बहन ने 15 अगस्त को भाई के लिए आयोजित की ग्लोबल प्रेयर, सोशल माध्यम से लोगों से जुड़ने को कहा

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने की मांग करते हुए उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने 15 अगस्त को ग्लोबल प्रेयर मीट का आयोजन किया है। श्वेता ने इसमें पूरी दुनिया से लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ने की अपील की है।

श्वेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- मैं आप सभी से अपील करती हूं कि सुशांत के लिए रखी गई 24 घंटे की ग्लोबल स्प्रिचुअल और प्रेयर ऑब्जर्वेशन में हमें ज्वॉइन करें। ताकि हम सच सामने सकें और हमें सुशांत के न्याय मिल सकें।

इसको लेकर श्वेता ने एक पोस्टर शेयर किया है ..

पोस्टर के साथ श्वेता ने लिखा है। ये ग्लोबल प्रेयर 15 अगस्त को सुबह 10 बजे होगी। जहां सुशांत के लिए सभी मिलकर मौन रहेंगे और दुआ करेंगे। इससे पहले श्वेता ने एक वीडियो शेयर कर अपने भाई की मौत की जांच के लिए हाथ जोड़कर सीबीआई जांच की अपील की थी। उनकी अपील का उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी सपोर्ट किया है।

सच जानने के लिए पूरे परिवार की मदद करें

पोस्ट शेयर करते हुए कीर्ति ने लिखा था- "समय है कि हम सच को खोजें ताकि हमें न्याय मिल सके। प्लीज हमारे परिवार और पूरी दुनिया की मदद करें ये जानने के लिए कि क्या सच है। ताकि एक नतीजे पर पहुंचा जा सके। वरना हम कभी शांतिभरा जीवन नहीं जी सकेंगे। सुशांत केस की सीबीआई जांच के लिए अपनी आवाज उठाएं।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अमेरिका में रहने वाली श्वेता सिंह कीर्ति सुशांत के बेहद करीब मानी जाती थी और उनके जाने के बाद लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं।

https://ift.tt/31Nrmzi
सुशांत के अकाउंट से हो रही थी पैसों की हेरा-फेरी, बहन और जीजा ने अकाउंटेंट को पकड़ा था; सामने आया फटकार लगाने का वीडियो

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को आज दो महीने का समय हो चुका है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनकी बहन प्रियंका सिंह नजर आ रही हैं। वीडियो में साथ में सुशांत के बहनोई सिद्धार्थ तंवर भी है। दोनों सुशांत का अकाउंट देखने वाले रजत मेवाती से पूछताछ कर रहे हैं।

वीडियो में फटकार लगाते आ रहे हैं नजर

वीडियो में दोनों रजत से कड़े स्वर में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो 3 अप्रैल 2019 का बताया जा रहा है। दोनों बार-बार यह पूछते नजर आ रहे हैं कि पैसे किसे ट्रांसफर किए उसका नाम बताओ। वे बार बार कह रहे हैं कि किसके कहने पर पैसे ट्रांसफर किए। बताओ नहीं तो कड़ी कार्रवाई होगी। इस दौरान रजत गर्दन झुकाकर खड़ा है। सूत्रों के मुताबिक, पैसों में हेरा-फेरी के संदेह में रजत मेवाती को हटाकर उनकी जगह सैमुअल मिरांडा की नियुक्ति की गई। मिरांडा के खिलाफ भी सुशांत के पिता ने पटना में एफआईआर दर्ज करवाई है। एफआईआर में ये आरोप है कि सैमुअल को रिया चक्रवर्ती ने रखा था. वो रिया के लिए काम करता था।

बहन की सहमति पर नौकरी पर रखा गया था मिरांडा

हालांकि, सूत्र यह भी कह रहे हैं कि मिरांडा को ऑफिस में रखने के लिए प्रियंका ने ही सहमति दी थी। वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं। सुशांत केस में पैसे को लेकर ही तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं. रिया पर इसके आरोप लगे हैं। वीडियो बनाने वाला भी प्रियंका सिंह का जानने वाला लग रहा है।

एक सप्ताह में निकाले गए 28 लाख रुपए
ईडी सूत्रों के मुताबिक, सुशांत के खाते से एक हफ्ते में 28 लाख रुपये निकाले गये। इसमें से पांच लाख रुपए चेक के जरिए निकाले गये थे। जबकि दो-दो लाख रुपए एटीएम से निकाले गये। एटीएम से 20-20 हजार रुपए निकाले गये। ये रुपये 13 से 21 नवंबर 2019 के बीच निकाले गये।

सुशांत बुजुर्गों को दान भी देते थे
दूसरी ओर सुशांत के नौकर ने इस बात का खुलासा किया है कि वे बुजुर्गों को भी दान दिया करते थे। सुशांत अक्सर अनाथआलय में भी जाते थे और वहां भी डोनेशन देते थे। वे अपने कर्मियों के साथ भी अच्छा व्यवहार रखते थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

वीडियो में सुशांत की बहन और बहनोई अकाउंट देखने वाले शख्स को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं।

https://ift.tt/30RAEuW
39 साल की करीना दोबारा बनने वाली हैं मां तो 43 साल की उम्र में फराह खान ने तीन बच्चों को दिया था जन्म

39 साल की करीना कपूर खान दोबारा मां बनने वाली हैं। सैफ और करीना ने अपने दूसरे बच्चे की आने की खुशी को फैन्स के साथ शेयर करते हुए पिछले दिनों एक स्टेटमेंट जारी किया था। सैफ-करीना अपने दूसरे बच्चे को लेकर काफी उत्साहित हैं। इससे पहले करीना ने 36 साल की उम्र में बेटे तैमूर को जन्म दिया था।

आमतौर पर 35 साल की उम्र के बाद मां बनना काफी लेट माना जाता है लेकिन अब यह धारणा टूट रही है। कम से कम बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को तो सफल करियर और लेट शादी के बाद लेट प्रेग्नेंसी में कोई हर्ज नजर नहीं आता।

