेहता

14-06-2020

8:38:56

341

OUT

13242

मिलन

रिया चक्रवर्ती

14-06-2020

10:14:24

10

INC

13243

मिलन

रिया चक्रवर्ती

14-06-2020

10:14:53

85

INC

13250

शतभिषा चौधरी

रिया चक्रवर्ती

14-06-2020

12:45:21

1

SMS_INC

13254

फहीम रूहानी

रिया चक्रवर्ती

14-06-2020

13:16:30

1

SMS_INC

13256

रिया चक्रवर्ती

फहीम रूहानी

14-06-2020

13:46:08

64

OUT

13258

निधि पी

रिया चक्रवर्ती

14-06-2020

14:21:33

36

INC

13259

मेघना सी

रिया चक्रवर्ती

14-06-2020

14:28:30

8

INC

13260

रिया चक्रवर्ती

रूपा सी

14-06-2020

14:29:25

8

OUT

13261

रूमी जाफरी

रिया चक्रवर्ती

14-06-2020

14:30:02

17

INC

13262

98xxxxxxxxxx

रिया चक्रवर्ती

14-06-2020

14:30:45

18

INC

13263

रिया चक्रवर्ती

96xxxxxxxx

14-06-2020

14:31:20

10

OUT

13264

रिया चक्रवर्ती

96xxxxxxxx

14-06-2020

14:31:43

16

OUT

13265

रिया चक्रवर्ती

90xxxxxxxx

14-06-2020

14:34:25

39

OUT

13266

रिया चक्रवर्ती

96xxxxxxxx

14-06-2020

14:43:51

56

OUT

13267

96XXXXXXX

रिया चक्रवर्ती

14-06-2020

14:57:01

144

INC

13269

98XXXXXXXX

रिया चक्रवर्ती

14-06-2020

16:04:38

1

SMS_INC

13271

75XXXXXXXX

रिया चक्रवर्ती

14-06-2020

16:23:30

1

SMS_INC

13274

98XXXXXXX

रिया चक्रवर्ती

14-06-2020

19:37:26

1

SMS_INC

कॉल डिटेल की जांच करके सामने आया है कि सुशांत की मौत वाले दिन रिया चक्रवर्ती ने राधिका मेहता से तीन बार, मिलन से दो बार, शतभिषा चौधरी से एक बार, फहीम रूहानी दो बार और रूमी जाफरी से एक बार बात की है। इसके अलावा कई लोगों ने रिया को मैसेज भी भेजे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस रिया को कॉल करने वाले लगभग सभी लोगों की पड़ताल कर चुकी है।

रिया की सुशांत को 3 सेकंड के लिए कॉल
कॉल डिटेल में सामने आया है कि रिया और सुशांत की आखिरी बार बात 5 जून को हुई थी। रिया के मुताबिक, उस वक्त तक रिया ने सुशांत का घर नहीं छोड़ा था। 5 जून को सुबह 8 बजकर 19 मिनट पर सुशांत ने रिया को फोन किया। दोनों के बीच करीब 2 मिनट बात हुई। इसके बाद रिया ने 10 बजे के आसपास सुशांत को फोन किया था। यह कॉल सिर्फ 3 सेकंड की थी। यह उन दोनों की आखिरी बातचीत थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत और रिया ने पहली बार सितंबर 2019 में ही अपने रिश्ते की बात स्वीकार की थी।

https://ift.tt/2E7r51R
'गली ब्वॉय' फेम सिद्धांत चतुर्वेदी ने अभिनेता के साथ डांस का थ्रोबैक वीडियो शेयर किया, इवेंट की कहानी बताते हुए लिखा- मैं उस रात सो नहीं सका था

फिल्म 'गली ब्वॉय' फेम अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे सुशांत सिंह राजपूत के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। 8 साल पुराना ये वीडियो उस वक्त का है जब सिद्धांत ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम भी नहीं रखा था। उन्होंने बताया कि सुशांत के साथ स्टेज शेयर करने के बाद उस रात उन्हें और उनके परिवार को नींद तक नहीं आई थी।

सिद्धांत ने जो वीडियो शेयर किया वो साल 2012 में हुए एक टैलेंट हंट का है और जिसमें सुशांत और जैकलीन फर्नांडिस बतौर चीफ गेस्ट वहां पहुंचे थे। विजेता के रूप में सिद्धांत के नाम की घोषणा होने के बाद सुशांत ने उनके साथ फिल्म 'अग्निपथ' के गाने 'चिकनी चमेली' पर डांस किया था।

सिद्धांत ने लिखा- सोच रहा था शेयर करूं या नहीं?