ऐसे में नजर डालते हैं कुछ ऐसी ही बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर जिन्होंने 35 साल की उम्र के बाद फैमिली प्लानिंग की।

1) ऐश्वर्या राय बच्चन

20 अप्रैल 2007 को अभिषेक बच्चन से शादी करने के बाद ऐश्वर्या चार साल बाद मां बनीं। उस वक्त उनकी उम्र 38 साल थी। अब ऐश्वर्या 44 साल की हो चुकी हैं और उनकी बेटी आराध्या 8 साल की हो गई है।

2) माधुरी दीक्षित

17 अक्टूबर 1999 को डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी करने के बाद माधुरी ने 37 साल की उम्र में अपने पहले बेटे एरिन को जन्म दिया। इसके बाद 39 साल की उम्र में वह दोबारा बेटे रयान की मां बनीं। माधुरी अब 53 साल की हो चुकी हैं। उनका बड़ा बेटा एरिन 17 साल तो छोटा बेटा रयान 15 साल का हो गया है।

3) रानी मुखर्जी

2014 में आदित्य चोपड़ा से शादी करने के बाद रानी 2015 में बेटी आदिरा की मां बनीं। तब उनकी उम्र 38 साल थी। अब रानी 43 साल की गई हैं। वहीं बेटी आदिरा 5 साल की हो चुकी हैं।

4) शिल्पा शेट्टी

22 नवंबर 2009 को बिजनेसमैन राज कुंद्रा को अपना हमसफर बनाने वाली शिल्पा ने 2012 में 38 साल की उम्र में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था। उन्होंने अपने बेटे का नाम वियान रखा जो कि अब 8 साल का हो गया है। शिल्पा 44 साल की उम्र में इसी साल दोबारा बेटी समीषा की मां बनी हैं। समीषा का जन्म सेरोगेसी के जरिए हुआ है क्योंकि शिल्पा को कंसीव करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।

5) फराह खान

2004 में खुद से 8 साल छोटे डायरेक्टर शिरीष कुंदर को अपना हमसफर बनाने वाली कोरियोग्राफर फराह खान 43 साल की उम्र में मां बनी थीं। उन्होंने 43 साल की उम्र में ट्रिप्लेट्स को जन्म दिया था। फराह और शिरीष का एक बेटा (ज़ार) और 2 बेटियां (आन्या और दीवा) हैं। फराह अब 54 साल की हो चुकी हैं जबकि उनके बच्चे 12 साल के हो गए हैं।

6) गुल पनाग

2011 में ऋषि अटारी से शादी करने के बाद गुल 7 साल बाद बेटे की मां बनीं। उन्होंने 39 साल की उम्र में 2018 में बेटे निहाल हो जन्म दिया जो कि अब 2 साल के हो चुके हैं। वहीं गुल 41 साल की हो गई हैं।

7) नेहा धूपिया

2018 में जब नेहा धूपिया ने ब्वॉयफ्रेंड अंगद बेदी से शादी की थी तो वह उसी समय प्रेग्नेंट थीं। शादी के कुछ महीने बीतने के बाद नेहा ने 2018 में बेटी मैहर को जन्म दिया था तब उनकी उम्र 37 साल थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bollywood Actresses Who Opted For Late Pregnancy

https://ift.tt/31NuQlv
सुशांत सिंह राजपूत ने 'किस देश में है मेरा दिल' से किया था टीवी डेब्यू, शो में को-स्टार रहे हर्षद चोपड़ा अब उन्हें देंगे खास श्रद्धांजलि

सुशांत सिंह राजपूत ने 12 साल पहले टेलीविजन से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। ऐसे में इस गणेश उत्सव पर उन्हें छोटे पर्दे के जरिए ही एक भव्य श्रद्धांजलि देने की योजना बनाई जा रही है। इस बारे में उनके डेब्यू सीरियल में उनके साथ काम कर चुके हर्षद चोपड़ा ने दैनिक भास्कर से बात की।

सुशांत ने साल 2008 में आए शो 'किस देश में है मेरा दिल' से अपना टीवी डेब्यू किया था। शो में उनके साथ स्क्रीन शेयर कर चुके एक्टर हर्षद चोपड़ा ने उनकी याद में 'स्टार परिवार गणेशोत्सव 2020' कार्यक्रम के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है। इसके लिए हर्षद उनके डांस नंबर्स पर परफॉर्म करेंगे।

सुशांत के जीवन को हमें सेलिब्रेट करना चाहिए

अभिनेता को याद करते हुए हर्षद ने कहा कि, 'जिस सुशांत को मैं जानता था जीवन को लेकर उनका उत्साह, डांस के प्रति उनका जुनून देखने लायक था, वो सभी के लिए एक प्रेरणास्रोत थे। सुशांत के जीवन को हमें सेलिब्रेट करना चाहिए।'

पहले सीन में सुशांत के साथ फुटबॉल खेली थी

आगे उन्होंने कहा 'मुझे याद है कि उन्हें डांस करना कितना पसंद था। पहली बार जब मैं सेट पर उनसे मिला, तो उन्होंने काले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी और वे एनर्जी से भरपूर थे। पहला सीन जो हमने साथ किया वो एक फुटबॉल सीन था, जिसके लिए हमने वास्तव में वो गेम खेला था।'

वे मेरे लिए हमेशा प्रीत ही रहेंगे
'शो में सुशांत ने मेरे छोटे भाई प्रीत की भूमिका निभाई थी और वो मेरे लिए हमेशा प्रीत ही बने रहेंगे। पिछले कुछ सालों में हम अच्छे से मिल नहीं सके, लेकिन जब भी हम मिले ऐसा महसूस होता था मानो कभी दूरी थी ही नहीं। हमने खुद को जहां छोड़ा था बस वही से उठकर हम साथ चल देते थे।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत के पहले टीवी शो 'किस देश में है मेरा दिल' में हर्षद ने उनके साथ स्क्रीन शेयर की थी।

https://ift.tt/3ao6oL9
शो में 'जय जवान, जय किसान' एक्ट को देख भावुक हुए सोनू सूद, बताया- किस तरह किसान और गांव की मदद करने के लिए गिफ्ट किया था ट्रैक्टर

डांस बेस्ड रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' में इस बार 'आजादी स्पेशल' एपिसोड के साथ स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट किया जाएगा। जिसमें बतौर गेस्ट सोनू सूद नजर आएंगे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। प्रवासी मजदूरों और अन्य लोगों की मदद करके लोगों का दिल जीत चुके सोनू ने शो के प्रतिभागियों की परफॉर्मेंस को खूब सराहा।

सोनू को शो में एक एक्ट खूब पसंद आया, जो उनके दिल को छू गया। इसे रायपुर से आए मुकुल जैन ने अपने कोरियोग्राफर प्रतीक के साथ मिलकर पेश किया था। उन्होंने एक गाने पर परफॉर्म किया, जिसमें 'जय जवान, जय किसान' की भावना को डांस के जरिए दिखाया गया।

परफॉर्मेंस देख भावुक हो गए सोनू

मुकुल की परफॉर्मेंस देखने के बाद तीनों जजों (गीता कपूर, मलाइका अरोरा और टेरेंस लुइस) ने खड़े होकर इस एक्ट का सम्मान किया। इसी दौरान वहां मौजूद सोनू सूद भी भावुक हो गए। सोनू ने कहा, 'जब लोग अपना करियर चुनते हैं, तो इसके पीछे एक वजह होती है या कोई ऐसा शख्स होता है, जो आप को प्रभावित करता है।'

सोनू ने दोनों कंटेस्टेंट की तारीफ की

आगे उन्होंने कहा, 'जैसे जब आप किसी एक्टर को देखते हैं, तो संभवतः आप उससे प्रभावित होते हैं। आज आप दोनों (मुकुल और प्रतीक) ने बहुत-से लोगों को प्रेरित किया है, जो आपसे कुछ ना कुछ सीखेंगे, और आप भी वही कीजिए जो आप कर रहे हैं।'

सोनू ने बताई किसान की मदद की कहानी

इसके बाद सोनू ने बताया कि उन्होंने किस तरह एक किसान के साथ-साथ पूरे गांव की मदद करते हुए उन्हें एक ट्रैक्टर गिफ्ट किया था। उन्होंने कहा, 'मैंने एक वीडियो देखा, जिसमें किसान अपनी दो बेटियों को हल में लगाकर खेत जोत रहा था। तो मैंने उस किसान नागेश्वर राव को कॉल किया, जो तिरुपति (आंध्र प्रदेश) के पास बसे चित्तूर में रहते हैं।'

'उनकी बातों से वो काफी खराब परिस्थिति में लग रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि मैं खेती के लिए मवेशियों का इंतजाम कर दूं तो वो उनके साथ काम कर पाएंगे। लेकिन मैंने उन्हें ट्रैक्टर देने का वादा किया।'

दो दिन में किसान को ट्रैक्टर मिल गया

'उस वक्त लॉकडाउन चल रहा था लेकिन मैंने अपने दोस्त से ट्रैक्टर की व्यवस्था करने को कहा और सिर्फ 2 दिनों में उस किसान को ट्रैक्टर मिल गया। इसके बाद उस किसान की बेटियां काफी भावुक हो गईं, क्योंकि उनके पास खेती का कोई सामान नहीं था। हालांकि मैंने उनसे यह वादा लिया है कि वो गांव के दूसरे लोगों को भी यह ट्रैक्टर इस्तेमाल करने देंगे।'

शो की जज मलाइका अरोड़ा के साथ सोनू सूद।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के आगामी एपिसोड की थीम देशभक्ति होगी। यहां सोनू सूद बतौर मेहमान नजर आएंगे।

https://ift.tt/33UhXc1
संजय दत्त ने इलाज के लिए काम से ब्रेक लिया, अटक ना जाए फिल्म इसलिए 'भुज' के मेकर्स पायलट साउंड से चलाएंगे काम

अभिनेता संजय दत्‍त ने हाल ही में मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए कुछ तक काम से ब्रेक लेने की जानकारी दी थी। जिसके बाद खबरें आईं कि वे लंग कैंसर से जूझ रहे हैं और इलाज के लिए जल्द ही विदेश जाने वाले हैं। उनके ब्रेक लेने से उनकी कई अपकमिंग फिल्मों पर भी पड़ेगा और वे अटक भी सकती हैं। हालांकि 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' के मेकर्स ने ऐसा होने से रोकने का रास्ता खोज निकाला है।

भुज में संजय दत्त एक भारतीय जासूस बने हैं, जो पाकिस्तान में रहकर वहां की खबरें भारत में पहुंचाता है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिलहाल वो एडिटिंग टेबल पर है, जिसका काम अजय देवगन के मौसेरे भाई धर्मेंद्र शर्मा कर रहे हैं। जो कि आखिरी स्टेज पर है। इसके बाद फिल्म की डबिंग की जाएगी।

डबिंग के वक्त पड़ेगी संजू की जरूरत

अजय देवगन फिल्‍म्‍स के लोगों का कहना है कि डबिंग के वक्त संजय दत्त की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि फिल्म को सितंबर के अंत या अक्टूबर में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होना है। ऐसे में प्रोडक्‍शन से जुड़े लोगों ने संजय दत्त को लेकर प्लान बी भी तैयार करके रख लिया है।

संजय को पूरा सहयोग करेंगे

प्रोडक्शन हाउस के लोगों का कहना है कि हमारी तरफ से संजय दत्‍त की सु‍विधा का पूरा ख्‍याल रखा जाएगा। अगर वो डबिंग करने आते हैं तो ठीक, वरना पायलट साउंड तकनीक का सहारा लिया जाएगा। साथ ही उनकी इजाजत से किसी मिमिक्री आर्टिस्‍ट की मदद भी ली जा सकती है।

क्या है पायलट साउंड तकनीक?