इस वीडियो को शेयर करते हुए सिद्धांत ने वीडियो की कहानी बताते हुए लिखा... 'कॉलेज में था, बीकॉम के साथ-साथ जैसा कि लोग करते हैं CA कर रहा था। एक नेशनल टैलेंट हंट में हिस्सा लिया... जीता मैं, नाचे हम दोनों। उसके बाद मेरा आत्मविश्वास उफ... उस रात सोये नहीं मैं और मेरा परिवार... मेरा नाम गूंजा स्टेज पर, वो भी सुशांत सिंह राजपूत की आवाज में। वाह।'

आगे उन्होंने लिखा, 'मम्मी-पापा को लगा कि कुछ तो बात होगी मुझमें भी... CA छोड़ो बेटा, हीरो बनते हैं... परमिशन मिल गई। मेरी पहली जीत, मेरी शुरुआत। आजकल भी नींद नहीं आती। ये वीडियो हजार बार देखा है। सोचा शेयर करूं या नहीं...? फिर सोचा दोनों भाई तोड़ के नाचे हैं, शेयर करना तो बनता है गुरू। @sushantsinghrajput'

सोचा था मिलेंगे तो कहूंगा- मैं वही लड़का हूं

14 जून को जिस दिन सुशांत की मौत की खबर आई थी उस दिन सिद्धांत ने इसी इवेंट का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'ये फोटो बहुत खास है, सोचा था कि जब फिर कभी मिलेंगे तो दिखाउंगा और पूछूंगा- आपको याद है? मैं वही लड़का हूं। यहीं से मेरा सफर शुरू हुआ था, और आप उसमें हमेशा रहेंगे भाई।'

##

सुशांत के लिए CBI जांच का समर्थन किया

सिद्धांत ने भी सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में CBI जांच की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर #CBIINQUIRYFORSUSHANT लिखते हुए संस्कृत का एक श्लोक लिखा। जिसका मतलब होता है... 'सत्य से पृथ्वी का धारण होता है, सत्य से सूर्य तपता है, सत्य से पवन चलता है । सब सत्य पर आधारित है'।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सिद्धांत चतुर्वेदी ने इवेंट में सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'अग्निपथ' के गाने 'चिकनी चमेली' पर डांस किया था।

https://ift.tt/2E4teLK
विजय माल्या की लाइफ पर बनेगी वेबसीरीज और 1971 वॉर बेस्ड ड्रामा 'पिप्पा' में ईशान खट्टर बनेंगे सैनिक, विक्रांत मैसी-कृति लगवाएंगे '14 फेरे'

लॉकडाउन खत्म होने के बाद से बॉलीवुड धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है। इसलिए नई फिल्मों, टीवी शो और वेबसीरीज के अनाउंसमेंट में भी शुरू हो गए हैं। स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले दो नए प्रोजेक्ट्स की जानकारी सामने आई है। जिनमें से तथाकथित देशद्रोही विजय माल्या पर आधारित है वहीं दूसरी 1971 के वॉर हीरोज पर आधारित बलराम सिंह मेहता पर। ये दोनों ही प्रोजेक्ट्स 2021 में रिलीज होंगे।

द विजय माल्या स्टोरी पर बनेगी वेबसीरीज

ऑलमाइटी मोशन पिक्चर्स ने इस वेबसीरीज के राइट्स हासिल कर लिए हैं। कहानी विजय माल्या के जन्म से लेकर देश छोड़कर यूके भागने तक की होगी। यह वेबसीरीज के गिरी प्रकाश की लिखी किताब द विजय माल्या स्टोरी पर बेस्ड है। प्रोड्यूसर प्रबलीन कौर ने ट्विटर पर यह कन्फर्म किया। किताब में विजय माल्या की रोलर कोस्टर लाइफ के बारे में लिखा है। जिसमें उसकी शादियों के बारे में भी लिखा है।

स्क्रिप्ट लगभग फाइनल हो चुकी है। लेकिन प्रबलीन ने कास्ट और टाइटल के बारे में अभी रिवील नहीं किया है। वेबसीरीज की शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी।

##

वॉर ड्रामा पिप्पा में नजर आएंगे ईशान

1971 के वॉर बेस्ड ड्रामा 'पिप्पा' के लिए ईशान खट्‌टर को चुना गया है। यह फिल्म बलराम सिंह मेहता की किताब 'द बर्निंग शैफीज' पर आधारित है। फिल्म का प्रोडक्शन सिद्धार्थ रॉय कपूर और रॉनी स्क्रूवाला कर रहे हैं। डायरेक्शन राज कृष्ण मेनन करेंगे। तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए बताया कि यह फिल्म भी अगले साल रिलीज होगी।

##

14 फेरे का वीडियो अनाउंसमेंट

तीसरे बड़े अपडेट्स जी स्टूडियो की एक फिल्म है 14 फेरे। सोशल कॉमेडी फिल्म में विक्रांत मैसी और कृति खरबंदा लीड रोल में होंगे। डायरेक्शन देवांशु सिंह का होगा। अनाउंसमेंट वीडियो में ये तीनों नजर आ रहे हैं। कहानी मनोज कलवानी ने लिखी है। शूटिंग नवंबर 2020 से शुरू हो रही है। जबकि फिल्म अगले साल 9 जुलाई को रिलीज होगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bollywood big Updates on 14 august; mega webseries on vijay malya story; War Drama Pippa and 14 Phere also announced by makers

https://ift.tt/2DSD8QT
5 बॉलीवुड सेलेब्स जिनकी रहस्यमयी मौत के बाद उनके पार्टनर पर घूम गई शक की सुईं