मेकर्स ने जिस पायलट साउंड टेक्निक की मदद लेने की बात कही, वो कुछ और नहीं बल्कि शूटिंग के वक्‍त सेट पर रिकॉर्ड की गई संजू की आवाज ही है। उसे ही पायलट साउंड कहते हैं। उसी आवाज को ट्यून कर डबिंग में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा संजय दत्‍त घर से ही फोन पर ही आवाज रिकॉर्ड करके भी भेज सकते हैं।

110 करोड़ में हुई फिल्म की डील

ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि इसे बेहद अच्छी डील मिली है। खबरों के मुताबिक इसके बदले मेकर्स को 110 करोड़ रुपए मिले हैं। साथ ही सुनने को मिला है कि सभी सितारों ने अपनी फीस भी कम कर दी है और सब मिलकर प्रोड्यूसर सेलेक्‍ट मीडिया कंपनी को को-ऑपरेट कर रहे हैं।

फिल्म में जासूस बने हैं संजय

अजय देवगन स्टारर इस फिल्म में संजय दत्‍त एक इंडियन स्‍पाई के रोल में हैं, जो पाकिस्‍तान में ‘पग्गी’ के नाम से छिपकर रहता है। सोर्सेस का कहना है कि फिल्‍म में उनके डायलॉग्‍स कम हैं, लेकिन एक्‍शन ज्‍यादा है।

फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में नजर आएंगे।

बेटी के रोल में नहीं दिखेंगी सोनाक्षी

फिल्म में सोनाक्षी सिन्‍हा संजू की बेटी के रोल में नहीं दिखेंगी। संजय का किरदार राजस्‍थान और पाकिस्‍तान की बॉर्डर पर रहता है, जबकि सोनाक्षी का किरदार गुजरात बॉर्डर पर बेस्‍ड है। फिल्म में अजय देवगन का सिर्फ कुछ पैचवर्क बाकी है।

फिल्म में सोनाक्षी का नाम सुंदरबेन जेठा होगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sanjay Dutt's dubbing work due in Bhuj The Pride of India will be done only with the help of pilot sound. Deal of Film done in 110 crore.

https://ift.tt/34aIXUT
बंगाली लोकगीतों में रैप और हिप-हॉप का तड़का लगवा रहे रणवीर सिंह, अपने म्यूजिक लेबल तले करेंगे रिलीज

लॉकडाउन शुरू होने के बाद अभिनेता रणवीर सिंह ने अपना म्यूजिक लेबल 'इंकइंक' लॉन्च किया था और तब से ही वे इस पर भी काम कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले उन्‍होंने दो नए टैलेंट को लॉन्‍च किया था। अब वे बंगाली लोकगीतों को रैप/हिप-हॉप के साथ फ्यूजन करते हुए नया प्रयोग कर रहे हैं।

इसके लिए रणवीर की म्‍यूजिक कंपनी के इनहाउस टैलेंट स्लोचीता ने हाल ही में अपने गाने ‘श्वापोन’ के लिए मशहूर बंगाली फोक सिंगर दीपानिता आचार्य के साथ मिलकर काम शुरू किया है। यह ट्रैक रैपर स्लोचीता के 'डेब्यू ईपी' का हिस्सा है, जो उन्होंने इंकइंक के लिए ‘रोक नहीं पाएगा’ टाइटल से बनाया है।

बंगाली फोक और हिप-हॉप का होगा अद्भुत संगम

इस बारे में बताते हुए रणवीर ने कहा, 'हमने भारत के विविधता से भरे शानदार इंडी जीनियस म्यूजिक को सेलिब्रेट करने के लिए इंकइंक की स्थापना की थी। हम मशहूर बंगाली फोक सिंगर दीपानिता आचार्य के साथ मिलकर काम करते हुए बेहद रोमांचित हैं, जो स्लोचीता के नए सॉन्ग ‘श्वापोन’ (ड्रीम्स) में दिखेंगी।'
'यह हमारे लेबल के मेरे पसंदीदा गानों में शामिल है और इसे जो चीज बेहद खास बनाती है, वो है बंगाली फोक के साथ रैप और हिप-हॉप म्यूजिक का अद्भुत संगम।'

फोक म्यूजिक में बड़ा नाम हैं दीपानिता

आगे उन्होंने कहा, 'फोक म्यूजिक के जॉनर में दीपानिता आचार्य एक बेहद कामयाब आर्टिस्ट हैं। वो खुद को और अपने म्यूजिक को ‘बाउल अनुरागी’ के तौर पर आइडेंटिफाई करती हैं तथा अपनी सोलफुल और हरकतों वाली आवाज के लिए चर्चित हैं।'

स्लोचीता के फैन बन गए रणवीर

रणवीर टैलेंटेड आर्टिस्ट स्लोचीता के बहुत बड़े फैन हैं, जिनका असली नाम चैतन्य शर्मा है। दोनों का एक जैसा बैकग्राउंड होने के चलते रणवीर इस रैपर के गानों के बोलों के साथ रिलेट करते हैं। वे कहते हैं- 'चीता के लिए मेरे मन में एक विशेष लगाव है। रैप आर्टिस्टों को आमतौर पर उस हुड/गली से पहचाना जाता है, जहां से वे आते हैं।'

उसकी असली रूप धीरे से सामने आता है

आगे रणवीर ने कहा, 'मेरा और चीता का साझा कोड है- 050! ये लड़का बेहद टैलेंटेड है। उसके पास एक आसान वाइब और ढीली-ढाली स्टाइल है। लेकिन जैसे ही आप कम्फर्टेबल होते हैं वो आपके सामने कुछ ऐसा पेश कर देगा, जिसकी आपको उम्मीद ही नहीं थी। वो जितना इजी-गोइंग है, उतना ही एग्रेशन और धैर्य भी उसके पास है। उसकी हर एक लेयर थोड़ा-थोड़ा करके उतरती है, जिससे कि उसके बहुआयामी पहलू सामने आते हैं, जो एक आर्टिस्ट के तौर पर उसके पास मौजूद हैं।'