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 14 अगस्त को दो महीने बीत चुके हैं लेकिन इस मामले की गुत्थी अब तक उलझी हुई है। सुशांत 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में मृत मिले थे जिसके बाद उनके परिवार ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाकर केस दर्ज करवा दिया।

रिया पर अपने परिवार के साथ मिलकर सुशांत के 15 करोड़ हड़पने का भी आरोप है। कुल मिलाकर देखा जाए तो सुशांत की मौत के बाद एक साल से उनकी लिव इन पार्टनर रिया पूरी तरह शक के घेरे में आ चुकी हैं। वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है।

इससे पहले भी बॉलीवुड सेलेब्स की रहस्यमयी मौत के बाद उनके पार्टनर शक के घेरे में आ चुके हैं। नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स पर...

1) रेखा-मुकेश अग्रवाल

रेखा से शादी के 7 महीने बाद मुकेश ने सुसाइड कर लिया था।

रेखा की लव लाइफ हमेशा ही सुर्खियों में बनी रही। कुछ इसी तरह मुकेश अग्रवाल से उनकी शादी भी काफी विवादास्पद रही। रेखा ने 4 मार्च 1990 को मुकेश से एक मंदिर में शादी की थी लेकिन यह शादी चल नहीं पाई। शादी के 7 महीने बाद ही 2 अक्टूबर 1990 को मुकेश ने अपने फार्महाउस के बेडरूम में जाकर रेखा के दुपट्टे से लटककर जान दे दी थी।

रेखा से शादी के बाद मुकेश डिप्रेशन से जूझ रहे थे। दोनों के बीच तालमेल नहीं बैठ पा रहा था। साथ ही इस बीच मुकेश को बिजनेस में घाटा झेलना पड़ रहा था जिसके कारण उन्होंने मौत को गले लगा लिया। मुकेश के सुसाइड के बाद शक की सुईं रेखा पर घूमी थी लेकिन रेखा ने कभी इस मामले पर खुलकर कोई बात नहीं की।

2) परवीन बाबी-महेश भट्ट

महेश भट्ट पर परवीन के स्टारडम का फायदा उठाने और उन्हें इस्तेमाल करने का आरोप लगा था।

परवीन अपने एक्टिंग करियर में टॉप पर थीं, जब वो महेश भट्ट को दिल दे बैठी थीं। साल 1977 में दोनों का प्यार परवान चढ़ रहा था। उस वक्त महेश भट्ट शादीशुदा थे, जबकि परवीन कबीर बेदी से ब्रेकअप के सदमे से उबर रही थीं।

अपने जमाने की सुपरस्टार परवीन और महेश ने लिव-इन में रहना शुरू कर दिया। दोनों एक-दूसरे के इतने करीब आ गए थे कि इनके बीच सिर्फ प्यार के लिए ही जगह थी। जब दोनों साथ होते थे, तो स्टारडम कहीं पीछे छूट जाता था। घर पर परवीन एक साधारण लड़की होती थीं, जो महेश को पागलों की तरह प्यार करती थीं। लेकिन इस प्यार भरी कहानी का अंत बेहद दर्दनाक हुआ।

डॉक्टरों के अनुसार, परवीन मानसिक रूप से बीमार थीं और उस बीमारी का इलाज भी संभव नहीं था। महेश ने अमेरिका तक में उनका इलाज करवाया, लेकिन वो ठीक नहीं हुईं। इससे परेशान होकर महेश परवीन को छोड़ अपनी पत्नी के पास लौट गए।

इसके बाद महेश पर परवीन के स्टारडम का फायदा उठाने और उन्हें इस्तेमाल करने का आरोप लगा था। इसके बाद परवीन की 20 जनवरी 2005 को रहस्यमयी हालातों में मौत हो गई। परवीन मुंबई में अकेले रहा करती थीं और मौत के तीन दिन बाद उनकी लाश सड़ती रही थी।

3) जिया खान-सूरज पंचोली

सूरज पंचोली पर गर्लफ्रेंड जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगे थे।

जिया खान ने 3 जून 2013 में फांसी लगाकर कथित तौर पर सुसाइड कर लिया था। जिया की मां राबिया ने सूरज पंचोली पर बेटी को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया था जो कि जिया के ब्वॉयफ्रेंड थे। इसके बाद सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया था। जेल में तकरीबन एक महीने काटने के बाद सूरज जमानत पर रिहा हो गए थे।