स्लोचीता के साथ रणवीर सिंह

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

स्लोचीता के साथ रणवीर सिंह।

https://ift.tt/2DZ3XCL
अजय देवगन बोले- मराठा और मुगल युद्ध की बारीकियों की वजह से फिल्म के वॉर सीक्‍वेंस विश्वस्तरीय बन सके थे

अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ का टीवी प्रीमियर इस स्वतंत्रता दिवस (शनिवार) पर एक मूवी चैनल पर होने जा रहा है। जिसे लेकर वो काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में दिखाए गए एक्शन सीक्वेंस की खूब चर्चा हुई थी। अब छोटे पर्दे पर इसके प्रीमियर के मौके पर फिल्म के प्रमुख कलाकारों ने फिल्म के क्लाइमेक्स सीन को फिर से रिकॉल किया है।

अजय देवगन ने फिल्म से जुड़ी यादें ताजा करते हुए कहा, 'तान्हाजी मालुसरे अपनी रणनीति और तकनीक के लिए प्रसिद्ध थे। क्‍लाइमेक्‍स में आप अपने मन की चपलता को उस तरह से देखते हैं जैसे वो अपनी सेना को निर्देशित करते हैं।'

वॉर सीन के लिए टीम ने बारीकी से रिसर्च की थी

आगे उन्होंने कहा, 'क्लाइमेक्स में दिखाए गए एक्शन की शूटिंग के दौरान हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण क्षण उदयभान और तान्हाजी की मुठभेड़ थी। उसे ध्‍यान में रखते हुए सभी सीक्‍वेंस को ग्राउंडेड रखा गया। टीम ने मराठा और मुगल युद्ध की विभिन्न बारीकियों का अध्ययन किया और तलवारबाजी और अन्य सीक्‍वेंस को डेवलप किया। जिस समय मराठा सेना सिंहगढ़ किले में प्रवेश करती है और फिर जब तान्हाजी और उदयभान के बीच लड़ाई होती है तो पूरा क्लाइमेक्स दर्शकों को एज पर रखता है।'

सैफ बोले- ये फिल्म एक बड़ी उपलब्धि

उदयभान सिंह के अपने निभाए किरदार के बारे में बात करते हुए सैफ अली खान ने कहा, 'जब हम ऐतिहासिक महाकाव्य की शूटिंग करते हैं, तो हम जानते हैं कि एक विश्व मानक का ख्‍याल रखा जाना चाहिए। यह फिल्म हमारे द्वारा एक बड़ी तकनीकी उपलब्धि है। जिसके लिए VFX टीम तारीफ की हकदार है। इसका एक्शन शानदार था। वॉर सीक्‍वेंस की कोरियोग्राफी बड़ी खास थी। उन सबकी वजह से उदयभान बेरहम और खतरनाक योद्धा बन सका था।'

बता दें कि इस फिल्म ने शक्तिशाली मुगल साम्राज्य के खिलाफ तान्हाजी मालसुरे की भारी जीत का जश्न मनाया था। साथ ही तान्हाजी और उनकी मराठा सेना की वीरता और उनके बलिदान के गौरव को भी बताया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अजय देवगन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ 10 जनवरी 2020 को रिलीज हुई थी।

https://ift.tt/3h7gz9q
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा को न्यूजीलैंड में मिली पहली थिएटर रिलीज, ऑडियंस ने एक मिनट का रखा मौन

न्यूजीलैंड कोरोना वायरस संक्रमण को कंट्रोल कर कोरोना फ्री देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है। वहां थिएटर भी खुल गए हैं। खास बात यह है कि सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा को न्यूजीलैंड में पहली थिएटर रिलीज भी मिल गई है। वहां के लीडिंग हिंदी रेडियो चैनल, रेडियो तराना ने ऑकलैंड के होयत्स सिनेमा में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी थी।

ऑडियंस ने एक मिनट मौन रखकर दिया ट्रिब्यूट

रेडियो तराना ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस स्क्रीनिंग के वीडियो शेयर किए हैं। जिसमें वहां मौजूद लोगों ने एक मिनट का मौन रखकर सुशांत को श्रद्धांजलि दी। न्यूजीलैंड उन चुनिंदा देशों में शामिल है, जहां थिएटर्स ओपन कर दिए गए हैं। लोगों ने सोशल डिस्टैंसिंग के साथ इस फिल्म को देखा। फिल्म की स्क्रीनिंग 7 अगस्त को की गई थी।

आईएमडीबी पर 10 रेटिंग्स

दिल बेचारा सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी की फिल्म है। जिसका निर्देशन मुकेश छाबड़ा ने किया है। इसे इंटरनेट मूवी डेटा बेस पर 10 में से 10 रेटिंग्स मिली हैं। दिल बेचारा के ट्रेलर को पूरी दुनिया में अब तक सबसे ज्यादा बार देखा जा रहा है। ट्रेलर को 87 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। फिल्म 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput Last Dil Bechara gets his first theatrical release in New Zealand

https://ift.tt/2DSRCQX
अभिनेता को तीसरी नहीं, चौथी स्टेज का लंग कैंसर, फेफड़ों में फ्लूइड जमा होने की वजह से हुई थी सांस लेने में तकलीफ

फिल्म अभिनेता संजय दत्त पिछले कुछ दिनों से अपनी सेहत को लेकर चर्चा में हैं। 11 अगस्त को यह खबर वायरल हुई थी कि 61 वर्षीय अभिनेता फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे हैं और यह तीसरी स्टेज पर पहुंच चुका है। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स की मानें उन्हें चौथी स्टेज का कैंसर है। दावा लीलावती हॉस्पिटल से जुड़े सूत्रों के हवाले से किया गया है, जहां संजू शनिवार रात अचानक भर्ती हो गए थे।