4) प्रत्यूषा बैनर्जी-राहुल राज

मौत के बाद प्रत्यूषा की बॉडी को हॉस्पिटल में छोड़कर भाग गए थे राहुल।

'बालिका वधू' फेम प्रत्यूषा बनर्जी ने 1 अप्रैल 2016 को आत्महत्या कर ली थी।। प्रत्यूषा की मौत को लेकर उनका ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह भी शक के दायरे में था। मौत के बाद राहुल प्रत्यूषा की बॉडी को कोकिला बेन हॉस्पिटल में छोड़कर भाग गया था। दोनों लिव इन में रहा करते थे।

राहुल और प्रत्यूषा 2013 में पहली बार एक दोस्त के जरिए पार्टी में मिले थे। इसी के बाद से ही दोनों डेट कर रहे थे लेकिन प्रत्यूषा को राहुल के किसी अन्य महिला से संबंध होने का भी शक था। इसी बात को लेकर कहा जा रहा था कि प्रत्यूषा दुखी थीं और उन्होंने मौत को गले लगा लिया। प्रत्यूषा की मौत के बाद राहुल ने एक्ट्रेस सलोनी शर्मा से शादी कर ली थी।

5) दिव्या भारती-साजिद नडियाडवाला

साजिद से शादी के 11 महीने बाद दिव्या भारती की रहस्यमयी हालात में मौत हो गई थी।

दिव्या भारती की रहस्यमयी हालातों में 19 साल की उम्र में मौत हो गई थी। दिव्या की मौत का कारण पांचवीं मंजिल की बालकनी से गिरना बताया गया लेकिन मौत के कारणों पर हमेशा विवाद बना रहा। मौत से 11 महीने पहले ही दिव्या ने साजिद नाडियाडवाला से 20 मई, 1992 को शादी की थी।

इसके बाद 5 अप्रैल, 1993 को 19 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई। कई मीडिया रिपोर्ट्स में साजिद को दिव्या की मौत का जिम्मेदार ठहराया गया लेकिन यह पहेली अब तक सुलझ नहीं सकी कि दिव्या की मौत सुसाइड थी या किसी ने उनका मर्डर किया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bollywood celebs whose suspicious death made their partner suspected

https://ift.tt/3astJf0
privacy policy for tiktok of india
सोशल मीडिया में मौत को लेकर झूठी बातें फैलाने के आरोप में पिता ने तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई

सुशांत सिंह राजपूत की मौत और दिशा सालियान की खुदकुशी को आपस में जोड़कर सोशल मीडिया में कई तरह की बातें प्रचारित की जा रही हैं। इससे परेशान होकर दिशा के पिता सतीश सालियान ने मुंबई के मालवणी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

ये शिकायत उन्होंने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि पुनीत वशिष्ठ, संदीप मलान और नमन शर्मा नाम के तीन लोगों ने दिशा सालियान की मौत को लेकर कई तरह की अफवाएं फैलाई हैं।

परिवार ने की सख्त कार्रवाई की मांग
दिशा के पिता ने इन तीनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करत है। दिशा के बारे में फैल रही निगेटिव बातों से उनका परिवार आहत है। दिशा का परिवार हमेशा से अपनी बेटी की मौत की वजह खुदकुशी बताता आया है। लेकिन कई लोग इस खुदकुशी पर शक जता रहे हैं।

11 अगस्त को सूरज पंचोली ने भी इसी तरह की शिकायत दर्ज करवाई थी
इससे पहले 11 अगस्त को दिशा सालियान की मौत के मामले में खुद का नाम घसीटे जाने से नाराज अभिनेता सूरज पंचोली ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। 7 पन्नों की शिकायत में सूरज ने आरोप लगाया है कि वे दिशा सालियान को नहीं जानते थे और न ही उनकी कभी उनसे मुलाकात हुई है। उनकी मौत के साथ नाम जोड़कर मीडिया और सोशल मीडिया पर मनगढंत और फर्जी खबरें चलाई जा रही हैं। सूरज चाहते हैं कि उनका मानसिक शोषण करने वालों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।

बिना कपड़े के बॉडी मिलने की खबरों को मुंबई पुलिस ने किया खारिज
इससे पहले मुंबई पुलिस ने उन खबरों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रह चुकीं दिशा सालियान की डेडबॉडी बिना कपड़ों के मिली थी। मुंबई के पुलिस उपायुक्त विशाल ठाकुर ने कहा, 'दिशा सालियान की बॉडी पर कपड़े न होने की खबरें झूठी हैं।' उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का 'पंचनामा' किया। उस समय दिशा के माता-पिता भी मौके पर थे।

8 जून को हुई थी दिशा की मौत

दिशा सालियान की मौत 8 जून को मुंबई के मलाड इलाके में स्थित एक बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरकर हुई थी। उनके पास कोई सुसाइड लेटर बरामद नहीं हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था। वहीं इसके ठीक हफ्तेभर बाद यानी 14 जून को सुशांत की मौत भी हो गई थी। जिसके बाद से ही लोग इन दोनों की मौत के बीच कनेक्शन होने का आशंका जाहिर कर रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

दिशा सालियान की मौत 8 जून को मुंबई के मलाड स्थित एक बिल्डिंग से गिरकर हो गई थी। पुलिस ने जांच के बाद इसे आत्महत्या बताया था।

https://ift.tt/3iFQlva
अभिनेता के पूर्व ड्राइवर के रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप- उन्होंने उन पर पूरी तरह कंट्रोल कर लिया था, उनकी बीमारी के बावजूद भी पार्टियां करती थीं

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अभिनेता के पूर्व ड्राइवर धीरेन ने रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनकी मानें तो एक्ट्रेस ने सुशांत को पूरी तरह कंट्रोल में कर लिया था। धीरेन के मुताबिक, उनके काम छोड़ने के बाद कई लोगों ने उन्हें बताया था कि जब सुशांत बीमार पड़े, तब भी रिया खूब पार्टियां करती थीं। धीरेन ने यह खुलासा एक अंग्रेजी न्यूज चैनल से बातचीत में किया।

रिया ने सुशांत के स्टाफ को निकाला

टाइम्स नाउ से बातचीत में धीरेन ने बताया कि सुशांत की जिंदगी में आते ही रिया ने उनके स्टाफ को निकालना शुरू कर दिया था। ताकि उनकी जगह अपने लोगों को काम पर रख सकें। इस दौरान उन्होंने सुशांत की बहन प्रियंका और रिया के बीच हुए झगड़े की बात भी कही। उन्होंने बताया कि एक बार वे रिया, उनके भाई शोविक और प्रियंका को एक क्लब में ले गए थे, जहां कोई पार्टी थी। वहां से लौटने के बाद अचानक प्रियंका अपने घर दिल्ली लौट गई थीं। धीरेन के मुताबिक, उन्हें लगता है कि उस रात रिया और प्रियंका के बीच कोई फाइट हुई थी।

गौरतलब है कि यह बात कुछ दिन पहले भी सामने आई थी कि रिया ने 2019 में प्रियंका पर उन्हें मोलेस्ट करने का आरोप लगाया था। इसके बाद सुशांत और प्रियंका का झगड़ा हुआ था और प्रियंका दिल्ली लौट गई थीं। दोनों के बीच कुछ महीने तक बात भी नहीं हुई थी। बाद में सुशांत ने प्रियंका से माफी मांगी। तब तक उन्हें अहसास हो गया था कि रिया ने भाई-बहन के बीच फूट डालने के इरादे से इतना गंभीर आरोप लगाया था।

ड्राइवर के साथ 15-16 घंटे रहते थे

एक अन्य रिपोर्ट में एक अन्य ड्राइवर अनिल से बातचीत का दावा किया गया है। अनिल ने बताया कि सुशांत उनके साथ 15-16 घंटे रहते थे। वे सुशांत को शूट पर लेकर जाते थे और अगर उन्हें किसी चीज की जरूरत होती थी तो वे वह भी उन तक पहुंचाते थे।

उनके मुताबिक, उन्होंने 2018 में सुशांत के साथ ढाई महीने काम किया था। इसके बाद उन्हें और बाकी स्टफ को अचानक नौकरी से निकाल दिया गया था। वे आज तक इसके पीछे की वजह नहीं समझ पाए हैं। अनिल के मुताबिक, उन्हें तारीख तो ठीक से याद नहीं। लेकिन यह सुशांत की फिल्म 'केदारनाथ' के रिलीज के आसपास की घटना है। तब सुशांत ने 'छिछोरे' की शूटिंग शुरू कर दी थी।

सुशांत को मौत से डर लगता था

अनिल ने इस बातचीत में एक घटना का जिक्र किया और बताया कि सुशांत को मौत से बहुत डर लगता था। उनके मुताबिक, एक बार जब वे सुशांत के साथ थे तो वहां से लौटने में कुछ देरी हो गई थी। अनिल उनका इंतजार कर रहे थे और इस दौरान कार में उनकी नींद लग गई थी। जब सुशांत वहां आए तो उन्होंने उन्हें सोते हुए पाया।

अभिनेता ने पूछा- सो रहे हो क्या? इस पर अनिल ने न में जवाब दिया। फिर सुशांत ने उन्हें कहा कि वे कार न चलाएं और खुद ही अपनी कार ड्राइव कर घर लौटे थे, जबकि अनिल दूसरी कार से वापस आए। अनिल की मानें तो सुशांत को डर था कि उनकी नींद की वजह से कुछ अनहोनी हो न जाए। इसलिए उन्हें लगता है कि जो इंसान मौत से इतना डरता है, वह आत्महत्या नहीं कर सकता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput's Formar Driver Dhiren claimed that Rhea Chakraborty partied while he would ill

https://ift.tt/3g3RCe5
अभिनेता की बहन को मिला बॉलीवुड स्टार्स का साथ, वरुण धवन, सूरज पंचोली, कृति-परिणीति समेत कई सेलेब्स ने किया CBI जांच की मांग का समर्थन