मुंबई मिरर ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, "संजय दत्त के फेफड़ों में फ्लूइड जमा हो गया था, जिसके चलते उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। फ्लूइड को जांच के लिए भेजा गया था। डॉक्टर्स का कहना था कि यह टीबी या कैंसर हो सकता है। बुधवार को उनकी रिपोर्ट आई और इस बात की पुष्टि हुई कि उन्हें चौथी स्टेज का लंग कैंसर है।" रिपोर्ट के मुताबिक, जब इसे लेकर संजय दत्त का इलाज कर रहे डॉक्टर और सीनियर पल्मोनोलोजिस्ट डॉ. जलील पारकर से बात की गई तो उन्होंने कोई भी कमेंट करने से इनकार कर दिया।

क्या हुआ था 8 अगस्त को

8 अगस्त को संजय दत्त को सांस लेने तकलीफ हुई थी और उनका ऑक्सीजन लेवल भी कम था। इसके बाद उन्हें लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां उनका कोविड-19 का टेस्ट किया गया था, जो निगेटिव आया था। हालांकि, इसके बाद भी वे चिंतित थे। उन्हें दो दिन तक अस्पताल के नॉन कोविड वार्ड के आईसीयू में रखा गया था।

फेफड़े से 1.5 लीटर फ्लूइड निकाला गया

टाइम्स ऑफ इंडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संजय दत्त अस्पताल अपनी बहन प्रिया दत्त और एक दोस्त के साथ पहुंचे थे। वहां पहुंचने के बाद पता चला कि उनके दाहिने फेफड़े में हवा की सप्लाई नहीं हो रही है। इसके बाद सीटी स्कैन किया गया। इससे खुलासा हुआ कि उनके फेफड़े में फ्लूइड जमा है और दोनों फेफड़ों पर एक-एक घाव भी है। संजू को कहा गया कि यह बैक्टीरियल इन्फेक्शन, टीबी या कैंसर हो सकता है। करीब 1.5 लीटर फ्लूइड निकाला गया और दो दिन तक उन्हें अस्पताल में भर्ती रखा गया।

फिर संजय को बताई गई कैंसर की बात

जब संजय दत्त को बताया गया कि उनके फ्लूइड को जांच के लिए भेजा जाएगा तो उन्होंने कई सवाल किए। तब संजू को कहा गया कि उन्हें पीईटी स्कैन कराना होगा। सोमवार को जब उनका पीईटी स्कैन होने वाला था, तब हिस्टोपैथोलॉजी विभाग ने पाया कि फ्लूइड में कैंसर सेल्स थीं। पीईटी स्कैन से इसकी पुष्टि हो गई।

इसके बाद एक काउंसलिंग सेशन हुआ और संजय दत्त को बीमारी के बारे में बता दिया गया। इसके बाद उन्हें एक ऑन्कोलोजिस्ट के पास भेजा गया, जिसने उन्हें पूरा एक्शन प्लान विस्तार से समझाया। उनसे कहा गया कि वे जहां चाहें, वहां इसका इलाज करा सकते हैं। चाहें तो विदेश भी जा सकते हैं। इसका एकमात्र इलाज कीमोथेरेपी है। इस केस में सर्जरी नहीं की जा सकती। यह चौथी स्टेज का कैंसर है।"

संजू ने मांगी अमेरिका जाने की इजाजत

चर्चा है कि संजय दत्त ने इलाज के लिए यूएस जाने की इजाजत के लिए आवेदन कर दिया है। वे सिंगापुर भी जा सकते हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स में एक्टर के करीबी सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि यह फैसला आगे की टेस्ट रिपोर्ट के बाद लिया जाएगा।

संजय की पत्नी ने की अपील- अफवाहों पर ध्यान न दें

इस बीच पांच महीने से दुबई में रह रहीं संजय दत्त की पत्नी मान्यता दोनों बच्चों शाहरान और इकरा के साथ मुंबई लौट आई हैं। बुधवार को उन्होंने स्टेटमेंट जारी करते हुए लोगों से कयास न लगाने की अपील की। मान्यता ने अपने स्टेटमेंट में लिखा- मैं उन सभी का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने संजू के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं मांगी हैं।

हमें इस मुसीबत की घड़ी से बाहर आने के लिए आप सबकी प्रार्थनाओं की जरूरत है। इस परिवार ने पहले भी बहुत कुछ सहन किया है, लेकिन मुझे विश्वास है कि यह वक्त भी बीत जाएगा। आप सबसे मेरी यह गुजारिश है संजू के चाहने वाले किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।

हमारी मदद करें और अपना प्यार और सहारा इसी तरह बनाए रखें। संजू हमेशा से ही फाइटर रहे हैं और इसलिए हमारा परिवार भी लड़ता रहा है। भगवान ने इस चैलेंज को देकर एक बार फिर हमारी परीक्षा ली है। हमें आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है। हम जानते हैं हमेशा की तरह इस बार भी हम ही विजेता होंगे।

इससे पहले संजय दत्त ने कही थी ब्रेक लेने की बात

मंगलवार को संजय दत्त को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए फिल्मों से ब्रेक लेने की बात कही थी। उन्होंने लिखा था- दोस्तों, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट्स के लिए काम से एक छोटा सा ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं। मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करता हूं कि वे बिल्कुल भी चिंता न करें। साथ ही अनावश्यक रूप से अटकलें भी ना लगाएं। आपके प्यार और शुभकामनाओं से मैं जल्द ही वापस आऊंगा।

##

संजय दत्त से जुडी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स:संजय दत्त के पास हैं फिलहाल छह फिल्में, तीन ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार, बाकी तीन का कुछ वक्त के लिए अटकना तय

संजय दत्त के कैंसर पर अपडेट:परिवार ने संजय की बीमारी का खुलासा नहीं किया, पत्नी मान्यता ने कहा- संजू हमेशा से ही फाइटर रहे हैं, यह वक्त भी बीत जाएगा