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर उनकी बहन श्वेता ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बाकी लोगों से भी इस मांग का समर्थन करने और इसे लेकर एकजुट होने की अपील की थी। जिसके बाद उन्हें कई बॉलीवुड सेलेब्स का साथ भी मिल गया है।

श्वेता की पोस्ट के बाद बॉलीवुड स्टार्स वरुण धवन, कृति सेनन, परिणीति चोपड़ा, सूरज पंचोली, सिद्धांत चतुर्वेदी, जरीन खान और संजना सांघी ने उनका समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर #CBIForSSR लिखा। कंगना रनोट और अंकिता लोखंडे ने इस मांग को लेकर एक-एक वीडियो शेयर किया।

वरुण धवन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, #cbiforSSR

कृति सेनन बोलीं- सबको सच जानने का हक

फिल्म 'राब्ता' में सुशांत की को-स्टार रहीं कृति सेनन ने लिखा, 'मैं प्रार्थना करती हूं कि सच्चाई जल्द ही सामने आ जाए... उनके परिजनों, उनके दोस्तों, फैंस और सभी चाहने वालों को सच जानने का हक है... मुझे उम्मीद है और मैं प्रार्थना करती हूं कि ये मामला CBI को मिल जाए। ताकि इसकी जांच सही मायनों में बिना किसी राजनीतिक एजेंडे के परिवार को न्याय प्रदान करने के लिए हो सके। अब उनकी आत्मा को शांति मिल ही जाना चाहिए।'

सूरज पंचोली ने भी CBI जांच की मांग की

सूरज पंचोली ने इस मांग का समर्थन करते हुए लिखा, 'मैं वास्तव में प्रार्थना करता हूं और आशा करता हूं कि सुशांत के परिवार की मांग पूरी हो जाए। उन्हें वास्तव में अच्छे से CBI जांच की जरूरत है। वैसे ही ये उनके लिए एक लंबी लड़ाई बन चुकी है। उनके साथ-साथ पूरी दुनिया को भी ये जानने का पूरा हक है कि वास्तव में आखिर क्या हुआ था। #CBIForSSR'

इससे पहले दिशा सालियान की मौत मामले में सूरज पंचोली का नाम उछला था, हालांकि एक्टर ने इन आरोपों से इनकार करते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

सिद्धांत चतुर्वेदी ने समर्थन में लिखा श्लोक

फिल्म 'गली ब्वॉय' में अहम रोल में नजर आए अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी सुशांत मौत मामले में CBI जांच की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने #CBIINQUIRYFORSUSHANT लिखते हुए, संस्कृत का एक श्लोक भी लिखा। जिसका मतलब होता है... 'सत्य से पृथ्वी का धारण होता है, सत्य से सूर्य तपता है, सत्य से पवन चलता है । सब सत्य पर आधारित है'।

संजना ने लिखा- सच सामने आना चाहिए

सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' में उनकी को-स्टार रहीं संजना सांघी ने अभिनेता की बहन की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'तुम्हारे लिए प्रार्थनाएं कभी खत्म नहीं रुकेंगी। न्याय, शांति और सच्चाई को सामने आना ही चाहिए। लगातार प्रार्थना कर रही हूं कि इन्हें सामने लाया जाएगा। यह परीक्षा असमान रूप से लंबी और कठिन रही है।' इसके आगे उन्होंने लिखा, 'पूरे परिवार को शक्ति और प्यार'।

परिणीति चोपड़ा ने भी मांगा न्याय

फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' में सुशांत के साथ नजर आईं परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'केवल जिस चीज की जरूरत है, वो सच्चाई है। #JusticeForSSR'

कंगना रनोट ने शेयर किया था वीडियो

इस बारे में बताते हुए टीम कंगना ने लिखा, 'कंगना ने CBI जांच की मांग को लेकर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'संजय राउत के ये कहने के बाद कि उनकी जांच आखिरी चरण में है, कंगना रनोट #जस्टिस फोर सुशांत और #CBIForSSR के वैश्विक अभियान में शामिल हो गई हैं। हम सत्य के सिवाय और कुछ नहीं चाहते।'

अंकिता लोखंडे ने भी की यही मांग

##

जरीन खान ने ट्वीट कर समर्थन किया

##

बड़ी बहन श्वेता ने शुरू किया अभियान

इससे पहले इसी मांग को लेकर सुशांत की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए लिखा था, 'CBI जांच के लिए एक राष्ट्र के रूप में हम एकजुट खड़े हैं। निष्पक्ष जांच की मांग करना हमारा अधिकार है और हमें इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए कि सच सामने आना चाहिए। #CBIForSSR #Warriors4SSR #justiceforSushanthSinghRajput'