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

संजय दत्त 8 अगस्त से लगातार सेहत को लेकर चर्चा में हैं।

https://ift.tt/2CtIMIM
पंकज दुबे ने कहा- सुशांत लोकल+ग्लोबल का कॉम्बिनेशन होना चाहता था, वो सपने देखता था, मोटिवेटेड था पर हताश कभी नहीं

जिस पीडी का जिक्र सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी डायरी में किया है। वो कैरेक्टर दरअसल एक भारतीय लेखक है, जिसका नाम है पंकज दुबे। सुशांत की डायरी सामने आने के बाद ये कैरेक्टर पीडी सुर्खियों में आया। अब पंकज ने बताया कि सुशांत सबकुछ था, पर हताश नहीं। उन्होंने बताया कि उनकी और उनकी पत्नी श्रद्धा की सुशांत से गहरी दोस्ती थी। श्रद्धा का नाम भी सुशांत ने अपनी डायरी में कई बार लिखा है।

हमेशा बेहतर करने के सपने देखता था सुशांत

पीडी ने रिपब्लिक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा- सुशांत ग्लोकल होना चाहता था यानी ग्लोबल और लोकल का कॉम्बिनेशन। कई प्रोजेक्ट पर मेरी उससे बातचीत होती थी। वह मोटिवेटेड इंसान था और हमेशा अच्छा करने का सपना देखता था। वह हमेशा विस्तार में भरोसा करता था और मल्टीटास्किंग पर्सनैलिटी था। तो वो सबकुछ था, पर हताश नहीं।

हमेशा प्लान रहता था और उसे पूरा करने की दीवानगी भी

पीडी यानी पंकज ने कहा- उसके पास हमेशा किसी ना किसी चीज का प्लान रहता था और वो पूरी दीवानगी से उन्हें पूरा करना चाहता था। लोग ये नहीं जानते होंगे कि उसके पास लिखने की भी आग थी। वह हमेशा नए आइडिया लेकर आता था। वह अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के बारे में भी योजना बनाता था और यह भी सोचता था कि भारत में बेहतर कैसे कर सकता है।

वो बेमिसाल था और दिमागी तौर पर कई लोगों से बेहतर
उन्होंने कहा- मैं कुछ खबरों को शक की निगाह से देखता हूं, जब यह दिखाने की कोशिश की जाती है कि सुशांत हताश या निराश था। ऐसा इसलिए क्योंकि हमने बहुत सारी चीजें साथ में की हैं। वो एक बेमिसाल इंसान था, जो बड़ा करने की हिम्मत रखता था। उसके पास एक बेहतरीन और सुलझा हुआ दिमाग था और कई लोगों से बेहतर दिमाग था। मैं कोई दिमागी सेहत बताने वाला विशेषज्ञ नहीं हूं, लेकिन तजुर्बे के हिसाब से कह सकता हूं कि वह काफी फिट था। जहां तक मेरा अनुभव है, वह दिमागी तौर पर फिट था।

##

आत्महत्या नहीं ये हत्या है- पंकज दुबे

पीडी ने कहा कि मेरी नजर में ये हत्या का केस है। मैंने भी मांग की थी कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए और पूरी तरह होनी चाहिए। उससे मेरी दोस्ती 2000-2001 से है और आखिरी बार सुशांत से मेरी बात 2020 में हुई थी। तब सुशांत दिल्ली में अपने इंजीनियरिंग एंट्रेंस की तैयारी कर रहा था। पीडी ने बताया कि सुशांत की जिंदगी में रिया की एंट्री के बाद हम लोगों का उस तक पहुंच पाना उतना आसान नहीं रह गया था। हमें अक्सर रिया से सुशांत से बातचीत के बारे में पूछना पड़ता था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant singh rajput dairy Decoding PD is Writer Pankaj dubey

https://ift.tt/2PRqbcF
यूट्यूब पर 'सड़क 2' के ट्रेलर को किया गया सबसे ज्यादा नापसंद, डिसलाइक की तुलना में लाइक 6 फीसदी से भी कम

संजय दत्त, पूजा भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'सड़क 2' के ट्रेलर को रिलीज हुए 24 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। यूट्यूब पर गुरुवार शाम 4:41 बजे तक इस पर 2 करोड़ से ज्यादा व्यू आ चुके थे। बड़ी बात यह है कि यह ट्रेलर यूट्यूब पर सबसे ज्यादा नापसंद किया जाने वाला ट्रेलर साबित हुआ है। इसे डिस-लाइक करने वालों की संख्या लाइक करने वालों से 18 गुना से भी ज्यादा है।

65 लाख से ज्यादा लोगों ने किया डिस-लाइक

यूट्यूब चैनल फॉक्स स्टार हिंदी ने ट्रेलर रिलीज किया था। इस चैनल के सब्सक्राइबर्स 53 लाख से ज्यादा हैं। लेकिन 'सड़क 2' के ट्रेलर को डिस-लाइक करने वालों की संख्या 65 लाख से भी ज्यादा है। जबकि इसे लाइक करने वालों की संख्या करीब 3.5 लाख है। अगर तुलनात्मक रूप से देखें तो लाइक करने वाले डिस-लाइक करने वालों की तुलना में महज 5.3 फीसदी हैं।

माना जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड के इन-साइडर्स के खिलाफ शुरू हुए अभियान की वजह से ट्रेलर को इतना खराब रिस्पॉन्स मिला है।दरअसल, सुशांत के चाहने वालों का मानना है कि बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म और कैम्प-बाजी से परेशान होकर सुशांत ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। 14 जून को जब उनकी मौत हुई, तभी से लोग सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड की मूवी माफिया गैंग का विरोध कर रहे हैं और उनकी फिल्में न देखने की अपील कर रहे हैं।