बोलीं- हमें सच्चाई जानने का पूरा हक

वीडियो में उन्होंने कहा था, 'नमस्कार, मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति हूं और मैं आप सभी से एकसाथ खड़े होने और सुशांत के लिए CBI जांच की मांग करने का अनुरोध करती हूं। हमें सच्चाई जानने का पूरा हक है। हम चाहते हैं कि सुशांत को न्याय मिले। नहीं तो हम कभी भी किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पाएंगे और ना ही कभी शांतिपूर्ण जीवन जी पाएंगे।'

आगे उन्होंने कहा, 'तहेदिल से आप सबसे रिक्वेस्ट है कि हम एकजुट होकर सीबीआई जांच की मांग करें। क्योंकि हमें सच जानने का हक है। धन्यवाद #CBIForSSR प्लीज।' इस वीडियो को उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय, पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी टैग किया।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत मौत मामले में वरुण धवन, सिद्धांत चतुर्वेदी, कृति सेनन, परिणीति चोपड़ा, कंगना रनोट, अंकिता लोखंडे, सूरज पंचोली, संजना सांघी समेत कई सेलेब्स CBI जांच की मांग कर चुके हैं।

https://ift.tt/3kLUkbm
अभिनेता के खाते से 15 करोड़ रुपए निकाले जाने की पुष्टि, लेकिन कोई भी पैसा रिया के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर नहीं हुआ

रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग केस में जांच जारी है। इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जुड़े सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत के खाते से रिया चक्रवर्ती के खाते में किसी तरह के डायरेक्ट ट्रांजेक्शन के सबूत नहीं मिले हैं। हालांकि, इस बात की पुष्टि जरूर हुई है कि अभिनेता के एक बैंक खाते से लगभग 15 करोड़ रुपए निकाले गए थे। ईडी इस बात की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहा है कि यह रकम किसके खाते में जमा हुई।

नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड से हुए ट्रांजेक्शन की जांच जारी

मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक, सुशांत के कई खातों से नेटबैंकिंग और डेबिट कार्ड से हुए ट्रांजेक्शन की जांच अभी जारी है। ईडी से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि इस निकासी की मैपिंग कर यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि पैसा कहां गया और इसके पीछे का उद्देश्य क्या था? सूत्र ने कहा, "हम इस बात का जांच कर रहे हैं कि डेबिट कार्ड्स और नेटबैंकिंग का इस्तेमाल कौन कर रहा था। जिसके पास पिन और पासवर्ड्स का एक्सेस होगा, वह यह लेनदेन कर सकता है।"

जरूरतमंद करीबियों की मदद के लिए तैयार रहते थे

ईडी की जांच में यह पता चला है कि सुशांत ने 2.78 करोड़ रुपए का टैक्स भरा था। इसमें जीएसटी भी शामिल था। इसके अलावा यह बात भी सामने आई है कि वे बहुत उदार थे और अक्सर अपने जरूरतमंद करीबियों का भुगतान करने के लिए तैयार रहते थे। एक अन्य सूत्र ने कहा कि सुशांत और रिया एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इसलिए उनके बीच किन्हीं अन्य खातों से छोटे-मोटे ट्रांजेक्शन की उम्मीद की जा रही है। लेकिन अब तक जो जानकारी सामने आई है, उनके मुताबिक, जिस खाते से 15 करोड़ रुपए निकाले गए हैं, उससे रिया के खाते में कोई रकम ट्रांसफर नहीं हुई।

ईडी पता कर रहा सुशांत-रिया बिजनेस में साथ कैसे आए

ईडी यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि सुशांत रिया और उनके भाई शोविक के साथ बिजनेस में कैसे जुड़े। सुशांत की दो कंपनियों फ्रंट इंडिया फॉर वर्ल्ड फाउंडेशन और विविडवेज रियलिटी एक्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती हैं।

गुरुवार को टैलेंट मैनेजर जयंती साहा से पूछताछ हुई

गुरुवार को सेलिब्रिटी टैलेंट मैनेजर जयंती साहा से करीब 11 घंटे पूछताछ की गई, जिन्होंने 2019 से अपनी एजेंसी और सुशांत के बीच का लेनदेन संभाला था। जल्दी ही सुशांत के बॉडीगार्ड, कुक और घरेलू स्टाफ के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। इससे पहले ईडी रिया, उनके पिता इंद्रजीत, भाई शोविक, सीए रितेश शाह, सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी, फ्लैट-मेट और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ कर चुका है।

सुशांत के पिता ने लगाया 15 करोड़ की हेराफेरी का आरोप

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे के एक बैंक खाते में 17 करोड़ रुपए थे, जिसमें से 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी की गई। उन्होंने रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत, मां संध्या, भाई शोविक और दो मैनेजर सैमुअल मिरांडा और श्रुति मोदी का नाम एफआईआर में दर्ज कराया था। 31 जुलाई को ईडी ने मनी लॉन्डरिंग का केस दर्ज जांच शुरू कर दी थी।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. रिया चक्रवर्ती के सपने बड़े थे:आइलैंड और प्राइवेट जेट खरीदना चाहती थीं रिया, होटल्स की मालकिन बनने का सपना भी देख रही थीं, वीडियो वायरल