पूजा भट्ट का रिएक्शन आया

यूट्यूब पर जब ट्रेलर को इस कदर डिस-लाइक किया गया तो पूजा भट्ट ने कड़ी प्रतिक्रिया दी, जिससे ऐसा लग रहा है वे काफी नाराज हैं। उन्होंने लिखा, "नफरत, बहस, बदनाम, झूठ, बहिष्कार, स्कूट, अन-फ्रेंड, ट्रेंड सबसे ऊपर। क्यों नहीं? एक हॉट बोट के साथ सबसे अधिक होस्ट होने के लिए क्या करना होगा।"

नेपोमीटर पर 98 फीसदी नेपोटिस्टिक निकली थी 'सड़क 2'

सुशांत की मौत के बाद नेपोटिज्म पर बहस छिड़ी तो अभिनेता के जीजा विशाल कीर्ति ने इससे लड़ने के लिए नेपोमीटर बनाया था। इसमें पांच केटेगरी के जरिए पता लगाया जाता है कि फिल्म में कितने लोग नेपोटिज्म के जरिए हैं। इस पहल में सबसे पहले फिल्म 'सड़क 2' को रेटिंग मिली थी, जिसमें बताया गया था कि फिल्म 98 प्रतिशत नेपोटिस्टिक है। क्योंकि इसकी पांच केटेगरी में से 4 के लोग नेपोटिज्म से इंडस्ट्री में आए हैं।

ऐसी है सड़क 2 की रेटिंग

प्रोड्यूसर- महेश भट्ट, पिता - नानाभाई भट्ट (डायरेक्टर)

लीड कास्ट- आलिया भट्ट, पिता- महेश भट्ट (डायरेक्टर, प्रोड्यूसर), मां- सोनी राजदान (सोनी राजदान)

संजय दत्त, पिता-सुनील दत्त (एक्टर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, राजनेता), मां - नरगिस (एक्टर)

आदित्य रॉय कपूर, भाई- सिद्धार्थ रॉय कपूर (प्रोड्यूसर)

पूजा भट्ट, पिता- महेश भट्ट (डायरेक्टर, प्रोड्यूसर)

सपोर्टिंग कास्ट- गुलशन ग्रोवर (सेल्फ मेड)

डायरेक्टर- महेश भट्ट, पिता- नानाभाई भट्ट (डायरेक्टर)

राइटर- महेश भट्ट, पिता- नानाभाई भट्ट (डायरेक्टर)

28 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

महेश भट्ट के निर्देशन में बनी 'सड़क 2' 1991 में आई संजय दत्त, पूजा भट्ट स्टारर 'सड़क' की सीक्वल है। फिल्म 28 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉट-स्टार पर रिलीज होगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sanjay Dutt, Alia Bhatt Starrer 'Sadak 2' Trailer Becomes Most Disliked Trailer On Youtube

https://ift.tt/33V879z
बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी बेटी को नहीं बनाना चाहती थीं हीरोइन, जाह्नवी की डेब्यू फिल्म की रिलीज से पांच महीने पहले हो गया था निधन

13 अगस्त को श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी है। अगर आज वह हमारे बीच होतीं तो उनका 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट हो रहा होता लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था। 2018 में 54 साल की उम्र में श्रीदेवी दुनिया को अलविदा कह गईं।

श्रीदेवी अपनी बड़ी बेटी जान्हवी की डेब्यू फिल्म धड़क की रिलीज भी नहीं देख पाई थीं। यह फिल्म जुलाई 2018 में रिलीज हुई थी जबकि श्रीदेवी का निधन इससे पांच महीने पहले 24 फरवरी को हो गया था।

बचपन में बोनी कपूर और श्रीदेवी के साथ खुशी और जान्हवी।

श्रीदेवी नहीं चाहती थीं जान्हवी फिल्मों में आएं

दिलचस्प बात ये है कि बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार और पांच भाषाओं में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकीं श्रीदेवी नहीं चाहती थीं कि उनकी जान्हवी फिल्मों में आएं।

जान्हवी ने खुद इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में किया था। जान्हवी ने कहा था,'मां को लगता था कि मैं भोली हूं, मोटी चमड़ी की नहीं। मुझसे ज्यादा उन्हें भरोसा था कि खुशी के लिए फिल्मी दुनिया ज्यादा ठीक रहेगी। मां मेरे लिए रिलैक्स्ड लाइफ चाहती थीं। वह धड़क के सेट पर कभी नहीं आईं। जब उन्होंने फिल्म के कुछ सीन्स देखे तो काफी खुश हुईं। इन्हें देखकर उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हें अभी बहुत सुधार करना है। साथ ही फिल्म के दूसरे हिस्से मैं उन्होंने मुझे सलाह दी थी कि मैं मेकअप ना लगाऊं।'

खुशी, बोनी कपूर, श्रीदेवी और जान्हवी।

फ्लॉप थी धड़क

धड़क जान्हवी की बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म थी। यह मराठी ब्लॉकबस्टर फिल्म सैराट की हिंदी रीमेक थी जो 2016 में रिलीज़ हुई थी। दर्शकों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया था। हालांकि, धड़क सैराट के मुकाबले फीकी साबित हुई थी। यह फ्लॉप फिल्म थी। फिल्म में जान्हवी के साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर नजर आए थे।

'धड़क' में जान्हवी के अंदाज।

खुशी भी कर रहीं तैयारी

जान्हवी की दूसरी फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल' 12 अगस्त, 2020 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इससे पहले जान्हवी इसी साल आई जोया अख्तर की शॉर्ट फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' में नजर आई थीं। वहीं, उनकी छोटी बहन खुशी भी बॉलीवुड में आने की तैयारी में जुटी हैं। खुशी न्यूयॉर्क के एक्टिंग स्कूल से कोर्स कर रही हैं। इसके बाद उन्हें फिल्मों में करण जौहर लॉन्च कर सकते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sridevi didn’t want Jahnvi Kapoor to enter Bollywood

https://ift.tt/2Fm8Vdx