2. सुशांत डेथ केस:अभिनेता के फैमिली वकील विकास सिंह ने सिद्धार्थ पिठानी को बताया इंटेलिजेंट क्रिमिनल, बोले- उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए तो असली सच्चाई सामने आ जाएगी

3. सुशांत केस में ईडी की जांच:अभिनेता के खाते से भरी जा रही थी उनकी एक एक्स-गर्लफ्रेंड के फ्लैट की किश्त, वह गर्लफ्रेंड अब भी उसी फ्लैट में रह रही है

4. सुशांत की डायरी के पन्नों की पूरी कहानी:मौत के 58 दिन बाद पहली बार सामने आए 15 पन्ने, इनमें लिखा था- परिवार के साथ रहेंगे, कोई भी उनसे न छूटने पाए, इसका ध्यान रखेंगे

5. सुशांत डेथ केस में नया दावा:सुशांत से झगड़े के बाद रिया ने महेश भट्ट को 16 बार फोन किया था, इस बीच अभिनेता से उनकी एक बार भी बात नहीं हुई

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर बेटे के खाते से 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी का आरोप लगाया है।

https://ift.tt/2DWsSqB
संजय राउत ने कहा: परिवार को मुंबई पुलिस पर विश्वास रखना चाहिए, बाहर बैठे लोग सरकार को काम नहीं करें दे रहे हैं

शिवसेना सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को फिर एक बार सुशांत के परिवार को लेकर बयान दिया है। संजय राउत ने कहा है कि मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और परिवार को पुलिस पर विश्वास रखना चाहिए।

राउत ने कहा,"मुंबई पुलिस पर विश्वास रखो, अगर आपको लगता है कि ठीक नहीं हो रहा है तो आप सीबीआई, सीआईए में जाओ। सुशांत सिंह राजपूत भी हमारा लड़का था, एक अभिनेता था, बॉलीवुड का एक घटक था और बॉलीवुड तो मुंबई का ​परिवार है। हमें उससे क्या दुश्मनी है?"

सरकार को काम नहीं करने दे रहे लोग
उन्होंने कहा,"हम भी चाहते हैं उसके परिवार को पूरी तरह न्याय मिले। लेकिन वहां बैठकर आप हमारे ऊपर हमले करेंगे, सरकार को काम ही नहीं करने देंगे, इसलिए ये सब बखेड़ा खड़ा हुआ है। हमारी पूरी संवेदना सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के साथ है।"

परिवार से जांच पूरी होने तक चुप रहने को कहा था
इससे पहले गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने यह भी कहा कि राजपूत के परिवार समेत सभी लोगों को कुछ समय चुप रहना चाहिए और मुंबई पुलिस को अभिनेता की मौत के मामले की अपनी जांच पूरी करने देनी चाहिए। राउत ने कहा, ''घटना (सुशांत राजपूत की मौत) मुंबई में हुई। पटना में प्राथमिकी दर्ज की गई और बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की। केंद्र तुरंत सहमत हो गया। यह गैरकानूनी है। मामला अब तकनीकी रूप से सीबीआई के पास है।''

मोसाद और केजीबी भी लाओ
राउत ने आगे कहा, "हम सीबीआई का विरोध नहीं कर रहे हैं। जब मुंबई पुलिस पहले से ही काम पर है, तो सीबीआई क्या करेगी? छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। मोसाद और केजीबी भी लाओ।"

उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही हैऔर "अगर जांच के लिए कुछ और है, तो सीबीआई कर सकती है। राउत ने यह भी कहा कि सुशांत के परिवार सहित सभी को कुछ समय के लिए शांत रहना चाहिए और मुंबई पुलिस को अभिनेता की मौत के मामले में अपनी जांच समाप्त करने देना चाहिए।

सुशांत के परिवार ने राउत को भेजा है लीगल नोटिस

सुशांत के चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है। इसमें कहा गया है कि वे अपने बयान पर 48 घंटे में माफी मांगें, नहीं तो उनके खिलाफ मानहानि का केस किया जाएगा। राउत ने कहा था कि सुशांत के पिता दूसरी शादी करना चाहते थे, इसलिए सुशांत नाराज चल रहे थे।

सुशांत के परिवार के नोटिस के जवाब में शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा था, "ऐसे हजारों नोटिस रोज मेरे ऑफिस में आते हैं। मैंने जो कहा तथ्यों के आधार पर कहा। मैं कोई माफी नहीं मांगने जा रहा हूं। नोटिस में उन्होंने क्या भेजा है यह देखना होगा।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत के मुद्दे पर की गई बयानबाजी के करण संजय राउत लगातार निशाने पर हैं।

https://ift.tt/31T3Uk3